हिंदुस्तान

योगी ने दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास का हाल जाना

 लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को लखनऊ के एक निजी अस्पताल में स्वास्थ्य लाभ ले रहे दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास की कुशल क्षेम जानी।

श्री योगी मंगलवार की  सुबह लखनऊ स्थित मेदांता हॉस्पिटल पहुंचे जहां उन्होने भर्ती दिगंबर अखाड़ा के महंत सुरेश दास महाराज से मिलकर उनका कुशल-क्षेम जाना तथा चिकित्सकों से उनके स्वास्थ्य के विषय में जानकारी ली।

 

मुख्यमंत्री करीब आधा घंटा अस्पताल परिसर में रहे। इस दौरान उन्होने अन्य मरीजों से भी उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। अस्पताल परिसर में मौजूद मरीजों के तीमारदारों ने सीएम का स्वागत जय श्रीराम के नारे से किया।

बाद में श्री योगी ने ट्वीट कर महंत सुरेश दास की स्वास्थ्य संबंधी जानकारी साझा की और लिखा  प्रभु श्री राम उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें, यही प्रार्थना है।

 

 

और भी

पीएम मोदी ने जनता से मांगा 10 साल के कार्यकाल का फीडबैक...

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने कार्यकाल के पिछले 10 वर्षों में विभिन्न क्षेत्रों में भारत द्वारा हासिल की गई प्रगति पर लोगों की प्रतिक्रिया मांगी है।


दरअसल लोकसभा चुनाव से कुछ समय पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'नमो' ऐप पर एक सर्वे शुरू किया था। पिछले महीने शुरू हुए इस सर्वे में उन्होंने विभिन्न मुद्दों पर लोकप्रिय मूड जानना चाहा था। इसमें उनकी सरकार और सांसदों के प्रदर्शन के बारे में लोगों की राय भी शामिल थी।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने कहा, "पिछले 10 सालों में विभिन्न क्षेत्रों में भारत द्वारा हासिल की गई प्रगति के बारे में आप क्या सोचते हैं? नमो ऐप पर जन मन सर्वेक्षण के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया सीधे मेरे साथ साझा करें!" पीएम मोदी ने सर्वेक्षण में भाग लेने के लिए लिंक भी शेयर किया है।

सांसद और कार्यों के बारे में दे सकते हैं राय
'जन मन सर्वेक्षण' में शासन और नेतृत्व के विभिन्न पहलुओं पर लोगों की प्रतिक्रिया मांगी जा रही है और  इसके सवालों में केंद्रीय स्तर के विकास और निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित विशिष्टताएं शामिल हैं।

और भी

16वें वित्त आयोग के गठन को मंजूरी, अरविंद पनगढ़िया बने अध्यक्ष

 नई दिल्ली: केंद्र ने राष्ट्रपति की मंजूरी से 16वें वित्त आयोग का गठन किया है। नीति आयोग के पूर्व उपाध्यक्ष, अरविंद पनगढ़िया, जो कोलंबिया विश्वविद्यालय में प्रोफेसर हैं, इसके अध्यक्ष होंगे जबकि रंजनम पांडे को इसके सचिव के रूप में नियुक्त किया गया है। अन्य सदस्यों को अलग से सूचित किया जाएगा।

आयोग संघ और राज्यों के बीच करों की शुद्ध आय के वितरण पर सिफारिशें करेगा, जो उनके बीच विभाजित होनी चाहिए या हो सकती है। यह उन सिद्धांतों पर भी सिफारिशें करेगा जो भारत के समेकित कोष से राज्यों के राजस्व की सहायता अनुदान और राज्यों को उनके राजस्व की अनुदान सहायता के माध्यम से भुगतान की जाने वाली राशि को नियंत्रित करना चाहिए।

राज्य आयोग द्वारा की गई सिफारिशों के आधार पर राज्य में पंचायतों और नगर पालिकाओं के संसाधनों के पूरक के लिए राज्य की समेकित निधि को बढ़ाने के लिए आवश्यक उपाय भी इसके दायरे में आएंगे।आयोग आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत गठित निधियों के संदर्भ में, आपदा प्रबंधन पहल के वित्तपोषण पर वर्तमान व्यवस्था की समीक्षा कर सकता है और उचित सिफारिशें कर सकता है।आयोग से 1 अप्रैल 2026 से शुरू होने वाली पांच साल की अवधि को कवर करते हुए अपनी रिपोर्ट 31 अक्टूबर 2025 तक उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है।

और भी

क्राइम ब्रांच करेगी 28 करोड़ से ज्यादा की रकम बैंक से ट्रांसफर करने के मामले की जांच

नोएडा: नोएडा के सेक्टर 22 में बने साउथ इंडियन बैंक के सहायक प्रबंधक ने अपनी मां और पत्नी समेत कई अलग-अलग खातों में 28 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की और परिवार समेत फरार हो गया। इस मामले की जांच अब जिले की क्राइम ब्रांच पुलिस करेगी।

अभी तक इस मामले की जांच नोएडा के सेक्टर 24 थाना पुलिस कर रही थी। इस मामले में पुलिस अब तक 90 अकाउंट फ्रीज कर चुकी है। करोड़ों की धोखाधड़ी और गबन के मामले में संबंधित बैंक के डीजीएम रिजनल ने सहायक प्रबंधक, उसकी मां और पत्नी समेत अज्ञात के खिलाफ सेक्टर-24 थाने में बीते दिनों केस दर्ज कराया था। शिकायत में रैनजीत आर नायक ने बताया था कि उन्हें पिछले कुछ दिनों से सेक्टर-22 स्थित शाखा से गड़बड़ी की शिकायत मिल रही थी। जिस पर विभाग ने अपनी विजिलेंस टीम से यहां की जांच कराई।

 

जांच में पता चला कि सेक्टर-48 स्थित एसोशिएट इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च फाउंडेशन नामक कंपनी के खाते से सहायक बैंक प्रबंधक राहुल शर्मा ने 28.07 करोड़ रुपए पत्नी भूमिका शर्मा और मां सीमा समेत अन्य के खातों में ट्रांसफर कर कंपनी व बैंक के साथ धोखाधड़ी की है।

इस मामले में एसोशिएट इलेक्ट्रॉनिक्स रिसर्च फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने तीन, चार और छह दिसंबर को ईमेल से शिकायत दर्ज कराते हुए खाते से रुपए बिना अनुमति व जानकारी के ट्रांसफर करने के आरोप लगाए थे।

 

मूल रूप से हरियाणा के रोहतक में रहने वाला राहुल शर्मा वर्तमान में सेक्टर-27 में परिवार के साथ रहता है। केस दर्ज होने के बाद वह दोनों पतों पर नहीं मिले हैं। केस दर्ज होने के बाद पुलिस उन 90 खातों की जांच कर रही है जिन खातों में रकम ट्रांसफर हुई है।

योजना के तहत धोखाधड़ी के लिए सहायक प्रबंधक ने अपनी मां और पत्नी समेत अन्य लोगों का संबंधित बैंक में खाता खुलवाया था। खाते को सत्यापित करने के बाद आरोपी ने इन्हीं खातों में निजी कंपनी के करोड़ों रुपए ट्रांसफर कर लिए। 20 से अधिक बार रकम ट्रांसफर की गई।

 

डीसीपी ने बताया कि नोएडा समेत अन्य जितनी जगह पर आरोपी के होने की आशंका थी, वहां पुलिस की तीन टीमों ने दबिश दी पर किसी की भी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।

आशंका है कि आरोपी परिवार के साथ विदेश भाग सकता है, ऐसे में पुलिस ने रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी कर दिया है ताकि अगर वह हवाईअड्डे पर पहुंचे तो गिरफ्तार किया जा सके।

और भी

साल के पहले ही दिन इसरो ने रचा इतिहास

नई दिल्ली: बीते साल 2023 में चंद्रयान-3 और सूर्य मिशन की सफलता से उत्साहित इसरो ने साल 2024 के पहले ही दिन नया इतिहास रच दिया। नववर्ष के स्वागत में इसरो ने आज देश का पहला एक्सपोसेट (एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट) मिशन को लॉन्च किया। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, सैटेलाइट ‘XPoSat’ की लॉन्चिंग श्रीहरिकोटा स्थित सतीश धवन स्पेस सेंटर से सुबह करीब 9 बजे की गई। XPoSat मिशन पर इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने कहा, "1 जनवरी 2024 को पीएसएलवी का एक और सफल मिशन पूरा हो गया है।


खुलेगा ब्लैक होल का रहस्य

‘XPoSat’ के जरिए 'ब्लैक होल' की रहस्यमयी दुनिया के बारे में कई खुलासे हो सकते हैं। इसरो के मुताबिक, यह करीब 5 वर्ष का लंबा मिशन है। ध्रुवीय उपग्रह प्रक्षेपण यान (PSLV)- सी 58 रॉकेट एक्सपोसेट और 10 अन्य उपग्रहों के साथ आज अपनी 60वीं उड़ान भरी। ‘XPoSat’ की लॉन्चिंग के लिए उल्टी गिनती 25 घंटे पहले रविवार को ही शुरू हो गई थी।

 

 

और भी

300 करोड़ के पार हुई शाहरुख खान की डंकी

मुंबई:  सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म डंकी का डंका बज रहा है और हर दिन करोड़ों रुपये की ताबड़तोड़ कमाई हो रही है। शाहरुख खान की डंकी के वर्ल्डवाइड कलेक्शन के लेटेस्ट आंकड़े सामने आ गए हैं। रेज चिलीज एंटरटेनमेंट के ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म के कलेक्शन की जानकारी शेयर हुई है, जिसके अनुसार शाहरुख खान की डंकी दुनियाभर में सिर्फ 7 दिनों 300 करोड़ का आंकड़ा पार कर गई है। एक हफ्ते में फिल्म ने टोटल 305 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है।

और भी

मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की बढ़ने वाली हैं मुश्किलें

दिल्ली: पत्नी से मारपीट के मामले में आरोपी मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा की सोसाइटी में शुक्रवार को पुलिस पहुंची। घटना के संबंध में सुरक्षाकर्मियों समेत अन्य लोगों से जानकारी जुटाई. सिक्योरिटी गार्ड के बयान लिए। साथ ही सोसाइटी में लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी खंगाले. मोटिवेशनल स्पीकर विवेक बिंद्रा नोएडा सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा सोसाइटी में रहते हैं. उन पर इसी सोसाइटी में पत्नी यानिका के साथ मारपीट करने का आरोप है।

 

यानिका की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद पुलिस जांच को तेजी से आगे बढ़ा रही है. शुक्रवार दोपहर एक बजे पुलिस सुपरनोवा सोसाइटी पहुंची. यहां सीसीटीवी फुटेज की जांच करने के साथ साथ सिक्योरिटी गार्डों के बयान लिए. घटना के संबंध में पूरी जानकारी जुटाई. नोएडा पुलिस के मुताबिक, विवेक बिंद्रा से मामले को लेकर दोबारा पूछताछ की जाएगी। प्रारंभिक पूछताछ में मामले को लेकर कई पहलू अधूरे रह गए थे।

 

आगामी सप्ताह में पुलिस विवेक बिंद्रा से दोबारा पूछताछ कर सकती है। गौरतलब है कि 14 दिसंबर को यानिका के भाई वैभव ने सेक्टर 126 थाने में बहनोई विवेक बिंद्रा के खिलाफ बहन के साथ मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया था। उनका आरोप है कि बिंद्रा और यानिका की शादी 6 नवंबर को हुई थी. शादी के बाद दोनों नोएडा के सेक्टर-94 स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेजीडेंसी में रह रहे हैं। सात दिसंबर को विवेक बिंद्रा अपनी मां प्रभा से झगड़ा कर रहे थे. पत्नी यानिका ने बीच बचाव करने का प्रयास किया तो गाली गलौज करते हुए उसे बुरी तरह से पीटा।

 

 

और भी

प्रधानमंत्री की ‘परीक्षा पे चर्चा’ जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में

कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक करा सकते हैं 12 जनवरी तक नामांकन

रायपुर: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रखने हेतु सत्र 2023-24 हेतु लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का सप्तम चरण जनवरी माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित किया जाना प्रस्तावित है। यह कार्यक्रम कक्षा 6वीं से 12वीं तक के सभी विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं अविभावकों को ऑनलाइन नामांकन के बाद प्रधानमंत्री से संवाद का अवसर प्रदान करता है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में समस्त नामांकित प्रतिभागियों को सहभागिता प्रमाण पत्र प्रेषित किया जाएगा। विद्यार्थियों का नामांकन समूह में शिक्षकों द्वारा भी किया जा सकता है। नामांकन की अंतिम तिथि 12 जनवरी 2024 है।
प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विद्यार्थियों को परीक्षा संबंधी तनाव से दूर रखने प्रतिवर्ष लोकप्रिय कार्यक्रम ‘परीक्षा पे चर्चा’ का आयोजन कर सीधे संवाद स्थापित किया जाता है। यह समय है जब परीक्षाओं को हम सब एक उत्सव के रूप में मनाएं। विद्यार्थियों को अध्ययन के लिए प्रेरित करने के साथ-साथ उनके परीक्षा संबंधी तनाव को दूर करने में सहयोग करें और उन्हें अपना सर्वोत्तम प्रदान करने प्रेरित करें।

 

‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी, शिक्षक तथा अभिभावक इस कार्यकम में 05 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का उत्तर देकर अपना नामांकन करा सकते हैं। इसके लिए वेबसाईट लिंक
https://innovateindia.mygov.in/ppc-2024/
के माध्यम से नामांकन कर सकते हैं। वस्तुनिष्ठ प्रश्न प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एक्जाम वारियर व सामान्य ज्ञान पर आधारित होंगे। नामांकन के साथ-साथ विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक प्रधानमंत्री से अपने पूछे जाने वाले प्रश्न भी प्रेषित कर सकते हैं। चयनित प्रश्नों का उत्तर प्रधानमंत्री द्वारा ‘ परीक्षा पे चर्चा ’ पर आयोजित जीवंत कार्यक्रम में दिया जाएगा।

 

और भी

सियाराम ने राम मंदिर के लिए बेच दी जमीन, दान में दिए 1 करोड़ रुपए

दिल्ली: राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है, देश में लोगों का उत्साह बढ़ रहा है. इसी के साथ अयोध्या में तैयारियां भी ज़ोरो पर हैं. लगभग 8 हज़ार लोगों को अयोध्या राम मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने का निमंत्रण भेजा गया है। 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले सियाराम को भी निमंत्रण भेजा गया है. सियाराम ने श्रीराम मंदिर के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय आने से पहले ही अपनी 16 विस्वा जमीन बेचकर 1 करोड़ रुपए का दान दिया था।

हालांकि अभी तक उनके पास आमंत्रण पत्र नही पहुंचा है, लेकिन अयोध्या मंदिर से फोन आने के बाद से ही परिवार खुश है।

बता दें की शहर के सियाराम कॉलोनी के रहने वाले सियाराम उमरवैष्य राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के समर्पित कार्यकर्ता हैं. उन्होंने अक्टूबर 2018 में श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए 1 करोड़ का दान दिया था. उन्होंने यह धनराशि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के काशी प्रांत को दी थी. उनके रिकॉर्ड के अनुसार वह पहले दानदाता हैं।

 

 

और भी

भारत मंडपम में ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में भाग लेंगे पीएम मोदी

नईदिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज नई दिल्‍ली में भारत मंडपम में वीर बाल दिवस कार्यक्रम में हिस्‍सा लेंगे। इस अवसर पर मोदी युवाओं के मार्च-पास्ट को झंडी दिखाएंगे।

वीर बाल दिवस श्री गुरू गोविंद सिंह के पुत्रों साहिबजादा बाबा जोरावर सिंह जी और बाबा फतेह सिंह जी के शहादत दिवस के रूप में मनाया जाता है। पिछले वर्ष जनवरी में श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के प्रकाश पर्व वाले दिन प्रधानमंत्री ने 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी।

सरकार नागरिकों, विशेषकर छोटे बच्चों को साहिबजादों के अनुकरणीय साहस की कहानी के बारे में बताने और शिक्षित करने के लिए पूरे देश में कार्यक्रम आयोजित कर रही है। साहिबजादों के जीवन और बलिदान पर एक डिजिटल प्रदर्शनी देश भर के स्कूलों और बाल देखभाल संस्थानों में प्रदर्शित की जाएगी।

और भी

भारत में बढ़ी कोरोना संक्रमितों की संख्या, सक्रिय केस 4000 के पार

नई दिल्ली: कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमित मरीज देश में लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में देशभर में एक्टिव कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 4054 तक पहुंच गया है। एक दिन पहले एक्टिव मामले 3742 रिपोर्ट किए गए थे। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में केवल एक मरीज की मौत हुई है।

महाराष्ट्र के ठाणे में कोविड-19 के नए सब वैरिएंट- जेएन.1 के पांच मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, सुबह 8 बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक एक्टिव मामले केरल में पाए गए हैं। यहां बीते 24 घंटे में 128 एक्टिव केस रिपोर्ट किए गए। इसी के साथ प्रदेश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा तीन हजार से अधिक हो गया है। एक नए मरीज की मौत के साथ देशभर में कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा 5,33,334 तक जा पहुंचा है।

 

और भी

INDI अलायन्स में इस तरह सीट का बंटवारा करेगी कांग्रेस...

नई दिल्ली: 2024 लोकसभा चुनाव में भाजपा को मात देने के लिए विपक्ष अपनी हर संभव कोशिश कर रहा है। देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस भी अपना पूरा जोर लगाए है। इस बीच कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने विपक्षी 'INDI' गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है।

'हैं तैयार हम' रैली से चुनाव का होगा शंखनाद
जयराम रमेश ने कहा कि कांग्रेस पार्टी विपक्षी गठबंधन को एकजुट और मजबूत करने पर काम कर रही है। कांग्रेस नेता ने कहा कि 28 दिसंबर को नागपुर में 'हैं तैयार हम' नाम से एक मेगा रैली होगी। रैली के दौरान कांग्रेस लोकसभा चुनाव 2024 का शंखनाद करेगी।

जयराम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सांसद राहुल गांधी ने स्पष्ट रूप से कहा कि हम सीट बंटवारे के लिए तैयार हैं और चाहते हैं कि विपक्षी गठबंधन सही से काम करे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस जीत के लिए हर संभव कोशिश करेगी।

सीट बंटवारे का यह है फॉर्मूला
इंडी गठबंधन में सीट बंटवारे के बारे में पूछे जाने पर, कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने कहा कि खुले मन और बंद मुंह से ही हम सीट बंटवारे पर बात आगे चलाएंगे।

प्रियंका गांधी को अब मिलेगी यह जिम्मेदारी
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा को यूपी कांग्रेस के एआईसीसी प्रभारी पद से मुक्त किए जाने पर जयराम रमेश ने कहा कि प्रियंका गांधी एआईसीसी की महासचिव हैं और हमारी पार्टी में उनकी प्रमुख भूमिका रही है। उन्होंने कहा कि प्रियंका ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना, राजस्थान, मध्य प्रदेश में चुनाव प्रचार किया है और मुझे यकीन है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में भी उनकी यही भूमिका होगी।

और भी

संजय सिंह के खिलाफ मामला वास्तविक है, कोर्ट ने कहा- मनी लॉन्ड्रिंग के पर्याप्त सबूत

नई  दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने शुक्रवार को शराब नीति मामले में आप नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को जमानत देने से इनकार कर दिया, यह कहते हुए कि उनके खिलाफ मामला वास्तविक है और प्रस्तुत सबूत कथित मनी लॉन्ड्रिंग में उनकी संलिप्तता दिखाते हैं। प्रस्तुत सामग्री से पता चलता है कि संजय सिंह कथित मनी लॉन्ड्रिंग के माध्यम से उत्पन्न प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से अपराध की आय से जुड़ी प्रक्रिया या गतिविधियों में शामिल थे। इस बीच, संजय सिंह के वकीलों ने अदालत से कहा कि उनके खिलाफ मामला राजनीति से प्रेरित है और उनके खिलाफ पैसे का कोई मामला नहीं है। उन्होंने यह भी सवाल किया कि क्या आरोपी से सरकारी गवाह बने दिनेश अरोड़ा के बयानों पर भरोसा किया जा सकता है।

दिल्ली उच्च न्यायालय ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी और उसके बाद रिमांड को चुनौती देने वाली संजय सिंह की याचिका खारिज कर दी। उन्हें 4 अक्टूबर को दिल्ली में उनके घर की तलाशी के बाद गिरफ्तार किया गया था। मामले के संबंध में ईडी द्वारा दायर एक पूरक आरोपपत्र में संजय सिंह को आरोपी बनाया गया है। आरोप पत्र में मामले में छठी शिकायत दर्ज की गई है। ईडी ने आरोप पत्र में आरोप लगाया कि संजय सिंह मामले में साजिश, मनी लॉन्ड्रिंग और अन्य आरोपियों की मदद करने में शामिल थे। 

अदालत में, संजय सिंह के वकील, मोहित माथुर ने तर्क दिया कि अपराध की आय से निपटते समय, धन का स्पष्ट निशान होना चाहिए और धन का हिसाब देना चाहिए। इससे पहले, माथुर ने तर्क दिया था कि दिल्ली शराब नीति मामले में दायर सभी आरोपपत्रों में, 4 मई को ईडी द्वारा दायर किए गए चौथे आरोपपत्र तक संजय सिंह का कोई उल्लेख नहीं था। उन्होंने सवाल किया कि कैसे संजय सिंह की स्थिति अप्रासंगिक प्रतीत होने से कथित घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता बन गई, जैसा कि ईडी ने आरोप लगाया था।

और भी

फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रॉन होंगे गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि

नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रॉन 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। विदेश मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां एक विज्ञप्ति में बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निमंत्रण पर फ्रांस के राष्ट्रपति ने नयी दिल्ली में कर्तव्य पथ पर आयोजित होने वाले 75वें गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में भारत आने की पुष्टि की है।

विदेश मंत्रालय ने कहा कि रणनीतिक साझीदार के रूप में, भारत और फ्रांस कई क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर उच्च स्तर की समानता साझा करते हैं। इस वर्ष, हम भारत-फ्रांस रणनीतिक साझीदारी की 25वीं वर्षगांठ मना रहे हैं। प्रधानमंत्री 14 जुलाई 2023 को पेरिस में आयोजित बैस्टिल-डे परेड में सम्मानित अतिथि के रूप में शामिल हुए थे। राष्ट्रपति मैक्रॉन ने 08-09 सितंबर 2023 को जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत का दौरा किया था।

 
और भी

बीजेपी ने 2024 चुनाव में 350 प्‍लस लोकसभा सीटों का रखा लक्ष्‍य

नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी सरकार केंद्र में अपना दूसरा कार्यकाल पूरा करने के लिए तैयार है, जबकि अगले साल मई में होने वाले आम चुनावों में पार्टी ने 350 से अधिक लोकसभा सीटों का लक्ष्य रखा है।

साल 2024 भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के लिए बेहद अहम माना जा रहा है, क्योंकि पार्टी पंचायत स्तर पर चुनाव जीतने से लेकर संसद की ओर कदम बढ़ाते हुए सत्ता को मजबूत करना चाहती है।

भाजपा न केवल 2024 का आम चुनाव जीतकर केंद्र में तीसरी बार पूर्ण बहुमत की सरकार बनाना चाहती है, बल्कि इससे यह स्पष्ट संदेश जाएगा कि भारत की जनता ने स्पष्ट रूप से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र की सरकार में अपना विश्वास जताया है।

2024 के लोकसभा चुनाव में तीसरा कार्यकाल हासिल कर बीजेपी के केंद्र की सत्ता में वापस आने के बाद, भगवा पार्टी देश के पहले प्रधानमंत्री और कांग्रेस नेता जवाहरलाल नेहरू के पीएम बनने की बराबरी कर देश में एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। 1947 में भारत की आजादी के बाद नेहरू लगातार तीन बार लोकसभा चुनाव जीतेे थे । 2024 में सत्ता में वापस आकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस रिकॉर्ड की भी बराबरी कर लेंगे।

2019 के लोकसभा चुनाव में अकेले दम पर करीब 38 फीसदी वोट हासिल कर 303 सीटें जीतने वाली बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में 350 प्लस सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इसके लिए पार्टी कई मोर्चों पर एक साथ काम कर रही है। अगर बीजेपी अकेले 350 प्लस सीटों का लक्ष्य हासिल कर लेती है, तो एनडीए सहयोगियों के साथ मिलकर आगामी आम चुनाव में उसकी सीटों की संख्या 400 के आसपास पहुंच जाएगी।

केंद्र में लगातार तीसरी बार अपनी सरकार बनाने के लिए बीजेपी ने एक साल से अधिक समय पहले 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी थी। एक तरफ पार्टी 2019 के लोकसभा चुनाव में मिली 303 सीटों पर पूरा फोकस कर रही है, वहीं दूसरी तरफ देश की 160 'कमजोर सीटों' पर भी खास तैयारी कर रही है।

इन 160 लोकसभा सीटों में सोनिया गांधी की रायबरेली, अखिलेश यादव के परिवार का गढ़ मैनपुरी, शरद पवार के परिवार का गढ़ बारामती के अलावा उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और दक्षिण भारत की वे सीटें शामिल हैं जहां पार्टी 2019 लोकसभा चुनाव में जीत नहीं पाई थी।

इन 160 लोकसभा सीटों पर फोकस करते हुए भगवा पार्टी लंबे समय से अपने दिग्गज मंत्रियों और नेताओं को इन संसदीय क्षेत्रों में तैनात कर 'लोकसभा प्रवास योजना' अभियान चला रही है। इन सभी 160 लोकसभा क्षेत्रों में प्रत्येक विधानसभा सीट पर स्थानीय पार्टी नेताओं को तैनात करने का भी निर्णय लिया गया है।

इन 160 लोकसभा क्षेत्रों के अंतर्गत राज्य विधानसभा की लगभग 1,000 सीटें आती हैं। बीजेपी ने पहले फैसला किया था कि वह देश की उन 160 लोकसभा सीटों पर चुनाव की घोषणा से पहले ही पर्यवेक्षक तैनात कर देगी, जिन्हें बीजेपी के लिए 'कमजोर सीटें' माना जा रहा है. बाद में इसकी संख्या बढ़ती गई और अब बीजेपी देश की सभी 543 लोकसभा सीटों पर पर्यवेक्षक तैनात कर रही है।

एक तरफ बीजेपी प्रचार के पारंपरिक माध्यम यानी 'लोकसभा प्रवास योजना', 'विस्तारक योजना' और 'विकास भारत संकल्प यात्रा' जैसे अभियानों के जरिए मतदाताओं से सीधे जुड़ रही है और लोगों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, दूसरी ओर, भगवा पार्टी भी देश भर में 'कॉल सेंटर' स्थापित करके 'नमो ऐप' जैसे आधुनिक संचार माध्यमों का भरपूर उपयोग कर रही है।

बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, चुनाव आयोग द्वारा लोकसभा चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले ही पार्टी अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा शुरू कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 जनवरी 2024 को अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर में भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा करेंगे।

बीजेपी के लोकसभा उम्मीदवारों की पहली सूची जनवरी के अंत या फरवरी के पहले हफ्ते में जारी हो सकती है। नए साल में लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी जल्द ही चुनाव घोषणापत्र और चुनाव अभियान समिति का भी गठन करेगी।

बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव के लिए अपना एजेंडा भी स्पष्ट कर दिया है कि एक तरफ पार्टी मोदी सरकार की उपलब्धियों और उसके विकास के एजेंडे को जनता के सामने उजागर करने के लिए कल्याणकारी योजना के लाभार्थियों को लक्ष्य बनाएगी, वहीं दूसरी तरफ वह अपना ध्यान अयोध्या मंदिर पर केंद्रित करेगी।

दूसरी ओर, बीजेपी विपक्षी दल इंडिया गुट को 'अहंकारी गठबंधन' और 'इंडी एलायंस' कहकर संबोधित करते हुए लगातार सनातन धर्म, राम मंदिर निर्माण, राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करेगी, ताकि खासकर मतदाता युवाओं, भगवा पार्टी तक पहुंचें।

और भी

पीएम मोदी की पार्टी नेताओं को नसीहत- नेगेटिव नैरेटिव में न उलझें, हर भारतीय का विश्वास जीतें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पार्टी पदाधिकारियों की दो दिवसीय 'राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक' को संबोधित करते हुए पार्टी नेताओं को लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर कई अहम निर्देश दिए। सूत्रों के मुताबिक, पार्टी पदाधिकारियों की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को नसीहत देते हुए कहा कि उन्हें दूसरों के नेगेटिव नैरेटिव में उलझने की बजाय हर भारतीय का विश्वास जीतने पर फोकस करना चाहिए।पीएम मोदी का इशारा स्पष्ट तौर पर विपक्षी नेताओं द्वारा की जा रही राजनीति की तरफ था।

सूत्रों के मुताबिक, पीएम मोदी ने आगामी लोकसभा चुनाव में 10 प्रतिशत वोट बढ़ाने के लिए बूथ स्तर तक काम करने की नसीहत देते हुए बैठक में पार्टी नेताओं को गरीब, किसान, युवाओं और महिलाओं पर ज्यादा से ज्यादा फोकस करने को भी कहा।इसके अलावा उन्होंने बैठक में पार्टी नेताओं को 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' से जुड़ने और इस यात्रा से लोगों को जोड़ने पर पूरा जोर देने की नसीहत देते हुए कहा कि हम सबको यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भाजपा सरकार की तमाम जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचे।

उन्होंने मोदी गारंटी और मोदी की गारंटी वाली गाड़ी का जिक्र करते हुए जनता के विश्वास से जुड़े कई नए नारों का जिक्र भी बैठक में किया।भाजपा के केंद्रीय कार्यालय विस्तार में शुक्रवार को शुरू हुई इस दो दिवसीय बैठक का शुभारंभ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपस्थिति में किया। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में हो रही पार्टी की इस दो दिवसीय बैठक में पार्टी के सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों के साथ-साथ सभी प्रदेशों के प्रभारी एवं सह प्रभारी, सभी राज्यों के प्रदेश अध्यक्ष एवं सभी राज्यों के प्रदेश संगठन महासचिव सहित पार्टी के सभी मोर्चो के अध्यक्ष भी शामिल हो रहे हैं।

बैठक के पहले दिन, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पार्टी पदाधिकारियों को 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर अहम दिशा-निर्देश दिया। वहीं बैठक के दूसरे और अंतिम दिन शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह भी बैठक को संबोधित करेंगे।इस दो दिवसीय महत्वपूर्ण बैठक में भाजपा हाल ही में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजों की समीक्षा करेगी और साथ ही लोकसभा चुनाव को लेकर अब तक की गई तैयारियों की भी समीक्षा करेगी।

पार्टी 24 दिसंबर को देशभर में मनाए जाने वाले 'वीर बाल दिवस' और पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 25 दिसंबर को मनाई जा रही जन्म जयंती की तैयारियों की समीक्षा भी बैठक में करेगी।पार्टी अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म जयंती को देश भर में 'सुशासन दिवस' के रूप में मना रही है और इसके लिए पार्टी ने देशभर में बड़े पैमाने पर कार्यक्रम की योजना बनाई है। इसके साथ ही इस महत्वपूर्ण बैठक में 'विकसित भारत संकल्प यात्रा' अभियान की समीक्षा भी की जाएगी।

लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर 'विस्तारक तैनाती' ' नमो एप' और 'कॉल सेंटर' जैसे चलाए जा रहे कई अभियानों की प्रगति का जायजा भी बैठक में लिया जाएगा। बैठक में पार्टी के मोर्चो के कामकाज पर चर्चा होगी और साथ ही निर्वाचित जन प्रतिनिधियों के प्रशिक्षण कार्यक्रम पर भी विचार विमर्श किया जाएगा। सबसे खास बात यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश के मुताबिक, पार्टी अपने आगामी कार्यक्रमों का खाका भी इस बैठक में तैयार कर सकती है।-

और भी

पीड़ितों की सहायता में लापरवाही पर होगी कार्रवाई: योगी

गोरखपुर: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को चेतावनी दी है कि पीड़ितों की मदद में विलंब और लापरवाही कतई नहीं होनी चाहिए। गोरखनाथ मंदिर में जनता जनता दर्शन के दौरान लोगों की समस्याएं सुनने के दौरान श्री योगी ने अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी तरह की लापरवाही हुई तो संबंधित के खिलाफ कार्रवाई भी तय है।

किसी पीड़ित की समस्या के समाधान में अगर कहीं भी कोई दिक्कत आ रही है तो उसका पता लगाकर निराकरण कराया जाए और किसी स्तर पर जानबूझकर कर प्रकरण को लंबित रखा गया है तो संबंधित की जवाबदेही तय की जाए।

 
और भी

तिरुवनंतपुरम में पुलिस और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प

 केरल: वामपंथी सरकार की नव केरल सदास यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को कथित तौर पर काले झंडे दिखाए जाने की घटना के मद्देनजर राजधानी में बुधवार को पुलिस और युवा कांग्रेस (वाईसी) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई। कांग्रेस की केरल इकाई ने बुधवार को धमकी दी कि अगर पुलिस ने उसके युवा और छात्र संगठनों के कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमला करने वालों के खिलाफ उचित कार्रवाई नहीं की तो वह कानून अपने हाथ में ले लेगी। विधानसभा में विपक्ष के नेता वी.डी. सतीशन ने धमकी दी कि अगर पार्टी कार्यकर्ताओं पर हमला करने वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई नहीं की गई तो उनके युवा कांग्रेस (वाईसी) और केरल छात्र संघ (केएसयू) के कार्यकर्ता अब जवाबी हमला करेंगे।

 

कांग्रेस नेता ने तिरुवनंतपुरम में सचिवालय के बाहर युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए यह चेतावनी दी। नव केरल सदास कार्यक्रम के दौरान कन्नूर जिले के कल्लियास्सेरी से कोल्लम तक कुछ लोगों ने मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन को काले झंडे दिखाने को लेकर केएसयू के कार्यकर्ताओं पर कथित तौर पर हमला किया था। प्रदेश अध्यक्ष राहुल मामकुट्टाथिल के नेतृत्व में युवा कांग्रेस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सतीशन के साथ एक बैनर लेकर सचिवालय तक मार्च किया, जिस पर एक सवाल लिखकर पूछा गया था कि पिनरायी विजयन मुख्यमंत्री हैं या मुख्य गुंडा हैं। सतीशन की टिप्पणी की राज्य में वाम मोर्चे की सरकार ने कड़ी आलोचना करते हुए दावा किया कि कांग्रेस नेता ऐसा कर हिंसा और गुंडागर्दी को बढ़ावा दे रहे हैं।

 

वामपंथी सरकार ने राज्य में कांग्रेस द्वारा हिंसा फैलाने पर सख्त कार्रवाई की भी चेतावनी दी है। सतीशन ने मुख्यमंत्री के आपराधिक बंदूकधारी और निजी सुरक्षा अधिकारियों को हटाने की भी मांग की जिन्होंने विजयन को काले झंडे दिखाने के लिए वाईसी-केएसयू कार्यकर्ताओं की कथित तौर पर पिटाई की थी। विपक्ष के नेता ने सचिवालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘हर चीज की एक सीमा होती है। अब तक हम उन्हें (वाईसी-केएसयू कार्यकर्ताओं को) संयम बरतने के लिए कहते रहे हैं। मैं उस रुख को बदलने के लिए यहां हूं। अगर ये दो कदम नहीं उठाए गए तो हम पलटवार करेंगे। हम जवाबी हमला करेंगे। इसमें कोई संदेह न रहे। कल्लियास्सेरी (कन्नूर जिले में) से लेकर कोल्लम तक हम पर हुए हर हमले का हिसाब लेंगे।

 

हम जानते हैं कि हमारे लोगों पर किसने हमला किया। हम कल्लियास्सेरी से जवाबी कार्रवाई शुरू करेंगे।’’ सतीशन का भाषण समाप्त होने के तुरंत बाद सचिवालय के बाहर हालात हिंसक हो गए और युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता अवरोधकों पर चढ़कर सचिवालय में घुसने की कोशिश करने लगे। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुलिस और उनके वाहनों पर भी लाठियां चलाईं और पत्थर भी फेंके। जवाब में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए कई बार पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया। वाईसी कार्यकर्ताओं ने उन्हें सचिवालय में प्रवेश करने से रोकने वाले पुलिसकर्मियों की ढाल भी छीन ली और तोड़ दी और एक पुलिस बस की खिड़की भी तोड़ दी।जैसे ही वाईसी कार्यकर्ता हिंसक हो गए, पुलिस ने अंततः प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज का सहारा लिया और उनमें से कई को हिरासत में भी ले लिया।

 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राहुल मामकुट्टाथिल भी इस झड़प में घायल हो गए। गौरतलब है कि केरल में मुख्यमंत्री पिनरायी विजयन और उनके कैबिनेट सहयोगियों को ले जा रही एक बस को काले झंडे दिखाए जाने की घटना को लेकर डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाईएफआई) और केएसयू के कार्यकर्ताओं के बीच मंगलवार को हिंसक झड़प हुई थी। मुख्यमंत्री और उनके कैबिनेट सहयोगी ‘नव केरल सदास’ कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए कोल्लम जिले में थे। यह हिंसक झड़प तब हुई जब विपक्षी दल कांग्रेस की छात्र शाखा केएसयू के कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के वाहन के पास काले झंडे दिखाने की कोशिश की। सत्तारूढ़ मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) की युवा शाखा डीवाईएफआई के कार्यकर्ताओं ने केएसयू के कार्यकर्ताओं को झंडे दिखाने से रोकने की कोशिश की, जिसके कारण जेरोम नगर में कुछ समय के लिए सड़क पर दोनों युवा संगठनों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के कार्यकर्ताओं को व्यस्त सड़क पर लाठियों के साथ लड़ते हुए देखा जा सकता है।

 

 

और भी