छत्तीसगढ़

कृषक सूचना केन्द्र के माध्यम से किसानों को मिल रही योजनाओं की जानकारी

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासन द्वारा गांव में किसानों को लाभान्वित करने अनेक योजनाएं संचालित की जा रही है। इस योजनाओं को ग्रामवासियों तक पहुंचने के लिए गावों में सूचना केंद्र स्थापित किए गए है। जिसके माध्यम से किसानों को सभी योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। साथ ही वहां के किसान योजनाओं का लाभ ले रहे हैं। जिले के विकासखंड पंडरिया के ग्राम महली में कृषक सूचना केन्द्र स्थापित किया गया है। जिसके माध्यम से किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।

ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी ग्राम महली क्षेत्र में सूचनाओं का प्रचारदृप्रसार कर किसानों को योजनाओं का लाभ पहुंचा रहे है। इस क्षेत्र में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजनांतर्गत 1312 किसानों का पंजीयन कर योजना का लाभ दिलवाया गया है। राजीव गांधी किसान न्याय योजना में धान के बदले अन्य फसल की प्रगति 81.208 हेक्टेयर है। किसान क्रेडिट कार्ड में लघु एवं दीर्घ 855 कृषकों को लाभांवित कराया गया है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजनांतर्गत कृषकों को अरहर बीज मिनीकीट वितरण किया गया है। प्रधानमंत्री फसल बीमा वर्ष 2021-22 खरीफ में 801 एवं रबी में 68 कृषकों का बीमा किया गया है। सेवा सहकारी समिति महली में 120 क्विंटल धान बीज का भण्डारण किया गया था, जिसका कृषकों को शत-प्रतिशत वितरण किया जा चुका है। इसी प्रकार 404.5 मी.टन खाद का भण्डारण किया गया था, जिसमें 379.3 मी.टन खाद का वितरण कराया जा चुका है। कृषि विस्तार अधिकारियों द्वारा निरंतर विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।
 
उप संचालक कृषि एम डी डडसेना ने बताया कि ग्राम महली भवन दो माह पूर्व ही विभाग को हस्तांतरण हुआ है। महली क्षेत्र की ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्रीमती श्रद्धा शर्मा मातृत्व अवकाश पर होने के कारण ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी मुख्यालय बघर्रा एस.के. बंजारे को महली क्षेत्र का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। एस.के. बंजारे अपने मुख्यालय बघर्रा में रहते हुए निरंतर अतिरिक्त क्षेत्र महली का भ्रमण कर किसानों को विभागीय योजनाओं का प्रचार-प्रसार कर लाभ दिलाते रहते हैं। वर्तमान में महली भवन में निवासरत असिस्टेंट टेक्नालॉजी मैनेजर विकासखण्ड कार्यालय के साथ-साथ संपूर्ण विकासखण्ड पंडरिया के मैदानी स्तर के विभागीय कार्यो का निष्पादन करते हैं।
 
और भी

जिस मेडिकल कॉलेज में बिटिया पढ़ती है वहीं साहू दंपत्ति ने किया देहदान

दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदीप्ति नगर,बोरसी ,दुर्ग के साहू दंपत्ति ने उस मेडिकल कॉलेज के नाम देहदान की वसीयत लिखी है, जहां उनकी बिटिया मेडिकल की पढ़ाई कर रही है। मानवता की भलाई के लिए देहदान की अनुकरणीय मिसाल प्रस्तुत करने वाले रेलवे कर्मचारी प्रहलाद कुमार साहू और उनकी पत्नी श्रीमती उत्तरा साहू ने सामाजिक संस्था प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी की काउंसलिंग के पश्चात उनके माध्यम से देहदान की वसीयत जारी की। उन्होंने भारती आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज दुर्ग के नाम देहदान की वसीयत जारी की गई है जहां उनकी बिटिया शालिनी साहू बीएमएस फर्स्ट इयर की स्टूडेंट है। 

देहदान के उद्देश्य के बारे में साहू दंपत्ति ने कहा कि,”मानवता की भलाई के लिए मरने के बाद हमारा मृत शरीर पर मेडिकल स्टूडेंट अध्ययन कर जिन्दा समाज के लिए बेहतर सेवा दे सकेंगे, हमारी बिटिया जिस मेडिकल कॉलेज में पढ़ रही है वहां अपना शरीर दान कर हम खुद को गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं। देहदान करने वाले साहू दंपति ने परस्पर एक दूसरे की वसीयत में उत्तराधिकारी रिश्तेदार के रूप में हस्ताक्षर कर अपना भावनात्मक सहयोग प्रदान किया। देहदान की इस नेक पहल के दौरान उपस्थित जनों में प्रनाम के अध्यक्ष पवन केसवानी के अलावा साहू दंपति की पुत्री शालिनी साहू और उनके पुत्र खुशाल साहू ने भी अपनी सहमती देकर मानवता की भलाई का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया। प्रनाम के द्वारा विगत 14 वर्षों से भी ज्यादा समय से भिलाई दुर्ग सहित छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में देहदान एवं नेत्रदान की अभिनव पहल अनवरत जारी है, जिसका हेल्पलाइन नं. 9479273500 है। प्रनाम की नेक पहल से अभी तक 1108 प्रबुद्धजन देहदान हेतु संकल्पित हो चुके हैं, उनमें से 134 महामानवों के मरणोपरांत उनकी पार्थवी काया मानवता की भलाई के लिए विभिन्न मेडिकल कॉलेजों को समर्पित की जा चुकी है।

और भी

रेलवे सीईओ ने किया महानदी कोल साईडिंग व ईब कोल वैली का निरीक्षण

बिलासपुर/रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वीके त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड का दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे दौरे पर शुक्रवार रात्रि रायपुर पहुंचे। कल रात्रि में ही वे निरीक्षण के लिए निरीक्षण स्पेशल ट्रेन द्वारा दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत झारसुगुड़ा के लिए रवाना हुए । इस दौरान उनके साथ आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे सहित अन्य अधिकारीगण भी उपस्थित थे।    

निरीक्षण की कड़ी में वी.के. त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड द्वारा शनिवार प्रातः दक्षिण पूर्व रेलवे के अंतर्गत झारसुगुड़ा स्टेशन का निरीक्षण किया गया । झारसुगुड़ा स्टेशन के निरीक्षण पश्चात उन्होने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के ब्रजराजनगर स्थित महानदी कोल साईडिंग का निरीक्षण किया । इस दौरान उनके साथ आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे एवं अन्य विभागाध्यक्ष, अधिकारीगण एवं महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अधिकारीगण उपस्थित थे । महानदी कोल साईडिंग निरीक्षण पश्चात उन्होने ईब वैली कोल लोडिंग एरिया का विंडो ट्रेलिंग तथा इस क्षेत्र में अवस्थित अन्य कोल साईडिंग का भी निरीक्षण किए।
 
ब्रजराजनगर स्थित महानदी कोल साईडिंग के निरीक्षण के दौरान उन्होने महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल) के अधिकारियों से लदान से संबन्धित मुद्दो पर चर्चा की । इस दौरान आलोक कुमार, महाप्रबंधक एवं दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों से भी लदान के विषय में चर्चा करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये। वीके त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड कल भी दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के दौरे पर रहेंगे।
 
वीके त्रिपाठी, अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी, रेलवे बोर्ड के शनिवार को महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के सरडेगा माइन्स के निरीक्षण दौरान आलोक कुमार, महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, श्रीमती अर्चना जोशी, महाप्रबंधक, दक्षिण पूरव रेलवे एवं अन्य अधिकारीगणों तथा महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड के अधिकारियों की संयुक्त बैठक लेकर आधारभूत संरचना, लदान एवं रेल परिचालन पर आवश्यक चर्चा किया ।
और भी

ईसा मसीह और माता मरियम की मूर्ति खंडित की, मसीही समाज ने निकाला कैंडल मार्च

दोषियों पर कार्रवाई व सुरक्षा की कि मांग, राज्यपाल-सीएम के नाम सौंपा ज्ञापन

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। डोंगरगढ़ में कलवरी पहाड़ पर मसीहियों के तीर्थ स्थल पर प्रभु ईसा मसीह व माता मरियम की प्रतिमाएं खंडित करने की घटना के विरोध में शनिवार को मसीही समाज एक झंडे तले आ गया है। राजधानी में मसीही समाज ने घटना के विरोध में कैंडल मार्च निकाला। छत्तीसगढ़ डायसिस के बिशप द राइट रेव्ह. अजय उमेश जेम्स व कैथोलिक डायसिस के विकार जनरल फादर सेबेस्टियन पी. ने कैंडल मार्च की अगवाई की। बिशप जेम्स ने घटना की निंदा करते हुए कहा कि भारत हमारा भी है। हमें भी अन्य नागरिकों की तरह अधिकार हैं। हम न्याय की मांग करते हैं।
जेम्स ने कहा कि डोंगरगढ़ में ईसा मसीह व माता मरियम की प्रतिमाएं खंडित नहीं की बल्कि देश का भाईचारा तोड़ने व इंसानियत को तोड़ने की कोशिश की गई है। कैंडल मार्च के बाद सरकारी अफसरों को राज्यपाल, सीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई। नगर घड़ी से कैंडल मार्च संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा तक निकाला गया। प्रारंभ में बिशप जेम्स ने प्रार्थना की। उन्होंने जापान पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे के निधन पर शोक जताते हुए संपूर्ण मसीही समाज की ओर से आबे के परिवार व जापानवासियों के लिए प्रार्थना की। फादर सेबेस्टियन ने कहा कि हम सब एक हैं और ऐसी घटनाओं का सामना करेंगे। प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह हर वर्ग हर धर्म के लोगों के हितों, धर्मस्थलों की रक्षा करे। कैंडल मार्च में धर्म पुरैहित, फादर, पादरीगण, सिस्टर्स, मसीही समुदाय के लोग बड़ी संख्या में शामिल हुए। अखिल भारतीय ईसाई समुदाय अधिकार संगठन, ब्रदर फैलोशिप, क्रिश्चयन यूथ फैलोशिप 96 बैच, छत्तीसगढ़ क्रिश्चयन फोरम, छत्तीसगढ़ कुड़ूंख उरांव समाज, विभिन्न संगठनों तथा संस्थाओं के प्रतिनिधि भी शामिल हुए। मालूम हो कि दो जुलाई को डोंगरगढ़ में ईसा मसीह व माता मरियम की प्रतिमाएं अज्ञात तत्वों ने तोड़ दी। इसके विरोध में शुक्रवार को डोंगरगढ़ में भी मौन जुलूस निकाला गया था। आक्रोशित मसीहियों द्वारा विरोध प्रदर्शन प्रदेशभर में आयोजित किए जा रहे हैं।

 

और भी

मोर मितान योजना का ग्रामीण मॉडल, ग्रामीणों को घर बैठे मिलेगा आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र

 बिलासपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आय, जाति व निवास प्रमाण पत्र जैसे जरूरी प्रमाण पत्र बनवाने के लिए ग्रामीणों को अब तहसील कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। राजस्व अमला मोर मितान योजना की तर्ज पर जरूरत मंद लोगों के घर-घर पहुंचकर प्रमाणपत्र बनाने के लिए जरूरी कागजात व आवेदन एकत्र करेगी। लोकसेवा केन्द्रों में आॅनलाइन दर्ज कराएगी। प्रमाण पत्र तैयार हो जाने पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में इसका वितरण गांव में ही किया जाएगा। ग्रामीणों के लिए एक बहुत बड़ी जरूरत के काम को सरल व सुविधाजनक तरीके से उपलब्ध कराने के लिए कलेक्टर सौरभ कुमार ने एक विस्तृत कार्य- योजना तैयार की है। राजस्व अधिकारियों के साथ आज लम्बी बैठक लेकर सोमवार तक ग्रामवार दौरे का रोस्टर प्रस्तुत करने को कहा है। अभियान की शुरुआत 13 जुलाई से होगी।

कलेक्टर सौरभ कुमार ने बैठक में कहा कि शिक्षा, नौकरी सहित कई सरकारी कामों के लिए आय, जाति व निवास प्रमाण पत्रों की दरकार होती है। बहुत से जरूरतमंद लोगों के प्रमाण पत्र विभिन्न कारणों से नहीं बन पाए हैं। यह अभियान उन लोगों के लिए बहुत ही उपयोगी साबित होगा। अभियान के अंतर्गत रोस्टर के अनुरूप पटवारी, ग्रामीण कृषि विकास अधिकारी, पंचायत सचिव, शिक्षक आदि गांव में घर -घर जाकर भेंट देंगे। मांग आने पर जरूरी कागजात व आवेदन संकलित कर ले जाएंगे। यदि किसी के पास जाति की पुष्टि के लिए किसी प्रकार का दस्तावेज उपलब्ध नहीं होगा तो विशेष ग्राम सभा आयोजित किया जाएगा। इसमें विचार कर अनुमोदन लिया जाएगा। हर हाल में सकारात्मक रूप से प्रमाण पत्र बांटने का काम किया जाएगा। यह एक प्रकार से मोर मितान योजना का ग्रामीण मॉडल होगा। कलेक्टर कुमार ने टीम के ग्रामीण क्षेत्रों में दौरे के दिन का मुनादी के जरिए प्रचार -प्रसार करने को कहा है। बैठक में अपर कलेक्टर कुरुवंशी सहित सभी राजस्व अनुविभाग के एस डी एम उपस्थित थे।
और भी

शहर के पास कोलोनियों के साढ़े चार सौ घरों में पुलिस ने दी दबिश

 किरायेदारों का सत्यापन और किया असामाजिक तत्वों की चेकिंग

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर के लगभग साढ़े चार सौ घरों में गुरुवर को पुलिस की टीम ने दस्तक दी। इस दौरान किरायेदारों का सत्यापन करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरा और असामाजिक तत्वों की चेकिंग की गई। इसके अलावा बहुमंजिली इमारतों में लगे लिफ्ट का भी वरिफिकेशन किया गया। दुर्ग पुलिस के डेढ़ दर्जन अधिकारी और देढ़ सौ से अधिक जवानों ने आज इस अभियान को अंजाम दिया।

दुर्ग-भिलाई शहर में अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉक्टर अभिषेक पल्लव के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव के नेतृत्व में अलसुबह 5 बजे से डेढ़ दर्जन से अधिक अधिकारी एवं 150 से अधिक जवानों के द्वारा मकान किरायेदार सत्यापन एवं कॉलोनी चेकिंग अभियान चलाया गया। दुर्ग पुलिस के जवानों के द्वारा लोगों के घर-घर जाकर उनके यहां रह रहे किरायेदारों के संबंध में जानकारी ली गई।

अलसुबह 5 बजे से यह अभियान कुबेर इनक्लेव, सूर्या रेसिडेंसी एवं चौहान टाउन में चलाया गया। जिसमें मुख्य रूप से किरायेदारों का सत्यापन, लिफ्ट वेरिफिकेशन, असामाजिक तत्वों की चेकिंग, पार्किंग में लावारिस वाहन की चेकिंग, सीसीटीवी चेकिंग, अपार्टमेंट एवं रेसिडेंसी के लोगों की शिकायत एवं फीडबैक से संबंधित अभियान चलाया गया। जिस भी कॉलोनी में त्रुटि पाई गई उसमें संबंधित मेंबर को बुलाकर सूचना दी गई एवं कॉलोनी वासियों को कॉलोनी में सीसीटीवी कैमरा लगाने एवं अन्य नियमों के संबंध में जागरूक कराकरए आपातकालीन परिस्थितियों में पुलिस को कॉल करने हेतु डायल 112 एवं अन्य संपर्क नंबर दिए गए।
 
दुर्ग पुलिस के द्वारा शहर के पाश इलाकों, अपार्टमेंट, कॉलोनियों के 450 से अधिक घरों पर दबिश देकर अकस्मात चेकिंग की गई। जिसमें किराएदारों, असामाजिक तत्वों की चेकिंग कर संदिग्ध की जांच की जा रही है एवं कॉलोनी वासियों से अपील भी की गई कि किसी भी व्यक्ति को अपना घर मकान किराए में देने से पहले पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन अथवा ऑफ लाइन जरूर करा कर अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने पुलिस का साथ दें।संपूर्ण चेकिंग अभियान का नेतृत्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय कुमार ध्रुव के द्वारा किया गया। जिसमें उप पुलिस अधीक्षक क्राइम नसर सिद्धकी, उप पुलिस अधीक्षक यातायात गुरजीत सिंह, थाना प्रभारी सुपेला, थाना प्रभारी खुर्सीपार चौकी प्रभारी स्मृति नगर सहित 150 से अधिक जवान उपस्थित थे।
और भी

अच्छे इंसान की कीमत होती है सद् व्यवहार से : राष्ट्रसंत ललितप्रभ

 कैवल्य धाम तीर्थ पहुंचने पर श्रद्धालुओं ने किया संतप्रवर का भावभीना स्वागत

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्ट्रसंत ललितप्रभ सागरजी महाराज ने कहा कि ने कहा कि जीवन ऐसे जियो कि जहां रहो सब आपको प्यार करें, जहां से आप जाओ पीछे सब आपको याद करें और आप जहां जा रहे हो वहां पर सब आपका इंतजार करें। या तो हम 100 किताबें लिख कर जाएं कि हमारे जाने के बाद भी यह दुनिया उन्हें पढ़कर जीना सीख सके या फिर ऐसा जीवन जीकर जाएं कि हम पर 100 किताबें लिखी जा सकें। उन्होंने कहा कि तलवार की कीमत होती है धार से, पर अच्छे इंसान की कीमत होती है सद् व्यवहार से। सद् व्यवहार करने वाला कभी नहीं मरता क्योंकि वह लोगों के दिलों में युगों-युगों तक जीवित रहता है। 

गॉड बनना या डॉग, यह हम पर निर्भर
उन्होंने कहा कि गॉड बनना या डॉग यह हम पर निर्भर है। जो अच्छे व्यवहार करते हैं वे गॉड बन जाते हैं और जो बुरा व्यवहार करते हैं वे डॉग जैसे रह जाते हैं। जहां सुंदर चेहरा 2 मिनट याद रहता है वहीं सुंदर व्यवहार औरों को जीवनभर याद रहता है। हम हाथ उठा कर दो लोगों का दिल भी जीत नहीं सकते पर हाथ जोड़कर लाखों लोगों का दिल जीत सकते हैं। उदाहरण से संतप्रवर ने समझाया कि जैसे पुरुष लोग शादी से पहले जैसा व्यवहार करते हैं अगर वह वैसा ही शादी के बाद भी व्यवहार करें तो इस दुनिया में कभी तलाक की नौबत ही ना आए और महिलाएं शादी के बाद जैसा व्यवहार करती हैं अगर वह शादी से पहले वैसा ही व्यवहार करें तो इस दुनिया में कोई मूर्ख शादी ही न करें।

संतप्रवर शुक्रवार को कुम्हारी के कैवल्यधाम तीर्थ में आयोजित प्रवचन कार्यक्रम के दौरान श्रद्धालुओं को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि कैवल्यधाम तीर्थ संपूर्ण छत्तीसगढ़ का गौरव है। यहां आने से मन को अपूर्व शांति मिलती है। उन्होंने यहां के श्रद्धालुओं की भक्ति, समर्पण, उदारता व श्रेष्ठ व्यवहार की अनुमोदना करते हुए कहा कि सद् व्यवहार वही कर सकता है जो बड़े दिल का होता है। जैसे आपकी डिलीवरी के समय देवरानी कोई बहाना बनाकर पीहर चली गई लेकिन जब देवरानी के डिलीवरी का समय आए तो आप बड़ा दिल रखते हुए देवरानी से कहना कि बहन तू चिंता मत कर, मैं तेरी डिलीवरी बड़े प्यार से करवाऊंगी। आपका यह बड़प्पन उसे जीवनभर याद रहेगा। जैसे पड़ोस में मकान बनने वाला हो और पड़ोसी का सारा सामान आपके घर के आगे बिखरा हुआ हो तो पड़ोसी से लड़ने की बजाय अपना दिल बड़ा रखें और पड़ोसी से कहें कि सब सामान आप अपना मकान में उपयोग कीजिएगा पर पानी मेरे यहां से लीजिएगा। आपका बड़प्पन एक दिन चमत्कार करेगा और कभी आपकी दादी मां की तबीयत बिगड़ जाएगी और आप पड़ोसी से कहेंगे कि भैया गाड़ी देना तो वह खुद आपकी दादी मां की सेवा के लिए साथ चला आएगा। आपने तो उसके लिए केवल पानी बहाया लेकिन वह आपके लिए पेट्रोल बहाने के लिए भी तैयार हो जाएगा। अगर व्यक्ति केवल 1 मिनट का सद् व्यवहार कर ले तो वह दुश्मन को भी अपना मित्र बनाने में सफल हो जाता है।

अहंकार हटाइए-विनम्रता लाइए
व्यवहार को सुंदर बनाने के लिए संतप्रवर ने पहला सूत्र देते हुए कहा कि अहंकार हटाइए और विनम्रता लाइए। घर में बड़ा वह होता है जो घर को एक रखने के लिए समय आने पर बड़प्पन दिखाता है। जहां अहंकार से संबंध और सफलता का ताला टूटता है वहीं विनम्रता की चाबी से बंद ताला भी खुल जाता है। अगर हम अपने जीवन की गाड़ी को खटर-पटर से बचाना चाहते हैं तो हमें उसमें विनम्रता का ग्रीस लगाना चाहिए।

अपने वे होते हैं जो तकलीफ में साथ होते हैं
दूसरे सूत्र में संतप्रवर ने मुस्कुराते हुए मीठा से बोलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि अगर आप किसी दूसरे की निंदा करते हैं तो सावधान कमियां आप में भी है और जबान उसके पास भी है। सिक्के और नोट का उदाहरण देते हुए संतप्रवर ने कहा कि सिक्का गिरता है तो आवाज आती है और नोट गिरता है तो आवाज नहीं आती है ठीक वैसे ही जो चीखते-चिल्लाते हैं उनकी कीमत सिक्के जितनी होती है पर जो शांत रहते हैं उनकी कीमत 2000 के नोट जितनी होती है। अगर हमारे आसपास कोई कमजोर या गरीब दिखे तो उसका साथ छोड़ने की बजाय हमें उसका सहयोग करना चाहिए क्योंकि अपने वे नहीं होते जो तस्वीर में साथ होते हैं अपने वे होते हैं जो तकलीफ में साथ दिया करते हैं।

अच्छी संगति सद्गति का कारण: डॉ. मुनि शांतिप्रिय
इससे पूर्व डॉ. मुनि शांतिप्रिय सागर ने कहा कि अच्छी संगति जहां सद्गति का कारण है वहीं बुरी संगति दुर्गति का कारण है। हम जितना ध्यान पत्नी का चयन करने में रखते हैं उतना ही ध्यान हमें संगति का चुनाव करने में भी रखना चाहिए क्योंकि पत्नी गलत निकल गई तो इस जिंदगी को खराब करेगी पर संगति गलत हो गई तो हमारा जीवन बिगड़ जाएगा और इस भव के साथ आने वाले भव भी बेकार हो जाएंगे। बच्चों को अच्छी संगति देने की प्रेरणा देते हुए मुनिप्रवर ने कहा कि बारिश न हो तो फसलें खराब हो जाती हैं और अच्छी संगति न मिले तो नस्लें खराब हो जाती हैं। समय-समय पर बच्चों का मोबाइल चेक करते रहें ताकि वे गंदी चीजों से बच सकें। याद रखें, श्रेष्ठ बनने का एक ही मंत्र है अच्छे और सफल लोगों की संगति करो।

कैवल्यधाम में हुआ भक्तिभाव से स्वागत
इस दौरान कैवल्य धाम तीर्थ पहुंचने पर श्रद्धालुओं द्वारा गुरुजनों का भक्तिभाव से स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में श्रीआदिनाथ जैन श्वेतांबर मूर्तिपूजक संघ सहित अन्य समाज के अनेक सदस्य उपस्थित थे।

राष्ट्रसंत रविवार को पहुंचेंगे रायपुर
राष्ट्रसंत विहार करते हुए शनिवार को प्रात: 7:00 बजे यूनिवर्सिटी गेट से बाजे-गाजे के साथ चौबे कॉलोनी मंदिर 7:30 बजे पधारेंगे। रविवार को रायपुर में चातुर्मास के मंगल अवसर पर धूमधाम से नगर प्रवेश करेंगे। इस अवसर पर सुबह 8:00 बजे दादाबाड़ी एमजी रोड से सत्संग शोभायात्रा निकलेगी जो 9:00 बजे इंडोर स्टेडियम बूढ़ापारा पहुंचेगी जहां पर 52 दिवसीय सत्संग महाकुंभ का श्रीगणेश होगा।
और भी

कौशिक भाजपा के जंगल राज को याद करें, अब छत्तीसगढ़ बदल चुका है : मरकाम

रायपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार करते हुए कहा है कि वे भाजपा के जंगल राज को याद करें। अब छत्तीसगढ़ बदल चुका है। राज्य में मजबूत कानून व्यवस्था है। कानून व्यवस्था से लेकर हर क्षेत्र में छत्तीसगढ़ अब भाजपा शासित राज्यों से बहुत बेहतर है। अपराधी यहां बच कर नहीं निकल सकते। नेता प्रतिपक्ष अपनी पार्टी के पंद्रह साल और कांग्रेस के साढ़े तीन साल के आपराधिक मामले देख सकते हैं कि तब राज्य में क्या स्थिति थी और अब क्या है? आज छत्तीसगढ़ में महिलायें सुरक्षित है। छत्तीसगढ़ की जनता झलियामारी जैसी घटनाओं को भूली नहीं है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि कोरबा के कुसमुंडा एसईसीएल कॉलोनी में महिला सहित उसकी बेटी की हत्या पर सभी को दुख है। नेता प्रतिपक्ष दुर्भाग्यजनक घटना पर राजनीति कर रहे है। दुख जताने का ढोंग करने की बजाय यह देखें कि भाजपा के समय अपराधी पकड़े नहीं जाते थे और अब कांग्रेस की सरकार में अपराधी बच नहीं पाते। तब पुलिस के हाथ बंधे हुए थे। अब पुलिस तत्परता से अपराधियों को कानून के हवाले कर रही है। भाजपा की सरकार तो आरोपियों को बचाने के लिए क्या करती हैं, यह नोएडा में सामने आ गया। भाजपा न तो कानून की कद्र करती और न ही अदालत के आदेश का सम्मान करती।
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि पूरे देश में भाजपा कानून व्यवस्था का मजाक उड़ाते हुए अराजकतावादी नीयत दिखा रही है और यहां नेता प्रतिपक्ष कौशिक को कानून का राज खल रहा है। वे चिंता न करें। कांग्रेस के राज में पुलिस अपराधियों की नकेल कसने में सक्षम है। आज छत्तीसगढ़ में कानून का राज है। भाजपा शासनकाल में कानून व्यवस्था अपने हाल पर रो रही थी। छत्तीसगढ़ अपराधियों की ऐशगाह बन गया था। हर दिन लूट, हत्या, बलात्कार, अपहरण, मानव तस्करी की घटनाएं सामान्य हो गई थी। नेता प्रतिपक्ष भाजपा राज के आंकड़े जारी करने की हिम्मत क्यों नहीं दिखा पाते?
और भी

कबीरधाम जिले के 111 बैगा युवाओं को बनाया शाला संगवारी

कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ सरकार के केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक मोहम्मद अकबर ने प्रदेश के कबीरधाम जिले में निवासरत बैगा समाज (अति पिछड़ी जनजाति) को एक बार फिर बड़ी सौगात देते हुए इस वर्ग के 111 युवक-युवतियों के लिए शाला संगवारी के रूप चयन कर रोजगार के द्वार खोल दिया है। मंत्री अकबर ने शुक्रवार को आज कलेक्टोरेट कार्यालय के सभा कक्ष में बैगा जनजाति व आदिवासी वर्ग के शाला संगवारी के सभी चयनितों प्रमाण पत्र वितरण किया। मंत्री अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों को सामाजिक उत्थान की दिशा इस वर्ग के पढे-लिख युवक-युवतियों को चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती करने का निर्णय लिया गया है। राज्य शासन की इस दिशा में काम करना दिया है। अकबर ने कहा कि शाला संगवारी के रूप में स्थानीय स्तर पर रोजगार मिलने ने विशेष पिछड़ी बैगा जनजाति वर्ग के युवक-युवतियों में उत्साह देखा जा रहा है। जिला प्रशासन स्तर पर यह कदम उनके जीवन उत्थान की दिशा में साकारात्मक कदम साबित होगा। जिला शिक्षा अधिकारी राकेश पांडेय ने बताया कि इस वर्ष शिक्षक विहीन व एकल शिक्षक विहीन स्कूलो में माध्यमिक स्कूल के 8, हाईस्कूल के 4 और प्राथमिक स्कूल के 99 स्कूलों में शाला संगवारी के रूप में चयन किया गया है। इस अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक लाल उम्मेद सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष ऋषि कुमार शर्मा, क्रेडा सदस्य कन्हैया अग्रवाल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि होरी लाल साहू, निलकंठ चन्द्रवंशी, बैगा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ईतवारी बैगा, जिला अध्यक्ष कामू बैगा सहित अन्य जनप्रतिनिधि विशेष रूप से उपस्थित थे।

रोजगार सृजन करने में कबीरधाम जिला अव्वल
छत्तीसगढ़ में नई सरकार बनने के बाद प्रदेश में कबीरधाम पहला जिला बन गया है, जहां छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जिला खनिज संस्थान न्यास नियम 2015 में संशोधन करने के बाद नई नीति के तहत स्थानीय युवाओं को रोजगार मुहैया के साथ-साथ चार और बडे काम किए गए है। जिससे जनसमान्य को प्रत्यक्ष लाभ मिला रहा है। जिला खनिज संसाधन न्यास के तहत कबीरधाम जिले में प्रदेश में पहली बार ग्रामीण स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार करते हुए 80 एएनएम की पदस्थापना की गई है। जिला अस्पताल में अलग-अलग विशेषज्ञ चिकित्सकों की भर्ती की गई है। इसके अलावा इस मद से जिले के सुदूर और पहुंच विहीन क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए बाईक एम्बूलेंस चलाई जा रही है। बाईक एम्बूलेंस से जिले से हजारों परिवारों को प्रत्यक्ष लाभ मिला है।
 
बैगा परिवार को विकास की मुख्य धारा मे लाने का प्रयास जारी : मंत्री अकबर
प्रदेश के वन परिवहन, आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर ने युवक युवतियों को शाला संगवारी का प्रमाण पत्र प्रदान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार जो कहती है उन्हे पूरा भी करती है। उन्होने कहा कि प्रदेश में निवासरत अति पिछडी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवक-युवतियों को शिक्षा और विकास के मुख्य धारा में लाने सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस वर्ग के युवक-युवतियां को रोजगार देकर उन्हे मुख्यधारा में लाने की शुरूआत कबीरधाम जिले से कर दी है। डीएमएफ की राशि से शासकीय अस्पतालों में स्वास्थ्य सुविधाओं के उन्नयन और उन्हें प्रभावी बनाने के लिए संसाधनों की उपलब्धता बनाने स्कूलों के शिक्षकों की कमी दूर करने तथा खनन और संबंध गतिविधियों में प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष प्रभावित इलाकों के परिवार के सदस्यों को नर्सिग, चिकित्सा शिक्षा, इंजीनियरिंग, निधि प्रबंधन, उच्च शिक्षा, व्यवसायिक, तकनीकी शिक्षा, शासकीय संस्थाओं, महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालयों में शैक्षणिक शुल्क और छात्रावास शुल्क में भुगतान के साथ ही सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग और आवासीय प्रशिक्षण की समूचित व्यवस्था की जा रही है।
 
शाला संगवारी के चयनित इस प्रकार हैः-
सुबेसिंह, खेम मेरावी , रमेश कुमार धुर्वे, मीना , सुनऊ सिंह, श्रीमती गंगोत्री, पंचवती, खुजुर सिंह, सुखदेवी, हिरदु सिंह बैगा, धरमसिंह, शत्रुहन, करनसिंह, रामप्रसाद, सम्मलसिंह, राजेश कुमार बैगा, ईश्वर सिंह, तेजेश्वी, रतन सिंह धुर्वे, दिनेश, जगमोहन धुर्वे, गायत्री पिंडुलिया, सुखबती, राजकुमार, कु. जानकी धुर्वे, संजू कुमार मेरावी , टेकवंतीन धुर्वे, दिलीप कुमार, केशव प्रसाद, सोना बाई, नीतेश कुमार, सोनसिंह, चन्द्रबती, तिजऊ राम, सुकसिंह, भगतिन, तिजिया, सुखदेव राम, प्रेम सिंह, अजय सिंह मेरावी, गणेश कुमार मेरावी, बुध सिंह, सीमा, बरसाती, कृष्णा कुमार, पंचवती मरावी, ममता, बुधराम धु्रर्वे, रामसिंह बैगा, रामाधीन, मनबोधी, जनिया बैगा, दुकलू राम, ललित कुमार बैगा, जय सिंह बैगा, सोनराज, चैनसिंह, तिहारी, अमरित लाल, श्रीमती बिरसो बाई, राम कुमार, मान बैगा, संतोष कुमार बैगा, श्रीमती सरोज, ओमप्रकाश, शिवराम, मोतीलाल बैगा, मुंगेल सिंह, गन्नू राम, हिरऊ राम, परसादी, श्रीमती चम्पाबाई, अमित कुमार बैगा, शिवकुमारी, समली, सिरऊ राम, सजनू बैगा, श्रीमती लता धुर्वे, राजेन्द्र मेरावी, श्रीमती समारी, मुन्ना सिंह धु्रर्वे, जाम बाई, तुलसी राम, कांशीराम, शंकरलाल, फूलबाई, संतराम बैगा, शन्ती, हिरौन्दा, लक्ष्मी धुर्वे, शिकारी, विरेन्द्र कुमार, धनसिंह, सुकलू सिंह, सियाराम, मोतीराम, जगनी बैगा, संतोषी मेरावी, घुरवा राम धुर्वे, सुकल सिंह, चरनू सिंह, सुरेश कुमार मेरावी , कंवल राम छेदावी, मुकेश कुमार बैगा, कोदूराम धुर्वे, जयसिंह, बुधलाल ,कृष्णा सिंह, मानसिंह, धनसिंह, राजाराम शामिल है।
और भी

कैबिनेट ब्रेकिंग : बैठक में लिए गए कई अहम फैसले, इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी मंजूर…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री की अगुवाई में कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है। करीब दो घंटे चली इस बैठक में कई अहम फैसले लिए गये हैं। बैठक में राज्य में इलेक्ट्रिक वाहनों को बढ़ावा देने छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन पाॅलिसी 2022 का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ राज्य इलेक्ट्रिक वाहन नीति में कमर्शियल एवं नाॅन कमर्शियल दोनों प्रकार के इलेक्ट्रिक वाहन के परिचालन को बढ़ावा देना शामिल है। इसके तहत राज्य में दो पहिया, तिपहिया, चार पहिया, माल वाहक, यात्री वाहन एवं अन्य श्रेणी के इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीदी पर विभिन्न छूट एवं सुविधाएं मिलेंगी। इस नीति के अनुसार इलेक्ट्रिक वाहनों की आसान चार्जिंग सुविधा उपलब्ध कराने हेतु चार्जिंग स्टेशनों का नेटवर्क स्थापित किया जाएगा। ईवी मालिकों को नेशनल और स्टेट हाइवे में एक निश्चित अंतराल पर चार्जिंग प्वाईंट उपलब्ध होंगे।
 
राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय बढ़ाने और राज्य में दलहन फसलों की पैदाबार बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया। जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में अरहर, उड़द एवं मूंग फसलों का उपार्जन किया जाएगा। इसके लिए दिशा-निर्देश जारी किए गए।

राज्य सरकार द्वारा बिजली बिल हाॅफ योजना का विस्तार करते हुए इसमें नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना के तहत स्थापित किए जा रहे गौठानों एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क को भी शामिल करने का निर्णय लिया गया। प्रदेश में घरेलु उपभोक्ताओं को 400 यूनिट तक विद्युत की खपत पर देय बिजली बिल की राशि को आधा किए जाने की योजना को विस्तार करते हुए नरवा, गरूवा, घुरूवा, बारी योजना के तहत स्थापित किए जा रहे गौठानों एवं ग्रामीण औद्योगिक पार्क में राज्य विद्युत वितरण कंपनी द्वारा प्रदाय किए गए विद्युत कनेक्शन हेतु विद्युत देयक में 50 प्रतिशत की रियायत देने का निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ के निवास प्रमाण पत्र की प्रक्रिया को और तर्कसंगत बनाने का निर्णय लिया गया ताकि राज्य के बाहर के लोग इसका अनावश्यक लाभ न उठा सके। इसके लिए पूर्व निर्धारित प्रावधानों में संशोधन का निर्णय लिया गया।

जिसके तहत किसी संस्था में प्रवेश के लिए अथवा शासन के अधीन सेवा के लिए निर्धारित योग्यता के साथ साथ छत्तीसगढ़ राज्य के किसी शैक्षणिक संस्थाएं से कक्षा 8वीं की परीक्षा के स्थान पर पहली, चैथी और पांचवी कक्षा की परीक्षा को शामिल किया गया है। अन्य मामलों में भी पहली, चैथी, पांचवी की परीक्षा शैक्षणिक योग्यता में जोड़ने का निर्णय लिया गया है।

छत्तीसगढ़ राज्य में मेगा और अल्ट्रा मेगा प्रोजेक्ट्स की स्थापना को प्रोत्साहित करने हेतु राज्य की औद्योगिक नीति 2019-24 के अंतर्गत इस्पात (स्पंज आयरन एण्ड स्टील) उद्योगों में निवेश हेतु विशेष प्रोत्साहन पैकेज के निर्धारण का निर्णय लिया गया।

आवास एवं पर्यावरण विभाग अथवा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ भू-संपदा विनियामक प्राधिकरण द्वारा अनुमोदित रहवासी कालोनियों के प्रमोटर द्वारा आबंटियों के संघ /सोसायटी को कालोनी के सामान्य क्षेत्र अंतरित करने पर लगने वाले स्टाम्प ड्यूटी एवं पंजीयन शुल्क में छूट देते हुए स्टाॅप ड्यूटी 10 हजार एवं पंजीयन शुल्क 5 हजार रूपए अधिरोपित करने का निर्णय लिया गया। उक्त छूट संचालक नगर तथा ग्राम निवेश या उनके द्वारा प्राधिकृत अधिकारी द्वारा प्रमाणित काॅलोनी के सामान्य क्षेत्र के पंजीयन पर दी जाएगी।

नगरीय क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को शासकीय भूमि का आबंटन, अतिक्रमित भूमि के व्यवस्थापन तथा गैर रियायती एवं रियायती स्थाई पट्टो को भूमि स्वामी अधिकार में परिवर्तित करते समय देय राशि के आधार पर स्टाम्प शुल्क, पंजीयन शुल्क तथा नगरीय निकाय शुल्क में बड़ी राहत देते हुए छूट की अवधि को 31 मार्च 2022 से बढ़ाकर 31 मार्च 2023 तक करने का निर्णय लिया गया।

साथ ही नगरीय क्षेत्रों में शासकीय भूमि का आबंटन, व्यवस्थापन तथा भूमि स्वामी अधिकार में हस्तान्तरित किए जाने वाले विलेखों पर देय स्टाम्प शुल्क 5 प्रतिशत तथा उपकर में छूट प्रदान की जाकर अधिकतम 2 हजार रूपए निर्धारित किया गया।

इसी तरह आबंटन, व्यवस्थापन तथा भूमि स्वामी अधिकार में हस्तान्तरित किए जाने वाले विलेखों पर देय पंजीयन शुल्क 4 प्रतिशत में छूट प्रदान की जाकर अधिकतम 2 हजार रूपए निर्धारित किया गया।

आबंटन, व्यवस्थापन तथा भूमि स्वामी अधिकार में परिवर्तन पर देय स्टाम्प शुल्क पर एक प्रतिशत अतिरिक्त (नगरीय निकाय) शुल्क को पूर्णतः माफ करने का निर्णय लिया गया।

गोधन न्याय योजना अंतर्गत प्रदेश के गौठानों में जनभागीदारिता हेतु गोठान प्रबंधन समितियों का चयनित एनजीआई और एनजीओ के माध्यम से केन्द्र प्रवर्तित एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजना के प्रावधान अनुसार प्रशिक्षण, प्रोत्साहन एवं पुरस्कार प्रदान करने एवं गोठान के विकास एवं रख-रखाव के लिए गोधन न्याय योजना अंतर्गत बजट प्रावधान में से 3 प्रतिशत राशि प्रशासकीय मद में निर्धारित करने का निर्णय लिया गया।

गोठानों से संबद्ध स्व सहायता समूहों एवं प्राथमिक सहकारी समितियों को कम्पोस्ट विक्रय पर प्रोत्साहन राशि और वार्षिक कम्पोस्ट विक्रय पर बोनस राशि प्रदाय करने का निर्णय लिया गया।

खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 में राईस मिलों को प्रोत्साहन राशि प्रदाय करने के संबंध में निर्णय लिया गया कि प्रोत्साहन की 50 प्रतिशत राशि का भुगतान कस्टम मिलिंग शुल्क के साथ किया जाएगा तथा शेष 50 प्रतिशत राशि का भुगतान केन्द्रीय पुल में निर्धारित लक्ष्य की पूर्ण मात्रा के जमा होने के पश्चात किया जाएगा।

छत्तीसगढ़ पंचायत उपबंध (अनुसूचित क्षेत्रों पर विस्तार) (पेसा) नियम-2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

मानवीय एवं संवेदनशील पहल करते हुए वरिष्ठ पायलट (हेली) स्वर्गीय कैप्टन गोपाल कृष्ण पंडा की पत्नी डाॅ. श्रीमती अलका पंडा को स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत व्याख्याता के पद पर विशेष अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने का निर्णय लिया गया।

संविदा नियम 2012 में शिथिलता प्रदान करते हुए कर्नल रजनीश शर्मा तत्का. पुलिस उप महानिरीक्षक (एसटीएफ) बघेरा जिला दुर्ग की संविदा अवधि एक वर्ष बढ़ाए जाने का निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग का बीसवां वार्षिक प्रतिवेदन ( 01 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 तक की अवधि का अनुमोदन किया गया।

राज्य प्रशासनिक सेवा के वर्ष 2013 बैच के अधिकारियों को वरिष्ठ श्रेणी वेतनमान से प्रवर श्रेणी वेतनमान में क्रमोन्नति का निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ में मोलासिस (शीरा) के उपयोग को विनियमित करने के लिए छत्तीसगढ़ मोलासिस (शीरा) नियंत्रण एवं विनियमन नियम 2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ रोजगार मिशन तथा राजीव मितान क्लब योजना हेतु उपकर राशि लिए जाने हेतु छत्तीसगढ़ उपकर (संशोधन) विधेयक 2022 के प्रारूप अनुमोदन किया गया।

लोक सेवा आयोग के माध्यम से खेल एवं युवा कल्याण विभाग अंतर्गत खेल अधिकारी, प्रशासक, सहायक संचालक एवं युवा कल्याण अधिकारी के कुल 5 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों की चयन सूची को विशेष प्रकरण मानते हुए वैद्यता अवधि बढ़ाने का निर्णय लिया गया।

छत्तीसगढ़ निजी विश्वविद्यालय (स्थापना एवं संचालन)(संशोधन) विधेयक 2022 के प्रारूप का अनुमोदन किया गया।

छत्तीसगढ़ कैडर के भारतीय वन सेवा के 30 वर्ष की अर्हकारी सेवा पूर्ण कर चुके 1988 से 1991 बैच तक के अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर पदस्थ अधिकारियों को गैर कार्यात्मक आधार पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक के समकक्ष स्केल प्रदाय करने का निर्णय लिया गया।
और भी

कलेक्टर रजत बंसल ने किया 5 पटवारियों का तबादला

बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर रजत बंसल ने गंभीर शिकायतों एवं कार्य में लापरवाही बरतने के चलते अनुविभाग बलौदाबाजार अंतर्गत 5 पटवारियों का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में एसडीएम बलौदाबाजार बजरंग दुबे ने आदेश जारी किया है। इसके साथ ही जनपद पंचायत पलारी के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर के शाखा में बदलाव करते हुए उन्हे अन्य कार्य जिम्मेदारी देते हुए चेतावनी दी है। उक्त पटवारियों का तबादला एक ही स्थान पे लम्बे अरसे तक जमे रहने एवं आमजनों के कार्य नहीं करने के चलते किया गया है। कलेक्टर रजत बंसल ने सभी राजस्व अधिकारियों को दो टूक कहा है कि आम आदमी का आवेदन निर्धारित समय सीमा के भीतर ही निराकरण होना चाहिए। उन्हे अपने कार्यालयों का चक्कर नहीं लगवाना है।

अगर उनके आवेदनों में कुछ कमी रह जाती है तो उन्हे नियमानुसार बताकर उनके समस्याओं का निराकरण करें। वह बडे़ उम्मीदों के साथ आपके पास आते है। उनके उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। स्थानांतरित पटवारियों में अजय प्रभाकर तिल्दा से बगबुड़ा, कृपाराम वर्मा मरदा से चंगोरी, कौशिल्या साहू मुण्डा से कानूनगो शाखा बलौदाबाजार, दिनेश पैकरा अमलकुण्डा से करदा, हिमशिखा श्रेय नवागांव से गुमा कर दिया गया है।

इसके साथ क्षितिज पटेल को मुण्डा, डेनिश ध्रुव को तिल्दा, ओमप्रकाश वर्मा को अमलकुण्डा, आशिफ अली को मरदा, तुलसी बर्मन को डोंगरीडीह एवं देवेन्द्र कुमार वर्मा  को नवागांव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। इसी तरह जनपद पंचायत पलारी में खाद्य शाखा के डाटा एण्ट्री ऑपरेटर रमेश कुमार वैष्णव के शाखा में परिवर्तन कर दिया गया है। उनके जगह श्रीमती ओमकुमारी वर्मा को कार्य की जिम्मेदारी दी गई है।
 
गौरतलब है कि विगत दिनों कलेक्टर रजत बंसल से इन पटवारियों एवं ऑपरेटर का नामजत शिकायत जनचौपाल में ग्रामीणों द्वारा की गई थी। प्रथम दृष्टता में इनके कामकाज में बड़ी लापरवाही सामने आयी इस आधार पर सभी स्थानांतरण किया गया है।

 
और भी

रक्षा मंत्रालय के संचालक ने जल संरक्षण के कार्यों का किया निरीक्षण

नारायणपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। संचालक, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार ने अपने नारायणपुर प्रवास के दौरान जिले में जल संरक्षण के लिए किये जा रहे कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान रोहतगी ने करलखा में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत निर्मित किये गये अमृत सरोवर एवं डबरी का अवलोकन किया।

उन्होंने अधिकारियों से अमृत सरोवर का कुल क्षेत्रफल, लाभान्वित ग्रामीणों आदि के बारे में पूछा। अधिकारियों के दल ने जिला मुख्यालय के समीप स्थित बिंजली ग्राम में शांत सरोवर एवं पालकी स्टापडेम का भी अवलोकन किया। अधिकारियों ने बांध में जल भराव, सिंचिंत होने वाले क्षेत्र, एवं लाभान्वित होने वाले किसानों आदि के बारे में जानकारी ली।
 
इस दौरान उन्होंने पालकी स्टापडेम और भरंडा में बोल्डर चेक डेम का अवलोकन किया। उन्होंने कनेरा में वन विभाग द्वारा निर्मित अर्थनडेम का भी अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने ग्राम पंचायत बिंजली में पौधरोपण भी किया।

संचालक, रक्षा मंत्रालय भारत सरकार अनुराग रोहतगी ने अधिकारियों से कहा कि जिले की भौगोलिक परिस्थिति के चलते जिले में जल संरक्षण की संभावना अधिक है। यहां बड़े-बड़े तालाब, डबरी, स्टाप डेम, सोखपीट एवं एनीकट बनाकर बारिश के पानी को रोककर जल संरक्षण किया जा सकता है। वहीं दूसरी ओर संचित पानी का उपयोग कृषकों को दूसरी फसल अन्य कार्यों में किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि रेनवाटर हार्वेस्टिंग पर अधिक ध्यान केन्द्रीत करने की आवश्यकता है, जिससे बारिश के पानी को पुनः जमीन में समाहित हो जाये और यहां के जल स्तर को स्थिर किया जा सके। इस अवसर पर वैज्ञानिकी केन्द्रीय भूजल बोर्ड, कार्तिक डोंगरे कार्यपालन अभियंता जल संसाधन अजय चौधरी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नारायणपुर घनश्याम जांगड़े के अलावा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
और भी

मुफ्त का डीजल लेने लगी भीड़ : डिब्बा-बाल्टी और जरकिन, जो मिला उसमे लगे भरने…

दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दंतेवाड़ा जिले में गुरुवार को एक डीजल टैंकर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क पर ही पलट गया। इसके बाद पलटे टैंकर से हजारों लीटर डीजल पानी की तरह बह गया और पास के ही खेत में जमा हो गया। जैसे ही लोगों को डीजल टैंकर पलटने की सूचना मिली लोग डिब्बे, बर्तन लेकर डीजल भरने पहुंच गए। दरअसल डीजल के बढ़ते दाम के बीच पलटे डीजल टैंकर से फ्री का डीजल लेने वालों की लाइन लगी हुई नजर आई। वहीं हादसे में 4 लोग घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसा गीदम थाना क्षेत्र के लाईवलीहुड कॉलेज के पास हुआ।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लाईवलीहुड कॉलेज के सामने रायपुर से बचेली की तरफ डीजल भरकर आ रहा टैंकर विपरीत दिशा से आ रही एक बाइक को बचाने के चक्कर में सड़क पर ही पलट गया। घटना में डीजल टैंकर का ड्राइवर संजय कुमार और कंडक्टर राजेश पाण्डे घायल हो गया। वहीं बाइक चालक देवेंद्र यादव और बाइक के पीछे बैठा कैलाश प्रजापति भी टैंकर से टकराकर घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सभी का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलते ही गीदम पुलिस, ट्रैफिक पुलिस और अग्निशमन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद 3 घंटों के मशक्कत के बाद क्रेन के सहारे टैंकर को उठा गया।

 
 
और भी

ट्रक के बाइक को मारी ठोकर, कटकर अलग हो गए युवक के पैर…

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी के तेलीबांधा स्थित ओसवाल पेट्रोल पंप के सामने बाइक सवार युवक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी। इस हादसे में युवक गंभीर रुप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही तेलीबांधा पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक सवार युवक को टक्कर मारते हुए उसे तेज रफ्तार ट्रक ने घसीटा। इस हादसे में बाइक सवार सक्तिवेल एन के दोनों पैर काटकर अलग हो गए हैं। हादसे के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया। गंभीर रुप से घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस मामले में पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक दोपहर करीबन 3.30 बजे तेलीबांधा की ओर से आ रही तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक क्रमांक ने वीआईपी रोड की तरफ से आ रहे बाइक सवार युवक को ठोकर मार दी। इतना ही नहीं ट्रक ड्राइवर बाइक सवार को काफी दूर तक घसीटते हुए भी ले गया, जिससे सक्तिवेल. एन नामक युवक के दोनों पैर कटकर अलग हो गए।
और भी

मुख्यमंत्री करेंगे ‘पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन के दुर्धर नायक‘ संग्रह कृति का लोकार्पण

रायपुर/बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल आज, 6 जुलाई को बिलासपुर में ‘पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन के दुर्धर नायक‘ नामक संग्रह कृति का लोकार्पण करेंगे। निर्धारित दौरा कार्यक्रम के तहत वे 6 जुलाई को पूर्वान्ह 11 बजे धरमपानी फॉरेस्ट रेस्ट हाऊस गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही से सड़क मार्ग द्वारा प्रस्थान कर 11.30 बजे गुरूकुल हेलीपेड गौरेला पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री बघेल गौरेला से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे साइंस कॉलेज ग्राउण्ड बिलासपुर पहुंचेंगे। वे वहां बिलासपुर के स्वर्गीय लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागृह में दोपहर 12.10 बजे से आयोजित कार्यक्रम में ‘पृथक छत्तीसगढ़ आंदोलन के दुर्धर नायक‘ नामक संग्रह कृति का लोकार्पण करेंगे। वे इसके पश्चात् दोपहर 12.50 बजे साइंस कॉलेज ग्राउण्ड बिलासपुर से हेलीकॉप्टर द्वारा प्रस्थान कर दोपहर 1.20 बजे पुलिस लाईन हेलीपेड रायपुर लौट आएंगे।
और भी

बैठक में ईद-उल-जुहा पर्व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मानने का निर्णय

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व को ध्यान में रखते हुए जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक एडीएम ए.आर. कुरूवंशी की अध्यक्षता में आज यहां मंथन सभाकक्ष में हुई। बैठक में 10 जुलाई को ईद-उल-जुहा (बकरीद) पर्व सौहाद्रपूर्ण माहौल में मनाने का निर्णय लिया गया। इस अवसर पर पुलिस, नगर निगम, सिम्स अस्पताल व बिजली विभाग को जिम्मेदारी सौंपते हुए सजग रहने के निर्देश दिये गये। एडीएम ने शहर की गौरवशाली परम्परा के अनुरूप सदभावनापूर्वक पर्व मनाने की अपील की। शांति समिति के सदस्यों ने शांतिपूर्ण तरीके से पर्व मनाने का भरोसा दिलाया।

बैठक में एडीशनल एसपी उमेश कश्यप, एसडीएम तुलाराम भारद्वाज, सिटी मजिस्ट्रेट एस.एस. दुबे, शांति समिति के सदस्य नगर निगम सभापति शेख नजरूद्दीन, हबीब मेमन सहित अन्य सदस्य व विभिन्न समाज के पदाधिकारी उपस्थित थे।
और भी

खनिज विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध रेत उत्खनन करने 17 हाइवा सहित 1 लोडिंग मशीन जप्त

बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर रजत बंसल के निर्देश पर खनिज विभाग की टीम ने कल मध्य रात से आज शाम तक कसडोल विकासखंड अंतर्गत बल्दाकछार रेत घाट में छापा मारकर कुल 17 हाईवा व एक लोडिंग मशीन जप्त कर ली गई है। जप्त मशीनों को कसडोल थाना के सुपुदर्गी कर दिया गया है।

गौरतलब है कि एनजीटी के निर्देशों के अनुसार वर्षा काल में रेत का उत्खनन पूर्णत: प्रतिबंधित है। परंतु इसके बावजूद इस रेत घाट में चोरी छिपे मध्य रात के बाद रेत उत्खनन की शिकायत कुछ दिनों से प्राप्त हो रही थी। कलेक्टर के निर्देशानुसार खनिज विभाग की टीम ने गोपनीय तरीके से छापामार कर उक्त वाहनों के खिलाफ कार्यवाही की। बल्दाकछार की सीमा एक तरफ महासमुंद जिले से से होने के कारण रेत वाहन उस जिले की ओर भाग जाते हैं। परंतु इस बार रात में ही खनिज विभाग की टीम ने महासमुंद जिले के तरफ से आते हुए नाकेबंदी कर उक्त कायर्वाही को सफलता पूर्वक अंजाम दिया गया।
और भी

फोटोग्राफी और विडियोग्राफी टेक्नॉलाजी का उपयोग कर अधिकारी करें कार्य की समीक्षा : कलेक्टर

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर भिलाई नगर के दौरे पर निकले थे, जहां उन्होंने आकाशगंगा सब्जी मंडी का मुआयना किया और पार्किंग व सफाई व्यवस्था को लेकर लोकल दुकानदारों से चर्चा की। मंडी में उन्हें कुछ जगह सफाई को लेकर अव्यवस्था दिखाई दी, जिस पर उन्होंने अपने साथ उपस्थित अधिकारियों को कार्य की प्रगति पर पैनी नजर रखने के लिए फोटोग्राफी और विडियोग्राफी जैसी टेक्नॉलाजी का उपयोग करने की सलाह दी।

उन्होंने अधिकारियों को कार्य के प्रोग्रेस की स्थिति जानने के लिए प्री व पोस्ट फोटोग्राफी तथा विडियोग्राफी करवाने के लिए कहा ताकि तुलनात्मक आधार पर आसानी से वस्तु स्थिति की समीक्षा की जा सके। उन्होंने अपने भ्रमण के दौरान पब्लिक प्लेस का दुरूपयोग न हो इसके लिए भी उपस्थित अधिकारियों को विशेष सावधानी बरतने के लिए कहा।
 
उचित प्रबंधन के लिए अकाशगंगा की सब्जी मंडी होगी शिफ्ट : कलेक्टर ने सब्जी मंडी के निरीक्षण के दौरान सब्जी मंडी के अध्यक्ष एवं वहां के व्यापारियों के साथ चर्चा की। जिसमें अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि सीमित क्षेत्र होने के चलते सब्जी मंडी के संचालन में बाधा उत्पन्न हो रही है। सब्जी मंडी में पार्किंग व लोडिंग अनलोडिंग के लिए उन्हें दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। कलेक्टर ने उपस्थित जोन कमिश्नर को सब्जी मंडी के 110 व्यापारियों के साथ अवकाश के दिन मीटिंग लेने के लिए कहा। जहां व्यापारियों के साथ ही चर्चा करके प्लान बनाने व जमीन चिन्हित करने की बात कही ताकि भविष्य में शीघ्र से शीघ्र सब्जी मंडी को शिफ्ट कर उनकी समस्या का निराकरण किया जा सके।
 
कलेक्टर नगर पालिका निगम भिलाई में स्थित सी-मार्ट भी पहुंचे थे। जहां उन्होंने सी मार्ट के बेहतर प्रबंधन के लिए स्किल्ड ह्युमन रिसोर्स द्वारा इसके संचालन कराने की बात कही। स्व-सहायता समूह के उत्पादों की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो उसके लिए बेहतर प्लान बनाने के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया ताकि समूह की महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा आर्थिक लाभ पहुंचाया जा सके।

पैकेजिंग और ब्रांडिंग मॉल के उत्पादों को देगी टक्कर – सी मार्ट में बेचे जाने वाले उत्पादों की बिक्री ज्यादा से ज्यादा हो इसके लिए यहां के उत्पादों की पैकेजिंग और ब्रांडिंग पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।
 
सीसी टी.वी. कैमरा से रखी जाएगी पैनी नजर- सी मार्ट में सुरक्षा के उद्देश्य से सीसी टी.वी कैमरा युक्त बनाया गया है। जिसे सी-मार्ट के अंदर बने कंट्रोल रूम से कंट्रोल किया जाएगा। इसमें लगे कैमरे नाईट विजन को भी सपोर्ट करते हैं इस कारण कम रोशनी में भी ये बेहतर से बेहतर फीचर क्वालिटी प्रदान करेंगे। इससे सी मार्ट में रखे गए उत्पादों की निगरानी के साथ-साथ असामाजिक तत्वों पर भी आसानी से पैनी नजर रखी जा सकेगी।

5 फूड काउंटर स्टॉल का ग्राहक उठाएंगे लुप्त- सी मार्ट के मेन एन्ट्री पर 5 फूड स्टॉल की व्यवस्था भी की गई। जिसमें छत्तीसगढ़ी व्यंजनों से लेकर चायनिज व चाट जैसे काउंटरों की व्यवस्था होगी। इन फूड स्टॉल काउंटर का संचालन कुकिंग एक्सपर्टस के द्वारा किया जाएगा ताकि आने वाले नागरिकों को साफ-सुथरा और लजीज व्यंजन प्राप्त हो सके।

कलेक्टर ने मदर टेरेसा जोन 03 वार्ड नंबर 33 में स्थित मंगल भवन का निरीक्षण भी किया। उन्होंने वहां उपस्थित संबंधित अधिकारियों को इसे प्राइवेट मैरिज गार्डन के तर्ज पर डेवलप करने के लिए कुछ दिशा निर्देश दिए। भवन के बाहरी क्षेत्र में प्लांटेशन के लिए कहा, ताकि भवन का स्वरूप ज्यादा से ज्यादा ईको फ्रेंडली लगे।

इस मंगल भवन में 25 कमरे और एक हॉल है जिसमें 12 कमरे ग्राउंड फ्लोर पर और 13 कमरे प्रथम तल पर हैं। यहां सभी समाज के लोग शादी एवं अन्य कार्यक्रम के लिए इसकी बुकिंग करा सकते हैं। इस अवसर पर दुर्ग के नगर निगम आयुक्त प्रकाश सर्वे, नगर निगम भिलाई आयुक्त लोकेश चंद्राकर और संबंधित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
और भी