खेल

भारत में खेलों के विकास के लिए एनटीपीसी और आरईसी के बीच हुआ एमओयू

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और केंद्रीय विद्युत व नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री आर. के. सिंह की मौजूदगी में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय के खेल विभाग के राष्ट्रीय खेल विकास कोष (एनएसडीएफ) ने भारत में खेलों के विकास के लिए आज नई दिल्ली में सार्वजनिक क्षेत्र के दो उपक्रमों (पीएसयू), एनटीपीसी (नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन) फाउंडेशन और आरईसी (ग्रामीण विद्युतीकरण निगम) फाउंडेशन के साथ एक ऐतिहासिक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए।

अगले 5 सालों में एनटीपीसी द्वारा 115 करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी और इससे भारत में तीरंदाजी को समर्थन दिया जाएगा। आरईसी फाउंडेशन ने महिला हॉकी, एथलेटिक्स और बॉक्सिंग को समर्थन देने के लिए 3 सालों में 100 करोड़ रुपये की राशि देने की भी प्रतिबद्धता व्यक्त की है। एनएसडीएफ को ये समर्थन कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) के माध्यम से मिला है।

आरईसी के सीएमडी विवेक कुमार देवांगन और एनटीपीसी के सीएमडी गुरदीप सिंह, साई के महानिदेशक संदीप प्रधान और तीरंदाजी, मुक्केबाजी, हॉकी, एथलेटिक्स जैसे खेलों के एथलीट और कोच भी इस अवसर पर उपस्थित थे जिनमें अभिषेक वर्मा (कंपाउंड तीरंदाजी), सविता पूनिया (महिला हॉकी), अमित पंघाल (पुरुष मुक्केबाजी) और अविनाश साबले (पुरुषों की 3000 मीटर स्टीपलचेज़) शामिल थे।

और भी

विनेश फोगाट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विनेश फोगाट विश्व कुश्ती चैम्पियनशिप में दो मैडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं। विनेश ने कल सर्बिया के बेलग्राद में 53 किलोग्राम वर्ग में कांस्य पदक जीतने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। राष्ट्रमंडल खेल 2022 की स्वर्ण पदक विजेता विनेश ने मौजूदा यूरोपीयन चैम्पियन स्वीडन की ईम्मा मामग्रेन को पराजित किया। तीन बार राष्ट्रमंडल खेलों में पदक विजेता रही विनेश ने क्वालीफिकेशन दौर में अपनी पराजय के बाद शानदार वापसी की।

मंगलवार को पहले मैच में मंगोलिया की खुलान बतखुयाग से पराजित होने के बाद विनेश को रेपचेज दौर के माध्यम से कांस्य पदक मुकाबले में भाग लेने का मौका मिला। चैम्पियनशिप में यह उनका दूसरा कांस्यपदक है। इससे पहले 2019 में कजाकिस्तान के नूर सुल्तान में उन्होंने पदक जीता था।

 
 
 

भारत की 23 वर्ष से कम आयु की प्रतियोगिता में कांस्य पदक हासिल करने वाली निशा दहिया 68 किलोग्राम महिला श्रेणी में कांस्य पदक के लिए मुकाबला करेंगी। राष्ट्रमंडल खेल 2022 में स्वर्ण पदक विजेता रहीं नवीन मलिक भी आज मुकाबले में होंगी।

और भी

नेशनल गेम में भाग लेगें छत्तीसगढ़ के 231 खिलाड़ी व आफिसियल

21 खेल स्पर्धाओं में दिखाएंगे जौहर

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 36वें नेशनल गेम्स में छत्तीसगढ़ के लगभग 231 खिलाड़ी एवं ऑफिसियल का दल भाग लेगा। यह स्पर्धा गुजरात राज्य के 5 शहरों गांधीनगर, अहमदाबाद, राजकोट, सूरत एवं बडोडरा में 29 सितंबर से 12 अक्टूबर तक आयोजित होगी। नेशनल गेम्स के लिए छत्तीसगढ़ ओलंपिक एसोसिएशन की ओर से डॉ अतुल शुक्ला को टीम का चीफ द मिशन नियुक्त किया गया है। नेशनल गेम्स में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का दल छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में वहां जाएगा। नेशनल गेम्स के दौरान छत्तीसगढ़ की खिलाड़ी लगभग 21 खेल स्पर्धाओं में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री एवं छत्तीसगढ़ ओलंपिक संघ के अध्यक्ष भूपेश बघेल एवं महासचिव गुरूचरण सिंह होरा ने नेशनल गेम में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को अपनी ओर से अग्रिम बधाई और शुभकामनाएं दी है। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हमारे खिलाड़ी अपने खेल कौशल से छत्तीसगढ़ का नाम रौशन करेंगे।

और भी

टी20 विश्वकप से पहले इंग्लैंड ने उठाया बड़ा कदम, इस ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज को अपने साथ जोड़ा

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इस साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 विश्वकप के लिए सभी टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। इंग्लिश टीम ने भी इस मेगा इवेंट के लिए कमर कस ली है। इंग्लैंड के वनडे और टी20 के हेड कोच मैथ्यू मोट ने अपनी टीम का विस्तार किया है। उन्होंने इंग्लैंड के पूर्व गेंदबाजी कोच डेविड साकर और चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज माइकल हसी को बतौर सहायक कोच टीम में शामिल किया है।

विश्वकप के लिए शामिल होंगे हसी
2010 से 2015 तक इंग्लैंड के गेंदबाजी कोच साकेर विश्वकप से पहले सात टी20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान के अपने दौरे पर इंग्लैंड की टीम में शामिल होंगे। वहीं हसी टी20 विश्वकप के लिए जोस बटलर की टीम की सहायता करेंगे। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिडिल ऑर्डर में शानदार बल्लेबाजी करने वाले 47 साल के हसी केवल विश्वकप के लिए इंग्लैंड के सेट-अप में शामिल होंगे।

विश्वकप के लिए इंग्लैंड की कोचिंग टीम
मुख्य कोच - मैथ्यू मोट
सहायक कोच - रिचर्ड डॉसन
सहायक कोच - कार्ल हॉपकिंसन
कोचिंग सलाहकार - माइक हसी (केवल विश्व कप)
कोचिंग सलाहकार - डेविड साकर

इंग्लैंड का पाकिस्तान दौरा
इस दौरे पर दोनों टीमों के बीच 7 टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला टी20 20 सितंबर को, दूसरा 22 सितंबर को, तीसरा 23 सितंबर को, चौथा 25 सितंबर को, पांचवां 25 सितंबर को, छठा 28 सितंबर को और 7वां 30 सितंबर को खेला जाएगा। इसके बाद दोनों टीमें टी20 विश्वकप खेलेंगी। ऑस्ट्रेलिया में यह टूर्नामेंट 16 अक्टूबर से 13 नवंबर के बीच खेला जाएगा। इसके बाद इंग्लैंड फिर पाकिस्तान के खिलाफ 3 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।

पहला टी20: 20 सितंबर
दूसरा टी20: 22 सितंबर
तीसरा टी20: 23 सितंबर
चौथा टी20: 25 सितंबर
पांचवां टी20: 28 सितंबर
छठा टी20: 30 सितंबर
सातवां टी20: 2 अक्टूबर
पहला टेस्ट: 1-5 दिसंबर
दूसरा टेस्ट: 9-13 दिसंबर
तीसरा टेस्ट: 17-21 दिसंबर
और भी

गांगुली-जय शाह की नहीं जाएगी कुर्सी, SC ने कूलिंग ऑफ पीरियड से जुड़े संशोधन को मंजूरी दी; जानें इसके बारे में

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बीसीसीआई को बुधवार को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली। इसके बाद अब बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह अगले तीन साल तक अपने पद पर बने रहेंगे। कोर्ट ने बीसीसीआई को बोर्ड के सविधान में अमेंडमेंट करने की मंजूरी दे दी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कूलिंग ऑफ पीरियड से जुड़े संविधान में संशोधन की इजाजत दी।

अब लगातार दो कार्यकाल करेंगे
संशोधन के बाद राज्य संघों में उनके पहले के कार्यकाल के बावजूद वह लगातार दो कार्यकाल करेंगे। ऐसे में सौरव गांगुली और जय शाह की कुर्सी अब संकट में नहीं है। दोनों ही लगातार दूसरी बार अपनी पोस्ट पर बने रहेंगे। जस्टिस डी.वाई. चंद्रचूड़ और हिमा कोहली ने बुधवार को कहा कि 'आवेदन पर विचार करने के बाद हमारा विचार है कि प्रस्तावित संशोधन को स्वीकार किया जाना चाहिए। कोर्ट ने कहा है कि न्याय मित्र द्वारा प्रस्तावित संशोधन बीसीसीआई को स्वीकार्य है।

जानें क्या होता है कूलिंग ऑफ पीरियड
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के पहले के नियमों के मुताबिक कोई भी व्यक्ति राष्ट्रीय और स्टेट बोर्ड में लगातार 6 साल से ज्यादा पद पर नहीं रह सकता है। उसे अगर आगे भी BCCI या स्टेट बोर्ड में पद लेना है तो उसे 3 साल का कूलिंग पीरियड का नियम का पालन करना होगा। इसका सीधा मतलब है कि वह 3 साल तक ऐसे किसी भी पद पर कार्यरत नहीं रहेगा। इस नियम के तहत सौरव गांगुली और जय शाह का कार्यकाल सितंबर में खत्म होने वाला था। लेकिन अब उन्हें सुप्रीम कोर्ट से राहत मिल गई है। अब एक व्यक्ति पहले राज्य संघ में तीन-तीन साल के दो कार्यकाल के लिए सेवा दे सकता है और फिर कूलिंग-ऑफ के लिए जाने से पहले सीधे दो कार्यकाल के लिए बीसीसीआई के सदस्य के रूप में चुना जा सकता है।

कल की सुनवाई में क्या हुआ
मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौराने बीसीसीआई की ओर से सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता पेश हुए। उन्होंने जस्टिस डी वाई चंद्रचूड़ और हिमा कोहली की बेंच के सामने दलील दी थी कि वर्तमान संविधान में कूलिंग ऑफ पीरियड का प्रावधान है। अगर कोई भी एक पीरियड में राज्य क्रिकेट संघ और लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए बीसीसीआई का पदाधिकारी हूं तो मुझे कूलिंग ऑफ पीरियड से गुजरना होगा। जबकि यह दोनों निकाय अलग-अलग हैं और उनके नियम भी अलग हैं। जमीनी स्तर पर नेतृत्व तैयार करने के लिए पदाधिकारी के लगातार दो कार्यकाल काफी कम हैं।
और भी

2007 में T20 WC जितने वाले स्टार खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, धोनी के हमेशा रहे करीब

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रॉबिन उथप्पा ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया है। उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए इस बात की जानकारी दी। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अपने देश और अपने राज्य कर्नाटक को रिप्रजेंट करना मेरे लिए सम्मान की बात थी। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत जरूर होता है। इसलिए अभार के साथ मैंने फैसला लिया है कि मैं भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेता हूं।

सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर करते हुए उथप्पा ने अपना अनुभव शेयर किया, साथ ही कई लोगों के प्रति आभार भी जताया। अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा- प्रोफेशनल क्रिकेट को शुरू किए 20 साल हो चुके हैं। सम्मान की बात होगी कि मुझे अपने देश और राज्य का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। यह एक शानदार सफर था जिसमें कई उतार चढ़ाव थे। लेकिन हर अच्छी चीज का अंत जरूर होता है, इसलिए मैंने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने का फैसला किया है। अब मैं अपना समय अपने परिवार के साथ बिताऊंगा और जीवन के एक नए पड़ाव की शुरुआत करूंगा।

इस मौके पर मैं बीसीसीआई अध्यक्ष, सचिव और अन्य अधिकारियों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं, जिन्होंने मेरे पूरे क्रिकेट करियर के दौरान मेरा सपोर्ट किया और मुझे प्रोत्साहित किया। इसके अलावा मैं कर्नाटक क्रिकेट स्टेट एसोसिएशन, सौराष्ट क्रिकेट एसोसिएशन और केरला क्रिकेट एसोसिएशन का धन्यवाद करना चाहता हूं। इसके साथ ही मैं आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस, आरसीबी, पुणे वॉरियर्स और राजस्थान रॉयल्स को धन्यवाद कहना चाहूंगा। कोलकाता नाइटराइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स का मैं विशेष आभारी हूं।
और भी

'अगर रोहित कोहली की तरह फिट होते तो...', वर्ल्ड कप से पहले पूर्व पाकिस्तानी कप्तान का बड़ा बयान

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप 2022 में भारतीय टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा। सुपर 4 के शुरुआती दोनों ही मुकाबलों को गंवाकर भारतीय टीम फइनल की रेस से बाहर हो गई थी। एशिया कप को भुलाकर अब भारतीय टीम की पूरी कोशिश वर्ल्ड कप पर होगी। वर्ल्ड कप के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। वर्ल्ड कप से पहले भारत को ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी टी-20 सीरीज खेलनी है।

सलमान बट ने रोहित शर्मा को लेकर दिया बयान
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर सलमान बट ने रोहित शर्मा को लेकर बड़ा बयान दिया है। वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम के चयन के बाद उन्होंने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कुछ जरूरी बातों का जिक्र किया। सलमान बट्ट ने रोहित शर्मा की तुलना बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान से करने से मना करते हुए इसके पीछे का कारण बताया। सलमान बट्ट ने कहा कि रोहित शर्मा की तुलना इन खिलाड़ियों से नहीं की जा सकती है।

कोहली का आधा फिटनेस भी होता तो...
सलमान बट ने कहा कि रोहित शर्मा के पास अगर विराट कोहली की तरह फिटनेस होती तो वह कमाल के खिलाड़ी होते। उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा की फिटनेस विराट कोहली की आधी भी होती तो रोहित शर्मा मौजूदा समय में डिविलियर्स की तरह आसानी से बल्लेबाजी कर सकते थे। रोहित की फिटनेस कोहली की आधी भी हो तो उनसे ज्यादा विस्फोटक खिलाड़ी कोई नहीं है।

बाबर और रिजवान के साथ नहीं हो सकती रोहित की तुलना
अपने चैनल पर बात करते हुए उन्होंने कहा कि बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ रोहित शर्मा का कोई मुकाबला नहीं किया जा सकता। वह बिल्कुल ही वह खिलाड़ी हैं। जिस दिन उनके बल्ले पर गेंद आनी शुरू हो जाती है तो फिर वह किसी अलग ही शैली में चले जाते हैं। वह आसानी के साथ मैदान के किसी भी कोने में छक्के लगा सकते हैं। रोहत की यही खासियत उन्हें बाकी खिलाड़ियों से अलग करती है।

टीम में नहीं हुए हैं ज्यादा बदलाव
श्रीलंका और पाकिस्तान से मिली हार के बाद ऐसा माना जा रहा था कि टीम के अंदर कई बड़े बदलाव हो सकते हैं। लेकिन बीसीसीआई ने अपने सीनियर खिलाड़ियों पर भरोसा जताते हुए उन्हें वर्ल्ड कप में भी खेलने का मौका दिया है। संजू सैमसन और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों के चयन नहीं होने से फैंस भी निराश नजर आ रहे हैं। लेकिन चयनकर्ताओं ने किसी भी नए खिलाड़ी को वर्ल्ड कप में लाने का रिस्क नहीं लिया है।
और भी

लिकिथ वाईपी ने जीता स्किल ऑफ प्रोटोटाइप मॉडलिंग वर्ल्‍डस्किल काम्पिटिशन में कांस्य पदक

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लिकिथ वाईपी ने स्किल ऑफ प्रोटोटाइप मॉडलिंग वर्ल्‍डस्किल काम्पिटिशन 2022 में कांस्य पदक जीता है। लिकिथ ने टोयाटा तकनीकी प्रशिक्षण संस्थान से मेक्ट्रोनिक्स में अपना डिप्लोमा पूरा किया है और वे जनवरी 2022 से इस प्रतियोगिता के लिए प्रशिक्षण ले रहे थे। उन्होंने प्रोटोटाइप मॉडलिंग कौशल में भारत की राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता इंडियास्किल्स 2021 भी जीती है। उन्हें टोयोटा इंडिया के विशेषज्ञ श्री भास्कर सिंह ने प्रशिक्षित किया है, जो विश्‍व कौशल अंतर्राष्‍ट्रीय मंच में प्रोटोटाइप मॉडलिंग कौशल के मुख्य विशेषज्ञ भी हैं।

विश्‍व कौशल प्रतियोगिता वर्ल्डस्किल्स इंटरनेशनल के सदस्य देशों के बीच कुशल युवाओं की एक अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता है। इससे पहले विश्व कौशल प्रतियोगिता शंघाई में होने वाली थी, लेकिन वहां पर कोविड के प्रकोप के कारण, इसे 2 महीने की अवधि में आयोजित किए जाने के लिए 15 देशों में स्थानांतरित कर दिया गया था। प्रोटोटाइप मॉडलिंग कौशल की प्रतियोगिता पहले चरण में डब्‍ल्‍यूएससी 2022 की शुरुआत थी जो 7-10 सितंबर 2022 तक  बर्न, स्विट्जरलैंड में आयोजित की गई है।

 
 
 

कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय के तत्वावधान में राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) देश में कौशल प्रतियोगिता आयोजित करने और अंतर्राष्ट्रीय कौशल प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए युवाओं को प्रशिक्षण देने के लिए एक कार्यान्वयन निकाय है।

और भी

कुश्ती प्रतियोगिता में आकाश ने जीता गोल्ड मैडल

 गोल्ड जीतने के बाद संसदीय सचिव से की मुलाकात

महासमुन्द (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ग्राम नारा निवासी आकाश चंद्राकर ने राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पादक जीतकर समाज व छत्तीसगढ़ का नाम रोशन किया है। उनका चयन अंतरराष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के लिए भी हुआ है। सोमवार को संसदीय सचिव निवास पहुंचकर उन्होंने संसदीय सचिव विनोद सेवनलाल चंद्राकर से मुलाकात की। जहां संसदीय सचिव  चंद्राकर ने आकाश का सम्मान किया। सोमवार को आकाश चंद्राकर संसदीय सचिव निवास पहुंचे। जहां संसदीय सचिव चंद्राकर से मुलाकात की। 

इस दौरान आकाश ने बताया कि अर्बन गेम्स फेडरेशन ऑफ  इंडिया की ओर से 9 सितम्बर से कुश्ती प्रतियोगिता का काइट कॉलेज विधानसभा रोड नरदहा छत्तीसगढ़ में आयोजित किया गया था। इसमें कुल 22 मैचेस खेले गए। जिसमें केरल, गुजरात, हरियाणा सहित पांच राज्य के खिलाडियों ने हिस्सा लिया। इसमें छत्तीसगढ़ से 22 खिलाडियों ने हिस्सा लिया। कुश्ती प्रतियोगिता में ग्राम नारा के कुश्ती खिलाड़ी आकाश चंद्राकर पिता प्रहलाद चंद्राकर ने गोल्ड मेडल हासिल कर प्रदेश के साथ ही गांव परिवार का नाम रौशन किया। आकाश की इस उपलब्धि पर संसदीय सचिव चंद्राकर ने उनका सम्मान किया। साथ ही समाज को गौरवान्वित करने वाले आकाश भाई के उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें इस खेल में आगे बढऩे के लिए हरसंभव मदद का आश्वासन दिया। 

 

आकाश की इस उपलब्धि पर समाज के सेवनलाल चंद्राकर, दाउलाल चंद्राकर, केशव चंद्राकर, चंद्रहास चंद्राकर, अरूण चंद्राकर, नुकेश चंद्राकर, कृष्णा चंद्राकर, वीरेंद्र चंद्राकर, अमर चंद्राकर, चमन चंद्राकर, मगन चंद्राकर, कुणाल चंद्राकर, दिलीप चंद्राकर, पुष्कर चंद्राकर, चुड़ामणी चंद्राकर, अमन चंद्राकर, राजू चंद्राकर, ईश्वर चंद्राकर, धर्मेंद्र चंद्राकर, शंकरलाल चंद्राकर, गौरव चंद्राकर, सुरेखा चंद्राकर, अन्नू चंद्राकर, तारा चंद्राकर, तारिणी चंद्राकर, पुष्पा चंद्राकर, शशि चंद्राकर, देवेन्द्र चंद्राकर आदि ने उन्हें बधाई दी है।

और भी

विराट कोहली को पीछे छोड़कर एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने रिजवान

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप 2022 के फाइनल मुकाबले में एकबार फिर मोहम्मद रिजवान ने अर्धशतकीय पारी खेली। उन्होंने 49 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली लेकिन अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। 171 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की टीम केवल 147 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। रिजवान की पारी भले ही पाकिस्तान के काम न आई हो लेकिन उन्होंने 55 रन की पारी के साथ इस टूर्नामेंट में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। रिजवान ने श्रीलंका के खिलाफ इस टूर्नामेंट का तीसरा अर्धशतक लगाया। उन्होंने इस टूर्नामेंट में कुल 281 रन बनाए।

एशिया कप 2022 में मो. रिजवान ने टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की और 6 मैचों की 6 पारियों में 56.20 की औसत से 281 रन बनाए। उन्होंने तीन अर्धशतक के साथ ये रन बनाए और 21 चौके व 6 छक्के भी लगाए। रिजवान का स्ट्राइक रेट 117.57 का रहा साथ ही उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 78 रन रहा। वहीं विराट कोहली इस टूर्नामेंट में रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर खिसक गए जो पहले नंबर पर थे। कोहली ने भारत की तरफ से 5 मैचों की 5 पारियों में 92.00 की औसत से 276 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान एक शतक और 2 अर्धशतक भी लगाया। कोहली इस टूर्नामेंट में शतक लगाने वाले एकमात्र बल्लेबाज रहे साथ ही उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 122 रन रहा। 

और भी

हमें नम परिस्थितियों में खेलने के लिए मजबूर किया गया : हरमनप्रीत

 चेस्टर ली स्ट्रीट (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में उनकी टीम को नमी वाली परिस्थितियों में खेलने के लिए मजबूर किया गया जिसके कारण उन्हें नौ विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा। भारत ने एक महीने पहले राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराया था लेकिन टी20 श्रृंखला की उसकी शुरुआत अच्छी नहीं रही।

हरमनप्रीत ने मैच के बाद कहा, हम उतने रन नहीं बना पाए जितनी हमें उम्मीद थी। मुझे लगता है परिस्थितियां खेलने के लिए पूरी तरह से अनुकूल नहीं थी और हमें ऐसी परिस्थितियों में खेलने के लिए मजबूर किया गया। भारतीय कप्तान ने हालांकि अपने साथी खिलाड़ियों की सराहना की और कहा कि नमी वाली परिस्थितियों के कारण वे किसी भी समय चोटिल हो सकती थी लेकिन इसके बावजूद टीम के प्रत्येक खिलाड़ी ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया।

 

हरमनप्रीत ने कहा, जिस तरह से खिलाड़ियों ने अपनी तरफ से प्रयास किए उससे मैं खुश हूं क्योंकि चोटिल होने का खतरा था लेकिन तब भी वह खेलने के लिए तैयार थी। उन्होंने कहा, आप अपनी टीम में ऐसे ही खिलाड़ियों को चाहते हैं जो किसी भी तरह की परिस्थिति में रन बनाने के लिए तैयार हों और मुझे खुशी है कि हमने अपनी तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया। इंग्लैंड की पारी के दूसरे ओवर में स्पिनर राधा यादव चोटिल हो गई जिससे भारत को एक गेंदबाज की कमी खली।

 

हरमनप्रीत ने कहा, मैं जानती थी कि परिस्थितियां क्रिकेट खेलने के लिए शत प्रतिशत सही नहीं है लेकिन इसके बावजूद हमने प्रयास किए। मैं जानती थी कि मैदान काफी गीला है और चोटिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा, हमारी एक खिलाड़ी चोटिल भी हो गई और वह हमारी मुख्य गेंदबाज थी जिसकी हमें कमी खली। हमारे पास एक गेंदबाज कम था, इसके बावजूद हमने चुनौती पेश की।

और भी

अजितेश शिनहान डोंगहे गोल्फ टूर्नामेंट में 38वें स्थान पर रहे

 नारा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय गोल्फर अजितेश संधू ने अंतिम दौर में दो अंडर 69 का कार्ड खेलकर शिनहान डोंगहे गोल्फ टूर्नामेंट में 38वां स्थान हासिल किया। संधू ने चारों दौर में अंडर पार का स्कोर बनाया लेकिन अन्य खिलाड़ियों ने उनसे भी अच्छा प्रदर्शन किया जिससे इस भारतीय को 38 वें स्थान से संतोष करना पड़ा।

कट में जगह बनाने वाले भारत के एक अन्य गोल्फर शिव कपूर ने अंतिम दौर में इवन पार 71 का कार्ड खेला और वह संयुक्त 66 वें स्थान पर रहे। जापान के काजुकी हिगा ने खिताब जीता।

और भी

स्मिथ का शतक, ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड का सूपड़ा साफ करके फिंच को विदाई दी

 केयर्न्स (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की शतकीय पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को तीसरे और अंतिम एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में रविवार को यहां 25 रन से हराकर कप्तान आरोन फिंच को जीत के साथ विदाई दी। स्मिथ ने 131 गेंदों पर 105 रन बनाए जिसमें 11 चौके और एक छक्का शामिल है। उन्होंने मार्नस लाबुशेन (52) के साथ तीसरे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी करके टीम को शुरुआती झटकों से उतारा। स्मिथ ने एलेक्स कैरी (नाबाद 42) के साथ भी 69 रन की भागीदारी की। इससे आस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 267 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम 49.5 ओवर में 242 रन पर आउट हो गई। इस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की श्रृंखला 30 से जीती। फिंच ने पहले ही घोषणा कर दी थी कि यह उनका आखिरी वनडे होगा और इसके बाद वह इस प्रारूप से संन्यास ले लेंगे। वह हालांकि टी20 में कप्तान बने रहेंगे और ऑस्ट्रेलिया उनकी अगुवाई में ही अगले माह से शुरू होने वाले टी20 विश्व कप में भाग लेगा।

 
 
 

न्यूजीलैंड का कोई भी बल्लेबाज अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में नहीं बदल पाया। उसकी तरफ से ग्लेन फिलिप्स ने सर्वाधिक 47 रन बनाए। निचले क्रम में जेम्स नीशाम ने 36 और मिशेल सैंटनर ने 30 रन का योगदान दिया लेकिन इससे न्यूजीलैंड हार का अंतर ही कम कर पाया। शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों में फिन एलन (35), डेवोन कॉनवे (21) और कप्तान केन विलियमसन (27) अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाए। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मिशेल स्टार्क ने तीन जबकि कैमरन ग्रीन और सीन एबॉट ने दो-दो विकेट लिए।

 
 
 

इससे पहले फिंच अपने आखिरी वनडे में टॉस नहीं जीत पाए और इसके बाद उनकी खराब फॉर्म भी जारी रही जिसके कारण उन्होंने इस मैच से पहले ही संन्यास लेने की घोषणा कर दी थी। वह पांच रन बनाकर तेज गेंदबाज टिम साउदी (57रन देकर एक विकेट) की गेंद पर बोल्ड हो गए लेकिन इससे पहले ट्रेंट बोल्ट (25 रन देकर दो विकेट) ने जोश इंगलिस (10) के रूप में न्यूजीलैंड को पहला विकेट दिलाया था।

 
 
 

ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय दो विकेट पर 16 रन था। स्मिथ और लाबुशेन ने यहां से बखूबी जिम्मेदारी संभाली और शतकीय साझेदारी निभाई। लॉकी फर्गुसन ने लाबुशेन को आउट करके यह साझेदारी तोड़ी। इसके बाद स्मिथ ने सैंटनर की गेंद पर बोल्ड होने से पहले वनडे में अपना 12वां शतक पूरा किया। यह पिछले दो साल में इस प्रारूप में उनका पहला शतक है। ग्लेन मैक्सवेल ने आठ गेंदों पर 14 और कैमरन ग्रीन ने 12 गेंदों पर नाबाद 25 रन का योगदान दिया।

और भी

पाकिस्तान को हराकर श्रीलंका ने छठी बार एशिया कप जीता

 दुबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजनीतिक और आर्थिक अस्थिरता का सामना कर रहे श्रीलंका के लिये क्रिकेट के मैदान पर उसके 11 खिलाड़ी नायक बनकर उभरे जिन्होंने पाकिस्तान को 23 रन से हराकर रविवार को छठी बार एशिया कप जीता और देशवासियों के चेहरों पर मुस्कान बिखेर दी । यह जीत सिर्फ श्रीलंका के क्रिकेट के लिये ही नहीं बल्कि ऐतिहासिक और राजनीतिक तौर पर भी काफी मायने रखती है । एक समय पांच विकेट 58 रन पर गंवाने के बाद भानुका राजपक्षा के 45 गेंद पर नाबाद 71 रन की मदद से श्रीलंका ने छह विकेट पर 170 रन बनाये ।

जवाब में पाकिस्तानी टीम 147 रन पर आउट हो गई जबकि एक समय उसका स्कोर दो विकेट पर 93 रन था । तेज गेंदबाज प्रमोद मधुशान ने चार ओवर में 34 रन देकर चार और लेग स्पिनर वानिंदु हसरंगा ने चार ओवर में 27 रन देकर तीन विकेट लिये । हसरंगा ने 17वें ओवर में तीन विकेट लेकर पाकिस्तान की उम्मीदों पर पानी फेर दिया । इससे पहले मधुशान ने बाबर आजम (पांच) और फखर जमां (0) को आउट करके श्रीलंका का शिकंजा कस दिया था । मोहम्मद रिजवान ने 49 गेंद में 55 रन बनाये जबकि इफ्तिखार अहमद ने 31 गेंद में 32 रन जोड़े ।

श्रीलंका ने क्षेत्ररक्षण में भी जबर्दस्त मुस्तैदी दिखाते हुए रन बचाये और अच्छे कैच लपके जबकि पाकिस्तानी क्षेत्ररक्षकों ने निराश किया । इससे पहले पाकिस्तानी तेज गेंदबाजों के दिये शुरूआती झटकों से टीम को निकालते हुए भानुका राजपक्षा ने नाबाद 71 रन बनाकर श्रीलंका को छह विकेट पर 170 रन तक पहुंचाया । पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो शुरूआत में सही साबित होता लग रहा था लेकिन राजपक्षा ने आखिरी चार ओवर में 50 रन बनाकर श्रीलंका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया ।

नसीम शाह ने चार ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया जबकि हारिस रऊफ ने चार ओवर में 29 रन देकर तीन विकेट चटकाये । दोनों ने पिच से मिल रही मदद का पूरा फायदा उठाकर पावरप्ले में श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी लेकिन इसके बाद राजपक्षा ने संकटमोचन की भूमिका निभाते हुए अपने कैरियर का बेहतरीन अर्धशतक लगाया । स्पिनर शादाब खान ने चार ओवर में 28 रन देकर एक विकेट लिया ।

राजपक्षा ने 45 गेंद में छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से नाबाद 71 और वानिंदु हसरंगा ने 21 गेंद में 36 रन बनाये । दोनों ने 58 रन की ताबड़तोड़ साझेदारी की जबकि एक समय पर श्रीलंका का स्कोर पांच विकेट पर 58 रन था । चामिका करूणारत्ने के साथ राजपक्षा ने 54 रन जोड़े और श्रीलंका को 160 के पार ले गए ।

पाकिस्तान के 19 वर्ष के तेज गेंदबाज शाह ने शानदार फॉर्म जारी रखते हुए कुसल मेंडिस को खाता खोले बिना ही पवेलियन भेज दिया । धनंजय डिसिल्वा (21 गेंद में 28 रन) ने जरूर कुछ अच्छे शॉट लगाये लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं सके । पाथुम निसांका (आठ) को रऊफ ने पवेलियन भेजा जबकि धनुष्का गुणतिलका (एक) उनकी बेहतरीन आउटस्विंगर का शिकार हुए ।

और भी

क्रिकेट महाकुंभ आरसीटी कप का आगाज़ 13 सितंबर से

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। क्रिकेट के आगामी सत्र में खिलाडिय़ों के हित को ध्यान में रखते हुए क्रिकेट महाकुंभ के रूप में रायगढ़ क्रिकेट टूर्नामेंट कप का आयोजन 6 अक्टूबर से लाल मैदान में आरंभ होने जा रहा है। आयोजन समिति के मुख्य सदस्य रामचन्द्र शर्मा एवं विशाल सिंघानिया ने बताया कि यह आरसीटी कप के आयोजन का लगातार दूसरा वर्ष है। इस वर्ष भी 8 टीमें इसमें हिस्सा लेने जा रही हैं। जिनके टीम चयन की प्रक्रिया 13 सितंबर से आरंभ हो रही है। होटल ट्रीनिटी में शाम 4 बजे से आयोजित इस टीम चयन प्रक्रिया में 8 टीमों के डायरेक्टर एवं ऑईकॉन प्लेयर शामिल होंगे।  

यह है चयन प्रक्रिया
समिति के सदस्य महेश वर्मा एवं विनय साहू तथा प्रशांत शर्मा ने बताया कि आरसीटी कप में जिले एवं बाहर के 150 से अधिक खिलाडिय़ों ने अपना पंजीयन करवाया है। इसमें शामिल सभी खिलाड़ी का नाम टीम चयन में शामिल रहेगा। कोई भी टीम किसी भी सदस्य को लेकर शामिल कर सकती है। प्रत्येक टीम में 16 खिलाड़ी शामिल होंगे। इसमें 35 प्लस उम्र के 2 खिलाड़ी लेना एवं अंडर 16 के 2 खिलाड़ी लेना अनिवार्य होगा। इसमें से 1-1 खिलाड़ी को प्लेयिंग 11 में रखना जरूरी किया गया है। जिले से बाहर के अधिकतम  दो खिलाड़ियों को प्रत्येक टीम ले सकती है। इस प्रकार टीम के चयन से युवा खिलाडिय़ों को वरिष्ठ खिलाडिय़ों के साथ खेलने का लाभ होगा।

ये है 8 टीमें एवं ऑईकॉन प्लेयर
आयोजन समिति के द्वारा 8 टीमें प्रतियोगिता में शामिल की गई है। इसमें टीम का नाम एवं डायरेक्टर व ऑईकॉन खिलाड़ी इस प्रकार है। जिसमें 1. संस्कार स्काई -  श्रीमती रश्मि शर्मा, रामचन्द्र शर्मा, 2. काईजर रॉयल्स - महेश साव एवं राहुल सिदार 3. देवघर क्लासिक्स - निखिल अग्रवाल, महेश दधिची 4. एआरसी - अनूप बंसल,  मोहसीन अहमद 5. ट्रिनिटी स्टार - शरणदीप सिंह, विनय प्रकाश साहू 6. पॉली फाईटर्स - कुलजीत सिंह बल एवं अमित कुंवर 7. लिजेंड वारियर्स  - किशन सामंत, संतोष मिश्रा 8. एपी ब्लास्टर्स - संजय महमिया, राहुल नायक सभी डायरेक्टर एवं खिलाडिय़ों ने उम्मीद जताई है कि इस शानदार आयोजन से सभी को खेल के अनुभव वृद्धि का लाभ मिलेगा।

और भी

AUS vs NZ: एरोन फिंच ने जीत के साथ ली वनडे क्रिकेट से विदाई, जानिए कैसा रहा है अब तक का सफर

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक बल्लेबाज एऱोन फिंच ने रविवार 11 सितंबर को अपना आखिरी वनडे मैच खेला। एरोन फिंच की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को वनडे सीरीज में 3-0 से शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया। अपने आखिरी वनडे में न्यूजीलैंड के खिलाफ एरोन फिंच 5 रन बनाकर आउट हो गए, लिहाजा उनकी वनडे क्रिकेट की यह आखिरी पारी यादगार नहीं बन पाई।

ऑस्ट्रेलिया ने 25 रन से जीता मुकाबला
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट खोकर 267 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने शतक जड़ा वहीं मार्नस लाबुस्चगने ने अर्धशतक जड़ा। स्टीव स्मिथ ने इस सीरीज के तीनों ही मुकाबले में बल्ले से दम दिखाया है। जबकि एरोन फिंच के लिए यह दौरा कुछ खास नहीं गुजरा। 268 रनों का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम 242 रनों पर ऑल आउट हो गई। इस तरह ऑस्ट्रेलिया ने इस मुकाबले को 25 रन से जीतने में कामयाबी हासिल की।

एरोन फिंच के सम्मान में खिलाड़ियों ने किया यह काम
न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में एरोन फिंच के सम्मान में खिलाड़ियों ने ताली बजाई। न्यूजीलैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी शुरू होने से पहले एक साथ खड़े होकर फिंच के लिए तालियां बजाई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है फैंस इसे खासा पसंद कर रहे हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने भी फिंच को एक खास कैप देकर आखिरी मुकाबले में उनकी शानदार विदाई की।

वनडे क्रिकेट में ऐसा रहा है प्रदर्शन
एरोन फिंच ने ऑस्ट्रेलिया के टोटल 146 वनडे में हिस्सा लिया है। इस दौरान उनके बल्ले से 5406 रन निकले हैं। इस दौरान फिंच की बल्लेबाजी औसत करीब 39 का रहा। उन्होंने वनडे फॉर्मेट में 17 शतक और 30 अर्धशतक लगाए हैं। पिछले एक साल से फिंच का बल्ला पूरी तरह से फ्लॉप रहा है। विस्फोटक शुरुआत दिलाने वाले फिंच टीम के लिए रन बनाने के लिए बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए, जिस वजह से उन्होंने वनडे क्रिकेट को छोड़ने का फैसला किया।
और भी

T20 WC में जडेजा की जगह ले सकते हैं ये खिलाड़ी, दो ने IPL में किया कमाल तो तीसरे ने कंगारुओं को रुलाया था

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप 2022 से भारतीय टीम भले ही बाहर हो गई हो पर इंडिया की नजर टी20 विश्वकप 2022 पर है। टीम ने एशिया कप में भी अपनी तैयारियों को परखने का प्रयास किया। इसके अलावा भारत को अभी ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी सीरीज खेलनी है। टी20 विश्वकप के लिए 16 सितंबर को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। एशिया कप में चोटिल हुए भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा घुटने की सर्जरी की बाद अभी आराम कर रहे हैं। जडेजा की चोट ने सिलेक्टर्स की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ऐसे में अब देखना होगा कि जड्डू की जगह किन ऑलराउंडर्स को विश्वकप स्क्वॉड में जगह मिलती है। ये तीन खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया में होने वाले मेगा इवेंट में जडेजा का विकल्प हो सकते हैं।

अक्षर पटेल
एशिया कप 2022 में अक्षर पटेल जडेजा की जगह ले सकते हैं। एशिया कप में भी वह रिजर्व प्लेयर थे लेकिन जड्डू के चोटिल होने के बाद उन्हें टीम में शामिल किया गया था। अक्षर पटेल इससे पहले 2015 विश्वकप में खेलते नजर आए थे। वहीं अगर उन्हें ऑस्ट्रेलिया ले जाया जाता है तो यह उनका पहला टी20 विश्वकप होगा। अक्षर गेंदबाजी के साथ ही भारतीय बैटिंग ऑर्डर को मजबूती भी प्रदान करेंगे। पटेल ने अपने करियर में अब तक 26 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान 147 रन बनाए हैं और 21 विकेट अपने नाम किए हैं।

शाहबाज अहमद
आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहबाज अहमद को भी जडेजा की जगह टीम इंडिया में मौका मिल सकता है। हालांकि इसकी संभावना बेहद कम है, क्योंकि शाहबाज ने अब तक टीम इंडिया के लिए कोई भी मैच नहीं खेला है। ऐसे में उन्हें सीधे विश्वकप जैसे बड़े मंच पर मौका देना खतरों से खाली नहीं है। जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्हें भारतीय टीम में जगह मिली थी पर उन्हें डेब्यू का मौका नहीं मिला। आईपीएल 2022 में शाहबाज ने 16 मैच में 219 रन बनाए थे, साथ ही 4 विकेट भी अपने नाम किए थे।

वॉशिंगटन सुंदर
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्पिन ऑलराउंडर सुंदर चोट के चलते टीम इंडिया में अंदर बाहर होते रहे हैं। जिम्बाब्वे दौरे के लिए उन्हें भारतीय स्क्वॉड में शामिल किया गया था लेकिन वह इंग्लैंड में रॉयल लंदन वनडे कप के दौरान चोटिल हो गए थे। अब विश्वकप में जडेजा की जगह उन्हें भारतीय टीम में जगह मिल सकती है। वह ऑफ स्पिन के साथ ही भारतीय बल्लेबाजी क्रम को गहराई देंगे। सुंदर ने अब तक 31 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 47 रन बनाए हैं और 25 विकेट भी चटकाए हैं।
और भी

इगा स्वियातेक ने जीता यूएस ओपन का खिताब, हासिल किया करियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम

 न्यूयॉर्क/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। यूएस ओपन 2022 में महिला एकल के फाइनल में इगा स्वियातेक ने ट्यूनीशिया की ओंस जेबुअर को हराकर खिताब जीत लिया है। वह पहली बार यूएस ओपन की चैंपियन बनी हैं। उनके करियर का यह तीसरा ग्रैंड स्लैम है। इससे पहले उन्होंने दो बार फ्रेंच ओपन का खिताब जीता है। उन्होंने फाइनल मैच में 6-2,7-6 के अंतर से जीत हासिल की। इगा इस मैच में शुरुआत से ही चैंपियन की तरह खेली और पहला सेट आसानी से जीतकर बढ़त बनाई। दूसरे सेट में ओंस ने उन्हें चुनौती दी, लेकिन स्वियातेक ने हार नहीं मानी और संघर्षपूर्ण सेट जीतकर खिताब अपने नाम किया।

इगा ने फाइनल मैच में शानदार शुरुआत की थी और पहला सेट धमाकेदार अंदाज में 6-2 के अंतर से जीत लिया। ओंस के पास पलटवार करने का मौका ही नहीं था। दूसरे सेट में ओंस ने बेहतरीन खेल दिखाया और स्वियातेक को कड़ी टक्कर दी। हालांकि, अंत में स्वियातेक ने यह सेट भी 7-6 के अंतर से जीत लिया। आखिरी अंक उन्होंने 7/5 के अंतर से अपने नाम किया और इसके साथ ही यूएस ओपन का खिताब भी अपने नाम किया। खास बात यह है कि पुरुष और महिलाओं के एकल वर्ग में स्वियातेक एकमात्र खिलाड़ी थीं, जिन्होंने फाइनल में जगह बनाई थी और पहले भी कोई ग्रैंड स्लैम जीता था।

स्वियातेक ने की एंजलिक की बराबरी
स्वियातेक इस वर्ष 38 मैच और सात टूर्नामेंट जीत चुकी हैं। एंजलकि कर्बर के बाद स्वियातेक दूसरी खिलाड़ी हैं, जिन्होंने एक ही सत्र में दो ग्रैंडस्लैम ट्रॉफी जीती हैं।

ओंस से आगे निकलीं स्वियातेक
ओंस जेबुअर और इगा स्वियातेक अब तक पांच बार आमने-सामने हो चुकी हैं। इनमें से तीन बार स्वियातेक और दो बार ओंस ने जीत हासिल की है। इगा ने 2019 में वाशिंगटन डीसी में जेबुअर को हराया था। इसके बाद जेबुअर ने 2021 में विंबलडन के प्री क्वार्टर फाइनल और सिनसिनाटी ओपन में हराया था। इसके बाद स्वियातेक ने इस वर्ष रोम में फिर यूएस ओपन के फाइनल में ओंस को शिकस्त दी।

यूएस ओपन में इगा स्वियातेक का सफर
    पहले दौर में जैस्मिन पाओलिनी को 6-3, 6-0 से हराया।
    दूसरे दौर में स्लोएन स्टीफेंस को 6-3, 6-2 पराजित किया।
    तीसरे दौर में लॉरेन डेविस को 6-3, 6-4 से मात दी।
    चौथे दौर में जूली नीमिअर को 2-6, 6-4, 6-0 से शिकस्त दी।
    अंतिम-8 में जेसिका पेगुला को 6-3, 7-6 से हराया।
    सेमीफाइनल में आर्यना सबालेंका को 3-6, 6-1, 6-4 से हराया।
    फाइनल में ओंस जेबुअर को 6-2, 7-6 से हराया।

और भी