खेल

सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में छग की वेदिका खुशी का चयन

भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इजीप्ट फेंसिंग फेडेरेशन द्वारा इंटरनेशनल फेंसिंग फेडरेशन के तत्वावधान में कायरो, इजीप्ट में आगामी 15 से 23 जुलाई तक सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारतीय पुरूष एवं महिला फेंसिग टीमें भी भाग लेगी। इस चैम्पियनशिप में भाग लेने के पूर्व भारतीय पुरुष एवं महिला फेंसिंग टीम के चयन के लिए चयन स्पर्धा का आयोजन एन.एस.एन.आई.एस. पटियाला, पंजाब में शनिवार 4-5 जून को आयोजन किया गया गया। 5 जून को सैबर महिला का चयन स्पर्धा का आयोजन किया गया जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य की कु. वेदिका खुशी रवना ने अपने पूल मैच में मणिपुर की थिंगुजम डायना को 5-2 से, महाराष्ट्रा की अदिती सोनवाने को 5-2 से, दिल्ली की खनक कौशिक को 5-2 से, तमिलनाडु की कैरोलिन संध्या को 5-1 से, हरियाणा की प्रग्या को 5-2 से पराजित किया तथा केरल की जोस जोस्ना क्रिस्टी को 4-5 अंको से पराजित हुई। वेदिका ख़ुशी रवना ने अपने पुल मैचेस में 6 में से 5 मैच जीतकर नॉकआउट में प्रवेश किया। वेदिका ने और कई मैचों में अपने प्रतिद्वंदियों को पराजित कराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। सीनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक प्राप्त एवं ओलम्पियन सीए भवानी देवी जो कि वर्तमान में पेरिस, फ्रांस में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है उन्हें सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने हेतु सीधा प्रवेश दिया गया है।

कु. वेदिका खुशी रवना सीनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के पूर्व सीनियर एशियन फेंसिंग चैम्पियनशिप, सियूल, कोरिया में आगामी 10 जून से 15 जून तक भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करेगी। कु. वेदिका खुशी रवना इसके पूर्व एशियन कैडेट फेंसिंग चैम्पियनशिप, अम्मान, जॉर्डन 2019, एशियन 23 फेंसिंग चैम्पियनशिप, बैंगकॉक, थाइलैंड 2019, सैबर सीनियर वल्र्ड कप, बूढ़ापेस्ट, हंगरी 2021 तथा जुनियर वल्र्ड फेंसिंग चैम्पियनशिप कायरो, इजीप्ट 2021 में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर चुकी है।

कु. वेदिका खुषी रवना की इस उपलब्धि पर डॉ. एस. भारती दासन अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन, सुनील कुमार अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष, अजीत सिंह पटेल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, प्रिन्स भाटिया, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के महासचिव एवं भारतीय फेंसिंग महासंघ के कोषाध्यक्ष बशीर अहमद खान, छत्तीसगढ़ प्रदेश फेंसिंग एसोसियेशन के समस्त पदाधिकारीगण तथा विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारियों ने कु. वेदिका ख़ुशी रवना को सीनियर एशियन फेंसिंग चैम्यिपनषिप, सीयूल, कोरिया तथा सीनियर वर्ल्ड फेंसिंग चैम्पिनशिप में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु अपनी अपनी शुभकामनाएं प्रदान की।

और भी

भारत ने पहली बार आयोजित एफ.आई.एच. हॉकी 5-एस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत ने पहली बार आयोजित एफ.आई.एच. हॉकी 5-एस चैंपियनशिप का खिताब जीत लिया है। स्विट्जरलैंड के लुसान में कल फाइनल में भारत ने पोलैंड को 6-4 से हराया। टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने एक भी मैच नहीं गंवाया। पांच टीमों के इस टूर्नामेंट में भारत लीग मुकाबलों के बाद 10 अंक के साथ पहले स्‍थान पर रहा। भारतीय टीम ने तीन मुकाबले जीते जबकि एक ड्रॉ रहा।

हॉकी 5-एस बहुत तेजी और उच्‍च कौशल के साथ खेला जाने वाला हॉकी का नया और छोटा प्रारूप है। कुल 20 मिनट के इस मैच में दोनों टीम में पांच-पांच खिलाड़ी होते हैं। 2014 में नानजिंग युवा ओलिंपिक खेलों में पहली बार हॉकी 5-एस मुकाबला खेला गया था।

और भी

साक्षी, दिव्‍या और मानसी ने कजाख्‍स्‍तान में जीते स्‍वर्ण पदक

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रियो ओलंपिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मलिक ने क़ज़ाख़्स्तान के अल्माटी में बोलेट तुर्लिखानोव कप कुश्ती प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीता है। साक्षी मलिक ने कल फाइनल में क़ज़ाख़्स्तान की इरिना कुजनेत्सोवा को 7-4 से हराया। भारत की मानसी अहलावत और दिव्या काकरान भी अपने-अपने भार वर्ग में शीर्ष पर रहीं और स्वर्ण पदक जीते। 63 किग्रा वर्ग के ग्रीको रोमन कुश्ती मुकाबले में पहलवान नीरज के कांस्य पदक जीतने के साथ ही भारत ने चार पदक हासिल कर लिए हैं।

और भी

बिलासपुर ने टाॅस जीतकर लिया पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय

 

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अंडर-23 इण्टर डिस्ट्रीक्ट एलीट ग्रुप टुर्नामेन्ट 19 मई से शुरू हुआ। रायपुर VS बिलासपुर की टीम के मध्य तीन दिवसीय सेमीफाइनल मैच 3 से 05 जून तक न्यू ग्राउण्ड, कांकेर में खेला जा रहा है। बिलासपुर की टीम ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया।

बिलासपुर की टीम ने पहली पारी में 222 रन, 6 विकेट, 90.0 ओवर में बनाए। बिलासपुर टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-मयंक यादव 59 रन, 113 बाॅल, 7 चैका, 0 छक्का, अनुराग मिश्रा 58 रन, 149 बाॅल, 7 चैका, 0 छक्का, सन्नी पाण्डे (नाॅट आउट खेल रहे) 54 रन, 155 बाॅल, 4 चैका, 0 छक्का, दीपक सिंह बघेल (नाॅट आॅउट खेल रहे) 11 रन, 17 बाॅल, 2 चैका, 0 छक्का, पर बनाए।

 
और भी

छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव ने जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में जीते तीन रजत पदक

 

मुख्यमंत्री ने दी बधाई और शुभकामनाएं

ज्ञानेश्वरी को आगे की तैयारी के लिए 5 लाख रूपए की आर्थिक मदद और एएसआई के पद पर नौकरी देने की घोषणा

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने ग्रीस में आयोजित आईडब्ल्यूएफ जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में तीन रजत पदक जीतने वाली छत्तीसगढ़ की बेटी ज्ञानेश्वरी यादव को आगे की तैयारी के लिए पांच लाख रूपए की आर्थिक सहायता और छत्तीसगढ़ पुलिस में सहायक उपनिरीक्षक के पद पर नियुक्ति देने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर ज्ञानेश्वरी यादव के कोच श्री अजय लोहार को भी 5 लाख रूपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की।

राजनांदगांव निवासी ज्ञानेश्वरी यादव ने आज मुख्यमंत्री श्री बघेल से उनके रायपुर स्थित निवास कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें अपनी उपलब्धि की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी को इस अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन रजत पदक जीतने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्री बघेल ने कहा कि ज्ञानेश्वरी ने अपनी उपलब्धि से पूरे छत्तीसगढ़ को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने ज्ञानेश्वरी यादव, उनके कोच श्री अजय लोहार, ज्ञानेश्वरी के पिता श्री दीपक यादव को शाल और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

ग्रीस के हेराक्लिओन शहर में 01 से 10 मई तक आयोजित जूनियर वर्ल्ड वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में ज्ञानेश्वरी ने 49 किलोग्राम वर्ग के स्नेच, क्लीन एंड जर्क स्पर्धा में रजत पदक जीते। मुख्यमंत्री से मुलाकात के दौरान दिग्विजय स्टेडियम राजनांदगांव के मैनेजर श्री रणविजय प्रताप सिंह भी उपस्थित थे।

और भी

भारत के रोहन बोपन्ना और हालैंड के मात्‍वे मिडेलकूप पुरुष डब्‍ल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में

 

पेरिस (छ.ग. दर्पण)।  पेरिस में फ्रेंच ओपन टेनिस में भारत के रोहन बोपन्ना और हालैंड के मात्‍वे मिडेलकूप पुरुष डब्‍ल्‍स के क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गये हैं। बोपन्‍ना और मिडेलकूप ने कल प्रीक्‍वार्टर फाइनल में मौजूदा ओलंपिक चैंपियन निकोला मेक्तिक और मेत पेविच को 6-7, 7-6, 7-6 से हराया। क्‍वार्टर फाइनल में बोपन्‍ना और मिडेलकूप का सामना ब्रिट्रेन के लॉयड ग्लासपूल और फिनलैंड के हैरी हेलियोवारा से होगा।

मिक्‍सड डबल्‍स में बोपन्ना और स्लोवेनिया की आंद्रेजा क्लेपेक ने अमरीका के एशिया मुहम्मद और ब्रिटेन की लॉयड ग्लासपूल पर 6-1, 6-4 से जीत दर्ज की। दूसरे दौर में आज बोपन्‍ना और आन्‍द्रेजा का मुकाबला गोंजालो एस्कोबार और लूसी हरडेका से होगा। महिला डबल्‍स में भारत की सानिया मिर्जा और चेक गणराज्‍य की लूसी हरडेका ने दूसरे दौर में काजा जुवान और तमारा जिदानसेक को 6-3, 6-4 से हराया। सानिया और लूसी की जोड़ी आज प्री-क्वार्टर फाइनल में कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की जोड़ी से भिड़ेगी।

पुरुष सिंगल्‍स में विश्व के दूसरे नंबर की खिलाड़ी डेनियल मेदवेदेव सर्बिया के मिओमिर केकमानोविच को 6-2, 6-4, 6-2 से हराकर चौथे दौर में पहुंच गए हैं। अंतिम 16 में मेदवेदेव का सामना क्रोएशिया के मारिन चिलिच से होगा। चिलिच ने फ्रांस के गायल्‍स सिमोन को 6-0, 6-3, 6-2 से हराकर अंतिम 16 में जगह बनाई। दुनिया के चौथे नंबर के खिलाड़ी ग्रीस के स्टेफानोस त्सित्सिपास ने स्वीडन के मिकेल यमेर को 6-2, 6-2, 6-1 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया।

महिला सिगल्‍स में शीर्ष वरीयता प्राप्‍त इगा स्वितेक ने डांका कोविनिक को 6-3, 7-5 से हराकर चौथे दौर में प्रवेश किया। स्वीतेक अगले दौर में चीन की झेंग किनवेन से भिड़ेंगी। रोमानिया की इरिना-कैमेलिया बेगू, रूस की वेरोनिका कुडरमेतोवा और इटली की कैमिला गियोर्गी ने भी महिला सिंगल्‍स के चौथे दौर में प्रवेश कर लिया है।


 

 

और भी

पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पैराकैनो विश्व कप में कांस्य पदक जीतकर रचा इतिहास

 नई दिल्ली (छ.ग. दर्पण)। पैरा कैनो एथलीट प्राची यादव ने पोलैंड के पोंजनान में चल रहे पैराकैनो विश्व कप की महिला वीएल2 200 मीटर स्पर्धा में कांस्य पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनकर इतिहास रच दिया।  प्राची ने 1:04.71 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता। वह कनाडा की रजत पदक विजेता ब्रियाना हेनेसी (1:01.58s) और स्वर्ण पदक विजेता आस्ट्रेलिया की सुजान सेपेल (1:01.54s) से पीछे रहीं।

यह भारत का 26 मई से शुरू होकर रविवार को खत्म होने वाली प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। वहीं मनीष कौरव (केएल पुरूष 200 मीटर) और मंजीत सिंह (वीएल2 पुरूष 200 मीटर) ने अपनी स्पर्धाओं के फाइनल्स में प्रवेश किया है जो टूर्नामेंट के इतिहास में पहली बार हुआ है। जयदीप ने वीएल3 पुरूष 200 मीटर स्पर्धा के सेमीफाइनल के लिये क्वालीफाई किया था लेकिन वह इसके आगे नहीं बढ़ सके।

और भी

IPL 2022, RR VS GT : IPL को मिलेगा नया चैंपियन या एक बार फिर दोहराया जाएगा इतिहास, खिताबी मुकाबला आज…

मुंबई (छ.ग. दर्पण)। आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में एक नई कहानी गढ़ी जाएगी या फिर कहानी को दोहराया जाएगा। जी हां, IPL 2022 का फ़ाइनल मुकाबला गुजरात टाइटन्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। अगर गुजरात टीम ने यह खिताबी मैच जीत लिया, तो कहानी बन जाएगी, जबकि राजस्थान की टीम खिताब जीतने के बाद कहानी को दोहराएगी, क्योंकि इस टीम ने आईपीएल का पहला सीज़न जीता था। वहीं ये पहला मौका है जब गुजरात को पहली बार इस खिताब को जीतने का अवसर मिला है।

राजस्थान रॉयल्स की टीम इस सीज़न में अपने मेंटॉर और पूर्व कैप्टन शेन वार्न के लिए जीतना चाहती है और दूसरे क्वालीफायर टीम ने जिस तरह से एकतरफा जीत हासिल की उसने दिखाया कि फाइनल में गुजरात को कड़ी चुनौती देने के लिए पूरी तरह तैयार है। संजू सैमसन और हार्डिक दोनों ने बतौर कप्तान कभी आईपीएल नहीं जीता है और उनके पास इतिहास रचने का बेहतरीन मौका है।

समापन समारोह में लगेगा चार चाँद :

आईपीएल ने पिछले सीज़न के उद्घाटन समारोह या समापन समारोहों को नहीं देखा है, लेकिन इस बार प्रशंसकों के लिए खेल से पहले रंगीन कार्यक्रमों को देखने का अवसर होगा। IPL 2022 समापन समारोह में, बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह, ऑस्कर के विजेता संगीतकार, एआर रहमान, अभिनेत्री उर्वशी राउतेला अभिनय करेंगे। सुपरस्टार आमिर खान को भी इस अवधि के दौरान देखा जाएगा, इस दौरान वो अपनी आने वाली फिल्म का ट्रेलर जारी करेंगे। वहीं इस दौरान दौरान BCCI के सभी अधिकारी भी उपस्थित होंगे।

और भी

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पहले फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन कर खिलाड़ियों को सौगात दी...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ के पहले फीफा एप्रूव्ह सिंथेटिक फ़ुटबाल ग्राउंड विथ रनिंग ट्रैक का उद्गघाटन कर खिलाड़ियों को सौगात दी.

और भी

छत्तीसगढ क्रिकेट काउंसिल का गठन, राज्य के खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

रायपुर (छ.ग. दर्पण)। प्रदेश में छत्तीसगढ़ राज्य क्रिकेट परिषद (Chhattisgarh State Cricket Council) नए क्रिकेट संघटन के गठन की प्रक्रिया पूर्ण कर ली गई है। गठन के बाद संस्था में मेंबरशिप प्रारंभ की जा रही है, जिसमें प्रदेश के पूर्व व वर्तमान क्रिकेट खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को सदस्यता प्रदान की जायेगी, जिन्हें वोटिंग के साथ उच्च पदों में पदाधिकारी बनने का अधिकार भी प्रदान किया जायेगा। संस्था में लोकतांत्रिक प्रक्रिया के अंतर्गत आमसभा बुलाकर पदाधिकारियों का चयन एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा बनाई जायेगी।

प्रदेश के सभी 32 जिलों में संगठन तैयार कर क्रिकेट एकेडमियों की स्थापना कर हजारों खिलाड़ी, अच्छे प्रशिक्षक एवं अन्य टेक्निकल व्यक्ति तैयार किए जाएंगे। छत्तीसगढ़ खेल महासंघ के प्रदेश संयोजक अधि. प्रवीण जैन ने जानकारी देते हुए बतलाया कि छत्तीसगढ़ में हजारों प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, जिनमें से बहुत सीमित संख्या में ही खिलाड़ी क्रिकेट संघ में चयनित हो पाते हैं और हजारों की संख्या में हुनरमंद खिलाड़ी जिन्हें और कहीं अवसर नहीं मिल पाता था जिससे उनमें भारी निराशा थी।

इस वजह से ये खिलाड़ी टेनिस बॉल क्रिकेट खेल कर अपना भविष्य खराब कर रहे थे। छत्तीसगढ़ में क्रिकेट के किसी भी बड़े आयोजन को कराने के लिए क्रिकेट संघ की अनुमति लेना अनिवार्य होता है, किंतु टेक्निकल समस्या की वजह से आयोजकों को बड़े आयोजन की अनुमति नही मिलती है। प्रदेश में CPL-T20 छत्तीसगढ़ प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रातियोगिता के लिए भी हमारे द्वारा क्रिकेट संघ से लगातार 3 वर्षों तक 20 से ज्यादा बार आवेदन देकर अनुमति मांगी गई किंतु क्रिकेट संघ के द्वारा स्वीकृति प्रदान करने में असमर्थता जताई गई, जिससे हजारों खिलाड़ियों को नुकसान उठाना पड़ रहा था।

इस तरह की परिस्थितियां भविष्य में दुबारा निर्मित ना हो इसके लिए प्रदेश भर के हजारों खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों से चर्चा कर आमसहमति बनाकर नए क्रिकेट संगठन की रूपरेखा बनाई गई है, जो छत्तीसगढ़ में पेशेवर क्रिकेट को बढ़ावा देने का कार्य करेगी। प्रवीण जैन ने कहा कि क्रिकेट काउंसिल, क्रिकेट संघ के सामानांतर कार्य नही करेगी, बल्कि एक सहयोगी संस्था के रूप में काम करेगी, जिससे किसी तरह की वैमनस्यता न हो और प्रदेश में खिलाड़ियों को ज्यादा लाभ हो। छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल के मेम्बर बनने के इक्छुक व्यक्ति 7771001701 पर अपनी डिटेल्स whatsaap कर सकते हैं।

 
और भी

खेल अकादमियों के निर्माण से खिलाड़ियों को मिलेगी विश्वस्तरीय सुविधाएं

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ में खेलों के लिए एक बेहतर महौल तैयार होने लगा है। मुख्यमंत्री बघेल और खेल एवं युवा कल्याण मंत्री पटेल की पहल से प्रदेश में अलग-अलग खेलों के विकास के लिए विश्वस्तरीय अधोसंरचना का निर्माण कार्य जारी है। खिलाड़ियों को पर्याप्त सुविधा मुहैया कराने सरकार ठोस कदम उठा रही है। खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर तैयार करने की दिशा में छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के अधीनस्थ खेल अकादमियों का गठन किया गया है। सरकार खिलाड़ियों को प्रोत्साहन राशि भी दे रही हैं। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए युवा उत्सव के दौरान प्रदेश की राजधानी सहित जिलों में भौंरा, गेंड़ी दौड़ और फुगड़ी जैसे पारंपरिक खेल अयोजित हुए हैं।

प्रदेश में रायपुर, बिलासपुर, राजनांदगांव और जशपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के हॉकी स्टेडियम बन कर तैयार हैं। अकादमी संचालन के लिए सीएसआर मद से उद्योग एक खेल एवं स्टेडियम का चयन कर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण, खेल सामग्री की उपलब्धता, स्टेडियम के रख-रखाव, कोच नियुक्ति, खाद्य एवं आवासीय प्रबंधन की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। मुख्यमंत्री बघेल की पहल पर गठित खेल विकास प्राधिकरण का मुख्य उद्देश्य खेल के क्षेत्र में नीतिगत निर्णय, सृजित संपत्तियों का संधारण संरक्षण के साथ ही खेल अधो-संरचनाओं के उपयोग एवं विकास, खिलाड़ियों को खेल संसाधनों की उपलब्धता आदि का क्रियान्यवन कियाजाएगा।

छत्तीसगढ़ खेल अकादमी राज्य के खिलाड़ियों को बेहतर वैज्ञानिक तरीकों से आधुनिक खेल प्रशिक्षण देकर उन्हें भविष्य के लिए तैयार करने के उद्देश्य से खेल अकादमियों का निर्माण किया जा रहा है। इन अकादमियों में अंतराष्ट्रीय स्तर की अधोसंरचना, मानक खेल सामग्री के साथ बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था होगी। इसी कड़ी में बिलासपुर के बहतराई में स्वर्गीय बी.आर. यादव के नाम से संचालित खेल अकादमी में एथलेटिक्स, आर्चरी एवं हॉकी के लिए आवासीय प्रशिक्षण और रायपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम परिसर में स्वर्गीय कोदुराम वर्मा धनुर्विधा आवासीय अकादमी की स्थापना की गई है। दोनों आवासीय अकादमी में खिलाड़ियों को निःशुल्क भोजन, खेल प्रशिक्षण, छात्रवृत्ति एवं बीमा के साथ-साथ शिक्षा की भी व्यवस्था की जाएगी। इन अकादमियों के लिए खिलाड़ियों के साथ अन्य कर्मचारियों की भर्ती की जा रही है। इसी तरह रायपुर के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम में गैर आवासीय बालिका फुटबाल अकादमी एवं गैर अवासीय बालक-बालिका एथलेटिक अकादमी संचालित है। इसी तरह रायपुर में ही गैर आवासीय हॉकी एवं तीरंदाजी अकादमी का संचालन किया जा रहा है। बिलासपुर के ग्राम शिवतराई में गैर आवासीय तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेन्द्र संचालित है। जगदलपुर में शहीद गुण्डाधुर राज्यस्तरीय तीरंदाजी अकादमी की स्थापना की तैयारी शुरू हो गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस बार के बजट में नारायणपुर जिले मंे मल्लख्ंाभ अकादमी की स्थापना की घोषणा की है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के बजट में 2 करोड़ 83 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। टेनिस खेल के लिए राज्य मंे बेहतर सुविधा विकसित हो इसके लिए लाभांडी रायपुर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर के टेनिस स्टेडियम एवं अकादमी का निर्माण किया जा रहा है। रायपुर में ही बैडमिंटन अकादमी शुरू करने की घोषणा मुख्यमंत्री द्वारा की गई है।

2022-23 का बजट प्रावधान खेल प्रतियोगिताओं में खिलाड़ियों की भागीदारी सुनिश्चित कराने के साथ ही उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों के लिए पुरस्कार एवं प्रोत्साहन के लिए इस बार के बजट में 4 करोड़ रूपए का प्रावधान किया गया है। इनमें पुरस्कार के लिए एक करोड़ रूपए एवं प्रोत्साहन एवं नगद पुरस्कार के लिए 3 करोड़ रूपए शामिल है। खेल अकादमियों के लिए इस बार के बजट में 6 करोड़ 47 लाख 75 हजार रूपए का प्रावधान किया गया है। इनमें रायपुर के खेल अकादमी के लिए 3 करोड़ 84 लाख 67 हजार रूपए एवं बिलासपुर में खेल प्रशिक्षण अकादमी के लिए 2 करोड़ 23 लाख 28 हजार रूपए शामिल है। छत्तीसगढ़ खेल विकास प्राधिकरण के लिए इस बार के बजट में एक करोड़ रूपए की राशि का प्रावधान है। 37 वें राष्ट्रीय खेल योजना के अंतर्गत 3 लाख रूपए का टोकन प्रावधान किया गया है। ग्रामीण खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन विकासखंड स्तर से राज्य स्तर पर किया जाएगा। इसके लिए ग्रामीण खेलकुद प्रतियोगिता मद में 1 करोड़ 50 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। खिलाड़ियों के प्रशिक्षण देने एवं खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी का अवसर देने के लिए 1 करोड़ 26 लाख रूपए का प्रावधान किया किया गया है। इसके माध्यम से नवोदित खिलाड़ियों के लिए प्रतिवर्ष ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सभी जिलों में किया जाएगा। राज्य सरकार खेल संघों एवं खेल से संबंधित अन्य संस्थाओं की गतिविधियों को प्रोत्साहित करने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करती है। इसके लिए इस बार के बजट में एक करोड़ 50 लाख का प्रावधान किया गया है। मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के लिए इस बार के बजट में 50 लाख रूपए का प्रावधान किया गया है। इस योजना के माध्यम से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भागीदारी करने पर आर्थिक सहायता, उच्चस्तरीय खेल प्रशिक्षण, खेल सामग्री की सुविधा खिलाड़ियों को प्रदान की जाएगी। इसके अलावा राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ियों, पर्वतारोही एवं युवाओं को भी यह प्रोत्साहन दिया जाएगा। गली-गली में खेलों का माहौल तैयार करने के उद्देश्य से राज्य खेल महोत्सव योजना प्रारंभ की गई है। इसके माध्यम से ग्रामीण एवं शहरी युवा खिलाड़ियों को अपनी खेल प्रतिभा कौशल प्रदर्शन करने का अवसर प्राप्त होगा। महिलाओं में खेलों के प्रति जागृति उत्पन्न करने के लिए महिला खेल प्रतियोगिता का आयोजन विकासखंड स्तर से राज्यस्तर पर किया जाएगा। इसके लिए इस बार के बजट में 2 करोड़ रूपए की राशि रखी गई है।

और भी

लखनऊ सुपरजायंट्स vs राजस्थान रॉयल्स प्लेऑफ में पहुंचने के इरादे से उतरेगी LSG…

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लखनऊ सुपरजायंट्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच आईपीएल 2022 का 63वां मैच मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ इस मैच में जीत दर्ज करती है तो प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। वहीं राजस्थान जीता तो वह प्लेऑफ के एक कदम और करीब होंगे।

लखनऊ की टीम ने पिछले मैच में गुजरात टाइटंस के खिलाफ हार के साथ अपना नंबर एक स्थान इस टीम को गंवा दिया था। टीम 16 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रही है। LSG के कप्तान केएल राहुल 12 मैच में 459 रन के साथ टूर्नामेंट के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और अब तक दो शतक और इतने ही अर्धशतक जड़ चुके हैं। डिकॉक ने अब तक तीन अर्धशतक की मदद से 12 मैच में 355 रन बनाए हैं।

रॉयल्स की टीम भी पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आठ विकेट की करारी हार के बाद वापसी करके प्लेऑफ की में जगह बनाने का अपना दावा मजबूत करने की कोशिश करेगी। सुपर जायंट्स की टीम अगर राजस्थान के खिलाफ जीत दर्ज करती है तो उसकी प्लेऑफ में जगह पक्की हो जाएगी। वहीं, राजस्थान रॉयल्स की टीम भी अगर जीत दर्ज करती है तो अंतिम चार में जगह बनाने की तरफ एक और कदम बढ़ा लेगी। राजस्थान के लिए जोस बटलर 12 मैच में तीन शतक और इतने ही अर्धशतक की बदौलत 625 रन बना चुके हैं। कप्तान संजू सैमसन ने अब तक 12 मैच में दो अर्धशतक की मदद से 327 रन बनाए हैं।

संभावित प्लेइंग 11 :
लखनऊ सुपरजायंट्स :
क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पांड्या, आयुष बडोनी, जेसन होल्डर, दुष्मंथा चमीरा, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मोहसिन खान।

राजस्थान रॉयल्स : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), देवदत्त पडिक्कल, रस्सी वैन डेर डूसन, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप सेन।

और भी

स्टार आलराउंडर जडेजा आईपीएल से हुए बाहर, सामने आई ये बड़ी वजह…

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। सबसे पहले CSK ने निलामी के अपने सबसे महंगे खिलाड़ी दीपक चाहर को चोट की वजह से खोया, फिर एडम मिल्ने पूरे सीजन से बाहर हो गए। सीजन की शुरुआत जडेजा की कप्तानी में करने वाली टीम ने अपने शुरुआती मुकाबलों में IPL इतिहास का सबसे बुरा प्रदर्शन किया जिसके दबाव में रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने कप्तानी छोड़ दी। अब जो खबर आ रही है वो सीएसके के लिए सबसे बड़ा झटका माना जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चोट की वजह से दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेलने वाले रविंद्र जडेजा IPL के बाकी मैचों से भी बाहर हो गए है। हालांकि टीम मैनेजमेंट ने इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि जडेजा आईपीएल में आगे के मैच नहीं खेलेंगे। जानकारी के मुताबिक रविंद्र जडेजा को बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में चोट लगी थी जिससे जडेजा रिकवर नहीं कर पा रहे हैं और इसी वजह से वे बाकी बचे मुकाबलों में चेन्नई के लिए अब नहीं खेल पाएंगे।

सीजन में खराब प्रदर्शन रहा है

IPL 2022 में रविंद्र जडेजा का प्रदर्शन खराब रहा है। जडेजा ने 10 मैचों में मात्र 116 रन बनाए हैं वहीं सिर्फ 5 विकेट लेने में कामयाब हो पाए हैं। इसके अलावा जडेजा की कप्तानी में CSK को शुरुआती 8 मुकाबलों में हार मिली थी। बता दें कि रविंद्र जडेजा को सीएसके ने 16 करोड़ में रिटेन किया था।

गौरतलब है कि चेन्नई के अभी सिर्फ 8 अंक है और उसके 3 मैच अब भी बाकी है। वहीं चेन्नई ऐसी स्थिति में हैं कि उन्हें अभी बाकी सभी मैच जीतकर 14 अंक पर खत्म करना है और बाकी टीमों के नतीजों पर भी उनका आगे जाना निर्भर होगा। अब चूंकि मौजूद 4 टीमों के 14 अंक हैं, तो ऐसे में रनरेट भी अब और ज्यादा अहम रहेगा।

और भी