छत्तीसगढ़

कोरोना बुलेटिन : आज 69 नए मामलों की पहचान, रायपुर से 16

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 20 जून की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.92 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 7 हजार 477 सैंपलों की जांच में 69 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 38 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश में अब 463 मामले सक्रिय हैं।

आज 16 जिले बालोद, धमतरी, जांजगीर-चांपा एवं कोरिया से 01-01, बिलासपुर एवं दंतेवाड़ा से 02-02, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, सूरजपुर, जशपुर एवं बस्तर से 03, बलरामपुर से 04, सरगुजा से 06, कोरबा से 09, दुर्ग से 11, रायपुर से 16 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 4 जिले कोंडागांव, सुकमा, कांकेर एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।
 
प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 12 जिले गरियाबंद, बीजापुर एवं धमतरी में 01-01, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 02, महासमुंद में 03, बालोद में 04, बस्तर में 05, मुंगेली एवं जशपुर में 06-06, जांजगीर-चांपा एवं दंतेवाड़ा में 07-07, बलरामपुर में 09 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
और भी

फादर्स डे पर सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा का सम्मान

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। श्री शुभम शिक्षण व कला संस्थान की ओर से एलाइड लर्निंग सेंटर, टैगोर नगर में फादर्स डे के अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती महुआ मजुमदार और पदाधिकारियों ने 80 वर्षीय ओमप्रकाश बरलोटा का सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों से बरलोटा ने कहा कि हर व्यक्ति अपने पिता का सम्मान करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का प्रयास करे।

और भी

पेट्रोल-डीजल की नियमित आपूर्ति के लिए सीएम बघेल ने पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के किसानों और नागरिकों को पेट्रोल-डीजल की कमी से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ में स्थित सभी पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो में पेट्रोल-डीजल की नियमित सप्लाई करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि विगत 1-2 महीने से छत्तीसगढ़ राज्य में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति कम हो गयी है, जिससे कई जिलों के पेट्रोल पम्प ड्राई हो जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी अवगत कराया गया है कि मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड के छत्तीसगढ़ में 750 रिटेल आउटलेट हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल की नियमित सप्लाई नहीं होने से कई दिन बंद की स्थिति रहती है।
 
पेट्रोलियम कम्पनियों की समीक्षा में पाया गया कि पूर्व में बफर स्टॉक 4-5 दिन के लिये रहता था, विगत 1-2 माह से बफर स्टॉक केवल 1 दिन के लिये बच रहा है, जो कि कई बार खत्म हो जा रहा है और डिपो भी ड्राई हो जाता है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, मानसून के आने से कृषि कार्य प्रगति पर है, किसानों को डीजल नहीं मिल पाने से खेती के कार्याें में दिक्कत हो रही है। साथ ही ग्रामीण अचलों में डीजल नहीं मिल पाने से अति आवश्यक सेवा एम्बुलेंस परिवहन एवं आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डीजल एवं पेट्रोल नियमित रूप से नहीं मिलने से कृषि कार्य पिछड़ जायेगी, जिससे आम जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रामीण अंचलों के रिटेल आउटलेट को एडवांस भुगतान के बाद भी डीजल पेट्रोल की सप्लाई नहीं की जा रही है।

मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया है कि मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड, मेसर्स भारत पेट्रोलियम एवं मेसर्स इंण्डियन ऑयल कार्पाेरेशन लिमिटेड के छत्तीसगढ़ में स्थित डिपो में पेट्रोल और डीजल की नियमित सप्लाई कराने का कष्ट करें ताकि कृषकों एवं आम जनता को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इस समस्या का सहृदयतापूर्वक विचार कर उचित समाधान करेंगे।
और भी

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए भोरमदेव मंदिर परिसर का चयन

कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अतंराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को इस बार छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरात्ताविक, धार्मिक, एवं पर्यटन महत्व के स्थल भोमदेव मंदिर परिसर के आस-पास महोत्सव स्थल पर होगा। भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर को शामिल किया गया है। जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगा, जिसका प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह होगी। मौसम और बरसात की स्थिति को देखते हुए यहां योग करने वालों को पानी से बचाने के लिए डोम एवं वाटरपु्रफ की व्यवस्था की जा रही है। योगा दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भोरमदेव महोत्सव स्थल में आयोजित की तैयारियों के लिए अधिकरियों के साथ अवलोकन किया। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह ने भी आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर बीएस उइके, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, एसडीएम पीसी कोरी, विनय सोनी, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल उपमहाप्रबंधक एस पाठक, पर्यटन अधिकारी राकेश शर्मा सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे।

योगा प्रातः 6.30 बजे प्रारंभ होगा
आजादी के 75वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा देशभर के 75 पर्यटन स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल एकमात्र कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर का चयन किया गया है। योग कार्यक्रम भोरमदेव परिसर में सुबह 6.30 बजे प्रारंभ होगा। जिसमे जिले के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। योग में शामिल होने के लिए प्रत्येक नागरिक को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून भोरमदेव परिसर में सुबह 5.30 से 6.00 बजे तक प्रतिभागियों को उपस्थित होना है। 6 बजे से 6.40 तक मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों का स्वागत एवम उदबोधन होगा। 6.40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधन किया जाएगा। 7 बजे से 7.45 तक योगा कार्यक्रम संचालित होगा। 7.46 को राष्ट्रगान और 7.48 को कार्यक्रम का समापन होगा। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एनसीसी, एनएसएस के कैडेड, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, योगा संस्था, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े नागरिक, जिले के विशिष्ट जन, अधिकारी, कर्मचारी तथा आम नागरिक शामिल हो सकते है। लगभग 2 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए पूरी व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। योगा परिसर में ग्रीन मैट, मंच व्यवस्था, बैक ड्रॉप सहित अन्य व्यवस्था करने कहा। योगाभ्यास के लिए योग गुरु और 20 योगा शिक्षक उपस्थित रहेंगे, जिसके मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया जाएगा।
और भी

सोलर पम्प सिंचाई सुविधा के लिए किसानों के खेतों में किया जा रहा बोरवेल खनन

रायपुर/नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्र के किसानों को सोलर सिंचाई पम्प के माध्यम से सिंचाई सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश पर जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा तेजी से अमल किया जा रहा है। इस क्षेत्र के मसाहती खसरे प्राप्त किसानों के खेतों में चार बोर मशीनों की मदद से लगातार बोर खनन का कार्य किया जा रहा है। अब तक इस क्षेत्र के 20 किसानों के खेतों में सोलर पम्प की स्थापना के लिए बोर खनन का कार्य पूरा किया जा चुका है। क्रेडा द्वारा यहां सोलर सिंचाई पम्प लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान अबूझमाड़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन नारायणपुर को इस क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों को सोलर सिंचाई पम्प के माध्यम से सिंचाई सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए थे।

अबूझमाड़ के किसानों का बीते कई सालों से तीन पीढ़ियों का एक ही दर्द। जमीन तो है लेकिन कितनी है, कहां है कोई रिकॉर्ड नहीं। खेती तो करते हैं लेकिन मौसम साथ दे तो। अबूझमाड़ के किसानों का यह हाल था कि बारिश हो जाये तो ठीक वरना भगवान भरोसे ही खेती थी अब तक। खेत में पंप ना होने की वजह से सिंचाई की सुविधा नहीं है। लेकिन अब पट्टा मिल गया है तो जल्द ही खेत मे सोलर पंप लग जायेगा, किसानों को यह उम्मीद थी छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल से। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत अबूझमाड़ सर्वे के किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु बोरवेल खनन करने में झोंक दी है। राज्य शासन द्वारा अबूझमाड़ सर्वे-मसाहती खसरा प्राप्त किसानों को खेती को लाभ से जोड़ने, दो फसल लेने और मौसम पर निर्भरता खत्म करने हेतु सौर सुजला योजना से जोड़ा जा रहा।
 
सर्वे के बाद शासकीय योजनाओं के लाभ मिलने से किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी
किसानों के समूह का क्लस्टर बनाकर बोर किया जा रहा। अबूझमाड़ क्षेत्र में आजादी के 75 साल बाद कोई शासकीय योजना पहुंची तो आदिवासी किसानों की खुशी का ठिकाना ना रहा। अब तक इस क्षेत्र के किसान खेती के लिए सिर्फ मानसून पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब सालभर अन्य फसलें भी ले सकेंगे।
 
किसानों के समूह का क्लस्टर बनाकर किया जा रहा बोर खनन
राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा मसाहती खसरा प्राप्त किसानों के खेतों में सिंचाई उपलब्ध कराने हेतु बोर खनन कर सौर सुजला योजना से जोड़ा जा रहा है। अधिक से अधिक किसानों को लाभ हो सभी के खेत मे सिंचाई सुविधा पहुँचे इसके लिए 5-10 एकड़ का क्लस्टर बनाकर बोर खनन किया जा रहा।

चार बोर मशीनों से दिन-रात किया जा रहा है बोर खनन
जिला प्रशासन द्वारा अबूझमाड़ सर्वे-मसाहती खसरा प्राप्त किसानों के खेतों में सौर सुजला योजना से जोड़ने पूरी ताकत झोंक दी है। चार बोर मशीनों से बोर खनन जारी, दिन-रात बोर खनन का कार्य जारी है। अब तक 20 से अधिक किसानों के खेतों में किया जा चुका बोर खनन किया जा चुका है। क्रेडा विभाग द्वारा इन बोर में पम्प लगाने का कार्य भी किया जा रहा है।

कलेक्टर-सीईओ कर रहे मॉनिटरिंग, ताकि पात्र हितग्राहियो को मिले लाभ
राज्य शासन द्वारा अबूझमाड़ सर्वे-मसाहती खसरा प्राप्त किसानों के खेतों में सौर सुजला योजना से जोड़ने के निर्देश के बाद पूरा प्रशासनिक अमला इस कार्य में जुट गया है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश ध्रुव द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इस कार्य में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए टीम का गठन किया गया है, जिसमें जिले अधिकारी से लेकर विभाग के फील्ड कर्मचारी को भी जिम्मेदारी दी गयी है।
 
अब तक अबूझमाड़ के 58 गांवों के 2500 किसानों को मसाहती खसरा वितरित
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नारायणपुर जिला प्रशासन अधिसूचित 246 गांवों का मसाहती सर्वे करा रहा है, जिससे पता चल सके कि किसके खेत की सीमा कहां तक है। नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया अब तक 58 गांवों का सर्वे हो गया है जिनके 2500 किसानों को मसाहती खसरा वितरित हो चुका है। इस सर्वे से राजस्व रिकॉर्ड बनाने में सहायता मिलेगी और शासकीय योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंच पायेगा। किसानों को सभी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
और भी

आकाशीय बिजली से हुई 3 मौत पर मुख्यमंत्री बघेल ने व्यक्त किया दुःख

 

पीड़ित परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेली के ठकुरीकापा गांव, बलौदाबाजार के रोहासी गांव तथा गरियाबंद के सहसपुर गांव में कुल तीन लोगों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इनमें दो पुरूष और एक महिला शामिल है। मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री बघेल ने आकाशीय बिजली की घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के दौरान जनधन की हानि को रोकने एवं बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश भी सभी कलेक्टरों को दिए हैं। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा पूर्व में एडवाइजरी भी जारी की गयी है।
और भी

तालाब के पानी का ट्रीटमेंट करने का रिसाली निगम आयुक्त ने बनाई योजना

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रूआबांधा स्थित झिरिया तालाब का पानी उपयोग करने लायक नहीं होने की सूचना मिलते ही आयुक्त आशीष देवांगन गंभीर नजर आए। वे 8 घंटे से अधिक समय तक शुक्रवार को तालाब में खड़े रहे और ट्रीटमेंट करने की योजना को मूर्त रूप देने कवायद की। आयुक्त ने जनस्वास्थ्य विभाग के 200 कर्मचारियों से न केवल तालाब से गंदगी निकलवाया, बल्कि उसका ट्रीटमेंट करने समय सीमा का निर्धारण किया।

उल्लेखनीय है कि रिसाली नगर पालिक निगम के सबसे बड़े तालाब में से एक झिरिया तालाब रूआबांधा का पानी उपयोग के लायक नहीं है। पानी में घुले हुए अशुद्ध लवणों की मात्रा इतनी है कि वह उपयोग के लायक नहीं है। टीडीएस मापने पर 350 से अधिक होने का खुलासा हुआ है। आयुक्त आशीष देवांगन ने इसे गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को सुबह 7 बजे तालाब पहुंचे और प्लानिंग कर टीडीएस को कम करने कार्य योजना तैयार कर आवश्यक निर्देश दिए। दो दिन बाद तालाब में चूना व केमिकल का छिड़काव किया जाएगा। तालाब का जायजा स्वास्थ्य विभाग प्रभारी गोविन्द चतुर्वेदी व समान्य प्रशासन विभाग के चन्द्रभान ठाकुर, पार्षद टिकम साहू व पूर्व एल्डरमेन प्रेमचंद साहू ने भी लिया।

प्राथमिकता के आधार पर कराया काम
निगम क्षेत्र में नियमित सफाई अभियान के बाद आयुक्त ने निगम के लगभग 200 सफाई कर्मचारियों को तालाब में बुलवाया। उन्होंने ने निर्देश दिए कि तालाब में एक साथ कार्य करने की आवश्यकता है। बारिश शुरू होने से पहले न केवल तालाब में भरे दुषित पानी को बाहर निकालना होगा, बल्कि किनारे जमें काई और अन्य कचरों को निकालना आवश्यक है। आयुक्त के आहव्हन पर 200 कर्मचारी लगातार देर रात तक कार्य करते रहे।
 
पानी निकालने 15 एच.पी. का लगाया पंप
तालाब के पानी को कम करने व बारिश के पहले तालाब किनारे जमे कचरे को निकालने आयुक्त ने निर्देश दिए है। बचे हुए पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा। तालाब में बारिश का साफ पानी भरेगा। दुषित पानी को निकालने 15 एचपी का पंप लगाया गया है। इससे स्वमेव टीडीएस कम होगा।
 
मंत्री के आदेश को लिया गंभीरता से
खास बात यह है कि 11 जुलाई को दुर्ग ग्रामीण विधायक व प्रदेश के गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान तालाब का निरीक्षण किया था। उन्होंने दीपावली व छट पर्व के बाद तालाब गहरीकरण व संपूर्ण सफाई के निर्देश दिए है। उन्होंने उसके पहले पानी को शुद्ध करने निर्देश दिए है। मंत्री के इस निर्देश को आयुक्त ने गंभीरता से लेते हुए कार्य योजना तैयार की है।
और भी

भाजपा का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग प्रारम्भ हुआ, प्रदेश अध्यक्ष साय हुए शामिल

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला भारतीय जनता पार्टी का तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग कि शुरुवात शुकवार को नगपुरा तीर्थ के दुग्गड़ भवन में हुई। उदघाटन सत्र में पंहुचे प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व लाई हुई अनेकों विकास योजनाओं एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश में उन योजनाओं को लेकर हुए कामों को सामने रखा तथा विकास कार्यो व उपलब्धियों की जानकारी देते हुए कि इन 8 सालो में देश की दशा व दिशा बदल गई है और लोगो का अब मोदी सरकार पर भरोसा मजबूत हुआ है और इसे बनाए रखना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ताओ की जिम्मेदारी है।

मिशन 2023-24 को लक्ष्य मानकर कार्यकर्ताओ में राजनीतिक समझ व व्यक्तित्व विकास के लिए प्रदेश भाजपा के निर्देशानुसार आयोजित इस तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के प्रथम दिन आज कुल 06 सत्र हुए जिसमे पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेम प्रकाश पाण्डेय, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश के वरिष्ठ नेता जगन्नाथ पाणिग्रही,आईटी सेल प्रदेश प्रभारी दीपक म्हस्के, प्रदेश प्रशिक्षण प्रभारी अवधेश जैन ने भारत का बढ़ता सुरक्षा सामथ्र्य, पिछले 8 वर्षों में अंत्योदय पहल, सोशल मीडिया की समझ, भारत की मुख्य विचारधाराएं, व्यक्तित्व विकास पर व्याख्यान देते हुए प्रत्येक विषय पर कार्यकर्ताओ को बारीकी से सभी पहलुओं की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, पूर्व मंत्री रमशीला साहू, पूर्व संसदीय सचिव लाभचंद बाफना, पूर्व विधायक सांवला राम डाहरे, डोमनलाल कोर्सेवाड़ा, कैलाश शर्मा, पूर्व महापौर चंद्रिका चन्द्राकर, जिला महामंत्री ललित चंद्राकर, नटवर ताम्रकर, वरिष्ठ नेता प्रीतपाल बेलचंदन पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष माया बेलचंदन प्रमुख रूप से विशेष थे।
 
प्रशिक्षण वर्ग में जिले के पदाधिकारियों, मंडलों के अध्यक्ष महामंत्री तथा महत्वपूर्ण कार्यकर्ताओ व जनप्रतिनिधियो की तीन दिन की उपस्थिति सुनिश्चित किया गया है। जिसके तहत आज सर्वप्रथम झंडारोहण के पश्चात उदघाटन सत्र में प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कोविड-19 के महत्वपूर्ण चुनौतियों के बावजूद केंद्र की भाजपा सरकार ने गाँव गरीब किसान नौजवान सभी का ध्यान रखकर ना केवल योजनाए बनाई बल्कि उसका लाभ भी लोगों तक पंहुचाया।प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कार्यकर्ताओं से कहा कि भाजपा के लिए अगले 15 माह बहुत महत्वपूर्ण है इसलिए प्रशिक्षण में बताए जाने वाले सभी विषय अत्यंत जरुरी है। जिसकी जानकारी होने के आधार पर ही हम जनता के बीच बेहतर संवाद स्थापित कर सकते है और लोगो मे भाजपा के प्रति भरोसा कायम रख सकते है। प्रशिक्षण वर्ग में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष प्रेमप्रकाश पाण्डेय ने कार्यकर्ताओ को देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर विदेश नीति व सामरिक महत्व पर मोदी सरकार की योजनाओ की जानकारी देते हुए कहा कि सुरक्षा के मामले में हम 74 प्रतिशत आत्मनिर्भर हो चुके हैं। भारत अपनी सुरक्षा आवश्यकता का 74 प्रतिशत उत्पादन अपने देश में ही कर रहा है जबकि पहले आजादी के बाद 70 सालों तक बंदूक की गोली तक विदेश से मंगवानी पड़ती थी लेकिन भारत का तेज गति से आर्थिक विकास हो रहा है और सुरक्षा की दृष्टि से भारत बेहद मजबूत होता जा रहा है इसीलिए भारत के दुश्मन ही बढ़ते जा रहे हैं पहले भारत को सोचना पड़ता था कि कौन सा बड़ा देश उसके साथ खड़ा होगा लेकिन आज दूसरे देश सोचते हैं कि भारत हमारे साथ खड़ा होगा कि नहीं। दुनिया में पहले तीन देश होते थे जो सेटेलाइट से सेटेलाइट पर वार कर सकते थे लेकिन हम उसके बाद चौथे ऐसे देश में जो सेटेलाइट से सेटेलाइट पर वार कर सकते हैं। आज भारत को स्वयं दूसरे कई देशों को हथियार और सुरक्षा उत्पाद बेच रहा है। सेना में भर्ती के लिए लाई गई अद्वितीय योजना अग्निवीर से युवा पीढ़ी में नेशनल फीलिंग बनेगी। 17 साल में सैनिक ट्रेनिंग पूरी हो जाएगी जिसका लाभ जीवन भर मिलेगा। जीवन भर राष्ट्रीय मूल्यों के लिए उसके मन में विशेष भाव रहेगा। 4 साल के उसके सैन्य काल से ना केवल उसे व्यक्तिगत लाभ होगा बल्कि देश की सुरक्षा भी मजबूत होगी।
 
पूर्वमंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कार्यकर्ताओ को व्यक्तित्व विकास पर टिप्स देते हुए राजनीतिक गुर बताया जबकि आई टी सेल के प्रदेश प्रभारी दीपक म्हस्के ने सोशल मीडिया के महत्व व खामियों से अवगत कराया जबकि प्रशिक्षण प्रभारी अवधेश जैन ने भारत की मुख्य विचार धाराएं और हमारी विचारधाराएं विषय पर प्रबोधन दिया।
और भी

बीएसपी के 5 मुख्य महाप्रबंधक, कार्यपालक निदेशक के रूप में हुए पदोन्नत

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भिलाई इस्पात संयंत्र के पांच मुख्य महाप्रबंधकों को कार्यपालक निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया था। इस्पात भवन में आयोजित समारोह में निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने कार्यपालक निदेशकगणों तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में पदोन्नति आदेश सौंपे।

मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा डॉ अशोक पंडा को बीएसपी के कार्यपालक निदेशक वित्त एवं लेखा के रूप में पदोन्नत किया गया हैं। इसी क्रम में मुख्य महाप्रबंधक ओएचपी बीएल चांदवानी को कार्यपालक निदेशक वीआईएसएल के रूप में मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस.-3, के भट्टाचार्जी को दुर्गापुर इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक सामग्री प्रबंधन के रूप में मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी मिल्स एमएम गद्रे को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक कार्मिक एवं प्रशासन के रूप में तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी माइन्स एवं रावघाट तपन सूत्रधार को बीएसपी के कार्यपालक निदेशक माइन्स के रूप में पदोन्नत किया गया है। बोकारो इस्पात संयंत्र के मुख्य महाप्रबंधक मेंटेनेंस एस मुखोपाध्याय को भिलाई इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक परियोजना के रूप में भिलाई में स्थानांतरित किया गया है।
 
इस अवसर पर संयंत्र के निदेशक प्रभारी अनिर्बान दासगुप्ता ने इन पदों के लिए योग्य नव-पदोन्नत कार्यपालक निदेशकों को बधाई दी। दासगुप्ता ने नव पदोन्नत अधिकारियों के प्रति विश्वास व्यक्त करते हुए कहा कि आप सभी को नयी जिम्मेदारियों का उसी प्रतिबद्धता के साथ बेहतर निर्वहन करते हुए संयंत्र और सेल को आगे ले जाना है। दासगुप्ता ने नव पदोन्नत कार्यपालक निदेशकों मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखा डॉ अशोक पंडा, मुख्य महाप्रबंधक ओएचपी बीएल चांदवानी, मुख्य महाप्रबंधक ;एसएमएस.3 के भट्टाचार्जी तथा मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी माइन्स एवं रावघाट तपन सूत्रधार को पदोन्नति आदेश सौंपे। एम एम गद्रे कार्यालयीन कार्य से दौरे में होने के कारण उनका पदोन्नति आदेश श्रीमती गद्रे को प्रदान किया गया। इस अवसर पर श्रीमती पंडा भी उपस्थित थीं। डॉ अशोक पंडा 1992 में सेल के राऊरकेला इस्पात संयंत्र से कार्यसेवा प्रारंभ की थी। उन्होंने 1992 से 2018 तक आरएसपी के लिए विभिन्न विभागों जैसे टी एंड डी सेंटर, सीपीपी 1, कार्मिक, वित्त एवं लेखा तथा निदेशक प्रभारी सचिवालय में अपनी सेवाएं प्रदान की हैं। 2018 में महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत होकर वित्त विभाग के कॉर्पोरेट कार्यालय में स्थानांतरित हुए। वह जुलाई 2021 से बीएसपी के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी वित्त एवं लेखाद्ध के रूप में अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने सीओ एंड सीसीडीए एसएमएस.1, आयरन ओर कॉम्पलेक्स, ब्लास्ट फर्नेस.मैकेनिकल विभाग में अपनी सेवाएं दी। उन्हें 2018 में महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत कर बीएसपी के ओर हैंडलिंग प्लांट में स्थानांतरित कर दिया गया। वह अब तक मुख्य महाप्रबंधक ओएचपी के रूप में कार्यरत थे। के भट्टाचार्जी 1988 में बोकारो इस्पात संयंत्र में मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्नीकल के रूप में सेल में शामिल हुए। फिर उनका स्थानांतरण दुर्गापुर इस्पात संयंत्र में किया गया जहां उन्होंने बीबीएम, बीओएफ एंड सीसीपी और स्टील मेल्टिंग शॉप विभागों में अपनी सेवाएं दी। उन्हें 2018 में महाप्रबंधक के रूप में पदोन्नत कर भिलाई इस्पात संयंत्र में स्थानांतरित कर दिया गया। सितंबर 2019 में वे मुख्य महाप्रबंधक एसएमएस.3 पद पर पदोन्नत हुए और तब से इसी पद पर वे अपनी सेवाएं दे रहे हैं।एम एम गद्रे, 1984 में सेल.बीएसपी में शामिल हुए। उन्हें 2 दशकों तक प्लेट मिल में कार्य करने का लंबा अनुभव है। संयंत्र के प्रोजेक्ट्स व यूनिवर्सल रेल मिल विभाग में काम करते हुए 2018 में महाप्रबंधक प्लेट मिल के रूप में पदोन्नत हुए। सितंबर 2019 में उन्हें मुख्य महाप्रबंधक आरएसएम, आरटीएस और आरपीडीबी के पद पर पदोन्नत किया गया। जनवरी, 2022 से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी मिल्स के रूप में फिनिशिंग मिल का प्रभार दिया गया। तपन सूत्रधार, 1986 में सेल.बीएसपी में शामिल हुए। उन्होंने दल्ली-राजहरा सहित माइन्स विभाग में कार्य करते हुए जून 2018 में महाप्रबंधक ;माइन्स एवं आईओसी का प्रभार दिया गया। वह जनवरी 2021 से मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी माइन्स एवं रावघाट के रूप में कार्यरत हैं।
और भी

छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को अब सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से मिलेगा स्थान

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ सरकार ने निर्णय लिया है कि छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान दिया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री बघेल ने ट्वीट किया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर लिखा – ‘छत्तीसगढ़ का वैभव, संपन्नता हमारे किसानों से है, उनकी खुशहाली में छत्तीसगढ़ महतारी का ही आशीर्वाद है। हमने छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र को सभी शासकीय कार्यक्रमों में प्रमुखता से स्थान देने का निर्णय लिया है, जिससे कि हमें हमारी माटी के गौरवशाली इतिहास, संस्कृति का स्मरण हो सके।’
 

 

और भी

भिलाई-दुर्ग में बंद हो सकते हैं पेट्रोल पंप…

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पेट्रोलियम कंपनियों द्वारा पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति में राशनिंग किए जाने से भिलाई-दुर्ग के पेट्रोल पंपों में तालाबंदी की नौबत आ सकती है। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित वहां के कुछ शहरों में इस तरह के हालात बन गए हैं। छत्तीसगढ़ के कुछ शहरों में स्थित पेट्रोल पंप को स्टाक सीमित रहने से रात के वक्त बंद रखने का निर्णय लिए जाने की खबर मिल रही है। जिस तरीके से लखौली स्थित भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन तथा मंदिर हसौद के हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कंपनी के डिपो में डीलर्स को काफी कम पेट्रोल व डीजल आपूर्ति की जा रही हैए उससे आने वाले दिनों में भिलाई-दुर्ग के पंप को दिन भर में कुछ घंटे के लिए खोलने की नौबत आ जाए तो अचरज वाली बात नहीं होगी।

पेट्रोलियम कंपनियों के द्वारा पेट्रोल-डीजल की आपूर्ति में राशनिंग किए जाने से डीलर व ट्रांसपोर्टर को नुकसान उठाना पड़ रहा है। इसके चलते इस व्यवसाय में संलग्न कर्मचारियों तथा टेंकर चालक व परिचालक पर रोजी रोटी का संकट मंडराने लगा है। पर्याप्त स्टाक के अभाव में पंप संचालकों का भी व्यवसाय प्रभावित होने से जीविकोपार्जन के लिए वहां काम करने वालो में भविष्य को लेकर चिंता उभरने लगी है।

भिलाई-दुर्ग सहित आसपास के इलाके में लोगों को पेट्रोल और डीजल की किल्लत का सामना करना पड़ सकता है। पेट्रोलियम कंपनियों के द्वारा पेट्रोल व डीजल की राशनिंग किए जाने से इस संभावना को बल मिल रहा है।

कंपनियों ने एकाएक आपूर्ति बंद कर दिया है। ऐसे पंप जहां पेट्रोल अथवा डीजल की प्रतिदिन खपत एक टेंकर की है वहां कंपनियों के द्वारा सप्ताह में एक टेंकर भेजा जा रहा है। ऐसा करने से डीलर और ट्रांसपोर्टर को नुकसान उठाना पड़ रहा है। आने वाले दिनों में इसका असर पेट्रोल पंपों में काम करने वाले कर्मचारियों पर भी पडऩे की संभावना से इंकार नहीं किया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति को लेकर यह दिक्कत तीन महीने पहले हिंदुस्तान पेट्रोलियम कार्पोरेशन लिमिटेड में मंदिर हसौद डिपो में शुरू हुई। अब लखौली स्थित भारत पेट्रोलियम और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के डिपो में भी डीलर्स को पहले की तरह पेट्रोल व डीजल की आपूर्ति करने में आनाकानी की जा रही है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम का मंदिर हसौद में पूरे छत्तीसगढ़ का इकलौता डिपो है। यहां से लगभग 750 पेट्रोल पंप को पेट्रोलियम पदार्थों की आपूर्ति होती है।

डीलर्स का कहना है कि लगभग तीन महीने पहले कंपनियों की ओर से एडवांस पेमेंट की शर्त लगा दी गई। यानी पहले पैसा लेने के बाद ही पेट्रोल और डीजल की आपूर्ति किया गया। जबकि पूर्व में आपूर्ति हो जाने के बाद डीलर्स को भुगतान करने की छूट थी।

एडवांस पेमेंट के बावजूद डीलर्स को उसकी मांग के अनुरूप डिपो में पेट्रोल व डीजल की नियमित आपूर्ति नहीं हो रही है। इससे डीलर्स को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ रहा है। ट्रांसपोर्टरों को भी पर्याप्त परिवहन के अभाव में टेंकर का किश्त और चालक-परिचालक के वेतन व भत्ते का भुगतान करना परेशानी का सबब बन गया है।
और भी

खाद्य मंत्री की बिगड़ी तबियत, हॉस्पिटल में भर्ती…

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खाद्य मंत्री अमरजीत भगत को स्वास्थ्य बिगड़ने के कारण अंबिकापुर के मिशन अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। गुरुवार शाम से ही उनका स्वास्थ्य ठीक नहीं था, रात को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। उसके बाद रात दो बजे उपचारार्थ उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया, अभी उनकी स्थिति स्थिर है।

गौरतलब है कि मंत्री अमरजीत भगत इस वक्त सरगुजा के दौरे पर हैं, यहाँ उन्होंने कल शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में बच्चों का स्वागत कर उन्हें गणवेश वितरित किया था। इस कार्यक्रम से लौटने के बाद उन्होंने कमज़ोरी और थकान की शिकायत की थी।
और भी

छग प्रभारी पुनिया का आज जशपुर दौरा

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया आज जशपुर दौरे के लिए रवाना हुए हैं। दौरे के दौरान कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया देशभर में चल रहें कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन की समीक्षा करेंगे। दौरे में जाने से पहले पीएल पुनिया ने पूर्व सीएम के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, मोदी सरकार जो खेल कर रही है जनता सब समझ गई है। यह ज्यादा दिन नहीं चलेगा। साथ ही यह भी कहा भाजपा ईडी का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है।

कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया ने कहा, भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है। पहले केंद्रीय एजेंसियों को बहुत ही निष्पक्ष जांच करने वाली संस्था माना जाता था। यह माना जाता था कि यह जांच करेंगे तो बहुत ही निष्पक्षता के साथ जांच होगी। यह जांच एजेंसी अब निष्पक्ष नहीं रही, बल्कि भाजपा की फ्रंटल एजेंसी के रूप में काम कर रही है। जितने भी नेता उनके खिलाफ बात करते हैं उन पर जांच बैठा देते हैं।

और भी

प्रदेश में अब सक्रिय हो रहा मानसून, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ में मानसून तेजी से सक्रिय हो रहा है। जिसके बाद मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। कई जिलों में मानसून की बारिश होने लगी है तो कई जगहों पर बादल छाए हुए है। एक से दो दिनों में पूरे प्रदेश में बारिश हो सकती है।

छत्तीसगढ़ की बात करें तो कल बस्तर और दुर्ग संभाग तक मानसून पहुंचा था। इसके बाज आज रायपुर समेत छत्तीसगढ़ के दूसरे जिलों में बादल बने हुए हैं, मानसून को आगे बढ़ने के लिए अनुकूल परिस्थितियां बन रही है। जिससे उम्मीद की जा रही है कि एक से दो दिनों में बारिश हो सकती है।

और भी

राज्य बाल संरक्षण आयोग स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे सीएम बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 17 जून को रायपुर में आयोजित अनेक कार्यक्रमों में शामिल होंगे। भूपेश बघेल सुबह 11.25 बजे न्यू सर्किट हाउस में आयोजित छत्तीसगढ़ राज्य बाल संरक्षण आयोग के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12 बजे मुख्यमंत्री निवास में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से तेंदूपत्ता प्रोत्साहन पारिश्रमिक का वितरण, कैंपा मद से स्वीकृत नरवा विकास कार्यों का भूमिपूजन और वन वृत्त पर स्थापित प्रयोगशाला का लोकार्पण करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 1 बजे मेकाहारा ऑडिटोरियम में आयोजित ‘निवेशक न्याय कार्यक्रम’ में शामिल होंगे। शाम 7.40 बजे तेलघानी नाका में रेलवे अंडरब्रिज का लोकार्पण करेंगे। इसके बाद रात्रि 8.15 बजे कमल विहार फ्लाई ओव्हर का लोकार्पण और विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

इन कार्यों का सीएम करेंगे शिलान्यास
सीएम बघेल आरंग से खपरी पहुंच मार्ग में अकोली खुर्द के पास नाला में पुलिया निर्माण कार्य, टेकारी-पलौद मार्ग पर पलौद नाला में उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग, बिरोदा से सिंगारभाठा मार्ग पर कोलर नाला एवं टंकी नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग तथा लखना-चम्पारण मार्ग में शक्ति नाला पर उच्चस्तरीय पुल एवं पहुंच मार्ग के निर्माण कार्य के लिए शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में होने वाले इस कार्यक्रम की अध्यक्षता गृह एवं लोक निर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू करेंगे।

कार्यक्रम में ये होंगे शामिल
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में संसदीय कार्य मंत्री रविन्द्र चौबे, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी व राज्यसभा सांसद छाया वर्मा, संसदीय सचिव लोक निर्माण विभाग चिंतामणि महाराज, धनेन्द्र साहू, बृजमोहन अग्रवाल एवं रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर मौजूद रहेंगे।
और भी

चिटफंड निवेशकों को मिलेगा उनका पैसा, मुख्यमंत्री बघेल करेंगे राशि का अंतरण

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों की ठगी का शिकार हुए निवेशकों को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने निर्देश जारी किए थे। इसके बाद से राज्य स्तर से लेकर जिला प्रशासन द्वारा ऐसी अनियमित वित्तीय कंपनियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है और निवेशकों को उनकी मेहनत की गाढ़ी कमाई लौटायी जा रही है। इसी कड़ी में 17 जून को निवेशक न्याय कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। मेडिकल कॉलेज रायपुर स्थित ऑडिटोरियम में यह कार्यक्रम होगा। इस दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अनियमित वित्तीय कंपनी देव्यानी प्रॉपर्टी लिमिटेड के निवेशकों को राशि अंतरण करेंगे।

इस दौरान गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू, कृषि एवं जैव प्रौद्योगिकी मंत्री रविन्द्र चौबे, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, रायपुर लोकसभा सांसद सुनील सोनी, राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल के अध्यक्ष कुलदीप जुनेजा, संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक सत्यनारायण शर्मा, विधायक धनेन्द्र साहू, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, विधायक श्रीमती अनिता योगेन्द्र शर्मा, विधायक प्रमोद शर्मा, रायपुर नगर पालिक निगम के महापौर एजाज ढेबर एवं जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती डोमेश्वरी वर्मा कार्यक्रम में बतौर अतिथि मौजूद रहेंगे।
और भी

विधानसभा अध्यक्ष व कोरबा सांसद दो दिन के प्रवास पर

कोरबा/रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विधानसभा के अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत 16 व 17 जून को जांजगीर-चांपा व कोरबा जिले के प्रवास पर रहेेंगे एवं विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। जारी कार्यक्रम के अनुसार 16 जून को प्रात: 9 बजे कार द्वारा स्पीकर हाऊस रायपुर से रवाना होकर नगर पालिका चाम्पा पहुंचेंगे। दोपहर 12 बजे नगर पालिका चांपा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां से शाम 4 बजे पोड़ीशंकर के लिए प्रस्थान कर शाम 4.30 बजे ग्राम पोड़ीशंकर में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 5 बजे पोड़ीशंकर से नगर पंचायत बाराद्वार के लिए प्रस्थान करेंगे। 5.30 बजे बाराद्वार पहुंचकर कार्यक्रम में शामिल होंगे। 6 बजे बाराद्वार से कोरबा जिला के लिए रवाना होंगे एवं 7.30 बजे कोरबा पहुंचेंगे। 17 जून को दोपहर 12 बजे कोरबा में स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे एवं शाम 4.30 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

और भी

राज्यपाल ने छिन्दवाड़ा सड़क दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्यपाल अनुसुईया उइके ने मध्यप्रदेश के छिन्दवाड़ा जिले के कुड़ामऊ गांव के पास हुई सड़क दुर्घटना में 7 यात्रियों के निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राज्यपाल ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है और उनके परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। साथ ही दुर्घटना में घायल हुए व्यक्तियों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

और भी