खेल

दीपक पुनिया ने क्रिर्गिजिस्‍तान में अंडर-23 एशियाई कुश्‍ती प्रतियोगिता में जीता कांस्‍य पदक

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दीपक पुनिया ने क्रिर्गिजिस्‍तान के बिश्केक में अंडर-23 एशियाई कुश्‍ती प्रतियोगिता में कांस्‍य पदक जीता है। उन्‍होंने 86 किलोग्राम फ्री स्‍टाइल श्रेणी में मस्‍कत सेतीबा‍ल्‍डी को हराया। दीपक पुनिया 2019 विश्‍व चैम्पिनशिप में रजत पदक विजेता रहे थे। अंडर-23 प्रतियोगिता के शुरुआती दो राउंड में पुनिया को उज्‍बेकिस्‍तान के अजीज बेक फैजुल्‍लाएव और क्रिर्गिजिस्‍तान के नार्टिलेक कैरिप बाएव से हार का सामना करना पड़ा। अंडर-23 एशियाई कुश्‍ती में भारत ने दस स्‍वर्ण पदक सहित 25 पदक जीते हैं।

और भी

IND vs IRE: तीन बदलावों के साथ भारत ने लिया बैटिंग का फैसला, संजू सैमसन को मिली जगह

डबलिन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ चल रही T20 सीरीज के दूसरे और आखिरी मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। डबलिन में हो रही इस श्रृंखला का पहला मैच इंडिया जीत चुकी है और वह यह मुकाबला जीतकर 2-0 से क्लीन स्वीप करना चाहेगी।

इस मैच में नजरें संजू सैमसन पर होंगी जो कई मौके मिलने के बावजूद भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की नहीं कर पाए हैं। दीपक हुड्डा एक और बढ़िया पारी की ओर देखेंगे जबकि गेंदबाजी में केवल एक ही ओवर पा सके उमरान मलिक इस मैच में छाप छोड़ना चाहेंगे।

दूसरी ओर, अक्षर को मौका मिलना लगातार जारी है। उनके साथ रवि बिश्नोई युजवेंद्र चहल की कमी भरना चाहेंगे जिनको पिछले मुकाबले में मैन ऑफ द मैच मिला था।

दोनों प्लेइंग इलेवन इस प्रकार हैं- 

भारत (प्लेइंग इलेवन): संजू सैमसन, ईशान किशन, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दिनेश कार्तिक (डब्ल्यू), अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, रवि बिश्नोई, उमरान मलिक

आयरलैंड (प्लेइंग इलेवन): पॉल स्टर्लिंग, एंड्रयू बालबर्नी (कप्तान), गैरेथ डेलानी, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर (डब्ल्यू), जॉर्ज डॉकरेल, मार्क अडायर, एंडी मैकब्राइन, क्रेग यंग,​​जोशुआ लिटिल, कोनोर ओल्फर्ट
 
और भी

एशियन अंडर16 चैंपियनशिप : देवांशी, पूर्व, जया पहुंचीं क्वार्टर फाइनल में

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशियन टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 27 जून से 2 जुलाई तक बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स सेक्टर 6 भिलाई में एशियन अंडर16 चैंपियनशिप 2022 का आयोजन किया जा रहा है।

आज के मुकाबले में गर्ल्स सिंगल्स प्री क्वार्टर फायनल दौर में देवांशी गोहिल ने प्रतिष्ठा सैनी को 7-5,6-2 से,पूर्व सिंह ने अनामया दुबे को 6-1,6-2 से,जया कपूर ने अदिति गुडुलकर को 6-1,6-0से,उम्माम अहमद ने छवि शेषाद्री को 6-2,6-1से,शगुन कुमारी ने अर्जन खोकरिवाला को 6-2,6-3से,सेजल भूतड़ा ने सराह गोम्स को 6-2,6-3 से हराकर सिंगल्स के क्वार्टर फायनल में प्रवेश किया

बॉयज सिंगल्स प्री क्वार्टर फाइनल
आयुष पुजारी ने आदित्य सिंह जड़ोन को 6-1,6-0से,ओम वर्मा ने अज़ान असिज को 6-4,6-2 से,नैमिष शर्मा ने अथर्वराज बलानी को 6-1,6-0 से,हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

बॉयज क्वार्टर फाइनल में छग के खिलाड़ी रोहिन प्रेमचंदानी ने एकांश साहू को 6-1,6-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
और भी

क्रीड़ा परिसरों में व्यवस्था सुधारें अधिकारी : शम्मी आबिदी

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आदिम जाति विभाग की आयुक्त श्रीमती शम्मी आबिदी ने आदिम जाति विभाग द्वारा संचालित सभी क्रीड़ा परिसरों में व्यवस्था सुधार के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। उन्होंने क्रीड़ा परिसरों में रिक्त सीटों को शीघ्र भरने के लिए अपने क्षेत्र में पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के भी निर्देश दिए। श्रीमती आबिदी सोमवार को इंद्रावती भवन में विभागीय क्रीड़ा परिसरों के उचित कियान्वयन के संबंध में विभागीय समीक्षा बैठक को संबोधित कर रही थी। समीक्षा बैठक में संबंधित जिलों के सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, क्रीड़ा परिसरों के व्यायाम शिक्षक और कोच उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि वर्तमान में विभाग के अंतर्गत 16 जिलों में कुल 19 क्रीड़ा परिसर संचालित किए जा रहे हैं। इन कीड़ा परिसरों में 100 सीट मान से कुल 1900 सीट स्वीकृत हैं। प्रत्येक क्रीड़ा परिसर में प्रत्येक विद्यार्थी को वर्ष में एक बार 3 हजार रूपए की संपूर्ण खेल पोषाक दी जाती है। इसमें एक जोड़ी ट्रैक सूट, एक जोड़ी स्पोटर्स या वार्मअप शूज, दो जोड़ी मोजा एवं दो जोड़ी खेल पोषाक शामिल है।

समीक्षा बैठक में विभागीय क्रीड़ा परिसरों में स्वीकृत एवं रिक्त सीटों पर चर्चा की गई। इसके अलावा राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर की क्रीड़ा प्रतियोगिताओं एवं अन्य महत्वपूर्ण प्रतियोगिताओं में खेल विधावार प्राप्त पदक पर चर्चा की गई। विदित हो लगभग सभी विभागीय क्रीड़ा परिसरों के बच्चों ने राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। यदि इन्हें बढ़िया ट्रेनर के सानिध्य में प्रशिक्षण दिया जाए, तो इनका प्रदर्शन और निखर सकता है।

बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों द्वारा क्रीड़ा परिसरों में अच्छी जिम की व्यवस्था करने का अनुरोध किया गया। जिन क्रीड़ा परिसरों की बाउंड्रीवाल नहीं है उनमें सुरक्षा की दृष्टि से शीघ्र चार दीवारी बनवाए जाने के निर्देश दिए। इसके अलावा कक्षा 12वीं के बाद लगभग 20 प्रतिशत सीटें आरक्षित कर प्रदेश के चार जिलों जगदलपुर, अंबिकापुर, रायपुर एवं दुर्ग में क्रीड़ा परिसर के बच्चों को कॉलेज शिक्षा तक रहने की सुविधा दिए जाने का सुझाव दिया गया। जिससे एक ओर जहां उनके अनुभव का लाभ जूनियर बच्चों को मिलेगा तो वहीं दूसरी ओर कॉलेज स्तर पर खेल प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने पर संबंधित क्रीड़ा परिसर का भी नाम होगा। साथ ही कक्षा 12वीं के बाद बच्चों को क्या-क्या अवसर मिल सकते हैं, इस संबंध में उनकी कॅरियर काउंसलिंग कराने का भी सुझाव भी दिया गया।

क्रीड़ा परिसरों में आधारभूत सुविधाओं को सुधारने, बच्चों को अच्छी क्वालिटी की खेल सामग्री एवं खेल पोषाक उपलब्ध कराने के निर्देश भी बैठक में दिए गए। कुछ जिलों में स्वीमिंग पुल भी बनाने का अनुरोध प्रतिनिधियों द्वारा किया गया। इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए। श्रीमती आबिदी द्वारा बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि क्रीड़ा परिसरों में अच्छे खिलाड़ी तैयार करने के उद्देश्य से अन्य विभागों जैसे खेल विभाग, युवा एवं कल्याण विभाग आदि से भी समन्वय कर लाभ लिया जा सकता है। बैठक में अपर संचालक जितेन्द्र गुप्ता, क्रीड़ा अधिकारी डॉ. चंद्रनाथ वाजपेयी सहित विभाग के समस्त कोच एवं सहायक कोच तथा अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
और भी

ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को सात विकेट से हराया

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। डबलिन में, दो ट्वेंटी-ट्वेंटी अंतरराष्‍ट्रीय क्रिकेट मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में भारत ने आयरलैंड को सात विकेट से हरा दिया। बारिश के कारण मैच 12 ओवर का कर दिया गया। टॉस हारकर आयरलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट पर 108 रन बनाए। हैरी टेक्‍टर ने नाबाद 64 रन की पारी खेली। भारत की ओर से यजुवेंद्र चहल, भुवनेश्‍वर कुमार, हार्दिक पंड्या और आवेश खान ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में भारत ने दसवें ओवर में तीन विकेट पर 111 रन बनाकर जीत दर्ज की। सलामी बल्‍लेबाज दीपक हुड्डा ने नाबाद 47 और इशान किशन ने 26 रन बनाए। आयरलैंड की ओर से क्रेग यंग ने दो विकेट लिए। इस मैच में हार्दिक पंड्या ने पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी की जबकि तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने अपना पहला मैच खेला। मेजबान आयरलैंड ने कोनोर ओलफर्ट को पहली बार टीम में जगह दी है। श्रृंखला का दूसरा और अंतिम मैच मंगलवार को डबलिन में ही खेला जाएगा।
 
और भी

हॉकी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम बघेल

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल जशपुर में नवनिर्मित एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम में प्रथम जिला स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने यहां सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की और उनके आग्रह पर गोल भी दागा।

उन्होने यहां 3- 2 से जीत दर्ज करने वाली विजेता टीम कुनकुरी एवं उपविजेता टीम बगीचा के हॉकी खिलाड़ियों को विजय कप प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने हॉकी स्टेडियम में पेनाल्टी शूट करते हुए अपने शूट को गोल में बदला। मुख्यमंत्री के पेनाल्टी शूट को गोलकीपर विमल टोप्पो रोकने में नाकाम रहे। मुख्यमंत्री ने कुनकुरी टीम के गोलकीपर टोप्पो को पास बुलाकर उनके साथ फोटो खिंचाई और उनसे मज़ाकिया अंदाज़ में पूछा- जानबूझकर कर तो गोल होने दिए, मुख्यमंत्री की बात सुन ठहाके गूंज उठे।
 
और भी

प्रदेश के क्रिकेट खिलाड़ियों को मिलेगा तीनों फारमेट में खेलने का अवसर

 छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल की प्रथम आमसभा में लिया गया निर्णय

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट काउंसिल की पहली आमसभा बैठक रविवार को वृंदावन हॉल, रायपुर में संपन्न हुई, बैठक में क्रिकेट खेल के विकास के लिए प्रदेश भर से क्रिकेट प्रेमी बड़ी संख्या में शामिल हुए,प्रदेश संयोजक प्रवीण जैन ने क्रिकेट काउंसिल के गठन के प्रमुख कारणों और उसके उद्देश्यों पर प्रकाश डाला साथ ही संस्था के संविधान की विस्तृत जानकारी उपस्थित जनों को प्रदान की। प्रवीण जैन ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रदेश में बहुत बड़ी संख्या में क्रिकेट खिलाड़ियों को बड़े मंच नही मिल पाते जिसकी वजह से इतना लोकप्रिय खेल होने के बाद भी हमारा प्रदेश देश में सबसे पिछले पायदान पर है, बिना क्रिकेट संघ की अनुमति के प्रदेश में कोई खेल आयोजन नही हो सकते और अनुमति प्रदान करना उनके अधिकार क्षेत्र में नही है, जिसकी वजह से बड़े आयोजनों में टेक्निकल समस्याएं आती है। इस लिए मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ प्रदेश के हुनरमंत क्रिकेटर्स को नियमित रूप से टी 20, एक दिवसीय और टेस्ट मैच इत्यादि में बड़े अवसर प्रदान किया जाएगा।
 
उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि क्रिकेट काउंसिल का गठन प्रत्येक जिले में किया जाएगा और सभी जिलों में क्रिकेट की एकेडमियां प्रारंभ की जायेगी। सभा को संबोधित करते हुए विकास बजाज ने घोषणा की है कि महादेव घाट स्थित एथिना स्कूल में 5 एकड़ भूमि पर क्रिकेट मैदान विकसित कर छत्तीसगढ़ क्रिकेट काउंसिल को प्रदान किया जाएगा, सभा को प्रवीण झा ने संबोधित करते हुए कहा कि बिलासपुर संभाग में क्रिकेट काउंसिल के गठन और बड़े आयोजन नियमित रूप से करने की जिम्मेदारी वे लेते है।
 
वहीं चंद्रशेखर शुक्ला ने भी बढ़चढ़ कर सहयोग देने की बात कही। बैठक में सरगुजा से लेकर बस्तर संभाग से आए क्रिकेट प्रिमियों ने अपने विचार रखे और सदायता अभियान के अंतर्गत स्वयं सदस्यता ली एवं अपने अपने जिलों में भी सदस्यता का जिम्मा लिया। बैठक में मुख्य रूप से मुस्ताक अली प्रधान रायपुर, आकाश राठौर नारायणपुर, आलोक ठाकुर, रिजवान खान दुर्ग, इमरान खान बीरगांव, जावेद अली बिलासपुर, जितेंद्र गुप्ता अंबिकापुर, राकेश राजपूत मुंगेली, बरजेंद मरकाम कोंडागांव, सरजीत बक्सी दंतेवाड़ा, ख्वाजा अहमद, सुमित सिंह, जय प्रकाश, सिमरन सिंह, राजेंद्र नाग, अजहर अली, विवेक सिंह भिलाई, शेख समीर बिलासपुर, हरमेश चावड़ा, कमलेश यदु गरियाबंद, संदीप बक्सी दुर्ग, आमिर हासमी धमतरी, अनिल प्रजापति कोरबा, साबिर अली कवर्धा, साजिया अली बिलासपुर, अमित दीवान, निमेष जैन रायपुर सहित काफी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित रहे।
और भी

राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन

धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी राजेश गंजीर की स्मृति में चतुर्थ राज्य स्तरीय कराते प्रतियोगिता का आयोजन धमतरी कराते संघ द्वारा आमा तालाब स्थित बाबू पंडरीराव कृदत्त इनडोर स्टेडियम में किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में महापौर विजय देवांगन व विशेष रूप से जिला कांग्रेस अध्यक्ष शरद लोहानाए शिहान विजय तिवारी सिको काई कराते इंटरनेशनल छग, एमआईसी सदस्य राजेश ठाकुर,ज्योति वाल्मीकि, ब्रम्हय्या नायडू,कमल पूजन उपस्थित रहे। जहाँ उपस्थित अतिथिगणो द्वारा सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।

महापौर विजय देवांगन ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि कराते हमारे देश की प्रचीन कलाओं में से जीवन जीने का एक बेहतरीन कला है जिससे विषम परिस्थितियों में अपनी रक्षा किया जा सकता है यह एक आध्यात्मिक कला है और इस कला को बचाने के लिए कराते संघ का यह आयोजन बहुत ही प्रशंसनीय जिससे यह कला सभी लोग सिख सकें। सभी प्रतिभागी खिलाड़ी खेल भावना के साथ इस प्रतियोगिता में शामिल होंगे और अपने लक्ष्य को हासिल करेंगे सभी खिलाडिय़ों और संघ के पदाधिकारियों को मेरी ओर से बहुत.बहुत शुभकामनाएं और बधाई। कांग्रेस जिला अध्यक्ष शरद लोहाना ने कहा इस प्रकार के बड़े आयोजन होने से जिले के खिलाडिय़ों को एक बेहतर मंच मिलेगा जिससे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकें आयोजन समिति बधाई के पात्र हैं जिन्होंने कराते जैसी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस दौरान धमतरी कराते डू एसोसिएशन अध्यक्ष अशोक सिन्हा,उपाध्यक्ष सोहन चक्रधारी,कोषाध्यक्ष बिकास दत्ता,सचिव गोविंद राम,बसंत चक्रधारी एवं सदस्य गण सहित अधिक सख्या मे खिलाड़ी उपस्थित थे।
और भी

एशियन अंडर 16 चैंपियनशिप में छग के अथर्वराज को दूसरी वरीयता

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशियन टेनिस फेडरेशन एवम आल इंडिया टेनिस एसोसिएशन के तत्वावधान में छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा 27 जून से 2 जुलाई तक बीएसपी टेनिस काम्प्लेक्स सेक्टर 6 भिलाई में एशियन अंडर16 चैंपियनशिप-2022 का आयोजन किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट के डायरेक्टर व संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि इस वर्ष एशियन अंडर 16 के इस वर्ष केवल तीन टूर्नामेंट इंडिया को अलॉट हुए है, जिसमे से एक के आयोजन का जिम्मा छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ को प्राप्त हुआ है। पूर्व की तरह इस वर्ष भी भिलाई इस्पात संयंत्र ने अपना स्टेडियम इस टूर्नामेंट को ऑर्गनाइज करने अपनी सुविधा प्रदान किया है। इस टूर्नामेंट को सुचारू रूप से सम्पन्न करने हेतु एटीएफ सुपरवाइजर प्रबीन कुमार नायक आ चुके है इस टूर्नामेंट के कोऑर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान एवम राजेश पाटिल है।

शुक्रवार को इस टूर्नामेंट के मेन ड्रा के साइन इन सम्पन्न हुए, जिसमे अब तक 19 बॉयज ,एव22गर्ल्स प्रविष्टि प्राप्त हुई मेन ड्रा के मैच सोमवार प्रातः8,30 बजे से प्रारंभ होंगे।
और भी

पेट्रोल नहीं है, लेकिन फिर भी... श्रीलंका में स्मृति मंधाना को LIVE देखने पहुंचा जबरा फैन

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हरमनप्रीत कौर की अगुआई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम इन दिनों श्रीलंका दौरे पर है। जहां शनिवार को 3 मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला गया। मैच में भारतीय टीम ने कमाल का खेल दिखाया और 5 विकेट से मुकाबला जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बनाई। इस बीच मैच के दौरान ऐसा कुछ देखने को मिला, जिसकी चर्चा क्रिकेट प्रेमियों के बीच लगातार हो रही है।

मंधाना को मिला उनका जबरा फैन
दरअसल, मुकाबले के दौरान एक फैन अपने हाथों में एक पोस्टर लिए हुआ था। यह कोई आम पोस्टर नहीं था बल्कि ये स्मृति मंधाना के सबसे बड़े फैन का पोस्टर था। फैन पीले रंग का पोस्टर लेकर स्टेडियम पहुंचा था, जिस पर लिखा था- 'पेट्रोल नहीं है, लेकिन फिर भी स्मृति मंधाना को देखने आया हूं।' यह वाकया श्रीलंकाई पारी के 14वें ओवर का है। सोशल मीडिया पर यह पोस्टर जमकर वायरल हो रहा है और बेहद पसंद भी किया जा रहा है।

नेशनल क्रश मानी जाती हैं स्मृती
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की उपकप्तान स्मृति मंधाना को देश में नेशनल क्रश तक कहकर बुलाया जाता है। नेशनल क्रश का टाइटल उनको 2017 में खेले गए ICC महिला वनडे वर्ल्ड कप के बाद मिला था। उस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 मैचों में 29 की औसत और 94.30 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 232 रन बनाए थे। भारत के लिए अभी तक खेले 4 टेस्ट मैचों में मंधाना ने 46.42 की औसत के साथ 325 रन, 71 वनडे मैचों में 42.24 की औसत से कुल 2788 रन और 86 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 2011 रन बनाए हैं। तीनों फॉर्मेट में स्मृति ने 6 शतक जमाए हैं।

मंधाना ने खेली शानदार पारी
मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 127 का स्कोर बनाया था। विशमी गुणरत्ने (45) टॉप स्कोरर रही। भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने दो विकेट चटकाए। टीम इंडिया के सामने सीरीज जीतने के लिए 128 रन का टारगेट था, जिसे टीम ने आखिरी ओवर की पहली गेंद पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

टारगेट का पीछा करते हुए ओपनर स्मृति मंधाना ने स्मृति मंधाना ने 34 गेंदों पर 39 रन की पारी खेली। इस पारी में उन्होंने 8 चौके जमाए। स्मृति के अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 32 गेंदों पर नाबाद 31 रन की पारी खेली। मैच में 31 रन के अलावा 1 विकेट लेने के लिए कौर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' का अवॉर्ड भी मिला।

 
और भी

‘मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है’, हार्दिक पांड्या ने पहले मैच में कप्तानी करने से पहले भरी हुंकार

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली टीम इंडिया आयरलैंड दौरे पर है। जहां, भारत को पहला टी-20 मुकाबला रविवार को खेला जाने वाला है। इस मैच से एक शाम पहले हार्दिक पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी रणनीति के बारे में बात की। भले ही हार्दिक पहली बार टीम इंडिया की कप्तानी करने वाले हैं, लेकिन उनका आत्मविश्वास काफी ऊपर होगा, क्योंकि उन्होंने हाल ही में गुजरात टाइटंस को अपनी कप्तानी में खिताबी जीत दिलाई है।

मुझे जिम्मेदारी लेना पसंद है
टीम इंडिया के नए-नवेले कप्तान हार्दिक पांड्या इस वक्त आयरलैंड दौरे पर हैं और वह 26 जून को पहली बार भारतीय टीम की कप्तानी करने मैदान पर उतरेंगे। इससे पहले उन्होंने साथी खिलाड़ियों के साथ प्रैक्टिस सेशन भी अटैंड किए। शनिवार शाम मैच से पूर्व संध्या पर पांड्या ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा, "मैं हमेशा जिम्मेदारी लेना पसंद करता हूं। जब आप अपने फैसले खुद लेते हैं तो यह आपको एक व्यक्ति के रूप में टफ बनाता है। मैं कप्तान होने पर भी ऐसा ही करूंगा। मैं यह देखना चाहता हूं कि मैं लड़कों को कैसे प्रेरित कर सकता हूं।"

विराट-धोनी से मिली है सीख
हार्दिक पांड्या ने एमएस धोनी की कप्तानी में 2016 में टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया था। उसके बाद 2017 से हार्दिक ने विराट कोहली की कप्तानी में भी काफी क्रिकेट खेला। अब हार्दिक ने इस बात को स्वीकार किया है कि उन्होंने एमएस धोनी और विराट कोहली से काफी चीजें सीखी हैं। हार्दिक ने आगे कहा, "मैंने कोहली और धोनी से बहुत सी चीजें ली हैं। साथ ही, मैं एक कप्तान के रूप में स्वाभाविक होना चाहता था, मुझे व्यावहारिक और इस तरह से निर्णय लेना पसंद है।"

इंजरी से उबरकर किया खुद को साबित
हार्दिक पांड्या, वो नाम है, जो मौजूदा समय में हर किसी को जुबान पर है। इस खिलाड़ी ने अपने करियर में काफी उतार-चढ़ाव देखे, लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। जिसका परिणाम ये है कि वह आज टीम इंडिया की कप्तानी करने के लिए तैयार हैं। दरअसल, कुछ महीनों पहले तक तो उनकी टीम में भी जगह पक्की नहीं थी। लेकिन फिर आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस ने उन्हें टीम की कप्तानी सौंपी और फिर वहां से हार्दिक के करियर ने नया मोड़ लिया। ऑलराउंडर ने अपनी कप्तानी से सभी को हैरान किया और देखते ही देखते गुजरात को पहले ही सीजन में चैंपियन बना दिया। हार्दिक ने कप्तानी के दबाव के बावजूद आला दर्जे का प्रदर्शन किया और अब एक बार फिर उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जब वह आयरलैंड में टीम इंडिया की कप्तानी करने उतरेंगे।
 

 

और भी

मोहम्मद शमी ने जिस बल्लेबाज को किया शून्य पर आउट, उसी को गले लगाकर मनाया जश्न

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अप्टनस्टील क्रिकेट ग्राउंड में लीसेस्टरशायर के खिलाफ चल रहे प्रैक्टिस मैच में घातक गेंदबाजी की है। मोहम्मद शमी ने पहली पारी में 3 विकेट हासिल किए हैं। इसमें चेतेश्वर पुजारा का विकेट भी शामिल है। मोहम्मद शमी ने मैच के दूसरे दिन सुबह के सत्र में दो बल्लेबाजों को आउट किया। इसमें एक विकेट चेतेश्वर पुजारा का भी था। वहीं दूसरा प्लेयर सैम इवांस थे।

चेतेश्वर पुजारा को शमी ने किया डक पर आउट
मोहम्मद शमी ने जब चेतेश्वर पुजारा का विकेट लिया तो उनका सेलिब्रेशन देखने लायक था। शमी ने पुजारा को डक पर ही बोल्ड कर दिया था। शमी ने पुजारा को गुड लेंथ की गेंद फेंकी जिस पर पुजारा बीट हुए और गेंद सीधा उनके स्टंप पर जा लगी। इसके बाद पुजारा जैसे ही पवेलियन की तरफ जा रहे थे तो शमी ने दौड़कर उन्हें गले लगाया और उनसे मस्ती की। यह नजारा देख टीम के अन्य खिलाड़ी कोहली और रोहित शर्मा और शुभमन गिल भी हंसने लगे।

यह वाक्या मैच के 9वें ओवर में हुआ था। शमी ने पुजारा के लिए एक विकेटकीपर के अलावा 3 स्लीप लगा रखी थी। वह जानते थे कि पुजारा काउंटी क्रिकेट में जबरदस्त फॉर्म में थे। उन्होंने काउंटी के लिए पिछले 5 मैचों में लगातार 4 शतक जड़े थे। इसमें दो दोहरे शतक शामिल थे। ऐसे में शमी ने खतरनाक साबित होने वाले पुजारा को शून्य पर आउट कर दिया। शमी ने पहली कुछ शुरुआती गेंदों को ऑफ स्टंप की लाइन के बाहर रखा था और बाद में अचानक वो एक गेंद को अंदर की ओर लाए। इसी गेंद पर पुजारा बीट हो गए और गेंद बल्ले का हल्का किनारा लेकर स्टंप्स पर जा लगी। वीडियो में दिख रहा है कि बोल्ड होने के बाद वह पवेलियन लौटने लगे तो शमी ने उनके ऊपर कूद-कूदकर जश्न मनाया। उन्हें गले भी लगाया।
 
और भी

अंडर-16 नेशनल बास्केटबॉल टीम में शामिल हुईं राजनांदगाव की दो खिलाड़ी…

 रायपुर/राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजनांदगांव की रार्थना साल्वे और मोनी अडला को भारत की अंडर-16 बॉस्केटबॉल टीम में स्थान मिला है। भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) के राजनांदगांव ट्रेनिंग सेंटर में प्रशिक्षण ले रहीं प्रार्थना और मोनी जॉर्डन के अम्मान में आयोजित फीबा एशिया अंडर-16 बास्केटबॉल चैंपियनशिप में देश की टीम का प्रतिनिधित्व करेंगी। यह चैंपियनशिप 24 जून से 30 जून तक आयोजित है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और खेल मंत्री उमेश पटेल ने भारतीय टीम में इन दोनों के चयन के लिए बधाई दी है। उन्होंने चैंपियनशिप में अच्छे प्रदर्शन के लिए दोनों को शुभकामनाएं भी दी हैं।

डेल्ही पब्लिक स्कूल, राजनांदगांव की इन दोनों छात्राओं का चयन इस साल जनवरी में इंदौर में हुई जूनियर नेशनल बास्केटबॉल चैंपियनशिप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर हुआ है। इन दोनों खिलाड़ियों ने अम्मान में होने वाले एशियन चैंपियनशिप के लिए बेंगलुरू में आयोजित भारतीय टीम के कैंप में भी हिस्सा लिया है।
और भी

भारत की महिला हॉकी टीम ने अमरीका को 4-0 से हरा दिया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत की महिला हॉकी टीम ने नीदरलैंड्स के रोटरडम में एफआईएच प्रो लीग के दूसरे मैच में अमरीका को 4-0 से हरा दिया है। भारतीय टीम ने पहले मैच में अमरीका को 4-2 से हराया था। अर्जेंटीना और नीदरलैंडस् के बाद भारत 30 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है।

और भी

‘रंबल इन द जंगल‘ के साथ ओलंपियन बॉक्सर विजेंदर करेंगे अपनी नई पारी की शुरूआत

 पहली बार छत्तीसगढ़ में होगा प्रोफेशनल बॉक्सिंग इवेंट

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ सरकार के सहयोग से ‘रंबल इन द जंगल‘ नाम के इवेंट के साथ प्रोफेशनल बॉक्सिंग पहली बार रायपुर पहुंचेगी। यह आयोजन अगस्त में होने वाला है और इसमें अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाज और ओलंपिक पदक विजेता विजेंदर सिंह शामिल होंगे।

विजेंदर सिंह छत्तीसगढ़ में इस आयोजन को लेकर काफी उत्सुक हैं। वे कहते हैं कि ‘‘मैं रायपुर शहर में अपना अगला पेशेवर मुकाबला आयोजित करने की सहमति देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का बहुत आभारी हूं। यह इवेंट छत्तीसगढ़ के लोगों को इस खेल से परिचित कराने का एक शानदार अवसर है। उम्मीद है कि इससे नई पीढ़ी के युवा मुक्केबाजों को आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलेगी।’’ विजेंदर सिंह ने बताया कि वे वर्तमान में मैनचेस्टर में प्रशिक्षण ले रहे हैं और इस अगस्त में फिर से नई शुरूआत के लिए काफी उत्सुक हैं। गौरतलब है कि विजेंदर सिंह ने 8 जून को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर छत्तीसगढ़ में बॉक्सिंग के खेल को बढ़ावा देने की संभावनाओं पर विचार-विमर्श किया था और उनसे छत्तीेसगढ़ में प्रोफेशनल बॉक्सिंग इवेंट कराने का आग्रह किया था, जिस पर मुख्यमंत्री ने सहमति दी थी।

विजेंदर सिंह वर्ष 2008 में ओलंपिक का कांस्य पदक जीतने वाले पहले भारतीय मुक्केबाज हैं। वे वर्ष 2015 में पेशेवर मुक्केबाज बने विजेंदर सिंह ने 8 नॉकआउट सहित 12 मुकाबले जीते हैं, एक मुकाबले में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दुर्भाग्य से 12 मुकाबले जीतने के बाद उनकी जीत का सिलसिला गोवा में उनके आखिरी मुकाबले में टूट गया था। ‘‘रंबल इन द जंगल’’ भारत में उनके पेशेवर मुक्केबाजी करियर के दौरान उनका छठा मुकाबला होगा। इस इवेंट का आयोजन पर्पल गोट स्पोर्टेनमेंट एलएलपी द्वारा किया जाएगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कहना है कि वर्तमान और अगली पीढ़ी के लिए खेलों को बढ़ावा देना छत्तीसगढ़ के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। विजेंदर सिंह के कद का कोई व्यक्ति, जिसने ओलंपिक में देश को गौरवान्वित किया है, उनका आना पूरे राज्य में युवा एथलीटों को प्रेरित करेगा।

यह प्रो-बॉक्सिंग इवेंट बलबीर सिंह जुनेजा इंडोर स्टेडियम, रायपुर में आयोजित की जाएगी। जिसमें विजेंदर सिंह के मुकाबले (हेडलाइन बाउट) के साथ अन्य अंतर्राष्ट्रीय पेशेवर मुक्केबाजों के मुकाबले भी होंगे।
और भी

कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हॉकी इंडिया ने कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 के लिए 18 सदस्‍यीय भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की। कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 29 जुलाई से बर्मिघम में होंगे। भारत इंग्‍लैड, कनाडा, वेल्‍स और घाना के साथ पूल बी में है। भारत 31 जुलाई को घाना के विरुद्ध अपने अभियान की शुरूआत करेगा। पिछले वर्ष ओलंपिक गेम्‍स में एक ऐतिहासिक कांस्‍य पदक जीतने के लिए भारतीय टीम का नेतृत्‍व करने वाले मनप्रीत सिंह कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स 2022 में अपनी टीम का नेतृत्‍व करेंगे।

और भी

प्रतिभा ना करो बर्बाद, खेलते हुए सालों हो गए, कैफ लेकर आए इस बल्लेबाज के लिए रोल नया

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। संजू सैमसन काफी समय से क्रिकेट खेल रहे हैं इसके बावजूद उन्होंने अभी तक भारत के लिए 13 T20I खेले हैं और उनका उच्चतम स्कोर 35 का है, औसत 14.50 और स्ट्राइक-रेट 121.67 है। ये आंकड़े खराब है। ना ही वे आईपीएल में हर बार निरंतरता दिखा पाते हैं।

खेलते हुए सालों हुए, बैटिंग में है धमाकेदार
आईपीएल 2022 में हालांकि वे कुछ बेहतर थे क्योंकि राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करते हुए सीजन के उपविजेता बने संजू 28.63 के औसत और 146.79 के स्ट्राइक-रेट से 458 रन बना पाए। इसके साथ ही वे नौवें सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी के रूप में उभरे। दो अर्धशतक बनाने के अलावा, संजू ज्यादातर 30 और 40 के स्कोर पर आउट हो गए।

ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक और ईशान किशन के साथ टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में संजू पीछे हैं। अब आयरलैंड के खिलाफ दो टी 20 में सैमसन को फिर से साबित करने का मौका दिया गया है।

मोहम्मद कैफ लेकर आए संजू सैमसन के लिए नया रोल
पूर्व भारतीय बल्लेबाज मोहम्मद कैफ को लगता है कि संजू को अपनी प्रतिभा को सही ठहराने के लिए मैच खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए। कैफ ने सोनी स्पोर्ट्स द्वारा आयोजित एक आभासी बातचीत में कहा, "संजू सैमसन ने अपनी प्रतिभा के साथ न्याय नहीं किया है। वह आईपीएल में अच्छा खेलते हैं, वह नंबर 3 पर वास्तव में अच्छी शुरुआत करते हैं, राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छे 50-60 रन बनाते हैं।

"लेकिन शायद वह उतने निरंतर नहीं रहे हैं। उनके पास एक्स-फैक्टर है, वह अपने दिन भारत के लिए गेम जीत सकते हैं। लेकिन मुझे लगता है कि संजू एक और नंबर नीचे आकर बल्लेबाजी कर सकता है। मेरा सुझाव संजू सैमसन को होगा कि उन्हें मैच फिनिश खत्म करने के लिए बल्लेबाजी करनी चाहिए।"

आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में मिल सकता है मौका
आयरलैंड के खिलाफ भारत की आगामी दो मैचों की T20I श्रृंखला में भारत राहुल त्रिपाठी और उमरान मलिक जैसे युवाओं को मौका प्रदान कर सकता है। कैफ मलिक को देखने के लिए उत्सुक हैं, जिन्होंने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक भी टी20 नहीं खेला।

कैफ ने कहा, "मैं एक दिन उमरान मलिक को भारत के लिए खेलते देखना चाहता हूं। लेकिन साथ ही, मैं जल्दी नहीं करना चाहता। जैसे, राहुल द्रविड़ सुनिश्चित कर रहे हैं कि वह डगआउट में बैठे हैं, बाहर से खेल देख रहे हैं। उसके पास गति है, वह मजबूत है और इस समय अच्छी फॉर्म में है।

उमरान मलिक, राहुल त्रिपाठी के लिए उत्सुक
"मैं अकेला नहीं हूं, पूरा भारत उसे एक दिन देश के लिए खेलते देखना चाहता है। उनका समय आएगा लेकिन राहुल द्रविड़ अच्छा काम कर रहे हैं और समय आने पर वह भारत के लिए बहुत अच्छा काम करेगा। एक गेंदबाज के रूप में उनके पास कौशल, गति और सही स्वभाव है।"

कैफ ने इस दौरान राहुल त्रिपाठी को खेलते देखने के लिए भी उत्साह जताया।
और भी

Shabaash Mithu: दादा-दादी ने किया विरोध, लड़कों ने उड़ाया मजाक लेकिन बिना थके मिताली ने रचा सफलता का इतिहास

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय महिला क्रिकेट की 'सचिन तेंदुलकर' कही जाने वाली मिताली राज ने हाल ही में क्रिकेट के सभी फार्मेट से संन्यास लिया है लेकिन वो अभी भी सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं क्योंकि उनकी बायोपिक 'शाबाश मिट्ठू' का ट्रेलर जो रिलीज हुआ है। इस ट्रेलर के जरिए मिताली की लाइफ की अनकही बातें सामने आ गई हैं, जिनके बारे में अभी तक लोग अंजान थे। आज मिताली क्रिकेट जगत का बहुत बड़ा नाम है लेकिन इस मुकाम को हासिल करने के लिए मिताली को निजी जिंदगी में काफी कुछ सहना पड़ा है।


'शाबाश मिट्ठू' 
आपको बता दें कि 'शाबाश मिट्ठू' में लीड रोल मशहूर अभिनेत्री तापसी पन्नू निभा रही हैं। ट्रेलर में तापसी भी छाई हैं और इसमें कोई शक नहीं फिल्म के ट्रेलर ने फिल्म के प्रति उत्सुकता पैदा कर दी है। मिताली ने जिस वक्त क्रिकेट खेलना शुरू किया था, उस वक्त महिला और क्रिकेट दो अलग-अलग बातें थीं। क्रिकेट को पुरुषों का खेल समझा जाता था। मिताली एक तमिल परिवार से हैं और वो क्लासिकल डांसर बनने की इच्छा रखती थीं लेकिन उनके अंदर क्रिकेटर बनने की क्षमता थी, जिसे पहचाना था उनके भाई के कोच ने, जो उनके भाई मिथुन को ट्रेनिंग देते थे।

'इसमें गॉड गिफ्टेड टैलेंट है' 
अपने भाई के साथ शौकिया क्रिकेट खेलने वाली मिताली को देखकर कोच ने कहा था कि 'इसमें गॉड गिफ्टेड टैलेंट है, अगर इसे सही मार्गदर्शन मिला तो नेशनल खेल सकती है।' जब ये बात मिताली की फैमिली ने सुनी थी तो उन्हें अच्छा नहीं लगा था और कोच की इस बात का मिताली के दादा-दादी ने विरोध भी किया था लेकिन मिताली के माता-पिता ने अपनी बेटी की इस खूबी को समझा और उसे आगे बढ़ने का मौका दिया। जिसके बारे में विस्तार से फिल्म 'शाबाश मिट्ठू' में दिखाया गया है।

लोगों का मजाक और तंज सहना पड़ा 
मिताली को शुरुआती दिनों में लोगों का मजाक और तंज सहना पड़ा था। वो लड़कों के साथ गेम खेलती थीं तो लोग उनका ही नहीं उनके मम्मी-पापा का भी मजाक उड़ाते थे लेकिन मिताली ना रूकीं, ना थकीं और ना हारीं बल्कि वो लोगों के लिए मिसाल बन गईं बल्कि आज भारतीय महिला क्रिकेट की दशा और दिशा बदलने का सारा श्रेय मिताली को ही जाता है।

23 साल बेदाक करियर 
गौरतलब है कि 26 जून 1999 को इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने वाली मिताली राज ने मार्च 2022 तक क्रिकेट खेली है। उन्होंने अब तक 12 टेस्ट, 232 वनडे इंटरनेशनल और 89 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। भारतीय महिला क्रिकेट को नई ऊंचाइयों तक ले जाने वाली मिताली राज खेल के अलावा बहुत अच्छी 'भरतनाट्यम' डांसर और प्रस्तोता हैं। उन्होंने कई स्टेज शो भी किए हैं।

21 साल की उम्र में भारतीय टीम की कमान संभाली 
मिताली पहली महिला क्रिकेटर हैं, जिन्हें विजडन इंडिया क्रिकेटर अवॉर्ड मिला है। उन्हें 21 साल की उम्र में भारतीय टीम की कमान सौंप दी गई थी। मिताली को खेल में अच्छे प्रदर्शन के लिए भारत सरकार द्वारा अर्जुन अवॉर्ड(2003) और Padma Shri (2015) से नवाजा जा चुका है।

शाबाश मिट्ठू' का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया 
आपको बता दें कि 'शाबाश मिट्ठू' का निर्देशन श्रीजीत मुखर्जी ने किया है। प्रिया एवेन द्वारा लिखित, यह फिल्म मिताली राज के जीवन के उतार-चढ़ाव, असफलताओं और सफलता की कहानी कहती है, ये फिल्म 15 जुलाई को रिलीज हो रही है।


 
और भी