खेल

शतरंज की दुनिया का अग्रणी देश बनने वाला है भारत : कार्लसन

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) पांच बार के विश्व चैंपियन मैगनस कार्लसन ने देश से उभरती प्रतिभाओं की सराहना करते हुए कहा है कि भारत जल्द ही शतरंज की दुनिया का अग्रणी देश बनने वाला है। कार्लसन ने ग्लोबल चेस लीग (जीसीएल) की ओर से मंगलवार को जारी एक विज्ञप्ति में कहा, मुझे लगता है कि भारत में अभी बहुत कुछ सही हो रहा है। यह दुनिया का अग्रणी शतरंज देश बनने वाला है, कुछ ही समय की बात है।

कार्लसन को 21 जून से दो जुलाई के बीच दुबई में होने वाले जीसीएल के लिये 'आइकन खिलाड़ी' चुना गया है। यह आयोजन टेक महिंद्रा और अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ (फिडे) के तत्वावधान में किया जा रहा है। जीसीएल अपने तरह की पहली शतरंज लीग है जहां दुनिया भर के सितारे छह अलग-अलग टीमों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

कार्लसन ने जीसीएल के बारे में कहा, इसका (जीसीएल) हिस्सा बनना मेरे लिये एक रोमांचक अवसर है। ऐसा कुछ पहले बोर्ड पर नहीं किया गया है। मैं इस प्रारूप के भविष्य को देखने के लिये उत्साहित हूं। उन्होंने कहा, मैं भारतीय खिलाड़ियों की रोमांचक युवा पीढ़ी के साथ और उनके खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने के लिये उत्सुक हूं। इस टूर्नामेंट के बारे में वास्तव में अच्छी चीजों में से एक यह है कि पुरुष और महिलाएं एक ही मंच पर एक दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा कर सकते हैं।

लीग में छह टीमें डबल राउंड-रॉबिन प्रारूप में कुल 10-10 मैच खेलेंगी। लीग चरण के समापन के बाद शीर्ष दो टीमें दो जुलाई, 2023 को फाइनल के लिये क्वालीफाई करेंगी और विजेता को विश्व चैंपियन फ्रेंचाइजी टीम का ताज पहनाया जाएगा।

 
और भी

आईपीएल 2023: मुंबई ने लखनऊ को 81 रनों से हराया

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलसीजी) और पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (एमआई) के बीच खेला गया।

चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में मुंबई इंडियंस ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए लखनऊ सुपर जाएंट्स को 81 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया। इस जीत के साथ मुंबई दूसरे क्वालिफायर में पहुंच गई है। जहां उनका मुक़ाबला गत चैम्पियन गुजरात टाइटन्स से होगा।

मुंबई के लिए आकाश मधवाल ने रिकॉर्ड तोड़ गेंदबाजी की और 3.3 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट लिए। इसी के साथ मधवाल ने दिग्गज स्पिन गेंदबाज अनिल कुंबले के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।

कुंबले ने भी 2009 में मात्र 5 रन देकर 5 विकेट झटके थे। इस जीत के साथ मुंबई का प्लेऑफ में शानदार प्रदर्शन जारी है। मुंबई ने इससे पहले 5 बार प्लेऑफ में जगह बनाई है और हर बार खिताब जीता है।

इस मैच में मुंबई इंडियंस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। मुंबई के बल्लेबाजों ने जैसी शुरुआत की थी उससे ऐसा लग रहा था कि टीम 200 के करीब रन बनाएगी।

लेकिन नवीन उल हक़ की बेनहतरीन गेंदबाजी ने मुंबई के बल्लेबाजों को ऐसा करने से रोक दिया। मुंबई ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 182 रन बनाए। मुंबई के लिए सबसे ज्यादा 41 रन कैमरून ग्रीन ने बनाए।

उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 33, तिलक वर्मा ने 26 और नेहल वधेरा ने 23 रनों की पारी खेली। लखनऊ सुपर जाएंट्स के लिए नवीन उल हक़ ने 4 ओवर में 38 रन देकर चार विकेट झटके।

जवाब में में लखनऊ की टीम 16.3 ओवर में सिर्फ 101 रन पर ही सिमट गई। लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा 40 रन मार्कस स्टोइनिस ने बनाए। वहीं दीपक हुडा ने 15 और काइल मेयर्स ने 18 रन की पारी खेली।

इन बल्लेबाज को अलावा बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाया। मुंबई के आकाश मधवाल ने पांच विकेट लिए। क्रिस जोर्डेन और पीयूष चावला ने एक-एक विकेट लिए।

और भी

मेरे पास संन्यास का फैसला करने के लिए 8-9 महीने का समय: धोनी

चेन्नई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महेंद्र सिंह धोनी अपने भविष्य के प्रयासों को निर्धारित करने के लिए शांत और धैर्यवान बने रहे। क्वालीफायर 1 में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (जीटी) पर जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचाने के बाद, धोनी ने कहा कि उनके पास यह तय करने के लिए पर्याप्त समय है कि क्या वह आईपीएल का एक और संस्करण खेलेंगे।

चेन्नई ने मंगलवार रात एमए चिदंबरम स्टेडियम में क्वालीफायर-1 में गुजरात को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ सुपर किंग्स रिकॉर्ड 10वें आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है।

2023 आईपीएल के शुरू होने के बाद से धोनी की संभावित सेवानिवृत्ति के बारे में अटकलें चल रही हैं, यह संकेत देते हुए कि यह संस्करण आईपीएल में उनकी अंतिम उपस्थिति को चिह्न्ति कर सकता है।

मैच के बाद की प्रस्तुति में जब वह बातचीत के लिए गए तो चेपॉक की विशाल भीड़ से धोनी धोनी की आवाजें लग रही थीं।

 

 

और भी

आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालिफायर की मेजबानी करेगा युगांडा

कंपाला (छत्तीसगढ़ दर्पण)अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के अंतिम दौर की मेजबानी के लिए युगांडा को चुना है। युगांडा क्रिकेट एसोसिएशन (यूसीए) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एलन मुगुमे ने इस फैसले की पुष्टि की।

राजधानी कंपाला के लुगोगो क्रिकेट ओवल में होने वाला इवेंट 7-18 दिसंबर को है। मेजबान युगांडा सहित आठ टीमें इसमें हिस्सा लेंगी -- जिम्बाब्वे, तंजानिया, रवांडा, नाइजीरिया, नामीबिया और दो अन्य सहित टीमें इसमें हिस्सा लेंगी।

आईसीसी के अनुसार, शीर्ष दो टीमें अफ्रीका का प्रतिनिधित्व करने के लिए वैश्विक क्वालीफायर के लिए खेलेंगी। महिला टी20 विश्व कप 2024 बांग्लादेश में आयोजित किया जाएगा। यूसीए के संचालन प्रबंधक जोशुआ म्वांजा ने युगांडा को इस आयोजन की मेजबानी देने के लिए आईसीसी को धन्यवाद दिया।

म्वांजा ने कहा, हम टी20 महिला क्वालीफायर की मेजबानी करने के लिए उत्साहित हैं। यह इस विश्वास को दर्शाता है कि आईसीसी के पास इतने बड़े आयोजन की मेजबानी करने की हमारी क्षमता है। युगांडा ने 2017 में नामीबिया में अफ्रीकी क्षेत्रीय क्वालीफायर जीतने के बाद नीदरलैंड में 2018 में टी20 महिला वैश्विक क्वालीफायर में खेला था।

और भी

इतिहास रचने वाली बस्तर की बेटियों का जोरों शोरों से स्वागत

जगदलपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 6वीं राष्ट्रीय मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता, लखनऊ (उत्तर प्रदेश) में 17 से 21 मई तक आयोजित हुई। जिसमें बस्तर जिला और बस्तर मार्शल आर्ट्स अकादमी की बेटियों ने 5 स्वर्ण और एक कांस्य पदक प्राप्त किया जिसमे अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी पलक नाग ने फिर से सीनियर वेल्टर वेट में  स्वर्ण पदक प्राप्त किया, वही माही डोंगरे ने यूथ सी 57 किग्रा स्वर्ण पदक, येजीन श्रेया सुना ने यूथ सी 44किग्रा स्वर्ण पदक, तनुप्रिया दत्ता ने यूथ बी 44 कि.ग्रा. स्वर्ण पदक, सेमीकॉन्टेक्ट में श्रिया शर्मा ने बॉटम वेट में स्वर्ण पदक और माही मेश्राम ने यूथ ए 52 किग्रा. में कांस्य पदक प्राप्त किया। इन सभी खिलाड़ियों के प्रथम आगमन पर शहर में जोरों शोरों से स्वागत किया गया।


ये सभी खिलाड़ी बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी में प्रैक्टिस करते है ये दूसरा साल है जिसमें मिक्स मार्शल आर्ट प्रतियोगिता में बस्तर की बेटियों ने अपना जौहर दिखाया है और इतिहास रच रही है। जिन खिलाड़ियों ने स्वर्ण पदक प्राप्त किए है वो आगामी होने वाले अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत देश का प्रतिनिधित्व करेंगे ।इसकी इस उपलब्धि  पर एमएमए इंडिया के अध्यक्ष शरीफ बापू, एमएमए इंडिया के जॉइंट सेक्रेटरी और छत्तीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एसोसिएशन के सेक्रेटरी नितिन सिंह और एमएमए इंडिया की राष्ट्रीय मेडिकल कमीशन की अध्यक्ष और छतीसगढ़ मिक्स मार्शल आर्ट एशोसिएशन की कोषाध्यक्ष डॉ दिव्या खरे और सर्टिफाइड कोच व रेफरी कु. ममता पांडेय ने बधाई दी और साथ ही रोजविन दास, बस्तर मार्शल आर्ट अकादमी के अध्यक्ष विजयपाल सिंह, सचिव भगत सोनी, संरक्षक गौतम कुंडू, सर्टिफाइड कोच व रेफरी मार्कण्डेय सिंह, परमेन्द्र माला, एम. प्रशांत नायडू, गुरप्रीत कौर सैनी, ज्योति कुमार और इनके परिवार वालों ने भी बधाई एवम शुभकामनाएं  दी है।

 

 

और भी

नीरज चोपडा पुरूषों की भाला फैंक प्रतियोगिता में विश्‍व के नम्‍बर एक खिलाडी बने

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टोक्यो ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता भारतीय नीरज चोपड़ा पुरुषों की भालाफेंक स्पर्धा में विश्व के नंबर एक खिलाड़ी बन गए हैं। विश्व एथलेटिक्स की ओर से जारी रैंकिंग में नीरज चोपड़ा 14 सौ 55 अंकों के साथ शीर्ष पर हैं। वे ग्रेनेडा के एंडरसन पीटर्स से 22 अंक आगे हैं। नीरज चोपड़ा 30 अगस्त 2022 से अभी तक विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर थे, लेकिन पीटर्स को पीछे छोड़कर वे इस सप्ताह शीर्ष पर पहुंच गए हैं।

चेक रिपब्लिक के याकूब वादलेज्च 14 सौ 10 अंको के साथ तीसरे और जर्मनी के जुलियन वेबर 13 सौ 85 अंकों के साथ चौथे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के अरशद नदीम 13 सौ छह अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं।

 

 

और भी

डेनियल मेदवेदेव ने होल्गर रून को हराकर इटली ओपन टेनिस का खिताब जीता

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विश्व के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी रुस के दानिल मेदवेदेव ने फाइनल में डेनमार्क के होल्गर रुन को 7-5, 7-5 से हराकर इटली ओपन टेनिस में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया। मेदवेदेव का इस वर्ष का यह पांचवा खिताब है और वे विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पुरुष डबल्स का खिताब मोनाको के ह्यूगो नाइस और पोलैंड के जेन जेलिंस्की ने अपने नाम किया। फाइनल में इस जोड़ी ने नीदरलैंड के रोबिन हैसे और बोटिक वैन डी जैंड्सचुल्प की जोड़ी को 7-5, 6-1 से हराया। महिला डबल्स में ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म हुन्टर और बेल्जियम की एलिस मर्टेंस की जोड़ी ने अमरीका की कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

इससे पहले कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने महिला सिंगल्स के फाइनल में यूक्रेन की एनेहेलिना कलिनिना पर जीत हासिल की। कलिनिना घायल होने के कारण पूरा मैच नहीं खेल पायीं। मैच से बाहर होने के समय रिबाकिना 6-4, एक-शून्य से आगे थी। विश्व के नंबर तीन टेनिस खिलाड़ी रुस के दानिल मेदवेदेव ने फाइनल में डेनमार्क के होल्गर रुन को 7-5, 7-5 से हराकर इटली ओपन टेनिस में पुरुष सिंगल्स का खिताब जीत लिया। मेदवेदेव का इस वर्ष का यह पांचवा खिताब है और वे विश्व रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पुरुष डबल्स का खिताब मोनाको के ह्यूगो नाइस और पोलैंड के जेन जेलिंस्की ने अपने नाम किया। फाइनल में इस जोड़ी ने नीदरलैंड के रोबिन हैसे और बोटिक वैन डी जैंड्सचुल्प की जोड़ी को 7-5, 6-1 से हराया। महिला डबल्स में ऑस्ट्रेलिया की स्टॉर्म हुन्टर और बेल्जियम की एलिस मर्टेंस की जोड़ी ने अमरीका की कोको गॉफ और जेसिका पेगुला की जोड़ी को 6-4, 6-4 से पराजित किया।

इससे पहले कजाकिस्तान की एलिना रिबाकिना ने महिला सिंगल्स के फाइनल में यूक्रेन की एनेहेलिना कलिनिना पर जीत हासिल की। कलिनिना घायल होने के कारण पूरा मैच नहीं खेल पायीं। मैच से बाहर होने के समय रिबाकिना 6-4, एक-शून्य से आगे थी।

और भी

बटलर ने दर्ज किया चौंकाने वाला आईपीएल रिकॉर्ड

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर जोस बटलर ने आईपीएल के 2023 सीजन की जोरदार शुरूआत की थी। लेकिन जैसे-जैसे सीजन आगे बढ़ा, उन्हें अपने प्रदर्शन में असंगति का सामना करना पड़ा। बटलर ने एक अवांछित आईपीएल उपलब्धि दर्ज की है। शुक्रवार की रात पंजाब किंग्स के खिलाफ टीम के आखिरी लीग मैच में 0 पर आउट होने के बाद, उन्होंने एक सीजन में सबसे ज्यादा डक (5) का रिकॉर्ड दर्ज किया।

हर्शल गिब्स (डेक्कन चार्जर्स, 2009), मिथुन मन्हास (पुणे वारियर्स इंडिया, 2011), मनीष पांडे (सनराइजर्स हैदराबाद, 2012), शिखर धवन (दिल्ली कैपिटल्स, 2020), निकोलस पूरन (सनराइजर्स हैदराबाद, 2021) और इयोन मोर्गन (कोलकाता नाइट राइडर्स, 2021) सभी के नाम एक सीजन में चार आईपीएल डक थे।

इंग्लिश व्हाइट-बॉल कप्तान अब नेटिजन्स की आलोचना का सामना कर रहा है। ट्विटर पर एक ने लिखा, आईपीएल 2022 में ऑरेंज कैप और आईपीएल 2023 में 5 डक. मैं जोस बटलर के लिए आईपीएल 2023 में 5 डक दोहराता हूं। आपकी माफी उतनी ही जोर से होनी चाहिए जितनी आपकी बेइज्जती थी!

एक अन्य ने लिखा: जोस बटलर के लिए भयानक मौसम। आरआर को उसे सीएसके के साथ व्यापार करना चाहिए और बेन स्टोक्स को लेना चाहिए। बहुत हो चुका।

और भी

आईपीएल 2023: बैंगलुरु ने हैदरबाद को 8 विकेट से हराया

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में लीग स्टेज का 65वां मैच में गुरुवार को सनराइजर्स हैदरबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला गया। इस मैच में दो-दो शतक देखने को मिले।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदरबाद से विकेटकीपर बैटर हेनरिक क्लासेन ने 49 बॉल में सेंचुरी लगाई। उनके शतक की मदद से टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसका पीछा करते हुए बेंगलुरु ने विराट कोहली की शतक और कप्तान फाफ डू प्लेसी की फिफ्टी के दम पर जीत हासिल कर ली।

इस जीत के साथ बेंगलुरु ने प्ले ऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को जिंदा रखा है। इन दोनों की बल्लेबाजी के दम पर आरसीबी ने चार गेंद शेष रहते 8 विकेट के अंतर से जीत हासिल कर ली।

187 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम को उसके ओपनरों ने ठोस शुरुआत दी। कोहली और फाफ ने तेज बल्लेबाजी की। 62 बॉल में शतक पूरा करने के बाद विराट कोहली भुवनेश्वर कुमार की गेंद पर आउट हुए। उनके आउट होने के कुछ देर बाद ही फाफ भी 71 रन के निजी स्कोर पर चलते बने। लेकिन तब तक दोनों ने टीम को जीत के करीब ला दिया था।

विराट कोहली ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ सीजन में अपनी पहली सेंचुरी लगाई। ये विराट का छठा आईपीएल शतक है, उन्होंने 19 अप्रैल 2019 को आखिरी बार कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ कोलकाता में शतक लगाया था। इस तरह कोहली ने 1489 दिन बाद आईपीएल में सेंचुरी लगाई। इससे पहले विराट ने 2016 के सीजन में 4 शतक लगाए थे। उनका बेस्ट आईपीएल स्कोर 113 रन है।

बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस और विराट कोहली ने सीजन में एक और शतकीय साझेदारी की। डु प्लेसिस ने 34 और कोहली ने 36 बॉल में अपनी फिफ्टी पूरी की। 187 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी बेंगलुरु को विराट कोहली ने तेज शुरुआत दिलाई। तीसरे ओवर से कप्तान फाफ डु प्लेसिस ने भी शॉट्स लगाने शुरू किए। दोनों ने पांचवें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिपी की और 6 ओवर में टीम का स्कोर बगैर नुकसान के 64 रन तक पहुंचा दिया।

टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद को ओपनर्स ने संभली हुई शुरुआत दिलाई। 4 ओवर में 27 रन जोड़ने के बाद 5वें ओवर में अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी दोनों आउट हो गए। दोनों को माइकल ब्रेसवेल ने पवेलियन भेजा। 5वें ओवर में उतरे हेनरिक क्लासेन और ऐडन मार्करम ने पारी संभाली और 9 गेंदों पर ही 21 रन बना दिए। दोनों ने टीम का स्कोर 6 ओवर में 49 रन कर दिया।

पांचवें ओवर में ही 2 विकेट गंवाने के बाद हेनरिक क्लासेन ने कप्तान ऐडन मार्करम के साथ हैदराबाद को संभाला। दोनों ने 50 गेंद पर 76 रन की पार्टनरशिप की। मार्कर 18 रन बनाकर आउट हुए और ये साझेदारी टूटी। क्लासेन ने इस पार्टनरशिप में 58 रन जोड़े। क्लासेन ने फिर हैरी ब्रूक के साथ 36 गेंद पर 74 रन की पार्टनरशिप की। क्लासेन के विकेट साथ ये साझेदारी टूटी। ब्रूक ने इस पार्टनरशिप में 16 गेंद पर 26 रन बनाए।

हैदराबाद से क्लासेन के अलावा बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। अभिषेक शर्मा ने 14 बॉल पर 11, राहुल त्रिपाठी ने 12 बॉल पर 15, कप्तान ऐडन मार्करम ने 20 बॉल पर 18, हैरी ब्रूक ने 19 बॉल पर 27 और ग्लेन फिलिप्स ने 4 बॉल पर 5 रन बनाए। बेंगलुरु से ब्रेसवेल ने 2 विकेट लिए, वहीं शाहबाज अहमद, मोहम्मद सिराज और हर्षल पटेल को 1-1 विकेट मिला।

पावरप्ले में हैदराबाद से नंबर-4 पर बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर हेनरिक क्लासेन ने बेहतरीन बैटिंग की। उन्होंने 24 गेंद पर फिफ्टी लगाई और कप्तान ऐडन मार्करम के साथ 76 रन की पार्टनरशिप भी की। मार्करम के बाद भी उन्होंने एक एंड संभाले रखा और 49 बॉल में अपनी पहली आईपीएल सेंचुरी पूरी की। वह 51 बॉल में 104 रन बनाकर हर्षल पटेल का शिकार हुए।

इस मैच में दो शतक बने। इन दोनों शतक के साथ ही आईपीएल 2023 में शतकों की संख्या बढ़कर 9 हो गई। कोहली और क्लासेन से पहले हैदराबाद के ही हैरी ब्रूक, गुजरात के शुभमन गिल, राजस्थान के यशस्वी जायसवाल, मुंबई के सूर्यकुमार यादव, कोलकाता के वेंकटेश अय्यर और पंजाब के प्रभसिमरन सिंह शतक लगा चुके हैं।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: पंजाब और दिल्ली के बीच मुकाबला 17 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को पंजाब किंग्स  और दिल्ली कैपिटल्स  के बीच लीग स्टेज का 64वां मुकाबला खेला जाएगा। धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा।

दोनों टीमें 10 साल बाद धर्मशाला मैदान पर आमने-सामने होगी। इससे पहले साल 2013 में दोनों टीमें यहां भिड़ीं थी, तब पंजाब को सात रन से जीत मिली थी। उस समय पंजाब को किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली को दिल्ली डेयरडेविल्स के नाम से जाना जाता था।

पंजाब ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। जिनमें उसे छह में जीत और इतने ही मैचों में हार मिली। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं।

दिल्ली के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी लियाम लिविंगस्टोन, सैम करन, सिकंदर रजा और नाथन एलिस हो सकते हैं। इनके अलावा शिखर धवन, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह जैसे खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं।

दिल्ली ने इस सीजन में अब तक 12 मैच खेले हैं। जिनमें उसे केवल चार में जीत और आठ मैचों में हार मिली। टीम दस टीमों की पॉइंट्स टेबल में आठ अंक के साथ सबसे नीचे है। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड वार्नर, फिलिप सॉल्ट, मिचेल मार्श और राइली रूसो हो सकते हैं।

इनके अलावा ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहें, लेकिन, टीम को जीत नहीं दिला पा रहे।

हेड टु हेड की बात करें तो दिल्ली और पंजाब के बीच अब तक कुल 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें पंजाब 16 और दिल्ली 15 मुकाबले जीती हैं।

दोनों टीमें इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी, इससे पहले सीजन के 59वें मैच में दोनों का सामना हुआ था। तब पंजाब को 31 रन से जीत मिली थी।
धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम की पिच आमतौर पर तेज गेंदबाजों के लिए मददगार होती है। धर्मशाला में लक्ष्य का पीछा करना आसान नहीं होता है।

बुधवार 17 मई को धर्मशाला का मौसम ज्यादातर साफ रहेगा। इस दिन का टेम्परेचर 36 से 22 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे, लेकिन बारिश होने की संभावना नहीं है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), सैम करन, हरप्रीत बरार, शाहरुख खान, सिकंदर रजा, ऋषि धवन, राहुल चाहर और अर्शदीप सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: नाथन एलिस, भानुका राजपक्षे, मैथ्यू शॉर्ट।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर (कप्तान), फिलिप सॉल्ट (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, राइली रूसो, अक्षर पटेल, अमान खान, रिपल पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, खलील अहमद और ईशांत शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मुकेश कुमार, मनीष पांडेय, दुबे, अभिषेक पोरेल और चेतन सकरिया।

और भी

जोकोविच लगातार 17वीं बार क्वार्टरफाइनल में

रोम (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने रिकॉर्ड 39वें एटीपी मास्टर्स 1000 खिताब की तलाश जारी रखी जब उन्होंने कैमरून नॉरी को मंगलवार को 6-3, 6-4 से हराकर इटालियन ओपन के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। वर्तमान विश्व नंबर 1 अब लगातार 17वें वर्ष रोम में अंतिम आठ चरण में है। जोकोविच के करियर का यह 91वां एटीपी मास्टर्स 1000 क्वार्टरफाइनल है।

जोकोविच अपनी प्रत्येक भागीदारी में टूर्नामेंट के शीर्ष आठ में समाप्त हुए हैं। फोरो इटालिको पर, सर्बियाई खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के छह संस्करण जीते हैं और मौजूदा चैंपियन हैं। 35 वर्षीय जोकोविच रोम में अपने सातवें खिताब का पीछा कर रहे हैं। उन्होंने 2008, 2011, 2014-15, 2020 और 2022 में इस प्रतियोगिता में जीत हासिल की थी। अपनी 89 मिनट की जीत के बाद, वह अगले मुकाबले में डेनमार्क के होल्गर रूण से भिड़ेंगे।

अन्य मैच में, रूण ने एटीपी मास्टर्स 1000 टूर्नामेंट में एलेक्सी पोपिरिन के करियर के सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन को रोक दिया। 20 वर्षीय डेन ने मंगलवार को चौथे दौर के मुकाबले में कड़े मुकाबले में 6-4, 5-7, 6-4 से जीत दर्ज की।

रूण, जो रोम में पदार्पण कर रहे हैं, अब इस सीजन में क्ले पर 11-2 का रिकॉर्ड रखते हैं। वल्र्ड नंबर 7 पिछले महीने मोंटे-कार्लो में फाइनल में पहुंचे थे, इससे पहले उन्होंने म्यूनिख में अपना चौथा टूर-लेवल खिताब जीता था।

2022 पेरिस फाइनल में सर्बियाई को हराने के बाद, डेन आत्मविश्वास के साथ जोकोविच के खिलाफ अपना क्वार्टर फाइनल मुकाबला खेलेंगे।

और भी

धोनी ने काफी संकेत दिए हैं कि ये उनका आखिरी आईपीएल होगा

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा कर लीग चरणों में एमएस धोनी की अगुवाई वाली टीम का पूरा खेल बिगाड़ दिया है। हार से सीएसके के प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करने के अवसर कम हो गए, अब नॉकआउट स्टेज के लिए कवालिफाई करने के लिए सीएसके को डीसी के खिलाफ अपना अंतिम गेम जीतना होगा।

हालांकि, भारत के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने चेन्नई में अंतिम मैच से पहले अपनी शर्ट पर धोनी का ऑटोग्राफ लिया। इससे ये बहस छिड़ गई कि क्या धोनी ने अपने आईपीएल भविष्य के बारे में संकेत दे दिए हैं। पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि चार बार के आईपीएल विजेता कप्तान धोनी ने काफी संकेत दिए हैं कि बतौर खिलाड़ी यह उनका आखिरी सीजन होगा।

स्टार स्पोर्ट्स पर कैफ ने कहा, मुझे लगता है कि एमएसडी ने पर्याप्त संकेत दिए हैं कि यह उनका आखिरी आईपीएल है। दुनिया अनुमान लगा रही है और यह उनका स्वभाव है। लेकिन मुझे यह आभास है कि धोनी अगले साल आईपीएल नहीं खेलेंगे। धोनी के गावस्कर की शर्ट पर ऑटोग्राफ देने के असली पल के बारे में कैफ ने कहा, हमने कभी भी सनी सर को किसी अन्य क्रिकेटर का ऑटोग्राफ लेते नहीं देखा। सुनील गावस्कर जैसे महान खिलाड़ी का धोनी से अपनी शर्ट पर ऑटोग्राफ लेना धोनी की महानता को बताता है।

और भी

आईपीएल 2023: गुजरात और हैदराबाद के बीच मुकाबला 15 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में सोमवार को गुजरात टाइटंस और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच लीग स्टेज का 62वां मुकाबला खेला जाएगा। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

गुजरात को इस सीजन अब तक खेले गए 12 मैचों में से 8 में जीत और 4 में हार मिली है। हार्दिक की अगुवाई में गुजरात ने शानदार प्रदर्शन किया है और अभी उनकी टीम 16 अंक लेकर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। आज का मैच जीतकर टीम प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम बन सकती है।

हैदराबाद के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं।

हैदराबाद को इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में केवल 4 में जीत और 7 में हार मिली है। 10 टीमों की पॉइंट्स टेबल में टीम नौवें स्थान पर है।

टीम के पास अभी आठ अंक हैं। गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी ऐडन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, ग्लेन फिलिप्स और फजल हक फारूकी हो सकते हैं।

हेड टु हेड में गुजरात और हैदराबाद की टीमें बराबरी पर हैं। दोनों के बीच अब तक कुल दो मुकाबले खेले गए। एक बार गुजरात और एक बार हैदराबाद को जीत मिली।

नरेंद्र मोदी स्टेडियम की पिच से बल्लेबाजों को काफी मदद मिलती है। स्पिन गेंदबाजों को इस पिच पर काफी पेरशानी होती है। शाम के समय ओस भी अहम भूमिका निभाएगी।

अहमदाबाद में सोमवार को मौसम साफ रहेगा। बारिश की संभावना नहीं है। यहां का टेम्परेचर 29 से 41 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, अल्जारी जोसेफ, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: शुभमन गिल, साई किशोर, श्रीकर भरत, साई सुदर्शन, शिवम मावी।
सनराइजर्स हैदराबाद: ऐडन मार्करम (कप्तान), अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजल हक फारूकी और थंगारसु नटराजन।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: विव्रांत शर्मा, सनवीर सिंह, मयंक डागर, नीतीश रेड्डी, मार्को यानसेन।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: मुंबई और गुजरात के बीच मुकाबला 12 को

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में शुक्रवार को मुंबई इंडियंस और गुजरात टाइटंस के बीच लीग स्टेज का 57वां मुकाबला खेला जाएगा।मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच शुरू होगा। इस मैदान पर दोनों टीमें पहली बार आमने-सामने होंगी।

वहीं सीजन में दूसरी बार दोनों टीमें भिड़ेंगी। इससे पहले लीग स्टेज के 35वें मुकाबले में भी दोनों का सामना हुआ था, तब गुजरात ने 55 रन से मुकाबला जीता था।

मुंबई को इस सीजन में अब तक खेले गए 11 मैचों में से 6 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास 12 पॉइंट्स हैं। गुजरात के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी कैमरून ग्रीन, टिम डेविड, क्रिस जॉर्डन और जेसन बेहरनडॉर्फ हो सकते हैं।

इनके अलावा पीयूष चावला, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी भी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।

गुजरात को इस सीजन अब तक खेले गए 11 मैचों में से 8 में जीत और 3 में हार मिली है। टीम के पास 16 पॉइंट्स हैं। मुंबई के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी डेविड मिलर, राशिद खान, नूर अहमद और अल्जारी जोसेफ हो सकते हैं। इनके अलावा मोहम्मद शमी, शुभमन गिल और मोहित शर्मा जैसे खिलाड़ी दमदार खेल दिखा रहे हैं।

मुंबई और गुजरात के बीच ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई हैं। जिनमें मुंबई को एक और गुजरात को भी एक जीत मिली।

वानखेड़े स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार साबित होती है। वहीं गेंदबाजों को इस मैदान पर रन रोकने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ती है।

मैच के दिन मुंबई का मौसम काफी गर्म रहने वाला है। मुंबई में शुक्रवार का टेम्परेचर 29 डिग्री सेल्सियस के आस-पास रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, कैमरून ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड, नेहल वाधेरा, क्रिस जॉर्डन, पीयूष चावला, आकाश मधवाल, कुमार कार्तिकेय और जेसन बेहरनडॉर्फ।
इम्पैक्ट प्लेयर: रमनदीप सिंह, ट्रिस्टन स्टब्स, विष्णु विनोद, संदीप वॉरियर और राघव गोयल।
गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, विजय शंकर, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी और मोहित शर्मा।
इम्पैक्ट प्लेयर्स: अल्जारी जोसेफ, दासुन शनाका, श्रीकर भरत, शिवम मावी, जयंत यादव।

 

 

और भी

इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट सेमीफाइनल : पहली पारी में दुर्ग ने बनाई 104 रन की बढ़त...

अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट जिला प्रतियोगिता :

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण) छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट-2023 25 अप्रैल से शुरू हुआ है। अंडर-19 प्लेट ग्रुप इंटर डिस्ट्रिक्ट टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 11 से 13 मई- तक कल्याण कॉलेज क्रिकेट ग्राउण्ड भिलाई, छत्तीसगढ़ में दुर्ग विरूद्ध सरगुजा की टीम के मध्य खेला जा रहा है। सरगुजा की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया।

दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सरगुजा की टीम ने पहली पारी में 163 रन 10 विकेट 47.5 ओवर में बनाए। सरगुजा की टीम से बल्लेबाजी करते हुए हर्श दुबे ने  78 बॉल 54 रन बनाए जिसमे 7 चौका और 1 छक्का शामिल है। आराध्य गुप्ता 93 बॉल में नाबाद 47 रन बनाए जिसमे 7 चौका और 1 छक्का शामिल है। वहीं  सौम्य कैशरी ने 16 बॉल में 17 रन बनाए जिसमे 12 चौका और 1 छक्का शामिल है ।

वहीं दुर्ग की टीम की तरफ से पहली पारी में गेंदबाजी करते हुए क्षितिज तिवारी ने 11.0 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके। राजा साहिल ने 16.0 ओवर में 30 रन देते हुए 3 विकेट लिए और जितेश चौहान ने 9.5 ओवर में 39 रन देकर 1 विकेट लिया।

दुर्ग की टीम ने दूसरी पारी में 42.0 ओवर में 4 विकेट खोकर 109 रन बनाए। दुर्ग की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए-नाम-राजा साहिल (नॉट ऑउट खेल रहे) 48 रन, 92 बॉल, 7 चौका, 0 छक्का, नाम-मोहित 22 रन, 36 बॉल, 3 चौका, 0 छक्का, नाम-निखिल शर्मा 0 रन, 9 बॉल, 0 चौका, 0 छक्का, पर बनाए।

सरगुजा की टीम की तरफ से दूसरी पारी में गेंदबाजी करते हुए आराध्य गुप्ता ने 13.0 ओवर में 35 रन देते हुए 2 विकेट लिए। अखिलेश शर्मा ने 11.0 ओवर में 16 रन देकर 1 विकेट लिया। अर्श अनेय में 11.0 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट लिया। दुर्ग की टीम ने पहली पारी में 104 रन की बढ़त हासिल की।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: चेन्नई ने दिल्ली को 27 रन से दी मात

दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 का 55वां मुक़ाबला चार बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया।

चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए इस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बल्ले से और फिर गेंद से शानदार प्रदर्शन करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 27 रनों से हरा दिया।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 167 रन बनाए हैं। चेन्नई सुपर किंग्स का कोई भी बल्लेबाज शुरुआत मिलने के बाद उसे बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया और एक -एक कर पवेलियन लौट गए।

टीम के लिए सबसे ज्यादा रन शिवम दुबे ने 12 गेंद पर 25 रन बनाए हैं। वहीं दिल्ली के लिए मिचेल मार्श ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके हैं।
जवाब में दिल्ली की टीम 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 140 रन ही बना सकी।

दिल्ली के लिए रिले रूसो ने 37 गेंद पर 35 रन बनाए। उनके अलावा मनीष पांडे 29 गेंद पर 27 रन की पारी खेली। चेन्नई सुपर किंग्स के लिए दीपक चहर ने दो विकेट झटके। इस जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स के 15 अंक हो गए हैं और उनका प्लेऑफ में जाना लगभग तय है।

और भी

रायपुर स्टेडियम में होगा वर्ल्ड कप-2023 का मैच

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इन दिनों आईपीएल 2023 का खुमार क्रिकेट प्रेमियों के सिर चढ़कर बोल रहा है। आईपीएल 2023 में रोजाना दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिल रहा है।

लेकिन इस बीच खबर आ रही है कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 का एक मैच रायपुर में खेला जा सकता है।

बताया जा रहा है कि बीसीसीआई और आईसीसी दोनों ही इस संबंध में विचार कर रही है। हालांकि अभी इस संबंध में अधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है।

जानकारी के अनुसार पांच अक्टूबर को होने वाले विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट का एक पूल मैच रायपुर को भी मिला है।

नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम  में ये मैच खेला जाएगा। बता दें कि आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में सभी मैच भारत के ही 13 स्टेडियम में होंगे, जिसमें रायपुर का स्टेडियम भी शामिल हो गया है।

अगर सब कुछ तय कार्यक्रम के मुताबिक रहा तो 50 ओवर का विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा, जिसमें नागपुर, बेंगलुरु, त्रिवेंद्रम, मुंबई, दिल्ली, लखनऊ, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, राजकोट, इंदौर, बेंगलुरु, मोहाली, रायपुर और धर्मशाला का नाम शामिल है।

बता दें कि बीसीसीआई ने 50 ओवर के विश्व कप से पहले देश भर में स्टेडियमों को अपग्रेड करने के लिए 500 करोड़ रुपये से अधिक का प्रावधान किया है।

बीसीसीआई सचिव जय शाह ने पहले कहा था कि स्टेडियमों की स्थिति पर हालिया आलोचना के बाद बोर्ड अपने बुनियादी ढांचे का उन्नयन करेगा, स्वच्छ शौचालयों, आसान पहुंच और स्वच्छ सीटों के साथ उच्च सुविधयुक्त।

 

 

और भी

आईपीएल 2023: कोलकाता और पंजाब के बीच मुकाबला 8 को

दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) में आज कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स (पीबीकेएस) के बीच लीग स्टेज का 53वां मुकाबला खेला जाएगा। कोलकाता के ईडन गार्डन स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से मैच खेला जाएगा।

कोलकाता और पंजाब इस सीजन में दूसरी बार भिड़ेंगी। इससे पहले सीजन के दूसरे मैच में दोनों का सामना हुआ था, तब पंजाब को डकवर्थ लुइस नियम के तहत सात रन से जीत मिली थी।

वहीं अब तक दोनों टीमें ईडन गार्डन मैदान पर 10 बार आमने-सामने हो चुकी हैं, जिसमें कोलकाता को सात और पंजाब को केवल तीन बार जीत मिली है।

कोलकाता को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में 4 जीत और 6 में हार मिली है। टीम के पास केवल आठ पॉइंट्स हैं। पंजाब के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, आंद्रे रसेल और सुनील नरेन हो सकते हैं।

इनके अलावा वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह और वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी शानदार परफॉर्म कर रहे हैं।

पंजाब को इस सीजन अब तक खेले गए 10 मैचों में से 5 में जीत और 5 में हार मिली है। टीम के पास 10 पॉइंट्स हैं। कोलकाता के खिलाफ टीम के 4 विदेशी खिलाड़ी सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन और कगिसो रबाडा हो सकते हैं।

इनके अलावा शिखर धवन, जितेश शर्मा और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी दमदार खेल रहे हैं।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने दो बार खिताब जीता है। वहीं पंजाब को अब तक सफलता नहीं मिली है। ओवरऑल हेड टु हेड की बात करें तो दोनों टीमें 31 बार आमने-सामने हुई हैं। जिसमें को कोलकाता 20 और पंजाब को 11 बार जीत मिली है।

दोंनो टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
कोलकाता नाइट राइडर्स : नीतीश राणा (कप्तान), जेसन रॉय, रहमानुल्लाह गुरबाज, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वैभव अरोड़ा, शार्दूल ठाकुर, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : सुयश शर्मा, मनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, टिम साउदी और कुलवंत खेजरोलिया।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), शाहरुख खान, सैम करन, मैथ्यू शॉर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, अर्शदीप सिंह और प्रभसिमरन सिंह।
इम्पैक्ट प्लेयर्स : नाथन एलिस, सिकंदर रजा, भानुका राजपक्षे, कगिसो रबाडा, ऋषि धवन।

और भी