हिंदुस्तान

पीएम का तीन राज्यों का दौरा, इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जनवरी को महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु का दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री सुबह लगभग 10:45 बजे महाराष्ट्र के सोलापुर में कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। प्रधानमंत्री दोपहर लगभग 2:45 बजे कर्नाटक के बेंगलुरु में बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर का उद्घाटन करेंगे और बोइंग सुकन्या कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके बाद  प्रधानमंत्री शाम लगभग 6 बजे तमिलनाडु के चेन्नई में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह में शामिल होंगे।

प्रधानमंत्री सोलापुर का दौरा करेंगे

सोलापुर में एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री महाराष्‍ट्र में लगभग 2,000 करोड़ रुपये की 8 अमृत (कायाकल्प और शहरी परिवर्तन के लिए अटल मिशन) परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। प्रधानमंत्री महाराष्ट्र में पीएमएवाई-शहरी के तहत पूर्ण किए गए 90,000 से अधिक घर सौंपेगे। इसके अलावा, वह सोलापुर में रायनगर हाउसिंग सोसाइटी के 15,000 घर भी सौंपेगे, जिनके लाभार्थियों में हजारों हथकरघा श्रमिक, विक्रेता, पावरलूम श्रमिक, कचरा बीनने वाले, बीड़ी श्रमिक, ड्राइवर और अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, प्रधानमंत्री कार्यक्रम के दौरान महाराष्ट्र में पीएम-स्वनिधि के 10,000 लाभार्थियों को पहली और दूसरी किस्त के वितरण की शुरुआत करेंगे।

प्रधानमंत्री बेंगलुरु का दौरा करेंगे

प्रधानमंत्री बेंगलुरु में नए अत्याधुनिक बोइंग इंडिया इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी सेंटर (बीआईईटीसी) परिसर का उद्घाटन करेंगे। 1,600 करोड़ रुपये के निवेश से निर्मित, 43 एकड़ का यह परिसर अमेरिका के बाहर बोइंग का सबसे बड़ा निवेश है। भारत में बोइंग का नया परिसर भारत में जीवंत स्टार्टअप, निजी और सरकारी इकोसिस्‍टम के साथ साझेदारी का आधार बन जाएगा, और वैश्विक एयरोस्पेस व रक्षा उद्योग के लिए अगली पीढ़ी के उत्पादों और सेवाओं को विकसित करने में मदद करेगा। प्रधानमंत्री बोइंग सुकन्या कार्यक्रम की भी शुरूआत करेंगे जिसका उद्देश्य देश भर से कुछ और लड़कियों को देश के बढ़ते विमानन क्षेत्र में प्रवेश का समर्थन करना है। यह कार्यक्रम पूरे भारत की लड़कियों और महिलाओं के लिए विज्ञान, प्रौद्योगिकी, इंजीनियरिंग और गणित (एसटीईएम) के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण कौशल सीखने और विमानन क्षेत्र में नौकरियों के प्रशिक्षण के अवसर प्रदान करेगा। युवा लड़कियों के लिए, यह कार्यक्रम एसटीईएम करियर में रुचि जगाने में मदद करने के लिए 150 नियोजित स्थानों पर एसटीईएम प्रयोगशाला बनाएगा। यह कार्यक्रम उन महिलाओं को छात्रवृत्ति भी प्रदान करेगा जो पायलट बनने के लिए प्रशिक्षण ले रही हैं।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 में प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री की जमीनी स्तर पर खेलों के विकास को बढ़ावा देने और उभरती खेल प्रतिभाओं को पोषित करने की अटूट प्रतिबद्धता के नतीजतन खेलो इंडिया यूथ गेम्स की शुरुआत हुई। प्रधानमंत्री छठे खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2023 के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। यह चेन्नई के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। ऐसा पहली बार है कि खेलो इंडिया यूथ गेम्स दक्षिण भारत में आयोजित किए जा रहे हैं। ये खेल स्पर्धाएं 19 से 31 जनवरी, 2024 तक तमिलनाडु के चार शहरों चेन्नई, मदुरै, त्रिची और कोयंबटूर में होंगी। इन खेलों की शुभंकर वीरा मंगई है। रानी वेलु नचियार, जिन्हें प्यार से वीरा मंगई कहा जाता है, वे एक भारतीय रानी थीं जिन्होंने ब्रिटिश औपनिवेशिक शासन के खिलाफ युद्ध छेड़ा था। ये शुभंकर भारतीय महिलाओं की वीरता और जज़्बे का प्रतीक है, जो नारी शक्ति की ताकत दिखलाता है। इन खेलों के लोगो में कवि तिरुवल्लुवर की आकृति भी शामिल है।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इस संस्करण में 5600 से ज्यादा एथलीट भाग लेंगे। ये 15 स्थलों पर 13 दिनों तक चलेगा। इसमें 26 खेल विधाएं, 275 से अधिक स्पर्धाएं और एक डेमो खेल शामिल होगा। ये 26 खेल विधाएं फुटबॉल, वॉलीबॉल, बैडमिंटन जैसे पारंपरिक खेलों और कलरिपयट्टू, गटका, थांग ता, कबड्डी और योगासन जैसे पारंपरिक खेलों का मिश्रण हैं। तमिलनाडु के पारंपरिक खेल सिलंबम को खेलो इंडिया यूथ गेम्स के इतिहास में पहली बार डेमो खेल के रूप में प्रस्तुत किया जा रहा है।

उद्घाटन समारोह के दौरान प्रधानमंत्री, प्रसारण क्षेत्र से जुड़ी करीब 250 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास भी करेंगे। इसमें डीडी पोधिगई को डीडी तमिल के रूप में दोबारा लॉन्च किया जाएगा। साथ ही 8 राज्यों में 12 आकाशवाणी एफएम प्रोजेक्ट और जम्मू एवं कश्मीर में 4 डीडी ट्रांसमीटर भी शुरू होंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री 12 राज्यों में 26 नई एफएम ट्रांसमीटर परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

 

 

और भी

शाह-नड्डा ने ने क्लस्टर प्रभारियों को दिए जीत के टिप्स

लोकसभा के लिए भाजपा क्लस्टर प्रभारियो का दिल्ली में प्रशिक्षण

रायपुर: विगत दिवस पूर्व नई दिल्ली में हुई भाजपा के क्लस्टर प्रभारियो की बैठक में छत्तीसगढ़ की तरफ से कलस्टर प्रभारी अमर अग्रवाल, अजय चंद्राकर और राजेश मूणत  शामिल हुए। दिल्ली प्रवास से वापस लौटे अमर अग्रवाल ने बताया राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की अध्यक्षता में लोकसभा के कलस्टर प्रभारियों की बैठक में कई फैसले लिए गए हैं।



बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष एवं अन्य पदाधिकारियो का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ ।अमर अग्रवाल ने बताया क्लस्टर प्रशिक्षण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में  इस बार 400 पार का लक्ष्य रखा गया है। सरकार की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाना भारतीय जनता पार्टी के हर कार्यकर्ता की नैतिक जिम्मेदारी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश दिनोदिन तरक्की कर रहा है, नरेंद्र मोदी ने सामाजिक न्याय हो या आर्थिक क्षेत्र या लोक कल्याणकारी कार्यक्रम आम जनता की सुविधाओं के हितों के अनुकूल सुशासन के मायनो में खरा उतरने का सजग एवम जागरूक  प्रयास किया है।उन्होंने बताया क्लस्टर प्रभारी के प्रशिक्षण  में माननीय गृह मंत्री अमित शाह एवं राष्ट्रीय महासचिव बी एल संतोष का विशेष मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। बैठक में प्राप्त प्रदेश के अनुसार समस्त अनुषांगिक संगठनों का सहयोग लेते हुए अतिशीघ्र छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए संगठनात्मक रणनीति बनाकर भूमिकाएं बूथ स्तर तक तय कर दी जाएगी। संगठन के विस्तार की दृष्टि से दूसरे राजनीतिक दलों से आने वालों को भी पार्टी में पूरा महत्व दिया जाएगा। लोकसभा के चुनावी समर में राजीनीतिक के अलावा समाज के विभिन्न वर्गों में सक्रिय लोगों का भी सहयोग लिया जाएगा। उन्होंने कहा सभी कार्यकर्ताओं को लोकसभा चुनाव के लिए  मिशन मोड़ में कमरबद्ध  प्रयास करने होंगे ताकि छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटो पर जीत की सौगात बीजेपी मिल सके। मालूम हो छत्तीसगढ़ में महासमुंद, कांकेर और बस्तर लोकसभा के लिए अजय चंद्राकर  रायपुर ,दुर्ग राजनांदगांव, जांजगीर- चाम्पा के लिए राजेश मूणत को क्लस्टर प्रभारी बनाया गया है। अमर अग्रवाल  बिलासपुर, कोरबा और रायगढ़,सरगुजा  लोकसभा के लिए क्लस्टर प्रभारी बनाए गये है।

 

 

और भी

कोलकाता से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट शुरू

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कोलकाता से अयोध्या के लिए एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट का शुभारंभ किया। लखनऊ में अपने सरकारी आवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से जुड़े सीएम योगी ने हरी झंडी दिखाकर इस सेवा का शुभारंभ किया।

उन्होंने कहा कि अयोध्या आने वाले समय में देश और दुनिया में टूरिस्ट डेस्टिनेशन के लिए सबसे प्रमुख शहर होने जा रहा है। अयोध्या में वैसे भी स्थानीय श्रद्धालुओं की बहुत बड़ी संख्या है, लेकिन पूरे देश में जिस तरह की आतुरता है, उसे देखते हुए श्रद्धालुओं के यहां आवागमन को सुलभ बनाने का दायित्व हमने निभाया है। इसके लिए नागर विमानन मंत्रालय ने जो काम किया है वो सराहनीय है।

 

योगी ने कहा कि नागरिक विमान मंत्री ज्योतिरादित्य और जनरल वीके सिंह को धन्यवाद देता हूं, जिन्होंने उत्तर प्रदेश की कनेक्टिविटी पर विशेष फोकस करते हुए उसे हर संभव सहयोग प्रदान किया है। प्रधानमंत्री मोदी जी की प्रेरणा से उनके नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने इस दिशा में बेहतरीन परिणाम सामने दिए हैं और विगत साढ़े 9 वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश में न केवल नए एयरपोर्ट्स आए हैं, बल्कि 4 इंटरनेशनल एयरपोर्ट के साथ उत्तर प्रदेश एयर कनेक्टिविटी की दृष्टि से एक अहम राज्य हो गया है।

 

सीएम योगी ने कहा कि 30 दिसंबर को प्रधानमंत्री ने अयोध्या के महर्षि बाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम को संपन्न किया और प्रसन्नता हो रही है कि एयरपोर्ट के उद्घाटन के साथ ही दिल्ली, मुंबई और अहमदाबाद के साथ वायु सेवा के उपरांत अब कोलकाता और बेंगलुरू के लिए भी एयर इंडिया एक्सप्रेस की वायुसेवा प्रारंभ होने जा रही है।

उन्होंने कहा, अयोध्या रेलवे लाइन के दोहरीकरण कार्य से जुड़ेगा। अयोध्या की पवित्र सरयू नदी में क्रूज सेवा प्रारंभ होगी और अयोध्या में इंटरनेशनल एयरपोर्ट होगा। आज यह एक हकीकत है कि अयोध्या में यह सभी सेवाएं लोगों को प्राप्त हो रही हैं। ये सब कुछ यदि वहां करने में सफल हुए हैं तो इसमें प्रधानमत्री जी का मार्गदर्शन और नेतृत्व, डबल इंजन सरकार द्वारा समय पर और तेजी के साथ निर्णय लेने की सामर्थ्य और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की अहम भूमिका रही है।

 
और भी

भारत के पास दुनिया की चौथी सबसे मजबूत सेना

नई दिल्ली: ग्लोबल फायरपावर की हाल ही में जारी 2024 की सैन्य शक्ति रैंकिंग के अनुसार, भारत के पास वैश्विक स्तर पर चौथी सबसे मजबूत सेना है, पहले तीन स्थान पर क्रमशः अमेरिका, रूस और चीन हैं। रैंकिंग में पाकिस्तान को नौवें नंबर पर रखा गया है जबकि भूटान के पास दुनिया की सबसे कम शक्तिशाली सेना है।

ग्लोबल फायरपावर 145 विभिन्न देशों की रक्षा संबंधी जानकारी पर नज़र रखता है। इन देशों की सैन्य शक्तियों की रैंकिंग करते समय, यह लगभग 60 कारकों को ध्यान में रखता है, जिसमें सैनिकों की संख्या, सैन्य उपकरण, वित्तीय स्थिरता, भौगोलिक स्थिति और उपलब्ध संसाधन शामिल हैं। ये कारक मिलकर पॉवरइंडेक्स स्कोर निर्धारित करते हैं, जहां कम स्कोर मजबूत सैन्य क्षमताओं का संकेत देते हैं।

ग्लोबल फायरपावर सैन्य ताकत रिपोर्ट यह भी जांच करती है कि प्रत्येक देश की रैंकिंग एक वर्ष से अगले वर्ष तक कैसे बदल गई है। रैंकिंग में दक्षिण कोरिया पांचवें नंबर पर, ब्रिटेन छठे नंबर पर और जापान सातवें नंबर पर है। तुर्की, पाकिस्तान और इटली क्रमशः आठवें, नौवें और 10वें स्थान पर रहे।

और भी

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की लखनऊ हनुमान सेतु मंदिर में सफाई

लखनऊ: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को लखनऊ में हनुमान सेतु मंदिर में जाकर मंदिर की सफाई व स्वच्छता का कार्य किया। उन्होंने स्वच्छ तीर्थ अभियान के अन्तर्गत श्रमदान किया। इस अवसर पर राजनाथ सिंह का कहना था कि उन्होने प्रभु श्रीराम के अनन्य सेवक, हनुमानजी की सेवा करने का सौभाग्य मिला।

राजनाथ सिंह ने एक चौपाई साझा करते हुए कहा, हनुमान तेहि परसा कर पुनि कीन्ह प्रनाम, राम काजु कीन्हें बिनु मोहि कहां बिश्राम।दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समस्त देशवासियों से आह्वान किया है कि सभी लोग अपने आस पास के मंदिरों में स्वच्छता के लिए श्रमदान करें। इसी के अंतर्गत भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रविवार को राजधानी दिल्ली के गुरू संत रविदास के ऐतिहासिक मंदिर में झाड़ू लगाकर और सफाई कर पार्टी के 'स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान' में शामिल हुए थे।

'स्वच्छ तीर्थ स्वच्छता अभियान' के तहत मंदिर में सफाई करने के बाद नड्डा ने कहा था कि पीएम मोदी के आह्वान पर पार्टी ने तय किया है कि मकर संक्रांति के दिन 14 जनवरी से शुरू कर 22 जनवरी तक पार्टी नेता एवं कार्यकर्ता हरेक तीर्थस्थल और मंदिर के सफाई अभियान में शामिल होंगे और वहां भजन-कीर्तन भी करेंगे।

अयोध्या में 22 जनवरी को होने जा रहे राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के मुताबिक भाजपा ने देशभर में 14 जनवरी से 22 जनवरी तक स्वच्छता अभियान चलाने की योजना बनाई है।

और भी

रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में नृत्य नाटिका पेश करेंगी हेमा मालिनी

मुंबई: अयोध्या में भव्य मंदिर के उद्घाटन की तैयारियां जोरों-शोरों पर हैं। राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को होने जा रहा है। इस ऐतिहासिक पल के लिए हर कोई पलके बिछाकर बैठा है। वहीं राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए सिने उद्योग से लेकर राजनीतिक जगत से कई बड़ी हस्तियों को न्यौता भेजा गया है।

हिन्दी सिनेमा में ड्रीम गर्ल के नाम से ख्यात रही अभिनेत्री हेमा मालिनी, जो भाजपा की लोकसभा सदस्या भी हैं, को एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। स्वयं हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी शेयर की है।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम होगा, जिसमें तमाम फिल्मी हस्तियां भी शामिल होंगी। इसके साथ ही हेमा मालिनी अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस भी देंगी। उन्होंने वीडियो जारी करके इसकी जानकारी दी है। इस वीडियो में एक्ट्रेस ने बताया की वो रामायण पर बेस्ड एक डांस ड्रामा पेश करेंगी। इसके लिए वो और उनकी टीम पूरी तरह से तैयार है।

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए अमिताभ बच्चन, कंगना रनौत, टाइगर श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, अजय देवगन, रजनीकांत, धनुष, यश, प्रभास, राम चरण के अलावा टीवी स्टार्स अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया सहित तमाम सितारों को इन्विटेशन भेजा गया है।

 

 

और भी

जम्मू-कश्मीर ऑपरेशन ऑल आउट शुरू होगा: मनोज सिन्हा

नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने सोमवार को कहा कि केन्द्र शासित प्रदेश की सरकार पाकिस्तान की शह में आतंकवाद को फिर से खड़ा करने की कोशिशों के विरुद्ध सेना के साथ मिल कर ऑपरेशन ऑल आउट शुरू करने जा रही है और छह माह में इसका परिणाम सामने आ जाएगा।

श्री सिन्हा ने यहां पांचजन्य के 77वें स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह बात कही। पांचजन्य के संपादक हितेश शंकर एवं ऑर्गनाइज़र के संपादक प्रफुल्ल केतकर से साक्षात्कार में श्री सिन्हा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 एवं 35 ए हटने के बाद वहां की वादियों की गोलियाें की आवाज़ की जगह तरक्की का कोलाहल सुनायी दे रहा है।

नौजवानों के हाथों में पत्थर की जगह लैपटॉप आ गया है। राज्य में वर्ष 2022 में एक करोड़ 83 लाख सैलानी आये वहीं 2023 में सैलानियों की संख्या दो करोड़ 11 लाख से अधिक रही। जी-20 की बैठकाें के बाद पर्यटकों की संख्या साढ़े तीन गुना हो गयी है। राज्य में शैक्षणिक सत्र समय से चलने लगा है।

और भी

मुख्यमंत्री ने "श्री रामोत्सव सबके राम" कार्यक्रम का किया शुभारंभ

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में लागू नई शिक्षा नीति से युवा पीढ़ी के लिए ज्ञान विज्ञान की बातें जानने के साथ-साथ सनातन के गुण रहस्य को समझने का भी मार्ग प्रशस्त हुआ है प्रभु श्री राम संस्कारों का ज्ञान करने के साथ-साथ पिता पुत्र और पति के कर्तव्यों का भान कराने के प्रभावी माध्यम हैं। मुख्यमंत्री डॉ यादव मीडिया समूह द्वारा समन्वय भवन में आयोजित" श्री रामोत्सव सबके राम" कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव "श्री रामोत्सव -सबके राम" कार्यक्रम में शामिल हुए। समन्वय भवन में आयोजित कार्यक्रम का मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने शंख ध्वनि- मंत्रोच्चार के बीच दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव को तुलसी का पौधा और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया गया।

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के शासन व्यवस्था के सिद्धांत और उनके विचार रामराज्य की आवधारणा के अनुरूप थे। सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय का क्रियान्वयन कार्यपालिका का दायित्व है, प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश के समसामयिक वातावरण के अनुरूप रामलला का प्राण प्रतिष्ठा समारोह सनातन के प्रति आस्था को दृढ़ करेगा और जन-जन के लिए यह प्रेरणा का पाथेय सिद्ध होगा। कार्यक्रम में पार्श्व गायिका दीपाली दुबे ने सुमधुर भजन की प्रस्तुति भी दी। 

 

 

और भी

जेपी नड्डा ने शुरू किया भाजपा का चुनाव के लिए दीवार लेखन अभियान

नई दिल्ली: भाजपा ने सोमवार से लोकसभा चुनाव के लिए दीवार लेखन अभियान की शुरुआत कर दी है। प्रचार अभियान के तहत भाजपा देशभर में दीवारों पर पार्टी के नारे लिखवाएगी और चुनाव चिन्ह कमल का निशान बनवाएगी। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस अभियान की शुरुआत की। इस दौरान जेपी नड्डा ने खुद दिल्ली में एक दीवार पर कमल का निशान उकेरा।

जेपी नड्डा ने कहा कि आज से, हमारा देशभर में दीवार लेखन अभियान शुरू हो रहा है। हमने एक बार फिर मोदी सरकार के नारे को दीवार पर लिखकर इस अभियान की शुरुआत की है। हमारी देश को लोगों से अपील है कि वह एक बार फिर से देश में मोदी सरकार बनाएं। देश को आगे ले जाने के लिए स्थायी सरकार की जरूरत है। दीवार लेखन अभियान के जरिए हमने देश के लोगों से अपील की है कि 'एक बार फिर मोदी सरकार'।

 

 

और भी

मकर संक्रांति पर पवित्र स्नान के साथ प्रयागराज में शुरू हुआ माघ मेला

प्रयागराज: सर्द हवाओं और ठंडे तापमान का सामना करते हुए, लाखों श्रद्धालुओं ने सोमवार को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नदियों में पवित्र डुबकी लगाई, जो माघ मेले की शुरुआत का प्रतीक है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक माघ मेला राजीव नारायण मिश्रा ने कहा, अर्धसैनिक बलों की कंपनियों सहित लगभग 5,000 कर्मियों की तैनाती के बाद पूरा मेला परिसर एक किले में तब्दील हो गया है और श्रद्धालुओं ने आधी रात से ही पवित्र स्नान करना शुरू कर दिया है।

मेला पुलिस ने 15 जनवरी के स्नान के लिए पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की है और इस अवसर पर लगभग 70 लाख श्रद्धालुओं के पवित्र स्नान करने की संभावना है। मकर संक्रांति 53 दिवसीय माघ मेले का पहला प्रमुख स्नान दिवस है।

पहले प्रमुख स्नान के लिए गंगा तट पर 22 स्नान घाट और दो नाव घाट समेत कुल 24 घाट तैयार किये गये हैं। श्रद्धालुओं को फिसलने से बचाने के लिए पूरे घाटों और पहुंच क्षेत्रों पर युद्धस्तर पर ऊबड़-खाबड़ जमीन को समतल करने के साथ-साथ पुआल बिछाने का काम भी किया गया।

और भी

प्रधानमंत्री ने मकर संक्रांति पर देशवासियों को शुभकामनाएं दीं

दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मकर संक्रांति के अवसर पर शुभकामनाएं दी हैं। “साधना-ध्यान और दान-पुण्य की पवित्र परंपरा से जुड़े पावन पर्व मकर संक्रांति की ढेरों शुभकामनाएं। प्रकृति के इस उत्सव पर उत्तरायण सूर्यदेव से कामना है कि वे देश के मेरे सभी परिवारजनों को सुख-समृद्धि, सौभाग्य और उत्तम स्वास्थ्य प्रदान करें।”

 

 

और भी

राज्य भर में 22 को आयोजित होंगे भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम : मुख्य सचिव

मुख्य सचिव ने वर्चुअल बैठक में आयोजन के संबंध में कलेक्टरों दी जानकारी

रायपुर: अयोध्या में आयोजित किये जा रहे ‘रामलला प्राण प्रतिष्ठा रामोत्सव‘ पर पूरे छत्तीसगढ़ में 22 जनवरी को भव्य रूप से भक्तिमय सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। प्रत्येक जिला मुख्यालय और विकासखण्ड के कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे, इसके साथ ही राम वनगमन पथ के स्थलों पर भी विशेष कार्यक्रम आयोजित होंगे। मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने शनिवार को चिप्स के सभाकक्ष में आयोजित वर्चुअल बैठक में सभी कलेक्टरों को आयोजन की रूप रेखा के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
 
संस्कृति विभाग के सचिव अन्बलगन पी.ने बैठक में बताया कि सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन जनमानस तथा मानस मंडलियों, स्थानीय नगरीय निकायों, ग्राम पंचायतों, निजी संस्थानों, धार्मिक ट्रस्ट और मंदिर समितियों की भागीदारी से किए जाएं। इन संस्थानों के साथ समन्वय और सहयोग से भव्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
 
प्रत्येक विकासखण्ड स्तर में कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में 22 जनवरी को दीप प्रज्जवलन, दीपदान एवं लाईटिंग की व्यवस्था की जाए। मंदिर प्रांगण में क्षेत्र की 5 मानस मंडलियों के मानस गायन का कार्यक्रम आयोजित किया जाए। ऐसे कार्यक्रम प्रत्येक जिला मुख्यालय में कम से कम एक प्रतिष्ठित मंदिर में आयोजित किये जाएं। बैठक में राज्यभर के संभागायुक्त और कलेक्टर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े थे।

 

 

और भी

ED ने अरविन्द केजरीवाल चौथा समन भेजा

नई दिल्ली: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने शराब नीति मामले में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को चौथा समन जारी किया है। उन्हें 18 जनवरी को ईडी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। आपको बता दे की दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 3 जनवरी को प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश नहीं हुए थे। सीएम ने इस मामले में ईडी को अपना जवाब भेजा था।

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी ईडी द्वारा चौथा समन भेजे जाने जाने के बाद उन पर बड़ा हमला बोलते हुए भाजपा ने आरोप लगाया है कि वह हर बार जांच से भागने के लिए बहाना बनाते हैं।भाजपा ने यह भी कहा है कि हर बार जांच से भाग कर केजरीवाल ईडी को कानूनी कार्रवाई करने का न्योता दे रहे हैं ताकि जांच एजेंसी उनके दरवाजे तक पहुंचे और वो विक्टिम कार्ड खेल सकें।

भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हर बार जांच से भागने के लिए बहाना ढूंढते है, जांच से बचने का रास्ता ढूंढते हैं और अब ईडी का चौथा समन आने के बाद उन्होंने कहा है कि वे गोवा के दौरे पर हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल राजनीतिक पर्यटन करेंगे लेकिन जांच से भागेंगे, यह अफसोसजनक है।

सचदेवा ने आरोप लगाया कि केजरीवाल जांच एजेंसी से इसलिए भाग रहे हैं क्योंकि उन्हें मालूम है कि उन्होंने शराब घोटाला किया है, चोरी की है और इसलिए उन्हें जांच एजेंसी के सवालों का जवाब देने से डर लगता है। लेकिन वह कब तक भागेंगे और अगर चौथे समन के बाद भी केजरीवाल जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होते तो वे स्वयं ईडी को आगे की कानूनी कार्रवाई करने का न्योता दे रहे हैं।

मुख्यमंत्री को ईडी ने कथित शराब नीति मामले में 21 दिसंबर को अपने मुख्यालय में पेश होने के लिए बुलाया था।इससे पहले, केजरीवाल 2 नवंबर को ईडी के समन में शामिल नहीं हुए थे।इस मामले में ईडी पहले ही पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है।

और भी

शहरों की सुंदरता का रखें ध्यान : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि सड़कों के निर्माण की योजना बनाते हुए शहरों की सुंदरता का ध्यान रखें। जन आकांक्षाओं के अनुरूप और स्थानीय जनप्रतिनिधियों से चर्चा कर सड़क निर्माण की योजना बनाएं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में एमपीआरडीसी के संचालक मंडल की बैठक ले रहे थे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि दो स्थानों के बीच दूरी और यात्रा का समय कम हो, इन मुख्य बिन्दुओं को ध्यान में रखकर नए वैकल्पिक मार्ग की तलाश करें।


मुख्यमंत्री डॉ. यादव को मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम लिमिटेड के संचालक मंडल निगम द्वारा किए गए कार्यों का प्रेजेंटेशन दिया। संचालक मंडल के प्रस्तावों पर चर्चा के बाद मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने स्वीकृति के साथ आवश्यक निर्देश दिए।

 

बैठक में लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह, मुख्य सचिव वीरा राणा, प्रमुख सचिव लोक निर्माण सुखवीर सिंह, संचालक मंडल के सदस्य, प्रबंध संचालक एमपीआरडीसी अविनाश लवानिया सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

और भी

महाकाल मंदिर से 22 जनवरी को पांच लाख लड्डू भेजे जाएंगे अयोध्या : यादव

भोपाल: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने आज कहा कि आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह में उज्जैन के श्री महाकाल मंदिर से पांच लाख लड्डू भेजे जायेंगे। डॉ यादव ने यहां संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देशानुसार हम सभी 22 जनवरी की बजाए जब जिस राज्य को तारीख दी जाएगी, उस दिन वहां जाएंगे।

इसी क्रम में उन्होंने कहा कि उज्जैन के राजा विक्रमादित्य ने भगवान श्री राम का मंदिर बनवाया था। उसी मंदिर को 500 साल पहले बाबर ने तोड़ा था। ऐसे में जब दोबारा मंदिर का निर्माण हो रहा है तो मध्यप्रदेश कहां पीछे रहने वाला है। उस दिन श्री महाकाल मंदिर से अयोध्या के लिए पांच लाख लड्डू भेजे जाएंगे। राज्य सरकार इस अवसर पर पूरे उत्सव को अविस्मरणीय बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

और भी

स्वामी विवेकानंद से मिलती है निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा : प्रधानमंत्री मोदी

जिला पंचायत ऑडिटोरियम में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन

कोरिया: राष्ट्रीय युवा दिवस पर जिला पंचायत ऑडिटोरियम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रामानुज प्रताप सिंहदेव पीजी कॉलेज व स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल के छात्र छात्राओं ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सुना। कार्यक्रम के दौरान बैकुंठपुर क्षेत्र के विधायक भईयालाल राजवाड़े, कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती वंदना राजवाड़े, नगरपालिका अध्यक्ष नमिता शिवहरे सहित जनप्रतिनिधिगण तथा स्कूल और कॉलेज छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।बता दें कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी स्वामी विवेकानंद की जन्मतिथि पर राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गया और इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नासिक में 27 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन किया। इस महोत्सव में युवाओं द्वारा सांस्कृतिक एवं लोक नृत्य का प्रदर्शन हुआ। उद्बोधन के दौरान प्रधानमंत्री ने देश के युवाओं को स्वतंत्रता के साथ आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया। भारत सरकार ने युवा उत्थान हेतु आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना, कौशल विकास योजना, प्रधानमंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना जैसी कई जनकल्याणकारी योजना की शुरुआत की थी जिससे लाखों युवा लाभान्वित हुएं है और सक्षम युवा-समर्थ भारत का सपना साकार हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने अपने उद्बोधन के दौरान युवाओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि युवा ही हमारे देश का भविष्य हैं जिनके लिए भारत सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति का गठन किया है और निरंतर शिक्षा की क्षेत्र में आधुनिकरण हो रहा है।जिले में आयोजित कार्यक्रम में स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल की छात्रा दिशा लकड़ा ने प्रधानमंत्री का उद्बोधन सुन उन्हे आभार व्यक्त किया और कहा की स्वामी विवेकानंद जी से यह सिख मिलती है की चाहे कितनी भी कठिनाई और संकट आए हम निरंतर प्रयास कर आगे बढ़ना चाहिए।

और भी

नव निर्वाचित विधायकों व सांसद का सम्मान

जयपुर: बालोतरा जिले में लघु उद्योग भारती द्वारा उद्यमी सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर किसान कल्याण राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने समस्या को समाधान तक ले जाने को कहा। उन्होंने बताया कि लघु उद्योग भारती ने उद्योग जगत की समस्याओं को समय समय पर उठाया और समाधान हेतु कार्य किया। उन्होंने कहा कि हमें रिफाइनरी से निकलने वाले 122 प्रकार के बाई प्रोडक्ट से जुड़ना होगा। इन उद्योगों की स्थापना कर रोजगार के अवसर पैदा करने होंगे। 

इस दौरान राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाना है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम के तहत उद्योगों को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उद्योग में विकसित मानसिकता के साथ आगे बढ़े, सरकार हर संभव सहायता करेगी।

 

इसी क्रम में लघु उद्योग भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष घनश्याम ओझा ने बालोतरा जिले में टैक्सटाइल उद्योग में आने वाली समस्याओं तथा भविष्य की संभावनाओं से अवगत करवाया गया है।

 

कार्यक्रम के पश्चात राज्यमंत्री कृष्ण कुमार विश्नोई ने माता रानी भटियानी मंदिर के माथा टेक कर पूजा अर्चना की। साथ ही प्रदेश में शांति, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

और भी

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! नान इंटरलाकिंग की वजह से फिर एक दर्जन ट्रेनें रद्द

जबलपुर: जबलपुर के यात्रियों की परेशानी कम नहीं हो रही है। अभी मथुरा स्टेशन पर चल रहे काम की वजह से जबलपुर से हजरत निजामुद्दीन जाने वाली ट्रेनें रद होने से यात्री दिल्ली नहीं जा पा रहे हैं तो अब बिलासपुर में चल रहे काम की वजह से एक दर्जन से ज्यादा ट्रेनों को रद कर दिया गया है। इस वजह से न सिर्फ जबलपुर बल्कि भोपाल, बिलासपुर, अंबिकापुर जाने वाली यात्री परेशान हैं।

18 जनवरी के बीच एक दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेन रद की

 

रेलवे ने 18 जनवरी के बीच एक दर्जन से ज्यादा यात्री ट्रेन रद की है। इस दौरान लगभग 20 हजार से ज्यादा यात्रियों को आरक्षण रद हो गया है। आनलाइन आरक्षण कराने वाले यात्रियों को रिफंड मिलना शुरू हो गया है, लेकिन अभी काउंटर से रिफंड लेने में परेशानी आ रही है। इधर यात्रियों के सामने इन ट्रेनों के रद होने से अन्य ट्रेनों में सफर करना मुश्किल हो गया है। जनवरी माह में ट्रेनों के रद होने से अभी तक जबलपुर रेल मंडल के ही लगभग 10 हजार से ज्यादा यात्रियों का आरक्षण रद हुआ है।


इन ट्रेनों को किया रद


गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 18 जनवरी तक रद रहेगी


गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस 16 जनवरी तक रद रहेगी।

 


गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस 17 जनवरी तक रद रहेगी।


गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस 16 जनवरी तक रद रहेगी।

 


गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 11 जनवरी को जबलपुर से रवाना नहीं होगी।


गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस 16 जनवरी तक रद रहेगी ।


गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस 17 जनवरी तक रद रहेगी।


गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 16 जनवरी तक रद रहेगी।


गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 17 जनवरी तक रद रहेगी।

और भी