Love You ! जिंदगी

भारतीय लड़कियां आलसी होती हैं वाले बयान पर सोनाली कुलकर्णी ने मांगी माफी

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिल चाहता है, टैक्सी नंबर 9211 जैसी हिंदी फिल्मों में अपने काम के लिए पहचानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी ने हाल ही में एक इवेंट में कहा कि भारतीय लड़कियां आलसी होती हैं।

उन्होंने कहा कि लड़कियां अपने करियर को लेकर जुनूनी होने के बजाय अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए बॉयफ्रेंड या पति की तलाश करती हैं। बयान सामने आने के तुरंत बाद, एक्ट्रेस को इंटरनेट पर आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

 

जिसके बाद एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी और कैप्शन में लिखा: जिन महिलाओं ने संदर्भ को नहीं समझा, वे शायद आहत हैं लेकिन ईमानदारी से कहूं तो आपने जो कुछ भी कहा वह सही था। इसके अलावा, यह हर महिला के बारे में नहीं था, यह कुछ ऐसी महिलाओं के बारे में था जो वास्तव में ऐसा चाहती हैं।

 

 

उन्होंने अपने नोट में लिखा: सोनाली ने बयान जारी करते हुए लिखा कि मुझे मिल रही टिप्पणियों से मैं अभिभूत हूं। मैं आप सभी को और विशेष रूप से पूरे प्रेस और मीडिया को मुझसे जुड़ने के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं। खुद एक महिला होने के नाते मेरा इरादा दूसरी महिलाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। वास्तव में मैंने महिलाओं के समर्थन में बार-बार खुद को बड़े पैमाने पर व्यक्त किया है और यह एक महिला होने के नाते किया है।

 

 

उन्होंने आगे लिखा: सराहना या आलोचना करने के लिए व्यक्तिगत रूप से मैं आप सभी की आभारी हूं। आशा है कि हम विचारों का अधिक खुला आदान-प्रदान करने में सक्षम होंगे। मैं अपनी क्षमता में न केवल महिलाओं के साथ, बल्कि पूरी मानव जाति के साथ सोचने, समर्थन करने और गर्मजोशी साझा करने की कोशिश कर रही हूं।

 

यह तभी मजबूत होगा, जब हम महिलाएं अपनी कमजोरियों और ज्ञान के साथ निष्पक्ष और सक्षम रूप से सामने आएंगी। हम समावेशी हैं और हम सहानुभूतिपूर्ण रहने के लिए एक स्वस्थ, खुशहाल जगह बनाने में सक्षम होंगे।

 

 

और भी

ऑनलाइन ट्रोलिंग पर छलका जान्हवी कपूर का दर्द

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर लगातार अपनी पहचान बनाने की कोशिश कर रही हैं। उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों को प्रूफ भी किया कि वो धीरे-धीरे खुद को बेहतर बना रही हैं। हालांकि, वो अभी भी ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करती हैं, खास तौर से अजीब कारणों से जाह्नवी कपूर ने अपनी लगातार हो रही आलोचना पर खुलकर बात की है। हाल ही में अदाकारा ने एक मीडिया संस्थान को दिए गए इंटरव्यू में अपने हर काम के लिए मजाक बनाए जाने पर कहा, 'मुझे पता है कि लोग मुझ पर उंगली उठाने का इंतजार कर रहे हैं। 

अगर मैं एक दिन अपने जिम के सामने बहुत ज्यादा मुस्कुरा रही हूं, तो वे कहते हैं देखो कितनी एक्साइटेड, कितनी हताश है. अगर मेरा दिन खराब चल रहा है, मेरे चेहरे पर एक बड़ा दाना है और मैं नीचे देखना चाहती हूं और बस चलना चाहती हूं, अपना शूट शुरू करना चाहती हूं या इसे खत्म करना चाहती हूं, तो ये कितनी घमांडी है। 

और भी

कुंडली भाग्य में पहली बार मां का किरदार निभाएंगी इरा सोन

मुंबई (वीएनएस)। (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अभिनेत्री इरा सोन, जिन्होंने 2007 में लोकप्रिय शो कुमकुम - एक प्यारा सा बंधन से अपने अभिनय करियर की शुरूआत की थी और आखिरी बार देश की बेटी नंदिनी में देखी गई थीं, सात साल बाद एकता कपूर की कुंडली भाग्य के साथ छोटे पर्दे पर आने के लिए तैयार हैं। उन्होंने शो का हिस्सा बनने और पहली बार मां की भूमिका निभाने के बारे में बात की।

शो में अपने किरदार के बारे में उन्होंने कहा, मैं लीप के बाद शो में मां का किरदार निभा रही हूं, जो मेरे पूरे करियर में पहली बार है। सात साल बाद कुंडली भाग्य में वापसी करने के बारे में उन्होंने कहा, मैंने कुंडली भाग्य को चुना क्योंकि यह हिट शो है, इसकी कहानी शानदार है। मुझे लगा कि मां की भूमिका निभाने के लिए यह मेरे लिए बिल्कुल सही शो है। क्योंकि इसमें बहुत सारे शेड्स हैं और यह बाकियों से अलग है।

 

उन्होंने एक मां की भूमिका निभाने पर अपनी प्रतिक्रिया साझा करते हुए कहा: मैं शूटिंग के पहले दिन नर्वस थी कि मैं इसे कर पाऊंगी। लेकिन मैंने इसे एक चुनौती के रूप में लिया और यह मेरे लिए कुछ नया और अलग है, मैं काफी उत्साहित हूं। मुझे उम्मीद है कि मैं एक मां के किरदार में फिट हो जाऊंगी।

 

 

कम उम्र में मां की भूमिका निभाने के बारे में उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि आज किसी किरदार को निभाने की कोई उम्र सीमा है। मां का किरदार सिर्फ एक टिपिकल करेक्टर नहीं है, बल्कि उसका अपना शेड है और उसका अपना ग्राफ है, जिसे आप शो में देखेंगे। मैं इससे बेहद खुश हूं।

 

 

 

और भी

अनुपमा सीरियल में छोटी अनु के जाते ही अनुज के बदले रूप को देखकर फैंस गुस्साए , अनुपमा की सिसकियों से पसीजा फैंस का दिल

 (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Anupamaa: टीवी शो 'अनुपमा' में इस वक्त काफी इमोशनल मोड़ दिखाया जा रहा है। अनुज कपाड़िया अपनी गोद ली हुई बेटी छोटी अनु से अलग होने के बाद टूट सा गया है और इस दर्द को देखकर उनके फैंस भी काफी ज्यादा इमोशनल हो चुके हैं। छोटी अनु ने अपने मां-बाप के रिश्ते को बचाने के लिए कुर्बानी दे रही है। लेकिन हर बार की तरह इस बार भी सारे दुखों का कारण अनुपमा को ठहराया गया है और लोगों को यह बात कुछ खास पसंद नहीं आ रही है।

अनुज ने निकाला गुस्सा शो के हालिया प्रोमो में, फैंस ने देखा कि छोटी अनु के कपाड़िया घर से बाहर निकलने से अनु और अनुज बहुत दुखी हैं और वे अच्छी भावनात्मक स्थिति में नहीं हैं। जबकि अनु खुद को संभालती है और अनुज को कुछ आराम करने के लिए कहती है, लेकिन पलट के अनुज अनुपमा पर ही गुस्सा निकालने लग जाता है। वो उसके जीवन में हुए सभी दुखों का कारण अनुपमा को ठहरा देगा। यही नहीं, वह यह भी आरोप लगाता है कि वह उसकी तरह दर्द में नहीं है क्योंकि उसके सभी बच्चे उसके साथ हैं और केवल उसने अपनी बेटी को खो दिया है और उसका अनुपमा के साथ रहकर दम घुट रहा है। Recommended Video Powered By PlayUnmute Loaded: 1.02% Fullscreen Anupamaa: छोटी को खोने के बाद अब अनुपमा से भी अलग होगा अनुज, गुस्से में कह देगा इतनी बड़ी बात by TaboolaSponsored Links करीब से देखें ... फोटोग्राफर को स्पष्ट रूप से इसकी उम्मीद नहीं थी। The Travel Breeze और पढ़ें Belly Fat Removal Without Surgery in Raipur: The Price Might Surprise You Laser Liposuction | Sponsored Results अनुज के इस बर्ताव को देखकर फैंस काफी ज्यादा गुस्से में है और उसे ट्रोल कर रहे हैं- Anupamaa: मम्मी पापा की शादी बचाने को 'छोटी' देगी बड़ा बलिदान, अनुपमा को छोड़ थामेगी माया का हाथ Be the first one to Comment MORE ANUPAMAA NEWS Anupamaa: छोटी अनु को अनुपमा से हमेशा के लिए दूर कर देगी माया, देगी जिंदगी भर का गम Anupamaa: अनुज का सच सामने आने के बाद वनराज के मन में फूटेगा लड्डू, छोटी का सहारा लेकर अनुपमा के घर रहेगी माया Anupamaa: काव्या से नहीं बर्दाश्त होंगी माया की हरकतें, रो-रोकर खोलेगी अनुपमा की सौतन की पोल Anupamaa: काव्या का मुंह बंद करने के लिए नौकरी लालच देगी माया, अनुज-अनुपमा के बीच कबाब में हड्डी बनेगी माया Anupamaa: माया के दिल की बात जानकर काव्या को लगेगा 440 वॉट का झटका, अनुपमा के गले लगकर बहाएगी आंसू Anupamaa: छोटी को खोने के बाद अब अनुपमा से भी अलग होगा अनुज, गुस्से में कह देगा इतनी बड़ी बात Anupamaa: मम्मी पापा की शादी बचाने को 'छोटी' देगी बड़ा बलिदान, अनुपमा को छोड़ थामेगी माया का हाथ Anupamaa: जाते-जाते अनुज की शादीशुदा जिंदगी में फूट डालकर जाएगी माया, अनुपमा पर लगाएगी इल्जाम Anupamaa: अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाएगा अनुज, पहली शादी के बच्चों को लेकर देगा ताना Anupamaa: बच्ची के लिए माया के सामने हाथ फैलाएगी अनुपमा, छोटी के बदले अनुज का करेगी सौदा Anuj Anupamaa: अनुपमा के खिलाफ जंग लड़ेगा अनुज, मंच पर आएंगे आमने-सामने और फिर... Anupamaa: छोटी को अनुज और अनुपमा की लड़ाई कारण बनाएगी माया, बहला-फुसला कर ले जाएगी दूर Anupamaa: छोटी अनु को अनुपमा से हमेशा के लिए दूर कर देगी माया, देगी जिंदगी भर का गम Anupamaa: अनुज का सच सामने आने के बाद वनराज के मन में फूटेगा लड्डू, छोटी का सहारा लेकर अनुपमा के घर रहेगी माया Anupamaa: काव्या से नहीं बर्दाश्त होंगी माया की हरकतें, रो-रोकर खोलेगी अनुपमा की सौतन की पोल Anupamaa: काव्या का मुंह बंद करने के लिए नौकरी लालच देगी माया, अनुज-अनुपमा के बीच कबाब में हड्डी बनेगी माया Anupamaa: माया के दिल की बात जानकर काव्या को लगेगा 440 वॉट का झटका, अनुपमा के गले लगकर बहाएगी आंसू Anupamaa: छोटी को खोने के बाद अब अनुपमा से भी अलग होगा अनुज, गुस्से में कह देगा इतनी बड़ी बात Anupamaa: मम्मी पापा की शादी बचाने को 'छोटी' देगी बड़ा बलिदान, अनुपमा को छोड़ थामेगी माया का हाथ Anupamaa: जाते-जाते अनुज की शादीशुदा जिंदगी में फूट डालकर जाएगी माया, अनुपमा पर लगाएगी इल्जाम Anupamaa: अनुपमा को खूब खरी-खोटी सुनाएगा अनुज, पहली शादी के बच्चों को लेकर देगा ताना Anupamaa: बच्ची के लिए माया के सामने हाथ फैलाएगी अनुपमा, छोटी के बदले अनुज का करेगी सौदा 

और भी

नाटू-नाटू गीत ने सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए ऑस्कर पुरस्कार जीता

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 95 वें अकादमी पुरस्‍कार समारोह में एसएस राजामौली की फिल्‍म आरआरआर के नाटू-नाटू गीत को सर्वश्रेष्‍ठ मूल गीत के लिए ऑस्‍कर पुरस्‍कार जीतने वाली पहली भारतीय फिल्‍म के लिए चुना गया है। आरआरआर पहली भारतीय फिल्‍म है जिसे दो दशक से अधिक समय के बाद अकादमी पुरस्‍कार के लिए नामित किया गया जबकि नाटू-नाटू पहला भारतीय गीत है जिसे ऑस्‍कर के लिए नामित किया गया। नाटू-नाटू गीत को सात फिल्‍मों के गीतों से मुकाबला करना पडा।

भारत की लघु फिल्‍म द ऐलिफेंट विस्‍पर्स को सर्वश्रेष्‍ठ लघु फिल्‍म श्रेणी में ऑस्‍कर पुरस्‍कार मिला है। फिल्‍म निर्माता कार्तिकी गोन्‍स्‍लवेज और प्रोड्यूसर गुनीत मोंगा की 41 मिनट की लघु फिल्‍म में अनाथ शिशु हाथी रघु और उसकी देखभाल करने वाले के बीच संबंध दिखाया गया है।

 

 

और भी

जया प्रदा को याद आए पर्वत के उस पार की शूटिंग के पल

   मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  दिग्गज एक्ट्रेस और राजनेता जया प्रदा ने सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल 13 के सेट पर 1979 में आई फिल्म सरगम के गाने पर्वत के उस पार की शूटिंग को याद किया। रीना जी और जया जी स्पेशल एपिसोड के हिस्से के रूप में, जया एक सेलिब्रिटी गेस्ट के रूप में शो में आई। वह ऋषि कपूर अभिनीत सरगम के पर्वत के उस पार जैसे अपने कुछ लोकप्रिय ट्रैक पर देबोस्मिता रॉय की खूबसूरत आवाज सुनकर दंग रह गईं।

उन्होंने इस फिल्म के साथ अपनी हिंदी फिल्म की शुरूआत की, जो तेलुगु फिल्म सिरी सिरी मुव्वा की रीमेक थी, जिसमें जया भी थीं। यह फिल्म पर्दे पर सफल रही। जया ने देबोस्मिता की सराहना की और कहा: आपने सारा माहौल बदल दिया है। आपने मुझे हमारे पुराने दिनों में वापस ला दिया है। मैं उन खूबसूरत पलों को फिर से जी रही हूं, जो मैंने गाने को फिल्माते समय कभी गुजारे थे।

 

जया को तेलुगु और हिंदी सिनेमा में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने सरगम, ऊरीकी मोनागडू, कामचोर, कविरत्न कालिदास, सागर संगमम, तोहफा, शराबी, मकसद, संजोग, आखिरी रास्ता, आज का अर्जुन सहित कई फिल्मों में काम किया है। विशाल ददलानी, नेहा कक्कड़ और हिमेश रेशमिया द्वारा जज किए गए इंडियन आइडल 13 का प्रसारण सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन पर होता है।

 

 

 

और भी

सुषमा सेठ मेटा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड 2023 से सम्मानित

  मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फिल्म और टीवी एक्ट्रेस सुषमा सेठ को महिंद्रा एक्सीलेंस इन थिएटर अवार्डस (मेटा) 2023 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। राष्ट्रीय राजधानी में कमानी ऑडिटोरियम में 29 मार्च को पुरस्कार समारोह के दौरान उन्हें सम्मानित किया जाएगा।

टीमवर्क आर्ट्स और महिंद्रा ग्रुप ने जूरी सदस्यों के थिएटर निर्देशक अमल अल्लाना, थिएटर और फिल्म एक्ट्रेस अरुंधति नाग, पुरस्कार विजेता थिएटर निर्देशक ब्रूस गुथरी, रंगमंच निर्देशक नीलम मानसिंह चौधरी, संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार प्राप्तकर्ता अभिनेता मोहन अगाशे, पुरस्कार विजेता रंगमंच कलाकार और अभिनेता शेरनाज पटेल और इंडिया हैबिटेट सेंटर के निदेशक और दिल्ली म्यूजिक सोसाइटी के अध्यक्ष सुनीत टंडन की घोषणा की है।

 

ये घोषणाएं राजधानी में 23 से 28 मार्च तक चलने वाले सप्ताह भर चलने वाले मेटा और फेस्टिवल से पहले की गई हैं। इसके दौरान दस-शॉर्टलिस्ट किए गए प्ले का प्रदर्शन किया जाएगा। असमिया, अंग्रेजी, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, मारवाड़ी और तमिल जैसी भाषाओं का प्रतिनिधित्व करने वाली 400 से अधिक एंट्रीज प्राप्त हुई।

 

 

इस साल की लाइफटाइम अवार्ड विजेता सुषमा सेठ ने अपने करियर की शुरूआत 1950 के दशक में की थी, और वह दिल्ली स्थित थिएटर ग्रुप यात्रिक की संस्थापक सदस्य थीं। उनकी पहली फिल्म जुनून (1978) थी और उन्हें 1980 के दशक में प्रसारित टीवी सोप हम लोग में दादी की भूमिका के लिए जाना जाता है।

 

 

महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड के कल्चरल आउटरीच के प्रमुख जय शाह ने कहा, हम सुषमा सेठ को मेटा 2023 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड प्रदान करने के लिए रोमांचित हैं, जो रंगमंच की जटिलता और बारीकियों को समझती हैं और वास्तव में थिएटर की बारीकियों को समझती हैं। उनके शानदार कार्य के माध्यम से वह यह अवॉर्ड जीती है।

 

टीमवर्क आर्ट्स एंड फेस्टिवल प्रोड्यूसर के प्रबंध निदेशक संजय के. रॉय ने कहा, मेटा 2023 लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड सहित 14 कैटेगिरी में पुरस्कार प्रदान करेगा। बेस्ट प्ले, बेस्ट डायरेक्टर,व बेस्ट स्टेज डिजाइन,बेस्ट लाइट डिजाइन, बेस्ट इनोवेटिव साउंड डिजाइन, बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन, बेस्ट एक्टर इन अ लीड रोल (मेल), बेस्ट एक्ट्रेस इन अ लीड रोल (फीमेल), बेस्ट एक्टर इन अ सर्पोटिंग रोल (मेल), बेस्ट एक्ट्रेस इन अ सर्पोटिंग रोल (फीमेल), बेस्ट ओरिजनल स्क्रिप्ट औप बेस्ट कोरियोग्राफर के लिए 13 कॉम्पिटेटिव कैटेगिरीज हैं।

 

 

और भी

धर्मपत्नी के सेट पर बेहोश हुईं शिरीन मिर्जा

 

मुंबई  स्टार प्लस के सीरियल 'ये हैं मोहब्बतें' से घर-घर में पहचान बनाने वाली अभिनेत्री शिरीन मिर्जा आज टीवी इंडस्ट्री का एक बड़ा नाम हैं। जहां काफी समय से अभिनेत्री सिनेमा की दुनिया से गायब थीं, वहीं कुछ ही समय पहले शिरीन ने 'कलर्स' के सीरियल 'धर्मपत्नी' से वापसी की थी। सभी फैंस शिरीन की दमदार वापसी से काफी खुश थे, लेकिन अभिनेत्री को लेकर एक बुरी खबर सामने आ रही है। दरअसल, शिरीन 'धर्मपत्नी' के सेट पर अचानक बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कलर्स के शो 'धर्मपत्नी' में अहम भूमिका निभाने वाली अभिनेत्री शिरीन मिर्जा को स्वास्थ्य समस्याओं की शिकायत के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार, अभिनेत्री अपने शो 'प्यार के साथ वचन धर्मपत्नी' के सेट पर शूटिंग के दौरान बेहोश हो गईं, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया। 

और भी

इन दिनों सामने आई,ऋतिक रोशन और गर्लफ्रेंड सबा की शादी के बंधन में बंधने की बात

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Hrithik Roshan Saba Azad Marriage: बॉलीवुड एक्टर ऋतिक रोशन इन दिनों अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी निजी जिंदगी को लेकर चर्चा में रहते हैं। ऋतिक लंबे समय से सबा आजाद को डेट कर रहे हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भी अपना प्यार खुलेआम जाहिर करते हैं। हालांकि इसके बावजूद दोनों ने कभी मीडिया के सामने अपना रिलेशनशिप ऑफिशियल नहीं किया। अब खबर आ रही है कि दोनों जल्द ही इस साल 2023 में शादी करने वाले हैं। साल 2014 में एक्स पत्नी सुजैन खान से तलाक लेने के बाद ऋतिक रोशन की जिंदगी में सबा आजाद की एंट्री हुई। आए दिन दोनों बॉलीवुड इवेंट्स से लेकर एयरपोर्ट पर साथ नजर आते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो जल्द ही कपल शादी के बंधन में बंधने वाला है। दोनों इस साल नवंबर में सात फेरे लेंगे। हाल ही में सोशल मीडिया पर एक ट्वीट वायरल हो रहा है, जिसके बाद आसार लगाए जा रहे हैं कि शायद जल्द ही ऋतिक और सबा शादी के बंधन में बंध सकते हैं। एक वेरिफाइड हैंडल से एक वायरल ट्वीट इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। हालांकि इस वायरल ट्वीट पर ऋतिक रोशन और सबा आजाद की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं सामने आया है। एक वेब पोर्टल द्वारा यह भी दावा किया जा रहा है कि, इस वक्त ऋतिक रोशन और सबा आजाद एक हैप्पी स्पेस में हैं। दोनों का रिश्ता उनके परिवार वालों ने स्वीकार कर लिया है और वह इस रिश्ते से काफी खुश भी हैं। इतना ही नहीं ऋतिक के बच्चों ने भी सबा आजाद को एक फैमिली मेंबर के तौर पर स्वीकार कर लिया है। आपको बता दें कि, ऋतिक रोशन और सबा आजाद के बीच उम्र में 12 साल का फासला है। जिसकी वजह से दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का शिकार होते हैं। हाल ही में कपल का एक एयरपोर्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। जिसमें एक वैन पर ऋतिक सबा आजाद को किस करते हुए नजर आए।










 

और भी

Gum Hai Kisi Ke Pyar hai Serial Me: वीनू के नाम पर सई से झूठ बोल रही पाखी को, बातों-बातों में सई आईना दिखाएगी

   मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)मुंबई Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin Spoiler Alert: टीवी सीरियल 'गुम है किसी के प्यार में' इन दिनों सई के चव्हाण निवास आने से बवाल खड़ा हो गया है। पाखी रोज कोई ना कोई ड्राम खड़ा करती है और इन सबकी वजह से विराट भी परेशान हो रहा है। विराट ना चाहते हुए भी सई के करीब होता जा रहा है और यह बात कहीं ना कहीं पाखी को भी पता है और यही वजह है कि पाखी घर में कलेश कर रही है लेकिन काकू इस बात से खुश है कि विराट के पास उसके बच्चे हैं। काकू देगी विराट को सलाह मशहूर शो 'गुम है किसी के प्यार में' में आज आप देखेंगे कि पाखी सई के झुमके को लेकर बवाल खड़ा करेगी, इसपर विराट कहेगा कि सई ने उसकी जान बचाई है तो पाखी को उसका शुक्रिया अदा करना चाहिए। दूसरी तरफ काकू विराट को कहेगी कि वो अपने दिल की बात सुने लेकिन विराट कहेगा कि उसके लिए जिम्मेदारियां ज्यादा जरूरी है और वो वहां से उठ जाएगा। दूसरी तरफ, सई अपने बेटे वीनू के लिए पूरनपोली बनाकर भेजती है लेकिन वो पाखी उसे डस्टबिन में फेंक देती है। सई अपने झुमके को ढूंढ़ रही होती है तभी पाखी उसका झुमका लेकर आती है और उसे ताना मारती है। यही नहीं, पाखी वो डस्टबिन भी लेकर आती है, जिसमें पूरनपोली का डब्बा फेंका हुआ होता है और वो कहती हैं कि वीनू ने यह डब्बा फेंका है और यह सुनकर सई उदास हो जाती है। काकू सई को परेशान देखकर विराट को फोन करती है और विराट भी अपना काम छोड़कर घर आने को निकल पड़ता है। आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे कि सई का गुस्सा विराट पर फूटेगा और वो कहेगी कि वो अपने बच्चों को लेकर चली जाएगी।

और भी

जैकी भगनानी की पार्टी में अनन्या पांडे के लुक ने मचाई सनसनी

  मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)मुंबई (वीएनएस)। एक्टर जैकी भगनानी ने नाइजीरियाई सिंगर CKay के लिए बीते दिन मुंबई में एक शानदार पार्टी रखी थी। इस पार्टी में कई सारे स्टार्स ने शिरकत की। पार्टी में भूमि पेडनेकर और उनकी बहन समीक्षा पेडनेकर, प्रज्ञा जायसवाल, अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर शामिल हुए थे, जिनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। वहीं जैकी को सीके के साथ पोज देते हुए देखा गया, सीके अपने स्वागत से काफी खुश देखे जा सकते थे। पार्टी में हर किसी का लुक बेहद ही शानदार था। लेकिन ध्यान सबसे ज्यादा सीके और जैकी की जोड़ी ने खींचा। 

 

 


और भी

मैं संयोग से एक्ट्रेस बन गई: सोनाली नाइक

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण) प्यार का दर्द है मीठा मीठा प्यारा प्यारा, यहां में घर घर खेली और गठबंधन जैसे शो में अपने दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस सोनाली नाइक ने अपने एक्टिंग करियर को लेकर बात की।

सोनाली ने कहा, बचपन में मैंने एक्टर बनने के बारे में नहीं सोचा था, मैं हमेशा घर बसाना चाहती थी और एक सामान्य जीवन जीना चाहती थी, लेकिन किस्मत मेरे लिए अलग योजना बना रही थी। इसलिए मैं कह सकती हूं कि मैं संयोग से एक्ट्रेस बन गई। यह सब तब हुआ जब मैंने एक स्थानीय थिएटर ग्रुप में परफॉर्म करना शुरू किया।

 

उन्होंने कहा, 1995 में, मैं स्टेट लेवल कॉम्पीटिशन के लिए एक अवॉर्ड प्राप्त करने के लिए मुंबई आई थी। उसके बाद, मुझे एक कॉर्मेशियल प्ले में परफॉर्म करने का ऑफर मिला और यहां से मेरी एक्टिंग की शुरुआतद हुई। तब से कोई वापसी नहीं हुई है।

 

उन्होंने कहा कि जिस तरह से उनका एक्टिंग करियर आगे बढ़ रहा है, उससे वह संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा, आज, जब मैं चीजों को देखती हूं, तो मुझे बहुत खुशी होती है कि नियति मुझे इस प्रोफेशन में ले आई। भगवान की कृपा से, मुझे अपने करियर में अच्छे अवसर मिले हैं और मैंने हर बार अलग-अलग भूमिकाएं निभाई हैं। इसके अलावा, दर्शकों ने भी मेरे एक्टिंग को काफी सराहा है। मुझे उम्मीद है कि मैं सालों तक स्क्रीन पर अपना बेस्ट परफॉर्मेंस देती रहूंगी।

 

 

और भी

इस वर्ष The Kashmir Files और RRR को बेस्ट फिल्म अवॉर्ड दादा साहेब फाल्के से नवाजा

 कश्मीरी पंडितों के विस्थापन और उनके साथ हुई हिंसा पर बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स (The Kashmir Files) को बड़ा अवॉर्ड मिला है। फिल्म को सर्वश्रेष्ठ फिल्म का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड (Dada Saheb Falke Award 2023) मिला है। द कश्मीर फाइल्स के साथ आरआरआर (RRR) को भी बेस्ट फिल्म का दादा साहब फाल्के अवॉर्ड मिला है। सोमवार को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड की घोषणा हुई, जिसमे द कश्मीर फाइल्स को बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड मिला। वहीं आलिया भट्ट को गंगूबाई काठियावाड़ी में बेहतरीन अभियन के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवॉर्ड मिला। अनुपम खेर, रणबीर कपूर, रेखा, वरुण धवन, रिषभ शेट्टी और कई अन्य को भी अवॉर्ड दिया गया है। सोमवार को हुए इस अवॉर्ड समारोह में कई फिल्मी हस्तियों ने शिरकत की।

कांतारा फिल्म के लिए रिषभ शेट्टी को मोस्ट प्रॉमिसिंग एक्टर का अवॉर्ड मिला है। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर को फिल्म गंगूबाई काठियावाड़ी और ब्रह्मस्त्र के लिए सर्वेश्रेष्ट अभिनेत्री और अभिनेता का अवॉर्ड मिला है। वहीं वरुण धवन की फिल्म भेड़िया के लिए क्रिटिक बेस्ट एक्टर अवॉर्ड से नवाजा गया। जबकि अनुपम खेर को मोस्ट वर्सटाइल एक्टर का अवॉर्ड दिया गया। उन्हें यह अवॉर्ड द कश्मीर फाइल्स के लिए दिया गया है। फिल्म जगत में योगदान के लिए अभिनेत्री रेखा को आउटस्टैंडिंग कंट्रिब्यूशन का अवॉर्ड मिला है। टीवी सीरीज अनुपमान, जैन इमाम, सैचेत टंडन और नीति मोहन को भी अवॉर्ड मिला है। वहीं अजय देवगन की फिल्म रुद्रा को बेस्ट वेबस सीरीज का अवॉर्ड मिला। दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन प्रतिभा को सम्मानित करता है।

और भी

शीतल पेय से सिरप

इन सिरप में ताजे फलों के रस का इस्तेमाल नही होता। कृत्रिम सुगंध व रंग का इस्तेमाल होता हैं। इसमें शक्कर की मात्रा 70 प्रतिशत होती हैं। इसका संग्रह भी आसानी से होता हैं आज बनाते है पाइन एपल सिरप:

सामग्री- 1 किलो. शक्कर, 400 मिली. पानी, 5 ग्रा. साइट्रिक एसिट, 5 मिली. कोला इमल्शन, 5 मिली. कोला एसेंस

विधि- शक्कर पानी व साइट्रिक एसिट डालकर उबाले शक्कर घुल जाने व 1-2 मिनट जाने के बाद चासनी ठण्डी करें। छानकर रंग व एसेंए अच्छी तरह मिलाकर साफ सूखी बोतलों में भर ल

और भी

'घर में इसके लिए जगह कम पड़ गई क्या'? तैमूर को उल्टा लटकाकर सैफ ने करीना को किया kiss


मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड के लव बर्ड्स सैफ अली खान और करीना कपूर खान इंडस्ट्री के पावर कपल माने जाते हैं। दोनों अक्सर फैंस को लव गोल्स देते हैं। अक्सर ही सैफ अली खान और करीना कपूर अपने पूरे परिवार के साथ स्पॉट किए जाते हैं और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं। इस बीच दोनों की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है जिसमें एक दूसरे को सरेआम किस करते हुए नजर आए।


सैफ अली खान ने करीना को किया सरेआम किस
करीना कपूर खान और सैफ अली खान अक्सर अपने दोनों बच्चे तैमूर अली खान और जेह अली खान के साथ स्पॉट किए जाते हैं। दोनों इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ पर फोकस कर रहे हैं। हाल ही में दोनों की कुछ रोमांटिक तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। जिसमें सैफ अली खान बीच सड़क में सरेआम अपनी पत्नी करीना को किस करते हुए नजर आए।

बीच सड़क पर बरसाया प्यार
इन तस्वीरों को देख ऐसा लग रहा है कि, सैफ अली खान घर से निकल रहे थे। तभी करीना कपूर ने उन्हें बीच सड़क पर रोका और उन्हें गाल पर प्यारा सा किस किया। जिसके कुछ देर बाद सैफ अली खान आगे बढ़ जाते हैं। लेकिन तस्वीर पर सबसे ज्यादा जिसने ध्यान खींचा वो है करीना कपूर के बड़े बेटे तैमूर।

कंधों पर लटके थे तैमूर
फोटो में देखा जा सकता है कि, जहां एक तरफ सैफ अली खान करीना कपूर को किस कर रहे हैं। वहीं तैमूर अली खान को अपने कंधे पर बोरे की तरह उठा रखा है। फोटो में तैमूर ने अपने हाथों में फोन लिया हुआ है। इस फोटो को देख फैंस की हंसी नहीं रूक रही है और लगातार फैंस इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।

यूजर्स ने उड़ाई जमकर खिल्ली
कपल की इन तस्वीरों में कुछ यूजर्स ने लिखा कि, 'इसे कहते हैं संस्कार जब रोमांस करो तो बच्चों को दूर रखो'। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, 'घर में इसके लिए जगह कम पड़ गई थी क्या?' एक ने लिखा, 'किस ज्यादा जरूरी है बच्चा गिरे तो गिरे लेकिन किस ना टूटे'। एक ने यह तक लिख दिया 'सबके सामने छिछोरापन करना जरूरी है क्या'।

करीना-सैफ की आखिरी फिल्म
बता दें कि, करीना कपूर और सैफ अली खान फिलहाल अपने बच्चों के साथ टाइम स्पेंड कर रहे हैं। दोनों के पास अभी कोई प्रोजेक्ट नहीं है। वहीं करीना कपूर खान को आखिरी बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा में देखा गया था। तो सैफ अली खान की आखिरी फिल्म विक्रम वेधा थी। जिसमें उनके साथ ऋतिक रोशन भी मुख्य भूमिका में दिखाई दिए।
और भी

'इससे अच्छा अर्चना को लेते', 3 घंटे में नवाजुद्दीन सिद्दीकी बनें ट्रांसजेंडर, यूजर्स ने उड़ाई जमकर खिल्ली

 Nawazuddin Siddiqui Haddi Look

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक बार फिर बेहतरीन विषय पर बनी फिल्म अपने फैंस के बीच लेकर आ रहे हैं। बीते दिनों उनकी आने वाली फिल्म 'हड्डी' का फर्स्ट लुक आउट हुआ था, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी महिला बने हैं और ट्रांसजेंडर का किरदार निभाएंगे। हालांकि उन्होंने इस किरदार के लिए कड़ी मेहनत करनी की है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने कैसे किया खुद को 'हड्डी' के लिए तैयार
नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने फिल्म हड्डी में एक टांसजेंडर का किरदार निभाने के लिए कमर तोड़ मेहनत की है। जब से इस फिल्म पोस्टर रिलीज हुआ था तभी से एक्टर अपने लुक को लेकर लगातार चर्चा में हैं। किसी ने उनकी अर्चना पुरन सिंह से तुलना की, तो किसी ने एक्टर की काफी सरहाना भी की। इस बीच फिल्म के सेट से एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें दिखाया गया है कि कैसे एक्टर ने खुद को ट्रांसजेंडर के लिए तैयार किया है।

मेकअप में लगते हैं पूरे 3 घंटे
वीडियो में देखा जा सकता है कि नवाजुद्दीन सिद्दी एक मेकअप रूम में हैं। कुर्सी पर बैठे एक्टर को मेकअप आर्टिस्ट तैयार कर रहा है। एक्टर के पहले चेहरे पर मेकअप किया जाता है और फिर उनकी हेयरस्टाइल बनाई जाती है। इस वीडियो में मेकअप के छोटे-छोटे क्लिप शेयर किए गए हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल
नवाजुद्दीन सिद्दीकी के बालों में कई सारे क्लिप लगाए जाते हैं और बालों में विग लगाकर उनके हेयर स्टाइल सेट की जा रही है। इस पूरी प्रक्रिया में एक्टर को लगभग 3 घंटे लगे। ऐसा मेकअप करके वह अपनी अगली फिल्म हड्डी के लिए तैयार हुए। वीडियो को देख ये साफतौर पर कहा जा सकता है कि, एक्टर ने इस फिल्म के लिए कड़ी मेहनत की है।

यूजर्स ने उड़ाई जमकर खिल्ली
इस वीडियो के सामने आने के बाद फैंस लगातार अपने रिएक्शन दे रहे हैं। सभी लोग उनकी तुलना एक बार फिर अर्चना पुरन सिंह से कर रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा कि, 'इससे अच्छा तो सीधे अर्चना पुरन सिंह को ही ले लेते मेकअप का खर्चा बच जाता'। एक ने लिखा- 'नवाजुद्दीन से अर्चना सिर्फ 3 घंटे में, तालियां'। वहीं कुछ फैंस ने नवाजुद्दीन की जमकर तारीफ भी की।

कब रिलीज होगी फिल्म 'हड्डी'?
बता दें कि, नवाजुद्दीन सिद्दीकी के फिल्मी करियर में ये पहली फिल्म होगी जिसमें वह एक ट्रांसजेंडर के किरदार में दिखाई दिए। हालांकि इस फिल्म का अब तक पोस्टर रिलीज किया गया है। अभी तक फिल्म की रिलीज डेट की अनाउंसमेंट नहीं हुई है। हालांकि ये फिल्म साल 2023 में रिलीज की जाएगी। देखना होगा कि, एक्टर की ये कड़ी मेहनत क्या रंग ला पाती है?

 

और भी

16 से घरौंदा सिनेमाघरों में

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। के डी फिल्म्स के बेनर तले बनी एवं राजा खान द्वारा निर्देशित छत्तीसगढी फिल्म घरौंदा को खोब्रागडे फिल्म प्रेजेन्टस करने जा रही है जो आगामी 16 दिसंबर को प्रदेश के लगभग सभी सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इसके पोस्ट प्रोडक्शन की सभी तैयारियां पूरी हो गई है और इसे प्रदर्शित करने की तैयारी जोर शोर से चल रही है। अब उक्त जानकारी इस फिल्म के प्रोड्यूसर हेमनाथ खोब्रागड़े एवं मनीषा खोब्रागडे ने संयुक्त रूप से दी। उन्होंने बताया कि यह फिल्म शुद्ध रूप से पारिवारिक, इमोशन एवं रोमांस तथा कमेडी से भरपूर समाज को एक संदेशावाहक के साथ ही फूल कमेडी फिल्म है।

मनाीषा खोब्रागडे ने आगे बताया कि आज जिस प्रकार फिल्मों में अश्लीलता दिखाई जा रही है, उससे समाज में गलत संदेश जा रहा है, बॉलीवुड की फिल्में एवं टीवी में आने वाले अधिकांशतर  सीरीयल सहित कई छत्तीसगढी फिल्मों में भी वल्गर सीन दिखता है जिसे हम परिवार के साथ फिल्म नही देख सकते, इसके कारण परिवार में कई बार विघटन की स्थिति आ जाती है। इसलिए हमने सोचा कि क्यों ना एक पारिवारिक फिल्म बनाई जाये। इस दौरान मेरी छॉलीवुड के राईटर एवं डायरेक्टर राजा खान से मुलाकात हुई और फिल्म के बारे में चर्चा हुई तो उन्होंने बताया कि मेरे पास एक बहुत अच्छी कहानी है जो शुद्ध पारिवारिक और समाज को संदेशवाहक तथा कमेडी से भरपूर है। उन्होंने मुझे कहानी सुनाई तो मैने फौरन इस फिल्म के निर्माण के लिए हामी भर दी और अब यह घरौदा  फिल्म के रूप में आगामी 16 दिसंबर को छत्तीसगढ के लगभग डेढ दर्जन सिनेमाधरों में प्रदर्शित होने जा रही है। इस फिल्म में छत्तीसगढी, उडिय़ा, बंगाली फिल्मों की सुप्रसिद्ध हिरोइन लवली खान के साथ छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के चाकलेटी हिरो रिंकू राजा रोमांस करते नजर आयेगे। इसके अलावा इसमें सेकेण्ड हिरो की भूमिका लालजी कोर्राम, एवं इसमें जहां पिता की भूमिका प्रसिद्ध छॉलीवुड एक्टर संजय जैन ने निभाई है तो उसमें हिरो के मां की भूमिका मैने निर्वहन किया हूं। इसके अलावा इसमें सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी और भोजपूरी फिल्मों के अभिनेता शमशीर सिवानी ने अमृता के साथ कमेडी का तड़का लगाया है।

घरौंदा फिल्म की खासियत  

इस की प्रमुख खसियत है कि एलबम स्टार रिंकू राजा इस फिल्म से डेबू करने जा रहे हैं तो अब तक अलग अलग प्रकार के भूमिकाओं का निर्वहन करने वाले शमशीर सिवानी पहली बार इस फिल्म में कमेडी करते नजर आयेंगे। वहीं छॉलीवुड अभिनेता संजय जैन पहली बार पिता की भूमिका में इसमें नजर आयेंगे तो  मनीषा खोब्रागड़े इसमें पहली बार ममता मयी मां की भूमिका का निर्वहन किया है। इसके अलावा छॉलीवुड की प्रसिद्ध अभिनेत्री  पुष्पांजलि शर्मा का ये अंतिम फिल्म है। इसके अलावा इस फिल्म में एक और सबसे खास और अहम बात यह है कि आज किस तरह घर के बडे बुजुर्गोँ को प्रताडि़त किया जा रहा है और उनको वृद्धाश्रम भेज दिया जाता है, उसके पीछे क्या कारण है और किस प्रकार समाज में हम जागरूकता लाये कि सभी घरों में बुजुर्गों का परिवार के लोग सम्मान करें और उन्हे वृद्धाश्रम जाने की स्थिति नही आये।

इस फिल्म के प्रमुख कलाकार और  गीतकार,संगीतकार

हिरो रिंकू राजा, हिरोईन लवली अहमद, लालजी कोर्राम, संजय जैन, मनीषा खोब्रागड़े, अनिता यादव, शमशीर  सिवानी,  अमृता, डॉ. अजय सहाय, स्व. पुष्पांजलि शर्मा है। इसके प्रोडयूसर हेमनाथ खोब्रागड़े एवं मनीषा खोब्रागडे है।  इसके गीतकार धनराज साहू, सियाराम विश्वकर्मा तो संगीतकार मनोज तिवारी है। वही कर्णप्रिय गीतों को अपना स्वर इमरान , मनीषा खोब्रागड़े, विश्राम यादव, लक्ष्मण जगत, मुनमुन चटर्जी, प्रभा यादव एवं कुलदीप हर्षलता ने दिया है। फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया है राहुल वर्मा ने और प्रोडक्शन की पूरी जिम्मेदारी उठाई है संतोष नारायण गुप्ता ने तो इसके एडिटर छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक एवं एडियर शिवनरेश केशरवानी है।

 

 

और भी

शाहरुख खान पहुंचे मां वैष्णों दरबार, माथा टेक की प्रार्थना

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान ने आधी रात मां वैष्णों के दरबार में माथा टेक प्रार्थना की है। इस दौरान वह चेहरे पर मास्क और चश्मा लगाया था, जिससे कोई उन्हें पहचान न सके। इस समय उनके साथ कुछ दोस्त भी मौजूद थे। 

वीडियो हो रहा वायरल

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर उनकी फिल्म को लेकर बायकॉट अभियान चल रहा था, माना जा रहा है कि इस विरोध को शांत करने के लिए ही वह मां के दर पर पहुंचे हैं। इससे पहले वह 2 दिसंबर को मक्का भी गए थे। बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जो कि मां वैष्णों देवी मंदिर का है। इसमें शाहरुख खान ने काले रंग की हुडी पहनी है और उन्होंने अपना सिर ढंक रखा है। उनका चेहरा तो नजर नहीं आ रहा है, लेकिन अभिनेता के साथ चल रही सिक्योरिटी की वजह से दावा किया जा रहा है कि वह शाहरुख खान ही हैं। 

अगले महीने शाहरुख खान की फिल्म पठान रिलीज होने वाली है। दूसरी ओर सोशल मीडिया पर काफी समय से बायकॉट अभियान भी चल रहा है। ऐसे में शाहरुख खान का मां वैष्णों के दरबार में हाजिरी लगाना मायने रखता है।

बता दें कि शाहरुख खान अपनी आने वाली फिल्मों, 'पठान', 'जवान' और डंकी को लेकर चर्चा में हैं। उन्होंने हाल ही में साउदी अरब में फिल्म 'डंकी' की शूटिंग खत्म की है। 

और भी