छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान का उठाव शुरू, कस्टम मिलिंग के लिए 720 मिलरों से अनुबंध

 

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर किसानों से उपार्जित किए जा रहे धान के उठाव एवं कस्टम मिलिंग के लिए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अब तक 720 मिलर्स से अनुबंध की प्रक्रिया पूरी कर ली है। उपार्जन केन्द्रों से अनुबंधित मिलर्स द्वारा कस्टम मिलिंग के लिए सीधे धान का उठाव भी शुरू कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के परिपालन में खाद्य विभाग द्वारा बीते वर्ष की भांति इस वर्ष भी राज्य में धान खरीदी के साथ-साथ केन्द्रों से उपार्जित के उठाव एवं कस्टम मिलिंग की समानांतर व्यवस्था सुनिश्चित की गई है, ताकि उपार्जित धान का समय-सीमा में निराकरण हो सके। राज्य में धान के उठाव, कस्टम मिलिंग एवं सेन्ट्रल पुल में छत्तीसगढ़ के कोटे का चावल समयावधि में जमा कराने को लेकर छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मिलर्स से लगभग सवा महीने पहले से ही कस्टम मिलिंग अनुबंध प्रक्रिया शुरू कर दी गई थी, अब तक राज्य के 720 मिलर्स अनुबंध हो चुका है, शेष मिलरों से अनुबंध की प्रक्रिया जारी है।

गौरतलब है कि राज्य में बीते एक नवम्बर से धान खरीदी शुरू कर दी गई है। बीते छह दिनों में राज्य के 37 हजार से अधिक किसानों से 1 लाख 11 हजार 619 मेट्रिक टन धान खरीदा जा चुका है। उपार्जित धान के विरूद्ध कस्टम मिलिंग के लिए अब तक लगभग 13.32 लाख मेट्रिक टन धान की मिलिंग अनुमति एवं 7.93 लाख मेट्रिक टन धान का अनुबंध जारी किया जा चुका है, जो कि अब तक उपार्जित धान की तुलना में काफी अधिक है। उपार्जित धान के उठाव हेतु डीओ जारी करने एवं धान का उठाव का कार्य भी प्रारंभ किया जा चुका है।


गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान विक्रय के लिए राज्य के 25.89 लाख किसानों का पंजीयन रकबा 31.32 लाख हेक्टेयर है, जो राज्य बनने के बाद से अब तक का सर्वाधिक पंजीयन है। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राज्य के किसानों के हित में प्रदेश में धान उपार्जन 01 नवम्बर 2022 से शुरू हो चुका है, जो 31 जनवरी 2023 तक अनवरत रूप से जारी रहेगा। प्रदेश में उपार्जित धान के त्वरित उठाव व निराकरण हेतु मिल पंजीयन के संबंध में दिशा-निर्देश भी राज्य सरकार द्वारा धान खरीदी प्रारंभ होने के पूर्व 27 सितम्बर 2022 को प्रसारित किये गये थे। प्रदेश में धान के उठाव, निराकरण व कस्टम मिलिंग हेतु मिलों के पंजीयन, अनुमति एवं अनुबंध का कार्य भी धान उपार्जन प्रारंभ होने के साथ ही शुरू कर दिया गया है।
और भी

पिकअप-ट्रक की भिड़ंत में दोनों ड्राइवरों की मौत...

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के खड़गवां चौकी अंतर्गत महानदी के टर्निंग के पास दर्दनाक हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा तब हुआ जब एक कोयले से लदी ट्रक और एक पिकअप की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं ट्रक चालाक ने अस्पताल में दम तोड़ा।

प्राप्त जानकर के अनुसार  भटगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बैजनाथपुर निवासी सूरज पनिका पिता सुखदेव पनिका 23 वर्ष महान-टू कोल माइंस से कोल परिवहन में लगे एक ट्रक का चालक था। वह शनिवार की सुबह ड्यूटी करने गया था। रात करीब 9 बजे ट्रक क्रमांक सीजी 12 बीसी 2585 में महान-टू माइंस से कोयला लोड कर भटगांव जाने निकला था।

इधर ग्राम बोझा निवासी 25 वर्षीय नितेश मिश्रा पिकअप क्रमांक यूपी 64 एपी 9570 में अंबिकापुर से टमाटर लोड कर बनारस जाने निकला था। रास्ते में प्रतापपुर थाना क्षेत्र के खड़गवां चौकी अंतर्गत महानदी के टर्निंग के पास दोनों वाहनों की भिड़ंत हो गई। दोनों वाहन काफी तेज रफ्तार में थे।

दुर्घटना में पिकअप चालक नितेश की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि ट्रक चालक सूरज पनिका गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर रूप से घायल ट्रक चालक को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल अंबिकापुर भिजवाया। यहां जांच के दौरान चिकित्सकों ने उसे भी मृत घोषित कर दिया।

 

 

और भी

EWS के पक्ष में सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का स्वागत करती है कांग्रेस

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि कांग्रेस पार्टी 103 वें संविधान संशोधन को बरकरार रखने संबंधी सर्वोच्च न्यायालय के आज के निर्णय का स्वागत करती है, जिसमें अनुसूचित जातियों, अनुसूचित जनजातियों और ओबीसी के अलावा अन्य जातियों के आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान किया गया है। यह संशोधन वर्ष 2005-06 में डॉ. मनमोहन सिंह की सरकार द्वारा सिन्हो आयोग की नियुक्ति के साथ शुरू की गई प्रक्रिया का परिणाम था, जिसने जुलाई 2010 में अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की थी। इसके बाद, इस पर व्यापक विचार-विमर्श किया गया और विधेयक 2014 तक तैयार हो गया था। मोदी सरकार ने इस विधेयक को कानून की शक्ल देने में पांच साल का समय लगा दिया। यहाँ यह भी उल्लेखनीय है कि सामाजिक-आर्थिक और जातिगत जनगणना वर्ष 2012 तक पूरी हो चुकी थी, मोदी सरकार ने अभी तक ताजी जाति जनगणना पर अपनी स्थिति स्पष्ट नहीं की है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सरकार एसटी एससी ओबीसी और सामान्य जाति को आर्थिक आधार पर मिलने वाले आरक्षण का लाभ देने के पक्षधर हैं हर वर्ग के साथ न्याय करती है आदिवासियों के 32 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ न्यायालय के द्वारा दी गई फैसले को माननीय सर्वोच्च न्यायालय में चुनौती देगी और आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण का लाभ मिले इसके लिए सारे विकल्पों को तलाश रही है। आवश्यकता पड़ने पर विधानसभा का विशेष सत्र एवं अध्यादेश लाने से भी पीछे नहीं हटेगी।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि आरएसएस भाजपा और उनके अनुषांगिक संगठनों  से जुड़े नेताओं ने कई बार सार्वजनिक मंचों के माध्यम से आरक्षण को खत्म करने की बात कही है। आरक्षण के विरोध बात कही है और 15 साल के रमन शासनकाल के दौरान आदिवासियों को 32 प्रतिशत आरक्षण दिया गया लेकिन एससी वर्ग को मिल रहे आरक्षण में 4 प्रतिशत की कटौती कर दी गई और दो वर्गों में लड़ाई उत्पन्न कर दिया गया। जिसके चलते मामला न्यायालय में गया और न्यायालय का फैसला आदिवासी वर्ग 32 प्रतिशत आरक्षण के खिलाफ आया है इससे स्पष्ट होता है कि भाजपा कभी नहीं चाहती थी कि एसटी वर्ग को एससी वर्ग को ओबीसी वर्ग को उनका हक अधिकार मिले और आज और साबित हो गया है आज भाजपा का आदिवासी विरोधी चेहरा उजागर होने के बाद भाजपा आदिवासी आरक्षण खत्म होने पर घड़ियाली आंसू बहा रही है और भाजपा से जुड़े आदिवासी नेता रमन सरकार की काली करतूत पर पर्दा करने में जुटे हुए हैं।

 
और भी

सब्जी विक्रेताओं के वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी नगण्य

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नगर निगम रायगढ़ द्वारा संजय कंपलेक्स सब्जी बाजार निर्माण के लिए व्यापारियों की वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में किसी प्रकार की कोई भी तैयारी नहीं की गई है जिसका खुलासा सूचना के अधिकार से हुआ है। सब्जी बाजार निर्माण विस्थापन की तैयारी और निर्माण पूर्ण होते तक सब्जी विक्रेताओं की वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में जानकारी के लिए आरटीआई लगाने पर जन सूचना अधिकारी द्वारा काल्पनिक बताते हुए उल्लेख किया गया है कि तात्कालिक समय में सब्जी विक्रेताओं हेतु व्यवस्थापन तत्कालीन समय पर आवश्यकतानुसार किया जाएगा

▪️जानिए क्या है मामला....

संजय कंपलेक्स बाजार सब्जी विक्रेता संघ के  सचिव अभिलाष कछवाहा ने दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को सूचना का अधिकार लगाते हुए जानकारी मांगी थी कि संजय कंपलेक्स सब्जी बाजार निर्माण तक व्यापारियों की वैकल्पिक व्यवस्था की क्या तैयारी की गई है तथा बाजार निर्माण तक अस्थाई रूप से किस स्थान पर बैठाया जाएगा। उपरोक्त आरटीआई के जवाब में जनसूचना अधिकारी( कार्यपालन अभियंता) नगर निगम रायगढ़ द्वारा पत्र में उल्लेख किया गया है कि

विषय अंतर्गत संदर्भित पत्र द्वारा अभिलाष कुछवाहा संजय कंपलेक्स रायगढ़ द्वारा संजय कंपलेक्स सब्जी बाजार निर्माण तक व्यापारियों की वैकल्पिक व्यवस्था की क्या तैयारी की गई है बाजार निर्माण तक अस्थाई रूप से किस स्थान पर बैठाया जाएगा, के संबंध में जानकारी चाही गई है! चाही गई जानकारी काल्पनिक प्रश्न है, जिसका जवाब दिया जाना संभव नहीं है! संजय कंपलेक्स में निर्माण के समय इतवारी बाजार में सब्जी विक्रेताओं हेतु व्यवस्थापन तत्कालीन समय पर वह आवश्यकतानुसार किया जाएगा।

और भी

आंगनबाड़ी में 5 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के करतला थाना क्षेत्र का  मामला है। सलियाभाटा आंगनबाड़ी केंद्र में 5 साल के बच्चे की संदिग्ध मौत हो गई। बच्चे के पिता ने बताया कि सुबह उनका बेटा बिल्कुल स्वस्थ था, लेकिन बाद में उसके आंगनबाड़ी में बेहोश होने की खबर मिली। जब वे बच्चे को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सलियाभाटा के जितेंद्र अपनी पत्नी गुलशन और दो बेटों के साथ रहते हैं। बड़ा बेटा 5 साल का है, जिसका नाम भावेश है। वहीं छोटा बेटा अभी सिर्फ 6 महीने का है। जितेंद्र दिवाकर ने बताया कि उनका 5 साल का बेटा भावेश रोजाना की तरह शविवार दोपहर को 12 बजे अपने दोस्तों के साथ आंगनबाड़ी केंद्र गया था। वहीं वे उस वक्त गांव के तालाब में नहाने गए थे। इसी बीच उन्हें खबर मिली कि भावेश आंगनबाड़ी में बेहोश होकर गिर गया है।

पिता ने बताया कि बेटे के बेहोश होने की खबर सुनकर वे तुरंत आंगनबाड़ी पहुंचे और वहां से उसे जिला अस्पताल ले गए, लेकिन जांच के बाद डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।

 

 

और भी

बस ने मारी बाइक को ठोकर, युवक की मौत

 डोंगरगांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। डोंगरगांव शहर के बाहर अंबागढ़ चौकी मार्ग में रविवार सुबह एक बाईक सवार की सवारी बस की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 55 वर्षीय व्यक्ति की मोटर साइकिल बस के सामने हिस्से में जा घुसी। जिसके चलते बाईक सवार ने घटनास्थल में ही प्राण छोड़ दिया। हादसे की खबर के बाद डोंगरगांव पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मिली जानकारी के मुताबिक गैंदाटोला क्षेत्र के बागद्वार निवासी लोकनाथ साहू मोटर साइकिल से अपने घर जाने निकला था। उस दौरान अंबागढ़ चौकी से राजनांदगांव की ओर आ रही भाटिया ट्रेव्हल्र्स की बस ने तेज व लापरवाहीपूर्वक उसे अपनी चपेटे में ले लिया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि बस रफ्तार में दौड़ रही थी। जिसके चलते यह हादसा हुआ है। घटना के बाद बस में सवार लोगों में हडक़ंप मच गया। उधर पुलिस ने बस चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और भी

फिर तेज हुई ईडी की कार्रवाई, पूछताछ के लिए कारोबारियों को भेजा समन...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ में प्रवर्तन निदेशालय की कार्रवाई फिर तेज हो गई है। कोयला घोटाला मामले में पहले ही ईडी ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया है। कई अधिकारियों, कारोबारियों से पूछताछ की जा चुकी है। इसके बाद फिर ईडी ने प्रदेश के बड़े कारोबारियों को अपने निशाने पर लिया है।

सूत्रों के अनुसार ईडी ने हीरा ग्रुप के सिद्धार्थ अग्रवाल, महावीर कोलवाशरी के विशाल जैन, हिन्द एनर्जी के राजीव अग्रवाल और बजरंग पावर से संदीप गोयल को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्र बताते हैं कि ईडी कई और कारोबारियों से पूछताछ कर सकती है।

सूत्रों के अनुसासर कोयला कोरोबारी सूर्यकांत तिवारी के इन कारोबारियों के साथ गहरे संबंध हैं। महावीर कोलवाशरी और हिन्द एनर्जी बड़े कोलवाशरी का संचालन करते हैं। जिन पर ईडी ने शिंकजा कसते हुए समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया है। ऐसे में कयास ये भी लगाए जा रहे हैं कि ईडी आगे और भी कारोबारियों पर शिकंजा कस सकती है।

ज्ञातव्य है कि इससे पहले ईडी छत्तीसगढ़ में रायगढ़ कलेक्ट्रेट और कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में छापा मारा था। जहां रायगढ़ कलेक्ट्रेट के खनिज शाखा में दस्तावेजों की जांच की थी। इतना ही नहीं ईडी की टीम ने कोरबा कलेक्ट्रेट स्थित खनिज विभाग में भी छापा मारा था। कोरबा में कोयले से जुड़े मामले की ईडी के अधिकारियों ने जांच की थी। जहां कलेक्टर से भी पूछताछ की गई।

वहीं कोयला कारोबार में वित्तीय लेन-देन और मनी लॉड्रिंग की जांच कर रहे प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने IAS समीर विश्नोई, कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल और फरार चल रहे सूर्यकांत तिवारी के चाचा लक्ष्मीकांत तिवारी पर शिकंजा कसा था। जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए आईएएस समीर विश्नोई समेत तीन अन्य को न्यायिक हिरासत में रखा गया है।

 

 

और भी

मेडिकल कालेज के बारे में कांग्रेस का बयान विरोधाभासी :भाजपा

 चंदूलाल चंद्रकार मेडिकल कालेज पर भाजपा ने फिर सवाल खड़े किए है

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भाजपा से प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा,छत्तीसगढ़ की जनता जानना चाहती है ।  इस प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह  देव  यह स्पष्ट करें जब आपने चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज का अधिग्रहण किया ,उस समय उनको एनएमसी से मान्यता प्राप्त थी या नहीं ?जैसा कि आपने कहा की चंदूलाल चंद्राकर मेडिकल कॉलेज की मान्यता के लिए सरकार के प्रयास जारी है। मतलब साफ है आपने सदन में झूठी जानकारी दी या अखबारों के माध्यम से झूठ बोल रहे हैं। आप जैसे बुद्धिमान व्यक्ति  ने अमान्य मेडिकल कॉलेज को अधिग्रहण करने की सहमति कहीं मुख्यमंत्री के डर दबाव या भय में तो नहीं दी। छत्तीसगढ़ की जनता जवाब चाहती है?

भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कांग्रेस जनता को भ्रमित कर रही है। वह छत्तीसगढ़ के बच्चों की पढ़ाई का नाम लेकर अपने भ्रष्टाचार को छुपाने के प्रयास में है ।भाजपा का कांग्रेस से सीधा सवाल है कि बच्चों की पढ़ाई की इतनी चिंता रही तो  आज तक कालेज शुरू क्यों नहीं करवाया जा सका ?कांग्रेस बताएं कि कितने बच्चे चंदूलाल चंद्रकार मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहे है ?

 

 

और भी

2023 में छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त करेगी भाजपा : पवन साहू

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भाजपा किसान मोर्चा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष पवन साहू का प्रथम सरगुजा आगमन पर सर्किट हाऊस में स्वागत किया गया। इसके बाद उन्होंने भाजपा जिला कार्यालय अम्बिकापुर में सरगुजा के किसान मोर्चा  के पदाधिकारियों की बैठक ली।


बैठक को संबोधित करते हुए पवन साहू ने कहा  कि भाजपा सरकार के 15 साल में जिन व्यवस्थाओं को हमने देखा था, उसे कांग्रेस सरकार चकनाचूर कर रही है। जन घोषणा के अनुसार कांग्रेस सरकार ने किसानों के साथ-साथ युवाओं, व्यापारियों बुजुर्गों व हर तबके के लोगों को भ्रमित करके सरकार बना ली। आज स्थिति यह है कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार नहीं मिल रहा है और न ही उन्हें बेरोजगारी भत्ता मिल है। प्रदेश में माफियाओं का राज हो गया है 40 हजार रुपये में एक हाईवा रेत मिल रहा है। गली-गली में शराब बिक रही है ,1 नवंबर से धान खरीदी केंद्रों में शुरू हो गई है, अभी भी प्रदेश के कई ऐसे सुदूर अंचल हैं, जहां बारदाना की किल्लत है। धान खरीदी में जब तेजी आएगी तो किसानों को काफी दिक्कतें आएंगी। भाजपा शासनकाल में किसानों को बारदाना के लिए कभी परेशान नहीं होना पड़ा। परंतु छत्तीसगढ़ में पिछले 3 साल में किसानों को बारदाना की समस्या से जूझना पड़ रहा है।

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ के हित में किसान मोर्चा सभी के साथ मिलकर राज्य सरकार की खामियों को जनता के बीच रखेंगे और 2023 में छत्तीसगढ़ को कांग्रेस मुक्त करेगी। भाजपा जिला अध्यक्ष सरगुजा ललन प्रताप सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने किसानों को 2500 रुपये में धान खरीदी का वादा किया पर उसे वह पूरा नहीं किया। सरकार 4 किस्तों में किसानों को पैसा दे रही है। सहकारी समिति के बैंकों के अलावा अन्य किसी बैंकों से किसानों का कर्जा माफ नहीं हुआ। बिजली बिल भी हाफ नहीं हुआ, गांव में 8 घंटे बिजली कटौती के कारण किसान ट्यूबेल से खेतों में पानी सिंचित नहीं कर पा रहे हैं। खाद की भी यही स्थिति है किसानों को 1500 रुपए बोरी में खाद खरीदना पड़ रहा है। सरकार खाद की कालाबाजारी व कृत्रिम कटौतीस्वयं करती है और आरोप केंद्र सरकार पर लगते हैं निश्चित ही इस कांग्रेस के दिन अब पूरे हो गए हैं। किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जनमेजय मिश्रा ने समस्त अतिथियों का स्वागत अभिनंदन करते हुए कहा कि सरगुजा के करीब करीब सारे किसानो के दुख दर्द को समझते हुए मिलकर किसान के हित मे किसान मोर्चा के सारे कार्यकर्ता मिलकर लगभग 148 कार्यक्रमों को किया है आगामी कार्यक्रम के तहत माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सोच को आगे बढ़ाते हुए FPO के तहत किसानों को लाभ दिलाने हेतु पहले फेज में  439 ग्राम पंचायत के सभी ग्राम पंचायतों में 10-10 किसान प्रहरी बनाने का योजना है और आगे किसानों की परेशानी को देखते हुए बड़ा किसान सम्मेलन करना है

भाजपा किसान मोर्चा के कार्यकर्ता बैठक कार्यक्रम में मंच का संचालन किसान मोर्चा जिला महामंत्री मनोज कंसारी व आभार किसान मोर्चा जिला महामंत्री सोमनाथ सिंह के द्वारा किया गया आज के बैठक में मुख्यरूप से पूर्व पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सोनी,भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भारत सिंह सिसोदिया,नगर निगम नेता प्रतिपक्ष प्रबोध मिंज,जिला उपाध्यक्ष भाजपा विनोद हर्ष,महामंत्री देवनाथ पैकरा,किसान मोर्चा प्रदेश सह कोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल प्रदेश सोशल मीडिया प्रभारी आकाश गुप्ता विद्यानंद मिश्रा अनिल तिवारी मनोज राजवाड़े,किसान मोर्चा कोरिया प्रभारी राकेश तिवारी,किसान मोर्चा दुर्ग के जिलाध्यक्ष भुनेश्वर चन्द्राकर,विनायक ताम्रकर,सोमनाथ सिंह,मनोज कंसारी,किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष राजकुमार गुप्ता,काशी केशरी,सिकंदर जायसवाल,रामप्रवेश राजवाड़े,धर्मेन्द्र जायसवाल, अभिषेक प्रताप सिंह,दिवश दुबे दारा सिंह,अशुमाल गर्ग,बुधमेत कुजूर, अमित पटेल,छोटेलाल माथुर,कैलाश ठाकुर,मनीष बारी,हीरा राजवाड़े,मोहपाल राजवाड़े,नरेंद्र सिंह,विनोद अग्रवाल,संतोष साहू, निशांत,अनिकेत,गोपाल यादव,दुर्योधन पैकरा,मोहर साय तिर्की,सतीश जायसवाल, कन्हैया सोनी, श्रवण कुमार सिंह,मनोज प्रसाद,भूपेंद्र सिंह, संजू कश्यप,अभिमन्यु श्रीवास्तव, प्रिंश तिवारी,सोनू सोनी,सौरभ विश्वकर्मा, संजय एक्का,गणेश यादव सहित किसान मोर्चा के कायकर्ता उपस्थित रहे।

 

 

और भी

वर्तमान मीडिया पश्चिमी मानको पर आधारित : संजय द्विवेदी

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा विधानसभा रोड स्थित शान्ति सरोवर रिट्रीट सेन्टर में मीडिया परिसंवाद आयोजित किया गया। विषय था- समाधानपरक मीडिया द्वारा समृद्घ भारत।

परिसंवाद के मुख्य अतिथि भारतीय जनसंचार संस्थान (आई.आई.एम.सी.) नई दिल्ली के महानिदेशक संजय द्विवेदी ने कहा कि आज की पत्रकारिता पश्चिमी मानकों पर टिकी है। हम अपनी परम्परा को भूला बैैठे हैं। हमारी परम्परा लोकमंगल की है। इसलिए हमारी पत्रकारिता भी लोकमंगल के लिए है। अब हमें मीडिया का भारतीयकरण करना होगा। मीडिया को भारतीय परम्परा के अनुरूप और समाज को आध्यात्मिक आधार पर आगे बढ़ाना होगा।

उन्होंने आगे कहा कि कोविड के दौरान मीडिया ने लोगों को जागृत करने का बहुत ही सराहनीय कार्य किया। उन्होंने समाज को डराया नहीं बल्कि समाधान प्रस्तुत किया। उन्होंने सोशल मीडिया में फेक न्यूज से बढ़ रहे खतरे के प्रति सचेत करते हुए कहा कि बिना सोचे समझे किसी भी जानकारी को आगे फारवर्ड न करें। न लाईक करें, न टाईप करें और न ही शेयर करें।

उन्होंने बतलाया कि ब्रिटेन में तलाक के बढ़ रहे मामलों पर रिसर्च मेें इसके पीछे फेसबुक और सोशल मीडिया का बढ़ रहा प्रयोग ही दोषी पाया गया है। बातचीत बढ़ी है लेकिन संवाद घट गया है। परिवार के लोग एकसाथ भोजन करने बैठे हैं किन्तु हाथ मोबाईल में व्यस्त है। ऐसे समय हमको फिर से आध्यात्मिकता की ओर लौटना होगा। उन्होंने मीडिया कर्मियों को मानसिक शान्ति के लिए राजयोग मेडिटेशन सीखने का सुझाव दिया।

नई दिल्ली के वरिष्ठ पत्रकार एवं फिल्मकार राजेश बादल ने कहा कि पहले पत्रकारिता के क्षेत्र में धर्म, जाति के आधार पर भेद नहीं था। आजादी के समय सकारात्मक पत्रकारिता थी किन्तु आज यह टुकड़ों में बट गई है। राजनीति ऐसी हो गई है कि अब पत्रकारिता साफ सुथरी नहीं रही। यह सोचना ठीक नहीं कि पत्रकार समाज को ठीक नहीं करेगा बल्कि समाज को उसे सुधारना होगा। पश्चिम की बुराइयाँ तो हमने अपना ली किन्तु राजनेताओं और समाज के दबाव में आकर हमने अपनी अच्छाइयों को गंवा दिया।

प्रयागराज की धार्मिक सेवा प्रभाग की अध्यक्ष ब्रह्माकुमारी मनोरमा दीदी ने मीडिया के महत्व को बतलाते हुए कहा कि आजादी के आन्दोलन में वैचारिक क्रान्ति लाने का श्रेय मीडिया को रहा है। आज की मीडिया बहुत बदल गया है। उसमें नकारात्मकता घर कर गई है। खासकर जो बातें टेलीविजन के माध्यम से कही जा रही है वह मानसिकता को प्रदूषित कर रहा है। समाज को किसी समस्या के बारे में बतलाना ठीक है किन्तु साथ में मीडिया उसका समाधान भी बतलाए।

वरिष्ठ पत्रकार शिव दुबे ने कहा कि हमारा समाज समाधान परक पत्रकारिता के लिए तैयार नहीं है। हममें से हरेक व्यक्ति समाज को बदलना चाहता है किन्तु यह भी चाहता है कि उसे सुधारने वाला व्यक्ति पड़ोसी के घर पैदा हो। लोग स्वयं में कोई सुधार करना नहीं चाहते हैं। मीडिया में घोटालों की खबर पढ़कर लोग सड़कों पर नहीं निकलते बल्कि चुप बैठ जाते हैं। राजनीति करने के लिए सिर्फ विपक्ष के लोग सड़कों पर निकलते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से किसी व्यक्ति के बारे में अनर्गल बातें फैलाने की आलोचना करते हुए कहा कि यह गैर जिम्मेदाराना पत्रकारिता है। अब पत्रकारिता बहुत बदल गई है। समाधान परक पत्रकारिता के लिए समाज का साथ होना जरूरी है।

राज्य उपभोक्ता प्रतितोषण आयोग के अध्यक्ष न्यायमूर्ति गौतम चौरडिय़ा ने कहा कि समाज की दिशा और दशा को बदलने में मीडिया की अहम भूमिका होती है। मीडिया समाज का आईना होता है। मीडिया के माध्यम से समाज को जागरूक कर सकते हैं किन्तु अच्छे संस्कार कहां से लाएंगे। अच्छे इन्सान बनाने के लिए बचपन से अच्छे संस्कार देने की जरूरत है।

मीडिया परिसंवाद को क्षेत्रीय निदेशिका ब्रह्माकुमारी कमला दीदी, पूर्व मंत्री चन्द्रशेखर साहू और कुशाभाउ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय के विभागाध्यक्ष शाहिद अली ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर दिवगंत पत्रकार रमेश नैयर, गोविन्द लाल वोरा, कमल दीक्षित आदि को दो मिनट मौन रहकर श्रद्घाजंलि अर्पित की गई। मीडिया परिसंवाद में राजधानी रायपुर के अलावा जगदलपुर, धमतरी, महासमुन्द, आरंग, अम्बिकापुर, बिलासपुर, रायगढ़, राजनांदगांव, दुर्ग और भिलाई सहित बड़ी संख्या में  छत्तीसगढ़ के पत्रकारों ने भाग लिया।

और भी

शरीर का वजन अधिक होना है मधुमेह का प्रमुख कारण

40 वर्ष या उससे अधिक की आयु के लोगों में होती है टाइप-2 प्रकार की मधुमेह

 जगदलपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जीवन शैली में बदलाव व उचित आहार व्यवहार में कमी, मधुमेह अर्थात डायबिटीज की बीमारी बढ़ा सकती है। मधुमेह मेटाबोलिक बीमारियों का समूह है। जिसमें खून में ब्लड शुगर या ग्लूकोज का स्तर सामान्य से अधिक होता है। इससे मरीज को बार-बार प्यास लगना, भूख ज्यादा महसूस होना और बार-बार पेशाब लगने की शिकायत होती है।

सीएमएचओ डॉ.आर.के.चतुर्वेदी ने बताया: " शरीर का वजन अधिक होना मधुमेह होने का प्रमुख कारण है। कई बार हाई ब्लडप्रेशर और कोलेस्ट्रॉल का बढ़ना भी कारण होता है। समान्यतः अधिक उम्र, फैमिली हिस्ट्री और दिल के मरीजों को मधुमेह रोगी होने की संभावना अधिक होती है। मधुमेह के दौरान खून में शूगर की मात्रा को नियंत्रित न किया जाए तो शरीर के कई अंगों को हानि हो सकती है। लंबे समय तक अनियंत्रित मधुमेह से आंखों, गुर्दों, हृदय नलिकाओं और तंत्रिकाओं को नुक्सान हो सकता है। मधुमेह के कारण आंखों की रक्त धमनियां कमजोर पड़ जाती हैं या उनमें रुकावट आ जाती है, जिससे देखने की क्षमता कम हो जाती है।"

 उन्होंने आगे बताया: "मधुमेह मरीजों की बढ़ती संख्या पर रोकथाम के लिए 14 नवम्बर को विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर जिले के शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में निःशुल्क मधुमेह जागरूकता शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें मधुमेह रोग संबंधी जांच की जाएगी। इस दौरान मधुमेह नियंत्रण संबंधी सभी उपायों पर जागरूकता लाने का प्रयास किया जाएगा। संतुलित पोषक युक्त आहार के सेवन तथा शारीरिक सक्रियता से मधुमेह रोग से आसानी से बचा जा सकता है। नियमित व्यायाम रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करने में मदद करता है। इससे वजन कंट्रोल में रहता है।  

मधुमेह रोकथाम के विशिष्ट उपाय

मधुमेह रोकथाम के विशिष्ट उपायों को अपनाने के लिए रक्तचाप या ब्लड प्रेशर को स्थिर बनाए रखना जरूरी होता है, साथ ही नियमित अंतराल पर रक्त शर्करा या खून में मधुमेह के स्तर मापन होते रहना चाहिए और इसे सामान्य स्तर पर रखना चाहिए। इसके अतिरिक्त नियमित रूप से व्यायाम करना चाहिए एवं सिगरेट, तम्बाकू, शराब या अन्य किसी भी तरह के मादक पदार्थों का सेवन बिलकुल भी नहीं करना चाहिए। 

तीन प्रकार की होती है मधुमेह की बीमारी

टाइप 1 : इस प्रकार की शूगर की शुरूआत बच्चों के शरीर में पैंक्रियास द्वारा इन्सुलिन का पूर्ण निर्माण न हो पाने की वजह से होती है। इस प्रकार की शूगर में मरीज का इलाज खाने की गोलियों से संभव नहीं होता। उसे अपनी बीमारी को नियंत्रण में रखने व जीवित रहने के लिए इंसुलिन की जरूरत होती है।

टाइप 2 : इसे व्यस्क या बड़े लोगों वाली शूगर भी कहते हैं। टाइप-2 मधुमेह अधिकांश 40 वर्ष या उससे अधिक की आयु के लोगों में होती है और यह जल्दी भी हो सकती है। 

टाइप 3 : गर्भावस्था में महिलाओं को होने वाली शूगर है। यदि मधुमेह पीड़ित महिलाओं की ध्यानपूर्वक देखभाल न की जाए तो जटिलताओं का खतरा रहता है। प्रसव के पश्चात मधुमेह स्वयं ही सामान्य हो जाती है। 

 

 

और भी

विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भानुप्रतापपुर विधानसभा के लिए उपचुनाव की घोषणा के बाद भाजपा ने प्रत्याशी चयन के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की है। इनकी अगुआई पूर्व मंत्री रामविचार नेताम करेंगे। भाजपा ने 4 पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं, जो क्षेत्र का दौरा करेंगे और स्थानीय कार्यकर्ताओं से रायशुमारी करेंगे।

पर्यवेक्षकों में राजनांदगांव के सांसद संतोष पांडेय, शिवरतन शर्मा, और धमतरी विधायक रंजना साहू हैं। पर्यवेक्षक प्रदेश भाजपा को रिपोर्ट सौपेंगे, इसके बाद चुनाव समिति की बैठक बुलाकर पैनल तैयार किया जाएगा। खबर है कि 10 या 11 नवंबर को प्रत्याशी की अधिकृत घोषणा हो सकती है। दावेदारों में पूर्व विधायक ब्रम्हानंद नेताम, परमानंद त्रेता, डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर और हेमंत ठाकुर सहित कई नाम है।

 

 

और भी

समाज की तरक्की के लिए कार्य करें नवनियुक्त पदाधिकारी : डॉ. टेकाम

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य अनुसूचित जाति आयोग के नव नियुक्त अध्यक्ष के.पी खांडे एवं सदस्य श्रीराम पप्पु बघेल, संतोष सारथी और रमेश पेगवार ने रविवार को न्यू राजेन्द्र नगर स्थित सांस्कृतिक भवन में बाबा गुरूघासीदास की पूजा-अर्चना कर पदभार ग्रहण किया। आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया की उपस्थिति में नव नियुक्त पदाधिकारियों को शपथ दिलाई। मंत्री द्वय ने नवनियुक्त अध्यक्ष और सदस्यों को बधाई और शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर समाज के प्रतिनिधियों द्वारा भी नवनियुक्त पदाधिकारियों और अतिथियों का स्वागत किया।



आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम ने कहा कि संविधान के अधिकार के तहत आयोग में अध्यक्ष और पदाधिकारियों की नियुक्ति की गई है। आयोग के नवनियुक्त पदाधिकारियों का दायित्व है कि वे समाज की तरक्की के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग की तेजी से तरक्की के लिए पृथक से विभाग बनाने का निर्णय लिया गया है। राज्य सरकार की स्पष्ट सोच है कि समाज आगे बढ़े और तरक्की करे। डॉ. टेकाम ने कहा कि समाज को तरक्की के रास्ते पर आगे बढ़ाने के लिए सबसे बड़ा हथियार शिक्षा है। उन्होंने कहा कि शिक्षित समाज ही आगे बढ़ेगा। राज्य सरकार द्वारा प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए स्वामी आत्मानंद हिन्दी और अंग्रेजी माध्यम स्कूल का संचालन किया जा  रहा है। कक्षा पहली और दूसरी के बच्चों को स्थानीय भाषा में शिक्षा दी जा रही है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए नगरीय प्रशासन एवं विकास मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया ने नवनियुक्त पदाधिकारियों से कहा कि समाज को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक होकर कार्य करें। उन्होंने कहा कि बाबा गुरूघासीदास के आशीर्वाद से समाज की उन्नति और विकास हो रहा है। बाबा गुरूघासीदास ने समाज में अन्याय, अत्याचार को दूर करने का काम किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब अम्बेडकर ने संविधान का निर्माण कर सभी को समानता का अधिकार दिया। संविधान की व्यवस्था से समाज को लाभ मिलेगा। बाबा साहब अम्बेडकर ने दलित, गरीब, महिलाओं, श्रमिकों को अधिकार दिलाने के लिए कार्य किया।

इस अवसर पर अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष श्रीमती पदमा मनहर, उपाध्यक्ष औषधि पादप बोर्ड गुरू खुशवंत गोसाई, अतिरिक्त महाधिवक्ता बिलासपुर श्रीमती मीना शास्त्री, अध्यक्ष चरोदा नगर निगम निर्मल कोसरे, सदस्य श्रम कल्याण असंगठित कर्मकार मंडल आनंद गिलहरे, बाल संरक्षण आयोग की सदस्य श्रीमती पुष्पा पटेल, अध्यक्ष सद्भावना समिति श्रीमती सकुन डहरिया सहित डॉ. जे. आर. सोनी, सुंदरलाल जोगी, डी. एस. पात्रे, जी. आर. वाघमारे, एम. डी. माहिलकर एवं अन्य जनप्रतिनिधि, समाज के पदाधिकारी भी उपस्थित थे।

 

 

और भी

अवैध कब्ज़ों पर चला बुलडोज़र : आदर्श बाजार में RDA ने हटाए 25 दुकानों के अवैध कब्जे

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में रायपुर विकास प्राधिकरण की आदर्श बाजार योजना में दुकानों के कॉम्प्लेक्स की संरचना का मजबूतीकरण और नवीकरण करने के लिए बाधक बने लगभग  25 अवैध कब्जों को आज प्रशासन ने हटा दिया। प्राधिकरण प्रशासन के अनुसार भवन में टूट.फूट के साथ पहली मंजिल और डी ब्लॉक की संरचना का रिपेयरिंग करते हुए उसका मजूबतीकरण किया जाना है। इस हेतु प्राधिकरण के अध्यक्ष  सुभाष धुप्पड़ के निर्देश पर रायपुर के राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान  एनआईटी से भवन संरचना की ड्रॉईग डिजाईन तैयार करवाई है।

रायपुर विकास प्राधिकरण की सबसे पुरानी व्यावसायिक योजनाओं में से एक आदर्श बाजार में वहां के दुकानदारों ने अपने व्यवसाय के लिए दुकान के आगे शेड व छज्जों का निर्माण कर लिया था। प्राधिकरण ने निर्माण कार्य प्रारंभ करने के पहले 25 दुकानदारों को दो बार नोटिस दे कर अवैध कब्जों को हटाने के लिए कहा था। प्राधिकरण प्रशासन ने इसके बाद दुकानदारों को पुन: दीपावली के पहले मौखिक रुप से सूचना दे कर कब्जा हटाने के लिए कहा था।

किन्तु किसी भी दुकानदार ने अपना कब्जा नहीं हटाया। इस कारण रायपुर विकास प्राधिकरण के राजस्व शाखा और तकनीकी शाखा की टीम ने आज  पुलिस दल और जेसीबी मशीन की सहायता से अवैध कब्जा हटा दिया। इसके चलते वहां कुछ देर के लिए अफरा तफरी का माहौल निर्मित रहा।  

 

 

और भी

क्विज प्रतियोगिता के जरिए सांस्कृतिक धरोहर और इतिहास से रूबरू हो रहे युवा

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ के युवाओं को राज्य की संस्कृति, इतिहास और धरोहर को जानने, समझने का अवसर मिल रहा है। रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में राज्योत्सव के मौके पर लगाए गए जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में आज अंतिम दिन युवाओं ने क्विज प्रतियोगिता में उत्साह से हिस्सा लिया।

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं और छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता ‘संवाद आपका और हमारा‘ का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में युवाओं सहित विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता निभाई। जनसंपर्क स्टॉल में क्विज प्रतियोगिता के साथ-साथ पारंपरिक छत्तीसगढ़ी लोक संगीत का भी लोगों ने आनंद लिया।



प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे बालोद निवासी विवेक साहू ने बताया कि बड़ा ही अच्छा आयोजन है। इससे सभी आयु वर्ग के लोगों को सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी के साथ-साथ छत्तीसगढ़ की संस्कृति, इतिहास और धरोहर से रूबरू होने का अवसर मिल रहा है। ऐसा आयोजन राज्य के सभी जिलों में होना चाहिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जैविक खेती को बढ़ावा दिए जाने का जो उत्कृष्ट प्रयास किया गया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि इस विकास पर आधारित प्रदर्शनी में लोक कल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों को एलईडी के माध्यम से लोगों को जानकारी दी गयी। जिसे अबतक प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित सभी आयु वर्ग के लाखों लोगों ने अवलोकन कर इसकी सराहना की। स्टॉल में आने वाले लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं और विगत चार साल के विकास कार्यों पर आधारित उपयोगी प्रकाशन सामग्री और ब्रोशर का भी वितरण किया गया।

और भी

विधायक रंजना ने रुद्री में किया लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन व लोकार्पण

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। धमतरी शहर से लगे ग्राम रुद्री में विधायक की अनुशंसा से विभिन्न योजनाओं से स्वीकृत लाखों के अनेक निर्माण कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण विधायक रंजना डीपेंद्र साहू के मुख्य आतिथ्य में स्थानीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ताओं एवं ग्रामवासियों की उपस्थिति में संपन्न हुआ। रुद्री के चौक में सोलर हाई मास्ट लाइट का निर्माण कार्य, कबीर आश्रम के पास रंगमंच निर्माण कार्य, वार्ड क्रमांक 10 में मंच के ऊपर तल पर अतिरिक्त कक्ष एवं सीढ़ी निर्माण कार्य, दुलारी नगर एवं कृष्णा नगर में सीसी रोड निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया गया एवं आंगनवाड़ी क्रमांक एक एवं दो में फर्श एवं जीर्णोद्धार कार्य का लोकार्पण किया गया। सभी कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन विधि विधान पूजा अर्चना के साथ विधायक के कर कमलों से संपन्न हुआ। विधायक ने समस्त निर्माण कार्यों की बधाई देते हुए गांव के विकास के लिए सदैव कार्य करने की बात कही।

सांसद प्रतिनिधि उमेश साहू ने विधायक के द्वारा बहुप्रतीक्षित मांगो को ध्यान में रखते हुए निर्माण कार्य पर सदैव तत्परता से कार्य किए हैं वे सदैव क्षेत्र विकास के लिए सक्रिय रही हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से पवित्रा दीवान, जनपद सदस्य जागेंद्र पिंकू साहू, नीलू रजक, महामंत्री अमित साहू, दीपलता ध्रुव, माधुरी साहू, उपसरपंच प्रीतम साहू, गोपाल साहू, महंत त्रिलोकी साहेब, तारक नाथ गुप्ता, नरेंद्र निर्मलकर, रिंकू साहू, संजय मिश्रा, अमित भटनागर, मुरली साहू, राजेश मिश्रा, पंचू साहू, भोला सेन, प्रेमलाल कौशिक, राजेंद्र साहू, घनश्याम यादव, अनिल, राहुल ठाकुर, मनीष साहू, शैलेंद्र, शुभम साहू, संगीता साहू, अनीता वर्मा, पुरुषोत्तम साहू, धनेश्वरी साहू, कांति साहू, उत्तरा ध्रुव, नंद कुमारी, महेश्वरी साहू, इंदु ओझा, अस्मत सोरी, कंचन रोही, विशाल साहू, बंसीलाल, नारायण सिंह साहू, गणेश राम साहू, बोधी राम साहू, ध्रुव कुमार साहू, जागेश्वर साहू, किरण यादव, धनीराम साहू, रामाधार यादव सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

 

 

और भी

शहर में भालुओं के आने से, लोगो में दहशत का माहौल

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर में भालुओं के आने से लोग डरे हुए है। जानकारी के मुताबिक भालुओं का झुंड रिहायशी इलाकों में घुस आया है। कल रात मेमन जमातखाना के पास भालुओं का झुंड विचरण करते देखा गया है।

बता दें कि शहर में बढ़ती भालुओं की संख्या लोगों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है. कांकेर और धमतरी शहर में आए दिन जंगली जानवर घुस जाते है।

जो शहरवासियों और ग्रामवासियों की चिंता बढ़ा दी है। शहर में एक बार फिर तीन जंगली भालू घूस गए और जमकर उत्पात मचाया। भालू के आने से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है।

और भी

कंवर की उपजाति 'रौतिया जाति' को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करने की मांग

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आज पूर्व मंत्री महेश गागड़ा के नेतृत्व में अखिल भारतीय रौतिया समाज विकास परिषद के प्रतिनिधियों ने पूर्व मुख्यमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉ रमन सिंह से उनके निवास पर मुलाकात की। इस दौरान समाज के प्रतिनिधियों ने कंवर की उपजाति "रौतिया जाति" को अनुसूचित जनजाति सूची में शामिल करवाने के लिए ज्ञापन सौंपा।

 

 

और भी