Love You ! जिंदगी

Koffee With Karan: करण जौहर ने खोला 'कॉफी हैंपर' का राज, बॉक्स के अंदर की चीजें देखकर उड़ जाएंगे होश

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Koffee With Karan Hamper: बॉलीवुड फिल्म मेकर करण जौहर का फेमस रिएलिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' सीजन 7 भले ही अब खत्म हो गया हो लेकिन इसकी चर्चा सोशल मीडिया पर होती रहती हैं। इस बार 'कॉफी विद करण 7' सुर्खियों में छाया रहा। बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह से लेकर शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान ने अपने बेडरूम सीक्रेट्स कैमरे पर शेयर किए थे। हालांकि कॉफी विद करण में मेहमान बनकर पहुंचने वाले सभी सेलेब्स की नजर करण जौहर से मिलने वाले हैंपर पर रहती है। इस हैंपर के अंदर क्या होता है ये अब तक किसी को नहीं पता था। आखिरकार करण जौहर ने खुद खुलासा किया है कि इस हैंपर में क्या-क्या होता है। आपको बता दें कि रैपिड फायर राउंड के विनर को ये हैंपर दिया जाता रहा है।

करण जौहर ने खोला 'कॉफी हैंपर' का राज
फेमस रिएलिटी चैट शो में मेहमान बनकर पहुंचने वाले सेलेब्स ने कई बार करण जौहर से पूछा कि इस हैंपर में क्या होता है लेकिन उन्होंने कभी ये राज नहीं खोला था। करण हमेशा सिर्फ यही बोलते थे कि ये हैंपर काफी महंगा है और इसमें बहुत महंगी चीजें हैं। अब करण जौहर ने खुद ये हैंपर खोलकर दिखा दिया है कि इसमें क्या-क्या होता है।

करण ने दिखाया हैंपर का सामान
ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें करण जौहर इस हैंपर से पर्दा हटाते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में करण बोल रहे हैं- हम ऐसे पेश आते हैं जैसे कि हैंपर धरती का सबसे सम्मानित अवॉर्ड हो। करण ने वीडियो में बताया कि इस स्पेशल बॉक्स को उनकी दोस्त दीप्ति गोएनका और उनकी टीम ने डिजाइन किया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
'कॉफी हैंपर' में असल में कॉफी होती है या कुछ और, अब इससे करण जौहर ने पर्दा उठा दिया है। करण जौहर ने उस वीडियो में अपने 'कॉफी हैंपर' बॉक्स को अनबॉक्स किया और दिखाया कि उसमें क्या-क्या चीजें होती हैं। करण का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

महंगी चीजों से भरा होता है बॉक्स
आपको बता दें कि 'कॉफी हैंपर' में जो चीजें होती हैं, उनके बारे में आप जानेंगे तो आपके होश उड़ जाएंगे। बॉक्स में त्यानी ज्वैलरी, मार्शल ऐक्शन II स्पीकर्स, ऑडी एसप्रेसो मोबाइल, अमेजन इको शो 10, काफी महंगी चाय, टी मेकर, कई तरह के चॉकलेट्स और मिठाइयां, कॉफी विद करण मग जैसी चीजें होती हैं जो करण ने आज तक कैमरे पर नहीं दिखाई थी। इस बॉक्स में शैंपेन, मोबाइल फोन और परफ्यूम भी मौजूद था।

शाहरुख खान की पत्नी भी पहुंची थीं शो में
जानकारी के अनुसार करण जौहर का शो कॉफी विद करण साल 2000 में शुरू हुआ था। अब तक इसके 7 सीजन आ चुके हैं। हर बार की तरह उनके शो पर इस साल भी कई सेलेब्स मेहमान बनकर पहुंचे थे। सभी लोगों ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए। इस सीजन में पहली बार शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान भी मेहमान बनकर शो में पहुंची थीं ।
और भी

'डॉक्टर जी' के सामने नोटों की गड्डी लिए दिखे कार्तिक आर्यन, फैंस को पसंद आया एक्टर्स का ब्रोमांस


मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आयुष्मान खुराना इन दिनों अपनी फिल्म 'डॉक्टर जी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी कमाल भी कर रही है। आयुष्मान अपनी फिल्म की सक्सेस को एन्जॉय करते नजर आ रहे हैं। अपनी पत्नी ताहिरा कश्यप संग आयुष्मान ने एक पार्टी रखी, जिसमें कार्तिक आर्यन संग उनका ब्रोमांस नजर आ रहा है। पार्टी से दोनों एक्टर्स का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे फैंस काफी पसंद कर रहे हैं।

सुर्खियों में आयुष्मान
आयुष्मान खुराना सुर्खियों में छाए हुए हैं। एक्टर की फिल्म काफी अच्छा कमाल दिखा रही है। लोग आयुष्मान को डॉक्टर जी के रोल में खूब पसंद कर रहे हैं। अपनी फिल्म के अच्छे कलेक्शन के बाद आयुष्मान फैमिली संग एन्जॉय कर रहे हैं।

शेयर किया मजेदार वीडियो
इस दिवाली पार्टी से आयुष्मान खुराना ने एक वीडियो फैंस के साथ शेयर किया है, जिसमें वे हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन संग नजर आ रहे हैं। कार्तिक के पास नोटों का बंडल देखा जा सकता है, जो उन्होंने दिवाली पार्टी में जीता है।

क्या बोले कार्तिक?
वीडियो में आयुष्मान खुराना बोल रहे हैं कि ये आदमी न सिर्फ बॉक्स ऑफिस, बल्कि दिवाली पार्टी में भी पैसे जीता है। इसके बाद आयुष्मान पूछते हैं कि इतने सारे पैसे किसे मिलने चाहिए? इतने में कार्तिक कहते हैं कि मेरे ख्याल में ये पैसे डॉक्टर जी को मिलने चाहिए।

एक्टर ने लिखा मजेदार कैप्शन
वीडियो को आयुष्मान खुराना ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। कैप्शन में उन्होंने लिखा कि ये आदमी चाहता है कि डॉक्टर जी को बॉक्स ऑफिस पर पैसे मिलने चाहिए।

बताते चलें कि फिल्म 'डॉक्टर जी' में आयुष्मान खुराना ने स्त्री रोग विशेषज्ञ की भूमिका निभाई है। फिल्म में आयुष्मान के साथ रकुल प्रीत सिंह और शैफाली शाह भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म को अनुभूति कश्यप ने डायरेक्ट किया है। इसे 14 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था।

परिणीति की फिल्म ने तोड़ा दम
बताते चलें कि आयुष्मान खुराना की फिल्म 'डॉक्टर जी' जिस दिन सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, उसी दिन परिणीति चोपड़ा और हार्डी संधू स्टारर 'कोड नेम: तिरंगा' भी रिलीज हुई। परिणीति की फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल है। फिल्म डॉक्टर जी के आगे नहीं टिक पाई।
और भी

मिर्ज़ापुर-3 पर नहीं लगेगा बैन, सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया यह फैसला...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के तीसरे सीजन पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। प्रधान न्यायाधीश न्यायमूर्ति उदय उमेश ललित और न्यायमूर्ति बेला एम त्रिवेदी की पीठ मिर्जापुर निवासी सुजीत कुमार सिंह की ओर से दायर एक याचिका पर सुनवाई कर रही थी। इस याचिका में सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब सीरीज, सिनेमा या अन्य कार्यक्रमों के लिए ‘प्री-स्क्रीनिंग’ समिति बनाये जाने का अनुरोध किया गया है। पीठ ने याचिकाकर्ता को याचिका वापस लेने का निर्देश देते हुए कहा कि ओटीटी उपग्रह प्रसारण अन्य देशों से होता है, भले ही दर्शक यहां हों। प्रदर्शन के बाद निवारण तंत्र अलग है। कोर्ट इस पर भी अश्चर्य जताया कि आखिर किसी वेब सीरीज के लिए ‘प्री-स्क्रीनिंग’ समिति कैसे हो सकती है।


न्यायालय ने कहा कि यह हमेशा महसूस किया गया है कि ‘प्री-सेंसरशिप’ अनुमति योग्य नहीं है। इसके साथ ही शीर्ष अदालत ने यह आश्चर्य भी जताया कि सीधे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली वेब श्रृंखलाएं, सिनेमा या अन्य कार्यक्रमों के लिए कोई ‘प्री-स्क्रीनिंग’ समिति कैसे हो सकती है। पीठ ने कहा, ‘‘वेब श्रृंखला के लिए कोई प्री-स्क्रीनिंग समिति कैसे हो सकती है? एक विशेष कानून है। अगर मौजूदा कानून ओटीटी पर भी लागू होगा, तो कई सवाल उठेंगे, क्योंकि प्रसारण दूसरे देशों से होता है।’’

 
 
 

आपको बता दें कि लोकप्रिय वेब सीरीज 'मिर्जापुर' के दो सीजन की शानदार सफलता के बाद इसके तीसरे सीजन निर्माण चल रहा है। इस वेबसीरीज को रितेश सिदवानी और फरहान अख्तर के प्रोडक्शन हाउस एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। प्राइम वीडयो की इस सीरीज का पहला साल 2018 में प्रीमियर हुआ था। दूसरा सीजन साल 2020 में आया था। इसके रीलीज हुए दोनों सीजन को काफी जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था। अब दर्शकों को तीसरे सीजन का इंतजार है। बता दें कि सीरीज में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु, श्वेता त्रिपाठी, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा, राजेश थैलांग अहम किरदार में हैं।

 


 

 

और भी

मशहूर टीवी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, सदमे में फैंस...

 इंदौर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले में टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर के फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि वैशाली ठक्कर की आत्महत्या का मामला तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कालोनी का है। कई साल से इंदौर में रह रहीं टीवी सीरियल कलाकार वैशाली ठक्कर ने अपने इंदौर स्थित घर में फांसी लगाकर आत्महत्या की। ठक्कर स्टार प्लस के सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से करियर की शुरुआत की थीं। इस सीरियल में संजना का किरदार निभाया था, जिससे वह बहुत फेमस हो गई थीं। अभी तक की जांच में प्रेम-प्रसंग की बात सामने आई है।

बताते चलें, वैशाली ठक्कर टीवी के उन सितारों में से एक थीं, जो कि सुशांत सिंह राजपूत को अच्छे से जानती थीं। सुशांत की मौत के बाद वैशाली ठक्कर ने भी आवाज उठाई थी। वैशाली ने सुशांत की मौत को मर्डर करार दिया था। वैशाली ने दावा किया था कि रिया चक्रवर्ती की वजह से ही सुशांत की मौत हुई है। हालांकि, वैशाली ठक्कर उस समय ये नहीं जानती थीं कि वो भी सुशांत की तरह इतना भयावह कदम उठाने वाली हैं। लोगों को यकीन ही नहीं हो रहा है कि वैशाली ठक्कर अब इस दुनिया में नहीं हैं।

वैशाली को मिल चुका है गोल्डन पेटल अवार्ड्स...
वैशाली ठक्कर ने अपनी करियर की शुरुआत एंकरिंग से की थी। साल 2015 में उन्हें स्टार प्लस का शो यह रिश्ता क्या कहलाता है में संजना का किरदार निभाने का मौका मिला था। उन्होंने इस टेलीविजन शो से खूब प्रसिद्धि हासिल की थी। इस शो के बाद वह 'ये वादा रहा', 'ये है आशिकी', 'ससुराल सिमर का', 'सुपर सिस्टर', 'लाल इश्क और विष' और 'अमृत' में नजर आईं। वैशाली का सबसे पॉपुलर किरदार 'ससुराल सिमर का' का अंजलि भारद्वाज का था, जिसके लिए उन्होंने गोल्डन पेटल अवार्ड्स के बेस्ट एक्ट्रेस इन निगेटिव रोल से सम्मानित भी किया जा चुका है।

साल 2019 में वैशाली टेलीविजन शो मनमोहिनी में नजर आ रही थीं, जिसमें वह मानसी का किरदार निभाई थीं। टेलीविजन के अलावा वैशाली ने फिल्मों में भी काम किया है। वैशाली मूल रूप से उज्जैन के महिदपुर की रहने वाली हैं। यह कोई फिल्मी कलाकारों का इस तरीके से आत्महत्या करना कोई पहला मामला नहीं है। इसस पहले भी कई कलाकारों ने किसी न किसी वजह से अपनी जिंदगी की जंग हार चुके हैं। अब देखना होगा पुलिस जांच में क्या हकीकत सामने आती है।

पिछले साल अप्रैल के महीने में वैशाली ने सगाई की थी। एक्ट्रेस ने अपनी रोका सेरेमनी का वीडियो शेयर करके फैंस को गुड न्यूज दी थी। एक्ट्रेस की सगाई परिवार और करीबी लोगों की मौजूदगी में हुई थी। हालांकि, सगाई के एक महीने बाद ही वैशाली ने अपनी सगाई तोड़ दी थी और कहा था कि वो अब अपने मंगेतर से शादी नहीं करेंगी। शादी कैंसिल करने के बाद वैशाली ने अपने रोका सेरेमनी का वीडियो भी सोशल मीडिया हैंडल से डिलीट कर दिया था। वैशाली ने सुसाइड क्यों की, ये सवाल हर किसी के मन है। सभी जानना चाहते हैं कि आखिर वैशाली के आत्महत्या करने की वजह क्या है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कोई सुराग सामने आएगा।

और भी

छत्तीसगढ़ी फिल्म घरौंदा के पोस्टर का विमोचन

 रिंकू रज़ा एवं लवली अहमद,संजय जैन और शमशीर सिवानी ने निभाई है इसमें महती भूमिका

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। के डी फिल्म निर्माता हेमनाथ खोब्रागडे द्वारा निर्मित एवं लेखक राजा खान द्वारा निर्देशित छत्तीसगढ़ी फिल्म घरौंदा का पोस्टर विमोचन शनिवार 15 अक्टूबर को सुंदरनगर के बैस भवन में मुख्य अतिथि रायपुर ग्रामीण विधायक सत्यनारायण शर्मा, बीरगांव महापौर नंदलाल देवांगन, विधायक प्रतिनिधि इकराम अहमद और ठेलकडीह के थानाप्रभारी कोमल नेताम एवं छॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्म डिस्ट्रीब्यूअर लक्की रंगशाही ने किया। इस अवसर पर डायरेक्टर राजा खान, फिल्म कीनायिका लवली अहमद मुंबई के अलावा फिल्म के हिरो रिंकू राजा, लालजी कोर्राम,मनीषा खोब्रागड़े, संजय जैन, शमशीर सिवानी, अमृता, अनिता यादव,डीओपी राहुल वर्मा, एक्ट्रेस स्वीटी, सोनू साहू, रानू वर्मा के साथ ही छॉलीवुड के प्रसिद्ध प्रोडयूसर अशोक तिवारी, निर्देशक सलीम खान, याकूब खान, प्रसिद्ध एक्टर विक्रम राज, सन्नो खान के साथ ही छॉलीवुड के वरिष्ठ पीआरओ दिलीपनाम पल्लीवार सहित छॉलीवुड के कई नामचीन व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित थे।



उल्लेखनीय है कि  इस फिल्म का मुहुर्त छॉलीवुड के प्रसिद्ध निर्देशक सतीश जैन ने  िकिया था। फिल्म के निर्माता हेमनाथ खोब्रागड़े ने बताया कि यह फिल्म शुद्ध पारिवारिक और मनोरंजक फिल्म है जिसकी कहानी एकदम अलग हटकर है। इस फिल्म में नायक की भूमिका एलबम किंग रिंकू राजा और लालजी कोर्राम है तो नायिका की भूमिका कई सुप्रसिद्ध बंगला छत्तीसगढी, एवं उडिय़ा फिल्मों में अपने अभिनय का जोहर दिखा चुकी हिरोईन लवली अहमद है। फिल्म में छॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार डॉ. अजय सहाय, एवं छॉलीवुड की निरूपा राय कही जाने वाली प्रसिद्ध एक्ट्रेस स्व.पुष्पांजलि शर्मा ,मनीषा खोब्रागड़े, संजय जैन, अनिता यादव ने फि़ल्म में बेहतरीन भूमिका निभाई है ! छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर शमशीर सिवानी और अमृता ने जबर्दस्त कमेडी फि़ल्म में दिखाई  देगी। संगीतकार मनोज दीवान, गीतकार धनराज साहू, सियाराम विश्वकर्मा ने मिलकर गाने कर्णप्रिय बनाये है। डांस मास्टर चंदनदीप, राम यादव, सोनू जगत के सयुक्त प्रयसो से बेहतरीन गानो का फिल्मांकन किया गया है फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का काम प्रसिद्ध डीओपी राहुल वर्मा ने किया है। वहीं प्रोडक्शन कंट्रोलर संतोष नारायण गुप्ता, सूरज वर्मा और सोनू  है। फि़ल्म आगामी 16.दिसंबर को पूरे प्रदेश में प्रदर्शित की जावेगी ।

और भी

खाना खजाना : क्विक टोमटो सॉस

 सॉस सामान्यत: सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला संगृहीत पदार्थ हैं। बच्चों के लिये कम मसालेदार व बड़ो के लिये तीखे चटपटे दोनों ही प्रकार के स्वाद का आनंद लिया जा सकता हैं। तो आए आज क्विक टोमटो सॉस के बारे में जाने :

सामग्री
1 कप बारीक कटे टमाटर, 4-5 फांक लहसुन बारीक कटा, 2 इंच अदरक किसा हुआ,
1/4 चम्मच गरम मसाला, 1 चुटकी काली मिर्च पावडर, 1 चुटकी लाल मिर्च पावडर,
1/2 टी स्पून नमक, 1 टेबल स्पून शक्कर, 2 टी स्पून कार्नफ्लोर

विधि
1. टमाटर, लहसुन, अदरक, काली मिर्च, गरम मसाला, लालमिर्च, मिलाकर एक कांच     के बाऊल में डाले।
2. तीन मिनट माइक्रोवेव करें।
3. थोड़ा ठण्डा कर मिक्सी में पीस कर छान लें।
4. नमक, शक्कर, गरम मसाला, और 1 चम्मच पानी में कार्नफ्लोर घोलकर डालें।
5. अच्छी तरह चलाकर 1 मिनट 100% पर माइक्रोवेव करें। आधे मिनट बाद बीच में एक बार चला दें। दो-तीन दिन तक इस्तेमाल कर सकते हैं।

और भी

छत्तीसगढी फिल्म घरौंदा के पोस्टर का आज होगा विमोचन

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। के डी फिल्म द्वारा निर्मित एवं प्रसिद्ध डायरेक्टर राजा खान द्वारा निर्देशित छत्तीसगढी फिल्म घरौंदा का शनिवार 15 अक्टूबर को पोस्टर रिलीज का कार्यक्रम बैस भवन, सुंदरनगर रायपुर में शाम 4 बजे रखा गया है। इसका विमोचन छॉलीवुड की प्रसिद्ध निर्माता निर्देशकों और कलाकारों की उपस्थिति में इस फिल्म के प्रोडयूसर, डायरेक्टर एवं सभी कलाकारों और टेक्निशियनों की मौजूदगी में मुख्य अतिथि विधायक सत्यनारायण शर्मा व कार्यक्रम के अध्यक्ष बीरगांव नगर निगम के महापौर नंदलाल देंवागन करेंगे। इस अवसर पर जलमंत्री के विधायक प्रतिनिधि इकराम अहमद,खैरागढ के ठेलकाडीह थाना प्रभारी कोमल नेताम एवं फिल्म डिस्ट्रिब्यूटर लक्की रंगशाही विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

इस फिल्म का मुहुर्त छॉलीवुड के संस्थापक निर्देशक सतीश जैन ने अप्रैल 2021 में किया था। फिल्म के निर्देशक राजा खान एवं निर्माता हेमनाथ खोब्रागड़े ने बताया कि यह फिल्म शुद्ध पारिवारिक और विशुद्ध मनोरंजक फिल्म है जिसकी कहानी एकदम अलग हटकर है। इस फिल्म में नायक की भूमिका एलबम किंग रिंकू राजा और लालजी कोर्राम है तो नायिका की भूमिका कई सुप्रसिद्ध छत्तीसगढी, बांग्ला एवं उडिय़ा फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुकी हिरोईन लवली खान है। इसके अलावा इस फिल्म में छॉलीवुड के प्रसिद्ध कलाकार डॉ. अजय सहाय, एवं  छॉलीवुड की निरूपा राय कही जाने वाली प्रसिद्ध एक्ट्रेस स्व. पुष्पाजंलि शर्मा, मनीषा खोब्रागड़े, संजय जैन, अनिता यादव जहां महती भूमिका निभाई है वहीं इसमे छत्तीसगढी एवं भोजपूरी फिल्मों के प्रसिद्ध एक्टर शमशीर सिवानी और अमृता ने जबर्दस्त कमेडी की है। इस फिल्म के राईटर राजा खान है तो संगीतकार मनोज दीवान, गीतकार धनराज साहू, सियाराम विश्वकर्मा है। इसके डांस डायरेक्टर चंदनदीप, राम यादव, सोनू जगत है तो फिल्म के सभी दृश्यों को अपने कैमरे में कैद करने का काम प्रसिद्ध डीओपी राहुल वर्मा ने किया है। वहीं प्रोडक्शन कंट्रोलर संतोष नारायण गुप्ता,सूरज वर्मा और सोनू है।

और भी

देश के मशहूर एक्टर अक्षय कुमार रायगढ़ पहुंचे, तीन दिनों तक चलेगी शूटिंग

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फिल्म के जाने-माने कलाकार अक्षय कुमार इन दिनों की शूटिंग के लिए रायगढ़ पहुंच चुके हैं। जिंदल स्टील एयर पोर्ट पर पुलिस परिवार की ओर से सीएसपी के द्वारा किया गया स्वागत किया गया और उनकी सुरक्षा के लिए बड़े अधिकारियों को जिम्मा दिया गया।

बता दें साउथ की फ़िल्म सुराई पोटरू की हिन्दी रिमेक फ़िल्म बन रही है, जो रायगढ़ जिंदल एयर  स्ट्रीप में होना है। वहीं एक्ट्रेस राधा मदान भी रायगढ़ पहुंची हैं। परेश रावल के आने की संभावना भी है। यहां 15 अक्टूबर से 17 अक्टूबर तक शूटिंग का परमिशन लिया गया है।

और भी

प्रियंका चोपड़ा ने ऐसे सेलिब्रेट किया अपना करवा चौथ, खूबसूरत मेहंदी में दिखी ये खास बात

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Priyanka Chopra Karwa Chauth: प्रियंका चोपड़ा ने बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक में अपना जलवा बिखेरा है। लोग उनकी जानदार एक्टिंग के दीवाने हैं। फिल्मों में अपने अनोखे अंदाज का जादू चलाने वाली प्रियंका चोपड़ा ऑफ स्क्रीन भी बहुत ही पारंपरिक और प्यारी हैं। प्रियंका चोपड़ा ने हॉलीवुड की दुनिया में अपने आप को जितना बसा लिया है उतना ही दिल से वह इंडियन कल्चर को भी अपने साथ लेकर चलती हैं। ऐसे में करवा चौथ मनाने से भला वह कैसे पीछे रहतीं। गत गुरुवार को दुनियाभर में भारतीय महिलाओं ने करवा चौथ का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाया तो वहीं प्रियंका चोपड़ा ने भी लॉस एंजिलिस में पति निक जोनस के लिए करवा चौथ का व्रत रखा था। उन्होंने अपने करवा चौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं जिन्हें लोगों ने खूब पसंद किया।

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की करवा चौथ की तस्वीर
प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर करवा चौथ सेलिब्रेशन की तस्वीरें शेयर की है। प्रियंका चोपड़ा ने एक छोटी सी झलक में अपने करवा चौथ की पूरी कहानी बता दी है। प्रियंका चोपड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने इस करवा चौथ की तस्वीर शेयर की है और इसी के साथ सभी को इस त्योहार की बधाई भी दी है। प्रियंका की इस तस्वीर में उनके हाथों पर सजी मेहंदी, चांद को देखने के लिए छलनी और लाल चूड़ा साफ नजर आ रहा है।
हाथ पर लिखा पति निक जोनस का नाम
प्रियंका चोपड़ा ने अपने हाथों पर सजी मेहंदी दिखाई है जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। उनकी हथेली पर निक जोनस का नाम शॉर्ट फॉर्म में NJ लिखा हुआ है। इसी के साथ हाथ पर एक छोटा सा दिल भी बनाया है। इस तस्वीर में एक बार फिर से प्रियंका के हाथ में काले मोतियों की माला सबका ध्यान खींच रहा है।

हाथ में पहना हुआ है इविल आई
पहले भी सोशल मीडिया यूजर्स हाथ में पहने हुए काले मोती की इस माला को नए तरीके का मंगलसूत्र बता चुके हैं। हालांकि कुछ लोगों का कहना है कि प्रियंका इसे शादी से पहले से पहनती हैं। आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा एक बार सोशल मीडिया पर पोस्ट करके बता चुकी हैं कि ये इविल आई है यानी बुरी नजरों से बचाने वाला ब्रेसलेट है।

साल 2018 में की थी निक जोनस से शादी
जानकारी के अनुसार प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस ने साल 2018 में बड़े ही धूमधाम से शादी की थी। उन्होंने अपनी शादी बड़े ही शाही तरीके से उदयपुर के फेमस उम्मेद भवन में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से की थी। शादी के बाद प्रियंका चोपड़ा ने दिल्ली में एक ग्रैंड रिसेप्शन का आयोजन किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए थे।

सरोगेसी से बनीं एक बेटी का मां
आपको बता कि प्रियंका चोपड़ा जोनस इसी साल जनवरी में सरोगेसी से एक बेटी की मां बनी हैं। प्रियंका ने अपनी बेटी का नाम मालती मैरी चोपड़ा जोनस रखा है। प्रिसंयाक अक्सर अपनी प्यारी बेटी की झलकियां सोशल मीडिया पर दिखाती रहती हैं। हालांकि प्रियंका ने अभी तक बच्ची का चेहरा सोशल मीडिया पर पूरी तरह से रिवील नहीं किया है।
और भी

नरगिस फाकरी ने बयां किया दर्द, कहा- बॉलीवुड के चलते मेरे साथ हुआ ये सब, लेनी पड़ी थी दवाइयां

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Nargis Fakhri: बॉलीवुड के फेमस एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म 'रॉकस्टार' से एक्टिंग के करियर में डेब्यू करने वाली नरगिस फाखरी फिलहाल सुर्खियों में छा गई हैं। दरअसल उनके एक हालिया इंटरव्यू ने उन्हें लोगों के बीच चर्चा का विषय बना दिया है। सोशल मीडिया पर भी नरगिस फाकरी ट्रेंड कर रही हैं। हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू में नरगिस ने फिल्मी दुनिया के अपने सफर को याद करते हुए बॉलीवुड इंडस्ट्री के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं। साथ ही बॉलीवुड में काम करने को लेकर उन्हें हुई नाखुशी भी जाहिर की है। नरगिस ने इस इंटरव्यू में अपने स्ट्रगल के दिनों को याद किया और बताया कि किस तरह से उनके साथ यहां बर्ताव किया जाता था।

अमेरिका शिफ्ट हो गई थीं नरगिस
नरगिस ने मसाला के साथ बात करते हुए बताया कि जब वह फिल्मों में नई-नई आई थीं तो काफी ईमानदार थीं। इसके लिए उन्हें इम्मैच्योर कहा जाता था। नरगिस ने अपने स्ट्रगल के दिनों को याद करते हुए कहा- मैंने फिल्म 'रॉकस्टार' से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद मैं 'मैं तेरा हीरो', 'मद्रास कैफे', 'हाउसफुल 3' जैसी कुछ फिल्मों में नजर आई थी। मैंने फिल्म 'स्पाई' से हॉलीवुड में डेब्यू किया था। हालांकि, बाद में मैं अपनी फैमिली के साथ अमेरिका शिफ्ट हो गई थी।

मैं काफी ईमानदार और सच्ची हूं
आपको बता दें कि नरगिस फाकरी एक बार फिर कमबैक के लिए तैयार हैं और कुछ अच्छी स्क्रिप्ट्स की तलाश में हैं। नरगिस ने अपने बारे में बातें करते हुए कहा- मुझे पैंतरेबाजी वाले इस कल्चर के बारे में नहीं पता था। मैं अपनी फीलिंग्स को लेकर सबके सामने ईमानदार और सच्ची थी। मुझसे कहा जाता था कि मैं काफी ईमानदार और सच्ची हूं, जो कि अच्छी बात नहीं है।

8 साल तक लगातार काम किया
नरगिस फाकरी ने आगे बताया- मुझे कहा जाता था कि लोगों से बात करना सीखो, भले ही आप उनके साथ कम्फर्टेबल न हों। आपको गेम फेस रखना होगा, जो मैं नहीं कर सकती थी। मुझे इमैच्योर कहा जाता था। नरगिस ने कहा- मैं 8 साल लगातार काम करती रही जिसकी वजह से मुझे अपनी फैमिली के साथ रहने का समय ही नहीं मिल पाता था। मैं परिवार वालों को टाइम ही नहीं दे पाती थी। ऐसे में मैं स्ट्रेस में रहेन ली थी। स्ट्रेस की वजह से मैं बहुत ज्यादा बीमार हो गई थी। मैं परेशान रहने लगी थी। मुझे कुछ अच्छा नहीं लगता था। हमेशा थकावट बनी रहती थी।

अमेरिका में ली थी मेडिकेशन
नरगिस ने इंटरव्यू में बताया- मुझे लगातार हेल्थ इशूज हो रहे थे। मैं डिप्रेशन से गुजर रही थी। उन्होंने आगे कहा- मैं अपने सिचुएशन से काफी नाखुश थी और खुद से सवाल करती थी कि फिर भी मैं यहां क्यों हूं। मुझे हेल्दी होने के लिए दो साल का वक्त लग गया। मैंने अमेरिका में विपासना मेडिकेशन जॉइन किया। मैं अमेरिका में अपने परिवार के साथ रहने लगी। धीरे-धीरे मुझे सब अच्छा लगने लगा। अब मैं दोबारा वापसी करना चाहती हूं।

बिना ब्रा के पोस्ट की थी तस्वीर
'रॉकस्टार' गर्ल नरगिस फाखरी अपनी हॉटनेस के लिए जानी जाती हैं। नरगिस भले ही अभी फिल्में न कर रही हों लेकिन वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। कुछ समय पहले उनकी कुछ तस्वीरें इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुई थीं। इन तस्वीरों में नरगिस बिना ब्रा के नजर आ रही थीं। इन तस्वीरें पर लोगों ने जमकर कमेंट्स किए थे।
और भी

खाना खजाना : कस्टर्ड सॉस

 सॉस सामान्यत: सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला संगृहीत पदार्थ हैं। बच्चों के लिये कम मसालेदार व बड़ो के लिये तीखे चटपटे दोनों ही प्रकार के स्वाद का आनंद लिया जा सकता हैं। तो आए आज कस्टर्ड सॉस के बारे में जाने :


सामग्री -1 कप दूध, 5 टी स्पून शक्कर, 4 टी स्पून कस्टर्ड पावडर

विधि
दूध, कस्टर्ड पावडर व शक्कर को एक बड़े बाऊल मे अच्छी तरह मिक्स करें।
100 प्रतिशत पर 2 मिनट माइक्रोवेव करें।
अच्छी तरह चलायें।
फिर से 30 सेकेंड या गाढ़ा होने तक माइक्रोवेव करें। ठंडा कर उपयोग करें।

 

 

और भी

दिवाली में लाएं चेहरे पर सोने सा निखार

-शहनाज़ हुसैन टिप्स

 दिवाली का  त्यौहार शुरू हो चूका है। स्वभाभिक है की दीपों के इस त्यौहार में आप भी  रंगों की तरह दमकना चाहती है। दिवाली में हम घर बाहर सभी जगह को सुन्दर  बनाने  तथा सजाने में कोई कसर नहीं छोड़ते। दिवाली के त्यौहार में घर की सफाई , डेकोरेशन ,लाइटिंग तथा शॉपिंग की ज्यादा जिम्मेदारी महिलाएं ही निभाती हैं।


रौशनी और उल्हास के इस त्यौहार की घरों को सजाने तथा नए परिधान खरीदने की   तैय्यारियाँ  हालाँकि एक महीना पहले से ही करना शुरू कर देते हैं।लेकिन बाकि तैयारियों की बजह से महिलाएँ  अपने सौन्दर्य की अनदेखी कर बैठती  हैं  जिसकी बजह से  पावन दिन पर आप बूझे तथा थके से दिखते हैं। लेकिन अगर आप बाकि  तैयारियों के साथ ही अपनी त्वचा, बालों तथा बाहरी लुक पर ध्यान दें  तो  इस  पावन  त्यौहार का मजा कई गुणा बढ़ जायेगा तथा इस पावन दिन को पूरे  उत्साह के साथ आप  बाकी लोगों के साथ  खुशनुमा माहौल में  हँसते खेलते मनाएंगी जिससे यह दिन  यादगार बन जायेगा। आपको महज कुछ सौन्दर्य साब्धानियाँ अपनानी होंगी तथा बाजार के महंगे सौन्दर्य प्रसाधनों की बजाय घरेलू ऑर्गनिक प्रसाधनों का उपयोग करना होगा जोकि आपकी बाटिका तथा किचन कैबिनेट में मौजूद हैं। इस अबसर पर परम्पारिक घाघरा-चोली, साड़ी , कुर्ता , सलवार के साथ  आर्गेनिक सौन्दर्य प्रसाधनों से आपके सौन्दर्य को चार चाँद लग जायेंगे तथा आप इस खास दिन आकर्षण का केंद्र बन जाएँगी।

घरेलु आर्गेनिक नुस्खे अपनाकर न केवल आप त्यौहार में अपनी रंगत निखार कर  इस उत्सव की आभा बढ़ा सकती हैं बल्कि आपके चेहरे का आकर्षण त्यौहार में चार चाँद लगा सकता है।

दिवाली के साथ साथ मौसम भी करवट लेता है। इस मौसम में ठंडक बढ़ जाने से दिनों दिन बाताबरण में आद्रर्ता की कमी  आनी शुरू हो जाती है जिससे   त्वचा में रूखापन आना शुरू हो जाता है। आपके होंठ ,चेहरे ,त्वचा तथा बालों पर ठंडक की मार साफ़ झलकने लगती है। पर्वतीय क्षेत्रों में मौसम की पहली बर्फ़बारी के साथ ही त्वचा का प्रकृति संतुलन बिगड़ना  शुरू हो गया है तथा त्वचा में रूखापन आने के साथ ही त्वचा में चकते, फोड़े, फुन्सिया, मुहांसे पैदा हो जाते हैं तथा बाल रूखे सूखे होकर बेजान तथा निर्जीव लगने लगते है। इसलिए त्वचा में नमी बनाए रखना अत्यन्त महत्वपूर्ण हो जाता है। इस मौसम में सामान्य तथा सूखी त्वचा को जैल के साथ दिन में दो बार साफ करना चाहिए। क्लीनजर से त्वचा की हल्के तरीके से मालिश कीजिए तथा विषैले एवं गन्दे पदार्थो को गीले काॅटन वूल से हटा दीजिए।इसके बाद त्वचा पर काॅटनवूल के मदद से गुलाब जल तथा त्वचा टानिक का प्रयोग कीजिए।



आज कल  बाताबरण में प्रदूषण खतरनाक स्तर को पार कर रहा है  तथा  वातावरण में रासायनिक वायु प्रदूषण, गन्दगी तथा कालिख एवं मैल विद्यमान रहती है। इन सबसे त्वचा सम्बन्धी  विकार पैदा होते है। शहरों में रहने वाली महिलाओं को रात्रि में अपने अंगों की सफाई  आवश्यक रूप से करनी चाहिए। रात्रि में सभी प्रकार के सौंदर्य प्रसाधन शरीर में हटा देने चाहिए क्योंकि इनसे त्वचा में रूखापन आ जाता है तथा त्वचा का प्राकृतिक अम्लीय-क्षारीय संतुलन भी बिगड़ जाता है जिससे त्वचा में चकते, मुंहासे, पफोड़े, पफुन्सियों आदि पैदा हो जाती है।

हालाँकि मौसम में ठण्डक जरूर आ गई है लेकिन दिन का तापमान 30  डिग्री के आसपास दर्ज किया जा रहा है। यदि आप कामकाजी महिला हैं तथा दिन भर खुले बाताबरण में सफर करती हैं तो सुबह  घर से बाहर निकलने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन का उपयोग कीजिए तथा यदि आप घर के अन्दर रह रही है तो त्वचा पर माइस्चराईजर का उपयोग कीजिए। आज कल बाजार में माइस्चराईजर क्रीम तथा तरल रूप में उपलब्ध् है। रूखी त्वचा के लिए रात्रि में क्लीजिंग के बाद नरीशिंग/पौषक लगाकर इसे पूरे चेहरे पर मल लीजिए तथा बाद में काॅटनवूल की मदद से इसे साफ कर लीजिए। जिसके बाद आप त्वचा पर सीरम लगा लीजिए। तैलीय त्वचा को भी माइस्चराईजर की जरूरत होती है। अगर तैलीय त्वचा पर क्रीम लगाई जाए तो कील मुंहासे उभर आते है। तैलीय त्वचा में नमी प्रदान करने के लिए एक चम्मच शुद्ध  गलीसरीन में 100 मिली लीटर गुलाब जल मिलाऐं। इस मिश्रण को फ्रिज  में एयरटाईट जार में रखे। इस मिश्रण को क्लीनजिंग के बाद उपयोग कीजिए। उससे त्वचा में तैलीयपन की बजाय नमी का प्रभाव आता है। त्वचा को साफ  करने के लिए दूध् या फेसवॉश  का उपयोग करें।



फेसिअल  स्क्रब से चेहरे की त्वचा में लालिमा तथा चमक आती है। हफ्रते में दो बार फेसिअल  स्क्रब का उपयोग करना चाहिए। पीसे हुए बादाम या चावल पाऊडर को दही तथा थोड़ी सी हल्दी में मिलाईए। आप इसमें सूखा तथा पाऊडर संगतरा व नींबू के छिलके मिला लीजिए। इसे चेहरे पर लगाकर चेहरे की हल्की अहिस्ता से मालिश कर लीजिए तथा बाद में कुछ समय बाद चेहरे को ताजे पानी से धे डालिए। दिन में घर में बाहर निकलने से पहले त्वचा पर सनस्क्रीन जरूर लगा लीजिए। आप अपनी त्वचा की प्रकृति के अनुसार सनस्क्रीन लोशन या क्रीम को उपयोग में ला सकती है। आपको दिन में क्रीम, पौषाहार तथा रात्रि में भी रात्रि क्रीम तथा सीरम का उपयोग करना चाहिए।

दीवाली त्यौहार अपने साथ सर्द ऋतू  की सौगात लाती है।प्रतिदिन चेहरे पर 10 मिनट तक शहद लगाईए तथा बाद में इसे ताजा स्वच्छ जल से धो  डालिए। यदि आप के घर में घृतकुमारी या एलोवेरा का पौधा  लगा है तो इसकी  आन्तरिक हिस्से की पत्तियों में विद्यमान जैल को चेहरे पर नमी तथा ताजगी प्रदान करने के लिए उपयोग में लाया जा सकता है। गाजर को रगड़कर इसे चेहरे पर 15-20 मिनट तक  लगाऐ। गाजर विटामिन ‘ए’ में भरपूर मानी जाती है तथा सर्दियों में त्वचा को पौषाहार प्रदान करने में काफी  सक्षम होती है। यह सभी प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक मानी जाती है।

आधा  चम्मच शहद में एक चम्मच गुलाब जल तथा एक चम्मच सूखा दूध् का पाऊडर मिलाईए। इन सबका पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगा लीजिए तथा 20 मिनट बाद ताजे पानी से धो  डालिए। यह मिश्रण सूखी तथा सामान्य दोनों प्रकार की त्वचा के लिए लाभदायक साबित होता है मेयोनेज या अण्डे का योक चेहरे पर लगाने से सभी प्रकार की त्वचा में सूखेपन से राहत मिलती है।

सप्ताह में दो बार बालों की  तेल से ट्रीटमेंट करें। जैतून के तेल को गर्म करके इसे बालों तथा खोपड़ी पर मालिश करें। इसके बाद तौलिए को गर्म पानी में डुबोए तथा पानी को निचोडने के बाद तोलिए को सिर पर पगड़ी की तरह पांच मिनट तक लपेट लें। इस प्रक्रिया को 3-4 बार दोहराएं तथा इस प्रक्रिया से बालों तथा खोपड़ी पर तेल को सोखने में आसानी होती है।

अण्डे का सफेद हिस्सा तैलीय बालों को प्राकृतिक क्लीनजर का अदभुत  कार्य करता है था इसके प्रोटिन तत्वों से शरीर को सुदृढ करने में प्रभाव मदद मिलती है। अण्डे में सफेद हिससे को बालों को शैम्पू करने से आधा  घण्टा पहला लगा लीजिए। बालों को पोषण प्रदान करने के लिए अण्डे के योक से खोपड़ी को हल्की-हल्की मालिश कीजिए तथा इसे आध घंटा तक रहने दीजिए तथा बाद में बालों को ताजे स्वच्छ पानी से धो  डालिए। इससे बाल मुलायम हो जाते है। यदि आप दीवाली त्यौहार को यादगार बनाने के लिए घर में कड़ी मेहनत कर रही है तो आपको कुछ टिप्स कापफी मददगार साबित हो सकते है। त्यौहार में पहले आप नरव प्रसाध्न तथा पादचिकित्सा अवश्य कर लीजिए।

वास्तव में हाथ तथा पांवों को गर्म पानी में डुबोने के बाद क्रीम से मसाज कर लीजिए ताकि त्वचा कोमल तथा मुलायम बन जाए। हाथों के सौंदर्य के लिए उन्हें चीनी तथा नींबू जूस से रगड़ लें। दीवाली त्यौहार से पहले वैक्सिंग तथा थ्रेडिंग की ओर भी हल्का सा ध्यान देना न भूले।

शहद को अण्डे के सफेद पदार्थ में मिलाइए तथा इसे चेहरे पर 20 मिनट तक लगा रहने के बाद ताजे स्वच्छ जल  से धो  डालिए। जिनकी त्वचा अत्यध्कि खुशक है वह आधा  चम्मच शहर में  बादाम तेल तथा ड्राई मिल्क पाऊडर मिला ले तथा इसका पेस्ट बनाकर इसे चेहरे पर लगा लें। इस पेस्ट को आध घंटे तक चेहरे पर लगा रहने दे तथा बाद में पानी से धो  डाले। चेहरे को धोने  के बाद गुलाब जल में काटनवूल पैड को भिगो कर चेहरे को काटनवूल पैड से साफ कर लें।

हाथों तथा नाखूनों के सौंदर्य के लिए बादाम तेल तथा शहद को बराबर मात्रा में मिलाकर इसे नाखूनों तथा क्यूटीकल की मालिश करें। इसे 15 मिनट तक लगे रहने के बाद गीले तौलिए से धे डाले।

तीन चम्मच गुलाब जल में एक चम्मच गलीसरीन तथा नींबू जूस बना लीजिए। इसे हाथो तथा पांवों पर लगाकर आध घंटा तक लगा रहने दीजिए तथा इसके बाद ताजे सादे जल से धो  डालिए।

यदि आपके बाल नीरस पड गए है तो उनकी शैम्पु से पहले कंडीशनर कर लें। एक चम्मच सिरके को शहद में मिलाकर एक अंडे में मिला लीजिए। इस मिश्रण को अच्छी तरह फेंट लीजिए तथा इस मिश्रण को अपनी खोपड़ी में लगा लीजिए तथा बाद में सिर को गर्म तोलिए से 20 मिनट तक ढांप लीजिए तथा इसके बाद बालों को ताजे ठण्डे पानी से   धो  डालिए। इससे आपके बाल चमकदार तथा सुन्दर दिखेंगे। प्रयोग में लाई जा चुकी चाय पत्तियों को उबालकर कम से कम 4 कम चाय पानी बना लीजिए तथा इसे ठण्डा करने के बाद इसमें नींबू जूस मिलाकर इसका उपयोग कर लीजिए।
और भी

Mili Teaser Out: फिल्म 'मिली' का टीजर रिलीज, दहशत में नजर आईं जाह्नवी कपूर

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Mili Teaser Out: बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर कुछ दिनों पहले ही अपनी अपकिंग फिल्म 'मिली' को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगी थी। लोगों को फिल्म के पोस्टर में उनका लुक बहुत ही पसंद आया था। अब फिल्म मेकर्स ने फिल्म 'मिली' का टीजर रिलीज कर दिया है। जाह्नवी कपूर के फैंस टीजर में उनकी एक्टिंग को देख उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। इसके साथ ही इस फिल्म के कई पोस्टर शेयर कर इसके रिलीज डेट की घोषणा भी कर दी गई है। आपको बता दें कि इस फिल्म को जाह्नवी कपूर के पिता बोनी कपूर प्रोड्यूस कर रहे हैं और यह पहली बार है जब दोनों ने किसी प्रोजेक्ट पर साथ काम किया है। ये फिल्म 4 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

मलयालम फिल्म की रीमेक है 'मिली'
फिल्म 'मिली' के डायरेक्टर मथुकुट्टी जेवियर हैं। ये फिल्म मलयालम फिल्म 'हेलेन' की रीमेक है। इस फिल्म में जाह्नवी कपूर के अलावा सनी कौशल और मनोज पाहवा भी नजर आएंगे। फैंस इस फिल्म के बारे में जानने के लिए बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। अब जाह्नवी कपूर ने अपनी फिल्म 'मिली' का पोस्टर और टीजर शेयर करते हुए लोगों को बहुत ही खुश कर दिया है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है टीजर
जाह्नवी कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पहले पोस्टर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- 1 घंटे में बदलने वाली है उसकी जिंदगी... #मिली। वहीं दूसरे पोस्टर को शेयर करते हुए उन्होंने सिर्फ 'मिली' लिखा है। वहीं टीजर शेयर कर उन्होंने बताया है कि कैसे खुशमिजाज मिली की जिंदगी एक पल में बदल जाती हैं। टीजर में इस बात को बखूबी दिखाया गया है।

पोस्टर में ऐसे नजर आ रही हैं जाह्नवी कपूर
पहले पोस्टर में जाह्नवी काफी खुशमिजाज नजर आ रही हैं। पोस्टर में उन्हें एक बैगपैक लिए हुए दिखाया गया है। पोस्टर में उनका लुक काफी सिंपल नजर आ रहा है। पोस्टर में जाह्नवी नेवी ब्लू टॉप पहने और बालों में पोनीटेल की हुईं नजर आ रही हैं। दूसरे पोस्टर में उन्हें डरी सहमी लुक में दिखाया गया है जो बर्फ से ढकी हुई दिख रही हैं। तीसरे पोस्टर में दोनों को मिली के किरदार से अच्छी तरह से रूबरू करवाया गया है।

जाह्नवी फिल्म में बनी हैं नर्स
पहले पोस्टर में बताया गया है कि जाह्नवी इस फिल्म में एक नर्स के रोल में नजर आएंगी। इसके साथ ही उनके रोल का नाम मिली नौदियाल, उनकी उम्र और उनके क्वालिफिकेशन के बारे में भी बताया गया है। वहीं दूसरे पोस्टर में फिल्म के रिलीज डेट की घोषणा की गई है।

जाह्नवी कपूर की आने वाली फिल्में
फिल्म 'मिली' के बाद जल्द ही जाह्नवी कपूर एक्टर राजकुमार राव के साथ 'मिस्टर एंड मिसेज माही' मूवी में नजर आने वाली हैं। इससे पहले जाह्नवी कपूर और राजकुमार राव एकसाथ फिल्म 'रूही' में नजर आए थे। इसके अलावा जह्नावी कपूर एक्टर वरुण धवन के साथ फिल्म 'बवाल' में दिखाई देंगी। पहली बार वरुण और जाह्नवी एकसाथ काम करेंगे।
और भी

Iran Hijab Controversy: कौन हैं एलनाज नोरौजी, जिसने हिजाब के विरोध में हद पार कर दी सारी हदें

 

तेहरात (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Iran Hijab Controversy:महिलाओं के हिजाब को लेकर ईरान में बवाल मचा हुआ है। ईरान में 22 साल की महसा अमिनी को राजधानी तेहरात में हिजाब ठीक से ना पहनने पर वहां की मोरल पुलिस 13 सितंबर को ले गई और उसकी ऐसी पिटाई की जिसके कारण अस्‍पताल में कुछ दिन बाद उसकी मौत हो गई। उसकी मौत के बाद ईरान से शुरू हुआ हिजाब NO MORE का शोर अरब देशों से लेकर पूरी दुनिया में पहुंच चुका है। वहीं अब कई सेलिब्रेटीज भी इस पर अपना विरोध जता रही हैं लेकिन ईरानी-जर्मन एक्‍ट्रेस और मॉडल एलनाज ने हिजाब पर विरोध जताते हुए सारी हदें ही पार कर दी हैं। आइए जानते हैं आखिर कौन हैं ये एक्‍ट्रेस और उन्‍होंने विरोध जताने के लिए क्‍या किया जिसके कारण वो सुखियों में आ चुकी हैं।

एलजान का अपने शहर में हुई इस घटना पर फूंटा गुस्‍सा
9 जुलाई 1992 को जन्‍मी 30 वर्षीय एलजान ईरान की राजधानी तेहरान की रहने वाली हैं जहां उनका जन्‍म हुआ था। तेहरान वो ही जगह हैं जहां पर 22 साल की महसा को इस लिए मार दिया गया क्‍योंकि वो जब अपने रिश्‍तेदारों से मिलने अपने परिवार के साथ राजधानी तेहरान पहंची तो उसने हिजाब तो पहना था लेकिन उसके बाल नजर आ रहे थे। जिसके बाद महसा को पुलिस सबक सिखाने के लिए ले गई और पुलिस स्‍टेशन से आखिरी बार बस महसा की चीखने चिल्‍लाने की आवाज उसके भाई ने सुनी, उसके बाद वो अस्‍पताल पहुंची और कुछ दिन बाद मौत हो गई।

एलनाज नोरौजी ने पार की सारी हदें, उतार दिए सारे कपड़े
हिजाब आंदोलन के समर्थन में एलनाज नोरौजी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है जो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें एक्‍ट्रेस शुरूआत में काले रंग बुर्का पहने नजर आ रही हैं। उसके बाद वो अपने कपड़े उतारना शुरू करती हैं। एक्‍ट्रेस ने बुर्के की नीचे जींस, टी शर्ट , सलवार सूट, स्‍कर्ट सब कुछ पहन रखा था। धीरे- धीरे करके वो सारे कपड़े उतार देती हैं और अंत में एलानाज केवल टू पीस यानी बिकिनी में नजर आती हैं।

मेरा मकसद अश्‍लीलता फैलाना नहीं, ये विरोध का एक तरीका है
एलजान नोरैजी ने ये वीडियो शेयर कर मैसेज दिया कपड़े ना पहनना हर किसी की अपनी पसंद होता है इस पर कोई भी सवाल नहीं उठा सकता।
एलनाज नौरेजी ने कैप्‍शन में लिखा पूरी दुनिया में हर जगह पर हर महिला को ये अधिकार मिलना चाहिए कि उसके कहां क्‍या पहनना है। किसी को ये अधिकार नहीं कि वो किसी भी महिला को बताए कि उसे क्‍या पहनना चाहिए। इकसे अलावा उन्‍होंने साफ किया कि ये वीडियो शेयर करना कोई अश्‍लीलता फैलाना नहीं बल्कि ये विरोध जताने का एक तरीका मात्र है। अभिव्‍यक्ति की आजादी की बात है।

जानें कौन हैं एलजान
एलजान इस कंट्रावर्सी में कूद पड़ी है वो ईरानी जर्मन एक्‍ट्रेस और मॉडल हैं जो हिंदी फिल्‍मों में भी नजर आ चुकी है और एक्टिंग कर रही हैं। एलजान नेटफ्लिक्‍स इंडिया के शो सेक्रेड गेम्‍स में जोया के किरदार में नजर आ चुकी हैं।

मेड इंडिया में आ चुकी हैं नजर
एलजान की बड़ी फैन फॉलोइंग हैं वो मशहूर मेड इंडिया म्युजिक वीडियो में गुरु रंधवा के साथ नजर आई थी। एक्‍ट्रेस ने निरहुआ चचल लंदन फिल्‍म से डेब्यू किया है।
और भी

अमिताभ बच्‍चन को सुपरहीरो बताते हुए रजनीकांत ने लिखी ये प्‍यारी बात, बिग बी ने दिल जीतने वाला दिया जवाब

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Amitabh Bachchan Birthday: बॉलीवुड के सुपरस्‍टार अमिताभ बच्‍चन 10 अक्‍टूबर को 80 साल के हो गए हैं। बॉलीवुड के सुपरस्‍टार अमिताभ को इस मौके पर उनके दोस्‍त और साउथ फिल्‍मों के सुपरस्‍टार रजनीकांत ने बड़े ही स्‍पेशल अंदाज में विश किया है। रजनीकांत ने ट्टीटर पर एक दिल जीतने वाला मैसेज लिखकर बिग बी को विश किया है। जिस पर अमिताभ बच्‍चन ने बहुत ही प्‍यार और दिल जीतने वाला जवाब दिया है।

रजनीकांत अमिताभ बच्‍चन ने साथ की थी ये फिल्‍म 
रजनीकांत अमिताभ बच्‍चन ने साथ की थी ये फिल्‍म
याद रहे अमिताभ बच्‍चन की सुपर डूपर हिट फिल्‍म हम फिल्‍म में रजनीकांत उनके को-एक्‍टर थे । इसके अलावा गिरफ्तार फिल्‍में में भी दोनो साथ नजर आए थे। दोनों ही फिल्‍म जगत के ऐसे दिग्गज एक्‍टर हैं जो तमाम बीमारियों को मात देने के बाद उम्र के अंतिम पड़ाव में भी अपने एक्टिंग करियर में सक्रिय हैं और एक से बढ़कर एक फिल्‍में कर रहे हैं।

एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन भी एक-दूसरे का बहुत सम्मान करते हैं - जैसा कि उनके सोशल मीडिया पोस्ट पर शेयर किए गए मैसेज में एक-दूसरे के प्रति सम्‍मान साफ नजर आया।

रजीनकांत ने विश करते हुए लिखा "जिसने मुझे हमेशा प्रेरित किया"
रजनीकांत ने लिखा - दिग्‍गज अभिनेता.. जिसने मुझे हमेशा प्रेरित किया है ... हमारी गौरवशाली भारतीय फिल्म बिरादरी की एक सच्चे सेनसेशनल और सुपर हीरो को उनका 80 जन्मदिन मुबारक हो मेरे प्यारे और सबसे सम्मानित अमिताभ जी .. हमेशा मेरा बहुत प्यार और शुभकामनाएं।

अमिताभ बच्‍चन ने दिल जीतने वाला दिया ये जवाब
अमिताभ बच्‍चन ने जवाब देते हुए लिखा- रजनी .. सर .. आप मुझे बहुत अधिक क्रेडिट देते हैं .. मैं आपकी अपार उपस्थिति, कद और महिमा से अपनी तुलना नहीं कर सकता .. आप केवल मेरे को-स्‍टार नहीं, बल्कि सबसे प्रिय मित्र रहे हैं .. आपकी कृपा मैं अपनी कृतज्ञता के लिए आभारी हूं। हाथ जोड़ते हुए और हार्ट इमोजी के साथ अमिताभ बच्‍चन ने रजनीकांत को प्‍यार भेजा
और भी

करवा चौथ पर चाँद की तरह दमकता चेहरा पाएं

 शहनाज हुसैन

करवा चौथ _  महिलाओ का सबसे पसंदीदा त्यौहार करवा चौथ नज़दीक आ गया है और ऐसे में खूबसूरत दिखने का क्रेज पहले से कहीं ज्यादा बढ़ जाता है।अगर ये आपका पहला करवा चौथ है तो आपका उत्साह और उमंग  हिलोरे  मार रही होगी  और जाहिर है  आप ने त्यौहार की तैयारियां भी शुरू कर दी होंगी | 

करवा चौथ के दिन सभी सुहागन महिलाएँ 16 श्रृंगार करती हैं / उस दिन उनका चेहरा बिलकुल चाँद की तरह खिला नज़र आता है। करवा चौथ  के पवित्र दिन सभी बिबाहित महिलाएं अपने हाथों में  मेहंदी , बिन्दी और पूरे श्रृंगार  के साथ दिन भर अपने जीवन साथी की लम्बी उम्र और   सुखी दाम्पत्य  जीवन के लिए  निर्जल  व्रत, पूजा करती हैं। इस तयौहार में महिलाएं पुरे उत्साह से संजने संबरने के बाद अपने पति के लम्बी उम्र, स्वस्थ्य के लिए  पुरे बिधि बिधानों के साथ ब्रत और पूजा करती हैं। इस पवित्र दिन  महिलाएं श्री गणेश ,माँ गौरी, चन्द्रमा  की पूजा करती हैं। इस दिन महिलाओँ  में सजने संवरने  का बहूत क्रेज होता है कहा जाता है की इस दिन व्रत रखने से महिलाओं के सौन्दर्य में चाँद जैसा  निखार उभरता है। हालाँकि आजकल महिलाओं में  सजने संवरने में ब्यूटी पार्लर और मॉल का प्रचलन शुरू हो गया है लेकिन अगर आप सचमुच सबसे अलग दिखना चाहती हैं तो इस त्यौहार की तैयारियां हफ्ते भर पहले कर लें तथा ब्यूटी पार्लर के  महंगे सौन्दर्य प्रसाधनों की बजाय घरेलू  हर्बल प्रसाधनों  के उपयोग से आप हुसन  की मलिका बन सकती हैं और  आप  दमकी दमकी नज़र आएँगी चाहे मौसम का मिज़ाज़ कूछ भी हो ।

 इस बार कोरोना के डर का साया आपके उत्साह पर भी पड़ सकता है इसलिए सभी तैयरियां समय से पहले ही पूरी कर लें । वैक्सिंग ,थ्रेडिंग ,मैनीक्योर ,पेडीक्योर और फेसिअल आदि मेहंदी लगाने से पहले ही कर लें ताकि बाजार में उत्स्व के रश से बच सकें  तथा सामाजिक दुरी आदि के सरकारी नियमों का पूरी तरह पालन कर सकें। करवा चौथ में हाथों /पांवो पर मेहँदी लगाने की सदियों पुरानी समृद्ध परम्परा है। आप को मेहंदी त्यौहार से एक दो दिन पहले लगानी चाहिए ताकि ब्रत के दिन मेहँदी सुख कर डार्क कलर की हो जाए । मेहँदी लगाने के बाद इसे प्रकृतिक तौर पर सूखने दें। आपके हाथ में मेहँदी जितनी देर ज्यादा लगी रहेगी उतना ही बह सुर्ख रंग ग्रहण करेगी /सुख जाने पर मेहँदी को रगड़ रगड़ कर हटाएँ और हाथों को पानी से ना धोएं /मेहंदी लगाने के बाद हाथों को पानी से बचा कर रखें अन्यथा मेहँदी का रंग फीका पड़ सकता है। जब महिलाएं मेहँदी लगे हाथों से धार्मिक संस्कार करती हैं तो इसे शुभ माना जाता है   

  हालाँकि महिलाएं इस त्यौहार की खरीद दारी काफी पहले से ही कर देती हैं लेकिन फिर भी जरूरी सौंदर्य प्रसाधन छूट ही जाते है । इसलिए त्यौहार की तैयारियों में ब्यस्तता के बीच आप  लिप कलर , आई मेक  अप , नेल कलर आदि जरूरी सौन्दर्य प्रसाधन  समय रहते ही ले लें । अगर आप बालों में मेहँदी /रंग लगाती हैं तो भी  हेयर कलर , हेयर स्टाइल ,हेयर कट ,नेल आर्ट आदि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट दो तीन दिन पहले ही करबा लें ताकि गलती, गड़बड़ी आदि को समय रहते ठीक किया जा सके। इस दिन लाल रंग की कांच की चूड़ियां आप के सौन्दर्य  को निखारने में अहम भूमिका अदा करेंगी ।

  इस त्यौहार में हम ज्यादातर अपने चेहरे पर ज्यादा फोकस करते हैं  लेकिन अगर आप बास्तब में  दमकती त्वचा पानी चाहती हैं  तो आपको  अपने चेहरे तथा शरीर दोनों  की सुन्दरता पर फोकस करना पड़ेगा। चेहरे की बजाय पुरे शरीर की त्वचा की उचित देखभाल आप के सौन्दर्य को प्रकृतिक निखार देगी ।   

इस पावन त्यौहार में ज्यादातर अपने पुराने सौन्दर्य प्रसाधनों, ट्रीटमेंट  पर भरोसा रखें तथा कोई नया सौन्दर्य प्रसाधन टेस्ट करने से परहेज करें क्योंकि अगर नया सौन्दर्य प्रसाधन आपकी त्वचा या ब्यक्तित्व पर खरा नहीं उतरा तो आप का मूड खराब हो जाएगा।

बालों को अलग करके मांग के बीच में सिन्दूर लगाना बिबाहित महिला की निशानी माना जाता है और करवा चौथ के त्यौहार में इस परम्परा का वहन करना चाहिए। गोल्ड सेटिंग में काले मनकों से जड़ित मंगलसूत्र आपके पवित्र प्यार को दर्शाने के साथ ही बुरी नज़र से भी बचाएगा ।

 इस दिन अपनी खूबसूरती को निखारने में ब्यूटी सैलून्स की बजाय अपने पर ज्यादा भरोसा रखें । अपनी त्वचा को नियमित रूप से एलो वेरा ,ग्रीन टी ,शहद का पोषण दें। आप नहाती बार दूध का इस्तेमाल करें तो बेहतर होगा । 

करवा चौथ  में अपने शरीर की नमी बनाये रखने के लिए आप पहले से ही रोजाना  नियमित रूप से आठ दस गिलास पानी पिएं। अपनी दिनचर्या में जूस ,निम्बू पानी , नारियल पानी , सूप और  मौसमी फलों  आदि को जरूर शामिल करें । यह सुनिश्चित करें की आपकी त्वचा पूरी तरह से मॉइस्चरीज़ड  रहे / मेक अप से पहले अपनी त्वचा पर उपयुक्त मॉइस्चराइजर लगाना ना भूलें । आजकल  पुरे देश में प्रदूषण खतरनाक  स्तर को पार कर रहा है तो ऐसे में जहां आप कोरोना वायरस से बचने के लिए फेस मास्क का उपयोग करें तो  दूसरी और अपनी त्वचा, शरीर की सुन्दरता को हानिकारक धूल ,मिटटी  और प्रदूषण की मार से बचाने के लिए घर से बाहर जाते समय अपने चेहरे तथा खुले भागों को स्कार्फ़ /कपड़े से ढक लें  ताकि आपकी त्वचा को शील्ड मिल सके।

करवा चौथ  से  तीन दिन  पहले हाथों और  पावों  की सुंदरता पर फोक्स  करने के बाद मेहंदी लगाएं , मेहंदी  लगाने के दो घण्टे बाद नीम्बू  और चीनी के मिश्रण से इसे हटा दें ।

शहद और दूध का फेस मास्क आपकी त्वचा की नमी बरकरार रखते हुए भी आपकी  त्वचा  को मुलायम , आकर्षक बना देते हैं। आप  दूध  में शहद मिलाकर बने फेस मास्क को त्वचा पर दस मिनट तक लगाने के बाद ताजे पानी से धो डालिये ।  

 

और भी

जानें मसालेदार, तीखे चटपटे व्हाइट सॉस बनाने का तरीका...

 सॉस सामान्यत: सबसे ज्यादा प्रयोग किया जाने वाला संगृहीत पदार्थ हैं। बच्चों के लिये कम मसालेदार व बड़ों के लिए तीखे चटपटे दोनों ही प्रकार के स्वाद का आनंद लिया जा सकता हैं। तो आइए आज व्हाइट सॉस के बारे में जानें :

सामग्री -

1 टेबल स्पून मक्खन, 1 टेबल स्पून मैदा, 1 टी कप दूध, 1 चुटकी नमक, 

विधि -

1. एक कांच के बाऊल में मक्खन रखें। इसे 100त्न पर 15 सेकेंड माइक्रोवेव करें।

2. मैदा डालकर चम्मच से अच्छी तरह मिलायें और 15 सेकेंड माइक्रोवेव करें।

3. दूध डालकर अच्छे से चलायें और 20 सेकेंड माइक्रोवेव करें। 

4. गाढ़ी हो जाने पर नमक व काली मिर्च मिक्स करें। ठंडा कर उपयोग करें।

और भी

साइनस के लक्षण हैं तो आहार का रखें ध्यान : डॉ.अंजली चौधरी

 साइनस एक ऐसी बीमारी है जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। इस बीमारी का इलाज अगर शुरूआत में ही कर लिया जाए साथ ही डाइट पर ध्यान दिया जाए तो बीमारी को क्रॉनिक अवस्था में जाने से रोका जा सकता है। सर्दी में साइनस के मरीज़ों की परेशानी बढ़ जाती है, ठंडी हवाएं नाक को जाम कर देती है जिससे सांस लेने में कठिनाई होती है। साइनस इंफेक्शन नाक से जुड़ी एक ऐसी परेशानी है जो एलर्जी, बैक्टीरियल इंफेक्शन या कोल्ड की वजह से हो जाती है। साइनस की वजह से सीने में बलगम जमने लगता है जिससे सिर में दर्द रहता है और सांस लेने में भी तकलीफ महसूस होती है। कई बार इसकी वजह से जबड़ा और आंखों के आस-पास की जगह में भी दर्द महसूस होता है।

साइनस एक ऐसी बीमारी है जिसे हल्के में नहीं लेना चाहिए। इस बीमारी का इलाज अगर शुरूआत में ही कर लिया जाए, साथ ही डाइट पर ध्यान दिया जाए तो बीमारी को क्रॉनिक अवस्था में जाने से रोका जा सकता है। इस बीमारी से पीड़ित लोगों के लिए कुछ फूड परेशानी पैदा कर सकते हैं। जिन लोगों को साइनस की परेशानी है उन्हें कुछ चीज़ों से परहेज़ करने की जरूरत होती है। आहार विशेषज्ञ अंजली चौधरी ने बताया कि साइनस के मरीज़ों को डाइट में किन चीज़ों से परहेज़ करने की जरूरत है।

आलू और मैदा से परहेज़ करें:
जिन लोगों को साइनस की परेशानी है वो डाइट में रिफाइन्ड कार्बोहाइड्रेड का सेवन कम करें। रिफाइन्ड कार्बोहाइड्रेड में आलू और मैदा ऐसे फूड है जो सूजन को बढ़ाने में जिम्मेदार है।

ओमेगा-6 फैटी एसिड से परहेज़ करें:
डाइट में ओमेगा-6 फैटी एसिड से परहेज़ करें। ओमेगा-6 फैटी एसिड में सनफ्लावर, कॉर्न, बादाम का तेल शामिल है।

प्रोसेस्ड शुगर नहीं खाएं:
अगर आपको साइनस की शिकायत है तो आप पेस्ट्री, सोडा, फ्रूट जूस, डेजर्ट, चॉकलेट से परहेज़ करें। इन सभी चीज़ों का सेवन साइनस की परेशानी को बढ़ा सकता है।

फास्ट फूड बढ़ा सकते हैं मुश्किल:
फास्ट फूड में मोनो सोडियम ग्लूटामेट होता है जो साइनस के मर्ज़ को बढ़ा देता है। अगर आप फास्ट फूड खाने के शौकीन हैं तो इसे डाइट से निकाल दीजिए इनके सेवन से बीमारी बढ़ सकती है।

परहेज:
डेयरी प्रोडक्ट से! डेयरी प्रोडक्ट्स यानि दूध और दूध से बने पदार्थों से परहेज़ करें। डेयरी प्रोडक्ट और सोयाबीन एलर्जी बढ़ाने में जिम्मेदार है इसलिए इनसे दूरी बेहतर है।

अंजली चौधरी ने आगे बताया कि क्या खाना इस हालत में अच्छा होता है! ताजे फल और सब्जियां- इनका सेवन नियमित तौर पर करने से शरीर की इम्यूनिटी बढ़ने के साथ-साथ एनर्जी भी भरपूर मात्रा में मिलती है।

 
 



पानी- पर्याप्त मात्रा में पानी का सेवन करने से शरीर हाइड्रेटेड रहता है और कंजेस्शन होने की संभावना कुछ हद तक कम हो जाती है।

 
 



एप्पल साइडर विनेगर- सलाड ड्रेसिंग आदि में एप्पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल करने से शरीर को पोटाशियम और मिनरल दोनों मिल जाएगा, जिससे म्यूकस का उत्पादन भी कम हो जाएगा।

 
 



अनानास- इस फल में ब्रोमेलिन प्रोटियोलिटिक एंजाइम होता है, जिसका एंटी-इफ्लामेटरी गुण कंजेस्शन को रोकने में मदद करता है।

हर्बल टी– क्या आपको पता है कि हर्बल टी पीने से शरीर का इम्यून सिस्टम बेहतर तरीके से काम करने लगता है। इसके कारण सूजन और म्यूकस का प्रोडक्शन भी कम होने लगता है। अदरक, कैमोमाइल, ग्राउंड आइवी या पेपरमिंट, म्यूकस या बलगम को नैचुरल तरीके से निकालने में मदद करते हैं।

 
 



ग्रीन टी- ग्रीन टी का सेवन करने से साइनस के कारण जो सिर दर्द होता है, उससे जल्दी आराम मिलने के साथ-साथ सर्दी और छींक की समस्या से भी आराम मिलता है।इसलिए साइनस में डायट फॉलो कर रहें हैं, तो ग्रीन टी का सेवन करें।

खट्टे फल या साइट्रस फ्रूट- संतरा, अंगूर और बेर विटामिन सी (Vitamin C) से भरपूर होते हैं, जो साइनस के लक्षणों से आराम दिलाने में सहायता करते हैं। इसके अलावा टमाटर, ब्रोकली ओर स्ट्रॉबेरी में भी विटामिन सी होता है। विटामिन ए– इस विटामिन को मेमब्रेन कंडिशनर भी कहते हैं। यह छाती, सिर और गले के म्यूकस मेमब्रेन को हेल्दी रखने के साथ-साथ त्वचा और आंखों को स्वस्थ रखने में सहायता करता है। विटामिन ए (Vitamin A) मूल रूप से गाजर, स्क्वाश, पीली और लाल शिमला मिर्च, गहरे हरे रंग के सब्जियों, पत्तेदार सब्जियों आदि में बहुतायत मात्रा में पाया जाता है। बीमारी या संक्रमण के लक्षणों की स्थिति में डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

और भी