छत्तीसगढ़

पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भिलाई के वैशालीनगर के पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी का निधन हो गया है। उन्होंने शंकराचार्य अस्पताल में अंतिम सांस ली। कांग्रेसी नेता श्रीशंकराचार्य अस्पताल पहुंच रहे हैं। भजन सिंह निरंकारी 1985 से 1990 तक साडा के चेयरमैन रहे। वे ऊर्जा आयोग के अध्यक्ष भी रहे। 2009 में हुए उपचुनाव में वैशालीनगर विधानसभा से चुनाव लड़े और भाजपा के जागेश्वर साहू को हराकर विधायक बने थे।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पूर्व विधायक भजन सिंह निरंकारी के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने ईश्वर से मृत आत्मा की शांति और शोक संतप्त परिजनों को दुःख की इस घड़ी को सहने की क्षमता प्रदान करने के लिए प्रार्थना की है।
 
और भी

खरसिया में धूमधाम से निकाली गई भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा

खरसिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ शुक्रवार को धूमधाम से भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा निकाली गई। इसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए। लोगों का उत्साह देखते ही बन रहा था। भगवान जगन्नाथ के रथ को खींच कर मौसी के घर तक पहुंचाने लोगों में होड़ सी लगी रही। वहीं कई लोग रथ को छूने एवं धक्का देने के लिए भी आतुर दिखे।

भगवान के श्रीविग्रह को रत्न जड़ित सिंहासन पर विराजमान कराकर गाजे-बाजे एवं शंख ध्वनि तथा जय जगन्नाथ के जयघोष के साथ नगर परिभ्रमण कराया गया । जहां विभिन्न गली मोहल्लो में महिलाओं एवं बच्चों द्वारा मंगलगीत के मध्य पुष्पवर्षा कर श्रद्धा पूर्वक प्रसाद भोग अर्पित किए गया। मंदिर में वापसी यात्रा के पश्चात भगवान जगन्नाथ बहन सुभद्रा एवं भाई बलभद्र के विग्रह को रथासीन कराया। रथ पर तीनों बिग्रहों का विशेष पूजन के बीच जय उद्घोष करते हुए हजारों की संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान के रथ को खींच कर मौसी के घर पहुंचाया। इस दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु भक्तों ने भगवान की परिक्रमा कर अपने व अपने परिवार के सुखद भविष्य एवं जीवन की कामना की। अब मौसी के घर भगवान जगन्नाथ महाप्रभु एक सप्ताह तक विश्राम करेंगे।
और भी

पुनिया-भूपेश की उपस्थिति में हुई प्रदेश कांग्रेस कार्यकारणी की बैठक

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश कांग्रेस की मासिक बैठक प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में प्रदेश प्रभारी पी.एल. पुनिया, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

बैठक में 9 अगस्त से प्रस्तावित विधानसभा स्तरीय 75 कि.मी पदयात्रा पर चर्चा हुई। इसके अलावा आजादी के हीरक महोत्सव के समापन अवसर राजधानी रायपुर में 15 अगस्त को आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम के आयोजन पर चर्चा हुई। वहीं 2 अक्टूबर से प्रस्तावित भारत जोड़ो यात्रा के आयोजन पर चर्चा, जिला, ब्लाक एवं अग्रिम संगठनों के मासिक बैठक की समीक्षा हुई। संगठन के रिक्त पदों पर उदयपुर घोषणानुरूप क्रियान्वयन पर चर्चा। प्रदेश के समस्त जिला में निर्माणधीन राजीव भवन की प्रगति पर चर्चा तथा बूथ कमेटियों के गठन पर चर्चा की गयी।

बैठक में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रस्ताव रखा कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी एआईसीसी को प्रस्ताव भेजा कि एआईसीसी द्वारा निकाले जाने वाली देशव्यापी भारत जोड़ो यात्रा छत्तीसगढ़ होकर गुजरे सभी हाथ उठा कर प्रस्ताव का समर्थन किया।

बैठक में प्रदेश कांग्रेस कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्षगण -गुरू सिंंह होरा, प्रतिमा चंद्राकर, अरूण सिंघानिया, अंबिका मरकाम, चुन्नीलाल साहू, पी.आर. खुंटे, प्रेमचंद्र जायसी, बीरेश ठाकुर, जे.पी. श्रीवास्तव, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री प्रशासन रवि घोष, प्रदेश कांग्रेस प्रभारी महामंत्री संगठन अमरजीत चावला, प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग अध्यक्ष सुशील आनंद शुक्ला, प्रदेश कांग्रेस महामंत्रीगण चंद्रशेखर शुक्ला, वासुदेव यादव, कन्हैया अग्रवाल, डॉ. थानेश्वर पाटिला, रंजीत कोसरिया, राजेन्द्र साहू, यशवर्धन राव, रूकमणी कर्मा, फूलकेरिया भगत, सुमित्रा धृतलहरे, जितेन्द्र साहू, अरूण सिसौदिया, अर्जुन तिवारी, गोपाल थवाईत, द्वितेन्द्र मिश्रा, शाहिद खान, सदस्य कार्यसमितिगण – कैलाश पोयम, लालजी चंद्रवंशी, शकुन डहरिया, सुरेन्द्र प्रताप जायसवाल, विष्णु यादव उपस्थित थे।
और भी

3 दिनों से लापता मासूम की तलाश में जंगल-पहाड़ की खाक छान रही पुलिस…

उदयपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सरगुजा जिले के वनांचल क्षेत्र विकास खण्ड उदयपुर के ग्राम बुले से 28 जून से 2 वर्षीय मासूम पूनम अगरिया बिना परिजनों की जानकारी के जंगल की ओर से कहीं चला गया और आज तक उक्त बालक का कहीं पता नहीं चला है।

पुलिस को बालक के गुमने की सूचना मिलने पर 29 जून से इसे ढूंढने के प्रयास शुरू किए गये सबसे पहले ग्रामीणों के साथ मिलकर नदी तालाब नालों खेतों की छानबीन की गई ततपश्चात गांव के सैकड़ों लोगों के साथ मिलकर आसपास के जंगलों की एक एक हिस्से को छान मारा गया परन्तु यहाँ भी बालक का कहीं पता नहीं चल पाया है।
 
शुक्रवार 1 जुलाई को जिले से आए डॉग स्क्वायड की टीम की मदद भी ली गई। परंतु यहाँ भी पुलिस और आम लोगों को कोई सफलता नहीं मिल पाई है। बालक के माँ बाप का रो रोकर बुरा हाल है। वहीं ग्रामीणजन नन्ही जान के लिये दिन रात दुवाएँ कर रहे है। सभी परेशान इस बात से है कि छोटा बच्चा घर जंगल नदी नालों में कहीं नहीं मिला तो आखिर गया कहां।

सरगुजा पुलिस अधीक्षक श्रीमती भावना गुप्ता के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला व एसडीओपी ग्रामीण अम्बिकापुर अखिलेश कौशिक के नेतृत्व में थाना प्रभारी उदयपुर धीरेन्द्र नाथ दुबे, चौकी प्रभारी मनोज सिंह तथा अन्य स्टॉफ व ग्रामीणों द्वारा बालक का लगातार पता तलाश किया जा रहा है।
और भी

कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाले एएसआई संजय गोस्वामी का सम्मान

दतिमा मोड़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। साधु सेवा कुंज सूरजपुर में हेल्थ कॉन्क्लेव एवं नेशनल डॉक्टर्स डे के उपलक्ष में हेल्थ पर चर्चा कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया था। महामारी में उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौड़ के हाथों एएसआई संजय गोस्वामी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बता दे कि कोरोना काल मे एएसआई गोस्वामी करंजी चौकी प्रभारी थे और पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन पर उन्होंने अपने कर्तव्यों का बखूबी निर्वहन किया और दिन रात मेहनत कर क्षेत्रवासियों को खतरनाक महामारी से बचाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए थे।

और भी

किसानों की फसलों को मिलेगी सुरक्षा, 15 जुलाई तक होगा फसल बीमा

कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के किसानों को फसल बीमा के प्रति जागरूक करने तथा फसलों को बीमा सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए कलेक्टर संजीव झा ने कलेक्टोरेट परिसर से फसल बीमा रथ को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। फसल बीमा रथ गांव-गांव जाकर किसानों को खरीफ मौसम में लगी चार फसलों का बीमा कराने के लिए प्रोत्साहित करेगा। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को खरीफ के लिए 15 जुलाई तक फसल बीमा का पंजीयन कराना होगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना किसानों को बाढ़, सूखा, जलभराव, कीट व्याधि एवं ओलावृष्टि जैसी प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसलों को हुए नुकसान की भरपाई के लिए संचालित की जा रही है। रथों की रवानगी के दौरान सभापति कृषि स्थायी समिति जिला पंचायत कोरबा गणराज सिंह कंवर, जिला पंचायत सीईओ नूतन कंवर, एडीएम विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद पटेल सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कलेक्टर संजीव कुमार झा ने अधिक से अधिक किसानों कोे प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अपनी फसलों का बीमा कराकर लाभ लेने की अपील की है। कलेक्टर झा ने बताया कि इस योजना से किसानों को उचित प्रीमियम पर फसलों की सुरक्षा मिलेगी तथा इससे किसानों को प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले फसलों के नुकसान की भरपाई हो पाएगी।

उपसंचालक कृषि अनिल शुक्ला ने बताया कि किसानों की फसलों का बीमा एग्रीकल्चर इंश्योरेंस कंपनी ऑफ इंडिया लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। खरीफ मौसम में धान की सिंचित फसल के लिए किसानों को 1080 रूपए प्रति हेक्टेयर के प्रीमियम पर 54 हजार रूपए की बीमा राशि तय की गई है। धान के असिंचित फसल के लिए 780 रूपए प्रति हेक्टेयर के प्रीमियम पर 39 हजार रूपए की बीमा राशि निर्धारित की गई है। मूंग और उड़द फसलों के लिए 19 हजार 200 रूपए प्रति हेक्टेयर के बीमा के लिए 384 रूपए का प्रीमियम चुकाना होगा। इसी प्रकार रबी मौसम में सरसों फसल का 20 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर का बीमा 300 रूपए में होगा। अलसी फसल के लिए किसानों द्वारा 255 रूपए की प्रीमियम राशि चुकाने पर 17 हजार रूपए प्रति हेक्टेयर का बीमा होगा। फसल बीमा का लाभ प्राप्त करने के लिए किसानों को खरीफ के लिए 15 जुलाई 2022 तक तथा रबी के लिए 15 दिसंबर 2022 तक आवेदन करना होगा। किसानों को अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर भी बैंक में अपडेट कराना होगा। फसल बीमा पोर्टल पर बिना आधार प्रमाणीकरण के बीमा मान्य नहीं होगा। बीमा का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रस्ताव पत्र के नवीनतम बैंक पासबुक कॉपी एवं आधार कार्ड की छायाप्रति दस्तावेज के रूप में अनिवार्य रूप से जमा करना होगा। किसान अपने नजदीकी राष्ट्रीयकृत बैंक शाखा, क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक, जिला सहकारी बैंक, प्राथमिक सहकारी. समिति, लोक सेवा केन्द्र या भारत सरकार की बीमा पोर्टल के माध्यम से फसल बीमा करा सकते हैं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए किसान जिले के कृषि अधिकारी, राजस्व अधिकारी, बैंक सीएससी एवं एआईसी या तहसील कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
और भी

सिदार एवं रामसनेही पटेल को सेवानिवृत्ति पर दी विदाई

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला कार्यालय में पदस्थ अधीक्षक सी.बी.सिदार एवं कार्यालयीन सहायक रामसनेही पटेल अधिवार्षिकी आयु पूर्ण करने के बाद आज शासकीय सेवा से निवृत्त हो गये। मंथन सभाकक्ष में आयोजित कार्यक्रम में दोनों सेवानिवृत्त कर्मचारियों को जिला कार्यालय की ओर से भावभीनी बिदाई दी गई। अपर कलेक्टर जयश्री जैन ने श्री सिदार एवं श्री पटेल के सेवाकाल का स्मरण करते हुए स्वस्थ एवं सुखद जीवन के लिए शुभकामनाएं दी।

जिला कार्यालय की ओर से दोनों कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। श्री सिदार ने भी अपनी लम्बी सेवाकाल के चुनिंदा अनुभव साझा किये। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर श्री अंशिका पाण्डेय, श्री अजीत पुजारी सहित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
और भी

रेल संबंधित मामले को लेकर रेल्वे जीएम से मिले अमित जोगी

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दपूमरे के महाप्रबंधक आलोक कुमार से भेंट कर छत्तीसगढ़ में व्याप्त भीषण रेल संकट के विषय में अमित जोगी ने चर्चा की और यात्रियों को हो रही असुविधा पर विरोध प्रकट किया। 40 मिनट चली बैठक में छत्तीसगढ़ में रेल इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड करने समेत खरसिया की रेल समस्याओं पर भी चर्चा हुई।

अमित अजीत जोगी ने खरसिया में अपनी पार्टी के नेता तरुण सिंह ठाकुर व मोनू केसरी के द्वारा रेल संबंधित जनहित की 18 सूत्रीय मांगो के मुद्दे पर भी चर्चा की। वहीं खरसिया की रेल समस्याओं को लेकर जल्द से जल्द निराकरण करने की मांग की। अमित जोगी ने खरसिया की जनता को रेल्वे ओवरब्रिज तथा रेल्वे स्टेशन में होने वाली और कई समस्याओं से रेल्वे के मुख्य महाप्रबंधक को अवगत करवाया। जिस पर तत्काल रेल्वे जी एम ने अपने रेल अधिकारियों से फोन बात कर खरसिया रेल्वे स्टेशन में रैंप निर्माण कार्य शुरू करने का आदेश जारी कर दिया।
और भी

कोरोना बुलेटिन : आज प्रदेश में 167 नए मामले, रायपुर से 55

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार 30 जून की स्थिति में प्रदेश की पाजिटिविटी दर 1.25 प्रतिशत है। आज प्रदेश भर में हुए 13 हजार 384 सैंपलों की जांच में 167 व्यक्ति कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।वहीं 94 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए। प्रदेश में अब 933 मामले सक्रिय हैं।

आज दंतेवाड़ा, बीजापुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, महासमुंद एवं बलरामपुर से 01-01, धमतरी, मुंगेली एवं जशपुर से 02-02, कोरबा से 03, जांजगीर-चांपा से 05, कबीरधाम एवं सूरजपुर से 06-06, सरगुजा, राजनांदगांव एवं बलौदाबाजार से 08-08, बेमेतरा एवं बिलासपुर से 12-12, दुर्ग से 33, रायपुर से 55 कोरोना संक्रमित पाए गए तथा शेष जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।वहीं 3 जिले गरियाबंद, सुकमा एवं नारायणपुर में कोरोना के सक्रिय मरीज नहीं है।
और भी

मुख्यमंत्री 1 जुलाई को यात्रा सहित अन्य कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल 1 जुलाई को 11.30 बजे रायपुर के गायत्री नगर स्थित भगवान जगन्नाथ के मंदिर से निकलने वाली रथ यात्रा कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री इसके पश्चात दोपहर 12.10 बजे से 1.10 बजे तक राजीव भवन में आयोजित बैठक में तथा दोपहर 1.20 बजे नारायणा हॉस्पिटल में आयोजित निःशुल्क मेगा स्पाइन एवं ऑर्थोपेडिक सर्जरी कैम्प के उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 2 बजे मुख्यमंत्री निवास वापस लौटेंगे और वहां आयोजित चिकित्सक दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे।

और भी

एक बार फिर पुरी से शिरडी के बीच दौड़ेगी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 20857 /20858 पुरी -साईं नगर शिरडी-पुरी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस की सुविधा पुनः शुरू की जा रही है।

गाड़ी संख्या 20857 पुरी- साईं नगर शिरडी साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 जुलाई से प्रत्येक शुक्रवार को पुरी से 23:05 बजे रवाना होकर 23:53 बजे खुरदा रोड, 00.20 बजे भुवनेश्वर, 1:35 बजे ढेंकानाल, 2:20 बजे तालचेर रोड 3:00 बजे अंगुल, 5:15 बजे संबलपुर, 6:07 बजे बरगढ़ रोड, 7:01 बजे बलांगीर, 8:00 बजे टिटलागढ़, 8:50 बजे कांटाभाजी, 9:52 बजे खरियार रोड, 11:11 बजे महासमुंद, 12:30 बजे रायपुर, 13:35 बजे दुर्ग, 14:00 बजे राजनंदगांव, 15:33 बजे गोंदिया, 17:40 बजे नागपुर, 18.48 बजे वर्धा, 20:42 बजे बडनेरा, 21:42 बजे अकोला, 23:50 बजे भुसावल, 2:30 बजे मनमाड, 3:31 बजे कोपरगांव, 4:35 बजे साईं नगर शिरडी (रविवार को) पहुंचेगी।
 
गाड़ी संख्या 20858 साईं नगर शिरडी पुरी सुपरफास्ट एक्सप्रेस 17 जुलाई से प्रत्येक रविवार को साईं नगर शिरडी से 14:10 बजे रवाना होकर 14:38 बजे कोपरगांव 15:50 बजे मनमाड 18:15 बजे भुसावल 19:36 बजे अकोला 22:22 बजे बडनेरा 23:33 बजे वर्धा 1:35 बजे नागपुर 4:08 बजे गोंदिया 5:27 बजे राजनंदगांव 6:10 बजे दुर्ग 6:50 बजे रायपुर 8:05 बजे महासमुंद 8:50 बजे खरियार रोड 9:50 बजे काटा भांजी 10:35 बजे टिटलागढ़, 11:47 बजे बलांगीर 12:45 बजे बरगढ़ रोड 13:30 बजे संबलपुर 16:40 बजे अंगुल 16:50 बजे तालचेर रोड 1748 बजे ढेंकानाल 19:05 बजे भुवनेश्वर 19:30 बजे खुरदा रोड 20:50 बजे पुरी (सोमवार) को पहुंचेगी

इस गाड़ी में 02 एसएलआर, 04 सामान्य श्रेणी, 09 स्लीपर, 05 तृतीय श्रेणी वातानुकूलित, 01 द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित, 01 प्रथम श्रेणी वातानुकूलित, 01पैंट्रीकार सहित कुल 23 कोच रहेंगे।
और भी

तेज बारिश से सराबोर हुई राजधानी, कई जगह जलभराव और बिजली की शिकायत…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी की शाम तेज बारिश के नाम रही। बुधवार की शाम तेज गरज और चमक के साथ बदरा जमकर बरसे। इसके चलते लोगों को गर्मी और उमस से कुछ राहत मिली तो वहीं कई इलाकों में जलभराव सहित बिजली की समस्या का लोगों ने सामना किया।

बुधवार सुबह तक मौसम में भारी उमस और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था। लेकिन शाम होते ही मौसम ने अंगड़ाई ली और तेज हवा के साथ बारिश शुरू हो गई। इस दौरान जमकर बिजली भी चमकी। तेज बारिश ने जहां लोगों को उमस-गर्मी से राहत दी, तो वहीं राजधानी की निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति भी निर्मित हो गई। नालियों में जमकर उफान रहा और सड़कें लबालब रहीं। वहीँ कई इलाकों में बिजली की भी समस्या आई। तेज गरज और चमक के चलते कई इलाकों में बिजली चली गई। तेज बारिश के चलते यातायात भी कुछ समय के लिए थम गया। जिसे जहां जगह मिली, उसने शरण ली। सडकों पर पानी भर जाने से दोपहिया सहित चारपहिया वाहनों को भी खासी दिक्कत का सामना करना पड़ा। बारिश कम होते ही सडकों पर जाम की स्थिति निर्मित हो गई।
और भी

दिव्यांगजनो का मेडिकल प्रमाण पत्र व पेंशन निवारण बनाने लगा शिविर

कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिव्यांगजनों का मेडिकल प्रमाण पत्र बनाने, यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाने और पेंशन निवारण के लिए कलेक्टर चन्दन कुमार के निर्देशानुसार जिले में लगातार शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पखांजूर तहसील के ग्राम पंचायत बांदे में शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 156 हितग्राहियों का पंजीयन किया गया। अस्थि बाधित के 63 ,श्रवण बाधित के 02, दृष्टि बाधित 06, मानसिक 04 तथा पेंशन से संबंधित 81 आपको प्राप्त हुए। दिव्यांग जनों का परीक्षण कर सहायक उपकरण व पेंशन योजना से लाभान्वित किया जाएगा। शिविर में जिला चिकित्सालय के डाक्टरों की टीम, समाज कल्याण विभाग के उप संचालक तथा विभागीय अधिकारी कमर्चारी उपस्थित थे।

और भी

सीमंधर स्वामी जैन मंदिर दादाबाड़ी में दादा गुरुदेव की बड़ी सम्पन्न

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जैन साध्वी स्नेहयशा श्रीजी व सिद्धान्त निधि मसा की निश्रा में गुरु देव दयाल को मन मे ध्यान लगाएं अष्ठ सिद्धि नव निद्धि मीले मनवांछित फल पाए के गुणानुवाद की चौपाइयों के साथ गुरु एक्तिशा के संगीतमय पाठ के साथ चमत्कारी जिनकुशल सूरी जैन दादाबाड़ी भैरव सोसाइटी में अमावस्या की बड़ी पूजा का आगाज किया गया। बड़ी पूजा का प्रारम्भ नारियल अक्षत नैवैद्य के समर्पण मंत्र के साथ भक्तों ने प्रारम्भ कि।

उपरोक्त जानकारी सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के महासचिव महेन्द्र कोचर व ट्रस्टी नीलेश गोलछा ने देते हुए बताया कि सर्वप्रथम ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद ने चातुर्मास पूर्व की अंतिम अमावस्या पूजा में चारो दादा गुरुदेव के चमत्कारिक जन हितेषी उपकारों का वर्णन करते हुए प्रथम पूजा के जलाभिषेक विधान की पूजा गुरु पर तीख सुरतरु रूप सुगुरु सम दूजो तो नही दूजो तो नही के भाव पूर्ण बोलो से लाभार्थी परिवारों ने अभिषेक किया। उसी तारतम्य में क्रमशः जल चंदन पुष्प धूप दीप अक्षत नैवेद्य व फल के समर्पण के 8 विधान सस्वर मंत्रोच्चार के साथ संपन्न हुई फल पूजा का विधान फल पूजा से फल मिले प्रगटे नवे निधान के बोलो के साथ संपन्न हुई। नवा विधान वस्त्र पूजा का साध्वी के मुखारविन्द से लक्ष्मी लीला पावे रे सुंदर जे गुरु वस्त्र चढ़ावे जे गुरु वस्त्र चढ़ावे के संगीतमय बोलो से प्रारम्भ हुआ। सुप्रसिद्ध भजन गायक वर्धमान चोपड़ा ने कैसे कैसे अवसर में गुरु राखी लाज हमारी मोको सबल भरोसो तेरो चंद्र सूरी पट्टधारी के समर्पण बोलो से गुरु से अरदास की। कु दीप्ती बैद ने गुरु तेरे चरणों की धूल जो मिल जावे सच कहता हूं मेरी तगदीर बदल जाये दादा तेरे चरणों की के बोलो से सभी भक्तों के लिए गुरु का आशीर्वाद मांगा। निर्मल पारख ने चांद से सुंदर मुखड़ा तेरा नयन के अमृत के प्याले वो तो कोई और नही है वो तो दादा मालपुरा वाले के बोलो से गुरु महिमा की बलिहारी ली दसवीं पूजा में चांदी की ध्वजा को महिलाओं ने सिर पर रखकर धूप दीप चवर के साथ दादा गुरु की छतरी की 3 फेरी देकर इन बोलो ध्वज पूजन कर हरख भरी- हरख भरी रे देवा हरख भरी रे के चौपाई के साथ शिखर पर ध्वजारोहण किया।
पूजा में
 
पदम गोलछा अशोक कोचर प्रकाश पारख नीलेश गोलछा वर्धमान चोपड़ा निलमचंद बरडिया कपूर चंद भंसाली श्रीमती मंजू बरडिया, शैला बरडिया , सपना गोलछा स्वेता कोचर ममता जैन आदि भक्त जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे। पूजा का समापन आरती मंगल दीपक के साथ हुआ। पूजा के लाभार्थी परिवार जयचंद रमेश चंद मोहन चंद बच्छावत बसंत जितेंद्र नाहर, निलमचंद डॉ अंशुल बरडिया, वर्धमान वर्तिक वैभव चोपड़ा, गुमानचन्द कांतिलाल झाबक, मूलचंद सन्तोष सरला बैद हैं।
और भी

नगर पंचायत उपाध्यक्ष के जन्मदिवस पर स्कूल में किया गया वृक्षारोपण

भटगांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नगर पंचायत भटगांव के उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे के जन्मदिन पर वृक्षारोपण कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर प्रेमभुवन प्रताप सिंह विद्यालय के प्रांगण में शिक्षकों और नगर के जनप्रतिनिधियों सहित कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 11 फलदार वृक्ष लगाकर उनका जन्मदिन मनाया गया।

आपको बतादें की वृक्षारोपण से पहले नगर पंचायत के अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक और वहाँ उपस्थित लोगों ने पहले मां सरस्वती की छायाचित्र का पूजा अर्चना कर केक काटा और एक दूसरे का मुँह मीठा किया। और उपाध्यक्ष प्रवेश दुबे को जन्मदिन की बधाई दी और कुशल जीवन के लिए प्रार्थना की। इस अवसर पर तहसीलदार भटगांव,नगर पंचायत अध्यक्ष नर्मदा अमित कौशिक, प्राचार्य, प्रितम भारद्वाज,जनपद बिलाईगढ सभापति भागीरथी चंद्रा, जनपद सदस्य सहदेव सिदार, राजकुमार सोनवानी, मनोज टंडन, प्रमोद साहू, कांग्रेस प्रवक्ता धनसाय साहू, रामकुमार साहू,सुधराराम यादव एल्डरमैन दिलहरण साहू, धर्मेन्द्र साहू, लीलाधर वैष्णव, सुरेश रघु, युवा नेता योगराज साहू,शिव साहू, योगेश यादव,बबला वैष्णव, लक्ष्मण नामदेव सर,तेज प्रकाश भारद्वाज सर, अवधेश सोनवानी सर, काफी संख्या में जनप्रतिनिधि युवा कार्यकर्ता उपस्थित रहे हालांकि किसी कारण प्रवेश दुबे मौजूद नहीं रहे लेकिन कांग्रेस कार्यकर्ताओं में उनकी कमी महसूस किया गया फिर भी हर्षोल्लास के साथ कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
और भी

रेलवे ने रद्द की 18 गाड़ियां, यहां चेक करें लिस्ट…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल मंगलवार को रायपुर पुलिस लाईन से कोरिया जिले के बहरासी के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री आज भरतपुर-सोनहत विधानसभा के 3 गांवों बहरासी, रामगढ़ तथा रजौली में आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे और क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के बारे में लोगों से जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री आज शाम बैकुंठपुर में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करने के बाद वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत अब तक प्रदेश के 11 जिलो के 22 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर चुरायपुर (वीएनएस)। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे नागपुर रेल मंडल के राजनांदगाँव-कलमना रेल खंड के बीच में तीसरी रेल लाइन का कार्य किया जा रहा है, जिसमें ऑटो सिगनलिंग सहित अनेक कार्यो, नॉन इंटरलोकिंग का कार्य किया जाएगा। यह नॉन इंटरलोकिंग कार्य 29 जून को सुबह 10 बजे से 1 जुलाई तक किया जायेगा। इसके चलते कुछ गाड़ियों को रद्द और कुछ को विलंब से रवाना किया जाएगा।
इस दौरान…
29 एवं 30 जून को दुर्ग से छूटने वाली 08741 दुर्ग-गोंदिया स्पेशल रद्द रहेगी ।
29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08742 गोंदिया-दुर्ग स्पेशल रद्द रहेगी ।
29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 08743 गोंदिया-इतवारी मेमू रद्द रहेगी ।
29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 08744 इतवारी-गोंदिया मेमू रद्द रहेगी ।
29 एवं 30 जून को कोरबा से छूटने वाली 18239 कोरबा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29 एवं 30 जून को इतवारी से छूटने वाली 18240 इतवारी-कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29 एवं 30 जून को बिलासपुर से छूटने वाली 12855 बिलासपुर-इतवारी इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30 जून एवं 01 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 12856 इतवारी-बिलासपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29 जून को रीवा से छूटने वाली 11754 रीवा-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30 जून को इतवारी से छूटने वाली 11753 इतवारी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29 जून को सिकंदराबाद से छूटने वाली 12771 सिकंदराबाद-रायपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30 जून को रायपुर से छूटने वाली 12772 रायपुर-सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28 एवं 29 जून को निज़ामुद्दीन से छूटने वाली 12410 निज़ामुद्दीन-रायगढ़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
29 एवं 30 जून को रायगढ़ से छूटने वाली 12409 रायगढ़-निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20846 बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30 जून को बीकानेर से छूटने वाली 20845 बिलासपुर-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
28, 29 एवं 30 जून को टाटानगर से छूटने वाली 18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
30 जून एवं 01, 02 जुलाई को इतवारी से छूटने वाली 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

इसके अलावा कुछ गाड़ियां बीच में समाप्त कर दी जाएंगीं, जिनमे…
29 एवं 30 जून को मुंबई से छूटने वाली 12105 मुंबई-गोंदिया विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी ।
29 एवं 30 जून को गोंदिया से छूटने वाली 12106 गोंदिया-मुंबई विदर्भ एक्सप्रेस नागपुर से ही मुंबई के लिए रवाना होगी ।
29 एवं 30 जून को कुर्ला से छूटने वाली 11039 कुर्ला-गोंदिया महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर में ही समाप्त होगी ।
30 जून एवं 01 जुलाई को गोंदिया से छूटने वाली 11040 गोंदिया-कुर्ला महाराष्ट्र एक्सप्रेस नागपुर से ही कुर्ला के लिए रवाना होगी ।के हैं।
और भी

भेंट-मुलाकात : कोरिया जिले के लिए रवाना हुए सीएम बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल मंगलवार को रायपुर पुलिस लाईन से कोरिया जिले के बहरासी के लिए रवाना हो गए हैं। मुख्यमंत्री आज भरतपुर-सोनहत विधानसभा के 3 गांवों बहरासी, रामगढ़ तथा रजौली में आमजनता से भेंट-मुलाकात करेंगे और क्षेत्र में शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति के बारे में लोगों से जानकारी लेंगे। मुख्यमंत्री आज शाम बैकुंठपुर में विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से मुलाकात करने के बाद वहां रात्रि विश्राम करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत अब तक प्रदेश के 11 जिलो के 22 विधानसभा क्षेत्रों का भ्रमण कर चुके हैं।

और भी

महिला आयोग के पहल पर समाज की मुख्य धारा शामिल हुआ बहिष्कृत परिवार…

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विगत 13 जून को महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक ने दुर्ग जिले के महिलाओं द्वारा प्रस्तुत आवेदनों की सुनवाई की थी।सुनवाई के दौरान प्रस्तुत एक प्रकरण में आवेदिका ने आवेदन प्रस्तुत किया था की उन्होंने अंतर्जातीय विवाह किया है।इसके कारण उन्हें और उनके परिवार को समाज से बहिष्कृत कर दिया गया था। समाज द्वारा उनसे समय समय पर राशि भी ली गई है। प्रकरण की सुनवाई के बाद अध्यक्ष डॉ नायक ने प्रकरण के निराकरण के लिए समिति बनाने के निर्देश दिए। आवेदिका के गाँव में आयोग द्वारा नियुक्त समिति के प्रभारीगणो के द्वारा आवेदिका की समस्या का अंतिम समाधान किया गया। महिला आयोग द्वारा समाज में मिलाने आवेदिका एवं उनके परिवार वालों को आयोग की सुनवाई में दुर्ग जिले के ग्राम बोड़ेगाव में प्रक्रिया को पूर्ण करने हेतु प्रभारीगणो की उपस्तिथि में बैठक संपूर्ण हुआ। जिसमें आयोग द्वारा नंदिनी थाना के कॉन्स्टेबल की भी उपस्थिति रही। महिला एवं उनके परिवार को समाज के मुख्य धारा में सम्मिलित किया गया।आवेदिका की संतुष्टि पर आज इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।

एक अन्य प्रकरण में पति पत्नी ने पिछली सुनवाई में व्यक्त किया था, कि हम एक नयी जिंदगी की शुरूआत करेंगे परन्तु आज आयोग के समक्ष अनावेदकगणों ने आवेदिका के साथ अनर्गल बातचीत एवं क्रूरतापूर्ण व्यवहार, आवेदिका एवं छोटे बच्चे को भरण-पोषण देने से इंकार किया। इस प्रकरण में आवेदिका लगातार अनावेदकगणों का अत्याचार सहते आ रही है। आयोग ने आवेदिका को निर्देश दिया कि वह अनावेदकगणों के खिलाफ महिला पुलिस थाना दुर्ग में 498ए धारा के तहत एफआईआर दर्ज करा सकती है। इस प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।

एक अन्य प्रकरण बलौदाबाजार जिले की सुनवाई में अनावेदिका को नारी निकेतन में भेजा गया था आज अनावेदिका का भाई अनावेदिका के साथ अपना और अनावेदक का शपथ पत्र आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया है जिसके आधार पर अनावेदिका को आज नारी निकेतन से रिहा दिए जाने के निर्देश आयोग ने दिया है साथ ही इस प्रकरण को 6 माह की निगरानी में रखते हुए प्रकरण को नस्तीबद्ध किया गया।
और भी