हिंदुस्तान

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 20 हजार से अधिक केस, 54 मौत

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस के 20 हजार से अधिक मामले सामने आए हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 20,408 नए मामले मिले हैं। इसके अलावा देश में बीते 24 घंटे में 20,958 लोग ठीक हुए हैं। वहीं, 54 लोगों की कोरोना वायरस से जान गई है।

देश में Covid-19 के सक्रिय मामलें में आई कमी
स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या में काफी कमी आई है। बीते दिन के मुकाबले देश में सक्रिय मामलों की संख्या 1 लाख 43 हजार 384 है। जबकि दैनिक सकारात्मकता दर 5.05% है। एक दिन पहले देश में सक्रिय मामले संख्या 1 लाख 43 हजार 988 थे।

तीसरे दिन मिले 20 हजार से अधिक केस
बता दें कि देश में 28 जुलाई को Covid-19 के 20,557 नए मामले मिले थे। इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई। वहीं, 29 जुलाई को भारत में कोरोना के 20 हजार 409 नए मामले सामने आए। जबकि 32 लोगों की मौत हुई। साथ ही आज देश में 20 हजार 408 नए केस मिले हैं और 54 लोगों की मौत हुई है।
क्या कहती है कोरोना की ताजा रिपोर्ट

स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, देश में अब तक कोरोना महामारी से 4 करोड़ 33 लाख 30 हजार 442 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 26 हजार 312 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में अब डेली पाजिटिविटी दर 5.05 फीसद है। बता दें कि देश में अब तक कोरोना की 203 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी हैं।

और भी

गावों में खेती के साथ कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत : प्रो. रजनीश शुक्‍ल

 ग्रामीण प्रबंधन और ग्रामीण भागीदारी पर दो दिवसीय कार्यशाला का समापन

वर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय में ग्रामीण प्रबंधन और ग्रामीण भागीदारी विषय पर दो दिवसीय (29- 30 जुलाई) राष्‍ट्रीय कार्यशाला के समापन समारोह की अध्‍यक्षता करते हुए कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल ने कहा कि गावों में खेती के साथ-साथ  कुटीर उद्योग को बढ़ावा देने की जरूरत है।

कार्यशाला का समापन शनिवार को  कस्‍तूरबा सभागार में किया गया। इस अवसर पर महात्‍मा गांधी राष्‍ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, हैदराबाद के अध्‍यक्ष डॉ. डब्‍ल्‍यू. जी. प्रसन्‍ना,  ब्रीसबेन इन्‍स्टीट्यूट ऑफ स्‍ट्रेंथ बैस प्रैक्टिस के फाउंडर प्रोफेसर डॉ. वेंकट पोल्‍ला, वर्धा समाज कार्य संस्‍थान के निदेशक प्रो. मनोज कुमार एवं दूर‍ शिक्षा निदेशालय के निदेशक डॉ. के. बालराजु  मंचासीन थे। कुलपति प्रो. शुक्‍ल ने कहा कि गांधी की विचारधारा ग्रामीण विकास के संदर्भ में शिल्‍प और कृषि‍ पर बल  देती है और व्‍यवहारिक लक्ष्‍य की बात करती है। उन्‍होंने कहा कि गांधीजी ने किसान और कारीगर को एक साथ लाकर आश्रम तैयार किया जो एक आदर्श के रूप में उपस्थित है। कुशल और क्षमतावान लोगों को जोड़ने का आहवान करते हुए उन्‍होंने कहा कि कोरोना काल में शहरों से ग्रामों की ओर मजदूरों का जो स्‍थलांतर हुआ उससे साबित होता है कि भारत के गांव संकट के समय में बचाव के महत्‍वपूर्ण कारण बनते हैं।

डॉ. वेंकट पोल्‍ला ने कहा कि बदलते परिदृश्‍य और आवश्‍यकता को देखते हुए अनुसंधान होना चाहिए। विद्यार्थियों को पाठ्यक्रमों के माध्‍यम से सृजनात्‍मकता और नवाचार के अवसर उपलब्‍ध कराने चाहिए। डॉ. डब्‍ल्‍यू. जी. प्रसन्‍ना ने कहा कि समाज की जरूरतों और स्‍थानीय आवश्‍यकताओं को ध्‍यान में रखकर पाठ्यक्रम का निर्माण करना चाहिए। और शोध प्रक्रिया में दर्शन और भाषा विभागों की मदद ली जानी चाहिए। कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को  कुलपति प्रो. रजनीश कुमार शुक्‍ल की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किये गये। कार्यशाला का प्रतिवेदन डॉ. के. बालराजु ने प्रस्‍तुत किया।

कार्यक्रम का प्रारंभ कुलगीत से तथा समापन राष्‍ट्रगीत से किया गया। कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रोफेसर डॉ. मिथिलेश कुमार ने किया तथा आभार सहायक प्रोफेसर डॉ. शिव सिंह बघेल ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. चंद्रकांत रागीट, प्रो. के.के.सिंह, प्रो. कृपाशंकर चौबे, डॉ. जयंत उपाध्‍याय सहित अधिष्‍ठातागण, विभागाध्‍यक्ष, अध्‍यापक, प्रतिभागी, शोधार्थी एवं विद्यार्थी उपस्थित थे।

और भी

रनवे से फिसलकर कीचड़ में फंसा इंडिगो का विमान, अटकी रही यात्रियों की सांस...

 जोरहाट (छत्तीसगढ़ दर्पण)। निजी विमानन कंपनी इंडिगो की एक फ्लाइट हादसे का शिकार होने से बच गई है। कोलकाता जा रही इंडिगो की फ्लाइट रनवे पर फिसल गई। रनवे से फिसलकर विमान कीचड़ में फंस गया। गनीमत रही कि कोई भी यात्री हताहत नहीं हुआ, लेकिन इस दौरान उनकी सांसें अटकी रहीं। फ्लाइट ने असम के जोरहाट से कोलकाता के लिए उड़ान भरी थी।

जांच के लिए टीम का गठन
इंडियो एयरलाइन्स ने इस घटना की जानकारी दी है। एयरलाइन्स के हवाले से कहा गया कि जोरहाट से टेकआफ के दौरान विमान रनवे पर फिसल गया और कीचड़ में फंस गया। इस घटना में किसी यात्री को चोट नहीं आई है। विमानन कंपनी ने ये भी कहा कि इस घटना की जांच के लिए एक टीम का गठन किया गया है। विमान के प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान कोई असामान्यता नहीं देखी मिली।

विमान में 98 यात्री थे सवार
विमान में कुल 98 यात्री सवार थे। इंडिगो की फ्लाइट 6E-757 ने गुरुवार दोपहर 2.20 बजे टेक आफ किया था। टेक आफ के दौरान विमान के पहिए रनसे से हट गए और कीचड़ में फंस गए। घटना की जानकारी संबंधित अधिकारियों को दी गई। भारतीय वायु सेना की मदद से यात्रियों को विमान से उतारा गया। बता दें कि भारतीय वायुसेना एयरपोर्ट की देखरेख कर रही है। बाद में फ्लाइट को रद कर दिया गया।

इंडियो एयरलाइन्स ने बयान जारी कर कहा, 'पायलट ने एहतियात के तौर पर टैक्सी प्रक्रिया को अंजाम दिया और आवश्यक निरीक्षण के लिए कहा। विमान को निरीक्षण के लिए जोरहाट वापस ले जाया गया। प्रारंभिक निरीक्षण के दौरान कोई असामान्यता नहीं देखी गई। घटना का गहन निरीक्षण शुरू किया गया है। इसके बाद उड़ान को रद कर दिया गया।'

गौरतलब है कि बीते कुछ दिनों में इंडिगो की फ्लाइट्स के साथ कई घटनाएं हुए हैं। हाल ही में, नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने लोकसभा में एक लिखित उत्तर में कहा कि 1 जुलाई 2021 और 30 जून 2022 के बीच विमानों में तकनीकी खराबी से संबंधित कुल 478 घटनाएं हुईं।

और भी

दिल्ली-यूपी में आज ऐसा रहेगा मौसम, जानें आपके राज्य का हाल...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश के कई राज्यों में इस साल भारी बारिश हो रही है। जिसके चलते कई जगह बाढ़ जैसे हालात हैं। इसके मद्देनजर मौसम विभाग ने आज फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे में कई राज्यों में बारिश की संभावना है। वहीं दिल्ली, यूपी और बिहार में भी अगले 24 घंटों में बारिश की संभावना जताई गई है। उधर महाराष्ट्र और राजस्थान जहां के कई जिलों में भारी बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात हैं, वहां भी इस दौरान बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग की माने तो दिल्ली-एनसीआर में अगले कुछ दिनों तक गरज के साथ बारिश होगी। अगले 24 घंटे में दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में बारिश का अलर्ट है। इसके अलावा हरियाणा के कुछ जिलों में भी बारिश होने का अनुमान है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में आज का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा। आज हल्के बादल छाए रह सकते हैं और बूंदाबांदी भी हो सकती है।

स्काईमेट के अनुसार 31 जुलाई तक हिमाचल प्रदेश और पंजाब के कुछ इलाकों, हरियाणा, उत्तराखंड और चंडीगढ़ में भारी बारिश के आसार हैं। बता दें कि पूर्वी उत्तर प्रदेश में 1 अगस्त तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वानुमान के अनुसार आज बंगाल तो कल झारखंड और 1 अगस्त को बिहार में भारी बारिश की संभावना है।

उत्तराखंड में आरेंज अलर्ट
मौसम विभाग की माने तो उत्तराखंड के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। इस बीच देहरादून और नैनीताल समेत छह जनपद में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। आइएमडी ने इसके लिए आरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। वहीं दूसरे जिलों में हल्की बारिश का अनुमान जताया गया है।

और भी

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में 20 हजार नए मामले, 32 मौत

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 20 हजार 409 नए मामले सामने आए हैं। जबकि एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1 लाख 43 हजार 988 हो गई है।

भारत में अब तक 43,30,984 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं। अब तक वायरस से 5 लाख 26 हजार 258 लोगों की मौत हो चुकी है। वैक्सीनेशन की बात करें तो अब तक दो अरब तीन करोड़ 60 लाख 46 हजार 307 लोगों को वैक्सीन की डोज लग चुकी है। भारत ने हाल ही में 2 अरब टीकाकरण का वर्ल्ड रिकार्ड बनाया है।

एक्टिव मामलों में आई कमी
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शुक्रवार को अपडेट किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामलों की संख्या में 2,335 मामलों की कमी आई है। इस दौरान 32 लोगों की मौत हो गई, जिसके बाद अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,26,258 हो गई है।

मंत्रालय ने कहा कि सक्रिय मामलों में कुल संक्रमणों का 0.33 प्रतिशत शामिल है, जबकि राष्ट्रीय कोविड​​​​-19 रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत दर्ज की गई है।

 

 

भारत में कोरोना वायरस के 7 अगस्त 2020 को 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख, 5 सितंबर को 40 लाख और 16 सितंबर को 50 लाख को पार कर गया था। यह 28 सितंबर को 60 लाख और 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख, 20 नवंबर को 90 लाख और 19 दिसंबर को एक करोड़ से अधिक मामले सामने आए थे।

25 जनवरी को वायरस ने पार किया चार करोड़ का आंकड़ा
देश में कोरोना वायरस ने पिछले साल 4 मई को दो करोड़ और 23 जून को तीन करोड़ का आंकडा पार किया था। वहीं, इस साल 25 जनवरी को इसने चार करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया।

और भी

एसटीएफ की बड़ी कार्रवाई : ड्रग तस्करों की 3 करोड़ से अधिक की संपत्ति जब्त...

कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नारकोटिक्स ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस एक्ट के तहत एक सक्षम प्राधिकारी ने ओडिशा के गंजम जिले के दो गांजा तस्करों के स्वामित्व वाली 3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्तियों को जब्त करने का आदेश दिया है। पुलिस ने कहा कि गंजम में बुगुडा क्षेत्र के दो भाइयों बनमाली प्रधान और अरुण कुमार प्रधान की संपत्तियों को जब्त करने के लिए ओडिशा पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा की गई सिफारिश के अनुसार आदेश पारित किया गया है।

106 किलो गांजा और 517 ग्राम अफीम जब्त
एसटीएफ ने 29 अप्रैल 2022 को दोनों भाइयों के कब्जे से 106 किलोग्राम गांजा और 517 ग्राम अफीम जब्त की थी। उन्होंने कहा कि बाद में, वित्तीय जांच के दौरान, पुलिस ने पाया कि अरुण और बनमाली ने कथित तौर पर अवैध नशीले पदार्थों के व्यापार से 3 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित की है।
वित्तीय जांच के जरिए एसटीएफन ने की संपत्ति की पहचान

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 'वित्तीय जांच के जरिए अवैध रूप से प्रतिबंधित गांजा और अफीम के कारोबार से आरोपी व्यक्तियों द्वारा अर्जित 3 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध संपत्ति की पहचान की गई और उसे जब्त कर लिया गया। एनडीपीएस अधिनियम, 1985 की धारा 68 (एफ) के प्रावधान के अनुसार, अवैध ड्रग्स व्यवसाय से अर्जित संपत्तियों की जब्ती / जब्ती की पुष्टि के लिए एक विस्तृत प्रस्ताव एनडीपीएस अधिनियम, कोलकाता के सक्षम प्राधिकारी और प्रशासक के कार्यालय को भेजा गया था।

छह वर्षों की भीतर अर्जित की गई संपत्ति
दोनों की जब्त की गई संपत्ति में बुगुडा में पांच व्यावसायिक भवन, आठ जमीन की संपत्ति, विभिन्न बैंकों के 19 खातों में जमा राशि, दो वाहन और 595 ग्राम सोने के गहने शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि ये संपत्तियां पिछले छह वर्षों के भीतर मादक पदार्थों की तस्करी के अवैध धन से आरोपी व्यक्तियों के साथ-साथ उनके रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई थीं।

26 जुलाई को पारित किया गया संपत्ति जब्त करने का आदेश

26 जुलाई, 2022 को, एनडीपीएस अधिनियम के तहत सक्षम प्राधिकारी, कोलकाता ने फ्रीजिंग / जब्ती आदेश की पुष्टि करने के लिए आदेश पारित किया है, जिसमें एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धाराओं के तहत एसटीएफ मामले में 3 करोड़ रुपये की भारी मात्रा में संपत्ति जब्त की गई है। बता दें, सक्षम प्राधिकारी एनडीपीएस अधिनियम के तहत अवैध रूप से अर्जित संपत्ति को जब्त करने के लिए आदेश पारित करने के लिए एक अर्ध-न्यायिक प्राधिकरण है।

सोने के आभूषण बरामद
जब्त की गई संपत्तियों में बुगुडा स्थित पांच व्यावसायिक भवन, 8 जमीन जायदाद, विभिन्न बैंकों के 19 खातों में बैंक बैलेंस, दो वाहन और 595 ग्राम सोने के आभूषण शामिल हैं। यह संपत्ति पिछले छह वर्षों के भीतर मादक पदार्थों की तस्करी के अवैध धन से आरोपी व्यक्तियों के नाम पर और साथ ही उनके परिजनों और रिश्तेदारों के नाम पर खरीदी गई थी।

 

और भी

बाड़मेर में क्रैश हुआ मिग-21 : 2 पायलट शहीद, रक्षा मंत्री ने जताया शोक...

 जोधपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय वायु सेना का दो सीटों वाला लड़ाकू विमान मिग-21 राजस्थान में बाड़मेर के पास एक प्रशिक्षण उड़ान के दौरान क्रैश हो गया। इस हादसे में विमान में सवाल दोनों पायलट शहीद हो गए। विमान बाड़मेर के बायतु थाना क्षेत्र के भीमडा गांव में दुर्घटनाग्रस्‍त हुआ। विमान के क्रैश होने पर जिले के भीमडा गांव में जहां उसका मलबा गिरा, वहां बड़ा गढ्ड़ा हो गया। वायुसेना ने हादसे की वजहों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इंक्वायरी के आदेश दिए हैं।

रक्षा मंत्री ने वायुसेना प्रमुख से हादसे की जानकारी ली  
समाचार एजेंसी एएनआइ की रिपोर्ट के मुताबिक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायुसेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी से इस हादसे के बारे में बात की है। वायुसेना प्रमुख ने रक्षा मंत्री को हादसे की पूरी डिटेल साझा की है।

राजनाथ सिंह ने जताया शोक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक ट्वीट कर दोनों पायलटों की शहादत पर दुख जताया। राजनाथ सिंह ने कहा कि दुर्घटना में दो वायु योद्धाओं की जान जाने से गहरा दुख हुआ है। देश के प्रति उनकी सेवा को कभी भुलाया नहीं जा सकेगा। दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं।

भारतीय वायुसेना ने कहा कि विमान गुरुवार शाम को राजस्थान के उतरलाई हवाई अड्डे से प्रशिक्षण के लिए रवाना हुआ था। रात करीब नौ बजकर 10 मिनट पर बाड़मेर के पास वह क्रैश हो गया। इसमें दोनों पायलट वीरगति को प्राप्त हो गए। सेना ने इस पर अफसोस जताया है। हालांकि, उसने दोनों पायलटों के नाम नहीं बताए हैं। सेना ने कहा है कि वह पायलटों के शोक संतप्त परिवारों के साथ मजबूती से खड़ी है। इसके साथ ही हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए हैं।

एक किलोमीटर तक बिखरा मलबा
जानकारी के अनुसार विमान के क्रैश होते ही उसमें आग लग गई। इसके साथ ही उसका मलबा करीब एक किलोमीटर दूर तक बिखर गया। एक पायलट का शव बुरी तरह से जल गया और दूसरे के चिथड़े उड़ गए। हादसे को लेकर इंटरनेट मीडिया पर कई वीडियो और फोटो वायरल हो गए। उधर, सूचना मिलने के बाद स्थानीय प्रशासन भी हादसा स्थल पर पहुंच गया।

वायुसेना के बड़े विमान हादसे

21 अक्टूबर, 2021 को मध्य प्रदेश के भिंड जिले में वायुसेना का मिराज 2000 विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
25 अगस्त, 2021 को राजस्थान के बाड़मेर में एक प्रशिक्षण मिशन के दौरान वायुसेना का एक मिग-21 विमान क्रैश हो गया था।
20 मई, 2021 को पंजाब के मोगा जिले में मिग-21 विमान दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था जिसमें वायुसेना के एक पायलट की मौत हो गई थी।
17 मार्च 2021 को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में मिग-21 बाइसन विमान क्रैश हो गया था जिसमें वायुसेना के एक ग्रुप कैप्टन की मौत हो गई थी।
5 जनवरी, 2021 को राजस्थान के सूरतगढ़ में मिग 21 बाइसन विमान लैंडिंग के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।
फरवरी 2019 में IAF की एरोबेटिक टीम सूर्य किरण के दो विमान एक-दूसरे से हवा में टकराने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गए थे।
अक्टूबर 2017 में अरुणाचल प्रदेश में तवांग के पास भारतीय वायु सेना का हेलिकाप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई थी।
दिसंबर 2015 में बीएसएफ के जवानों को ले जा रहा विमान दिल्ली हवाई अड्डे के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।


प्रत्‍यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान में ऊपर ही आग लग गई थी इसलिए इसे लैंड कराने के लिए पायलट ने भीमड़ा गांव के ऊपर 2 से 3 चक्कर लगाए। अंतत: गांव से थोड़ी दूर पर विमान क्रैश हो गया। विमान के क्रैश होने की सूचना से गांव में अफरा तफरी मच गई। गांव के लोग घटनास्‍थल की ओर दौड़े लेकिन दोनों ही पायलट शहीद हो चुके थे। यह घटना करीब रात 9 बजे की बताई जा रही है। पहले भी मिग-21 विमानों के क्रैश होने की घटनाएं सामने आती रही हैं। पिछले साल 21 दिसंबर को भारतीय वायुसेना का एक मिग-21 लड़ाकू विमान राजस्थान के जैसलमेर के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

और भी

सोने-चांदी की कीमत में उछाल, 50 हजार के पार पहुंचा सोना...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बड़ी गिरावट के बाद एक फिर से सोने-चांदी की कीमत में उछाल देखा जा रहा है। एमसीएक्स के मुताबिक गुरुवार (28 जुलाई,2022) को अगस्त के वायदा में 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने के भाव 151 रुपए या 0.30 फीसदी बढ़कर 50,735 रुपए हो गया है। वहीं, चांदी के सितंबर वायदा की कीमत 196 रुपए या 0.36 फीसदी बढ़कर 54,911 रुपए प्रति किलोग्राम हो गई है। स्पॉट पर 24 कैरेट के 10 ग्राम शुद्ध सोने का भाव 50,680 रुपए है। वहीं, 22 कैरेट के 10 ग्राम सोने का भाव 46,450 रुपए है।

और भी

आरबीआई की एमपीसी की बैठक में हो सकता है बड़ा ऐलान...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय रिजर्व बैंक एक बार फिर रेपो रेट में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है, जिससे ब्याज दरें बढ़ने की संभावना है। आरबीआई अगले सप्ताह होने वाली MPC मीट में ब्याज दरों में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकता है। आर्थिक मामलों के जानकारों का मानना है कि RBI ब्याज दरों में 0.35 फीसदी तक की बढ़ोतरी कर सकता है। RBI ने पिछली दो नीतिगत बैठकों में महंगाई पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में कुल 0.90 फीसदी की वृद्धि की है।

और भी

शेयर बाजार अपडेट : एक्सपायरी के दिन सेंसेक्स 500, निफ्टी 140 अंक ऊपर

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए US फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइट्स का इजाफा कर दिया है। लगातार दूसरी बार फेडरल रिजर्व ने ब्याज बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं फेड चेयरमैन जेरोन पॉवेल ने आर्थिक सुस्ती से इनकार किया है। बाजार ने इस पर पॉजिटिव रिस्पांस दिया है।

घरेलू शेयर बाजार में वीकली एक्सपायरी के दिन मजबूती दिख रही है। इस दौरान सेंसेक्स 503.69 अंक ऊपर उछलकर खुला है जबकि निफ्टी में 141 अंकों की बढ़त दिखी है। गुरुवार को बाजार खुलने पर सेंसेक्स 56323.60 अंकों पर ट्रेड कर रहा है जबकि निफ्टी 16782.10 के लेवल पर कारोबार कर रहा है। निफ्टी एक बार फिर 16700 के लेवल को पार करने में सफल रहा है।

इससे पहले, बढ़ती महंगाई से निपटने के लिए US फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरों में 75 बेसिस प्वाइट्स का इजाफा कर दिया है। लगातार दूसरी बार फेडरल रिजर्व ने ब्याज बढ़ाने का फैसला लिया है। वहीं फेड चेयरमैन जेरोन पॉवेल ने आर्थिक सुस्ती से इनकार किया है। फेडरल रिजर्व का फैसला आने के बाद अमेरिकी बाजारों में तेजी देखी गई। Dow Jones 436 अंक और Nasdaq 470 अंक ऊपर जाकर बंद हुआ। SGX निफ्टी में भी बढ़त दिख रही है, यह भी 100 अंक बढ़कर 16750 के लेवल को पार कर गया है।

शेयर बाजार में गुरुवार को शुरुआती कारोबार में एमटीएनल के शेयरों में 11% की बढ़त जबकि एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट के शेयरों आठ प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। बाजार में आज के कारोबार में आईटी और मेटल सेक्टर के शेयरों में तेजी दिख रही है।

और भी

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 20 हजार से ज्यादा नए मामले, एक्टिव केस भी बढ़े...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश में कोरोना वायरस ने फिर रफ्तार पकड़ ली है। कोरोना के नए मामले 20 हजार के पार हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना के 20,557 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 44 लोगों की मौत भी हुई है।

कोरोना के नए मामलों के साथ ही एक्टिव केस में भी बढ़ोतरी हुई है। मंत्रालय ने बताया कि बीते 24 घंटे में कोरोना से 19,216 लोग रिकवर हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस बढ़कर 1,46,323 हो गए हैं। 27 जुलाई को सक्रिय मरीजों की संख्या 1 लाख 45 हजार 26 थी।

रिपोर्ट के मुताबिक, देश में अब तक इस संक्रमण के कुल 4 करोड़ 39 लाख 59 हजार 321 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, अब तक महामारी से 4 करोड़ 32 लाख 86 हजार 787 लोग रिकवर हो चुके हैं। इसके अलावा 5 लाख 26 हजार 211 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। देश में अब डेली पाजिटिविटी दर 5.18 फीसद है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 4.71 फीसद है। रिकवरी दर 98.47 फीसद है। कोरोना के अब तक कुल 87.40 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। वहीं 24 घंटे में 3,96,783 टेस्ट किए गए।

203 करोड़ के पार हुआ वैक्सीनेशन का आंकड़ा
देश में अब तक कोरोना की 203 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन लगाई जा चुकी है। बीते 24 घंटे में 42 लाख 20 हजार 625 वैक्सीन लगाई गई। कोविन वेबसाइट पर जारी आंकड़ों के मुताबिक, 102 करोड़ से ज्यादा लोगों को पहली खुराक दी जा चुकी है। वहीं, 93 करोड़ से ज्यादा दूसरी खुराक दी गई है। प्रीकाशन डोज 8 करोड़ से ज्यादा लोगों को दी गई है।

 

और भी

मोदी ने साबर डेयरी की कई परियोजनाओं की आधारशिला रखी और उद्घाटन किया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साबरकांठा के गढ़ोड़ा चौकी में एक हजार करोड़ रुपये से अधिक की साबर डेयरी की तीन परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया।

श्री मोदी ने प्रतिदिन लगभग 120 मीट्रिक टन की क्षमता वाले पाउडर प्लांट और प्रति दिन तीन लाख लीटर की क्षमता वाले एसेप्टिक मिल्क पैकेजिंग प्लांट का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने 600 करोड़ रुपये की लागत वाले पनीर और मट्ठा सुखाने वाले संयंत्र परियोजना की आधारशिला भी रखी।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने कहा कि जब देश आजादी के 75 वर्ष मना रहा है तो साबर डेयरी की नई पहल दुग्ध क्रांति में स्वर्णिम काल साबित होगी। हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि नवीनतम तकनीक से बनाए गए सभी नए संयंत्रों से क्षेत्र के साढ़े तीन लाख से अधिक पशुपालकों को लाभ मिलेगा।

इससे पहले प्रधानमंत्री का अहमदाबाद हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सी.आर. पाटिल ने स्वागत किया।

और भी

सीएम ममता ने पार्थ चटर्जी को किया बर्खास्त, पार्टी के भी सभी पदों से हटाए गए

 कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आज,  28 जुलाई को कैबिनेट की बैठक में बड़े फैसले पर अपनी मुहर लगा दी है। सीएम ने उद्योग व संसदीय कार्य मंत्री पार्थ चटर्जी की मंत्री पद से छुट्टी कर दी है। इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पार्थ चटर्जी के पास उद्योग, संसदीय कार्य के अलावा आइटी एंड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विभाग भी था। फिलहाल ममता बनर्जी ने ये सभी विभाग अपने पास रखे हैं।


दूसरी ओर जांच पूरी होने तक पार्टी के भी सभी पदों से पार्थ चटर्जी हटाए गए। ममता के भतीजे तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी ने पार्थ को लेकर पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी की आज शाम बैठक के बाद यह घोषणा की है। पार्थ तृणमूल के राज्य महासचिव, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी और तृणमूल मुखपत्र जागोबांग्ला  के संपादक पद से जांच पूरी होने तक के लिए निलंबित किए गए हैं। बता दें कि पार्थ तृणमूल की अनुशासनात्मक समिति के भी सदस्य थे। उसी समिति के सदस्य अभिषेक बनर्जी, फिरहाद हकीम, चंद्रिमा भट्टाचार्य,अरूप विश्ववास और सुब्रत बक्शी ने बैठक कर पार्थ को निलंबित करने का निर्णय लिया।

बता दें कि पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट से भी करीब 28 करोड़ रुपये मिलने के बाद आज ही पार्टी प्रवक्‍ता कुणाल घोष ने भी पार्थ चटर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्‍होंने पार्थ को मंत्री पद से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निष्‍कासित करने की मांग की है।

इसके अलावा शिक्षक भर्ती घोटाला में ईडी की छापेमारी में करोड़ों रुपये बरामद होने के बाद तृणमूल कांग्रेस के मुख पत्र बांग्‍ला में भी पार्थ चटर्जी के नाम के साथ महासचिव व मंत्री शब्‍द का इस्‍तेमाल नहीं किया जा रहा है।

बता दें कि कल मंत्री पद से इस्तीफे के मीडिया के सवाल पर पार्थ चटर्जी भडक़ गए थे। वह बोले कि इसकी जरूरत क्या है। चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट से कल रात ईडी ने  27.90 करोड़ नकदी और छह किलो सोना बरामद किए हैं। इसके पहले टालीगंज फ्लैट से 22 करोड़ रुपये नकद, 79 लाख का सोना, कई जमीन व फ्लैट के कागजात मिले हैं।

पार्थ की पीएचडी डिग्री पर भी सवाल
उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी की पीएचडी डिग्री को लेकर अब सवाल उठ रहे हैं। आरोप है कि पार्थ को पीएचडी डिग्री देने के लिए उत्तर बंगाल विश्वविद्यालय के प्रोफेसरों, विभागीय प्रमुख से लेकर आला अधिकारियों तक ने विभिन्न क्षेत्रों में  नियमों का उल्लंघन किया।कहा जा रहा है कि छह महीने के कोर्स वर्क के लिए क्लास में 75 प्रतिशत उपस्थिति जरूरी है, जबकि पार्थ चटर्जी महज दो दिन ही क्लास में हाजिर हुए थे।

टीएमसी के एक और नेता पर इल्‍जाम
भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष दिलीप घोष ने ट्वीट कर तृणमूल सांसद सौगत राय पर आरोप लगाया है कि राय भी बेलघरिया के उस हाउसिंग कांप्लेक्स में जाते थे, जहां अर्पिता मुखर्जी का फ्लैट है और उसी फ्लैट से करोड़ों रुपये और सोना मिला है। इस आरोप को सौगत राय ने आधारहीन बताया है। उन्होंने कहा कि मैं कभी अर्पिता मुखर्जी से नहीं मिला। वहां पार्टी का एक आफिस है जहां मैं जाता था। मैं घोष के बयान का कड़े शब्दों में भर्त्सना करता हूं। अगर कोई यह साबित कर दे कि मेरा अर्पिता  से संबंध है तो मैं राजनीति छोड़ दूंगा।

 

 

और भी

भारतीय नौसेना को मिला स्वदेशी विमानवाहक पोत 'विक्रांत'

 

कोचीन शिपयार्ड ने सौंपा

कोच्चि (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड ने गुरुवार को भारतीय नौसेना को देश का पहला स्वदेश निर्मित विमानवाहक पोत (IAC-1) सौंप दिया है। यह आईएनएस विक्रांत के रूप में विमानवाहक पोत को सेवा में शामिल करेगा। भारत इस वर्ष आजादी की 75वीं वर्षगांठ 'आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहा है। इस उपलक्ष्य में होने वाले समारोहों के साथ, विक्रांत का पुनर्जन्म समुद्री सुरक्षा को बढ़ाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

नौसेना को पोत की डिलीवरी-

नौसेना को पोत की डिलीवरी की पुष्टि करने वाले रक्षा सूत्रों ने बताया कि आईएसी को आधिकारिक रूप से शामिल करने और चालू करने की प्रक्रिया इस साल अगस्त में होने की संभावना है। इसके साथ ही एक रक्षा विज्ञप्ति में कहा गया है कि आईएसी हिंद महासागर क्षेत्र (आईओआर) में भारत की स्थिति और नीले पानी की नौसेना के लिए उसकी खोज को बढ़ावा देने का काम करेगा।

सीएसएल ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि INS विक्रांत भारत में बनने वाला अब तक का सबसे बड़ा युद्धपोत है, जिसमें करीब 45 हजार टन का गहरा विस्थापन है और इस पोत भारत की सबसे महत्वाकांक्षी नौसैनिक पोत परियोजना भी माना जाता है।

 


विज्ञप्ति में कहा गया है, 'IAC का नामकरण, भारत के पहले विमानवाहक पोत के नाम पर किया गया है, जिसने 1971 के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।'

इसमें कहा गया है, '262 मीटर लंबा वाहक अपने पूर्ववर्ती की तुलना में बहुत बड़ा और उन्नत है और कुल 88 मेगावाट बिजली की चार गैस टर्बाइनों द्वारा संचालित है और इसकी अधिकतम गति 28 समुद्री मील है। लगभग 20,000 करोड़ रुपये की कुल लागत से निर्मित, परियोजना रक्षा मंत्रालय (MoD) और CSL के बीच अनुबंध के तीन चरणों में आगे बढ़ी, जो क्रमशः मई 2007, दिसंबर 2014 और अक्टूबर 2019 में संपन्न हुई।

यह 30 विमानों के साथ काम कर सकता है और शार्ट टेक-आफ लेकिन गिरफ्तार लैंडिंग सिस्टम से लैस है, जिसमें विमान को लान्च करने के लिए स्की-जंप शामिल है। जहाज में बड़ी संख्या में स्वदेशी उपकरण और मशीनरी हैं, जिसमें देश के प्रमुख औद्योगिक घरानों जैसे बीईएल, भेल, जीआरएसई, केल्ट्रोन, किर्लोस्कर, लार्सन एंड टुब्रो, वार्टसिला इंडिया आदि के साथ-साथ 100 से अधिक एमएसएमई शामिल हैं।

 

 

 

और भी

सोनिया गांधी पूछताछ के लिए तीसरी बार ईडी के समक्ष पेश हुईं

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुड़े धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए तीसरी बार बुधवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुईं। वह अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाद्रा के साथ सुबह 11 बजे मध्य दिल्ली में संघीय जांच एजेंसी के कार्यालय पहुंचीं।

सोनिया गांधी (75) से अभी तक आठ घंटों से अधिक समय तक पूछताछ की जा चुकी है, जिसमें उनसे 65 से 70 सवाल पूछे गए। एजेंसी द्वारा 30-40 और सवाल पूछे जाने के साथ ही बुधवार को पूछताछ खत्म होने की संभावना है। यह पूछताछ समाचार पत्र नेशनल हेराल्ड और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में कथित वित्तीय अनियमितताओं के आरोपों से जुड़ी है।

अधिकारियों ने बताया कि कोविड अनुकूल प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पूछताछ के सत्र किए जा रहे हैं और इसे ऑडियो-वीडियो माध्यम से रिकॉर्ड किया जा रहा है। कांग्रेस ने अपने शीर्ष नेतृत्व के खिलाफ एजेंसी की कार्रवाई की निंदा की है और इसे राजनीतिक प्रतिशोध तथा उत्पीड़न करार दिया है।

और भी

बड़ी खबर : लालू के करीबी भोला को सीबीआई ने किया गिरफ्तार...

 पटना/दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लालू यादव के करीबी और आरजेडी नेता भोला यादव को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। रेलवे भर्ती घोटाले में दिल्ली से इन्हें अरेस्ट किया गया। भोला यादव की पहचान लालू यादव के सबसे करीबी लोगों में की जाती है। लालू यादव के सबसे बड़े राज़दार भी हैं। रेल भर्ती घोटाले यानी नौकरी के बदले जमीन केस में ये आरोपी बनाए गए हैं। 2004 से 2009 के बीच भोला यादव तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी थे।

दरअसल, रेलवे भर्ती घोटाले की जांच सीबीआई कर रही है। भोला यादव के गिरफ्तारी के साथ ही दरभंगा जिला स्थित उनके आवास सहित चार ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। इस मामले में सीबीआई की ओर से ये पहली गिरफ्तारी है। सीबीआई ने इसी मामले में जांच के बाद पिछले दिनों लालू यादव, राबड़ी देवी, मीसा यादव, हेमा यादव और कुछ और लोगों पर केस दर्ज किया है, इन पर प्लॉट या प्रॉपर्टी के बदले जॉब देने का आरोप है।

वंडर वुमेन फेस्ट में बीबा, वेरो मोडा और अधिक जैसे शीर्ष ब्रांडों को 70% तक की छूट पर एक्सप्लोर करें, अब 30 जुलाई तक लाइव, सर्वोत्तम ऑफ़र प्राप्त करने के लिए अभी खरीदारी करें।

लालू यादव और उनके परिवार के जानने वाले भोला यादव को भोला बाबू कहते हैं। मीडिया में आमतौर पर उन्हें लालू का 'हनुमान' कहा जाता है। आरजेडी सुप्रीमो के साथ घर से एयरपोर्ट और अस्पताल से लेकर जेल के गेट तक भोला यादव व्हील चेयर पकड़े दिखते हैं। पिछले दिनों जब लालू यादव पटना से रांची गए तो उनके साथ परिवार के सदस्य के तौर पर सिर्फ भोला यादव ही गए थे। बाद में आरजेडी चीफ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। इससे आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लालू परिवार और 10 सर्कुलर रोड में भोला बाबू की क्या हैसियत होगी?

लालू यादव के सभी सुख सुविधा का ख्याल भोला यादव रखते हैं। लालू यादव की सेवा में किए किसी भी काम को छोटा नहीं मानते, बल्कि कर्तव्य समझकर निभाते हैं। भोला यादव की बात को राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप भी नहीं काटते हैं। भोला यादव की सियासी और निजी जिंदगी की बात करें तो दरभंगा जिले के कपछाही गांव के रहनेवाले हैं। मगध विश्वविद्यालय से गणित में स्नातकोत्तर हैं और पटना के पास फतुहा के एक कॉलेज में गेस्ट लेक्चरर हैं। आरजेडी में राष्ट्रीय महासचिव की हैसियत रखनेवाले भोला बाबू दरभंगा के बहादुरपुर से विधायक थे, मगर 2020 चुनाव में हार गए।

और भी

हंगामे की वजह से उच्च सदन में आज भी नहीं हो पाया शून्यकाल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अलग अलग मुद्दों को लेकर विपक्षी दलों के सदस्यों के हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक बुधवार को शुरू होने के कुछ ही देर बाद दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। हंगामे की वजह से उच्च सदन में आज भी शून्यकाल नहीं हो पाया।

सदन की बैठक शुरू होने पर सभापति एम वेंकैया नायडू ने आवश्यक दस्तावेज सदन के पटल पर रखवाए। इसके बाद उन्होंने सूचित किया कि कांग्रेस के मल्लिकार्जुन खड़गे, द्रमुक सदस्य तिरूचि शिवा, माकपा सदस्य इलामारम करीम, समाजवादी पार्टी के रामगोपाल यादव, आम आदमी पार्टी के संजय सिंह सहित आठ सदस्यों ने नियम 267 के तहत नोटिस दे कर नियत कामकाज स्थगित करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा कि ये नोटिस उन्होंने स्वीकार नहीं किए हैं।

सभापति ने कहा कि सदस्यों का मुख्य मुद्दा महंगाई है और शून्यकाल के दौरान सदस्य इस मुद्दे पर अपनी अपनी बात रख सकते हैं। इस पर विपक्षी सदस्यों ने विरोध जताया और हंगामा शुरू कर दिया जिसके बाद सभापति ने 11 बज कर करीब सात मिनट पर ही बैठक दोपहर बारह बजे तक के लिए स्थगित कर दी।

गौरतलब है कि 18 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने के बाद से अब तक उच्च सदन में जारी गतिरोध के चलते कार्यवाही लगातार बाधित होते रही है और एक बार भी शून्यकाल नहीं हो पाया है।

और भी

भारत को स्वच्छ ऊर्जा निर्यातक बनाने में मदद करेगा 70 अरब डॉलर का निवेशः गौतम अडाणी

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश के सबसे अमीर उद्यमी गौतम अडाणी ने मंगलवार को कहा कि अडाणी समूह भारत में निवेश से न तो कभी पीछे हटा है और न ही कभी निवेश को धीमा किया है क्योंकि समूह अपनी वृद्धि को देश की आर्थिक प्रगति से जोड़कर देखता है।

अडाणी ने अपने समूह की कंपनियों के शेयरधारकों की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि नए ऊर्जा कारोबार में 70 अरब डॉलर के निवेश की पहले की गई घोषणा से भारत को कच्चे तेल के आयातक की जगह हरित हाइड्रोजन का निर्यातक बनाने में मदद मिलेगी।

अडाणी समूह के मुखिया ने कहा, भविष्य में हमारे भरोसे एवं यकीन को दर्शाने वाला सबसे अच्छा सबूत भारत के हरित बदलाव को संभव बनाने के लिए किया जाने वाला 70 अरब डॉलर का हमारा निवेश है।

समूह की नवीकरणीय ऊर्जा कंपनी अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (एजीईएल) वर्ष 2030 तक 45 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करना चाहती है। इसके लिए वह हर साल दो गीगावाट सौर क्षमता विकसित करने के लिए 20 अरब डॉलर का निवेश कर रही है। बाकी राशि का इस्तेमाल हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए विनिर्माण सुविधाएं बनाने में किया जाएगा।

अडाणी ने कहा, नवीकरणीय ऊर्जा में हमारी ताकत हमें हरित हाइड्रोजन को भविष्य का ईंधन बनाने में समर्थन देगी। हम भारत को तेल एवं गैस के आयात पर अत्यधिक निर्भर देश से स्वच्छ ऊर्जा के शुद्ध निर्यातक देश में बदलने की पहल में सबसे आगे हैं।

उन्होंने कहा कि अडाणी समूह की सफलता भारत की विकास गाथा के साथ तालमेल पर आधारित है। अडाणी ने कहा, हमने कभी भी भारत में अपने निवेश को न तो धीमा किया है और न ही निवेश से अपने कदम पीछे खींचे हैं।

अडाणी ने कहा कि समूह भारत के बुनियादी ढांचे के निर्माता के रूप में विकसित हो रहा है जो बड़े सड़क निर्माण अनुबंध हासिल कर रहा है और बंदरगाहों एवं लॉजिस्टिक से लेकर बिजली पारेषण एवं वितरण और शहरी गैस आपूर्ति तक के कारोबार का विस्तार कर रहा है।

और भी