क्राइम पेट्रोल

8 किलो गांजा के साथ अंतर्राज्यीय तस्कर सुमित गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) रायपुर की एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट और टिकरापारा थाना पुलिस ने नशे की खिलाफ कार्रवाई करते हुए एक अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 8 किलो गांजा बरामद हुआ है। गांजा की कीमत लगभग 1 लाख रूपए है। आरोपी मूलतः उत्तरप्रदेश का निवासी है और जगदलपुर से गांजा तस्करी कर ले जा रहा था। आरोपी के खिलाफ टिकरापारा थाना में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 मई को एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना टिकरापारा क्षेत्रांतर्गत पचपेड़ी नाका चौक पास एक व्यक्ति अपने पास बैग में गांजा रखा है तथा कहीं जाने की फिराक में है। सूचना पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना टिकरापारा पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर पहुंची और मुखबीर के बताये हुलिये के व्यक्ति को चिन्हांकित कर पकड़ा। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम सुमित वर्मा निवासी उत्तरप्रदेश बताया। उसके पास रखें बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया की वह जगदलपुर से गांजा लेकर उत्तरप्रदेश जा रहा था। आरोपी सुमित वर्मा को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 8 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 1,00,000/- रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना टिकरापारा में धारा 20बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।

गिरफ्तार आरोपी
सुमित वर्मा पिता जीत लाल वर्मा उम्र 20 साल निवासी बालापुर जिला प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश।

कार्यवाही में निरीक्षक अमित बेरिया थाना प्रभारी टिकरापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट निरीक्षक रोहित मालेकर, सउनि मोह. जमील, मंगलेश्वर सिंह परिहार, प्र.आर. आशीष त्रिवेदी, आर. अनिल राजपूत, तुकेश निषाद, राकेश सोनी की महत्वपूर्ण भूमिंका रही।

और भी

शाइस्ता परवीन, गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी

प्रयागराज (छत्तीसगढ़ दर्पण) उत्तर प्रदेश पुलिस ने उमेश पाल हत्याकांड में आरोपी गुड्डू मुस्लिम और शाइस्ता परवीन के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया है। शाइस्ता परवीन और गुड्डू मुस्लिम पर यूपी पुलिस पहले ही 5-5 लाख रुपये का इनाम रख चुकी है।

प्रयागराज में हुई उमेश पाल की हत्या के बाद मारे गए गैंगस्टर अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और शूटर गुड्डू मुस्लिम की पुलिस पिछले 78 दिनों से तलाश कर रही है। दोनों आरोपी अब तक पुलिस को चकमा देकर फरार होने में सफल रहे हैं।

लुकआउट नोटिस आरोपी को विदेश यात्रा करने से रोकेगा। आरोपी के विवरण और तस्वीरें सभी हवाई अड्डों और अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर भेजी जा चुकी हैं।

 

 

और भी

पत्‍नी की हत्‍या करने वाला पति गिरफ्तार

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से हत्‍या की एक सनसनीखेज वारदात की खबर आ रही है। यहां शख्‍स ने अपनी पत्‍नी की हत्‍या कर दी। इसके बाद हत्‍यारा पति पत्‍नी की लाश को बिस्तर के नीचे छिपाकर कर रखा था। वहीं सोता था।

पुलिस ने बताया कि हत्‍यारे पति ने दो दिन पहले वारदात को अंजाम दिया था। दो दिन बाद जब बदबू आने के बाद आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस ने मौके का मुआयना किया तो महिला की हत्‍या का पता चला। पुलिस आरोपी को गिरपतार कर पूछताछ कर रही है। इस खौफनाक घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पुरानी बस्‍ती थाना के सीएसपी राजेश चौधरी ने बताया कि टिकरापारा थाने में एक महिला की हत्‍या का मामला सामने आया है। शुरुआती जांच में पता चला है कि इस महिला की हत्‍या उसके पति ने की है। हत्‍या की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है। पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है।

और भी

क्राईम मीटिंग लेकर एसपी ने की लंबित मामलों की समीक्षा

अपराध रोकने व असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश

धमतरी  पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने क्राइम मीटिंग लेकर लंबित अपराधों एवं शिकायत की समीक्षा की। उन्होंने मामलों का त्वरित निराकरण करने व पेंडेंसी कम करने के सभी सुपरविजन अधिकारी व थाना-चौकी प्रभारियों से अनसुलझे व लंबित मामलों पर चर्चा कर निकालने के निर्देश दिये। साथ ही सभी थानाप्रभारियों को यह भी निर्देश दिया गया की वो अपने थाना क्षेत्रों के के गावों में चलित थाना लगाये एवं सायबर संबंधी जागरूकता अभियान चलायें।उन्होंने सभी राजपत्रित अधिकारियों को महिला एवं बच्चों से संबंधित अपराध तथा लंबित गंभीर मामलों के साथ-साथ चिटफंड कंपनी से संबंधित शिकायतों एवं आईटी एक्ट प्रकरणों की अपने स्तर पर समीक्षा कर आवश्यकतानुसार पुलिस टीम बनाकर दीगर प्रांत भेजने हेतु निर्देशित किया। जमीन संबंधी विवादों में दोनों पक्षों पर अनिवार्यतः प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने के दिये गए निर्देश।मीटिंग के दौरान पुलिस अधीक्षक  द्वारा गुम इंसान,गुम बालक बालिका के पतासाजी व दस्तयाब करने एवं प्राप्त साक्ष्य के आधार पर वैधानिक कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है।साथ ही पतासाजी के संबंध में टीम गठित कर दुसरे प्रांत भेजकर दस्तयाब करने के भी निर्देश दिये।महिला बालिका संबंधी अपराधों में पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किए गए निर्देशों तथा महिला संबंधी रिपोर्ट एवं शिकायत पत्रों पर किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के कड़े निर्देश दिये। क्षतिपूर्ति एवं राहत प्रकरणों के त्वरित निराकरण के भी निर्देश दिए गए। थानावार लंबित अपराध, शिकायत, समंस/वारंट, मर्ग, गुम इंसान, चिटफंड कंपनियों के विरुद्ध पंजीबद्ध अपराध की समीक्षा उपरांत लंबित मामले का निराकरण करने कहा गया है। साथ ही सभी प्रभारी को अपने-अपने थाना क्षेत्र में शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने हेतु सूचना तंत्र मजबूत कर संपत्ति संबंधी अपराध जैसे लूट,चोरी, धोखाधड़ी आदि को रोकने के लिए अधिक से अधिक लघु व प्रतिबंधात्मक अधिनियम के तहत कार्यवाही करने तथा रात्रि गस्त एवं पेट्रोलिंग को सुदृढ़ करने हिदायत दी।थाना क्षेत्र के बदमाशों पर सतत निगाह रखते हुए उनकी सक्रियता पाए जाने पर विधिवत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही करने एवं असामाजिक गतिविधियों जैसे अवैध शराब व मादक पदार्थों की बिक्री,अवैध आर्म्स,जुआ-सट्टा में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध अभियान चलाकर वैधानिक कार्यवाही कर उनकी गतिविधियों पर अंकुश लगाने सख्त निर्देश दिये। व्हीव्हीआईपी,व्हीआईपी मूव्हमेंट के पहले थाना, चौकी प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था में विशेष सावधानी बरतने कहा गया।  वही पुलिस अधीक्षक प्रशान्त ठाकुर  ने क्राईम मीटिंग के दौरान थानों में लंबित चालानों का समय सीमा में प्रस्तुत करने एवं लंबित जप्ती माल के आवश्यक निराकरण करने के निर्देश दिये गए।साथ ही न्यायालय द्वारा जारी समंस-वारंटो की तामीली एवं न्यायालयीन कार्यों को पूर्ण जवाबदेही के साथ समयावधि में निराकृत करने के निर्देश दिए। समयावधि पर तामिली नही किये जाने पर संबंधित अधिकारी/कर्मचारियों के उपर दंडात्मक कार्यवाही की जायेगी।  अपने अपने थाना क्षेत्र के सामाजिक संस्थानों, व्यापारियों एवं नागरिकों से संपर्क कर सीसीटीवी कैमरों की संख्या बढ़ाने हेतु निर्देशित किए।उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर बेसिक व विजिबल पुलिसिंग हेतु आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए सामुदायिक पुलिसिंग अभियान के तहत जनता से संपर्क कर ऑनलाइन धोखाधड़ी, साइबर क्राइम, एटीएम फ्रॉड व यातायात नियमों के प्रति जागरूकता कार्यक्रम समय-समय पर चलाए जाने निर्देशित किए।थाना प्रभारियों को अपने अधिनस्थों पर नियंत्रण रखने एवं आगंतुकों से शालीनता पूर्वक व्यवहार करने एवं महिलाओं बच्चों व बुजुर्गो से संबंधित मामलों का त्वरित निराकरण करने दिए निर्देश।साथ ही सभी पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को अपने निर्धारित वेश भूषा में रहने एवं साफ सुथरी वर्दी धारण करने के भी निर्देश दिया गया है। सभी थाना चौकी प्रभारी को अपने अपने थाना/चौकी क्षेत्रों में सघन एवं सुनसान क्षेत्रों में लगातार पेट्रोलिंग,एवं रात्रि गश्त करने एवं  लगातार पैदल करने के निर्देश दिया गया। उल्लेखनीय है की पुलिस अधीक्षक  द्वारा सभी थाना-चौकी में जाकर आकस्मिक निरीक्षण किया जा रहा है एवं थाने में ही विवेचना अधिकारियों की मीटिंग लेकर उनके कार्यों की  समीक्षा किया जा रहा है।उक्त क्राईम मिटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मेघा टेंभुरकर साहू,उप पुलिस अधीक्षक के.के.वाजपेयी, भावेश साव, सारिका वैद्य, नेहा राव पवार,उप पुलिस अधीक्षक यातायात  मणिशंकर चंद्रा, एसडीओपी. कुरुद  कृष्ण कुमार पटेल, एसडीओपी. नगरी  मयंक रणसिंह,परि.उप पुलिस अधीक्षक विंदेश्वरी पिंदे,रक्षित निरीक्षक के.देव राजू,थाना/चौकी प्रभारी, यातायात प्रभारी सहित,समस्त शाखा प्रभारी,सूबेदार,स्टेनो,रीडर सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

और भी

अवैध कोयला भट्टा के संचालन पर वन विभाग ने की कार्रवाई

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्य में वन विभाग द्वारा वन अपराधों की रोकथाम के लिए अभियान निरंतर जारी है।

इस तारतम्य में  वनमंडलाधिकारी दुर्ग शशिकुमार के निर्देशानुसार गठित टीम द्वारा पाटन तहसील अंतर्गत ग्राम घुघुवा, गबराखार में अवैध कोयला भट्टा संचालन पर त्वरित कार्रवाई की गई।

वन विभाग के दल द्वारा इसकी सूचना मिलते ही मौका निरीक्षण किया गया, जहां टीम को अवैध आरा मशीन फ्रेम तथा दो नग आरा पट्टी सहित गिरी नामक व्यक्ति के जमीन पर अवैध रूप से पांच कोयला भट्टों का संचालन होना पाया गया।

वहां मौके पर लगभग दो टन कोयला का भण्डारण होना भी पाया गया। इसमें वन अपराध के प्रकरण दर्ज कर विधिवत् रूप से कार्रवाई जारी है।

 

 

और भी

मुख्तार अंसारी का सहयोगी जुगनू वालिया मोहाली से गिरफ्तार

चंडीगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पंजाब पुलिस की एंटी-गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने शनिवार को एक बड़ी सफलता हासिल की है। टीम ने गैंगस्टर मुख्तार अंसारी के सहयोगी हरविंदर सिंह उर्फ जुगनू वालिया को मोहाली से गिरफ्तार किया है। पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव ने यह जानकारी दी।

डीजीपी ने कहा कि वालिया एक हिस्ट्रीशीटर है। वह हत्या, हत्या के प्रयास और जबरन वसूली से संबंधित कई आपराधिक मामलों का सामना कर रहा है। वालिया उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा कई आपराधिक मामलों में मोस्ट वांटेड था और उसकी गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का इनाम था।

डीजीपी ने कहा कि पुलिस ने उसके कब्जे से एक पिस्तौल के साथ 6 कारतूस, लाखों रुपये की विदेशी मुद्रा, एक स्कोडा कार और दो वॉकी-टॉकी सेट भी बरामद किए हैं। गुप्त सूचना के आधार पर एडीजीपी प्रमोद बान के नेतृत्व में और एआईजी संदीप गोयल के सहयोग से पुलिस टीमों ने एक विशेष अभियान चलाया और वालिया को गिरफ्तार कर लिया।

बान ने कहा कि पुलिस टीमों ने प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की जांच शुरू कर दी है।

और भी

पुलिस और माओवादियों में मुठभेड़, आठ लाख के दो इनामी नक्‍सली ढेर

सुकमा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ के नक्‍सल प्रभावित सुकमा जिले के भेज्जी थाना क्षेत्र के दंतेशपुरम में सोमवार की सुबह नक्सलियों से हुई मुठभेड़ में सुरक्षा बल ने आठ लाख के इनामी गोलापल्ली एलओएस कमांडर मुडकम एर्रा व एलओएस सदस्य भेमी को मार गिराया है।

पुलिस के अनुसार गोलापल्ली एलओएस कमांडर एर्रा व अन्य नक्सलियों के दंतेशपुरम के जंगलों में उपस्थिति की सूचना पर सुकमा से संयुक्त सुरक्षा बल, जिसमें डीआरजी, कोबरा 202 बटालियन, सीआरपीएफ 219 बटालियन व अन्य बल के साथ अलग-अलग स्थानों से दंतेशपुरम की ओर रवाना हुई थी।

सर्चिंग आपरेशन के बाद बल वापस लौट रहा था। सुबह करीब 5:30 बजे नक्सलियों ने दंतेशपुरम के पास डीआरजी पर घात लगाकर हमला कर दिया, जिस पर डीआरजी ने जवाबी कार्रवाई की। इसके बाद नक्सली वहां से भाग खड़े हुए।

घटनास्थल की सर्चिंग पर दो नक्सलियों के शव मिले हैं, जिनकी पहचान एलओएस कमांडर मड़कम एर्रा व एलओएस सदस्य पोडियम भीमे (महिला) के रूप में की गई है। घटनास्थल से भारी मात्रा में हथियार व नक्सल सामग्री बरामद हुई है। इलाके में गहन सर्चिंग जारी है। सुरक्षा बल के वापसी के बाद विस्तृत रिपोर्ट मिल सकेगी।

शनिवार को भी छत्‍तीसगढ़ और तेलंगाना की सीमा पर पुलिस और नक्‍सलियों के बीच मुठभेड़ हुई। यह मुठभेड़ तेलंगाना के चरला थाना क्षेत्र के पुट्टापडू वन क्षेत्र में हुई। इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने दो नक्‍सलियों को मार गिराया था। नक्‍सली के पास से एक एसएलआर हथियार भी बरामद किया गया।

 

और भी

राजधानी में चाकूबाजी, एक घायल

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  गंज इलाके के प्रभात टॉकीज के पास आधी रात बाद हत्या का कोशिश की गई। शहर के कई थानों का गुंडा बदमाश अफसर कादर ने चाकूबाजी की।

उसने पुरानी रंजिश के चलते विक्की सिंह को मारा चाकू।और आरोपी मौके से फरार हो गया ।गंज पुलिस पड़ताल कर रही है। घायल विक्की की हालत खतरे से बाहर है।

बता दें कि छग की राजधानी रायपुर में लगातार अपराध की घटनाएं सामने आ रही है. रोजाना कहीं ना कहीं चोरी, लूट, चाकूबाजी की वारदात हो रही है।

अपराधी बेखोफ हो गए है. पुलिस भी लगातार कार्रवाई कर रही है. देर रात पैदल पेट्रोलिंग भी की जा रही है। इसके बावजूद अपराध कम नहीं होने से रायपुर के लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे है।

 

 

और भी

बिलासपुर पुलिस का कारनामा, सट्‌टा किंग को पैसे लेकर छोड़ा...

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिलासपुर पुलिस की एंटी साइबर एंड क्राइम यूनिट (एसीसीयू) का नया कारनामा सामने आया है। टीम के सदस्यों ने मध्यप्रदेश के ऑनलाइन सट्‌टा चलाने वाले माफिया को पकड़कर छोड़ दिया।

हैरानी की बात है कि इसकी जानकारी पुलिस अफसरों को भी नहीं दी गई और ब्रांच स्तर पर ही मामले को रफादफा कर दिया गया। सेटिंग में एक पार्षद ने मीडिएटर की भूमिका निभाई और हवाला के जरिए पैसों का लेनदेन किया गया।

बताया जा रहा है कि सट्‌टा किंग मनोज पंजवानी का बिलासपुर में ससुराल है और वह शादी में शामिल होने आया था। वह मध्यप्रदेश के कटनी का रहने वाला है और दुबई से संचालित एप के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा खिलाता है।

वह बीते बुधवार की रात बिलासपुर आया था और तोरवा के धान मंडी के सामने ईश्वरी विष्णु कृपा के पास ठहरा हुआ है।

इसकी जानकारी मिलते ही एसीसीयू की टीम वहां पहुंच गई। टीम ने मनोज पंजवानी को पकड़ भी लिया। इसकी भनक लगते ही तोरवा क्षेत्र का पार्षद भी पहुंच गया। सट्‌टेबाज से सेटिंग करने में पार्षद ने मीडिएटर की भूमिका निभाई और लेनदेन तय कर उसे छोड़ दिया गया।

इस पूरे खेल में जिस तरह से काम हुआ, जिसकी भनक पुलिस अफसरों को नहीं लगी। न ही एसीसीयू प्रभारी ने इसकी जानकारी दी। सुनियोजित तरीके से हुए इस लेनदेन की पुख्ता शिकायत पुलिस के आला अधिकारियों से की गई है, जिसमें बताया गया है कि सट्‌टेबाज ने हवाला के जरिए पैसे ट्रांसफर किया है।

हालांकि, पुलिस अफसर अगर गंभीरता से जांच कराएंगे तो सेटिंग करने वाले खुद ब खुद सामने आ जाएंगे। क्योंकि, हवाला का पैसा तारबाहर क्षेत्र के मैग्नेटो माल के पास रहने वाले युवक के पास आया है और उसके माध्यम से ट्रांक्जेक्शन किया गया है। बैंक अकाउंट की जानकारी जुटाने पर दोषियों का सामने आना तय है।

ऑनलाइन सट्‌टा एप संचालक का शहर में ससुराल है। बताया जा रहा है कि वह सट्‌टे की काली कमाई को यही इन्वेस्ट कर रहा है। इसमें उसके 30-40 करोड़ की बेनामी संपत्ति होने का दावा किया जा रहा है।

वह अपने रिश्तेदारों के जरिए रकम इन्वेस्ट करता है। बिलासपुर में कई जगह दुकानें हैं। इलेक्ट्रिकल्स व्यापारी के जरिए कुछ कई जगह बड़ी जमीन खरीदी है ।राजकिशोर नगर में स्मृति वन के पास अपार्टमेंट बनवा रहा है।

एसीसीयू प्रभारी धर्मेद्र वैष्णव का कहना है कि सट्‌टा संचालक के बारे में मुझे तो नाम तक पता नहीं है और न ही मुझे आने की जानकारी है। टीम से कौन गया था यह भी जानकारी नहीं है।

इस संबंध में टीम के सदस्यों से पूछताछ की जाएगी। ऐसा हुआ है तो अफसरों को जानकारी देकर उनके खिलाफ कार्रवाई भी जाएगी।

और भी

जमीन विवाद में खूनी संघर्ष, फायरिंग में 6 की मौत

मुरैना (छत्तीसगढ़ दर्पण)मुरैना के सिहौंनिया थाना क्षेत्र के तहत लेपा गांव में जमीन के विवाद में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया। संघर्ष के दौरान दोनों गुटों के लोगों ने लाठियों से हमला किया और बंदूकों से फायरिंग की।

फाइरिंग में छह लोगाें की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही सिंहौनिया सहित आसपास के थानों से भी पुलिस बल लेपा गांव भेजा गया है। घटना के बाद से गांव में तनाव की स्थति बनी हुई है।

गांव से मृतकों के शवों को मुरैना अस्पताल में पीएम के लिए लाया गया है। साथ ही घायलों को भी इलाज के लिए मुरैना अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

फायरिंग में लेस कुमारी पत्नी वीरेंद सिंह, बबली पत्नी नरेंद्र सिंह तोमर, मधु कुमारी पत्नी सुनील तोमर, गजेंद्र सिंह पुत्र बदलू सिंह, सत्यप्रकाश पुत्र गजेंद्र सिंह व संजू पुत्र गजेंद्र सिंह है। घायलाें में विनोद सिंह पु. सुरेश सिंह तोमर, वीरेंद्र पुत्र गजेंद्र सिंह है।

लेपा गांव के रंजीत तोमर व राधे तोमर के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। 2014 में दोनों पक्षाें के बीच में विवाद हुआ और रंजीत तोमर के पक्ष ने राधे तोमर के परिवार के दो तीन लोगों की हत्या कर दी थी। इसके बाद से रंजीत तोमर का परिवार गांव छोड़कर चला गया था। कुछ दिन पहले ही वह गांव में लौटा तो बदला लेने की नीयत से हमला किया।

फायरिंग कर हत्या करने के बाद आरोपित परिवार सहित फरार हो गए। साथ ही गांव में इस घटना के बाद से सन्नाटा पसरा हुआ है। गांव का कोई भी व्यक्ति कुछ कहने के लिए तैयार नहीं है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। साथ ही आरोपितों की तलाश कर रही है। पुलिस को उम्मीद है कि अभी आरोपित खेतों व बीहड़ों में छिपे हो सकते हैं।

लेपा गांव के पास ही भिड़ोसा गांव है। भिड़ोसा गांव के ही डकैत पान सिंह तोमर थे। जिनके ऊपर फिल्म भी बन चुकी है। पान सिंह तोमर का विवाद भी जमीन को लेकर गांव के लोगों के साथ हुआ था और वह डकैत बने थे। खासबात यह है कि दोनों ही गांवों को जोड़कर यानि लेपा-भिड़ोसा के नाम से जाना जाता है।

दिमनी के विधायक रविंद्र तोमर का गांव भी लेपा गांव के पास भिड़ोसा है। इसी गांव के डकैत पान सिंह तोमर थे। इसलिए भी ये गांव जिले में अपनी पहचान रखता है।

और भी

टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी, जुर्म दर्ज

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) शहर में टिकट बुकिंग के नाम पर लाखों रूपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। ये घटना आज़ाद चौक थाने की है।  

पुलिस ने बताया कि 1-11-2022 से 25-03-2023 के बीच आरोपियों फागुलाल पटेल और पुरूषोत्तम निर्मलकर जो शहर स्थित च्वाईस हालीडेज में टिकट बुकिंग का काम करते थे उन्होंने टिकट बुकिंग का राशि 12.71 लाख रूपए की टिकट बुकिंग की थी  राशि को गबन कर लिया।

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ भादवि की धारा 408, 34 के तहत अपराध कायम किया है और आरोपियों की तलाश कर रही है।

 

 

और भी

नाली में मिली युवक की लाश, क्षेत्र में हड़कंप

बालोद (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिले के डौंडी नगर से दो किमी. दूर ग्राम उकारी में एक युवक की लाश मिली है। लाश मिलने से गांव में हड़कंप मचा गया है। जिसे देखने ग्रामीणों की भीड़ लग गई। इसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला डौंडी थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार, मृत युवक की पहचान नहीं कर पा रहे थे, क्योंकि युवक का मुंह नीचे था और पैर ऊपर। युवक का मुंह नाले पर गिरे बिजली के खंभे में फंसा हुआ था।

अंदाजा लगाया जा रहा था कि, युवक नाले पर बने पुलिया की साइड पर बैठा रहा होगा। नीचे की ओर गिरने की वजह से यह हादसा हुआ होगा। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। मृत युवक के परिचित सुरेश कावड़े ने बताया कि, वह और मृतक अक्षय कावड़े पिता जगत कावड़े और महेंद्र कावड़े तीनों ग्राम चौगेल मुल्ला निवासी हैं। बताया जा रहा है कि, वह गत रात्रि ग्राम उकारी के टेकाम परिवार के यहां शादी में आये हुए थे। मृतक अक्षय रात में शादी से निकलकर कहीं चला गया। सुबह ग्राम के नाली में उसकी लाश देखी गई। इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा कर जांच में जुट गई है। संभावना जताई जा रही है कि, युवक नशे की हालत में रहा होगा। इसी की वजह से यह हादसा हुआ होगा।

और भी

कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना का एनकाउंटर

लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)  कुख्यात गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को एसटीएफ ने गुरुवार को मुठभेड़ में मार गिराया है। यूपी एसटीएफ ने इस कार्रवाई को मेरठ में अंजाम दिया है।

जानकारी के मुताबिक, गैंगस्टर अनिल दुजाना के मेरठ में भोला झाल पर सक्रिय होने की सूचना मिली थी। इसके बाद एसटीएफ ने उसे चारों ओर से घेर लिया। बताया गया कि पुलिस पर फायरिंग कर फरार होने की कोशिश की। इसी बीच पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हो गई।

अनिल दुजाना पर यूपी समेत अन्य राज्यों में 60 से अधिक हत्या, रंगदारी, फिरौती आदि के केस दर्ज थे। बादलपुर का दुजाना गांव कभी कुख्यात सुंदर नागर उर्फ सुंदर डाकू के नाम से जाना जाता था। 

दुजाना 10 अप्रैल को जमानत पर बाहर आया था।  जेल से रिहा होते ही उसने गौतमबुद्ध नगर में अपने खिलाफ गवाही दे रहे लोगों को धमकियां दी थीं। एसटीएफ को जानकारी मिली थी कि वो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इसके चलते उसकी तलाश शुरू की। इसी क्रम में उसके मेरठ में छिपे होने की सूचना मिली।

बता दें कि प्रदेश सरकार की तरफ से माफिया के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में राज्य भर के 66 माफिया की लिस्ट बनाई गई है। इनमें सात गौतमबुद्धनगर के थे। इस सूची में अब छह गैंग बचे हैं। 

 
और भी

बंद कमरे में पति की मिली लाश.

उमरिया (छत्तीसगढ़ दर्पण) जिले से सनसनीखेज मामला आया है। नौरोजाबाद थाना अंतर्गत ग्राम चरगवां में बंद कमरे में पति की धारदार हथियार से कटा हुआ लाश मिला है। वहीं कमरे में ही पत्नी अचेत अचस्था में पड़ी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घायल महिला को जिला चिकित्सालय उमरिया में प्राथमिक इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जिसके बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बताया जा रहा है कि ग्राम लोढ़ा निवासी युवक अपनी पत्नी के साथ शादी में शामिल देर रात अपने ससुराल ग्राम चरगवां पहुंचा था।

लेकिन दोनों का शादी में जाने के नाम पर में विवाद हो गया। सुबह पति की मौत और पत्नी घायल अवस्था में मिली। पुलिस विवेचना में जुटी हुई है कि किन परिस्थितियों में युवक की मौत हुई है और उसकी पत्नी कैसे घायल हुए है। घटना स्थल पर दीवार में लिखा मिला कि ”मेरे घर के आदमी को ना फसाना हम दोनों अपनी से मर गए है पोस्टमार्टम ना कराना।

 

 

और भी

सीबीआई की रेड में अधिकारी के घर से 20 करोड़ कैश बरामद

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय जांच ब्यूरो ने मंगलवार को जल शक्ति मंत्रालय के तहत एक केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम वापकोस लिमिटेड के पूर्व अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक राजिंदर कुमार गुप्ता और उनके परिवार के सदस्यों के परिसरों पर छापा मारा। इस दौरान सीबीआई ने 20 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं।

एजेंसी ने आय से अधिक संपत्ति रखने के मामले में गुप्ता, उनकी पत्नी रीमा सिंगल, बेटे गौरव और बहू कोमल के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।

 



ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने कहा कि सीबीआई ने पूर्व सीएमडी, वाटर एंड पावर कंसल्टेंसी सर्विसेज (इंडिया) लिमिटेड (WAPCOS, जल शक्ति मंत्रालय के तहत भारत सरकार का एक उपक्रम) और उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ आरोप लगाया है कि आरोपी कार्यकाल के दौरान 1 अप्रैल, 2011 से 31 मार्च, 2019 तक, उनके पास आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति थी।

उन्होंने कहा कि यह भी आरोप है कि आरोपी ने अपनी सेवाओं से सेवानिवृत्त होने के बाद दिल्ली स्थित एक निजी कंपनी के नाम से परामर्श व्यवसाय शुरू किया था। आरोपियों की कथित अचल संपत्तियों में दिल्ली, गुरुग्राम, पंचकुला, सोनीपत और चंडीगढ़ में फैले फ्लैट, व्यावसायिक संपत्तियां और फार्महाउस शामिल भी हैं।

बता दें कि सीबीआई ने आरोपी के दिल्ली, गुरुग्राम, चंडीगढ़, सोनीपत और गाजियाबाद में 19 स्थानों पर तलाशी ली, जिसमें ₹20 करोड़ (लगभग) की भारी मात्रा में नकदी, सोने चांदी के आभूषण और अन्य मूल्यवान सामान और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद किए गए हैं।

और भी

ग्राम जमगहना में रूकवाया बाल विवाह

कोरिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गत मंगलवार को विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के ग्राम जमगहना कोटकताल में परिजनों को समझाइश देकर 14 वर्षीय बालिका का बाल विवाह रोका गया।

महिला एवं बाल विकास विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बाल विवाह की सूचना मिलते ही तत्काल विवाह स्थल पहुंचकर बाल विवाह हेतु गठित परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास विभाग,जिला बाल संरक्षण इकाई, विशेष किशोर पुलिस ईकाई की टीम, चाईल्ड लाईन, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तथा जनप्रतिनिधियों की संयुक्त टीम के द्वारा शाला प्रमाणपत्र के समस्त दस्तावेजों का अवलोकन किया गया।

जिसमें बालिका की जन्मतिथि 26 जून 2009 पाया गया।

जिसके बाद परिजनों को बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत बाल विवाह किए जाने की स्थिति में होने वाले वैधानिक प्रावधानों से तथा बालक, बालिका पर पडऩे वाले सामाजिक, शारीरिक दुष्परिणामों से अवगत कराया गया और बाल विवाह रुकवाया गया।

परिजनों ने अपनी सहमति जताते हुए वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित करने का भरोसा दिलाया साथ ही यह भी सहमति जताई गई कि पंचनामा तैयार करने के बाद भी बाल विवाह किया जाता है तो परिजनों पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 के तहत कानूनी कार्यवाही की जायेगी।

 

 

और भी

किसान को ठगने वाले अनाज व्यापारी पिता-पुत्र गिरफ्तार

खैरागढ़-छुईखदान-गंडई  (छत्तीसगढ़ दर्पण) पुलिस ने जिले में किसान से 2016 में 11.03 लाख रुपये ठगने के आरोप में एक बुजुर्ग अनाज व्यापारी और उसके बेटे को गिरफ्तार किया है।  

पुलिस ने आरोपी की पहचान गंडई स्केटर के विजय सुराना (62) और उसके बेटे मयंक (34) के रूप में की है।   

पुलिस ने बताया कि व्यापारी ने हनईबन गांव के किसान अमर सिंह साहू को 2016 से 2021 के बीच सुराना ट्रेडर्स के मालिक पिता-पुत्र को धान और चना बहका था जिसके बाद आरोपियों ने किसान को अबतक रुपये का भुगतान नहीं किया था।

 

 

और भी

शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की तिहाड़ जेल में हत्या हो गई है।

तिहाड़ जेल में बंद गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की हत्या हो गई है। विरोधी गैंग के गैंगस्टर ने मिलकर जेल में टिल्लू को मौत के घाट उतार दिया

(छत्तीसगढ़ दर्पण) दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में शूटआउट के आरोपी गैंगस्टर टिल्लू ताजपूरिया की मौत हो गई है। टिल्लू को उसके विरोधी गैंग के योगेश टुंडा और अन्य साथियों ने मिलकर 

तिहाड़ जेल में जान से मार दिया है। दोनों के बीच हुई हिंसक झड़प में टिल्लू बुरी तरह से घायल हो गया था, जिसके बाद उसे दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी

 मौत हो गई। जेल अधिकारियों ने बताया कि हम मामले की आगे जांच कर रहे हैं। जिस तरह से तिहाड़ जेल के भीतर गैंगवॉर हुई है वह जेल के भीतर सुरक्षा को लेकर सवाल खड़ा करता है।

 बता दें कि टिल्लू पर रोहिणी कोर्ट में शूटआउट करने का आरोप था। इसके साथ ही उसपर जितेंद्र गोगी की हत्या कराने का भी आरोप है। जानकारी के अनुसार योगेश टुंडा और साथी दीपक 

तीतर ने लोहे की एक रॉड से टिल्लू पर हमला किया था। इसके बाद इसे अस्पताल पहुंचाया गया,जहां डॉक्टर ने उसे सुबह 6.30 बजे मृत घोषित कर दिया। इस पूरे मामले की पुलिस जांच कर 

रही है।दिल्ली पुलिस के अडिशनल डीसीपी अक्षत कौशल ने बताया कि आज सुबह बजे हमें डीडीयू अस्पताल से यह जानकारी मिली कि तिहाड़ जेल में बंद दो कैदियों को अस्पताल लाया

 गया था। इसमे से एक सुनील ऊर्फ टिल्लू को बेहोश अवस्था में लाया गया था। बाद में उसे मृत घोषित कर दिया गया।  जबकि दूसरे कैदी रोहित का इलाज चल रहा हैवह खतरे से बाहर है।

पुलिस ने बताया कि योगेश टुंडा जेल नंबर में अन्य सदस्यों के साथ बंद थाजिसने जेल नंबर में बंद टिल्लू पर लोहे की रॉड से हमला किया था। योगेश ने वार्ड में लगी लोहे की ग्रिल को 

तोड़कर इससे टिल्लू पर हमला किया था। इस मामले की आगे की जांच चल रही है।  बता दें कि पिछले साल 24 सितंबर को दो शूटर्स ने रोहिणी की कोर्ट नंबर 207 में जितेंद्र गोगी की कोर्ट

 नंबर 207 में जितेंद्र गोगी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। सूत्रों ने बताया कि शूटआउट से एक दिन पहले जगदीश और उमंग नाम के  शूटर्स ने राकेश ताजपुरिया  से मुर्थल में हथियार लिया 

था। उमंग और जगदीप वकीलों की पोशाक में कोर्ट पहुंचे। इन लोगों के साथ टिल्लू लगातार संपर्क में था, वह जेल के भीतर से ही व्हाट्सएप कॉल के जरिए इनके संपर्क में था। '

 

 

और भी