शिक्षा

12वीं के छात्राओं ने समझा एनआईसी व संचार प्रौद्योगिकी की बारीकियां

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।। अम्बिकापुर जनपद अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परसा के कक्षा 12वीं के टेलीकम्युनिकेशन के छात्राओं को राष्ट्रीय सूचना- विज्ञानं केंद्र (एन.आई.सी) में शैक्षणिक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के तहत एनआईसी व संचार प्रौद्यौगिकी की बारीकियों की जानकारी दी गई।

जिला सूचना व विज्ञान अधिकारी जियाउर रहमान ने बताया कि परसा हाई स्कूल के कक्षा 12वीं के करीब 25 छात्राओं की ओर से शैक्षणिक इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग के लिए एनआईसी आये थे, जिन्हें वीडियो कांफ्रेंसिंग कक्ष के संचार उपकरणों की कार्यप्रणाली, वीडियो कांफ्रेंसिंग, सर्वर, राउटर, स्विच, ऑप्टिकल फाइबर, मशीनों के कार्य व उनके रखरखाव की जानकारी  दी गई। इसके साथ ही छात्राओं को विस्तृत रूप से विडियो कांफ्रेंसिंग के द्वारा कनेक्टिविटी व नेटवर्क कनेक्टिविटी, इन्टरनेट कनेक्टिविटी आदि की जानकारी दी गयी। छात्राओं की जिज्ञासा का उत्तर देते हुए शासकीय कार्यों में कम्प्यूटराइजेशन की भी जानकारी दी गयी।

Leave Your Comment

Click to reload image