हिंदुस्तान

गोवा के बाद फिर कांग्रेस को लगा बड़ा झटका, दो दिग्गजों ने छोड़ा साथ…

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देशभर की तरह उत्तराखंड में भी अपने खराब दौर से गुजर रही कांग्रेस को आज बड़ा झटका लगा है। दो दिग्गज नेताओं ने पार्टी के भीतर चल रहे अंतर्कलह को वजह बताकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया है। डॉक्टर आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन कांग्रेस छोड़कर सोमवार को आम आदमी पार्टी से जुड़ेंगे। डॉक्टर आरपी रतूड़ी देहरादून में पिछले चार दशक से कांग्रेस के लिए काम कर रहे हैं। कमलेश रमन पार्टी में महिला विंग में महानगर अध्यक्ष से लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष तक की जिम्मेदारी संभालन चुकी हैं। दोनों नेताओं का जाना उत्तराखंड कांग्रेस के लिए बड़ा झटका है।

आरपी रतूड़ी और कमलेश रमन ने कांग्रेस के भीतर चल रहे अंतर्कलह को वजह बताकर पार्टी छोड़ने का ऐलान किया। ये प्रदेश कांग्रेस के नए अध्यक्ष करन मेहरा के लिए ज्यादा बड़ा झटका है, जिनकी कार्यप्रणाली पर इसके बाद सवाल उठना तय है।
 
विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी ने राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष की कमान करन मेहरा को सौंपी थी। पार्टी ने एक युवा चेहरे के रूप में करन मेहरा को जिम्मेदारी दी और सबसे बड़ी चुनौती अंतर्कलह को खत्म करने का भी भरोसा जताया, लेकिन राज्य में पार्टी के भीतर चल रहे मतभेद ने उनकी कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
और भी

बड़ी खबर : यदि नहीं रुकी यह प्रक्रिया तो, चीन को पछाड़ देगा भारत…

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अभी चीन की आबादी 1.44 अरब के साथ विश्व में पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज भारत की आबादी 1.39 अरब है। दुनिया की कुल आबादी में चीन की 19 फीसदी और भारत की 18 फीसदी हिस्सेदारी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 तक भारत की आबादी बढ़कर चीन से ज्यादा हो जाएगी।

हालांकि अब बहुत दिनों तक ऐसी स्थिति नहीं रहने वाली है। संयुक्त राष्ट्र ने इस संबंध में एक ताजी रिपोर्ट जारी की है। रिपोर्ट के अनुसार, अगले साल तक भारत सबसे अधिक आबादी के मामले में चीन को पीछे छोड़ देगा और पहले स्थान पर पहुंच जाएगा।
 
संयुक्त राष्ट्र ने ‘विश्व आबादी दिवस’ के मौके पर सोमवार को यह रिपोर्ट जारी की। रिपोर्ट के अनुसार, नवंबर 2022 के मध्य तक दुनिया की आबादी 8 अरब हो जाने के अनुमान हैं। महादेशों के हिसाब से देखें तो अभी 4.7 अरब आबादी के साथ एशिया सबसे ऊपर है। पूरी दुनिया की आबादी में अकेले एशिया की 61 फीसदी हिस्सेदारी है। इसके बाद अफ्रीका में 1.3 अरब लोग यानी 17 फीसदी आबादी निवास करती है। इनके अलावा यूरोप में 75 करोड़ यानी 10 फीसदी, लैटिन अमेरिका व कैरेबियाई देशों में 65 करोड़ यानी 8 फीसदी, उत्तरी अमेरिका में 37 करोड़ और ओसिनीया में 4.3 करोड़ लोग रहते हैं।
 
वर्ल्ड पापुलेशन प्रॉस्पेक्ट्स 2019 के अनुसार, अभी चीन 1.44 अरब की आबादी के साथ पहले स्थान पर है, जबकि दूसरे स्थान पर काबिज भारत की आबादी 1.39 अरब है। दुनिया की कुल आबादी में चीन की 19 फीसदी और भारत की 18 फीसदी हिस्सेदारी है।

रिपोर्ट के अनुसार, साल 2023 तक भारत की आबादी बढ़कर चीन से ज्यादा हो जाएगी। रिपोर्ट में कहा गया है कि चीन की आबादी साल 2019 से साल 2050 के दौरान 3.14 करोड़ यानी करीब 2.2 फीसदी कम हो जाएगी।
 
संयुक्त राष्ट्र के इकोनॉमिक एंड सोशल अफेयर्स डिपार्टमेंट के पूर्वानुमान के अनुसार, दुनिया की आबादी अभी 1950 के बाद सबसे धीमी रफ्तार से बढ़ रही है। पूर्वानुमान के अनुसार, दुनिया की आबादी साल 2030 तक 8.5 अरब हो जाएगी। इसी तरह साल 2050 तक दुनिया की कुल आबादी 9.7 अरब पर और 2080 के दशक में करीब 10.4 अरब पर पहुंच जाएगी। रिपोर्ट के अनुसार, इसके बाद 2100 ईस्वी तक दुनिया की आबादी इसी स्तर पर बनी रहेगी।
 
रिपोर्ट में कहा गया है कि कई विकासशील देशों में जन्म की दर में गिरावट आई है। हालांकि कुछ देशों में यह दर बढ़ रही है। रिपोर्ट के अनुसार, आबादी बढ़ने में 50 फीसदी से ज्यादा योगदान महज 8 देशों का होगा। संयोग से आठों देश एशिया या अफ्रीका के हैं। संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, आने वाले सालों में जिन आठ देशों की आबादी तेजी से बढ़ेगी, उनमें डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, मिस्र, इथियोपिया, भारत, नाईजीरिया, पाकिस्तान, फिलीपींस और तंजानिया शामिल हैं।
और भी

कोरोना अपडेट : 24 घंटे में सामने आए 18 हजार नए मामले, 42 मौत…

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश में कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी ने एक बार फिर से लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार(10 जुलाई) के आंकड़ों के अनुसार देश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 1,28,690 हो गई है जो कि कल की तुलना में तीन हजार अधिक है। वहीं बीते 24 घंटों में कोरोना के 18,257 नए मामले सामने आए हैं और इस दौरान 42 मरीजों की जान चली गई। महामारी की शुरुआत से लेकर अब तक कुल 52,5,428 लोगों की मौत हुई है।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में कुल 544 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार लगातार तीसरे दिन दिल्ली में 500 से 600 के बीच संक्रमण के मामले आए हैं। वहीं दिल्ली में 2264 सक्रिय मरीज हैं। इनमें से 1595 मरीज घर पर आइसोलेशन में हैं। शहर में फिलहाल 316 निषिद्ध क्षेत्र हैं। दिल्ली में ओमीक्रोन के ज्यादा संक्रामक उप स्वरूप बीए-4 और बीए.5 के मामले आए हैं लेकिन विशेषज्ञों ने कहा है कि घबराने की जरूरत नहीं है क्योंकि उपस्वरूप के चलते गंभीर संक्रमण नहीं हो रहा।
 
महाराष्ट्र में बीते 24 घंटों में कोरोना के 2760 मामले सामने आए और पांच लोगों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 80,01,433 और मृतकों की संख्या बढ़कर 1,47,976 पर पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक राज्य में 78,34,785 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। महाराष्ट्र में वर्तमान में 18,672 उपचाराधीन मरीज हैं।

पश्चिम बंगाल में कोरोना के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते 24 घंटों में कोरोना के 2,968 मामले सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि नौ जिलों में प्रत्येक में 100 से अधिक मामले संक्रमण के हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या 20,48,749 हो गई, जबकि तीन और मौतों ने मरने वालों की संख्या को 21,239 तक पहुंचा दिया। उत्तर 24 परगना जिले में 743 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद कोलकाता (742) का स्थान रहा। हुगली में 143 ताजा संक्रमण पाए गए।
 
मंत्रालय के अनुसार, राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत पिछले 24 घंटों में 10,21,164 COVID टीके लगाए गए हैं। अब तक देश में कोविड वैक्सीन की 198.76 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं। वहीं जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में कुल 4,32,777 COVID टेस्ट किए गए। अब तक किए गए परीक्षणों से कुल संख्या बढ़कर 86.66 करोड़ हो गई है।

 
 
और भी

जगन मोहन रेड्डी को वाई.एस.आर. कांग्रेस का जीवन पर्यंत अध्‍यक्ष चुना गया

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आंध्र प्रदेश के मुख्‍यमंत्री वाई.एस.जगन मोहन रेड्डी को युवजन श्रमिक रिथू कांग्रेस पार्टी-वाई.एस.आर.कांग्रेस का जीवन पर्यंत अध्‍यक्ष चुना गया है।  वाई.एस.आर कांग्रेस के दो दिन के पूर्ण सत्र के समापन पर यह प्रक्रिया पूरी की गई। इसके लिए पार्टी के संविधान में संशोधन किया गया है। जगन मोहन रेड्डी ने कांग्रेस से अलग होने के बाद मार्च 2011 में वाई.एस.आर. कांग्रेस की स्‍थापना की थी। इसके बाद से वे लगातार पार्टी अध्‍यक्ष रहे हैं।

और भी

ईद-उल-अजहा का पर्व कुर्बानी की भावना का प्रतीक : नायडू

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उप राष्ट्रपति एम वैंकेया नायडू ने रविवार को लोगों को ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि ईद-उल-अजहा एक-दूसरे से चीजें साझा करने और जरूरतमंदो एवं गरीबों के प्रति करुणा दिखाने का त्योहार है। उप राष्ट्रपति ने ट्वीट किया कि ईद-उल-अजहा का पर्व कुर्बानी की भावना का प्रतीक है।

उन्होंने कहा, यह एक-दूसरे के साथ साझा करने और उनकी फिक्र करने का पर्व है। साथ ही जरूरतमंदो एवं गरीबों के प्रति करुणा दिखाने की शिक्षा देता है। मैं उम्मीद करता हूं कि यह त्योहार लोगों को एक-दूसरे के करीब लाकर समाज में एकता और भाइचारे की भावना को मजबूत करेगा। उप राष्ट्रपति ने उम्मीद जताई की इस त्योहार से जुड़े विचार लोगों के जीवन को शांति और सौहार्द से भर देंगे तथा देश में समृद्धि लाएंगे।
और भी

संस्कृत शिक्षा को पुनः प्रचलित करने के लिए एक जन आंदोलन की आवश्यकता : उपराष्ट्रपति

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु ने संस्कृत शिक्षा पुनः प्रचलित करने के लिए एक जन-आंदोलन की जरूरत बताई, जहां सभी हितधारकों को भारत के समृद्ध प्राचीन साहित्य और सांस्कृतिक विरासत की फिर से खोज करने में योगदान देना चाहिए। उन्होंने कहा, एक भाषा को केवल संवैधानिक प्रावधानों या सरकारी सहायता या संरक्षण द्वारा संरक्षित नहीं किया जा सकता है।

बेंगलुरु स्थित कर्नाटक संस्कृत विश्वविद्यालय के 9वें दीक्षांत समारोह और दशवार्षिक समारोह को संबोधित करते हुए उपराष्ट्रपति ने आज कहा कि परिवारों, समुदायों और शैक्षणिक संस्थानों द्वारा अगर भाषा को महत्व दिया जाता है तो वह जीवित रहती है और प्रचारित होती है। तेजी से हो रहे तकनीकी बदलाव का उल्लेख करते हुए उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी ने संस्कृत सहित हमारी प्राचीन भाषाओं को संरक्षित और प्रचारित करने के नए अवसर खोले हैं। उन्होंने कहा, प्राचीन पांडुलिपियों, अभिलेखों और शिलालेखों का डिजिटलीकरण, वेदों के पाठ की रिकॉर्डिंग, प्राचीन संस्कृत ग्रंथों के अर्थ और महत्व को उजागर करने वाली पुस्तकों का प्रकाशन संस्कृत ग्रंथों में निहित हमारी संस्कृति को संरक्षित करने के कुछ तरीके होंगे।
 
उपराष्ट्रपति ने संस्कृत को हमारे देश की अमूर्त विरासत बताते हुए कहा कि यह हमारे ज्ञान और साहित्यिक परंपराओं का स्रोत रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा, संस्कृत हमें भारत की आत्मा को समझने में मदद करता है। अगर किसी को भारत के वैश्विक दृष्टिकोण को समझना है तो उसे संस्कृत सीखनी होगी। श्री नायडु ने आगे कहा कि भारतीय कवियों की साहित्यिक प्रतिभा की सराहना करने और हमारे महान देश की सभ्यतागत समृद्धि पर शोध करने के लिए संस्कृत का छात्र बनना पड़ेगा।
 
उपराष्ट्रपति ने रेखांकित किया कि संस्कृत का उपयोग केवल दार्शनिक और धार्मिक विषयों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि आयुर्वेद, योग, कृषि, धातु विज्ञान, खगोल विज्ञान, राज्य शिल्प और नैतिकता जैसे विषयों की एक विस्तृत शृंखला पर संस्कृत में कई ग्रंथ हैं। जिनकी समकालीन प्रासंगिकता है। उन्होंने छात्रों से ज्ञान के इन क्षेत्रों का पता लगाने और हमारे प्राचीन ग्रंथों के नए पहलुओं की खोज करने के लिए कहा।
और भी

12 जुलाई को देवघर और पटना का दौरा करेंगे प्रधानमंत्री

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 12 जुलाई, 2022 को देवघर और पटना का दौरा करेंगे। दोपहर लगभग 1.15 बजे प्रधानमंत्री देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। उसके बाद दोपहर लगभग 2.40 बजे वह 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा वैद्यनाथ मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। शाम को लगभग 6 बजे प्रधानमंत्री पटना में बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे।

इस क्षेत्र में बुनियादी ढांचे के विकास को प्रोत्साहन देने, संपर्क (कनेक्टिविटी) में सुधार और जीवन को आसान बनाने की दिशा में एक कदम बढ़ाते हुए, प्रधानमंत्री देवघर में 16,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की विभिन्न परियोजनाओं राष्ट्र को समर्पित करेंगे और शिलान्यास करेंगे। इन परियोजनाओं से क्षेत्र में सामाजिक आर्थिक समृद्धि में उल्लेखनीय सुधार में सहायता मिलेगी।

बाबा वैद्यनाथ धाम देश भर के श्रद्धालुओं के लिए एक महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल है। बाबा वैद्यनाथ के लिए सीधा संपर्क उपलब्ध कराने के एक कदम के रूप में प्रधानमंत्री देवघर हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। इसे अनुमानित रूप से लगभग 400 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया है। हवाई अड्डे के टर्मिनल भवन की क्षमता सालाना लगभग पांच लाख यात्रियों की है।

देवघर में एम्स पूरे इलाके में स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए एक वरदान है। एम्स, देवघर की सेवाओं में बढ़ोतरी होगी, क्योंकि प्रधानमंत्री एम्स, देवघर रोगी (इन-पेशेंट) विभाग (आईपीडी) और ऑपरेशन थिएटर संबंधी सेवाएं राष्ट्र को समर्पित करेंगे। यह प्रधानमंत्री के देश के सभी हिस्सों में उत्कृष्ट स्वास्थ्य सुविधाओं के विकास के विजन के अनुरूप है।

प्रधानमंत्री की देश भर के धार्मिक रूप से महत्वपूर्ण स्थलों पर विश्व स्तरीय बुनियादी ढांचे के विकास और ऐसे सभी स्थानों पर पर्यटकों के लिए सुविधाओं में सुधार की प्रतिबद्धता को पर्यटन मंत्रालय की प्रसाद योजना के तहत स्वीकृत वैद्यनाथ धाम, देवघर विकास परियोजना के घटकों के रूप में और बढ़ावा मिलेगा।

प्रधानमंत्री द्वारा उद्घाटन की जाने वाली परियोजनाओं में 2,000 तीर्थयात्रियों की क्षमता वाले दो बड़े तीर्थ मंडली भवनों का विकास, जलसर झील के फ्रंट का विकास, शिवगंगा तालाब विकास आदि शामिल हैं। नई सुविधाओं से हर साल बाबा बैद्यनाथ धाम आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव में सुधार होगा।

प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा के शताब्दी समारोह के समापन कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री शताब्दी स्मृति स्तम्भ का उद्घाटन करेंगे, जिसे बिहार विधानसभा के 100 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बनाया गया है।

प्रधानमंत्री विधानसभा संग्रहालय का शिलान्यास करेंगे। इस संग्रहालय की विभिन्न दीर्घाओं में बिहार में लोकतंत्र के इतिहास और वर्तमान नागरिक संरचना के विकास का प्रदर्शन किया जाएगा। इसमें 250 से ज्यादा लोगों की क्षमता वाला एक कॉन्फ्रेंस हॉल भी होगा। साथ ही, इस अवसर पर प्रधानमंत्री विधानसभा अतिथि गृह का शिलान्यास करेंगे।
और भी

डॉ. अम्बेडकर से जुड़े दो स्थलों को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने की सिफारिश

नई दिल्ली(छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण ने भारतीय संविधान के जनक एवं महान समाज सुधारक डॉ. अम्बेडकर से जुड़े दो स्थलों को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित करने की सिफारिश की है। राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण ने इस आशय की सिफारिश की है कि वडोदरा स्थित संकल्प भूमि बरगद के पेड़ परिसर, जहां डॉ. अम्बेडकर ने 23 सितंबर, 1917 को अस्पृश्यता उन्मूलन का संकल्प लिया था, को राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किया जाना चाहिए। यह स्थान सौ साल से भी अधिक पुराना है और डॉ. अम्बेडकर द्वारा शुरू की गई सामाजिक सम्मान क्रांति का गवाह रहा है।

राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण ने सतारा (महाराष्ट्र) स्थित प्रताप राव भोसले हाई स्कूल को भी राष्ट्रीय महत्व का स्मारक घोषित किए जाने की सिफारिश की है। इसी स्कूल में भीम राव रामजी अम्बेडकर ने अपनी प्राथमिक शिक्षा प्राप्त की थी। इस स्कूल का रजिस्टर अभी भी गर्व के साथ एक छात्र के तौर पर छोटे बालक भीम राव द्वारा मराठी में किए गए हस्ताक्षर को दर्शाता है। जिला परिषद के अंतर्गत आने वाला यह स्कूल जीर्ण –शीर्ण हालत में है। इन सिफारिशों को राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण द्वारा संस्कृति राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल के समक्ष रखा गया है।
 
राष्ट्रीय संस्मारक प्राधिकरण के अध्यक्ष तरुण विजय ने कहा कि सामाजिक सदभाव और समानता के क्षेत्र में यह एक बहुमूल्य विरासत है और इसे राष्ट्रीय महत्व के स्मारक के रूप में घोषित व संरक्षित किया ही जाना चाहिए ।

 

 

और भी

मिस्र में सामरिक नेतृत्व कार्यक्रम में भारतीय वायुसेना ने की भागीदारी

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय वायु सेना की टुकड़ी मिस्र (काहिरा वेस्ट एयरबेस) में इजिप्शियन एयरफोर्स (ईएएफ) वेपन स्कूल में सामरिक नेतृत्व कार्यक्रम (टीएलपी) के ठीक बीच में पहुंच रही है । यह कार्यक्रम दिनांक 24 जून को शुरू हुआ और 23 जुलाई 2022 को समाप्त होगा । भारतीय वायुसेना तीन सुखोई-30 एमकेआई विमानों के साथ भाग ले रही है । भारतीय दल को पहुंचाने के लिए दो सी-17 विमानों का इस्तेमाल किया गया । भारतीय वायुसेना के सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमानों ने जामनगर एयरबेस (भारत) से चार देशों के ऊपर गुज़रते हुए छह घंटे तक बगैर रुके काहिरा वेस्ट एयरबेस (मिस्र) तक की यात्रा तय की ।

टैक्टिकल लीडरशिप प्रोग्राम एक अनूठा युद्धाभ्यास है, जिसमें भारतीय वायुसेना का चालक दल प्रशिक्षकों के रूप में भाग ले रहा है । यह अभ्यास भारतीय वायुसेना की पहुंच और क्षमता को प्रदर्शित करने का एक अच्छा अवसर प्रदान करता है । यह दोनों देशों के बीच रक्षा सहयोग बढ़ाने और सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान में भी सहायता करेगा ।
 
अभ्यास के पहले दो हफ्तों के दौरान भारतीय वायुसेना के विमानों ने दिन और रात के मिशन में भाग लिया, जिसमें हवा से जमीन और हवा से हवा में युद्ध के परिदृश्य शामिल थे । साथ ही मिस्र के एफ -16, राफेल और मिग 29 विमानों के साथ कॉम्बैट सर्च एंड रेस्क्यू (सीएसएआर) गतिविधि शामिल थी ।
और भी

आईएनएस तरकश ने अपनी लंबी दूरी की विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में जिबूती का दौरा किया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय नौसेना के कई अत्याधुनिक उपकरणों से लैस और रडार की पहुंच से बचने में सक्षम आईएनएस तरकश ने अपनी लंबी दूरी की विदेशी तैनाती के हिस्से के रूप में जिबूती का दौरा किया और उसके बाद सूडान की नौसेना के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास किया। यह पोत ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में तैनात है, जिसका उद्देश्य भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आजादी के अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में दक्षिण अमरीका में तिरंगा फहराना है।

रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बंदरगाह पर आईएनएस तरकश के कमांडिंग ऑफिसर कैप्टन अब्राहम सैमुअल ने जिबूती में भारत के माननीय राजदूत श्री रामचंद्रन चंद्रमौली से मुलाकात की। भारतीय नौसेना अपने मिशन-आधारित तैनाती सिद्धांत के हिस्से के रूप में अदन की खाड़ी में निरंतर अपनी उपस्थिति बनाए रखती है।

आईएनएस तरकश ने 07 जुलाई 2022 को सूडान के नौसेना बेस के पास लाल सागर में सूडान नौसेना के जहाजों अल्माज (पीसी 411) और निमेर (पीसी 413) के साथ समुद्री साझेदारी अभ्यास भी किया। इस युद्धाभ्यास के दौरान दाव-पेंच, हेलीकॉप्टर द्वारा समुद्री जहाजों की पुनः पूर्ति के लिए उड़ान संचालन, यात्रा और बोर्ड संचालन तथा संचार प्रक्रियाएं शामिल थीं। साझेदारी अभ्यास से पेशेवर अनुभवों के आदान-प्रदान और दोनों देशों के बीच समुद्री सहयोग को मजबूत करने का अवसर प्राप्त हुआ।

आईएनएस तरकश एक अत्याधुनिक प्लेटफॉर्म है और इसमें एक हथियार-सेंसर फिट है, जो इसे अपने सामने आने वाले खतरों से निपटने के सभी आयामों में सक्षम बनाता है। यह युद्धपोत भारतीय नौसेना के पश्चिमी बेड़े का हिस्सा है और फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पश्चिमी नौसेना कमान के संचालन कमान के तहत कार्य करता है।

और भी

मोनिल जैन पुनः बने रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य

बालाघाट (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल नागपुर द्वारा महाप्रबंधक रेलवे जॉन बिलासपुर की अनुशंसा से मोनिल जैन को दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे मंडल नागपुर का रेलवे सलाहकार सदस्य नियुक्त किया गया है। तत्संबंध में मंडल रेलवे द्वारा नियुक्ति पत्र जारी किया है। निसंदेह इनकी नियुक्ति से जिले में रेलवे की समस्याएं हल होंगी। वही जिले में रेलवे विकास के नए आयाम गढ़ेगा। बैंकी में मोनिल जैन ने अपने पूर्व के कार्यकाल में रेलवे संबंधी अनेकों मुद्दों को मंडल रेलवे सलाहकार समिति की बैठकों में समय-समय पर बेबाकी से उठाया। उसीका परिणाम है कि आज जिले में दिनोंदिन रेलवे की सुख सुविधाएं बढ़ती ही जा रही है। जिसका सीधा लाभ जिले ही नहीं अपितु रेलवे मंडल नागपुर के अनेकों जिले वासियों को मिल रहा है। आशा ही नहीं अपितु पूरा विश्वास है कि मोनी जैन के इस कार्यकाल में भी जिले को रेलवे की नव सौगाते मिलेगी। मोनिल जैन के रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य के पद पर पुनः मनोनीत होने पर आमजन, स्नेही जनों ने उन्हें मुबारकबाद दी है।

और भी

केंद्र सरकार का तेल कंपनियों को फरमान, तुरंत सस्ता करें तेल के दाम

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आम जनता के लिए बड़ी राहत वाली खबर है। केंद्र सरकार ने देश के प्रमुख खाद्य तेल निर्माताओं को खाने के तेल में 15 रुपये तक की कमी करने का आदेश दिया है।

बढ़ती महंगाई से आम जनता को राहत दिलाने के लिए केंद्र सरकार ने अब नया आदेश जारी किया है। सरकार ने खाने के तेल की कीमत कम करने का आदेश दिया है। इसके बाद खाने के तेल के दामों में कमी आने की उम्मीद और बढ़ गई है।
 
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने एडिल ऑयल एसोसिएशन को तुरंत 15 रुपये प्रति लीटर खाने के तेल के दामों में कमी करने का आदेश जारी किया है।

सरकार ने जारी किए आदेश :
खाद्य एंव आपूर्ति मंत्रालय ने एडिबल ऑयल एसोसिएशन से कहा है कि खाने के तेल के दामों में कमी का फायदा फौरन कस्टमर्स तक पहुंचाया जाए। इससे पहले भी सरकार ने इसके लिए निर्देश दिए थे. गौरतलब है कि 6 जून को खाद्य एंव आपूर्ति मंत्रालय ने एक महत्वपूर्ण बैठक की थी। इसके बाद सभी बड़ी एडिबल ऑयल एसोसिएशन को फौरन 15 रुपये प्रति लीटर तक खाने के तेल के दाम घटाने का आदेश दिया था।
 
मदर डेयरी ने कम की कीमत :
दिल्ली-एनसीआर में दूध के प्रमुख आपूर्तिकर्ताओं में से एक मदर डेयरी ने सोयाबीन और चावल भूसी तेल की कीमतों में 14 रुपये प्रति लीटर तक की कटौती कर दी है। मदर डेयरी के एक प्रवक्ता ने इसकी जानकारी देते हुए कहा, ‘सरकार के हस्तक्षेप के बाद उपभोक्ताओं को तेल कीमतों में आई गिरावट का लाभ देते हुए हमने धारा सोयाबीन तेल और धारा राइसब्रान (चावल भूसी) तेल के एमआरपी को 14 रुपये प्रति लीटर तक कम कर दिया है। नई कीमतों वाले उत्पाद अगले सप्ताह तक बाजार में उपलब्ध होंगे।’
और भी

छग-ओडिशा सीमा पर जारी है नक्सली-सीआरपीएफ मुठभेड़…

नुवापड़ा/गरियाबंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पाटदहरा कैंप से लगे इलाके में नक्सलियों के हमले के बाद से सीआरपीएफ एक्शन मोड में है। कुल्हाड़ीघाट से लगे मटाल व डड़इपानी के जंगलों में नक्सलियों को घेर लिया है। दोनों ओर से जारी गोलीबारी के बीच सीआरपीएफ नक्सलियों को शिकस्त देने में जुटी है।

बोडेन, ओड़िशा से सर्चिंग के लिए निकले सीआरपीएफ के जवानों की ओडिशा के नुवापड़ा जिला से लगी सीमा पर मटाल व डड़इपानी के जंगलों में नक्सलियों से भिड़ंत हो गई। घटना की पुष्टि करते हुए एसएसपी चंद्रेश ठाकुर ने कहा कि मुठभेड़ जारी है। स्थिति को देखते हुए गरियाबन्द सीआरपीएफ को भी अलर्ट कर दिया गया है। बल की एक टुकड़ी कुल्हाड़ीघाट कैम्प से सीमा की ओर भी निकल गई है।
और भी

चीन का दुःसाहस : LAC के विवादित प्वाइंट के काफी करीब से लड़ाकू जेट ने भरी उड़ान…

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। चीन अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जून के अंतिम सप्ताह में पूर्वी लद्दाख में भारत के हिस्से के काफी करीब एक चीनी एयरक्राफ्ट देखा गया। एयरक्राफ्ट भारत चीन सीमा पर तैनात भारतीय जवानों के काफी करीब आ गया था। पूर्वी लद्दाख में मौजूद लाइन आफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) के करीब जैसे चीनी विमान को देखा गया वैसे ही भारतीय एयरफोर्स सतर्क हो गई और हालात से निपटने के लिए तैयार हो गई थी।

रडार पर आया था चीनी एयरक्राफ्ट का लोकेशन
यह घटना सुबह 4 बजे की है। इस एयरक्राफ्ट का लोकेशन रडार के जरिए ट्रैक किया गया था। इसके तुरंत बाद भारतीय सेना सतर्क हो गई थी। सूत्रों ने बताया कि घटना ऐसे समय पर हुई जब चीन सीमा के पास अभ्यास कर रहा है। अभ्यास में फाइटर जेट और एयर डिफेंस के हथियारों को भी शामिल किया गया है। इसमें S-400 को भी एयर डिफेंस सिस्टम में शामिल किया गया है।
 
चीन के पास बड़ी संख्या में फाइटर जेट और मानवरहित विमान
चीन के पास बड़ी संख्या में फाइटर जेट और मानवरहित विमान हैं जो भारतीय इलाके के करीब ही तैनात है। सूत्रों ने कहा कि इस मामले को भारतीय पक्ष ने स्थापित मानदंडों के अनुसार चीनी अधिकारियों के सामने उठाया है और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना को रोकने के लिए कहा है। ये भी बताया गया कि इसके बाद से चीन ने भारत से लगे सीमावर्ती इलाकों में ऐसा कुछ नहीं किया है।
 
ताइवान में भी चीन ने की है ऐसी ही करतूत
दूसरी ओर चीन के लड़ाकू विमान ने ताइवान की खाड़ी में भी सीमा पार उड़ान भरी। शुक्रवार को चीन की इस हरकत पर ताइवान के सरकार ने भी एतराज जताया। इंडोनेशिया के बाली में शनिवार को G20 विदेश मंत्रियों की बैठक के दौरान चीन के विदेश मंत्री वांग यी से अमेरिका के विदेश मंत्री एंथनी ब्लिंकन मुलाकात करेंगे।
और भी

शिंजो आबे के निधन पर पीएम मोदी ने जताया दुःख, भारत में राष्ट्रीय शोक का एलान

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का शुक्रवार को निधन हो गया। आबे पर आज सुबह ही हमला हुआ था। यह हमला उस वक्त हुआ जब नारा शहर में शिंजो आबे भाषण दे रहे थे। हमलावर ने पीछे से उन पर दो गोलियां दागीं, जिसके बाद शिंजो आबे जमीन पर गिर पड़े और उनके शरीर से खून बहता दिखाई दिया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिंजो आबे के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने ट्वीट में लिखा, मैं अपने सबसे प्यारे दोस्तों में से एक शिंजो आबे के दुखद निधन पर स्तब्ध और दुखी हूं। वह एक महान वैश्विक राजनेता, प्रशासक थे। उन्होंने जापान और दुनिया को एक बेहतर जगह बनाने के लिए अपना जीवन समर्पित कर दिया।’
 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आबे भारत-जापान संबंधों को एक विशेष रणनीतिक और वैश्विक साझेदारी के स्तर तक ले जाने में बहुत बड़ा योगदान दिया। आज पूरा भारत जापान के साथ शोक मनाता है और हम इस कठिन क्षण में अपने जापानी भाइयों और बहनों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा है कि शिंजो आबे के प्रति हमारे दिल में गहरा सम्मान है, इसलिए कल, शनिवार को भारत में एक दिन का राष्ट्रीय शोक रहेगा।
और भी

अमरनाथ यात्रा : बादल फटने से बहे टेंट, 10 लोगों की मौत…

जम्मू ( (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जम्मू कश्मीर में लगातार बदले मौसम के बीच शुक्रवार शाम करीब साढ़े पांच बजे बाबा अमरनाथ गुफा के पास बादल फट गया। इससे अचानक आई बाढ़ मेें फंसने से 10 लाेगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। उनके शव बरामद हो चुके हैं। इनमें तीन महिलाएं शामिल हैं। मृतकों की अभी पहचान उजागर नहीं हुई है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई है। मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। कुछ स्थानीय घोड़े वालों के भी लापता होने की सूचना आ रही है। फिलहाल बाबा बर्फानी के गुफा के पास सन्नाटा पसरा हुआ है। वहां अफरातफरी का माहौल बना हुआ है। बादल फटने से वहां पर कुछ लंगरों को भी नुकसान पहुंचा है।

जम्मू कश्मीर में शुक्रवार तड़के से ही मौसम एकदम बदल गया है। प्रदेश के कई इलाकों में जोरदार वर्षा हुई। हालांकि जम्मू से अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को रवाना कर दिया गया था, लेकिन रामबन में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन हो गया। इसके चलते हाईवे बंद हो गया। अमरनाथ यात्रियों के जत्थे को रामबन जिले के चंद्रकोट में रोक लिया गया। करीब पांच घंटे के बाद दोपहर में मलबा हटाने के बाद यहां से जत्थे को छोड़ा गया। दूसरी तरफ कश्मीर संभाग में भी कई जगहों पर अच्छी वर्षा हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे अमरनाथ गुफा के ऊपरी क्षेत्र में जोरदार धमाके के साथ बादल फटा।
 
फाटल फटने से वहां बहने वाली नदी में अचानक बाढ़ आ गई। इस बाढ़ में गुफा के आसपास बने कुछ टेंट भी बह गए। इसमें कुछ लोगों के भी बह जाने की सूचना से अफरातफरी मच गई। अभी तक 10 लोगों के शव मिल चुके हैं। इनमें तीन महिलाओं और एक पुरुष का है। मृतकों की संख्या और बढ़ने की संभावना है। एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम बचाव कार्य में लगी हुई है। तत्काल यात्रा और दर्शन को रोक दिया गया है। बादल फटने से हुए कुल नुकसान का आकलन अभी नहीं किया गया है। विस्तृत जानकारी प्रतीक्षारत है।
 
एनडीआरएफ बचाव कार्य में जुटी
एनडीआरएफ के डीजी अतुल करवाल ने कहा कि पवित्र गुफा के पास एनडीआरएफ की एक टीम हमेशा तैनात रहती है, वह तुरंत बचाव कार्य में जुट गई। एक और टीम को तैनात कर दिया गया है और दूसरी जा रही है। अब तक 10 लोगों के हताहत होने की सूचना है। 3 लोगों को जिंदा बचाया गया।
 
लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बाबा अमरनाथ की गुफा के पास बादल फटने से आयी फ्लैश फ्लड के संबंध में मैंने एलजी मनोज सिन्‍हा से बात कर स्थिति की जानकारी ली है। NDRF, CRPF, BSF और स्थानीय प्रशासन बचाव कार्य में लगे हैं। लोगों की जान बचाना हमारी प्राथमिकता है। सभी श्रद्धालुओं की कुशलता की कामना करता हूं।
 
लोगों को सहायता पहुंचाने लिए हो रही तुरंत कार्रवाई
अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने को लेकर केंद्रीय मंत्री डा. जितेंद्र सिंह ने पुष्टि की कि वह केंद्र शासित प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में हैं। एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें हर संभव राहत और सहायता प्रदान करने के लिए तुरंत कार्रवाई में जुट गई हैं।

इस बारे में आईजीपी कश्मीर, विजय कुर ने कहा कि पवित्र गुफा में कुछ लंगर और तंबू बादल फटने और अचानक बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। पुलिस, एनडीआरएफ और एसएफ द्वारा बचाव अभियान जारी है। घायलों को इलाज के लिए एयरलिफ्ट किया जा रहा है। स्थिति नियंत्रण में है।
और भी

संगीतकार इलैया राजा, धावक पी.टी. उषा, पटकथा लेखक विजयेंद्र प्रसाद और समाजसेवी वीरेंद्र हेगड़े राज्यसभा के लिए मनोनीत

नई दिल्ली(छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वी. विजयेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र हेगड़े, इलैया राजा और पी.टी. उषा को राज्यसभा के लिए मनोनीत किए जाने पर बधाई दी है। प्रधानमंत्री ने ट्वीट संदेश में कहा कि वी. विजयेंद्र प्रसाद गारू दशकों से रचनात्मक दुनिया से जुड़े रहे हैं और उनके कार्यों ने गौरवशाली भारतीय संस्कृति प्रदर्शित करके विश्व स्तर पर अपनी पहचान बनाई है।

वीरेंद्र हेगड़े के योगदान पर श्री मोदी ने कहा कि वे उत्कृष्ट सामाजिक सेवा में सबसे आगे हैं और वे निश्चित रूप से संसदीय कार्यवाही को समृद्ध करेंगे। प्रधानमंत्री ने इलैया राजा की रचनात्मक प्रतिभा की सराहना की। पी.टी. उषा के बारे में श्री मोदी ने कहा कि वे प्रत्‍येक भारतीय के लिए प्रेरणा स्रोत हैं और खेल की दुनिया में उनकी उपलब्धियों को व्यापक रूप से पहचाना गया है।
और भी

जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री के साथ मुलाकात में सीमा संबंधी सहित अन्‍य लंबित मुद्दों पर चर्चा की

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा है कि उन्‍होंने चीन के विदेश मंत्री वांग यीके साथ मुलाकात के दौरान सीमा संबंधी सहित अन्‍य लंबित मुद्दों पर चर्चा की। उन्‍होंने अंतर्राष्ट्रीय स्थिति और बीस देशों के समूह की बैठक में इस पर होने वाली चर्चा पर भी बातचीत की। दोनों नेताओं के बीच इंडोनेशिया के बाली शहर में एक घंटे तक चली बातचीत में दोनों देशों ने छात्रों और उड़ानों के मुद्दे पर भी चर्चा की।

विदेश मंत्री जयशंकर बीस देशों के समूह के विदेश मंत्रियों की बैठक में भाग लेने के लिए इन दिनों बाली के दो दिवसीय आधिकारिक दौरे पर हैं।
 
और भी