दुनिया-जगत

संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन-कॉप-27 में भाग लेंगे बाइडेन

 वाशिंगटन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अमरीका के राष्ट्रपति जो बाइडेन अगले महीने मिस्र के शर्म अल शेख शहर में संयुक्त राष्ट्र जलवायु शिखर सम्मेलन-कॉप-27 में भाग लेंगे। व्हाइट हाउस ने कल एक वक्‍तव्‍य में कहा कि श्री बाइडेन वैश्विक जलवायु परिवर्तन की चुनौतियों से निपटने की मुहिम को गति देंगे और जलवायु परिवर्तन के दुष्‍प्रभावों से निपटने के लिए नीति बनाने में मदद करेंगे।

वे इस दशक के लिए वैश्विक कार्रवाई करने की जरूरत पर प्रकाश डालेंगे। अधिकारियों ने कहा कि जो बाइडेन का जी-20 शिखर सम्मेलन में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान से मिलने का कोई कार्यक्रम नहीं है। श्री बाइडेन 11 नवंबर को जलवायु शिखर सम्मेलन में शामिल होने के बाद अमरीका-आसियान शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए कंबोडिया और जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए इंडोनेशिया जाएंगे।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image