छत्तीसगढ़

रेट्रोफिटिंग के 262 योजनाओं में कार्यादेश जारी, समीक्षा के दौरान दी जानकारी

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने आज जल जीवन मिशन के तहत कराए जा रहे रेट्रोफिटिंग जलप्रदाय, सिंगल विलेज, सोलर आधारित योजना तथा समूह जलप्रदाय योजना की कार्य-प्रगति की समीक्षा की। सुबह साढ़े दस बजे कलेक्टोरेट सभाकक्ष में आहूत जिला जल एवं स्वच्छता समिति की 49 वीं बैठक में कार्यपालन अभियंता लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग सोनकुसरे बताया कि रेट्रोफिटिंग जल प्रदाय योजना के तहत 262 कार्यों का कार्यादेश जारी किया गया, जिसमें से 256 योजनाएं प्रगतिरत है और छः योजनाओं का कार्य शेष है।

सिंगल विजेल जल प्रदाय योजना के समीक्षा के दौरान बताया गया कि योजना के तहत 361 के लक्ष्य के विरूद्ध 360 योजना में प्रशासकीय स्वीकृति मिल गई, 214 योजनाओं में कार्यादेश जारी, 143 योजनाओं में से 31 योजनाओं में पुनरीक्षित योजना स्वीकृति के बाद, दर स्वीकृति की कार्रवाई की जाएगी। 107 योजनाओं में निविदा प्रक्रियाधीन और 05 योजनाओं का द्वितीय निविदा प्रकियाधीन है। इसी तरह सोलर आधारित पेयजल योजना के तहत 80 योजनाओं की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। साथ ही 80 योजनाओं के 82 सोलर पम्प स्थापना कार्य के लिए क्रेडा विभाग को कार्यादेश जारी किया गया, जिसमें से 80 सोलर पम्प स्थापित और दो प्रगतिरत हैं।

बैठक में समूह जल प्रदाय योजना की प्रशासकीय स्वीकृति की जानकारी देते हुए बताया गया कि उच्च कार्यालयों के निर्देश पर दो योजनाएं सलोनी एवं देवपुर को निरस्त कर रूद्री समूह में शामिल किया गया है। इसी तरह बेलरगांव समूह जल प्रदाय योजना स्वीकृति के लिए विचाराधीन है। उक्त दो योजनाओं का संबंधित एजेंसी द्वारा नियमानुसार सर्वे कार्य पूरा किया गया है। बताया गया है कि ईओआई के शर्त अनुसार अनुमानित लागत का 30 प्रतिशत सर्वे कार्य के लिए पात्र है। योजना की स्वीकृति नहीं होने की वजह से भुगतान के लिए केवल सर्वे कार्य की प्रशासकीय स्वीकृति की जरूरत होगी। बैठक में सपोर्ट मद में केवल सर्वे कार्य के लिए प्रशासकीय स्वीकृति जारी करने हेतु प्रस्ताव रखा गया। इसे सर्व सम्मति से पारित किया गया। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत प्रियंका महोबिया सहित समिति के सदस्य मौजूद रहे।
और भी

6 नगरीय निकायों में बनेंगे कृष्णकुंज, सांस्कृतिक महत्व के जीवन उपयोगी पौधों का होगा रोपण : कलेक्टर

महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री की पहल पर छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में कृष्णकुंज विकसित किए जा रहे हैं। महासमुंद जिले के नगरीय क्षेत्रों में इसके लिए जमीन चिन्हांकित की गई है। चिन्हांकित भूमि उबड़-खाबड़ या अतिक्रमण को ठीक कर लिया जाए और जमीन वन विभाग आबंटित की जाए। कृष्णकुंज में बरगद, पीपल, नीम और कदंब जैसी सांस्कृतिक महत्व के जीवन उपयोगी पौधों का रोपण किया जाएगा। जमीन न्यूनतम 1 एकड़ से कम न हो। आगामी कृष्ण जन्माष्टमी के दिन कृष्णकुंज के लिए चिन्हांकित जमीन पर वृक्षारोपण शुरू होगा। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आज समय-सीमा की बैठक में कही।

वनमंडलाधिकारी पंकज राजपूत ने कृष्णकुंज के संबंध में पूरी जानकारी दी और एसडीएम और सीईओ को चिन्हांकित जमीन के बारे में पूरी वस्तुस्थिति बताने कहा। उन्होंने बताया कि हरियर महासमुंद अभियान के तहत जन भागिता से शहरी क्षेत्र में पौधारोपण की मुहिम चलायी जा रही है। जिसमें जिले के 6 नगरीय निकायों के कॉलोनियों में घरों के आस-पास चाही गई प्रजातियों के पौधे उपलब्धता अनुसार ट्री-गार्ड के साथ निःशुल्क लगाकर दिए जायेंगे। आवेदनकर्ता को पौधे की सुरक्षा एवं रख-रखाव करना होगा।
 
बैठक में कलेक्टर श्री क्षीरसागर ने कहा कि जिले के गौठानों के लिए नियुक्त नोडल अधिकारी 30 जून को गौठानों का निरीक्षण करें और पोर्टल में ऑनलाइन एंट्री करें। छत्तीसगढ़ शासन से प्राप्त दिशा-निर्देश की जानकारी व्हाट्सएप ग्रुप में दी गई है उसे अच्छे से पढ़े और दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि गौठान के काम में जो अधिकारी-कर्मचारी लापरवाही बरतेगा उसके खिलाफ कार्यवाही होगी। नियमित गोबर खरीदी और खरीदे गए गोबर का निराकरण होता रहे। वर्मी कम्पोस्ट खाद की उत्पादकता बढ़ाएं। कलेक्टर ने वैक्सीनेशन की जानकारी ली और स्कूली बच्चों एवं पात्र लोगों को बूस्टर डोज नियमित तौर पर लगाने के निर्देश दिए।
 
कलेक्टर ने सभी एसडीएम और संबंधित कृषि अधिकारी को जिले की किसानों को खाद-बीज का वितरण सही ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही मुनाफाखोरों के प्रति सख्त कार्यवाही करने को कहा। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर ओ.पी. कोसरिया, एसडीएम भागवत जायसवाल सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
और भी

अब प्रदेश की सीमा और एयरपोर्ट में होगा कोरोना टेस्ट, आदेश जारी…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्य सरकार द्वारा छत्तीसगढ़ में कोविड-19 संक्रमण के नियंत्रण हेतु हवाई अड्डों एवं अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट पर अन्य राज्यों से आने वाले यात्रियों के कोविड सैम्पल चेकिंग करने के संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार राज्य के सभी हवाई अड्डो पर आने वाले यात्रियों के लिए कोविड सैम्पल चेकिंग किया जाए। इसी तरह अन्य राज्यों से अर्न्तराज्यीय बार्डर चेक पोस्ट के माध्यम से आने वाले यात्रियों के लिए परिवहन विभाग के समन्वय से स्वास्थ्य जांच टीम तैनात कर कोविड सैम्पल चेकिंग की जाए। राज्य के समस्त संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर तथा पुलिस अधीक्षक को इस आशय का पत्र भेजकर अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत निर्देशों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिए गए हैं।
और भी

कांग्रेस ने अग्निपथ का प्रदेशव्यापी विरोध किया

 सीएम बघेल पाटन में, पीसीसी चीफ मरकाम कोण्डागांव में शामिल हुये

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केन्द्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ के विरोध में प्रदेश के समस्त विधानसभा क्षेत्रों में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक क्षेत्रीय विधायक सहित वरिष्ठ नेताओं, पार्टी पदाधिकारियों की उपस्थिति में शांतिपूर्ण सत्याग्रह किया गया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने विधानसभा क्षेत्र पाटन और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र के कार्यक्रम में शामिल हुये।
 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पाटन में दिया गया भाषण
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र की अग्निपथ योजना पर कहा की मैंने लोगो से पूछा अग्नि वीर के बारे में क्या कहना चाहते है तो लोगो ने कहा कि यह ठीक नही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अग्निवीर और अग्निपथ योजना की जरूरत क्या है। अग्निवीर को 6 महीने तक तो मार्च पास्ट की जरूरत होती है… सीएम बघेल ने कहा कि अग्निवीर को पता है कि वह 3 साल बाद रिटायर होने है सीएमने कहा कहा कि शादी की कार्ड में भी लड़के का नाम के आगे लिखा होगा भूतपूर्व सैनिककेंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि किसी नौजवान से नही पूछा कि अग्निवीर, अग्निपथ योजना ला रहे है… सीधा आदेश कर दिया। मुख्यमंत्री ने भाजपा नेताओ के बयानों पर भी निशाना साधा सीएम ने कैलाश विजयवर्गीय और खट्टर के बयान पर कहा कि बीजेपी नेता कह रहे है कि सैनिकों को रिटायरमेंट के बाद को भाजपा कार्यालय में नौकरी देंगे भाजपा नेताओं की नजरों में सैनिकों को क्या स्थिति है। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश मे 26 लाख पद खाली है… उसमे भर्ती नही की जा रही बल्कि कॉरपोरेट क्षेत्र से लोगो को लाकर आईएएस की जगह नौकरी करवा रही है केंद्र सरकार पर तंज कसते हुए सीएम बघेल ने कहा यह सरकार किसानों को खाद नही दे पा रही है, युवाओं को रोजगार नही दे पा रही है। केंद्र सरकार नौकरियां खत्म कर रही है देश की संपत्ति को बेचने का काम केंद्र सरकार कर रही है। सीएम ने छत्तीसगढ़ की वैकेंसी की तुलना देश की अग्निपथ योजना से की है मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे यहां कोई भर्ती खुलती है तो 10 हजार वैकेंसी पर लाखों आवेदन आ जाते है लेकिन अग्निवीर के लिए देश मे अभी सिर्फ 55 हजार आवेदन आये है। जबकि वह देश के लिए है… अग्निपथ के कारण सेना कमजोर होगी, इससे हमारे युवाओं का भविष्य अंधकार में जा रहा है, सीएम ने कहा कि पुलिस को लॉ एंड आर्डर सिखाया जाता है… लेकिन सेना में सिर्फ दो बात सिखाई जाती है.। एक दोस्त और दूसरा दुश्मन सेना में सिर्फ गोली मारने सिखाया जाता है। सेना के जवान को पुलिस में कैसे भर्ती किया जा सकता है क्योंकि उसे सिर्फ गोली चलाने सिखाया गया है।
 
मुख्यमंत्री ने अग्निपथ योजना के विरोध करते हुए ईडी का भी जमकर विरोध किया है। ईडी अब इलेक्शन डिपार्टमेंट हो गया है। राहुल गांधी से पूछताछ की गई ईडी तब तक पूछतांछ नही कर सकती जब तक एफआईआर दर्ज न हो। लेकिन राहुल गांधी से पूछतांछ की गई जबकि एफआईआर देश मे कही दर्ज नही हुई थी। मनी लॉन्ड्रिंग में पूछतांछ की जा रही थी नेशनल हेराल्ड को अंग्रेजों ने यह पेपर बन्द कर दिया था।

सीएम बघेल ने कोरोना काल मे मीडिया के क्राइसेस का उदाहरण देकर कहा कि उसी तरह नेशनल हेराल्ड को बचाने के लिए उसे कर्जे से बाहर निकालने के लिए 2002 से 2011 तक चैक के माध्यम से 90 करोड़ रुपये दिए … इसकी चुनाव आयोग से भी शिकायत की गई… मुख्यमंत्री ने कहा कि 2002 का मामला है जबकि इतने दिन से नही पूछा अब पूछ रहे है. जब ट्रांजेक्शन ऑनलाइन , पेपर और चैक के माध्यम से पैसा दिया गया… सीएम ने कहा कि जब मनी ही नही है तो मनी लॉन्ड्रिंग कैसे हो सकती है सीएम ने कहा 5 दिनों तक केवल 5 सवाल पूछने में लगा दिए गए सीएम बघेल ने बताया कि मैंने जब राहुल गांधी से पूछा कि आपसे क्या सवाक किये गए तो राहुल जी का जवाब था कि मैं ईडी से ज्यादा सवाल करता था. राहुल जी विपस्सना करते है इसलिए इतने लंबे समय तक ईडी के सामने बैठ पाता था सीएम बघेल ने केंद्र सरकार और भाजपा पर आरोप लगाया है कि यह देश को जोड़ने को काम नही कर सकती कभी हिन्दू मुस्लिम को लड़ाने का काम करती है. कभी क्रिश्चियन को लड़ाने का काम किया जा रहा है सीएम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 2 अक्टूबर से भारत जोड़ो अभियान चलाने जा रही है इसलिए राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को परेशान किया जा रहा है. राहुल जी ने कोरोना के पहले भी आगाह किया था. लेकिन प्रधानमंत्री नमस्ते ट्रम्प में व्यस्त थे सीएम बघेल ने कृषि कानून का जिक्र करते हुए कहा कि जिस तरह कृषि कानून वापस हुए उसी तरह केंद्र सरकार को अग्निपथ योजना को वापस लेना पड़ेगा छत्तीसगद्ध सरकार योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के हर वर्ग को सिर्फ देने का काम रही है जबकि केंद्र सरकार ,पेट्रोल डीजल, गैस रोजगार सिर्फ लेने का काम करती है. मुख्यमंत्री ने कहा की आज देश मे राहुल जी की आवाज दबाने का काम हो रहा है. क्योकि भाजपा असहमति को कभी स्वीकार नही कर पाती देश के जवानों , सुरक्षा से खिलवाड़ बर्दाश्त नही किया जाएगा।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम का कोण्डागांव में दिया गया भाषण
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कोण्डागांव विधानसभा क्षेत्र में अग्निपथ योजना का विरोध करते हुये कहा कि केंद्र मे बैठी मोदी सरकार ने देश के युवाओं से 2014 में कहा था 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे, 8 सालों में 16 करोड लोगों को रोजगार देना था मगर अभी सरकार युवाओं के साथ छल करते हुए अग्निपथ योजना के तहत सेना मे महज 4 वर्ष के लिए नौकरी देने की बात कह रही है जबकि 4 साल बाद ये युवा फिर बेरोजगार होंगे तो वे क्या करेंगे? हमारा विरोध सरकार की नीतिओं के खिलाफ है हम युवाओं के साथ खडे है आज पूरे प्रदेश भर के सभी विधानसभा पर कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है। केंद्र की मोदी सरकार द्वारा देश के भविष्य को अग्निपथ के नाम पर झुलसाया जा रहा है । मोदी ने 2014 के चुनाव में देश के युवाओं से वादा किया था हर साल दो करोड़ युवाओं को रोजगार देंगे। युवाओं को रोजगार तो नहीं दिया लेकिन देश की सेना में मिलने वाले रोजगार से भी युवाओं को अलग रखने का षड़यंत्र रच दिया। पिछले तीन साल में सेना की जिन भर्तियों के फिजिकल, मेडिकल, रिटन टेस्ट तक हो चुके थे, उन्हें भी अग्निपथ योजना के कारण रद्द कर दिया गया है। देशभर के हजारों युवा भर्तियों के रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। पहले कोरोना, फिर प्रशासनिक कारण बता कर परिणाम रोकने और अब अचानक भर्तियां रद्द कर देने से ये युवा फिर शून्य पर आकर खड़े हो गए हैं। पिछले दो साल में सेना की प्रस्तावित 144 भर्ती रैलियों में से 51 रैली हुई। इनमें 4 का ही कॉमन एंट्रेस एग्जाम हुआ लेकिन सबको रद्द कर अग्निपथ योजना लाकर मोदी सरकार ने युवाओं के सपनों को तोड़ दिया। कांग्रेस पार्टी मोदी सरकार युवा विरोधी निर्णय का देश में विरोध कर रही है। यह योजना देश के युवाओं के भविष्य को खराब करने वाला और देश की सेना को कमजोर करने वाला है। केन्द्र सभी महत्वपूर्ण संस्थानों को नष्ट करने का काम कर रही है न्यायलय, संसद, संवैधानिक संस्थाओं केन्द्रीय एवं एजेंसियों सभी पर मोदी सरकार ने आक्रमण किया है। मोदी सरकार ने नोटबंदी, जीएसटी के माध्यम से देश की अर्थव्यवस्था को नष्ट किया था। अब तो मोदी की वक्र दृष्टि देश की सेना पर पड़ गयी है।

सक्ती विधानसभा में अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, , दुर्ग ग्रामीण में मंत्री ताम्रध्वज साहू, साजा में मंत्री रविन्द्र चौबे, आरंग मंत्री शिवकुमार डहरिया, प्रतापपुर मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह, कवर्धा मंत्री मो. अकबर, कोरबा मंत्री जयसिंह अग्रवाल, कोंटा मंत्री कवासी लखमा, सीतापुर मंत्री अमरजीत भगत, डौंडीलोहारा मंत्री अनिला भेड़िया, अहिवारा मंत्री रूद्र कुमार, खरसिया मंत्री उमेश पटेल, भानुप्रतापपुर विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी, भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कामरो, मन्द्रेगढ़ विधायक डॉ. विनय जयसवाल, बैंकुठपुर विधायक अंबिका सिंहदेव, प्रेमनगर विधायक खेलसाय सिंह, भटगांव विधायक परसनाथ राजवाड़े, रामानुजगंज विधायक बृहस्पति सिंह, सामरी विधायक चिंतामणी महराज, लुण्ड्रा विधायक डॉ. प्रितम राम, जशपुर विनय भगत, कुनकुरी विधायक यू.डी. मिंज, पत्थलगांव विधायक रामपुकार सिंह, लैलुंगा विधायक चक्रधर प्रसाद सैदर, रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक, सांरगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े, धरमजयगढ़ विधायक लालजीत सिंह, रामपुर सांसद ज्योत्सना महंत, कटघोरा विधायक पुरूषोत्तम कंवर, पाली तानाखार विधायक मोहित केरकेटा, मरवाही विधायक के.के ध्रुव, कोटा जिला अध्यक्ष बिलासपुर विजय केशरवानी, लोरमी जिला अध्यक्ष मुंगेली सागर सिंह बैस, मुंगेली पीसीसी महासचिव सीमा वर्मा, तखतपुर विधायक रश्मि सिंह, बिल्हा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अरूण सिंघानिया, बिलासपुर विधायक शैलेश पांडेय, बेलतरा प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू, मस्तुरी पूर्व विधायक दिलीप लहरिया, अकलतरा जिला अध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह, जांजगीर-चांपा पूर्व जिला अध्यक्ष, चंद्रपुर विधायक रामपुकार यादव, जैजेपुर महासचिव पीसीसी अर्जुन तिवारी, पामगढ़ पूर्व सांसद प्रत्याशी रवि भारद्वाज, सराइपाली विधायक किस्मतलाल नंद, बसना विधायक देवेन्द्र बहादुर सिंह, खल्लारी विधायक द्वारकाधीश यादव, महासमुंद विधायक विनोद चंद्राकर, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव प्रसाद राय, कसडोल विधायक शकुंतला साहू, बलौदाबाजार उपाध्यक्ष पीसीसी प्रेमचंद जायसी, भाटापारा महासचिव पीसीसी सुमित्रा धृतलहरे, धरसींवा विधायक अनिता शर्मा, रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारयण शर्मा, रायपुर पश्चिम विधायक विकास उपाध्याय, रायपुर उत्तर विधायक कुलदीप जुनेजा, रायपुर दक्षिण पूर्व विधायक प्रत्याशी महासचिव पीसीसी कन्हैया अग्रवाल, अभनपुर विधायक धनेन्द्र साहू, राजिम विधायक अमितेष शुक्ल, बिंद्रानवागढ़ आदिवासी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जनक ध्रुव, सिहावा विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव, कुरूद पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष पीसीसी अंबिका मरकाम, धमतरी प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा, गुण्डरदेही विधायक कुंवद सिंह निषाद, दुर्ग शहर विधायक अरूण वोरा, भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव, वैशाली नगर महासचिव पीसीसी अरूण सिसोदिया, बेमेतरा विधायक आशीष छाबड़ा, नवागढ़ विधायक गुरूदयाल सिंह बंजारे, पंडरिया विधायक ममता चंद्राकर, खैरागढ़ विधायक यशोदा वर्मा, डोगरगढ़ विधायक भुवनेश्वर सिंह बघेल, राजनांदगांव महासचिव पीसीसी थानेश्वर पाटिला, डोगरगांव विधायक दलेश्वर साहू, खुज्जी विधायक छन्नी साहू, मोहला-मानपुर विधायक इरंदशाह मंडावी, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग, कांकेर विधायक शिशुपाल सोरी, केशकाल विधायक संतराम नेताम, नरायणपुर विधायक चंदन कश्यप, बस्तर विधायक लाखेश्वर बघेल, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक राजमन बेजाम, दंतेवाड़ा विधायक देवती कर्मा, बीजापुर विधायक विक्रमशाह मंडावी सत्याग्रह आंदोलन में शामिल हुये।

 

और भी

झा परिवार से मिलने मदनपुर पहुंचे मंत्री पटेल

खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आड़पथरा स्थित डैम के पास माण्ड नदी में 20 जून को नहाने के दौरान मदनपुर निवासी झा परिवार के दो नाबालिग बच्चों की मौत से पूरे खरसिया क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है। झा परिवार के दो चिरागों के अकस्मात काल कवलित होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। भारी दुःख के क्षण में मृतक के परिजनों को ग्रामवासी मुलाकात कर ढाढ़स बंधाते हुए हिम्मत-हौसला दे रहे हैं। इस घटना से पूरे खरसिया क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

इसी कड़ी में मंत्री उमेश पटेल सोमवार को शोक संतप्त झा परिवार के निवास स्थान मदनपुर पहुंचे और दोनों मासूम बच्चों को नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए दिवंगत बच्चों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। मंत्री पटेल ने दिवंगत कृष्णा झा और आयुषी झा के माता-पिता व परिजनों को ढांढस बंधाते हुए हिम्मत दी और इस दु:ख में उनके साथ खड़े रहकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।

मंत्री ने सौंपा वित्तीय सहायता राशि का चेक
अनुविभाग खरसिया अंतर्गत प्राकृतिक आपदा के तहत पानी में डूबने से दोनों मासूमों के असामायिक मृत्यु होने पर मंत्री उमेश पटेल की पहल से, कलेक्टर के अनुमोदन पश्चात एसडीएम खरसिया द्वारा राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के संशोधित प्रावधान अनुसार मृतक के नजदीकी वारिसानों को 4-4 लाख रुपये की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गयी थी जिसका चेक आज मंत्री उमेश पटेल ने घर पहुंचकर परिजनों को सौंपा।

गौरतलब है की मदनपुर के झा परिवार के सदस्य 20 जून रविवार को आड़पथरा स्थित डैम के पास माण्ड नदी में नहाने गए थे। जहां नहाने के दौरान दो बच्चे जलमग्न हो गए। जिनमें से एक बच्ची आयुषी झा को नदी से बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया जहां ईलाज के दौरान वो चल बसी वहीं नदी में गुम कृष्णा झा का शव सोमवार को ग्राम भगोराडीह और दर्रामुड़ा गांव के बीच नदी किनारे मिली। लगभग 24 घंटे पानी में रहने के कारण बच्चे की भी मौत हो गई थी। दोनों बच्चों के रेस्क्यू में मंत्री उमेश पटेल ने एड़ी चोटी का जोर लगा दिया था और पूरा सरकारी अमला रेस्क्यू में लगा दिया लेकिन नियति के सामने किसी की एक न चली और दोनों बच्चे असमय ही काल कलवित हो गए। इस घटना से पूरे क्षेत्र के साथ-साथ मंत्री उमेश पटेल भी बेहद दुःखी हुए आज परिजनों से मिलते हुए उनके भी आंखों में आंसू छलक आई।
और भी

जनचैपाल में ग्रामीणजन पंहुचकर कलेक्टर से लगाई गुहार

कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला कार्यालय में आयोजित जन चौपाल में कलेक्टर चन्दन कुमार को जिले के विभिन्न गांवों से पहुंचकर नागरिकों की ओर से अपनी समस्या संबंधी आवेदन प्रस्तुत कर निराकरण करने की गुहार लगाई। कलेक्टर ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से सुना और उनके निराकरण के लिए आश्वासन दिया।

कांकेर तहसील के सिदेसर निवासी गोदावरी जैन, अलबेलापारा के रामेश्वर सिंह नाग, अघन नगर वार्ड के प्रेमलता शर्मा, बागड़ोगरी के सुरजूराम साहू, चिवराज के समारीबाई, अंतागढ़ तहसील के ग्राम मसीही समाज के कल्याण संस्था के अध्यक्ष जेपी राय, कोतमुड़ा के विजया सलाम, ग्राम पोरोड़ी के गंगाबाई नरेटी व ग्रामवासी, नरहरपुर तहसील के चारभाठा के लखमाराम एवं ग्रामीणजन, ग्राम सुरही के बुधरूराम, पानापथर के फागूराम, ग्राम छापरपार के लोमेश साहू, देवगांव के कुमारी पल्लवी शोरी, ग्राम डुडुमबाहरा के शिवचरण एवं ग्रामीणजन, वार्ड क्रमां-5 के अमरिकाबाई, करप के लखनलाल, तहसील कांकेर के श्रीरामनगर निवासी नरेद्र सोनी, शितलापारा वार्ड के नजिया बानो, पखांजूर तहसील के ग्राम ऐसेबेड़ा निवासी जयलाल कुलदीप, बड़गांव के नोहरूराम, कारेकट्टा के शिल्पी पाईप, कृण्णापल्ली के प्रियादास , पीव्ही 64 श्रीपुर के सपन साना और चारामा तहसील के लिलझर निवासी देवराज बारसागढ़े, ग्राम कानापोड़ के आरिकाबाई ने आवेदन प्रस्तुत किया। कलेक्टर चन्दन कंमार ने उनके आवेदनों को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों के निराकरण करने के लिए निर्देशित किए।
और भी

कृषि मंत्री ने बेमेतरा प्रवास के दौरान खाद, बीज के भंणडारण व उठाव की ली जानकारी

बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश के कृषि, जैव प्रौद्योगिकी, पशुपालन, मछली पालन, जल संसाधन एवं आयाकट मंत्री रविन्द्र चौबे ने आज सोमवार को न्यू सर्किट हाउस बेमेतरा में विभागीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से कहा कि प्रदेश सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों को मिले। केबिनेट मंत्री ने अधिकारियों से चालू बारिश सीजन के दौरान जिले में खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली।

कृषि मंत्री चौबे ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि किसानों को खाद व बीज के लिए भटकना न पड़े, वतर्मान समय अभी खेती-किसानी का है। कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि किसानों की ओर से स्वर्णा व महामाया धान बीज की डिमाण्ड आ रही है। केबिनेट मंत्री ने बीज निगम के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर उक्त बीज किसानों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि खरीफ सीजन 2022 में जिले के सेवा सहकारी समितियों के माध्यम से 52300 मि.टन उर्वरक वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। उप संचालक कृषि ने बताया कि जिसके विरूद्ध अबतक यूरिया 19903 मि.टन, डीएपी 9876 मि.टन, पोटास 2508 मि.टन, सुपरफास्फेट 3074 मि.टन व एनपीके 7 मि.टन कुल 35368 मि.टन उर्वरक का भंडारण सेवा सहकारी समिति में हुआ है। कृषकों की ओर से अब तक यूरिया 16462 मि.टन, डीएपी 8994 मि.टन, पोटास 1759 मि.टन, सुपरफास्फेट 2549 मि.टन व एनपीके 1 मि.टन कुल 29765 मि.टन उर्वरक का उठाव किया जा चुका है।

इसी प्रकार खरीफ सीजन 2022 केलिए जिले को 37735 क्विं. अनाज, दलहन व तिलहन बीज वितरण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले में अबतक धान 21288.90 क्विं., कोदो 129.76 क्विं., अरहर 115.96 क्विं., सोयाबीन 495.90 क्विं. व सन्/ढेंचा 6.90 क्विं. कुल 22037.42 क्विं. बीज का भंडारण हुआ है, जिसके विरूद्ध अबतक कृषकों की ओर से धान 17774 क्विं., कोदो 7.53 क्विं., अरहर 51.48 क्विं., सोयाबीन 396.30 क्विं. व सन्/ढेंचा 6.90 क्विं. कुल 17836.21 क्विं. बीज का उठाव किया जा चुका है। इस अवसर पर वरिष्ठ जनप्रतिनिधि बंशी पटेल, कलेक्टर विलास भोसकर संदीपान, पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह, जिला पंचायत सीईओ लीना मंडावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी सहित जिला स्तर के अधिकारी उपस्थित थे।
और भी

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर धमतरी जिले में चलाया जा रहा नशामुक्ति अभियान

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक निवेदिता पॉल के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक अजाक रागिनी मिश्रा के नेतृत्व में लगातार नशामुक्ति धमतरी अभियान चलाई जा रही है। माह फरवरी से शासकीय शोभा राम देवांगन स्कूल धमतरी से नशा मुक्ति धमतरी अभियान कि शुरुआत किया गया था।

पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर द्वारा स्वयं इस अभियान में रुचि लेकर खुद कार्यक्रम में पहुंचकर दिया जा रहा है नशा मुक्ति के संबंध में जानकारी। पुलिस अधीक्षक द्वारा इस अभियान के लिए डॉक्टर,पार्षद समाजिक कार्यकर्ता,पत्रकार बंधु,गणमान्य नागरिक कि मिटिंग आयोजित कर चर्चा एवं सुझाव भी लिया गया था। स्टेशन पारा धमतरी,मकेश्वर वार्ड, हटकेशर वार्ड, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला नगरी,शासकीय आत्मानंद स्कूल बठेना, शासकीय माध्यमिक शाला जोधापुर एवं ग्राम खपरी एवं अन्य कई जगहों पर नशामुक्ति धमतरी अभियान कार्यक्रम आयोजित किया जा चुका है। यह कार्यक्रम लगातार धमतरी जिले में चलाया जा रहा है। सामुदायिक पुलिसिंग व नशा उन्मूलन कार्यक्रम नशामुक्त अभियान के अंतर्गत नशा उन्मूलन के तहत गुढ़ाखु,गांजा, बीड़ी,सिगरेट, सिलोशन एवं सीरिंज से नशे लेने परएहोने वाले दुष्परिणामों के बारे में बताते हुए जागरूक किया जा रहा है। अभी हो रहे दुर्घटना में मुख्य कारण नशे में वाहन चलाने चलाने वालों की हो रही दुर्घटना को देखते हुए यह अभियान व्यापक तौर पर पूरे जिले में चलाया जा रहा है। छात्र छात्राओं एवं लोगों को यह भी बताया जा रहा है कि अगर कोई व्यक्ति ज्यादा ही नशे कि लत में है तो उनका काउंसलिंग कर नशा मुक्ति केंद्र ले जाकर उनको नशे से निजात दिलाया जायेगा। नशा मुक्ति से परिवार को टूटने से बचाया जा सकता है। नशे से हो रही दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है, आज के युवा पीढ़ी को नशा के गिरफ्त में जाने से रोका जा सकता है। आज के लाखों युवा ड्रग्स के शिकार हो रहे हैं, जिसके चलते हत्या लूट डकैती जैसे जनघन्य अपराध कर रहे हैं । जिसको रोकना बहुत ही जरूरी है । इस अभियान का यही मकसद है नशा मुक्त करने के लिये लोगों को जागरूक करना। धमतरी जिले को नशा मुक्त करने की दिशा में धमतरी पुलिस का प्रयास लगातार जारी रहेगी।
 
और भी

कोरोना बुलेटिन : प्रदेश में 98 नए मामले, रायपुर से 42

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 26 जून की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 2.17 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4 हजार 508 सैंपलों की जांच में 98 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 42 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब 696 मामले सक्रिय हैं

आज बेमेतरा एवं कांकेर से 01-01, जशपुर से 02, बलरामपुर से 04, बिलासपुर से 12, दुर्ग से 36, रायपुर से 42 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 3 जिले गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में 1 से 10 के मध्य 10 जिले कोंडागांव एवं बीजापुर में 01-01, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 02, दंतेवाड़ा में 04, बस्तर में 05, मुंगेली में 06, जांजगीर-चांपा में 07, महासमुंद में 08, धमतरी में 09, कबीरधाम में 10 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
और भी

मुख्यमंत्री 27 को जशपुर, दुर्ग तथा रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल 27 जून को जशपुर सहित दुर्ग तथा रायपुर जिले के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। वे इस दौरान विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण भी करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल 27 जून को भेंट-मुलाकात अभियान के तहत सुबह 10 बजे जिला मुख्यालय जशपुर में जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात वे जशपुर में ही विकास कार्यों एवं देवगुड़ियों का भूमिपूजन तथा लोकार्पण करेंगे। वे इस दौरान जशपुर में गोठान का निरीक्षण एवं वृक्षारोपण कार्यक्रम तथा स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट (हिन्दी माध्यम) विद्यालय का निरीक्षण और फूड टेस्टिंग लैब एवं प्रोसेसिंग सेंटर का लोकार्पण करेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 12.35 बजे जशपुर के पुलिस लाईन हेलीपेड से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 1.55 बजे दुर्ग जिले के पाटन पहुंचेंगे। वे शाम 4.40 बजे ग्राम सिकोला पहुंचेंगे और वहां हाईटेक नर्सरी का शुभारंभ तथा मातृछाया वृक्षारोपण का अवलोकन करेंगे। वे पाटन से शाम 5.20 बजे हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर 5.40 बजे रायपुर जिले के धरवींवा तहसील अंतर्गत ग्राम निमोरा पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री यहां निमोरा में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांटों एवं उच्च स्तरीय जलागारों का लोकार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात् शाम 6.15 बजे निमोरा से कार द्वारा मुख्यमंत्री निवास रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
और भी

आदिवासी सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रही छत्तीसगढ़ सरकार: भूपेश बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल रविवार को जशपुर के सरना एथेनिक रिसोर्ट में आयोजित आदिवासी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने सम्मलेन को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमारी सरकार आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर को सहेजने का कार्य कर रही है। रायपुर में तीन दिवसीय आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें देश-विदेश के कलाकारों ने अपनी सांस्कृतिक कला की झलक दिखाई गई। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि भेंट-मुलाकात के दौरान आदिवासी समाज को संरक्षित करने के लिए देव स्थल, देवगुड़ी निर्माण कार्य की स्वीकृति दी जा रही है। सम्मेलन में आदिवासी समाज द्वारा मुख्यमंत्री को पारम्परिक शॉल और तलवार-ढाल भेंटकर स्वागत किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के लोगों को जाति प्रमाण पत्र बनाने में आ रही समस्या को दूर करने के लिए अनुसूचित जनजाति विभाग को अध्ययन कर इसकी रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्वामी आत्मानंद शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल में दाखिले को लेकर पालकों और बच्चों की मांग को देखते हुए इन स्कूलों की संख्या बढ़ाई जा रही है। इस साल 76 और नए स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शुरू किए जा रहे हैं। राज्य में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूलों की संख्या बढ़कर 247 हो गई है। ज्यादा से ज्यादा बच्चों को इन स्कूलों में दाखिला मिले इसको लेकर लगातार प्रयास किए जा रहे है। प्रत्येक कक्षा में सीटों की संख्या 40 से बढ़ाकर अब 50 कर दी गई है। मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोनाकाल में लोगों को राज्य में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध करायी गई। हमारी सरकार स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य कर रही और उसका लाभ लोगों को मिल रहा है।
 
मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि किसानों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत इनपुट सब्सिडी दी जा रही है। इस योजना में खरीफ की सभी फसलों एवं उद्यानिकी फसलों को शामिल किया गया है। किसानों से समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी तत्काल भुगतान की व्यवस्था की गई है। कोदो-कुटकी, रागी की खरीदी भी समर्थन मूल्य पर की जा रही है। दलहन की भी खरीदी राज्य में समर्थन मूल्य पर की जाएगी। उन्होंने कहा कि जशपुर जिले का मौसम खेती-किसानी के लिए अनुकूल है। यहां मिर्च, टाऊ, काजू, चाय, लीची और नाशपाती की अच्छी खेती होती है। गांव को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए गौठान को औद्योगिक पार्क के रुप में विकसित किया जा रहा है। गौठान में समूह की महिलाएं विभिन्न आयमूलक गतिविधियों से जुड़कर आर्थिक लाभ उठा रही हैं।

 
और भी

महिला कांग्रेस ने किया जिलाधीश जितेंद्र शुक्ला का सम्मान

जांजगीर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवम जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी अर्जुन तिवारी के नेतृत्व में आयोग निगम मंडल के प्रतिनिधि, त्रिस्तरीय व नगरीय निकाय के निर्वाचित पदाधिकारी एवम महिला कांग्रेस के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों द्वारा पिहरीद के लाल राहुल साहू के 105 घंटे के सफल रेस्क्यू पर कुशल रणनीति और प्रबंधन के लिए जिलाधीश जितेंद्र शुक्ला का शाल और श्रीफल भेंटकर सम्मान किया गया। सम्मान कार्यक्रम में विशेष रूप से जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन, प्रदेश सचिव पुष्पा पाटले, प्रदेश अध्यक्ष महिला अनुसूचित जाति विभाग शेशराज हरबंश, लोकसभा प्रभारी अलका जायसवाल विशेष उपस्थित में सम्मान किया गया। सम्मान के पश्चात शुक्ला ने अनुभव साझा करते हुए तत्कालीन चुनौतियों और त्वरित निर्णयों के बारे में भी बताया गया। सम्मान कार्यक्रम में नगर पालिका सक्ती अध्यक्ष श्रीमती सुषमा जायसवाल, जिला पंचायत सदस्य माधुरी चंद्रा, नीता थवाईत, तान्या पाण्डेय, अंजनी तिवारी, ललिता पाटले, रेशमा सूर्यवंशी, माधुरी आदित्य, नम्रता नामदेव, ज्योति नोर्गे, नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अंजनी तिवारी, ललिता पाटले, रेशमा सूर्यवंशी, रुखसाना बेगम, हाजरा बेगम, सुकमत डेंसल, तुलसी देवी साहू, शशि अजय जगत, कविता डहरिया, सुनीता लहरे, सरिता साहू, रूपा यादव, कलेशरी यादव, शशि पटेल, कौशिल्या बघेल, सुनीता महंत, नीरा सिदार, विजय कुंवर मरकाम, रीना तिवारी, सुमित्रा साहू, आरती विश्वकर्मा, सतरूपा बनर्जी, पार्षद भगवंतीन यादव, सभापति सीमा शर्मा, विजया जायसवाल, ज्योति यादव, माधुरी आदित्य, रीता शर्मा, रूपन मिरझा, शिवदेवी पटेल, सावित्री वस्त्रकार, शशि साहू, उर्मिला साहू सहित कांग्रेस जन मौजूद रहे।

और भी

कलेक्टर ने किया बेहराभाठा गौठान का निरीक्षण

गरियाबंद (छत्तीसगढ़ दर्पण) कलेक्टर प्रभात मलिक ने विगत 24 जून शुक्रवार को जिले के विकासखण्ड छुरा के ग्राम बेहराभाठा में शासन की महत्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा घुरवा, बाड़ी के तहत निर्मित गौठान का निरीक्षण किया। उन्होंने गौठान से जुड़ी रामजानकी स्व-सहायता समूह की दीदीयों से रूबरू चर्चा कर उनके गतिविधियों की जानकारी ली। उक्त समूह के दीदीयों ने कलेक्टर को अवगत कराया कि समूह के माध्यम से वर्मी कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट प्लस, मछली पालन, सब्जी उत्पादन, मुर्गी पालन, सुअर पालन, बकरी पालन से संबंधित आजीविका किया जा रहा है। गतिविधि में लगने वाले शुरूवाती लागत एवं अर्जित आय के संबंध में जानकारी देते हुए समूह की दीदीयों ने समूह को वर्मी कम्पोस्ट से शुद्ध आय 45 हजार रूपये, सब्जी बाड़ी से शुद्ध आय 55 हजार रूपये, मछली पालन से शुद्ध आय 20 हजार रूपये होने की जानकारी दिये। कलेक्टर ने समूह की दीदीयों का उत्साहवर्धन करते हुए गौठान में निर्मित मुर्गी शेड में मशरूम उत्पादन करने की समझाईश दी। स्व सहयाता समूह के दीदीयों ने समूह के लिए भवन व सब्जियों के सिंचाई के लिए ड्रीप सिस्टम की ओर कलेक्टर का ध्यान आकृष्ट किया। कलेक्टर मलिक ने समूह की गतिविधियों की सराहना करते हुए उन्हें शासन की अन्य योजनाओं से भी लाभ दिलाने का भरोसा दिलाया। निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी (रा.) अविनाश भोई, मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर. के. ध्रुव, मत्स्य निरीक्षक, उद्यानिकी विभाग के अधिकारी, कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, बी.पी.एम. एन.आर.एल.एम. सरपंच, पंच सहित विभिन्न स्व-सहायता समूह के दीदीयां उपस्थित थी।

और भी

मेंहदी स्पर्धा की विजेता रही प्रिया, परिणीति उपविजेता

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) अग्रसेन महाविद्यालय में चल रही ग्रीष्मकालीन कक्षाओं के साथ साथ हर हफ्ते विभिन्न स्पर्धाओं का आयोजन भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को मेहंदी स्पर्धा का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में सभी ने अपने हाथों में मेंहंदी रचा अपनी कला का प्रदर्शन किया। निर्णायकगण डॉ. शोभा अग्रवाल तथा प्रो. रिदवाना हसन ने प्रिया देवांगन को विजेता और परिणीति पद्मावत को उपविजेता घोषित किया। विजेताओं को आगामी समारोह में पुरस्कार भी दिए जायेंगे। आज की स्पर्धा का संयोजन कार्यक्रम प्रभारी प्रो. भावना गरेवाल ने किया।
 
इस आयोजन के सम्बन्ध में महाविद्यालय के डायरेक्टर डॉ. वी.के. अग्रवाल ने कहा कि अग्रसेन महाविद्यालय विद्यार्थियों की प्रतिभा को तराशने के उद्देश्य से इस प्रकार के आयोजन करता रहा है। प्राचार्य डॉ. युलेंद्र कुमार राजपूत ने कहा कि महाविद्यालय ने हमेशा ही रचनात्मक गतिविधियों को प्रोत्साहित करने का प्रयास किया जाता है। महाविद्यालय के एडमिनिस्ट्रेटर प्रो. अमित अग्रवाल ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से युवाओं को छुट्टी के समय का सदुपयोग करने का अवसर मिलता है।
और भी

धनवंतरी मेडिकल स्टोर से हर वर्ग के लोगों को मिल रहा लाभ

जिले में अब तक 9 हजार उपभोक्ताओं को दी गई 19 लाख से अधिक की दवाइयां

जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण) आम नागरिकों को बाजार में मिलने वाली महंगी दवाईयों से राहत दिलाने के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा धन्वंतरी जेनरिक मेडिकल स्टोर प्रारंभ किया है जहां सस्ती दर पर मिल रही गुणवत्ता पूर्ण दवाओं का सीधा लाभ आम जनता को मिल रहा है। जेनेरिक मेडिकल स्टोर में दवाईयां निजी मेडिकल स्टोर एवं बाजार में मिलने वाली दवाओं की कीमत की तुलना में 50 प्रतिशत से भी कम मूल्य पर मिलती है। जिससे उपभोक्ताओं के दवाई में होने वाले खर्च में कमी आ रही है।

जिले के 5 नगरीय निकायों में धन्वन्तरि मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है। जिले में संचालित मेडिकल स्टोर में योजना प्रारंभ से अब तक 9465 उपभोक्ताओं को 19 लाख 2 हजार 718 रुपए से अधिक की जेनेरिक दवाइयों का विक्रय किया गया है जिसकी वास्तविक मूल्य लगभग 47 लाख 93 हजार 430 रूपए से अधिक है। धन्वन्तरि मेडिकल स्टोर खुलने से लोगों को सस्ते दाम पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है। संचालित मेडिकल स्टोर में सर्दी, खांसी, बुखार, ब्लड प्रेशर जैसी आम बीमारियों के साथ-साथ गंभीर बीमारियों की जेनेरिक दवाएं, एंटीबायोटिक, सर्जिकल आइटम, वन विभाग के संजीवनी के उत्पाद, सौंदर्य प्रसाधन उत्पाद और शिशु आहार भी उपलब्ध है। मेडिकल स्टोर में दवाई खरीदने आए उपभोक्ताओं का कहना है कि बाजार में 300 रूपए कीमत की मिलने वाली दवा इस स्टोर में मात्र 126 रुपए में मिल जाती है। इसी तरह सर्दी बुखार सहित अन्य बीमारियों की भी दवाइयां अन्य मेडिकल स्टोर की तुलना में आधे से कम दाम पर मिल रही है। उपभोक्ताओं ने सस्ती दर पर दवाइयां उपलब्ध कराकर प्रत्यक्ष लाभ आम जन को दिलाने के लिए प्रदेश सरकार एवं जिला प्रशासन को सहृदय धन्यवाद दिया है।

 

और भी

‘दक्ष’ प्रणाली : हाईटेक यातायात प्रबंधन के साथ लोक सुरक्षा के लिए बनी मददगार

रायपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में एकीकृत यातायात प्रबंधन ’दक्ष’ प्रणाली यातायात प्रबंधन के साथ लोक सुरक्षा व सेवा विस्तार की महत्वपूर्ण विश्व स्तरीय एकीकृत प्रणाली है।

इस प्रणाली के तहत 50 स्थलों में हाईटेक सिग्नल लगाए गए है। ट्रैफिक सिग्नल के उपर स्मार्ट चार्जर स्थापित है, जो दिन में इन सिग्नलों को ऑपरेट कर बिजली की बचत में सहायक है। शहर में स्थापित 20 स्मार्ट पोल से आपातकालीन स्थितियों में पुलिस सहायता प्राप्त होती है। फ्री वाई-फाई सुविधा के अलावा वेरिएबल मैसेज डिस्प्ले एवं पब्लिक एड्रेस सिस्टम के जरिए नागरिकों को अद्यतन सूचना संप्रेषण की सुविधा इसमें उपलब्ध है।
 
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा फरवरी-2019 में लोकार्पित इस प्रणाली से कोरोना की विषम परिस्थितियों में जन सूचना व जन चेतना विषयक जानकारी सुलभ कराने के साथ-साथ वॉर रूम के रूप में भी इस प्रणाली की विशिष्ट भूमिका रही है। हाईटेक यातायात प्रबंधन, अपराध नियंत्रण एवं सतत निगरानी की इस अति-आधुनिक प्रणाली से अनेक आपराधिक प्रकरणों में पुलिस विभाग को काफी सहायता मिली है।

 

और भी

जगदलपुर जिले के 300 स्थानों में टीकाकरण 25-26 को

बीते कोविड लहर से बचाव में टीका रहा है महत्वपूर्ण कारक : सीएमएचओ डॉ. चतुर्वेदी

जगदलपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बस्तर जिले के 12 से 14 वर्ष और 15 से 17 वर्ष के किशोरों को पहले और दूसरे डोज, 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों को दूसरे डोज तथा हेल्थ केयर वर्कर, फ्रंट लाइन वर्कर व 60 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को दूसरे डोज के साथ ही प्रिकॉशन डोज के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कोविड-19 टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा।

इस सम्बन्ध में सीएमएचओ आर.के.चतुर्वेदी ने बताया: “अभी कोविड पूरी तरह से खत्म नहीं हुआ है। बीते कोविड लहर से बचाव में टीका महत्वपूर्ण कारक रहा है। ऐसे में जिन पात्र लोगों ने अभी तक टीकाकरण और प्रिकॉशन डोज नहीं लगवाया है उनको जल्द से जल्द अपना टीकाकरण कराना चाहिए। वर्तमान में कोरोना के मिल रहे शुरुआती लक्षण को गम्भीरता से लें और कोविड नियमों का कड़ाई से पालन करें। सीमावर्ती राज्यों में कोविड के केस बढ़ने से राज्य स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को कोविड से अगले 15 दिनों तक अलर्ट रहने के दिशा-निर्देश दिए हैं।”

300 केन्द्रों पर होगा टीकाकरण
25 और 26 जून को जिले के 300 केंद्रों में टीकाकरण किया जाएगा। इसके तहत बस्तर और बकावण्ड विकासखण्ड में 60-60, बास्तानार, दरभा व लोहण्डीगुड़ा विकासखण्ड में 28-28, जगदलपुर शहरी क्षेत्र में 21 जगदलपुर ग्रामीण क्षेत्र में 40 और तोकापाल विकासखण्ड में 35 स्थानों पर कोविड-19 टीके लगाए जाएंगे। इस अभियान में प्रतिदिन 10 हजार हितग्राहियों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है।
 
क्यों जरूरी है कोविड-19 का टीकाकरण
टीकाकरण हमारे शरीर में कोविड-19 के खिलाफ रोग प्रतिरोधक क्षमता को विकसित करने में मदद करता है। टीकाकरण हमारी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ा देता है और शरीर में एंटीबॉडी विकसित करता है। विशेषज्ञों का मानना है टीकाकरण कोरोना वायरस के सभी वेरिएंट के खिलाफ प्रभावी हैं।

 

और भी

ज्योति ने राशन कार्ड के लिए लगाई फरियाद, कलेक्टर ने तत्काल दिलाया नया राशन कार्ड

सरकार तुंहर द्वार शिविर में ज्योति और उसके परिवार की दूर हुई राशन की चिंता

कोरबा  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर साहू की तत्परता से विकासखंड करतला के ग्राम पंचायत पिडिया निवासी ज्योति बाई और उसके परिवार की राशन की चिंता दूर हो गई। आज नोनबिर्रा में आयोजित सरकार तुंहर द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत वृहद समाधान शिविर में ज्योति ने नया राशन कार्ड बनाने के लिए कलेक्टर के समक्ष फरियाद की। उन्होने राशन कार्ड नही होने से शासकीय राशन दुकान से राशन नही प्राप्त होने की जानकारी कलेक्टर को दी। साथ ही राशन नहीं मिलने से परिवार को हो रही कठिनाईयों से भी अवगत कराया।

कलेक्टर साहू ने ज्योति की बातो को ध्यान से सुनकर तत्परता दिखाते हुए तत्काल जिला खाद्य अधिकारी को ज्योति और उनके परिवार के नाम से नया राशन कार्ड जारी करने के निर्देश शिविर स्थल में ही दिये। कलेक्टर के निर्देश उपरांत ज्योति के आवेदन पर तत्काल कायर्वाही करते हुए खाद्य विभाग की ओर से कुछ घंटो के भीतर ही नया राशन कार्ड जारी कर दिया गया। ज्योति को नया राशन कार्ड उनके घर पहुंचकर पंचायत सचिव की ओर से प्रदान किया गया। ज्योति का शिविर स्थल में ही राशन कार्ड बन जाने से खुशी जाहिर करते हुए कलेक्टर साहू के प्रति आभार जताया। नया राशन कार्ड से ज्योति और उनके परिवार को शासकीय राशन दुकान से रियायत दर पर चांवल, शक्कर, चना एवं नमक आदि खाद्य सामग्री आसानी से प्राप्त होगी। ज्योति को अब बाहर से खाद्य सामग्री लेने के लिए होने वाले खर्च की बचत होगी। जिससे परिवार पर आर्थिक बोझ कम होगा। ज्योति का प्राथमिकता श्रेणी में राशन कार्ड जारी किया गया है। उनके राशन कार्ड में उनके पति सहित दो बच्चों का भी नाम अंकित है। नया राशन कार्ड बन जाने से ज्योति और उनके परिवार को शासकीय योजनाओं का भी अधिक लाभ मिल पाएगा। शासन की ओर से लागू डॉ. खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत राशन कार्ड के माध्यम से नि:शुल्क ईलाज कराने की भी सुविधा प्राप्त होगी।

 

और भी