हिंदुस्तान

PM मोदी ने फर्जी ख़बरों पर जताई चिंता, कहा- WhatsApp फ़ॉरवर्ड करने से पहले 10 बार सोचें

 नईदिल्ली/सूरजकुंड (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कोई एक फर्जी खबर भी बढ़कर राष्ट्रीय चिंता का विषय बनने की क्षमता रखती है।  लिहाजा उन पर लगाम कसने के लिए देश को उन्नत तकनीक पर जोर देना होगा।  प्रधानमंत्री ने यहां आयोजित राज्यों के गृह मंत्रियों के दो दिवसीय ‘‘चिंतन शिविर’’ को संबोधित करते हुए ऐसी किसी भी जानकारी को दूसरों के पास आगे भेजने से पहले विश्लेषण और सत्यापित करने के बारे में लोगों को शिक्षित करने की आवश्यकता पर बल दिया। 

नरेन्द्र मोदी ने कहा, ‘‘किसी भी जानकारी को आगे भेजने से पहले 10 बार सोचना चाहिए और इस पर विश्वास करने से पहले इसे सत्यापित करना अत्यंत आवश्यक है।  हर मंच पर ऐसी सूचनाओं को सत्यापित करने के तरीके हैं।  यदि आप विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इसकी जांच परख करेंगे तो आपको इसका एक नया संस्करण मिलेगा। ’’

प्रधानमंत्री ने कहा कि सोशल मीडिया को सिर्फ जानकारी के स्रोत के रूप ही सीमित नहीं किया जाना चाहिए।  उन्होंने कहा कि एक फर्जी खबर भी बढ़कर राष्ट्रीय चिंता का विषय बनने की क्षमता रखती है।  उन्होंने कहा कि नौकरियों में आरक्षण के बारे में पूर्व में चली फर्जी खबरों के कारण भारत को नुकसान भी हुआ है।  उन्होंने कहा, ‘‘इनके प्रवाह को रोकने के लिए हमें उन्नत प्रौद्योगिकी पर जोर देना होगा। ’’

 

 

और भी

राशन कार्डधारको मुफ्त में मिलेगा 5 लाख रुपए का लाभ

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यदि आप भी राशन कार्डधारक हैं तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। सरकार राशन कार्डधारकों के लिए हमेशा कुछ न कुछ योजनाएं लेकर आती रहती है। साथ ही कई नई सुविधाएं भी कार्डधारकों को मिलता है। इसी कड़ी में सरकार ने नई सुविधा लोगों को देने का ऐलान कर दिया है। सरकार ने अब सभी अंत्योदय कार्ड धारकों के निशुल्क इलाज के लिए आयुष्मान कार्ड बनाए जाने के आदेश दे दिए हैं।

इसके ल‍िए सरकार की तरफ से ज‍िले और तहसील स्‍तर पर व‍िशेष अभ‍ियान भी चलाया गया है। इसके तहत अंत्‍योदय कार्ड धारक पर‍िवार के सभी सदस्‍यों का आयुष्‍मान कार्ड बनाने का लक्ष्‍य है। सरकार जन सुव‍िधा केंद्रों पर भी यह सुव‍िधा मुहैया करा रही है। आप राशन कार्ड द‍िखाकर जन सुव‍िधा केंद्र पर आयुष्‍मान कार्ड के ल‍िए आवेदन कर सकते हैं। उत्‍तर प्रदेश की योगी आद‍ित्‍यनाथ सरकार ने अंत्‍योदय कार्ड धारकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाने का आदेश दे रखा है।

सरकार ने आयुष्‍मान कार्ड बनाने की अंत‍िम त‍िथ‍ि को बढ़ा द‍िया है। अभ‍ियान के तहत सभी अंत्‍योदय कार्ड धारकों के आयुष्‍मान कार्ड बनाए जाएंगे। सरकार की तरफ से कहा गया है क‍ि ज‍िन भी अंत्‍योदय कार्ड धारकों के पास आयुष्‍मान कार्ड उपलब्‍ध नहीं है। वे व‍िभाग में जाकर प्रक्र‍िया को जल्‍द से जल्‍द पूरा कर लें।

पात्र लाभार्थी आयुष्‍मान कार्ड बनने के बाद जन सेवा केंद्र, सामुदाय‍िक स्‍वास्‍थ्‍य केंद्र, आयुष्‍मान पैनल से जुड़े न‍िजी अस्‍पताल या ज‍िला अस्‍पताल में अंत्‍योदय कार्ड द‍िखाकर आयुष्‍मान कार्ड बनवा सकते हैं। फ‍िलहाल सरकार की तरफ से नए आयुष्‍मान कार्ड नहीं बनाए जा रहे। ज‍िन लाभार्थ‍ियों के नाम पहले से योजना में हैं केवल उनके ही कार्ड बनाए जा रहे हैं।

सरकार की योजना है क‍ि अंत्‍योदय कार्ड धारकों को सेहत से जुड़ी कोई भी परेशानी होने पर इलाज के ल‍िए भटकना नहीं पड़े। शासन स्‍तर से भी इसके ल‍िए न‍िर्देश द‍िए गए हैं। गरीबी रेखा से नीचे (BPL) वाले पर‍िवारों को अंत्‍योदय राशन कार्ड द‍िया जाता है। इस कार्ड के जर‍िये लाभार्थी को हर महीने सस्ती कीमत पर खाद्य सामग्री म‍िलती है। कार्डधारकों को कुल 35 किलोग्राम गेहूं और चावल द‍िया जाता है। इसके ल‍िए गेहूं का 2 रुपये प्रति किलो और चावल का 3 रुपये प्रति किलो का भुगतान करना होता है।

और भी

अंतर्राष्‍ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए आतंकवाद गंभीर खतरा : भारत

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत ने कहा है कि आतंकवाद अंतर्राष्ट्रीय शांति और सुरक्षा के लिए सबसे बड़ा खतरा है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के आतंकवादरोधी समिति में भारत की स्थाई प्रतिनिधि रूचिरा कंबोज ने दिल्ली और मुंबई में शुरू हो रही दो दिन की विशेष बैठक से पहले ये बात कही। बैठक का विषय है-आतंकवादी गतिविधियों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के इस्‍तेमाल से निपटना'।

सुश्री कंबोज ने कल नई दिल्ली में मीडिया को बताया कि पिछले दो दशकों में सदस्य देशों ने आतंकवाद का सामना करने के लिए ठोस कार्रवाई की है। उऩ्होंने कहा कि यह बैठक आतंकवादी गतिविधियों के लिए नई और उभरती प्रौद्योगिकियों के इस्‍तेमाल से निपटने में महत्वपूर्ण होगी। ब्रिटेन के विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली सहित कई देशों के विदेशमंत्री बैठक में शामिल होंगे।

 

 

और भी

रासायनिक कारखाने में विस्फोट, तीन की मौत- 12 घायल

 महाराष्ट्र (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पालघर जिले के बोईसर कस्बे के तारापुर एमआईडीसी स्थित एक रासायनिक कारखाने में बुधवार को हुए विस्फोट में तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उक्त घटना कपड़ा उद्योग में इस्तेमाल होने वाले गामा रसायन का उत्पादन करने वाली इकाई में शाम चार बजकर 20 मिनट पर हुई।

अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट इतना भीषण था कि संयंत्र की छत के परखच्चे उड़ गये। पालघर पुलिस के प्रवक्ता सचिन नवादकर ने कहा, ”रासायनिक कारखाने में रिएक्टर पोत में विस्फोट के कारण, तीन श्रमिकों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया जबकि घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बोईसर थाने के वरिष्ठ निरीक्षक प्रदीप कस्बे ने बताया कि विस्फोट के समय कारखाने में कुल 18 कर्मचारी काम कर रहे थे। उन्होंने कहा, ”संयंत्र गामा एसिड का निर्माण करता है जिसका उपयोग कपड़ा उद्योग में किया जाता है। जब अमोनिया के साथ सोडियम सल्फेट को मिलाने की प्रक्रिया चल रही थी. तब रिएक्टर पोत में विस्फोट हो गया।

 

 

और भी

उपराष्ट्रपति ने स्वर्ण मंदिर को महान गुरुओं की अद्भुत आध्यात्मिक परंपरा का चमकता हुआ प्रतीक बताया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पंजाब राज्य के अपने पहले दौरे पर एक दिन के लिए पहुंचे। यहां उन्होंने स्वर्ण मंदिर में शांति, भक्ति और सेवा की भावना को एक अविस्मरणीय अनुभव बताया। विजिटर्स बुक में अपनी टिप्पणी लिखते करते हुए, उन्होंने गुरुओं को समृद्ध श्रद्धांजलि अर्पित की और लिखा कि श्री हरमंदिर साहिब युगों से प्रेम, मानवता, करुणा और भाईचारे का संदेश देते रहे हैं।

अपनी यात्रा के दौरान, उपराष्ट्रपति ने स्वर्ण मंदिर में लंगर ग्रहण किया और अपने परिवार के सदस्यों के साथ सेवा में भी भाग लिया। इसके बाद उन्होंने जलियांवाला बाग का दौरा किया और शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित की। इसे राष्ट्रीय महत्व का स्मारक बताते हुए उन्होंने कहा कि यह शहीदों के बलिदान की याद दिलाता है जिनके हम सदा ऋणी हैं।

श्री धनखड़ ने यह भी कहा कि शहीदों को सबसे अच्छी श्रद्धांजलि एक समृद्ध, समावेशी और आत्मनिर्भर भारत का निर्माण करना है जिसकी उन्होंने कल्पना की थी। उपराष्ट्रपति और उनके परिवार ने श्री दुर्गियाना मंदिर और श्री राम तीरथ में दर्शन कर पूजा-अर्चना की।

 

 

और भी

जनस्‍वास्‍थ्‍य व पोषण के लिए पोषक-अनाज के उत्‍पादों को बढ़ावा देगा भारत : तोमर

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कृषि‍ एवं वानिकी के संबंध में 7वीं आसियान–भारत मंत्रीस्तरीय बैठक (एआईएमएमएएफ) वर्चुअल रूप से आयोजित की गई। बैठक की सह अध्यक्षता केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने की। बैठक में ब्रुनेई दारुस्सलाम, कंबोडि‍या, इंडोनेशि‍या, लाओ पी डी आर, मलेशि‍या, म्यांमार, फि‍लीपींस, सिंगापुर, थाईलैंड और वियतनाम के कृषि‍ ‍मंत्रियों ने भी भाग लिया। केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने बैठक के दौरान अपने प्रारंभि‍क संबोधन में, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विज़न को दोहराया, जिसमें भारत की एक्ट ईस्ट पॉलिसी में आसियान को केंद्र बिंदु में रखा गया है तथा उन्होंने क्षेत्र में टि‍काऊ एवं समावेशी विकास सुनिश्चित करने हेतु, कृषि‍ विकास के लिए आसियान के साथ परस्पर घनिष्ठ क्षेत्रीय सहयोग पर जोर दिया।

श्री तोमर ने पोषक खाद्य के रूप में मिलेट (पोषक-अनाज) तथा अंतरराष्ट्रीय पोषक-अनाज वर्ष 2023 के महत्व का उल्लेख करते हुए आसियान सदस्य देशों से आग्रह किया कि वे मिलेट के उत्पादन, प्रसंस्करण, मूल्य संवर्धन एवं उपभोग को बढ़ाने में भारत के प्रयासों में सहयोग करें। श्री तोमर ने कहा कि लोगों के स्‍वास्‍थ्‍य और पोषण के लिए पोषक-अनाज के उत्‍पादों को भारत बढ़ावा देगा। पोषक-अनाज पौष्टिक, कम संसाधन आवश्‍यकता वाले व अधिक अनुकूल कृषि-खाद्य प्रणालियों के सृजन में सहायक होते हैं।

बैठक में, आसियान-भारत सहयोग की मध्यावधि‍ कार्ययोजना (वर्ष 2021-2025) के तहत विभि‍न्न कार्यक्रमों तथा गतिविधि‍यों के कार्यान्वयन की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में आसियान–भारत संबंधों की 30वीं वर्षगांठ का भी स्वागत किया गया। बैठक में, कृषि‍ एवं वानिकी में आसियान-भारत सहयोग की प्रतिबद्धता की पुष्टि की गई। बैठक में कहा गया कि आसियान और भारत में सुरक्षि‍त तथा पौष्टिक कृषि‍ उत्पादों का निर्बाध प्रवाह सुनिश्चित करके कोविड-19 महामारी के अभूतपूर्व असर को समाप्त करने के लिए, महामारी के बाद किए जाने वाले रिकवरी उपायों के कार्यान्वयन हेतु आसियान-भारत सहयोग के तहत निरंतर उपाय करना आवश्यक है।

केंद्रीय मंत्री श्री तोमर ने खाद्य सुरक्षा, पोषण, जलवायु परिवर्तन अनुकूलन, डि‍जिटल कृषि‍, प्रकृति-हितैषी कृषि‍, खाद्य प्रसंस्करण, वैल्यू चेन, कृषि‍ विपणन व क्षमता निर्माण में आसियान के साथ भारत के सहयोग को बढ़ाने में प्रतिबद्धता जताई।

और भी

ब्लू बीच की सूची में शुमार हुए दो और भारतीय समुद्र तट

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। संसाधनों के व्‍यापक प्रबंधन के जरिए अतिप्राचीन तटीय और समुद्री पारिस्थितिकीय तंत्र के रक्षण और संरक्षण की भारत की प्रतिबद्धता की एक बार फिर से सराहना करते हुए लक्षद्वीप स्थि‍त उसके दो नए समुद्र तटों - मिनिकॉय थुंडी तट और कदमत तट को वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त और प्रतिष्ठित अंतर्राष्ट्रीय इको-लेबल "ब्लू फ्लैग" प्रदान किया गया है। इसके साथ ही भारत में ब्लू फ्लैग प्रमाणन के तहत प्रमाणित समुद्र तटों की संख्या बारह (12) हो गई है।


पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने एक ट्विटर संदेश के माध्‍यम से इस गौरवशाली क्षण की घोषणा करते हुए प्रसन्‍नता व्यक्त की । उन्‍होंने सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के नेतृत्व में चिरस्‍थायी पर्यावरण के निर्माण की दिशा में भारत की अथक यात्रा का एक भाग है।  थुंडी बीच लक्षद्वीप द्वीपसमूह के सबसे प्राचीन और मनोरम समुद्र तटों में से एक है। यहां पर बिछी सफेद रेत, खाड़ी या लैगून के फ़िरोज़ा नीले पानी से घिरी है। यह तैराकों और पर्यटकों दोनों के ही लिए स्वर्ग के समान है।

कदमत तट विशेष रूप से क्रूज पर्यटकों में लोकप्रिय है, जो वॉटर स्‍पोर्ट्स के लिए इस द्वीप पर आते हैं। सफेद मोतियों सी रेत, खाड़ी का नीला पानी, मध्यम जलवायु और मैत्रीपूर्ण स्थानीय लोगों वाला यह तट प्रकृति प्रेमियों के लिए स्वर्ग के समान है। दोनों तटों पर साफ-सफाई और रखरखाव; तथा तैराकों की रक्षा और सुरक्षा के लिए नामित कर्मचारी हैं। दोनों समुद्र तट फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (एफईई) द्वारा अधिदेशित समस्‍त 33 मानदंडों का अनुपालन करते हैं।

ब्लू बीच में शामिल अन्य भारतीय समुद्र तटों में - शिवराजपुर-गुजरात, घोघला-दीव, कासरकोड और पदुबिद्री-कर्नाटक, कप्पड-केरल, रुशिकोंडा- आंध्र प्रदेश, गोल्डन-ओडिशा, राधानगर- अंडमान और निकोबार, तमिलनाडु में कोवलम और पुडुचेरी में ईडन शामिल हैं।

डेनमार्क की फाउंडेशन फॉर एनवायरनमेंट एजुकेशन (एफईई) की ओर से वैश्विक स्तर पर मान्यता प्राप्त इको-लेबल-ब्लू फ्लैग प्रमाणन प्रदान किया जाता है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार की पात्रता हासिल करने के लिए, कड़े पर्यावरण, शैक्षिक, सुरक्षा-संबंधी और पहुंच-संबंधी मानदंडों की एक श्रृंखला को पूरा करना चाहिए और उन्‍हें बरकरार रखा जाना चाहिए। ब्लू फ्लैग का मिशन पर्यावरणीय शिक्षा, पर्यावरणीय संरक्षण और अन्य चिरस्‍थायी विकास पद्धतियों के माध्यम से पर्यटन क्षेत्र में निरंतरता को बढ़ावा देना है।

 

 

और भी

वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया : सीतारमण

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय वित्त एवं कॉरपोरेट कार्य मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से एशियन इन्फ्रास्ट्रक्चर इन्वेस्टमेंट बैंक एआईआईबी) के संचालक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर्स) की 7वीं वार्षिक बैठक में भाग लिया। अपने संबोधन में वित्त मंत्री ने सदस्य देशों की सहायता करने और उच्च गुणवत्ता वाला विकास वित्त प्रदान करने के लिए एआईआईबी की निरंतर प्रतिबद्धता एवं समर्पण की सराहना की।


श्रीमती सीतारमण ने कहा कि बाह्य खतरों के बावजूद भारत की बेहतरीन लक्षित नीतियों, प्रमुख ढांचागत सुधारों और सुदृढ़ बाह्य बैलेंस शीट से भारत में आर्थिक विकास की गति को निरंतर मजबूत बनाए रखने में काफी सहायता मिली है। वित्त मंत्री ने इस बात पर विशेष जोर दिया कि भारत एक आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था की राह पर चल पड़ा है और इसलिए वह महामारी के नकारात्मक प्रभावों को कम करने में सफल रहा है।

 
 

श्रीमती सीतारमण ने भारत के डिजिटलीकरण मिशन के माध्यम से भारत द्वारा की गई उल्लेखनीय प्रगति को रेखांकित किया जिसके तहत सामाजिक सुरक्षा को सुविधाजनक बनाने और वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग किया गया है। वित्त मंत्री ने इस बात पर भी प्रकाश डाला कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर्यावरण के लिए जीवन शैली या लाइफ जैसे विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से जलवायु परिवर्तन से निपटने के लिए भारत द्वारा किए जा रहे अथक प्रयासों का सक्रिय रूप से नेतृत्व कर रहे हैं।

 



वित्त मंत्री ने सुझाव दिया कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन सभी के सार्थक प्रभाव हों और संसाधन कई क्षेत्रों में न बिखर जाएं, एआईआईबी को प्राथमिकता वाले प्रमुख क्षेत्रों में निवेश बढ़ाने की जरूरत है जिनमें शिक्षा व स्वास्थ्य, और डिजिटल अवसंरचना पर विशेष रूप से फोकस करने के साथ-साथ स्वच्छ ऊर्जा एवं ऊर्जा दक्षता, आपदा रोधी अवसंरचना, और सामाजिक अवसंरचना शामिल हैं।

 

 

 
और भी

दीमक की तरह हमारी युवा पीढ़ी को खत्म कर रहा है नारकोटिक्स : अमित शाह

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुजरात की राजधानी गांधीनगर में मादक पदार्थों की तस्करी और राष्ट्रीय सुरक्षा पर एक उच्चस्तरीय क्षेत्रीय बैठक की अध्यक्षता की। अमित शाह ने कहा कि एक ओर नारकोटिक्स दीमक की तरह हमारी युवा पीढ़ी को खत्म कर रहा है और दूसरी ओर नारकोटिक्स के व्यापार से आने वाला अवैध धन आतंकवाद को भी पोषित करता है।

उन्होंने कहा कि देश की युवा पीढ़ी को सुरक्षित रखने और आतंकवाद के वित्त पोषण पर करारा प्रहार करने की दृष्टि से इस लड़ाई को भारत सरकार की सभी ऐजेंसियां, राज्य सरकारों की सभी ऐजेंसियां और पुलिस को एक साझा लड़ाई के रूप में एक स्पिरिट के साथ लड़ना और जीतना होगा। उन्होंने कहा कि भारत में आज नारकोटिक्स के खिलाफ लड़ाई एक नाजुक और महत्वपूर्ण मोड़ पर है और अगर हम एक ही रणनीति के साथ लड़ते हैं तो हम जीतेंगे लेकिन अगर हम बिखराव के साथ इसे एक सामान्य अपराध मानकर चलते हैं, तो ड्रग्स ऑपरेटर जीतेंगे।

केन्द्रीय गृह मंत्री ने कहा कि हमारे संविधान ने कानून और व्यवस्था को राज्यों का मुद्दा बनाया है और ये उचित भी है। लेकिन विगत चार दशकों में कई इस प्रकार के अपराध अलग-अलग पद्धतियों से अस्तित्व में आए हैं जिनकी प्रकृति ना केवल राष्ट्रीय है बल्कि अंतर्राष्ट्रीय भी है, जैसे ड्रग्स की तस्करी और इसका प्रसार। ये देश की सीमाओं के दूसरी ओर से हमारे देश पर थोपा जा रहा एक अपराध है और देश की सीमाओं के अंदर भी अंतर्राज्यीय गिरोहों के माध्यम से ये अपराध छोटे छोटे शहरों, गांवों और कस्बों तक पहुंचा है और हमारी युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है।

उन्होंने कहा कि कानून और व्यवस्था राज्यों का विषय होने के बावजूद भी अगर हम अक्रॉस बॉर्डर लड़ने का अप्रोच नहीं रखते तो इस पर नियंत्रण नहीं कर सकते, इसीलिए सभी राज्यों की पुलिस और नारकोटिक्स विभाग की सभी ऐजेंसियां, भारत सरकार का राजस्व, समाज कल्याण, आरोग्य विभाग और सीमा सुरक्षा का काम करने वाली सभी सीएपीएफ, तटरक्षक बल और नौसेना का व्यापक समन्वय करके अगर हम नीति नहीं बनाते हैं तो इस समस्या को पूर्णतया नष्ट करना असंभव है।

इसीलिए मोदी जी के नेतृत्व में 2019 से एक अप्रोच लिया है कि समन्वय और सहयोग के आधार पर नारकोटिक्स के खिलाफ हमारी लड़ाई को पुख्ता, मज़बूत करना, परिणामलक्षी बनाना और सफल करना। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के क्षेत्रीय सम्मेलनों के बाद ज़िलास्तरीय एन्कॉर्ड की रचना हुई है, एफएसएल का उपयोग भी बढ़ा है, राज्यों के हाई कोर्ट में राज्य प्रशासन द्वारा स्पेशल कोर्ट की अनुमति मांगने की संख्या भी बढ़ी है।

 

 

और भी

भैया दूज पर शीतकाल के लिए बंद किये गए केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विश्व प्रसिद्ध धाम केदारनाथ के कपाट भैया दूज पर शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। आगामी छह माह की पूजा अर्चना एवं भोले बाबा के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे। आज ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर 12:09 बजे बंद कर दिए गए ।

और भी

लिंगायत संत आत्महत्या मामला में महिला से बातचीत का वीडियो चैट आया सामने

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एक महिला के साथ वीडियो चैट की कथित क्लिप सामने आने पर रामनगर जिले के कंचुगल मठ के लिंगायत संत बसवलिंग श्री के आत्महत्या के मामले में उनके हनी ट्रैप होने का संदेह पैदा हो गया है। पुलिस ने कहा कि नए घटनाक्रम से स्पष्ट है कि संत को निशाना बनाया गया था। उन्हें नियोजित तरीके से फंसाया गया था और प्रभावशाली लोगों के एक समूह ने उनके खिलाफ सबूत भी एकत्र किए थे।


उधर भक्तों का दावा है कि वीडियो क्लिप मठ परिसर में रिकॉर्ड नहीं किया गया है। उनका दावा है कि संत बसवलिंग श्री गले में सोने का शिवलिंग धारण करते थे, जो गायब है। संत को हनी ट्रैप करने के मामले में तीन महिलाओं से पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि वीडियो क्लिप में सुनाई दे रही आवाज तीनों महिलाओं में से किसी से मिलती-जुलती है या नहीं।

 
 
 
 
 
 
 

इससे पहले मामले की जांच में पता चला था कि मृतक संत को फंसाया गया था और आत्महत्या के लिए मजबूर किया गया था। जांच में यह भी पता चला है कि इस साजिश के पीछे एक लिंगायत संत का भी हाथ है। पुलिस ने बताया कि मामले को कुछ नेताओं सहित 10 से 15 लोगों की टीम ने अंजाम दिया। पुलिस ने कहा कि मृतक को उसके निजी पलों की तस्वीरें और वीडियो जारी करने के लिए बहुत नियोजित तरीके से हनी ट्रैप और ब्लैकमेल किया गया था।

 
 
 
 
 

मामले की जांच में जुटी पुलिस ने पहले ही कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक ने अपने डेथ नोट में प्रताड़ना और हनी ट्रैपिंग का जिक्र किया था।

 

 

 
और भी

शोध पत्र लिखने पर भी ध्‍यान दें चिकित्‍सक : सीएम योगी

 लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने गुरूवार को किंग जॉर्ज चिकित्‍सा विश्‍वविद्यालय (केजीएमयू) समेत राज्‍य के विभिन्‍न चिकित्‍सा संस्‍थानों के डॉक्‍टरों को शोध पत्र लिखकर उन्‍हें प्रकाशित कराने की सलाह दी। योगी ने कहा कि डॉक्टर सिर्फ मरीजों के इलाज तक ही सीमित न रहें, बल्कि शोध पत्र लिखने की आदत भी डालें। मुख्‍यमंत्री ने केजीएमयू के नवनिर्मित वैस्कुलर सर्जरी एवं थोरेसिक सर्जरी विभाग के उद्घाटन और एशिया की पहली पैथोजेन रिडक्शन मशीन के लोकार्पण के अवसर पर कहा, केजीएमयू के कुछ शिक्षकों को दुनिया में अच्छे वैज्ञानिक के रूप में मान्यता मिली है, लेकिन अब भी हमें बहुत कुछ करने की आवश्यकता है।

योगी ने कहा, नए मेडिकल कॉलेज बनाने के लिए जब हम वर्तमान मेडिकल कॉलेज के डॉक्‍टरों को शिक्षक के तौर पर नियुक्‍त करने की बात कहते हैं तो एनएमसी (राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग) कहता है कि उसे इसमें कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन समस्या यह है कि उन डॉक्‍टरों ने एक भी शोध पत्र नहीं लिखा है।


उन्‍होंने कहा, मुझे लगता है कि जब हम शोध पत्र ही नहीं लिख पा रहे हैं तो पेटेंट करने की दिशा में भी हमारी प्रगति लगभग शून्‍य जैसी दिखती है। केजीएमयू में मरीजों की कमी नहीं है, लेकिन हमारे शोध पत्र कहां हैं। हमारे प्रकाशन कहा हैं।

योगी ने सलाह दी कि शोध पत्र लिखने की आदत को भी हमें अपनी रोजाना की कार्य पद्धति का हिस्सा बनाना पड़ेगा और अगर हम ऐसा नहीं करेंगे तो हमारी प्रगति बाधित होगी। उन्होंने डॉक्‍टरों से कहा, हमें लिखने की आदत भी डालनी चाहिए। केवल उपचार तक ही सीमित न रहें। केजीएमयू की तरफ से नए शोध पत्र आएं, हर संकाय सदस्‍य की तरफ से, हर विभाग की तरफ से, हमें अपने शोध पत्र प्रकाशन के लिए देने चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि केजीएमयू के जितने भी विभाग हैं, उनका कोई न कोई लेख अंतरराष्ट्रीय पत्रिकाओं में प्रकाशित होना चाहिए।



उन्‍होंने कहा, हमें केजीएमयू जैसे संस्थान को नए सिरे से आगे बढ़ाना पड़ेगा। हम समय से दो कदम आगे चलेंगे तो ही समाज हमारा अनुकरण करेगा और अगर हम समय के अनुरूप नहीं चल पाएंगे तो समाज हमें दुत्कारेगा और अविश्वास की नजरों से देखेगा। योगी ने कहा, केजीएमयू ने लंबी यात्रा तय की है। आज से पांच साल पहले केजीएमयू ने अपने 100 वर्ष की यात्रा पूरी की थी और यह किसी भी संस्थान के लिए बहुत महत्वपूर्ण होती है।



उन्होंने कहा, 100 वर्षों के सफर का आकलन करने का एक आधार होता है। लेकिन इन 100 वर्षों में चिकित्सा विज्ञान में बहुत प्रगति हुई है। हम इस प्रगति में कहां ठहरते हैं, इसका मूल्यांकन हमें अपने स्तर पर करना होगा।

और भी

पीओके में लोगों पर अत्याचार के लिए पाकिस्तान को अंजाम भुगतना पड़ेगा : राजनाथ

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरूवार को कहा कि पाकिस्तान उसके कब्जे वाले कश्मीर में लोगों पर अत्याचार कर रहा है और उसे इसके अंजाम भुगतने पड़ेंगे। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) को फिर से हासिल करने का संकेत देते हुए रक्षा मंत्री ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर और लद्दाख में सर्वांगीण विकास का लक्ष्य पीओके के हिस्से गिलगित और बाल्टिस्तान तक पहुंचने के बाद ही हासिल किया जाएगा।

सिंह ने शौर्य दिवस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा, हमने जम्मू कश्मीर और लद्दाख में विकास की अपनी यात्रा अभी शुरू की है। जब हम गिलगित और बाल्टिस्तान तक पहुंच जाएंगे तो हमारा लक्ष्य पूरा हो जाएगा। भारतीय वायु सेना के आज ही के दिन 1947 में श्रीनगर पहुंचने की घटना की याद में ‘शौर्य दिवस’ का आयोजन किया गया है। पाकिस्तान द्वारा पीओके में लोगों पर किए गए ‘अत्याचारों’ का उल्लेख करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पड़ोसी देश को इसके नतीजे भुगतने पड़ेंगे।

उन्होंने कहा, आतंकवाद का कोई धर्म नहीं है। आतंकवादियों का एकमात्र उद्देश्य भारत को निशाना बनाना है। सिंह ने कहा कि पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 निरस्त करने के केंद्र के फैसले से जम्मू कश्मीर में लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया। उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में पांच अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर के लोगों के खिलाफ भेदभाव खत्म हो गया।

और भी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान भड़काऊ भाषण मामले में दोषी करार

लखनऊ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भड़काऊ भाषण देने के मामले में समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान दोषी करार दिए गए हैं।  जिन धाराओं में आजम खान को दोषी करार दिया गया है, उसमें तीन साल की सजा का प्रावधान है। अगर दो साल से ज्यादा की सजा हुई तो आजम खान की विधायकी जा सकती है हेट स्पीच का यह मामला 2019 के लोकसभा चुनाव से जुड़ा है।

कथित रूप से आजम खान ने रामपुर की मिलक विधानसभा में एक चुनावी भाषण के  दौरान आपत्तिजनक और भड़काऊ टिप्पणियां की थीं। इसकी शिकायत भाजपा नेता आकाश सक्सेना ने की थी।  इसी मामले में रामपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट 27 अक्टूबर को अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान को दोषी करार दिया है।

 

 

 

और भी

बड़ा हादसा : बेपटरी हुए मालगाड़ी के 53 डिब्बे, कई ट्रेनें रद्द...

 कोडरमा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिहार में हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर ग्रैंड कार्ड सेक्सन के कोडरमा व गया जंक्शन के बीच गुरपा स्टेशन के समीप एक कोयला लदी मालगाड़ी की 53 बोगी बेपटरी हो गई। घटना बुधवार की अहले सुबह 6.24 मिनट की है।


आरंभिक जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि मालगाड़ी हजारीबाग से कोयला लोडकर हजारीबाग रोड, कोडरमा जंक्शन के रास्ते दादरी जा रही थी। गझंडी स्टेशन के बाद रेलवे के घाट सेक्सन में तीखे ढलान के कारण यदुग्राम हाल्ट और गुरपा स्टेशन के बीच मालगाड़ी की एक-एक कर 52 बोगी बेपटरी हो गई।



घटना के बाद हावड़ा-नई दिल्ली रूट की अप एवं डाउन दोनों लाइनों पर परिचालन ठप हो गया। धनबाद-गया इंटरसीटी और गया-आसनसोल पैसेंजर ट्रेन को रद कर दिया गया है। आगे और भी कई यात्री ट्रेनों को रद किया जा सकता है अथवा रूट डायवर्ट कर चलाया जा सकता है।

घटना के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस गोमो जंक्शन से दुर्घटना राहत यान घटना स्थल पहुंच चुका है। घटनास्थल पर धनबाद से डीआरएम के भी कुछ देर में पहुंचने की खबर मिल रही है। घटना में किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।

उल्लेखनीय होगा कि गझंडी के बाद गुरपा तक करीब 30 किलोमीटर घाट सेक्सन तीखे ढलान का क्षेत्र है। यह क्षेत्र दुर्घटना के दृष्टिकोण से काफी संवेदनशील माना जाता है। पूर्व में भी यहां कई बार ट्रेनों के बेपटरी होने के मामले हो चुके हैं। बहरहाल घटना के बाद ट्रेनों के रद होने और लेटलतीफी से यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। कोडरमा स्टेशन पर सैकड़ों यात्री अपने गंतव्य स्थान पर जाने को लेकर परेशान हैं।

 

 

और भी

एलओसी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, एक आतंकी ढेर...

श्रीनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कुपवाड़ा जिला में नियंत्रण रेखा से सटे तंगधार सेक्टर के सुधपोरा इलाके में भारतीय सेना ने आतंकवादियों के घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया है। पाकिस्तान की ओर से भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो से तीन आतंकवादियों में से सुरक्षाबलों ने एक को सीमा के नजदीक ही ढेर कर दिया। जबकि गोलीबारी के बाद अन्य दो आतंकवादी सुरक्षित वापस लौटने में सफल रहे। हालांकि घुसपैठ के इस प्रयास के बाद सुरक्षाबलों ने तंगधार सेक्टर से लगते इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।

कश्मीर में आतंकवाद को जिंदा रखने के लिए पाकिस्तान आतंकवादियों की भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ कराने का लगातार प्रयास कर रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने भी इस बात को लेकर पहले ही सुरक्षाबलों को सचेत कर रखा है कि नियंत्रण रेखा के पार 250 से अधिक आतंकी घुसपैठ को तैयार बैठे हैं। ऐसे में बर्फबारी का सिलसिला तेज होने से पहले ये आतंकी किसी भी तरह भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ की फिराक में हैं।

 
 
 



जिला कुपवाड़ा में नियंत्रण रेखा के उस पार बैठे आतंकवादियों के एक दल ने आज तड़के तंगधार सेक्टर में सुधपोरा इलाके से भारतीय क्षेत्र में घुसपैठ करने का प्रयास किया। सैन्य सूत्रों के अनुसार इनकी संख्या दो से तीन के करीब बताई जा रही है। रात के अंधेरे में छिपते-छिपाते जैसे ही ये आतंकी भारतीय सीमा के नजदीक पहुंचे, सुरक्षा में तैनात जवानों ने उन्हें चेतावनी दी। इसके बाद भी आतंकवादियों ने जब आगे बढ़ना जारी रखा तो सुरक्षाबलों की फायरिंग में एक आतंकी वहीं ढेर हो गया। साथी को गोली लगते ही दूसरे आतंकी वापस लौट गए।

 
 



सैन्य सूत्राें ने बताया कि मारा गया आतंकी विदेशी बताया जा रहा है। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी के शव को अपने कब्जे में ले लिया है। उसके पास से आपत्तिजनक सामग्री के अलावा हथियार व गोलाबारूद भी बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों ने एहतियात के तौर पर आसपास के इलाकों में सर्च आपरेशन चलाया है।

 

 

 
और भी

मल्लिकार्जुन खड़गे आज संभालेंगे पार्टी के नए अध्यक्ष की कमान, राहुल भी दिल्ली पहुंचे...

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कांग्रेस  के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे आज, बुधवार को पार्टी की कमान संभाल लेंगे। इसी के साथ कांग्रेस के शिखर नेतृत्व की बागडोर 24 साल बाद आधिकारिक तौर पर गांधी परिवार के हाथों से निकल जाएगी। पार्टी के गहरे संकटपूर्ण दौर में नेतृत्व संभालने जा रहे खड़गे के लिए जाहिर तौर पर चुनौतियों की लकीर बहुत लंबी है।

भारत जोड़ो यात्रा के तीन दिन के दीवाली ब्रेक में 48 दिनों बाद पहली बार दिल्ली आए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी भी इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। अध्यक्ष पद संभालने से पहले खड़गे ने राजघाट पर महात्मा गांधी, शांति वन में जवाहरलाल नेहरु व शक्ति स्थल पर इंदिरा गांधी तथा वीर भूमि पर जाकर राजीव गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कांग्रेस मुख्यालय 24 अकबर रोड पर बुधवार सुबह 10.30 बजे आयोजित इस कार्यक्रम के दौरान पार्टी चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव में जीत का प्रमाणपत्र मल्लिकार्जुन खड़गे को सौंपेगे। इसके बाद कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी औपचारिक तौर पर पार्टी अध्यक्ष की कमान खड़गे को सौंप देंगी।

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल भी इस समारोह में शामिल होंगे। दिल्ली रवाना होने से पहले रायपुर में बघेल ने कहा कि मल्लिकार्जुन खड़गे कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कार्यभार संभालेंगे। मुझे भी इस अवसर पर उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। इसलिए, मैं दिल्ली जा रहा हूं।

 
और भी

शीतकाल के लिए आज दोपहर 12 बजे बंद हो जाएंगे गांगपत्रि धाम के कपाट

 उत्तरकाशी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार (आज) अन्नकूट पर्व पर शीतकाल के लिए बंद होंगे। कपाट बंद होने के बाद मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा गंगोत्री धाम से शीतकालीन पड़ाव मुखबा के लिए प्रस्थान करेगी जो लंका स्थित भैरव मंदिर में विश्राम के बाद अगले दिन बृहस्पतिवार को मुखबा पहुंचेगी।

पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष रावल हरीश सेमवाल ने बताया कि विजयदशमी पर्व पर गंगोत्री धाम की कपाट बंदी का समय तय किया गया था जिसके अनुसार गंगोत्री धाम के कपाट बुधवार आज अन्नकूट पर्व पर 12:01 बजे पर शीतकाल के लिए बंद किए जाएंगे।

धाम से मां गंगा की उत्सव डोली यात्रा 12:05 बजे अपने शीतकालीन पड़ाव मुखबा (मुखीमठ) के लिए रवाना होगी जो कि एक दिन लंका स्थित भैरव मंदिर में रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन मुखबा पहुंचेगी। शीतकाल के छह माह मां गंगा की उत्सव डोली मुखबा स्थित मंदिर में विराजमान रहेगी।

गुरुवार को बंद होंगे केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट
भैयादूज पर शीतकाल के लिए भगवान केदारनाथ और यमुनोत्री धाम के कपाट बंद किए जाएंगे। इसके बाद छह माह बाबा केदार की पूजा ओंकारेश्वर मंदिर तो मां यमुना की पूजा खरसाली में होगी। भगवान केदारनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बृहस्पतिवार को सुबह 8:30 बजे बंद किए जाएंगे। बाबा की चल उत्सव विग्रह डोली शीतकालीन गद्दीस्थल के लिए प्रस्थान करते हुए रात्रि प्रवास के लिए रामपुर पहुंचेगी। 28 को डोली विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी में विश्राम करेगी और 29 को डोली ओंकारेश्वर मंदिर में विराजमान होगी।

सोनप्रयाग होते हुए बाबा केदार की चल उत्सव विग्रह डोली अपने पहले पड़ाव रामपुर में रात्रि प्रवास करेगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के ईओ रमेश चंद्र तिवारी ने बताया कि कपाट बंद करने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके तहत बुधवार देर रात विशेष पूजा-अर्चना शुरू हो जाएगी। उधर, यमुनोत्री धाम के कपाट बृहस्पतिवार को भैयादूज पर 12:09 बजे सर्व सिद्धि योग और अभिजीत मुहूर्त में बंद किए जाएंगे। मां यमुना की डोली अपने शीतकालीन पड़ाव खरसाली के लिए प्रस्थान करेगी।

 

 

 

 

और भी