छत्तीसगढ़

दंतेवाड़ा के सुदुर गांव में पहाड़ी रास्तों से होते हुए पैदल पहुंची स्वास्थ्य विभाग की टीम

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ के गांव-गांव में स्वास्थ्य विभाग का अमला पहुंच रहा है। दंतेवाड़ा जैसे सुदूर और संवेदनशील क्षेत्रों में भी मेडिकल टीम वहां पहुंचकर लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करा रही है। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम ने लगभग 10 किलोमीटर पैदल चलकर तथा पहाड़ी रास्ते से होकर ग्राम बेंगापाल पहुंची और वहां शिविर लगाकर ग्रामीणों का उपचार किया। इस 22 सदस्यी सहित मेडिकल टीम में चिकित्सक  मेडिकल स्टाफ शामिल थे।

स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम द्वारा लगातार दुर्गम और पहुंचविहीन क्षेत्रों का भ्रमण किया जा रहा है। विकासखण्ड कुआकोण्डा के ग्राम पंचायत गुमियापाल के आश्रित गांव बेंगापाल में मेडिकल टीम द्वारा 380 लोगों की आबादी वाले इस गांव में स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लगभग 108 लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। जिसमें सभी लोगों का मलेरिया की भी जांच की गई। लक्षण वाले मरीजों की लैब जांच के साथ ही निशुल्क दवाइयों का वितरण, मच्छरदानी का वितरण किया गया। मेडिकल टीम के चिकित्सकों और पैरा मेडिकल स्टाफ द्वारा मलेरिया सहित विभिन्न मौसमी बीमारी से बचाव के लिए जरूरी सावधानियों के बारे में जागरूक किया गया। मेडिकल टीम द्वारा गर्भवती महिलाओं और बच्चों की भी जांच की गई। शिविर में बच्चों की जांच के दौरान दो बच्चों ने कुपोषण के गंभीर लक्षण दिखने कारण उन्हें एनआरसी में भर्ती के लिए रिफर किया गया।

गौरतलब है कि जिला प्रशासन द्वारा जिले के सभी पहुंचविहीन और संवेदनशील क्षेत्रों का चिन्हांकन कर वहां के लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए विशेष पहल की जा रही है। मेडिकल टीम द्वारा गांव में लोगों के चिकित्सीय उपचार के साथ ही विभिन्न पैथालॉजी जांच की सुविधा भी उपलब्ध करायी जा रही है। इसके अलावा ग्रामीणों को निःशुल्क दवाईयां भी उपलब्ध करायी जा रही है।

और भी

भेंट मुलाकात : ग्राम केरा में मुख्यमंत्री ने ग्रामीणों से योजनाओं का लिया फीडबैक

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री बघेल ने भेंट-मुलाकात के दौरान गुरुवार को पामगढ़ विधानसभा के ग्राम केरा में आमजनता से रूबरू चर्चा कर राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में सीधे फीडबैक लिया। ग्राम केरा के जवाहरलाल आदित्य ने मुख्यमंत्री को बताया कि वे 65 डिसमिल में खेती करते हैं। मुख्यमंत्री ने जब उनसे पूछा कि आपको राजीव गाँधी किसान न्याय योजना की राशि मिली या नहीं ? बैंक में जाकर खाता चेक किए या नहीं? तो जवाहरलाल ने बताया कि वह 15 दिन पहले ही बैंक गया था ,पैसा नहीं आया है। मुख्यमंत्री ने जवाहरलाल को बताया कि इस बार दीपावली का त्यौहार मनाने न्याय योजना की राशि एक नवम्बर से पहले 17 अक्टूबर को ही सबके खाते में दे दी गई है। यह दो दिन पहले की बात है। अब जाकर खाते की जांच करियेगा। किसान ने बैंक के अधिकारियों द्वारा ठीक से व्यवहार नहीं किए जाने की बात भी कही। मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंक के अधिकारी को तलब किया और जब किसान के खाते की जाँच कराई तो उनके खाते में राजीव गाँधी न्याय योजना से पैसा आना पाया गया। मुख्यमंत्री ने उन्हें बैंक जाकर पैसा निकालने की सलाह दी और बैंक अधिकारी को मंच पर बुलाकर कहा कि आप किसान को बुलाकर चाय जरूर पिलाना साथ ही उन्होंने किसान से कहा कि बैंक अधिकारी को पहचान लीजिए।

ग्राम बर्रा के किसान दिलेराम साहू ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने 250 किवंटल धान बेचा है। उनका 15 एकड़ का खेत है। धान बेचने के अलावा राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि से घर निर्माण और छट्ठी का आयोजन सहित रामायण कथा भी आयोजित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए बनाई गई योजना से उनको बेहतर लाभ मिल रहा है। इससे उनके चेहरे पर खुशी है।

अब खेत या आभूषण गिरवी रखने की जरूरत नहीं पड़ती-कृष्णा चन्द्रा
मुख्यमंत्री बघेल ने जब कार्यक्रम में राशनकार्ड नहीं बना पाने वाले हितग्राही को खड़े होने कहा तो ग्राम पिरीद के किसान कृष्णा चन्द्रा ने अपना हाथ उठाया और मुख्यमंत्री को बताया कि हम लोगों को रबी सीजन में नहर का पानी सिचाई के लिए चाहिए। मुख्यमंत्री ने उन्हें अन्य फसल के लिए प्रोत्साहित किया। किसान ने बताया कि उसका 7 एकड़ खेत है और राजीव गाँधी किसान न्याय योजना से 15 हजार 500 रूपए की राशि मिली है। 30 हजार रुपये का गोबर भी बेचा है। किसान ने मुख्यमंत्री को बताया कि आपके द्वारा शुरू की गई योजना का बेहतर लाभ मिल रहा है। उन्होंने खेती की जमीन और योजनाओं का लाभ की वजह से अपना राशनकार्ड नहीं बनाने की बात कही तो मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि सरकार सभी का राशनकार्ड बना रही है। एपीएल को 10 रुपये किलो में चावल दिया जाता है। किसान कृष्णा चन्द्रा ने अपनी शादी एक साल पहले ही होने की बात बताई तो मुख्यमंत्री ने उनसे कहा कि पहले बहू के मायके से नाम कटवाने और अपने गाँव में नाम जोड़ने के लिए कहा जिससे कि राशनकार्ड में एक अन्य सदस्य को अतिरिक्त चावल मिल सके।

ग्रामीण वृंदा बाई चन्द्रा ने मुख्यमंत्री को राजीवगांधी भूमिहीन मजदूर न्याय योजना से राशि मिलने की जानकारी दी। शुपालक विनोद कुमार शुक्ला ने मुख्यमंत्री को गोधन न्याय योजना से किसानों को लाभ होने की बात कही। उन्होंने बताया कि उनके पास 8 गाय है और 32 हजार किलो गोबर बेचकर 64 हजार प्राप्त किए।

महिला समूह ने वर्मी कम्पोस्ट से कमाए 2.75 लाख रूपए
ग्राम पुटपुरा की सुलोचनी बाई ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी समूह ने गौठान में 4200 बोरी वर्मी कंपोस्ट बनाया था जिसे बेचकर 2 लाख 75 हजार लाभ कमाई। वे मुर्गीपालन, बकरी पालन और मशरूम उत्पादन जैसे कार्य से भी जुड़ी है। इससे उनका घर का खर्च भी आसानी से निकल जाता है।

वृक्षारोपण की सफलता पर पचेड़ा के सरपंच को मिली शाबासी
मुख्यमंत्री बघेल ने जब रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के विषय में जानकारी दी तो ग्राम पचेड़ा के सरपंच कृष्ण कुमार कश्यप ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके गांव के गौठान में रीपा के माध्यम से रूरल इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना की जा रही है। उन्होंने इस योजना से ग्रामीण युवाओं को रोजगार के अवसर मिलने और महिलाओं को मशरूम, मछली पालन, मुर्गी, बकरी पालन से आगे बढ़ने की जानकारी दी। सरपंच ने मुख्यमंत्री को बताया कि गौठान में 10 डिसमिल जमीन पर गेंदे की खेती होने से सप्ताह में 1 हजार रुपये से अधिक का लाभ भी मिल जाता है। उन्होंने गौठान में सबसे अधिक पौधे लगाने और जीवित रखने की जानकारी दी तो मुख्यमंत्री ने उनको शाबासी देते हुए प्रशंसा भी की।

बहुत आगे बढ़ें बच्चे
स्वामी आत्मानन्द शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय जांजगीर की छात्रा मिष्ठी साहू और छात्र विभोर यादव ने मुख्यमंत्री को फर्राटेदार अंग्रेजी में अपने स्कूल की गतिविधियों के अलावा बेहतर शिक्षा मिलने की जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने उनसे छत्तीसगढ़ी में और विद्यार्थियों ने अंग्रेजी में जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में बेहतर शिक्षा के लिए आने वाले दिनों में लगभग 700 आत्मानन्द विद्यालय संचालित की जाएगी। उन्होंने सप्ताह में एक दिन छत्तीसगढ़ी में क्लास और एक संस्कृत की कक्षा होने की जानकारी देते हुए बताया कि इससे बच्चे अंग्रेजी के साथ अपने भाषा को भी सीख पाएंगे। उन्होंने बच्चों को बधाई देते हुए मन लगाकर पढ़ने और आगे बढ़ने भी कहा।

और भी

राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण डिजिटली करने पर मिला छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में अनेक क्षेत्रों में नवाचार किए जा रहे हैं। वहीं हितग्राहियों को त्वरित लाभ दिलाने की प्रक्रिया भी अपनाई जा रही है, जिनमें से योजनाओं का डिजिटलीकरण मुख्य रूप से शामिल है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत आर्थिक फसल बीमा पोर्टलों का एकीकरण छत्तीसगढ़ में डिजिटल भू-अभिलेख डाटाबेस (भुइयां) में अत्यंत कम समय में किया गया है। इस उपलब्धि के लिए भारत सरकार के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया है।


गौरतलब है कि 19 व 20 अक्टूबर को केरल के कोच्चि में आठवीं राष्ट्रीय अधिवेशन का आयोजन किया जा रहा है। अधिवेशन के पहले दिन छत्तीसगढ़ को उत्कृष्ट पुरस्कार प्रदान किया गया। यह पुरस्कार भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत खरीफ वर्ष 2022 से राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण छत्तीसगढ़ के डिजिटल भू-अभिलेख डाटाबेस भुइयां में सीमित समय में सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर दिया गया है। छत्तीसगढ़ की ओर से उत्कृष्ट पुरस्कार को विशेष सचिव एवं संचालक कृषि छत्तीसगढ़ शासन डॉ. अय्याज फकीर तम्बोली तथा संयुक्त संचालक कृषि, संचालनालय कृषि छत्तीसगढ़ बी.के. मिश्रा ने ग्रहण किया।

 
 
 
 
 
 
 

उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल का एकीकरण प्रदेश के डिजिटल भू-अभिलेख डेटाबेस (भुइयां) से होने से कृषकों की भूमि विवरण संबंधित जानकारी राष्ट्रीय फसल बीमा पोर्टल में भुइयां पोर्टल से सत्यापन उपरांत ही इंद्राज की जा सकेगी। इससे कृषकों के सहीं खसरा नंबर रकबा तथा सही ग्राम की जानकारी पोर्टल पर इंद्राज होने से फसल बीमा आवरण तथा दावा भुगतान की कार्यवाही सुगमतापूर्वक पारदर्शिता के साथ क्रियान्वित होगी।

 

 

 
और भी

अब ट्रेन के अंदर भी रहेगी पैनी नजर, 190 कोचों में लगे सीसीटीवी कैमरे

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा तथा ट्रेनों में अपराध की रोकथाम, संदिग्ध गतिविधि का पता लगाने और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखकर ट्रेनों के कोच में क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे का प्रावधान किया जा रहा है। अब तक 110 एलएचबी कोच, 72 ईएमयू के कोच तथा 08 डेमू कोच में क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाए जा चुके है । इससे यात्रियों का सफर सुरक्षित और आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ सुरक्षा के प्रति आश्वस्त होगा । ट्रेनों में किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों की सूचना प्राप्त होने पर इन कैमरों की मदद से डाटा को डाउनलोड करके उनका विश्लेषण कर आगे की कार्रवाई की जा सकेगी ।



इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अंतर्गत यात्री ट्रेनों में दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग, हमसफर एक्स्प्रेस के 22 कोच, कोरबा-अमृतसर-कोरबा, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस के 38 कोच, बिलासपुर-भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस के 13 कोच, बिलासपुर-पुणे व बिलासपुर-चेन्नई एक्सप्रेस के 06 कोच, बिलासपुर-पटना व बिलासपुर-एर्नाकुलम एक्सप्रेस के 04 कोच, दुर्ग-निज़ामुद्दीन, संपर्कक्रांति व दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस के 16 कोच सहित 11 स्पेयर कोच शामिल है ।  

इसी प्रकार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में चलने वाली बल्लारसाह-गोंदिया मेमु के 12+12 कोच, चांदाफ़ोर्ट-गोंदिया मेमु के 12 कोच, गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमु के 12 कोच,  झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमु के 12 कोच, केवटी-रायपुर डेमू के 8 कोच सहित 12 स्पेयर कोचों में क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाए जा चुके  है ।

ट्रेनों में कोच के अतिरिक्त दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में कई स्टेशनों के प्लेटफार्म व स्टेशन परिसरों में भी क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे का प्रावधान किया जा चुका है । इसी कड़ी में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के 12 स्टेशनों में लगभग 360 क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे लगाए गए है । इन कैमरों की मदद से आपराधिक एवं संदिग्ध गतिविधियों की रोकथाम के साथ स्टेशनों पर यात्रियों के छूटे हुए सामानों की बरामदगी में भी सहायता मिल रही है । इसके अतिरिक्त संदिग्धों एवं अपराधियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने तथा विवाद सुलझाने में कैमरे के फुटेज साक्ष्य के तौर पर उपयोग में लाये जा रहे है । साथ ही साथ रेलवे की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले शरारती तत्वों और रेल में अपराध करने वालों पर भी अंकुश लगाने में क्लोज सर्किट टेलीविजन (सीसीटीवी) कैमरे महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है । फरवरी 2021 से अभी तक 21 मामलें को सीसीटीवी के द्वारा डिटेक्ट किया गया है, जिसमें 22 लोगों की गिरफ्तारी तथा 13 लाख से अधिक मूल्य की  संपत्ति बरामद की गई ।

यात्रियों विशेषतया महिला यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु 'मेरी सहेली' अभियान चलाई गई है । इस अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की टीम ट्रेन में सफर कर रही महिला यात्रियों के पास जाकर उनसे बात करती है । अगर महिला यात्री को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर उसे तुरंत हल किया जाता है । इसके अलावा यात्रियों को एक हेल्पलाइन लाइन नम्बर भी दिया गया है जिस पर शिकायत करने पर तुरंत एक्शन लिया जाता है ।

महिला यात्रियों की सुविधा, सुरक्षा व सम्मान की सार्थक पहल के लिए महत्वपूर्ण स्टेशनों  में ‘अक्षिता’ सेफ बबल का सफल प्रयोग व क्रियान्वयन किया गया है, जो कि प्लेटफार्म पर प्रतीक्षारत महिला यात्रियों के लिए सुरक्षित व सुविधापूर्ण स्थान उपलब्ध कराता है । इसके अतिरिक्त प्रतिदिन यात्रा करने वाली महिलाओं के लिए तेजस्विनी वाट्सएप ग्रूप का सफल संचालन किया जा रहा है । यात्रियों की सुरक्षित एवं संरक्षित यात्रा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसे सुनिश्चित करने हेतु निरंतर नई तकनीक का समावेश किया जा रहा है ।

और भी

क्षेत्रीय प्रबंधक दास ने खरीदी सामग्री, सी-मार्ट को दिया 35 गिफ्ट हेम्पर का ऑर्डर

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। क्षेत्रीय प्रबंधक, बैंक ऑफ  बड़ौदा राजेश कुमार दास ने आज महिला समूहों की ओर से घरेलू उत्पादों और सजावटी सामग्री की सी-मार्ट में खरीदी की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जि़ला पंचायत एस. आलोक ने उन्हें दीपावली के लिए महिला स्व-सहायता समूह की ओर से निर्मित गिफ्ट हेम्पर भेंट किया। गिफ्ट हेम्पर उन्हें इतना पसंद आया कि उन्होंने तुरंत ही 35 गिफ्ट हेम्पर का ऑर्डर दिया। ताकि वे दीपावली पर अपने करीबी नाते रिश्तेदारों, सगे-संबंधियों, दोस्तों और कर्मचारियों को ये गिफ्ट हेम्पर भेंट कर सकें। इतना ऑर्डर मिलने पर बिहान दीदियां काफी खुश थी। स्थानीय उत्पादों को खरीदने के लिए अब लोगों का रुझान सी-मार्ट की ओर बढऩे लगा है। 

प्रबंधक दास ने हाथ ट्राली ले कर घूम कर सी-मार्ट में रखी सामग्री देखी और घरेलू उपयोगी समान, सजावटी सामग्री की खरीदी की। उन्होंने सी-मार्ट की सलीके से रखे गए समान और सजावट की तारीफ की। क्षेत्रीय प्रबंधक दास ने दीदियों से बातचीत की। बिहान दीदियों ने उन्हें बताया दीपावली त्यौहार को देखते, गिफ्ट पैक, एलईडी बल्ब, अगरबत्ती, सजावटी समान के साथ ही नमकीन बरी, पापड़, अचार, साबुन, आदि की बिक्री काफी है। इस मौके पर लीड बैंक प्रबंधक अनुराग श्रीवास्तव साथ थे। कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने भी विभिन्न पर्वों के अवसर पर स्थानीय स्व-सहायता समूहों की ओर से तैयार किए गए गिफ्ट पैक का संजीवनी या सी-मार्ट के माध्यम विक्रय क्रय करने का आग्रह किया है। ताकि स्थानीय उत्पादों को और बढ़ावा मिले साथ ही स्थानीय लोगों को रोजग़ार मिले। 

 

ग्रामीण अर्थव्यवस्था का विकास करने के लिए गांवों में तैयार उत्पादों को शहरों के मार्केट से जोडऩे के लिए सी-मार्ट की योजना को लागू की गयी है, जिसके माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों को बढ़ावा देने के लिए गांवों में तैयार उत्पादों को शहरों के बाजारों से जोड़ा जा रहा है और शहरों में सी-मार्ट को आधुनिक शोरूम की तरह स्थापित किया गया है। इस सुविधा से राज्य मे रोजगार को बढ़ावा मिल रहा है और राज्य के ग्रामीण नागरिको के जीवन स्तर मे सुधार भी आ रहा है।

और भी

लोकतंत्र की रक्षा में गांधी परिवार की पहल सदैव अनुकरणीय : अरुण वोरा

 कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित होने पर विधायक वोरा ने खड़गे को दी बधाई

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। देश की सबसे पुरानी एवं सबसे बड़ी पार्टी का बहुप्रतीक्षित अध्यक्ष चुनाव सम्पन्न हो गया है। वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने सांसद शशि थरूर को लगभग 7 हजार मतों से मात दी है। खड़गे की जीत पर दुर्ग शहर से वरिष्ठ कांग्रेस विधायक एवं राज्य भंडारगृह निगम के अध्यक्ष अरुण वोरा ने भी उन्हें ट्वीट कर बधाई दी है। साथ ही वोरा ने कहा कि उनके पिता एवं दिग्गज कांग्रेसी रहे मोतीलाल वोरा एवं मल्लिकार्जुन खड़गे ने पांच दशकों से भी अधिक समय तक कांग्रेस को मजबूत करने का कार्य किया है जिस कारण मल्लिकार्जुन खड़गे से उनका पारिवारिक रिश्ता है। उन्होंने सदैव ही इस बात पर विश्वास रखा है कि गांधी परिवार का मार्गदर्शन एवं त्याग व बलिदान की विरासत कांग्रेस को देश भर में एकजुट रखने के लिए आवश्यक है।

आंतरिक लोकतंत्र का अन्य दलों के लिए अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अध्यक्ष पद के चुनाव कराए गए हैं पार्टी का आंतरिक लोकतंत्र हो या देश का लोकतंत्र सोनिया-राहुल गांधी ने सदैव तत्परता से लोकतंत्र की रक्षा के लिए आवाज मुखर की है। अरुण वोरा ने उम्मीद जताई कि मल्लिकार्जुन खड़गे के नेतृत्व में कांग्रेस पार्टी जल्द ही अप्रत्याशित सफलता अर्जित करेगी। कांग्रेस शासित राज्यों विशेष कर छत्तीसगढ़ की जनकल्याणकारी योजनाओं को देश ही नहीं विश्व भर में सराहना मिल रही है। भाजपा की कुनीतियों से छुटकारा पाने एक बार फिर देश की जनता कांग्रेस की ओर उम्मीद की नजर से देख रही है। राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से केंद्र सरकार विचलित है जो बात किसी से छिपी नहीं है, जल्द ही इसके सकारात्मक परिणाम निकलेंगे।

और भी

जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक, जनहित के विभिन्न विषयों पर हुई चर्चा

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक आज जिला पंचायत सभा कक्ष में अध्यक्ष अरूण सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान पशु चिकित्सा विभाग को जिले के सभी गौठानों में सतत निगरानी कर बीमार पशुओं का पता लगाकर उनका इलाज करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बिलासपुर व जीपीएम जिले के समस्त विभागों से जनहित से जुड़े विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई।

बैठक में सदस्य जितेंद्र पाण्डेय व प्रतिनिधि घनश्याम कौशिक ने पशु चिकित्सा विभाग को सतत निगरानी कर बीमार पशुओं का इलाज करने के निर्देश दिए। इसी तरह कृषि विभाग और गौठान समिति को संयुक्त रूप से गौठानो में पशुओं के लिए चारे व पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा। सदस्य मीनू सुमंत यादव ने कोनी थाने से तुर्काडीह पुल तक सड़क के जर्जर होने व दुर्घटना की संभावना होने का मुद्दा उठाया। इसी तरह सदस्य जितेंद्र पाण्डेय ने काठाकोनी-बहतराई के जर्जर पुल, सदस्य राजेश्वर भार्गव ने सोन-बसंतपुर-अमलडीहा व भरारी-बोहारडीह मार्ग के जर्जर होने, प्रतिनिधि घनश्याम कौशिक ने छतौना-सकर्रा मार्ग के जर्जर होने व सदस्य नूरी दिलेन्द्र कौशिल ने खम्हरिया-सोंठी व खम्हरिया-बिटकुला-निरतु के बेहद जर्जर होने का मुद्दा उठाया। इस संबंध में संबंधित विभाग ने जल्द से जल्द निर्माण करने व उसके पहले पेंचवर्क कर सड़क को आवागमन लायक बनाने का आश्वासन दिया।

विधायक प्रतिनिधि मनोज गुप्ता ने केंदा में एक किलोमीटर क्षेत्र में सड़क के दोनों ओर बेजा कब्जा होने व कार्यवाही करने का मुद्दा उठाया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से सदस्य जितेंद्र पाण्डेय व अंकित गौरहा ने कहा कि विभाग नए हैंडपंप भले ही न लगाएं, लेकिन जो हैंडपंप पहले से स्थापित हैं, वे बिगड़े हालात में नही होने चाहिए। सभी चालू रहें। विभाग ने इसका ध्यान रखते हुए आवश्यक सुधार करने की बात कही। बैठक में बिलासपुर व जीपीएम के सभी जिला पंचायत सदस्यों के अलावा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयश्री जैन, जीपीएम के पीडी खूंटे सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। 

किसी गांव को सौर उजला मॉडल गांव बनाने का प्रस्ताव :

अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान ने क्रेडा के अधिकारियों को जि़ले की किसी पहुंच विहीन या विद्युत विहीन एक पंचायत को शत प्रतिशत सौर उजला बनाकर एक मॉडल पंचायत के रूप में तैयार करने का प्रस्ताव रखा है। इस संबंध में क्रेडा के अधिकारियों ने ऐसे गांव का पता लगाकर आवश्यक संसाधन की व्यवस्था कर जानकारी देने व इस प्रस्ताव को मूर्त रूप देने की बात कही है।

 

 
और भी

केशकाल घाट में 20 से 23 अक्टूबर तक मालवाहक वाहनों व ट्रकों की आवाजाही रहेगी बंद

 

 

 

 कोण्डागांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के केशकाल घाट में सड़क मरम्मत कार्य संचालित होने के कारण 20 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही बंद रहेगी। इस दौरान उक्त मार्ग से बसें व छोटी चौपहिया तथा दुपहिया वाहनें संचालित रहेगी। 

उक्त अवधि में मालवाहक वाहन तथा ट्रकें वैकल्पिक मार्ग के रूप में रायपुर से जगदलपुर आने के दौरान माकड़ी ढाबा कांकेर से भानुप्रतापपुर-अंतागढ़ व नारायणपुर होकर कोण्डागांव आ सकते हैं। वहीं जगदलपुर से रायपुर जाने वाले मालवाहक वाहन तथा ट्रकें कोण्डागांव से नारायणपुर-अंतागढ़ एवं भानुप्रातपपुर होकर माकड़ी ढाबा कांकेर स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग में पहुंच सकते हैं। इस बारे में एसडीएम केशकाल शंकरलाल सिन्हा ने बताया कि कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार केशकाल घाट में सड़क मरम्मत कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने के दृष्टिकोण से मरम्मत कार्य को तेजी के साथ संचालित किया जा रहा है। जिसके कारण उक्त मार्ग में मालवाहक वाहनों तथा ट्रकों की आवाजाही उक्त नियत तिथि एवं समय के दौरान बंद रहेगी। आम जनता की सुविधा के मद्देनजर उक्त अवधि में बसों और कार, बुलेरो, सूमो, पिकअप ईत्यादि छोटी चौपहिया तथा दुपहिया वाहनों की आवाजाही जारी रहेगी।

और भी

स्वच्छता जागरूकता लाने एनएसएस ने निकाली स्वच्छता रैली

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नगर निगम, स्वच्छ भारत मिशन अभियान के साथ मिलकर राष्ट्रीय राष्ट्रीय सेवा योजना एनएसएस ने साफ सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने स्वच्छता रैली निकाली। सड़क पर पड़े कचरे को उठाकर लोगों को जागरूकता का संदेश दिया। 

स्वच्छ भारत मिशन अभियान के कार्यपालन अभियंता रघुमणि प्रधान ने बताया कि आज सुबह 7 बजे से 9 बजे तक कोतवाली चैक से लेकर जयस्तम्भ चैक तक स्वच्छता का संदेश देने अभियान चला। इसमें भारत सरकार के स्वच्छता और खेल मंत्रालय  के भोपाल रीजन के असिस्टेंट डायरेक्टर कबीर जी, रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति के एल वर्मा,  निगमायुक्त मयंक चतुर्वेदी, अपर आयुक्त सुनील चन्द्रवशी, जोन क्रमांक 4 के जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव के साथ ही रविवि और दुर्गा कॉलेज के 100 से भी अधिक छात्र- छात्राएं भी शामिल थे। इस दौरान कोतवाली चैक से लेकर जयस्तम्भ चैक तक की सड़क की चकाचक सफाई कर जागरूकता रैली निकाली गई। इसके बाद जयस्तम्भ चैक पर जनसभा का जागरूकता का संदेश दिया गया।

और भी

नगर निगम क्षेत्र में शुरू होंगे 13 वेंडिंग जोन

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महापौर  एजाज ढेबर के मार्गदर्शन में रायपुर नगर निगम क्षेत्रांतर्गत पथ विक्रेताओं के सुव्यवस्थित प्रबंधन के लिए गठित नगर विक्रय समिति की अनुशंसा पर शहर में 13 वेंडिंग जोन की शुरूआत की जा रही है। वेंडिंग जोन में पथ विक्रेताओं के विस्थापन से जहां यातायात में होने वाले अवरोध को दूर किया जा सकेगा, वहीं नगर निगम इन वेंडर्स को बुनियादी सुविधाएं भी सुलभ कराएगा।

नगर निगम आयुक्त  मयंक चतुर्वेदी ने इस संबंध में बताया कि पथ विक्रेता योजना के तहत जिला पुलिस, यातायात पुलिस और योजना प्राधिकरण के साथ समन्वय स्थापित कर नगर निगम द्वारा पथ विक्रेताओं को सुविधा प्रदान करने के साथ ही विक्रेतानुकूल नीतियों के उन्नयन हेतु रणनीति तैयार की गई है। इसके आधार पर शहरी वेंडिंग प्रक्षेत्र में प्रकाश, जल, नाली, अपशिष्ट निपटान जैसी बुनियादी सुविधाएं भी सुलभ होंगी।

उन्होंने आगे बताया कि इस हेतु गठित नगर विक्रय समिति की अनुशंसा पर वर्तमान में रायपुर नगर निगम के 6 जोन में 13 वेंडिंग जोन की शुरूआत प्रथम चरण में की जा रही है। इसके अंतर्गत जोन क्र. 2 में अब्दुल हमीद वार्ड क्र. 36 के सिंधी मार्केट मोदहापारा के गली नंबर 01(लक्ष्मी स्टेशनी गली), गली नंबर 02 (पंजाब एवं सिंधबैंक गली), गली नंबर 03 (मौदहापारा थाना के सामने) और गली नंबर 04 (गुजराती स्कूल गेस्ट हाउस) में वेंडिंग जोन बनाए जा रहे है। ये चार विक्रय प्रक्षेत्र नाईट चैपाटी के रूप में संचालित होंगे। इसके अलावा जोन क्र. 04 में पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड क्र. 35 के केनाल रोड के बाजू अहिल्या बाई होलकर चैक एवं डॉ. विपिन बिहारी सूर वार्ड क्र. 64 के कैलाशपुरी ढाल से मारवाड़ी श्मशान घाट

जाने वाले मार्ग तक, जोन क्र. 05 में ठाकुर प्यारेलाल वार्ड क्र. 40 के जोन कार्यालय के पास आरकेसी गेट से सुलभ तक, जोन क्र. 06 में डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी वार्ड क्र. 61 के भाठागांव नाका चैक ऑटो स्टैंड के पास, मोरेश्वर राव गद्रे वार्ड क्र. 59 के मठपुरैना त्रिमूर्ति मंदिर के सामने, श. पंकज विक्रम वार्ड क्र. 58 के छ.ग. बोर्ड ऑफिस के पास टैगोर नगर, जोन क्र. 08 में वीर सावरकर नगर वार्ड क्र. 01 के हीरापुर बाजार पुरानी पानी टंकी के पास, माधवराव सप्रे वार्ड क्र. 69 के रायपुरा विसर्जन कुंड के पास, जोन क्र. 10 में गुरूघासीदास वार्ड क्र. 49 के एक्स्प्रेस वे तेलीबांधा थाना रोड से शीतला माता नर्सरी तक विक्रय प्रक्षेत्र निर्धारित किए गए है। नगर निगम द्वारा इन सभी प्रक्षेत्रों में मूलभूत बुनियादी सुविधाएं सुलभ कराई जाएगी। अगले चरण में नगर विक्रय समिति के परामर्श के उपरांत शेष जोन में वेंडिंग प्रक्षेत्र चिन्हित किए जाएंगे। वेंडिंग जोन व पथ विक्रेताओं के पहचान में शहरी आजीविका मिशन को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है।

इन सभी वेंडिंग जोन में उन्हीं पथ विक्रेताओं को अनुमति प्रदान की जाएगी, जो नगर निगम द्वारा किए गए सर्वेक्षण में  चिन्हित किए गए हैं। ऐसे पथ विक्रेताओं को पृथक से पहचान पत्र और विक्रय प्रमाण पत्र भी नगर निगम द्वारा प्रदान किया जा रहा है।

और भी

राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर हर दिन हर घर आयुर्वेद पखवाड़ा का आयोजन

आयुर्वेद जीवन जीने की शैली

 राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सातवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर 18 अक्टूबर को चिखली स्थित स्कूल में हर दिन हर घर आयुर्वेद थीम पर पखवाड़े का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक राजनांदगांव में की प्रभारी व आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने विद्यार्थियों को आयुर्वेद में वर्णित दिनचर्या, ऋतुचर्या, सदवृत्त, अचार रसायन (अच्छे आचरण) को अपनाने प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद का उद्देश्य स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा एवं रूग्ण व्यक्ति की चिकित्सा है। 

स्वस्थ व्यक्ति के स्वास्थ्य की रक्षा व प्रतिरक्षा तंत्र को मजबूत करने के लिए आयुर्वेद में वर्णित दिनचर्या (दिन के प्रारंभ से शयन तक आहार, विहार, आचरण का नियम), ऋतुचर्या (छह ऋतुओं के अनुसार ऋतु परिवर्तन के साथ आहार-विहार में परिवर्तन) सद्वृृत्त (अच्छा आचरण) को अपनाना चाहिए। इससे हमारे शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित होते हैं। शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य एक दूसरे का अनुवर्तन करते हैं। आयुर्वेद पूर्ण रूप से जीवन का विज्ञान है। जीवन जीने की शैली है। आयुर्वेद के चरक संहिता के चिकित्सा स्थान में वर्णित मेध्य रसायन के नित्य उपयोग से विद्यार्थियों के मानसिक विकास को बल मिलेगा और निरंतर मानसिक स्वास्थ्य को बनाये रखने में भी सहायक होता है।

 
 
 

आयुर्वेद दिवस के अवसर पर शासकीय आयुष पॉली क्लीनिक राजनांदगांव में आयुर्वेद औषधीय पौधों की पहचान, उपयोग के विषय में जनसामान्य को जानकारी दी गयी। छत्तीसगढ़ आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज मनकी राजनांदगांव के सहयोग से औषधीय पौधों का वितरण किया गया। द्रव्यगुण विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा आयुर्वेद औषधीय पौधों के विषय में जानकारी प्रदान की गयी। रीडर काय चिकित्सा डॉ. मुकेश बिसेन की ओर से आयुर्वेद दिवस के विषय में जानकारी दी गयी। वरिष्ठ नागरिक कमलेश्वर व विद्या कामड़े की ओर से उद्बोधन दिया गया। इस अवसर पर शासकीय आयुष पॉलीक्लीनिक के कर्मचारियों हेमलता बड़ा, कीर्ति वही हरि, अनुसुइया साहू, अनीता, फुलेश निर्मलकर, दामिनी चौहान, मनकी आयुर्वेद कॉलेज के विद्यार्थी व जनसामान्य उपस्थित थे।

 
 
 

आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रज्ञा सक्सेना ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार हर दिन हर घर आयुर्वेद विषय पर 20 अक्टूबर 2022 को एक विशेष जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन व सियान जतन क्लीनिक के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से नि:शुल्क हीमोग्लोबिन ए ब्लड शुगर व नेत्र जांच की जाएगी। जिला स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन चिखली स्थित शासकीय आयुष पॉली क्लिनिक में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. रमाकांत शर्मा के निर्देशन में 23 अक्टूबर 2022 को किया जाएगा।

और भी

गढत हे नवा छत्तीसगढ़ : प्रदेश की आंचलिक खबरें एक नजर में

महासमुंद : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन: युवाओं को रोजगार स्थापित करने दिया जाएगा ऋण 

युवाओं को स्वरोजगार स्थापित करने के लिए प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पीएमईजीपी) अंतर्गत महासमुंद जिले में वर्ष 2022-23 के लिए जिला व्यापार व उद्योग केन्द्र की ओर से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

महासमुंद : कलेक्टर क्षीरसागर ने पटाखा विक्रय स्थल पर समुचित सुरक्षा व्यवस्था के दिए निर्देश

जिला दंडाधिकारी व कलेक्टर निलेशकुमार क्षीरसागर ने आदेश जारी कर दीपावली के अवसर पर सभी अनुविभाग के अनुविभागीय दंडाधिकारी, मुख्य नगरपालिका अधिकारी, और जिला सेनानी को आपस में समन्वय बनाकर जिले में शांति व सुरक्षा व कानून व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

बेमेतरा : मिट्टी के दीये बेचने वालों से कोई शुल्क न वसूला जाएं : कलेक्टर

दीपावली पर्व पर कुम्हार व अंचल के ग्रामीणों की ओर से मिट्टी से दीये बनाये जाते है तथा इस पर्व पर बाजारों में विक्रय के लिए लाया जाता है। दीये बेचने के लिए आने वाले ग्रामीणों को किसी प्रकार की असुविधा न हो इसका पूर्ण रूप से ध्यान रखा जावे। नगर पालिका/नगर पंचायत क्षेत्र में इनसे पसरा शुल्क के नाम पर किसी भी प्रकार की कर (टैक्स) की वसूली न की जावें। 

बेमेतरा : शासकीय कार्य में लापरवाही, ग्राम पंचायत सरदा सचिव निलंबित

बेमेतरा जिले के विकासखंड बेरला के अन्तर्गत ग्राम पंचायत सरदा में पदस्थ सचिव नीतू साहू को शासकीय कार्य में उदासीनता व लापरवाही बरतने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस आशय का आदेश जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी की ओर से जारी कर दिया गया है।

कवर्धा : 1 नवंबर से शुरू होगी धान की खरीदी, कलेक्टर ने की धान खरीदी के तैयारियों की समीक्षा

कलेक्टर जनमेजय ने आज यहां कलेक्ट्रोरट सभा कक्ष में खरीफ  विपणन वर्ष 2022-23 में धान खरीदी के तैयारियों की गहन समीक्षा की। कलेक्टर ने 1 नवंबर से शुरू होने वाली धान खरीदी के लिए आवश्यक तैयारियां करने के निर्देश दिए। कलेक्टर महोबे ने संबंधित अधिकारियों को धान खरीदी कार्य प्रारंभ होने के पूर्व से ही धान खरीदी केन्द्रों का नियमित निरीक्षण करने के लिए निर्देशित किया।

कवर्धा : कलेक्टर महोबे ने सुनी दूर-दराज, वनांचल से पहुंचे ग्रामीणों की समस्या

कलेक्टर जनमेजय महोबे ने आज जिला कार्यालय में दूर-दराज से पहुंचे वनांचल, ग्रामीणों की समस्याओं और मांगों को गंभीरता पूर्वक सुनी और नियमानुसार त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए। 

उत्तर बस्तर कांकेर: अनिल साहू बना गोबर बेचकर मनिहारी दुकान का मालिक

राज्य शासन की ओर से गोधन न्याय योजना अंतर्गत 20 जुलाई 2020 से 2 रुपए प्रतिकिलो की दर से गोबर खरीदी का कार्य प्रांरभ किया गया है। इस योजना के क्रियान्वयन से ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती मिल रही है। गौठानों में गौठान समितियों की ओर से पशुपालकों से गोबर खरीदी का कार्य किया जा रहा है तथा पन्द्रह दिवस के भीतर राशि भी उनके खाते मे हस्तांतरित की जा रही है।

दंतेवाड़ा : पूना माड़ाकाल सेल ने किया सपनों को साकार

जिले में लोगों को रोजगारोन्मुखी अवसर प्रदान करने के लिए जिले के सभी विकासखंड स्तर पर पूना माड़ाकाल सेल का गठन किया गया है। इस सेल के तहत जो स्थानीय निवासी स्वरोजगार चाहते है, ऐसे इच्छुक हितग्राही आवेदन कर रोजगार प्राप्त कर सकते है। जिले मे पूना माड़ाकाल सेल के तहत स्वरोजगार तथा रोजगार के अनगिनत अवसर प्रदान किया जा रहा है। 

 

 

और भी

शिवरीनारायण में उपन्यासकार ठाकुर जगमोहन सिंह के नाम पर बनेगा पुस्तकालय

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री ने भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरान आज जांजगीर-चांपा जिले के शिवरीनारायण नगर के रेस्ट हाउस में विभिन्न समाजों के प्रमुख और सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सामाजिक गतिविधियों और उनकी समस्याओं के बारे में चर्चा की। इस मौके पर मुख्यमंत्री का अन्य पिछड़ा वर्ग संगठन द्वारा ठेठरी-खुरमी सहित अन्य छत्तीसगढ़ी पकवानों से तौलकर उन्हें सम्मानित किया गया। औषधी विक्रेता संघ की ओर से मुख्यमंत्री को छायाचित्र भेंट किया गया। सतनामी समाज नवागढ़ और पामगढ़ द्वारा देशभर में हुए सर्वे में सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री बनने पर श्री भूपेश बघेल को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

मुख्यमंत्री ने सामाजिक संगठनों के मुलाकात के दौरान विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधियों की मांग पर एक करोड़ 60 लाख रूपए की स्वीकृति प्रदान की। इस मौके पर उन्होंने शिवरीनारायण में उपन्यासकार ठाकुर जगमोहन सिंह के नाम पर पुस्तकालय बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि ठाकुर जगमोहन सिंह प्रसिद्ध उपन्यासकार के साथ ही शिवरीनारायण के तहसीलदार भी रह चुके हैं। मुख्यमंत्री ने ठाकुर समाज द्वारा जांजगीर में महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कलेक्टर को जगह का अवलोकन कर स्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए। 

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में सिक्ख समाज को पामगढ़ विकासखंड के गुरूद्वारे में धर्मशाला निर्माण के लिए 20 लाख रूपए और घाट निर्माण की भी स्वीकृति दी। इसी प्रकार स्वर्णकार समाज को सामुदायिक भवन के लिए 15 लाख रूपए, नायक बंजारा समाज को सामुदायिक भवन के लिए 25 लाख रूपए की मंजूरी दी। इसी प्रकार केशरवानी समाज की धर्मशाला उन्नयन के लिए 20 लाख रूपए, राहौद में देवांगन समाज की धर्मशाला में अतिरिक्त कक्ष निर्माण और केसला में शाकंभरी भवन के लिए 10-10 लाख रूपए, सतनामी समाज की मांग पर शिवरीनारायण में सामाजिक भवन और केंवट निषाद समाज के छात्रावास भवन के लिए 25-25 लाख रूपए, सत्गुरू सेवा समिति पामगढ़ को सांस्कृतिक भवन और मंच निर्माण के लिए 10 लाख रूपए की मंजूरी दी। इस अवसर पर विधायक पामगढ़ श्रीमती इंदु बंजारे, अध्यक्ष छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल श्री अटल श्रीवास्तव सहित अन्य जनप्रतिनिधि और पदाधिकारी भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने परशुराम चौक के नामकरण और गुरू घासीदास सतगंवा मेला समिति द्वारा मेला स्थल पर सौंदर्यीकरण की बात पर सहमति व्यक्त की। यादव समाज के भवन और स्कूल की मरम्मत और पामगढ़ ब्लॉक के रींवा गांव में पहुंच मार्ग सारथी समाज के लिए मुक्तिधाम निर्माण की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने कुर्मी समाज द्वारा सरदार पटेल चौक बनाने की मांग और राहौद को तहसील बनाने की मांग पर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

और भी

प्रतिष्ठानों व कार्यालयों के समीप रैली, जुलूस, धरना प्रदर्शन पर प्रतिबंध

कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने जारी किया आदेश

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी ने आमजनता के आवाजाही की सुविधा को दृष्टिगत रखते हुए प्रशासनिक व कानून दृष्टिकोण से प्रतिष्ठानों व कार्यालयों के 100 मीटर की परिधि में रैली, जुलूस, धरना व विरोध प्रदर्शन के लिए प्रतिबंधित क्षेत्र घोषित किया है।

जारी आदेश के अनुसार उच्च न्यायालय छत्तीसगढ़ परिसर, जिला व सत्र न्यायालय परिसर, संभागीय आयुक्त कार्यालय परिसर, कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी कार्यालय परिसर, पुलिस अधीक्षक कार्यालय परिसर, सिम्स व जिला अस्पताल के 100 मीटर की परिधि को सरंक्षित क्षेत्र घोषित करते हुए रैली, जुलूस, धरना विरोध प्रदर्शन आदि को प्रतिबंधित किया है। यदि कोई प्रतिबंधित गतिविधि इन क्षेत्रों में की जाती है तो अधिनियम की धारा 26(3) व (4) के तहत कार्यवाही की जाएगी।

 
और भी

राज्य उपभोक्ता फोरम के अध्यक्ष बने जस्टिस गौतम चौरड़िया

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राज्य सरकार ने हाईकोर्ट के रिटायर्ड जस्टिस गौतम चौरड़िया को छत्तीसगढ़ राज्य उपभोक्ता विवाद प्रतितोष आयोग (राज्य उपभोक्ता फोरम) का अध्यक्ष नियुक्त किया है।


बता दें कि जस्टिस चौरड़िया ने अधिवक्ता के रूप में न्यायिक जीवन की शुरुआत की। उन्होंने तीन वर्ष तक अधिवक्ता के रूप में काम किया। इसके बाद 23 साल तक न्यायिक सेवा में रहे। इस साल जुलाई में वे रिटायर हुए। चार साल पहले उन्हें हाईकोर्ट में जज बनाया गया था। इससे पहले वे रजिस्ट्रार जनरल रहे।

 

 

 

और भी

राज्य स्थापना दिवस पर 1 नवम्बर को होगा राज्योत्सव का आयोजन

विभागीय उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी सहित होगा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

कोण्डागांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर 1 नवम्बर को जिला स्तर पर एक दिवसीय राज्योत्सव का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर विभिन्न विभागों की ओर से शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं-कार्यक्रमों के क्रियान्वयन और विभागीय उपलब्धियों पर आधारित विकास प्रदर्शनी लगायी जाएगी। वहीं संध्या में स्थानीय लोक कलाकारों व अन्य कलाकारों का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। राज्य स्थापना दिवस पर शासकीय कार्यालयों व भवनों पर रोशनी की जाएगी। 

कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में राज्योत्सव तैयारी बैठक के दौरान सभी विभागों के अधिकारियों को राज्योत्सव के लिए समय पूर्व आवश्यक तैयारी सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिए गए। जिसके तहत राज्योत्सव आयोजन स्थल विकास नगर स्टेडियम की साफ-सफाई व रंग-रोगन, मंच व बैठक की व्यवस्था, विद्युत व ध्वनि विस्तारक यंत्र, प्रदर्शनी के लिए स्टॉलों का आबंटन, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए लोक कलाकारों के दलों का चयन ईत्यादि के लिए विभागवार दायित्व सौंपने सहित सभी व्यवस्थाएं समयपूर्व सुनिश्चित किये जाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गये। बैठक में डीएफओ दक्षिण कोण्डागांव अत्तम गुप्ता, डीएफओ उत्तर कोण्डागांव आरके जांगड़े, जिला पंचायत प्रेमप्रकाश शर्मा सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा जिले में पदस्थ एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत, एसडीओ फारेस्ट, बीएमओ तथा नगरीय निकायों के सीएओ मौजूद थे।

और भी

जनचौपाल में 121 लोगों ने दिये आवेदन

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)।कलेक्टर संजीव झा ने कलेक्टोरेट सभा कक्ष में आयोजित जनचौपाल में जिले वासियों की समस्याओं और सुझावों को विस्तार सेे सुना। साथ ही उनके त्वरित निदान के लिए उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किये। आज आयोजित जन चौपाल में 121 लोगों ने कलेक्टर को अपनी समस्याओं-सुझावों से अवगत कराया। जनचौपाल में आज ग्राम पंचायत बुड़बुड़ निवासी भागीरथी ने कम ऊंचाई का हवाला देकर एसईसीएल द्वारा नौकरी नहीं दिए जाने की शिकायत की।

उन्होंने बताया कि कम ऊंचाई बता कर एसईसीएल कोरबा द्वारा नौकरी नहीं दिया जा रहा है, जबकि मैं एसईसीएल सब एरिया मैनेजर परियोजना सरायपाली में मजदूरी दर पर काम कर चुका हूं। साथ ही अपने घर में खेती किसानी एवं कई संस्थानों में काम किया हूं। कलेक्टर  झा ने आवेदक की बातों को सुनकर तत्काल संज्ञान लेते हुए एसईसीएल कोरबा के अधिकारियों को पात्रता परीक्षण कर ग्रामीण को नौकरी देने के निर्देश दिए। जनचौपाल में एडीएम  विजेन्द्र पाटले, जिला पंचायत के सी.ई.ओ.  नूतन कंवर, नगर निगम आयुक्त  प्रभाकर पाण्डेय सहित सभी विभागीय अधिकारीगण मौजूद रहे।

 

जन चौपाल में जनपद पंचायत करतला के अंतर्गत ग्राम पंचायत दमखांचा  निवासी  नारायण सिंह ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी के अंतर्गत निर्मित तालाब निर्माण कार्य में लंबित मजदूरी भुगतान की शिकायत की। उन्होंने 4 सप्ताह काम की मजदूरी नहीं मिलने की जानकारी देते हुए कलेक्टर से मजदूरी भुगतान करवाने के लिए निवेदन किया। कलेक्टर  झा ने आवेदन पर संज्ञान लेते हुए जिला पंचायत सीईओ को मजदूरी भुगतान की आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

 

 

और भी

सफलता की कहानी : महिला व अर्थिक सशक्तिकरण की पहचान बनी धनेश्वरी

 गरियाबंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। गरियाबंद के वनांचल क्षेत्र का गांव मैनपुरकला जो कि मैनपुर विकासखंड में स्थित है। इस गांव में धनेश्वरी नागेश अपने परिवार के साथ जिंदगी गुजर बसर करते है। धनेश्वरी एक सामान्य गृहणी है, वे घर के चूल्हे चौके करते हुए खेती किसानी में भी परिवार का सहयोग करती है। वे अतिरिक्त आमदनी के लिए मेहनत मजदूरी व मनरेगा में काम भी कर लेती थी। 

धनेश्वरी मजबूत दृढ़ इच्छाशक्ति वाली इक पढ़ी लिखी महिला है, जो अपने जीवन की वर्तमान परिस्थितियों में बदलाव चाहती थी। वो समाज में अपनी खुद की पहचान बनाना चाहती थी, अपने मेहनत व लगन से अपनी आर्थिक स्थिति में परिवर्तन लाना चाहती थी। वर्ष 2017 में धनेश्वरी को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान का पता चला जो कि गरीबी उन्मूलन की योजना है। धनेश्वरी बिना देर किये हुए जय मां दुर्गा स्वयं सहायता समूह से जुड़ गई। जय मां दुर्गा स्व सहायता समूह, निर्मल महिला संकुल संगठन मैनपुर के अतंर्गत कार्य करता है। समूह व संगठन की बैठको में धनेश्वरी नियमित रूप से आने लगी व बचत के महत्व व समूह के महत्व को समझने लगी। धनेश्वरी, बिहान की ओर से समूह सदस्यों के लिए आयोजित ब्लॉक व जिला स्तर के विभिन्न क्षमता निर्माण प्रशिक्षणों में सहभागिता की।  

समूह से जुड़कर वित्तीय साक्षरता का प्रशिक्षण लेकर एफएलसीआरपी के रूप में कार्य करना प्रारंभ कर दी। अब धनेश्वरी गांव की समूह में जुड़ी महिलाओं को वित्तीय साक्षरता, बीमा, अकाउन्ट, बैंक लिंकेज की जागरूकता प्रदान करने लगी। साथ ही साथ आजीविका मिशन का लाभ उठाकर अपने लिए एक स्थायी आजीविका करने की सोची। इस कार्य के लिए क्षेत्र में पदस्थ क्षेत्रीय समन्वयक  विजय रात्रे व पीआरपी रेवती मनहरे ने इनका सतत सहयोग किया। इसके लिए आजीविका मिशन से प्रदाय कि जाने वाली सामुदायिक निवेश कोष से 30 हजार की राशि, एमसीपी से 50 हजार की राशि, बैंक लिंकेज 1 लाख 50 हजार रूपये की राशि व स्वयं के बचत से 11 हजार रुपए कुल 2 लाख 41 हजार की राशि से अपना किराना व फैंसी की दुकान शुरू की। साथ ही कुछ पैसों को हल्दी की खेती व अन्य कृषि कार्य में भी लगाई। 

वर्तमान में धनेश्वरी नागेश अपने व्यवसाय से प्रतिमाह लगभग 18 से 20 हजार रुपए व सालाना 2 लाख रुपए से ज्यादा कमाई कर रही है। धीरे-धीरे व्यवसाय को और आगे बढ़ा रही है। आज धनेश्वरी जहां एफएलसीआरपी के रूप में कार्य कर अपनी सामाजिक पहचान बना चुकी है, वहीं दूसरी ओर आजीविका गतिविधियों से परिवार का आर्थिक सहयोग कर रही है। उनके परिवार के सदस्य लगातार उनका हौसला व साथ दे रहे है। धनेश्वरी एक स्थायी आजीविका के साथ-साथ सामाजिक बदलाव के क्षेत्र में भी बढ़-चढ़ हिस्सा लेती है। गांव में स्वच्छता कार्य, नशामुक्ति अभियान, ग्राम सभा की बैठक, वित्तीय साक्षरता में सतत भागीदारी करती है।

 
और भी