छत्तीसगढ़

पटाखा व्यापारियों के यहां कार्यवाही, 50 लाख से ऊपर के पटाखे जप्त

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर आरा व अनुविभागीय दंडाधिकारी रवि सिंह के निर्देशन पर राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम बनाकर शहरी रहवासी क्षेत्र के अंदर अपने घरों पर अवैध पटाखा भंडारण करते पाए जाने पर साथ ही बगैर लाइसेंस और शासन की ओर से निर्धारित मात्रा से अधिक मात्रा में बारूदी फटाके पाए जाने पर जब्ती करते हुए पंचनामा बनाकर पुन: पटाखा व्यापारियों को ही सुपुर्दनामा में दिया गया है।

विगत दिनों बुधवार शाम 8 बजे से प्रशासन व पुलिस की संयुक्त टीम ने करवाई प्रारंभ की जो गुरुवार देर शाम तक जारी रही जिसमे 95 किलो से अधिक बारूद व पटाखे और देवी-देवताओं के चित्र व नाम वाले फटाके बेचते हुए पाए जाने पर दंडात्मक कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। सुप्रीम कोर्ट, केंद्र शासन, राज्य पर्यावरण व प्रदूषण मंत्रालय और राज्य शासन के आदेशानुसार लड़ी और स्काई शॉट, और अत्याधिक आवाज करने ध्वनि प्रदूषण वाले पटाखों पर पूर्णता प्रतिबंध लगाया है, उसी के तहत पटाखा दुकानों में लड़ी अथवा शॉट बेचते पाए जाने पर दुकान सील कर संबंधित व्यापारी का लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निरस्त करते हुए दंडात्मक कार्रवाई कर जेल भेजने चेतावनी और निर्देश जारी की है।

इस कार्रवाई के दौरान कार्यपालक दंडाधिकारी संजय राठौर, नायब तहसीलदार हिना टंडन, कोतवाली थाना प्रभारी प्रकाश राठोर, राजस्व निरीक्षक शिव शंकर ठाकुर, सहायक उपनिरीक्षक हीरा लाल साहू, मुख्यालय पटवारी निर्मल तिवारी, प्रधान आरक्षक जय प्रकाश तिवारी, आरक्षक मुकेश शर्मा, मानसिंह सहित काफी संख्या में महिला पुलिस बल के साथ राजस्व टीम सक्रीय रही।

 
और भी

प्रधानमंत्री आवास योजना : ग्रामीण के हितग्राहियों के खातों में राशि हस्तांतरित प्रारंभ

अब तक 723 हितग्राहियों के खातों में 2 करोड़ 87 लाख 69 हजार की राशि जारी किया गया

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2016-20 तक जिले में 27602 आवास स्वीकृत है जिला पंचायत सभाकक्ष में बिंदुवार जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम ने समीक्षा की। राज्य कार्यालय से प्राप्त डाटा अनुसार 3026 आवास के हितग्राहियों को राशि जारी किया जाना है। जिसमे से 1627 के द्वारा पूर्व में दिए गए राशि के विरुद्ध कार्य पूर्ण करा लिया गया है तथा वर्तमान में उनके खातों में अगले किस्त की राशि हस्तांतरित हो रही है। अब तक 723 हितग्राहियों के खातों में 2 करोड़ 87 लाख 69 हजार की राशि जारी किया गया है। जिला प्रशासन सभी हितग्राहियों से अपील है किया है की यदि  हितग्राही जितनी जल्दी प्राप्त राशि के विरुद्ध कार्य पूरा करा लेते है, तो उन्हें तत्काल राशि प्रदाय किया जाएगा।

कलेक्टर इफ्फत आरा के निर्देशन व मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत लीना कोसम के मार्गदर्शन में सभी जनपदों के कुल 1399 आवास के हितग्राहियों की ओर से कार्य पूर्ण नहीं कराया गया है जिनके संबंधित सचिव व रोजगार सहायकों को जिला पंचायत के सभा कक्ष में बुलाकर समीक्षा की गई। कई ग्राम पंचायतों में लंबित आवासों की संख्या बहुत चिंताजनक है, जिनको जल्द से जल्द पूर्ण कराने का निर्देश दिया गया है। भैयाथान में 289, ओडग़ी में 239, प्रतापपुर में 103, प्रेमनगर में 199, रामानुजनगर में 123 तथा सूरजपुर में 447 आवास के हितग्राहियों की ओर से राशि प्राप्त कर ली गई है, किंतु आज पर्यंत इनको दी गई राशि का कार्य इनके द्वारा नहीं कराया जा रहा है। इनके द्वारा तत्काल कार्य नहीं कराया जाता है, तो अगली किस्त की राशि प्राप्त नहीं हो पाएगी तथा नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। साथ ही 428 हितग्राहियों को आवास पूर्ण करने हेतु जनवरी 2021 के ही राशि प्राप्त करा दी गई है, परंतु आज तक इन सभी की ओर से आवास पूर्ण नहीं कराया जा रहा है। जिनकी संख्या भैयाथान में 95, ओडग़ी में 118, प्रतापपुर में 6, प्रेम नगर में 43, रामानुजनगर में 51 तथा सूरजपुर में 115 है।

इस प्रकार लंबित कुल आवास 1827 है। अगर इनमे से आवास के हितग्राहियों की मृत्यु उपरांत हो चुकी है और उत्तराधिकारी है अथवा नहीं है। दोनों परिस्थितियों में अविलंब संबंधित जनपद कार्यालय से समन्वय स्थापित कर उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र प्रस्तुत करें, ताकि आवास के स्वीकृति में संशोधन कर उत्तराधिकारी को आवास निर्माण की अगली, शेष राशि प्रदाय की जा सके। समीक्षा के दौरान संज्ञान में आया कि कई हितग्राहियों की ओर से राशि गबन या स्वयं के अन्य कार्यों में राशि खर्च कर लिया गया है, जो कि योजना के क्रियान्वयन के नियमों के विपरीत है। इन हितग्राहियों को 15 दिवस का अंतिम अवसर दिया जाता है अन्यथा ग्राम सभा के प्रस्ताव उपरांत जनपद कार्यालय से 3 पेशी तथा राजस्व विभाग में 3 पेशी कराते हुए अंतिम रूप से आरआरसी प्रकरण इनके विरुद्ध तैयार किया जाएगा और राशि की वसूली नियमानुसार की जावेगी। जिले में अब तक 309 हितग्राहियों का आरआरसी तैयार किया जा चुका है तथा 136 हितग्राहियों से राशि वसूल करते हुए, राज्य के नोडल खाते में राशि भेजी जा चुकी है। समीक्षा बैठक के दौरान योजना के जिला समन्वयक दीपक साहू, आवास समन्वयक सुजीत पांडे, सहायक अभियंता मानसी द्विवेदी तथा संबंधित जनपद के विकासखंड समन्वयक, तकनीकी सहायक (पीएमएवाई,मनरेगा) तथा योजना के सभी अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहें।

 

 

और भी

खाद्य व औषधि प्रशासन ने किया मिठाई दुकानों का निरीक्षण

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर के निर्देशानुसार त्यौहारी सीजन में अमानक मिठाई की बिक्री रोकने जिले के मिष्ठान्न दुकानों की जांच कर समुचित कार्यवाही की जा रही है।

अनुविभागीय दंडाधिकारी प्रदीप साहू ने बताया कि खाद्य सुरक्षा अधिकारी व खाद्य औषधि प्रशासन की टीम की ओर से 18 अक्टूबर को मेसर्स पटेल स्वीट्स, न्यू बस स्टैण्ड अम्बिकापुर से मावाबाटी, 19 अक्टूबर को मेसर्स मिश्रा स्वीट्स, गुदरी चौक, अम्बिकापुर से कलाकंद, मेसर्स शंकर होटल मेन रोड सीतापुर से पेड़ा व मेसर्स कृष्णा होटल सीतापुर से गुलाब जामुन तथा 20 अक्टूबर को मेसर्स न्यू बस स्टैण्ड अम्बिकापुर गोपी डिलीसियस मोहन दानेदार स्वीट्स का नमूना लिया गया। नमूने को परीक्षण व विश्लेषण के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला रायपुर भेजा गया है। नमूना की गुणवत्ता रिपोर्ट मिलने पर दोषी दुकानदारों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

और भी

शांति व उल्लास के साथ मनाई जाएगी दीपावली व छठ पूजा

 रात 8 से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की होगी अनुमति

अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर की अध्यक्षता में दीपावली व छठ पूजा शांति व उल्लास के साथ मनाने शांति समिति की बैठक हुई। दीपावली में रात 8 बजे से 10 बजे तक ही पटाखे जलाने की अनुमति होगी। इसके बाद पटाखे जलाने वालों पर पुलिस पहले समझाइश देगी उसके बाद भी न मानने वालों पर कार्यवाही की जाएगी। अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए 20 पेट्रोलिंग दलों की ड्यूटी लगाई जा रही है।

कलेक्टर कुंदन कुमार ने कहा कि धनतेरस व छठ पूजा में ज्यादा भीड़ होती है। छठ घाट के आसपास की सड़कों को बेहतर ढंग से मरम्मत कराएं ताकि छठ व्रतियों को पैदल चलने में तकलीफ  न हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व नागरिक समिति के बेहतर समन्वय से त्यौहारों में यातायात नियंत्रण व पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। सुगम यातायात व्यवस्था के लिए नागरिकों को भी अपने दायित्व का बोध होना जरूरी है। प्रशासन व पुलिस का सहयोग करना होगा। उन्होंने कहा कि त्यौहार में 4 पहिया वाहन के स्थान पर 2 पहिया वाहनों का उपयोग किया जाए। उन्होंने पटाखे विक्रय स्थल में प्रवेश व निर्गत की बेहतर व्यवस्था हो, बिजली विभाग पटाखे दुकान में बिजली शॉट सर्किट न हो इसका ध्यान रखें।  

पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा कि इस बार दीपावली व धनतेरस में शहर की यातायात व्यवस्था दुरूस्त रखने के लिए करीब 120 पुलिस बल तैनात किए जाएंगे। इसके साथ ही 20 पेट्रोलिंग टीम रहेगी जो समय-सीमा के बाद पटाखे जलाने वालों पर नजर रखेंगे।  उन्होंने कहा कि लोगों को समझाइश दें की 2 पहिया वाहनों का ही उपयोग करें। छठ घाट में पुलिस की व्यवस्था तो रहेगी ही समितियों को भी वालंटियर रखना होगा ताकि श्रद्धालुओं को शीघ्रता से आगे निकाला जा सके।

बीस कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल ने कहा कि दीपावली में पटाखा छोडऩे के दौरान दुर्घटना होने पर तत्काल राहत के लिए मेडिकल टीम व फायर बिग्रेड को अलर्ट मोड में रहना होगा। महापौर डॉ अजय तिर्की ने कहा कि दीपावली व छठ उत्साह व उल्लास के साथ मनायी जाएगी। शंकर घाट व घुनघुट्टा जलाशय में आवागमन की व्यवस्था दुरूस्त करनी होगी।

4 पहिया व 3 पहिया वाहन रहेंगे प्रतिबंधित : 

धनतेरस से लेकर दीपावली तक शहर के प्रमुख बाजार वाले मार्गों में 4 पहिया व 3 पहिया वाहन पूर्णत: प्रतिबंधित रहेंगे तथा पूर्व में निर्धारित एकांगी मार्ग भी पूर्ववत रहेंगे। इस दौरान पुराना बस स्टैण्ड तथा मल्टीपरपज स्कूल ग्राउंड में पार्किंग की व्यवस्था रहेगी। बैठक में पार्षद  आलोक दुबे, द्वितेन्द्र मिश्रा, नगर निगम आयुक्त प्रतिष्ठा ममगई, अपर कलेक्टर एएल धु्रव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला, एसडीएम प्रदीप साहू, डॉ जेपी वास्तव, अनिल सिंह मेजर, अखिलेश सोनी, कर्ताराम, श्यामलाल जायसवाल, लक्ष्मी गुप्ता, इरॅफान सिद्धिकी, कैलाश मिश्रा, हरमिन्दर सिंह टिन्नी छठ घाट समिति के प्रतिनिधि व शांति समिति के सदस्य सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

 
और भी

मिट्टी के दीये जला कर मनाएं दीपावली : ग्रामोद्योग मंत्री

कहा : आप सबके सहयोग से ही कुम्भकारों की भी मनेगी दीवाली

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी एवं ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने प्रदेशवासियों को दीपावली पर्व की बधाई और शुभकामनाएं दी। मंत्री गुरु रूद्रकुमार ने प्रदेशवासियों से दीपावली के पावन पर्व पर मिट्टी के दीये जला कर अपने घर आंगन को रौशन करने की अपील की है। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा है कि मिट्टी के दीये हमारे कुम्भकार बंधुओं द्वारा बड़ी ही लगन और मेहनत से इस आशा के साथ तैयार किए जाते है कि दीपावली के अवसर पर लोग उनके दीये खरीदेंगे और दीवाली में जलायेंगे। मिट्टी के दीया खरीदने से कुम्भकार बंधुओं की मेहनत का प्रतिफल उन्हें मिलेगा और हम सबके सहयोग से उनकी दीवाली भी धूम-धाम से मनेगी।

मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के परंपरागत व्यवसाय, कला को बढ़ावा दिया जा रहा हैं, ताकि इससे जुड़े परिवारों की आर्थिक स्थिति बेहतर हो और वह भी तरक्की करें। छत्तीसगढ़ में हजारों कुम्हार परिवार अपने परंपरागत पेशे से जुड़े हुए है और मिट्टी विभिन्न प्रकार के बर्तन और सामग्री तैयार कर अपना जीवनयापन कर रहे हैं। ऐसी स्थिति में हम सबका यह दायित्व है कि हम उनके व्यवसाय को आगे बढ़ाने में सहयोग करें तथा उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के सामग्री क्रय कर उनके व्यवसाय को प्रोत्साहित करें। दीपावली का त्यौहार कुम्भकार बंधुओं के लिए बड़ी ही उम्मीदों वाला होता है। कुम्हार बंधुओं की त्यौहार की खुशियां उनके द्वारा निर्मित मिट्टी के बर्तन व दीये की बिक्री पर निर्भर होती है। समाज के सभी वर्ग के लोग दीपावली का त्यौहार खुशी-खुशी मनाये इसलिए जरूरी है कि हम सब स्थानीय उद्यमियों एवं हस्तशिल्पियों द्वारा तैयार की गई सामग्री को खरीदें और उनका ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें।

और भी

कलेक्टर ने दी जिलेवासियों को धनतेरस व दीपावली पर्व की अग्रिम बधाई व शुभकामनाएं...

सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर ने जिले के नागरिकों को धनतेरस सहित प्रकाश पर्व दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। कलेक्टर ने कहा है कि जिस तरह से दीपावली पर्व पर साफ-सफाई पर ध्यान देते हैं, उसी तरह हमेशा घर और अपने आस-पास स्वच्छता पर ध्यान दें। उन्होंने कहा कि इस पावन पर्व पर जिले को स्वच्छ रखने का संकल्प लें। दीपावली में मिट्टी के बने दीपकों का उपयोग करें। दीपावली हर्षोल्लास से मनाते हुए केवल हरित पटाखों का ही उपयोग करें। इससे लोकल फॉर वोकल को बल मिलेगा व पर्यावरण भी स्वच्छ रहेगा। दीपावली में अधिक आवाज वाले तथा हानिकारक पटाखों का उपयोग न करें। उन्होंने कहा कि इस संबंध में माननीय उच्चतम न्यायालय की ओर से जारी निर्देशों का पालन करें। केवल ग्रीन पटाखे रात 8 से 10 बजे के मध्य चलाएं। प्रत्येक आमजन सुरक्षा का पूरी तरह से ध्यान रखते हुए दीपावली का पर्व मनाएं।

माँ लक्ष्मी से कामना है, कि दीपावली जिले के आमजन के लिए सुख और समृद्धि का उपहार लेकर आए- कलेक्टर इफ्फत आरा।

 

 

और भी

सड़क पर रखे सामानों को निगम ने हटवाया, पुलिस की भी ली मदद

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर और एसएसपी के निर्देश पर आज शहर के बाजार क्षेत्रों के साथ ही सभी जोनों में दुकानों के बाहर रखकर व्यवसाय करने वालों पर कार्रवाई की गई। साथ ही पटाखा बाजारों की भी जांच की गई।

लगातार शिकायतें मिल रही थी कि दुकानदार अपने दुकान के बाहर तखत या अन्य सामान रख कर व्यवसाय कर रहे हैं। इस वजह से यातायात प्रभावित हो रहा है। जिस पर कलेक्टर सर्वेश्वर नरेंद्र भूरे और एसएसपी प्रशांत अग्रवाल के निर्देश पर नगर निगम और पुलिस का संयुक्त दस्ता सड़कों की यातायात को सुगम बनाने शुक्रवार सुबह से निकला। सड़क पर सामान रखने वाले दुकानदारों को समझाइश दी जाए और न मानने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाए। इसके बाद निगम की पूरी टीम कार्रवाई करने में मुख्य बाजारों के साथ ही जोन स्तर पर भी दिनभर जुटी रही। निगम के नगर निवेश विभाग के कार्यपालन अभियंता आभाष मिश्रा ने बताया इसके लिए विभाग के सेंट्रल टीम के साथ ही जोनों की नगर निवेश तथा बाजार विभाग की टीमों को भी लगाया गया था। इसके अलावा मदद के लिए पुलिस बलों को भी बुलाया गया था। शहर में लगे सभी चार पटाका बाजारों की जांच की गई। चिन्हाकित जगह के अलावा किसी पटाखा व्यवसायी ने अतिरिक्त जगह पर कब्जा तो नहीं किया है। इसकी भी जांच की गई।

और भी

मनरेगा अंतर्गत शेष लंबित मजदूरी भुगतान को समय अवधि में भुगतान करें : कलेक्टर

 सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर आरा ने जिला पंचायत, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, रेशम विभाग, पशु पालन विभाग, मत्स्य पालन विभाग सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग में संचालित शासकीय योजनाओं की कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में समीक्षा की। उन्होंने जिला पंचायत अंतर्गत संचालित मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री समग्र योजना, जिला विकास निधि, पंचायत विभाग, नरवा गरवा घुरवा बड़ी विकास सहित विभिन्न योजनाओं अंतर्गत संचालित कार्यों की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित कार्यों की जानकारी, बजट की व्यवस्था, कुल मानव दिवस, मजदूरों की संख्या, निर्माण कार्य के लिए मटेरियल, मजदूरी भुगतान के संबंध में अवगत हुई तथा मनरेगा अंतर्गत शेष लंबित मजदूरी भुगतान को समय अवधि में भुगतान करने के निर्देश दिए। उन्होंने मनरेगा अंतर्गत संचालित सभी निर्माण कार्यों को समय अवधि में पूर्ण करने कहा।

उन्होंने शासन की महत्वकां योजना नरवा गरवा घुरवा बाड़ी  विकास के कार्यों को बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने सभी मॉडल गौठानों में गोबर खरीदी, विक्रय, बकरी पालन, मछली पालन, मशरूम उत्पादन, बाड़ी विकास के अंतर्गत विभिन्न प्रकार के सब्जियों का उत्पादन करने स्व सहायता समूह को प्रेरित करने कहा। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों को गौठनों में मल्टी एक्टिविटी गतिविधियां संचालित करने कहा जिससे स्व सहायता समूह की महिलाओं को अधिक से अधिक आर्थिक लाभ मिल सके। कलेक्टर ने मत्स्य पालन विभाग, रेशम विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन विभाग, उद्यान विभाग के अधिकारियों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं को बेहतर क्रियान्वयन करने निर्देशित किया तथा वित्तीय वर्ष 2021 -22 में मदवार प्राप्त लक्ष्य को प्राप्त करने निर्देशित किया। उन्होंने उद्यान विभाग को फलदार व औषधि युक्त पौधा वितरण करने कहा है।

समीक्षा बैठक में जिला पंचायत सीईओ लीना कोसम, सर्वजनपद पंचायत सीईओ, कृषि विभाग, उद्यान विभाग, मत्स्य पालन विभाग, पशुपालन विभाग, रेशम विभाग, जिला पंचायत अंतर्गत संचालित मनरेगा शाखा सहित अन्य शाखा के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

 
और भी

4 साल में 6 नए जिलों का गठन, जारी हुआ प्रदेश का नया नक्शा...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विगत 4 वर्षों में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ में कई परिवर्तन देखने को मिले हैं। इसी के साथ ही प्रदेश के नक़्शे में भी परिवर्तन हुआ है। भूपेश सरकार के शासन काल में 6 नए जिलों का गठन हुआ, जिसके बाद छत्तीसगढ़ में कुल 33 जिले, 108 अनुविभाग और 227 तहसील हो चुके है। इस पौने चार वर्षों में प्रदेश को 6 नए जिले, 19 अनुविभाग और 77 तहसील मिले है।

मुख्यमंत्री बघेल का कहना है कि राज्य में नवगठित जिलों से विकास की नई रोशनी आएगी। लोगों तक विकास के लिए तैयार की गई योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचेगा। प्रशासनिक विकेंद्रीकरण जनआकांक्षाओं की पूर्ति के साथ-साथ पिछड़े और अविकसित क्षेत्रों को भी विकास की बराबरी में आने का मौका मिलेगा।

मुख्यमंत्री बघेल ने 10 फरवरी 2020 को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले का उद्घाटन किया था। इसके बाद साल 2022 में पांच और नए जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, सारंगढ़-बिलाईगढ़, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई और सक्ती का शुभारंभ हुआ। इसके अलावा 77 नए तहसील और 19 अनुविभाग बनाए गए हैं। इन सभी स्थानों पर तहसीलदारों, अनुविभागीय अधिकारियों की पदस्थापना भी हो चुकी है।

और भी

तेज रफ्तार ट्रेलर की ठोकर से एक की मौत, 2 गंभीर

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में रफ्तार का कहर जारी है। ट्रेलर ने यहां बाइक सवार तीन लोगों को टक्कर मार दी, जिससे पिता की मौत हो गई। वहीं बेटा और रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए। इस हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने यहां चक्काजाम भी कर दिया। पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी नेशनल हाईवे का है।

तखतपुर क्षेत्र के घुटेली निवासी रामकिशुन साहू (60) किसान थे। वे सीपत क्षेत्र के सेलर में रहने वाले रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आए थे। सेलर से वे अपने रिश्तेदार के यहां सेंदरी जाने के लिए निकल गए। उनके साथ उनका बेटा भास्कर साहू और रिश्तेदार मेलऊराम साहू भी बाइक में सवार थे। तीनों दोपहर में सेंदरी से गांव जाने के लिए निकले थे। सेंदरी के को-आपरेटिव सोसायटी के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।

 
 
 

इस हादसे में बाइक सवार रामकिशुन साहू को गंभीर चोटे आई। वहीं, बाइक चला रहे बेटे भास्कर और रिश्तेदार मेलऊराम साहू भी गंभीर रूप से घायल हो गए। सिर पर चोट लगने के कारण रामकिशुन की मौके पर ही मौत हो गई।

 

 

और भी

वरिष्ठ पत्रकार स्व. बबन मिश्रा की पत्नी मनोरमा मिश्रा का निधन, मुख्यमंत्री ने जताया शोक...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार स्व. बबन प्रसाद मिश्रा की धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा मिश्रा का बुधवार देर रात निधन हो गया। उनकी अंत्येष्टि 20 अक्टूबर को अपरान्ह चार बजे, देवेन्द्र नगर, रायपुर मुक्तिधाम में होगी। अंतिम यात्रा 10-A, रवि नगर, श्याम प्लाजा के बाजू, पंडित स्व. बबन प्रसाद मिश्र मार्ग से 4 बजे निकलेगी।


श्रीमती मनोरमा मिश्र के निधन पर मुख्यंत्री बघेल ने दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ पत्रकार रहे स्व. बबन प्रसाद मिश्र की धर्मपत्नी श्रीमती मनोरमा मिश्र के निधन का समाचार दुखद है। मिश्र परिवार को यह दुःख सहने की ईश्वर शक्ति दें। दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करता हूँ।

मनोरमा मिश्रा गिरीश मिश्र, सतीश मिश्र, नीलिमा शुक्ला, डॉ मधुरिमा दुबे, मनीष मिश्र की माता, अनुराग शुक्ला, अनुराग दुबे की सास थी। वे गणेश प्रसाद मिश्र, रिपुसूदन मिश्र, एवं सुभाष मिश्र की बड़ी भाभी थीं। अभिनीत शुक्ला, अभिनव शुक्ला, सृष्टि दुबे, पलाश दुबे की नानी और अंशुल मिश्रा , अस्तित्व मिश्रा , निकिता मिश्रा, अनुभा मिश्रा, दीप्ति मिश्रा की दादी थी।

 

 

और भी

मुख्यमंत्री ने किया 40 विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण

 जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भेंट मुलाकात कार्यक्रम में शिवरीनारायण पहुँचे मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने आज पामगढ़ विधानसभा अंतर्गत 26 कार्य लागत राशि 16 करोड़ 1453 लाख रुपए के कार्यों का भूमिपूजन और 14 कार्यों लागत राशि 7 करोड़ 75 लाख 44 हजार रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण किया। उन्होंने शिवरीनारायण में कुल 23 करोड़ 90 लाख रुपये के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण किया।

मुख्यमंत्री ने सहकारी बैंक मे 4 कार्य लागत राशि 5 करोड रुपए, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा 11 कार्य लागत राशि 2.353 करोड रुपए, जल संसाधन संभाग जांजगीर,दो कार्य लागत राशि 5.234 करोड़ रुपए, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एक कार्य लागत राशि 2.4372 करोड़ रुपए,लोक निर्माण विभाग,दो कार्य लागत राशि 4.5438 करोड़ रुपए,ग्राम पंचायत 7 कार्य लागत राशि 0.8101 करोड़ रुपए, कुल 26 कार्य लागत राशि 16.1453 करोड रुपए का भूमिपूजन किया। इसी तरह

 

 मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एक कार्य लागत राशि 2.17 करोड़ रुपए ,नगर पंचायत शिवरीनारायण दो कार्य लागत राशि 0.4590 करोड़ रूपये , ग्रामीण यांत्रिकी सेवा दो कार्य लागत राशि 1.6933 करोड़ रुपए

ग्राम पंचायत 7 कार्य लागत राशि 0.46 96 करोड़ रुपए,लोक निर्माण विभाग एक कार्य लागत राशि 1.2116 करोड़ रुपए, छत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल 1 कार्य 1.75 करोड़ कुल 14 कार्य लागत राशि 7.7544 करोड़ रुपए के कार्यों का लोकार्पण किया।

 

 

और भी

अवैध शराब, जुआ सट्टा के विरुद्ध सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें : भूपेश बघेल

 शिवरीनारायण (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने  भेंट मुलाकात के दौरान शिवरीनारायण में अधिकारियों की बैठक में कहा कि जल जीवन मिशन के अंतर्गत संचालित पेयजल योजनाओं के कामों की गुणवत्ता में सुधार किए जाने की जरूरत है। इस क्षेत्र के कुछ ग्रामों में शिकायत आई है। यह दूर होनी चाहिए। अंचल के कुछ ग्रामों में डूबान क्षेत्रों के किसानों को मुआवजा राशि अभी तक नहीं मिल सका है। उन्होंने कलेक्टर को पहल कर किसानों को राशि दिलाने को कहा है।

श्री बघेल ने सिंचाई परियोजना के अंतर्गत टेल एरिया के खेतों तक पानी पहुंचाने की ठोस कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा की शासकीय भूमि में अतिक्रमण की कार्रवाई ग्रामीणों की सहमति से किया जाए। यथासंभव बल का प्रयोग नहीं किया जाना चाहिए। समझने से लोग समझ जायेंगे। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शासन की छोटी छोटी अनुदान राशि गरीबों के लिए महत्वपूर्ण है। इसे प्राप्त करने के लिए उन्हें दफ्तर के बार बार चक्कर लगाने की जरूरत नहीं पड़ने चाहिए।

 
 
 
 
 

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि शासन द्वारा की गई घोषणाएं प्राथमिकता से और समय सीमा में पूर्ण करें। इसे लागू करने एवं अमल में लाने में विलंब नहीं होने चाहिए। उन्होंने कहा कि धान कटाई का मौसम शुरू होने वाला है। बड़ी मात्रा में पैरा खेत में रहेगा। इसे गोठान को दान करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाए। इस संबंध में जनजागरुकता के कार्यक्रम किए जाएं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रशासन को अब स्वावलंबी गोठान के अलावा नए गोठानों को भी ध्यान दें।

 
 
 
 
 

श्री बघेल ने कहा कि यह इलाका पलायन बहुल क्षेत्र है। बड़ी संख्या में लोग बाहर काम के लिए जाते हैं। यदि गोठान और रीपा गतिविधियां अच्छी तरह से संचालित हाेगीं तो पलायन थमेगा, उन्हें अपने घर के आसपास ही काम मिलेगा।

 मुख्यमंत्री ने कहा कि शिवरीनारायण राज्य का प्रमुख धार्मिक व ऐतिहासिक पर्यटन स्थल हैं। यहां आने वाले पर्यटकों की सुविधा के लिए सरकार पर्याप्त सुविधाएं विकसित कर रही है। मुख्यमंत्री ने ग्रामीण के साथ साथ शहरी इलाकों की सड़कों की मरम्मत के लिए अभियान चलाने को कहा है। उन्होंने अवैध शराब, जुआ सट्टा, नशीली दवाइयां के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। श्री बघेल ने बैठक में स्कूल शिक्षा गुणवत्ता बढ़ाने पर विशेष जोर दिया। न केवल शिक्षा विभाग बल्कि अन्य अफसर भी दौरे में स्कूलों का निरीक्षण करें। सेजेस स्कूलों के साथ अन्य स्कूलों की गुणवत्ता पर समान रूप से ध्यान देना है।

 
 
 
 
 

मुख्यमंत्री के सचिव अंकित आनंद, प्रभारी सचिव  धनंजय देवांगन,कमिश्नर डॉ संजय अलंग, आईजी रतनलाल डांगी, कलेक्टर तारण प्रकाश सिन्हा, एसपी विजय अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ फरिहा आलम सिद्धिकी सहित जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

और भी

अमित श्रीवास्तव को मिली हिमाचल की चुराह विधानसभा में सह-पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कांग्रेस संचार विभाग सदस्य अमित श्रीवास्तव को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव में जिला चंबा के अंतर्गत चुराह (एससी) विधानसभा क्षेत्र 01 के सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया। यह नियुक्ति एआईसीसी के हिमाचल प्रदेश के प्रदेश प्रभारी एवं कांग्रेस वर्किंग कमेटी के सदस्य एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला के द्वारा की गई ।

 
और भी

जेल में कैदी ने फांसी लगाकर दी जान

 मुंगेली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में आजीवन कारावास की सजा काटने वाले एक कैदी ने जेल में ही आत्महत्या कर ली है। जब इस घटना की खबर जेल प्रशासन को हुई तो वहां हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि पत्नी की हत्या के मामले में वह बन्द था। बैरक नम्बर 3 के सीढ़ी में चादर का फंदा बनाकर उसने फांसी लगा ली। मामला कोतवाली थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, पत्नी की हत्या के मामले कैदी को जिला और सत्र न्यायलय ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। जेल प्रशासन के मुतबिक सजा सुनाए जाने के बाद से वह सदमे में था। प्रशासन ने उसकी काउंसिलिंग भी कराई थी। वह बैरक नम्बर 3 के सीढ़ी में चादर का फंदा बनाकर फांसी लगा लिया।

 
 
 

कैदी जेल अधीक्षक ने बन्दी की काउंसलिंग भी की थी। ड्यूटी में तैनात 1 जेल प्रहरी को निलंबित कर दिया गया। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है।

 

 

और भी

धन्वन्तरि जेनेरिक मेडिकल स्टोर जरूरत मंद एवं गरीबों के लिए बन रही जीवनरक्षक

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना है। जिसके तहत जिले के आम जनता को कम से कम 50 प्रतिशत की छूट पर जेनेरिक दवाई एवं सर्जिकल आइटम सस्ती दरों पर उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य शासन द्वारा शुरू की गई इस योजना के तहत आम नागरिकों को रियायती दर पर सस्ती दवाइयों की माध्यम से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं मिल रही है। इस योजना के तहत दवाइयों की नियमित आपूर्ति हेतु जिले के अंतर्गत विभिन्न 5 स्थानों जैसे गीदम, दंतेवाड़ा, किरंदुल, बचेली और बारसूर में दुकानों का संचालन किया जा रहा है।

जिले में संचालित जेनेरिक मेडिकल स्टोर में 251 जेनरिक दवाइयां, 27 सर्जिकल उत्पाद, 69 हर्बल उत्पाद की दवाइयां बिक्री की जा रही है। जो सस्ती होने के साथ गुणवत्तापूर्ण पूर्ण भी है। इससे सभी आय वर्ग के लोगों को समानता से कम कीमत पर दवा उपलब्ध हो रही है। अब निम्न वर्ग के लोग भी दवाई ले रहें है।

दंतेवाड़ा जिले के ग्राम तुड़पारास निवासी  हेमंत कुमार नाग ने बताया कि मेडिकल स्टोर से वे सस्ती दामों पर दवाइयां उपलब्ध हो रही है। पहले बाहर के मेडिकल स्टोर से दवाइयां लेना महंगा पड़ता था। अब किफायती दर पर दवाइयां मिल रही हैं अच्छा इलाज हो रहा है और पैसे की बचत हो रही है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद दिया। बारसूर के रहने वाले  धनेश पदामी ने राज्य शासन द्वारा चलाई जा रही  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल योजना को बहुत ही अच्छा बताया और कहा कि इससे निम्न वर्ग परिवार भी आसानी से लाभ ले पा रहे हैं।

आपको ज्ञात होगा कि आज से एक वर्ष पूर्व राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा 20 अक्टूबर 2021 को  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर योजना का शुभारंभ किया गया था। आज से इस योजना को शुरू हुए एक साल पूरे हो गए और इस योजना के तहत जिले में 18 हजार 212 हितग्राही लाभान्वित हुए है।  धन्वंतरी जेनेरिक मेडिकल स्टोर से उपभोक्ताओं को सस्ते मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही है।

उपभोक्ताओं को दवाइयों पर न्यूनतम 50 प्रतिशत छूट का लाभ मिल रहा है। शुरू की गई इस जनहित ऐसी योजना धन्वंतरी मेडिकल स्टोर से निम्न दरों पर दवाइयां मिलने से लोगों को आर्थिक मदद मिल रही है। महंगी होती स्वास्थ्य सेवा के दौर में यह योजना गरीबों के अलावा मध्यम वर्गीय परिवार के लिए वरदान साबित हो रही है। जरूरतमंदों को समय पर ही दवाइयों की आपूर्ति हो जाती है।

और भी

अंतर्राष्ट्रीय कृषि मड़ई में दन्तेवाड़ा के उत्पादों एवं प्रार्दशों की सराहना की गई

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर एवं फार्मटेक एशिया के संयुक्त तत्वाधान में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के परिसर में 5 दिवसीय एग्री कार्नीवाल 2022 (कृषि मड़ई) का सफल आयोजन किया गया। एग्री कार्निवाल में कृषि विज्ञान केन्द्र, दन्तेवाड़ा के मार्गदर्शन में 5 स्व-सहायता समूह की महिलाओं ने तकनीकी प्रादर्श लगाये तथा स्व-निर्मित उत्पादों की विक्रय प्रदर्शनी भी लगाई। एग्री कार्नीवाल में क्रमशः महिला आजीविका परिसर झोडि़याबाड़म, महिला उत्थान स्व-सहायता समूह मासोड़ी, इंदिरावती स्व-सहायता समूह, कासोली, साईं बाबा स्व-सहायता समूह हारम की महिलाओं ने भाग लिया।

मड़ई में प्रदर्शित उत्पादों में चांवल के किस्म जवाफुल, बाशाहभोग एवं नवसिंगो की मांग रही। अकाष्ठीय एवं लघु वनोपज के स्टॉल में दंतेवाड़ा के महिलाओं द्वारा प्रदर्शित महुआ से बने लड्डू एवं केक तथा तिखुर का लड्डू एवं तिखुर का केक विशेष आकर्षण का केंद्र रहा। इस अवसर पर स्टॉल अवलोकन के दौरान कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल द्वारा महुआ पावडर से निर्मित केक काटा गया। उनके साथ क्षेत्र भ्रमण के दौरान डॉ. विवेक त्रिपाठी संचालक अनुसंधान सेवायें, डॉ. अजय वर्मा निदेशक विस्तार सेवाएं तथा विश्वविद्यालय के अधिष्ठाता गण एवं अन्य वैज्ञानिकगण साथ मौजूद रहे।

 
 
 

कृषि विज्ञान केन्द्र पर चार (चिरौंजी) के पौधे तैयार किये जा रहे है। उसका भी प्रदर्शन स्टॉल पर किया गया था जिसकी राज्य स्तर पर भारी मांग रही। कृषि विज्ञान केन्द्र द्वारा हर्बल गुलाल उत्पादन की तकनीकी को भी पृथक से स्टॉल में प्रदर्शित किया गया। जिसे सीखने के लिए भारी संख्या में लोग इच्छुक नजर आए। प्रतिभागी महिला समूहों को इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय, रायपुर के निदेशक विस्तार सेवायें डॉ. अजय वर्मा एवं फार्मटेक एशिया से सुश्री वैशाली द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

और भी

मुख्यमंत्री ने दाऊ ठाकुर राम चंद्राकर को अर्पित की श्रद्धांजलि

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम सांतरा पहुंचकर दाऊ  ठाकुर राम चंद्राकर को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री श्री बघेल चंद्रपुर और पामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे के बाद शिवरीनारायण से ग्राम सांतरा आए, जहां उन्होंने दाऊ   ठाकुर राम चंद्राकर के निवास पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

मुख्यमंत्री ने दाऊ  ठाकुर राम चंद्राकर के शोक संतप्त परिवारजनों से मिलकर शोक संवेदना प्रकट की और उन्हें ढांढस बंधाया।

 

 

और भी