छत्तीसगढ़

आज से नए स्वरूप में शुरू हुआ बालोद कलेक्टोरेट में जनदर्शन

 आम लोगों की समस्याओं के त्वरित निराकरण सुनिश्चित करने पॉच कार्य दिवसों में लगेगा जनदर्शन

बालोद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर के विशेष पहल पर आमलोगों के मॉगों व समस्याओं के त्वरित निराकरण सुनिश्चित कराने केलिए आज से बालोद जिला प्रशासन की ओर से नए स्वरूप में जनदर्शन कार्यक्रम की शुरूआत की गई है। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार अब सप्ताह में सोमवार से शुक्रवार तक सभी पॉच कार्य दिवसों में जनदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिससे कि जिलेवासियों की अधिक से अधिक मॉगों व समस्याओं का निराकरण किया जा सके। इसके लिए सभी पॉच कार्य दिवसों के लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जनदर्शन कक्ष में अब सभी 05 विकासखण्डों के लिए अलग-अलग टेबल बनाए गए हैं। जनदर्शन में प्राप्त आवेदनों को तत्काल संबंधित विभाग को भेजा जाएगा। संबंधित विभाग को 03 दिनों के भीतर प्राप्त आवेदनों का निराकरण करना आवश्यक है। इसके साथ ही आवेदनों के निराकरण की स्थिति की जानकारी भी आवेदकों को दिया जाएगा।

जनदर्शन कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संपादित करने हेतु सप्ताह के पॉच कार्य दिवसों के लिए जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसके अंतर्गत प्रत्येक सोमवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए जिला पंचायत की मुख्य कायर्पालन अधिकारी डॉ. रेणुका श्रीवास्तव, पंचायत विभाग के उप संचालक आकाश सोनी व जिला मिशन समन्वयक अनुराग त्रिवेदी की ड्यूटी लगाई गई है। मंगलवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी योगेन्द्र श्रीवास्तव, जिला कोषालय अधिकारी मुकुंद भारद्वाज व प्रभारी जिला खनिज अधिकारी प्रवीण चन्द्राकर की ड्यूटी लगाई गई है। बुधवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए संयुक्त कलेक्टर अभिषेक दीवान, सहायक आयुक्त आबकारी राजेश जायसवाल व जिला विपणन अधिकारी सौरभ भारद्वाज की ड्यूटी लगाई गई है। गुरूवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए डिप्टी कलेक्टर अमित श्रीवास्तव, जिला योजना व सांख्यिकी अधिकारी ओ.पी. देशमुख व डी.एम. नागरिक आपूर्ति निगम विजय शर्मा की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनदर्शन कार्यक्रम के लिए डिप्टी कलेक्टर शीतल बंसल, डीआरसीएस राजेन्द्र राठिया, मुख्य कायर्पालन अधिकारी अंत्यावसायी सतीश राजपूत की ड्यूटी लगाई गई है।

नए स्वरूप में प्रारंभ हुए जनदर्शन के पहले दिन आज विभिन्न विभागों के कुल 34 आवेदन प्राप्त हुए हैं। जिसे निराकरण केलिए संबंधित विभाग को प्रेषित किया गया है।
 
और भी

शत प्रतिशत जाति निवास प्रमाण पत्र बनाए जाएं : कलेक्टर

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर नंदनवार ने सोमवार को जिले के विभिन्न कार्यालयों व तहसील स्थित कार्यालयों का निरीक्षण कर कामकाज का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने राजस्व प्रकरणों के निराकरण की स्थिति, पटवारी प्रतिवेदन, पंजीकृत और अपंजीकृत आवेदन पत्र, लंबित प्रतिवेदन से संबंधित मामले, विवादित, अविवादित नामांतरण, लोक सेवा केंद्र, आरबीसी 6-4 सहित अन्य लंबित राजस्व प्रकरणों के बारे में जानकारी प्राप्त कर लंबित प्रकरणों को शीघ्र निराकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में सुविधा शिविर के माध्यम से शतप्रतिशत आधार कार्ड बनाएं जाएं। जिससे वंचित लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सके। साथ ही जिले में जिनका जाति प्रमाण पत्र, मूल निवास प्रमाण पत्र नहीं बना है उनका भी शत प्रतिशत प्रमाण पत्र बनाया जाये।

उन्होंने अनुविभागीय कार्यालय बचेली में पटवारी प्रतिवेदन, राजस्व अपील, नोटिस तामिल, आॅनलाइन प्रकरण आदि के बारे में जानकारी लेते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। कलेक्टर नंदनवार कुआकोंडा तहसील पहुंचकर लोक सेवा केंद्र में आये ग्रामीणों से बात की। ग्रामीणों ने बताया कि जाति प्रमाण पत्र बनवाने आये हैं। इस पर नंदनवार ने प्रमाण पत्र बनाने के लिए मांगे जा रहे दस्तावेजों के बारे में पूछा। कुआकोंडा जनपद पहुंचकर उन्होंने जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र, पेंशन से संबंधित आवेदनों के बारे में पूछा। इसके साथ ही उन्होंने अमृत सरोवर योजना के संबंध में जानकारी ली।

नंदनवार ने कटेकल्याण जनपद पहुंच मुख्यमंत्री वृक्षारोपण प्रोत्साहन योजना, नारंगी वन क्षेत्र से संबंधित जानकारी ली। गौठान के सबंध में जानकारी लेते हुए प्रतिदिन गोबर खरीदी, गौठान में संचालित अन्य गतिविधियों से संबंधित जानकारी ली। साथ ही गोबर खरीदी से वर्मी टांका के भराव की वतर्मान स्थिती के बारे में पूछा। इसके पश्चात कटेकल्याण तहसील पहुंच समय सीमा से बाहर प्रकरण, किसान-किताब, वन अधिकार पट्टा, ऋण पुस्तिका वितरण के सबंध में जानकारी ली। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा, बचेली एसडीएम अरूण कुमार सोम, दंतेवाड़ा एसडीएम शिवनाथ बघेल, डिप्टी कलेक्टर विवेक चन्द्रा सहित संबंधित कार्यालयों के जनपद सीईओ व तहसीलदार उपस्थित थे।
और भी

जिला अस्पताल में सफाई व्यवस्था देख कलेक्टर ने जताई नाराजगी, कहा ऐसा नहीं चलेगा..

जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर सिन्हा ने पदभार ग्रहण करने के साथ ही अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित कार्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण शुरू कर दिया है। आज शाम वे जिला अस्पताल पहुंचे तो उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था पर गहरी नाराजगी जताई। कलेक्टर ने उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देशित किया कि इस तरह की अव्यवस्था नहीं चलेगी। यह अस्पताल है और जिले भर से गरीब मरीज यहां अपना उपचार कराने आते हैं, उन्हें अनिवार्य रूप से शासन की योजनाओं का लाभ मिलने के साथ जरूरी सुविधाएं अवश्य मिलनी चाहिए। यह शासकीय अस्पताल किसी भी निजी अस्पताल की तुलना में सफाई के मामलों में कम न हो।

कलेक्टर सिन्हा ने आज जिला अस्पताल के विभिन्न वार्डों और लैब का निरीक्षण किया। उन्होंने अस्पताल के शौचालय में साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की। कलेक्टर ने कहा कि यहां आने वाले किसी भी मरीज को किसी तरह की कोई परेशानी न हो, यह अस्पताल प्रबंधन सुनिश्चित करें। जो सुविधाएं वतर्मान में उपलब्ध है, वह तो मिलना ही चाहिए और जो यहां की आवश्यकता है, वह भी मिले इस दिशा में अस्पताल प्रबंधन मुझे बताए,मैं शीघ्र ही उच्च स्तर पर चर्चा कर सुविधाएं उपलब्ध कराने की कोशिश करूंगा। कलेक्टर ने विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती केलिए विज्ञापन जारी करने और टीम भावना से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने यहाँ लैब टेस्ट समय पर सुनिश्चित करने और यहां जांच के लिए आने वाले मरीजों को किसी निजी अस्पताल या लैब में नहीं भेजने के भी निर्देश दिए। उन्होंने यहां सभी स्टाफ को अस्पताल की सुविधाओं को बेहतर बनाने और सिविल सर्जन को यहां कामकाज में कसावट लाने के निर्देश दिए।
 
कलेक्टर ने सीएमएचओ को निर्देशित किया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्र किसी भी निजी स्वास्थ्य केंद्र से बेहतर हो और समय पर सबकी उपस्थिति भी सुनिश्चित हो। उन्होंने जिले में संचालित पोषण पुनर्वास केंद्र की भी जानकारी ली और बच्चों को सुपोषित बनाने के लिए दिए जाने वाले पूरक आहार और अन्य सुविधाओं से कोई समझौता नहीं करने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिन्हा ने आने वाले दिनों में अस्पताल का आकस्मिक निरीक्षण करने और अव्यवस्था पाए जाने पर कड़ी कार्यवाही की बात कही। कलेक्टर ने जिले में निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों की प्रगति की भी समीक्षा की। इस दौरान सीएमएचओ डॉ आर पी सिंह, जॉइंट कलेक्टर आर पी आंचला, सिविल सर्जन डॉ अनिल जगत और अस्पताल के चिकित्सक, डीपीएम आदि उपस्थित थे।

लिस्ट के हिसाब से सभी जेनेरिक दवाइयां रखे

कलेक्टर ने जांजगीर में कचहरी चौक के पास संचालित धन्वंतरि मेडिकल दुकान का भी आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने दवाइयों को निकाल कर मूल्य की जांच की और ग्राहकों को निर्धारित छूट के अनुसार दवा बेचने के निर्देश देते हुए सूची के अनुरूप दवाइयां स्टॉक में रखने के निर्देश दिए।

 

 

और भी

कोरोना बुलेटिन : आज मिले 132 नए मामले, रायपुर से 25

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 4 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 1.17 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 11 हजार 329 सैंपलों की जांच में 132 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 113 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब 1040 मामले सक्रिय हैं।

आज रायगढ़ से 01, बस्तर, महासमुंद एवं जशपुर से 02-02, कोरबा एवं मुंगेली से 03-03, बालोद, बेमेतरा एवं राजनांदगांव से 05-05, बलरामपुर से 06, बलौदाबाजार से 07, कबीरधाम से 08, जांजगीर-चांपा से 09, दुर्ग से 14, सरगुजा से 16, बिलासपुर से 19, रायपुर से 25 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 3 जिले गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 06 जिले कोंडागांव में 1, बीजापुर में 02, दंतेवाड़ा में 03, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 05, बस्तर में 06, धमतरी में 078 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

 
और भी

हाईकोर्ट में सुनवाई के लिए नए रोस्टर जारी, 14 से घटकर 12 हुई जजों की संख्या

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हाईकोर्ट में दो जज सेवानिवृत हो गए हैं। इसके साथ ही जजों की संख्या 14 से घटाकर 12 हो गई है। दो जजों के सेवानिवृति के बाद रजिस्ट्रार जनरल ने याचिकाओं की सुनवाई के लिए नए से रोस्टर जारी किया है। हाई कोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने नोटिफिकेशन जारी कर तीन डिवीजन व 12 सिंगल बेंच का गठन किया गया है। सोमवार से नए रोस्टर के अनुसार याचिकाओं की सुनवाई होगी।

पहला डिवीजन बेंच चीफ जस्टिस एके गोस्वामी व जस्टिस पीपी साहू का होगा। इसमें सभी रिट याचिका,रिट अपील,बंदी प्रत्यक्षीकरण व टैक्स से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई होगी। दूसरा डिवीजन बेंच जस्टिस गौतम भादुड़ी व जस्टिस दीपक कुमार तिवारी का होगा। इसमें डिवीजन बेंच से संबंधित सपभी सिविल मैटर,कमर्शियल मैटर,कंपनी अपील व रेंट कंट्रोल से संबंधित याचिकाओं की सुनवाई करेंगे। तीसरा डिवीजन बेंचजस्टिस संजय के अग्रवाल व जस्टिस संजय अग्रवाल का होगा। इसमें सभी क्रिमिनल मैटर की सुनवाई होगी। तीन डिवीजन बेंच के अलावा रजिस्ट्रार जनरल ने 12 सिंगल बेंच का गठन किया है।

और भी

मणिपुर भूस्खलन में शहीद हुए छत्तीसगढ़ के लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय…

रायपुर/दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मणिपुर के नोनी जिले में हुए भयावह लेंड स्लाइड में भिलाई निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय में शहीद हो गए हैं। रविवार को रेस्क्यू के दौरान उनका पार्थिव शरीर सेना को बरामद हुआ है। उनकी पत्नी भी सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं व उनके दो बेटे हैं।

भिलाई निवासी लेफ्टिनेंट कर्नल कपिल देव पांडेय मणिपुर के नोनी जिले में पदस्थ थे। जिले के जिबिरम रेल्वे स्टेशन के आगे रेलवे लाइन बिछ रही थी। यह एरिया बोडो उग्रवादियों से खासा प्रभावित है, इसलिए जिबिरम रेलवे लाइन की सुरक्षा व निर्माण कार्य मे लगे लोगों की सुरक्षा के लिए गोरखा राइफल्स के टेरिटोरियल आर्मी के कम्पनी क्रमांक 107 को लगाया गया था। लेफ्टिनेंट कर्नल पांडेय अपनी टीम के कमांडिंग ऑफिसर थे। वे पिछले माह जून में ही मेजर पद से प्रमोशन पाकर लेफ्टिनेंट कर्नल बने थे।

सेना के जवानों के लिए निर्माण स्थल से थोड़ी ही दूरी पर कैम्प बना हुआ था। कैम्प के एक ओर नदी व तीन ओर पहाड़ है। बुधवार की देर रात तकरीबन 12 बजे लेफ्टिनेंट कर्नल पांडेय ने अपनी मां कुसुम पांडेय व बहन भावना पांडेय से वीडियो कॉल पर बात की। वे 2019 में मां के स्वास्थ्य खराब होने पर भिलाई आए थे फिर नहीं आ पाए। वीडियो कॉल पर बातचीत के दौरान मां ने उनसे भिलाई आने के बारे में पूछा तो उन्होंने जल्द आने का वादा कर केम्प के पीछे कोई आवाज आने की बात कह फोन डिस्कनेक्ट कर दिया। पांडेय केम्प के पीछे गए, तभी लैंड स्लाइड से नदी का तट ढहा फिर पहाड़ का मलबा नदी में गिर गया, जिसकी चपेट में सेना के 42 जवान समेत 81 लोग आ गए थे।

सेना के जवानों के रेस्क्यू में लगातार बारिश बाधा बनी। आज पांडेय का पार्थिव शरीर रेस्क्यू के दौरान मिला। उनकी पत्नी डाॅक्टर छवि पांडेय दिल्ली में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर पदस्थ हैं। भिलाई में उनकी मां कुसुम पांडेय व बहन भावना पांडेय रहती हैं। उनकी बहन भावना पत्रकार हैं।
और भी

कोरोना बुलेटिन : आज 91 संक्रमितों की पुष्टि, रायपुर से 26

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 2.06 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 4 हजार 412 सैंपलों की जांच में 91 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 110 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।

आज बस्तर, बालोद एवं जांजगीर-चांपा से 01-01, बेमेतरा से 02, रायगढ़ से 03, राजनांदगांव से 06, कोरबा एवं बलौदाबाजार से 07-07, जशपुर एवं सरगुजा से 08-08, दुर्ग से 09, बिलासपुर से 12, रायपुर से 26 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 3 जिले गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 07 जिले कोंडागांव में 01, बीजापुर में 02, दंतेवाड़ा में 03, बस्तर में 04, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 05, धमतरी एवं बालोद में 08-08 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।

 

और भी

हमारा प्रयास आदिवासी समाज को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है : भूपेश बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल रविवार शाम कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर के मानस भवन में आयोजित सर्व आदिवासी समाज के सम्मेलन में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने यहां जन आकांक्षाओं के अनुरूप ‘एक आगर एक कोरी’यानि 21 मांगों को स्वीकृत किए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री ने बैकुंठपुर में सर्व आदिवासी समाज भवन के निर्माण के लिए 50 लाख रूपए की स्वीकृति देने के साथ ही वहां ट्रांजिस्ट हॉस्टल का निर्माण कराए जाने का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि पेसा नियम का ड्राफ्ट तैयार कर लिया गया है। केबिनेट की बैठक में जल्द ही इस मंजूरी दी जाएगी। इस मौके पर सम्मेलन में हजारों की संख्या में मौजूद लोगों ने भूपेश कका जय जोहार, छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के उद्घोष कर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का अभिवादन किया। सम्मेलन में संसदीय सचिव एवं बैकुंठपुर विधायक श्रीमती अंबिका सिंहदेव, सोनहत विधायक गुलाब कमरो, मनेंद्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल विशेष रूप से मौजूद थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सम्मेलन का शुभारंभ अमर शहीद वीरनारायण सिंह एवं बिरसा मुण्डा के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन कर किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री को सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष शरण सिंह ने कोया फूल की माला, चंदन पगड़ी एवं गमछा बांधकर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को छत्तीसगढ़ी में संबोधित करते हुए इहां विभिन्न आदिवासी समाज के संस्कृति और रीति रिवाज में समानता हे, येही छत्तीसगढ़ के पहिचान हे। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज की आवश्यकता बहुत कम है। बहुत कम में गुज़ारा कर लेते हैं। हमारा प्रयास आदिवासी समाज का आर्थिक सशक्तिकरण है।

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हमारी सरकार की किसान हितैषी नीतियों के चलते खेती का रकबा बढ़ा है। राज्य में वन अधिकार पट्टा वितरण का कार्य तीव्र गति से किया जा रहा। सरकार का प्रयास है सभी पात्र लोगों को वन भूमि के उपभोग पट्टा मिले। किसानों की कर्ज माफी, सिंचाई कर की माफी, समर्थन मूल्य पर धान खरीदी, लघु वनोपजों की खरीदी एवं वैल्यू एडिशन का उल्लेख करते हुए सभी वर्ग के लोगों की आर्थिक संपन्नता के लिए सरकार काम कर रही है। हमारी सरकार स्वास्थ्य के क्षेत्र में बेहतर कार्य कर रही है। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ का अभियान चलाया जा रहा। हाट बाज़ार क्लिनिक के जरिए लाखों लोगों को मुफ्त इलाज और मुफ्त दवाएं उपलब्ध कराई जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा सरकार की प्राथमिकता है, बस्तर अंचल में वर्षों से बंद 260 स्कूल पुनः शुरू किए गए हैं। स्वामी आत्मानंद स्कूल खोले गए ताकि हमारे बच्चे बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें। प्रदेश के सभी देवगुडियो का विकास एवं जीर्णोद्धार का कार्य कराया जा रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार के साथ आदिवासी संस्कृति, बोली-भाखा को सहेजने का काम हम कर रहे हैं। बस्तर की बोली भाषा संरक्षित करने बादल की शुरुआत की है, सरगुजा सम्भाग में भी ऐसा ही करना है। बैगा गुनिया को प्रति वर्ष 7 हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने मनेन्द्रगढ़ में कंवर पैंकरा समाज भवन के लिए 10 लाख रुपये तथा विभिन्न आदिवासी समाजों के लिए सामाजिक भवन के लिए 20-20 लाख रुपये की घोषणा की। उन्होंने कोरिया महाराज स्वर्गीय रामचन्द्र सिंह देव और आदिवासी नेता स्वर्गीय गुलाब सिंह की चौक चौराहों में मूर्ति स्थापना की भी घोषणा की। मुख्यमंत्री ने पटना में तालाब सौदर्यीकरण कराए जाने और आदिवासी संस्कृति के संरक्षण हेतु संग्रहालय की स्थापना पर सहमति जताई।
और भी

कोरोना बुलेटिन : आज मिले 161 नए संक्रमित, रायपुर से 29

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 2 जुलाई की स्थिति में प्रदेश की पाॅजिटिविटी दर 1.39 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 11 हजार 585 सैंपलों की जांच में 161 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। वहीं 104 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।

आज दंतेवाड़ा, धमतरी, बलरामपुर एवं कांकेर से 01-01, बालोद, कोरबा एवं जांजगीर-चांपा से 02-02, मुंगेली से 04, महासमुंद से 05, कबीरधाम से 07, बेमेतरा एवं राजनांदगांव से 09-09, सरगुजा से 10, बलौदाबाजार से 11, सूरजपुर से 12, बिलासपुर से 18, रायपुर से 29, दुर्ग से 37 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है। वहीं 3 जिले गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।

प्रदेश में आज 01 से 10 के मध्य 07 जिले कोंडागांव में 01, बीजापुर में 02, बस्तर एवं दंतेवाड़ा में 03-03, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही में 05, बालोद में 07, धमतरी में 08 कोराना सक्रिय मरीजों की संख्या रही।
और भी

नवपदस्थ कलेक्टर ने ली परिचयात्मक बैठक, अधिकारियों को दिए यह निर्देश…

कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के नवपदस्थ कलेक्टर जनमेजय महोबे ने कबीरधाम जिलें में 19 वें नम्बर के कलेक्टर का पदभार संभालने के जिला स्तरीय सभी अधिकारियों और कलेक्टोरेट संयुक्त परिसर मे सभी विभागों के लिपिक वर्ग के कर्मचारियों की साझा बैठक ली। नपदस्थ कलेक्टर महोबे ने अधिकारी-कर्मचरियों की संयुक्त बैठक लेकर सभी का परिचय प्राप्त किया। उन्होने कहा कि जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियो को शासन-प्रशासन के प्रति आमलोगों का विश्वास बढ़ाने के लिए जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निष्ठापूर्वक अपने दायित्वां का निर्वहन करें। उन्होने ने कहा कि राज्य शासन की प्राथमिकता वाली जनकल्याणकारी योजनाओं और अन्य महत्वपूर्ण योजनाओं का धरालत पर बेहतर क्रियान्वयन होना चाहिए, इसके लिए सभी योजनाओं को अमलीजामा पहनाने तथा जिले के बेहतरी के लिए किए जाने वाले कार्यों में सभी अधिकारी-कर्मचारी की अनिवार्य भागीदारी होना आवश्यक है। उन्होने कहा कि शासन की सभी योजनआों की क्रियान्वन की वास्तविक जानकारी लेने के लिए जिले के गांव से लेकर सूदूर वनांचल तक सभी क्षेत्रों को भ्रमण करें और मैदानी स्तर पर ही उन सभी योजनाओं को और बेहतर कैसे बनाए इस संबंध में संबधित विभाग अपना कार्ययोजना तैयार कर लें।

कलेक्टर महोबे ने जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को कबीरधाम जिले को प्रत्येक क्षेत्रो में अग्रणी बनाने के लिए उत्कृष्ट कार्यों का सम्पादन करने को कहा है। उन्होंने समाज के अंतिम पंक्ति के लोगो को शासकीय योजनाओं का लाभ सुनिश्चित कराने तथा आम जनता के हित में कार्य करने के लिए समय-सीमा में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन को अपनी पहली प्राथमिकता बताया। परिचयात्मक बैठक में दौरान अपर कलेक्टर बी.एस. उइके, जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर इंद्रजीत बर्मन, दिप्ती गौते, कवर्धा एसडीएम विनय सोनी, पंडरिया डीआर डाहिरे, डिप्टी कलेक्टर संदीप ठाकुर, आकांक्षा नायक सहित समस्त विभगों के अधिकारी उपस्थित थे।
और भी

मुख्यमंत्री को किये महज एक ट्वीट पर दिव्यांग सुशांत को तत्काल मिली राहत

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल तक आम जनता की पहुंच कितनी सुलभ है और वे लोगों की तकलीफों को कितनी संजीदगी से लेकर उनका निराकरण करवाते है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बिलासपुर निवासी प्रशांत दास मानिकपुरी द्वारा अपने दिव्यांग पुत्र की परेशानी को लेकर किये गये महज एक ट्वीट पर उनकी समस्या का तुरंत समाधान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश पर जिला प्रशासन की ओर से किया गया।

मानिकपुरी ने अपने 11 वर्षीय दिव्यांग बेटे सुशांत मानिकपुरी के लिये ट्वीटर पर मुख्यमंत्री से सहायता की मांग की थी। मुख्यमंत्री सचिवालय ने उनके ट्वीट को तत्काल संज्ञान में लेते हुए संभागायुक्त डॉ. संजय अलंग को मामले का परीक्षण करने के निर्देश दिए। कमिश्नर ने त्वरित कार्यवाही करते हुए समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों को उनके उसलापुर स्थित निवास में भेजा। अधिकारियों ने सुशांत की जरूरत को देखते हुए उसे आने जाने में सुविधा देने के लिए व्हील चेयर तत्काल दिया। सालों से बहु दिव्यांगता का दंश झेल रहे सुशांत के लिए यह व्हील चेयर किसी वरदान से कम नहीं है। समाज कल्याण विभाग की ओर से इनका यूडीआईडी कार्ड भी तत्काल बनाया गया। जिसमें बताया गया कि सुशांत की दिव्यांगता का प्रकार मानसिक मंदता है तथा यह 60 प्रतिशत है। फिलहाल सुशांत की शिक्षा व्यवस्था प्राथमिक शाला शांतिनगर में हो रही है। सुशांत को छात्रवृत्ति के साथ सर्व शिक्षा अभियान के तहत स्काउड एलाउंस भी शिक्षण व्यवस्था के तहत दिया जा रहा है। इसके अतिरिक्त समाज कल्याण विभाग की ओर से स्पेशल एजुकेशन व पेंशन देने की प्रकिया भी शुरू कर दी गई है।
और भी

अपने जन्मदिन पर मो. ताहिर खान ने कॉलेज और स्कूल स्टाफ के साथ रोपे पौधे

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ग़ालिब मेमोरियलय एजूकेशन सोसायटी के अध्यक्ष एवं छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के चेयरमेन मो. ताहिर खान ने अपने जन्मदिन 1 जुलाई को अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के डायरेक्टर एवं छ.ग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के संचालक मंडल के सदस्य आशीष अग्रवाल एवं संजय अग्रवाल के मुख्य आतिथ्य एवं श्रीमती पूनम पटेल के विशेष आतिथ्य में गालिब मेमोरियल स्कूल और छग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के पूरे स्टाफ के साथ में स्कूल और कॉलेज कैम्पस में वृक्षारोपण किया।

इस दौरान मो. ताहिर खान ने कहा कि आज मानव अपने सुविधा के लिए लगातार पेड़ों को काटते जा रहा है और कांक्रीट का शहर बसाते जा रहा है, जिसके कारण आज प्रदूषण बढते जा रहा है और पर्यावरण खतरा में पड़ता जा रहा है। हमें जिस मात्रा में शुद्ध ऑक्सजीन मिलना चाहिए नही मिल पा रहा है। इसका जीता जागता उदाहरण है कोरोनाकाल में लोगों को पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन नही मिल पाने से लाखों लोगों की मौत हो गई। मो. ताहिर खान ने आगे कहा कि मैं आज अपने इस स्कूल और महाविद्यालय के छात्रों और प्राध्यापकों तथा शिक्षकों से आव्हान करता हूं कि आप सभी भी अपने अपने जन्मदिन और किसी भी यादगार वाले अवसर पर एक पेड़ लगाये और पर्यावरण संरक्षण में अपनी भी महती भूमिका निभाये।

इस दौरान अपोलो ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूट के डायरेक्टर एवं छ.ग वाणिज्य एवं विज्ञान महाविद्यालय के संचालक मंडल के सदस्य आशीष अग्रवाल, संजय अग्रवाल और श्रीमती पूनम पटेल ने भी संबोधित करते हुए वृक्षारोपण और पर्यावरण के महत्व को बताया। इस अवसर पर गालिब मेमोरियलय स्कूल के छोटे छोटे छात्रों ने पेड़ो से होने वाले लाभ को और नुकसान को लघु नाटक के माध्यम से प्रदर्शित किया।

इस दौरान छग वाणिज्य महाविद्यालय की प्राचार्य श्रीमती जसबीर कौर, गालिब मेमोरियल स्कूल प्राचार्य गुणा लक्ष्मी, उप प्राचार्य गुलाब सिंह,के अलावा महाविद्यालय की प्राध्यापक एवं स्कूल की शिक्षक शिक्षिकाएं श्रीमती विद्या चोपड़े, श्रीमती नसीम बानो, भूभारती साहू, श्रीमती रेणू सिंह, श्रीमती सौबी नाज, पूनम सिंह, शुभ्रा साव, संगीता खोब्रागडे, रंजना दिवाकर, दीपा दुबे, सविता, लता बिसेन, श्रीमती द्रोपती सिंह, गीता पाल, सी एच सौजन्या, शाजिया फिरदौस, शमशीर सिवानी, संजय सिंह, ताजुद्दीन, विक्रम पाठक, सूरज चतुर्वेदी, संजय शर्मा, श्रीमती रीना तिवारी एवं स्कूल की शिक्षिका सहित समस्त स्कूल एवं कॉलेज के स्टाफ उपस्थित थे।
और भी

पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भिलाई के वैशालीनगर के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन हो गया है। उन्होंने शंकराचार्य अस्पताल में अंतिम सांस ली। कांग्रेसी नेता श्रीशंकराचार्य अस्पताल पहुंच रहे हैं। भजन सिंह निरंकारी 1985 से 1990 तक साडा के चेयरमैन रहे। वे ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष भी रहे। 2009 में हुए उपचुनाव में वैशालीनगर विधानसभा से चुनाव लड़े और भाजपा के जागेश्वर साहू को हराकर विधायक बने थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
 
और भी

खरसिया में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर मौसी के घर तक पहुंचाने लोगों में होड़ सी लगी रही। वहीं कई लोग रथ को छूने एवं धक्का देने के लिए भी आतुर दिखे।

भगवान के श्रीविग्रह को रत्न जड़ित सिंहासन पर विराजमान कराकर गाजे-बाजे एवं शंख ध्वनि तथा जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ नगर परिभ्रमण कराया गया । जहां विभिन्न गली मोहल्लो में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा मंगलगीत के मध्य पुष्पवर्षा कर श्रद्धा पूर्वक प्रसाद भोग अर्पित किए गया। मंदिर में वापसी यात्रा के पश्चात भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के विग्रह को रथासीन कराया। रथ पर तीनों बिग्रहों का विशेष पूजन के बीच जय उद्घोष करते हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान के रथ को खींच कर मौसी के घर पहुंचाया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान की परिक्रमा कर अपने व अपने परिवार के सुखद भविष्य एवं जीवन की कामना की। अब मौसी के घर भगवान जगन्नाथ महाप्रभु एक सप्ताह तक विश्राम करेंगे।
और भी

पुनिया-भूपेश की उपस्थिति में हुई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश कांग्रेस की मासिक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बैठक में 9 अगस्त से प्रस्तावित विधानसभा स्तरीय 75 कि.मी पदयात्रा पर चर्चा हुई। इसके अलावा आजादी के हीरक महोत्सव के समापन अवसर राजधानी रायपुर में 15 अगस्त को आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा हुई। वहीं 2 अक्टूबर से प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा के आयोजन पर चर्चा, जिला, ब्लाक एवं अग्रिम संगठनों के मासिक बैठक की समीक्षा हुई। संगठन के रिक्त पदों पर उदयपुर घोषणानुरूप क्रियान्वयन पर चर्चा। प्रदेश के समस्त जिला में निर्माणधीन राजीव भवन की प्रगति पर चर्चा तथा बूथ कमेटियों के गठन पर चर्चा की गयी।

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी एआईसीसी को प्रस्ताव भेजा कि एआईसीसी द्वारा निकाले जाने वाली देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ होकर गुजरे सभी हाथ उठा कर प्रस्ताव का समर्थन किया।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षगण -गुरू सिंंह होरा, प्रतिमा चंद्राकर, अरूण सिंघानिया, अंबिका मरकाम, चुन्नीलाल साहू, पी.आर. खुंटे, प्रेमचंद्र जायसी, बीरेश ठाकुर, जे.पी. श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्रीगण चंद्रशेखर शुक्ला, वासुदेव यादव, कन्हैया अग्रवाल, डॉ. थानेश्वर पाटिला, रंजीत कोसरिया, राजेन्द्र साहू, यशवर्धन राव, रूकमणी कर्मा, फूलकेरिया भगत, सुमित्रा धृतलहरे, जितेन्द्र साहू, अरूण सिसौदिया, अर्जुन तिवारी, गोपाल थवाईत, द्वितेन्द्र मिश्रा, शाहिद खान, सदस्य कार्यसमितिगण – कैलाश पोयम, लालजी चंद्रवंशी, शकुन डहरिया, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, विष्णु यादव उपस्थित थे।
और भी

3 दिनों से लापता मासूम की तलाश में जंगल-पहाड़ की खाक छान रही पुलिस…

उदयपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सरगुजा जिले के वनांचल क्षेत्र विकास खण्ड उदयपुर के ग्राम बुले से 28 जून से 2 वर्षीय मासूम पूनम अगरिया बिना परिजनों की जानकारी के जंगल की ओर से कहीं चला गया और आज तक उक्त बालक का कहीं पता नहीं चला है।

पुलिस को बालक के गुमने की सूचना मिलने पर 29 जून से इसे ढूंढने के प्रयास शुरू किए गये सबसे पहले ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी तालाब नालों खेतों की छानबीन की गई ततपश्चात गांव के सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर आसपास के जंगलों की एक एक हिस्से को छान मारा गया परन्तु यहाँ भी बालक का कहीं पता नहीं चल पाया है।
 
शुक्रवार 1 जुलाई को जिले से आए डॉग स्क्वायड की टीम की मदद भी ली गई। परंतु यहाँ भी पुलिस और आम लोगों को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। बालक के माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणजन नन्ही जान के लिये दिन रात दुवाएँ कर रहे है। सभी परेशान इस बात से है कि छोटा बच्चा घर जंगल नदी नालों में कहीं नहीं मिला तो आखिर गया कहां।

सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व एसडीओपी ग्रामीण अम्बिकापुर अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी उदयपुर धीरेन्द्र नाथ दुबे, चौकी प्रभारी मनोज सिंह तथा अन्य स्टॉफ व ग्रामीणों द्वारा बालक का लगातार पता तलाश किया जा रहा है।
और भी

कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएसआई संजय गोस्वामी का सम्मान

दतिमा मोड़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। साधु सेवा कुंज सूरजपुर में हेल्थ कॉन्क्लेव एवं नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में हेल्थ पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया था। महामारी में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ के हाथों एएसआई संजय गोस्वामी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बता दे कि कोरोना काल मे एएसआई गोस्वामी करंजी चौकी प्रभारी थे और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर उन्होंने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया और दिन रात मेहनत कर क्षेत्रवासियों को खतरनाक महामारी से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे।

और भी

किसानों की फसलों को मिलेगी सुरक्षा, 15 जुलाई तक होगा फसल बीमा

कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करने तथा फसलों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए कलेक्टर संजीव झा ने कलेक्टोरेट परिसर से फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फसल बीमा रथ गांव-गांव जाकर किसानों को खरीफ मौसम में लगी चार फसलों का बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करेगा। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को खरीफ के लिए 15 जुलाई तक फसल बीमा का पंजीयन कराना होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को बाढ़, सूखा, जलभराव, कीट व्याधि एवं ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संचालित की जा रही है। रथों की रवानगी के दौरान सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत कोरबा गणराज सिंह कंवर, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, एडीएम विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अधिक से अधिक किसानों कोे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसलों का बीमा कराकर लाभ लेने की अपील की है। कलेक्टर झा ने बताया कि इस योजना से किसानों को उचित प्रीमियम पर फसलों की सुरक्षा मिलेगी तथा इससे किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसलों के नुकसान की भरपाई हो पाएगी।

उपसंचालक कृषि अनिल शुक्ला ने बताया कि किसानों की फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। खरीफ मौसम में धान की सिंचित फसल के लिए किसानों को 1080 रूपए प्रति हेक्टेयर के प्रीमियम पर 54 हजार रूपए की बीमा राशि तय की गई है। धान के असिंचित फसल के लिए 780 रूपए प्रति हेक्टेयर के प्रीमियम पर 39 हजार रूपए की बीमा राशि निर्धारित की गई है। मूंग और उड़द फसलों के लिए 19 हजार 200 रूपए प्रति हेक्टेयर के बीमा के लिए 384 रूपए का प्रीमियम चुकाना होगा। इसी प्रकार रबी मौसम में सरसों फसल का 20 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर का बीमा 300 रूपए में होगा। अलसी फसल के लिए किसानों द्वारा 255 रूपए की प्रीमियम राशि चुकाने पर 17 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर का बीमा होगा। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को खरीफ के लिए 15 जुलाई 2022 तक तथा रबी के लिए 15 दिसंबर 2022 तक आवेदन करना होगा। किसानों को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी बैंक में अपडेट कराना होगा। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणीकरण के बीमा मान्य नहीं होगा। बीमा का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रस्ताव पत्र के नवीनतम बैंक पासबुक कॉपी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति दस्तावेज के रूप में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। किसान अपने नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा, क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, प्राथमिक सहकारी. समिति, लोक सेवा केन्द्र या भारत सरकार की बीमा पोर्टल के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान जिले के कृषि अधिकारी, राजस्व अधिकारी, बैंक सीएससी एवं एआईसी या तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
और भी