क्राइम पेट्रोल

घरेलू विवाद में पत्नी गई मायके : दुखी पति ने कर लिया आत्मदाह, हुई मौत...

रायगढ़  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। घरेलू विवाद में बीवी के मायके जाने के बाद एक राजमिस्त्री शराब के नशे में इस कदर डूबा कि उसने घासलेट उड़ेलकर खुद को आग के हवाले करते हुए मौत को गले लगा लिया। यह घटना कोतरा रोड थाना क्षेत्र का है। इस संबंध में थाना प्रभारी गिरधारी साव ने बताया कि समीपस्थ ग्राम कुसमुरा में रहने वाले देवेंद्र कश्यप 35 वर्ष ने शनिवार को ओपी जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल में दम तोड़ दिया। चूंकि देवेंद्र की मौत आग में जलने से हुई, इसलिए उसके शव का जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम करवाते हुए पुलिस ने कश्यप परिवार का बयान भी कलमबंद किया।

दरअसल राजमिस्त्री का काम करने वाला देवेंद्र शराब पीने का आदी था। ऐसा में घरेलू विवाद छिड़ने पर उसकी पत्नी तकरीबन सालभर पहले रूठकर मायके चली गई। बीवी के मायके जाने के बाद जब भाईयों ने भी साथ छोड़ दिया तो देवेंद्र अपनी मां के साथ कुसमुरा में अलग रहने लगा था। परिवार का सुख नसीब नहीं मिलने पर जिंदगी से मोहभंग होते ही राजमिस्त्री ने 2 से 3 मर्तबे आत्महत्या भी करनी चाही, मगर वह मौत की दहलीज से लौट आया। परेशान देवेंद्र ने विगत 12 मार्च को अपने शरीर पर मिट्टीतेल डाला और माचिस जला दिया। आग की लपटों से बुरी तरह घिरने के बाद देवेंद्र पानी से भरे टंकी में कूद गया, लेकिन तब तक उसके हाथ-पांव और अन्य हिस्सा काफी झुलस चुका था।

 


तदुपरांत आसपड़ोस के लोगों द्वारा अग्निदग्ध राजमिस्त्री को जिंदल हॉस्पिटल में दाखिल भी कराया गया, लेकिन उपचार के बाद भी वह बच नहीं सका। बहरहाल, अस्पताल की तहरीर पर कोतरा रोड पुलिस मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

और भी

पंजाबी कलाकार अमन धालीवाल पर जानलेवा हमला, खुद ही हमलावर को पकड़ा...

  कैलिफोर्निया नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) मॉडल और पंजाब के मशहूर एक्टर अमन धालीवाल पर कैलिफोर्निया के एक जिम में हमला हुआ। इस हमले में अमन को काफी चोटें आईं।


दरअसल जोधा अकबर और बिग ब्रदर जैसी फिल्मों में नजर आ चुके पंजाब के मशहूर एक्टर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कैलिफोर्निया के एक जिम में वर्कआउट कर रहे अमन धालीवाल पर एक अनजान शख्स ने कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में अमन खुद को बचाते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि, खुद को हमलावर से बचाते हुए उन्हें काफी चोटें आईं।

सोशल मीडिया अकाउंट ट्विटर पर इस वीडियो को एक यूजर ने शेयर किया है। यूएस में हुई ये घटना करीब सुबह साढ़े नौ बजे की है। इस वायरल वीडियो में एक आदमी ने एक्टर का हाथ पकड़ रखा है और उसके हाथ में एक कुल्हाड़ी है। एक्टर पर जिम में हमला करने वाला शख्स, ये कहते हुए नजर आ रहा है कि मुझे पानी चाहिए।

इस दौरान ये हमलावर एक्टर को धमकाता हुआ भी नजर आ रहा है। वीडियो में आप ये साफ तौर पर देख सकते हैं कि हाथ पकड़े हुए व्यक्ति का ध्यान जैसे ही इधर-उधर भटका, एक्टर ने उसे तुरंत ही धर दबोचा।

इस वीडियो में कैलिफोर्निया जिम में मौजूद कुछ साथी भी एक्टर की मदद करते हुए नजर आए और उन्होंने हमलावर को जकड़कर रखा। रिपोर्ट्स की मानें तो फिलहाल वह शख्स पुलिस हिरासत में हैं।

जिम में हुई इस घटना में पंजाबी एक्टर को काफी चोटें आई। वीडियो में आप खुद देख सकते हैं कि एक्टर का माथा खून से लथपथ है। इस घटना के बाद एक्टर को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

सोशल मीडिया पर इस वायरल वीडियो के अलावा एक्टर की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं , जिसमें उनके सिर के अलावा उनके कंधे, गले और हाथ पर भी काफी चोटें लगी हुई हैं।

आपको बता दें कि पंजाब के मशहूर अभिनेता अमन धालीवाल ने अपने करियर की शुरुआत साल 2003 में बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने साल 2007 में सनी देओल की फिल्म 'बिग ब्रदर' में एक अहम किरदार निभाया।

 

 

इस फिल्म के अलावा वह साल 2008 में आशुतोष गोवारिकर की फिल्म 'जोधा अकबर' में नजर आए थे। इस फिल्म में उन्होंने राजकुमार रतन सिंह का किरदार निभाया था। वह हिंदी फिल्मों और पंजाबी फिल्मों के अलावा टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं।
 
और भी

लोन दिलाने के नाम पर महिला से ठगे लाखों रूपए, मामला दर्ज

  रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लोन दिलाने के नाम पर एक और बड़ी सायबर ठगी हो गई। तीन युवकों ने हसन कालोनी टिकरापारा निवासी महफूज़ अंसारी से एक साल के दौरान कई किश्तों में 26 लाख रूपए ट्रांसफर करा लिए। तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक 19 फरवरी 2022 से 24 फरवरी 2023 तक एक साल वर्ष के भीतर यह ठगी हुई।

पुलिस के मुताबिक, आरोपी 9990296414 नंबर के फोनधारक ने महफूज अंसारी को अपना नाम सुजाता जैन स्वयं को सिटी फाईनेंस मुंबई का मैनेजर होना बताया और जरूरतमंद को लोन दिलाने की बात कही।

 

महफूज़ को लोन दिलाने के नाम पर आधार कार्ड , पेन कार्ड, चेक बुक एवं फोटो वाट्स एप के जरिए लिया और प्रोसेसिंग शुल्क एवं अन्य शुल्क के नाम पर इस एक साल के भीतर कई बार में 25 लाख 84 हजार रू 681 रू आनलाइन अपने खाते में जमा कराकर धोखाधड़ी की।

 

अंसारी ने यह रकम केनरा बैंक की तेलीबांधा शाखा में अपने बचत खाते से ट्रांसफर किया था। पुलिस ने सायबर सेल के साथ ठगी की पड़ताल शुरू कर दी है।

 

 

 

 
और भी

शेयर मार्केट में मुनाफे के नाम पर ठगे लाखों रूपए, मामला दर्ज

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश की राजधानी रायपुर में शेयर मार्केट में डेढ गुना मुनाफे के नाम पर झांसा देते हुए लाखाओं रूपए की ठगी का मामला सामने आया है।  ये घटना पंडरी थाना का है।
पुलिस के अनुसार, आरोपी अक्षय दोडुमोरे ने पीड़ित रविश जैन से 11-10-2021 से 26-11-2021 के बीच शेयर मार्केट मे पैसा लगाकर डेढ गुना रकम वापस करने का झांसा देते हुए पीड़ित से 10.50 लाख लेकर धोखाधडी किया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भादवि की धारा 420 के तहत मामला दर्ज करते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है।

और भी

पुलिस अफसर की मिली खून से लथपथ लाश, हत्या की आशंका

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोरबा जिले में शुक्रवार सुबह एक एएसआई की लाश पुलिस कॉलोनी के कमरे में मिली है।  मृतक एएसआई के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे इस घटना को हत्या से जोड़कर देखा जा रहा है। 

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं। एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का प्रतीत हो रहा है, पुलिस घटना के कारणों की जांच बारीकी से कर रही है। 

 

पूरा घटनाक्रम कोरबा जिला के वनांचल क्षेत्र बांगो का है।  बताया जा रहा कि बांगो थाना में एएसआई के पद पर नरेंद्र सिंह परिहार पदस्थ था।  थाना परिसर में बने पुलिस कॉलोनी के बैरक के कमरे नरेंद्र सिंह परिहार की लाश संदिग्ध हालत में मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही थाना परिसर में हड़कंप मच गया।  आनन-फानन में घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को दी गई। 

 

 

जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों द्वारा घटना की जांच शुरू की गई है। 

 

बताया जा रहा है कि मृतक एएसआई के सिर और शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट के निशान मिले हैं। 

 

प्रथम दृष्टया पुलिस इस पूरे घटनाक्रम को हत्या से जोड़कर देख रही है। 

 

 

पुलिस की टीम मृतक एएसआई से अंतिम समय में मिलने जुलने वाले लोगों की जानकारी जुटा रही है। 

 

मौके पर एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा, एसडीओपी ईश्वर त्रिवेदी सहित दूसरे पुलिस अधिकारी पहुंचे हुए हैं। 

 
और भी

लाखों रूपए के केबल वायर चोरी, मामला दर्ज

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर शहर के ऑटो पार्ट्स की दूकान में लाखों रूपए के केबल वायर चोरी की घटना हो गयी है।  ये मामला आमानाका थाने का है।

पुलिस के मुताबिक, सोमवार और मंगलवार की दरमियानी रात अज्ञात चोर प्रार्थी शशिकांत मुंदडा के डूमरतलब स्थित आटो पार्ट दुकान का ताला तोडकर दुकान से केबल वायर जुमला कीमती 2,13,595 रू को चोरी कर लिया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

 
और भी

दूसरे की जमीन को अपना बताकर ठगे लाखों रूपए, धोखाधड़ी का केस दर्ज

 

रायपुर(छत्तीसगढ़ दर्पण)। रायपुर प्रदेश की राजधानी रायपुर में सस्ती दाम में दूसरे की जमीन को धोखाधड़ी से रजिस्ट्री कराने के नाम पर लाखों रूपए ठगने का मामला सामने आया है।  ये घटना तेलीबांधा थाने का है।  


पुलिस के मुताबिक, दिसंबर 2022 से मार्च 2023 के बीच आरोपी अनिल कुलदीप ने मोहन लाल साहु के ग्राम डोमा स्थित भूमि का स्वयं को मुख्तयारनामा होना बताकर पिड़ित अर्जीत कुलदीप के चाचा महेंद्र कुलदीप को सस्ता जमीन दिलाने के नाम पर 10 लाख रू लेकर धोखाधडी की। पुलिस ने भादवि की धारा के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।

 
और भी

5 करोड़ की साइबर ठगी का मुख्य आरोपी बिहार से गिरफ्तार

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।दुर्ग पुलिस ने देश के अलग अलग राज्य के लगभग 100 साइबर फ्रॉड करने वाले  मुख्य आरोपी को  बिहार के नवादा से गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।

दुर्ग पुलिस आरोपी को भिलाई लेकर पहुंची। एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि आरोपी से देश भर में किए गए हजारो फ्रॉड की कोशिश और 100 से ज्यादा सफल फ्रॉड के मामले का खुलासा होना है। इनके द्वारा कुल ठगी की रकम लगभग 5 करोड़ के करीब है। आरोपी ने 30 से ज्यादा कंपनियों की हुबहू फर्जी वेबसाइट ये बनाकर रखे थे और फ्रेंचाइजी का झांसा देकर लगातार ठगी करने का कार्य कर रहे थे। ठगी के लिए आरोपी कई हाई टेक टूल्स का भी इस्तेमाल करते थे।

 

इन लोगों ने पिछले एक साल में 5 करोड़ रुपए से अधिक की ठगी की है। इनके नाम पर 40-50 केस अलग-अलग प्रदेश में दर्ज हैं। दुर्ग एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव ने बताया कि इस गिरोह में 40-50 सदस्य शामिल हैं। जिसमें से दो पिता पुत्र को गिरफ्तार किया गया है। वहीं रजनीश कुमार नाम का मुख्य सहयोगी फरार है। रजनीश बोलने में एक्सपर्ट था।

 

 

वहीं अलग-अलग नंबरों से लोगों को कॉल करके फ्रेंचाइजी देने के लिए लोगों को लुभावने ऑफर देता था। इन लोगों ने अब तक 17 राज्यों में धोखाधड़ी की है। दुर्ग के सुपेला थाना क्षेत्र में भी इन्होंने केएफसी की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर दुर्ग के व्यापारी राजेश कुमारी से 9.30 लाख रुपए की ठगी की थी। इसके बाद दुर्ग पुलिस ने इन्हें पकडऩे के लिए एक टीम तैयार की। आईपीएस प्रभात कुमार के नेतृत्व में टीम बिहार के नवादा जिला पहुंची और आरोपियों को गिरफ्तार किया।

 

 

आईपीएस प्रभात कुमार के अनुसार सुपेला थाने में मामला दर्ज होने के बाद वो लोग एक्टिव हुए। उनकी स्पेशल टीम ने उन नंबरों की पतासाजी की, जिनसे ठगों ने फोन किया था। इसके बाद उस वेबसाइट को चेक किया, जो ठगों द्वारा बनाई गई थी। साइबर एक्सपर्ट से मदद लेने के बाद पता चला कि इन लोगों ने केवल केएफसी ही नहीं बल्कि इसके अलावा पतंजलि, हल्दीराम,किया,  सहित 16 कंपनियों की फेक वेबसाइट बनाई थी।

 

इस आधार पर पुलिस ने इन्हें ट्रैक किया और बिहार में 10 दिन तक रेकी करने के बाद आरोपियों पता किया। इस दौरान पुलिस को पता चला कि बिहार के नवादा में रहने वाले रामप्रवेश और सूरज प्रसाद जोशी पिछले कई सालों से ठगी का धंधा कर रहे हैं। पुलिस की टीम जब नवादा पहुंची तो पता चला कि आरोपी अपने गांव से बाहर बहुत कम आते हैं।

इस प्रकार ये ठग फंसे पुलिस के चंगुल में

आरोपियों को पकडऩे के लिऐ पुलिस ने सब्जी वाला और चाय वाला बनकर उनकी रेकी की। सारी जानकारी मिलने के बाद योजना बद्ध तरीके से उसके घर में दबिश देकर पिता पुत्र को गिरफ्तार किया। पूछताछ आरोपियों ने बताया कि उन्होंने तेल कंपनी, किया कार, विवो मोबाइल, मैकडॉनल्ड, हल्दीराम, केएफसी, पतंजली, चाय सुट्टा बार, अपोलो टायर, ओकिनावा और बजाज जैसी कंपनियों की वेबसाइट बनाई है। इस के बाद इन फेक वेबसाइट को सिक्योर करते थे। लोग जब इन वैबसाइट से नंबर लेकर उन्हों कॉल करते थे तो वो उन्हें ठगी का शिकार बनाते थे।

इसलिए शुरू किये थे ठगी करना

एसपी की पूछताछ में आरोपी सूरज कुमार (24 साल) ने बताया कि उसके गांव सभी ठगी का काम करते हैं। हिमाचल पुलिस उसके छोटे भाई और पत्नी को बिना कारण गिरफ्तार की थी। इसका बदला लेने के लिए उसने भी दिल्ली से सीख कर ठगी का काम शुरू किया। हालांकि एसपी ने बताया कि यह बयान गलत है।

आरोपी उसका पिता राम प्रवेश प्रसाद और उसका भाई सहित पूरा गांव ठगी के काम में लिप्त है। जब भी पुलिस उन्हें पकडऩे जाती है तो गांव के पालतू कुत्ते भौंकने लगते हैं और सभी लोग भाग जाते हैं।

 

और भी

पैसों के लेन-देन को लेकर 19 वर्षीय छात्र की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

रायपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस ने राजधानी रायपुर के समता कालोनी में 19 वर्षीय छात्र की हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार  कर लिया है।  ये मामला आज़ाद चौक थाना का है। 

पुलिस ने आरोपी की पहचान जोरापारा निवासी रोहित यादव के रूप में की है जिसने प्रियांशु अग्रवाल की हत्या कर दी थी। 

 

पुलिस ने कहा कि समता कॉलोनी स्थित कृष्णा एडलब्स के पास  आरोपी और मृतक  के बीच  और पैसों की लेन-देन की बात को लेकर गुरूवार को विवाद हुआ। 

 

आरोपी जो कि फूल सजावट का काम करता है उसने अपने पास रखे कैंची से प्रियांशु के जांघ पर वार कर दिया जिससे अत्यधिक रक्त स्त्राव होने से अस्पताल में उपचार के दौरान प्रियांशु की मौत हो गई। 

 

पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

 

और भी

तीन दोस्तों ने मिलकर साथी को धारदार हथियार से उतार दिया मौत के घाट

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रूआबांधा के पंथी चौक मे बीती रात्रि शराब सेवन करने के दौरान आपसी विवाद में तीन दोस्तों ने मिलकर अपने चौथा दोस्त पर धारदार हथियार से वार दिया जिससे घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस उसी समय सक्रियता दिखाते हुए तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर ली।

भिलाई नगर सीएसपी निखिल राखेचा ने बताया कि 21-22 फरवरी की दरम्यिानी रात को पंथी चौक रूआबांधा के पास बैठकर चार लोगों में धरम राज सोनानी पिता बिगनु सोनानी उम्र 24 साल निवासी गांधी चौंक रुआबांधा बस्ती भिलाई , आरोपियों में बाली जाल पिता स्व. पुरन जाल उम्र 20 साल निवासी सेक्टर 09 सडक़ 32 बीकेडी 28 , सुमीत जाल पिता सुरज जाल उम्र 20 साल निवासी एमआईजी. 1/219 हुडको, शंकर पिता भिखारी ताण्डी उम्र 23 साल निवासी सेक्टर 09 सडक 32 बीकेडी 17 भिलाई, शराब पी रहे थे रात्रि 1.30 बजे के करीब धरम राज सोनानी एवं आरोपियों के साथ अचानक झगड़ा विवाद होने से आरोपीगण अपने पास रखें धारदार हथियार से मृतक के शरीर मे वार कर दिया जिससे धर्मराज की स्थल पर ही मृत्यु हो गयी है 7 सूचना मिलने पर तत्काल पुलिस के द्वारा आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

 

और भी

मारपीट के मामलों में तीन महिलाओं को जेल

 रायगढ़  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खरसिया क्षेत्र में मारपीट के दो मामलों में तीन महिला समेत 5 आरोपियों को पुलिस चौकी खरसिया स्टाफ द्वारा जेएमएफसी कोर्ट पेश किया गया । आरोपियों के कृत्य पर माननीय न्यायाधीश द्वारा सभी आरोपियों का जेल वारंट जारी किया गया जिसके पालन में आरोपियों को खरसिया पुलिस ने जेल दाखिल किया गया है।

आवेदिका सुमन वैष्णव पति हेमंत यादव उम्र 26 वर्ष निवासी वार्ड नं. 03 हमालपारा खरसिया द्वारा पुलिस चौकी खरसिया में प्रस्तुत आवेदन पत्र की जांच पर पाया गया कि मंदिर निर्माण कार्य को लेकर रंजिश रखते हुये दिनांक 03.02.23 की रात 09:30 बजे आवेदिका के पति हेमंत यादव एवं माँ अरूणा वैष्णव के साथ आरोपिया अनिता यादव, रेणु यादव, सुमन यादव, रूपेश यादव आवेदिका के घर घुसकर गाली गलौच कर हाथ मुक्का व डण्डा से मारपीट किये और पलंग व एस्बेस्टर शीट को तोड़फोड़ कर क्षतिकारित किये। आवेदन जांच पर आहत हेमंत यादव व आहिता अरूणा वैष्णव का मुलाहिजा कराया गया। आहत हेमंत यादव के बांये हाथ पंजे की हड्डी फेक्चर होना पाया गया है तथा आहिता अरूणा वैष्णव की चोट सामान्य किस्म का है।

और भी

घरेलू विवाद में पत्नी की हत्या, शराबी पति चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायगढ़  (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  घरेलू कलह में शराब के नशे में धुत्त एक मियां ने अपनी बीवी का सिर फोड़ते हुए उसे सजा-ए-मौत दे दी। यह वारदात घरघोड़ा थाना क्षेत्र की है। पुलिस ने फरार आरोपी को धरदबोचा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल में रातभर सघन उपचार के बावजूद घरघोड़ा थानांतर्गत ग्राम कोगनारा में रहने वाली चमेली चौहान पति घासीराम 32 वर्ष ने मंगलवार तडक़े तकरीबन 6 बजे दम तोड़ दिया।

चूंकि मृतिका पर कातिलाना हमला हुआ था, इसलिए पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को अंतिम संस्कार के लिए चौहान परिवार को सौंपते हुए उनका बयान भी कलमबंद किया।

 

परिजनों ने बताया कि दो लडक़ी और एक लडक़े की मां चमेली रोजी मजदूरी कर घर चलाने में अपने पति का हाथ बंटाती थी। सोमवार दिनभर मजदूरी करने वाली चमेली शाम को घर गई तो वहां शराब पीकर पहुंचे घासीराम के साथ घरेलू बातों को लेकर कहासुनी हो गई। बच्चों के सामने विवाद होते देख चमेली घर से बाहर निकली तो घासीराम बौखला उठा।

 

फिर क्या, गुस्से से तमतमाया घासीराम भी बाहर निकला, तो दोनों में जमकर तकरार हुई। इस बीच घासीराम ने आव देखा न ताव और वहां पड़े किसी सख्त चीज को अपनी बीवी के सिर के पीछे भाग में दे मारा। इसके बाद  सामने हिस्से में भी प्राणघातक हमला कर दिया। नतीजतन, सिर फूटते ही खून बहने पर महिला बेहोश हो गई। ऐसे में रक्तरंजित महिला को बदहवास परिजन समीपस्थ घरघोड़ा के अस्पताल लेकर गए तो प्राथमिक इलाज कर चिकित्सकों ने उसे रायगढ़ रेफर कर दिया।

 

जिंदगी और मौत के बीच संघर्षरत 3 बच्चों की अधमरी मां को देर रात लगभग साढ़े 10 बजे मेकाहारा भी लाया गया, मगर डॉक्टर्स भी उसे बचा नहीं सके और अंतत: वह चल बसी। बताया जाता है कि चमेली की मौत की खबर पाते ही हरकत में आई घरघोड़ा पुलिस ने फरार हो रहे घासीराम चौहान को हिरासत में लेकर उसके खिलाफ भादंवि की धारा 302 के तहत मुकदमा पंजीबद्ध किया है।

और भी

बेरहमी से किया क़त्ल, फिर पुलिस को किया चैलेंज-एक और क़त्ल करूँगा रोक सको तो रोक लो

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले में हुए अंधे कत्ल ने पुलिस की नींद उड़ा दी है वहीं अज्ञात आरोपी ने  ने पुलिस को खुला चैलेंज देते हुए 18 दिसंबर को खुलेआम हत्या करने की चुनौती दी है। 

बता दे की बेमेतरा जिले के नवागढ़ थाना अंतर्गत ग्राम खैरी में हुए अंधे कत्ल ने पुलिस की परेशानी में डाल दिया है जहाँ अज्ञात आरोपी ने पुलिस को खुला चैलेंज करते हुए एक पत्र लिखकर 18 तारीख को एक और हत्या करने की चुनौती दी है।

घटना की सूचना पुलिस मौके पर पहुंच गई है और उच्च अधिकारी भी मौके पर पहुचकर जांच कर रहे हैं।  

आरोपी ने मृतक के गले को धारदार हथियार से रेत कर चेहरे को पत्थर से कुचल दिया है और पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

और भी

दोस्त की हत्या कर हाईवे के किनारे फेंक दी लाश, आरोपी गिरफ्तार

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ओडिशा हाईवे किनारे मिली युवक की लाश के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है। दरअसल युवक ने व उसके दोस्त ने पहले छककर शराब पी। इस बीच उपजे विवाद में दोस्त ने ही दोस्त की हत्या कर दी थी।

जानकारी के अनुसार मृतक वेदराम सिदार 32 वर्ष निवासी अमलीभौना का शव 25 अक्टूबर को उड़ीसा हाईवे पर खेत में पड़ा मिला। पीएम रिपोर्ट पर डॉक्टर द्वारा मृतक के सिर में आई अंदरूनी चोट के कारण मौत होना उल्लेखित किया गया। ऐसे में पुलिस ने मृतक के घर वालों एवं दोस्तों से नए सिरे से पूछताछ की।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर की शाम तक वेदराम को अंतिम बार देखा गया था। मृतक के पूरे दिन का ब्यौरा लेने पर अंतिम बार में मृतक उसके दोस्त लखेश्वर खेरवार के साथ देखा गया था। पहले पूछताछ में दोस्त ने शराब पीना तो बताया, परंतु उसकी हत्या से इनकार किया, परंतु पुलिस की सख्ती से संदेही टूट गया और उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

आरोपी लखेश्वर ने बताया कि उसका साथी वेदराम सिदार अपने अपने ससुराल खरसिया में रहता था। गांव आने पर दोनों ने 23 अक्टूबर की शाम हाईवे के किनारे रोड पर जम की शराब पी। शराब पीने के दौरान बेदराम ने बाइक में खरसिया छोड़कर आने को कहा, तब दूसरे दिन छोड़ आऊंगा ऐसा लखेश्वर ने कहा। तब वेदराम आज ही छोड़कर आने के लिए झगड़ा करने लगा। दोनों में विवाद हुआ और इसी विवाद के बीच खेत में पड़े एक डंडे से लखेश्वर ने सिर में जोरदार प्रहार किया, जिससे बेदराम की मौत हो गई।

और भी

टोनही के शक में महिला की हत्या, चंद घंटों में गिरफ्तार हुआ हत्यारा...

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टोनही के शक में महिला की हत्या करने वाले आरोपी को थाना बतौली पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया। प्रार्थी रामसाय पैंकरा सा० चिरंगा खालपारा बतौली ने थाना आकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि घटना दिनांक को प्रार्थी और उसकी पत्नी रजमनिया घर के परछी में अलग अलग सो रहे थे। सुबह इसका लड़का राजकुमार बताया कि उसकी मां रजमनिया नहीं उठ रही है। तब प्रार्थी द्वारा मौक़े पर जाकर देखा गया तो इसकी पत्नी रजमनिया मृत अवस्था मे पड़ी हुई थी। कनपटी व चेहरे में चोट के निशान व खून दिखाई दे रहे थे। प्रार्थी की पत्नी राजमनिया को किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा मारकर हत्या कर दिया हैं, प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बतौली मे सदर धारा 302 भा.द.वि. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला के नेतृत्व में अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (सीतापुर) ध्रुवेश जायसवाल, एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक, थाना प्रभारी बतौली प्रमोद पांडे द्वारा संपूर्ण घटना की बारीकी से विवेचना करने पर मृतिका का पूर्व मे रंजिश होने की जानकारी पुलिस टीम को प्राप्त हुई थी।

दौरान विवेचना मृतिका के ऊपर टोनही होने का शंका कर पूर्व में विवाद किये जाने का जानकारी मिलने पर ग्राम चिरंगा का सीमन राम उर्फ सीमा से घटना के संबंध में पुछताछ करने पर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम ने जब कड़ाई से पूछताछ की तो आरोपी ने राजमनिया की हत्या करना स्वीकार किया। घटना में प्रयुक्त एक लोहे का टांगा तथा सेंधवार लकड़ी का टुकड़ा आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया गया। आरोपी सीमन उर्फ सीमा द्वारा घटना कारित करना स्वीकार किया जाने पर अपराध सबूत पाए जाने से तत्काल गिर कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी बतौली उपनिरीक्षक  प्रमोद कुमार पाण्डेय, महिला आरक्षक अंजेला मिंज, आरक्षक राजेश खलखो, पंकज लकड़ा, अशोक भगत, विजय सोनवानी, राजू कुजूर, मुरलीधर यादव, शामिल रहे।

 

 

और भी

दिनदहाड़े कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिलासपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। दिनदहाड़े फिल्मी स्टाइल में एक कांग्रेस नेता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गया है। घटना बिलासपुर के सकरी बायपास की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने हाईवे में कांग्रेस नेता संजू त्रिपाठी की कार रोकी, फिर गोली मार दी गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। वहीं बिलासपुर पुलिस मौके पर पहुंची है। घटना सकरी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है। घटना की सूचना पर आईजी-एसपी घटना स्थल पर पहुंचे।

जानकारी के अनुसार, बिलासपुर के सकरी बायपास के पास दिनदहाड़े गोली चली है। कार चालक को रोकर अंधाधुंध फायरिंग की गई है। फिल्मी स्टाइल में कार रोककर हुई फायरिंग के बाद इलाके में हड़कंप है। वहीं अज्ञात आरोपी वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए हैं।

और भी

करोड़ो की ठगी करने वाला फर्जी वकील गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ समेत दुसरे राज्यों के करीब 150 लोगों को टेंडर दिलाने के नाम पर 10 करोड़ रुपयों से ज्यादा की ठगी करने वाले आरोपित फर्जी वकील को पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपित फर्जी वकील देवनारायण सिन्हा ने साथी सूरज विश्वकर्मा के साथ मिलकर दिल्ली, महाराष्ट्र, उडीसा के लोगों से बड़े टेंडर दिलवाने का लोभ दिया था।आरोपित इनसे करोड़ों रुपये ठगकर फरार था।

आरोपित फर्जी वकील देवनारायण सिन्हा के खिलाफ मनीष मिश्रा और शांतनु मिश्रा समेत कई लोगों ने गंज थाने में अपहरण और अवैध वसुली की शिकायत दर्ज करवाई थी।

पुलिस ने जानकारी दी है कि भिलाई के इंजीनियर अनिल बंछोर ने टिकरापारा थाना में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि दिल्ली में 20 करोड़ का टेंडर दिलवाने के नाम पर अभी तक 18 लाख रुपये ले चुका है, लेकिन कोई काम नही दिलवाया। जांच में शिकायत सही मिलने पर आरोपित को बीती देर रात रायपुर से ही गिरफ्तार कर लिया गया ।उसके साथी सूरज विश्नकर्मा की तलाश जारी है।

और भी

मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर 35 लाख की ठगी

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। साइबर सेल की टीम गत दिनों चौकी जूटमिल क्षेत्र के युवक को MBBS के लिए मेडिकल कॉलेज में दाखिला के नाम पर ₹35 लाख की ठगी करने वाले दो आरोपी पिता-पुत्र को मध्यप्रदेश के अनूपपुर से गिरफ्तार कर रायगढ़ लाया गया, जिनसे महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जब्ती कर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। पीड़ित गगन बिहारी पटेल (उम्र 30 साल) निवासी डूमरसिंघा थाना सरिया हाल मुकाम कालिंदी कुंज कबीर चौक रायगढ़ 7 दिसंबर 2022 को पुलिस चौकी जूटमिल में उससे धोखाधड़ी किए जाने का एक लिखित आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था।

खबरें और भी : करोड़ो की ठगी करने वाला फर्जी वकील गिरफ्तार

पीड़ित बताया कि वर्ष 2020 में बालाजी अस्पताल रायपुर में काम कर रहा था उस समय इसकी जान पहचान जितेंद्र कुमार साहू जो स्वयं को दल्लीराजहरा का मूल निवासी और रायपुर मेडिकल कॉलेज का कोआर्डिनेटर होना बताया। जितेन्द्र कई मंत्रियों और बहुत से मेडिकल कॉलेज के डीन से अच्छी जान पहचान होना बताया और डॉक्टर बनने एमबीबीएस की पढाई के लिये बगैर नीट की परीक्षा दिए किसी भी मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने में सक्षम होना बताया। जितेन्द्र यह भी बताया कि उसके पिताजी बोधराम साहू एसईसीएल के कर्मचारी हैं, जिनका भी बड़े-बड़े नेता मंत्री के साथ उठना बैठना है।

दोनों मिलकर कई लोगों को दक्षिण भारत के मेडिकल कॉलेज में दाखिला करा चुके हैं। उनकी लुभावनी बातों में आकर गगन बिहारी उनसे 35,00,000 रुपए में मेडिकल मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का आपसी सौदा किया। पीड़ित बताया कि उसने चेक और मोबाइल ट्रांजैक्शन (पेटीएम) के माध्यम से पिछले 1 साल में पिता-पुत्र को 32,70,000 रुपए दे चुका है। वे लोग एडमिशन नहीं करा पाए और रुपए भी वापस नहीं कर रहे थे, दबाव बनाने पर जितेंद्र साहू और उसके पिता ₹50 के स्टांप पेपर में नोटरी कर लिख कर दिए कि रुपए जल्द वापस कर देंगे और 3 चेक दिए थे, किंतु उनके खाते में पैसे नहीं होने से निराशा हाथ लगी है। दोनों पिता-पुत्र द्वारा विश्वासघात करके धोखाधड़ी किया गया है पुलिस चौकी जूटमिल में दोनों आरोपियों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। 

जूटमिल को सायबर सेल और जूटमिल स्टाफ की संयुक्त टीम बनाकर आरोपियों की पतासाजी, गिरफ्तारी के लिए टीम अनूपपुर मध्य प्रदेश रवाना हुई। जहां दोनों पिता पुत्रों की पतासाजी कर टीम आरोपियों के सकुनत पर दबिश दिया गया। आरोपी जितेंद्र साहू स्वयं को जिला न्यायालय अनूपपुर में वकालत का प्रैक्टिस करना बताया और गिरफ्तारी से बचने कई कानूनी दांव पर लगाने लगा। पुलिस टीम वरिष्ठ अधिकारियों से मार्गदर्शन प्राप्त कर विधि अनुरूप कार्यवाही कर दोनों पिता-पुत्र को हिरासत में लेकर रायगढ़ लाया गया।

दोनों से हिम्मत अमली से पूछताछ करने पर रायगढ़ निवासी गगन बिहारी पटेल से धोखाधड़ी कर कुल 13 लाख 90 हजार रुपए प्राप्त करना बताये। आरोपी जितेंद्र कुमार साहू बताया कि वर्ष 2020 में गगन बिहारी पटेल से बालाजी अस्पताल रायपुर में जान परिचय हुआ था। तब गगन पटेल को पढ़े-लिखे हो एमबीबीएस कर डॉक्टर बन जाओ बोला।

गगन नीट की परीक्षा दिये बगैर मेडिकल कॉलेज में कैसे दाखिला होगा बोला, जिसे झांसे में लेने के लिये रायपुर मेडिकल कॉलेज का कोऑर्डिनेटर, नेता, मंत्री से जान पहचान तथा पिताजी का मंत्रियों के साथ उठना-बैठना है, बताकर उसे धोखे में रखकर मेडिकल कॉलेज में दाखिला कराने का आश्वासन दिया। गगन बिहारी पटेल तैयार हो गया और गगन बिहारी से 35,00,000 रुपए में सौदा हुआ जिसके बाद गगन से लगातार संपर्क में रहे और जुलाई 2021 में रायगढ़ आया था। जहां गगन बिहारी से नगद ₹90,000 प्राप्त किया।

दोनों के बीच धीरे-धीरे रुपए देने की बात तय हुआ था। उसके बाद अक्टूबर 2021 में अपने पिता बोधराम साहू के साथ रायगढ़ आकर गगन बिहारी से ₹4,25,000 के दो चेक लिए थे। इसी प्रकार चेक और पेटीएम के माध्यम से गगन बिहारी से कुल ₹13,90,000 प्राप्त कर लिए । पिताजी 2020 में स्वेच्छा से सेवा निवृत्त लिये हैं, जिन्हें गगन से प्राप्त रूपयों में से 4 लाख रूपये घर के खर्च के लिये दिया।


100000  का बैंक फाइनेंस कर ट्रैक्टर लिया था, जिसका EMI नहीं पटाने पर बैंक ट्रैक्टर को खींच ले गया। कई लोगों का उधारी रकम देना था, जिन्हें चेक से उधारी रकम दे दिया कुछ पैसे घूमने खाने-पीने में खर्च हो गए। गगन बार-बार 32,70,000 रुपए लिए होकर कर तगादा करता था जिसे विश्वास दिलाने के लिए 15-15 लाख रुपए के दो चेक और एक ₹2.70 लाख का चेक दिया था पर दोनों ही खाते में रुपए नहीं था।


आरोपियों के कबूलनामे के बाद पुलिस टीम आरोपियों के बीच लेनदेन के डिटेल्स बैंक अकाउंट आदि की जानकारी लेकर महत्वपूर्ण दस्तावेजों की जप्ती की गई है। धोखाधड़ी के अपराध में आरोपी जितेंद्र कुमार साहू उम्र 36 साल एवं आरोपी बोधराम साहू उम्र 58 साल निवासी छुलकारी थाना सिटी कोतवाली अनूपपुर, जिला अनूपपुर (मध्य प्रदेश) को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।
और भी