खेल

प्रधानमंत्री 44वें शतरंज ओलिम्पियाड की ऐतिहासिक मशाल रिले की करेंगे शुरूआत VNS June 19, 2022

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 19 जून को  नई दिल्ली के इंदिरा गांधी स्टेडियम में 44वें शतरंज ओलंपियाड की ऐतिहासिक मशाल रिले की शुरूआत करेंगे। प्रधानमंत्री इस अवसर पर लोगों को संबोधित भी करेंगे।

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने ओलंपिक मशाल की तरह इस वर्ष पहली बार शतरंज ओलंपियाड मशाल की शुरुआत की है। भारत विश्व का पहला देश होगा जहां शतरंज ओलंपियाड रिले आयोजित की जाएगी। शतरंज में भारत की महत्वपूर्ण उपलब्धियों और देश में शतरंज संस्कृति के सम्मान में शतरंज ओलंपियाड रिले अब से हमेशा भारत से रवाना होगी और सभी महाद्वीपों की यात्रा करते हुए मेजबान देश पहुंचेगी।

अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ के अध्यक्ष अरकैडी द्वोरकोविच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को मशाल सौंपेंगे। इसके बाद श्री मोदी ग्रैंडमास्टर विश्वनाथन आनन्द को मशाल देंगे। यह मशाल 40 दिन की यात्रा में 75 शहरों से गुजरते हुए चेन्नई के निकट महाबलिपुरम पहुंचेगी। प्रत्येक शहर में उस राज्य के शतरंज ग्रैंडमास्टर्स मशाल प्राप्त करेंगे।

44वां शतरंज ओलंपियाड 28 जुलाई से 10 अगस्त तक चेन्नई में होगा। 1927 से खेली जा रही यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारत में पहली बार और एशिया में 30 वर्ष बाद आयोजित की जा रही है। इस ओलंपियाड में एक सौ 89 देश भाग ले रहे हैं और किसी शतरंज ओलंपियाड में सबसे अधिक देशों की भागीदारी होगी।
और भी

फिडे उपाध्यक्ष बनने पर शतरंज के लोकप्रियता ग्राफ को और ऊपर ले जाना चाहूंगा : आनंद

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उम्र के पांचवें दशक को पार कर चुके पांच बार के विश्व चैम्पियन विश्वनाथन आनंद का इरादा फिलहाल शतरंज को अलविदा कहने का नहीं है लेकिन खेल प्रशासक के तौर पर नयी पारी के जरिये वह खेल की लोकप्रियता का ग्राफ ऊपर ले जाने के लिये काम करेंगे ।

आनंद ने विशेष इंटरव्यू में कहा ,  पिछले कुछ साल में शतरंज ने काफी प्रगति की है खासकर कोरोना महामारी के दौर में लोग काफी शतरंज खेलने लगे । डिजिटिल, आनलाइन, इंटरनेट पर शतरंज का चलन बढा जिसे मैं आगे बढाना चाहूंगा । जुलाई अगस्त में महाबलीपुरम में होने वाले 44वें शतरंज ओलंपियाड के दौरान होने वाले चुनाव में अगर निवतृमान अध्यक्ष अर्काडी वोरकोविच फिर चुने जाते हैं तो आनंद अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के उपाध्यक्ष होंगे । वोरकोविच ने अपनी टीम में आनंद को इस पद के लिये नामित किया है ।
 
आनंद ने कहा , मैं युवाओं के मामले में भारत को ध्यान में रखकर प्रयास करूंगा । कोशिश करूंगा कि ज्यादा से ज्यादा युवा खिलाड़ी आगे आयें और उनको पूरा सहयोग मिल सके । मैं अपना नजरिया और सुझाव रखूंगा । उन्होंने कहा , फिडे उपाध्यक्ष पद के लिये मुझसे मार्च में पूछा गया तो मुझे यह दिलचस्प अवसर लगा । अब मैं काफी कम टूर्नामेंट खेल रहा हूं और अपनी अकादमी पर भी फोकस है लेकिन यह एक नयी चुनौती है और मैं सीखने की कोशिश करूंगा । अब मैं वैसे भी चुनिंदा टूर्नामेंट खेल रहा हूं मसलन शतरंज ओलंपियाड नहीं खेल रहा तो इस नयी चुनौती के लिये मैं तैयार हूं ।
और भी

विराट कोहली को पछाड़कर नंबर 2 बने इमाम उल हक को कहा गया था Sexual Predator, जानिए क्यों?

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इन दिनों पाकिस्तानी क्रिकेटर धूम मचाए हुए हैं, ICC की ताजा रैंकिग में नंबर वन और टू के स्थान पर पाकिस्तानी खिलाड़ियों का ही कब्जा है। जी हां इस बार ICC की ताजा रैंकिग में टॉप बल्लेबाजों की लिस्ट में पहला स्थान बाबर आजम को और दूसरा स्थान इमाम उल हक को नसीब हुआ है तो वहीं तीसरा और चौथा स्थान क्रमश: भारतीय स्टार विराट कोहली और टीम इंडिया के रन मशीन रोहित शर्मा को मिला है।


सोशल मीडिया पर छा गए इमाम 
वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में जबरदस्त प्रदर्शन करने की वजह से इमाम उल हक को दूसरी पोजिशन हासिल हुई है और उन्होंने विराट कोहली को एक पायदान नीचे खिसका दिया है। इस लिस्ट के सामने आते ही इमाम उल हक सोशल मीडिया पर छा गए हैं और उनके फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इंजमाम के भतीजे हैं इमाम 
मालूम हो कि पाकिस्तानी क्रिकेटर इमाम-उल-हक पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक के भतीजे हैं। इन्होंने साल 2017 में श्रीलंका के खिलाफ अपना वनडे इंटरनेशनल मैच खेला था। इमाम इन दिनों सोशल मीडिया पर भी बहुत लोकप्रिय हैं तो वहीं दूसरी ओर उनका विवादों से भी चोली-दामन वाला साथ रहा है।

आलोचना के शिकार
आपको बता दें कि पूर्व कप्तान इंजमाम-उल-हक पीसीबी के चयनकर्ताओं की लिस्ट में शामिल रहे हैं इसलिए जब इमाम का चयन हुआ था तो वो और उनके चाचा दोनों लोगों के निशाने पर आ गए थे। दोनों पर भाई-भतीजावाद का आरोप लगा था और वो काफी वक्त तक आलोचना के शिकार रहे थे ।

कुछ पर्सनल चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गए
तो वहीं इमाम को लेकर उस वक्त भी काफी बवाल मचा था, जब उनका नाम सेक्स स्कैंडल में आया था। ये बात साल 2019 की है, जब इमाम के कुछ पर्सनल चैट सोशल मीडिया पर लीक हो गए थे, जिसमें वो कुछ महिलाओं से सेक्स की डिमांड कर रहे थे और कुछ से वल्गर बातें करते दिख रहे थे। उन पर कई महिलाओं से रिलेशन रखने का भी आरोप लगा था। sexual predator और sex hunter जैसे नामों से नवाजा जो चैट लीक हुआ था वो अमन नाम के यूजर्स ने लीक किए थे, जिसमें उसने इमाम पर आरोप लगाया है कि पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज ने एक साथ सात से आठ महिलाओं को डेट किया था। हालांकि बाद में उसने सारे चैट को डिलीट कर दिया था और कहा था वो सारे चैट तब डालेगा जब इमाम के साथ रिश्ता रखने वाली लड़कियां राजी होंगी। हालांकि तब तक चैट वायरल हो चुके थे। इमाम की काफी आलोचना हुई थी लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे इमाम का पर्सनल मैटर बताकर कोई एक्शन नहीं लिया था। इमाम का चैट लीक करने वाले व्यक्ति ने इमाम को रंगबाज, sexual predator और sex hunter जैसे नामों से नवाजा था।
 
और भी

मनप्रीत कौर और परमजीत कुमार ने एशिया ओशिनिया ओपन में कांस्य पदक जीते

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय पैरा भारोत्तोलक मनप्रीत कौर और परमजीत कुमार ने कल दक्षिण कोरिया में विश्‍व पैरा पावर लिफ्टिंग की एशिया ओशियाना ओपन चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीते।

भारोत्‍तोलन की इस प्रतियोगिता के पहले दिन मनप्रीत कौर ने महिलाओं के 41 किलोग्राम भार वर्ग में 88 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक हासिल किया। उन्‍होंने कुल 173 किलोग्राम भार उठाया।
 
पुरूष वर्ग में परमजीत कुमार ने 49 किलोग्राम भार वर्ग के दो दौर में 160 और 163 किलोग्राम वजन उठाया, जो उनका अब तक का सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है।
और भी

ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता, चयन प्रतियोगिता 17 को

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ऑल इण्डिया सिविल सर्विसेज राष्ट्रीय हॉकी (पुरूष एवं महिला) प्रतियोगिता 2021-22 में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ राज्य दल के गठन के लिए आगामी 17 जून शुक्रवार को सरदार वल्लभ पटेल अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में चयन प्रतियोगिता का आयोजन सुबह 10 बजे से किया जाएगा।

राज्य शासन के विभाग/कार्यालय में पदस्थ अधिकारी, कर्मचारी, खिलाड़ियों को चयन प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु निर्देशित करने का आग्रह किया गया है। शासकीय कर्मचारी एवं शिक्षक एलबी जिनका संविलियन शिक्षा विभाग में किया गया है, वे भी सीधे चयन ट्रायल में भाग ले सकेंगे। रक्षा सेवाओं, अर्धसैनिक संगठनों, पुलिस, स्वायत निकायों, उपक्रमों, सार्वजनिक क्षेत्रों के बैंक कर्मचारी, आकस्मिक, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए पात्र नहीं है।
और भी

नीरज चोपडा ने भाला फेंक में राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फिनलैंड में पावो नोरमी खेलों में तोक्‍यो ओलिम्पिक्‍स में स्‍वर्ण पदक विजेता भारत के नीरज चोपड़ा ने भाला फेंक स्‍पर्धा में 89 दशमलव तीन-शून्‍य मीटर की दूरी तक भाला फेंक कर राष्‍ट्रीय रिकॉर्ड बनाया। युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नीरज चोपड़ा के शानदार प्रदर्शन की सराहना की है।

और भी

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छग का दबदबा : 2 स्वर्ण, 3 रजत, 6 कांस्य सहित कुल 11 पदक जीते

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के पदक विजेता सहित प्रतिभागी खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी है। खेलों के इस राष्ट्रीय मंच पर छत्तीसगढ़ राज्य का दबदबा रहा। इसमें छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन कर 2 स्वर्ण पदक, 3 रजत पदक तथा 6 कांस्य पदक सहित कुल 11 पदक हासिल किए। गौरतलब है कि हरियाणा के पंचकुला में आयोजित खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ राज्य से 13 खेलों के 122 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

मुख्यमंत्री बघेल ने खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों की उपलब्धि पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने कहा कि इससे हमारा छत्तीसगढ़ राज्य 
 
राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित हुआ है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा ‘‘खेलबो……जीतबो……….गढ़बो…नवा छत्तीसगढ़’’ की परिकल्पना को साकार करने हर संभव पहल की जा रही है। जिससे प्रदेश का मान बढ़ाने वाले हर हुनरमंद खिलाड़ियों को कोई परेशानी न हो और वे अपनी प्रतिभा का अच्छा से अच्छा प्रदर्शन कर सके।

खेलो इंडिया यूथ गेम्स में छत्तीसगढ़ को पहला स्वर्ण पदक वेटलिफ्टिंग में मिला। इनमें ज्ञानेश्वरी यादव ने 164 किलोग्राम वजन उठाकर अपने पुराने रिकार्ड को ब्रेक करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है। इस स्पर्धा में छत्तीसगढ़ के राजा भारती ने कुल 211 किलोग्राम वजन उठाकर कांस्य पदक जीता है। इसी तरह मलखंभ में 1 और स्वर्ण पदक सरिता पोयाम को प्राप्त हुआ। मलखंभ में ही सरिता पोयाम ने एक कांस्य पदक, मोनू नेताम ने 2 रजत पदक तथा बालिका दल ने 1 कांस्य पदक और बालक दल ने 1 कांस्य पदक हासिल किया। इसके अलावा गतका में रणवीर ने (व्यक्तिगत) 1 रजत पदक तथा छत्तीसगढ़ राज्य के गतका दल ने 1 कांस्य पदक और कलारीपयतु में साधिका दुबे ने 1 कांस्य पदक जीतकर छत्तीसगढ़ का नाम रौशन किया।
और भी

भारोत्तोलक गुरुनायडू सनापति विश्व युवा चैंपियन बने

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गुरुनायडू सनापति मैक्सिको के लियोन में चल रही आईडब्ल्यूएफ (अंतरराष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ) विश्व युवा चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीतने वाले पहले भारतीय भारोत्तोलक बन गए हैं। इस 16 वर्षीय भारोत्तोलक ने रविवार देर रात 55 किग्रा भार वर्ग में 230 किग्रा (104 किग्रा और 126 किग्रा) के कुल प्रयास के साथ सोने का तमगा जीता।

एशियाई युवा भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2020 के कांस्य पदक विजेता सनापति शीर्ष पर रहे। सऊदी अरब के अली मजीद 229 किग्रा (105 किग्रा और 124 किग्रा) दूसरे तथा कजाकिस्तान के येरासिल उमरोव 224 किग्रा (100 किग्रा और 124 किग्रा) तीसरे स्थान पर रहे। सनापति के अलावा भारत की सौम्या एस दलवी ने प्रतियोगिता के दूसरे दिन अपनी स्पर्धा में कांस्य पदक जीता।

महाराष्ट्र की दलवी ने लड़कियों के 45 किग्रा में 148 किग्रा (65 किग्रा और 83 किग्रा) भार उठाकर फिलीपींस की रोज ए रामोस – 155 किग्रा (70 किग्रा और 85 किग्रा) तथा वेनेजुएला की केर्लिस एम मोंटिला – 153 किग्रा (71 किग्रा और 82 किग्रा) के बाद तीसरा स्थान हासिल किया।

इस स्पर्धा में भाग लेने वाली एक अन्य भारतीय खिलाड़ी आर भवानी 132 किग्रा (57 किग्रा और 75 किग्रा) के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ आठवें स्थान पर रही। भारत इस प्रतियोगिता में अब तक चार पदक जीत चुका है। प्रतियोगिता के पहले दिन आकांक्षा किशोर व्यावरे और विजय प्रजापति ने अपनी स्पर्धाओं में रजत पदक जीते थे।
 
और भी

खेलो इंडिया युवा खेल में हरियाणा 137 पदक के साथ शीर्ष पर रहा

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खेलो इंडिया युवा खेल 2021 कल संपन्न हो गये। हरियाणा कुल 137 पदक के साथ तालिका में शीर्ष पर रहा। उसने 52 स्वर्ण, 39 रजत और 46 कांस्य पदक जीते। महाराष्ट्र 125 पदक जीत कर दूसरे स्थान पर रहा। इन पदकों में 45 स्वर्ण, 40 रजत और 40 कांस्य पदक शामिल हैं। 22 स्वर्ण, 17 रजत और 28 कांस्य पदक जीतकर कर्नाटक तीसरे स्थान पर रहा।
 
समापन समारोह पंचकुला के इंद्रधनुष ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया जिसमें हरियाणा के राज्यपाल बंदारू दत्तात्रेय मुख्य अतिथि थे। इस अवसर पर उन्‍होंने कहा कि वे आश्वस्त हैं कि खेलो इंडिया युवा खेल के आयोजन से देश को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि विभिन्न राज्यों के खिलाड़ियों ने कठिन परिश्रम से पदक जीते।

इस अवसर पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए युवा मामलों और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल और हरियाणा के खेल मंत्री संदीप सिंह को खेलो इंडिया युवा खेल आयोजित करने और खिलाड़ियों को सभी प्रकार की सुविधाएं देने के लिए बधाई दी। खेलो इंडिया युवा खेल के चौथे संस्करण में 36 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के खिलाड़ियों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया।
और भी

ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का समापन

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के तत्वावधान मे राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में 9 मई से आयोजित “ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर” का समापन 10 जून को किया गया। इस संबंध में राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने जानकारी दी कि समापन समारोह के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशोर जादवानी ने किया। मुख्य अतिथि शरद शुक्ला द्वारा खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। इस अवसर पर विशेष रूप से छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के सह सचिव विमल नायर एवं प्रदीप जोशी उपस्थित थे।

इस शिविर में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के नाम निम्न हैं – नागेश्वर साहू, कु. प्रियांशी पुरोहित, लक्ष्य मथिल, ऋषि जैन, एकलव्य चंद्राकर, वरुण दत्त अग्रवाल, कु. प्राप्ति केडिया, जयदेव तिवारी, कु. महविश अंसारी, कु. महाविन अंसारी, केशव गोयल, कु. आसमी जैन, अरहम जैन, कु. लावण्या पाण्डेय, जीवेन चंदिरामानी, कु. चहेक कटारिया, कु. आहाना सिंग, अद्विक सिंग, कु. अंचल बरेठ, श्रेष्ठ मिश्रा, कु. वेदी कछावा, यशवंत डेकाटे, विशाल डेकाटे, रामजी कुमार, हर्षित केडिया, प्रणय चौहान, लोकेश जांगडे, अर्जुन मल्होत्रा, करण मल्होत्रा, एंड्रयू एरोन टी विलियम्स, अथर्व जिंदल, राजीव साहू आदि।

प्रशिक्षण शिविर में प्रशिक्षण देने वाले मुख्य कोच विनय बैसवाड़े, मिराज (एन. आई. एस. कोच एवं पूर्व राष्ट्रीय खिलाड़ी), प्रवीण निरापुरे (राष्ट्रीय खिलाड़ी एवं आई.टी.टी.एफ. लेवल 1 कोच) थे।
और भी

भारतीय ग्रैंड मास्‍टर आर. प्रज्ञानानंद ने नॉर्वे शतरंज ग्रुप ए ओपन खिताब जीता

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय ग्रैंड मास्‍टर प्रज्ञानानंद ने नॉर्वे शतरंज के टूर्नामेंट के ग्रुप ए का खिताब जीत लिया। उन्‍होंने नौ दौर के मुकाबले में साढ़े सात अंक हासिल किये। शीर्ष वरीयता प्राप्त प्रज्ञानानंद सभी नौ दौर में अविजित रहे। उन्‍होंने एक अन्‍य भारतीय अंतर्राष्‍ट्रीय मास्‍टर वी प्रणीत को शिकस्‍त देकर यह खिताब जीता। प्रतियोगिता में इजराइल के अंतर्राष्‍ट्रीय मास्‍टर मार्सेल एफ्रोइम्स्की और स्‍वीडन के जंग मिन सेओ दूसरे स्‍थान पर रहे।

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने प्रज्ञांनानंद को इस जीत पर बधाई दी। ट्वीट संदेश में स्‍टालिन ने कहा कि चेन्नई के इस खिलाड़ी ने विश्व चैंपियन मैग्नस कार्लसन को दो बार हराकर और अब नॉर्वे में खिताब जीतकर पूरे देश को गौरवांवित किया है।
और भी

सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में, लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडोनेशिया मास्टर्स बैडमिंटन में पी वी सिंधु महिला सिंगल्स के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। प्री-क्‍वार्टर फाइनल में सिंधु ने संघर्षपूर्ण मुकाबले में इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का तुनजुंग को 23-21, 20-22, 21-11 से हराया।

पुरुष सिंगल्स में, लक्ष्य सेन क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। लक्ष्य ने आज डेनमार्क के रासमस गेमके को 21-18, 21-15 से हराया। मिक्स्ड डबल्स के दूसरे दौर में, अश्विनी पोनप्पा और बी. सुमित रेड्डी की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा है।

और भी

विश्व कप पैरा-निशानेबाजी में भारत ने स्पर्धा में रजत पदक जीता

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फ्रांस के शतॉग् में पैरा-निशानेबाजी विश्व कप में भारत के मनीष नरवाल और सिंघराज अधाना मिक्स्ड टीम 50 मीटर पिस्टल एसएच-1 स्पर्धा में कल रजत पदक जीते।

इसके साथ भारत अब तक तीन स्वर्ण और दो रजत पदक जीत चुका है। बुधवार को मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस की जोड़ी ने पी-6 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था। इस भारतीय जोड़ी ने क्वालिफिकेशन चरण में 565 का स्कोर अर्जित कर नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।

और भी

पैरा-निशानेबाजी विश्व कप में मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस ने जीता स्वर्ण पदक

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फ्रांस के शातॉग़् में, पैरा-निशानेबाजी विश्व कप में कल भारत के मनीष नरवाल और रुबीना फ्रांसिस की जोड़ी ने 10 मीटर पी-6 एयर पिस्टल स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। इस विश्व कप में भारत का यह तीसरा स्वर्ण पदक है। मनीष और रुबीना की जोड़ी ने चीन के यांग चाओ और मिन ली की जोड़ी को 17-11 से हराया।  भारतीय जोड़ी ने फाइनल में प्रवेश के लिए 565 के अंकों के साथ क्वालिफाइंग दौर में नया विश्व रिकॉर्ड भी बनाया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मनीष और रूबिना को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी है। ट्वीट संदेश में प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वर्ण पदक जीतने के लिए मनीष और रूबिना पर हमें गर्व है। प्रधानमंत्री ने दोनों खिलाड़ियों को भविष्य के लिए भी शुभकामनाएं दीं।
और भी

भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने पैरा शूटिंग में रिकार्ड स्कोर के साथ जीता गोल्ड


नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय निशानेबाज अवनि लेखरा ने फांस में आयोजित पैरा शूटिंग विश्व कप में रिकॉर्ड स्कोर के साथ स्वर्ण पदक जीता है। अवनि लेखरा ने महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग एसएच1 इवेंट में 250.6 का स्कोर कर विश्व रिकॉर्ड बनाया। 20 वर्षीय निशानेबाज ने 249.6 का अपना ही विश्व रिकॉर्ड तोड़ा है। अवनि लेखरा को मिली इस उपलब्धि पर खेल प्रेमियों ने प्रसन्नता जताई है और अवनि को बधाई दी है

और भी

2024 और 2028 ओलंपिक के लिए तैयारियां शुरू : अनुराग ठाकुर

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को खेलों के क्षेत्र में आगे ले जाने का सपना देखा है और आज खेलो इंडिया युवा खेल इस मिशन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने कहा कि खेलो इंडिया युवा खेल खिलाड़ियों के लिए एक बड़े मंच के रूप में उभरा है, जिससे युवा खिलाड़ियों को चैंपियन बनने का मौका मिला है और भविष्य में ये खिलाड़ी ओलंपिक में पदक जीत कर देश और राज्य का नाम रौशन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दर्शक इन खेलों के प्रति उत्साह दिखा रहे हैं वह निश्चित रूप से खेलो इंडिया युवा खेल की लोकप्रियता को दर्शाता है।

अनुराग ठाकुर पंचकूला में खेलो इंडिया युवा खेल-2021 के दौरान हरियाणा और महाराष्ट्र राज्यों के बीच लड़कियों के कबड्डी के फाइनल मैच को देखने के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 2024 और 2028 ओलंपिक के लिए तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। इन खेलों में मिशन ओलंपिक समिति के कुछ पदाधिकारी मौजूद हैं, जो खिलाड़ियों का चयन करेंगे और उन्हें राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए प्रशिक्षण देने का काम करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जिस तरह हरियाणा ने खेलों को बढ़ावा देने के लिए आधुनिक खेलों के लिए बुनियादी ढांचा तैयार किया है, उसी तरह अन्य राज्यों को भी पालन करना चाहिए और खेलों के बुनियादी ढांचे की स्थापना करनी चाहिए ताकि केंद्र और राज्य दोनों संयुक्त रूप से खेलों को बढ़ावा देने के मिशन को साकार कर सकें।

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अगर भारत को खेलों में आगे बढ़ना है तो ओलंपिक खेलों के साथ-साथ पारंपरिक खेलों को भी बढ़ावा देना होगा। श्री ठाकुर ने कहा कि इसी बात को साकार करते हुए इस बार खेलो इंडिया युवा खेल-2021 में गतका, कलारीपयट्टू, थांग-टा, मल्लखंब और योगासन जैसे पांच पारंपरिक खेलों को भी शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि पंचकूला में इन खेलों में, 36 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों से बड़ी संख्या में खिलाड़ी भाग ले रहे हैं, जो पांच पारंपरिक खेलों सहित 25 खेलों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
और भी

भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद ने फिर विश्व चैंपियन कार्लसन को हराया

 स्टेवेंगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महान भारतीय खिलाड़ी विश्वनाथन आनंद नॉर्वे शतरंज टूर्नामेंट में क्लासिकल वर्ग के पांचवें दौर में दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी मैग्नस कार्लसन को हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गए। क्लासिकल वर्ग से पहले हुए ब्लिट्ज वर्ग में नॉर्वे के सुपरस्टार कार्लसन को हराने के बाद आनंद ने एक बार फिर रोमांचक आर्मेगेडोन (सडन डेथ बाजी) बाजी में उन्हें हराया। नियमित बाजी 40 चाल के बाद ड्रॉ रहने के बाद आर्मेगेडोन बाजी खेली गई थी।

आर्मेगेडोन बाजी में 52 साल के आनंद ने अपना पुराना जादू दिखाते हुए कार्लसन को 50 चाल में हराया। इस जीत से भारतीय ग्रैंडमास्टर के 10 अंक हो गए हैं और वह शीर्ष पर चल रहे हैं जबकि चार दौर का खेल होना बाकी है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया के कुछ सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी खेल रहे हैं। आनंद ने क्लासिकल वर्ग की शुरुआत फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव, बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव और चीन के हाओ वैंग के खिलाफ लगातार तीन बाजी जीतकर की थी।

आनंद के खिलाफ हार के बावजूद कार्लसन 9.5 अंक के साथ दूसरे स्थान पर चल रहे हैं। ब्लिट्ज वर्ग का खिताब जीतने वाले वेस्ली सो अजरबेजान के शखरियार मामेदयारोव के साथ संयुक्त तीसरे स्थान पर चल रहे हैं। दोनों के 8.5 अंक हैं। पांचवें दौर में सो को मामेदयारोव के खिलाफ आर्मेगेडोन बाजी में हार का सामना करना पड़ा। नीदरलैंड के अनीष गिरी और नॉर्वे के आर्यन तारी ने पांचवें दौर के मुकाबलों में क्रमश: अजरबेजान के तेमूर रादजाबोव और हाओ वैंग को हराया। फ्रांस के मैक्सिम वाचियेर लाग्रेव ने सडन डेथ में बुल्गारिया के अनुभवी टोपालोव को हराया।

और भी

बेन सॉयर न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के मुख्य कोच बने

आकलैंड (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आस्ट्रेलिया के बेन सॉयर को दो साल के लिए न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम का मुख्य कोच नियुक्त किया गया है।

सॉयर 2018 से आस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाजी कोच के रूप में काम कर रहे थे। वह द हंड्रेंड में बर्मिंघम फीनिक्स के मुख्य कोच भी हैं और साथ ही महिला बिग बैश लीग टीम सिडनी सिक्सर्स के मुख्य कोच की भूमिका भी निभा चुके हैं। सॉयर बे ओवल में ट्रेनिंग शिविर के दौरान वाइट फर्न्स (न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम का लोकप्रिय नाम) के साथ जुड़ गए। उनके शुरुआती दो टूर्नामेंट बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेल और उसके बाद होने वाला वेस्टइंडीज का दौरा होगा।

सॉयर ने कहा, मुझे इस वाइट फर्न्स समूह में काफी प्रतिभा नजर आती है और मैं उनकी क्षमता को निखारने में मदद करने को लेकर आशावादी हूं जिससे कि वे अपने क्रिकेट को अगले स्तर पर ले जाएं। यह निश्चित तौर पर सीखने वाली प्रक्रिया होगी क्योंकि मुझे खिलाड़ियों को जानने का मौका मिलेगा और वे मुझे, मेरी क्रिकेट रणनीति और कोचिंग शैली को जान पाएंगे। टीम की कप्तान सोफी डिवाइन ने कहा कि सॉयर टीम में नए विचार और रणनीति लेकर आएंगे।

और भी