Love You ! जिंदगी

खाना खजाना : नमकीन नहीं, मीठी है ये कचौरी...

 हर मौसम के लिए मशहूर शेखावाटी की धरती यहां बनने वाले व्यंजनों के लिए भी मशहूर है। यहां के जायके की खुशबू किसी को भी अपना दीवाना बना देती है।  आपने चूरू की दाल कचौरी, प्याज कचौरी तो चखी होगी, लेकिन इन कचौरियों के अलावा एक ऐसी कचौरी भी है जो नमकीन नहीं, बल्कि मीठी है। चूरू में बनने वाली स्पेशल केसर मावा कचौरी, जिसके शौकीन दूर-दूर तक हैं। देसी घी में केसर की मीठी महक किसी को भी अपना दीवाना बना देती है। 

 

चूरू में बनने वाली इस मीठी कचौरी की भी उतनी ही डिमांड है, जितनी यहां की मसालेदार कचोरी की। यहां के लोग इसे बड़े ही चाव से खाते हैं और मीठे के शौकीनों के लिए तो ये कचौरी खास है। इसे बनाने वाले कारीगर बताते हैं कि इस खास केसर मावा कचौरी के देश, प्रदेश से आए लोग भी मुरीद हैं। मिष्ठान भंडार के ऑनर कमल शर्मा बताते हैं कि उनके यहां मसालेदार कचौरी की जितनी डिमांड है, उतनी ही इस केसर मावा कचौरी की है। इसकी हर रोज बड़ी संख्या में बिक्री रहती है और इसके एडवांस ऑर्डर रहते हैं। 

 

ऐसे तैयार होती है ये मावा कचौरी

केसर मावा कचौरी बनाने वाले कारीगर अमन बताते हैं कि पहले शुद्ध दूध का मीठा मावा तैयार किया जाता है। फिर उसे ठंडा किया जाता है, फिर जावित्री, जायफल, इलायची दाना, केसर मिक्स कर मसाला तैयार किया जाता है। फिर मसाले की गोली तैयार की जाती है। फिर देसी घी में मैदा गूंथा जाता है, फिर उसमें मसाला भरा जाता है। इसे पूड़ी की तरह बेल कर कचौरी का आकार दिया जाता है। इसके बाद देसी घी में छाना जाता है. तेज आंच में 5 मिनट तक छानने के बाद धीमी आंच में 30 मिनट तक पकाया जाता है। फिर इसे चाशनी में डुबोया जाता है। 

 

 

और भी

लौंगन फल दूर कर सकता है आयरन की कमी Posted On:- 2023-08-14

 लौंगन फल, वैसे तो विदेशी फल है लेकिन भारत में भी ये पाया जाता है। इस फल की खास बात ये है कि जब आप इसे देखेंगे तो ये लीची जैसा लगेगा लेकिन, स्वाद और फायदे में ये उससे कई अलग है। इस फल में एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं। इसके अलावा इस फल में कई प्रकार के एंटीऑक्सीडेंट्स भी होते हैं जो कि आपकी सेहत के लिए कई प्रकार से काम कर सकते हैं। ये न सिर्फ वेट लॉस में मददगार है बल्कि, ये आपको सेहत से जुड़ी कई समस्याओं से भी बचाने में मदद कर सकता है। इसके अलावा भी इस फल को खाने के कई फायदे हैं। आइए, जानते हैं इन तमाम चीजों के बारे में विस्तार से।

 

इन कारणों से खाएं लीची जैसा दिखने वाला ये फल

 

आयरन की कमी में खाएं

लौंगन फल की सबसे खास बात ये है कि इस फल में आयरन की अच्छी मात्रा होती है जो कि शरीर में खून बढ़ाने के लिए जरूरी है। ये रेड ब्लड सेल्स को बढ़ावा देता और खून बनाने के प्रोसेस को तेज करता है। इसके अलावा ये फल आपके शरीर को एनर्जी देता है और और एनीमिया के लक्षणों को कम करने या कहें कि इससे निपटने में मदद करता है। तो, इन तमाम कारणों से आपको लौंगन फल खाना चाहिए। 

 

एंटी बैक्टीरियल गुणों से भरपूर

लौंगन फल एंटीबैक्टीरियल गुणों से भरपूर है। ये आपको स्किन से जुड़ी कई समस्याओं से बचाने और शरीर में बैक्टीरियल इंफेक्शन को कम करने में मदद कर सकता है। इसके अलावा इस फल की खास बात ये है कि इसमें कुछ एंटीवायरल गुण भी हैं जो कि मौसमी और खासकर कि वायरल बीमारियों से बचाने में मददगार है। 

 

एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर

एंटी इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर लौंगन फल आपको दर्द और सूजन से बचा सकता है। जिन लोगों की हड्डियों में सूजन की समस्या रहती है या फिर जो लोग जोड़ों के दर्द से परेशान रहते हैं उनके लिए लौंगन फल का सेवन कई प्रकार से काम कर सकता है। ये उनके शरीर में गर्मी लाता है और सूजन को कम करने में मदद कर सकता है। 

 

विटामिन सी से भरपूर

विटामिन सी से भरपूर लौंगन फल, आपके इम्यून सिस्टम को मजबूत करने का काम कर सकता है। इसके अलावा विटामिन सी शरीर में दूसरे मेटाबोलिक प्रोसेस के लिए भी जरूरी है। साथ ही ब्रेन से जुड़ी बीमारियों से बचने के लिए भी लौंगन फल को खाने के कई फायदे हैं। तो, अगर आपको हेल्दी रहना है तो आप विटामिन सी से भरपूर लौंगन फल खा सकते हैं। 

 

(ये लेख सामान्य जानकारी के लिए है, किसी भी उपाय को अपनाने से पहले डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें)


 

और भी

शाहरुख ने शेयर किया फिल्म 'जवान' के इस गाने का टीजर...

 शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म जवान का नया टीजर वीडियो रिलीज हुआ है। इस वीडियो में फिल्म के गाने चलेया में शाहरुख-नयनतारा रोमांस करते दिख रहे हैं। शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर गाने का तमिल और तेलुगु वर्जन भी शेयर किया है।

 

इस टीजर वीडियो में शाहरुख-नयनतारा बीच सड़क में डांस करते नजर आ रहे हैं। वीडियो में शाहरुख खान ब्लैक एंड व्हाइट प्रिंटेड शर्ट में नजर आ रहे हैं जबकि नयनतारा व्हाइट और रेड गाउन में दिख रही हैं। गाने के एक शॉट में शाहरुख-नयनतारा ऑरेंज आउटफिट्स में भी दिखाई दे रहे हैं।

 

शाहरुख खान बोले- जवान का प्यार है रोमांटिक और स्वीट

वीडियो शेयर करते हुए शाहरुख खान ने कैप्शन में लिखा- प्यार आप तक पहुंचने का रास्ता ढूंढ ही लेता है। चलेया तेरी ओर..ये गाना कल रिलीज हो रहा है। इसके आगे शाहरुख खान ने तेलुगु और तमिल वर्जन में गाने का टाइटल- हयोडा और चलोना भी मेंशन किया। जवान 7 सितंबर को वर्ल्डवाइड हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी।

 

शाहरुख खान ने आगे लिखा है- जवान का प्यार ऐसा ही है- रोमांटिक, जेंटल और स्वीट! अनिरुद्ध आपमें जादू है। फराह हमेशा की तरह आपने इस बार भी बेहतरीन काम किया है। शिल्पा आपकी आवाज बहुत प्यारी है और कुमार आपकी पोएट्री बहुत चंगी है!

 

अरिजीत सिंह और शिल्पा राव ने चलेया गाने में अपनी आवाज दी है। अनिरुद्ध ने म्यूजिक कंपोज किया है। टीजर में गाने के लिरिक्स- इश्क में दिल बना है, इश्क में दिल फना है सुनाई दे रहे हैं।

 

शाहरुख ने नयनतारा के साथ रोमांस के सवाल पर दिया था जवाब

बीते दिनों ट्विटर (एक्स) पर शाहरुख खान ने ASK SRK सेशन किया था। इस दौरान एक यूजर ने शाहरुख से पूछा था कि क्या उन्हें फिल्म की शूटिंग के दौरान नयनतारा मैम पर लट्टू हुए या नहीं ? इसका जवाब देते हुए शाहरुख ने लिखा था- चुप करो! दो बच्चों की मां है वो!

 

नयनतारा के पति विग्नेश शिवन ने भी फिल्म में SRK और नयनतारा पर बात करते हुए कहा था कि फिल्म में उनके बीच अच्छा रोमांस देखने को मिलेगा। नयनतारा ने ये स्किल किंग ऑफ रोमांस से जो सीखी है। मैं उनके लिए खुश हूं।

 

जवान में विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि और सुनील ग्रोवर भी नजर आएंगे।

और भी

खाना खजाना : मलाई प्याज रेसिपी

 घर पर अगर कोई मेहमान आ जाए तो सबसे बड़ी परेशानी इस बात की होती है कि खाने में उनके लिए क्या खास बनाया जाए। गेस्ट अगर बहुत स्पेशल हो तो ये चिंता और भी बढ़ जाती है। आप भी अगर कभी ऐसी परेशानी का सामना करें तो ऐसी सूरत में स्वाद से भरी मलाई प्याज की सब्जी बना सकते हैं। मलाई प्याज की सब्जी काफी टेस्टी होती है और इसे आप अगर लंच या डिनर में सर्व करेंगे तो खाने वाला सब्जी की तारीफ किए बिना नहीं रहेगा। इस सब्जी को बनाना ज्यादा मुश्किल भी नहीं है और हर उम्र के लोग इसे बड़े चाव से खाते हैं।

 

मलाई प्याज की सब्जी को रोटी के साथ ही राइस के साथ भी खाया जा सकता है.आपने अगर अब तक मलाई प्याज की सब्जी की रेसिपी ट्राई नहीं की है तो हमारी बताई विधि की मदद से इसे बेहद आसान तरीके से बना सकते हैं।

 

मलाई प्याज बनाने के लिए सामग्री

मलाई ताजी – 1 कटोरी

प्याज – 250 ग्राम

टमाटर – 2

लाल मिर्च पाउडर – 1/2 टी स्पून

धनिया पाउडर – 1 टी स्पून

जीरा – 1 टी स्पून

राई – 1/4 टी स्पून

सूखी लाल मिर्च – 2

हरी धनिया पत्ती कटी – 1 टेबलस्पून

नींबू रस – 1 टी स्पून

करी पत्ता – 8-10

हींग – 1 चुटकी

तेल – 2 टेबलस्पून

नमक – स्वादानुसार

 

मलाई प्याज बनाने की विधि

मलाई प्याज की सब्जी बनाने के लिए सबसे पहले प्याज के ऊपरी छिलके को उतारें और फिर उन्हें धोकर मीडिमय साइज में लंबे काट लें। कुछ लोग इस सब्जी के लिए साबुत प्याज भी उपयोग करते हैं। अब कड़ाही में तेल डालकर मीडियम आंच पर गर्म करें। तेल गर्म होने के बाद उसमें जीरा, राई, करी पत्ता डालकर भूनें। कुछ सेकंड बाद इसमें साबुत लाल मिर्च डालें और फिर कटे हुए प्याज के टुकड़े डालकर चलाते हुए भूनें।

 

जब प्याज हल्का नरम होने लगे तो लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, हींग समेत अन्य मसाले और स्वादानुसार नमक डालकर करछी से अच्छी तरह से मिक्स करें और पकने दें। प्याज को तब तक पकने दें जब तक कि तेल ऊपर न आने लगे। इसके बाद बारीक कटे टमाटर डालें और 5 मिनट तक सब्जी को पकने दें। जब टमाटर एकदम नरम हो जाएं तो कड़ाही में ताजी मलाई डालकर चम्मच की मदद से अच्छी तरह से मिक्स करें।

 

अब कड़ाही को ढककर सब्जी को 2-3 मिनट तक पकने दें। इस दौरान बीच में एक दो बार सब्जी को चला भी दें। आखिर में सब्जी में एक चम्मच नींबू का रस डाल दें और गैस बंद कर दें। सब्जी को सर्विंग बाउल में निकालें और ऊपर से हरी धनिया पत्ती की सजावट कर रोटी, नान या राइस के साथ गर्मागर्म परोसें।

 

 

और भी

87 वर्ष की हुयीं जानी-मानी अभिनेत्री वैजयंती माला

 बॉलीवुड की जानी-मानी अभिनेत्री वैजयंती माला  87 वर्ष की हो गयीं। तमिलनाडु में 13 अगस्त 1936 को जन्मीं वैजयंती माला ने अपने सिने करियर की शुरुआत महज 13 वर्ष की उम्र में एक तमिल फिल्म से की।वर्ष 1951 में प्रदर्शित फिल्म बहार से वैजयंती माला ने बॉलीवुड में पदार्पण किया।वर्ष 1954 में प्रदर्शित फिल्म नागिन वैजयंती माला के सिने करियर की पहली सुपरहिट फिल्म साबित हुयी।

वर्ष 1955 में प्रदर्शित फिल्म देवदास वैजयंती माला के सिने करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार की जाती है।विमल राय के निर्देशन में शरतचंद्र के उपन्यास पर बनी इस फिल्म में वैजयंती माला ने चंद्रमुखी के किरदार को रुपहले पर्दे पर साकार किया है।इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित की गयीं।वर्ष 1958 में प्रदर्शित फिल्म साधना वैजयंती माला के करियर की महत्वपूर्ण फिल्मों में शुमार है।बी.आर.चोपड़ा निर्मित-निर्देशित फिल्म साधना में वैजयंती माला अपने करियर में पहली बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का फिल्म फेयर पुरस्कार प्राप्त करने में सफल रहीं।

वर्ष 1958 में ही प्रदर्शित फिल्म मधुमती वैजयंती माला के करियर की एक और उल्लेखनीय फिल्म साबित हुयी।विमल राय निर्मित यह फिल्म पुनर्जन्म पर आधारित थी।इस फिल्म में वैजयंती माला ने तिहरी भूमिका निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया।इस फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये वह सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार के लिये नामांकित की गयीं।वर्ष 1964 में प्रदर्शित फिल्म संगम वैजयंती माला के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म साबित हुयी। राजकपूर निर्मित-निर्देशित संगम त्रिकोणीय प्रेम पर आधारित थी। इस फिल्म में उनकी जोड़ी राज कपूर और राजेन्द्र कुमार के साथ सराही गयी।फिल्म में अपने दमदार अभिनय के लिये वैजयंती माला सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के फिल्म फेयर पुरस्कार से भी सम्मानित की गयीं।

वैजयंती माला ने अपने करियर के दौरान सभी बड़े कलाकारों के साथ काम किया।इनमें दिलीप कुमार, राज कपूर, देवानंद, राजेन्द्र कुमार और सुनील दत्त शामिल हैं। वैजयंती माला की जोड़ी सर्वाधिक राजेन्द्र कुमार के साथ पसंद की गयी। उन्होंने वर्ष 1968 में डा. चमनलाल बाली से शादी कर ली और इसके बाद फिल्मों में काम करना बंद कर दिया। वर्ष 1969 में उनकी अंतिम फिल्म प्रिंस प्रदर्शित हुयी।

वैजयंती माला ने अपने करियर में हिंदी फिल्मों के अलावा तेलगू, तमिल और बंगला फिल्मों में भी अभिनय किया। उनके उल्लेखनीय योगदान को देखते हुये उन्हें पदमश्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया। फिल्मों में कई भूमिकाएं निभाने के बाद वैजयंती माला ने समाज सेवा के लिए राजनीति में प्रवेश किया और लोकसभा की सदस्य बनीं। वैजयंती माला इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री में सक्रिय नहीं हैं।

 

 

और भी

गूगल ने श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर बनाया खूबसूरत डूडल

  गूगल ने श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर श्रद्धांजलि देत हुये उनका खूबसूरत डूडल बनाया है। दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की 60वीं बर्थ एनिवर्सरी पर उनके चाहने वाले उन्हें याद कर रहे हैं। गूगल ने श्रीदेवी की बर्थ एनिवर्सरी पर उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने डूडल के जरिए उन्हें श्रद्धांजलि दी है। गूगल ने अपने होमपेज पर श्रीदेवी का एक खूबसूरत चित्रण बनाकर उन्हें याद किया है।

श्रीदेवी का मूल नाम श्रीयम्मा यंगर था। उनका जन्म 13 अगस्त 1963 को तमिलनाडु के एक छोटे से गांव मीनमपटी में हुआ था। श्रीदेवी ने अपने सिने करियर की शुरूआत महज चार वर्ष की उम्र में एक तमिल फिल्म से की थी।वर्ष 1976 तक श्रीदेवी ने कई दक्षिण भारतीय फिल्मों में बतौर बाल कलाकार काम किया। बतौर अभिनेत्री उन्होंने अपने करियर की शुरूआत तमिल फिल्म ‘मुंदरू मुदिची’ से की। श्रीदेवी ने 24 फरवरी 2018 को दुबई में अंतिम सांस ली थी। होटल रूम के बाथटब में डूबने से उनका निधन हो गया था।

और भी

सारा अली खान ने फैमिली के साथ मनाया जन्मदिन

  बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने अपनी फैमिली के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया। सारा अली खान आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। इस अवसर पर सारा ने अपनी फैमिली और दोस्तों के साथ अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।

सारा ने जन्मदिन के सेलिब्रेशन का वीडियो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है, जिसमें वह अपनी मां और भाई के साथ केक काटती हुई नजर आ रही है। वीडियो में सारा अपनी मां अमृता सिंह और भाई इब्राहिम के साथ नजर आ रही हैं। तीनों साथ में केक काटते हुए दिखाई दे रहे हैं।

और भी

दहाड़ के लिए विजय वर्मा ने जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

 इंडियन फिल्म फेस्टिवल मेलबर्न के 14वें एडिशन में एक्टर विजय वर्मा भी शामिल हुए । अवॉर्ड शो में विजय वर्मा को बेस्ट एक्टर के अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।  विजय वर्मा को ये अवॉर्ड फिल्म मेकर अनुराग कश्यप ने दिया था।  साथ में बॉलीवुड दीवा मलाइका अरोड़ा थीं जिन्होंने इस अवॉर्ड शो में विजय वर्मा के लिए नोमिनेशन कार्ड थामा था। बेस्ट परफॉर्मेंस इन वेब सीरीज की कैटेगरी में विजय वर्मा ने ये अवॉर्ड जीता है। विजय को ये अवॉर्ड हालिया वेब सीरीज दहाड़ के लिए मिला है।  इस सीरीज में एक्टर ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस से सबसे छक्के छुड़ा दिए थे।  स्टेज पहुंचने तालियों की गड़गड़ाहट के साथ फैंस ने विजय वर्मा का जोरदार स्वागत किया था। 

 

इंडियन फिल्म फेस्टिवल फ मेलबर्न में भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के कई दिग्गज शामिल हुए हैं. इनमें अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवानी, कनु बहल और पृथ्वी कोनानूर जैसे टैलेंटेड डायरेक्टर भी शामिल हैं. साथ ही कार्तिक आर्यन, करण जौहर, मृणाल ठाकुर समेत कई बड़े सेलिब्रिटीज भी मौजूद थे. 

 

और भी

सिर चढ़कर बोल रहा है रजनीकांत का जादू

 साउथ इंडियन मूवीज के सुपरस्टार रजनीकांत (72) की फिल्म ‘जेलर’ भी पूरे देश में धूम मचा रही है। रजनीकांत ने दो साल बाद इस मूवी से सिल्वर स्क्रीन पर कमबैक किया है। उनका क्रेज ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। फिल्म गुरुवार (10 अगस्त) को रिलीज हुई थी और इसने 3 दिन में ही 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया।

जिस तरह से रजनीकांत की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि जेलर 15 अगस्त के दिन 200 करोड़ के आंकड़े को छूने में सफल हो जाएगी। हालांकि हिन्दी बेल्ट के राजस्थान सर्किट में इस फिल्म को न के बराबर शो में प्रदर्शित किया गया है, लेकिन इन सीमित शोज में उसे देखने वाले दर्शकों की तादाद में लगातार वृद्धि हो रही है।

 
और भी

ईशा देओल ने रखी ‘गदर 2’ की स्पेशल स्क्रीनिंग, साथ नजर आए चारों भाई-बहन

 गदर 2 की रिलीज ने सनी देओल की जिंदगी में काफी बदलाव किए हैं। देओल परिवार अब पहले से भी ज्यादा करीब आ गया है। सनी की बहनें ईशा और अहाना, भाई सनी और बॉबी के करीब आ गई हैं। दरअसल दो दिन पहले शुक्रवार को सनी ने फिल्म की स्क्रीनिंग रखी थी। इस मौके पर सेलेब्स के साथ सनी के परिवार के लोग भी पहुंचे थे। हालांकि ईशा और अहाना किसी कारणवश वहां नहीं आ पाई थी, लेकिन अब ईशा ने भाई को सरप्राइज दिया है।

ईशा ने ‘गदर 2' की स्पेशल स्क्रीनिंग की। इस मौके पर सनी, बॉबी और अहाना नजर आए। 40 सालों में ऐसा पहली बार देखा गया, जब सनी के लिए बहनों ने कुछ स्पेशल किया हो। पिछले कुछ दिनों से ईशा कई ऐसी पोस्ट कर रही हैं, जिनसे साफ हो रहा है कि उनके और सनी के परिवार के बीच जरा भी दूरियां नहीं हैं।

 

 

और भी

बॉक्स ऑफिस पर गदर-2 की सुनामी...

 गदर-2 ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दिया है। फिल्म ने पहले दिन 40 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। पठान के बाद गदर-2 2023 की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म बन गई है। फिल्म को लेकर ऑडियंस में जो क्रेज था, फिल्म ने उसी हिसाब से कमाई भी की।

शनिवार और रविवार को फिल्म की कमाई और ज्यादा बढ़ सकती है। दूसरी तरफ OMG-2 ने पहले दिन 10.26 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। ऑडियंस और क्रिटिक्स OMG-2 को भी काफी पसंद कर रहे हैं, लेकिन कमाई के मामले में गदर-2 इससे कोसों आगे है।



वहीं दूसरी तरफ रजनीकांत की फिल्म जेलर ने दो दिनों में 75.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

अनुमान के मुताबिक रहा गदर-2 का फर्स्ट डे कलेक्शन
गदर-2 के पहले दिन के लिए 2 लाख 74 हजार टिकट बिके थे। एडवांस बुकिंग के मामले में पठान के बाद यह दूसरी सबसे बड़ी बन गई थी। पहले से अनुमान लगाया जा रहा था कि फिल्म 30 करोड़ से ज्यादा की ओपनिंग लेगी। इंडस्ट्री ट्रैकर sacnilk के मुताबिक, फिल्म ने इससे भी ज्यादा 40 करोड़ की ओपनिंग ले ली है।

सनी देओल की पिछली फिल्म से 400% ज्यादा रहा गदर-2 का फर्स्ट डे कलेक्शन


सभी जानते हैं कि गदर ने बॉक्स ऑफिस पर कैसा परफॉर्म किया था। लोगों के जेहन में आज भी यह फिल्म है। शायद इसी वजह से इसके दूसरे पार्ट के लिए इतनी दीवानगी देखी जा रही है। हम कह सकते हैं कि सनी देओल की वजह से नहीं बल्कि गदर की लीगेसी की वजह से फिल्म इतनी बड़ी ओपनिंग लेने में कामयाब हुई है।



अगर सनी देओल की पिछली कुछ फिल्मों का रिकॉर्ड देखें तो 2022 में रिलीज हुई फिल्म 'चुप' ने 3 करोड़ रुपए की ओपनिंग ली थी, जबकि 9.75 करोड़ रुपए का लाइफ टाइम कलेक्शन किया था।

इस हिसाब से गदर-2 का फर्स्ट डे कलेक्शन इससे तकरीबन 400% ज्यादा है। 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'पल-पल दिल के पास' ने 7.95 करोड़ रुपए का ओवरऑल कलेक्शन किया था।



2016 में रिलीज हुई एक और सीक्कल फिल्म 'घायल-वंस अगेन' ने 7.20 करोड़ की ओपनिंग ली थी। फिल्म का लाइफ टाइम कलेक्शन 35.7 करोड़ रुपए था। यह भी फिल्म फ्लॉप हो गई थी।

विवादों के बीच भी OMG-2 का कलेक्शन बेहतर
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी स्टारर फिल्म OMG-2 को लेकर रिलीज से पहले काफी विवाद था। फिल्म की रिलीज रुकने की भी आशंका थी, हालांकि फिल्म अपने तय समय पर रिलीज हुई और इसने पहले दिन डिसेंट कलेक्शन भी किया।

अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों के प्रदर्शन की बात करें तो उनकी इससे पहले रिलीज मूवी सेल्फी डिजास्टर साबित हुई थी। फिल्म ने 2.55 करोड़ रुपए का फर्स्ट डे कलेक्शन किया था। 2022 में रिलीज हुई रामसेतु ने 15.25 करोड़ की ओपनिंग ली थी।



अक्षय कुमार की पिछली 5 फिल्मों का फर्स्ट डे कलेक्शन
OMG-2- 10.26 करोड़ रुपए
सेल्फी- 2.55 करोड़ रुपए
रामसेतु-15.25 करोड़ रुपए
रक्षा बंधन-8.20 करोड़ रुपए
सम्राट पृथ्वीराज- 10.70 करोड़ रुपए

जेलर की कमाई में गिरावट
जेलर की कमाई में दूसरे दिन गिरावट देखने को मिली। फिल्म ने दूसरे दिन 26.56 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया। फिल्म का फर्स्ट डे कलेक्शन 48.35 करोड़ रुपए था। ये आंकड़े सभी भाषाओं के मिलाकर हैं। अब फिल्म ने दो दिनों में 75.35 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है।

और भी

मैं कभी सिक्स पैक एब्स का समर्थक नहीं रहा: सनी देओल

नई दिल्ली: सनी देओल इन दिनों गदर 2 की वजह से सुर्खियों में हैं। एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सनी ने कहा कि आज कल की जेनरेशन वाले एक्टर्स बॉडी बनाने और डांस करने को एक्टिंग समझते हैं। उन्हें लगता है कि बॉडी बना लिया और डांस कर लिया तो एक्टर बन जाऊंगा।

सनी ने कहा कि उन्हें यह देखना अजीब लगता है, जब एक्टर्स अपनी पूरी बॉडी शेव करा लेते हैं। सनी ने बॉलीवुड फिल्मों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि आज कल के फिव्म मेकर्स नए कंटेंट की जगह इधर-इधर से चीजें उठाकर बना देते हैं, जो सही नहीं है।

एक्टर्स को शेव करते देख शर्मसार हो जाते हैं सनी

आज तक के साथ इंटरव्यू में सनी देओल ने कहा- मुझे तो बड़ी शर्म आती है, जब कोई बाल शेव कर लड़की की तरह बन जाता है। मैं कभी सिक्स पैक एब्स का समर्थक नहीं रहा। मुझे यह चीज समझ नहीं आती। हम लोग एक्टर्स हैं न कि बॉडी बिल्डर्स। हम लोग एक्टिंग करने आते हैं न कि बॉडी बिल्डिंग। आज कल इस माइंडसेट के साथ एक्टर्स आते हैं और कहते हैं कि मेरी बॉडी है और मैं डांस करना जानता हूं तो मैं एक्टर बनने के लिए एलिजिबल हूं।

सनी देओल ने कभी नहीं बनाया सिक्स पैक एब्स

सनी देओल जब करियर के पीक पर थे, तब उनकी सॉलिड बॉडी होती थी। हालांकि उन्होंने कभी सिक्स पैक एब्स बनाने के बारे में नहीं सोचा। उनके सीने पर बाल होते थे। 90 के दशक में सभी एक्टर्स सीने पर बाल लेकर चलते थे।

सीने पर बाल रखना मर्दानगी मानी जाती थी। 2000 के बाद एक्टर्स ने सीने के भी बाल शेव करने शुरू कर दिए। बॉडी दिखाने का चलन हो गया। शर्ट उतारने को फैशन माना जाने लगा। अब सनी देओल ने इसी फैशन पर टिप्पणी की है।

65 साल की उम्र में भी एक्शन करते दिखेंगे सनी

सनी देओल 65 साल के हो गए हैं, फिर भी गदर 2 के ज्यादातर एक्शन सीक्वेंस उन्होंने खुद से किया है। इस बात का खुलासा खुद फिल्म में उनके बेटे बने एक्टर उत्कर्ष शर्मा ने किया है।

 गदर 2 में 85 से 90% तक रियल स्टंट हैं और यह इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है। उत्कर्ष के शब्दों में- आज के VFX के जमाने में चीजों को कंप्यूटराइज करते हैं। उससे बजट भी बहुत बढ़ जाते हैं। इस फिल्म में चार एक्शन मास्टर थे। सभी ने एक से बढ़कर एक सीक्वेंस किए हैं।

और भी

अगले साल गर्मी तक टल सकती है पुष्पा-2 की रिलीज

 मुंबई: अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा के सीक्वल का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए रोक दी गई थी। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब अल्लू अर्जुन ने फिल्म की रिलीज को लेकर नई स्ट्रेटेजी तैयार की है। उन्होंने प्रोडक्शन टीम को गर्मी के मौसम में फिल्म रिलीज करने की सलाह दी है। फिल्म को 2024 में अप्रैल के महीने में रिलीज करने की बात की जा रही है।


दरअसल, फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार को उनकी बेटी के म्यूजिकल ट्रेनिंग कोर्स के एक इवेंट के लिए कुछ दिनों के लिए अमेरिका जाना था। इस वजह से फिल्म के प्रोडक्शन में देरी हो रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अब भी फिल्म के प्रोडक्शन का 60% काम बाकी है।

अल्लू अर्जुन की सलाह पर विचार कर रही है प्रोडक्शन टीम

फिल्म के प्रोडक्शन में देरी होने की एक वजह ये भी है कि अल्लू अर्जुन ने फिल्म की रिलीज को लेकर नई स्ट्रेटेजी सोची है। अल्लू अर्जुन फिल्म को अप्रैल के महीने में समर वेकेशन के दौरान रिलीज करने के पक्ष में हैं। उनका मानना है कि ऐसा करने से ज्यादा से ज्यादा ऑडियंस फिल्म देखने आएगी और फिल्म को अच्छा रिस्पांस मिलेगा।

उन्होंने KGF 2 की कामयाबी का हवाला देते हुए ये फैसला लिया है। अल्लू अर्जुन की सलाह पर अब प्रोडक्शन कंपनी अप्रैल 2024 में फिल्म के लिए परफेक्ट रिलीज डेट की तलाश कर रही है।

पुष्पा : द राइज ने कमाए थे 332 करोड़ रुपए
पुष्पा : द राइज दिसंबर 2021 में रिलीज हुई थी। फिल्म के डायरेक्टर सुकुमार हैं। फिल्म में रश्मिका मंदाना, फहाद फाजिल और जगपति बाबू लीड रोल में हैं।

फिल्म ‘पुष्पा: द राइज’ ने बॉक्स-ऑफिस पर वर्ल्डवाइड 332 करोड़ की कमाई की थी। इस फिल्म में पुष्पा नाम के मजदूर की जिंदगी चंदन की लकड़ी के बिजनेस को करीब से देखने से पूरी तरह बदल जाती है। फिल्म की स्टोरी लाइन के अलावा अल्लू अर्जुन की पर्सनैलिटी, करैक्टर और फिल्म के गाने भी काफी पसंद किए गए।

 

 

और भी

रिलीज से पहले ही 'गदर-2' ने मचाया धमाल, एडवांस बुकिंग से ही कमाए करोड़ों

मुंबई: अगस्त के महीने कई बड़ी फिल्में रिलीज होनेवाली हैं। लेकिन इनमें दो फिल्मों का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। इनमें से एक है अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' और दूसरी है सनी देओल की 'गदर 2'। दोनों की फिल्में एक ही दिन यानी 11 अगस्त को रिलीज होनेवाली हैं।

ये दोनों ही दो हिट फिल्मों की सीक्वल हैं और बॉक्स ऑफिस पर इनके बीच जबरदस्त टक्कर की उम्मीद है। लेकिन शुरुआती दौर में 'गदर 2' बाजी मारती दिख रही है। फिल्म की एडवांस बुकिंग को महज दो दिन ही हुए हैं और इसने बड़ी-बड़ी फिल्मों को एडवांस बुकिंग कलेक्शन के मामले में पीछे छोड़ दिया है।

एडवांस बुकिंग में शानदार कमाई
सनी देओल की 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग 1 अगस्त को शुरू हुई थी। ओपनिंग डे पर इस फिल्म की 10 हजार के करीब टिकट बिकी थी, जिसमें फिल्म ने करीबन 35 लाख का बिजनेस किया था। सैनलिक.कॉम की रिपोर्ट की मानें तो दूसरे दिन 'गदर 2' की एडवांस बुकिंग में काफी उछाल देखने को मिला और इस फिल्म की अब तक 40 हजार के आसपास टिकट बिक चुकी है। यानी रिलीज के सात दिन पहले 3 अगस्त तक 'गदर-2' लगभग 1.10 करोड़ के लगभग बिजनेस किया है। माना जा रहा है कि फिल्म अपनी ओपनिंग पर 25 करोड़ रुपए तक का क्लेक्शन करेगी।

ओएमजी 2 का कलेक्शन
एडवांस बुकिंग के मामले में अक्षय कुमार की 'ओएमजी 2' काफी पीछे चल रही है। फिल्म ने गदर 2 के मुकाबले लगभग आधा क्लेक्शन ही किया है। बता दें कि ओएमजी 2 को लेकर काफी विवाद चल रहे थे जिसके बाद फिल्म में काफी बदलाव करते हुए इसे A सर्टीफिकेशन दिया गया है।

और भी

OMG 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज

मुंबई: अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म OMG 2 का ट्रेलर फाइनली रिलीज हो गया है। OMG की सफलता के बाद एक बार फिर से अक्षय लोगों तक एक उन्दा फिल्म लेकर आ रहे है। इस आस्था और भक्ति की कहानी में आप देखेंगे कैसे एक बार फिर से हमारे समाज के सोशल मुद्दे सामने आएंगे। हमारे देश की शिक्षा प्रणाली की गलतियों को सबके सामने लेकर आएगी यह फिल्म।


क्या ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरने वाली है OMG 2?
OMG 2 साल 2012 में आयी फिल्म OMG का सीक्वल है। OMG ने लोगों के दिलों में ऐसी जगह बनायी थी कि आज तक उस फिल्म को याद किया जाता है और अब उसके सीक्वल से भी वही उम्मीद लगाई जा रही है। ट्रेलर देखकर तो लग रहा है फिल्म ऑडियंस की उम्मीदों पर खरी उतरने वाली है।

OMG में आपने एक नास्तिक की कहानी देखी थी। OMG 2 में आप एक आस्तिक की कहानी देखेंगे। तब एक नास्तिक की भगवान कृष्ण ने मदद की थी अब एक आस्तिक की भगवान शिव मदद करेंगे। फिल्म के माध्यम से बताया जा रहा है की भगवान अपने हर बंदे भले ही वह आस्तिक हो या नास्तिक, सबकी मदद करता है।

 देश की शिक्षा प्रणाली को कोर्ट तक लेकर पंकज त्रिपाठी
फिल्म की कहानी पंकज त्रिपाठी यानि की कांति शरण मुदगल की है। वह एक आम इंसान है जो भगवान शिव का बहुत बड़ा भक्त है। उसका परिवार उसके लिए सब कुछ है और कैसे जब उसके बेटे पर एक विपत्ति आती है, तो वह देश की शिक्षा प्रणाली को कोर्ट तक लेकर जाता है। अपने बेटे की शान के लिए वह कोर्ट में केस लड़ता है जिसमे एप्लिकेंट और डिफेन्डन्ट दोनों वह ही होता है।

भगवान बनकर भक्त की सहायता करेंगे अक्षय
उसके इस मुश्किल वक्त में उसका साथ शिव का दूत अक्षय कुमार देते नजर आएंगे। अक्षय का शिव अवतार आप सबके मन मोह लेगा। कैसे शिव अपने भक्त की सहायता करता है और कैसे देश में शिक्षा प्रणाली में बदलाव की आवाज उठायी जाती है, यही कहानी है OMG 2 की।
फिल्म के ट्रेलर में वन लाइनर्स काफी अच्छे हैं जिसे देखकर फिल्म देखने की उत्सुकता बढ़ जाएगी। फिल्म के डायलॉग बहुत ही अच्छे लिखे गए है जो ऑडियंस के दिलों से फौरन कनेक्ट होंगे लेकिन सबसे ज्यादा बेहतरीन होगा अक्षय और पंकज त्रिपाठी का एक साथ स्क्रीन प्रजेंस।

11 अगस्त को सिनेमाघरों में होगी रिलीज
फिल्म में यामी गौतम एक वकील के किरदार में नजर आने वाली है। उनके साथ साथ अरुण गोविल, पवन मल्होत्रा, गोविन्द नामदेव भी नजर आएंगे। फिल्म को अमित राय ने डायरेक्ट किया है। इसको केप ऑफ गुड फिल्म्स, अश्विन वर्दे , विपुल शाह और राजेश बहल ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।


 

 

और भी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो के 15 साल हुए पूरे

 मुंबई: सब टीवी पर प्रसारित होने वाले 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' शो ने इस शुक्रवार सफलतापूर्वक 15 साल पूरे कर लिए हैं। शो से जुड़े सभी कलाकारों ने बेहिसाब प्यार देने के लिए फैंस का शुक्रिया अदा किया है। शो के प्रोड्यूसर असित मोदी ने ऐलान किया कि वे जल्द ही अहम किरदार ‘दया भाभी’ को वापस लाने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 15 साल के इस सफर के पूरा होने पर सभी को बधाई। एक कलाकार जिसे हम कभी भूल नहीं सके वो हैं दिशा वकानी यानी दया भाभी। उन्होंने न सिर्फ फैंस बल्कि हमें भी इतने सालों में बहुत हंसाया।

फैंस को उनकी वापसी का इंतजार है और मैं आपसे वादा करता हूं कि दिशा वकानी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जल्द वापस आ रही हैं। पिछले दिनों शो छोड़ने के बाद पहली बार दिशा का वीडियो सामने आया था, जिसमें वे अपने व्लॉग में फैंस से मिलती नजर आ रही थीं। दिशा मेकअप बगैर बहुत सरल अंदाज में नजर आईं। फिलहाल दिशा बच्चों के साथ पूरा वक्त बिता रही हैं। पहली प्रेग्नेंसी के बाद से वे शो में वापसी नहीं कर सकी हैं। कई बार ऐसे मौके आए जब कहा गया कि उनकी वापसी हो सकती है, लेकिन उनकी वापसी हो नहीं सकी, लेकिन इस बार मेकर्स के ऐलान के बाद लगता है कि उनका आना पूरी तरह से तय है।

और भी

64 वर्ष के हुये अभिनेता संजय दत्त

मुंबई: बॉलीवुड के जानेमाने अभिनेता संजय दत्त आज 64 वर्ष के हो गये। 29 जुलाई 1959 को मुंबई में जन्में संजय दत्त को अभिनय की कला विरासत में मिली। उनके पिता सुनील दत्त अभिनेता और मां नरगिस जानी-मानी फिल्म अभिनेत्री थी। घर में फिल्मी माहौल रहने के कारण संजय दत्त अक्सर अपनी माता-पिता के साथ शूटिंग देखने जाया करते थे।

इस वजह से उनका भी रूझान फिल्मों की ओर हो गया और वह भी अभिनेता बनने के ख्वाब देखने लगे।संजय दत्त ने बतौर बाल कलाकार अपने सिने करियर की शुरूआत अपने पिता के बैनर तले बनी फिल्म रेशमा और शेरा से की।

बतौर अभिनेता उन्होंने अपने करियर की शुरूआत वर्ष 1981 में प्रदर्शित फिल्म रॉकी से की। दमदार निर्देशन पटकथा और गीत-संगीत के कारण फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुयी। वर्ष 1982 मे संजय दत्त को निर्माता -निर्देशक सुभाष घई की फिल्म विधाता में काम करने का अवसर मिला।

यूं तो पूरी फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार, संजीव कुमार और शम्मी कपूर जैसे नामचीन अभिनेताओं के इर्द गिर्द घूमती थी लेकिन संजय दत्त ने फिल्म में अपनी छोटी सी भूमिका में दर्शकों का दिल जीत लिया। वर्ष 1982 से 1986 तक का वक्त संजय दत्त के सिने कैरियर के लिये बुरा साबित हुआ।

इस दौरान उनकी जानी आइ लव यू, मै आवारा हूं , बेकरार, मेरा फैसला, जमीन आसमान , दो दिलो की दास्तान, मेरा हक और जीवा जैसी कई फिल्में बॉक्स आफिस पर असफल हो गयी। हालांकि, वर्ष 1985 में प्रदर्शित फिल्म जान की बाजी टिकट खिड़की पर औसत कारोबार करने में सफल रही।

संजय दत्त की किस्मत का सितारा वर्ष 1986 में प्रदर्शित फिल्म नाम से चमका। यूं तो यह फिल्म राजेन्द्र कुमार ने अपने पुत्र कुमार गौरव को फिल्म इडस्ट्री में दोबारा स्थापित करने के लिये बनायी थी। लेकिन फिल्म में संजय दत्त की भूमिका को दर्शकों द्वारा ज्यादा पसंद किया गया। फिल्म की सफलता के साथ ही संजय दत्त एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी खोई हुयी पहचान बनाने में कामयाब हो गये।

फिल्म नाम की सफलता के बाद संजय दत्त की छवि एंग्री यंग मैन स्टार के रूप में बन गयी । इस फिल्म के बाद निर्माता-निर्देशकों ने अधिकतर फिल्मों में संजय दत्त की इसी छवि को भुनाया।इन फिल्मों में जीते है शान से, खतरो के खिलाड़ी, ताकतवर, हथियार, इलाका, जहरीले, क्रोध और खतरनाक जैसी फिल्में शामिल है ।

 
और भी

फिल्मों के बीच तुलना नहीं की जानी चाहिये : सनी देओल

मुंबई: बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल का कहना है कि फिल्मों के बीच तुलना नहीं की जानी चाहिये। सनी देओल इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म गदर 2 को लेकर चर्चा में है। गदर 2, 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इसी दिन अक्षय कुमार की फिल्म ओएमजी 2 भी रिलीज होने जा रही है। सनी देओल ने गदर 2 और ओएमजी 2 के क्लैश के बारे में पूछे जाने पर कहा, गदर: एक प्रेम कथा और आमिर खान की लगान एक साथ रिलीज हुई थी। मुझे समझ नहीं आता कि लोग फिल्मों की तुलना क्यों करते हैं, जबकि उनके बीच तुलना नहीं हो सकती। फिल्मों की तुलना दूसरी फिल्मों से नहीं की जानी चाहिए।

सनी देओल ने कहा, मुझे समझ में नहीं आता कि लोग तुलना क्यों करते हैं। मैं जो कहने की कोशिश कर रहा हूं वह यह है कि जो फिल्म ज्यादा अच्छी होती है फिर भी आप उसकी दूसरी फिल्मों के साथ तुलना करते हो। जिस चीज की बाराबरी नहीं है, उसकी तुलना मत करो। जिन फिल्मों की कोई तुलना नहीं है उन्हें एक-दूसरे के खिलाफ खड़ा नहीं किया जाना चाहिए।

 

 

और भी