दुनिया-जगत

ब्रिटिश PM ऋषि सुनक पहली बार अपने बयान से पलटे, COP27 की बैठक में लेंगे हिस्सा


लंदन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। COP27: ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक अगले सप्ताह मिस्र में होने वाले जलवायु शिखर सम्मेलन COP27 में भाग लेंगे। बुधवार को उन्होंने ट्विटर पर इस बात की पुष्टि की है। इससे पहले ऋषि सुनक ने कहा था कि ब्रिटेन में आर्थिक संकट और अन्य घरेलू मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करने के लिए शर्म अल-शेख में होने वाली COP27 की बैठक में भाग नहीं लेंगे। लेकिन अब सुनक अपने ही बयान से पलट गए हैं। ब्रिटिश PM ऋषि सुनक ने बैठक में भाग न लेने के फैसले के बाद ब्रिटेन में जलवायु कार्यकर्ताओं के अलावा कंजर्वेटिव पार्टी के सांसदों द्वारा आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था।


बोरिस जॉनसन के फैसले के बाद बढ़ा दबाव

भारत जोड़ो यात्रा में कांग्रेस नेता नितिन राउत हुए घायल, अस्पताल में भर्ती
सरकार में सुनक के सहयोगी और सबसे पुराने भारतीय मूल के सांसद आलोक शर्मा ने कहा कि उन्हें खुशी है कि प्रधानमंत्री सम्मेलन में शामिल होंगे। आलोक शर्मा ब्रिटेन के COP26 के अध्यक्ष रह चुके हैं। इससे पहले उन्होंने ऋषि सुनक के COP27 की बैठक में भाग न लेने के फैसले की आलोचना की थी। उन्होंने कहा था कि जलवायु कार्रवाई के मुद्दे पर ब्रिटिश प्रतिबद्धता जताने के लिए प्रधानमंत्री सुनक का बैठक में उपस्थित होना महत्वपूर्ण है। ग्लासगो में पिछले साल COP26 में विश्व नेताओं की मेजबानी करने वाले पूर्व ब्रिटिश प्रधान मंत्री बोरिस जॉनसन ने कहा कि वह 6 से 18 नवंबर तक होने वाली COP27 की बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद ऋषि सुनक पर अपना फैसला बदलने का और दबाव बढ़ गया था।

ऋषि सुनक ने किया ट्वीट

ऋषि सुनक ने ट्वीट किया, जलवायु परिवर्तन पर बिना कार्रवाई के कोई दीर्घकालिक खुशहाली संभव नहीं है। उन्होंने कहा, नवीकरणीय ऊर्जा में निवेश किए बिना कोई ऊर्जा सुरक्षा संभव नहीं है, इसलिए वह अगले सप्ताह सीओपी27 में भाग लेंगे। सुरक्षित और सतत भविष्य के निर्माण के लिए ग्लासगो की विरासत को पूरा करने के लिए वह बैठक का हिस्सा बनेंगे। विपक्षी लेबर पार्टी ने अपना फैसला पलटने के लिए सुनक पर निशाना साधा है। विपक्षी लेबर पार्टी की जलवायु नीति के प्रवक्ता एड मिलिबैंड ने कहा सुनक ने शर्मिंदगी से बचने के लिए अपना फैसला बदला है। बता दें कि भारत के पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव सीओपी27 में 18 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे।


 

Leave Your Comment

Click to reload image