शिक्षा

जिले के स्कूलों में 27 से 30 जून तक विशेष टीकाकरण अभियान

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला बेमेतरा में 27 से 30 जून 2022 तक समस्त शासकीय एवं निजी पूर्व माध्यमिक, हाई एवं हायर सेकेण्डरी स्कूलों में पढ़ने वाले तथा शाला त्यागी 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग के किशोर किशोरियों स्कूलों में टीकाकरण सत्र लगाकर कोविड-19 का टीका लगाया जायेगा। जिसके लिए कलेक्टर श्री विलास भोसकर संदीपान द्वारा कल स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं महिला बाल विकास विभाग का संयुक्त बैठक लेकर अभियान को सफल बनाने के निर्देश दिए है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. खेमराज सोनवानी ने बताया कि जिले के सभी 12 से 14 से 17 वर्ष तक के किशोर किशोरियों को आयु अनुसार निर्धारित वैक्सीन कॉर्बाेवैक्स एवं कोवैक्सीन की प्रथम डोज़ एवं द्वितीय डोज लगाई जायेगी। जिन किशोर किशोरियों को प्रथम डोज़ लग चुका है, उन्हे प्रथम डोज प्राप्त वैक्सीन का ही द्वितीय डोज़ 28 दिवस के अंतराल में दिया जायेगा। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण दर को ध्यान में रखते हुए कलेक्टर के निर्देशन पर यह विशेष सत्रों का आयोजन किया जायेगा। इसके स्वास्थ्य विभाग को निर्धारित लक्ष्य के अनुसार शतप्रतिशत कोविड-19 सैम्पल का संग्रहण करने के निर्देश जिला सर्विलेंस अधिकारी को दिया गया।

बैठक में शिक्षा विभाग के द्वारा 12 से 14 वर्ष एवं 15 से 17 वर्ष आयु के सभी अध्यनरत किशोर किशोरियों की शतप्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा अभिभावको पालकगणों से सहमति लेकर कोविड टीकाकरण हेतु लंबित डोज़ प्रथम एवं द्वितीय डोज़ का टीकाकरण पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। साथ ही ग्राम स्तर पर शाला त्यागी किशोर किशोरियांे को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं मितानिन के माध्यम से नजदीकी टीकाकरण सत्र आयोजित होने वाले स्कुलों में ले जाकर या अपना टीकाकरण कराने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए है। जिला बेमेतरा में 12 से 14 आयु वर्ग के 66 प्रतिशत एवं 15 से 17 आयु वर्ग के 73 प्रतिशत किशोर किशोरियों प्रथम डोज़ प्राप्त किया है, इसी प्रकार 12 से 14 आयु वर्ग के 19 प्रतिशत एवं 15 से 17 आयु वर्ग के 57 प्रतिशत ने द्वितीय डोज़ का टीका प्राप्त किया है।
कलेक्टर श्री भोसकर ने सभी जिलेवासी से अपील करते हुए कहा कि 12 से 14 एवं 15 से 17 वर्ष आयु के सभी किशोर किशोरियों को अपने नजदीकी स्कूलों अथवा प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में होने वाले कोविड-19 टीकाकरण सत्रों में जा कर कोविड-19 का टीकाकरण अवश्यक कराये, टीकाकरण स्थल में अपने साथ आधार कार्ड, पहचान पत्र मोबाईलन नम्बर अवश्य लेकर जावें। कोविड-19 के बढ़ते संक्रमण में टीकाकरण एक प्रभावी माध्यम है, अतः निर्धारित आयु वर्ग के नागरिकों को टीकाकरण हेतु प्रेरित करें, साथ ही कोविड-19 संक्रमण के बचाव संबंधित दिशा निर्देश (मास्क लागना, दो गज की दूरी का पालन करना, हाथों की सफाई करना) का पालन करें।

Leave Your Comment

Click to reload image