खेल

खेल जगत की हस्तियों ने नाडा विधेयक की सराहना की

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्यसभा ने राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी विधेयक 2022 पारित कर दिया। इस विधेयक को 17 दिसंबर, 2021 को लोकसभा में पेश किया गया और 27 जुलाई, 2022 को पारित किया गया। यह विधेयक राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी एजेंसी (नाडा) को खेल में डोपिंग-रोधी गतिविधियों को विनियमित करने के लिए एक वैधानिक निकाय के रूप में स्थापित करने का प्रावधान प्रदान करता है। साथ ही, यह ऐतिहासिक अवसर भी है जब भारत उन चुनिंदा 30 देशों के समूह में शामिल हो जाता है, जिनके पास अपना राष्ट्रीय डोपिंग-रोधी कानून है।

देश में खेल जगत की प्रतिष्ठित हस्तियों ने विधेयक की सराहना करते हुए कहा कि इससे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने वाले खिलाड़ियों के बीच उच्चतम स्तर की एकजुटता सुनिश्चित करते हुए खेलों को स्वच्छ बनाने की दिशा में भारत की प्रतिबद्धता को मजबूत करने में मदद मिलेगी।

बर्मिंघम से विधेयक के बारे में, एथलेटिक्स महासंघ के अध्यक्ष और पूर्व एथलीट आदिले सुमरिवाला ने कहा, मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई कि डोपिंग-रोधी विधेयक पारित किया गया है। यह लगभग 6 साल पहले शुरू किया गया था। इस विधेयक को संसद में लाने के लिए मैं खेल मंत्री अनुराग ठाकुर को धन्यवाद देना चाहता हूं।

इस विधेयक को पारित करना सही दिशा में एक बहुत ही महत्वपूर्ण कदम है। क्योंकि, हम डोपिंग के प्रति जीरो टॉलरेंस के साथ खेल को यथासंभव स्वच्छ रखना चाहते हैं। इससे माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण के अनुरूप भारत में एक खेल पावरहाउस बनाने के साथ-साथ ओलंपिक खेलों के लिए प्रयास में जुटने में मदद मिलेगी।

विधेयक का स्वागत करते हुए, सुमरिवाला ने यह भी कहा, इससे भारत दुनिया के उन शीर्ष देशों में शामिल हो जाएगा, जो डोपिंग के खतरे से लड़ने के लिए तैयार हैं।

 

और भी

वैशाली की सहायता से भारत ने महिला वर्ग में जॉर्जिया पर जीत दर्ज की

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  कोनेरू हम्पी के मामल्लापुरम, तमिलनाडु में चल रहे 44वें शतरंज ओलम्पियाड में बुधवार को महिलाओं के सर्किट की शीर्ष खिलाड़ियों में से एक नाना डेजाग्निडेज को मात देने के साथ भारत ए ने महिलाओं के वर्ग के छठे राउंड में तीसरी वरीयता प्राप्त जॉर्जिया पर 3-1 से शानदार जीत दर्ज की है। हम्पी के अलावा, आर वैशाली ने भी लीला जावाशिविली को एकतरफा मुकाबले में मात दी, वहीं तानिया सचदेव और हरिका द्रोनावल्ली के ड्रा से भारत को जीत दर्ज करने में सहायता मिली।

हम्पी ने कहा, मैं प्रतिस्पर्धा के इस चरण में पदक के बारे में नहीं सोच रही हूं, क्योंकि हमें अभी यूक्रेन के अलावा कई अच्छी टीमों के साथ खेलना है। हमारी टीम भावना ऊंची है, जब भी जीत की जरूरत होती है तो हमेशा टीम का कोई न कोई खिलाड़ी आगे आता है। उन्होंने कहा, मैं ढाई साल के बाद खेल रही हूं और वास्तव में शुरुआती कुछ मैचों में संघर्ष करना पड़ा। आज भी मेरा मैच खासा लंबा चला। भारत और जॉर्जिया के साथ संयुक्त रूप से मौजूद रोमानिया ने यूक्रेन के साथ 2-2 से ड्रा खेला, जबकि अजरबेजान ने कजाखस्तान को 3-1 से मात दी। वहीं पोलैंड ने सर्बिया को 4-0 से हरा दिया।

 

और भी

36वें राष्ट्रीय खेल की तैयारियां शुरू

 खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा किया जाएगा प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 36वां राष्ट्रीय खेल गुजरात में होने जा रहा है, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य से विभिन्न खेलों में खिलाड़ी भाग लेंगे। राष्ट्रीय खेल का आयोजन आगामी सितंबर माह में होगा। राज्य के खिलाड़ी नेशनल गेम अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सके और अधिक से अधिक पदक जीत सकें, इसके लिए खेल संचालनालय ने तैयारियां प्रारंभ कर दी है।

36वां राष्ट्रीय खेल के लिए क्वालिफाई करने वाले खिलाड़ियों की अधिकृत जानकारी खेल संचालनालय द्वारा खेल संघों से मंगाई गई है, जिसके आधार पर खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण कैम्प का आयोजन कराया जायेगा। राज्य की खिलाड़ियों को उनके सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा सहायता एवं प्रोत्साहन दिया जाएगा।

और भी

टी20 विश्व कप में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए तैयार हूं : हार्दिक

 बासेटेरे (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने कहा चोट से उबरने के बाद उन्हें गेंदबाजी शुरू करने के लिए कुछ समय चाहिए था लेकिन अब वह ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्व कप में तीसरे तेज गेंदबाज की भूमिका निभाने के लिए तैयार है।

हार्दिक ने कहा, मैंने हमेशा गेंदबाजी का पूरा लुत्फ उठाया है। मैं पहले भी कई बार कह चुका हूं कि मुझे गेंदबाजी में वापसी करने के लिए कुछ समय चाहिए। जब मैं गेंदबाजी करता हूं इससे टीम को संतुलन और कप्तान को आत्मविश्वास मिलता है।

हार्दिक का चोट से उबरने के बाद वापसी करने पर एक गेंदबाज के रूप में कभी कभार ही उपयोग किया गया, लेकिन अब वह अपने कोटे के सभी ओवर कर रहे हैं। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया। भारत यह मैच सात विकेट से जीतकर पांच मैचों की श्रृंखला में 2-1 से बढ़त बनाई।

उन्होंने मैच के बाद संवाददाताओं से कहा, इस बीच मेरा फिलर के तौर पर उपयोग किया गया लेकिन अब मैं कह सकता हूं कि मैं टीम के तीसरे या चौथे तेज गेंदबाज के रूप में पूरे चार ओवर कर सकता हूं। मैं जिस तरह से बल्लेबाजी में योगदान देता हूं उसी तरह का योगदान गेंदबाजी में भी दे सकता हूं।

हार्दिक ने कहा, जिंदगी ने मुझे जो कुछ दिया है मैं उसके लिए आभारी हूं। अगर आप ईमानदारी से कड़ी मेहनत करते हो तो जिंदगी के उतार-चढ़ाव के बावजूद आपको उसका फायदा मिलता है। भारत और वेस्टइंडीज के बीच चौथा टी20 मैच फ्लोरिडा के लॉडरहिल में खेला जाएगा।

और भी

नहीं चले श्रीकांत और युगल जोड़ियां, मलेशिया से हारा भारत, रजत पदक मिला

 बर्मिंघम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत को किदांबी श्रीकांत और युगल जोड़ियों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण राष्ट्रमंडल खेलों की बैडमिंटन मिश्रित टीम स्पर्धा के फाइनल में मंगलवार को यहां मलेशिया के खिलाफ 1-3 की हार के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।

इस मुकाबले में भारत के एकल खिलाड़ियों और मलेशिया की युगल जोड़ियों पर नजरें थी। भारत के एकल खिलाड़ी हालांकि अपने से कम रैंकिंग वाले प्रतिद्वंद्वियों के खिलाफ उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए जिससे भारत स्वर्ण पदक जीतने से चूक गया। दूसरी तरफ मलेशिया की युगल जोड़ियां उम्मीद पर खरी उतरीं।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की दुनिया की सातवें नंबर की जोड़ी सबसे पहले कोर्ट पर उतरी। इस जोड़ी को हालांकि दुनिया की छठे नंबर की टेंग फोंग आरोन चिया और वूई यिक सोह की जोड़ी के खिलाफ 18-21, 15-21 से हार झेलनी पड़ी।

भारत को दो बार की ओलंपिक पदक विजेता और दुनिया की सातवें नंबर की खिलाड़ी पीवी सिंधू से वापसी दिलाने की उम्मीद थी। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू ने भारत को बराबरी तो दिला दी लेकिन महिला एकल में उन्हें दुनिया की 60वें नंबर की खिलाड़ी जिन वेई गोह को 22-20, 17-21 से हराने के दौरान काफी जूझना पड़ा।

दुनिया के 13वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत ने निराश किया। उन्होंने दुनिया के 42वें नंबर के खिलाड़ी एनजी टीजे योंग के खिलाफ पहला गेम 19-21 से गंवा दिया लेकिन अगले गेम में वापसी करते हुए 21-6 की एकतरफा जीत दर्ज की।

श्रीकांत हालांकि तीसरे और निर्णायक गेम में लय कायम रखने में नाकाम रहे और 16-21 से हार गए जिससे भारत 1-2 से पिछड़ गया। कूंग ली पियर्ली टेन और मुरलीधरन थिन्नाह की दुनिया की 11वें नंबर की जोड़ी ने इसके बाद महिला युगल में त्रीशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की 38वें नंबर की जोड़ी को 21-18, 21-17 से हराकर स्वर्ण पदक मलेशिया की झोली में डाल दिया।

इस जीत से मलेशिया ने फिर से खिताब हासिल किया जो उसने चार साल पहले गोल्ड कोस्ट में भारत को गंवा दिया था। भारत को खिताब बरकरार रखने के लिए एकल और पुरुष युगल जोड़ी पर भरोसा था क्योंकि महिला युगल और मिश्रित युगल उसका कमजोर पक्ष था।

और भी

विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स : भारत की रिले टीम ने एशियाई जूनियर रिकॉर्ड से रजत पदक जीता

 कैली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत की मिश्रित चार गुणा 400 मीटर रिले टीम ने यहां विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप के फाइनल में अपना ही एशियाई रिकॉर्ड बेहतर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। भरत श्रीधर, प्रिया मोहन, कपिल और रूपल चौधरी की भारतीय चौकड़ी ने मंगलवार की रात तीन मिनट 17.67 सेकेंड के समय से अमेरिका (तीन मिनट 17.69 सेकेंड) के पीछे दूसरा स्थान हासिल किया।

भारतीय टीम ने हालांकि हीट के दौरान एक दिन पहले बने तीन मिनट 19.62 के एशियाई रिकॉर्ड को बेहतर किया। उनका यह नया रिकॉर्ड जूनियर वर्ग में स्पर्धा के सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में अमेरिका के बाद दूसरे नंबर पर है। टीम तीन हीट में अमेरिका के बाद कुल दूसरे स्थान पर रहकर फाइनल में पहुंची थी।

साथ ही विश्व अंडर-20 एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में यह भारत का लगातार दूसरा पदक है। टीम ने 2021 में पिछले नैरोबी चरण में कांस्य पदक जीता था जिसमें यह स्पर्धा पहली बार शुरू की गयी थी। पिछली बार पदक जीतने वाली टीम में रूपल को छोड़कर तीनों अन्य खिलाड़ी शामिल थे।

यह प्रदर्शन काफी प्रभावित करने वाला है क्योंकि वीजा मुद्दों के कारण ज्यादातर खिलाड़ी प्रतियोगिता शुरू होने से महज एक दिन पहले ही यहां पहुंचे थे। जमैका ने तीन मिनट 19.98 सेकेंड के समय से कांस्य पदक जीता।

और भी

एशिया कप में भारत के लिए ओपन कर सकते हैं विराट कोहली, पूर्व भारतीय विकेटकीपर ने की है वकालत

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली इस वक्त क्रिकेट से लंबे ब्रेक पर हैं। विराट कोहली न तो वेस्टइंडीज के दौरे पर टीम का हिस्सा थे और ना ही अब वो जिम्बाब्वे दौरे पर टीम का हिस्सा रहेंगे। अब विराट कोहली सीधा एशिया कप में ही खेलते हुए नजर आ सकते हैं। विराट को इतना लंबा ब्रेक ऐसे समय में दिया गया है, जब वो खुद लंबे समय से फॉर्म में नहीं हैं। विराट कोहली को टीम से बाहर करने तक की बात हो चुकी है, ऐसे में विराट को आराम देना कई सवाल खड़े कर चुका है, लेकिन इन सबके बीच पूर्व भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने विराट कोहली के समर्थन में एक बड़ा बयान दिया है।


विराट करें ओपनिंग- पटेल
पार्थिव पटेल ने कहा है कि विराट कोहली अगले महीने के आखिर में शुरू होने वाले एशिया कप में भारत के लिए ओपनिंग भी कर सकते हैं। पार्थिल पटेल ने कहा है, 'विराट कोहली की काबिलियत पर कोई संदेह होना ही नहीं चाहिए, किसी भी एक खिलाड़ी के लिए फॉर्म तो आता-जाता रहता है, लेकिन महत्वपूर्ण है कि वो बल्लेबाज किस स्थिति में किस नंबर पर बल्लेबाजी करता है। विराट के लिए एशिया कप काफी अहम हो जाता है, इस टूर्नामेंट में उन्हें सही बैटिंग ऑर्डर मिलना चाहिए।"

28 अगस्त को एशिया कप में भारत-पाकिस्तान का है मैच
आपको बता दें कि लंबे इंतजार के बाद मंगलवार को एशिया कप 2022 के कार्यक्रम की घोषणा की गई थी। भारत को पाकिस्तान के साथ ग्रुप ए में रखा गया है। भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा। भारत का यह पहला मुकाबला होगा। इसी मैच से विराट कोहली की लंबे समय के बाद वापसी भी होगी। हालांकि अभी इस बारे बहुत अधिक पुष्टि नहीं की जा सकती कि कोहली को एशिया कप के लिए टीम में चुन लिया जाए, क्योंकि विराट की गैरमौजूदगी में सूर्यकुमार यादव और दीपक हुड्डा लगातार रन बना रहे हैं। हालांकि सूर्यकुमार यादव से पिछले 2 मुकाबलों से ओपनिंग कराई जा रही है।
और भी

भारत से मिली हार के बाद एन्जॉय करते दिखे वेस्टइंडीज के प्लेयर, फिल्म शोले के डॉयलॉग की उतारी नकल


सेंट किट्स (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत ने तीसरे टी20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है। मंगलवार को हुए मैच वेस्टइंडीज ने भारत को 165 रन का लक्ष्य दिया था, जिसे भारतीय टीम ने 19 ओवर में ही हासिल कर लिया था। इस हार के बाद वेस्टइंडीज के खिलाड़ी कोई मलाल नहीं मना रहे थे बल्कि कैमरे के सामने मस्ती करते दिखे थे। जी हां, वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन और पूर्व कप्तान जेसन होल्डर फिल्म शोले के डॉयलॉग को कॉपी करते दिखे।

पूरन और होल्डर ने की गब्बर की एक्टिंग 
वैसे वेस्टइंडीज के खिलाडियों को दुनियाभर की टीमों में से सबसे अधिक एंटरटेनमेंट वाला प्लेयर माना जाता है। क्रिस गेल, पोलार्ड और ड्वेन ब्रावो अपनी मस्ती के लिए दुनियाभर में जाने जाते हैं। इस लिस्ट में अब निकोलस पूरन और जेसन होल्डर भी जुड़ गए हैं। दरअसल, भारतीय टीम के एक फैन गब्बर ने अपने ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर किए हैं, जिसमें निकोलस पूरन और जेसन होल्डर फिल्म शोले की एक्टिंग करते हुए नजर आ रहे हैं। 

क्या है वीडियो में? 
वायरल वीडियो में निकोलस पूरन से एक फैन ने पूछा, "पूरन कितने आदमी थे? तो जवाब में पूरन जवाब देते हैं- 11 सरदार'' वहीं जेसन होल्डर से वही फैन दूसरे वीडियो में पूछता है, ''कितना इनाम रखा सरकार हमारे पर ? इसके जवाब में होल्डर बोलते हैं- 50 हजार 

सूर्यकुमार यादव ने खेली थी अर्द्धशतकीय पारी 
आपको बता दें कि तीसरे टी20 में सूर्यकुमार यादव की अर्द्धशतकीय पारी की बदौलत भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हरा दिया था। रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा। भारत ने 6 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से मैच अपने नाम किया। सूर्यकुमार यादव ने सबसे अधिक 76 रन की पारी खेली थी। इस पारी में उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए थे। 
और भी

17 साल बाद पाकिस्तान का दौरा करेगी इंग्लैंड, खेली जाएगी 7 टी20 मैचों की सीरीज; देखें शेड्यूल

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में टी20 विश्वकप खेला जाना है। इससे पहले इंग्लैंड क्रिकेट टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज से दोनों टीमों विश्वकप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देंगी।

इंग्लिश टीम 17 साल बाद सितंबर-अक्टूबर में पाकिस्तान का दौरा करेगी। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने आज, 2 अगस्त को सीरीज का शेड्यूल जारी किया। सीरीज का पहला मैच 20 सितंबर को कराची में खेला जाएगा, वहीं आखिरी मुकाबला 2 अक्टूबर को लाहौर में होगा।

टेस्ट सीरीज भी खेली जाएगी
इंग्लैंड और पाकिस्तान वर्तमान में आईसीसी मेन्स टी20 इंटरनेशनल टीम रैंकिंग में दूसरे और तीसरे स्थान पर हैं। टी20 विश्वकप के बाद पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। पीसीबी निदेशक इंटरनेशनल क्रिकेट जाकिर खान ने कहा, हमें कराची और लाहौर में सात टी20 मैचों के लिए इंग्लैंड की मेजबानी की पुष्टि करते हुए बेहद खुशी हो रही है, जो घरेलू अंतरराष्ट्रीय मैचों के व्यस्त, मनोरंजक और रोमांचक सत्र के लिए पर्दा उठाने वाला है। इंग्लैंड टी20 इंटरनेशनल की शीर्ष क्रम की टीमों में से एक है और उन्हें पाकिस्तान में ICC मेंस T20 विश्वकप की अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने में मदद मिलेगी।"

टी20 सीरीज का शेड्यूल
पहला टी20: 20 सितंबर, कराची
दूसरा टी20: 22 सितंबर, कराची
तीसरा टी20: 23 सितंबर, कराची
चौथा टी20: 25 सितंबर, कराची
पांचवां टी20: 28 सितंबर, लाहौर
छठा टी20: 30 सितंबर, लाहौर
सातवां टी20: 2 अक्टूबर, लाहौर

न्यूजीलैंड करेगी पाकिस्तान का दौरा
पाकिस्तान में अब बंपर घरेलू सीरीज की शुरुआत होने वाली है। इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और टेस्ट सीरीज के बाद न्यूजीलैंड दो बार पाकिस्तान का दौरा करेगी। दिसंबर-जनवरी में न्यूजीलैंड टीम पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। इसके बाद अप्रैल में न्यूजीलैंड टीम एक बार फिर अप्रैल 2023 में पाकिस्तान का दौरा करेगी। इस दौरे पर पांच वनडे और पांच टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज खेली जाएगी। पाकिस्तान अगले साल एशिया कप की मेजबानी करने के लिए तैयार है। 1996 में आईसीसी पुरुष क्रिकेट विश्वकप के बाद से 50 ओवर का टूर्नामेंट पाकिस्तान में पहला बहुराष्ट्र आयोजन होगा।

 

और भी

CWG Games 2022: लॉन बॉल में भारत ने जीता गोल्ड मेडल, झारखंड पुलिस की महिला कॉन्सटेबल कर रही थीं दल का नेतृत्व


बर्मिंघम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बर्मिंघम में चल रहे कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 में भारत को चौथा गोल्ड मेडल मिल गया है। भारतीय महिला टीम ने लॉन बॉल के फाइनल इवेंट में दक्षिण अफ्रीका की टीम को 17-10 से मात दी है। इसी के साथ भारतीय महिलाओं ने कॉमनवेल्थ गेम्स में इतिहास भी रच दिया है। दरअसल, कॉमनवेल्थ गेम्स में लॉन बॉल के अंदर भारत ने यह पहला पदक जीता है। बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में मीराबाई चानू, जेरेमी लालरिनुंगा और अंचिता शेउली अभी तक गोल्ड जीत चुके हैं।

अफ्रीकी टीम ने बनाई थी बढ़त
आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारत ने शुरुआत से ही बढ़त हासिल की हुई थी, लेकिन अफ्रीकी टीम ने वापसी करते हुए 10-8 की बढ़त बना ली थी और एक समय तो ऐसा लगने लगा था कि गोल्ड हाथ से चला जाएगा, लेकिन लेकिन भारतीय टीम ने अंतिम तीन सेटों में अपना संयम बनाए रखा और आखिर में 17-10 से मैच जीत लिया।

गोल्ड दिलाने वाली महिला खिलाड़ी के बारे में जानिए
भारतीय दल का नेतृत्व कर रहीं 38 साल की लवली चौबे झारखंड पुलिस में कॉन्सटेबल हैं, जबकि रूपा रानी तिर्की जो रांची से हैं, राज्य के खेल विभाग में काम करती हैं। इसके अलावा दिल्ली पब्लिक स्कूल, आरके पुरम में स्पोर्ट्स टीचर रहीं पिंकी भी भारतीय दल का हिस्सा हैं। जबकि नयनमोनी सैकिया असम के एक किसान परिवार से आती हैं और राज्य के वन विभाग में काम करती हैं।
और भी

WWE तक पहुंची संकेत महादेव की फैन फॉलोइंग, John Cena ने इंस्टा पर शेयर की स्पेशल फोटो

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत का शानदार प्रदर्शन जारी है। शनिवार को वेटलिफ्टर संकेत महादेव सरगर (Sanket Sargar) ने भारत को पहला पदक दिलाया था। संकेत ने पुरुष वेटलिफ्टिंग के 55 किलो भारवर्ग में सिल्वर मेडला जीता था। संकेत ने स्नैच के पहले ही प्रयास में 107 किग्रा, दूसरे प्रयास में 111 किग्रा और तीसरे प्रयास में 113 किग्रा वजन उठाया था। वहीं क्लीन एंड जर्क के पहले प्रयास में उन्होंने 135 KG का वजन उठाया। लेकिन दूसरे और तीसरे प्रयास में वह विफल रहा। उन्होंने कुल 248 किलोग्राम वेट उठाया था।

जॉन सीना ने जीता दिल
सिल्वर मेडल जीतने के बाद सोशल मीडिया पर संकेत सरगर के लिए बधाई संदेशों की बाढ़ सी आ गई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग तक ने उन्हें शुभकामनाएं दी। अब लिस्ट में रेसलिंग की दुनिया के दिग्गज जॉन सीना (John Cena) का नाम भी जोड़ गया है।

WWE स्टार जॉन सीना भी संकेत के सिल्वर मेडल जीतने के बाद उनसे काफी खुश नजर आए और उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर संकेत की फोटो शेयर की उन्हें सबसे अलग अंदाज में शुभकामनाएं दीं।

पहले भी कर चुके हैं ऐसा
जॉन पहले भी कई ऐसा कर चुके हैं। पिछले साल उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली की फोटो भी अपने इंस्टा पेज पर शेयर की थी। 2021 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी की फोटो शेयर की थी, जिस पर चंद मिनटों में 1 मिलियन से ज्यादा लाइक्स आए थे।

रेसलिंग में जॉन सीना को 20 साल से ज्यादा का समय हो चुका है। 16 बार के चैंपियन के इंस्टा पर 16.7 मिलियन फॉलोअर्स हैं। भारत में भी उनकी फैन फॉलोइंग देखते ही बनती है। जॉन कई हॉलीवुड फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।
पान की दुकान चलाते हैं संकेत के पिता
बता दें कि संकेत स्वभाव से काफी शर्मीले हैं। मुकाबलों के दौरान अपनी टीम के सपोर्ट स्टाफ के अलावा वह अन्य किसी से बात नहीं करते हैं। उनके पिता सांगली में पान की दुकान चलाते हैं। संकेत दुकान में पापा की मदद भी करते हैं। वह चाहते है कि अब उनके पिता आराम करें। संकेत ने इस साल फरवरी में सिंगापुर वेटलिफ्टिंग इंटरनेशनल में 256 किग्रा (स्नैच में 113 किग्रा और क्लीन एंड जर्क में 143 किग्रा) उठाकर कॉमनवेल्थ और राष्ट्रीय रिकॉर्ड तोड़ दिया था।

गोल्ड जीत सकते थे सरगर
संकेत प्रतियोगिता के फाइनल में गोल्ड जीत सकते थे लेकिन फाइनल के दूसरे प्रयास में वो चोटिल हो गए। चोट के बाद भी वह तीसरे प्रयास के लिए आए, लेकिन इस दौरान उनकी चोट और ज्यादा बढ़ गई। बाद जब वह सिल्वर मेडल लेने के लिए पहुंचे, तब उनके हाथ पर पट्टी बंधी हुई थी।

 

और भी

IND vs WI: दूसरा टी20 जीतते ही रोहित शर्मा बनाएंगे यह खास रिकॉर्ड, दिग्गज विंडीज कप्तान को छोड़ेंगे पीछे

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत और वेस्टइंडीज के बीच 5 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला आज, 1 अगस्त को वार्नर पार्क, बस्सेटर, सेंट किट्सो में खेला जाएगा। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे शुरू होगा। सीरीज का पहला मुकाबला भारत ने 68 रन से जीत लिया था। ऐसे में दूसरे मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी की नजर सीरीज में 2-0 की बढ़त बनाने पर होगी। इससे पहले भारत ने वेस्टइंडीज को वनडे सीरीज में भी क्लीन स्वीप किया था। दूसरे टी20 में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। रोहित के पास वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान को पछाड़ने का मौका है।

रोहित बना सकते यह रिकॉर्ड
दूसरे टी20 में जीत के साथ ही रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान का एक खास रिकॉर्ड तोड़ देंगे। रोहित डैरेन सैमी से बतौर कप्तान जीत के मामले में आगे निकल जाएंगे। पूर्व विंडीज कप्तान सैमी ने अपनी कप्तानी में 47 मुकाबले खेले थे और 27 में जीत हासिल की थी। वहीं रोहित ने अब तक 32 मैचों में कप्तानी की है और 27 में जीत हासिल कर ली है। ऐसे में अगर वह आज होने वाला मुकाबले जीतते हैं तो वह डैरेन सैमी को पीछे छोड़ देंगे।

68 रन से जीता पहला टी20
टी20 सीरीज के पहले मैच में रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की थी। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 6 विकेट खोकर 190 रन बनाए थे। रोहित शर्मा ने 44 गेंदों पर 64 रन की पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 2 छक्के भी जड़े थे। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 24, ऋषभ पंत ने 14, पांड्या ने 1 और रविंद्र जडेजा ने 16 रन बनाए थे। दिनेश कार्तिक 19 गेंदों पर 41 और अश्विन 13 रन बनाकर नाबाद रहे थे। 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज टीम 8 विकेट खोकर 122 रन ही बना सकती थी।

रोहित शर्मा का करियर
रोहित शर्मा ने अपने करियर में अब तक 45 टेस्ट मैच खेले हैं। इस दौरान 77 पारियों में उन्होंने 46.13 की औसत और 55.76 के स्ट्राइक रेट से 3137 रन बनाए हैं। रोहित ने टेस्ट में 14 अर्धशतक और 8 शतक जड़े हैं। 233 वनडे में रोहित ने 48.58 की औसत और 89.18 के स्ट्राइक रेट से 9376 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 45 अर्धशतक और 29 शतक लगाए हैं। वहीं 129 टी20 इंटरनेशनल मैचों में हिटमैन ने 32.48 की औसत और 139.73 के स्ट्राइक रेट से 3443 रन बनाए हैं। रोहित ने टी20 में 27 अर्धशतक और 4 शतक जड़े हैं।
और भी

टीम में खराब माहौल के चलते वेस्टइंडीज की स्टार खिलाड़ी ने अचानक किया संन्यास का ऐलान

 

बर्मिंघम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। वेस्टइंडीज महिला क्रिकेट टीम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। टीम की दिग्गज खिलाड़ी डिएंड्रा डॉटिन (Deandra Dottin) ने तत्काल प्रभाव से इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। डिएंड्रा फिलहाल बर्मिंघम में जारी कॉमनवेल्थ गेम्स में बारबाडोस की टीम से खेल रही थी, जहां रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मिली एकतरफा हार के बाद उन्होंने क्रिकेट से संन्यास का फैसला लिया। रिटायरमेंट का कारण बताते हुए स्टार खिलाड़ी ने टीम में खराब माहौल का होना बताया।
 
खराब माहौल के चलते संन्यास
संन्यास का ऐलान करते हुए डिएंड्रा डॉटिन ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''मेरे क्रिकेट करियर के दौरान कई बाधाएं आई और मैंने उन सबको पार किया। लेकिन मौजूदा टीम का माहौल ऐसा नहीं है कि मैं खेल के प्रति अपने जुनून को लेकर आगे बढ़ सकूं। दुख के साथ लेकिन बिना किसी पछतावे से मैं कहना चाहती हूं कि मैं अब इस टीम में फिट नहीं होती हूं।''

उन्होंने आगे लिखा, ''मैं अब तक मिले मौकों के लिए आभारी हूं। मैंने यह फैसला बहुत सोच-समझ कर लिया है। मैंने 14 सालों के दौरान कड़ी मेहनत की और इससे मैं शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक तौर पर और मजबूत हुई।''

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया शर्मनामक प्रदर्शन
कॉमनवेल्थ गेम्स में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डॉटिन का प्रदर्शन बहुत खराब रहा। 31 वर्षीय सलामी बल्लेबाज 22 गेंदों में केवल 8 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठी। उनको अलाना किंग ने LBW आउट किया। बल्ले से फ्लॉप होने के बाद गेंद से भी उन्होंने एक ओवर डाला और उसमें भी 25 रन खर्च कर दिए।

बारबाडोस की टीम ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए 20 ओवर में केवल 64 रन बनाए और ऑल-आउट हो गई। कंगारू महिला टीम ने 65 रन के टारगेट को बहुत ही आसानी से 9वें ओवर में सिर्फ 1 विकेट खोकर हासिल कर लिया। ऑस्ट्रेलिया की टीम 9 विकेट से मैच जीतने में सफल रही।

2008 में किया था डेब्यू
डिएंड्रा डॉटिन का नाम महिला क्रिकेट की दिग्गज खिलाड़ियों में लिया जाता है। उन्होंने साल 2008 में अपना इंटरनेशनल डेब्यू किया था और CWG 2022 में वो बारबाडोस का प्रतिनिधित्व कर रही थीं। 143 वनडे मैचों में उन्होंने 30.54 की औसत से कुल 3727 रन बनाए और 126 WT20I मुकाबलों में उनके बल्ले से 26 की औसत से कुल 2697 रन देखने को मिले।

वनडे में डिएंड्रा 3 शतक और 22 अर्धशतक, जबकि टी20 में दो शतक और 12 अर्धशतक लगाए। इस दौरान गेंद से भी उन्होंने टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। एकदिवसीय में उनके खाते में 72 और टी20 में 62 विकेट दर्ज है।

बनाए कई रिकॉर्ड्स
जानकारी के लिए बता दें कि डिएंड्रा डॉटिन महिला इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में शतक लगाने वाली पहली खिलाड़ी है। उन्होंने ये वर्ल्ड रिकॉर्ड 2010 में उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 112 रन की नाबाद पारी खेली थी। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज की ओर से इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा मैच और रन बनाने का रिकॉर्ड भी उनके नाम पर दर्ज है।
और भी

छत्तीसगढ़ की आकर्षि ने कॉमनवेल्थ गेम्स में दिखाया कमाल, बैडमिंटन में श्रीलंका को हराया

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ की आकर्षि कश्यप ने बर्मिंघम में आयोजित कॉमनवेल्थ गेम्स में शनिवार को एकतरफा प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी को एकतरफा मात दी। आकर्षि ने मिक्स्ड टीम इवेंट में ग्रुप प्ले स्टेज ग्रुप के मैच में 21-3, 21-9 से श्रीलंका की विदारा सुहासनी को मात दी। कॉमनवेल्थ में आकर्षि का यह पहला मैच था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में आकर्षि कश्यप ने पहले ही मैच में आक्रामक रणनीति अपनाते हुए श्रीलंका की विदारा सुहासनी पर शुरुआत से ही दबाव बनाए रखा। दोनों ही सेट में आकर्षि ने अपनी प्रतिद्वंद्वी श्रीलंकन खिलाड़ी को उबरने नहीं दिया। आकर्षि ने पहले सेट में ही 21-3 से निर्णायक बढ़त ले ली। इसके बाद दूसरे सेट में बिना कोई चूक किए 21-9 से सुहासनी को पीछे छोड़ दिया। इस तरह अपने पहले ही मैच में जबर्दस्त छाप छोड़ी है।

 

इससे पहले सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और माचिमांडा पोनप्पा ने श्रीलंका के सचिन डायस और थिलिनी हेंडाहेवा की जोड़ी को 21-14 और 21-9 से हराया। इसके अलावा लक्ष्य सेन ने निलुका करुनारत्ने को मात दी।

और भी

जेरेमी ने देश को दिलाया 5वां पदक, भारोत्तोलन में जीता स्वर्ण

 बर्मिंघम/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कॉमनवेल्थ गेम्स में देश को पांचवां पदक मिल चुका है। 19 साल के जेरेमी ने कुल 300 किग्रा वजन उठाकर देश को दूसरा स्वर्ण दिलाया है। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को सभी पांच पदक वेटलिफ्टिंग में मिले हैं। भारत अब तक दो स्वर्ण, दो रजत और एक कांस्य पदक जीत चुका है। जेरेमी इस राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष बन गए हैं। उनसे पहले मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में ही देश को सोना दिलाया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरेमी को बधाई देते हुए अपने ट्वीट में लिखा, ''हमारी युवा शक्ति इतिहास रच रही है! जेरेमी लालरिनुंगा को बधाई, जिन्होंने अपने पहले ही राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है और साथ ही एक अभूतपूर्व राष्ट्रमंडल खेल रिकॉर्ड भी बनाया है। छोटी सी उम्र में उन्होंने अपार गौरव और यश हासिल किया है। उन्हें उनके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं।''


राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने जेरेमी को शुभकामनाएं देते हुए लिखा "कॉमनवेल्थ गेम्स में भारोत्तोलन में स्वर्ण जीतने पर जेरेमी लालरिनुंगा को बधाई। मुकाबले के दौरान चोट लगने के बावजूद आपके आत्मविश्वास ने आपको इतिहास रचने और लाखों लोगों को प्रेरित करने में सक्षम बनाया। आपके पोडियम फिनिश ने भारतीयों को गर्व से भर दिया है। आपको ऐसे और गौरव के क्षणों की कामना।"

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने लिखा " जेरेमी ने कॉमनवेल्थ गेम्स में पुरुषों के 67 किग्रा भारोत्तोलन में स्वर्ण जीता, खेलो इंडिया से टॉप कोर ग्रुप तक एक एथलीट के आगे बढ़ने का एक आदर्श उदाहरण है। आपने खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ा। भारत को आप पर गर्व है।"

जेरेमी का प्रदर्शन
स्नैच राउंड: जेरेमी ने पहले प्रयास में 136 किलो वजन उठाया। दूसरे प्रयास में जेरेमी ने 140 किलो भार उठाया। तीसरे प्रयास में उन्होंने 143 किलो उठाने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहे। इस तरह स्नैच राउंड में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 140 किलो रहा।

क्लीन एंड जर्क राउंड: जेरेमी ने पहले प्रयास में 154 किग्रा भार उठाया। इसके बाद दूसरे प्रयास में उन्होंने अपने प्रदर्शन को सुधारा और 160 किग्रा भार उठा लिया। वह तीसरे प्रयास में 165 किग्रा भार उठाना चाह रहे थे, लेकिन नाकाम रहे। इस दौरान वह चोटिल भी हो गए।

युवा ओलंपिक में भी स्वर्ण जीत चुके हैं जेरेमी
जेरेमी लालरिनुंगा ने राष्ट्रमंडल चैम्पियनशिप में पुरूषों के 67 किग्रा वर्ग में 305 किग्रा वजन उठाया था और स्वर्ण पदक जीता था। वो युवा ओलंपिक में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय हैं। उन्होंने 2018 युवा ओलंपिक में पुरूषों की 62 किग्रा स्पर्धा में 274 किग्रा (124 किग्रा + 150 किग्रा) वजन उठाया था और स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। उस समय उनकी उम्र महज 15 साल थी। उनका व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 306 किग्रा (140 किग्रा + 166 किग्रा) है।

और भी

CWG 2022: मीराबाई चानू ने वेटलिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीतकर रचा इतिहास

 बर्मिंघम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कॉमनवेल्थ गेम्स में आज भारत के लिए कमाल का दिन है। पहले वेटलिफ्टिंग में संकेत सरगर ने सिल्वर जीतकर देश को पहला मेडल दिलाया, इसके बाद वेटलिफ्टिंग में ही गुरुराजा पुजारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर खुशी को दोगुना कर दिया। अब मीराबाई चानू (Mirabai Chanu) ने देश को पहला गोल्ड जीता दिया है। दरअसल, मीराबाई चानू ने कमाल कर दिया है।स्टार वेटलिफ्टर मीराबाई चानू ने 49 KG वेट कैटेगरी में गोल्ड मेडल जीत लिया है।

49 किलो भारवर्ग में जीता गोल्ड 
मीराबाई चानू ने भारत को पहला गोल्ड दिलाया। उन्होंने महिला वेटलिफ्टिंग के 49 किलो भारवर्ग में भारत के लिए यह मेडल हासिल किया। मीराबाई चानू ने स्नैच में 88 किलो का वजन उठाया। क्लीन एंड जर्क में उन्होंने 113 किलो का प्रयास किया। यानी चानू ने कुल 201 किलो क वजन उठाया, जो कॉमनवेल्थ गेम्स का रिकॉर्ड भी है।
PM मोदी ने भी किया ट्वीट 
मीराबाई चानू के गोल्ड जीतने के बाद प्रधानमंत्री ने भी उनके लिए ट्वीट किया और उनको गोल्ड जीतने की बधाई दी। नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया, ''असाधारण... मीराबाई चानू ने भारत को एक बार फिर गौरवान्वित किया! हर भारतीय इस बात से खुश है कि उन्होंने बर्मिंघम खेलों में एक स्वर्ण पदक जीता और एक नया राष्ट्रमंडल रिकॉर्ड बनाया। उनकी सफलता कई भारतीयों को प्रेरित करती है, विशेषकर नए एथलीटों को।''
 
और भी

संस्कार के खिलाड़ी ने जीता साउथ एशियन गोल्ड


नेपाल में हुई लाठी चैम्पियनशिप, जिले में खुशी की लहर

रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के प्रतिष्ठित शैक्षणिक संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल के युवा खिलाड़ी दिव्यांश देवांगन ने नेपाल में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय लाठी चैम्पियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर शहर का नाम रोशन कर दिया है। संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा ने बताया कि संस्कार स्कूल के विद्यार्थियों ने शिक्षा के साथ-साथ व्यक्तित्व विकास एवं खेलकूद में भी अपनी पहचान बनाई है। पिछले दिनों राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में दिव्यांश देवांगन ने गोल्ड जीतकर अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता हेतु स्थान बनाया था। जिसमें दिव्यांश ने कई देशों के खिलाडिय़ों को हराते हुए गोल्ड जीता। रश्मि शर्मा ने बताया कि दिव्यांश की मेहनत, राज्य लाठी संस्था की अधिकारी एवं संस्कार पब्लिक स्कूल की खेलकूद प्रशिक्षिका कांति मानिकपुरी की अथक मेहनत, मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा का निर्देशन एवं स्कूल का पढ़ाई एवं खेलकूद के लिए शानदार माहौल से यह गोल्ड हासिल हुआ है। इस गोल्ड के हासिल होने से संस्था की प्राचार्या श्रीमती रश्मि शर्मा एवं समस्त शिक्षकों तथा रायगढ़ के खेल प्रेमियों ने शानदार प्रदर्शन की सराहना कर बधाईयां प्रेषित की है।

माता-पिता हैं शिक्षक
मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा ने बताया कि दिव्यांश देवांगन संस्कार पब्लिक स्कूल के ही एक्टिंग डायरेक्टर सी.पी. देवांगन के सुपुत्र है। सी.पी. देवांगन गणित के शानदार शिक्षक है। माता विजय लक्ष्मी शासकीय शिक्षिका है। बातचीत में सी.पी. देवांगन ने बताया कि वे संस्कार स्कूल के कृतज्ञ है। जिनके कारण उनके बच्चे दिव्यांश को इतना शानदार मौका मिला। उन्होंने स्कूल की प्राचार्या रश्मि शर्मा एवं खेल प्रशिक्षक कांति मानिकपुरी को भी धन्यवाद ज्ञापित किया है।

पांच देशों के खिलाड़ी हुए शामिल
नेपाल में उपस्थित खेलकूद प्रशिक्षिका कांति मानिकपुरी ने बताया कि इस अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में पांच देशों के खिलाड़ी शामिल हुए थे जिसमें पाकिस्तान, नेपाल, बांगलादेश, श्रीलंका सहित भारत के खिलाड़ी शामिल हुए। दिव्यांश ने लगातार तीन मैच जीतकर गोल्ड के लिए अपने दावेदारी साबित की। बहुत कर समय में तैयारी करके दिव्यांश ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए संस्कार पब्लिक स्कूल, अपना जिला रायगढ़, राज्य छत्तीसगढ़ और देश का नाम रोशन किया।

मार्गदर्शक रामचन्द्र शर्मा संस्कार पब्लिक स्कूल
संस्था संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षा का उच्च स्तर बनाये रखते हुए विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास हेतु खेलकूद, वाद-विवाद, तात्कालिक भाषण आदि पर भी ध्यान दिया जाता है। इसी का परिणाम है कि दिव्यांश को उच्च स्तरीय सफलता मिली है। मैं सभी को बधाई देता हूं। हम लगातार ऐसा प्रयास भविष्य में भी करते रहेंगे।

और भी

IPL में अब आरसीबी को मिलेगा श्रीराम का साथ, ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच का पद छोड़ने का किया ऐलान

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पूर्व भारतीय ऑलराउंडर श्रीधरन श्रीराम ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के कोच का पद छोड़ने का फैसला किया है। श्रीधरन श्रीराम ऑस्ट्रेलियाई टीम के सहायक स्पिन गेंदबाजी कोच थे। वो 2015 से ऑस्ट्रेलिया टीम के साथ जुड़े हुए थे, लेकिन अब उन्होंने यह जिम्मेदारी छोड़ने का फैसला किया है। जानकारी के मुताबिक, श्रीधरन श्रीराम अब आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़ने वाले हैं। आरसीबी के साथ भी वो वहीं जिम्मेदारी निभाएंगे, जो ऑस्ट्रेलिया टीम के लिए निभा रहे थे।


पद छोड़ने का यह सही समय था- श्रीधरन

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीधरन ने कहा है कि उन्हें इस वक्त यह पद छोड़ना एकदम सही समय लग रहा था। उन्होंने कहा है कि मुझे लगता है कि टीम को ध्यान में रखते हुए यह पद छोड़ने का उपयुक्त समय है। इससे उन्हें दो विश्व कप और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाएगा। श्रीधरन ने कहा कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के लिए सभी फॉर्मेट, वर्ल्ड कप और एशेज में काम करने का अनुभव बहुत ही अच्छा था। 

श्रीराम ने इन गेंदबाजों को निखारा

आपको बता दें कि भारत के लिए साल 2000 से लेकर 2004 तक 8 वनडे मैच खेलने वाले श्रीराम 2015 से ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजी कोच थे। उनकी निगरानी में ही ऑस्ट्रेलियाई टीम को नाथन लियोन, एडम जैंपा और स्टीव ओकीफ जैसे स्पिन गेंदबाज मिले हैं और उन्होंने शानदार प्रदर्शन भी किया है। इसके अलावा मार्नस लाबुशेन और ट्रेविस हेड जैसे खिलाड़ियों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है।
 
और भी