छत्तीसगढ़

गोधन न्याय योजना में तेजी लाने के लिए मैदानी अमलों को करें दुरुस्त : कलेक्टर

 जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में जिले में गोधन न्याय योजना के कार्यों में तेजी लाने के लिए कृषि विभाग, उद्यान, पंचायत नगरीय निकाय, ग्रामोद्योग, रेशम सहित संबंधित विभागों की बैठक ली। 

कलेक्टर ने बैठक में कहा कि गोधन न्याय योजना राज्य सरकार की महत्वाकां योजना है, उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों को रूचिपूर्ण ढंग से कार्य करते हुए मैदानी स्तर पर सरपंच, सचिव, गोठान समिति, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी की बैठक लेकर कार्यों को दुरुस्त करने कहा। कलेक्टर ने जिले के सभी गोठनों में 2 क्विंटल गोबर प्रतिदिन खरीदी करने तथा गोठनों को मल्टीएक्टिविटी केंद्र के साथ-साथ एक ऐसे संस्कृति केंद्र के रूप में विकसित करने कहा जहां स्वसहायता समूहों और ग्रामीणों को अपने लिए एक बेहतर मंच मिल सके। कलेक्टर ने उन्नत किस्म के खाद निर्माण के लिए स्व सहायता समूह तथा संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को आवश्यक प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने जिले के स्वावलंबी गौठनों में समिति के माध्यम से पैरा की व्यवस्था सुनिश्चित करने तथा अधिकारियों को गांवों में जागरूकता फैलाते हुए अभियान चलाकर लोगों को पैरादान के लिए प्रेरित करने कहा। इसके साथ ही जिले के हर गौठान में पैरा के उचित रख-रखाव की व्यवस्था तथा अन्य आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।

गोधन न्याय योजना की समीक्षा बैठक में कलेक्टर ने अद्यतन गोबर खरीदी के कार्य, गोमूत्र खरीदी की अद्यतन स्थिति, वर्मी कंपोस्ट निर्माण, पैकेजिंग, स्व सहायता समूह को राशि आवंटन, चरागाह की स्थिति, आवारा मवेशियों के रख-रखाव की व्यवस्था, गौठानवार खाद विक्रय की स्थिति, छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के आयोजन आदि महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर ने हर ब्लाक के एक-एक गौठान में गोमूत्र खरीदी की शुरुआत करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने सड़कों पर घूमने वाले आवारा मवेशियों के उचित रखरखाव के लिए गोठनों के चिन्हाकित क्षेत्र में आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने कहा उन्होंने कांजी हाउस सह गौठान बनाते हुए परिसर में चौकीदार कक्ष, सोलर लाइट तथा पशु चिकित्सकों के बैठने के लिए आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर ने जिले में कुल तालाबों की संख्या सहित लीज पर दिए गए तालाबों की जानकारी ली उन्होंने मछली पालन विभाग को लीज पर देने वाले तालाबों की संख्या बढ़ाते हुए जिले में मछली पालन का क्षेत्र भी बढ़ाने कहा जिससे जिले के राजस्व में वृद्धि हो सके। बैठक में कलेक्टर ने जिले के ऐसे व्यक्ति जिनका आधार कार्ड 10 साल पुराना हो चुका है उन्हें ब्लॉक व नगरीय निकाय के अधिकृत आधार सेंटर में अपने डाटा अद्यतन कराने की अपील की। बैठक में कलेक्टर ने बताया कि क्वाटिफायबल डाटा आयोग का पोर्टल 10 नवंबर तक के लिए पुन: खोला गया है जिसके लिए उन्होंने ऐसे पात्र व्यक्ति जो पोर्टल में एंट्री कराने से छूटे हुए हैं उनका एंट्री कराने के लिए जमीनी स्तर पर प्रचार प्रसार और मुनादी कराए जाने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉक्टर ज्योति पटेल, कृषि विभाग, उद्यान, पंचायत, नगरीय निकाय, ग्रामोद्योग, रेशम आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

रीपा के अंतर्गत अधोसंरचना विकास के लिए युद्ध स्तर पर करें कार्य :

बैठक में कलेक्टर ने जिले में रिपा के अंतर्गत अधोसंरचना विकास, भवन निर्माण आदि को युद्ध स्तर पर करने कहा। उन्होंने रीपा के अंतर्गत इच्छुक उद्यमियों को आरसेटी के माध्यम से आवासीय ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।

 
और भी

सरकार ने शराब की नही घरेलू हिंसा की होम डिलीवरी चालू की है : बृजमोहन अग्रवाल

 मूणत बोले, प्रखरता से दर्ज कराए प्रदेश की महिलाओं की आवाज़ , महतारी हुँकार रैली के प्रसार और जागरण हेतु महिला मोर्चा की निकलेगी स्कूटी रैली

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भाजपा रायपुर शहर जिला द्वारा 11 नवम्बर को बिलासपुर में आयोजित महिलामोर्चा की महतारी हुँकार रैली के मद्देनजर  3 विधानसभाओं उत्तर , पश्चिम एवं दक्षिण विधानसभा की क्रमशः एक बाद एक लगातार बैठक  पूर्व मंत्री व दक्षिण विधायक बृजमोहन अग्रवाल पूर्व मंत्री व भाजपा प्रदेश प्रवक्ता राजेश मूणत, भाजपा रायपुर शहर जिला अध्यक्ष जयंतीभाई पटेल व पूर्व विधायक श्रीचंद सुंदरानी व महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा संतोष साहू की उपस्थिति में  आहूत की गई।

भाजपा महिला मोर्चा द्वारा बिलासपुर में महिला हुँकार रैली का आह्वाहन किया है जिसमे राष्ट्रीय नेत्री केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी उपस्थित रह कर प्रदेश सरकार की वादाखिलाफी एवं बढ़ते महिला अपराधों के खिलाफ हुँकार भरेंगी। इस रैली में रायपुर शहर जिला  से 4000 महिलाएँ रैली में शामिल रहेंगी।  व्यवस्थाओ हेतु जिले से लेकर मंडल तक के सभी पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां सौपी गई।

पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने रायपुर  दक्षिण की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में महिला अपराध में आई गुणात्मक वृद्धि एवं असुरक्षा की भावना चिंताजनक है । सड़क में उतर कर महिलाओं से शराबबंदी का वादा करके सत्ता में आई कांग्रेस ने तो अब होम डिलीवरी प्रारंभ कर दी है। महिलाओं को जो पारिवारिक हिंसा का सामना करना पड़ता है उसका मुख्य कारण नशा है और प्रदेश कांग्रेस सरकार ने शराब की नही घरेलू हिंसा की होम डिलीवरी की है।

पूर्व केबिनेट मंत्री व प्रवक्ता राजेश मूणत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा  कि बिलासपुर में आयोजित रैली में प्रदेशभर के 1 लाख से अधिक कार्यकर्ता जुटेंगे । मूणत ने कहा कि जब से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनी है। जनता में हताश और निराशा का माहौल है। प्रदेश के हर संभाग के हर जिले में रोज आपराधिक घटनाएं घट रही हैं। अपराध पर लगाम कसने की जगह भूपेश बघेल सरकार अपराधियो को संरक्षण देने का काम कर रही है। मूणत ने आगे कहा कि कांग्रेस ने शराबबंदी के वादा नही निभाया,लेकिन छत्तीसगढ़ को नशाखोरी की गिरफ्त में धकेल दिया है। भूपेश सरकार से नाराज वर्ग में महिलाओं की तादाद अधिक है, इसलिए महतारी हुंकार रैली के माध्यम से महिलाएं अपना विरोध प्रखरता से दर्ज कराएं और छत्तीसगढ़ महतारी की आवाज़ बने.।

उत्तर विधानसभा की बैठक में भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती भाई पटेल ने एवं पूर्व विधायक श्रीचन्द सुंदरानी  एवं संजय श्रीवास्तव ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में बढ़ते महिला अपराध एवं महिलाओं से की गई वादाखिलाफी के विरोध में हमे बिलासपुर कूच करना है प्रदेश की कुभकर्णी सरकार को उखाड़ फेंकने में महिलाओं की भूमिका उतनी ही अग्रणी है जितनी उन्हें सत्ता में काबिज करने में रही । आज प्रदेश भर की महिलाएँ विभिन्न योजनाओं से वंचित हैं जिसका एक मात्र कारण प्रदेश की कांग्रेस सरकार है ।चाहे बात PM आवास योजना की हो , शराबबंदी की हो , या कमीशनखोरी के लिए रेडी टू इट जैसी योजनाओं की हो जिनका निजीकरण कर दिया गया कांग्रेस ने हर क्षेत्र में प्रदेश की महिलाओं के साथ छलावा किया है ।

भाजपा रायपुर शहर जिला महिला मोर्चा द्वारा रविवार 3:00 बजे भाजपा कार्यालय से स्कूटर रैली निकाली जाएगी।

रायपुर शहर जिला द्वारा आहूत बैठक में विशेष रूप से भाजपा जिलाध्यक्ष जयंती भाई पटेल , भाजपा महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष सीमा संतोष साहू, महिला मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष मीनल चौबे, भाजपा महामंत्री ओमकार बैस, अशोक पांडे ,सूर्यकांत राठौड ,आंशु चंद्रवंशी, बजरंग खंडेलवाल, अकबर अली,गोपी साहू  , सुनील चौधरी, ज्ञानचंद चौधरी , मीडिया प्रभारी राहुल राय , स्वप्निल मिश्रा, मिली बनर्जी मनीषा चंद्राकर ,वंदना राठौड , प्रमोद साहू , निशा स्वर्णकार , सुमन सिंह शारदा गोस्वामी , पूर्णिमा मानिकपुरी, श्रद्धा मिश्रा , पार्षद मधु चंद्रवंशी शैलेंद्री परगघनिया  प्रभा दुबे अंबिका यदु किरण बघेल स्वप्निल मिश्रा वंदना मुखर्जी मिली बैनर्जी सुभद्रा तंबोली कामिनी देवांगन संगीता जैन सविता साहू निर्मला सोनी मनोरमा हनोतिया सुषमा पंकज निर्मलकर भारतीय अवतार बागल माया शर्मा गीता रेड्डी सुमन यादव  प्रीति परघनिया मनीषा चंद्राकर सावित्री जगत  वंदना राठौर पार्षद सरिता वर्मा कमले उर्मिला देवांगन ललिता यादव  सुमन सिंह मीना सेन शकुन ठाकुर गौरी यदु विद्या साहू  पायल अंबानी सुमन मुथा पुस्तिका निराला तुलसी यादव अर्चना शुक्ला समेत महिला मोर्चा की कार्यकर्त्ता बड़ी संख्या में शामिल हुईं।

 

 

और भी

भानुप्रतापपुर विधानसभा के उप निर्वाचन की घोषणा, जिले में आदर्श आचरण संहिता प्रभावशील

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर के लिए उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला उत्तर बस्तर कांकेर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। 
 

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला व पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने आज पत्रकार वार्ता लेकर भानुप्रतापपुर विधानसभा उप निर्वाचन की जानकारी देते हुए बताया कि निर्वाचन के लिए अधिसूचना का प्रकाशन 10 नवम्बर को किया जाएगा तथा नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 17 नवम्बर निर्धारित की गई है। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 नवम्बर को की जाएगी तथा नाम वापसी की अंतिम तिथि 21 नवम्बर तक निर्धारित किया गया है। मतदान 5 दिसम्बर को संपन्न कराया जाएगा तथा मतगणना 8 दिसम्बर को की जाएगी।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80, भानुप्रतापपुर (अजजा) में 256 मतदान केंद्र हैं, जिनमे से 17 शहरी क्षेत्र में व 239 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। कुल 243 पोलिंग स्टेशन लोकेशन हैं, जिनमे से 15 शहरी क्षेत्र में व 228 ग्रामीण क्षेत्र में स्थित है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से जारी दिशा-निर्देश अनुसार मतदान केंद्र में अधिकतम मतदाताओं की संख्या को 1500 तक रखा गया है। विधानसभा क्षेत्र में नक्सल दृष्टिकोण से 10 अतिसंवेदनशील, 47 संवेदनशील, 24 राजनैतिक संवेदनशील तथा 175 सामान्य मतदान केंद्र हैं।

उन्होंने कहा कि विधानसभा उप निर्वाचन की संपूर्ण प्रक्रिया के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रसार को रोकने संबंधी समस्त उपाय किए जाएंगे। कोरोना सवंमित, संदिग्ध (प्रमाणित) मतदाता, दिव्यांग मतदाता व 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता को डाक मतपत्र से मतदान करने की सुविधा प्रदान की गई है। मतदाताओं की पहचान मुख्यत: मतदाता फोटो परिचय पत्र व आयोग की ओर से मान्य किए गए अन्य 12 दस्तावेजों के माध्यम से ही किया जा सकेगा।

निर्वाचक नांमावली 1 जनवरी 2022 को तिथि मानते हुए तैयार व 5 जनवरी 2022 को अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में दर्ज मतदाता और सतत अद्यतीकरण के दौरान जुड़े मतदाता इस निर्वाचन में मतदान कर सकेंगे। निर्वाचक नामावली के अंतिम प्रकाशन के बाद वर्तमान में सतत अद्यतीकरण की प्रक्रिया जारी है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80, भानुप्रतापपुर (अजजा) के लिए उप निर्वाचन के लिए तैयार की जाने वाली निर्वाचक नामावली में नाम दर्ज करने की कार्यवाही निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के स्तर पर नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि तक की जाएगी, परंतु इसके लिए आवेदक को नामांकन के लिए निर्धारित अंतिम तिथि के 10 दिन पूर्व आवेदन करना होगा।

भानुप्रतापपुर निर्वाचन क्षेत्र में वर्तमान स्थिति में निर्वाचन क्षेत्र में कुल मतदाताओं की संख्या 1,95,678 है, जिनमें से 95,186 पुरुष मतदाता, 1,00,491 महिला मतदाता तथा 01 तृतीय लिंग मतदाता है। विधानसभा निर्वाचन-2018 के दौरान कुल मतदाताओं की संख्या 1,90,164 थी। इस प्रकार मतदाताओं की संख्या में 5,514 की वृद्धि हुई है। चिन्हांकित दिव्यांग मतदाताओं की संख्या 855 है। कुल मतदाताओं में 18-19 वर्ष आयु वर्ग के मतदाताओं की संख्या 3490 है, जिनमें 1840 पुरूष, 1650 महिलाएं है। 80 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाताओं की संख्या 1,875 है, जिनमें 640 पुरूष व 1235 महिलाएं हैं। सेवा मतदाताओं की संख्या 548 है, जिनमें 529 पुरुष तथा 19 महिला मतदाता है। सभी सेवा मतदाताओं को इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से डाक मतपत्र जारी किए जाएंगे। विधानसभा निर्वाचन 2018 में इस विधानसभा क्षेत्र में 77.25 प्रतिशत मतदान हुआ था, जबकि विधानसभा निर्वाचन 2013 में इस विधानसभा क्षेत्र में 79.26 प्रतिशत मतदान हुआ था। लोकसभा निर्वाचन 2019 में इस विधानसभा क्षेत्र में 71.09 प्रतिशत मतदान हुआ था।

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन के लिए रिटर्निंग ऑफिसर व सहायक रिटर्निंग ऑफिसर की नियुक्ति की जा चुकी है व प्रशिक्षण प्रक्रियाधीन है। निर्वाचन के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल की व्यवस्था की जा रही है। अभ्यर्थियों को ऑनलाईन नाम निर्देशन पत्र व शपथ पत्र भरकर उसका प्रिंट आउट निकाल कर हस्ताक्षर, शपथपत्र को नोटरीकरण पश्चात हार्ड कॉपी रिटर्निंग ऑफिसर के समक्ष जमा करने की सुविधा प्रदान की गई है। चूंकि यह विधानसभा क्षेत्र अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए आरक्षित है। अत: इस निर्वाचन क्षेत्र से निर्वाचन लडऩे वाले अभ्यर्थियों के लिए जमा की जाने वाली जमानत राशि रुपए 5,000 (पांच हजार) होगी। नाम निर्देशन पत्र प्रस्तुत करते समय अभ्यर्थी के साथ केवल चार व्यक्ति रिटर्निंग ऑफिसर के कक्ष में प्रवेश कर सकते हैं। नामनिर्देशन के लिए प्रयोग किए जाने वाले वाहनों की अधिकतम संख्या 3 होगी।

उन्होंने कहा कि डोर टू डोर प्रचार, रोड शो व रैली के दौरान कोरोना गाइडलाइन का पालन करना होगा। मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए स्टार प्रचारकों की संख्या 40 होगी, जबकि गैर मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के लिए यह संख्या 20 होगी। राजनीतिक दलों को स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन की अधिसूचना प्रकाशन के सात दिवस के भीतर देनी होगी। रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक रैली और जनसंपर्क पर प्रतिबंध होगा। सभी तरह की सभाएं जिला निर्वाचन अधिकारी की ओर से पूर्व से चिन्हांकित स्थान पर ही किया जा सकेगा व सभाओं में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी कोरोना गाइडलाइन का पालन करना अनिवार्य होगा। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए स्वीप अभियान के माध्यम से कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया से भी मतदाताओं को जागरूक करने में आवश्यक सहयोग की अपेक्षा उनके द्वारा की गई।

आदर्श आचार संहिता : 

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-80 भानुप्रतापपुर (अजजा) विधानसभा के लिए उप निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला उत्तर बस्तर कांकेर में आदर्श आचार संहिता प्रभावशील हो गई है। आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण सरकारी संपत्ति पर सभी राजनैतिक विज्ञापन की वाल राइटिंग, पोस्टर्स, पेपर्स या किसी अन्य रूप मे विरूपण, कट आउट, होर्डिंग्स, बैनर, फ्लैग आदि निर्वाचन की घोषणा से 24 घंटे के भीतर हटा दिये जाएंगे। सार्वजनिक संपत्ति तथा सार्वजनिक स्थानों में सभी राजनैतिक विज्ञापन या किसी अन्य रूप में विरूपण कट आउट, होर्डिंग, बैनर, फ्लैग इत्यादि निर्वचनों की घोषणा से 48 घंटों के भीतर हटा दिये जाएंगे। निजी संपत्ति पर प्रदर्शित सभी अप्राधिकृत राजनैतिक विज्ञापन तथा स्थानीय विधि व न्यायालय के निर्देशों, यदि कोई हो, के अधीन, सभी विज्ञापन आयोग की ओर से निर्वाचन की घोषणा से 72 घंटे के भीतर हटा दिए जाएंगे। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही जिला अंतर्गत कल्याणकारी घोषणा, कार्यों पर प्रतिबंध के संबंध में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश लागू होंगे। 

लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 की धारा 28-क के अधीन निर्वाचनों के संचालन के लिए नियोजित समस्त अधिकारी कर्मचारी परिणाम घोषित होने तक निर्वाचन आयोग में प्रतिनियुक्ति पर समझे जाएंगे और उस समय तक निर्वाचन आयोग के नियंत्रण, अधीक्षण और अनुशासन के अधीन रहेंगे। इस संबंध में किसी प्रकार की शिकायत मिलने पर उसे गंभीरता से लिया जाएगा। निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के पश्चात शासन के सभी विभागों और जनप्रतिनिधियों से आचार संहिता का पालन सुनिश्चित करने का अनुरोध उनके द्वारा किया गया है।

निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण : 

कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि निर्वाचन के लिए अभ्यर्थी को एक पृथक बैंक अकाउंट नामांकन दाखिल करने के कम से कम एक दिन पूर्व खोलना होगा व नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी को इस पृथक बैंक अकाउंट का उल्लेख करना होगा। नामनिर्देशन की तारीख से लेकर परिणाम की घोषणा तक दोनों तिथियों को सम्मिलित करते हुए समस्त व्यय उक्त बैंकिंग अकाउंट से स्वयं या उसके निर्वाचन एजेंट की ओर से किया जाएगा। निर्वाचन के दौरान अभ्यर्थी द्वारा किए जाने वाले निर्वाचन व्यय की सीमा 40 लाख रुपए होगी। नामांकन पत्र दाखिल करते समय अभ्यर्थी को अपने समस्त चल अचल संपत्ति के बारे में शपथ पत्र में जानकारी देनी होगी। अभ्यार्थियों से यह अपेक्षा की जाती है कि वह प्रचार अवधि के दौरान कम से कम तीन बार निजी रूप से या अपने निर्वाचन एजेंट के माध्यम से या अपने द्वारा विधिवत रूप से प्राधिकृत व्यक्ति की ओर से व्यय प्रेक्षक, निरीक्षण के लिए पदाभिहित अधिकारी के सम्मुख रजिस्टर पेश करेंगे। 

परिणाम घोषणा के 30 दिवस के भीतर अभ्यर्थी को अपने लेखे का विवरण जिला निर्वाचन अधिकारी के समक्ष प्रस्तुत करना होगा। निर्धारित समय में व्यय लेखा जमा नहीं करने पर निर्वाचन आयोग की ओर से लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 धारा 10 क के तहत अभ्यर्थी को 3 साल के लिए अयोग्य घोषित किया जा सकता है। यदि अभ्यर्थी का कोई अपराधिक पूर्ववृत्त है तो, अभ्यर्थी को निर्धारित प्ररूप में नाम वापसी के पश्चात मतदान दिवस के दो दिन पूर्व तक तीन बार समाचार पत्र व टेलीविजन में अपने अपराधिक मामले के विषय में प्रकाशन, प्रसारण करना होगा। यदि अभ्यर्थी किसी पंजीकृत राजनीतिक दल द्वारा खड़ा किया गया है, तो उसे अपने आपराधिक पूर्ववृत्त की सूचना अपने दल को भी देनी होगी और ऐसे राजनीतिक दल को अभ्यर्थी के आपराधिक पूर्ववृत्त का प्रकाशन और प्रसारण एक स्थानीय समाचार पत्र व एक राष्ट्रीय समाचार पत्र में प्रकाशन व टेलीविजन पर प्रसारण करना अपेक्षित है, साथ ही ऐसे आपराधिक पूर्ववृत्त वाले अभ्यर्थी की समस्त जानकारी अपने वेबसाइट तथा सोशल मीडिया यथा फेसबुक, ट्विटर आदि पर भी प्रकाशित करनी होगी। 

उन्हें यह भी बताना होगा कि बिना आपराधिक चरित्र वाले अभ्यर्थी के स्थान पर आपराधिक पूर्ववृत्त वाले अभ्यर्थी के चयन का कारण क्या है। नाम वापसी के अंतिम दिन से चौथे दिन में पहला प्रकाशन, नाम वापसी के अंतिम दिन के 5 से 8 दिन में दूसरा प्रकाशन व नाम वापसी के अंतिम दिन के 9वें दिन से प्रचार प्रसार के अंतिम दिन तक तीसरा प्रकाशन करवाना होगा। उपरोक्त निर्देशों का अनुपालन न करना माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश की अवहेलना की श्रेणी में आएगा।

मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति :

राज्य व जिला स्तर पर मीडिया प्रमाणन व निगरानी समिति राजनैतिक विज्ञापनों का प्रमाणन करेगी। इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के सभी माध्यम जैसे टीवी चैनल, केबल टीवी चैनल, रेडियो (निजी एफएम रेडियो सहित), ई-समाचार पत्र, बल्क, एस.एम.एस., वॉइस मैसेज, सार्वजनिक स्थलों पर दृश्य-श्रव्य माध्यम, सोशल मीडिया, वेब पेज पर राजनीतिक विज्ञापन प्रसारण से पूर्व उपरोक्त कमेटी से क्रमश: राजनीतिक दल व अभ्यर्थी अनुमति लेंगे। मीडिया मॉनिटरिंग सेल द्वारा भ्रामक समाचार, फेक न्यूज़ की लगातार मॉनिटरिंग की जाएगी। पेड न्यूज के इलेक्ट्रॉनिक व प्रिंट मीडिया में प्रसारण पर भी एमसीएमसी कमेटी की ओर से कार्रवाई की जाएगी। निर्वाचन संबंधी किसी विज्ञापन, पोस्टर, पर्चे या किसी अन्य अभिलेख पर उसके प्रकाशक व प्रिंटर का नाम, पता व मुद्रित संख्या छपा होना आवश्यक है।

 
और भी

430 बोरी अवैध भंडारित धान जब्त

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर कुंदन के निर्देशानुसार शनिवार को खाद्य, राजस्व व कृषि विभाग के अधिकारियों की टीम ने विभिन्न व्यापारियों के गोदामों का आकस्मिक निरीक्षण किया। अम्बिकापुर तहसीलदार भूषण सिंह मंडावी के नेतृत्व में कृष्णा ट्रेडर्स अम्बिकापुर में उपलब्ध धान के स्टॉक की जांच की गई। जांच के दौरान स्टॉक से अधिक भंडारित धान होने पर 430 बोरी धान जब्त की गई। इस प्रकार के मामलों में नए धान के साथ मिलाकर पुराने धान को सोसाइटी में बेचने की संभावना बनी रहती है। इसके मद्देनजर धान की जब्ती बनाकर ट्रेडर्स के सुपुर्द किया गया।

कलेक्टर कुंदन कुमार के निर्देशानुसार मुनाफा खोरी करने के चक्कर में अवैध रूप से भंडारित करने व्यापारियों के यहां औचक निरीक्षण किया जा रहा है। इसी कड़ी में अम्बिकापुर के विभिन्न थोक व फुटकर व्यापारियों के गोदामों में लगातार औचक निरीक्षण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 1 नवंबर से समर्थन मूल्य पर किसानों से धान खरीदी प्रारम्भ हो गया है। इस दौरान व्यापारियों की ओर से स्टॉक से अधिक अवैध रूप से भंडारित धान की जांच पड़ताल की जा रही है। जिले के वास्तविक किसानों से ही धान की खरीदी की जानी है।

 
और भी

कई थानों के बदले गए टीआई, एसपी ने जारी किया ट्रांसफर आर्डर...

 बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बलौदाबाजार एसपी दीपक कुमार झा ने ट्रांसफर आर्डर जारी करते हुए कई थानों के प्रभारियों को तबादला किया है। इस लिस्ट में 4 निरीक्षक, 3 उप निरीक्षक, 4 सहायक उप निरीक्षक, 6 प्रधान आरक्षक और 2 आरक्षक का नाम शामिल है। देखें लिस्ट...

 

 

 

और भी

कलेक्टर ने किसानों से पैरादान करने की अपील

 जांजगीर चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर सिन्हा ने जिले के किसानों से पैरादान करने की अपील की है। उन्होंने जिले के अधिकारियों को भी अपने क्षेत्र के गांवों में जागरूकता फैलाते हुए अभियान चलाकर किसानों को पैरादान के लिए प्रेरित करने कहा। 

कलेक्टर ने अपने अपील में कहा कि वर्तमान में खरीफ फसलों की कटाई का कार्य किसानों की ओर से किया जा रहा है। खेतों में किसानों की ओर से फसलों के अवशेषों को जला दिया जाता है, जिससे खेतों और पर्यावरण को नुकसान पहुंचता है। यह गैस पर्यावरण को प्रदूषित करने के साथ ही मानव स्वास्थ्य जैसे सांस और फेफड़ों की बीमारियां उत्पन्न करते हैं। इसके साथ ही कलेक्टर ने जिले के हर गौठान में पैरा के उचित रख-रखाव की व्यवस्था सहित अन्य आवश्यक प्रबंधन करने के निर्देश दिए हैं।

और भी

अपनी ही गाड़ी में युवक ने लगाई आग, इस बात से था नाराज...

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सर्विस सेंटर में सही सर्विसिंग नहीं मिलने से नाराज युवक ने वहां जनकर हंगामा मचाया। इतना ही नहीं, उसने अपनी हो गाड़ी को आग के हवाले कर दिया। मामला बिलासपुर के तिफरा ओवर ब्रिज के पास स्थित शोरूम का है।

जानकारी के अनुसार, जांजगीर जिला पासिंग की गाड़ी को शोरूम में सर्विसिंग नहीं मिलने से नाराज युवक ने पहले तो सर्विस सेंटर में जमकर हंगामा मचाया। इसके बाद गुस्से में अपनी खुद की एक्टिवा में पेट्रोल डाल कर आग लगा दी। जिसके बाद आनन-फानन मे आग बुझाने का प्रयास किया गया। वही आगजनी से क्षेत्र मे अफरा-तफरी मच गई। किसी अनहोनी की आशंका से घबराए कर्मचारियों और लोगों ने पानी डालकर आग को बुझाया, लेकिन तब तक गाड़ी जल कर खाक हो चुकी थी।

 

 

और भी

मोदी से देश नहीं संभल रहा : कांग्रेस

 मोदी सरकार की गलत नीतियों से देश में महंगाई, बेराजगारी भुखमारी बढ़ी : कांग्रेस

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के कारण देश की अर्थव्यवस्था लगातार गर्त में जा रही है। देश की जीडीपी 8.2 से गिरकर 5.7 हो गयी है। विदेशी मुद्रा भंडार लगातार कम हो रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय व्यापार संतुलन बिगड़ने से आयात पर निर्भरता तेजी से बढ़ रही है। देश पर कुल कर्ज का भार 3 गुना बढ़ चुका है। विगत 12 महीनों में डॉलर के मुकाबले रुपए का मूल्य 12 प्रतिशतसे ज्यादा गिर चुका है। मोदी राज में विगत एक माह में ही विदेशी मुद्रा भंडार लगभग 26 बिलियन डालर कम हुआ है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 2014 की तुलना में 20 परसेंट कम होने के बावजूद डीजल और पेट्रोल 30 से 40 रूपए प्रति लीटर महंगे बेचे जा रहे हैं। थोक और खुदरा महंगाई दर आरबीआई द्वारा तय सीमा से लगातार ऊपर है लेकिन मोदी सरकार का फोकस केवल चंद पूंजीपतियों के मुनाफे पर केंद्रित है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि चालू वित्तीय वर्ष में चार बार रेपो रेट बढ़ाना यह प्रमाणित करता है कि मोदी सरकार महंगाई को नियंत्रित करने में पूरी तरह नाकाम रही है। 100 दिन में महंगाई कम करने का झांसा देकर केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने अब जनता के प्रति जवाबदेही से मुंह मोड़ लिया है। भुखमरी इंडेक्स में भारत लगातार नीचे आ जा रहा है। आंकड़ों के अनुसार देश के 45 करोड़ युवा गलत आर्थिक नीतियों से हताश होकर नौकरी की तलाश ही बंद कर चुका है। मोदी सरकार की गलत आर्थिक नीतियों के चलते देश की अर्थव्यवस्था तेजी से उल्टे पांव भाग रही है। जीडीपी लगातार लक्ष्य और अनुमान से कम हो रहा है। नई नौकरी तो दूर लोगों की लगी लगाई नौकरी छीनी जा रही है बेरोजगारी ऐतिहासिक रूप से शिखर पर है, लेकिन मोदी सरकार आत्ममुग्धता से बाहर ही नहीं आ पा रही है। अगर देश की सरकार ही जिम्मेदारी नहीं लेगी तो समस्या का समाधान कैसे होगा?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि रुपया कमजोर होने का मतलब है। विदेश से समानों आयात की लागत बढ़ना। जैसे - कोई सामान विदेश से 1 डॉलर में आता है तो 2013 में हमें 58 रुपए चुकाने होते थे वहीं, अब इसी सामान के 82 रुपए चुकाने होंगे, पूरे 9 रुपए ज्यादा।  जब कोई सामान विदेश से 9 रुपए ज्यादा कीमत पर देश में आएगा, तो लोगों को भी महंगे दाम पर मिलेगा। जैसे - भारत 80 प्रतिशत कच्चा तेल आयात करता है, अब यह महंगे दाम पर भारत आएगा। तेल महंगा होगा, तो महंगाई बढ़ेगी; आख़रि डीज़ल के ट्रकों से ही ज़्यादातर माल (फल, सब्ज़ी, खाद्यान्न, और अन्य चीजें) ढोए जाते हैं, तो उसकी लागत बढ़ जाएगी। इसकी वजह से चीजें महंगी होंगी।

 
और भी

भाजपा भूपेश बघेल का विरोध करते-करते छत्तीसगढ़िया संस्कृति का विरोध करने लगी : कांग्रेस

 पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना का विरोध किया अब स्वरूप का विरोध कर रहे 

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भाजपा भूपेश बघेल का विरोध करते-करते छत्तीसगढ़िया संस्कृति का विरोध करने लगी है। प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि पहले छत्तीसगढ़ महतारी की मूर्ति स्थापना का विरोध किया अब स्वरूप का विरोध कर रहे। नितिन नवीन के द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा लगाने और छत्तीसगढ़ियावाद के विरोध के दो दिन बाद भी भाजपा नेताओं द्वारा उनके बयान पर खेद प्रकट नहीं करना इस बात को साबित करता है कि भाजपा अपने सहप्रभारी के द्वारा छत्तीसगढ़ के लोगों के सम्मान के विरोध में दिये गये बयान से सहमत है। यह दुर्भाग्यजनक है कि भाजपा के वरिष्ठ नेता नितिन नवीन के बयानों पर पर्दा डालने कुतर्क कर रहे। अभी तक नितिन नवीन छत्तीसगढ़ महतारी का विरोध कर रहे थे। अब अजय चंद्राकर जैसे नेता छत्तीसगढ़ महतारी के स्वरूप पर सवाल खड़ा कर रहे है। भाजपा मानसिक रूप से छत्तीसगढ़ की संस्कृति की विरोधी है। प्रभारी को आगे करके छत्तीसगढ़ के भाजपा के नेता राज्य की अस्मिता पर प्रहार कर रहे भूपेश बघेल का विरोध करते-करते भाजपाई छत्तीसगढ़िया संस्कृति का विरोध करने लगे है।

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि हरेली पर गेड़ी चढ़ने, अक्ती में माटी पूजन तिहार और श्रमिक दिवस पर बोरे बासी खाने, विश्व आदिवासी दिवस महोत्सव सभी का तो भाजपा ने विरोध किया। यहां तक गोधन न्याय योजना में गोबर खरीदी तक का माखौल उड़ाया। यह सब भाजपा की छत्तीसगढ़ विरोधी मानसिकता को समझने के लिये पर्याप्त है।

 
 
 

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से ही लगातार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल राज्य की संस्कृति, तीज त्योहारों, परंपरा स्थानीय बोली भाषा को बढ़ावा देने के लिये प्रयास कर रहे है। तीजा पर छुट्टी, तीजा पोला, हरेली, कमरछठ का मुख्यमंत्री निवास सहित शासकीय स्तर पर आयोजन कर छत्तीसगढ़िया त्योहारों का मान बढ़ाया है। श्री राम वन गमन पथ और माता कौशल्या मंदिर के निर्माण से छत्तीसगढ़ की वैभवशाली आध्यात्मिक परंपरा पुर्नजीवित हुई। विश्व आदिवासी नृत्य महोत्सव, आदिवासी साहित्य सम्मेलन का आयोजन कर कांग्रेस सरकार ने छत्तीसगढ़ की समृद्ध प्राचीन आदिवासी संस्कृति को देश दुनिया के सामने लाकर गौरवान्वित करने का काम किया है। भाजपा को इस बात की पीड़ा है कि छत्तीसगढ़ की संस्कृति के संरक्षण का जो काम भूपेश बघेल कर रहे वह भारतीय जनता पार्टी 15 साल तक नहीं कर पाई।

 

 

और भी

पंजीयन के एवज में किसानों से पैसे लेता था आपरेटर, कलेक्टर ने किया बर्खास्त...

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने पंडरिया विकासखण्ड के कोदवागोडान सेवा सहकारी समिति के ऑपेरेटर को सेवा से बर्खास्त करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने निर्देश पर अपर कलेक्टर ने जिला उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं को इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए है।


कोदवागोडान सेवा सहकारी समिति के अंतर्गत ग्राम मंझोलीरवन के किसान पुनीत राम पट्टा द्वारा शिकायत की गई है कि सेवा सहकारी समिति के कम्यूटर ऑपरेटर कुलदीप चन्द्राकर द्वारा धान विक्रय पंजीयन कराने के एवज में प्रति किसान एक-एक हजार रूपए की मांग की जाती है। शिकायतकर्ता ने दूसरे दिन ऑपरेटर के घर पहुंच कर चार किसानों की पंजीयन की राशि चार हजार रूपए भी नगद दिए। शिकायतकर्ता द्वारा यह भी बताया कि इस ऑपरेटर राशि देते हुए मोबाईल से इसकी वीडियों भी बनाई गई है। शिकायत में इस पूरे प्रकरण के साक्ष्य भी दिए है। कलेक्टर महोबे द्वारा धान खरीदी एवं किसानों से जुड़े प्रकरण को संज्ञान लिया गया तथा उपपंजीयक सहकारी संस्थाएं को निर्देशित करते हुए कहा गया कि धान विक्रय पंजीयन कराने के एवज में चार किसानों द्वारा रिश्वत के रूप में प्राप्त राशि को किसानों को पुनः वापस लौटाई जाए और कम्यूटर ऑपरेटर को बर्खास्त करते हुए पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करना सुनिश्चित करें।

 

 

और भी

बदलते मौसम में बच्चों की सेहत का रखें ध्यान... ठंडी चीजों से करें परहेज...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इस समय मौसम में उतार चढ़ाव के कारण कभी पारा बहुत ज़्यादा तो कभी कम हो रहा है। ऐसे समय में बच्चों को मौसमी बीमारी से बचाना जरूरी हो जाता है। सर्दी शुरू होते ही अस्पतालों में बच्चों को मौसमी बुखार, सर्दी, खांसी, जुकाम से इन्‍फेक्‍शन वाले रोगियों की संख्या बढ़ने की सम्भावना रहतीहै। बदलते मौसम के साथ बच्चों की बीमारी से घबराएं नहीं बल्कि विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श लें ताकि सही समय पर उचित इलाज मिल सके।


इस बारे में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिरगांव में पदस्थ शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ.रश्मि अग्रवाल जैन ने बताया: ‘’मौसम में इन दिनों बदलाव आ रहा है। जिसके कारण ठंड बढ़ रही है। बदलता मौसम शरीर पर भी असर डालता है। विशेष रूप से ऐसे समय में बच्चों की सेहत का विशेष ध्यान रखने की जरूरत होती है। हल्की ठंडी हवा भी उन्हें नुकसान कर सकती है। अब कुछ दिनों से हल्की ठंड महसूस होने लगी है जिससे बच्चों में सर्दी-जुकाम, खांसी सहित अन्य मौसमी बीमारियां हो सकती हैं। बच्चों की त्वचा के साथ ही पूरा शरीर नाजुक होता है। हल्की हवा भी नुकसान कर देती है। इसलिए छोटे बच्चों को ऐसे मौसम में हवा के संपर्क में सीधा नहीं आने दें। इम्यून सिस्टम पर विशेष ध्यान रखें। उम्र और शरीर के हिसाब से खानपान भी होना चाहिए  एवं घर का ही बना खाना खाएं तो बेहतर है।“

आगे उन्होंने कहा: “बच्चों की डाइट पर ध्यान दिया जाए तो बच्चों को मौसमी फैरिंजाइटिस व लैरिंजाइटिस वायरल से बचाया जा सकता है। इसके लिए बच्चों को प्रोटीन डाइट जरूर दें। इसमें सोयाबीन, पनीर, चने, सूप, हरी सब्जियां भी दे सकते हैं। बच्चों को कोई समस्या होने पर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि चिकित्सक से सही समय पर सलाह लेना चाहिए। सर्दी, खांसी, बुखार और बच्चों में इंफेक्शन होने पर घबराएं नहीं, तत्काल चिकित्सक के पास लेकर जाए, बच्चों को दूसरे बच्चों से भी दूर रखें, स्कूल नहीं भेजें। चिकित्सक की सलाह से ही दवा दें। बच्चों को तरल पदार्थ जैसे दलिया, दाल, जूस आदि दे सकते हैं, पूरी तरह ठीक होने तक चिकित्सक से सलाह लेते रहें, बच्चों को ठंडा पानी न पिलाएं। बच्चों को बाहर की चीजें जैसे प्लास्टिक बंद नमकीन, आर्टिफ़िशियल रंग वाले फ्रूट्स जूस, उन्हें न दिए जाएं, इनकी वजह से दमा के लक्षण उभरते है।“

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपने 6 वर्षीय बच्चे को लेकर आई सबा खान बताती है: “चार दिन पहले बच्चे ने एक विवाह समारोह कार्यक्रम में जिद करके आइसक्रीम और कोल्ड ड्रिंक का सेवन कर लिया था कल से  बच्चे को बहुत ज्यादा सर्दी हो गई थी। सांस लेने में तकलीफ हो रही है, अभी डॉक्टर को दिखाया, डॉक्टर ने बताया मौसम के अनुरूप ही खाद्य एवं पेय पदार्थ का प्रयोग करना चाहिए इस मौसम में ठंडी चीजों को खाने से बचना चाहिए और बच्चे को सीधा हवा के सम्पर्क में आने से बचाना चाहिए, ताकि बच्चे को ठंड लगने से बचाया जा सके। बिना कपड़ों के एक दम से बाहर न निकालें एवं रात में पंखा न चलाने की सलाह दी गई ।“

इन बातों का भी रखें ध्यान
रोग प्रतिरोधक क्षमता सही रहेगी तो बच्चा किसी बीमारी के चपेट में नहीं आएगा, बच्चा अगर 6 महीने से कम का है तो मां का दूध ही पिलाएं, छोटे बच्चों को उचित आहार दें, समस्या होने पर चिकित्सकों की सलाह लें, 6 महीने से एक साल तक के बच्चे को पतला खाना खिलाएं जिसमें सादी खिचड़ी या आलू को मैश कर के खिलाएं। मौसम अनुरूप वस्त्र पहनाए। हाथ साफ रखें। मास्क लगाने के लिए बच्चों को प्रेरित करें। आसपास साफ सफाई रखें।

 

 

और भी

क्विज प्रतियोगिता में युवाओं ने दिखाया उत्साह...

 जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में चल रही है छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान की प्रतियोगिता

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में इन दिनों युवाओं की दिलचस्पी का मुख्य केन्द्र क्विज प्रतियोगिता बनी हुई है। छत्तीसगढ़ सरकार के नवाचारी और कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित इस क्विज प्रतियोगिता में युवा उत्साह से शामिल हो रहे हैं।


साइंस कॉलेज परिसर में आयोजित राज्योत्सव में जनसंपर्क विभाग के स्टॉल में चल रही छत्तीसगढ़ के सामान्य ज्ञान पर आधारित क्विज प्रतियोगिता संवाद आपका और हमारा कार्यक्रम युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवा इस ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।    क्विज प्रतियोगिता में आए भाटागांव निवासी पुष्पराज सिंह अपने साथियों के साथ इस प्रतियोगिता में भाग लिया। उन्होंने बताया कि यहां पर चल रही प्रतियोगिता प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए काफी उपयोगी है। क्विज प्रतियोगिता से विद्यार्थियों में बोलने का डर और झिझक रहती वह दूर हो रही है। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों द्वारा सवालों के सही जवाब दिए जाने पर उन्हें पुरुस्कार भी वितरित किया जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि 6 नवम्बर तक चलने वाली इस विकास पर आधारित प्रदर्शनी में लोककल्याणकारी योजनाओं, विकास कार्यों और उपलब्धियों को एलईडी के माध्यम से लोगों को जानकारी दी जा रही है। जिसे देखने के लिए प्रतिदिन बड़ी संख्या में प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक सहित सभी आयु वर्ग के लोग आ रहे हैं और सराहना कर रहे हैं। स्टॉल में आने वाले लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं और विगत चार साल के विकास कार्यों पर आधारित उपयोगी प्रकाशन सामग्री और ब्रोशर का भी वितरण किया जा रहा है।

 

 

और भी

बकायेदारों पर सख्त हुआ बिजली विभाग, कार्रवाई से मचा हड़कंप

एक ही दिन में 279 बकायेदारों की बिजली काटी, 178 से वसूले 36 लाख

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने आदेश जारी कर बकायेदारों से सख्ती से बकाया वसूली अभियान शुरु कर दिया है। इसी कड़ी में दुर्ग विद्युत क्षेत्र के अंतर्गत विभागीय संभाग बेमेतरा एवं साजा में एक ही दिन में 178 बकायेदार उपभोक्ताओं से 36 लाख 19 हजार रुपए की वसूली की गई। समझाइश के बाद भी बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले 279 बकायेदारों की बिजली लाईन काट दी गई।


उल्लेखनीय है कि 03 नवंबर 2022 को विभागीय संभाग बेमेतरा एवं साजा में विद्युत विच्छेदन एवं बकाया वसूली के लिए 22 सहायक अभियंताओं की टीम गठित कर विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में संबंधित क्षेत्र के कनिष्ठ अभियंता एवं लाइन स्टाफ भी शामिल हुए। इस अभियान के दौरान बेमेतरा संभाग के अंतर्गत नवागढ़ सबडिविजन के 27 बकायेदार उपभोक्ताओं की बिजली लाइन काटी गई एवं 29 बकायेदारों से 03 लाख 34 हजार रुपए की वसूली की गई। इसी तरह दाढ़ी सबडिविजन के 54 बकायेदारों की लाइन काटी गई एवं 11 बकायेदारों से 01 लाख 81 हजार रुपए की वसूली की गई। बेमेतरा सबडिविजन के अंतर्गत 36 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई एवं 57 बकायेदारों से 15 लाख 73 हजार रुपए की वसूली की गई। विभागीय संभाग साजा के अतंर्गत सबडिविजन देवकर के 08 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई एवं 09 उपभोक्ताओं से 02 लाख 78 हजार रुपए की वसूली की गई। साजा सबडिविजन के 23 उपभोक्ताओं की लाइन काटी गई एवं 17 बकायेदारों से 03 लाख 06 हजार रुपए की वसूली की गई। इसी तरह बेरला सबडिविजन के अंतर्गत 131 बकायेदारों की लाइन काटी गई एवं 55 बकायेदारों से 09 लाख 46 हजार रुपए की वसूली की गई।

अधीक्षण अभियंता ए.के.गौराहा ने बताया कि विद्युत कंपनी द्वारा बकायेदार उपभोक्ताओं पर की जा रही कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी। उन्होंने बताया कि वर्तमान में गैर घरेलू एवं औद्योगिक कनेक्शनों के बकायेदारों के साथ ही घरेलू श्रेणी के बकायेदारों पर कनेक्शन काटने एवं बकाया वसूली की कार्रवाई की जा रही है। गौराहा ने बताया कि बिजली बिल देयको के भुगतान में विलंब होने पर उपभोक्ताओं को बार-बार ध्यान आकृष्ट कराया जा रहा है, जिससे वे देयक समय पर जमा कर देवें। मैदानी अधिकारी एवं उनकी टीम बकायेदार उपभोक्ताओं के पास स्वयं पहुंचकर उनसे बिजली बिल जमा करने का अनुरोध कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, दुर्ग क्षेत्र के मुख्य अभियंता एम.जामुलकर ने उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि समय पर बिजली बिल का भुगतान करें एवं अप्रिय विद्युत विच्छेदन की कार्यवाही से बचें। उन्होंने कहा कि दो महिने से अधिक बकाया राशि होने पर उपभोक्ताओं को शासन द्वारा हाफ बिजली बिल योजना के तहत बिजली बिल देयक में मिलने वाले छूट का लाभ नहीं मिल पाता, जिससे उपभोक्ताओं को नुकसान होता है। अतः उपभोक्ताओं से अपील है कि नियत समय पर बिजली बिल जमा कर षासन द्वारा बिजली बिल में दी जा रही छूट का भी लाभ उठावें।

 

 

और भी

राजस्व प्रकरणों के निराकरण के लिए एक नवम्बर से चलाया जा रहा ’घर-घर अभियान’

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजस्व प्रकरणों के निराकरण में लोगों को किसी तरह की दिक्कत ना हो, इसे ध्यान में रख प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार, कलेक्टर पी.एस.एल्मा के मार्गदर्शन में जिले में एक नवम्बर से नई पहल करते हुए ’घर-घर अभियान चलाया जा रहा है। एक माह तक चलने वाले इस अभियान के दौरान राजस्व अमला द्वारा फौती नामांतरण, जाति प्रमाण पत्र, आरबीसी 6-4, मोटरयान दुर्घटना की आर्थिक सहायता के अलावा कोविड मुआवजा प्रकरणों का जल्द निराकरण का प्रयास है। इसके तहत जिले में पटवारियों द्वारा अपने-अपने हल्कों के सभी ग्राम में निवासरत खाताधारकों से व्यक्तिगत सम्पर्क कर रहे हैं। इस दौरान खाताधारकों के फौत होने की जानकारी मिलने पर उनके वारिसानों की सूची बनाकर भुईंया पोर्टल में अपलोड किया जा रहा है।  

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धमतरी डॉ. विभोर अग्रवाल ने बताया कि उन्होंने अपने अनुभाग के सभी पटवारियों को घर घर जाकर फौती प्रकरण दर्ज करने के साथ ही, आर बी सी 6-4, मोटर यान दुर्घटना की आर्थिक सहायता के लिए जानकारी लेते हुए आवश्यक दस्तावेज तैयार करने के निर्देश दिए हैं। इस दौरान पटवारी आवेदकों को जाति प्रमाण पत्र जारी करने के लिए भी आवश्यक दस्तावेज नायब तहसीलदार/ तहसीलदार को उपलब्ध करा रहे हैं। अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को जाति प्रमाण पत्र के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे अधिकार अभिलेख/बी.1/खसरा/मिसल इसमें सम्मिलित है। उन्हें यह भी निर्देश दिए गए हैं कि अपने-अपने हल्कों के स्कूलों में सप्ताह में कम से कम दो दिन अनिवार्य रूप से मौजूद रहकर सभी अभ्यर्थियों के जाति प्रमाण पत्र बनाने की कार्रवाई सुनिश्चित करें।  दैनिक प्रतिवेदन भी हर  पटवारी अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय को वॉट्सएप ग्रुप के जरिए दें यह सुनिश्चित करने कहा गया है। एसडीएम डॉ.अग्रवाल ने यह भी बताया कि तहसीलदार/नायब तहसीलदार को निर्देशित किया हुआ है कि निर्धारित समय सीमा में फौती नामांतरण की कार्रवाई करना सुनिश्चित करें। सभी खाता धारकों को आधार सीडिंग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। गौरतलब है कि सभी राजस्व निरीक्षक अपने-अपने सर्कल और तहसीलदार/नायब तहसीलदार संबंधित प्रभार क्षेत्र के लिए नोडल अधिकारी हैं। धमतरी अनुभाग के आमदी, भोथली, छाती, बठेना, धमतरी, कोलियारी और रूद्री में एक से तीन नवम्बर तक कुल 70 हजार 643 खाताधारकों में से एक हजार 823 खाताधारकों से सम्पर्क किया गया। इनमें 149 जाति प्रमाण पत्र, 62 फौती नामांतरण, तीन आरबीसी 6-4 और 17 अन्य प्रकरण शामिल हैं। एसडीएम ने यह भी बताया है कि अभियान के अंत तक प्रयास होगा कि शत प्रतिशत फौती नामांतरण और जाति प्रमाण पत्र बना लिया जाए।

 

 

और भी

सफलता की कहानी : महिलाएं गौठान में आजीविका गतिविधियों से जुड़कर ग्रामीण उद्यमिता को दे रही नई पहचान

महिलाओं ने रोजगार से जोडऩे व स्वावलंबी बनाने हेतु प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन को दिया धन्यवाद

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश सरकार की महत्वाकां सुराजी गांव योजना के तहत गांव-गांव में निर्मित्त गौठान ग्रामीण औद्योगिक केन्द्र के रूप में ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान कर महिलाओं को स्वावलंबी बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे है। जहां संचालित गतिविधियों से ग्रामीणों को उनके गांव में ही रोजगार मिल रहा है और उनसे उन्हें अच्छी आमदनी भी हो रही है। रोजगार मिलने से महिला समूह आर्थिक रूप से सशक्त होकर आगे बढ़ रही है। आज महिलाएं इन गौठानों के माध्यम से विभिन्न गतिविधियों से जुड़कर आत्मनिर्भर बन रही है।  

जशपुर विकासखंड के बालाछापर गौठान में रूरल इंडस्ट्रियल पार्क स्थापित कर गौठान में ग्रामीणों और स्वसहायता समूहों को ग्रामीण परिवेश के अनुकूल छोटे-छोटे व्यवसायों से जोड़ा गया है। जहां गोबर से जैविक खाद व सुपर कंपोस्ट बनाने के साथ ही विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। जिसके अंतर्गत सामुदायिक बाड़ी, मोटर ड्राइविंग यूनिट मुर्गी-बकरी पालन, तेल प्रसंस्करण यूनिट, आटा मिल, पॉपकोन मशीन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, मेडिकल वेस्ट डिस्पोज सहित अन्य गतिविधियां शामिल है। गौठान से जड़ी सभी समूह की महिलाओं द्वारा मल्टी एक्टिविटी के माध्यम से अब तक कुल 8 लाख 7 हजार 264 रुपए की आय अर्जित की गई है।

 
 
 

शासन की नवाचारी गोधन न्याय योजना के माध्यम से गौठान में पशुपालकों व किसानों से 2 रुपए प्रति किलो की दर से गोबर खरीदी किया जा रहा है। कोविड-19 के चुनौतीपूर्ण समय में गोबर बेचने से मिली राशि ने आमजनों को आर्थिक संबल प्रदान किया। जिससे उन्हें अपने घर-परिवार की छोटी-बड़ी जरूरतें पूरी करने में मदद मिली। साथ ही रासायनिक उर्वरकों की कमी से निपटने में भी योजना से मदद मिली है व जैविक खेती को प्रोत्साहन भी मिला है। बालाछापर गौठान में गोधन न्याय योजना के तहत अब तक 811.35 क्विंटल गोबर की खरीदी की गई है। जैविक खाद निर्माण से जुड़ी कमल स्व सहायता समूह की महिलाओं ने बताया कि अब तक उनके द्वारा 115.80 क्विंटल जैविक खाद का उत्पादन व 113.10 क्विंटल खाद का विक्रय किया गया है। जिससे उन्हें लगभग 43 हजार की आय हुई है।

 
 
 

इसी प्रकार गौठान में मेडिकल वेस्ट निपटान के लिए महिलाओं को प्रशिक्षण प्रदान करने के साथ ही इंसीनरेटर मशीन स्थापित किया गया है। इस कार्य से जुड़ी राधारानी समूह की महिलाओं द्वारा जिला चिकित्सालय से निकलने वाले बायो मेडिकल कचरे का निपटान व डिस्पोज कर 4 लाख 20 हजार व स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य से 55 हजार की आमदनी प्राप्त की है। साथ ही राधारानी समूह की महिलाओं को पशुपालन विभाग की ओर से मुर्गी पालन के लिए कड़कनाथ, देशी मुर्गी व बायलर मुर्गी के चूजें प्रदान भी किए गए है। साथ ही महिलाओं को मुर्गियों के उचित रखरखाव व बीमारियों से बचाव हेतु आवश्यक प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। महिला समूह द्वारा चूजों का नियमित देखभाल व समय से दाना-पानी खिलाने से चूजों का अच्छा विकास हुआ है। महिलाओं ने बताया कि उन्हें अब तक 450 नग मुर्गियों के विक्रय से 45 हजार की आय हुई है। साथ ही अभी उनके पास गौठान में कई नग चूजे, व कड़कनाथ, देशी सहित अन्य मुर्गी विक्रय के लिए उपलब्ध है। विकसित होने पर इनका स्थानीय बाजार में विक्रय किया जाएगा।

 
 
 

गौठान में मोटर ड्राइविंग प्रशिक्षण यूनिट का संचालन कर रही लक्ष्मी समूह को अब तक 1 लाख 41 हजार व पॉपकॉर्न उत्पादन से 8 हजार की आय हुई है। गोठान में तेल मिल का संचालन कर रही सखी स्व-सहायता समूह की महिलाओं की ओर से तेल पेराई, तेल व खरी के विक्रय कर 56 हजार 500 व आटा मिल से 12 हजार रुपए की आमदनी अर्जित कर चुकी है। सामुदायिक बाड़ी विकास का कार्य कर रही सहेली समूह को लगभग 47 हजार की आमदनी हुई है। उनके द्वारा गौठान में सामुदायिक बाड़ी विकसित कर लौकी, करेला भिंडी, बरबट्टी, टमाटर जैसी ताजी हरी सब्जियों का उत्पादन किया जा रहा है। गौठान में कार्यरत सभी समूह की महिलाओं का कहना है कि गौठान में संचालित आजीविका गतिविधियों के माध्यम से उन्हें रोजगार मिला है। जिससे वे अपने परिवार को आर्थिक मजबूती प्रदान करने में योगदान दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए विशेष रूप से कार्य किया जा रहा है। जिसका उन्हें सीधा लाभ मिल रहा है। महिलाओं ने कहा कि आज वे खुद आत्मनिर्भर बन रही है। परिवार के हर छोटे-बड़े के कार्य के लिए होने वाले खर्च में अपनी भी भागीदारी सुनिश्चित कर पा रही है। महिलाओं ने कहा कि गौठान को ग्रामीण औद्योगिक केन्द्र के रूप में विकसित कर उन्हें स्वावलंबी बनाया जा रहा है। यह अत्यंत सराहनीय कार्य है। सभी महिलाओं ने इस जनकल्याणकारी योजना संचालन के लिए छत्तीसगढ़ शासन व जिला प्रशासन को सहृदय धन्यवाद दिया।

 
और भी

सुलेसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्वास्थ्य शिविर में मरीजों का किया गया उपचार

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त तत्वाधान में विगत दिवस विकासखंड बगीचा के दूरस्थ वनांचल सुलेसा के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में विशेष स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर आमजनों को स्वास्थ्य उपचार प्रदान किया गया है। शिविर में मेडिकल स्पेशलिस्ट डॉ. सुरभी जैन सहित बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दी। 

शिविर में सर्दी, बुखार, पेट दर्द, बदन दर्द सहित सभी प्रकार के रोगों के मरीजों का नि:शुल्क जांच कर उन्हें दवाइयां प्रदान की गई। साथ ही उनमें साफ-सफाई व रोगों से बचाव हेतु आवश्यक परामर्श देते हुए स्वास्थ्य लाभ लेने के लिए प्रेरित किय गया। गौरतलब है कि जिला प्रशासन निरंतर दुर्गम क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य लाभ प्रदान करने के लिए प्रयासरत है। सुलेसा ग्राम विकासखंड मुख्यालय से दूर व पहाड़ी क्षेत्र में स्थित है। जहां अधिकतर विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा परिवार निवास करते है। इस हेतु सुलेसा में शिविर का आयोजित कर लोगों को लाभांवित किया जा रहा है। शिविर में कुल 61 मरीजों का जांच कर उन्हें स्वास्थ्य लाभ प्रदान किया गया।  

 
और भी

बाढ़, भूकंप सहित अन्य आपदाओं से बचाव के लिए किया गया मॉक एक्सरसाईज

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला प्रशासन की ओर से संयुक्त रूप से आज शहर के देउलबंद तालाब में मॉक एक्सरसाइज किया गया। इस मॉक एक्सरसाईज में नगर सेना,अग्निशमन, बाढ़ बचाव दल, राजस्व, पुलिस, स्वास्थ्य आदि विभागों के अधिकारी-कर्मचारियों ने भाग लिया। इस मॉक एक्सरसाईज का उद्देश्य बाढ़ ग्रस्त गांव, मेले की भगदड़, भूकंप की सूचना इत्यादि मिलने पर उस स्थान पर फंसे व्यक्तियों को सुरक्षित बाहर निकालने का कार्य करना था। इस मॉक एक्सरसाइज को पांच चरणों में पुरा किया गया।


अभ्यास के दौरान सबसे पहले प्रोफाइलेक्टिक इवैक्युएशन का अभ्यास किया गया। जिसमें बाढ़ ग्रस्त गांव, मेले की भगदड़, भूकंप की सूचना जैसे ट्रिगर मिलने पर न्युनतम 100 लोगों को उस स्थान से दूर ले जाने का अभ्यास किया गया। इसी प्रकार दुसरा अभ्यास सर्च एंड रेस्क्यू का किया गया। जिसमें बाढ़ जैसे स्थिति में फंसे लोगों को बाहर निकालने का अभ्यास किया गया। तीसरे चरण में साइट स्टेजिंग एरिया बनाकर बाहर से मदद के लिए आये पार्टी के रूकने, उनके वाहनों की पार्किंग, लोगों की भीड़, सैनिटेशन, पेयजल, वे इन-वे आउट आदि की व्यवस्था बनाने अभ्यास किया गया। अभ्यास के चौंथे चरण में रिलीफ  कैंप बनाकर आपदा में फंसे लोगों को रिलीफ कैम्प में ठहराने व उनको भोजन, दवाई आदि मुहैया कराने की व्यवस्था से संबंधित अभ्यास किया गया।

अभ्यास के अंतिम चरण में नगर सेना के अग्निशमन दल की ओर से आपदा की कल्पना कर इसमें फंसे लोगों को निकालने का अभ्यास जशपुर के महाराजा चौंक में किया गया। पुरे अभ्यास के पर्यवेक्षण के लिए कलेक्टर रवि मित्तल की ओर से नोडल अधिकारीयों की नियुक्ति की गई थी, जिनका कार्य उस साईट पर होने वाली प्रक्रियाओं को कोआर्डिनेट करना तथा जिले के ईओसी केन्द्र में जानकारी भेजना था। उक्त अभ्यास में अपर कलेक्टर लवीना पांडेय, जिला सेनानी व जिला अग्निशमन अधिकारी योग्यता साहू, जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारीगण नगर सेना के जवान तथा आम नागरिक उपस्थित थे।

 
और भी

छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेलों के जोन स्तरीय स्पर्धा का समापन

 जगदलपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के जोन स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का विधिवत समापन शुक्रवार 4 नवंबर को किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन, इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, महापौर सफीरा साहू, निगम अध्यक्ष कविता साहू व अतिथियों ने खेलों का आनंद लिया और विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। राजीव गांधी युवा मितान क्लब की ओर से आयोजित तीन दिवसीय जोन स्तरीय छत्तीसगढ़ी ओलंपिक खेलों का समापन आज लाल बाग मैदान में किया गया।

राजीव युवा मितान क्लब की ओर से आयोजित जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में लगभग 300 खिलाडिय़ों ने अपने खेल का जौहर दिखाया, जिसमें छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के तहत गिल्ली डंडा, दौड़, कबड्डी, पिटुल, खो-खो, लंगडी दौड़, रस्साकशी, लंबी कूद जैसे खेल शामिल हैं। तीन दिवसीय जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता में सभी छत्तीसगढिय़ा खेल प्रतियोगिता मे बच्चों से लेकर महिलाएं व पुरुषों ने बढ़-चढ़कर खेल में हिस्सा लेकर खेलों का आनंद उठाया। 

 

लाल बाग मैदान में जोन स्तरीय खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर संसदीय सचिव व विधायक रेखचंद जैन ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब की ओर से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक शुरू किया। इसके माध्यम से बच्चे महिलाएं व पुरूष सभी वर्ग के लोग इस खेल में शामिल हुए, मुख्यमंत्री खेल विकास में लगातार कार्य कर रहे हैं, जिससे तहत आज वार्ड स्तरीय खेल के पश्चात जोन स्तरीय खेल का आयोजन किया गया। विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार दिया गया है। पराजित खिलाड़ी निराश ना हो मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी,  इंद्रावती विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व राजीव शर्मा ने कहा कि सभी ने सभी उत्साह से इस छत्तीसगढ़ी ओलंपिक में भाग लिया। हारने वाले निराश ना हों और प्रयास करते रहें, सफलता जरूर मिलेगी। 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हमारे विलुप्त हुए पारंपरिक खेलों को जीवित करते हुए छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक खेल का आयोजन पूरे प्रदेश स्तर पर कराया है। जिसमें सभी वर्ग के लोग हमारे पारंपरिक खेलों का आनंद उठाया। मेरी ओर से सभी शुभकामनाएं व बधाई। पराजित खिलाड़ी निराश ना हो मेहनत करें सफलता जरूर मिलेगी। वहीं महापौर सफीरा साहू ने कहा मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशा अनुरूप हमारे पारंपरिक खेल छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक के माध्यम से सभी वर्ग के लोग वार्ड स्तर से लेकर जोन स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया। आज इसी कड़ी में तीन दिवसीय जोन स्तर खेल का समापन हुआ। सभी विजयी  खिलाडिय़ों को शुभकामनाएं व बधाई। विजय प्रतिभागी अब जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जगदलपुर शहर का प्रतिनिधित्व करेंगे। निगम अध्यक्ष कविता साहू ने कहा राजीव युवा मितान क्लब की ओर से छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक जिसमें पारंपरिक खेलों का सभी वर्ग के लोगों ने वार्ड स्तर से लेकर जोन स्तर तक पहुंचकर इस खेल प्रतियोगिता का आनंद उठाया।

और भी