Love You ! जिंदगी

सुशांत सिंह की 'दिल बेचारा' को हुए पूरे 2 साल, एक्टर को याद कर इमोशनल हुईं संजना सांघी

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत इस दुनिया में भले ही नहीं रहे लेकिन आज भी फैंस उन्हें याद करते हैं। एक्टर ने अपने फिल्मी करियर के दौरान कईं हिट फिल्में की लेकिन उनकी एक ऐसी भी फिल्म है जिसे याद कर फैंस आज भी भावुक हो जाते हैं। बता दें कि, सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म दिल बेचारा को आज यानी 24 जुलाई को पूरे 2 साल हो गए हैं। इस खास मौके पर बॉलीवुड एक्ट्रेस संजना सांघी ने फिल्म को लेकर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है। 


संजना सांघी ने लिखा इमोशनल पोस्ट 
संजना सांघी ने दिल बेचारा के टाइटल सॉन्ग का इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर लिखा कि, 'किजी और मैनी की जादुई दुनिया को 2 साल बीत चुके हैं और आगे अनगिनत साल बीतने बाकी हैं। आप सभी के बेशुमार प्यार के लिए शुक्रिया। किजी बासू ने जिंदगी जीने का तरीका हमेशा के लिए सीखा दिया'।

फैंस ने किया सुशांत सिंह राजपूत को याद 
जैसे ही संजना सांघी ने सोशल मीडिया पर ये वीडियो शेयर किया तो ये वीडियो तेजी से वायरल होने लगी और फैंस ने सुशांत सिंह राजपूत को भी याद किया। इसके साथ ही संजना सांघी की वीडियो में फैंस लगातार कमेंट कर सुशांत सिंह राजपूत की याद में अपने इमोशन जाहिर कर रहे हैं। जहां एक फैन ने लिखा, 'मिस यू सुशांत सर', वहीं दूसरे ने जोड़ा, 'असली हीरो सुशांत सिंह राजपूत को मिस कर रहे हैं।'

इस दिन रिलीज हुई थी फिल्म 
बता दें कि, दिवगंत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करियर की ये आखिरी फिल्म थी। डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा में बनी ये फिल्म 24 जुलाई 2020 को ओटीटी पर रिलीज हुई थी। जिसे दर्शकों ने खूब प्यार दिया। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूर की एक्टिंग की फैंस ने काफी तारीफ की थी। संजना सांघी ने इस फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया था।
 

 

और भी

रूपाली गांगुली ने कास्टिंग काउच के चलते फिल्मों में नहीं बनाया करियर

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टीवी अभिनेत्री रूपाली गांगुली की लोकप्रियता दर्शकों के सिर चढ़कर बोलती है। उन्हें सीरियल 'अनुपमा' से काफी ख्याति मिली। काफी समय से यह शो टीआरपी की सूची में टॉप पर बना हुआ है। अब रूपाली ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। रूपाली ने एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच को लेकर फिर से बहस तेज कर दी है।

उन्होंने कहा कि इसके चलते उन्होंने फिल्मों में अपना करियर नहीं बनाया। रूपाली ने बातचीत में इस संबंध में खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि कास्टिंग काउच ही एकमात्र कारण था, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों में करियर नहीं बनाने का फैसला किया। वह एक फिल्मी बैकग्राउंड से आती हैं, इसलिए उनके लिए यह निर्णय लेना आसान नहीं रहा होगा। रूपाली का कहना है कि उस समय कास्टिंग काउच का चलन था और वह इसे डील नहीं कर सकती थीं।

रूपाली ने कहा, उस समय फिल्म इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच बहुत प्रचलित था। मैं फिल्मी बैकग्राउंड से थी, लेकिन मैंने अपने पिता से वादा किया था कि मैं अपनी गरिमा कभी नहीं खोऊंगी और इस तरह उन्होंने मुझे एक अभिनेत्री बनने की अनुमति दी। रूपाली ने खासकर 90 के दशक में होने वाली कास्टिंग काउच की घटनाओं का जिक्र किया। उनका कहना है कि वह उस समय इंडस्ट्री के काम करने के तरीकों को हैंडल नहीं कर सकीं।

रूपाली ने अपने संघर्ष के दिनों को भी याद किया है, जब उन्हें वेटर की नौकरी करनी पड़ी थी। उन्होंने कहा, मैंने फिल्म इंडस्ट्री को छोड़ दिया और दादर कैटरिंग से होटल मैनेजमेंट करने लगी। लेकिन मैं उसके साथ रोल्स भी प्ले करती थी। मुझे अपने परिवार को सपोर्ट भी करना था। इसलिए मुझे काम करना पड़ा, क्योंकि पापा की तबीयत ठीक नहीं थी। मैंने अपने केटरिंग कॉलेज के जरिए वेटर का भी काम किया।

और भी

मध्य प्रदेश ने फिल्मों के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य का पुरस्कार जीता

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की जूरी ने आज साल 2020 के विजेताओं की घोषणा कर दी है। इस घोषणा से पहले अध्यक्ष और अन्य जूरी सदस्यों ने केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात की और उन्हें विजेताओं की सूची सौंपी। श्री ठाकुर ने सभी विजेताओं को बधाई दी और कहा कि कोविड महामारी के कारण साल 2020 फिल्मों के लिए ख़ास तौर पर मुश्किल साल रहा, फिर भी इन नामांकनों में कुछ बहुत अद्भुत फ़िल्में देखने को मिली हैं। मंत्री ने जूरी का भी धन्यवाद किया जिन्होंने पूरी लगन के साथ इन प्रविष्टियों को देखा और इनमें से पुरस्कारों के लिए सर्वश्रेष्ठ को चुना।  इस जूरी में भारतीय सिने जगत के प्रख्यात फिल्मकार और फिल्मी हस्तियां शामिल थीं।

इन पुरस्कारों की घोषणा गैर-फीचर जूरी के अध्यक्ष चित्रार्थ सिंह, सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ लेखन जूरी के अध्यक्ष अनंत विजय, और फीचर फिल्म जूरी (सदस्य- केंद्रीय पैनल) के धर्म गुलाटी द्वारा सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की अतिरिक्त सचिव श्रीमती नीरजा शेखर की उपस्थिति में की गई। मध्य प्रदेश ने इस दौरान फिल्मों के लिए सर्वाधिक अनुकूल राज्य यानी मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट का पुरस्कार जीता जबकि उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश को विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ। किश्वर देसाई की द लॉन्गेस्ट किस ने संबंधित वर्ष के लिए सिनेमा पर सर्वश्रेष्ठ पुस्तक का पुरस्कार जीता, वहीं मलयालम पुस्तक एम टी अनुभवनगलुड पुष्टकम और उड़िया पुस्तक काली पाइन कलीरा सिनेमा को विशेष उल्लेख प्राप्त हुआ।

और भी

National Film Awards 2022: 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के विजेताओं की हुई घोषणा, यहां देखिए पूरी लिस्ट

 मुंबई, 22 जुलाई: 68वें संस्करण के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार विजेताओं की सूची की घोषणा की गई है। फिल्म निर्माता विपुल शाह की अध्यक्षता में 10 जूरी सदस्यों ने 2020 के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों से संबंधित रिपोर्ट I & B मंत्री अनुराग ठाकुर को सौंपी। इस नेशनल अवॉर्ड की सूचि में फीचर फिल्म, नॉन फीचर फिल्म, बेस्ट लेखक हैं। सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा घोषित राष्ट्रीय पुरस्कारों के विजेताओं की यहां देखिए पूरी लिस्ट।


बेस्ट फीचर फिल्म: सूराराई पोत्रू 
बेस्ट डायरेक्शन: अय्यप्पनम कोशियुम 
बेस्ट एक्टर: अजय देवगन, तानाजी, सूर्या 
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस: अपर्णा बालमुरली 
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर: बीजू मेनन 
बेस्ट कॉस्ट्यूम: तानाजी 
सबसे मनोरंजित फिल्म: तानाजी: द अनसंग वॉरियर 
स्पेशल मेनशन: जून (माराठी) 
बेस्ट हरियाणवी फिल्म: दादा लखमी 
बेस्ट तेलुगु फिल्म: कलर फोटो 
बेस्ट मलयालम फिल्म: इंगेजमेंट ऑन वन डे 
बेस्ट हिंदी फिल्म: टूलिडास जूनियर 
बेस्ट स्टंट: अय्यप्पनम कोशियुम 
बेस्ट लीरिक्स: साइना

गैर-फीचर फिल्म की लिस्ट 
बेस्ट नैरेशन: रैप्सडी ऑफ रेन 
बेस्ट एडिटिंग: बॉर्डर लैंड्स 
बेस्ट म्युजिक: विशाल भारद्वाज 
बेस्ट ऑडियो: पर्ल ऑफ द डेजर्ट 
बेस्ट ऑन-लोकेशन साउंड रिकॉर्डिस्ट: जादुई जंगल 
बेस्ट सिनेमाटोग्राफी: निखिल एस प्रवीन 
बेस्ट डायरेक्शन: भानुप्रिया 
बेस्ट इंवेस्टिगेटिव फिल्म: द सेवियर 
बेस्ट एडवेंचर फिल्म: वीलिंग द बॉल 
बेस्ट एजुकेशन फिल्म: ड्रीमिंग फॉर वर्ड्स सामाजिक मुद्दों पर 
बेस्ट फिल्म: जस्टिस डिलेड बट जस्टिस डेलिवर्ड 
बेस्ट प्रमोशन फिल्म: सुरमाउंटिंग चैलेंज 
सर्वश्रेष्ठ कला और संस्कृति फिल्म: गिरीश कासरवल्ली
 
और भी

'मैं हजार लोगों के सामने भी न्यूड हो सकता हूं'...ट्रोल होने पर बोले रणवीर सिंह

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने अपने फोटोशूट को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। एक्टर की न्यूड तस्वीरें सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रही हैं। रणवीर को इस फोटोशूट के लिए तारीफ भी मिल रही है और ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ रहा है। सोशल मीडिया पर उन्हें जबरदस्त तरीके से ट्रोल किया जा रहा है। ऐसे में अब इसे लेकर एक्टर का रिएक्शन सामने आया है।

रणवीर ने दिया करारा जवाब
जबरदस्त ट्रोल होने के बाद रणवीर ने आखिरकार अपनी इस तस्वीर पर रिएक्शन दिया है। एक्टर का कहना है कि उन्हें फिजिकली नेकेड होने से कोई फर्क नहीं पड़ता क्योंकि आत्मा तो सभी की नेकेड होती है। वहीं रणवीर ने ये भी कहा कि मैं तो हजार लोगों के सामने भी न्यूड हो सकता हूं, लोग शर्मा जाते हैं लेकिन मुझे इन सबसे फर्क नहीं पड़ता।
और भी

रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट पर मचा बवाल, एक्ट्रेस मिमी बोलीं-यही महिला करती तो उसका घर जला देते

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह का पेपर मैगजीन के लिए न्यूज फोटोशूट की फोटोज खूब वायरल हो रही हैं। एक्टर ने हाल ही में पेपर मैगजीन के लेटेस्ट कवर के लिए बिना कपड़ों के फोटोशूट करवाया है। फोटोज में रणवीर बिना कपड़ों के कालीन पर अलग-अलग अंदाज में पोज देते नजर आ रहे हैं। किसी फोटो में रणवीर लेटे हुए हैं, तो किसी में खड़े होकर पोज देते दिख रहे हैं। अब रणबीर के इस फोटोशूट पर बयानबाजी शुरू हो गई है। फैंस के अलावा कई सेलेब्रिटीज ने इस फोटोशूट को लेकर प्रतिक्रियाएं दी हैं।

'फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है'

एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद मिमी ने रणवीर के फोटोशूट को लेकर ट्वीट किया और पूछा कि अगर यही फोटोशूट किसी महिला ने करवाया होता तो क्या जनता का ऐसा ही रिएक्शन होता? मिमी ने लिखा, रणवीर सिंह के ताजा फोटोशूट ने इंटरनेट पर तहलका मचा रखा है और ज्यादातर कमेंट्स फायर(आग वाला इमोजी) हैं। बस सोच रही हूं कि अगर इसमें कोई महिला होती क्या तब भी ऐसी ही तारीफ होती? या फिर क्या आप उसका घर जला देते, मोर्चा निकालते, उसे जान से मारने की धमकी देते और उसकी स्लट-शेमिंग करते

और भी

जब 'आंटी' कहकर बुलाते थे लोग, शमिता शेट्टी ने बयां किया एज-शेमिंग का दर्द

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी की बहन शमिता शेट्टी की भी अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है। हाल ही में एक्ट्रेस बिग-बॉस में दिखी थीं। इस दौरान कई बार उन्हें एज शेमिंग का भी सामना करना पड़ा। बिग बॉस के घर से बाहर आने के बाद भी एक्ट्रेस ने कई दफा इस बात का जिक्र किया। तेजस्वी प्रकाश और शमिता शेट्टी की लड़ाई ने भी उन दिनों खूब सुर्खियां बटोरी।

एज शेमिंग का शिकार हुईं शमिता
बिग बॉस में शमिता शेट्टी पर कई बार उनकी उम्र को लेकर कमेंट किया गया। कई दफा तेजस्वी प्रकाश और शमिता की लड़ाई में उन्हें एज शेमिंग का शिकार बनना पड़ा।

इंटरव्यू में बताई अपनी दास्तां
पिंकविला संग एक इंटरव्यू में शमिता शेट्टी ने बॉडी शेमिंग को लेकर अपना दर्द बयां किया। एक्ट्रेस ने बताया कि ये बहुत ही खराब था। तेजस्वी प्रकाश के बॉडी शेमिंग वाले कमेंट को लेकर शमिता ने कहा कि मैं उम्मीद करती हूं कि वो ये गलती दोबारा ना करें।

कमेंट्स पर जताया दुख शमिता ने कहा कि एक बार मुंह से निकला शब्द वापस नहीं जा सकता। वो कहती हैं कि मैं थोड़े वक्त तक दुखी थी। शिक्षित लोग ऐसा कर रहे थे। उन्होंने ये भी कहा कि जो लोग मुझेआंटी कह रहे हैं, वो खुद भी अंकल हैं।
 
और भी

राखी सावंत के ब्वॉयफ्रेंड को आया धमकी भरा फोन, एक्ट्रेस को सता रहा डर, बोली- 'मैं क्या करूं'

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राखी सावंत इन दिनों अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। दोनों अक्सर कुछ ना कुछ ऐसा करते हैं कि फैंस का ध्यान खींच लेते हैं। आए दिन दोनों की रोमांस करते हुए तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। लेकिन लगता है कि, दोनों इस प्यार को किसी की नजर लग गई है। बता दें कि दोनों के रिश्ते को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है जिसे जानने के बाद फैंस हैरान हो जाएंगे।


राखी सावंत को क्यों सता रहा डर?
बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत कुछ ना कुछ ऐसा करती हैं जिससे वह सोशल मीडिया पर चर्चा में आ जाती हैं। यही वजह है कि राखी सावंत हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसके साथ ही राखी सावंत जानती हैं कि फैंस का ध्यान कैसे खींचना हैं। इन दिनों वह अपने ब्वॉयफ्रेंड आदिल खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं। लेकिन, इच बीच राखी सावंत को अपने रिश्ते को लेकर बड़ा डर सता रहा है।

आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड ने दी धमकी
बता दें कि, राखी सावंत ने मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि, इन दिनों आदिल खान और उनके बीच दरार आ गई है जिसके वजह आदिल खान की एक्स गर्लफ्रेंड हैं। राखी ने कहा कि, 'आदिल की एक्स गर्लफ्रेंड ने हम दोनों की जिंदगी खराब कर रखी है'। इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि, वह लगातार आदिल को फोन कॉल कर रही है और खुद को जान से मारने की धमकी दे रही हैं। यही नहीं, उनकी एक्स गर्लफ्रेंड ने आरोप लगाया है कि, आदिल एक्ट्रेस को धोखा दे रहे हैं। राखी ने कहा कि 'मुझे अभी कुछ समझ नहीं आ रहा है, कि मैं क्या करूं'।

रिश्ते के बारे में आदिल के परिवार को नहीं मालूम
इसके साथ ही राखी सावंत ने आदिल संग अपने रिश्ते का खुलासा कर बताया कि, 'हमारे इस रिश्ते के बारे में अभी तक आदिल के परिवार को नहीं पता। लेकिन मुझे आदिल पर पूरा भरोसा है और मुझे पता है कि, वह मुझे धोखा नहीं देंगे'।

'हमारे रिश्ते को लग गई किसी की नजर'
इसके आगे राखी ने ये भी कहा कि, हमारे रिश्ते को किसी की नजर लग गई है। कुछ लोग ऐसे भी हैं जो मेरी वीडियो आदिल के परिवार को भेजते रहते हैं। मैं कॉमेडी करती हूं और छोटे कपड़े पहनती हूं. यह मेरी कमाई का जरिया है जो कि गलत है। मुझे अब शादी करनी है और मैं एक सुखी जीवन जीना चाहती हूं'।

राखी सावंत का रो-रो कर बुरा हाल
बता दें कि, राखी सावंत की आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होती रहती हैं। हाल ही में उनकी एक और वीडियो वायरल हुई। राखी सावंत की ये वीडियो दिल्ली एयरपोर्ट की थी। जहां वह आदिल खान से मिलने गईं थी। लेकिन उस दौरान वह राखी सावंत से मिलने नहीं पहुंच पाए जिसके कारण राखी सावंत का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। हालांकि, आदिल उनको मनाने के लिए मुंबई पहुंचे जिसके बाद राखी सावंत ने उन्हें माफ कर दिया।
और भी

ध्वनि प्रदूषण से प्रजनन व संचार में अवरोध

 -सुदर्शन सोलंकी

ध्वनि प्रदूषण सभी तरह के जीवों जैसे पक्षियों, मछलियों, स्तनधारियों, उभयचरों और सरीसृपों सहित सभी प्रजातियों के व्यवहार को परिवर्तित कर रहा है। बढ़ते ध्वनि प्रदूषण के कारण कई जीवों के प्रजनन व संचार में बाधा उत्पन्न हो रही है। जिसके परिणाम स्वरूप कई प्रजातियों के सामने एक बार फिर अपने अस्तित्व को बचाए रखने का संकट उत्पन्न हो गया है।

क्वींस युनिवर्सिटी बेलफास्ट ने अपने अध्ययन से पता लगाया है कि मानव द्वारा ध्वनि प्रदूषण करने से जीवों के ज़रूरी संचार संकेतों में अवरोध उत्पन्न हो रहा है, इस वजह से जीव एक-दूसरे से बेहतर तरीके से संपर्क स्थापित अथवा बातचीत नहीं कर पा रहे हैं। एक-दूसरे से संपर्क स्थापित न होने से यह उनके लिए बड़ा खतरा बन रहा है जिसमें उनकी जान तक जा सकती है।

साइंस पत्रिका में प्रकाशित अध्ययन के अनुसार इंसानों की वजह से समुद्र में भी ध्वनि प्रदूषण बढ़ता जा रहा है। इसमें समुद्रों में तेल और गैस के लिए बढ़ती गतिविधियां और भूकंपीय सर्वेक्षण के लिए किए गए विस्फोट सम्मिलित हैं। इस शोर से प्राकृतिक ध्वनियां खो जाती हैं या परिवर्तित होती जा रही हैं। इसका असर छोटी झींगा से लेकर हज़ारों किलो वज़नी व्हेल पर भी पड़ रहा है। अधिकांश जलीय जीव अपने मार्ग के लिए ध्वनि पर निर्भर होते हैं। ऐसे में ध्वनि प्रदूषण के कारण वे अपने मार्ग से भटक जाते है एवं कई बार इस तरह के शोर से जीव बहरे तक हो जाते हैं।

चमगादड़ और उल्लू अपने शिकार को उनकी आवाज से खोजते हैं। किंतु ध्वनि प्रदूषण के कारण उन्हें उनकी आवाज़ को सुनने में परेशानी होती है जिसकी वजह से वे अपना शिकार खोजने और भोजन जुटाने में अधिक समय लगा रहे हैं, जिससे समय पर भोजन न मिल पाने के कारण इनकी संख्या में कमी हो रही है।

जर्मनी के मैक्स प्लैंक इंस्टीट्यूट फॉर ऑर्निथोलॉजी के शोधार्थियों द्वारा किए गए अध्ययन के अनुसार ध्वनि प्रदूषण से पक्षियों का जीवन अत्यधिक प्रभावित हो रहा है। उनमें प्रजनन की शक्ति घट रही है और साथ ही उनके व्यवहार में भी परिवर्तन आ रहा है। शोधकर्ताओं ने ज़ेब्रा फिंच नाम के पक्षी पर अध्ययन किया और पाया कि ट्रैफिक के शोर से उनके रक्त में सामान्य ग्लूकोकार्टिकॉइड प्रोफाइल में परिवर्तन हुआ है और उनके बच्चों का आकार भी सामान्य चूज़ों से छोटा रहा। इस अध्ययन में दावा किया गया है कि ट्रैफिक के शोर की वजह से पक्षियों के गाने-चहचहाने पर भी असर पड़ता है। यह अध्ययन कंज़र्वेशन फिजि़योलॉजी पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।

कई पक्षी प्रवास के दौरान ध्वनि प्रदूषित क्षेत्रों में नहीं जाते हैं। वे अपने बच्चों को पालने के लिए कम प्रदूषित क्षेत्रों की ओर प्रवास करना पसंद करते हैं और वहां अपने बसेरे का निर्माण करते हैं। इस तरह के प्रवास के कारण प्रजातियों के वितरण में असमानता हो रही है।

स्पष्ट है कि जीवों के लिए प्राकृतिक ध्वनियां अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इन प्राकृतिक ध्वनियों के माध्यम से वे अपने जीवन को चलाते हैं, आगे बढ़ाते हैं व सुरक्षित बनाए रखते हैं। बढ़ते ध्वनि प्रदूषण से इन जीवों का अस्तित्व ही संकट में आ गया है। इसलिए ज़रूरी है कि मानव ध्वनि प्रदूषण पर नियंत्रण करें; जैसे कि जहाज़ के प्रोपेलर को कम आवाज़ करने वाला बनाएं; ड्रिलिंग के लिए ऐसी तकनीक का उपयोग करें जिससे कम से कम कंपन हो और पानी में बुलबुले न बनें; नवीकरणीय ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा दें जिससे तेल और गैस के लिए ड्रिलिंग करने की ज़रूरत कम पड़े; सड़क पर होने वाले शोर को कम करने के लिए ध्वनि अवरोधक, वाहनों की तेज़ गति पर प्रतिबंध, सड़क के धरातल में परिवर्तन तथा टायरों की डिजाइन में परिवर्तन किया जाए। कम शोर करने वाले जेट इंजनों से भी कुछ हद तक वैमानिक शोर को कम किया जा सकता है। इसके अलावा औद्योगिक उपकरणों में ध्वनि अवरोधक लगाकर काफी हद तक ध्वनि प्रदूषण को नियंत्रित कर जीवों को सुरक्षित रहने दिया जा सकता है।

और भी

नसीरुद्दीन शाह की ओम पुरी ने बचाई थी जान, जब एक्‍टर फ्रैंड ने मारा था चाकू

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड के दिग्गज एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह अपनी बेहतरीन एक्टिंग से दर्शकों के दिलों पर वर्षों तक राज किया। चार दशक के फिल्‍मीं करियर में उन्‍होंने एक से बढ़कर एक फिल्‍में की। इसके साथ ही पर्सनल और प्रोफेशनल जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव देखें। नसीरुद्दीन शाह ने अपनी किताब में कई जीवन के अनुभवों और घटनाओं का जिक्र किया है जिसमें एक बात ऐसी भी जिसने सभी को हैरान कर दिया।

नसीरुद्दीन शाह को उनके एक्‍टर फ्रेंड ने मारा था चाकू फिल्‍म मासूम एक्‍टर नसीरुद्दीन शाह ने अपनी किताब में एक घटना का जिक्र करते हुए लिखा है कि जब 1977 की फिल्म भूमिका की शूटिंग कर रहे थे, वह और ओम एक रेस्तरां में डिनर कर रहे थे तभी उनका एक एक्‍टर फ्रैंड जसपाल ने रेस्तरां में आया। ये वो ही दोस्‍त जसपाल था जिसके साथ कुछ मतभेद थे और वे एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। एक्‍टर ने आगे लिखा हमने एक-दूसरे को नजरअंदाज कर दिया, लेकिन उसकी नजर मुझ पर टिकी हुई थी, वह मेरे पीछे एक और टेबल पर आकर बैठ गया।
 
और भी

त्वचा की ताज़गी के लिए 'स्किन फास्टिंग'

 शहनाज़ हुसैन

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चेहरे की सुन्दरता के लिए महिलाऐं अक्सर अनेक सौंदर्य उत्पादों का उपयोग करती हैं। सुबह से रात्रि तक दिनभर अपनी त्वचा के ताजगी, गोरेपन और आकर्षण के लिए समय-2  पर जिन सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करती हैं उनमें से अनेक सौन्दर्य प्रसाधन हमारी त्वचा की जरूरतों के अनुरुप नहीं होते जिसकी वजह से त्वचा पर दाग, धब्बे तथा कील मुहांसे एलर्जी आदि हो जाती है तथा हम त्वचा का नुकसान कर बैठते हैं। अगर आपको यह अहसास हो रहा है कि महंगे सौन्दर्य प्रसाधनों के उपयोग के बावजूद आपकी त्वचा से जुड़ी समस्याएं समाप्त होने का नाम नहीं ले रही हैं तो आप इन्हें ‘‘स्किन फास्टिंग’’ के माध्यम से ठीक कर सकती हैं।

दरअसल ‘‘स्किन फास्टिंग’’ उसी तरह है जैसे हम शरीर और आत्मा की शुद्धि के लिए त्यौहारों में वृत करते हैं। स्किन फास्टिंग में हम त्वचा को प्रकृतिक रुप में कार्य करने की अनुमति देते हैं जैसा कि उसे सौन्दर्य प्रसाधनों के बिना कार्य करना चाहिए।  स्किन फास्टिंग का मुख्य उद्देश्य त्वचा की सौन्दर्य प्रसाधनों पर निर्भरता को समाप्त करना है लेकिन  स्किन फास्टिंग में कलीज़िंग, माइस्चराइज़िंग जैसी त्वचा की मूलभूत हाईजीन को निर्वाध रुप से जारी रखना चाहिए।

स्किन फास्टिंग भी सामान्य व्रत की तरह ही होती है जिसमें हम त्वचा की जरूरतों के अुनसार ‘‘स्किन फास्टिंग’’ अपनाते हैं। स्किन फास्टिंग एक हफ्ते से लेकर एक महीने तक की जा सकती है। इस दौरान सौन्दर्य प्रसाधनों में विद्यमान रसायनिक तत्वों के त्वचा पर प्रभाव को निष्क्रिय करने में सहायता मिलती है। इस दौरान त्वचा की प्रकृतिक प्रणाली को सुदृढ़ करने में मदद मिलती है तथा सौन्दर्य प्रसाधनों के अंधाधुंध उपयोग से त्वचा में आई अशुद्धियों/विकृतियों से लड़ने के लिए त्वचा की प्रकृतिक प्रणाली सुदृढ़ होती है ‘‘स्किन फास्टिंग’’ से आपको त्वचा की प्रकृतिक प्रवृति का अहसास हो जाता है तथा यह पता चल जाता है कि त्वचा के लिए कौन सा सौन्दर्य प्रसाधन लाभदायक है या नुकसानदायक है।

‘‘स्किन फास्टिंग’’ की शुरुआत में रात्रि में चहेरे को धोकर कोई भी सौन्दर्य प्रसाधन न लगाऐं। स्किन फास्टिंग में सभी सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग यकायक बंद न करें बल्कि इसे चरणबद्ध तरीके से करें। पहले सप्ताह में एक बार स्किन फास्टिंग करें तथा बाद में त्वचा की प्रवृति के अनुरुप इसे बढ़ाते जाएं। सबसे पहले रात्रि में सौंदर्य प्रसाधनों का उपयोग रोक कर त्वचा में प्रकृतिक तौर पर प्रकृतिक तेलों के माध्यम से ताजगी पैदा होने दें। सुबह उठते ही चेहरे को गुनगुने पानी से धोएं ताकि त्वचा को कोई नुकसान न पहुंचे यदि प्रारंभ में स्किन फास्टिंग से त्वचा में कोई जलन आदि न पैदा हो तो इसे बढ़ाते जाएं। अगर आपकी त्वचा शुष्क है तो इसे माइस्चराईज़र करना जरूरी है।

मुख्यतः जब हम सौन्दर्य प्रसाधनों का उपयोग करते हैं तो हम अपनी समझ से त्वचा को निखारने की कोशिश करते हैं जिससे त्वचा का प्रकृतिक चक्र प्रभावित होता है। उदाहरण के तौर पर माइस्चराईज़र या फेशियल आयल लगाने से त्वचा को यह अहसास होता है कि उसे प्रकृतिक सीवम पैदा करने की जरूरत नहीं है। इसी तरह रेटिनॉल, अल्फा हाइड्रोक्सी एसिड या वीटा हाइड्रोक्सी एसिड जैसे एक्सफोलिस्ट प्रयोग करने से हम त्वचा  में रसायनिक तरीकों से कोषिकाओं को बढ़ा रहे हैं।

‘स्किन फास्टिंग’’ के लिए आपको अपनी त्वचा की प्रवृति को समझना भी जरूरी है। यदि स्किन फास्टिंग के बाद आप त्वचा में बदलाव महसूस करें तो आप यह समझ सकेंगे त्वचा को किन  सौन्दर्य प्रसाधनों की जरूरत है।

लेकिन स्किन फास्टिंग से त्वचा मूलभूत पौषक तत्वों से वंचित रह सकती है तथा इससे त्वचा के स्वास्थ पर विपरीत प्रभाव पढ़ सकता है जैसे कि यदि आप सनस्क्रीन का उपयोग बंद कर देगीं तो सूर्य की किरणों से आपकी त्वचा में जलन हो सकती है।

स्किन फास्टिंग हमेशा सौंदर्य विशेषज्ञ की देखरेख में किया जाना चाहिए। यदि आप कील, मुहांसे, चक्क्ते  आदि की समस्या से जूझ रही हैं तो स्किन फास्टिंग न करें क्योंकि ऐसी त्वचा को नियमित पौष्टिक तत्वचों की आवश्यकता होती है। लेकिन यदि आप अपनी त्वचा की रूटीन को नए सिरे से शुरु करने जा रही हैं तो स्किन फास्टिंग सबसे उपयुक्त है लेकिन  हमेशा  घर से निकलने से पहले एक अच्छी सनस्क्रीन का उपयोग करना कतई ना भूलें।

 

 

और भी

वरुण धवन के गाने पर बच्चों संग जमकर थिरके डेविड वॉर्नर, यूजर्स बोले, ‘पंजाबी मुंडा’

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ऑस्ट्रेलिया के महान क्रिकेटर डेविड वॉर्नर जितने अच्छे बल्लेबाज उतने ही अच्छे डांसर भी हैं। वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी वीडियो शेयर करते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन की फिल्म 'जुग जुग जीयो' के पंजाबी गाने 'नाच पंजाबन' पर डांस किया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

डेविड वॉर्नर का वायरल वीडियो 
अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर डेविड वॉर्नर ने बच्चों संग डांस करती हुई एक वीडियो शेयर की है। इस वीडियो में वह पंजाबी गाने पर थिरकते हुए नजर आए। वीडियो में तीनों एक दूसरे के स्टेप की नकल कर रहे हैं। ये वीडियो शेयर कर डेविड वॉर्नर ने कैप्शन पर लिखा, हम फिर से उस पर वापस आ गए हैं !! @varundvn. जिसके बाद वरुण धवन ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ये वीडियो शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की। वरुण धवन ने कैप्शन पर लिखा, 'सबसे प्यारा, धन्यवाद डेविड वॉर्नर'। फिलहाल डेविड वॉर्नर का ये वीडियो फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।
 
और भी

सुष्मिता सेन ललित मोदी से पहले इस मशहूर क्रिकेटर और बिजनेसमैन को भी कर चुकी हैं डेट

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस और पूर्व विश्‍व सुंदरी सुष्मिता सेन की जिंदगी में एक बार फिर प्‍यार एंट्री कर चुका है।आईपीएल के पूर्व कमिश्नर ललित मोदी ने सुष्मिता सेन के प्रति खुलकर प्‍यार का इजहार कर डाला है। गुरुवार को नीरव मोदी ने सोशल मीडिया पर सुष्मिता के साथ तस्वीरें पोस्ट कर अपने प्‍यार भरे रिलेशन का इजहार कर दिया। नीरव मोदी ने उन्‍हें अपना बेटर हाफ भी कहा। नीरव मोदी सुष्मिता सेन की जिंदगी के पहला प्‍यार नहीं है। इससे पहले सुष्मिता सेना का कई मशहूर हस्तियों के साथ अफेयर रह चुका है। जिसमें एक मशहूर किक्रेटर के अलावा एक मशहूर बिजनेसमैन भी शामिल है।

और भी

शाहरुख के पड़ोसी बनेंगे रणवीर सिंह, 119 करोड़ रुपये में खरीदा अपार्टमेंट

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ दर्पण)। यूं तो रणवीर सिंह अपनी फिल्मों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहते हैं, लेकिन उनकी निजी जिंदगी भी काफी दिलचस्प है। उनकी लाइफस्टाइल और फैशन सेंस को फैंस बेहद पसंद करते हैं। वह ऐशो-आराम की जिंदगी जीते हैं। अब सुनने में आ रहा है कि वह बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता शाहरुख खान के पड़ोसी बनने वाले हैं। बताया जा रहा है कि उन्होंने मुंबई में 119 करोड़ रुपये में एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा है।

रणवीर ने अपने पिता जगजीत सुंदर सिंह भवनानी की फर्म ओह फाइव ओह मीडिया वर्क्स LLP के जरिए मुंबई के पॉश इलाके में शाहरुख के आवास मन्नत के पास एक लग्जरी क्वाड्रुप्लेक्स खरीदा है। इस अपार्टमेंट से समुद्र का खूबसूरत नजारा दिखता है। इस अपार्टमेंट में कुल चार यूनिट्स हैं। रिपोर्ट की मानें तो उनका अपार्टमेंट 16वीं, 17वीं, 18वीं और 19वीं मंजिल तक फैला हुआ है। इस अपार्टमेंट में अभी कंस्ट्रक्शन का काम चल रहा है। यह शाहरुख के मन्नत और सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट के बीच में स्थित है। इस प्रॉपर्टी के साथ उन्हें 19 कारों की पार्किंग के लिए जगह मिली है।

और भी

इस साल मैं एक फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रही हूं : फराह खान

 नई दिल्ली(छत्तीसगढ दर्पण)। फराह खान बॉलीवुड की जानी-मानी फिल्ममेकर हैं। कोरियोग्राफर के रूप में भी उन्होंने अपनी मजबूत पहचान बनाई है। उन्हें कई टीवी शोज में अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए देखा जाता है। सोशल मीडिया पर भी उनकी लोकप्रियता अच्छी-खासी है। इस बात से सभी वाकिफ हैं कि फराह ने काफी समय से कोई फिल्म के निर्देशन की कमान नहीं संभाली है। अब एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि इस साल वह एक फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रही हैं।

बातचीत में जब फराह से कहा गया कि उन्होंने काफी समय से कोई फिल्म निर्देशित नहीं की है, तो उन्होंने अपनी चुप्पी तोड़ी। फराह ने बताया, इस साल मैं एक फिल्म निर्देशित करने की योजना बना रही हूं। पिछले दो साल कोरोना में बीत गए। इससे पहले मेरा जीवन अच्छा था। मैं अपने बच्चों के साथ जीवन का आनंद ले रही थी। हालांकि, अब मुझे एक फिल्म बनाने की तलब हो रही है।

और भी

गोवा में एक लड़की मुझमें दिखा रही थी दिलचस्पी : तापसी पन्नू

 नई दिल्ली  (छत्तीसगढ दर्पण)। फिल्मी सितारों की जिंदगी से जुड़े कई बार ऐसे अटपटे वाकये सामने आते हैं जिसे सुनकर प्रशंसक चौंक जाते हैं। हाल ही में अभिनेत्री तापसी पन्नू ने अपने साथ हुए एक ऐसे ही वाकये के बारे में बताया है।

तापसी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' का प्रचार कर रही हैं। तापसी ने बताया कि एक बार एक लड़की ने उनमें दिलचस्पी दिखाई थी और वह समझ भी नहीं पाई थीं। तापसी ने बताया कि एक बार वह अपने दोस्तों के साथ गोवा गई थीं। वहां एक लड़की उनके पास आई और उनमें दिलचस्पी दिखाई। तापसी उसका इशारा समझ नहीं पाईं। बाद में दोस्तों ने उन्हें बताया कि वह क्या चाह रही थी।

तापसी ने बताया कि जब उन्हें इस बारे में पता चला तो उन्हें अच्छा महसूस हुआ क्योंकि लड़कियां दूसरी लड़कियों में अकसर खामियां निकालती हैं। ऐसे में उन्हें अच्छा लगा कि उसने उन्हें पसंद किया।

और भी

पोन्नियन सेल्वन से पहले साउथ की सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं ऐश्वर्या

 नई दिल्ली  (छत्तीसगढ दर्पण)। ऐश्वर्या राय पोन्नियन सेल्वन को लेकर सुर्खियों में हैं। इसका निर्देशन मशहूर निर्देशक मणिरत्नम कर रहे हैं। फिल्म 30 सितंबर को सिनेमाघरों में आएगी।

फिल्म से अभिनेत्री के लुक को काफी पसंद किया गया था। यह पीरियड ड्रामा तमिल, मलयालम, तेलुगु और कन्नड़ के अलावा हिंदी में भी रिलीज होगी।

क्या आप जानते हैं कि पोन्नियन सेल्वन से पहले ऐश्वर्या साउथ की कई सुपरहिट फिल्मों में काम कर चुकी हैं। आइए उन फिल्मों पर नजर डालते हैं। ऐश्वर्या आज भले बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्री मानी जाती हैं, लेकिन उन्होंने दक्षिण भारतीय फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत की थी।

उन्होंने 1997 में आई तमिल फिल्म 'इरुवर' से एक्टिंग में अपना डेब्यू किया था। उनकी पहली ही फिल्म सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म में वह साउथ के सुपरस्टार मोहनलाल के अपोजिट नजर आई थीं। इसमें उनका डबल रोल दर्शकों को पसंद आया था। इसका निर्देशन मणिरत्नम ने किया था।

और भी

ओम राउत करेंगे रणवीर सिंह अभिनीत शक्तिमान का निर्देशन

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिग्गज अभिनेता मुकेश खन्ना ने 90 के दशक में धारावाहिक ‘शक्तिमान’ से घर-घर में अपनी पहचान बनाई थी। कुछ समय पहले उन्होंने ऐलान किया था कि वह इसी कॉन्सेप्ट पर फिल्म ‘शक्तिमान’ बनाएंगे।ऐसी खबरें भी चल रही हैं कि इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह सुपरहीरो शक्तिमान का किरदार निभाएंगे।अब सुनने में आ रहा है कि इस प्रोजेक्ट का निर्देशन ‘आदिपुरुष’ के डायरेक्टर ओम राउत करने वाले हैं।

मराठी फिल्ममेकर ओम सुपरहीरो फिल्म ‘शक्तिमान’ के निर्देशन की कमान संभालने वाले हैं। खबरों की मानें तो उन्हें इस प्रोजेक्ट के लिए अप्रोच किया गया है।हालांकि, इस संबंध में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।कहा जा रहा है कि इस फिल्म में VFX का भरपूर डोज शामिल होगा। बता दें कि ओम को VFX वाली फिल्मों का पर्याप्त अनुभव है। इसलिए उन्हें इस प्रोजेक्ट में शामिल किया गया है।
 
ओम की ‘आदिपुरुष’ में प्रभास के साथ अभिनेत्री कृति सैनन की जोड़ी बनी है। इस फिल्म में प्रभास भगवान राम के किरदार में नजर आएंगे।कृति फिल्म में प्रभास के अपोजिट सीता के किरदार में दिखेंगी। फिल्म में सैफ अली खान रावण का किरदार निभाते हुए दिखेंगे।इस फिल्म में सनी सिंह प्रभास के छोटे भाई की भूमिका में दिखने वाले हैं। इस प्रकार वह लक्ष्मण की भूमिका को पर्दे पर उकेरते दिखेंगे।
और भी