खेल

नोवाक जोकोविच के समर्थन में आए 12000 लोग, US ओपन खेलने की मांगी अनुमति, वैक्सीन के खिलाफ हैं जोकोविच

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सार्बिया के स्टार टेनिस प्लेयर नोवाक जोकोविच के समर्थन में 12000 लोगों ने एक ऑनलाइन अर्जी लगाई है, जिसमें मांग की गई है कि जोकोविच को बिना कोरोना वैक्सीनेशन के ही यूएस ओपन खेलने की अनुमति दी जाए। आपको बता दें कि 21 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नोवाक जोकोविच शुरुआत से कोरोना वैक्सीनेशन के खिलाफ हैं और उन्होंने वैक्सीन लगवाने से साफ-साफ इनकार कर दिया है। एक हफ्ते पहले तक उन्होंने यहां तक कह दिया था कि वो भले ही यूएस ओपन छोड़ने के लिए तैयार हैं, लेकिन वो कोरोना का टीका नहीं लगवाएंगे।

एसोसिएशन से लोगों ने की यह मांग
जोकोविच के इस रूख के बाद उनके समर्थन में करीब 12 हजार लोगों ने change.org पोर्टल पर याचिका दाखिल कर यूनाइटेड स्टेट्स टेनिस एसोसिएशन (यूएसटीए) से यह मांग की है कि वो अपने देश की सरकार से अनुरोध करे और जोकोविच को यूएस ओपन खेलने की अनुमति दी जाए। आपको बता दें कि यूएस ओपन 29 अगस्त से 11 सितंबर के बीच आयोजित होना है।

आपको बता दें कि जोकोविच ने कोरोना का टीका लगवाने से इनकार कर दिया था। संयुक्त राज्य अमेरिका में प्रवेश करने के लिए नोवाक जोकोविच को टीका लगाया जाना अनिवार्य है। नियमों के अनुसार, यात्रियों को कोविड -19 के खिलाफ पूरी तरह से वैक्सीनेट होने के बाद ही वीजा मुहैया कराया जा रहा है। जोकोविच को सिनसिनाटी ओपन के लिए नामित किया गया है। जोकोविच ने बाद में कहा, "मैंने टीकाकरण नहीं किया है और मैं टीकाकरण कराने की योजना भी नहीं बना रहा हूं। ऐसे में मैं यूएस ओपन छोड़ने के लिए तैयार हूं। हालांकि जोकोविच ने यह जरूर कहा कि वो चाहते हैं कि यूएस ओपन में खेलें। ऐसे में अगर यूएस सरकार मुझे बिना वैक्सीनेशन के खेलने की अनुमति देती है तो मैं तैयार हूं।
 
और भी

ऐतिहासिक जीत के बाद पाक खिलाड़ियों ने जमकर मनाया जश्न, शफीक बने सेलिब्रेशन के हीरो

 गाले (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने श्रीलंका पर शानदार जीत दर्ज की। यह उनके टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरा सबसे सफल रन चेज है। इस रिकॉर्डतोड़ जीत के बाद जश्न मनाना तय था। यह विजय श्रीलंका की जमीन पर मिली है जिससे सेलिब्रेशन और दोगुना हो जाता है। पाक खिलाड़ियों ने अपनी टीम के होटल में सेलिब्रेट किया जहां पर अब्दुल्ला शफीक एक बार फिर से छाए रहे। शफीक ने ओपनिंग में आकर मैच को जिताने वाली नाबाद 160 रनों की पारी खेली थी।

गजब का धैर्य दिखाने वाले शफीद जश्न के दौरान उतने ही मस्त नजर आए। गाले में समुद्री किनारे चल रही तेज हवाओं के बीच केक काटा गया। शफीक सबके आकर्षण का केंद्र थे। कप्तान बाबर आजम सबके लिए चीयर्स कर रहे थे। आजम ने भी चौथी पारी में शफीक का साथ निभाते हुए 160 रनों की पारी खेली थी।

उसके बाद सभी खिलाड़ियों को केक खिलाया गया। सभी खिलाड़ियों ने अब्दुल्ला शफीक के लिए हिप-हिप हुर्रे भी किया।पाक टीम ने पांचवे दिन 342 रनों का रिकॉर्ड पीछा किया था। उनके चार विकेट से जीत मिली।

ये एक ऐसी पिच थी जहां पर स्पिनरों के लिए काफी टर्न और उछाल था। इस पिच पर 22 वर्षीय शफीक ने अविश्वसनीय संयम और धैर्य का प्रदर्शन किया और 408 गेंदों में नाबाद 160 रन बनाए। शफीक कई मौकों पर करीबी कॉल से बच गए, लेकिन पाकिस्तान को फिनिश लाइन से आगे बढ़ाने में कामयाब रहा। शफीक की अनुशासित पारी में केवल 6 चौके और एक छक्का था लेकिन वह शुरू से अंत तक पाकिस्तान के रन चेज के केंद्र में थे। शफीक ने इमाम-उल-हक के साथ 87 रन की साझेदारी की, कप्तान बाबर के साथ चौथे विकेट के लिए 101 रन और मोहम्मद रिजवान के साथ 71 रन की साझेदारी की। ये दो मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला था। दूसरा मैच इसी स्थान पर रविवार को खेला जाएगा।
 
और भी

दबाव से कैसे निपटना है, ये मुझे 'हिटमैन' ने सिखाया- तिलक वर्मा

नई दिल्ली(छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा ने सीजन के दौरान काफी प्रभावित किया था। रोहित शर्मा के साथ अपनी बातचीत पर उन्होंने खुल कर कहा है कि भारतीय टीम के कप्तान ने उन्हें दबाव की स्थितियों से निपटने का तरीका सिखाया।भले ही मुंबई इंडियंस के पास इस साल आईपीएल में भूलने का सीजन था क्योंकि वे स्टैंडिंग में अंतिम स्थान पर रहे थे लेकिन वर्मा अभियान की खोज में से एक साबित हुए क्योंकि उन्होंने 14 मैचों में 36.09 की औसत से 397 रन बनाए। वह ईशान किशन के बाद फ्रैंचाइजी के लिए दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे।

रोहित शर्मा 19 वर्षीय खिलाड़ी से बहुत प्रभावित हुए और उन्होंने उन्हें जल्द ही तीनों प्रारूपों में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए प्रेरित किया।

 

 

वर्मा ने मुंबई इंडियंस के कप्तान के साथ न्यूज 24 से अपनी बातचीत के बारे में बात की और कहा कि उन्होंने इस बारे में बहुत बात की कि अपनी बल्लेबाजी में कैसे सुधार कर सकते हैं। 19 वर्षीय ने यह भी कहा कि उनकी विचार प्रक्रिया हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और फ्रेंचाइजी के लिए अधिक से अधिक मैच जीतने की थी।

तिलक ने कहा, "व्यक्तिगत रूप से, मैंने रोहित भाई के साथ अपनी बल्लेबाजी में सुधार करने के बारे में बहुत बात की। मैंने इस सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था और मेरी सोचने की प्रक्रिया हमेशा टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन करने और उनके लिए ज्यादा से ज्यादा मैच जीतने की थी।

मुंबई इंडियंस के युवा खिलाड़ी ने यह भी कहा कि रोहित ने उन्हें खुद का समर्थन करने के लिए कहा और वर्मा ने स्वीकार किया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान ने उन्हें सिखाया कि दबाव की स्थिति से कैसे निपटें और खेल का आनंद लें। वर्मा ने कहा कि भारतीय कप्तान की सलाह से उन्हें काफी मदद मिली।

"कुछ मैच ऐसे थे जहां मैं फिनिशिंग नहीं कर सका। बाद में, रोहित भाई ने मुझसे कहा कि मैं खुद का समर्थन करूं और जैसे ही मैं परिस्थितियों को बेहतर ढंग से समझूंगा, यह अपने आप सुधर जाएगा।

 

और भी

मेहुली घोष और शाहू तुषार ने विश्व कप निशानेबाजी में दूसरा स्वर्ण पदक जीता

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मेहुली घोष और शाहू तुषार माने की जोडी ने आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में भारत के लिए दूसरा स्वर्ण पदक जीत लिया है। दोनों निशानेबाजों ने दस मीटर एयर राइफल मिक्सड टीम इवेंट के फाइनल में हंगरी के ईस्ज्टर मेसजारोस और ईस्टवन पेन की जोडी को 17-13 से पराजित किया।


भारत के ही पलक और शिवा नारवाल की जोडी ने दस मीटर एयर पिस्टल मिक्सड इवेंट में तीसरे स्‍थान के मुकाबले को जीतकर कांस्य पदक हासिल किया। सीनियर लेवल पर तुषार का यह पहला स्वर्ण पदक है जबकि मेहुली ने दूसरी बार स्वर्ण पदक जीता है। उन्होने काठमांडू में 2019 के दक्षिण एशियाई खेलों में पहली बार गोल्ड मैडल जीता था।

 

सोमवार को अर्जुन बबूता ने पुरुषों की एयर राइफल स्‍पर्धा में भारत के लिए पहला स्‍वर्ण पदक जीता था। भारत पदक तालिका में दो स्वर्ण और एक कांस्य पदक के साथ दूसरे स्थान पर आ गया है। सर्बिया पहले नम्‍बर पर है।


 

 

और भी

विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में पदक जीतने के लक्ष्य के साथ उतरेंगे नीरज चोपड़ा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ दर्पण)। ओलंपिक चैंपियन भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा अमेरिका के युगेन में शुक्रवार से शुरू हो रही विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में एतिहासिक पदक जीतने के लिए बेहतरीन फॉर्म और मौजूदा सत्र में प्रदर्शन में निरंतरता पर निर्भर करेंगे। तीस जून को स्टॉकहोम डाइमंड लीग में 89.94 मीटर का सत्र का तीसरा सर्वश्रेष्ठ प्रयास करने के बाद 24 साल के चोपड़ा विश्व चैंपियनशिप में पदक के दावेदारों में शामिल हैं। विश्व चैंपियनशिप में पदक के साथ चोपड़ा एक और इतिहास रचेंगे क्योंकि अगर वह पदक जीतते हैं तो विश्व चैंपियनशिप में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे भारतीय ट्रैक एवं फील्ड खिलाड़ी और देश के पहले पुरुष खिलाड़ी बनेंगे।
लंबी कूद की खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज 2003 में पेरिस में कांस्य पदक के साथ विश्व चैंपियनशिप में पदक जीतने वाली पहली भारतीय बनीं थी। अमेरिका के चुला विस्टा में अपने ट्रेनिंग केंद्र से चोपड़ा ने आनलाइन बातचीत के दौरान कहा, तैयारी अच्छी रही है और मेरा आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। मैंने जिन तीन प्रतियोगिताओं में हिस्सा लिया उनमें से दो में निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया और एक में खिताब जीता। तीनों टूर्नामेंट में मेरे प्रदर्शन में निरंतरता रही।

उन्होंने कहा, मैं बेहतर कर सकता हूं (और 90 मीटर की दूरी को पार कर सकता हूं), स्टॉकहोम डाइमंड लीग में 90 मीटर से सिर्फ छह सेंटीमीटर पीछे रहा। इसलिए उम्मीद करता हूं कि विश्व चैंपियनशिप में मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करूंगा।

और भी

किसी साल होने वाली वैश्विक स्पर्धा के प्रारूप को प्राथमिकता देने की जरूरत: बुमराह

 लंदन (छत्तीसगढ दर्पण)। भारत के तेज गेंदबाजी आक्रमण के अगुआ जसप्रीत बुमराह ने स्वीकार कहा है कि खेल के सभी तीन प्रारूपों में काम के बोझ का प्रबंधन मुश्किल है और यही कारण है कि इस साल ध्यान सबसे छोटे प्रारूप पर है क्योंकि सिर्फ तीन महीने बाद टी20 विश्व कप का आयोजन होना है।

मंगलवार को यहां इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 19 रन देकर छह विकेट चटकाने वाले बुमराह ने स्पष्ट किया कि इस साल जोर टी20 प्रारूप पर है क्योंकि सिर्फ तीन महीने बाद आस्ट्रेलिया में टी20 विश्व कप का आयोजन होना है।

बुमराह ने भारत की 10 विकेट की एकतरफा जीत के बाद कहा, ‘‘यह कई चीजों का संयोजन है और सिर्फ इस पर निर्भर नहीं करता कि आपको कौन से मुकाबले चुनने हैं। जैसे कि जिस साल विश्व कप का आयोजन होना है, उस प्रारूप (इस साल टी20) को अधिक प्राथमिकता देने की जरूरत है और अगर किसी साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल होना है तो ध्यान टेस्ट क्रिकेट पर अधिक होना चाहिए।’’

भारत का कार्यक्रम काफी व्यस्त है लेकिन बुमराह समझ सकते हैं कि ऐसा 2020 और 2021 में कई श्रृंखलाओं के कोविड-19 के कारण स्थगित होने से हुआ। बुमराह ने कहा, आपको कैलेंडर पर ध्यान देना होता है। 2020-21 में कोविड के कारण हम कई श्रृंखलाओं में नहीं खेल पाए और इसलिए हमें लगातार काफी क्रिकेट खेलना पड़ रहा है। इसलिए काफी जागरूकता की जरूरत है। आपको टीम के ट्रेनर, फिजियो और प्रबंधन से बात करनी होती है। जब आप किसी श्रृंखला में नहीं खेल रहे होते तो स्वयं को मानसिक रूप से बेहतर स्थिति में रखना होता है।

और भी

मंजूनाथ ने सिंगापुर ओपन में श्रीकांत को हराकर उलटफेर किया, सिंधू भी जीती

 सिंगापुर (छत्तीसगढ दर्पण)। भारत के मिथुन मंजूनाथ ने उलटफेर करते हुए बुधवार को यहां हमवतन और विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता किदांबी श्रीकांत को हराया जबकि दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधू भी दूसरे दौर में जगह बनाने में सफल रही। अप्रैल में ओरलियांस मास्टर्स सुपर 100 टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाने वाले मंजूनाथ ने दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी श्रीकांत को पहले दौर के मुकाबले में एक घंटे में 21-17 15-21 21-18 से हराया।

दुनिया के 77वें नंबर के खिलाड़ी मंजूनाथ अगले दौर में आयरलैंड के एनहाट एनगुएन से भिड़ेंगे। इससे पहले सिंधू को महिला एकल के पहले दौर में दुनिया की 36वें नंबर की खिलाड़ी बेल्जियम की लियाने टैन को 21-15 21-11 से हराने में अधिक मशक्कत नहीं करनी पड़ी। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधू अगले दौर में वियतनाम की थुइ लिन एनगुएन से भिड़ेंगी। चौबीस साल के मंजूनाथ ने श्रीकांत के खिलाफ पुरुष एकल मुकाबले में तेज शुरुआत करते हुए 6-2 की बढ़त बनाई। उन्होंने पूरे गेम के दौरान बढ़त बरकरार रखते हुए आसानी से पहला गेम जीत लिया।

श्रीकांत ने दूसरे गेम में वापसी करते हुए ब्रेक तक 11-8 की बढ़त बनाई और फिर बढ़त में लगातार इजाफा करते हुए गेम जीतकर स्कोर 1-1 कर दिया। निर्णायक गेम में दोनों खिलाड़ियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। मंजूनाथ ने बेहतर नियंत्रण दिखाते हुए ब्रेक तक 11-10 की मामूली बढ़त बनाई। श्रीकांत ने 16-15 के स्कोर पर बढ़त हासिल की लेकिन मंजूनाथ ने 18-18 के स्कोर पर लगातार तीन अंक के साथ गेम और मैच जीत लिया।

मंजूनाथ इस साल की शुरुआत में कोविड-19 से संक्रमित हो गए थे और उन्हें जनवरी में इंडिया ओपन सुपर 500 टूर्नामेंट से हटना पड़ा था। उन्होंने सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के सेमीफाइनल और ओडिशा सुपर 100 के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वह बैडमिंटन एशिया टीम चैंपयनशिप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे। महिला एकल में सिंधू ने धीमी शुरुआत की। वह 1-4 से पीछे थी लेकिन 7-7 के स्कोर पर बराबरी हासिल करने में सफल रही। भारतीय खिलाड़ी ब्रेक तक 11-8 से आगे थी और फिर उन्होंने आसानी से पहला गेम जीत लिया।

दूसरे गेम में सिंधू ने बेहतर शुरुआत करते हुए 5-1 की बढ़त बनाई। टैन ने लगातार तीन अंक के साथ बढ़त को कम किया लेकिन सिंधू को गेम और मैच जीतने में अधिक दिक्कत नहीं हुई।

और भी

शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले का तेलीबांधा चौक और नगरघड़ी चौक पर होगा भव्य स्वागत

 रायपुर  (छत्तीसगढ दर्पण)। शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के छत्तीसगढ़ आगमन पर भव्य स्वागत की तैयारियां जोर-शोर से प्रारंभ कर दी गई हैं। शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले 16 जुलाई को सुबह 8.40 बजे राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पहुंचेगी। जहां से यह ओलंपियाड मशाल रायपुर शहर का भ्रमण करते हुए पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम स्थल पहुंचेगी। इस दौरान टॉर्च रिले का तेलीबांधा चौक व नगर घड़ी चौक पर भव्य स्वागत होगा। टॉर्च रिले शहर के भ्रमण के बाद पंडित दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम पहुंचेगी, जहां अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

 गौरतलब है कि शंतरंज ओलंपियाड के 95 साल के इतिहास में भारत को पहली बार 44वें शतरंज ओलंपियाड की मेजबानी मिली है। यह भारत में आयोजित होेने वाला अब तक का सबसे बड़ा खेल आयोजन होगा। इस शतरंज ओलंपियाड में 188 देश शामिल होने की संभावना है। आजादी के 75 वें अमृत महोत्सव के अंतर्गत देश के 75 शहरों में 19 जून से 28 जुलाई तक शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले आयोजित की जा रही है। यह टॉर्च रिले नई दिल्ली से प्रारंभ होकर विभिन्न राज्यों का भ्रमण करते हुए 16 जुलाई को छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुुर पहुचेंगी। रायपुर से शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले चेन्नई पहुंचेगी।

 शतरंज ओलंपियाड टॉर्च रिले के छत्तीसगढ़ आगमन पर तैयारियों के सिलसिले में हाल ही में खेल एवं युवा कल्याण विभाग के सचिव की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। शतरंज ओलंपियाड टार्च रिले के रायपुर भ्रमण के दौरान सुचारू यातायात प्रबंधन, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, बैरिकेटिंग, स्वागत स्थल तथा मुख्य आयोजन स्थल पर की जाने वाली तैयारियों की जिम्मेदारी विभिन्न विभागों को साैंपी गई। इस आयोजन में खेल एवं युवा कल्याण विभाग सहित छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ, छत्तीसगढ़ प्रदेश चेस एसोसिएशन की सक्रिय भागीदारी होगी।

और भी

निशानेबाजी विश्व कप में अर्जुन बबूता ने 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण पदक जीता

 चांगवन  (छत्तीसगढ दर्पण)। युवा भारतीय निशानेबाज अर्जुन बबूता ने सोमवार को यहां तोक्यो ओलंपिक के रजत पदक विजेता लुकास कोजेंस्की को पछाड़कर पुरुष 10 मीटर एयर राइफल स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीता और आईएसएसएफ निशानेबाजी विश्व कप में देश के पदक का खाता खोला। स्वर्ण पदक के मुकाबले में अर्जुन ने अमेरिका के कोजेंस्की को आसानी से 17-9 से हराया।

यह अर्जुन का सीनियर टीम के साथ पहला स्वर्ण पदक है। उन्होंने अजरबेजान के गबाला में 2016 जूनियर विश्व कप में स्वर्ण पदक जीता था। पंजाब के 23 साल के अर्जुन 2016 से भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। इससे पहले वह रैंकिंग दौर में 261.1 अंक के साथ शीर्ष पर रहते हुए स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाने में सफल रहे थे। कोजेंस्की ने 260.4 अंक के साथ स्वर्ण पदक के मुकाबले में जगह बनाई जबकि क्वालीफिकेशन में शीर्ष पर रहे इजराइल के 33 साल के सर्गेई रिक्टर ने 259.9 अंक के साथ कांस्य पदक जीता।

स्पर्धा में हिस्सा ले रहे एक अन्य भारतीय पार्थ मखीजा 258.1 अंक के साथ चौथे स्थान पर रहे। उन्होंने रविवार को शानदार प्रदर्शन करते हुए पांचवें स्थान के साथ रैंकिंग दौर में जगह बनाई थी। फाइनल में अर्जुन ने कोजेंस्की को कोई मौका नहीं दिया। उन्होंने एक शॉट की सात सीरीज के बाद 10-4 की बढ़त बनाई। प्रत्येक सीरीज के विजेता को दो अंक मिलते हैं और टाई होने पर अंक बांटे जाते हैं। पहले 16 अंक जुटाने वाले निशानेबाज को विजेता घोषित किया जाता है।

अमेरिकी खिलाड़ी ने हार नहीं मानी लेकिन अर्जुन ने महत्वपूर्ण मौकों पर 10 से अधिक अंक जुटाए और स्वर्ण पदक के साथ प्रतियोगिता में भारत के पदक का खाता खोला। विदेशी राइफल कोच थॉमस फार्निक का अपने पहले ही अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में यह पहला पदक है। आस्ट्रिया के इस कोच को चांगवन विश्व कप से ठीक पहले टीम के साथ जोड़ा गया।

और भी

भारत की 94 वर्षीय धावक भगवानी देवी ने 100 मीटर स्प्रिंट स्‍पर्धा का स्वर्ण पदक जीता

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ दर्पण)। भारत की 94 वर्षीय धावक भगवानी देवी ने फिनलैंड के टाम्परे में आयोजित विश्व मास्टर्स एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 100 मीटर स्प्रिंट स्‍पर्धा का स्वर्ण पदक जीता है। उन्होंने 100 मीटर की दूरी 24 दशमलव सात चार सेकेंड में दौड़कर पूरी की।
 

भगवानी देवी ने शॉटपुट में भी कांस्य पदक हासिल किया। यह प्रतियोगिता 29 जून से 10 जुलाई तक टाम्परे में आयोजित की गई थी। चैंपियनशिप 35 वर्ष और उससे अधिक उम्र के पुरुष तथा महिला एथलीटों के लिए आयोजित होती है।

और भी

किर्गियोस को विंबलडन फाइनल में हराते हुए जोकोविच ने जीता 21वां ग्रैड स्लैम खिताब

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सर्बिया के दिग्गज टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीत लिया है। उन्होंने निक किर्गियोस को विंबलडन फाइनल में हराते हुए यह खिताब जीता है।किर्गियोस के खिलाफ 4-6, 6-3, 6-4, 7-6(3) से जीत हासिल करते हुए जोकोविच ने अपना 21वां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता है। जोकोविच अब संयुक्त रूप से सबसे अधिक बार विंबलडन खिताब जीतने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

जोकिविच ने इस मैच में 131 प्वाइंट और 46 विनर्स हासिल किए। किर्गियोस ने 29 ऐस और जोकोविच ने 15 ऐस हासिल किए। जोकोविच ने पहली सर्व में 82 प्रतिशत प्वाइंट हासिल किए तो वहीं सेकेंड सर्व में उन्हें 61 प्रतिशत प्वाइंट मिले।सर्बियन दिग्गज ने 59 प्रतिशत नेट प्वाइंट हासिल किए। दोनों ही खिलाड़ियों ने सात डबल फॉल्ट किए तो वहीं ऑस्ट्रेलियन ने 33 अनचाही गलतियां की।
 
जोकोविच ने कैमरून नोरी को सेमीफाइनल में हराते हुए अपने 32वें ग्रैंड स्लैम फाइनल में जगह बनाई थी। उन्होंने रोजर फेडरर को छोड़ते हुए ओपन एरा में सबसे अधिक ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने की उपलब्धि हासिल की थी।जोकोविच ने टूर्नामेंट के पहले राउंड में क्वून सून-वू, दूसरे राउंड में थनासी कोकिनाकिस, तीसरा राउंड में मिओमिर केमानोविक, चौथे राउंड में टिम वान रिज्थोवेन और क्वार्टर फाइनल में जैनिक सिनर को हराया था।
और भी

खिताब जीतने वाली कजाकिस्तान की पहली खिलाड़ी बनीं एलेना रयबकिना

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 17वीं वरीयता प्राप्त एलेना रयबकिना ने महिला एकल के फाइनल में दुनिया की नंबर दो खिलाड़ी ओन्स जबूर को हराकर अपना पहला विंबलडन खिताब जीत लिया है।रयबकिना ने लगभग दो घंटे से ज्यादा चले मुकाबले में 3-6, 6-2, 6-2 से जीत दर्ज की। इसके साथ ही वह ग्रास कोर्ट स्लैम जीतने वाली कजाकिस्तान की पहली खिलाड़ी बन गई हैं।23 वर्षीय रयबकिना 2011 के बाद से विंबलडन जीतने वाली सबसे युवा महिला बन गई हैं।

रयबकिना ने पहले दौर में कोको को 7-6(2), 7-5 से हराया।उन्होंने दूसरे दौर में कनाडा की बियांका एंड्रीस्कु को 6-4, 7-6(5) से हराया।तीसरे दौर में रयबाकिना ने चीन की किनवेन झेंग को सीधे सेटों में 7-6(4), 7-5 से हराया।वहीं राउंड ऑफ-16 में पेट्रा मार्टिक को 7-5, 6-3 से मात दी।उन्होंने क्वार्टर फाइनल में अजला टोमलजानोविक को 4-6, 6-2, 6-3 से मात दी।सेमीफाइनल मुकाबले में उन्होंने सिमोना हालेप के खिलाफ जीत दर्ज की।
और भी

Wimbledon 2022: नोवाक जोकोविच ने जीता 7वां विंबलडन खिताब

लंदन(छत्तीसगढ़ दर्पण)। सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने रविवार को सेंटर कोर्ट में ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस को 4-6, 6-3, 6-4, 7-6 (7-3) से हराकर अपना विंबलडन खिताब 2022 जीत लिया है। कोविड डोज को लेकर अपने रवैये के लिए ऑस्ट्रेलियन ओपन में आलोचना के केंद्र में आए जोकोविच की यह टेनिस में शानदार वापसी है।

35 वर्षीय रोजर फेडरर, पीट सम्प्रास और ब्योर्न बोर्ग के बाद SW19 में लगातार चार खिताब जीतने वाले चौथे खिलाड़ी बने। जोकोविच के पास कुल सात विंबलडन खिताब हैं, जिसमें उनके आखिरी चार खिताब 2018, 2019, 2021 और 2022 में आए हैं। यह उनका 8वां विंबलडन फाइनल भी था।

विश्व की तीसरे नंबर के खिलाड़ी ने पहला सेट गंवाने के बाद मैच की शुरुआत थोड़ी खराब की। नडाल की चोट के कारण बिना सेमीफाइन मुकाबला खेले फाइनल में आए किर्गियोस ने कड़ी मेहनत की। लेकिन दूसरे सेट के बाद से, जोकोविच मौके पर पहुंचे और ऑस्ट्रेलियाई को ज्यादा सांस लेने की जगह नहीं दी।
 

 

और भी

खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खिलाड़ियों के लिए नकद पुरस्कार और पेंशन योजना की शुरूआत की

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केन्‍द्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने नई दिल्‍ली में संशोधित नकद पुरस्‍कार योजना, खिलाडि़यों के राष्‍ट्रीय कल्‍याण और पेंशन योजना, खेल और राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष योजना के पोर्टल का लोकार्पण किया।

श्री ठाकुर ने पोर्टल का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए कहा कि मंत्रालय ने अंतर्राष्‍ट्रीय खेलों में पदक जीतने वाले खिलाडि़यों और उनके कोच के लिए नकद पुरस्‍कार की योजना में कई महत्‍वपूर्ण सुधार किये हैं। उन्‍होंने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्‍याय राष्‍ट्रीय खिलाड़ी कल्‍याण और पेंशन योजना को और अनुकूल तथा पारदर्शी बनाया गया है।
 
केन्‍द्रीय मंत्री ने इसकी सराहना करते हुए कहा कि इससे सरकार और नागरिकों के बीच दूरी घटेगी और समस्‍याओं का आसानी से समाधान होगा। उन्‍होंने कहा कि प्रक्रिया में रियाहतें दी गई हैं जिससे खिलाड़ी बिना किसी देरी के सरलता से योजनाओं का लाभ ले सके। उन्‍होंने जनता, सार्वजनिक उपक्रमों, कॉर्पोरेट कंपनियों और अन्‍य संस्‍थानों से राष्‍ट्रीय खेल विकास कोष में योगदान करने की अपील की।
और भी

राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे 215 एथलीट

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की बैठक में राष्ट्रमंडल खेल 2022 के लिए भारत की तैयारियों की समीक्षा की। आगामी राष्ट्रमंडल खेलों में कुल 215 एथलीट भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।

एमओसी की बैठक में लम्बी कूद की पूर्व खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज, पूर्व हॉकी खिलाड़ी वीरेन रसकिन्हा, पूर्व टेबल टेनिस खिलाड़ी मोनालिसा बरुआ, पूर्व पहलवान योगेश्वर दत्त तथा पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी तृप्ति मुर्गंडे उपस्थित थीं।
 
श्री ठाकुर ने तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा, एथलीटों की तैयारी जोरों से चल रही है। मुझे खुशी है कि ओलंपिक के बाद प्रशिक्षण और प्रतियोगिता की गति बढ़ी है और हम ओलंपिक और पैरालंपिक के बाद निरंतर सफलता की उम्मीद कर सकते हैं।

समीक्षा के दौरान भारत की तैयारी के कई पहलू सामने आए। टोक्यो 2020 ओलंपिक के बाद एथलीट फिर से पूर्ण प्रशिक्षण पर हैं, जिनमें राष्ट्रीय शिविरों में प्रशिक्षण एवं कई अंतरराष्ट्रीय प्रशिक्षण और प्रतियोगिताएं शामिल हैं। अब तक, भारत सरकार ने उन खेलों में 111 एक्सपोज़र ट्रिप की सुविधा प्रदान करने में मदद की है, जिनमें भारत बर्मिंघम 2022 में मुकाबला करेगा।
और भी

भारतीय राष्ट्रमंडल खेल टीम अब तक की सबसे अच्छी एवं सबसे मजबूत टीम : अनुराग

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने  नई दिल्ली में बर्मिघम राष्ट्रमंडल खेल (सीडब्ल्यूजी) 2022 के लिए भारतीय टीम के प्रस्‍थान समारोह में भाग लिया। इस समारोह का आयोजन भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) द्वारा किया गया, जो भारत में ओलंपिक खेलों के लिए शासी निकाय या संचालक मंडल है।

टोक्यो 2020 ओलंपिक के पदक विजेता बजरंग पुनिया, पीआर श्रीजेश, मनप्रीत सिंह, हरमनप्रीत सिंह और लवलीना बोरगोहेन 215 खिलाडि़यों की मजबूत टीम की ओर से इस समारोह में मौजूद कुछ स्टार सदस्य थे। इस अवसर पर उपस्थित कुछ अन्य प्रमुख खिलाडि़यों में ओलंपिक पदक विजेता साक्षी मलिक, स्प्रिंट स्टार दुती चंद एवं हिमा दास, एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता शिव थापा एवं मुक्केबाज अमित पंघाल, इत्‍यादि शामिल थे।
 
इस समारोह में टीम के लिए आधिकारिक किट का अनावरण भी किया गया।  आईओए ने जेएसडब्ल्यू इंस्पायर से करार किया है, जो यात्रा और खेल किट के लिए किटिंग पार्टनर के रूप में टीम के प्रमुख प्रायोजक भी हैं। मान्यवर को औपचारिक किटिंग पार्टनर के रूप में शामिल किया गया है, जबकि एडिडास इस टीम के आधिकारिक प्रदर्शन फुटवियर पार्टनर है।

उन्होंने यह भी कहा, यह भारतीय राष्ट्रमंडल खेल टीम निश्चित रूप से हमारी अब तक की सबसे अच्छी एवं सबसे मजबूत टीम है और मुझे पूरा भरोसा है कि हमारे सभी खिलाड़ी वैश्विक स्तर पर भारत को फिर से गौरवान्वित करेंगे, चाहे वे जितने भी पदक जीतें। हम सभी को उन पर गर्व है और पूरा देश निरंतर उनके साथ रहेगा, चाहे जीत हो या हार। हम आप सभी को शुभकामनाएं देते हैं।
 
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि वह इस बात से अत्‍यंत प्रसन्‍न हैं कि राष्ट्रमंडल खेल टीम ने महिला-पुरुष संतुलन हासिल कर लिया है, जिसमें 108 पुरुष खिलाड़ी और 107 महिला खिलाड़ी हैं।
और भी

महिला क्रिकेट में भारत ने एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय मैच में श्रीलंका को हराकर श्रृंखला जीती

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महिला क्रिकेट में कैंडी में भारत ने तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतर्राष्‍ट्रीय मैच में श्रीलंका को 39 रन से हराकर श्रृंखला तीन-शून्य से जीत ली है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने निर्धारित 50 ओवर में नौ विकेट पर 255 रन बनाए। जवाब में श्रीलंका की टीम 216 रन ही बना सकी। हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

और भी

भारत महिला टीम ने श्रीलंका को किया क्लीन स्वीप, हरमनप्रीत कौर ने खेली कप्तानी पारी

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। हरमनप्रीत कौर ने भारत को तीसरे एकदिवसीय मैच में 39 रन से जीत दिलाने में मदद की और इस तरह गुरुवार को श्रीलंका पर क्लीन स्वीप कर दिया। यह भारतीय महिला क्रिकेट टीम का श्रीलंका दौरा था जहां पर भारत को 3-0 से क्लीन स्वीप मिला है। इस सीरीज में हरमनप्रीत कौर को प्लेयर ऑफ द मैच मिला। उन्होंने प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी जीता।

कौर ने 88 गेंदों में 75 रनों की शानदार पारी खेली, क्योंकि उन्होंने भारत को निर्धारित 50 ओवरों में नौ विकेट पर 255 के सम्मानजनक स्कोर पर पहुंचाया।

इससे पहले, सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा ने अच्छी शुरुआत दिलाई लेकिन स्मृति मंधाना 6 के स्कोर के साथ आउट हुई। हालांकि, शैफाली वर्मा ने अपनी पारी जारी रखी और उन्हें यास्तिका भाटिया का समर्थन मिला। इनोका राणावीरा ने भाटिया को 30 रन पर आउट किया। पहले इस जोड़ी ने 59 रन की साझेदारी की। 

इसके साथ ही भारत का मध्य-क्रम ढहना शुरू हुआ क्योंकि उन्होंने जल्दी ही स्कोरबोर्ड को छह विकेट पर 124 रनों के साथ खुद को मुश्किल में पाया। कौर ने तब एक कप्तान की पारी खेली क्योंकि उन्होंने कठिन दौर से भारत को आगे बढ़ाया और निचले क्रम पर पूजा वस्त्राकर से बहुत समर्थन मिला। ऑलराउंडर ने 65 गेंदों में 56 रन बनाए और नाबाद रहे। 

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत की पारी में 88 गेंदों में सात चौके और दो छक्के शामिल थे। जवाब में, श्रीलंका की शुरुआत खराब रही और उसने सलामी बल्लेबाज विशमी गुणरत्ने को तीन रन पर खो दिया और बोर्ड पर सिर्फ सात रन थे। 

कप्तान चमारी अथापथु ने 41 गेंदों में 44 रनों की शानदार पारी खेली, लेकिन उनको हरमनप्रीत ने वापस पवेलियन भेज दिया। अथापथु के आउट होने के बाद, हसीनी पेरारा ने 39 रन बनाए, निलाक्षी डी सिल्वा ने भी 59 गेंदों में 48 रनों की शानदार पारी खेली और मेजबान टीम को कुछ उम्मीद दी। हालांकि, अन्य बल्लेबाज प्रभाव डालने में विफल रहे और श्रीलंका की पारी 216 रन पर सिमट गई। राजेश्वरी गायकवाड़ ने 10 ओवर में सिर्फ 36 रन देकर तीन विकेट लिए।
 
और भी