Love You ! जिंदगी

ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए अन्नू कपूर, इतने का लगा चूना...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अभिनेता अनु कपूर को 4.36 लाख रुपये का चूना लग गया है। हालांकि उनकी समझदारी, बैंक और पुलिस की तत्परता के कारण उन्हें कुछ पैसा वापस मिल गया है। अनु कपूर ने बैंक की जानकारी और ओटीपी एक व्यक्ति से साझा कर लिया था।


अनु कपूर ने दरअसल गलती से अपने बैंक की जानकारी और ओटीपी एक व्यक्ति से साझा कर लिया था, जिसने उनके बैंक से 436000 रूपये दो अन्य बैंकों में ट्रांसफर कर दिए थे। अपराधी ने उनसे केवाईसी की डिटेल जानकारी मांगी थी। साथ ही अपराधी ने यह भी कहा था कि वह एक प्राइवेट सेक्टर के बैंक में काम करता है। इसके चलते अनु कपूर को 4.36 लाख रुपये का चूना लगा। हालांकि पुलिस के कारण उन्हें 3.8 लाख रुपये वापस मिल गए हैं।



अनु कपूर को एक फ्रॉड का बैंक के कर्मचारी के तौर पर गुरुवार को फोन आया। जो उनसे केवाईसी फॉर्म पूरा करवाना चाहता था। इसके बाद अनु कपूर ने अपने बैंक से जुड़ी जानकारी उसे दी और वन टाइम पासवर्ड भी बताया। ओशिवारा पुलिस स्टेशन ने इस बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने आगे कहा, 'कुछ समय बाद ठग ने 4.36 लाख रुपये अनु कपूर के अकाउंट से निकालकर दो अन्य खातों में ट्रांसफर कर दिए। हालांकि बैंक ने उनसे तुरंत संपर्क किया और इस ट्रांजैक्शन की जानकारी दी, साथ ही उन्हें यह भी बताया गया कि उनके अकाउंट से छेड़छाड़ की गई है।

अनु कपूर को पुलिस के कारण 3.08 लाख रुपये वापस मिल गए है
अनु कपूर ने तुरंत ओशिवारा पुलिस स्टेशन से संपर्क किया और किस बैंक में पैसे ट्रांसफर हुए है, उसकी जानकारी दी। इसके बाद दोनों अकाउंट सीज कर दिए गए और कपूर को 3.08 लाख रुपये वापस मिल गए। इसके अलावा अब पुलिस ने भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत एक केस रजिस्टर किया गया है और उस ऑनलाइन ठग की तलाश की जा रही है।

और भी

हरियाणा की शकीरा गौरी नागोरी पहुंचीं बिग बॉस के घर, डांस देख सलमान ने भी भरी आहें

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलर्स टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस का नया सीजन जल्द शुरू होने वाला है। कुछ ही घंटों में होस्ट सलमान खान नए सीजन के कंटेस्टेंट्स के नामों से पर्दा उठाने वाले हैं। शो का प्रीमियर होने से पहले बिग बॉस 16 के सेट से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हरियाणा की शकीरा कही जाने वाली गौरी नागोरी बतौर कंटेस्टेंट नजर आ रही हैं।

शो में अपनी एंट्री के साथ ही उन्होंने स्टेज तोड़ परफॉर्मेंस दी। गौरी का डांस देख सलमान भी उन पर फिदा हो गए। गौरी नगोरी को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि वह बिग बॉस के सीजन 16 को हिस्सा बन सकती हैं। अब शो से उनका वीडियो सामने आने के बाद लग रहा है कि वह बिग बॉस के घर में नजर आने वाली हैं।

शो के इस प्रोमो वीडियो में गौरी पूरी एनर्जी के साथ स्टेज पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं और सलमान खान भी उनका पूरा साथ दे रहे हैं। शो में गौरी ने घाघरा-चोली लुक में एंट्री की, जिसे देख सलमान खान ने उनकी तारीफ करते हुए कहा कि आप मुझे बहुत अच्छी लग रही हैं। इस पर गौरी ने राजस्थानी भाषा में कहा, मैं भूतनी लग रही हूं।

 

 

और भी

बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन ही पीएस-1 ने दिखाया दम, कमाए इतने करोड़...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। निर्देशक मणिरत्नम की बहुप्रतीक्षित फिल्म पीएस-1 (पोन्नियिन सेल्वन) 30 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज कर दी गई है। इस मेगा बजट फिल्म को लेकर उम्मीद की जा रही है कि यह बॉक्स ऑफिस पर कमाई के नए रिकॉर्ड बनाएगी। पीएस-1 की एडवांस बुकिंग भी अच्छी रही थी। अब फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है।

बॉक्स ऑफिस पर पीएस-1 के पहले दिन की कमाई के आंकड़ों की मानें तो फिल्म ने शानदार बिजनेस किया है और अगर इसी गति से आगे बढ़ती रही तो बाहुबली जैसी यादगार फिल्म बन सकती है। फिल्म में ऐश्वर्या राय बच्चन, चियान विक्रम, कार्ति, तृषा कृष्णन, जयराम रवि, ऐश्वर्या लक्ष्मी और शोभिता धुलिपाला जैसे पॉपुलर एक्टर्स की स्टारकास्ट है। फिल्म एक ऐतिहासिक ड्रामा दिखाती है, जो कल्कि कृष्णमूर्ति द्वारा लिखी पोन्नियिन सेलवन नाम की किताब पर आधारित है।

ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म विक्रम वेधा के साथ रिलीज होने के कारण पीएस-1 को लेकर कहा जा रहा था कि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर ओपनिंग करने में मशक्कत करनी पड़ सकती है, लेकिन बॉक्स ऑफिस के जो आंकड़े सामने आए हैं वह फिल्म के अच्छे बिजनेस की ओर इशारा कर रहे हैं। पीएस-1 के सभी भाषाओं का देशभर में पहले दिन का नेट कलेक्शन 40 करोड़ का रहा। वहीं, ग्रॉस कलेक्शन की बात करें तो भारत में फिल्म के ओपनिंग डे का ग्रॉस कलेक्शन 47 करोड़ है।

पीएस-1 के हिंदी वर्जन की कमाई के बारे में जानकारी देते हुए ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने ट्विट करते हुए बताया कि हिंदी बेल्ट में फिल्म के पहले दिन का नेट कलेक्शन 2 करोड़ रुपये के लगभग रहा। उन्होंने यह भी कहा कि हिंदी में डब की गई किसी तमिल के लिए इतना कलेक्शन करना बड़ी बात है।

पहले दिन ही तोड़ा रिकॉर्ड
पीएस 1 ने पहले दिन ही कमल हासन की फिल्म विक्रम का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। विक्रम के सभी भाषाओं को मिलाकर पहले दिन का कलेक्शन 37.5 करोड़ रुपये था। जबकि, पीएस-1 ने 40 करोड़ के साथ ओपनिंग की है।

मणिरत्नम की इस ड्रीम प्रोजेक्ट ने बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो ठीक-ठाक की है, लेकिन फिल्म को मुनाफा कमाने के लिए दोगुनी मेहनत करनी होगी। फिल्म की कहानी चोल साम्राज्य को ध्यान में रखकर बुनी गई है। ऐसे में बड़े पर्दे पर इतिहास को उकेरने के लिए महंगी स्टारकास्ट के साथ-साथ भव्य सेट और प्रॉप्स पर काफी पैसा खर्च किया गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो पीएस-1 का बजट लगभग 500 करोड़ का है। ऐसे में फिल्म को अपनी लागत निकालने और मुनाफा कमाने के लिए बॉक्स ऑफिस पर लगातार आगे बढ़ते जाना होगा।

और भी

ऐसे पाएं त्योहारों में दमकती त्वचा...

 - शहनाज़ हुसैन


नवरात्री  के साथ ही त्योहारों   की शुरुआत हो चुकी है। अक्टूबर में दशहरा,  करवा चौथ, दिवाली और भाई दूज जैसे बड़े त्योहार आने वाले हैं। इन खास मौकों पर पौशाक  के साथ-साथ त्वचा भी चमकदार नजर आए तो इससे सुन्दरता  में चार चांद लग जाते हैं। ये भी सच है कि अगर  त्वचा  पर  नीरसता  या रुखापन हो, तो इससे पूरी लुक बर्बाद हो सकती हैं। कहीं आपकी त्वचा भी इस समस्या से तो नहीं जूझ रही है? क्या आप भी दमकती और आकर्षक त्वचा  के तरीके तलाश कर  रही है ?आप अगर अभी से त्वचा  की देखरेख पर ध्यान देते हैं तो त्योहारों के दौरान इस पर काफी फर्क नजर आ सकते हैं :

 
 
 
 


आप घरेलू नुस्खों से  त्वचा को आकर्षक ,मुलायम और कोमल बना सकती हैं। यहां हम आपको कुछ हर्बल फेस पैक के बारे में बताने जा रहे हैं,  इन्हें अभी से ट्राई करना शुरू करें :

गुड़हल  के फूल का पैक
गुड़हल के फूल की पत्तियों को ठंडे पानी में डालें और रातभर के लिए छोड़ दें। अगले दिन पत्तियों को इसी पानी में मैश कर लें। इसमें तीन चम्मच ओट्स पाउडर और दो बूंद टी ट्री ऑयल की डालें। आपके गुड़हल के फूल का फेस पैक तैयार है। इसे अभी से हफ्ते में दो बार लगाएं और आप कुछ ही दिनों में फर्क देख पाएंगी। 2 चम्मच  गुड़हल के फूल का पाउडर , 1 चम्मच शहद और आधा छोटा चम्मच एलोवेरा जेल  को मिला कर इसका पेस्ट बना लें और इसे अपने चेहरे पर लगा कर आधा घण्टा बाद ताजे साफ़ पानी  से धो डालें। यदि आपके पास गुड़हल का पाउडर नहीं है,  तो गुड़हल के फूल को रात भर पानी में भिगोकर रख दें और सुबह इसका पेस्ट बना लें।

शहद का फेस पैक
शहद के हाइड्रेटिंग  गुण  भी त्वचा को कोमल;और मुलायम बनाने में  काफी सहायक सिद्ध होते हैं। एक बर्तन में दो से तीन चम्मच शहद लें और उसमें दही मिलाएं। आप इसमें चुटकी भर हल्दी भी शामिल  कर सकते हैं। इस पैक को फेस पर अप्लाई करें और करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। एक बार में ही आप की त्वचा में  कोमलता का अहसास हो जायेगा।

खीरे का फेस पैक
खीरे  में भी ऐसे गुण मौजूद होते हैं  जो त्वचा में नमी बरकरार रखने के अलावा उसे अंदर से रिपेयर करते हैं। खीरे में चावल का पाउडर और पपीते को मिक्स करके मैश करें। आप इसमें ओट्स और नींबू का रस भी मिला सकते हैं। इसे चेहरे  और गर्दन पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब आधे घंटे बाद इसे ठंडे पानी से हटा दें। इससे टैनिंग कम  होगी और त्वचा में निखार आएगा।

स्ट्रॉबेरी फेस मास्क
स्ट्रॉबेरी फेस मास्क त्वचा को कोमल और मुलायम बनाने के साथ ही उसे आकर्षक बनाता हैं। स्ट्रॉबेरी त्वचा की मृत कोशिकाओं से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकती है। यह कील , मुहांसों आदि  से छुटकारा दिलाने में भी   मददगार  रहती है। स्ट्रॉबेरी फेस मास्क में विटामिन सी होता हैए जो फ्री रेडिकल्स से लड़ता है  जिससे चेहरे की प्रकृतिक आभा बढ़ती है।

विधि :
स्ट्राबेरी को मेश कर लें। डार्क चॉकलेट के दो क्यूब्स को माइक्रोवेव में पिघला लें। पिघली हुई डार्क चॉकलेट में मैश की हुई स्ट्रॉबेरी डालें और अच्छी तरह से मिलाएं। अपनी स्किन पर यह खुशबूदार मास्क लगाएं और पांच से दस मिनट तक गोलाकार में मसाज करें। इसे अपने चेहरे पर  आधा घंटे  तक  के लिए लगा रहने देंए फिर चेहरा गुनगुने पानी से धो कर सुखा लें।

 

 

और भी

हमारी संस्कृति और मूल्यों की कलात्मक अभिव्यक्ति का माध्यम है सिनेमा: राष्ट्रपति मुर्मू

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने  नई दिल्ली में विभिन्न श्रेणियों में 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार प्रदान किए। उन्होंने सुश्री आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार से भी सम्मानित किया। इस अवसर पर राष्ट्रपति ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के सभी पुरस्कार विजेताओं को बधाई दी। उन्होंने सुश्री आशा पारेख को दादा साहब फाल्के पुरस्कार जीतने पर बधाई दी और कहा कि उस पीढ़ी की हमारी बहनों ने कई बाधाओं के बावजूद विभिन्न क्षेत्रों में अपनी पहचान बनाई है। सुश्री पारेख का सम्मान भी अदम्य नारी शक्ति का सम्मान है।

राष्ट्रपति ने कहा कि फिल्म उद्योग के अलावा फिल्म उद्योग एक बेहतर समाज और राष्ट्र के निर्माण में प्रमुख भूमिका निभाता है। श्रव्य-दृश्य माध्यम होने के कारण फिल्मों का प्रभाव कला के अन्य माध्यमों की तुलना में व्यापक है। उन्होंने कहा कि सिनेमा न केवल एक उद्योग है बल्कि हमारी संस्कृति और मूल्यों की कलात्मक अभिव्यक्ति का भी माध्यम है। यह हमारे समाज को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण का भी माध्यम है।

राष्ट्रपति ने कहा कि फिल्मों का युवाओं और बच्चों पर अधिक प्रभाव पड़ता है। इसलिए समाज को उम्मीद है कि फिल्म उद्योग देश के भविष्य के निर्माण में इस माध्यम का प्रभावी ढंग से उपयोग करेगा। राष्ट्रपति ने कहा कि हम आजादी का अमृत महोत्सव' मना रहे हैं, स्वतंत्रता सेनानियों के जीवन और कार्यों पर फीचर और गैर-फीचर फिल्मों का दर्शकों द्वारा स्वागत किया जाएगा।

लोग ऐसी फिल्मों की भी उम्मीद करते हैं जो समाज में करुणा और एकता को बढ़ाती हैं, विकास की गति को तेज करती हैं और पर्यावरण संरक्षण के प्रयासों को मजबूत करती हैं। उन्हें यह जानकर खुशी हुई कि आज जिन फिल्मों को पुरस्कार मिला है, उनमें प्रकृति और पर्यावरण, संस्कृति, सामाजिक मूल्यों और अन्य महत्वपूर्ण पहलुओं के महत्वपूर्ण राष्ट्रीय मुद्दों पर प्रकाश डाला गया है।

राष्ट्रपति ने कहा कि भारतीय फिल्मों का पूरी दुनिया में स्वागत किया जा रहा है। इस सॉफ्ट-पॉवर का अधिक प्रभावी उपयोग करने के लिए, हमें अपनी फिल्मों की गुणवत्ता को बढ़ाना होगा। उन्होंने कहा कि एक क्षेत्र में बनी फिल्में दूसरे क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक लोकप्रिय हो रही हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह सिनेमा सभी लोगों को एक सांस्कृतिक सूत्र में बांध रहा है। समाज के लिए फिल्मी समुदाय का यह बहुत बड़ा योगदान है।

 

और भी

National Film Awards 2022:आशा पारेख दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित, अजय देवगन और सूर्या को 'बेस्ट एक्टर'

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया है। जबकि बॉलीवुड स्टार अजय देवगन और साउथ के एक्टर सूर्या को बेस्ट एक्टर के पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड
68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड की कैटेगरी में बेस्ट एक्टर्स, फीचर फिल्म, नॉन-फीचर फिल्म, फिल्म की बेस्ट राइटिंग समेत दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड 2020 भी शामिल रहा। दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड से इस बार आशा पारेख को सम्मानित किया गया। सिनेमा जगत की की हस्तियों को राष्ट्रपति द्रौपदी मूर्मु ने सम्मानित किया।

अजय देवगन और सूर्य को बेस्ट एक्टर अवार्ड
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों के विजेताओं की घोषणा 22 जुलाई को की गई थी। सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार संयुक्त रूप से सूर्या को सोरारई पोट्रु के लिए और अजय देवगन ने तन्हाजी के लिए जीता था। अपर्णा बालमुरली ने सोरारई पोटरु में अपनी भूमिका के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार जीता। 30 सितंबर को, विजेताओं को विज्ञान भवन, नई दिल्ली में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त हुए। अजय और सूर्या को अपनी-अपनी फिल्मों के लिए सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार मिला।

साउथ के सिनेमा ने मारी बाजी
इस बार आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड के साथ बेस्ट एक्टर अवॉर्ड अजय देवगन और साउथ सुपरस्टार सूर्या को मिला। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में इस बार साउथ के सिनेमा ने बाजी मारी है। इस बार बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर और बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड साउथ के एक्टर और एक्ट्रेस को मिला है।

केंद्रीय मंत्री के साथ सेरेमनी में 10 जूरी मेंबर्स
दरअसल, कोविड-19 की वजह से नेशनल फिल्म अवॉर्ड सेरेमनी नहीं हो पाई थी। जिसके बाद 30 सितंबर को दिल्ली में ये अवॉर्ड शो आयोजित किया गया। जिसमें केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के साथ इस अवॉर्ड सेरेमनी में 10 जूरी मेंबर्स भी शामिल रहे। जिन्हों ने पुरस्कारों की घोषणा की।

राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पाने वालों की लिस्ट
आशा पारेख- दादा साहेबफाल्के अवॉर्ड
बेस्ट एक्टर- अजय देवगन (तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर) और साउथ एक्टर सूर्या (Soorarai Pottru)
बेस्ट एक्ट्रेस- अपर्णा बालामुर्ली (Soorarai Pottru)
बेस्ट हिंदी फिल्म- तुलसीदास जूनियर
बेस्ट डायरेक्टर- मलयालम डायरेक्टर सचिदानंदन केआर (Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- बिजू मेनन ( Ayyappanam Koshiyum)
स्पेशन मेनशन जूरी अवॉर्ड- चाइल्ड आर्टिस्ट वरुण बुद्धादेव
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस लक्ष्मी प्रिया चद्रमौली (Shivaranjiniyam Inum Sila Pengalum)
स्पेशल मेनशन स्टेट- उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट- मध्य प्रदेश
बेस्ट राइटिंग सिनेमा अवॉर्ड- द लॉन्गेस्ट किस
बेस्ट पॉपुलर फिल्म- तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर
बेस्ट फीचर फिल्म- Soorarai Potaru
बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल- राहुल देशपांडे (मराठी फिल्म I AM Vasantrao)
बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल- Nanchamma (for Ayyappanam Koshiyum)
बेस्ट लिरिक्स- मनोज मुंतशिर ( Saina)
और भी

Sagar Pandey: बॉलीवुड से आई एक और दुखद खबर, सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे की जिम में मौत

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।बॉलीवुड से एक बेहद ही दुखद खबर आ रही है। सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे की शुक्रवार को जिम में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मुंबई में सागर पांडे जिम में थे। वह एक्सरसाइज कर रहे थे, जब अचानक उन्हें हार्ट अटैक आया और उन्होंने वहीं दम तोड़ दिया। अगस्त में राज श्रीवास्तव को भी जिम अटैक आया था। उनका करीब 40 दिनों तक चले इलाज के बाद निधन हो गया था।

वर्कआउट को दौरान आया अटैक
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान खान के बॉडी डबल सागर पांडे दोपहर 1 बजे मुंबई की एक जिम में वर्कआउट कर रहे थे। वर्कआउट करते वक्त अचानक सीने में दर्द हुआ और इसके तुरंत बाद वह जमीन पर गिर गए। उनके गिरने के बाद वहां मौजूद लोगों ने उन्हें हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ट्रॉमा केयर म्युनिसिपल हॉस्पिटल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

सलमान की 50 फिल्मों में कर चुके थे काम
सागर के निधन की पुष्टि इंडस्ट्री के उनके दोस्त प्रशांत वाल्डे और शांतनु घोष ने की है। सागर पांडे करीब 50 साल के थे और वह सलमान खान के साथ करीब 50 फिल्मों में नजर आ चुके हैं। सागर के निधन पर सलमान खान को काफी धक्का लगा है। सागर की मौत पर सलमान खान ने उनकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, दिल से शुक्र अदा कर रहा हूं मेरे साथ रहने के लिए। आपकी आत्मा को शांति मिले भाई सागर। धन्यवाद।

इन फिल्मों में निभाया था सलमान के बॉडी डबल का रोल
उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 1998 में आई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' से की थी। इस फिल्म में भी सागर ने सलमान खान के बॉडी डबल की तरह काम किया था। 'कुछ कुछ होता है' के बाद सागर कई फिल्मों में नजर आए थे, जिनमें 'बॉडीगर्ड', 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट', 'दबंग', 'दबंग 2' जैसी फिल्मों का नाम शामिल है।

सागर भी सलमान खान की तरह बैचलर थे
सागर भी सलमान खान की तरह बैचलर थे। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले के रहने वाले सागर 5 भाइयों में सबसे बड़े थे और वह अपने पूरे परिवार का खर्च उठाते थे। साल 2020 में जब कोरोनाकाल के दौरान सागर पांडे के पास काम नहीं था तो उन्हें आर्थिक तंगी से सामना करना पड़ा था। इसकी जानकारी उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में दी थी। सलमान खान को जब इस बारे में पता चला तो उन्होंने सागर को कुछ महीनों तक खर्चे के लिए पैसे भेजे थे।
 
और भी

करण जौहर पर आया आलिया भट्ट को गुस्सा! आखिर क्यों एक्ट्रेस ने कहा- 'मेरा नाम लेना बंद करो'

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। करण जौहर का शो कॉफी विद करण 7 का अब 13वां एपिसोड रिलीज हो चुका है। इस दौरान करण जौहर ने शो से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें बताई। जैसा कि सभी जानते हैं कि करण ने पूरे शो में जिसका सबसे ज्यादा जिक्र किया है वो है बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट। जिसकी वजह से वह सोशल मीडिया पर बुरी तरह ट्रोल भी हुए थे। अब इसी को लेकर खुद करण जौहर ने खुलासा कर बताया कि आलिया भट्ट ने इस पर कैसा रिएक्शन दिया था।

आलिया भट्ट का शो में करण जौहर करते थे जिक्र
कॉफी विद करण 7 के आखिरी एपिसोड में अप कॉमेडियन तन्मय भट्ट, कुशा कपिला, निहारिका एमएम और दानिश सैत ने होस्टकरण जौहर ने कई सवाल पूछे। जिसमें से कुछ सवाल आलिया भट्ट, तापसी पन्नू और जाह्नवी कपूर से जुड़े थे। इसी बीच करण जौहर ने आलिया भट्ट का शो में ज्यादा नाम लेने का जिक्र किया।

करण जौहर ने बताया आलिया भट्ट का रिएक्शन
करण जौहर ने इस पर अपनी सफाई देते हुए कहा कि, "मुझे अब बहुत ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि मेरी और आलिया की इस बारे में बात हुईथी। उन्होंनेमुझे कहा- करण मैं यह नहीं चाहती कि आप मुझे एहसान फरामोश समसमझें लेकिन मेरे बारे में बात करना बंद कर दीजिए, तो मैंने कहा ठीक है। सामने से अगर वह खुद बोल रही हैं तोमुझे चुप होना ही पड़ेगा"।

करण जौहर ने जब पहना था ये जैकेट
इसके आगे करण जौहर ने कहा कि, 'मैंने हाल ही में एक जैकेट पहनाथा, जिसपरItalia लिखा था। लोगों ने कहा मैंने उसपर आलिया लिखवाया है। मैं उस मोड़ पर आ गया हूं कि मैं उनके नाम की जैकेट पहन रहा हूं।' इसपर दानिश सैत ने कहा कि करण ने उतनी ही बार आलिया भट्ट का नाम अपने शो पर लिया है जितनी बार 'ब्रह्मास्त्र' में आलिया ने शिवा बोलाहै। इसपर करण जौहर हंसते हुए कहते हैं कि "आलिया बहुत प्यारी हैं"।

आलिया भट्ट का नाम लेने पर करण जौहर ने खाई कसम
इसके बाद शो में आलिया भट्ट को टॉप एक्ट्रेस कहने पर करण जौहर कहते हैं कि, "मुझे सही में लगता है कि आलिया भट्ट अपने में बेस्ट हैं। लेकिन अब अगली बार से मैं आगे कुछ नहीं बोलूंगा। अगर मैं कुछ बोलूंगा तो इस पूरी बातचीत का महत्व खत्म हो जाएगा। मैं इंस्टाग्राम की कसम खाता हूं कि मैं अब अगली बार से कॉफी विद करण में आलिया भट्ट का नाम कम से कम लूंगा"।

आलिया भट्ट बोलीं- 'मेरा नाम लेना बंद करो'
इसके अलावा इस शो के अंत में आते-आते करण जौहर ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस आलिया भट्ट को एक फोन कॉल किया। इस दौरान करण जौहर आलिया से कहते हैं कि शो में तुम्हारा ज्यादा नाम लेने पर मुझे तंज कसे जा रहे हैं। इस पर आलिया भट्ट उनसे हंसते हुए कहती हैं कि 'शो में मेरा नाम लेना बंद करो और अब से शो में मेरी बुराई करना शुरू करो'। इसके बाद एक्ट्रेस ने फनी अंदाज में शिवा शिवा भी कहा।
और भी

क्या 4 साल बाद रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच हुई खटपट? खुद एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड के लव बर्ड्स रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण को साथ में देखना फैंस काफी पसंद करते हैं। दोनों अक्सर सोशल मीडिया पर भी एक दूसरे को लेकर अपना प्यार जाहिर करने से पीछ नहीं हटते। जिसे फैंस भी खूब पसंद करते हैं। इस बीच अब खबर आ रही है कि दोनों के बीच दरार आ गई। इस खबर के सामने आने के बाद फैंस काफी परेशान हो गए हैं। चलिए जानते हैं कि आखिर इसके पीछे क्या सच्चाई है।

क्या नहीं है दीपिका और रणवीर के बीच सब ठीक?
दरअसल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के रिश्ते में आई दरार की खबर तब उठी जब उमैर संधू ने 'ब्रेकिंग' खबर बताते हुए लिखा कि रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है, बस फिर क्या था इस ट्वीट के वायरल होने के बाद फैंस परेशान हो गए। सोशल मीडिया पर ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों के बीच सब ठीक नहीं है।

रणवीर सिंह ने किया खुलासा
अब इस खबर के बीच रणवीर सिंह ने अपना रिएक्शन दिया है। जिससे सुनने के बाद फैंस खुश हो जाएंगे। रणवीर सिंह ने कहा कि, रणवीर ने कहा, 'नजर ना लगे। हम मिले और साल 2012 में हमने एक-दूसरे को डेट करना शुरू किया तो 2022 में हमें साथ में 10 साल हो गए हैं।'

'मैं दीपिका की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं और.....'
इसके बाद दीपिका पादुकोण के साथ काम करने को लेकर रणवीर सिंह ने कहा कि, 'मैं दीपिका की बहुत रिस्पेक्ट करता हूं और उसे काफी पसंद भी करता हूं। मैंने दीपिका से बहुत कुछ सीखा है, पर्सनल लाइफ में भी। सबके लिए एक प्यारा सा सरप्राइज है। आप सब हमें फिर एक बार साथ देखेंगे। दीपिका मेरी लाइफ में सबसे अच्छी चीज हैं और उनका मेरी जिंदगी में होना, इसके लिए मैं बहुत शुक्रगुजार हूं।'

दीपिका की बिगड़ी थी तबीयत
आपको बता दें कि हाल ही में दीपिका पादुकोण की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। जिसके बाद उन्हें मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। । हालांकि बाद में उनकी हालात में सुधार हो गया। अब खबर है कि दीपिका के कई टेस्ट करवाए गए हैं और उनकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है।

रणवीर-दीपिका का वर्कफ्रंट
दीपिका पादुकोण के वर्कफ्रंट की बात करें तो, पठान, फाइटर और प्रोजेक्ट के में नजर आने वाली हैं। वहीं रणवीर सिंह के पास भी कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन पर हैं। वह जल्द ही रॉकी और रानी की प्रेम कहानी और सर्कस में नजर आएंगे। फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में वह आलिया भट्ट के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। लंबे समय से रणवीर और दीपिका ने एकसाथ स्क्रीन शेयर नहीं की है। फैंस को अब इंतजार है कि दोनों एकसाथ फिल्म में काम करे।
और भी

1 अक्टूबर से शुरू हो रहा है 'बिग बॉस-16', यहां देखें कंफर्म कंटेस्टेंट्स की लिस्ट

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टेलीविजन का सबसे फेमस रियलिटी शो, 'बिग बॉस-16' आगामी 1 अक्टूबर से शुरू होने जा रहा है। 'बिग बॉस 16' की शुरुआत से पहले ही इसके प्रतियोगियों की फाइनल सूची को रिलीज कर दिया गया है। गत मंगलवार को ही बिग बॉस के जानदार होस्ट सलमान खान ने मीडिया से बातचीत की और इस रियलिटी शो की जानकारी का पूरा ब्यौरा दिया। आपको बता दें कि 'बिग बॉस 16' को बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ही होस्ट कर रहे हैं। वहीं इस शो के फैंस भी इसके शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

अब्दु रोजिक
मीडिया से बात करते हुए सलमान खान ने बिग बॉस 16 के सभी फाइनल कंटेस्टेंट्स का खुलासा किया है। खबर है कि अब्दु रोजिक इस शो के पहले कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। इस बात की आधिकारिक तौर पर पुष्टि हो चुकी है। लोग उन्हें बिग बॉस 16 में देखेंगे।

गौतम विज
'साथ निभाना साथिया 2' से फेमस हुए गौतम विज इस शो के कंफर्म कंटेस्टेंट लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवा चुके हैं। हाल ही में शो के मेकर्स ने इस सीजन के एक कलाकार के साथ एक आस्क मी एनिथिंग सेशन का आयोजन किया था जिसमें बिग बॉस के इस कंटेस्टेंट की झलक सामने आई है। आपको बता दें कि पूरे सेशन में इस कंटेस्टेंट ने अपने चेहरे पर मुखौटा लगाया हुआ था, लेकिन लोगों का दावा है कि यह कंटेस्टेंट गौतम विज ही हैं।

चांदनी शर्मा
'इश्क में मरजावां' फेम चांदनी शर्मा इस सीजन की एक और कंफर्म कंटेस्टेंट बन गई हैं। हाल ही में मेकर्स ने एक वीडियो शेयर कर इस कंटेस्टेंट के बारे में इशारा दे दिया है। हालांकि, इस बार भी कंटेस्टेंट के चेहरे पर नकाब का पर्दा था लेकिन मीडिया रिपोर्ट के चांदनी शर्मा शो में मौजूद होंगी।

शालीन भनोट
'कुलवधू', 'दो हंसों का जोड़ा' और 'नागिन' जैसे फेमस टीवी शोज में काम कर चुके एक्टर शालीन भनोट भी इस शो में शामिल होने वाले हैं। आपको बता दें कि इससे पहले भी कई बार उन्हें बिग बॉस के लिए अप्रोच किया जा चुका है, लेकिन इस बार उन्होंने इस ऑफर को एक्सेप्ट कर लिया है।

गोरी नागोरी
गोरी नागोरी का सपना चौधरी की ही तरह रीजनल इंडस्ट्री में अच्छा-खासा नाम है। राजस्थान का जाना-माना नाम गोरी नागोरी के लोग खूब दीवाने हैं। आज यूट्यूब से लेकर सोशल मीडिया पर वे छाई रहती हैं। गोरी के डांस मूव्स के लिए लोग पागल रहते हैं। बिग बॉस 16 में गोरी नागोरी कंफर्म कंटेस्टेंट हैं।

टीना दत्ता
टीवी के फेमस सीरियल 'उतरन' फेम टीना दत्ता भी बिग बॉस 16 की कंफर्म कंटेस्टेंट हैं। टीना दत्ता 5 साल की उम्र से टीवी की दुनिया में काम कर रही हैं। टीना कई रीजनल और नेशनल टीवी सीरियलों में काम कर चुकी हैं। इसके अलावा टीना ने कई फिल्मों में भी छोटे छोटे रोल निभाए हैं।

सुंबुल तौकीर खान
लोगों की फेवरेट इमली यानी सुंबुल तौकीर खान भी रियलिटी शो बिग बॉस 16 का हिस्सा होंगी। सुंबुलका प्रोमो सामनेआया है जिसे देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है। सुंबुल ने यूं तो कई टीवी शोज में काम किया है लेकिन उन्हें फेम मिला सीरियल 'इमली' से। शो में सुंबुल और फहमान खान की जोड़ी फैंस को काफी पसंद आई थी।

निम्रत कौर अहलूवालिया
'बिग बॉस 16' के लिए एक्ट्रेस निम्रत कौर अहलूवालिया भी कंफर्म हो चुकी हैं। आपको बता दें कि निम्रत कौर टीवी शो 'छोटी सरदारनी' में मेहर कौर ढिल्लन के किरदार से घर-घर मशहूर हुई थीं। भले ही मेकर्स ने निम्रत के नाम पर कुछ भी नहीं कहा है, लेकिन प्रोमो से साफ जाहिर हो गया है कि यह निम्रत कौर अहलूवालिया ही हैं।

सौंदर्या शर्मा
बिग बॉस 16 में सौंदर्या शर्मा भी नजर आने वाली हैं। सौंदर्या शर्मा एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने हिंदी फिल्मों में काम किया है। दिल्ली मेंपली बढ़ी सौंदर्या ने डेंटल स्टडीज में बैचलर किया है। सौंदर्या दिल्ली के कई अस्पतालों में काम भी कर चुकी हैं। सौंदर्या शर्मा ने 'रक्तांचल' वेब सीरीज से एक्टिंग में डेब्यू किया था।
 
और भी

अभिनेत्री आशा पारेख को मिलेगा वर्ष 2020 का दादा साहब फाल्के पुरस्कार

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जानी-मानी अभिनेत्री आशा पारेख को वर्ष 2020 के दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। यह पुरस्कार उन्हें शुक्रवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में प्रदान किया जाएगा। इसकी घोषणा करते हुए, सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि दादासाहेब फाल्के चयन जूरी ने सुश्री आशा पारेख को भारतीय सिनेमा में उनके अनुकरणीय जीवन भर के योगदान के लिए पुरस्कार देने का निर्णय लिया है।

श्री अनुराग ठाकुर ने यह भी घोषणा की कि 68वां राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह 30 सितम्‍बर को आयोजित किया जाएगा, जिसकी अध्‍यक्षता राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू करेंगीं।

सुश्री आशा पारेख एक सुप्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री, निर्देशक और निर्माता और एक कुशल भारतीय शास्त्रीय नृत्यांगना हैं। उन्‍होंने एक बाल कलाकार के रूप में अपना करियर शुरू किया। सुश्री पारेख ने फिल्‍म दिल देके देखो में मुख्य नायिका के रूप में अपनी शुरुआत की और 95 से अधिक फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने कटी पतंग, तीसरी मंजिल, लव इन टोक्यो, आया सावन झूम के, आन मिलो सजना, मेरा गांव मेरा देश जैसी कई फिल्मों में अभिनय किया है। सुश्री पारेख को 1992 में पद्म श्री से भी सम्‍मानित किया गया। उन्होंने 1998-2001 तक केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की अध्‍यक्ष भी रहीं।

 

 

और भी

"इशकजादे" में इस जूनियर एक्‍टर को दिहाड़ी मजदूरी से भी कम मिला था पेमेंट, एक्‍टर ने किया खुलासा

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फिल्‍म के पर्दे पर नजर आने वाले एक्‍टर को वहां तक पहुंचने के लिए लंबा स्‍ट्रगल करना पड़ता है। एक छोटे से रोल के लिए मौके की तलाश में वो हर जिल्‍लत और आर्थिक शोषण सहते हैं। ऐसी ही कुछ दास्‍तां "इश्कजादे" में एक जूनियर एक्‍टर की भी है। ये एक्‍टर हैं अंश पांडे, जिन्‍होंने हाल ही में मनीष मुंद्रा द्वारा निर्देशित फिल्म 'सिया' फिल्‍म से बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत की है और स्‍टार प्‍लस के सीरियल में भी नजर आ रहे हैं।

अंश पांडे 'सिया' फिल्‍म में इस किरदार में आए नजर
लखनऊ के लड़के अंश पांडे 'सिया' फिल्‍म में "बच्चन" का किरदार निभाते नजर आएं। ये फिल्‍म 16 सितंबर को रिलीज हुई।अंश फिल्म में एक बहुत ही दिलचस्प किरदार हैं और यह दर्शकों को हैरान कर दिया है। स्‍टार प्‍लस पर बन्नी चाउ होम डिलीवरी में नजर आ रहे अभिनेता अंश पांडे ने अपने हाल के इंटरव्‍यू में खुलासा किया कि इश्‍कजादें में उन्‍हें फिल्‍म के लिए पहला बतौर जूनियर कलाकार कितना पेमेंट मिला था जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे।

अंश पांडे ने शेयर किया ये अनुभव
लखनऊ के रहने वाले अंश ने कहा "मेरा पहला प्रोजेक्ट इश्कजादे था और मैंने इसमें एक जूनियर कलाकार की भूमिका निभाई थी। मैं उस समय लखनऊ में था जब इश्कजादे की शूटिंग चल रही थी। मुझे इस फिल्‍म के ऑडिशन के बारे में पता चला। फिल्म के लिए अलग- अलग एज ग्रुप के लिए था सलेक्‍शन हो रहा था, मुझसे कहा कि मेरे आयु वर्ग के लिए उनकी कोई भूमिका नहीं है।

जूनियर कलाकार के तौर पर मिले थे महज 150 रुपये
अंश ने बताया कि हालांकि उन्होंने कहा कि मैं एक जूनियर अभिनेता के रूप में काम कर सकता हूं जो फ्रेम में होगा, जिसके लिए मैंने हामी भर दी। शूटिंग 3 दिनों तक चली और मेरी भूमिका एक गेस्‍ट की थी और झल्ला वाला गाने की शूटिंग के दौरान कुछ खाते हुए थी। उन्‍होंने कहा मुझे याद है कि मुझे इश्कजादे में जूनियर अभिनेता होने के लिए 150 रुपये का पेमेंट किया गया था।

फिल्‍म का हिस्सा बनने के लिए अपना सब कुछ दे दिया
अंश पांडे ने कहा "मैंने इशकजादे फिल्‍म का हिस्सा बनने के लिए अपना सब कुछ दे दिया। फिल्‍म में मेरे जो भी छोटे-छोटे सीन थे वो एडिटिंग टेबल पर कट गए । तब मुझे एहसास हुआ कि यह काम खोजने का तरीका नहीं है और इसलिए मैंने बेसिक सीखने के लिए थिएटर ज्‍वाइन किया।

एक्‍टर ने बताया उस 150 रुपये की उनके लिए क्‍या हैअहमियत
अंश पांडे ने कहा "हालांकि 150 रुपये एक बहुत छोटी धनराशि है लेकिन यह मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखती है क्योंकि यह मेरी पहले प्रोजेक्‍ट की कमाई थी। उस समय मैं वो 150 रुपये पाकर बहुत खुश था क्योंकि वो मेरे एक्टिंग के हुनर का परिणाम था। उन्‍होंने कहा यह अभिनय की दुनिया में पहला कदम था।

अंश ने बताया जूनियर कलाकार की भूमिका का कितना है महत्‍व
अंश पांडे ने बताया मैंने फिल्म बुलेट राजा में भी एक जूनियर कलाकार की भूमिका निभाई। उन्‍होंने कहा मुझे ये बताते हुए खुशी हो रही है कि क्योंकि ये छोटे कदम जीवन का एक हिस्सा हैं जो यात्रा को योग्य बनाता है। वर्क फ्रंट की बात करें तो एक्‍टर अंश पांडे सिया फिल्म की और पहले प्यार तूने क्या किया जैसे शो में भी नजर आ चुके हैं।
और भी

ऐश्‍वर्या राय ने स्‍टेज पर मणिरत्‍नम के छुए पैर, एक्‍ट्रेस के सादगी भरे अंदाज की हो रही तारीफ, देखें वीडियो

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्‍ट्रेस ऐश्‍वर्या राय बच्‍चन की लंबे समय के अंतराल के बाद पोन्नियिन सेलवन में नजर आने वाली है। इस फिल्‍म के प्रमोशन के लिए एक कार्यक्रम में ऐश्‍वर्या राय ने स्‍टेज पर साउथ के फेमस डॉयरेक्टर की तारीफ करते हुए उनके पैर छु लिए। सोशल मीडिया पर उनका ये वीडियो वायरल हो रहा है और फैंस ऐश्‍वर्या की इस सादगी पर फिदा हो गए हैं।

ऐश्‍वर्या ने मणिरत्‍नम की जमकर की तारीफ
ऐश्वर्या सोमवार को फिल्म के प्रचार के लिए स्‍टेज पर मणिरत्‍नम की जमकर तारीफ की। उन्होंने पोन्नियिन सेलवन को 'सुपर स्पेशल' फिल्म भी कहा।

मणिरत्नम ने ऐश्वर्या को फिल्म इंडस्‍ट्री में लॉन्च किया था। उन्होंने 1997 में अपनी फिल्म इरुवर से अपनी शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने गुरु (2007) और रावण (2010) में उनके साथ काम किया। उन्होंने अब पोन्नियिन सेलवन 1 में मौका दिया।

ऐश्वर्या ने कहा ने तारीफ करते हुए बोली ये बात
"यह फिल्म प्यार का श्रम है और हमारे गुरु मणि सर के साथ शुरू होती है। आपका पूरा आभार सर कि हम आपके ड्रीम प्रोजेक्ट का हिस्सा हूं। फिल्‍म की रोमांचक, मोहक, दिलचस्प कहानी है। इसलिए कोई भी देख सकता है कि क्यों मणि सर जैसे फिल्म निर्माता इसे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट के रूप में लाना चाहते हैं और हम कितने भाग्यशाली हैं कि हमें उनकी ड्रीम फिल्म का हिस्सा बनने का मौका मिला। क्योंकि यह मणिरत्नम की शैली में में बनी है।"


तारीफ करने के बाद ऐश्वर्या ने उनके पैर छुए
ऐश्वर्या ने आगे कहा
"मुझे कई फिल्मों का हिस्सा बनने का सौभाग्य मिला है, जो बड़ी फिल्‍में हैं, लेकिन मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि यह कैसे खास है। यह इसलिए खास है क्‍यों‍कि ये एक मणिरत्नम फिल्म है और यही इसे सुपर स्पेशल बनाती है। तो फिर से धन्यवाद मणि सर जिन्‍होंने हमें ये मौका दिया । बहुत-बहुत धन्यवाद।"

 
और भी

पंकज त्रिपाठी ने बताया क्यों पिट रही हैं बॉलीवुड फिल्में? बोले- 'हिंदी सिनेमा में जैसा काम होता है वो....'

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।कोरोना काल के दौरान जब सभी सार्वजनिक स्थल बंद थे तो लोगों ने अपने घरों में बैठकर ओटीटी प्लेटफॉर्म दुनिया भर का कंटेंट छान मारा। जिसके चलते फिल्मों को लेकर लोगों की पसंद काफी बदल गई। इसका सबूत तब देखने को मिला जब कोरोना के बाद सारे थिएटर खुल गए और बॉलीवुड ने हमेशा की तरह एक के बाद एक अपनी फिल्म रिलीज की। लेकिन लोगों ने इन फिल्मों को उतना प्यार और सराहना नहीं दी जितनी आमतौर पर वह देते थे।

पंकज त्रिपाठी को सता रही बॉलीवुड की चिंता
साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों का बॉक्स ऑफिस का देखकर आप अंदाजा लगा सकते हैं कि लोग फिल्मों की स्टोरी को लेकर कितनी गंभीरता से ले रहे हैं। यही वजह है कि लोगों ने बॉलीवुड के खिलाफ बायकॉट ट्रेंड शुरू कर दिया है। जिस किसी फिल्म की स्टोरी फैंस को पसंद नहीं आ रही है वह उसे पूरी तरह से बायकॉट कर रहे हैं। अब इसी मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने चिंता जाहिर की है।

पंकज त्रिपाठी ने दी ये नसीहत
पंकज त्रिपाठी ने इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में देखे जा रहे कंटेंट को लेकर चिंता जाहिर की है। दो दशकों से अधिक समय से फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे अभिनेता ने कहा कि बॉलीवुड फिल्मों को अपने लेखकों को अधिक महत्व देना चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि बॉलीवुड को ये समझना बहुत जरूरी है कि आज के दौर में फिल्म को हिट कराने के लिए एक अच्छी कहानी का होना कितना जरूरी है।

बताया क्यों बदला फैंस का फिल्म देखने का नजरिया
पंकज त्रिपाठी ने अपने इंटरव्यू में कहा कि, "मेरे पास कोई मजबूत वजह नहीं है, लेकिन अगर मैं पिछले 15 वर्षों के अपने करियर ग्राफ की बात करूं, तो सिनेमा को लेकर मेरी रूचि काफी अलग है। मैं कुछ मलयालम फिल्में और कुछ बंगाली फिल्में देखता हूं, लेकिन मैं हिंदी सिनेमा की कुछ ही फिल्में देखता हूं। हो सकता है कि कोरोना महामारी के बाद दर्शकों की फिल्मों को लेकर रूचि बदल गई हो, क्योंकि उन्होंने ओटीटी पर बहुत सी अच्छी फिल्में देखीं। इन प्लेटफार्मों पर दुनिया भर की कहानियां हैं जिसने लोगों के नजरिए को बेहतर कर दिया। ऐसे में हमारे लिए यह जानना बेहद जरूरी हो गया है कि हम पर्दे पर क्या पेश कर रहे हैं'।

'हिंदी सिनेमा में जिस तरह का काम होता है...'
पंकज त्रिपाठी ने आगे कहा कि, "पहले विकल्प बहुत कम होते थे। उस समय एक फिल्म रिलीज होती थी और सभी स्क्रीन पर वही दिखती थी जिसके चलते लोग कहीं और नहीं जा पाते थे लेकिन अब पासा पलट गया है। लोग साउथ सिनेमा के बारे में बात करते हैं लेकिन मैं हाल ही में एक रिपोर्ट पढ़ रहा था जिसके मुताबिक केवल 3-4 लोकप्रिय फिल्मों ने ही अच्छा बिजनेस किया है। मुझे ठीक से याद नहीं है लेकिन वहां 100 के करीब फिल्में रिलीज हुई थी जिनमें महज 3-4 ही हिट हुई। लेकिन हिंदी सिनेमा में जिस तरह का काम होता है उससे हमेशा ही मुझे चिंता होती है।

पंकज त्रिपाठी का वर्कफ्रंट
वहीं पंकज त्रिपाठी के वर्कफ्रंट की बात करें तो, इन दिनों एक्टर मिर्जापुर के तीसरे पार्ट की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके अलावा उन्हें आखिरी बार ओटीटी पर रिलीज हुई क्रिमिनल जस्टिस में देखा गया था। इसके साथ ही वह आने वाले दिनों में फिल्म ओेएमजी 2 में नजर आएंगे।
और भी

बॉलीवुड स्‍टार शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से 2017 से चल रहे इस केस में मिली बड़ी राहत

 
नई दिल्‍ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉलीवुड एक्‍टर शाहरुख खान को सुप्रीम कोर्ट से सोमवार को एक 2017 के केस में बड़ी राहत मिली है। शाहरुख खान को सर्वोच्‍च न्‍यायालय से ये राहत 2017 में फिल्म रईस के प्रमोशन के दौरान वडोदरा रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर आपराधिक मामला बहाल करने के मामले में मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर आपराधिक मामला बहाल करने से सरासर इनकार कर दिया है।
और भी

चुप ने पहले दिन लगाई ऊंची दहाड़, दूसरे ही दिन कलेक्शन धड़ाम...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सनी देओल और दुलकर सलमान की फिल्म चुप ने पहले दिन ऊंची दहाड़ लगाई थी। फिल्म को राष्ट्रीय सिनेमा दिवस यह करीब 3 करोड़ के आसपास का बिजनेस करने में कामयाब रही। माना जा रहा था कि शनिवार को चुप की कमाई बढ़ेगी पर पर यह गलत साबित हुआ रिलीज के दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 40 प्रतिशत से भी ज्यादा घटा।

घटी चुप की कमाई : 
सनी देओल पिछले 10 सालों से लगातार फ्लॉप फिल्में दे रहे हैं। अगर आंकड़ों पर गौर किया जाए तो सनी ने एक के बाद एक 12 फ्लॉप फिल्में दी हैं। आखिरी बार उन्हें 2019 में फिल्म ब्लैक में देखा गया था। इस फिल्म का नाम भी कम ही लोगों को याद है। अब 'चुप' का हाल भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास अच्छा नहीं है। फिल्म वीकेंड पर दूसरे दिन ही ढाहती नजर आ रही है। वहीं ब्रह्मास्त्र अपने तीसरे हफ्ते में भी मजबूती से टिकी हुई है।

दूसरे दिन कमाए करोड़ों :
'चुप' ने दूसरे दिन शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ 1.70 करोड़ का बिजनेस किया है। फिल्म की कमाई में 40 प्रतिशत से ज्यादा की गिरावट देखी दर्ज की गई है। अब यह देखना दिलचस्प होगा की रविवार को फिल्म कैसा परफॉर्म करती हैं क्योंकि सोमवार से तो फिर फिल्म का कलेक्शन घटना ही है। दूसरा, इसकी सीधी टक्कर रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' से है। हालांकि 28 करोड़ के बजट में बनीं चुप के लिए अभी तो लागत निकालना भी मुश्किल हो रहा है। 

ब्रह्मास्त्र दे रही कड़ी टक्कर :
23 सितंबर को देश के करीब 800 सिनेमा स्क्रीन्स पर रिलीज हुई चुप एक साइकोलॉजिकल क्राइम थ्रिलर फिल्म है, जिसमें उन लोगों का खून होता है जो फिल्म को खराब रेटिंग देते हैं और खुद को फिल्म क्रिटिक बताते हैं। फिल्म को रिव्यू भी अच्छे मिले और रिलीज के लिए लोगों ने टिकटों के रेट मात्र 75 रुपये होने के चलते इसे जमकर देखा भी। दूसरे दिन जैसे ही टिकटों रेट सामान्य हुए ये बॉक्स ऑफिस पर धड़ाम हो गई।

और भी

मोर माटी एप पर आज रिलीज होगी छत्तीसगढी फिल्म भूलन द मेज

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अंतर्राष्ट्रीय लेबल पर भारत ही नही विदेशों में भी चर्चित रही कई राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त कर चुकी छत्तीसगढ की बहुचर्चित छत्तीसगढ़ी फिल्म भूलन द मेज छत्तीसगढ के मोर माटी एप्प पर 24 सितंबर को शाम 4 बजे रिलीज की जा रही है।

फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा ने बताया कि शहरी क्षेत्र के अलावा ग्रामीण क्षेत्र की बड़ी संख्या में लोगों ने इस फिल्म को सिनेमाघरों में नही देख पाये थे और लगातार इस फिल्म को यू टयूब या ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज करने की मांग कर रहे थे, इसलिए दर्शकों की भारी डिमांड को ध्यान में रखकर इस फिल्म भूलन द मेज को छत्तीसगढ के ओटीटी प्लेटफार्म मोर माटी एप्प पर इसे रिलीज किया जा रहा है। इस फिल्म को देखने के लिए दर्शकों को 29 रूपये आनलाईन पेंमेंट करना होगा और जो आनलाईन नही कर सकते उनके लिए अलग से व्यवस्था करते हुए कूपन सिस्टम लागू किया गया है ताकि कूपन खरीदकर लोग इस फिल्म को देख सके। यह फिल्म इस एप्प पर देश सहित विदेशों में भी देखा जा सकता है।

ज्ञातव्य हो कि गत 27 मई को पूरे छत्तीसगढ में प्रदर्शित यह वही छत्तीसगढी फिल्म है जो बॉलीवुड की फिल्मों को मात देते हुए रिकार्ड 56 दिन मल्टीप्लेक्स सिनेमाघरों में चल कर एक अलग रिकार्ड बनाया है। इस फिल्म को प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने पूरे मंत्रिमंडल के साथ देखा और इसकी बेहद सराहना करते हुए इस फिल्म को टेक्स फ्री कर दिया था और राज्यपाल अनुसुईया मानिकपूरी ने फिल्म देखने के बाद फिल्म के निर्देशक मनोज वर्मा और पूरे टीम को सम्मानित किया था।

और भी

'खिलाड़ी' में अक्षय कुमार को आयशा जुल्का ने मुंह पर थूकने की क्यों दी मंजूरी? एक्ट्रेस ने बताई ये बड़ी वजह

 

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 90 के दशक में कई हिट फिल्मों में अभिनय कर चुकी आयशा जुल्का ने हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हश-हश सीरीज से बड़े पर्दे पर वापसी की है। उनकी हिट फिल्मों में कुर्बान, जो जीता वही सीकंदर और खिलाड़ी जैसी फिल्में शामिल हैं। जिन्हें लोगों ने बेहद पसंद किया था। आयशा जुल्का ने फिल्म खिलाड़ी में लीड रोल कर रहे अक्षय कुमार के साथ एक सीन से जुड़े कुछ दिलचस्प किस्से साझा किए।

जब अक्षय कुमार ने आयशा के मुंह पर थूका था पानी
चलिए आपको पहले इस सीन के बारे में बताते हैं। यह सीन था साल 1992 में आई फिल्म खिलाड़ी के एक गीत 'क्या खबर थी जाना का'। इस सीन में अक्षय कुमार मुंह में पानी भरकर स्वीमिंग पूल से बाहर आते हैं और मुंह में भरे पानी को आयशा के मुंह पर थूक देते हैं। आयशा ने बताया कि उन्हें इस सीन के बारे में पहले से पता था और वह इसके लिए तैयार भी थी।

आयशा जुल्का ने बताया इस चीज से थी दिक्कत
एक इंटरव्यू के दौरान आयशा जुल्का ने ये दिलचस्प साझा किया और बताया कि, उन्हें इस पानी वाले सीन से किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी उन्हें दिक्कत थी तो, कुछ चुनिंदा कपड़ों से जिन्हें ऑन स्क्रीन पहनना उनके लिए सहज नहीं था। वह कहती हैं कि, वह जब भी किसी फिल्म के लिए हां करती थीं तो प्रोजेक्ट से जुड़ी सभी शर्तों को लेकर पहले ही चर्चा कर लेती थीं।

आयशा को अक्षय कुमार के साथ काम करना है पसंद
आयशा ने आगे बताया कि, उन्हें पसंद है कि वह शूटिंग सेट पर समय से पहुंचे। डायरेक्टर के मुताबिक काम करे और किसी भी तरह की परेशानी ना खड़ी करे। आयशा कहती हैं कि उन्हें अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर करना पसंद था क्योंकि, उनकी कैमिस्ट्री अक्सर फैंस को पसंद आती थी। आयशा कहती हैं कि, वह बेहद खुश हैं कि अक्षय कुमार आज बॉलीवुड के सबसे कामयाब अभिनेताओं में से एक हैं।

कभी अक्षय के प्यार में दीवानी थीं आयशा
अक्षय कुमार के साथ आयशा जुल्का ने 'खिलाड़ी' के बाद 'वक्त हमारा है'', दिल की बाजी', 'जय किशन' जैसी कई फिल्मों में काम किया। उन दिनों अक्षय कुमार और आयशा जुल्का के लव अफेयर की भी खबरें सामने आने लगी थी। खबरों के मुताबिक माना जाता है कि आयशा जुल्का का दिल टूटने के बाद उन्होंने हमेशा के लिए मुंबई छोड़ दिया था।

आयशा जुल्का का वर्कफ्रंट
आयशा जुल्का के वर्कफ्रंट की बात करें तो, अब जल्द ही हश-हश फिल्म से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करेंगी। कुछ वेबसाइट ने अपने रिव्यू में फिल्म को काफी अच्छी रेटिंग दी है। फिल्म में आयशा और जुही चावला को एकसाथ स्क्रीन शेयर करते देख फैंस काफी एक्साइटेड हैं। इस थ्रीलर फिल्म में सोहा अली खान, कृतिका कामरा, करिश्मा तन्ना और शहाना गोस्वामी भी अहम भूमिका में नजर आईं।
और भी