छत्तीसगढ़

बृजमोहन के प्रयासों से सुंदरनगर वार्ड में 4 की लागत से सड़क डामरीकरण का कार्य स्वीकृत



रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सुंदरनगर, लाखे नगर, अश्वनीनगर, भीमनगर, हनुमाननगर, ओम सोसायटी सहित सुंदरनगर वार्ड की 12.90 किमी सड़क डामरीकरण हेतु रायपुर दक्षिण विधायक एवं पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के प्रस्ताव पर वर्ष 2021-22 के लोक निर्माण विभाग के बजट में शामिल सुंदर नगर-लाखेनगर-अश्वनी नगर, चतुर्दिशा आंतरिक डामरीकरण के तहत 12.90 किलोमीटर लागत 456.99 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी हो गया है।

श्री अग्रवाल ने कहा कि सुंदर नगर वार्ड के विभिन्न बस्तियों में पिछले 4 सालों से सड़क की खुदाई के कारण पूरी तरह समाप्त हो गई है, पूरा वार्ड की सड़कें गड्डो से पटा पड़ा है। वार्ड के निवासी लगातार सड़क बनाने की मांग कर रहे थे वार्ड के निवासियों के मांग पर उनके प्रस्ताव पर लोक निर्माण विभाग ने 2021-22 के बजट में शामिल किया था। जिसके स्वीकृति के बाद विभाग ने वित्त विभाग के सहमति के बाद प्रशासनिक स्वीकृति के आदेश जारी गया।

श्री अग्रवाल ने कहा है कि सुन्दरनगर, भीमनगर, अश्वनी नगर, चंद्रशेखर नगर, लाखे नगर, हनुमान नगर, साई मंदिर, अम्बे मंदिर, ओम सोसायटी, मैत्री नगर, एसबीआई कालोनी, सहित वार्ड के अनेक सड़को का डामरीकरण किया जाएगा।
 
और भी

सुब्रत साहू की अध्यक्षता में सात सदस्यीय ‘नरवा मिशन’ का गठन

नरवा मिशन विभिन्न विभागों द्वारा कराए जा रहे नरवा उपचार के कार्यों में करेगा समन्वय


रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रदेश में नरवा कार्यक्रम के सुचारू संचालन, अनुश्रवण एवं नरवा विकास के कार्यों को गति प्रदान करने तथा पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा नरवा विकास के किए जा रहे कार्यों में समन्वय स्थापित करने के लिए वन एवं जलावायु परिवर्तन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू की अध्यक्षता में सात सदस्यीय ‘नरवा मिशन’ का गठन किया गया है।

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के सचिव आर. प्रसन्ना, प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी कैम्पा व्ही. श्रीनिवास राव, अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (संयुक्त वन प्रबंधन) अरूण कुमार पाण्डेय, महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के आयुक्त मोहम्मद अब्दुल कैसर हक, नरवा-गरवा-घुरवा-बाड़ी एवं छत्तीसगढ़ गोधन न्याय योजना के नोडल अधिकारी डॉ. तंबोली अय्याज फकीर भाई और महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार मिशन के मुख्य अभियंता नारायण निमजे नरवा मिशन के सदस्य होंगे।
 
गौरतलब है कि प्रदेश में ‘नरवा कार्यक्रम’ मुख्यतः पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा संचालित किया जा रहा है। ‘नरवा कार्यक्रम’ में छोटे-छोटे भूमिगत डाइक जैसे संरचनाओं की मदद से नालों को निरंतर बहने वाला सदानीरा नाला बनाते हुए नालों के जल द्वारा भूमिगत जल को रिचार्ज करने का लक्ष्य रखा गया है।

इस कार्यक्रम से छत्तीसगढ़ में सिंचित क्षेत्र बढ़ेगा और अधिकांश जगह कृषि के लिए जल उपलब्ध होगा। निस्तार के लिए भी पानी की कमी की समस्या काफी हद तक दूर हो सकेगी। साथ ही जैव विविधता (बायो डायवर्सिटी) का संवर्धन होगा।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा अपने विभागाध्यक्ष कार्यालय के माध्यम से संचालित ‘नरवा कार्यक्रम’ की अपर मुख्य सचिव पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मॉनिटरिंग-समीक्षा करेंगे तथा वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से किए जा रहे नरवा विकास के कार्यों की समीक्षा एवं कार्यक्रम का क्रियान्वयन पूर्ववत प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख द्वारा ही किया जाएगा।
 
नरवा विकास कार्यक्रम के तहत प्रदेश के लगभग 30 हजार नालों को रिचार्ज करने के लिए चयनित किया गया है। प्रथम चरण में 9541 नरवा के उपचार की स्वीकृति दी गई है। नालों का उपचार करने के लिए नरवा विकास कार्यक्रम के तहत नालों में वर्षा के जल को रोकने हेतु लूज बोल्डर चेक, चेकडेम, गली प्लग, कंटूर ट्रेंच, स्टाप डेम सहित अन्य संरचनाओं का निर्माण किया जा रहा है। उपचारित नालोें में अब गर्मी के दिनों में भी पानी रहता है। इससे निस्तार, पेयजल और सिंचाई के लिए जल की उपलब्धता बढ़ी है और क्षेत्र में भू-जल स्तर में भी बढ़ोत्तरी हो रही है।
और भी

पड़त भूमि के विकास तथा लोगों की आय वृद्धि में महत्वपूर्ण : वन मंत्री अकबर

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा संचालित ‘‘हरियाली प्रसार’’ योजना के अंतर्गत तीन वर्षों वर्षा ऋतु 2019, 2020 तथा 2021 में 83 लाख 31 हजार पौधों का रोपण किया गया है। इससे 07 हजार 400 हेक्टेयर रकबा हरियाली से आच्छादित हुआ है। इसमें हितग्राहियों तथा कृषकों की ओर से पौधों की बढ़ती मांग को देखते हुए वृद्धि कर वर्ष 2022-23 में इस योजना के अंतर्गत वनेत्तर क्षेत्रों में कृषकों की भूमि पर रोपण के लिए बजट में 17 करोड़ 58 लाख रूपए की राशि का प्रावधान किया गया है।

वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बताया कि ‘‘हरियाली प्रसार’’ योजना पर्यावरण सुधार सहित पड़त भूमि के विकास तथा लोगों की आय में वृद्धि के लिए महत्वपूर्ण है। हरियाली प्रसार योजना में कृषकों की स्वयं की भूमि पर कृषि वानिकी को प्रोत्साहित करने और हरियाली को बढ़ाए जाने के लिए विभाग द्वारा प्रति हितग्राही 50 से 5 हजार तक न केवल पौधे उपलब्ध कराए जाते हैं, बल्कि उसके देखरेख के लिए अनुदान के रूप में आंशिक राशि भी उपलबध कराई जाती है। इससे कृषकों को लगभग 30 हजार रूपए प्रति एकड़ प्रति वर्ष का लाभ अर्जित हो सकेगा।

प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख राकेश चतुर्वेदी ने बताया कि हरियाली प्रसार योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 में 30 लाख 95 हजार पौधों का रोपण किया गया है। इससे 13 हजार 651 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। इनमें वन वृत्त रायपुर अंतर्गत 1500 हितग्राहियों द्वारा 25 हजार 730 पौधों तथा कांकेर अंतर्गत 3 हजार 089 हितग्राहियों द्वारा 6 लाख 30 हजार पौधों का रोपण किया गया है। इसी तरह वन वृत्त सरगुजा अंतर्गत 419 हितग्राहियों द्वारा 99 हजार 250, जगदलपुर अंतर्गत 2 हजार 391 हितग्राहियों द्वारा 3 लाख 80 हजार, दुर्ग अंतर्गत 3 हजार 632 हितग्राहियों द्वारा 3 लाख 59 हजार पौधों तथा बिलासपुर अंतर्गत 2 हजार 620 हितग्राहियों द्वारा 16 लाख पौधों का रोपण किया गया है। इनका रोपण 2 हजार 800 हेक्टेयर रकबा में हुआ है

हरियाली प्रसार योजना के तहत वर्ष 2019-20 में एक हजार 600 हेक्टेयर रकबा में 18 लाख 56 हजार तथा वर्ष 2020-21 में 3 हजार हेक्टेयर रकबा में 33 लाख 80 हजार पौधों का रोपण हुआ है। इनमें वर्ष 2019-20 में 10 हजार 497 तथा वर्ष 2020-21 में 20 हजार 16 हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। योजना के अंतर्गत सागौन, बांस, खम्हार, आंवला, शीशम, चंदन, मीलिया डुबिया, क्लोनल नीलगिरी, टिशू कल्चर बांस, टिशू कल्चर सागौन, आम, कटहल, मुनगा, सीताफल एवं अन्य प्रजातियों के पौधों का रोपण शामिल हैं।
और भी

शिल्पकार दिलहरण ने कलेक्टर को भेंट किया राजगीत लिखा काष्ठ बोर्ड

महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। काष्ठ शिल्पकार दिलहरण सिन्हा ने बुधवार को कलेक्टर जनदर्शन के दौरान कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर को छत्तीसगढ़ राजगीत लिखा खम्हार लकड़ी का बोर्ड भेंट किया। कलेक्टर ने उनका शुक्रिया अदा किया और उनके कला की तारीफ की। दिलहरण के साथ उनकी पत्नी श्रीमती कलिंदरी साथ थी। वे राजधानी रायपुर से आए थे।

कलेक्टर के पूछने पर उन्होंने बताया कि पहले वो राज्य के विभिन्न शहरों में सड़क किनारें लकड़ी द्वारा निर्मित चाबी की रिंग बेचा करते थे। बाद में प्रशिक्षण लेकर विभिन्न रचनाकारों, साहित्यकारों के साथ ही छत्तीसगढ़ राजगीत, राष्ट्रगान, राष्ट्रीय गीत सहित अन्य लकड़ी को काटकर अक्षर बनाकर पिरोते हैं। उन्होंने अब तक विधानसभा अध्यक्ष से लेकर अलग-अलग जिलों में ऐसे ही लकड़ी बोर्ड भेंट किए हैं। कलेक्टर ने उनके काम की तारीफ की और अधिकारियों को भी जरूरत के मुताबिक इस तरह की काष्ठ बोर्ड बनवाने की बात कही।
 
उन्होेंने कहा कि राज्य सरकार भी लोक कला, लोक संस्कृति एवं लोक गायन के कलाकारों के विकास की उन्नति के लिए सतत् प्रयास कर रही है। ऐसे हुनरमंदों के लिए प्रशिक्षण की व्यवस्था भी की गई है। ताकि ऐसे हुनरमंद कलाकार शिल्पकारों की कला को व्यवसाय मिल सके।
और भी

एनएमडीसी, बचेली में उत्साह से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022


बचेली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पर्यावरण के अनुकूल खनन करने वाली नवरत्न कंपनी एनएमडीसी लिमिटेड ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के अवसर पर 21 जून 2022 को एनएमडीसी, बचेली के बैला क्लब में योग कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम भारत में मनाए जा रहे आज़ादी का अमृत महोत्सव का हिस्सा है जिसमें जीवन में योग का महत्व व योग आसनों से होने वाले लाभों पर प्रकाश डाला गया । इस कार्यक्रम का आयोजन प्रातः 8 बजे से 9 बजे तक किया गया जिसमें एनएमडीसी के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। एनएमडीसी, बचेली हमेशा से ही लोगों के स्वास्थ्य कल्याण के प्रति सजग व संकल्पित रही है। इसी कड़ी में कर्मचारियों के मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री पी. के. मजुमदार (मुख्य महाप्रबंधक) एनएमडीसी बीआईओएम, बचेली थे। उनके अतिरिक्त श्री बी. वेंकटेश्वरलु (मुख्य महाप्रबंधक, उत्पादन) तथा अन्य अधिकारी, कर्मचारी एवं उनके परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे। योग अभ्यास सीखाने हेतु योग प्रशिक्षक श्री राज शेखर मूर्ति (बीइएमएल कंपनी) को आमंत्रित किया गया था। सभी प्रतिभागी कार्यक्रम के दौरान काफी उत्साहित दिखे। उपस्थित लोगों ने योग को अपनी दिनचर्या में शामिल करने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम के शरुआत में, सभी प्रतिभागियों को टी-शर्ट भी वितरित की गई जिसका उद्देश्य जागरूकता बढ़ाकर भागीदारियों को प्रोत्साहित करना था।

इस वर्ष की थीम “मानवता के लिए योग” संयुक्त राष्ट्र संघ ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2022 के लिए सुनिशिचत की है तथा आयुष मंत्रालय द्वारा निर्देशित भारत के सभी स्थानों में इसी थीम पर योग दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य जीवन में उत्तम मानसिक स्वास्थ्य प्रथाओं को अपनाने के लिए योग के महत्व पर ध्यान देना है।  तथा आध्यात्मिक व शारीरिक योग अभ्यासों से होने वाले लाभ के बारे में जागरूकता फैलाना है। 

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस योग दिवस के माध्यम से हम अपनी पारम्परिक योग प्रथाओं को फिर से जीवंत कर पा रहें हैं। उन्होंने योग को दैनिक जीवनचर्या में शामिल करने पर जोर दिया तथा योग से मिलने वाले मानसिक स्वास्थ्य के लाभ पर भी चर्चा की और आगे कहा कि शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक रूप से दुरुस्त रहने के लिए तथा कार्यस्थल, घर और समुदाय में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रखने के लिए सबको ऐसे कार्यकर्मों में उत्साहपूर्वक भाग लेना चाहिए।
और भी

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशभर में हुए आयोजन

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को प्रदेश के समस्त जिला मुख्यालयों समेत अनेक स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास का आयोजन किया गया। जिला स्तर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने मंत्रीगणों, विधानसभा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, संसदीय सचिवों, विधायकों, आयोग- प्राधिकरणों के अध्यक्ष और सदस्यों को मुख्य अतिथि नामांकित किया गया है।


इसी तारतम्य में जशपुर के रणजीता स्टेडियम में छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉक्टर किरणमयी नायक ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का शुभारंभ किया।

राजनांदगांव में ‘योग फॉर ह्यूमैनिटी’ पर केन्द्रित जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन आज सुबह कृषि उपज मंडी प्रांगण किया जा रहा है। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ योग आयोग के सदस्य रविन्द्र सिंह शामिल हैं। इस अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर एवं अन्य अधिकारी उपस्थित हैं। बड़ी संख्या में बच्चे एवं नागरिक योगासन एवं प्राणायाम कर रहे हैं।

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर बलौदाबाजार में योग आयोग के सदस्य गणेश योगी के मुख्य आतिथ्य में आज कृषि उपज मंडी प्रांगण 4 सौ से अधिक लोगों ने योगाभ्यास किया। इ मौके पर बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, कृषक कल्याण परिषद अध्यक्ष सुरेन्द्र शर्मा,जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, पूर्व विधायक जनक राम वर्मा, कलेक्टर डोमन सिंह, सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण, स्कूली बच्चे एवं नागरिक उपस्थित रहे।
 
बिलासपुर के बहतराई इंडोर स्टेडियम में योगाभ्यास प्रदर्शन की मुख्यातिथि संसदीय सचिव सचिव श्रीमती रश्मि आशीष सिंह हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष प्रमोद नायक, बिलासपुर आईजी रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर, जिला पंचायत सीईओ हरिस एस, संस्था के सदस्य, नागरिक एवं स्कूली बच्चे योगाभ्यास कार्यक्रम में शामिल। योग फॉर ह्यूमिनिटी थीम पर किया जा रहा है आयोजन। 

दंतेवाड़ा जिले में मेंडका डोबरा मैदान में मुख्य अतिथि बस्तर विकास प्राधिकरण अध्यक्ष लखेश्वर बघेल की उपस्थिति में माँ दंतेश्वरी के प्रतिमा पर माल्यर्पण कर जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष डॉ. महंत रामसुंदर दास के मुख्य आतिथ्य में आज रायपुर के दूधाधारी मठ परिसर में “मानवता के लिए योग” की थीम पर जिला स्तरीय योग शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रायपुर नगर पालिक निगम के अध्यक्ष प्रमोद दुबे भी शामिल हुए। मां सरस्वती और छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर योगाभ्यास शिविर का शुभारंभ किया गया। नेहरू युवा केंद्र रायपुर के सदस्य और स्कूली छात्र-छात्राएं योगा योगाभ्यास में भाग लिया। योगाभ्यास का शुभारंभ राज गीत से हुआ। ऊँ सभा मण्डली के योग प्रशिक्षकों द्वारा योग प्रोटोकॉल के अनुसार योगाभ्यास कराया गया।

सिहावा विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव के मुख्य आतिथ्य में धमतरी स्थित नगर निगम के सामुदायिक भवन परिसर में सामूहिक योगाभ्यास प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर महापौर विजय देवांगन, ज़िला पंचायत सदस्य श्रीमती कविता बाबर, सीईओ ज़िला पंचायत श्रीमती प्रियंका महोबिया सहित बड़ी संख्या में नागरिक आमजन, स्कूली बच्चे, अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। सुबह 7 से 8 बजे तक चले योगाभ्यास प्रदर्शन में विंध्यवासिनी मंदिर परिसर के पीछे सामुदायिक भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। साथ ही गंगरेल स्थित रविशंकर जलाशय, बाबू छोटेलाल श्रीवास्तव के गृह ग्राम कंडेल में भी योगाभ्यास किया गया 

मुख्य अतिथि महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेंड़िया की उपस्थिति में बालोद जिले के गंगा मैया मंदिर प्रांगण में जिला स्तरीय योग कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर संजारी बालोद विधायक श्रीमती संगीता सिन्हा, कलेक्टर जन्मेजेय महोबे, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव सहित अधिकारीगण, नागरिक और स्कूली छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

संसदीय सचिव, परिवहन, आवास एवं पर्यावरण, वन,विधि एवं विधायी कार्य, चन्द्रदेव प्रसाद राय के मुख्य आतिथ्य में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन भीमा तालाब, जाज्वल्य देव द्वार जांजगीर में किया गया। इस अवसर पर जन प्रतिनिधिगण, नागरिकगण, छात्र-छात्राएं एवं अधिकारी-कर्मचारीगण उपस्थित थे।

मानवता के लिए योग’ थीम के साथ रायगढ़ स्टेडियम में उच्च शिक्षा मंत्री उमेश पटेल के मुख्य आतिथ्य में आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित हुआ। इस अवसर पर विधायक रायगढ़ प्रकाश नायक, जिला पंचायत अध्यक्ष निराकार पटेल, कलेक्टर भीम सिंह सहित गणमान्य नागरिकों और अधिकारी-कर्मचारियों ने कार्यक्रम में शामिल होकर योगाभ्यास किया।

 

और भी

बालोद के नवपदस्थ जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर ने ग्रहण किया कार्यभार

बालोद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बालोद जिले के नवपदस्थ जनसंपर्क अधिकारी चंद्रेश ठाकुर ने कलेक्टोरेट बालोद के जनसंपर्क कार्यालय में आज अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया है। इसके पूर्व ठाकुर संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर में सहायक संचालक के पद पर पदस्थ थे। चंद्रेश ठाकुर राजनांदगांव जिले के मोहला विकासखंड के ग्राम मुरेर के निवासी है। इसके पूर्व वे 2013 से 2019 तक सहायक सूचना अधिकारी के पद पर जिला जनसंपर्क कार्यालय राजनांदगांव में पदस्थ थे। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग के माध्यम से 2019 में सहायक संचालक के पद पर चयनित होने के उपरांत उनकी पहली पदस्थापना संभागीय जनसंपर्क कार्यालय जगदलपुर में हुई थी। अभी हाल ही में ही राज्य शासन द्वारा जनसंपर्क अधिकारियों के किए गए स्थानांतरण के फलस्वरूप उनका स्थानांतरण जनसंपर्क अधिकारी जिला बालोद के पद पर हुआ है।

और भी

फिर बढ़ रहे कोविड के मरीज, सतर्कता अब भी जरूरी : सीएमएचओ डॉ. केशरी

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बरसात शुरू हो चुकी है और एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं। एक महीने तक जिले में शून्य केस थे लेकिन अब 10 कोविड पॉजिटिव मरीज हो गए हैं। ऐसे में लापरवाही बरतना ठीक नहीं हैं बल्कि अभी भी लोगों द्वारा सतर्कता बरतते हुए कोरोना अनुरूप व्यवहारों का पालन करना आवश्यक है क्योंकि जिले में अभी भी कोरोना संक्रमण पूरी तरह से गया नहीं है और अब जांच में लोग संक्रमित निकल रहे हैं।

बाजार हो या फिर कोई भी भीड़ वाली जगह लोगों ने अब मास्क लगाना बंद कर दिया है तो संस्थानों ने भी सैनेटाइजर की व्यवस्था भी भुला दी है। जबकि अभी भी सार्वजनिक स्थलों में मास्क लगाना अनिवार्य है। लोगों को जागरूक होने की जरूरत है और यह समझने की भी कि कोरोना संक्रमण धीरे-धीरे पैर पसारने के फिराक में जिसे हम सावधानी और सतर्कता बरतते हुए बढ़ने से रोक सकते हैं।

बदलते मौसम में बीमारियां बढ़ने की सम्भावना भी बनी रहती हैं। जरा सी लापरवाही पर ही बीमारियां लोगों को घेरना शुरू कर देती हैं। इस समय बच्चों और बूढ़ों को विशेष रूप से सावधानी बरतने की जरूरत है। इस मौसम में सर्दी, खांसी-जुकाम आम है, ऐसी स्थिति में घबराने की बजाय जागरूक रहने की आवश्यकता है। बदलते मौसम में कोरोना संक्रमण से बचाव बेहद जरूरी है। जिन लोगों ने कोविड का टीका और बूस्टर डोज नहीं लगवाया है वह समय रहते खुद को टीकाकृत कर अपने और अपने परिवार को कोविड संक्रमण से बचाएं।

कोरोना संक्रमण से बचे रहने के लिए दो गज दूरी और मास्क पहनना है अब भी जरूरी है। इसका सभी को ध्यान रखना चाहिए। इन दिनों अस्पताल में सर्दी, जुकाम, खांसी और बुखार के रोजाना अधिक मरीज आ रहे हैं। बदलता मौसम दमा, ब्लड प्रेशर, हृदय रोगियों के लिए सबसे ज्यादा खतरनाक होता है। हमें बीमारियों से बचने के लिए अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना होगा। बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखना चाहिए।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिले में अभी 10 लोग कोविड संक्रमित हैं। इसमें से एक मरीज अस्पताल में है एवं बाकि 9 लोग होम आइसोलेशन में है। इस बार होम आइसोलेशन की अवधि 14 दिन की कर दी गई है। संक्रमित लोगों में से 6 लोग दो दिन पहले ही पॉजिटिव आए हैं जिनमें से 2 की ट्रेवल हिस्ट्री, 3 प्राइमरी कॉन्टेक्ट और एक की न तो कोई ट्रेवल हिस्ट्री और न ही कॉन्टैक्ट है।

जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. योगेश पटेल बताते हैं: “वर्तमान में हर दिन 400 के करीब लोगों के कोविड जांच के सैंपल लिए जा रहे हैं। खतरा अभी टला नहीं क्योंकि एक बार फिर से कोविड के मामले बढ़ रहे हैं भले ही इनकी रफ्तार अभी धीमे है पर इसे तेज होने में समय नहीं लगता यह बीते 2 साल के अनुभव के आधार पर मैं कह सकता हूं। मास्क का प्रयोग करें और सार्वजनिक स्थलों पर सतर्क रहिए। जिले के सभी ब्लॉकों के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड टेस्ट हो रहा है। रायगढ़ शहर में जूटमिल, इंदिरानगर और रामभांठा स्थित पीएचसी में कोविड टेस्ट हो रहा है। इसके अलावा शहर में फिलहाल और कहीं टेस्ट नहीं हो रहा है। जिनमें सर्दी खांसी या कोरोना के लक्षण प्रतीत हों वह तुरंत इसकी जांच कराएं।“

कोरोना का खतरा अभी टला नहीं : डॉ एसएन केशरी
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केशरी का कहना है: ” देश के साथ-साथ प्रदेश और रायगढ़ में भी संक्रमण की दर फिलहाल बढ़ रही है। संक्रमण को रोकने और इम्यूनिटी को बढ़ाने के लिए कोविड-19 की गाइड लाइन का नियमित रूप से पालन करना चाहिए जैसे-भीड़भाड़ के स्थान पर जाने से पूर्व बिना संकोच के मास्क को अच्छे से लगाएं, नियमित साफ-सफाई रखें, हाथ को सैनिटाइज करें या नियमित रूप से साबुन से धोएं, किसी भी स्थान को हाथ न लगाएं। लिफ्ट, एटीएम, जैसे सार्वजनिक चीजों का उपयोग करने के बाद हाथ को सैनिटाइज अवश्य करें। कोविड और बदलते मौसम में स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही महंगी पड़ सकती है। इसलिए बीमारी के लक्षण दिखने पर तुरंत अस्पताल जाकर चिकित्सक से संपर्क करें।”

▪️इन बातों का रखें ख्याल

·सर्दी जुकाम होने पर चिकित्सक की सलाह लें
·हमेशा मास्क लगाकर घर से बाहर निकलें
·घरों और अपने आसपास साफ-सफाई का ख्याल जरूर रखें
·फ्लू जैसे कोई भी लक्षण हो तो एहतियात बरतें
·सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहें
·संक्रमण के प्रभाव में आए व्यक्ति से मिले हों तो जल्द कोविड जांच करा लें
 
और भी

योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा बढ़ाता है : भूपेश बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल ने आज, 21 जून को आठवें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर नई दिल्ली स्थित छत्तीसगढ़ सदन में प्रातः योग की विभिन्न मुद्राओं का अभ्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदेशवासियों को योग दिवस की बधाई और शुभकामनाएं देते हुए लोगों से योग को अपने दिनचर्या में अनिवार्य रूप से शामिल करने की अपील की। मुख्यमंत्री ने कहा कि नियमित योग करने से शरीर स्वस्थ रहता है और मन की एकाग्रता बढ़ती है।

मुख्यमंत्री बघेल ने अपने संदेश में कहा है कि जीवन की सबसे बड़ी उपलब्धि है स्वस्थ रहना। योग मनुष्य की शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक ऊर्जा को बढ़ाता है। हम भी अपने जीवन में योग को जोड़े और रोग दूर भगाएं। योग सिर्फ कसरत नहीं है, बल्कि ये एक ऊर्जा के रूप में काम करता है। आप योग को अपनाकर पूरी उम्र सेहतमंद और बीमारियों से बचे रह सकते हैं।

कोरोना काल में यह स्पष्ट हो गया है कि केवल धन-संपदा ही महत्वपूर्ण नही है, बल्कि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन दोनों की आवश्यकता होती है। इसलिए तंदुरूस्त रहने के लिए नियमित योग बहुत जरूरी है। योग हमारी प्राचीन परंपरा है। यदि हम सब नियमित रूप से योग करें तो तन भी स्वस्थ रहेगा और मन भी स्वस्थ रहेगा। जीवन में सकारात्मकता आएगी। इसलिए योग नियमित करें, इसका लाभ उठाएं। सीएम बघेल ने कहा कि तन और मन दोनों स्वस्थ रहेंगे तो हम किसी भी विपरीत परिस्थिति का सामना कर सकेंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वर्तमान समय में हमने सिर्फ भौतिक साधनों को ही सफलता का पैमाना मान लिया है, जबकि स्वस्थ तन और स्वस्थ मन के बिना हर सफलता अधूरी है। कोरोना-संकट के दौर में योग की प्रासंगिकता और भी बढ़ गई है। तन-मन से चुस्त-दुरुस्त रहकर ही हम गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ के सपने को तेजी से साकार कर सकते हैं।
और भी

ईडी के खिलाफ विरोध तेज करने सभी कांग्रेसी विधायक दिल्ली तलब

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ईडी की कार्रवाई के विरोध में छत्तीसगढ़ सत्ता और संगठन का फिलहाल दिल्ली में जमावड़ा रहेगा। इंडी द्वारा 21 जून को फिर पूछताछ के लिए बुलावे के बाद सरगर्मियां बढ़ गई। इसके चलते भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फिलहाल वापसी कौ संभावना नहीं है। इधर मंगलवार को कांग्रेस के सभी विधायकों को दिल्ली पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। संगठन के निर्देशों के तहत अब सभी विधायक दिल्ली कूच करेंगे।

सोमवार को पूछताछ के बाद जैसे ही खबर आई कि अगले दिन फिर ईडी ने बुलाया है।,तब राष्ट्रीय नेतृत्व ने विरोध और तेज करने का निर्णय लिया। इसी बीच एआईसीसी से प्रदेश कांग्रेस कमेटी को निर्देश भी मिल गए। इनमें सभी विधायकों को तत्काल दिल्‍ली भेजने कहा गया। संगठन की ओर से आनन फानन में सभी विधायकों को सूचना भी भेजी गई। कुछ विधायक पहले ही दिल्ली में हैं। 21 जून की सुबह सभी विधायक या तो दिल्ली के लिए रवाना हो गए है, या तैयारी कर रहे हैं। दिल्ली में ईडी की कार्रवाई के विरोध में हो रहे सत्याग्रह में शामिल होंगे। हालांकि सोमवार को जंतर मंतर में धरने के साथ छत्तीसगढ़ कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति भवन तक पैदल मार्च भी किया। सत्ता और संगठन दिल्ली में एकजुटता के साथ राहुल गांधी के समर्थन में खड़ी रहेगी. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर भी एक संदेश देने की कोशिश हो रही है. सत्ताधारी दल होने की वजह से छत्तीसगढ़ के प्रदर्शन और जमावड़े पर भी सबकी नजरें लगी हुई है।
और भी

भाजपा नेता कुंठा के शिकार हैं, मनोचिकित्सक की सलाह लें : सुशील

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विरुद्ध दिए गए बयान की निंदा करते हुए कहा कि राहुल गांधी से ईडी की पूछताछ का लाइव प्रसारण किये जाने की मांग पर भाजपा तिलमिला रही है तो इसका सीधा अर्थ यह है कि भाजपा के दबाव में ईडी विपक्ष को प्रताड़ित कर रही है। कांग्रेस ने कुछ गलत नहीं किया और न कभी गलत को बर्दाश्त कर सकती। देश की जनता के सामने यह सच्चाई आ गई है कि मोदी सरकार हिटलर से भी आगे निकल गई है। भाजपा यह जान ले कि यह भारत है। यहां लोकतंत्र को कुचलने वालों के गलत इरादे रखने वालों को जनता उनके अंजाम तक पहुंचा देगी।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव साय के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ भाजपा के सभी नेता अपनी दयनीय स्थिति के कारण कुंठा के शिकार हैं। रमन सिंह, धरमलाल कौशिक, विष्णुदेव साय से लेकर सभी भाजपा नेता अपने मनोभावों को सुधारने चिकित्सको की सलाह लें तो उनके लिए बेहतर होगा। वे सभी अवसाद में हैं कि जनता ने ठुकराया तो ठुकराया, उनकी पार्टी ने भी कहीं का नहीं छोड़ा। इसलिए वे तरह तरह की बेतुकी बयानबाजी कर रहे हैं।
और भी

नरवा गरवा घुरवा बारी का सर्वाधिक काम महासमुंद जिले में हुआ : महन्त रामसुन्दर दास

महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष राजेश्री महन्त रामसुन्दर दास ने महासमुंद जिले के सराईपाली विकासखंड अंतर्गत स्थित ग्राम सोनपुरी में संचालित मां भगवती बहुउद्देशीय गौशाला के अवलोकन किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने- नरवा गरवा घुरवा बारी छत्तीसगढ़ के चार चिन्हारी का नारा दिया था। नरवा गरवा घुरवा बारी योजना बनायी। जहां संचालन समिति ने उनका तिलक लगाकर गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ स्वागत किया। उन्होंने संपूर्ण गौशाला परिसर का भ्रमण करके अवलोकन किया। यह गौशाला अत्यंत दुर्गम स्थान पर पहाड़ों एवं नालों से घिरे हुए हैं जहां छायादार एवं फलदार वृक्ष सघन रूप से लगाए गए हैं। यहां का वातावरण अत्यंत ही रमणीक है। संचालन समिति ने आवागमन के लिए बरसाती नाले में पुल निर्माण की मांग भी राजेश्री महन्त के समक्ष प्रस्तुत की। उन्होंने ने कहा कि -जब से छत्तीसगढ़ राज्य में भूपेश बघेल की सरकार बनी है तब से गौ सेवा के क्षेत्र में उत्तरोत्तर सुधार हुआ है यह क्रम अभी भी जारी है गौ सेवा आयोग के द्वारा पूर्ववर्ती सरकार में पंजीयन के कार्य में आने वाली कठिनाइयों भी सरलीकरण किया है। जिससे अब पंजीयन काफी आसानी से हो जाता है।

उन्होंने पशुपालकों और ग्रामीणों से कहा कि आप दुर्गम क्षेत्र में गौ माता की सेवा कर रहे हैं आने वाले समय में शीघ्रता पूर्वक आपके इस गौशाला का पंजीयन किया जाएगा। बरसाती नाले में पुलिया निर्माण की मांग संबंधित विभाग के समक्ष रखूँगा। ताकि आप और मवेशियों को आने-जाने में किसी भी तरह की तकलीफ का सामना करना ना पड़े, यथाशीघ्र यहां पर पुलिया का निर्माण होगा। पहले गोबर का उपयोग केवल इंधन के रूप में कंडे के निर्माण में ही होता था लेकिन अब इससे गोबर के लकड़ी, दीपक, अगरबत्ती, मूर्तियां आदि अनेक तरह के वस्तुओं का निर्माण हो रहा है। गोबर की खरीदी विश्व के इतिहास में प्रथम बार छत्तीसगढ़ में हुई है। गोबर से पेंट का निर्माण हो रहा है। गोमूत्र के खरीदी की भी योजना सरकार ने बना ली है। गौ सेवा के क्षेत्र में इतनी संभावनाएं होगी इसकी कल्पना किसी ने भी नहीं की थी! हम सबको मिलकर अभी और अधिक प्रयत्न करना है,अपने राज्य को उत्कृष्टता की श्रेणी पर ले जाना है। गाय विश्व की सर्वोत्कृष्ट प्राणियों में से एक है। इनकी सेवा से हमारा लोक और परलोक दोनों संवर जाता है।
अग्रवाल ने भी संबोधित किया, इस अवसर पर गौशाला समिति के सभी पदाधिकारी गण,गौ सेवा आयोग से डॉक्टर अमित जैन तथा दीपक शर्मा, नरेंद्र राणा, मीडिया प्रभारी निर्मल दास वैष्णव, हर्ष दुबे सहित अनेक गणमान्य जन, पुलिस प्रशासन के लोग एवं स्थानीय पशु चिकित्सा विभाग के डॉक्टर उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन पटेल ने किया।
और भी

कोरोना बुलेटिन : आज 69 नए मामलों की पहचान, रायपुर से 16

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 20 जून की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 0.92 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 7 हजार 477 सैंपलों की जांच में 69 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 38 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए। प्रदेश में अब 463 मामले सक्रिय हैं।

आज 16 जिले बालोद, धमतरी, जांजगीर-चांपा एवं कोरिया से 01-01, बिलासपुर एवं दंतेवाड़ा से 02-02, राजनांदगांव, बलौदाबाजार, सूरजपुर, जशपुर एवं बस्तर से 03, बलरामपुर से 04, सरगुजा से 06, कोरबा से 09, दुर्ग से 11, रायपुर से 16 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 4 जिले कोंडागांव, सुकमा, कांकेर एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।
 
प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 12 जिले गरियाबंद, बीजापुर एवं धमतरी में 01-01, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 02, महासमुंद में 03, बालोद में 04, बस्तर में 05, मुंगेली एवं जशपुर में 06-06, जांजगीर-चांपा एवं दंतेवाड़ा में 07-07, बलरामपुर में 09 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
और भी

फादर्स डे पर सामाजिक कार्यकर्ता ओमप्रकाश बरलोटा का सम्मान

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। श्री शुभम शिक्षण व कला संस्थान की ओर से एलाइड लर्निंग सेंटर, टैगोर नगर में फादर्स डे के अवसर पर संस्था की अध्यक्षा श्रीमती महुआ मजुमदार और पदाधिकारियों ने 80 वर्षीय ओमप्रकाश बरलोटा का सम्मान किया। इस अवसर पर उपस्थित जनों से बरलोटा ने कहा कि हर व्यक्ति अपने पिता का सम्मान करते हुए उनके बताए मार्गों पर चलने का प्रयास करे।

और भी

पेट्रोल-डीजल की नियमित आपूर्ति के लिए सीएम बघेल ने पेट्रोलियम मंत्री को लिखा पत्र

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी को पत्र लिखकर छत्तीसगढ़ के किसानों और नागरिकों को पेट्रोल-डीजल की कमी से हो रही समस्याओं से अवगत कराते हुए छत्तीसगढ़ में स्थित सभी पेट्रोलियम कंपनियों के डिपो में पेट्रोल-डीजल की नियमित सप्लाई करने का आग्रह किया है।

मुख्यमंत्री ने पत्र में लिखा है कि विगत 1-2 महीने से छत्तीसगढ़ राज्य में पेट्रोल, डीजल की आपूर्ति कम हो गयी है, जिससे कई जिलों के पेट्रोल पम्प ड्राई हो जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ पेट्रोलियम डीलर वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा भी अवगत कराया गया है कि मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड के छत्तीसगढ़ में 750 रिटेल आउटलेट हैं, जिसमें पेट्रोल, डीजल की नियमित सप्लाई नहीं होने से कई दिन बंद की स्थिति रहती है।
 
पेट्रोलियम कम्पनियों की समीक्षा में पाया गया कि पूर्व में बफर स्टॉक 4-5 दिन के लिये रहता था, विगत 1-2 माह से बफर स्टॉक केवल 1 दिन के लिये बच रहा है, जो कि कई बार खत्म हो जा रहा है और डिपो भी ड्राई हो जाता है।

मुख्यमंत्री ने लिखा है कि छत्तीसगढ़ कृषि प्रधान राज्य है, मानसून के आने से कृषि कार्य प्रगति पर है, किसानों को डीजल नहीं मिल पाने से खेती के कार्याें में दिक्कत हो रही है। साथ ही ग्रामीण अचलों में डीजल नहीं मिल पाने से अति आवश्यक सेवा एम्बुलेंस परिवहन एवं आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। डीजल एवं पेट्रोल नियमित रूप से नहीं मिलने से कृषि कार्य पिछड़ जायेगी, जिससे आम जनता को आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। ग्रामीण अंचलों के रिटेल आउटलेट को एडवांस भुगतान के बाद भी डीजल पेट्रोल की सप्लाई नहीं की जा रही है।

मुख्यमंत्री बघेल ने केन्द्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से आग्रह किया है कि मेसर्स हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कार्पाेरेशन लिमिटेड, मेसर्स भारत पेट्रोलियम एवं मेसर्स इंण्डियन ऑयल कार्पाेरेशन लिमिटेड के छत्तीसगढ़ में स्थित डिपो में पेट्रोल और डीजल की नियमित सप्लाई कराने का कष्ट करें ताकि कृषकों एवं आम जनता को कठिनाईयों का सामना न करना पड़े। इस समस्या का सहृदयतापूर्वक विचार कर उचित समाधान करेंगे।
और भी

अंतराष्ट्रीय योग दिवस के लिए भोरमदेव मंदिर परिसर का चयन

कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अतंराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन 21 जून को इस बार छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक, पुरात्ताविक, धार्मिक, एवं पर्यटन महत्व के स्थल भोमदेव मंदिर परिसर के आस-पास महोत्सव स्थल पर होगा। भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर को शामिल किया गया है। जहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर योग कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 6 बजकर 30 मिनट से प्रारंभ होगा, जिसका प्रसारण राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्य मंत्री आदिम जाति कल्याण विभाग भारत सरकार श्रीमती रेणुका सिंह होगी। मौसम और बरसात की स्थिति को देखते हुए यहां योग करने वालों को पानी से बचाने के लिए डोम एवं वाटरपु्रफ की व्यवस्था की जा रही है। योगा दिवस की तैयारियां शुरू हो गई है। कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर भोरमदेव महोत्सव स्थल में आयोजित की तैयारियों के लिए अधिकरियों के साथ अवलोकन किया। कलेक्टर के साथ पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह ने भी आयोजन की तैयारियों का निरीक्षण किया। इस मौके पर अपर कलेक्टर बीएस उइके, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मनीषा ठाकुर, एसडीएम पीसी कोरी, विनय सोनी, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल उपमहाप्रबंधक एस पाठक, पर्यटन अधिकारी राकेश शर्मा सहित अन्य प्रशानिक अधिकारी उपस्थित थे।

योगा प्रातः 6.30 बजे प्रारंभ होगा
आजादी के 75वी वर्षगांठ अमृत महोत्सव के अवसर पर 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के आयोजन के लिए भारत सरकार पर्यटन मंत्रालय द्वारा देशभर के 75 पर्यटन स्थानों का चयन किया गया है। जिसमें छत्तीसगढ़ के पुरातात्विक और धार्मिक महत्व के स्थल एकमात्र कबीरधाम जिले के भोरमदेव मंदिर का चयन किया गया है। योग कार्यक्रम भोरमदेव परिसर में सुबह 6.30 बजे प्रारंभ होगा। जिसमे जिले के सभी नागरिक भाग ले सकते हैं। योग में शामिल होने के लिए प्रत्येक नागरिक को पंजीयन कराना अनिवार्य होगा। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून भोरमदेव परिसर में सुबह 5.30 से 6.00 बजे तक प्रतिभागियों को उपस्थित होना है। 6 बजे से 6.40 तक मुख्य अतिथि एवम अन्य अतिथियों का स्वागत एवम उदबोधन होगा। 6.40 से 7 बजे तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा संबोधन किया जाएगा। 7 बजे से 7.45 तक योगा कार्यक्रम संचालित होगा। 7.46 को राष्ट्रगान और 7.48 को कार्यक्रम का समापन होगा। राष्ट्रीय स्तर के इस आयोजन को सफल बनाने के लिए एनसीसी, एनएसएस के कैडेड, स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, शिक्षक, योगा संस्था, पर्यटन व्यवसाय से जुड़े नागरिक, जिले के विशिष्ट जन, अधिकारी, कर्मचारी तथा आम नागरिक शामिल हो सकते है। लगभग 2 हजार प्रतिभागियों के शामिल होने का लक्ष्य रखा गया है जिसके लिए पूरी व्यवस्था करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। योगा परिसर में ग्रीन मैट, मंच व्यवस्था, बैक ड्रॉप सहित अन्य व्यवस्था करने कहा। योगाभ्यास के लिए योग गुरु और 20 योगा शिक्षक उपस्थित रहेंगे, जिसके मार्गदर्शन में योगाभ्यास किया जाएगा।
और भी

सोलर पम्प सिंचाई सुविधा के लिए किसानों के खेतों में किया जा रहा बोरवेल खनन

रायपुर/नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल द्वारा अबूझमाड़ क्षेत्र के किसानों को सोलर सिंचाई पम्प के माध्यम से सिंचाई सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश पर जिला प्रशासन नारायणपुर द्वारा तेजी से अमल किया जा रहा है। इस क्षेत्र के मसाहती खसरे प्राप्त किसानों के खेतों में चार बोर मशीनों की मदद से लगातार बोर खनन का कार्य किया जा रहा है। अब तक इस क्षेत्र के 20 किसानों के खेतों में सोलर पम्प की स्थापना के लिए बोर खनन का कार्य पूरा किया जा चुका है। क्रेडा द्वारा यहां सोलर सिंचाई पम्प लगाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने भेंट-मुलाकात अभियान के दौरान अबूझमाड़ क्षेत्र के भ्रमण के दौरान जिला प्रशासन नारायणपुर को इस क्षेत्र के अधिक से अधिक किसानों को सोलर सिंचाई पम्प के माध्यम से सिंचाई सुविधा का लाभ दिलाने के निर्देश दिए थे।

अबूझमाड़ के किसानों का बीते कई सालों से तीन पीढ़ियों का एक ही दर्द। जमीन तो है लेकिन कितनी है, कहां है कोई रिकॉर्ड नहीं। खेती तो करते हैं लेकिन मौसम साथ दे तो। अबूझमाड़ के किसानों का यह हाल था कि बारिश हो जाये तो ठीक वरना भगवान भरोसे ही खेती थी अब तक। खेत में पंप ना होने की वजह से सिंचाई की सुविधा नहीं है। लेकिन अब पट्टा मिल गया है तो जल्द ही खेत मे सोलर पंप लग जायेगा, किसानों को यह उम्मीद थी छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल से। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर प्रशासन ने अपनी पूरी ताकत अबूझमाड़ सर्वे के किसानों के खेतों में सिंचाई हेतु बोरवेल खनन करने में झोंक दी है। राज्य शासन द्वारा अबूझमाड़ सर्वे-मसाहती खसरा प्राप्त किसानों को खेती को लाभ से जोड़ने, दो फसल लेने और मौसम पर निर्भरता खत्म करने हेतु सौर सुजला योजना से जोड़ा जा रहा।
 
सर्वे के बाद शासकीय योजनाओं के लाभ मिलने से किसानों के चेहरे पर लौटी खुशी
किसानों के समूह का क्लस्टर बनाकर बोर किया जा रहा। अबूझमाड़ क्षेत्र में आजादी के 75 साल बाद कोई शासकीय योजना पहुंची तो आदिवासी किसानों की खुशी का ठिकाना ना रहा। अब तक इस क्षेत्र के किसान खेती के लिए सिर्फ मानसून पर निर्भर रहते थे, लेकिन अब सालभर अन्य फसलें भी ले सकेंगे।
 
किसानों के समूह का क्लस्टर बनाकर किया जा रहा बोर खनन
राज्य शासन की मंशानुरूप जिला प्रशासन द्वारा मसाहती खसरा प्राप्त किसानों के खेतों में सिंचाई उपलब्ध कराने हेतु बोर खनन कर सौर सुजला योजना से जोड़ा जा रहा है। अधिक से अधिक किसानों को लाभ हो सभी के खेत मे सिंचाई सुविधा पहुँचे इसके लिए 5-10 एकड़ का क्लस्टर बनाकर बोर खनन किया जा रहा।

चार बोर मशीनों से दिन-रात किया जा रहा है बोर खनन
जिला प्रशासन द्वारा अबूझमाड़ सर्वे-मसाहती खसरा प्राप्त किसानों के खेतों में सौर सुजला योजना से जोड़ने पूरी ताकत झोंक दी है। चार बोर मशीनों से बोर खनन जारी, दिन-रात बोर खनन का कार्य जारी है। अब तक 20 से अधिक किसानों के खेतों में किया जा चुका बोर खनन किया जा चुका है। क्रेडा विभाग द्वारा इन बोर में पम्प लगाने का कार्य भी किया जा रहा है।

कलेक्टर-सीईओ कर रहे मॉनिटरिंग, ताकि पात्र हितग्राहियो को मिले लाभ
राज्य शासन द्वारा अबूझमाड़ सर्वे-मसाहती खसरा प्राप्त किसानों के खेतों में सौर सुजला योजना से जोड़ने के निर्देश के बाद पूरा प्रशासनिक अमला इस कार्य में जुट गया है। कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी और मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत देवेश ध्रुव द्वारा इसकी नियमित मॉनिटरिंग की जा रही है। इस कार्य में किसी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए टीम का गठन किया गया है, जिसमें जिले अधिकारी से लेकर विभाग के फील्ड कर्मचारी को भी जिम्मेदारी दी गयी है।
 
अब तक अबूझमाड़ के 58 गांवों के 2500 किसानों को मसाहती खसरा वितरित
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर नारायणपुर जिला प्रशासन अधिसूचित 246 गांवों का मसाहती सर्वे करा रहा है, जिससे पता चल सके कि किसके खेत की सीमा कहां तक है। नारायणपुर कलेक्टर ऋतुराज रघुवंशी ने बताया अब तक 58 गांवों का सर्वे हो गया है जिनके 2500 किसानों को मसाहती खसरा वितरित हो चुका है। इस सर्वे से राजस्व रिकॉर्ड बनाने में सहायता मिलेगी और शासकीय योजनाओं का लाभ जरूरतमंद तक पहुंच पायेगा। किसानों को सभी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है।
और भी

आकाशीय बिजली से हुई 3 मौत पर मुख्यमंत्री बघेल ने व्यक्त किया दुःख

 

पीड़ित परिवार को 4-4 लाख की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने से मुंगेली के ठकुरीकापा गांव, बलौदाबाजार के रोहासी गांव तथा गरियाबंद के सहसपुर गांव में कुल तीन लोगों की हुई मौत पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। इनमें दो पुरूष और एक महिला शामिल है। मुख्यमंत्री ने शोक संतृप्त परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है। मुख्यमंत्री बघेल ने आकाशीय बिजली की घटना में मृत व्यक्तियों के परिजनों को राजस्व पुस्तक परिपत्र 6-4 के प्रावधान के तहत प्रत्येक को चार-चार लाख रूपए की सहायता राशि प्रदान करने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री बघेल ने आकाशीय बिजली गिरने की घटनाओं के दौरान जनधन की हानि को रोकने एवं बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां बरतने के निर्देश भी सभी कलेक्टरों को दिए हैं। इस संबंध में राज्य शासन द्वारा पूर्व में एडवाइजरी भी जारी की गयी है।
और भी