दुनिया-जगत

वैश्विक मंदी की तरफ बढ़ रही है दुनिया ? WTO चीफ ने गिनाए ये 5 कारण

 

जिनेवा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के बाद विश्व व्यापार संगठन ने भी वैश्विक आर्थिक मंदी की आशंका जाहिर कर दी है। विश्व व्यापार संगठन की ओर से खुद इसकी चीफ नगोजी ओकोन्जो-आइवियेला ने कहा है कि उन्हें लगता है कि वैश्विक मंदी आ रही है। इसके लिए उन्होंने कम से कम पांच कारण बताएं हैं, जिसके चलते दुनिया का आर्थिक विकास ठहर सकता है। दरअसल, दुनिया के अमीर से अमीर देश इस समय अप्रत्याशित महंगाई और खाद्य संकट का सामना कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि डब्ल्यूटीओ की मुखिया की नजर में वे कौन से पांच कारण हैं, जिसकी वजह से दुनिया पर आर्थिक मंदी का खतरा छा रहा है।

वैश्विक मंदी की तरफ बढ़ रही है दुनिया- ओकोन्जो-आइवियेला
दुनिया पर छाए तमाम संकटों के बीच विश्व व्यापार संगठन की मुखिया ने वैश्विक आर्थिक मंदी को लेकर बहुत बड़ी भविष्यवाणी की है। डब्ल्यूटीओ की महानिदेशक नगोजी ओकोन्जो-आइवियेला ने जिनेवा में आयोजित इसके वार्षिक सार्वजनिक मंच के उद्घाटन के मौके पर मंगलवार को कहा कि उन्हें लगता है कि दुनिया वैश्विक मंदी की ओर बढ़ रही है। उन्होंने इसके लिए कई तरह के संकटों के एकसाथ उभरने को कारण बताते हुए विकास को रफ्तार देने के लिए नीतियों पर फिर से काम किए जाने की आवश्यकता पर जोर दिया है।

इंडिकेटर अच्छे नहीं दिख रहे हैं- डब्ल्यूटीओ चीफ
अपनी आशंकाओं के समर्थन में उन्होंने वर्ल्ड बैंक और इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड का हवाला दिया है और कहा है कि दोनों वैश्विक संस्थानों ने वैश्विक विकास के अनुमानों को नीचा किया है, क्योंकि विश्व व्यापार को लेकर भी संकेतक अच्छे नहीं दिखाई पड़ रहे थे। नाइजीरिया की पूर्व वित्त और विदेश मंत्री का कहना है केंद्रीय बैंक दबाव में दिखाई पड़ रहे थे और उसको ठीक करने के विकल्प ना के बराबर नजर आ रहे थे। मंगलवार को ब्लूमबर्ग को दिए एक इंटरव्यू में डब्ल्यूटीओ चीफ ने कहा है कि, 'इंडिकेटर अच्छे नहीं दिख रहे हैं।' विश्व व्यापार संगठन की चीफ ने कहा, 'मुझे लगता है कि वैश्विक मंदी- मुझे लगता है कि हम लोग इसी की ओर बढ़ रहे हैं।'

केंद्रीय बैंकों से कदम उठाने का किया आह्वान
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्रीय बैंकों को पहले यह निर्धारित करने की आवश्यकता है कि महंगाई के क्या कारण रहे हैं, क्या बहुत ज्यादा मांग बढ़ने के कारण यह परिस्थिति पैदा हुई है या फिर सप्लाई में कमी की वजह से कीमतें बढ़नी शुरू हुईं। उन्होंने अपने बारे में कहा कि उन्होंने सबसे बड़ी प्राथमिकता खाद्य सुरक्षा को दी थी और उसके बाद उनका फोकस ऊर्जा पर रहा है।

डब्ल्यूटीओ चीफ ने गिनाए ये 5 कारण
विश्व व्यापार संगठन की महानिदेशक ने दुनिया पर छायी आर्थिक मंदी की आशंकाओं के कारण के रूप में मुख्य तौर पर 5 संकटों की ओर ध्यान खींचने की कोशिश की है। ये हैं- रूस-यूक्रेन संघर्ष, जलवायु संकट, खाद्य पदार्थों की बढ़ती कीमतें, ऊर्जा संकट और कोविड-19 महामारी की वजह से पैदा हुई बाद की समस्याएं। आइवियेला के मुताबिक ये कारण ही दुनिया पर आर्थिक संकट आने का खतरा पैदा कर रहे हैं।

विश्व की तीन बड़ी संस्थाओं ने जताई है आशंका
विश्व की इस बड़ी संस्था की प्रमुख की ओर से वैश्विक आर्थिक मंदी की ओर इशारा निश्चित तौर पर बहुत बड़ी चिंता का कारण है। खासकर तब जब इस महीने की शुरुआत में विश्व बैंक भी आशंका जता चुका है कि अलगे साल के आरंभ से ही वैश्विक मंदी का प्रभाव दिखने लग सकता है। उससे पहले आईएमएफ ने वैश्विक आर्थिक विकास की गति के अनुमानों को घटा दिया था।

Leave Your Comment

Click to reload image