Love You ! जिंदगी

धूप में रखें अपनी आंखों का ख्याल : डॉ. नीलम भगत

 

लापरवाही से कैंसर, मोतियाबिंद का खतरा

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिन में तीखी धूप के बीच लू और शाम होते होते धूल भरी आंधी इन दिनों शहर में चल रही है। गर्म हवा व उड़ रही धूल आंख को काफी नुकसान पहुंचा सकती है। गर्मी के मौसम में आंख का ख्याल रखना आवश्यक है क्योंकि इन दिनों आंख की समस्याएं काफी बढ़ जाती हैं। आंखों के साथ लापरवाही करना नुकसानदायक हो सकता है। तल्ख धूप में घर से बाहर निकले लोगों की आंखों में जलन हो सकती है। आंख में दर्द भी हो सकता है। बिन चश्मा बाइक चला रहे हैं तो आंख से पानी गिरने लगता है। इतना ही नहीं आंख में खुजली भी होना शुरु हो सकती है। इन मुसीबतों से बचने के लिए नियमित चश्मा का सेवन करना अत्यंत जरुरी है।

इस सम्बन्ध में जिले की नेत्ररोग विशेषज्ञ मेजर डॉ नीलम भगत ने बताया कि गर्मी में हवा चलने से धूल व मिट्टी के रेत आंखों में पड़ जाते हैं। ऐसा होते ही हम आंखों को रगड़ने लगते हैं। इससे आंख लाल होने के साथ ही जलन शुरु हो जाती है। ऐसा होते ही तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लें। गर्मियां में झुलसाने वाली तेज धूप और उसकी तपिश न सिर्फ आपकी सेहत के लिए, बल्कि आंखों के लिए भी सही नहीं है। गर्मी का मौसम अपने साथ कई समस्याएं लेकर आता है। सूरज से निकलने वाली अल्ट्रा वॉयलेट किरणों से आंखों की सुरक्षा करना बेहद जरूरी है। सन ग्लास यानी धूप का चश्मा खतरनाक अल्ट्रा वॉयलेट ए और अल्ट्रा वायलेट बी किरणों को रोकता है। यहां तक कि आप छाया में खड़े हों तब भी सन-ग्लास का उपयोग करें। बड़े साइज की कैप या हैट सूरज की किरणें आपकी आंखों तक रोकने में सहायक होती है।

हाइड्रेशन बेहद जरूरी

गर्मी के कारण आंखों में मेलानोमा या लायमोफोमा जैसी कई तरह की बीमारियां होने का जोखिम बढ़ जाता है। डॉ मेजर नीलम भगत का कहना है कि अल्ट्रा वॉयलेट किरणें मौसम के साथ फैलती हैं जिसकी गति प्रकाश से भी अधिक तेज होती है। नमी आपकी आंखों के स्वास्थ्य के लिए बहुत जरूरी है। प्रतिदिन कम से कम दो लीटर पानी जरूर पीएं ताकि आंखों और त्वचा को डिहाइड्रेशन से बचाया जा सके। डिहाइड्रेशन से आपकी आंखों में लुब्रिकेशन की कमी आ सकती है, जिससे जीरोफ्थलमिया (सूखी आंखें) जैसी बीमारी संभव है। पानी की पर्याप्त मात्रा आंखों को गर्मी के प्रभाव से बचाए रखती है।

धूप में रहने से कई नुकसान

धूप में जाने और लगातार बिना किसी सुरक्षा और सावधानी के रहने के नुकसान के बारे में डॉ मेजर नीलम भगत बताती हैं, ” धूप में एक्सपोज़ होने से ऑयलिड कैंसर, आंसू की गुणवत्ता खराब होने से ड्राई आई होने का खतरा बना रहता हैं। कंजेक्तिवा कार्निया पर चढ़ने से नखुना हो सकता है जिससे नज़र कमजोर हो सकती है और दृष्टिदोष उत्पन्न हो सकता है। कम उम्र में ही मोतियाबिंद हो सकता है। इसलिए लोग धूप से बचें।”

उन्होंने आगे बताया, “यदि पहले से नज़र का चश्मा लगा हो तो उस पर सन प्रोटेक्टिव फिल्म लगा लें। समय-समय पर आंखों की जांच कराते रहें। किसी भी प्रकार की गठान आंख या उसके आसपास है तो तुरंत जांच करवाएं। सावधानी ही बचाव है। बिना एक्सपर्ट की सलाह के कोई इलाज न लें। ड्राई आईज के लिए हो सकता है उम्र भर टियर सब्सिट्यूट लेना पड़े जो आपको नेत्र विशेषज्ञ ही बता सकते हैं। आँख से संबंधित सभी बीमारियों का समय से जांच और इलाज से ही काबू किया जा सकता है।”

और भी

घर में रखे सामान से त्वचा का सौन्दर्य : शहनाज़ हुसैन

 सौन्दर्य से जुडी समस्यायों के लिए हम अक्सर ब्यूटी सैलून या महँगे सौन्दर्य उत्पादों पर भरोसा दिखते हैं जोकि जेब पर भारी पड़ते हैं और कई बार काफी पैसा और बक्त बर्बाद करने के बाबजूद हमें निराशा का सामना भी करना पड़ता है। अगर आप भी घरेलू सामग्री के उपयोग से अपना सौन्दर्य निखारना चाहती हैं तो इसके लिए आप को ज्यादा मेहनत करने के बजाय अपने ऊपर भरोसा होना चाहिए। आप निम्नलिखित घरेलू किचन सामग्री को सौन्दर्य उत्पाद के बिकल्प के रूप में प्रयोग कर सकती हैं।

चावल के पानी का फेस रिंस :
चावल भारतीय व्यंजनों में न केवल मुख्य अनाज है, बल्कि इसकी सुंदरता बढ़ाने वाले गुणों के लिए भी जाना जाता है। खमीर बाला चावल पूर्वी एशियाई देशों में ब्यूटी डाइट का हिस्सा है। चावल का पानी सूर्य की तेज किरणों से त्वचा की क्षति को कम करने में मदद कर सकता है और कोलेजन के गठन को भी बढ़ावा देता है।

कैसे उपयोग करें :
इसके लिए उबले हुए चावल का पानी निथार लें। चावल के पानी को पूरी तरह से ठंडा होने दें और एक स्प्रे बोतल में डाल दें। इस घरेलू उपाय के लिए आप भीगे हुए चावल के पानी का इस्तेमाल कर सकती हैं। चावल को रात भर पानी में भिगो दें और अगली सुबह पानी निकाल दें। स्प्रे करने से पहले चावल के पानी को 2.3 दिनों के लिए फरमेंट होने दें।

चावल का आटा और एलोवेरा फेस मास्क :
चावल का आटा चेहरे की त्वचा को निखारता है त्वचा को समय से पहले फाइन लाइन्स को रोकता है। चाबल का आटा त्वचा पर जलन को कम करके त्वचा में शीतलता लाता है /इसे हल्के स्क्रबिंग के लिए प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के रूप में भी प्रयोग किया जाता है।
एलोवेरा के कई स्वास्थ्यलाभ लाभ हैं जैसे मुंहासों को खत्म करना,
त्वचा को मॉइस्चराइज़ करना और काले धब्बों की रोकथाम

उपयोग कैसे करें :
इसका माइल्ड स्क्रब को बनाने के लिए 2 चम्मच ताजे निकाले गए एलोवेरा के गूदे में 3 चम्मच बारीक पिसा हुआ चावल का आटा मिलाएं। ठंडा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। ब्रश या साफ उंगलियों का उपयोग करके इस स्क्रब को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ठंडे पानी से धोने से पहले इसे अपनी त्वचा पर तब तक लगा रहने दें जब तक कि यह सूख न जाए। यह स्क्रब आपकी त्वचा को तुरंत शांत करने के लिए जाना जाता है। सप्ताह में कम से कम एक या दो बार इस मास्क का प्रयोग करें।

ग्रीन टी फेशियल :
एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होने के कारण ग्रीन टी त्वचा की देखभाल के लिए एक बेहतरीन सामग्री है। यह अपने कैंसर से लड़ने वाले गुणों के लिए भी जाना जाता है। ग्रीन टी त्वचा को मॉइस्चराइज़ करने, मुंहासों का इलाज करने और झुर्रियों को कम करने में मदद कर सकती है।

कैसे उपयोग करें :
हमेशा की तरह एक कप ग्रीन टी बनाने के लिए कुछ चाय की पत्तियों को उबालें। चाय को पूरी तरह से ठंडा होने दें और हर बार अपना चेहरा धोने के बाद आखिर में इसका इस्तेमाल करें। यह आपकी त्वचा को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करेगा और पिंपल्स और ब्रेकआउट से छुटकारा पाने में मदद करेगा।

नींबू और स्ट्रॉबेरी फेस मास्क :
यह मास्क सुन्दर और आकर्षक त्वचा को प्राप्त करने का सबसे आसान तरीका है। नींबू में एंटीऑक्सीडेंट गुण और इसकी विटामिन सी सामग्री त्वचा को एजिंग से बचाती है। स्ट्रॉबेरी में एक शक्तिशाली एस्ट्रिंजेंटए , एंटी.इंफ्लेमेटरी और एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं जो कील मुहांसों को ठीक कर सकते हैं। आपकी त्वचा को यूवी किरणों से बचा सकते हैं और मृत त्वचा कोशिकाओं को भी एक्सफोलिएट कर सकते हैं।

DIY स्किनकेयर मास्क का उपयोग कैसे करें :
दो बूंद नींबू का रस, 1 मैश की हुई स्ट्रॉबेरी और 1 चम्मच दही मिलाएं। मास्क को अपने चेहरे की त्वचा और गर्दन पर लगाएं। मास्क को धोने से पहले 30 मिनट तक रखें। सर्वोत्तम परिणामों के लिए सप्ताह में दो बार तकनीक को दोहरा सकती हैं।

और भी

फिनाइल पीकर अभिनेता ने की जान देने की कोशिश…

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एक फिल्म अभिनेता (30) ने अंधेरी स्थित अपने घर में कथित तौर पर आत्महत्या करने की कोशिश की। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। डीएन नगर थाने के अधिकारी ने बताया कि जूनियर कलाकार सरफराज ने फिनाइल पी लिया था। हालांकि, उन्हें दिन में अस्पताल से छुट्टी मिल गई थी।

पीड़ित ने एक फिल्म फेडरेशन के दो पदाधिकारियों को नौकरी दिलाने के लिए परेशान करने और पैसे लेने के आरोप में नामजद किया है। पुलिस ने दोनों पदाधिकारियों को इस संबंध में अपना बयान दर्ज करवाने को कहा है। अधिकारी ने कहा कि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है और मामले की जांच जारी है। 

और भी

पंचतत्व में विलीन हुए KK : इधर मौत को लेकर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुआ ये बड़ा खुलासा…

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड सिंगर केके इस दुनिया से हमेशा के लिए रुखसत हो गए। उनकी अचानक हुई मौत से फैंस को गहरा सदमा लगा है। ‘हम रहें या ना रहें कल…’ जैसे शानदार गाने गाकर लोगों के दिलों में उतरने वाले सिंगर केके का 31 मई की रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ने के बाद निधन हो गया था। केके का आज 2 जून को मुंबई में अंतिम संस्कार हुआ। केके के चाहने वालों ने आज उन्हें अंतिम विदाई देकर हमेशा के लिए अलविदा कह दिया। केके तो चले गए हैं, लेकिन अपने गानों के जरिए वो फैंस की यादों में हमेशा के लिए जिंदा रहेंगे।

वहीं 1 जून को सिंगर के शव का पोस्टमार्टम किया गया। जिसमें एक बड़ा खुलासा हुआ है। उनकी मौत की वजह हार्ट अटैक थी। केके की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है कि अगर वक्त रहते उन्हें इलाज मिलता तो उनकी जान बचाई जा सकती थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि अगर सिंगर को मौके पर सीपीआर दिया गया होता तो उन्हें बचाया जा सकता था। जब तक वो अस्पताल पहुंचे तब तक काफी देर हो चुकी थी।

इसके साथ यह भी पता चला है कि सिंगर एंटासिड लेते थे। रिपोर्ट में डॉक्टर ने बताया कि उनकी लेफ्ट साइड की मेन कोरोनरी धमनी में एक बड़ी रुकावट थी और अन्य धमनियो में छोटे अवरोध थे। लाइव शो के दौरान ज्यादा एक्साइटमेंट के कारण रक्त प्रवाह रुक गया, जिससे हृदय गति रुक गई। जिसकी वजह से उनकी जान गई।

बता दें कि सिंगर केके के होंठ और माथे पर चोट के निशान पाए गए थे। इसके बाद से ही तमाम तरह की अटकलें लगाई जा रही थी, लेकिन पीएम रिपोर्ट में ये साफ हो चुका है कि मौत की वजह हार्ट अटैक थी। इसके बाद ऐसी तमाम अटकलों पर अब विराम लग गया है। लेकिन डॉक्टरों साफ़ कहना था कि अगर वक्त पर सीपीआर मिल जाता तो लाखों लोगों के चहेते सिंगर केके की जान बचाई जा सकती थी।

और भी

आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्डा’ को सोशल मीडिया पर उठी बायकॉट करने की मांग ? जानें वजह

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्ट कहे जानें वाले आमिर खान इन दिनों अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्डा को लेकर चर्चा में बने हुए है। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर 29 मई को ही रिलीज किया गया है। इस मूवी में आमिर के साथ मुख्य भूमिका में करीना कपूर भी दिखाई देगी। हालांकि फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से सोशल मीडिया में फिल्म को बायकॉट करने की मांग ने जोर पकड़ लिया है। ट्रोलर्स इस फिल्म को बायकॉट करने की मांग कर रहे है।

सोशल मीडिया पर इन दिनों ‘बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा’ काफी तेजी से ट्रेंड कर रहा है। लोगों का आरोप है कि आमिर खान पहले ऐसे बहुत से विवादित बयान दे चुके हैं, जो भारतीय सभ्‍यता और संस्कृति के खिलाफ है।

बता दें कि आमिर खान चार साल बाद फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ से सिनेमाघरों में वापसी कर रहे हैं। उनकी आखिरी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ है, जो फ्लॉप रही। वहीं लाल सिंह चड्डा की बात करें तो ये कहानी एक आम इंसान की जिंदगी पर आधारित है। इस फिल्म से पहले करीना कपूर और आमिर खान की जोड़ी पर्दे पर कई बार देखी गई। बता दें कि, अद्वैत चंदन ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। ये फिल्म सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी।

और भी

मुंबई बम ब्लॉस्ट पर बनी फिल्म में छत्तीसगढ़ के डॉ. रियाज लीड रोल में, दर्शकों की मिल रही सराहना…

 

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टिकिट बारी प्रोडक्शन कंपनी एबी फिल्म इंटरटेनमेंट के बेनर बले एवं सुदर्शन गमारे के निर्देशन में रियल स्टोरी मुंबई बम ब्लास्ट पर बनी हिन्दी फिल्म “हिमोलिम्फ द इनविजिबल ब्लड” पूरे देश के सभी राज्यों के साथ ही छत्तीसगढ के रायपुर एवं भिलाई के सिविक सेंटर स्थित मिराज सिनेमा में प्रदर्शित हुई है, जिसे देखने बड़ी संख्या में दर्शक उमड़ रहे है, और दर्शक सिनेमा हाल से निकलने के बाद इस फिल्म की भूरि भूरि इस बात की प्रशंसा कर रहे हैं।

इस फिल्म के प्रमुख नायक वाहिद (रियाज अनवर) जिनकी ये पहली फिल्म है और वे पेशे से डॉक्टर है, और वे कभी भी किसी भी ना ही नाटक में काम किये है और ना ही कही से एक्टिंग सीखे है, इसके बावजूद उन्होंने इतना बेहतरीन अभिनय किया है कि फिल्म देखने वाले सभी दर्शक उनके अभिनय का कायल तो हुये ही है इस बात पर भी दर्शक गर्व महसूस कर रहे हैं कि डॉ. रियाज अनवर अपने छत्तीसगढ के रायपुर के है, उनकी शिक्षा दीक्षा पूरी रायपुर में हुई है। और वे इस फिल्म से बॉलीवुड में डूब्यू किये है।

वहीं दूसरी प्रशंसा इस बात की लोग कर रहे है कि आज के व्यवसायिक दौर में बॉबी खान ने ऐसे रियल स्टोरी पर फिल्म बनाई है, जो बहुत बड़ा रिस्क था। जैसे ही लोगों को पता चल रहा है कि मुंबई बम ब्लास्ट के रियल स्टोरी पर यह फिल्म बनी है और अच्छी बनी हो तो लोग सिमेना हाल तक खीचें चले आ रहे है। इस फिल्म को आम दर्शक तो देखने आ ही रहे है खास बात यह है कि इसे देखने जहां छत्तीसगढी फिल्मों के कलाकार, निर्देशक सहित छॉलीवुड से जुड़े हुए लोग, सात्यिकार, पत्रकार एवं बुद्धिजीवी वर्ग भी इसे देखने पहुंच रहे है और लोगों को भी यह बता रहे है कि एक अर्से के बाद इतनी अच्छी रियल स्टोरी पर बनी फिल्म आई है, इसे जरूर देंखे।

इस फिल्म में जहां प्रमुख नायक रियाज अनवर ने वाहिद का रोल तो बेहतरीन किये ही है, इसके अलावा रूचिरा जाधव-साजिदा शेख वाहिद की पत्नी, रोहित कोकाटे-जावेद शेख, निलम कुलकर्णी-वाहिद की मां, दत्ता जाधव-वाहिद के पिता, साएली बन्डकर जावेद की पत्नी के साथ ही इसमें जेल का हवलदार सहित इस फिल्म के सभी कलाकारों के बेहतरीन अभिनय किया है।

इस फिल्म के माध्यम से पैसा कमाना नही सच्चाई से आम जनता को कराना था रू-ब-रू-बॉबी खान
फिल्म के निर्माता बॉबी खान ने हमारे संवाददाता को बताया कि मुंबई बम ब्लॉस्ट कांड में वास्तविक घटना और उसमें पुलिस द्वारा किस तरह बेगुनाहों को थाने में लाकर और निर्दयतापूर्वक पिटाई कर और उनके परिवार के लोगों को जान से मारने व इनकाउंटर की धमकी देकर जबरिया अपराध कबूल करवाने से लेकर समाज के एक वर्ग को किस प्रकार से बदनाम किया जा रहा है, इसकी सच्चाई समाज के सामने लाना उद्देश्य था। यह पहली बार ऐसा नही हुआ है,एक ओर हमारा कानून कहता है कि भले कोई अपराधी छूट जाये लेकिन किसी बेगुनाह को पुलिस अपराधी न बनाये लेकिन हमारे देश में ये आये दिन होता रहता है कि पुलिस अपनी नाकामी को छिपाने व राजीनीति दबाव के कारण तथा उपरी कमाई और अपराधियों से सांठगांठ के कारण अपराध करने वाले मुजरिमों को छोड़कर बेगुनाहों को जेल में डाल देती है और उनका और उनके परिवार का पूरा कैरियर बर्बाद कर देती है। इस फिल्म से पैसा कमाना मेरा मकसद नही था मेरा मकसद था कि सच्चाई लोगों तक पहुंचे।

बम ब्लॉस्ट के सभी पहलुओं का बारीकी से तहकीकात करने के बाद लिखा इसका स्क्रिप्ट-निर्देशक गमारे
फिल्म के निर्देशक सुदर्शन गमारे ने बताया कि यह फिल्म बनाना बहुत ही रिस्की था,पहले इस घटना के बारे में बारीकी से तहकीकात किया उसके बाद इस फिल्म मे केस डायरी सेशन कोट, हाईकोर्ट और सुप्र्रीम कोट का फैसला के साथ ही पुलिस द्वारा एक बेगुनाह शिक्षक सहित कई बेगुनाओं को किस तरह से फंसाया गया। एक एक चीज का बेहद बारीकी से तहकीकात करने के बाद इस फिल्म का स्क्रिप्ट लिखा और बनाया । फिल्म के नायक रियाज अनवर (फिल्म में वाहिद) ने तो कमाल ही कर दिया, वे वास्तव में बहुत ही प्रतिभावाना, सिन्सीयर और सर्पोटिंग नेचर वाले कलाकार है। हालांकि इस फिल्म से अनवर ने डेब्यू किया है लेकिन उनके साथ काम करते समय कही से नही लगा कि वे नॉन एक्टर होने के बाद भी एक दम नेच्युरल एक्ट किये है।

यह फिल्म एक शिक्षक के संघर्ष पर आधारित है। फिल्म का प्रमोशन जेल रोड स्थित होटल में किया गया। फिल्म 27 मई को पूरे भारत में 250 सेंटर में रिलीज की जाएगी।

निर्देशक सुदर्शन गामारे ने बताया कि एबी फिल्म्स इंटरटेनमेंट के तहत बनी फिल्म के निर्माता बाबी खान और टिकट बारी हैं। वे स्वयं पहली बार निर्देशन कर रहे हैं। फिल्म की कहानी 11 जुलाई 2006 को मुंबई मेें ट्रेन मेें बम विस्फोट के साथ शुरू होती है। शिक्षा की मशाल थामे, नई पीढिय़ों को ज्ञान बांटने वाले एक शिक्षक वाहिद शेख की मुंबई घटना के बाद गिरफ्तारी होती है।

इसके बाद शुरू होता है उनके परिवार वालों का संघर्ष। स्वयं को निर्दोष साबित करने के लिए जिद्दोजहद के बाद आखिर सच्चाई की जीत होती है। फिल्म इसी ताने-बाने के बीच बुनी गई सच्ची कहानी है। वाहिद शेख की भूमिका रायपुर के रियाज अनवर ने निभाई है। नायिका की भूमिका रुचिरा जाधव ने और मुज्तबा अजीज नाजा ने संगीत दिया है। फोटोग्राफी रोशन राजन मापुस्कर का है और संपादन एचएम ने किया है।

और भी

‘सम्राट पृथ्वीराज’ की सफलता के लिए बाबा विश्वनाथ की शरण में पहुंचे अक्षय कुमार

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड के मिस्टर खिलाड़ी कहे जानें वाले अक्षय कुमार इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए है। बता दें कि कुछ दिन पहले ही इस फिल्म का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हुआ था। जिसमे फैंस को अक्षय का एक अलग ही अवतार देखने को मिला। आपको बता दें कि यह फिल्म 3 जून को सभी सिनेमाघरों में दस्तक देगी। जिसका लोगों को बेसब्री से इंतजार है।

वहीं एक्टर भी अपनी पूरी टीम के साथ अपकमिंग फिल्म का जमकर प्रचार-प्रसार कर रहे है। इसी सिलसिले में वे बनारस के बाबा विश्वनाथ के धाम पहुंचे। जहां उन्होंने भगवान शिव के दर्शन कर गंगा आरती में शामिल हुए। इसके साथ ही गंगा में डुबकी भी लगाई। उन्होंने अपने इंस्टा अकाउंट पर इसकी फोटो भी शेयर की है, जिसमें वह भगवान की भक्ति के रंग में रंगे नजर आ रहे हैं।

अभिनेता ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- हर हर महादेव। गंगा घाट पर पूजा करते हुए अक्षय के फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे है। इस दौरान उन्होंने रुद्राक्ष की माला धारण की हुई है। वहीं हल्के गुलाबी रंग का कुर्ता पहना हुआ है और हाथ में पूजा की थाली है। वहीं अक्षय का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है। जिसमे वो गंगा में नाव से छलांग लगाकर डुबकी लगाते हुए दिखाई दे रहे है।

और भी

शादी के बंधन में बंधने जा रही ‘लॉक अप’ फेम पायल, इस दिन बॉयफ्रेंड संग लेंगी सात फेरे

 मुंबई (छ.ग. दर्पण)। एक्ट्रेस कंगना रनौत के शो ‘लॉक अप’ (Lock Upp) की एक्स कंटेस्टेंट पायल रोहतगी (Payal Rohatgi) 12 साल के रिलेशनशिप के बाद बॉयफ्रेंड संग्राम सिंह के साथ शादी करने जा रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक संग्राम सिंह के बर्थडे के मौके पर यानी 21 जुलाई को पायल रोहतगी उनकी दुल्हनिया बनेंगी। कपल का प्री-वेडिंग शूट हो चुका है और बहुत जल्द दोनों शादी की तैयारियां शुरू कर देंगे।

सोशल मीडिया पर फैंस को दी GOOD NEWS :
संग्राम सिंह और पायल रोहतगी दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी शादी को लेकर अपनी एक तस्वीर के साथ एक पोस्ट शेयर की है। तस्वीर में पायल और संग्राम दोनों अखाड़े में नजर आ रहे हैं। तस्वीर के साथ उन्होंने कैप्शन लिखा है- ‘इस जुलाई हम शादी के बंधन में बंध रहे हैं.’ संग्राम और पायल का तरफ से प्यार। इसके साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। सेव द डेट।

और भी

सारा के साथ रिलेशनशिप को लेकर कार्तिक ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, जानें क्या कहा…

मुंबई (छ.ग. दर्पण)। बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। 20 मई को रिलीज हुई इस फिल्म को न केवल क्रिटिक्स की ओर से जबर्दस्त रिस्पॉन्ग मिला, बल्कि इसने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार ओपनिंग की है। इस बीच ऐक्टर ने उस बात पर चुप्पी तोड़ी है, जिसके बारे में फैंस पिछले 2 साल से जानना चाहते थे।

दरअसल, ‘भूल भुलैया 2’ के एक प्रमोशनल इंटरव्यू में उन्होंने सारा के साथ अपने रिश्ते को लेकर बयान दिया है, जो अब काफी वायरल हो रहा है। दरअसल मीडिया के द्वारा जब एक्टर से पूछा गया कि ‘लव आजकल’ के दौरान जो सारा के साथ उनके रिश्ते की बात सामने आई थी, क्या वह पब्लिसिटी स्टंट था? जवाब में कार्तिक ने कहा, “कुछ भी प्रमोशनल नहीं था।” कार्तिक ने आगे कहा कि वे भी इंसान हैं, हर चीज़ प्रमोशनल नहीं होती। कार्तिक ने आगे यह कहकर बात ख़त्म कर दी कि उन्हें इस टॉपिक पर बस इतना ही कहना था।

और भी

कभी वॉचमैन की नौकरी करते थे नवाजुद्दीन सिद्दीकी, आज है करोड़ों की संपत्ति के मालिक, जानें उनके संघर्ष की कहानी

मुंबई (छ.ग. दर्पण)। बॉलीवुड अभिनेत्री नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) 19 मई को अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे है। फैंस से लेकर सेलेब्स तक उन्हें बर्थडे (birthday) की शुभकामनाएं दे रहे है। 19 मई, 1974 को उत्तर प्रदेश के एक छोटे-से कस्बे बुढ़ाना में जन्मे नवाजुद्दीन सिद्दीकी की शक्ल-सूरत किसी भी आम भारतीय जैसी है, लेकिन अदाकारी का हुनर लाजवाब है। तकरीबन 15 साल के संघर्ष के बाद नवाजुद्दीन बॉलीवुड में अपनी पहचान बना पाए। एक जमाने में वॉचमैन रह चुके नवाज आज भी वक्त निकालकर अपने गांव जाते हैं और खेती-बाड़ी भी करते हैं।

एक्टर की जिंदगी में कई मुश्किलें आई लेकिन उन्होंने हर मुश्किल का सामना किया। आज उन्हें देश में ही नहीं बल्कि विदेश में भी काफी पसंद किया जाता है। उनकी तगड़ी फैन फॉलोविंग है। जन्मदिन के मौके पर आइए बताते है आपको उनकी लाइफ से जुड़े कुछ किस्से….

फिल्म सरफरोश में मिला मौका

मुंबई में नवाजुद्दीन को फिल्म सरफरोश (Sarfarosh ) में एक छोटा सा रोल प्ले करने का मौका मिला। इसके बाद नवाजुद्दीन को शूल, जंगल और मुन्नाभाई एमबीबीएस समेत कई अन्य फिल्मों में भी छोटे-मोटे रोल मिले। तीन साल नवाजुद्दीन के लिए बेहद खराब रहे। फिल्मों में उन्हें काम तो मिल रहा था, लेकिन उन पैसों से घर चलाना उन के लिए काफी मुश्किल था। एक समय ऐसा भी आया जब नवाजुद्दीन घर का किराया तक नहीं दे सके। इसके बाद वे एनएसडी के सीनियर से साथ रहने लगे। हालांकि सीनियर ने उन्हें इसी शर्त पर रखा कि वे उनका खाना बनाएंगे। 2010 में नवाजुद्दीन की रिलीज हुए फिल्म पीपली लाइव (Peepli Live) से उन्हें देशभर में पहचान मिली। अब जबकि नवाज इंडस्ट्री के टॉप एक्टर्स में शुमार हो चुके हैं, तो लोग यह सोचकर हैरान होते हैं कि आखिर नवाज अपने हर रोल में कैसे ढल जाते हैं?

नवाजुद्दीन की संपत्ति

लैविश लाइफस्टाइल के शौकीन नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपनी मेहनत से अपने हर सपने को हकीकत में तब्दील किया है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो नवाजुद्दीन 96 करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं। जी हां ओटीटी से अपने सपनों की उड़ान भरने वाले एक्टर नवाजुद्दीन ने अपने ड्रीम होम को सपनों की तरह सजाया है। घर का कोना कोना किसी राजमहल से कम नहीं लगता।

यारी रोड पर नवाजुद्दीन ने अपने सपने का आशियाना सजाने में 3 साल का लंबा वक्त लगाया था। तो वहीं एक्टर लक्जरी कार के भी काफी शौकीन हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी के पास मर्सिडीज बेंज बीएमडब्ल्यू और ऑडी जैसी महंगी महंगी गाड़िया हैं। जिनकी कीमत करोड़ों में है।बात करें एक्टर की अपकमिंग फिल्मों की तो वह जल्द ही अवनीत कौर के साथ टीकू वेड्स शेरू में नजर आने वाले हैं। साथ ही हिरोपंती में भी नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने दमदार रोल निभाया है।

और भी

11 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेगी अभिनेत्री शर्मिला टैगोर, इस फिल्म में आएंगी नजर

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अपनी खूबसूरती और कला से प्रसिद्ध सबकी पसंदीदा अभिनेत्री शर्मीला टैगोर 11 साल बाद एक बार फिर बड़े पर्दे पर नजर आने वाली है। हाल ही में शर्मीला टैगोर ने फिल्म गुलमोहर की शूटिंग पूरी की हैं। फिल्म गुलमोहर इस साल अगस्त में रिलीज़ की जाएगी। फिल्म को देखने के लिए फेन्स काफी ज्यादा उत्साहित हैं। शर्मीला टैगोर कहती हैं कि 11 साल बाद वह फिल्म वापसी पर काफी खुश हैं।

फिल्म गुलमोहर पूरी तरह से पारिवारिक फिल्म हैं इसमें मल्टी जेनरेशन बत्रा फैमिली को दिखाया गया है। परिवार 34 साल पुराने घर को छोड़ने का फैसला करता है। इस दौरान कुछ हकीकतें सामने आती हैं। यही इस फिल्म की कहानी है।

फिल्म गुलमोहर में अपने रोल को लेकर एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर ने कहा कि मुझे बेहद खुशी हो रही हैं इस प्रोजेक्ट से जुड़कर और फिल्म के सेट कर भी एक पारिवारिक और स्नेहपूर्ण माहौल था। मैंने जब फिल्म की नरेशन सुनी तो तुरंत हामी भर दी क्योंकि कहानी का पारिवारिक स्पर्श मुझे छू गया। ये एक खूबसूरत फिल्म हैं जो आज के लोगो को बेहद पसंद आएगी।

शर्मिला टैगोर आखिरी बार साल 2010 में रिलीज हुई रोमांटिक- कॉमेडी फिल्म ब्रेक के बाद में नजर आई थीं। इसके बाद एक लंबे ठहराव के बाद वो इस फिल्म में नजर आएंगी। इतने समय से वो भले ही पर्दे से दूर हों, लेकिन इनकी फैन फॉलोइंग आज भी कमाल की है। फिल्म की घोषणा के बाद फैंस के रिएक्शन आ रहे हैं।

और भी