Love You ! जिंदगी

पहलवान संग्राम सिंह के साथ अभिनेत्री पायल रोहतगी ने रचाई शादी

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अभिनेत्री पायल रोहतगी और पहलवान संग्राम सिंह की प्रेम कहानी चर्चा में रही है। दोनों लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।आखिरकार दोनों ने शनिवार को शादी रचा ली। इस कपल की शादी आगरा में पारंपरिक तरीके से हुई।आगरा के जेपी पैलेस में सात फेरे लेने के बाद पायल और संग्राम ने अपने जीवन का नया सफर शुरू कर दिया है। उनकी शादी की तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी हैं।

पायल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर शादी की तस्वीरें शेयर की हैं।साथ ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के कैप्शन में लिखा, ‘पायल के संग्राम।’शेयर की गई तस्वीरों में पायल और संग्राम बेहद खुश नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री पायल लाल रंग के लहंगे में किसी परी से कम नहीं लग रही हैं।वहीं ‘कॉमनवेल्थ गोल्ड मेडलिस्ट’ संग्राम शेरवानी में गजब ढा रहे हैं। दोनों की तस्वीरों ने फैंस का दिल जीत लिया है।
 
संग्राम और पायल में पिछले 12 सालों से डेटिंग चल रही थी। दोनों पहली बार रियलिटी शो ‘सर्वाइवर इंडिया’ के सेट पर मिले थे। इसी शो में दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई थी।अपने हालिया इंटरव्यू में संग्राम ने पायल की तारीफ में कई तरह की बातें कही थीं।कहा जाता है कि 2014 में इस कपल ने अहमदाबाद में सगाई कर ली थी। अब इन दोनों ने अपनी जिंदगी की नई पारी शुरू कर दी है।
और भी

जल्द रोमांटिक फिल्म में काम करूंगा, सही स्क्रिप्ट का है इंतजार : बॉबी देओल

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रकाश झा की वेब सीरीज ‘आश्रम’ में गंभीर और नकारात्मक किरदार निभाकर बीते दिनों बॉबी देओल ने खूब सुर्खियां बटोरी। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि बॉबी अब अपने लिए कुछ नया ढूंढ रहे हैं।रिपोर्ट्स के मुताबिक बॉबी अपने लिए रोमांटिक फिल्में तलाश रहे हैं।बॉबी का कहना है कि जब वह दूसरे अभिनेताओं की फिल्म देखते हैं तो उसे इंजॉय करते हैं और चाहते हैं कि उन्हें भी ऐसे किरदार निभाने को मिलें।

बॉबी देओल ने कहा, एक अभिनेता के तौर पर आप हर तरह के किरदार करना चाहते हैं। इतने सालों से मैं एक ही तरह के किरदार कर रहा था। ये किरदार खूबसूरत और अमीर होते थे। अब मैं वो करना चाहता हूं जो दूसरे अभिनेता कर रहे हैं। मैं दूसरों के किरदार देखता हूं तो सोचता हूं कि मुझे इस तरह के रोल क्यों नहीं ऑफर होते। मैं इसके लिए काफी कोशिश कर रहा हूं।

 
और भी

थॉर की आंधी में उड़ गई ‘खुदा हाफिज 2’, 3 दिन में कमाए इतने करोड़…

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हॉलीवुड की फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने कमाई के मामले में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स की इस फिल्म ने वीकेंड पर जबरदस्त कमाई की है। इसके साथ ही देश में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में ‘थॉर’ ने पांचवें नंबर पर अपनी जगह बना ली है। इसने ‘द लॉयन किंग’ टॉप 5 की सूची से बाहर कर दिया है। इसकी हिन्दी की कमाई के आगे तो विद्युत जामवाल की खुदा हाफिज 2 भी फेल नजर आई।

भारत में अमेरिका से एक दिन पहले रिलीज हुई फिल्म ‘थॉर: लव एंड थंडर’ ने पहले ही दिन 18.60 करोड़ की शानदार ओपनिंग करके सबको चौंका दिया। पर इसके बाद ही शुक्रवार को इस फिल्म का बिजनेस 36 परसेंट डाउन हो गया पर शनिवार को इसने फिर से बढ़त दिखाई और 16.70 करोड़ की कमाई की। इसके बाद संडे को इस फिल्म ने सभी भाषाओं में करीब 18 करोड़ के आसपास की कमाई की। इस फिल्म की पहले 4 दिनों की कमाई की जोड़ दे तो फिल्म ने 60 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। जो कि इस हफ्ते रिलीज हुई किसी भी भारतीय फिल्म से कहीं अधिक है।
 
थॉर, देश में अब तक रिलीज हुई सारी हॉलीवुड फिल्मों में पहले वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली पांचवीं फिल्म बन गई है। इसने ‘लॉयन किंग’ को टॉप 5 की लिस्ट से बाहर कर दिया है, जिसने साल 2019 में पहले वीकेंड पर 54.75 करोड़ का बिजनेस किया था। ये देखना दिलचस्प होगा कि थॉर की आगे की लड़ाई कितनी मुश्किल होने वाली है।

‘खुदा हाफिज 2’ रही फेल
इस हॉलीवुड फिल्म के सामने बॉलीवुड फिल्में पानी भरती नजर आईं। पिछले शुक्रवार रिलीज हुई विद्युत जामवाल की ‘खुदा हाफिज 2’ बॉक्स ऑफिस पर फिसड्डी साबित हुई और इसने तीन दिनों में बहुत मुश्किल से 5 करोड़ कमाए हैं। कमाई को देखते हुए ये कहना गलत नहीं होगा कि इस एक्शन फिल्म को लोगों ने सिरे से खारिज कर दिया है।
और भी

ईद पर शाहरुख खान का दिखा खास अंदाज, बेटे अबराम संग फैंस पर यूं लुटाया प्यार

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की एक झलक पाने के लिए ईद से अच्छा फैंस के लिए कोई मौका नहीं हो सकता है। किंग खान ईद के मौके पर हर साल अपने घर मन्नत के बाहर आकर फैंस को ईद की बधाई देते हैं। इस बार भी उन्होंने अपना ये रिवाज पूरा करते हुए मन्नत की बालकनी में आकर फैंस पर प्यार बरसाया। शाहरुख का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

शाहरुख खान ने फैंस को दी ईद की बधाई 
ईद के मौके पर शाहरुख को देखने के लिए मन्नत के बाहर लाखों फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी। इस साल भी शाहरुख ने फैंस से रूबरू होने के लिए मन्नत की बालकनी पर आकर फैंस को वेव किया। उनके साथ इस वीडियो में उनके सबसे छोटे बेटे अबराम खान भी नजर आ रहे हैं। इस दौरान शाहरुख खान अपने कैजुअल लुक में नजर आए। उन्होंने सफेद रंग की टीशर्ट के साथ ब्लू रंग की पैंट पहनी थी। वहीं उनके बेटे अबराम की बात करें तो उन्होंने लाल रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी। फिलहाल शाहरुख और अबराम की ये वीडियो सोशल मीडिया पर छाई हुई है और फैंस उन्हें ईद की बधाई दे रहे हैं।
 
और भी

सम्राट पृथ्वीराज से चल गया मानुषी छिल्लर का सिक्का, साइन की तीसरी फिल्म

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर का बॉलीवुड डेब्यू काफी चर्चित रहा। उन्होंने सुपरस्टार अक्षय कुमार के ऑपोजिट फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ से अपना डेब्यू किया था।रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म में उनके काम को देखते हुए उन्हें नई फिल्मों के लिए भी साइन किया जाने लगा है।खबर है कि हाल ही में मानुषी ने अपनी तीसरी फिल्म साइन की है। यह एक ऐक्शन एंटरटेनर फिल्म हैं और इस फिल्म में मानुषी का ऐक्शन अवतार देखने को मिलेगा। 

मानुषी को उनकी तीसरी फिल्म मिल गई है। इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग यूरोप में होगी।चर्चा है कि मानुषी इस फिल्म की शूटिंग के लिए जल्द ही यूरोप के लिए रवाना हो सकती हैं।फिल्म एक ऐक्शन एंटरटेनर है जिसके लिए मानुषी कड़ी तैयारी भी करेंगी। खबरों के मुताबिक निर्माता इस फिल्म के लिए एक नए चेहरे की तलाश कर रहे थे जिसकी शानदार ऑनस्क्रीन पर्सनालिटी हो। उन्होंने इसके लिए मानुषी का चुनाव किया।
और भी

शहीद वीर नारायण सिंह की भूमिका में नज़र आएंगे मंत्री भगत…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। संस्कृति मंंत्री अमरजीत भगत अब फिल्मी दुनिया से भी जुड़ गए हैं। वे छत्तीसगढ़ी फिल्म में अभिनय करते दिखेंगे। मंंत्री भगत फिल्म ‘बलिदानी राजा गुरु बालकदास’ में शहीद वीर नारायण सिंह की भूमिका में नज़र आएंगे।

बताया जा रहा है कि 2019 में संस्कृति मंत्री बनने के बाद से अमरजीत भगत लगातार छत्तीसगढ़ी सिनेमा से जुड़े लोगों से संपर्क में हैं। नया रायपुर में फिल्म सिटी का निर्माण कराना उनका सपना है। यह बात कम लोग जानते हैं कि श्री भगत का संगीत से गहरा नाता है। एकांत में वे गाने सुनना पसंद करते हैं। ‘बलिदानी राजा गुरु बालकदास’ फिल्म के लिए जब भगत के पास जब शहीद वीर नारायण सिंह के किरदार का प्रस्ताव रखा गया तो वे उसे टाल नहीं सके।
 
इस फिल्म के निर्माता डॉ. जेआर सोनी हैं। निर्देशक अमीर पति हैं। गुरु बालकदास की भूमिका ओम त्रिपाठी निभा रहे हैं। फिल्म के राइटर और प्रोड्यूसर जेआर सोनी ने बताया कि यह बात बहुत कम लोग जानते हैं कि गुरु बालकदास और शहीद वीर नारायण सिंह गहरे मित्र थे। अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ बग़ावत करने पर वीर नारायण सिंह को 1857 में फांसी दे दी गई थी। उसके करीब 3 साल बाद गुरु बालकदास की हत्या कर दी गई। इस फिल्म में 1820 से 1860 के बीच की कहानी दिखाई जा रही है।
और भी

बरसाती रोग और होमियोपैथी : डॉ एम डी सिंह

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बरसात ने पूरे देश में दस्तक दे दिया है। धूप गर्मी और लू से लोगों को निजात मिली है। बरसात अपने साथ हरियाली और जल ही नहीं रोगों की भरमार भी लेकर आती है। एक ओर कोरोना ने पहले से ही कहर ढा रखा है ऊपर से अनेक और रोग द्वार पर आ खड़े हुए हैं।

प्राकृतिक परिवर्तनों से होने वाले सामान्य रोग सर्दी, जुकाम ,खांसी बुखार ,मक्खी -मच्छरों से फैलने वाले रोग डायरिया ,पीलिया, डेंगू ,मलेरिया एवं नमी और उमस के कारण उत्पन्न होने वाले फंगल रोग दाद, दिनाय, फोड़ा- फुंसी ,खुजली तथा पैरासाइटिक रोग जैसे अनेक तरह के कृमीजनित संक्रमण , स्केबीज व फाइलेरिया इत्यादि घात लगाए अपनी बारी की तलाश में हैं।

बरसात का मौसम सभी को फलने फूलने का अवसर प्रदान करता है। पेड़-पौधे, जीव- जंतु ,कीड़े- मकोड़े मक्खी-मच्छर सबकी प्रजनन और बढ़ावे का सहयोगी मौसम तो होता ही है साथ ही साथ वायरस बैक्टीरिया पैरासाइट्स एवं फंगस भी तेजी से बढ़ते हैं। नदी -नाले भी उफान पर रहते हैं और जलजमाव भी वाटर बार्न रोगों को शरण देने के लिए तत्पर। यहां हम बरसात के कारण होने वाले सर्दी-जुकाम की चर्चा करेंगे।

सर्दी-जुकाम, खांसी-बुखार :
बरसात के मौसम में प्रकृति निरंतर परिवर्तनशील बनी रहती है।गर्मी, सर्दी ,सीड़न, उमस एवं तूफानी मौसम का सामना व्यक्ति को एक ही दिन में करना पड़ सकता है। ऐसी अवस्था में इन परिवर्तनों से सबका शरीर सामंजस्य स्थापित नहीं कर पाता जिससे शरीर का ठंडा या गर्म हो जाना, मुंह ,नाक ,कान ,आंख एवं इंटेस्टाइन के म्यूकस मेंब्रेन का आक्रांत हो जाना सामान्य बात है। जिसके कारण सर्दी जुकाम खांसी बुखार बदन दर्द एवं पेट की गड़बड़ियां उत्पन्न हो सकती हैं। जो कुछ समय बाद स्वयं भी अथवा कुछ सामान्य दवाओं के प्रयोग से ठीक हो सकते हैं। परंतु कोरोना वायरस की भी प्रारंभिक लक्षण यही हैं जो मरीज के भीतर भय और चिकित्सक के अंदर आशंका पैदा कर सकते हैं। ऐसी अवस्था में पेशेंट के अंदर निडरता और डॉक्टर के अंदर सतर्कता का होना जरूरी है।

कारण : 
बरसात के समय तापमान में परिवर्तन ,
आद्रता में परिवर्तन,
विभिन्न प्रकार के एलर्जेंट जैसे सीड़न, माइट्स, जलजमाव के कारण आने वाली सड़ांध भरी गंध, विभिन्न प्रकार के फूलों के मकरंद, कीड़े मकोड़े एवं
किताबों और कपड़ों पर नमी के कारण पैदा होने वाले कवक इत्यादि।
बरसात के जल में भींगने की असहिष्णुता
इनफ्लुएंजा वायरस
जुकाम पैदा करने वाले सामान्य कोरोना वायरस
गला मुंह नाक और आंख के म्यूकस मेंब्रेन में निवास करने वाले न्यूमोकोकस बैक्टीरिया के एक्टिवेट हो जाने के कारण।
रक्त में स्नोफिल की संख्या बढ़ जाने के कारण

क्या करें क्या ना करें :
वैसे तो कोरोना संक्रमण के कारण आजकल सभी लोग बचाव के अनेक उपाय कर रहे हैं जो वर्षा काल के सर्दी -जुकाम के लिए भी कारगर सिद्ध होंगे। कुछ उपाय निम्न हैं-

अनावश्यक बारिश में भीगने से बचें। यदि भींग जाते हैं तो जितना जल्दी संभव हो वस्त्रों को बदलकर अच्छी तरह शरीर को पोंछकर सुखा लें।
नहाने से पहले पूरे शरीर को सरसों के तेल अथवा ऑलिव ऑयल से मालिश करें।
गुनगुने गर्म पानी में नमक डालकर गरारा करें।
घर में सीड़न ना होने दें।
घर के आस-पास जलजमाव को होने देने से रोकें। हैंडपाइप का पानी उबालकर ठंडा कर के ही पिएं। भरसक फ्रिज का पानी ना पिएं।
चाय की जगह तुलसी अदरक काली मिर्च दालचीनी मुलेठी इत्यादि का काढ़ा बनाकर सेवन करें।
घर में मकड़ी का जाला न लगने दें।
किताबों को समय-समय पर धूप दिखाते रहें।
व्यायाम प्राणायाम और योगासनों से अपने को चुस्त दुरुस्त रखें।
मौसमी फलों आम, नींबू, आंवला और सुपाच्य भोजन को ही ग्रहण करें।
मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग इस मौसम के सर्दी जुकाम के लिए भी बहुत कारगर हैं।
बहुत लोगों को पार्थेनियम और यूकेलिप्टस जैसे घास और पेड़ों से एलर्जी होती है जो इस मौसम में बढ़ जाती है ।यदि उन्हें पता हो तो इनसे बचकर रहें।
सर्दी जुकाम होते ही पहले के दिनों की तरह निश्चिंत ना होकर तुरन्त अपने चिकित्सक की सलाह लें वह आपको सही सलाह और सही औषधि दे पाएगा। अनावश्यक घबराए ना जिससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता बनी रहेगी। ऐसा करना इस कोरोना कॉल में अत्यंत आवश्यक है।

होम्योपैथिक बचाव और चिकित्सा :
होम्योपैथी में सर्दी जुकाम खांसी बुखार की अनेकानेक आराम देने वाली औषधियां उपलब्ध हैं ,जो रोग होने के पूर्व और बाद सफलतापूर्वक प्रयोग की जा सकती हैं।

बचाव :

मौसम के प्रारंभ में ही एक खुराक इनफ्लूएंजिनम 200 एवं 2 दिन बाद आर्सेनिक अल्ब 200 की एक खुराक लेकर सर्दी जुकाम से बचा जा सकता है।

यदि किसी को दूरस्थ बादलों के आगमन की सुगबुगाहट से ही जुकाम हो जाता हो तो डल्कामारा 200 की कुछ खुराकें हीं उसके बचाव के लिए काफी हैं।

यदि किसी को भींग जाने के कारण यह शिकायत हो रही हो तो सीजन के प्रारंभ में ही एवं एक दो बार बीच में भी रस टॉक्स 1M. की एक खुराक ले लेनी चाहिए।

घर में सीलन और आसपास जलजमाव के कारण होने वाले जुकाम खांसी बुखार से बचाव के लिए नेट्रम सल्फ 200 कि एक खुराक 15 दिन पर एक बार कारगर सिद्ध होगी।

यदि स्टॉर्मी वेदर के कारण ऐसा कुछ हो रहा हो तो रोडोडेंड्रान 1Mकी एक खुराक प्रत्येक 15 दिन पर बहुत ही फायदेमंद होगी।

मकड़ी के जालों नम किताबों पटनी और सेल्फ पर बैठी धूल से एलर्जी होने पर अंब्रोसिया ए10Mकी कुछ खुराकें सदा के लिए मुक्ति दिला सकती हैं ।

पार्थेनियम की एलर्जी को ऐंटीपायरिन 200 के प्रयोग से खत्म किया जा सकता है।

इस्नोफीलिया की वजह से यदि सर्दी जुकाम खांसी हो तो एड्रीनलिन 1M रोज सुबह दोपहर शाम लेने पर दो-तीन दिन में ही आराम हो जाता है। इस्नोफिल भी सामान्य अवस्था में पहुंच जाती है।

सर्दी जुकाम खांसी हो जाने पर-लक्षणानुसार एकोनाइट ,आर्सेनिक एल्बम ,रस टॉक्स ,डल्कामारा नेट्रम सल्फ, रोडोडेंड्रान , यूपेटोरियम पर्फोरेटम, अमोनियम कार्ब , हिपरसल्फ ,नक्स वॉमिका इत्यादि होम्योपैथिक दवाएं अत्यंत कारगर हैं।
और भी

टाइगर श्रॉफ की फिल्म गणपत में कैमियो करेंगे अमिताभ बच्चन


मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जैकी श्रॉफ के बेटे और अभिनेता टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के उभरते हुए अभिनेता हैं। वह पिछले कुछ समय से फिल्म ‘गणपत’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।इस फिल्म में वह जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आएंगे। अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिससे फैंस की उत्सुकता जरूर बढ़ जाएगी।कहा जा रहा है कि टाइगर की इस फिल्म में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन कैमियो की भूमिका में नजर आएंगे।

टाइगर की ‘गणपत’ में अमिताभ की एंट्री हो गई है।एक सूत्र ने कहा, मिस्टर बच्चन ने गणपत में टाइगर के गुरु की भूमिका निभाई है। उन्होंने मई में मुंबई में फिल्म के एक हिस्से की शूटिंग की है। मेकर्स इस बात से खुश हैं कि उनके किरदार को कैसे फिल्माया गया है। मिस्टर बच्चन ना केवल फिल्म में अभिनय कर रहे हैं, बल्कि उन्होंने इस प्रोजेक्ट को अपनी आवाज भी दी है।

खबरों की मानें तो इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो गई है। अब यह फिल्म पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में चली गई है।यह पहला मौका है, जब अमिताभ और टाइगर किसी फिल्म में एक साथ नजर आएंगे।फिल्म का निर्देशन विकास बहल ने किया है। जैकी भगनानी की पूजा एंटरटेनमेंट ने इसका निर्माण किया है।अमिताभ इससे पहले जैकी के पिता वाशु भगनानी के प्रोडक्शन की ‘बड़े मियां छोटे मियां’ और ‘बीवी नंबर 1’ में काम कर चुके हैं।

और भी

मिर्जापुर 3 की तैयारी के लिए कुश्ती सीख रहे हैं अली फजल

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ ने रिलीज होते ही OTT प्लेटफॉर्म पर धमाल मचा दिया था। इस सीरीज को दर्शकों की खूब वाहवाही मिली थी।अब तक इस सीरीज के दो सीजन रिलीज हो चुके हैं। अब बहुत जल्द इसका तीसरा सीजन दर्शकों के बीच आ जाएगा।इस सीरीज में अभिनेता अली फजल ने ‘गुड्डू भैया’ बनकर दर्शकों का ध्यान खींचा था।अब सुनने में आ रहा है कि ‘मिर्जापुर 3’ की तैयारी के लिए वह कुश्ती का प्रशिक्षण ले रहे हैं।

मिर्जापुर 3′ में खुद को अपने किरदार में ढालने के लिए अभिनेता अली कुश्ती सीख रहे हैं।एक सूत्र ने बताया, अली वर्तमान में एक्शन दृश्यों की तैयारी कर रहे हैं, जो इस आगामी सीजन की स्क्रिप्ट का हिस्सा है। उनकी अभी ट्रेनिंग चल रही है और वह शूटिंग शुरू होने से कुछ हफ्ते पहले से तैयारी कर रहे हैं। इसकी शूटिंग जल्द शुरू होगी। अली अपनी भूमिका के लिए पूरी कोशिश कर रहे हैं।
और भी

मानसून में सही ड्रैस सेंस

 
मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 
मानसून का मौसम शुरू हो चुका है। ऐसे में कपड़ों पर खास ध्यान देना चाहिए क्योंकि क्या पता की कब बारिश की बूँदें आपको भिगो दें। इससे आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए, जिसमें आप पूरी तरह सहज के साथ.साथ फैशनेबल दिखें लेकिन स्टाइल के चकर में आपको शर्मिंदी न झेलनी पड़े। अक्सर महिलाएं ऐसे कपड़े पहन लेती हैं जिसके कारण वह दिन भर परेशान रहती हैं। इसलिए आपको यह पता होना चाहिए कि किस मौसम में कैसे कपड़े पहनने चाहिए। फैशन ट्रेंड कुछ भी हो लेकिन गर्म और आद्रता भरे मौसम में साधारण ड्रैस पहनना सबसे उचित रहता है। ढीले और हल्के कपड़े बरसात के लिए सबसे ज्यादा आरामदेह होते हैं।

बरसात के मौसम के दौरान चूड़ीदार जैसे तंग और टाइट फिटिंग के कपड़े पहनने से परहेज करें क्योंकि यह तेज गर्मी में पसीने से तुरन्त पारदर्शी हो जाते हैं और आपको ठण्ड लगने का खतरा भी हो सकता है। गर्मियों में स्कर्ट पहनें। इसमें आपको कम गर्मी लगेगी। साधारण लाइनों बाले सूती कपड़े पहनें। झालर और लहराने बाले कपड़ों को अपनी वॉर्डरोब में शामिल न करें। क्योंकि मानसून के दौरान आपका सहज महसूस करना जरूरी है। रोजाना कपड़े बदलना बेहद जरूरी है। खासतौर पर उमस के मौसम में आपको दिन में कम से कम दो बार कपड़े बदलने चाहिए। इससे शरीर से बदबू कम आती है। सही रंग चुनना भी बेहद जरूरी है। जैसे जिस दिन बारिश हो रही हो, तो आपको चमकीले/चटक रंग के कपड़े पहनने चाहिए क्योंकि बारिश के मौसम में यह रंग ज्यादा पसंद किये जाते हैं क्योंकि रंगीन अंदाज़ सबको पसन्द आता है। बरसात में सफेद या हलके रंग के कपड़ों पर कीचड़ और गंदे पानी के धब्बे ज्यादा साफ दिखाई देते हैं।

भीगते मौसम में नायलॉन के कपड़े बेहतर होते हैं क्योंकि नायलॉन पानी को टिकने नहीं देता/नायलॉन बहुत जल्दी सूख जाता है इसलिए यह बरसात में काफी उपयोगी साबित होगा लेकिन यह एकदम फिट या टाइट नहीं होना चाहिए।

ब्लू जींस का फैशन कभी भी पुराना नहीं होता है लेकिन इस मौसम में आपको जीन्स पहनने से बचना चाहिए क्योंकि जींस अगर भीग जाये तो फिर सूखने में लम्बा समय लेती है और ऐसे में आपको स्किन एलर्जी भी हो सकती है । बारिश के मौसम में ज्यादा लम्बे कपड़े पहनने से बचना चाहिए क्योंकि बह नीचे से गीले हो सकते हैं। आप चाहें तो एक ही रंग के दो शेड्स को भी आजमा सकती हैं जैसे नीला, गुलाबी या हरा रंग।
 
सिंथेटिक कपड़े बिल्कुल न पहनें क्योंकि यह पसीने को सोखते नहीं है। सूती कपडे गर्मी के मौसम के लिए सबसे अनुकूल होते है। हल्के नीले, गुलाबी या हल्के हरे रंग के छोटे चेक में डेनिम स्कर्ट या जींस के साथ कुर्ती और टॉप पहनें। मानसून के मौसम में आपको सूती के कपड़े से बने अंडरवियर पहनने चाहिए। क्योंकि सूती कपड़ा हवादार होता है और पसीने को भी सोख लेता है। …हालांकि आप कुछ भी पहन सकती हैं। लेकिन परम्परागत और पाश्चात्य पौशाक ट्राई करें। या फिर दोनों का मिश्रण प्रयोग कर सकती हैं। इसके लिए आपको बेसिक कपड़े चाहिए होंगे। जैसे पैंट की कुछ जोड़ी, जींस या स्कर्ट। आप इनके साथ अलग तरीके की टॉप पहन सकती हैं। इससे आपका लुक अलग लगेगा। परम्परागत अहसास के लिए जींस या स्कर्ट के साथ राजस्थानी टाई एंड डाई टॉप पहनें।
और भी

अमेरीका की सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति बनीं पॉप सिंगर रिहाना

वाशिंगटन (छत्तीसगढ़ दर्पण) नौ बार ग्रैमी जीत चुकीं पॉप सिंगर रिहाना के नाम एक और पंख लग गया है।रिहाना अमेरीका की सबसे युवा सेल्फ मेड अरबपति बन गई हैं। फोर्ब्स की सबसे अमीर सेल्फ मेड महिलाओं की सूची में यह घोषणा की गई है। इस सूची में रिहाना का नाम 21वें नंबर है। वहीं 40 की उम्र के भीतर वह एकमात्र अरबपति महिला हैं।34 साल की रिहाना की कुल संपत्ति 1.4 बिलियन डॉलर (करीब 11,101 करोड़ रुपये) है।

आर्थिक ऊंचाइयों को छूने में रिहाना की गायकी के अलावा उनके बिजनस वेंचर्स का भी साथ है। रिहाना कई ब्रैंड्स की सह-मालकिन हैं।फेंटी ब्यूटी, फेंटी स्किन और सैवेज फेंटी X जैसे ब्रैंड्स में रिहाना के स्टेक्स हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी कॉस्मेटिक लाइन फेंटी ब्यूटी ने 2020 में करीब 4,360 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था।वहीं उनकी लॉन्जरी लाइन सैवेज फेंटी ने 2021 में 7,930 करोड़ रुपये कमाए थे।

और भी

झलक दिखला जा 10 को जज करेंगे करण जौहर और माधुरी दीक्षित

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर ने फिल्मों के अलावा टीवी से भी अपनी खास पहचान बनाई है। उनके फॉलोवर्स प्यार से उन्हें ‘गीता मां’ कहकर बुलाते हैं और वो लंबे समय से डांस रिएलिटी शो में नजर आ रही हैं।गीता कोरियोग्राफर फराह खान की स्टूडेंट रही हैं और उन्हें अपनी दूसरी मां कहती हैं। आज यानी 5 जुलाई को गीता का जन्मदिन है। वह 49 साल की हो गई हैं। 

गीता ने 15 साल की उम्र में अपने डांस करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1998 में फराह खान की अकेडमी में दाखिला लेकर डांस की दुनिया में कदम रखा। गीता ‘फिजा’, ‘अशोका’, ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’, ‘साथिया’, ‘हे बेबी’ और ‘तीस मार खां’ जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी हैं।इसके अलावा उन्होंने फराह के साथ ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो न हो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
और भी

गीता कपूर ने फिल्मों के अलावा टीवी से भी बनाई अपनी खास पहचान

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड की जानी-मानी कोरियोग्राफर गीता कपूर ने फिल्मों के अलावा टीवी से भी अपनी खास पहचान बनाई है। उनके फॉलोवर्स प्यार से उन्हें ‘गीता मां’ कहकर बुलाते हैं और वो लंबे समय से डांस रिएलिटी शो में नजर आ रही हैं।गीता कोरियोग्राफर फराह खान की स्टूडेंट रही हैं और उन्हें अपनी दूसरी मां कहती हैं। आज यानी 5 जुलाई को गीता का जन्मदिन है। वह 49 साल की हो गई हैं।  

गीता ने 15 साल की उम्र में अपने डांस करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 1998 में फराह खान की अकेडमी में दाखिला लेकर डांस की दुनिया में कदम रखा। गीता ‘फिजा’, ‘अशोका’, ‘थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक’, ‘साथिया’, ‘हे बेबी’ और ‘तीस मार खां’ जैसी फिल्मों में कोरियोग्राफी कर चुकी हैं।इसके अलावा उन्होंने फराह के साथ ‘कुछ कुछ होता है’, ‘मोहब्बतें’, ‘कभी खुशी कभी गम’, ‘कल हो न हो’ जैसी बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है।
और भी

आयुष्मान खुराना की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी सामंथा रुथ प्रभु

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दक्षिण भारतीय सिनेमा की मशहूर अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु धीमे-धीमे बॉलीवुड प्रशंसकों के बीच अपनी जगह बनाती दिख रही हैं।सामंथा इससे पहले हिंदी वेब सीरीज ‘फैमिली मैन 2’ में नजर आ चुकी हैं। वह करण जौहर के आने वाले शो ‘कॉफी विद करण 7’ में भी नजर आएंगी।अब खबर है कि सामंथा को बॉलीवुड डेब्यू के लिए भी फिल्म मिल गई है। रिपोर्ट्स के अनुसार सामंथा ने आयुष्मान खुराना के साथ फिल्म साइन की है। 

सामंथा काफी समय से अपने डेब्यू के लिए प्रोजेक्ट की तलाश कर रही थीं। उन्हें ऐसे प्रोजेक्ट की तलाश थी जो उन्हें इस लायक लगे कि वह साउथ फिल्मों से ब्रेक लेकर उसपर समय दे सकें।खबर है कि आयुष्मान की यह फिल्म एक कमर्शियल एंटरटेनर होगी। इस फिल्म को दिनेश विजन बना रहे हैं।चर्चा है कि इससे पहले भी सामंथा को कई फिल्मों के ऑफर मिले थे पर उन्होंने उसे ठुकरा दिया।
और भी

बाहुबली के बाद फिर एक फिल्म में साथ दिखेंगे प्रभास और अनुष्का शेट्टी

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दक्षिण भारतीय अभिनेता प्रभास और अनुष्का शेट्टी की जोड़ी पर्दे पर हिट रही है। ‘बाहुबली’ में इन दोनों ने अपने अभिनय का शानदार नमूना पेश किया था।फैंस से लेकर समीक्षकों तक ने उनकी बॉन्डिंग को पसंद किया था।अब एक ऐसी खबर आ रही है, जिसे जानकर प्रभास के फैंस झूम उठेंगे। चर्चाओं का बाजार गर्म है कि प्रभास और अनुष्का एक बार फिर एक फिल्म में साथ नजर आने वाले हैं।

प्रभास और अनुष्का एक फिल्म के लिए साथ आ रहे हैं। खबरों की मानें तो ये दोनों निर्देशक मारुति की अगली फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे।यह एक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें दोनों कलाकार अलहदा अंदाज में नजर आएंगे।सूत्र ने बताया कि फिल्म की घोषणा इस साल दशहरा के आसपास होगी। ऐसी चर्चा है कि इस फिल्म का शीर्षक ‘राजा डीलक्स’ रखा जा सकता है।
 
इस साल के अंत तक फिल्म की शूटिंग शुरू होगी। रिपोर्ट की मानें तो अनुष्का के अलावा इस प्रोजेक्ट में दो और हिरोइनों को शामिल किया जाएगा।इसका मतलब है कि फिल्म में तीन अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म को प्रोड्यूसर डीवीवी दनय्या प्रोड्यूस करेंगे।फिल्म की शूटिंग की बात करें तो इसे तीन शेड्यूल में फिल्माने की योजना बनाई गई है। इस खबर के सामने आने के बाद प्रभास के फैंस का उत्साह बढ़ गया है।

 

और भी

फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 के खिताब पर सिनी शेट्टी ने कब्जा जमाया

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रविवार रात को मुंबई में ‘फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022’ का फिनाले हुआ। इस सौंदर्य प्रतियोगिता में कर्नाटक की रहने वाली 21 वर्षीया सिनी शेट्टी का सितारा चमक उठा। उन्होंने 31 प्रतिभागियों को टक्कर देते हुए फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस उपलब्धि के बाद सिनी के चेहरे पर खुशी की चमक देखी जा सकती है। बहुत कम लोग सिनी से परिचित होंगे। आइए जानते हैं कि आखिर कौन हैं सिनी।

उन्होंने 31 प्रतिभागियों को टक्कर देते हुए फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड 2022 के खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस उपलब्धि के बाद सिनी के चेहरे पर खुशी की चमक देखी जा सकती है। सिनी का जन्म और पालन-पोषण मुंबई में हुआ, लेकिन उनका परिवार मूल रूप से कर्नाटक का रहने वाला है।
 
सिनी सुंदर होने के साथ-साथ पढ़ाई में भी अव्व्ल रही हैं। इस प्रकार उन्हें ब्यूटी विद ब्रेन कहा जा सकता है। वह बहुमुखी प्रतिभा की धनी मानी जाती हैं। उन्होंने अकाउंटिंग और फाइनेंस में स्नातक की डिग्री हासिल की है। वह वर्तमान में चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिस्ट का कोर्स कर रही हैं।

सिनी में कला के प्रति बचपन से समर्पण रहा है। उन्हें डांस का बहुत शौक है। इसे डांस के प्रति उनकी दीवानगी ही कहे कि उन्होंने चार साल की उम्र में डांस करना शुरू कर दिया था। 14 साल की उम्र में उन्होंने अपना अरंगेत्रम और भरतनाट्यम पूरा कर लिया था।
 
सिनी सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय दिखती हैं। खासकर इंस्टाग्राम पर वह अपने फैंस से रूबरू होती रहती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके करीब 74,000 से अधिक फॉलोअर्स हैं। ग्लैमर के मामले में वह किसी हिरोइन से कम नहीं लगती हैं।

अब मिस इंडिया का खिताब जीतने के बाद उनकी लोकप्रियता में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल सकता है। सिनी एक मॉडल और कॉन्टेंट क्रिएटर के रूप में भी जानी जाती हैं। सिनी ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि वह बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा को अपनी प्रेरणा मानती हैं।
 
बता दें कि प्रियंका ने भी मिस वर्ल्ड 2000 का ताज जीता था। सिनी उस वक्त प्रियंका की मुरीद हो गई थीं, जब एक इंटरव्यू में अभिनेत्री ने कहा था, सिकुड़कर एक गिलास में फिट होने की कोशिश मत करो, बल्कि उस गिलास की परतों को तोड़कर बाहर निकलो।

हर साल फेमिना मिस इंडिया का आयोजन जून महीने के आसपास होता है। इसके लिए आपकी उम्र 18-25 साल ही होनी चाहिए। इसके अलावा आप सिंगल हो, अनमैरिड होने चाहिए। यहां तक कि तलाकशुदा लड़कियां भी इसके लिए आवेदन नहीं कर सकतीं।
और भी

प्रसिद्ध फिल्मकार तरुण मजूमदार का निधन

कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन की आकर्षक कहानियों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक तरुण मजूमदार का सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी।

वह 92 वर्ष के थे। मजूमदार का पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों के कारण सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज हो रहा था। उनकी फिल्मों में बालिका वधू (1976), कुहेली (1971), श्रीमान पृथ्वीराज (1972) और दादर कीर्ति (1980) उल्लेखनीय हैं।
और भी

'फिल्म में 3-4 महीने में नहीं बनती', आर माधवन को अक्षय कुमार का जवाब, कहा- 'मैं क्या करूं, मेरी फिल्में...'

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के पॉपुलर एक्टर आर माधवन इन दिनों अपनी फिल्म 'रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट' को लेकर काफी सुर्खियों में है। फिल्म शुक्रवार को रिलीज हो चुका है। इससे पहले उन्हें 'रॉकेट्री' के प्रमोशन के दौरान कई मुद्दों पर बात करते हुए सुना था। जहां उन्होंने अपने बॉलीवुड डेब्यू 'रहना है तेरे दिल में' के रीमेक से लेकर 'तनु वेड्स मनु' के मनु के कैरेक्टर को लेकर अपनी बात रखी। इसी के साथ उन्होंने फिल्मों की शूटिंग को लेकर कमेंट किया था, जिसको अक्षय कुमार के साथ जोड़ा गया। ऐसे में अब अक्षय कुमार ने आर माधवन के कमेंट पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।

आर माधवन ने कसा अक्की पर तंज 
दरअसल, आर माधवन ने एक्टर्स के बारे में बात करते उनके प्रोजेक्ट के लिए प्रॉपर टाइम नहीं देने को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था, जिसको अक्षय कुमार से जोड़ा गया था, जिनकी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' हाल ही में रिलीज हुई थी और उनके लुक्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।

आर माधवन ने कसा अक्की पर तंज 
दरअसल, आर माधवन ने एक्टर्स के बारे में बात करते उनके प्रोजेक्ट के लिए प्रॉपर टाइम नहीं देने को लेकर एक स्टेटमेंट दिया था, जिसको अक्षय कुमार से जोड़ा गया था, जिनकी फिल्म 'सम्राट पृथ्वीराज' हाल ही में रिलीज हुई थी और उनके लुक्स को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया गया था।

आर माधव ने अक्षय के लिए कही थी बात 
दरअसल, आर माधवन की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई थी, जिसमें उनको 40-45 दिनों में अपनी फिल्मों को पूरा करने वाले एक्टर्स की तुलना एक प्रोजेक्ट के लिए एक साल या उससे ज्यादा का वक्त देने वाले अभिनेताओं से की गई थी।

फिल्म में 3-4 महीने में नहीं बनती' 
आर माधवन ने कहा था, "जैसे के पुष्पा में अल्लू अर्जुन ने उस कैरेक्टर को थ्रो आउट मेंटेन किया। वो कमाल के दिखते हैं और डांस भी करते हैं। लेकिन उस फिल्म में उन्होंने कैरेक्टर को मेंटेन करते हुए हुए रोमांस भी किया और डांस भी। तो मुझे लगता है की ऐसा एक एक्टर का कमिटमेंट होता है, जहां पर फिल्म में 3-4 महीने में नहीं बनती पर सालों लग जाते हैं।

अक्षय कुमार ने दिया माधवन को रिप्लाई 
अब उसी सवाल पर जब अक्षय कुमार से उनकी अपकमिंग फिल्म 'रक्षा बंधन' के सॉन्ग के लॉन्चिंग इवेंट में पूछा गया तो एक्टर ने उसका बहुत ही सिंपल जवाब दिया। अक्षय ने रिप्लाई करते हुए कहा, "मेरी फिल्में खत्म हो जाती है, मैं क्या करूं। अब एक डायरेक्टर आता है और कहता है आपका काम खत्म। तो अब क्या मैं उससे लड़ूं?"

डायरेक्टर आनंद एल राय भी कही ये बात 
वहीं 'रक्षाबंधन' फिल्म के डायरेक्टर आनंद एल राय ने भी अपनी बात रखी। राय ने कहा, "उन्होंने तो बोल-बोल के कर दिया कि मैं 40-45 दिन में फिल्म पूरी कर देता हूं, पर इनका हिसाब गड़बड़ है। इन्होंने लोगों को गुमराह किया हुआ है ये बोल कर। 40-45 दिन कौन से वाले, जहां ये सुबह आते हैं और शाम को जब तक काम ना हो जब तक रहते हैं? इनको पता नहीं है कि लोग इनको बोलकर ले जाते हैं 40-45 दिन पर होते हैं इनके 80-90 दिन तुम्हारे पास, अगर टाइम के हिसाब के लगाए तो।
 
और भी