हिंदुस्तान

घुसपैठ की कोशिश कर रहे 3 पाकिस्तानी आतंकी ढेर...

 पुंछ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुंछ जिले में भारत-पाकिस्तान नियंत्रण रेखा पर दिगवार सेक्टर में सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया है। सूत्रों के मुताबिक इस ऑपरेशन में तीन आतंकी मारे गए हैं। इसमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। पूरे दिगवार सेक्टर में तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों के मुताबिक सेना के सतर्क जवानों ने वीरवार को पुंछ सेक्टर में नियंत्रण रेखा के साथ कुछ लोगों की संदिग्ध हरकत देखी। वह नियंत्रण रेखा पार कर घुसपैठ की कोशिश कर रहे थे। सर्तक जवानों ने उन्हें चेतावनी देते हुए आत्मसर्मपण करने को कहा।

लेकिन उन्होंने जवानों पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में घुसपैठिए मारे गए। इनमें से एक का शव बरामद कर लिया गया है। उसके पास से दो एके सीरीज की राइफल, एक पिस्टल और विस्फोटक सामग्री मिली है। इलाके में ऑपरेशन अभी जारी है।

इससे पहले 31 अक्तूबर को उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड इलाके में सुरक्षाबलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम बनाते हुए एक पाकिस्तानी आतंकवादी को ढेर किया था। मारे गए आतंकवादी के पास से हथियार और अन्य गोला बारूद भी बरामद हुआ था।

सेना के प्रवक्ता ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशिष्ट इनपुट के आधार पर सेना और पुलिस द्वारा जिले के जुमागुंड के सामान्य क्षेत्र में एक संयुक्त अभियान शुरू किया गया था। सोमवार सुबह लगभग 10.25 बजे खराब मौसम और कम दृश्यता का लाभ उठाते हुए एक दहतशतर्ग को नियंत्रण रेखा के पास घुसपैठ की कोशिश करते देखा गया। सतर्क जवानों ने आतंकी को कड़ी निगरानी में रखा। जब आतंकी घात लगाकर बैठे दल के करीब पहुंचा तो उसे चुनौती दी गई। 

प्रवक्ता ने बताया कि खतरे को भांपते हुए आतंकी ने पार्टी पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की। हालांकि गोलीबारी में आतंकवादी को मार गिराया गया। प्रवक्ता ने बताया कि इलाके की तलाशी के दौरान एक एके सीरीज राइफल और अन्य हथियार, गोला बारूद बरामद किया गया।

 

 

और भी

अवैध खनन मामला : ईडी ने सीएम सोरेन को किया तलब, 3 को होगी पूछताछ...

 रांची (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अवैध खनन  मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को तलब किया है। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने हेमंत सोरेन को नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए कल यानि 3 नवंबर को रांची दफ्तर बुलाया है।

सूत्रों ने बताया कि अवैध खनन मामले में ईडी कल हेमंत सोरेन से पूछताछ करेगी। उन्हें पूछताछ के लिए गुरुवार सुबह 11 बजे बुलाया है। ईडी अधिकारियों ने कहा कि एजेंसी प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) के तहत मुख्यमंत्री से पूछताछ और बयान दर्ज करना चाहती है।

उधर, हेमंत सोरेन को ईडी के नोटिस पर उनकी पार्टी जेएमएम के नेता मनोज पांडे की प्रतिक्रिया सामने आई है। मनोज पांडे ने कहा कि नोटिस के खिलाफ कोर्ट का रुख करेंगे। क्या ईडी सीएम को बुला सकता है। अगर ऐसा है, तो सीएम कानूनी विशेषज्ञों से सलाह लेने के बाद जवाब देंगे। क्या उन आरोपों के लिए उन्हें सीएम को समन भेजना कानूनी है? कई मामलों में पीएम को भी तलब किया जाना चाहिए। यह बदले की राजनीति है।

ईडी इस मामले में हेमंत सोरेन के बरहेट विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा को गिरफ्तार भी कर चुकी है। पंकज मिश्रा को पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया था। पंकज मिश्रा पर एक हजार करोड़ रुपये से अधिक का मनी लांड्रिंग करने के संगीन आरोप हैं। पंकज मिश्रा के अलावा बच्चू यादव और प्रेम प्रकाश भी आरोपी हैं। प्रेम प्रकाश के ठिकानों पर छापेमारी कर ईडी ने दो एके-47 राइफल भी जब्त की थी। अवैध खनन मामले में ईडी राज्य में 19 जगहों पर छापेमारी कर चुकी है।

गौरतलब है कि ईडी ने बीते 6 महीने में कई कार्रवाई की है। ईडी की कार्रवाई में मनरेगा घोटाले से लेकर 1000 करोड़ के अवैध खनन तक में नेताओं व नौकरशाहों से जुड़े कई प्रभावी लोग सलाखों के पीछे पहुंचे। इनमें निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, उनके सीए सुमन कुमार, मुख्यमंत्री के बरहेट विधानसभा क्षेत्र के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा, पंकज मिश्रा का सहयोगी बच्चू यादव, नेताओं व नौकरशाहों का करीबी प्रेम प्रकाश, कोलकाता का कारोबारी अमित अग्रवाल शामिल है।

अवैध खनन मामले में 36 करोड़ रुपये जब्त
अवैध खनन मामले में ईडी अभी तक 36 करोड़ से ज्यादा की राशि जब्त कर चुकी है। इडी ने इसके अलावा चार लग्जरी कार, जगुआर व टोयटा फार्च्यूनर भी जब्त की है। पूजा सिंघल का प्रकरण शुरू होने से पहले मनरेगा घोटाले में ईडी ने 2.28 करोड़ रुपये जब्त किया था।

और भी

डंपर-बोलेरो में भिंड़त : 5 की मौत, 3 घायल

 मुरैना (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मध्‍य प्रदेश के मुरैना में नूराबाद क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर मंगलवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया। गिट्टी भरे डंपर और बोलेरो के आमने-सामने से टकरा जाने पर पांच लोगों की मौत हो गयी। मृतक ग्वालियर से अपने ग्राम वित्तोली की ओर जा रहे थे।


ये हादसा इतना भीषण था कि चार लोगों की घटनास्‍थल पर ही मौत हो गई और जबकी एक की ग्वालियर में इलाज के दौरान मौत हो गई। तीन अन्य घायल बताए गए हैं जिनका ग्वालियर में इलाज चल रहा है।

घटनाक्रम के अनुसार मंगलवार की देर रात कुछ लोग बोलेरो जीप में सवार होकर ग्वालियर से अपने गांव वित्तोली जा रहे थे। बोलेरो जैसे ही नूराबाद के पास पहुंची, सामने से गिट्टी से भरा डंपर आ गया। बोलेरो चालक जब तक कुछ समझ पाता तब तक बोलेरो और डंपर आपस में भिड़ गए।

इस हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही नूराबाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी और चार घायलों को इलाज के लिए ग्वालियर भेज दिया। ग्वालियर में इलाज के दौरान एक घायल की मौत हो गई। तीन का इलाज ग्वालियर में चल रहा है।

मरने वालों के नाम भरत (40 वर्षीय) पुत्र केदार सिंह, देवेंद्र (45 वर्षीय) पुत्र निहाल सिंह, केशव (42 वर्षीय) पुत्र आशाराम सिंह, रामपत (55 वर्षीय ) पुत्र मुरली, विद्याराम (43 वर्षीय) पुत्र रघुवर सिंह हैं। ये सभी वित्तोली गांव के रहने वाले हैं। डंपर चालक के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि डंपर चालक मौके से फरार होने में सफल रहा।

 

 

और भी

करोड़ों की मवेशी तस्करी घोटाला मामले में ईडी करेगी सुकन्या से पूछताछ

 नेता अनुब्रत मंडल की बेटी है सुकन्या मंडल

कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ईडी ने गत 27 अक्टूबर को दिल्लीतलब किया था लेकिन बंगाल से बाहर होने का हवाला देकर सुकन्या नहीं गई थीं। पश्चिम बंगाल पशु तस्करी मामले में गिरफ्तार तृणमूल कांग्रेस के बाहुबली नेता अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या इस मामले में ईडी की पूछताछ के लिए दिल्ली गई है। ईडी उससे अपने मुख्यालय में बुधवार को पूछताछ करेगी।

इससे पहले सुकन्या को ईडी ने गत 27 अक्टूबर को दिल्लीतलब किया था लेकिन बंगाल से बाहर होने का हवाला देकर सुकन्या नहीं गई थीं। उसके बाद ईडी ने सुकन्या को दूसरी बार नोटिस भेजा, जिस पर सुकन्या राष्ट्रीय राजधानी गई है। गौरतलब है कि सीबीआई की ओर से इस मामले में अदालत में जो चार्जशीट जमा की गई है, उसमें सुकन्या की संपत्ति का भी ब्योरा दिया गया है।

 

वित्त वर्ष 2013-14 में सुकन्या की आय तीन लाख 10 हजार रुपए थी, जो वित्त वर्ष 2020-21 में बढ़कर एक करोड़ 48 लाख रुपए हो गई है। सीबीआइ को सुकन्या के नाम कम से कम तीन करोड़ रुपए की फिक्स्ड डिपाजिट होने का भी पता चला है।

और भी

प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, 2 लोगों की मौत, कई झुलसे...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दिल्ली के नरेला औद्योगिक क्षेत्र की प्लास्टिक दाना बनाने वाली तीन मंजिला फैक्ट्री में मंगलवार सुबह आग लग गई। आग लगने से कम से कम दो लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। दमकल विभाग की 15 गाड़ियों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए जा रहे हैं।


दमकल अधिकारी ने बताया कि मंगलवार सुबह 9.35 बजे फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। 15 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया है। इसमें दो लोगों की मौत हो गई है। उनकी पहचान की जा रही है। घायलों की हालत स्थिर है।

करीब दो घंटे बाद भी आग नहीं बुझ सकी है। आग बुझने के बाद अंदर के हालात के बारे में जानकारी मिल पाएगी। ऐसे में मरने वालों की संख्या बढ़ने की संभावना जताई जा रही है।

नरेला इंस्ट्रीयल एरिया के ई ब्लाक स्थित तीन सौ वर्ग मीटर क्षेत्र में फैली यह फैक्ट्री तीन मंजिला है। दूसरी-तीसरी मंजिल पर आग लगी है। आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है। दमकल को सुबह 9.35 बजे हादसे की सूचना मिली। मौके पर बचाव कार्य चलाया जा रहा है।

 

 

और भी

शंघाई सहयोग संगठन के शासनाध्‍यक्षों की वर्चुअल बैठक में भाग लेंगे जयशंकर

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शंघाई सहयोग संगठन के सदस्‍य देशों के शासनाध्‍यक्षों की 21वीं बैठक आज वर्चुअल माध्‍यम से होगी। विदेश मंत्री एस. जयशंकर बैठक में भारत का प्रतिनि‍धित्‍व करेंगे। वार्षिक रूप से होने वाली इस बैठक में संगठन में व्‍यापार और आर्थिक एजेंडे पर विचार होता है और वार्षिक बजट का अनुमोदन किया जाता है।

बैठक में संगठन के सदस्‍य देश और पर्यवेक्षक देशों के अलावा संगठन के महासचिव और क्षेत्रीय आतंकरोधी इकाई के कार्यकारी निदेशक, तुर्कमेनिस्‍तान और अन्‍य आमंत्रित अतिथ‍ि शामिल होंगे। विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत शंघाई सहयोग संगठन की विभिन्‍न गतिविधियों और इसके तहत बहुपक्षीय सहयोग-संवादों में सक्रियता से भाग लेता रहा है।

 

 

और भी

प्रधानमंत्री उच्‍चस्‍तरीय बैठक में गुजरात में पुल दुर्घटना के बाद मोरबी की स्थिति की समीक्षा की

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरबी की स्थिति पर उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की। मोरबी में रविवार शाम झूला पुल गिरने से हादसा हुआ था। प्रधानमंत्री को मोरबी में इस दुर्घटना के बाद चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों की जानकारी दी गई। गांधीनगर में राजभवन में हुई बैठक में इस त्रासदी से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा हुई। श्री मोदी ने पीड़ित लोगों के लिये हरसंभव सहायता सुनिश्चित करने पर जोर दिया।

बैठक में गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र भाई पटेल और उनके मंत्रिमंडल के सहयोगी उपस्थित थे। प्रधानमंत्री आज मोरबी का दौरा करेंगे। राज्य सरकार ने दुर्घटना में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक दिन का शोक घोषित किया है।

 

 

और भी

मोरबी हादस : सुप्रीम कोर्ट 14 नवंबर को करेगा मामले की सुनवाई...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गुजरात के मोरबी जिले में केबल ब्रिज गिरने का मामला सुप्रीम कोर्ट पहुंच गया है। शीर्ष अदालत में इसको लेकर एक याचिका दायर की गई है। याचिका में मामले की जांच शुरू करने के लिए सुप्रीम कोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश की देखरेख में एक न्यायिक आयोग के गठन का तुरंत निर्देश देने की मांग की गई है। अब इस मामले में 14 नवंबर को सुनवाई करने के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है।


प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मोरबी में हुए पुल हादसे को लेकर सोमवार को गांधीनगर में अधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। इस बैठक के दौरान उन्होंने हादसे के बारे में जानकारी ली और घायलों की पूरी मदद करने का निर्देश दिया। पीएम मोदी ने बैठक में दो नवंबर को प्रदेश में राजकीय शोक घोषित करने का भी निर्णय लिया। उन्होंने बचाव एवं राहत प्रयासों में कोई ढिलाई न बरतने का निर्देश दिया।

मच्छु नदी पर बने केबल पुल के गिरने से हुई लोगों की मौत मामले में पुलिस ने सोमवार को 9 लोगों को गिरफ्तार किया। अन्य लोगों की तलाश जारी है। इस हादसे में भाजपा सांसद मोहन कुंडारिया के 12 रिश्तेदारों की मौत हो गई। राजकोट रेंज के पुलिस महानिरीक्षक अशोक यादव ने कहा कि हादसे की जांच के लिए विशेष जांच दल यानी एसआईटी का गठन किया है। उन्होंने बताया कि मामले में ओरेवा कंपनी के दो मैनेजर, दो टिकट क्लर्क, दो कान्ट्रैक्टर और तीन सुरक्षा गार्डों को गिरफ्तार किया गया है।

पीएम मोदी आज यानी मंगलवार को मोरबी आएंगे। यहां वे पीड़ित परिवारों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले, उन्होंने अपना रोड शो रद कर दिया था। कांग्रेस ने भी अपनी परिवर्तन यात्रा एक दिन के लिए स्थगित कर दी थी। कई नेता पीड़ितों से मिलने के लिए मोरबी पहुंचे।

 

 

और भी

भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आगे आएं सिविल सेवा अधिकारी : जगदीप धनखड़

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उप-राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने सिविल सेवा अधिकारियों का आह्वान किया है कि अगले 25 वर्ष में अमृतकाल के दौरान भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के लिए आगे आएं। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के न्यूनतम सरकार, अधिकतम शासन के सिद्धान्त की भावना के साथ काम करने का सुझाव दिया। श्री धनखड़ नई दिल्ली में भारतीय लोक प्रशासन संस्थान की सामान्य परिषद की 68वीं वार्षिक बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास के नारे में भारतीय सभ्यता के मूल्य और भारत के संविधान निर्माताओं की दृष्टि समाहित है।

उन्होंने सिविल सेवा अधिकारियों से इस नारे को साकार करने और सरकार की विकास योजनाएं सबसे निचले पायदान के व्यक्तियों तक ले जाने का आग्रह किया। इस अवसर पर कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि भारतीय लोक प्रशासन संस्थान न केवल चुनिंदा सिविल सेवा अधिकारियों को बल्कि जन प्रतिनिधियों को भी प्रशिक्षित करता है। डॉ. जितेंद्र सिंह ने कहा कि संस्थान ने शहरी निकायों के निर्वाचित प्रतिनिधियों के लिए अनेक कार्यक्रम शुरू किए हैं। जम्मू-कश्मीर के शहरी निकायों के प्रतिनिधियों के लिए चार कार्यक्रम आयोजित किए गए।

 

 

और भी

प्रधानमंत्री ने गुजरात में लगभग 860 करोड़ रुपये लागत की परियोजनाओं की आधारशिला रखीं

 अहमदाबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने गुजरात के पंचमहल जिले में जम्‍बूगोडा में करीब 860 करोड रूपये की लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्‍यास किया। इन परियोजनाओं में श्री गोबिन्‍द गुरू विश्‍वविद्यालय के नये हरित प्रशासनिक खण्‍ड का उद्घाटन, विश्‍वविद्यालय के कई शैक्षिक खण्‍डों और नये भवन की आधारशिला रखा जाना शामिल है।

श्री मोदी ने आदिवासी स्‍वतंत्रता सेनानी राजा रूपसिंह नायक और संत जोलिया परमेश्‍वर की स्‍मृति में प्राथमिक स्‍कूल और स्‍मारकों का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने गोधरा मेडिकल कॉलेज और गोधरा में कौशल विश्‍वविद्यालय कौशल्‍य तथा नये केन्‍द्रीय विद्यालय की आधारशिला रखी। 

 

 

और भी

भारत का अतीत, वर्तमान और भविष्य आदिवासी समुदाय के बिना अधूरा : मोदी

 जयपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि भारत का अतीत, वर्तमान और भविष्य आदिवासी समुदाय के बिना अधूरा है और देश उनके बलिदान का ऋणी है और उनकी सेवा करके यह ऋण चुका सकता है। श्री मोदी मंगलवार को राजस्‍थान के बांसवाड़ा जिले में 'मानगढ़ धाम की गौरव गाथा' कार्यक्रम को सम्‍बोधित कर रहे थे। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास के पन्ने आदिवासी लोगों की वीरता से भरे पड़े हैं। लेकिन आजादी के बाद के इतिहास में आदिवासी समुदाय के संघर्ष और बलिदान को उचित स्थान नहीं मिला।

प्रधानमंत्री ने कहा कि गुलामी की शुरुआत से लेकर 20वीं सदी तक ऐसा कोई दौर नहीं था जब आदिवासी समाज ने आजादी की लड़ाई की कमान नहीं संभाली थी। राजस्थान में आदिवासी महाराणा प्रताप के साथ पूरी ताकत से खड़े रहे। श्री मोदी ने कहा कि आदिवासी समाज के इतिहास और बलिदान को जन-जन तक पहुंचाने के लिए आदिवासी स्वतंत्रता सेनानियों को समर्पित विशेष संग्रहालय बनाए जा रहे हैं।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश में आदिवासी समाज का विस्तार और भूमिका इतनी बड़ी है कि इसके लिए समर्पित भावना से काम करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि देश आदिवासी समुदाय के लिए एक स्पष्ट नीति के साथ काम कर रहा है। श्री मोदी ने कहा कि मानगढ़ धाम आदिवासी वीरों के बलिदान, तपस्या और देशभक्ति का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम में आदिवासियों का नेतृत्व करने वाले स्वतंत्रता सेनानी गोविंद गुरु को याद करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि गोविंद गुरु ने अपना परिवार खो दिया, लेकिन हिम्मत नहीं हारी। उन्होंने कहा कि गोविंद गुरु न केवल एक स्वतंत्रता सेनानी थे, बल्कि एक संत और समाज सुधारक भी थे।

 

प्रधानमंत्री ने कहा कि राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र की सरकारों को मिलकर मानगढ़ धाम को इस तरह विकसित करना चाहिए कि यह स्थान नई पीढ़ी के लिए प्रेरणा का स्थान बन सके। कार्यक्रम को राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय संस्कृति और संसदीय मामलों के राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगूभाई पटेल भी मौजूद थे। इससे पहले, श्री मोदी ने गुरु गोबिंद की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की और 1913 में शहीद हुए आदिवासियों को भी श्रद्धांजलि दी।

 

 

और भी

भारतीय रिजर्व बैंक ने थोक बिक्री क्षेत्र में डिजिटल रुपये की पायलट परियोजना शुरू की

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  भारतीय रिजर्व बैंक ने मंगलवार को थोक बिक्री क्षेत्र में डिजिटल रुपए की पाय़लट परियोजना शुरू की। रिजर्व बैंक ने एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा है कि डिजिटल रुपया सरकारी प्रतिभूतियों में द्वितीयक बाजार लेन-देन निपटाने के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। आरबीआई को आशा है कि ई-रुपया अंतर बैंक बाजार को और कार्यकुशल बनाएगा और इससे लेन-देन लागत में कमी आएगी। रिजर्व बैंक ने बताया कि इस पायलट परियोजना के नतीजों के आधार पर अन्य थोक लेन-देन और सीमा पार भुगतान की प्रणाली तैयार की जाएगी।

रिजर्व बैंक ने नौ बैंकों भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बडौदा, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई, कोटक महिंद्रा, यस बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक और एचएसबीसी बैंक को इस पायलट परियोजना में भागीदारी के लिए चिन्हित किया है। खुदरा क्षेत्र में डिजिटल रुपए के इस्तेमाल की परियोजना चयनित स्थलों पर एक महीने के भीतर शुरू की जाएगी।

और भी

मोरबी पहुंचे पीएम मोदी : घटना स्थल का किया दौरा, अस्पताल में घायलों से मिले...

 मोरबी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मोरबी केबल पुल हादसे में अब तक 135 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कई घायल हुए। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को घटना स्थल का दौरा किया इस दौरान उनके साथ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद थे। हादसे के बाद से राहत एवं बचाव कार्य लगातार जारी है, 100 से ज्यादा घायल लोगों का इलाज अभी भी जारी है। प्रधानमंत्री ने मोरबी सिविल अस्पताल में भर्ती घायलों से मिल उनका हाल चाल जाना। साथ ही पीएम ने हादसे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की।


पीएम मोदी ने मंगलावर को गुजरात के मोरबी का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने हादसे में घायल लोगों का इलाज जानने  के साथ, राहत एवं बचाव कार्य में अहम भूमिका निभाने वाले लोगों से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री ने सभी के साहस की प्रशंसा की।



प्रधानमंत्री मोदी, मोरबी में हुए केबल ब्रिज हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों से मुलाकात करेंगे। हादसे में अब तक 135 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 100 से ज्यादा घायल लोगों का सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। पीएम मोदी ने अस्पताल पहुंच घायलों से उनका हाल चाल भी जाना है।

प्रधानमंत्री ने मोरबी में केबल ब्रिज हादसे को लेकर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक उच्च स्तरीय बैठक की। इस दौरान उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारियों को प्रभावित परिवारों के संपर्क में रहना चाहिए और यह सुनिश्चित करना चाहिए कि इस दुखद घड़ी में उन्हें हर संभव मदद मिले।

 

 

और भी

आईटीबीपी कॉन्स्टेबल एवं हेड कांस्टेबल के 293 पदों पर भर्ती

 नई  दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यदि आप सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे हैं। इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस, आईटीबीपी ने कॉन्स्टेबल एवं हेड कांस्टेबल पदों पर भर्ती निकाली है। जिसके तहत उम्मीदवारों से 1 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन मंगाए गए हैं। भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर शुरू है। ध्यान दें कि उम्मीदवारों को अप्लाई करने के लिए 30 नवंबर तक का मौक़ा दिया गया है। भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 293 पद भरे जा रहे हैं। जिनमें हेड कांस्टेबल के 126 एवं कांस्टेबल के 167 पद शामिल हैं।

 

 

और भी

उड़ान योजना के अंतर्गत पूर्वोत्‍तर राज्‍यों के पांच शहरों के लिए विमान सेवाएं शुरू

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में हवाई संपर्क को बढ़ावा देने के लिए असम, अरूणाचल प्रदेश, मेघालय, मणिपुर और मिजोरम के पांच शहरों से तीन नई उड़ानें शुरू की गई हैं। केन्‍द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया ने इन उड़ानों का उद्घाटन किया। क्षेत्रीय कनेक्टिविटी स्‍कीम (आरसीएस) उडान के अंतर्गत इंफाल और आईजोल के बीच विमान सेवा सप्‍ताह में पांच बार संचाल‍ित की जाएगी, जबकि शिलॉंग और लीलाबाड़ी के बीच सप्‍ताह में चार दिन उड़ान संचालित होगी। लीलाबाड़ी और जीरो के बीच भी सप्‍ताह में दो दिन उड़ान भरी जाएगी। 

श्री सिंध‍िया ने यह घोषणा भी कि अंतरराष्‍ट्रीय उड़ान के अंतर्गत दो नए मार्गों पर भी विमान सेवाए उपलब्ध होंगी। ये हैं- अगरतला से चट्टगांव और इम्‍फाल से मंडाले। नई विमान सेवाओं से देश के पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में राष्‍ट्रीय और अंतरराष्‍ट्रीय हवाई संपर्क मजबूत होगा। श्री सिंधिया ने कहा कि सरकार ने पूर्वोत्‍तर क्षेत्र में हवाई संपर्क बढ़ाने पर विशेष ध्‍यान दिया है। उन्‍होंने कहा पिछले आठ वर्षों में इस क्षेत्र में सात हवाई अड्डे बनाए गए हैं। 

 

और भी

सरदार वल्लभभाई पटेल थे एक भारत-श्रेष्ठ भारत के शिल्पी : योगी आदित्यनाथ

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 'रन फॉर यूनिटी' कार्यक्रम में हिस्सा लिया। उन्होंने कहा कि आज हम इस बात पर गौरव की अनुभूती कर सकते हैं कि सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत दुनिया का मार्गदर्शन कर रहा है।

PM के नेतृत्व में एक भारत-श्रेष्ठ भारत की जिस परिकल्पना को आज साकार किया जा रहा है, वास्तव में इसके शिल्पी सरदार वल्लभभाई पटेल थे। 

और भी

राहुल ने इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर और सरदार पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान तेलंगाना में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर और सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की। भारत देश अपने दोनों दिवंगत नेताओं को याद कर रहा है। दिल्ली में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की 38वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे सहित अन्य नेताओं ने उन्हें शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी। 

 

 

और भी

ब्लू टिक के लिए ट्वीटर हर माह वसूल करेगा 1660 रुपए

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ट्विटर पर ब्लू टिक वालों के लिए ये बेहद बुरी खबर है। अरबपति एलोन मस्क की अगुवाई में ट्विटर योजना बना रहा है की ब्लू टिक धारकों से 20 डॉलर यानी 1660 रूपया प्रति माह चार्ज लगाया जाएगा। पॉलिसी घोषणा होने के 90 दिनों के भीतर इसका सब्सक्रिप्शन लेना होगा अन्यथा ब्लू टिक हट जायेगा।

 

 

और भी