खेल

ओपनिंग में नहीं चला स्टीव स्मिथ का बल्ला

 ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज टेस्ट मैच

एडिलेड: ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच 17 जनवरी से 2 मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज हो गया है। एडिलेड ओवल के मैदान पर खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज टीम की पहली पारी सिर्फ  188 रनों के स्कोर पर सिमट गई। वहीं इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम भी पहले दिन का खेल खत्म होने पर 59 के स्कोर तक 2 विकेट गंवा चुकी थी। इसमें पहली बार टेस्ट क्रिकेट में बतौर ओपनिंग बल्लेबाज खेलने वाले स्टीव स्मिथ का भी विकेट शामिल है। डेविड वॉर्नर के टेस्ट फार्मेट से संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इस मुकाबले में उस्मान ख्वाजा के साथ पारी की शुरुआत करने की जिम्मेदारी स्टीव स्मिथ को सौंपी गई। स्मिथ के लिए टेस्ट क्रिकेट में ये पहली चुनौती थी, जिसके बाद उन्होंने 26 गेंदों का सामना करते हुए 12 रन बनाए और इस दौरान उनके बल्ले से 2 चौके भी देखने को मिले।

 

 

Leave Your Comment

Click to reload image