छत्तीसगढ़

प्रदेश में बढ़ने लगी ठिठुरन, जानें छत्तीसगढ़ समेत पडोसी राज्य में मौसम का हाल

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश में मानसून की विदाई होते ही ठिठुरन भी बढ़ने लगी है। जहां कुछ दिनों पहले तेज बारिश हो रही थी वहीँ अचानक मौसम ने करवट ले ली है। हालांकि मौसम विभाग ने मानसून विदाई को लेकर अनुमान भी  लगाया था। अब मौसम बदलने से ठण्ड और बढ़ने लगी है। सुबह की धूप अब चुभने नहीं बल्कि शरीर को आनंदित कर रही है।

छत्तीसगढ़ में दिवाली की रात के बाद मौसम में बदलाव जारी है. प्रदेश में गुलाबी सर्दी जारी हो गई है। कई जिलों में ओस गिरने का सिलसिला जारी है. रात के तापमान में हो रही भारी गिरावट दर्ज की जा रही है। मौसम विभाग की मानें तो 2 से 3 दिनों में ठंड की अधिकता बढ़ेगी।  वैज्ञानिकों की मानें तो 28 अक्टूबर के बाद मौसम में और भी बदलाव आएंगे।

वहीँ अगर पडोसी राज्य मध्य प्रदेश की बात करें तो  पिछले 24 घंटे के दौरान लगभग सभी संभागों के जिलों में मौसम शुष्क रहा है। हालांकि दिवाली के बाद प्रदूषण के बाद AQI लेवल बढ़ गया था, जो अब धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है।

 
और भी

राज्योत्सव के आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को सौंपे गए दायित्व

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में छत्तीसगढ़ के स्थापना दिवस पर 1 नवंबर को राज्योत्सव का जिला स्तरीय कार्यक्रम पुराने गंज मंडी गंजपारा परिसर में आयोजित किया जाना है। कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार तीन सदस्ययी कार्यक्रम संचालन समिति का गठन किया है।

इन समितियों के क्रियान्वयन लिए जिला प्रशासन से  अरविंद कुमार एक्का अतिरिक्त कलेक्टर, अश्विनी देवांगन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत व  अभय जयसवाल जिला शिक्षा अधिकारी को नियुक्त किया गया है। इसके साथ ही समिति के सहयोग के लिए नोडल अधिकारी व अन्य जिला प्रशासन के अधिकारियों को विभिन्न दायित्व सौंपे गये हैं।

पूर्व की भांति ही इस बार भी राज्योत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला प्रशासन का जिले के नागरिकों को स्नेहपूर्वक निमंत्रण है।

और भी

शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द छतीसगढ़ प्रवास पर

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुरी  के शंकराचार्य स्वामी निश्चलानन्द सरस्वती 28 अक्टूबर को  रेल मार्ग से रायपुरआ रहे है इस दौरान रायपुर में सायं 5 बजे से दर्शन, संगोष्ठी, सत्संग में सम्मिलित होंगे 29 अक्टूबर को 11 बजे से आयोजित प्रादेशिक सांगठनिक बैठक में सभी जिले से संगठन प्रभारी / पदाधिकारी /सदस्य  अपने अपने क्षेत्र में हिन्दू राष्ट्र संगोष्ठी के अंतर्गत विभिन्न प्रकल्पों के आयोजन हेतु मार्गदर्शन प्राप्त करेँगे । शाम 5:00 बजे दर्शन संगोष्ठी सत्संग। 30 अक्टूबर प्रातः 10:00 बजे रेल मार्ग द्वारा गुजरात के लिए प्रस्थान करेंगे।

 

 

और भी

मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना से लाभान्वित हितग्राही को मिल रहा है स्वरोजगार का अवसर

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला परियोजना लाइवलीहुड कॉलेज सोसायटी में जिले के बेरोजगार युवको को विभिन्न योजनाओं के तहत् कौशल विकास का प्रशिक्षण देकर रोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना के तहत् जिले के 20 युवा बेरोजगारों को असिस्टेंट इलेक्ट्रिशियन कोर्स में प्रशिक्षण कराया गया। जिसमें कुल 13 हितग्राही प्रशिक्षित हुए हितग्राही प्रशिक्षित होने के उपरांत विभिन्न प्रतिष्ठानों में रोजगार प्राप्त कर रहे है।

जिससे बेरोजगारी से मुक्ति मिली और आर्थिक रुप से स्वंय को मजबूत कर पा रहे है। सुदूर क्षेत्रों के बेरोजगार युवको को रोजगार मिलने लगा है। ईलमिडी के युवक ककेम अजित ने बताया प्रशिक्षण प्राप्त करके मैं विभिन्न प्रतिष्ठानों में बिजली फिटींग एवं इलेक्ट्रिक कार्य अच्छे से कर पा रहा हॅू। मेरे कार्य से ग्राहक भी खुश रहते है और मुझे आर्थिक आजादी भी मिली बेरोजगारी का दौर मैने देखा है किसी भी प्रकार के हुनर नही होने से रोजगार भी नहीं मिल रहा था ।

 

किन्तु कौशल विकास विभाग द्वारा हमें प्रशिक्षित करके हमें रोजगार का मौका दिया है। इसी तरह बीजापुर से अंतराम जोगी, मुसाकी मनोज, भोपालपटनम के दिनेश कुंजाम, यालम मनोज, गंगालूर के मुकेश हेमला, दुगईगुडा के ताती सुरेश ने भी प्रशिक्षण प्राप्त करके अपने-अपने क्षेत्रों में इलेक्ट्रिकल कार्य सुचारु रुप से कर रहा है। यह सभी युवा पूर्व में बेरोजगार थे जिसे जिला प्रशासन द्वारा कौशल प्रशिक्षण प्रदाय कराया गया है।

 

 

और भी

मत्स् पालन य से जिले के कृषक हो रहे है मालामाल

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में कृषि को बढ़ावा देने एवं कृषकों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित कर उनके आमदनी के स्त्रोत बढ़ाने हेतु विभागीय अमला जमीनी स्तर पर कार्य कर रहे है। मांझीगुडा निवासी कृषक मंगलदई मांझी ने मछली पालन से ही साल भर में तीन लाख से अधिक आमदनी प्राप्त कर रही है। मांझीगुडा निवासी कृषक अपने एक हेक्टेयर तालाब पर मत्स्य विभाग के तकनीकी मार्गदर्शन में मछलीपालन का कार्य कर रही है।

विभाग द्वारा शतप्रतिशत अनुदान पर जाल एवं मछली बीज प्रदाय किया गया है। साल भर में 15 क्विंटल से अधिक मछली उत्पादन होता है। जिसे 200 रुपये प्रति किलो के हिसाब से 3 लाख रुपए से अधिक लाभ अर्जित कर रही है, मछली पालन के साथ-साथ मुर्गीपालन एवं साग-सब्जी का उत्पादन कर अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर रही है।

 

कृषक मंगलदई बताती है कि सही सलाह एवं मार्गदर्शन से मछली पालन कर आर्थिक रुप से सृदृढ़ हुआ जा सकता जिले में विभागीय अधिकारियों द्वारा समय-समय पर उचित परामर्श दिया जाता है। जिससे मछली के उत्पादन में वृद्धि होती है। मंगलदई ने बताया कि वह विगत 5 वर्षों से नियमित रुप से मछली पालन का कार्य कर रही है। जिससे परिवार के आर्थिक स्थिति भी सुदृढ़ हुई है। बीजापुर जिले में मछली की मांग अधिक है। 200 प्रति किलो के दर से यहां मछली बहुत आसानी से बिक जाता है।

 

सहायक संचालक मत्स्य विभाग बकोदिया ने बताया कि जिले के मत्स्य कृषको को सही समय पर उन्नत किस्म की मछली बीज प्रदाय करने का कार्य विभाग द्वारा किया जा रहा है। जिससे मछलीपालन को बढ़ावा मिलेगा।

 

 

और भी

जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम की तैयारी के लिए दिए निर्देश

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर  इफ्फत आरा ने शासन के निर्देशानुसार 1 नवंबर को जिला स्तरीय राज्योत्सव के व्यवस्थित आयोजन की तैयारी के लिए विभिन्न विभागों आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 1 नवंबर को बालक हाई स्कूल स्टेडियम ग्राउंड में  जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष  बृहस्पत सिंह होंगे। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी बैठक में  उन्होंने  स्वास्थ्य विभाग, आयुर्वेद, महिला एवं बाल विकास, कृषि, उद्यान, रेशम, श्रम, पशुधन, क्रेडा, शिक्षा विभाग, जिला पंचायत, सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर विभागीय योजनाओं का आकर्षक ढंग से प्रदर्शनी लगाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विभाग और खेल अधिकारी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने, कार्यपालन अभियंता, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी को पेयजल व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता छत्तीसगढ़ विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित को विद्युत व्यवस्था, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग को मंच निर्माण, स्टाल व्यवस्था सहित अन्य संबंधित विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं।

कलेक्टर ने आगामी धान खरीदी की तैयारी की बिंदुवार समीक्षा कर खरीदी केंद्रों में सभी सुविधाएं और सुरक्षा के लिए सीसीटीवी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए तथा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र में विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने चेक लिस्ट अनुसार फड़, कांटा-बांट, डनेज, कैंप कव्हर, आर्द्रतामापी यंत्र, कम्प्यूटर, प्रिंटर आदि की व्यवस्था, खरीदी केन्द्रो में नये एवं पुराने बारदानों की उपलब्धता, नये खरीदी केन्द्रों हेतु आवश्यक तैयारी, किसान पंजीयन की स्थिति, कस्टम मिलिंग की तैयारी की समीक्षा की।

कलेक्टर ने बैठक में  जिले के खराब सड़कों का मरम्मत कार्य चल रहा है  उनकी भौतिक प्रगति प्रतिदिन रिपोर्ट फोटो सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने राजस्व मामले, जाति प्रमाण पत्र के लंबित प्रकरण को निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने आगामी जिले में छठ पूजा के तैयारी की जानकारी ली तथा निर्धारित स्थल के साफ सफाई, लाइट व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, एंबुलेंस सुविधा व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए।

बैठक में जिला पंचायत सीईओ  लीना कोसम, संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा, डॉ. प्रियंका वर्मा, एसपी मुख्यालय डीएसपी नंदनी ठाकुर,एसडीएम रवि सिंह, उत्तम रजक,  सागर सिंह, दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर  नंदजी पांडे सहित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

और भी

जिले में राज्योत्सव मिनी स्टेडियम में होगा मुख्य आयोजन

 सुकमा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य के स्थापना दिवस  पर जिला मुख्यालय सुकमा में 1 नवम्बर  को राज्योत्सव का मुख्य कार्यक्रम मिनी स्टेडियम सुकमा में आयोजित होगा। जिला स्तरीय राज्योत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रेखचंद जैन, संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन होंगे। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में आयोजित बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन के लिए विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपे गए हैं।

वहीं राज्योत्सव कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर श्रीकांत कोराम को बनाया गया है। राज्योत्सव में वन विभाग, जिला पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, आदिवासी विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, महिला बाल विकास विभाग, कृषि विभाग एवं कृषि विज्ञान केन्द्र, पशुधन विकास विभाग एवं मत्स्य सहित विभिन्न विभाग द्वारा महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं की प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

 

समारोह में स्थानीय लोक कलाकारों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। राज्योत्सव के अवसर पर जिले के समस्त शासकीय भवनों में रात्रि को रोशनी की जाएगी।

 

 

और भी

मंत्री लखमा ने बाइ क एम्बुलेंस को दिखाई हरी झंडी

 सुकमा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। उद्योग एवं आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने जिले के पहुंचविहीन क्षेत्रों के अस्पतालों के लिए 10 नग बाइक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवानगी की। यह बाइक एम्बलेंस पहुंचविहीन क्षेत्र के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र किस्टाराम, जगरगुण्डा, चिन्तागुफा, कुकानार और उप स्वास्थ्य केन्द्र गोण्डेरास, गोरली, बुड़दी, सौतनार, बगड़ेगुड़ा, भेज्जी के आसपास के ग्रामीणों को सेवाएं देगी।

जिससे मरीजों, गर्भवती माताओं को अस्पताल केन्द्र तक पहुंचने में सहूलियत होगी। साथ ही आमजनों को अस्पातल से दी जाने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं का भी लाभ मिलेगा। इन अंदरूनी क्षेत्र में बाइक एम्बुलेंस की सुविधाओं से संबंधित ग्रामों के आमजनों को लाभ मिलेगी।

और भी

समर्थन मूल्य में धान खरीदी की तैयारियां पूरी

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 के तहत धमतरी ज़िले में आगामी एक नवंबर से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी की तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई है। ज़िला विपणन कार्यालय में खरीफ सीजन में प्राप्त शिकायतों के निराकरण के लिए नियंत्रण कक्ष बनाया गया है। अवैध धान के भंडारण और परिवहन पर नकेल कसने ज़िले के सीमावर्ती क्षेत्रों में पांच चेकपोस्ट बनाए गए हैं। इसी तरह कोचियों और बिचौलियों के विरुद्ध कार्रवाई करना सुनिश्चित् करने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व को सख्त निर्देश दिए गए हैं। मार्कफेड की कार्ययोजना के मुताबिक इस साल अनुमानित चार लाख 84 हजार 287 मीट्रिक टन धान खरीदी समर्थन मूल्य में 74 समितियों के 96 उपार्जन केंद्रों के जरिए की जाएगी। इस साल भी केंद्रों से उपार्जित धान को मिलर्स सीधे उठाएंगे।

इसके साथ ही अन्य जिलों से मिलने वाले धान के भंडारण के लिए ज़िले में चार संग्रहण केन्द्र में पिछले साल की तरह इस साल भी व्यवस्था की गई है। इनमें चिटौद (बालोद) स्थित संग्रहण केन्द्र में 40 हजार एम टी,  भोयना और भाठागांव में 45-45 हजार मीट्रिक टन, जंवरगांव में 25 हजार मीट्रिक टन,  कुल एक लाख 55 हजार मीट्रिक टन की भंडारण की क्षमता है। कस्टम मिलिंग के लिए मिलर्स से आवेदन मिलना शुरू हो गया है। अगले एक सप्ताह में सभी मिलर्स का पंजीयन करा लिया जाएगा। उक्त जानकारी कलेक्टर पी.एस.एल्मा ने दी।

दरअसल  प्रदेश के मुख्य सचिव अमिताभ जैन द्वारा आज दोपहर साढ़े तीन बजे से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विभिन्न एजेंडों की समीक्षा की गई। जिलों के कलेक्टर्स को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव  जैन ने धान खरीदी की सभी आवश्यक तैयारियां कर लेने पर बल दिया। एनआईसी कक्ष में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान कलेक्टर ने बताया कि नामांतरण प्रक्रिया के सरलीकरण के लिए सभी तहसीलदार को निर्देशित किया गया है। ज़िले में अविवादित नामांतरण, अविवादित खाता विभाजन की कार्रवाई ऑनलाइन नामांतरण पंजी के ज़रिए नियमानुसार समय सीमा में करने कहा गया है।  गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर ने खाता विभाजन की कार्रवाई ऑनलाइन नामांतरण पंजी के ज़रिए नियमानुसार समय सीमा में करने कहा है।

गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में कलेक्टर ने जिले के 643 गांवों में दो अधिसूचित फसलें धान सिंचित और धान असिंचित के तीन हजार 548 फसल कटाई प्रयोग के लक्ष्य और उसकी पूर्ति की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिले में 55 फसल कटाई प्रयोग आनलाईन मोबाईल एप्प के जरिए किए गए हैं। पूरे राज्य में सबसे पहले धमतरी जिले में धान असिंचित/सिंचित धान फसल कटाई प्रयोग में ऑनलाइन फसल कटाई प्रांरभ की गई है। शासन की मंशा अनुरूप फसल कटाई प्रयोग मोबाइल एप्प के माध्यम से करनी है। इसके लिए जिले के पटवारी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारियों, राजस्व निरीक्षकों/एडीओ को प्रशिक्षण दिया गया है। ज्ञात हो कि धान सिंचित के लिए 10 दिसम्बर और धान असिंचित के लिए 30 दिसम्बर तक फसल कटाई प्रयोग कर पोर्टल मे प्रविष्ट किया जाना है। यह भी बताया गया है कि धान पंजीयन होना है, गिरदावरी हो चुकी है। गिरदावरी के बाद प्राप्त आंकड़ों को पटवारियों द्वारा ऑनलाइन भुईयां में अपलोड किया जाएगा ।

नगरीय निकायों में लिगेसी वेस्ट के निराकरण की कार्ययोजना और प्रगति की समीक्षा के दौरान बताया गया कि योजना के तहत 35 हजार टन पुराने कचरे को एनजीटी के दिशा-निर्देश अनुरूप धमतरी नगर निगम स्थित दानीटोला के ट्रेंचिंग ग्राउंड में प्रसंस्करण और निष्पादन किया जाना है। पूर्व में जिस एजेंसी को कार्य दिया गया था , उसने काम नहीं किया। इसके मद्देनजर ठेकेदार की जमा अमानत राशि राजसात कर उक्त निविदा/कार्य आदेश निरस्त किया गया। कार्य के लिए रिस्क एंड कास्ट पर पुनः निविदा बुलाकर हाल में निविदा खोली गई है। जल्द ही उक्त एजेंसी से पुनः कार्य प्रारंभ कर लिगेसी वेस्ट का निराकरण समय सीमा में कराना सुनिश्चित किया जाएगा। इसी तरह नगर निगम धमतरी में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण और क्षमता अनुसार उपचार कार्ययोजना एवं प्रगति की समीक्षा के दौरान कलेक्टर ने बताया कि नदी के पानी को प्रदूषण से बचाने के लिए नगरपालिक निगम धमतरी को 19.60 एमएलडी क्षमता वाली सीवरेज उपचार संयंत्र की स्थापना के लिए 25 करोड़ 56 लाख रूपये की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है।

धमतरी के मुजगहन में सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट स्थापना का काम आगामी जून माह तक पूरा कर लिया जाएगा। बैठक में मुख्य सचिव द्वारा पंचायतों में ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन की समीक्षा के दौरान धमतरी ज़िले की प्रगति की जानकारी कलेक्टर ने दी।

राज्य योजना आयोग द्वारा सतत् विकास लक्ष्य (एसडीजी) के जिला इंडिकेटर फ्रेमवर्क का पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन दिया गया। ज्ञात हो  कि जिले में भी मानव विकास के 17 लक्ष्य  चिन्हांकित कर आगामी 2030 तक पूरा करने हैं। इसके लिए 82 सूचकांक  के आधार पर ज़िले के 23 चयनित विभागों को प्रयास करने के निर्देश दिए गए हैं । 17 लक्ष्य में मुख्यतः गरीबी और भुखमरी से मुक्ति, उत्तम स्वास्थ्य और खुशहाली, गुणवत्तापरक शिक्षा, लैंगिक समानता, स्वच्छ जल और स्वच्छता, किफायती और स्वच्छ ऊर्जा, उत्कृष्ट कार्य और आर्थिक विकास, उद्योग, नवाचार और बुनियादी सुविधाएं, असमानताओं में कमी, संवहनीय शहरी और सामुदायिक विकास, जिम्मेदारी के साथ उपभोग और उत्पाद, जलवायु कार्रवाई, जलीय और थलीय जीवों की सुरक्षा, शांति, न्याय और सशक्त संस्थाएं तथा लक्ष्य हेतु भागीदारी शामिल है।

इसके लिए लक्ष्य प्राप्त करने कलेक्टर  एल्मा ने संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए हैं। गुरुवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग में सीईओ ज़िला पंचायत प्रियंका महोबिया, अपर कलेक्टर  चंद्रकांत कौशिक सहित संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

 

 

और भी

मंत्री अकबर ने दिए बैगा जनजाति 80 युवाओं को नियुक्ति पत्र

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कबीरधाम जिले के अब विशेष पिछड़ी जनजाति के 80 युवा सरकारी नौकरी करेंगे। मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल की घोषणा के अनुरूप जिले के बैगा जनजाति के 80 शिक्षित युवाओं को शिक्षा, राजस्व,  सहायक शिक्षक, पशुपालन विभाग में परिचारक, भृत्य के पदों पर नियुक्ति प्रदान की गई है। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रदेश के केबिनेट मंत्री व कवर्धा विधायक  मोहम्मद अकबर ने 80 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा युवाओं को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया। मंत्री अकबर ने सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस दौरान क्रेडा के सदस्य  कन्हैया अग्रवाल, नगर पालिका अध्यक्ष  ऋषि शर्मा, नीलकंठ चंद्रवंशी,  कलीम खान, मंडी अध्यक्ष  नीलकंठ साहू, उपाध्यक्ष  चोवाराम राम साहू, पाषर्द  प्रमोद लुनिया,  मोहित महेश्वरी,  कंशाराम साहू,  अजहर खान, कलेक्टर जनमेजय महोबे, पुलिस अधीक्षक डॉ लाल उमेंद सिंह सहित जनप्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

मंत्री  अकबर ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा सामाजिक, आर्थिक और शैक्षणिक रूप से पिछड़े हुए विशेष पिछड़ी जनजातियों को सामाजिक उत्थान की दिशा में इस वर्ग के पढ़े लिखे युवक-युवतियों को चतुर्थ एवं तृतीय वर्ग शासकीय नौकरी में सीधी भर्ती दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री  बघेल के विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी देने की घोषणा पर अमल करते हुए जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति के 80 बैगा युवाओं को शासकीय सेवा में तृतीय और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के पद पर नियुक्त किया गया है।

केबिनेट मंत्री  अकबर ने नियुक्ति पत्र प्रदान करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ की नई सरकार जो कहती है उन्हे पूरा भी करती है। उन्होने कहा कि प्रदेश में निवासरत अति पिछड़ी जनजाति वर्ग के शिक्षित युवक-युवतियों को शिक्षा और विकास के मुख्य धारा में लाने सरकार की प्राथमिकता में शामिल है। छत्तीसगढ़ सरकार की इस वर्ग के युवक-युवतियां को रोजगार देकर उन्हे मुख्यधारा में लाने की शुरूआत कर दी है।

जिले के विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा के 80 युवा शासकीय नौकरी मिलने पर काफी खुश है। चेहरों पर मुस्कान लिए खुशी का इजहार करने इन बैगा युवाओं ने आज जिला कलेक्टोरट पहुंचकर नियुक्ति पत्र प्राप्त किया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, केबिनेट मंत्री  मोहम्मद अकबर और जिला प्रशासन के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस दौरान इन युवाओं ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के हित में लगातार कार्य किया जा रहा है, जो सराहनीय है। मुख्यमंत्री बघेल के द्वारा विशेष पिछड़ी जनजाति के शिक्षित युवाओं को योग्यतानुसार शासकीय नौकरी प्रदान करने का जो निर्णय लिया गया है और उनके इस निर्णय की वजह से हमें शासकीय सेवा में आने का अवसर मिला। इसके लिए हम उनके हृदय से आभारी हैं। केबिनेट मंत्री  अकबर ने शासकीय सेवा में नियुक्त होने वाले 80 विशेष पिछड़ी जनजाति बैगा युवाओं को नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

कैबिनेट मंत्री अकबर ने श्याम सिंह, विजय सिंह, विश्राम सिंह, शिकारी राम, विरेन्द्र, रामू लाल, बैसाखिन, कृष्ण कुमार मरावी, अमर लाल, धनसिंह, राजाराम, महली मेरावी, गायत्री, सुमेर सिंह, सोनकली मेरावी, शत्रुहन, पन्टोरिन, संतोष कुमार धुर्वे, कांशीराम, अमर लाल धुर्वे, प्रेम सिंह, मोहित कुमार धुर्वे, मोतीराम, सियाराम, खेतू राम, रेम सिंह धुर्वे, नीरज कमल, कौशिल्या धुर्वे, दिनेश कुमार, दया राम मरावी, पंच राम धुर्वे, बुध सिंह मेरावी, उमाशंकर, मानिक राम, संजय कुमार, अमर लाल मरावी, तीजल सिंह मेरावी, चैनी, हीरालाल पन्द्राम, सरिता मेरावी, धरमौतिन, जय सिंह, मान सिंह को सहायक शिक्षक पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

उन्होंने रम्मू सिंह, बिसाहू सिंह, ईतवारी सिंह, कलीराम धुर्वे, कलावती, गंगाराम मेरावी, सीता मरावी, सीताराम, समलिया, राजपाल, सजनीबाई, रामकली, सरिता, लमेश्वरी, बिर सिंह, बारे लाल, राजा सिंह, बरसाती, चैतराम, परमेश्वरी, मंगल सिंह, गौतर सिंह, हनमत सिंह, सरवन सिंह, मांगमतीन मेरावी, भारत सिंह मरकाम, सीमा धुर्वे, सतवंतीन, सोनू राम, रामकुमार , सोनकली मेरावी और तिहार सिंह को भृत्य पद के लिए नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

मंत्री  अकबर ने मनोज कुमार और तुलसी राम धुर्वे को लिपिक के पद, राजस्व विभाग में सहायक ग्रेड 3 के लिए सालिक राम धुर्वे, स्वास्थ्य विभाग में सहायक ग्रेड 3 के लिए रमलु सिंह और पशु चिकित्सा विभाग में परिचारक के लिए परेटिन को नियुक्ति प्रमाण पत्र प्रदान किया।

और भी

राज्योत्सव पर होगा एक दिवसीय आयोजन


सांस्कृतिक कार्यक्रम के अलावा विकास प्रदर्शनी भी लगेगी

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ इस वर्ष 1 नवंबर को अपना 22 वां राज्य स्थापना दिवस मनाएगा। इस अवसर पर  ज़िला मुख्यालय महासमुंद के शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य महाविद्यालय (मिनी स्टेडियम) में 01 नवम्बर को राज्योत्सव का एक दिवसीय आयोजन होगा। राज्योत्सव का आयोजन पूर्ण गरिमा के साथ किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

राज्योत्सव पर ज़िला मुख्यालय के  सभी सरकारी भवनों पर रात्रि रोशनी होगी। यानि बिजली के झालरों से सजाया जायेगा। इस मौके पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा। इसके लिए ज़िला प्रमुखों से 29 अक्टूबर तक नाम देने कहा गया है। इसके साथ ही सरकारी योजना /हितग्राही मूलक को कार्यक्रम में  लाभान्वित किया जाएगा। 

 

राज्योत्सव 2022 में विभिन्न विभागों द्वारा विकास पर आधारित प्रदर्शनी लगाई जाएगी। जहाॅ विकास की झलक दिखेगी। इसके अलावा अन्य संस्थानों द्वारा भी अपने उत्पादों की बिक्री या प्रदर्शन के लिए स्टाॅल लगाये जायेंगे। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने राज्योत्सव के सफल, सुव्यवस्थित आयोजन के लिए ज़िला अधिकारियों को दायित्व सौपें है।अतिरिक्त ज़िला दंडाधिकारी नोडल अधिकारी होंगे।

 

एसडीएम सहायक नोडल अधिकारी होंगे। कलेक्टर ने मंच, बैठक व्यवस्था, बैरिकेटिंग, यातायात व्यवस्था, विद्युत, पेयजल, साफ-सफाई और सजावट आदि की व्यवस्था का दायित्व सौपा है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ राज्य का गठन 1 नवंबर 2000 को हुआ था। राज्य का इस साल 22 वां स्थापना दिवस मनाया जाएगा।

 

 

और भी

पूरे उत्साह से की गोवर्धन पूजा, मनाया गौठान दिवस

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्य सरकार की महत्वकांक्षी सुराजी गांव योजना के अंतर्गत निर्मित गौठानों में आज गोवर्धन पूजा के दिन गौठान दिवस मनाया गया है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में परंपरागत रूप से मनाए जाने वाले त्यौहार ’गोवर्धन पूजा’ को गौठानों में गौठान दिवस के रूप में मनाये जाने की घोषणा की थी।

घोषणा के अनुरूप ज़िला महासमुंद के विभिन्न गोठानो में आज गोवर्धन पूजा के दिन ग्रामीण अंचलों में गौ-माता की पूजा कर गौवंश को खिचड़ी खिलाई जाने की परंपरा को पूरे उत्साह के साथ मनाया जा रहा है। 

 

गोवर्धन पूजा-गौठान दिवस महासमुंद सहित ज़िले के सभी विकासखंडों सरायपाली, बसना, पिथौरा, बागबाहरा के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्र के गौठानों  में आयोजित हुआ। बिरकोनी, कौंदकेरा, सिंघनपुर, खेमड़ा, बाराडोली, सकरी व टेमरी सहित गौठान में सरपंच पशुधन विकास, कृषि विभाग, जनपद कार्यालय, गौठान समिति अध्यक्ष एवं सरपंच, पंचो के मौजूदगी में गोवर्धन पूजा कार्यक्रम परम्परागत पूजा अर्जना के साथ शुरू हुआ। गौ माता को महिला स्व-सहायता समूह, गौठान समितियों, ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारी-कर्मचारियों ने खिचड़ी खिलाकर पूजा अर्चना की। ग्रामीण बच्चें भी परिजन के गोवर्धन पूजा में शामिल हुए। प्रदेश सरकार गौ-वंश के संरक्षण के लिए गौठान योजना संचालित कर रही है। जिले में इस बार भी गत वर्ष की भाँति गोवर्धन पूजा खास रही।

और भी

असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुखर महिलाओं ने त्यौहार पर निकाली रैली , ग्रामीणों ने दिया समर्थन

 आरंग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बीते करीब एक माह से ग्राम में असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुखर हो चौकसी करने वाली ग्राम टेकारी के भाटापारा के महिलाओं ने दीपावली त्यौहार के अवसर पर रैली निकाल पूरे भाटापारा का भ्रमण किया । इन महिलाओं का उत्साहवर्धन करने व ग्रामवासियों का समर्थन जतलाने न केवल ग्राम प्रमुखों ने रैली में शिरकत की वरन् मंदिरहसौद थाना प्रशासन के नुमाइंदे भी रैली के साथ भ्रमण करने के साथ - साथ महिलाओं की जागरूकता की प्रशंसा की।

ग्रामीणों के अनुसार  टेकारी में ग्रामवासियों ने ग्रामीण व्यवस्था के तहत न केवल अवैध शराब बिक्री पर वरन् मनोरंजन के नाम पर ताशपत्ती व पासा खेलने पर भी  प्रतिबंध लगा रखा है । सिर्फ दीपावली पर्व के अवसर पर परंपरा का निर्वाह करने धनतेरस से ले गोवर्धन पूजा की तिथि व कार्तिक एकादशी तथा पूर्णिमा को ताश खेलने की छूट इस शर्त के साथ दी जाती है कि पुलिसिया कार्यवाही होने व लड़ाई - झगड़ा होने पर जिम्मेदारी ताश खेलने वाले की होगी व ग्रामीण व्यवस्था के तहत भी उनकी जवाबदेही रहेगी ।

 
 
 

ग्राम में अवैध शराब बिक्री पर प्रतिबंध के बावजूद भी कतिपय मदिराप्रेमी भट्ठी सहित अवैध शराब बिकने वाले ग्रामो व खासकर कठिया से शराब ला सार्वजनिक स्थानों पर पीते - पिलाते हैं व इसकी वजह गालीगलौज भी होता है । शिकायत मिलने पर ग्रामीण व्यवस्था के तहत इस पर शिकंजा भी कसा जाता है लेकिन इसके बाद भी समय - बेसमय लिप्त तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आते । ग्राम के बस्तीपारा की तुलना में भाटापारा में यह असामाजिक गतिविधियां जाय्दा होती है और इसकी वजह से वहां का माहौल जाय्दा खराब रहता है ।

 
 
 

इससे क्षुब्ध भाटापारा की मजदूर पेशा महिलाओं ने ग्रामवासियों की सहमति से बीते एक माह से भाटापारा में समूह में निकल चौकसी करना शुरू कर दिया है जिसका सकारात्मक परिणाम भी देखने को मिल रहा है । त्यौहार के मद्देनजर सार्वजनिक रूप से लिप्त असामाजिक तत्वों को  आगाह व शांतिपूर्वक  त्यौहार मनाने की अपील को ले ग्राम प्रमुखों की सहमति से महिलाओं ने लक्ष्मी पूजा के एक दिन पहले शाम ढले एक रैली निकाल भाटापारा का भ्रमण किया पर विलंब होने की वजह से बस्तीपारा नहीं जा पाये ।

 
 
 

रैली में ग्रामीण सभा अध्यक्ष रामानंद पटेल व कोषाध्यक्ष अशोक वर्मा , पूर्व अध्यक्षद्वय भूपेन्द्र शर्मा व हुलास राम वर्मा , पूर्व उपाध्यक्ष छेदन वर्मा , सरपंच नंदकुमार यादव , श्यामलाल वर्मा व सामाजिक कार्यकर्ता संतोष ( नमस्कार) वर्मा आदि मौजूद रहे । संतोष वर्मा ने रैली के लिये माइक सेट भी उपलब्ध कराया व जगह - जगह रूक- रूक कर महिलाओं को नारेबाजी के लिये प्रोत्साहित भी किया ।

रैली की जानकारी मिलने व ग्रामीणों के आग्रह पर थाना प्रभारी विरेन्द्र चंद्रा द्वारा भेजे गये सहायक उप निरीक्षक विनोद सिंह व प्रधान आरक्षक अमित मिश्रा  रैली के समापन तक साथ रहे । समापन पर सरपंच श्री यादव ने  महिलाओं को जहां मुखरता के लिये बधाई देते हुये हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया वहीं थाना प्रशासन से असामाजिक तत्वों के खिलाफ मुखर महिलाओं को संरक्षण देने का भी आग्रह किया । श्री शर्मा ने लिप्त तत्वों को ग्राम के ही भूले -भटके रहवासी बतलाते हुये कहा कि ग्रामवासी किसी के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही नहीं चाहते पर वे अपनी हरकतों से इसके लिये मजबूर करते हैं ।

 
 
 

मजदूर पेशा महिलाओं को अपना समय निकाल ग्रामहित में लगातार मुखर रहने के लिये बधाई देते हुये ग्रामवासियों का पूर्ण सहयोग मिलने का आश्वासन दिया व आशा व्यक्त किया कि गांव की अन्य महिलाये भी ग्रामहित में देर सबेर इस अभियान से जुड़ेगी । साथ ही लिप्त तत्वों को महिलाओं के सामने शर्मसार स्थिति न आने देने के लिये आगाह किया । इस अवसर पर उन्होंने ग्रामवासियों से अपने घर का गंदा पानी आम रास्ते व गलियों में न बहाने का आग्रह करते हुये कहा कि अब बरसात समाप्त हो चुका है और इस पर स्वयं हो रोक लगानी चाहिये।

एक एस एस आई श्री सिंह ने इस अवसर पर महिलाओं को संबोधित करते हुये कहा कि महिलाओं के मुखर रहने से लिप्त तत्वों के हौसले वैसे भी पस्त हो जाते हैं और आवश्यकता पड़ने पर पुलिस प्रशासन पूर्ण सहयोग प्रदान करने कृत संकल्पित है । रैली में मुख्य रूप से सत्यभामा वर्मा , लक्ष्मी निषाद , सुनीता साहू  , जगर निषाद , सुमित्रा साहू , कौशिल्या साहू , पांचों साहू , सामबती साहू , केवरा निषाद , मीना धीवर , रिकी कन्नौजे , महेश्वरी वर्मा , मेहतरीन कन्नौजे , सविता साहू , रूखमणी ‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌‌साहू , कुंती साहू , भुनेश्वरी साहू , दुलारी कन्नौजे , सूरूज साहू , सरस्वती विश्वकर्मा , जमुना धीवर , दशोदा साहू , फिरतीन यादव , द्रौपदी कन्नौजे , त्रिवेणी साहू , परेमीन कन्नौजे आदि ने भाग लिया ।

 

 

और भी

युवक ने ट्रेन में चढ़कर बिजली के तार को छुआ, हुआ जोरदार धमाका

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रेलवे स्टेशन का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। यहां प्लेटफॉर्म पर खड़ी छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी की छत पर एक युवक चढ़ गया। आरपीएफ और जीआरपी के जवान युवक को नीचे उतारते, इससे पहले उसने ऊपर से जा रही हाईटेंशन लाइन को पकड़ लिया। तार को छूते ही जोरदार ब्लास्ट हुआ और युवक कुछ ही सेकंड में झुलसकर बोगी के ऊपर ही गिर गया। जानकारी के मुताबिक दुर्ग रेलवे स्टेशन पर 24 अक्टूबर की सुबह करीब 9:00 बजे अमृतसर से बिलासपुर जाने वाली छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस प्लेटफॉर्म नंबर चार पर खड़ी थी।

इसी दौरान एक युवक फुट ओवरब्रिज से होते हुए छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस की बोगी पर चढ़ गया। उसे वहां मौजूद लोगों ने नीचे उतरने के लिए कहा, काफी चिल्लाया, लेकिन युवक ने किसी की नहीं सुनी। सूचना मिलते ही जीआरपी और आरपीएफ के जवान भी वहां पहुंचे। उन्होंने उसे नीचे उतरने के लिए कहा। इससे पहले की आरपीएफ और जीआरपी किसी तरह युवक को बोगी से सुरक्षित नीचे उतार पाती उसने बोगी के ऊपर से गुजर रही ओएचई लाइन को पकड़ लिया। ओएचई लाइन को पकड़े ही तेज धमाका हुआ और पलक झपकते युवक बुरी तरह झुलसकर नीचे गिर गया। घायल युवक को तुरंत सबसे पहले दुर्ग के जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां उसकी हालत गंभीर होने के चलते डॉक्टरों ने उसे रायपुर रेफर कर दिया।

 

बताया जा रहा है कि युवक का इलाज रायपुर के मेकाहारा में चल रहा है। इस पूरे मामले को रेलवे प्रबंधन ने काफी दबाने की कोशिश की। मीडिया को भी गोलमोल जवाब दिया गया। लेकिन इसी दौरान किसी व्यक्ति ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया था, जो अब वायरल हो रहा है।घायल युवक का नाम रवि बताया जा रहा है। वह पंजाब में मजदूरी करता था। बताया जा रहा है कि दीपावली में वह अमृतसर-बिलासपुर एक्सप्रेस से अपने घर जा रहा था। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर युवक जब ट्रेन के अंदर था तो वह बोगी के ऊपर क्यों चढ़ा। जीआरपी और आरपीएफ मामले की जांच में जुट गई है।

 

 

और भी

सीमंधर जैन मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी के मंगल पट्ट खुले, श्रद्धालुओं ने किए दर्शन

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व चमत्कारी  जिनकुशल सूरि जैन दादाबाड़ी , भैरव सोसायटी में दीपावली पर्व ,  भगवान महावीर स्वामी के निर्वाण व प्रथम गणधर  गौतम स्वामी  के कैवल्य कल्याणक पश्चात प्रातः 5 . 30 बजे महेन्द्र कुमार तरुण कुमार कोचर परिवार ने मंदिर व चमत्कारी जैन दादाबाड़ी के मंगल पट्ट खोलकर सैकड़ों श्रद्धालुओं को दर्शन कराए ।सर्वप्रथम मंदिर  में श्रीमती मीना , प्रेरणा दिया कोचर ने प्रवेश कर नए झाडू से मंदिर की सफाई कर सूक्ष्म जीवों की जायना की फिर श्रीसंघ ने मंदिर में प्रवेश कर दर्शन किये ।  पुजारी आडो खोल दर्शन करवा दे मुझे नित दर्शन रो नेम दर्शन करवा दे भजन से माहौल भक्तिमय हो गया ।

इसके पश्चात महावीर स्वामी ,  सीमंधर स्वामी , गौतम स्वामी व दादागुरुदेव को लड्डू चढ़ाया गया ।  सीमंधर स्वामी जैन मंदिर व दादाबाड़ी ट्रस्ट के अध्यक्ष संतोष बैद , महासचिव महेन्द्र कोचर व ट्रस्टी नीलेश गोलेच्छा ने बताया कि सकल श्रीसंघ द्वारा गुरुभगवंत के साथ चैत्यवंदन की क्रिया की गई । निर्वाण व कैवल्य कल्याणक का लड्डू चढ़ाया गया । शुभ आशीर्वाद प्रदाता प्रतिष्ठाचार्य खरतरगच्छाधिपति आचार्य भगवंत जिन मणिप्रभ सूरीश्वर  म सा व कैवल्यधाम तीर्थ प्रेरिका शासन प्रभाविका प्रवर्तिनी  निपूणा  म सा की सुशिष्या प्रवचन प्रवीणा  स्नेहयशा   म सा की सुशिष्यओं ने गौतम रासा का श्रवण धर्मसभा को कराया।

निर्वाण एवं कैवल्य कल्याणक लड्डू चढ़ाने के लाभार्थी शासननायक महावीर स्वामी  मूलचंद  संतोष कुमार  सरला देवी बैद , सीमंधर स्वामी   राजेश  करुणा  सिंघी , अरिहंत हाईट्स ,  गौतम स्वामी   अजित कुमार श्रेयांस कुमार  पटनी , दादागुरुदेव का लड्डू महेन्द्र कुमार  सौरभ कुमार धाड़ीवाल परिवार हैं । चैत्यवंदन के बाद  सीमंधर स्वामी व दादा गुरुदेव की आरती व मंगलदीपक किया गया । कार्यक्रम पश्चात गुरुप्रसादी के लाभार्थी संतोष  सरला  बैद परिवार थे । नव वर्ष की प्रथम आरती का लाभ सी ए प्रेम चोपड़ा , प्रकाश चंद डॉ कमलेश जैन , अशोक पुष्पा देवी कोचर , उमेद चंद झाबक ने लिया ।

और भी

अमरकंटक एक्सप्रेस की ठोकर से युवक की मौत

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी के तेलीबांधा थाना इलाके में 23 अक्टूबर की शाम 5 बजे से लापता एक युवक जिसका नाम दीपेश साहू पिता ललित प्रसाद उम्र 27 वर्ष निवासी काशीराम नगर अपने परिजनों को बगैर बताए कहीं चला गया था जिसकी सूचना पर घर वालों ने 24 अक्टूबर को थाना तेलीबांधा में गुमशुदगी की सूचना पर रिपोर्ट दर्ज करा दी थी।

पुलिस की पतासाजी के बाद भी युवक की कोई जानकारी प्राप्त नहीं हुई। सोमवार 7 बज के आसपास अमरकंटक एक्सप्रेस की ठोकर से एक युवक की मौत की जानकारी पुलिस थाना गुढ़ियारी के रामनगर चौकी में सूचना मिली। मौके पर रामनगर चौकी प्रभारी ने मर्ग इंटीमेशन दर्ज कर आसपास के थानों में सूचना दी। सूचना पर तेलीबांधा थाने ने पुलिस के अनुसार मृतक की पहचान दीपेश साहू के रूप में की और परिजनों को सूचना दी। रेलवे पुलिस और रामनगर चौकी प्रभारी ने अमरकंटक एक्सप्रेस के ड्राइवर से मिली जानकारी पर बताया कि युवक मोबाइल पर बात करते हुए रेलवे ट्रैक पार कर रहा था जिसके कारण दुर्घटना में दीपेश की मौत हुई। इस घटना में दीपेश का एक हाथ कट गया और सिर पर गहरी चोट लगने से मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

और भी

कलेक्टर को अपने बीच पाकर बालिकाओं के चेहरे पर बिखरी मुस्कान

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने मंगलवार खम्हारडीह के बालिका गृह पहुँच वहाँ रहने वाली बालिकाओं के साथ दीवाली की ख़ुशियाँ बाँटी। कलेक्टर मंगलवार को पत्नी डॉ रश्मि भुरे के साथ बालिका गृह पहुँचे। अचानक कलेक्टर को अपने बीच पाकर सभी 40 बालिकाओं के चेहरों पर आश्चर्य से भरी मुस्कान आ गई। सभी ने पूरे उत्साह से उनका स्वागत किया और दीवाली की शुभकामनाएँ दी। कलेक्टर ने भी बालिका गृह की सभी बच्चियों को मिठाई बाँटी और उनके साथ दीवाली मनाई।

उन्होंने दीवाली पर बालिका गृह की अच्छी सजावट के लिए सभी बालिकाओं की तारीफ़ भी की और उनका हौसला बढ़ाया । डॉ भुरे ने बालिकाओं से हालचाल पूछा और बालिका गृह में रहने- खाने के साथ उनकी पढ़ाई आदि व्यवस्थाओं की भी जानकारी ली। उन्होंने सभी बच्चियों के लिए बेहतर सुविधाओं का इंतज़ाम करने के निर्देश अधीक्षक को दिए।

 

 

और भी

देवारी तिहार और गोवर्धन पूजा के लिए मुख्यमंत्री निवास सज-धज कर तैयार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ की परंपरा अनुसार की गई है। धूमधाम से मानने की तैयारी धान की बालियां,आम पत्ता, गेंदा फूल से मुख्यमंत्री निवास का परिसर सजाया गया है ।मुख्यद्वार को गेंदाफूल, आम पत्ते से सजाया गया है। मुख्यद्वार के ऊपर बंसी बजाते कृष्ण भगवान, द्वार के दोनों ओर लाठी लिए राउत नाचा करते पुरुषों का चित्र भी बहुत आकर्षक लग रहा है।  अंदरद्वार पर दीप लिए हुए महिलाओं की प्रतिमा और राउत नाचा में पहने जाने वाले खुमरी और सजी हुई लाठियों को आकर्षक ढंग से सजाया गया है.परिसर में गौरा-गौरी पूजन स्थल पर धान की बालियों से कलश और विशेष कलाकृति बनाई गयी  है। 

कार्यक्रम स्थल को ग्रामीण परिवेश का स्वरूप दिया गया है। घर को भी नांगर (हल), गाड़ा चक्का, टुकनी, रापा, कुदारी, सिल-लोड़हा, खटिया, कांवर, तुलसी चौरा, कंडील (लालटेन) से सजाया गया है दीवारों में पेड़-पौधे, तोता-मैना, सुआ नृत्य करती महिलाएं, उत्साह पूर्वक पटाखे फोड़ते बच्चे, गौरा-गौरी विसर्जन के लिए जाती हुई महिलाएं, राउत नाचा, गाय चराते और दूध दुहते ग्वाले को आकर्षक ढंग से चित्र के माध्यम से प्रदर्शित किया गया है। इसके अलावा राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा और बॉड़ी को भी आकर्षक ढंग से दिखाया गया है।

और भी