Love You ! जिंदगी

फिल्म मोर मया ला रखा रहिबे के प्रमोशन के लिए पहुंचे भोजपुरी फिल्म स्टार बिपिन सिंह और प्रतिभा पाण्डेय

 भिलाई/रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कई हिन्दी एवं सैकड़ों भोजपुरी फिल्मों में खलनायक की प्रमुख भूमिका निभाने वाले खलनायक बिपिन सिंह और भोजपुरी फिल्मों की नायिका प्रतिभा पाण्डेय एवं ललित उपाध्याय छत्तीसगढ़ी फिल्म मोर मया ला राखे रहिबे के प्रमोशन के लिए रायपुर पहुंचे। आपको बता दें कि ये फिल्म आगामी शुक्रवार 12 अगस्त को रायपुर के श्याम टॉकीज और भिलाई के सूर्या माल के पीवीआर सहित पूरे छत्तीसगढ में प्रदर्शित होने जा रही है। ज्ञातव्य हो इस फिल्म में बिपिन सिंह ने खलनायक की भूमिका अदा की है तो तनुश्री के अलावा प्रतिभा पाण्डेय भी इस फिल्म की नायिका है इसलिए इन दोनो कलाकारों का आगमन इस फिल्म के प्रमोशन के लिए रायपुर आगमन हुआ है। वहीं इस फिल्म में हिराईनों की पिता की भूमिका निभाने वाले ललित उपाध्याय भी भोजपुरी फिल्मों की शूटिंग को बीच में रूकवाकर रायपुर पहुंचे है।

एबी फिल्म के बेनर तले एवं राजेश नायक के निर्देशन में बनी संगीतमय एवं रोमांश,एक्शन,कमेडी से एवं मल्टी स्टारों से सजी शुद्ध पारिवारिक छत्तीसगढी फिल्म मोर माया ला राखे रहिबे अपने रिलीज के पहले ही जबर्दस्त चर्चा में आ चुकी है, इस फिल्म का गाना सुनले रे मोर ज्वारा पूरे छत्तीसगढ में इन दिनो बेहद धूम मचाये हुए है। लाखों में इसका विवर पहुंच गया है और युवक-युवतियों सहित लाखों लोगों ने इसका रील बना कर सोशल मीडिया में अपलोड कर अपना विवर तो बढा ही रहे है, वे स्वयं इस फिल्म और इसके गाने का प्रचार भी कर रहे है और बढिया रील बनाने वालों को फिल्म के निर्माता एवं हिरो बॉबी खान नगद पुरस्कार सहित स्पोर्टस सायकल के अलावा अन्य कीमती उपहार से पुरस्कृत कर रहे है। इस फिल्म के गाने जगह जगह अब डीजे में भी सुनले रे मोर ज्वारा सहित सभी गाने जमकर बज रहे है।

ज्ञातव्य हो कि फिल्म मोर मया ला राखे रहिबे के प्रोडयूसर एवं नायक बॉबी खान है तो इसके खलनायक राजेश नायक एवं भोजपुरी एवं हिन्दी फिल्मों के प्रसिद्ध खलअभिनेता बिपिन सिंह है, और इसकी नायिक भोजपुरी फिल्मों के सुपर स्टार तनुश्री एवं प्रतिभा पाण्डेय है। इसके अलावा इस फिल्म में भोजपुरी फिल्मों के सुप्रसिद्ध हास्य अभिनेता आनंद मोहन और छत्तीसगढी एवं भोजपुरी फिल्मों के जाने माने अभिनेता ललित उपाध्याय, शमशीर सिवानी के साथ ही रवि साहू, श्रीमती अनुराधा दुबे, स्व. पुष्पांजलि शर्मा, एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध कमेडियन शैलेन्द्र भटट, शैलेष साहू, डॉ. रियाज अनवर, राजेन्द्र कर्ण, टेसू डोंगरे, प्रताप निषाद, शारदा, सीताराम सिन्हा,रानी यादव के अलावा अन्य प्रसिद्ध कलाकारों ने इसमें अपने अभिनय का जलवा दिखाया है। इसी तरह भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्रीज की वल्र्ड आइटम सांग की ख्याति प्राप्त कलाकार सीमा ने भी इस फिल्म में एक आइटम सांग में जर्बदस्त डांस किया है।

फिल्म का पटकथा संवाद सलाम इरानी का है तो इसके गीतकार और संगीतकार राजेश नायक है। तो एसोसिएट डायरेक्टर भूपेन्द्र चन्दनिया और मेकपमेन आलेख जेना उडिसा है। फिल्म में कोरियोग्राफी मास्टर स्व. निशांत उपाध्याय, दिलीप बैस, चंदन दीप, नंदू तांडी ने की है। वहीं इसके फाईट मास्टर बीरबल पाणिग्रही है। फिल्म के पूरे सीन को अपने कैमरे में कैद करने का काम छॉलीवुड के प्रसिद्ध कैमरामैन तोरण राजपूरत और लक्ष्मण यादव ने किया है। इसके एडिटर श्रीमंत बॉरिक एवं प्रोडक्शन मैनेजर सूरज साहू एवं सहा. प्रोडक्शन मैनेजर रिंकू साहू है।

सुपर स्टार अनुज शर्मा ने भी दी है इस फिल्म के गाने को अपनी आवाज

इस फिल्म की एक और खासियत है कि छॉलीवुड के सुपर स्टार अनुज शर्मा ने भी इस फिल्म के एक गाना मोला तें करन दे ना ओ में अपना स्वर दिया है, ये गाना भी रिलीज होते ही इन दिनों धूम मचा रही है। इसके अलावा इस फिल्म के बाकी सभी गानों में छॉलीवुड के सुप्रसिद्ध गायक सुनील सोनी, अलका चंद्रका,शैल किरण, शेख अमीन ने अपना स्वर दिया है।

इस फिल्म के बारे में निर्माता बॉबी खान ने बताया कि बताया कि महज 30 दिनों में इस फिल्म का निर्माण किया गया है और इस फिल्म में परिवार में आने वाली समस्याओं को दूर करते हुए कैसे खुशहाल जीवन जिया जा सकता है इसे दिखाने का प्रयास किया गया है। इस फिल्म के गानों को नया रायपुर और धमतरी में फिल्माया गया है वहीं पटकथा को बिलासपुर के एक गांव में फिल्माया गया है इस फिल्म के संगीत काफी मधुर है जो सोशल मीडिया यू ट्यूब में धमाल मचा रहे हैं। फिल्म निर्माता बाबी खान ने आगे बताया कि फिल्म के निर्देशक राजेश नायक ने इसमें ना सिर्फ निर्देशन किया है बल्कि फिल्म के मधुर गीत संगीत भी उन्होंने ही दिया है।

दो भाषा में बनी है ये फिल्म

फिल्म के प्रोडयूसर बॉबी खान एवं निर्देशक राजेश नायक ने संयुक्त रूप से बताया कि यह फिल्म छत्तीसगढ़ी व भोजपुरी दो भाषाओं में बनाई गई है। जिसमें छत्तीसगढी में इसका नाम जहां मोर मया ला राखे रहिबे है वहीं भोजपुरी में इसका नाम पीरीतिया काहे तू लगवलू है। भोजपुरी फिल्म पीरीतिया काहे तू लगवली के डायरेक्टर मिथलेश अविनाश है जो कई सुपरहीट भोजपुरी फिल्म दे चुके हैं। वहीं इस फिल्म को और इसके गानों का भोजपुरी में ट्रांस्लेंट यहां के प्रसिद्ध भोजपुरी ट्रांसलेटर एवं भोजपुरी फिल्म गीतकार शमशीर सिवानी ने किया है। आपको बता दें कि भोजपुरी सिनेमा जगत और छत्तीसगढ़ी फिल्म जगत के बीच वर्तमान में काफी अच्छा तालमेल बना हुआ है जिसके चलते छत्तीसगढ़ी फिल्म के कलाकारों को भोजपुरी फिल्म में और भोजपुरी कलाकारों को छत्तीसगढ़ी फिल्म में अभिनय करने का अवसर प्राप्त हो रहा है और दोनों फिल्म जगत में दर्शकों के द्वारा सभी के अभिनय को सराहा जा रहा है।

और भी

'उसकी 2 पत्नी थी और 4 बच्चे', उर्वशी रौतेला ने बताया यह फेमस शख्स बनाना चाह रहा था उनको तीसरी बीवी


मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी ब्यूटी और अपनी ग्लैमरस अदाओं को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं। एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और फैन के साथ अपने फोटोज और वीडियो पोस्ट करती हैं, जो इंटरनेट पर देखते ही देखते वायरल हो जाते हैं। फैंस भी एक्ट्रेस की पोस्ट पर जमकर प्यार बरसाते हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में अपनी पर्सनल लाइफ और करियर से जुड़े कई खुलासे किए हैं, जिनको जानने के बाद फैंस भी हैरान नजर आ रहे हैं।

तमिल फिल्म इंडस्ट्री की सबसे महंगी एक्ट्रेस!
बॉलीवुड हंगामा के साथ अपने हालिया इंटरव्यू में उर्वशी रौतेला ने बताया कि वो तमिल फिल्म इंडस्ट्री में सबसे अधिक फीस लेने वाली एक्ट्रेस बन गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उर्वशी रौतेला ने अपने तमिल डेब्यू सरवनन अरुल स्टारर 'द लेजेंड' की लीड एक्ट्रेस के लिए मोटी फीस वसूल की है। Free Press Journal की एक रिपोर्ट के अनुसार उनको 20 करोड़ रुपए मिले हैं।

शादी के प्रपोजल्स को लेकर किया खुलासा
वहीं इंटरव्यू के दौरान उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ पर भी खुलकर बात की है, जिसके बाद एक बार फिर से एक्ट्रेस सुर्खियों में हैं। दरअसल, एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें कई शादी के प्रपोजल्स मिल रहे हैं, लेकिन उन्होंने इस दौरान अपने एक ऐसा प्रपोजल के बारे में बताया, जिसको जानकर उनके फैंस यकीनन हैरान रह जाएंगे।

इस शख्स ने किया एक्ट्रेस को शादी के लिए प्रपोज
अपनी निजी जिंदगी से जुड़े एक सवाल पर उर्वशी ने बेहद सधे हुए अंदाज में बेबाकी से जवाब दिया। इंटरव्यू में उनसे पूछा गया कि क्या वह इजिप्ट सिंगर से दुबई में मिली थीं, जिन्होंने उनको शादी के लिए प्रपोज किया था, जिसका आंसर देते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि उनकी पहले से ही 2 पत्नियां और 4 बच्चे हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने आगे कहा कि लाइफ में सेल्फ लव बहुत जरूरी है। उर्वशी रौतेला का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गया है।

जानिए सिंगर का नाम!
उन्होंने आगे कहा, मैं ऐसा कोई फैसला नहीं लेना चाहती थी, जहां मुझे अपने परिवार से दूर जाकर रहना पड़े या फिर उन्हें यहां आकर रहना पड़े। साथ ही उन्होंने कहा कि दोनों के कल्चर काफी अलग था। हालांकि उर्वशी रौतेला ने उस सिंगर का नाम नहीं लिया, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो वो शख्स कोई और नहीं बल्कि मिस्त्र के गायक मोहम्मद रमजान ( Mohamed Ramadan) है। उर्वशी ने उनके साथ साल 2021 में एक इंटरनेशनल म्यूजिक वीडियो भी किया था, जिसका नाम वर्सेस बेबी (Versace Baby) था।

इजराइल के राष्ट्रपति को गिफ्ट की थी भगवद गीता
इसके अलावा उन्होंने इंटरव्यू में बहुत सारी बातें की। एक्ट्रेस ने कहा कि वह पहाड़ों से आई हैं और जिसकी वजह से वह बहुत ही सीधी-सादी लड़की है। वहीं वह मिस यूनिवर्स जूरी में जज बनने पर भी उन्होंने काफी कुछ कहा। उन्होंने बताया कि इजराइल के राष्ट्रपति को भगवद गीता गिफ्ट में दी थी। उर्वशी ने कहा कि मिस यूनिवर्स को जज करना उनके लिए 1000 करोड़ की ब्लॉकबस्टर फिल्म देने से ज्यादा खास है।
और भी

रसोई में रखी सामग्री से पाएं खिलखिलाती त्वचा

 -शहनाज़ हुसैन
भारतीय रसोई में बहुत सारे मसालों का इस्‍तेमाल होता है।  रसोई  घर में  मसालों के साथ. हम  कुछ और भी  सामग्री उपयोग  में लाते हैं जिसे  जिन्‍हें खाने के साथ-साथ त्वचा पर भी इस्‍तेमाल किया जा सकता है।


हल्दी
हल्दी  रोग नाशक  गुणों के कारण प्राचीन काल से औषधीय और सौंदर्य प्रसाधन के लिए एक महत्‍वपूर्ण सामग्री बनी हुई है। हल्‍दी त्‍वचा में  सूजन और जलन को  कम करती हैए साथ ही त्‍वचा को मुलायम भी बनाती है। इतना ही नहीं,  हल्‍दी में ब्‍लीचिंग  गुण  भी बिद्यमान होते हैं जोकि  त्‍वचा की  रंग को निखारते  हैं और त्वचा को आकर्षक बनाते हैं।आप अलग.अलग तरह से हल्‍दी का त्‍वचा पर इस्‍तेमाल कर सकती हैं. त्वचा पर सूर्य की किरणों से  कालिमा और सनबर्न  के लिए दही में एक चुटकी हल्दी मिलाएं और रोजाना चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट बाद धो लें। ऐसा करने से त्‍वचा में निखार आ जाएगा।

बेसन में दही और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें। सप्ताह में तीन बार हाथों और पैरों पर लगाएं। आधे घंटे बाद इसे धो लें। यह एक अच्‍छा घरेलू  बॉडी पैक है।

 
 
चेहरे के बालों को कम करने के लिए आप हल्दी पाउडर और दूध का पेस्ट तैयार करें और इसे त्वचा पर गोलाकार गति से रगड़ें।  यह समय के साथ चेहरे के बालों को हटाते हैं। लेकिन यह नुस्‍खा आपकी त्वचा पर हल्का पीला रंग छोड़ सकता है। त्वचा पर खिंचाब या धब्बों के  निशान को कम करने के लिए सबसे पहले जैतून का तेल लगाएं और मालिश करें। फिर बेसन, दही और हल्दी को मिलाकर उस जगह पर लगाएं। आधे घंटे बाद इसे धो लें। कुछ ही दिनों में  अच्‍छे परिणाम  देखने को मिलेंगे।

बेसन
बेसन का प्रयोग भी पारंपरिक रूप से सौंदर्य देखभाल में किया जाता रहा है। मुख्य रूप से त्वचा को गहराई से साफ करने के लिए बेसन से अच्‍छा प्राकृतिक स्‍क्रब और कोई नहीं होता है। दरअसल,  बेसन में बहुत अच्‍छे एक्‍सफोलिएटिंग गुण होते हैं। आपने उबटन के बारे में सुना होगा। बेसन से जितना अच्‍छा उबटन बन सकता हैए उतना और किसी सामग्री से नहीं बन सकता है। आप बेसन का इस्‍तेमाल अलग.अलग तरह से कर कसती हैं।  उबटन बनाने के लिए  बेसन, चावल का आटा, पिसे हुए बादाम, दही और हल्दी को एक कटोरी  में मिलाएं। सबसे पहले तिल के तेल से शरीर की मालिश करें। फिर इस उबटन को लगाएं। नहाने के आधे घंटे पहले इसे साफ कर लें। इससे त्वचा की मृत कोशिकाएं हट जाती हैं और त्वचा में निखार आ जाता   है और त्‍वचा चमकने लगती है।

 

त्वचा से कालिमा हटाने , त्वचा को साफ करने और कसाव लाने के लिए बेसन को फेस पैक की तरह इस्‍तेमाल करें। बेसन में दही,  नींबू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाएं। इसे त्वचा पर लगाएं और आधे घंटे बाद धो लें।पिसे हुए बादाम को बेसनए दूध और नींबू के रस में मिला लें। इसे चेहरे पर लगाएं और 20 से 30 मिनट बाद धो लें। यह टैन हटाने और त्वचा के रंग को हल्का करने में मदद करता है।बेसन का पैक त्‍वचा के एक्‍सट्रा ऑयल को कम करने में मदद करता है। इसे दूध या दही के साथ मिलाकर 20 मिनट के लिए चेहरे पर लगाएं और फिर पानी से साफ कर लें। मुंहासे वाली त्वचा के लिए बेसन में चंदन , हल्दी और दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट बाद धो लें।

गुलाब जल
गुलाब जल में विटामिन ए, सी, डी, ई और बी3 होता है। सबसे अच्छी बात यह है कि यह संवेदनशील त्वचा और मुंहासे  वाली त्वचा के लिए भी उपयुक्त है। गुलाब जल रूखी त्वचा के लिए बहुत ही अच्‍छा होता है क्‍योंकि यह एक तरह का प्राकृतिक मॉइश्‍चराइजर होता है। इस शक्तिशाली प्राकृतिक स्किन टोनर भी कहा जा सकता है।

और भी

डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म लाइफ ऑफ़ ए डोजो मास्टर रिलीज़

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कुंग फू मास्टर कॉस्मो ज़िमिक अमेरिका से मुंबई आए और करमवीर स्पोर्ट्स क्लब,अंधेरी (वेस्ट), मुंबई में चीता यजनेश शेट्टी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया, जहां कॉस्मो ज़िमिक के जीवन पर आधारित डॉक्यूमेंट्री फिल्म लाइफ ऑफ ए डोजो मास्टर रिलीज़ किया गया। इसे चीता जीत कुने डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन और एम्प्टी हैंड कॉम्बैट के सहयोग से प्रस्तुत किया गया। इनका कहना है कि आज के समय के लिए एक बहुत जरूरी डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म है, जो लोगों को कुुुछ करने की प्रेणना देगी। इस अवसर पर कॉस्मो ज़िमिक, सारा लैंग ज़िमिक, सगून वाघ, श्रीदेवी शेट्टी वाघ, अमरजीत शेट्टी और चीता यजनेश शेट्टी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

लाइफ ऑफ ए कुंग फू मास्टर मास्टर कॉस्मो ज़िमिक के जीवन के एक सप्ताह की कहानी है, जो भारत के मणिपुर के सुदूर क्षेत्र में पैदा हुआ हुए और बाद में अमेरिका जाकर बस गए। मास्टर कॉस्मो को 8वीं डिग्री ब्लैक बेल्ट प्रदान करने वाले चीता जीत कुने डू ग्लोबल स्पोर्ट्स फेडरेशन के संस्थापक ग्रैंडमास्टर चीता यजनेश शेट्टी कहते हैं।

यह डॉक्यूमेंट्री फ़िल्म लोगों को कुछ कर गुजरने की शिक्षा देती है और इससे उनका मनोबल बढ़ेगा। कॉस्मो ज़िमिक दुनिया के लिए एक उदाहरण है, जिन्होंने मार्शल आर्ट को एक अलग मुकाम दिया और लोगों को बताया कि मार्शल आर्ट लोगों को कुछ देने में विश्वास रखता है, ना कि लेने में। इसके जरिये कॉस्मो ने लाखो लोगों की मदद की और काफी लोगों को फ्री शिक्षा देकर उन्हें एक काबिल इंसान बनाया और उनके जीवन को एक मकसद दिया।

मास्टर कॉस्मो जिमिक कहते हैं, आइए इस विश्व समुदाय में दूसरों की मदद करने के लिए कुछ करें। यह फिल्म आपको अच्छा करने के लिए प्रेरित व प्रोत्साहित करेगा और दुनिया को बदलने के लिए जीवन को प्रभावित करेगा जैसे कि हम दोनों कोशिश कर रहे है। इंसान को कोशिश करते रहना चाहिए, चाहे सफलता मिले या ना मिले। लेकिन एक ना एक दिन कोशिश जरूर कामयाब होती है।

और भी

झलक दिखला जा में दिखेंगी निया शर्मा

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  लोकप्रिय डांस रिएलिटी शो झलक दिखला जा का दसवां सीजन जल्द शुरू होने जा रहा है। शो में हिस्सा लेने वाले कंटेस्टेंट्स के बारे में तरह-तरह की चर्चा हो रही थी। अब कलर्स टीवी ने आधिकारिक रूप से कुछ कंटेस्टेंट्स के नाम घोषित कर दिए हैं। चैनल ने शो के प्रोमो के साथ इन चेहरों को उजागर किया। आइए, आपको बताते हैं चैनल ने अब तक किन सिलेब्रिटीज के नामों की आधिकारिक घोषणा की है।

झलक में हिस्सा लेने वाली हस्तियों में पहला नाम निया शर्मा का है। निया टीवी पर अपने अभिनय का जौहर दिखा चुकी हैं। टीवी शो नागिन से उन्हें खूब लोकप्रियता मिली। रिएलिटी शो की बात करें तो वह खतरों के खिलाड़ी 8 का हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा 2020 में वह खतरों के खिलाड़ी: मेड इन इंडिया की विजेता भी नहीं। अब झलक दिखला जा में निया का डांस अवतार भी देखने को मिलेगा।

और भी

'मेरे पास 65 स्क्रिप्ट थी, एक भी रोल नहीं मिला, क्योंकि मैंने हीरो के साथ...', मल्लिका शेरावत का खुलासा

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड की सबसे हॉट और बोल्ड एक्ट्रेसेज में शुमार मल्लिका शेरावत की हालिया फिल्म आरके/आरके रिलीज हुई है, हालांकि उनकी फिल्म तो बड़े पर्दे पर कमाल नहीं दिखा पाईं, लेकिन खुद मल्लिका शेरावत अपने स्टेटमेंट्स को लेकर काफी सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने हाल ही में इंडस्ट्री पर खुलासा करते हुए कास्टिंग काउच और कॉम्प्रोमाइज पर काफी कुछ कहा था। वहीं अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में मल्लिका ने एक बार फिर से फिल्म इंडस्ट्री की हकीकत से पर्दा उठाया है।

करियर को लेकर मल्लिका का खुलासा
एक वक्त था, जब मल्लिका शेरावत की हॉटनेस के आगे बॉलीवुड की बाकी अभिनेताओं की असर फीका पड़ने लगा था, हालांकि अब मल्लिका शेरावत फिल्मों से काफी कम नजर आती हैं। अब बीसीसी हिंदी को दिए अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि उनके पास 65 स्क्रिप्ट पड़ीं थी, लेकिन फिर भी उनमें से एक भी रोल उनको नहीं मिला, जिसकी वजह उन्होंने फिल्म के हिरो के साथ कॉम्प्रोमाइज नहीं किया।

'मेरा काफी नुकसान हुआ, क्योंकि...'
अपने इंटरव्यू में मल्लिका शेरावत ने कहा, 'मेरा काफी नुकसान हुआ। हीरो को अपनी गर्लफ्रेंड को फिल्म में लेना होता था, कितने रोल छूट गए, क्योंकि मैंने फिल्म के हीरो के साथ किसी तरह का समझौता नहीं किया। जिसके कारण मैंने बहुत से किरदार अपने हाथ से गंवाए। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि मुझे याद है कि मेरे पास फिल्मी की 65 स्क्रिप्ट थी और उनमें से एक भी रोल मुझे नहीं मिला, क्योंकि फिल्म के हीरो को ऑब्जेक्शन था।

बॉलीवुड में काफी मुश्किलों से भरा सफर
वहीं बॉलीवुड में किसी आउटसाइडर के अपने करियर बनाने को लेकर मल्लिका ने कहा कि इंडस्ट्री में बने रहना काफी मुश्किल हैं, जब तक आप किसी फेमल फैमिली से नहीं आते या फिर आपका इस इंडस्ट्री में कोई गॉडफादर नहीं है तो। वहीं इसी के साथ मल्लिका ने एक बात और ऐड करते हुए कहा कि अगर आपका कोई फिल्मी ब्वॉयफ्रेंड नहीं है, तो बॉलीवुड में आपका टिकना काफी मुश्किलों से भरा है।

'मेरा रोल एडिट किया गया'
अपने अब तक के करियर को लेकर भी मल्लिका काफी संतुष्ट नजर आईं। उन्होंने कहा कि मैंने जिस तरह से फिल्मों में काम किया है, उससे में खुश हूं। वहीं उन्होंने कहा कि अब ओटीटी से काफी कुछ बदला है। अपनी फिल्मों के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा कि 'गुरु' फिल्म में मेरा काफी मजबूत सपोर्टिंग रोल था, लेकिन उसे एडिट किया गया था।
और भी

राष्ट्रपति भवन में रजनीकांत से मिले अनुपम खेर

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्टर अनुपम खेर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर रजनीकांत के साथ फोटो शेयर की है। फोटो में दोनों राष्ट्रपति भवन के बाहर नजर आ रहे हैं। दरअसल दोनों एक्टर्स राष्ट्रपति भवन में हुए आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम में मिले थे। उसी कार्यक्रम के दौरान अनुपम ने रजनीकांत के साथ फोटो क्लिक करवाई और शेयर करते हुए उन्हें अपना दोस्त बताया।

अनुपम खेर ने इस फोटो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, मेरे दोस्त रजनीकांत जैसा न कोई था, न कोई है और न कोई होगा! बहुत अच्छा लगा आज आपसे मिलके। जय हो! इसके साथ ही उन्होंने हैशटैग का यूज करते हुए लिखा आजादी का अमृत महोत्सव।

इस फोटो को देखकर फैंस से लेकर सेलेब्स तक अपना प्यार लुटा रहे हैं। जहां महिमा चौधरी ने लिखा, मेरे दो फेवरेट हीरो एक ही फ्रेम में। वहीं दर्शन कुमार ने कमेंट सेक्शन में हार्ट इमोजी बनाकर दोनों पर अपना प्यार बरसाया है।

 

 

और भी

अमिताभ बच्चन ने ऊंचाई का पोस्टर जारी किया

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महानायक अमिताभ बच्चन ने रविवार को अपनी आगामी फिल्म ऊंचाई का पोस्टर साझा किया। उन्होंने इसे दोस्ती का जश्न मनाने वाली यात्रा करार दिया। अभिनेता ने ट्विटर पर फ्रेंडशिप डे के अवसर पर सूरज बड़जात्या के निर्देशन में बनी फिल्म का एक पोस्टर जारी किया।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, हमारी आगामी फिल्म ऊंचाई की पहली तस्वीर के साथ फ्रेंडशिप डे मनाएं। मेरे, अनुपम खेर और बमन ईरानी के साथ इस दोस्ती का जश्न मनाने वाली यात्रा पर शामिल हो जाएं। बच्चन ने ट्वीट के कैप्शन में लिखा, राजश्री और सूरज बड़जात्या की फिल्म, ऊंचाई 11 नवंबर 2022 को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

पोस्टर में बच्चन के साथ सह-कलाकार अनुपम खेर और बमन ईरानी बर्फ से ढके हिमालय में ट्रेकिंग करते हुए दिखाई दे रहे हैं। ऊंचाई फिल्म में परिणीति चोपड़ा, नफीसा अली सोढ़ी और डैनी डेन्जोंगप्पा के साथ नीना गुप्ता और सारिका भी अतिथि भूमिका में हैं।

और भी

मंकीपॉक्स से बचाव में होम्योपैथिक औषधियां कारगर : डॉ एम डी सिंह

 कोरोना अभी ठीक से खत्म नहीं हुआ है कि अब मंकी पॉक्स की दस्तक ने लोगों को एक नए खौफ में डाल दिया है। मंकी पॉक्स एक ऐसा वायरस है जो ह्यूमन तो ह्यूमन फैलता है। यानी अगर कोई किसी संक्रमित के संपर्क में आता है तो उसे भी तुरंत पकड़ लेता है। मंकी पॉक्स ने केंद्र और राज्यों की सरकारों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।  

मंकीपॉक्स कोई नया रोग नहीं है। यह एक स्मॉल पॉक्स की फैमिली के वायरस द्वारा फैलने वाला संक्रामक रोग है। जिसे पहली बार डेनमार्क की एक प्रयोगशाला में प्रयोगों के लिए लाए गए दो बंदरों में 1958 में पाया गया। बंदरों के अतिरिक्त इसे चूहों और गिलहरियों को भी संक्रमित करते हुए पाया गया है। इन्हीं जानवरों से यह मनुष्य तक पहुंचा। वैसे तो यह कोविड-19 जैसे ही फैलने वाला संक्रामक रोग है किंतु भयभीत होने की नहीं इससे सतर्क रहने की जरूरत है । आज अब तक यह 75 देशों तक पहुंच चुका है। अब तक दिल्ली , उत्तर प्रदेश सहित अनेक राज्यों में  संक्रमित मरीज मिल चुके हैं। 

यह आंकड़ा पूरी तरह कोविड-19 की पुनरावृत्ति है।

लेकिन ज्यादा डराने वाली बात एक खबर है जिसमें कहा गया कि कुछ युद्धरत देश इसका प्रयोग बायोलॉजिकल हथियार  के रूप में कर सकते हैं। इसलिए सारी दुनिया और चिकित्सा पद्धतियों को सतर्क हो जाने की जरूरत है। 3 दिन पहले वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने इसको लेकर वर्ल्ड इमरजेंसी की बात कही है।

संक्रमण का तरीका : 

संक्रमित जानवर अथवा मनुष्य के सीधे संपर्क में आने से यह वायरस मुंह, नाक, आंख ,कटी-फटी त्वचा एवं शारीरिक संसर्ग के रास्ते अन्य मनुष्य अथवा जानवर तक पहुंच जाता है। संक्रमित व्यक्ति द्वारा प्रयोग किए गए बिस्तर अथवा वस्त्रों द्वारा भी इसका संक्रमण संभव है। 42 साल उम्र से नीचे वाले हर उम्र के पुरुष महिला बच्चे इससे संक्रमित हो सकते हैं । जिन्हें स्मॉल पॉक्स का टीका लग चुका है अथवा स्मालपॉक्स हो चुका है वे इस रोग से संक्रमित नहीं होंगे। किंतु अपने देश की जनसंख्या का सबसे बड़ा हिस्सा नवयुवकों का है इसलिए हमारे यहां भारत में संक्रमित हो सकने वाली जनसंख्या अन्य देशों की तुलना में काफी बड़ी है।

इनक्यूबेशन पीरियड : 

यह प्रथम रोग लक्षण मिलने के पहले का वह समय है जिसमें नए संक्रमित मरीज के भीतर संक्रामक वायरस अपनी कॉलोनी विकसित करता होता है। इस संक्रमण में वह समय 3 से 7 दिन का है।

लक्षण :

1- सर्वप्रथम सर दर्द बुखार और बदन दर्द के लक्षण प्रकट होते हैं।

2- फिर छाती और आर्मपिट में लाल रंग रैशेज दिखाई पड़ते हैं। जिनमें तेज खुजली होती है।

3- स्मालपॉक्स की तरह के छाले सर्वप्रथम चेहरे पर दिखाई पड़ते हैं फिर हाथ और पैर के तलवों में यह छाले ज्यादा निकलते हैं।।

4- एक-दो दिन बाद इन छालों का प्रकोप पूरे शरीर पर दिखाई पड़ने लगता है।

5- पानी भरे छालों में खुजली रहती है।

6- स्मालपाॅक्स की तरह मंकीपॉक्स के छालों में भी क्रमशः परिवर्तन होते हैं।

7- बाद में छालों में मवाद भर जाता है दो-तीन दिन उपरांत यह मवाद भी सूख कर चालू पर मोटी मोटी पिपड़िया(स्केल्स) पड़ जाती हैं।

8- अंत में सारे स्केल्स धीरे-धीरे छूटकर गिर जाते हैं और त्वचा पर गहरे दाग छोड़ते हैं।

9- इस रोग की संक्रामक अवस्था 14 से 16 दिन तक की है।

10- मृत्यु दर कम है किंतु है।

बचाव :

1- संक्रमित देशों की यात्रा करने से बचा जाए। अथवा जिस एरिया में संक्रमित मरीज मिले हों वहां न जाया जाए।

2- बंदर चूहे और गिलहरियों से दूर रह जाए।

3- संक्रमित मनुष्य के सीधे संपर्क मैं आने से बचा जाए।

4- संक्रमित व्यक्ति को चेचक के लिए बने अस्पताल अथवा घर में ही किसी अलग कमरे में आइसोलेट किया जाए।

5- संक्रमित देशों अथवा जगह से लौटे यात्रियों की हवाई अड्डों पर ही जांच करवाई जाए।

6- होटलों और ट्रेन में एपिडेमिक के समय पहले से बिछे बिछावन का प्रयोग ना करें।

7- टीकाकरण करवाया जाए।

8- अनावश्यक भयभीत होकर अपने इम्यून सिस्टम को कमजोर ना करें।

चिकित्सा :

1-यदि एलोपैथिक चिकित्सा पद्धति की बात की जाए तो इस रोग से लड़ने के लिए उसके पास कोई विशेष दवा नहीं है। बुखार दर्द खुजली के लिए कुछ कंजरवेटिव दवाई दे सकते हैं।

2- स्मालपॉक्स दुनिया से जा चुका है। परंतु उससे बचाव के लिए बनाई गई एलोपैथिक वैक्सीन अब भी उपलब्ध है । वह मंकीपॉक्स पर भी 85% तक कारगर है।

होम्योपैथिक चिकित्सा :

मंकीपॉक्स के लिए होम्योपैथी सबसे उपयुक्त चिकित्सा पद्धति है। क्योंकि इसके पास रोग से पहले बचाव के लिए और हो जाने के बाद चिकित्सा के लिए भी कारगर लाक्षणिक दवाएं उपलब्ध है।

बचाव के लिए होम्योपैथिक औषधि : मंकीपॉक्स से बचाव के लिए होम्योपैथिक औषधि

मैलेन्ड्रिनम 200 अचूक है। यह औषधि वैक्सीनेशन के दुष्प्रभाव को भी सफलतापूर्वक खत्म कर देती है। स्मॉल पॉक्स के एपिडेमिक के समय अनेक होम्योपैथिक चिकित्सकों ने टीका के रूप में इसका प्रयोग सफलतापूर्वक किया और अपना अनुभव लिखा है । स्मालपॉक्स के एक एपिडेमिक के समय इस औषधि का प्रयोग अन्यों के अतिरिक्त अपने ऊपर भी स्वयं किया और उस काल में वे सभी सुरक्षित रहे।उस समय उन्होंने मैलेन्ड्रिनम 30 c का प्रयोग अपने ऊपर सुबह शाम किया और दो बार और दोहराया। इसकी प्रामाणिकता को सिद्ध करने के लिए उन्होंने स्मालपॉक्स के मरीजों के बीच रहते हुए भी वैक्सीन नहीं लगवाया और वे सुरक्षित रहे। स्मालपॉक्स जैसे लक्षणों वाले मंकी पाक्स पर भी इस औषधि को 200 शक्ति में 10:--10 दिन पर एक-एक खुराक तीन बार देकर सबको सुरक्षित किया जा सकता है।

चिकित्सा के लिए होम्योपैथिक औषधियां :

रोग हो जाने के बाद भी लक्षण अनुसार अनेक कारगर होमियोपैथिक औषधियां उपलब्ध है जो मंकीपॉक्स के समय और समाप्त होने के बाद उसके अनेक दुष्प्रभावों को सफलतापूर्वक ठीक करेंगी। इनमें प्रमुख हैं -

मैलेन्ड्रिनम, वैरिओलिनम, रस टॉक्स; कैंथेरिस, हिपर सल्फ, सरसेनिया पी, मेजेरियम, आर्सेनिक एल्ब, थूजा, हिप्पोजेनियम, मैन्सीनेला,इचिनेशिया इत्यादि।

और भी

तापसी पन्नू दोबारा में दो अलग अलग किरदार निभाने के लिए हैं तैयार

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अनुराग कश्यप द्वारा निर्देशित फिल्म दोबारा के लिए तापसी पन्नू पूरी तरह से तैयार है। यह एक टाइम-ट्रैवल फिल्म है, जिसमें एक किरदार दो अलग-अलग अवतारों में दिखाई देगा। हिंदी सिनेमा की जानी मानी अभिनेत्री तापसी पन्नू एक ऐसी महिला का किरदार निभाएंगी, जो कई अनसुलझे रहस्यों की दुनिया में फंसी हुई है, दर्शक उसे दो अलग-अलग दुनियाओं में घूमते हुए देखेंगे।

फिल्म डबल-रोल व्यक्तित्व की खोज किए बिना अतीत और वर्तमान में उसकी उपस्थिति के भ्रम को अलग-अलग लुक में कैद करेगी। फिल्म अपने आस-पास के रहस्यों के जवाब खोजने के उसके संघर्ष का अनुसरण करेगी क्योंकि वह फिल्म के रहस्य को आगे ले जाती है। इस फिल्म में तापसी पन्नू अभिनेता पावेल गुलाटी के साथ स्क्रीन साझा करेंगी।

दोबारा शोभा कपूर और एकता आर कपूर की कल्ट मूवीज द्वारा निर्मित है, जिसे बालाजी टेलीफिल्म्स और सुनीर खेतरपाल और गौरव बोस ने बनाया है। फिल्म, जिसने पहले ही सिनेप्रेमियों का ध्यान खींचा है, 19 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है।

और भी

मनोरंजन जगत में उच्च पदों पर सिर्फ 10 प्रतिशत महिलाएं

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  मीडिया कंसल्टिंग फर्म ऑरमैक्स मीडिया ने गुरुवार को ओ वुमनिया 2022 की रिपोर्ट जारी की है। इस रिपोर्ट में मनोरंजन जगत के विभिन्न क्षेत्रों में महिलाओं के प्रतिनिधित्व का विश्लेषण किया गया है। इस रिपोर्ट के अनुसार 2021 में आई फिल्मों की कहानी और उनके निर्माण में सिर्फ 10 प्रतिशत महिलाएं ही शीर्ष पदों पर मौजूद थीं। इस रिपोर्ट में करीब 150 फिल्मों का विश्लेषण किया गया था। इसके नतीजों पर अभिनेत्री विद्या बालन ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।

इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए आठ भारतीय भाषाओं की 150 फिल्मों पर रिसर्च किया गया। इनमें थिएटर और OTT दोनों की फिल्मों के अलावा वेब सीरीज भी शामिल हैं। इसके नतीजे महिलाओं के लिए अफसोसनाक हैं। फिल्ममेकिंग के विभिन्न विभाग, जैसे लेखन, निर्देशन, डिजाइन, एडिटिंग, सिनेमेटोग्रफी में केवल 10 प्रतिशत महिलाएं ही विभाग का संचालन कर रही थीं। रिसर्च में शामिल 56 थिएट्रिकल फिल्मों में से एक का भी निर्देशन या एडिटिंग किसी महिला ने नहीं किया था।

खास बात यह है कि महिलाओं के प्रतिनिधित्व के मामले में थिएटर में रिलीज होने वाली फिल्मों के मुकाबले स्ट्रीमिंग फिल्मों और वेब सीरीज का प्रदर्शन काफी बेहतर है। स्ट्रीमिंग फिल्मों और सीरीज में किसी विभाग के उच्च पदों महिलाओं के प्रतिनिधित्व थिएटर की फिल्मों से पांच गुना ज्यादा है। ऑरमैक्स मीडिया के संस्थापक शैलेश कपूर ने कहा कि मेनस्ट्रीम एंटरटेनमेंट में महिलाओं का प्रतिनिधित्व बेहद कम है। इसके प्रति हमें जागने की जरूरत है।

और भी

अपकमिंग फिल्म चकदा एक्सप्रेस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं अनुष्का शर्मा

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का_शर्मा अपनी कमबैक फिल्म चकदा एक्सप्रेस के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही हैं। यह फिल्म तेज गेंदबाज क्रिकेटर झूलन गोस्वामी की बायोपिक है। फिल्म में क्रिकेट के हिस्से की शूटिंग से पहले खुद को तैयार करने के लिए अभिनेत्री यूके के लीड्स में ट्रेनिंग लेंगी। चकदा एक्सप्रेस के क्रिकेट हिस्से की शूटिंग से पहले अभिनेत्री अनुष्का शर्मा अपनी बॉडी को क्रिकेट खेलने के अनुरूप तैयार करेंगी।

वह अपने क्रिकेट कौशल को और ज्यादा अच्छा करना चाहती हैं। अनुष्का अगस्त महीने के मध्य से लेकर सितंबर तक मुख्य दृश्यों की शूटिंग से पहले खुद को पूरी तरह से तैयार करेंगी। चकदा एक्सप्रेस के साथ अनुष्का काफी समय बाद पर्दे पर वापसी कर रही हैं। वह आखिरी बार 2018 में 'जीरो' में नजर आई थीं। इस फिल्म में उनके अपोजिट किंग खान दिखाई दिए थे। अभिनेत्री ने पिछले महीने ही फिल्म का पहला शेड्यूल पूरा किया है जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए साझा की थी।

 

 

और भी

राम कपूर ने प्रिया के लिए ग्रैंड बर्थडे पार्टी देकर जीता पीहू का दिल

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के बहुचर्चित शो बड़े अच्छे लगते हैं 2 की कहानी में उथल-पुथल मची हुई है, जिसमें भारतीय टेलीविजन की पसंदीदा जोड़ी राया, राम कपूर (नकुल मेहता) और प्रिया (दिशा परमार) काफी कश्मकश से गुजर रहे हैं। काफी उलझनों के बीच, इस शो के फैंस के लिए राहत की बात यह है कि राम और प्रिया आखिरकार एक-दूसरे के करीब आने लगे हैं। शो के वर्तमान ट्रैक में, प्रिया के जन्मदिन पर उनकी बेटी पीहू (आरोही कुमावत) एक अजीब मुश्किल में पड़ जाती हैं और उसे इस मुश्किल से बाहर निकालने वाले कोई और नहीं बल्कि राम होंगे।

अपनी मां को एक ड्रेस उपहार में देने की चाहत में पीहू क्रिश से मदद मांगती है, जिससे राम को निराशा होती है। फिर वो पीहू को प्रिया की ड्रीम ड्रेस दिलवाकर उन्हें प्रभावित करने की हर संभव कोशिश करते हैं। अपनी बात के पक्के राम इस कोशिश में कोई कसर नहीं छोड़ते और आखिर वो ड्रेस हासिल कर लेते हैं। अब, तीनों एक भव्य समारोह में प्रिया का जन्मदिन मनाते नजर आएंगे, जिससे प्रिया को बड़ा आश्चर्य होगा। जब वो राम और उनकी बेटी पीहू को डांस करते देखेंगी, तो उनका दिल भी पिघलने लगेगा।

आरोही ने इस खास अनुभव के बारे में बताते हुए कहा, मुझे वाकई वो ड्रेस पसंद आई, जो प्रिया दी ने पहनी थी। मुझे इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा, क्योंकि मैंने इतनी प्यारी पोशाक पहनी थी और हम तीनों मिलकर बहुत मजा ले रहे थे। मैंने नकुल भैया के साथ डांस किया, जो वाकई बहुत अच्छे डांसर हैं। उन्होंने मुझे कुछ स्टेप्स सिखाए और मुझे अपने निर्देशों का पालन करने के लिए कहा, जो मैंने किया। प्रिया दी कमाल की लग रही थीं और मैंने अपनी मां से मुझे मेरे जन्मदिन उस तरह की पोशाक गिफ्ट में देने के लिए कहा है।

और भी

अब रात 8:30 बजे प्रसारित होगा सोनी टीवी का यशोमती मैया के नंदलाला

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन के पौराणिक शो, यशोमती मैया के नंदलाला ने दर्शकों को मां-बेटे के रिश्ते की एक बेमिसाल कहानी से बांध लिया है। यह शो यशोदा (नेहा सरगम) के नजरिए से भगवान कृष्ण की कहानी का एक अलग रूप दिखाता है। 1 अगस्त से शुरू होने वाले कृष्ण जन्मोत्सव का जश्न मनाते हुए, यह शो अब रात 8:30 बजे प्रसारित होगा और 1 से 5 अगस्त तक एक घंटे के विशेष एपिसोड्स दिखाएगा।

एक घंटे के इन खास एपिसोड्स में दर्शक कान्हा के जीवन के पहले कामों को देखेंगे। पहली बार बांसुरी उठाने से लेकर, पहली बार अपने नन्हें कदमों से चलने और पहली बार यशोदा को मां बुलाने तक, आने वाले एपिसोड्स में काफी इमोशंस होने वाले हैं।

यशोदा मैया की भूमिका निभा रहीं नेहा सरगमकहती हैं, मैं इस शो का हिस्सा बनकर आभारी हूं।‌ यह शो अब एक अलग अध्याय में प्रवेश करेगा। मैं अगले अध्यायों की शूटिंग के लिए उत्साहित हूं जहां यह कहानी हर गुजरते दिन के साथ मजबूत और जानकारीपूर्ण होती जा रही है। आने वाले एपिसोड्स दर्शकों के लिए काफी आनंददायक होंगे क्योंकि वे इनमें कृष्ण की उत्सुकता के साथ-साथ उन्हें बड़े होते हुए देखेंगे। मैं सभी फैंस और दर्शकों को हमें और इस शो को अपना प्यार देने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं।

वो आगे कहती हैं, मेरे पास दर्शकों के लिए अच्छी खबर है। वे अब जल्दी ट्यून कर सकते हैं और 1 अगस्त से रात 8.30 बजे से यह शो देख सकते हैं।

और भी

बॉलीवुड अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का निधन

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के लिए एक दुख भरी खबर सामने आई है। अभिनेता मिथिलेश चतुर्वेदी का अब हमारे बीच नहीं रहे। उन्होंने 3 अगस्त को अंतिम सांस ली। रिपोर्ट्स के मुताबिक, वे काफी समय से हार्ट की बीमारी से जूझ रहे थे। कुछ दिनों पहले ही उन्हें हार्ट अटैक आया था, जिसके बाद वो अपने परिवार के पास बेहतर देखभाल के लिए लखनऊ शिफ्ट हो गए थे। हालांकि, ताजा अपडेट के मुताबिक, अभिनेता का निधन मुंबई के कोकिलाबेन हॉस्पिटल में हुआ है।  
मिथिलेश चतुर्वेदी लंबे समय से टीवी और बॉलीवुड से जुड़े हुए थे। उन्होंने 'कोई मिल गया', सनी देओल के साथ 'गदर एक प्रेम कथा', 'सत्या', 'बंटी और बबली जैसी फिल्मों में काम किया था। इसके साथ ही फिल्म सलमान की फिल्म रेडी में उनकी भूमिका को काफी सराहा गया। इस फिल्म में वो सलमान खान के बड़े चाचा बने थे।

उन्होंने साल 1997 में फिल्म भाई-भाई से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। अलग-अलग रोल के साथ उन्होंने फिल्मों और टीवी सीरियल्स में अपनी पहचान बनाई। हाल ही में वो वेब सीरीज स्कैम 1992 में नजर आए थे। फिलहाल वो Banchhada नाम की फिल्म में काम कर रहे थे। करिश्मा कपूर की फिल्म फिजा के एक सीन में उन्होंने मिथिलेश चतुर्वेदी पर पानी फेंक दिया था। इस सीन के कारण ही उन्हें कोई मिल गया फिल्म मिली थी। खबर है कि उन्होंने कुछ और वेब सीरीज भी साइन की थी, पर नामों का खुलासा अभी तक नहीं हो पाया है।

और भी

Boycott Laal Singh Chaddha:‘ट्रोलर्स एक अच्छी फिल्म नहीं...’ आमिर खान के समर्थन में उतरे मिलिंद सोमन


 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट के कहे जाने वाले आमिर खान की अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिलीज होने के लिए कुछ ही दिन बाकी रह  गए हैं। लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले ही विवादों में आ गई। बता दें कि, सोशल मीडिया पर फिल्म लाल सिंह चड्ढा को बॉयकॉट करने की मांग की गई है। जिसके बाद अब आमिर खान की फिल्म को लेकर अभिनेता मिलिंद सोमन ने एक्टर का खुलकर समर्थन किया। 

आमिर खान के समर्थन में उतरे मिलिंद सोमन 
दरअसल पिछले कुछ दिनों आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट लाल सिंह चड्ढा ट्रेंड कर रहा था। जिसके बाद अभिनेता आमिर खान को चिंता सताने लगी और उन्होंने फैंस से फिल्म देखने की अपील की। अब इस विवाद पर अभिनेता मिलिंद सोमन एक ट्वीट किया है। मिलिंद ने अपने इस ट्वीट में आमिर खान की फिल्म का समर्थन करते हुए लिखा - 'ट्रोल्स एक अच्छी फिल्म नहीं रोक सकते हैं'। 

इस दिन रिलीज होगी फिल्म 
बता दें कि अद्वैत चंदन के डायरेक्शन में बनी लाल सिंह चड्ढा मशहूर हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गम्प' का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ मौनी रॉय और करीना कपूर भी लीड रोल में नजर आएंगे। आमिर की ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। अब देखना होगा कि, फैंस का इस फिल्म को समर्थन मिलता है या फिर नहीं।
 
और भी

उर्फी जावेद ने ब्रालेस होकर शेयर किया अब तक का सबसे बोल्‍ड वीडियो, हुईं ट्रोल तो दे रहीं ये सफाई


मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उर्फी जावेद अपने अतरंगे स्‍टाइल के लिए जानी जाती हैं। वो आए दिन उंट पटांग ड्रेस पहनकर अपनी बॉडी एक्‍सपोज करती नजर आती हैं। उर्फी जावेद आए दिन ऐसे अवतार में नजर आ जाती है जिसे देखकर किसी को भी शर्म आ जाए। अब तो उर्फी ने हद ही कर दी है, उन्‍होंने अब तक का सबसे बोल्‍ड वीडियो शेयर किया है।

इस वीडियो को देखकर यूजर्स कर रहे भद्दें कमेंट
उर्फी ने जो वीडियो शेयर किया है उसके कारण वो जमकर ट्रोल हो रही है। एक्‍ट्रेस को लोग जमकर भला बुरा सुना रहे हैं और भद्दे कमेंट कर रहे हैं । आलम ये है कि यूजर्स की गालियां सुनने के बाद उर्फी को अपने इस वीडियो पर सफाई देनी पड़ रही है।

बिना ब्रा पहने करवाया वीडियो
दरअसल, वीडियो में उर्फी जावेद ग्रीन कलर की रस्‍सी में नजर आ रही हैं नीचे जहां उन्‍होंने न्यूड कलर का बिकिनी बॉटम पहनी हुई है वहीं ऊपर उन्‍होंने ब्रा तक कैरी नहीं की है। उन्‍होंने अपने ब्रेस्‍ट को अपने हाथों से छिपा रखा है। एक्‍ट्रेस बालों में ढ़ेर सारे गुलाब का गजरा और गले में हार पहने हुए नजर आ रही हैं।

ट्रोल हुईं तो उर्फी ने बताया क्‍यों बनाया बोल्‍ड वीडियो
उर्फी के इस वीडियो पर यूजर्स खूब भद्दे कमेंट कर उन्‍हें ट्रोल कर रहे हैं। उर्फी जब ट्रोल होने लगी तो उन्‍होंने बताया कि इस तरह के वीडियो बनाने का आखिरी उनका उद्देश्‍य क्‍या था।

उर्फी जावेद ने इस वीडियो को लेकर दी ये सफाई
इंस्‍टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो पर सफाई देते हुए उर्फी ने लिखा इसका मतलब ये है कि भारतीय महिलाओं को उनकी शादी में ब्यूटीफुल दिखने के लिए शाइनी जूलरी और गुलाब दिए जाते हैं, लेकिन असल में वो इसे पहनक चल भी नहीं पाती हैं। अकेले ही अपने पंखों को फैलाए हुए हैं। हर टाइम चेहरे पर मुस्कान लेकर ये सब चीजें करती है! उर्फी ने आगे लिखा हालांकि, हमारी जनरेशन की हर महिला के लिए ऐसा नहीं है, लेकिन हां हमसे पहले की जनरेशन के लिए ये सच है।
और भी

राखी सावंत ने सलमान खान को दिया खुला ऑफर, बोलीं- 'अगर किसी ने गोली चलाई तो...'

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ड्रामा क्वीन राखी सावंत बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के लिए अपना प्यार और सपोर्ट दिखाने में कभी पीछे नहीं हटतीं। हाल ही में सलमान को गन लाईसेंस दिए जान के बाद राखी ने अपने भाईजान के लिए बहुत बड़ी बात बोल दी है। आदिल के साथ मीडिया के सवालों का जवाब देती राखी से जब सलमान खान की सिक्योरिटी को लेकर बात की गई, तो एक्ट्रेस ने दिल जीतने वाला जवाब दिया। राखी का ये जवाब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

भाईजान के लिए क्या बोलीं राखी?
कोई भी ट्रेंडिंग इश्यू हो, और राखी सावंत उस पर अपना बयान ना दे, ऐसा हो ही नहीं सकता। रणवीर सिंह के न्यूड फोटोशूट से लेकर किसी फिल्म के प्रमोशन तक.. राखी अपनी बात हर मुद्दे पर बड़ी ही बेबाकी से रखती हैं। ऐसे में इस अपने भाईजान को गन लाइसेंस मिलने पर राखी भला कैसे चुप बैठतीं।

वायरल हुआ राखी का वीडियो
हाल ही में पैपराजी ने राखी सावंत को उनके लविंग ब्वॉयफ्रेंड आदिल संग स्पॉट किया। इस दौरान एक्ट्रेस ने सलमान खान को गन लाइसेंस दिए जाने पर अपनी बात रखी। राखी ने कहा कि वे एक्टर को गन लाइसेंस मिलने के लिए दुआ कर रही थीं। राखी का ये वीडियो जूम टीवी ने अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड किया है।

राखी ने क्या कहा?
राखी बोलीं, मैं बहुत खुश हूं सलमान सर। आप चिंता ना करें। कुछ नहीं होगा। पूरे देशवासियों की दुआएं उनके साथ हैं। मैंने खुद दिन-रात उनके लिए प्रार्थना की है।

भाई की बॉडीगार्ड राखी
इतना ही नहीं, राखी ने तो खुद को सलमान खान का बॉडीगार्ड बनने का ऑफर तक दे डाला। राखी बोलीं- अगर जरूरत पड़ी तो मैं सलमान खान की बॉडीगार्ड भी बन जाऊंगी। अगर कोई गोली चलाता है तो सबसे पहले वो गोली मुझे लगेगी। भाई को नहीं।

सलमान को मिला गन लाइसेंस
बताते चलें कि सलमान खान को मुंबई पुलिस द्वारा गन लाइसेंस मिला है। गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकी मिलने के बाद एक्टर ने इसके लिए रिक्वेस्ट की थी, जिसके बाद उन्हें ये लाइसेंस दिया गया है।

रक्षाबंधन पर बोलीं राखी
पैपराजी से बात करते हुए राखी सावंत ने रक्षाबंधन पर भी बात की। उन्होंने कहा कि एक दिन मेरी भी तस्वीरें वायरल होंगी। लोग कहेंगे राखी भेज रहे हैं और वे मेरी तस्वीरें भेजेंगे। इसके बाद फैंस से गुजारिश करते हुए राखी ने कहा कि प्लीज ऐसा मत करो।

आदिल ने दिया कीमती तोहफा
बताते चलें कि राखी को आए दिन उनके ब्वॉयफ्रेंड आदिल दुर्रानी संग स्पॉट किया जाता है। हाल ही में एक्ट्रेस बुर्ज खलीफा के सामने डांस कर रही थीं, तभी आदिल ने राखी को डायमंड का बेशकीमती नेकलेस गिफ्ट किया। ये नेकलेस देखकर राखी सावंत के भी होश उड़ गए।
और भी