खेल

विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला

 दुबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विराट कोहली के बल्ले से लगभग तीन साल बाद शतक निकला और उनके 122 रन की मदद से भारत ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ औपचारिकता के मुकाबले में 101 रन से जीत दर्ज की । कोहली ने 61 गेंद में 12 चौकों और छह छक्कों की मदद से 122 रन की नाबाद पारी खेली जिसके दम पर भारत ने दो विकेट पर 212 रन बनाये ।

पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में करीबी हार से मायूस अफगानिस्तान टीम के बल्लेबाज भुवनेश्वर कुमार की स्विंग गेंदबाजी का सामना नहीं कर सके । भुवनेश्वर ने चार ओवर में सिर्फ चार रन देकर पांच विकेट लिये । अफगानिस्तान का स्कोर एक समय 21 रन पर छह विकेट था और 20 ओवर में उसने आठ विकेट पर 111 रन बनाये ।

इससे पहले कोहली ने नवंबर 2019 के बाद पहला और कैरियर का 71वां शतक लाया । इसके साथ ही उन्होंने अंतरराष्ट्रीय शतकों के मामले में रिकी पोंटिंग की बराबरी कर ली और अब वह सचिन तेंदुलकर से पीछे हें । नियमित कप्तान रोहित शर्मा को आराम दिया गया और उनकी जगह कप्तानी कर रहे केएल राहुल ने 41 गेंद में 62 रन बनाये । उन्होंने कोहली के साथ पहले विकेट के लिये 76 गेंद में 119 रन जोड़े ।

कोहली ने मनचाही दिशा में शॉट्स खेले और चिर परिचित फॉर्म में लौटने के संकेत दिये । दूसरे छोर पर राहुल ने भी आत्मविश्वास से भरी पारी खेली । दोनों सलामी बल्लेबाजों ने स्पिनरों खासकर राशिद खान को संभलकर खेला । कोहली ने अपनी पारी में बेहतरीन स्वीप शॉट भी लगाये खासकर मुजीबुर रहमान को लगाया स्ट्रोक दर्शनीय था । उन्हें आठवें ओवर में डीप में मोहम्मद नबी ने जीवनदान भी दिया ।

भारत ने दस ओवर में बिना किसी नुकसान के 87 रन बनाये । कोहली ने तेज गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर पूल शॉट खेलकर शतक पूरा किया । उन्होंने शतक लगाने के बाद हेलमेट उतारा और अपनी अंगूठी को चूमा । उन्होंने फजलहक फारूकी को दो छक्के और एक चौका लगाकर भारत को 200 के पार पहुंचाया ।

एशिया कप से सुपर फोर चरण से बाहर हुई भारतीय टीम के लिये अगले महीने होने वाले टी20 विश्व कप से पहले कोहली का फॉर्म में लौटना अच्छा संकेत है । उससे पहले भारत को आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से श्रृंखलायें भी खेलनी है ।

और भी

71वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के साथ रिकी पोंटिंग के बराबर पहुंचे कोहली

 दुबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  करीब तीन साल बाद शतक जमाने वाले विराट कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ एशिया कप के औपचारिकता के मैच में 122 रन बनाने के बाद कहा कि इस प्रारूप में उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी । कोहली ने 989 दिन बाद शतक जमाया । वह 71वां अंतरराष्ट्रीय शतक बनाने के साथ ही अब रिकी पोंटिंग के बराबर आ गए और उनसे आगे सिर्फ सचिन तेंदुलकर (सौ शतक) हैं ।

कोहली ने पारी के ब्रेक में कहा , पिछले ढाई साल ने मुझे बहुत कुछ सिखाया । मैं एक महीने बाद 34 साल का हो जाऊंगा । अब गुस्से से जश्न मनाना अतीत की बात हो गई है। उन्होंने कहा , मैं वास्तव में स्तब्ध था । इस प्रारूप में शतक के बारे में नहीं सोचा था । कई चीजों का परिणाम है यह । टीम ने काफी मदद की ।

कोहली ने खराब दौर में चट्टान की तरह उनके साथ खड़े होने के लिये पत्नी अनुष्का शर्मा को श्रेय दिया । उन्होंने कहा , मुझे पता है कि बाहर बहुत कुछ चल रहा था । मैने अपनी अंगूठी को चूमा । आप मुझे यहां खड़ा देख रहे हैं क्योंकि मेरे साथ एक व्यक्ति है और वह अनुष्का है । यह शतक उसके और हमारी बेटी वामिका के लिये है । उन्होंने कहा , इस ब्रेक ने मुझे अपने खेल का फिर मजा लेने का मौका दिया ।

और भी

आईसीसी टी20 विश्व कप के अभ्यास मैच में आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

 दुबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत आईसीसी टी20 विश्व कप के अपने अभ्यास मैच में गत चैंपियन आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड से क्रमश: 17 और 19 अक्टूबर को भिड़ेगा। रोहित शर्मा की अगुआई वाली भारतीय टीम अपने दोनों मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेलेगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही 16 टीम के अभ्यास मैच का कार्यक्रम जारी किया।

एतिहासिक मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पहले दौर में हिस्सा ले रही टीम के अभ्यास मुकाबलों की मेजबानी 10 से 13 अक्टूबर तक करेगा जबकि ब्रिसबेन के गाबा और एलेन बॉर्डर फील्ड में सुपर 12 चरण में खेलने वाली टीम के अभ्यास मैच 17 से 19 अक्टूबर तक खेले जाएंगे। पहले अभ्यास मैच में 2012 और 2016 का चैंपियन वेस्टइंडीज 10 अक्टूबर को जंक्शन ओवल में संयुक्त अरब अमीरात से भिड़ेगा। पहले दौर में खेलने वाली प्रत्येक टीम को दो अभ्यास मैच खेलने को मिलेंगे।

वर्ष 2009 का चैंपियन पाकिस्तान और 2010 का चैंपियन इंग्लैंड गाबा में 18 अक्टूबर को आमने सामने होंगे। टी20 विश्व कप 2014 का चैंपियन श्रीलंका अपने दो अभ्यास मैच मेलबर्न क्रिकेट मैदान पर 10 और 13 अक्टूबर को खेलेगा। आईसीसी ने कहा है कि दर्शकों को अभ्यास मुकाबलों के लिए स्टेडियम में आने की इजाजत नहीं होगी। आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप की शुरुआत गीलोंग के कार्डीनिया पार्क स्टेडियम में श्रीलंका और नामीबिया के बीच 16 अक्टूबर के बीच होने वाले मुकाबले के साथ होगी।

और भी

बड़ी टीमों के खिलाफ मनोवैज्ञानिक समस्या को दूर करने की जरूरत: फेरांडो

 कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एटीके मोहन बागान के मुख्य कोच जुआन फेरांडो ने यहां एएफसी कप अंतर क्षेत्र सेमीफाइनल में कुआलालंपुर सिटी एफसी के खिलाफ अपनी टीम की निराशाजनक हार को महाद्वीप के बड़े क्लब का सामना करते हुए मनोवैज्ञानिक समस्या बताया। सभी चीजें एटीके मोहन बागान के पक्ष में थीं- दर्शकों का समर्थन, 78 प्रतिशत समय गेंद पर कब्जा और गोल पर 19 शॉट (प्रतिद्वंद्वी टीम की तुलना में दोगुने) लेकिन 2021 की तरह टीम को एक बार फिर 1-3 से हार का सामना करना पड़ा।

बुधवार को सॉल्ट लेक स्टेडियम में एटीके मोहन बागान की हार के बाद फेरांडो ने कहा, यह एक मनोवैज्ञानिक समस्या है लेकिन एक बड़े क्लब के लिए खेलते समय जज्बा दिखाना आवश्यक है। यहां तक ​​​​कि अगर आप एक अवसर पर चूक जाते हैं तो आपको काम जारी रखना होगा। उन्होंने कहा, मेरी तरह खिलाड़ी भी बहुत निराश हैं लेकिन समाधान यह है कि हम काम करना जारी रखें।

स्पेन के इस कोच ने कहा, हमें अपनी फिनिशिंग पर काम करने की जरूरत है क्योंकि यह एक समस्या है। 65 मिनट के बाद मैं खिलाड़ियों से बात कर रहा था कि हमारे जज्बे और व्यक्तित्व को दिखाना जरूरी है।

कुआलालंपुर सिटी एफसी ने 2017 में नया प्रारूप पेश किए जाने के बाद से अंतर क्षेत्रीय फाइनल में जगह बनाने वाली पहली मलेशियाई टीम बनकर इतिहास रच दिया। टीम का सामना पांच अक्टूबर को अंतर क्षेत्र फाइनल में पदार्पण कर रही साथी टीम पीएफसी सोगडियाना से होगा।

और भी

मेरे अंदर छक्के जड़ने का आत्मविश्वास था: नसीम

शारजाह (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  पाकिस्तान के निचले क्रम के बल्लेबाज नसीम खान ने एशिया कप में अफगानिस्तान के खिलाफ अंतिम ओवर में लगातार दो छक्के जड़ने का श्रेय आत्मविश्वास और नेट पर अभ्यास सत्र को दिया। नसीम के लगातार दो छक्कों से पाकिस्तान ने सुपर चार के मुकाबले में अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई।

यह 22 वर्षीय खिलाड़ी टूर्नामेंट में अपनी तेज गेंदबाजी से पहले ही प्रभावित कर चुका है लेकिन बुधवार को उसने बल्ले से भी कमाल दिखाते हुए न सिर्फ पाकिस्तान को एक विकेट की रोमांचक जीत दिलाई बल्कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत को भी टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। नसीम ने मैच के बाद कहा, जब मैं बल्लेबाजी करने गया तो मुझे छक्के मारने का विश्वास था। मैं अभ्यास करता हूं (छक्के मारने का) और मुझे पता था कि वे यॉर्कर फेंकेंगे क्योंकि उन्होंने क्षेत्ररक्षक अंदर खड़े किए हुए थे। मैंने बस कोशिश की और इसे अंजाम दिया।

उन्होंने कहा, हमें विश्वास की जरूरत है कि हम बड़े शॉट खेल सकते हैं, हम नेट पर अभ्यास करते रहते हैं और मैंने अपना बल्ला भी बदल दिया, यह काम कर गया। नसीम ने कहा, जब आप नौवां विकेट खो देते हैं तो कोई भी आपसे जीतने की उम्मीद नहीं करता लेकिन मुझे विश्वास था कि मैं कर सकता हूं। मैं बड़े शॉट खेलने का बहुत अभ्यास करता हूं। यह मेरे लिए एक यादगार मैच रहा। हर कोई भूल गया कि मैं एक गेंदबाज हूं।

नसीम जब क्रीज पर उतरे तब पाकिस्तान को 10 गेंद में 20 रन चाहिए थे और दो विकेट बचे थे। इस 10वें नंबर के बल्लेबाज ने इससे पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय में सिर्फ एक गेंद खेली थी। जब आसिफ अली 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर आउट हुए तो टीम मुश्किल में घिर गई। पाकिस्तान को अंतिम ओवर में 11 रन चाहिए थे और नसीम ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत दिला दी।

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने कहा कि उन्हें महान बल्लेबाज जावेद मियांदाद की याद आ गई जिन्होंने 1986 में शारजाह में भारत के खिलाफ चेतन शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई थी। मियांदाद ने जब यह कारनामा करके पाकिस्तान को आस्ट्रेल-एशिया कप का खिताब दिलाने में मदद की थी तब आजम का जन्म भी नहीं हुआ था। 

और भी

नीरज चोपड़ा ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल जीतने वाले पहले भारतीय बने

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। तोक्‍यो ओलिम्पिक में स्‍वर्ण पदक विजेता भाला फेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा स्विट्जरलैंड में ज्यूरिख डायमंड लीग फाइनल 2022 जीतने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। नीरज चोपड़ा ने कल रात दूसरे थ्रो में 88 दशमलव चार-चार मीटर भाला फेंककर डायमंड लीग ट्रॉफी जीत ली।

चेक गणराज्य के ओलंपिक रजत पदक विजेता जैकब वाडलेज 86 दशमलव नौ-चार मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ दूसरे स्थान पर रहे। जर्मनी के जूलियन वेबर ने 83 दशमलव सात-तीन मीटर भाला फेंका और वे तीसरे स्थान पर रहे।

 

 

और भी

T20 Rankings: 1155 दिन बाद बाबर आजम की छिनी बादशाहत, दुनिया को मिला नया No-1 बल्लेबाज

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने टी20 की ताजा रैंकिंग जारी कर दी है। लंबे समय से दुनिया के नंबर-1 बल्लेबाज की कुर्सी पर बैठे पाकिस्तानी कप्तान बाबर आजम से अब उनकी बादशाहत छीन गई है। बाबर की कुर्सी और किसी ने नहीं बल्कि उन्हीं के साथी खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने छिनी है। रिजवान अब दुनिया के नए नंबर-1 टी20 बल्लेबाज बन गए हैं। उनके 815 रेटिंग प्वॉइंट्स है, जबकि बाबर पहले स्थान से खिसककर (794 प्वॉइंट्स) के साथ दूसरे पायदान पर पहुंच गए हैं।

रिजवान को मिला मेहनत का फल
टी20 क्रिकेट में मो. रिजवान का बल्ला लगातार रनों की बारिश कर रहा है। पिछले साल भी वो इस फॉर्मेेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज थे और इस साल भी 4 मैचों में 71.67 की शानदार औसत से कुल 215 रन बना चुके हैं। मौजूदा एशिया कप टी20 टूर्नामेंट में भी रिजवान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। 3 मैचों में वह 96 की बेहतरीन औसत से कुल 192 रन बना चुके हैं। हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ उन्होंने 57 गेंदों पर नाबाद 78 और भारत के खिलाफ 51 गेंदों पर 71 रन बनाए थे।

लंबे समय तक रहा बाबर का जलवा
बाबर आजम पूरे 1155 दिन दुनिया के नंबर-1 टी20 बल्लेबाज रहे। उनसे पहले ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के ही पूर्व कप्तान मिस्बाह-उल-हक के नाम पर दर्ज था। मिस्बाह 20 अप्रैल 2008 से 27 फरवरी 2009 तक 313 दिनों के लिए टॉप पर थे। बाबर का बल्ला एशिया कप में पूरी तरह से खामोश नजर आया है। अभी तक खेले 3 मैचों में पाक कैप्टन ने 11 की साधारण औसत से कुल 33 रन बनाए हैं। भारत के खिलाफ पहले मैच में वो (10) और दूसरे मैच में 14 रन बनाकर आउट हुए थे, जबकि हॉन्ग कॉन्ग के खिलाफ भी उनके बल्ले से 9 रन ही देखने को मिले थे।

सूर्या को हुआ नुकसान
रैंकिंग में टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है। अब वह (775 प्वॉइंट्स) के साथ तीसरे से चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। तीसरे नंबर पर अब साउथ अफ्रीकी एडेन मार्करम (792 प्वॉइंट्स) का नाम आता है। श्रीलंका के खिलाफ 72 रन बनाने के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा भी तीन स्थान के फायदे के साथ 13वें नंबर पर पहुंच गए हैं। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली फिलहाल 29वें पायदान पर है।
और भी

'खिलाड़ियों के पोजिशन पर भारी कंफ्यूजन, दीपक हुडा फिनिशर नहीं', भारतीय दिग्गज ने गिनाई टीम की कमियां


नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप में भारतीय टीम को मिली करारी हार का दर्द फैंस भुला नहीं पा रहे हैं। एशिया कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार मानी जा रही भारत को पहले पाकिस्तान और फिर श्रीलंका के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारत के साथ-साथ दुनियाभर के क्रिकेट एक्सपर्ट टीम की कमियां गिनाने में जुट गए हैं। इस लिस्ट में अब रॉबिन उथप्पा का नाम भी शामिल हो गया है।

हार के बाद रॉबिन उथप्पा ने गिनाई कमी
पूर्व भारतीय बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने टीम की हार के लिए बल्लेबाजी क्रम में लगातार होने वाले बदलाव को जिम्मेदार ठहराया है। क्रिकइंफो पर बातचीत के दौरान उथप्पा ने बताया कि टीम को खिलाड़ियों को उनकी पोजिशन बतानी होगी और लगातार उन्हें वहां खेलने का मौका देना होगा। भारत ने पिछले मुकाबलों में खिलाड़ियों के पोजिशन के साथ छेड़छाड़ किया और रिजल्ट टीम के पक्ष में नहीं रहा।

दीपक हुड्डा कोई फिनिशर नहीं है
रॉबिन उथप्पा के मुताबिक पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ दीपक हुड्डा को जो रोल टीम में दिया गया, वो सही नहीं था। दीपक हुड्डा कोई फिनिशर नहीं है जो अंत के ओवरों में आकर तेजी से रन बनाने का काम कर सकें। आईपीएल में लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए उन्होंने लंबे समय तक नंर तीन पर रहते हुए स्कोर किया था। भारत के लिए आयरलैंड के खिलाफ टॉप ऑर्डर में आकर शतक लगाया था।

ग्रुप स्टेज में रहा था शानदार प्रदर्शन
भारत ने ग्रुप स्टेज में दोनों मुकाबले जीते थे, लेकिन सुपर -4 में वह पूरी तरह फेल रही है। पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ हार झेलने के बाद वह अब एशिया कप से बाहर होने के कगार पर आ पहुंची है। टीम को बस अपना अंतिम मुकाबला अफगानिस्तान के खिलाफ 8 सितंबर गुरुवार को खेलना है। लेकिन बुधवार को अगर पाकिस्तान की टीम अफगानिस्तान को हरा देती है तो भारत के लिए यह मैच महज औपचारिकता भर रह जाएगी।

इस तरह फाइनल में पहुंच सकता है भारत
भारत को फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को बड़े अंतर से हराना होगा। इसके साथ ही यह दुआ करनी होगी कि श्रीलंका और अफगानिस्तान भी पाकिस्तान को हरा दें। ऐसे में श्रीलंका सुपर-4 में अपने तीनों मैच जीतकर फाइनल में पहुंचेगी और भारत बेहतर नेट रन रेट के साथ फाइनल की टिकट पा सकेगी। लेकिन इतने सारे संयोग एक साथ होना लगभग नामुमकिन सा लग रहा है।
और भी

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मंत्री भेंडिया 8 सितम्बर को करेंगी शुभारंभ

 बालोद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महिला व बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेंडिया 8 सितम्बर को 22वीं राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 2022-23 का शुभारंभ करेंगी। जिला प्रशासन व स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा इस कार्यक्रम का आयोजन जिला मुख्यालय बालोद स्थित सरदार पटेल मैदान में कल 08 सितम्बर को 11 बजे से किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजारी-बालोद विधायक  संगीता सिन्हा, विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी और जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष  प्रेमलता साहू उपस्थित रहेंगे।

इसी प्रकार कार्यक्रम का समापन 11 सितम्बर को सुबह 10 बजे संसदीय सचिव व गुण्डरदेही विधायक  कुंवर सिंह निषाद करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजारी-बालोद विधायक संगीता सिन्हा, विशेष अतिथि के रूप में जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, नगर पालिका परिषद बालोद के अध्यक्ष विकास चोपड़ा, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष मिथिलेश निरोटी और जनपद पंचायत बालोद की अध्यक्ष प्रेमलता साहू उपस्थित रहेंगे।

 
और भी

IND vs SL: कार्तिक की जगह हुड्डा को मिला मौका तो फैंस ने पकड़ लिया माथा, कहा- बेइज्जती पक्की है...

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप में भारतीय टीम अपनी इज्जत बचाने के लिए श्रीलंका के खिलाफ मैच जीतने की कोशिश करेगी। लेकिन टीम के चयन ने एक बार फिर फैंस के दिलों में हजारों सवाल खड़े कर दिए हैं। विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का मौजूदा फॉर्म देखते हुए टीम से उन्हें बाहर किए जाने से फैंस बेहज नाराज है। वह लगातार कप्तान और टीम मैनजमेट के इस फैसले की आलोचना कर रहे हैं।

फ्लॉप रहे दीपक हुड्डा
पाकिस्तान के बाद श्रीलंका के खिलाफ भी भारतीय टीम ने दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन में बनाए ऱखा। पाकिस्तान के खिलाफ बल्ले से नाकाम रहे हुड्डा श्रीलंका के खिलाफ भी बेदम नजर आए। दीपक हुड्डा ने महज 3 रन बनाए। दिनेश कार्तिक की जगह दीपक हुड्डा को टीम में देखकर फैंस काफी गुस्से में दिखाई पड़ रहे हैं। वह लगातार कप्तान के इस फैसले पर अपनी नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं कार्तिक
पिछले कुछ समय से दिनेश कार्तिक लगातार टीम के लिए फिनिशर का काम कर रहे हैं। आईपीएल में आरसीबी के लिए दमदार प्रदर्शन के बाद उन्हें टीम इंडिया में मौका दिया गया। कार्तिक को टीम में फिनिशर के रोल के लिए ही लाया गया था, लेकिन एशिया कप के शुरुआती दो मुकाबलों के बाद उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। दिनेश कार्तिक का समर्थन कई पूर्व दिग्गज खिलाड़ी भी कर चुके हैं।

हुड्डा सहित इन खिलाड़ियों को मिला मौका

भारत: केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह।

श्रीलंका: पथुम निसानका, कुसल मेंडिस, चरित असलंका, दनुष्का गुणथिलका, दासुन शनाका (कप्तान), भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, महेश तीक्षाना, असिथा फर्नांडो, दिलशान मधुशंका।
और भी

रैना ने किया क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का ऐलान

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पूर्व भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास का एलान कर दिया है। अब रैना आईपीएल और घरेलू क्रिकेट खेलते हुए भी नहीं दिखेंगे। रैना ने 15 अगस्त 2020 को महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके बाद आईपीएल में उनका प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा था। इसी वजह से आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में उन्हें कोई खरीदार नहीं मिला। अब रैना ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया है। सुरेश रैना आईपीएल के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं और उन्हें मिस्टर आईपीएल भी कहा जाता था। हालांकि, बाद में उनका फॉर्म खराब हुआ और इस टूर्नामेंट में भी रैना संघर्ष करते नजर आए।


सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपने संन्यास की जानकारी दी है। उन्होंने ट्वीट कर लिखा "मेरे देश और मेरे राज्य उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गर्व की बात रही। मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से अपने संन्यास का एलान करना चाहूंगा। मैं बीसीसीआई, उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन चेन्नई सुपर किंग्स, राजीव शुक्ला सर और अपने सभी फैंस को धन्यवाद कहना चाहूंगा।"
 


सुरेश रैना ने अपने पसंदीदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था। इसके पीछे रैना ने कई कारण बताए थे। उन्होंने एक मीडिया संस्थान से बात करते हुए कहा था- हमने पहले ही 15 अगस्त के दिन रिटायर होने का प्लान बनाया था। धोनी की जर्सी का नंबर 7 है और मेरी 3 है। इसे मिलाकर 73 बनाते हैं। 15 अगस्त, 2020 को भारत ने आजादी के 73 साल पूरे किए। इसलिए इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था।

रैना ने कहा था- धोनी ने अपने करियर की शुरुआत 23 दिसंबर (2004) को बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में की थी, जबकि मैंने अपना डेब्यू 30 जुलाई (2005) को श्रीलंका के खिलाफ किया था। हम दोनों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लगभग एक साथ शुरुआत की, सीएसके में साथ रहे और इसलिए अब हम एक साथ रिटायर हुए।

भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज

रैना ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 18 टेस्ट, 226 वनडे और 78 टी-20 मुकाबले खेले। टेस्ट में रैना के नाम एक शतक के साथ 768 रन हैं। 226 वनडे मैचों में रैना ने पांच शतक की मदद से 5615 रन बनाए। वहीं, 78 टी-20 मुकाबलों में रैना ने भारत के लिए 1604 रन बनाए। इसमें एक शतक भी शामिल है। रैना तीनों फॉर्मेट में भारत के लिए शतक लगाने वाले चुनिंदा बल्लेबाजों में से हैं।

आईपीएल में रैना के नाम दर्ज हैं कई रिकॉर्ड

सुरेश रैना के नाम आईपीएल में कई रिकॉर्ड दर्ज हैं। उन्होंने प्लेऑफ में सबसे ज्यादा रन (714) प्लेऑफ और फाइनल मैच को मिलाकर सबसे ज्यादा छक्के (40) सबसे ज्यादा चौके (51) सबसे ज्यादा अर्धशतक (7) सबसे तेज अर्धशतक (16 गेंद) और पावरप्ले में सबसे बड़ा स्कोर  (87 रन) भी बनाया है। वे एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने आईपीएल के फाइनल, क्वालीफायर और एलिमिनेटर मैच में प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब जीता है।
और भी

पाकिस्तानी खिलाड़ी ने TV चैनल पर बनाया अश्विन का मजाक, कहा- अफरीदी के दो छक्कों का आज तक है खौफ

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में 10 विकेट से शिकस्त देने के बाद पाकिस्तान ने एक बार फिर भारत को पटखनी दी है। एशिया कप 2022 के सुपरफोर मुकाबले में पाकिस्तान ने भारत को पांच विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तानी मीडिया लगातार भारतीय खिलाड़ियों पर निशाने साध रहा है। भारत के सबसे अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को अब तक एशिया कप में खेलने का मौका नहीं मिला।

हफीज से पूछा गया अश्विन को लेकर सवाल
पाकिस्तानी चैनल पर बात करते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मोहम्मद हफीज ने आर अश्विन को लेकर पुरानी बातों का जिक्र किया। जब उनसे पूछा गया कि आखिर क्या कारण हो सकता है कि भारत ने अश्विन जैसे अनुभवी स्पिनर को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। इस पर हफीज ने कुछ ऐसा कहा जिसे शायद ही कोई भारतीय फैंस सुनना पसंद करेगा।

शाहिद अफरीदी की वजह से नहीं खेलते हफीज
इस सवाल का जवाब देते हुए मोहम्मद हफीज ने कहा कि इसका कारण साफ है, अश्विन को पुराने परफॉर्मेंस की वजह से खेलने का मौका नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं शाहिद अफरीदी को। बहुत-बहुत शुक्रिया शाहिद भाई। वो 2014 में एशिया कप में आपने जो दो छक्के लगाकर मैच फिनिश किया ये उसका असर है। इस वजह से अश्विन को पाकिस्तान के खिलाफ खेलने का चांस नहीं दिया जाता।

श्रीलंका से होगा भारत का अगला मुकाबला
भारतीय टीम एशिया कप में अब अपना अगला मैच श्रीलंका के खिलाफ मंगलवार 6 सितंबर को खेलेगी। एशिया कप के फाइनल की रेस में बने रहने के लिए भारत को हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा। श्रीलंका के बाद टीम को अपना अगला मैच गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेलना है। अगर भारत ये दोनों मुकाबले जीतने में सफल हो जाती है तो फिर वह फाइनल में अपनी जगह बना सकती है।
और भी

ICC महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए जेमिमा रोड्रिग्स नॉमिनेट, छह क्रिकेटर में हैं इकलौती भारतीय

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स सोमवार यानी कि आज 22 साल की हो गईं हैं। वह आज सुबह से ही ट्विटर पर टॉप ट्रेंड में थीं। कई पूर्व क्रिकेटरों और कुछ आईपीएल फ्रेंचाइजी ने ट्विटर पर उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं। आज ही के दिन अब उन्हें आईसीसी की तरफ से एक खास तोहफा दिया गया है। 

आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए हुईं शॉर्टलिस्ट
भारत की बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स आईसीसी महिला प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है। अगस्त महीने में उनकी परफॉर्मेंस को देखते हुए आईसीसी ने उन्हें इस अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया है। हाल ही में बर्मिघम के एजबेस्टन में कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के महिला टी20 इवेंट में सिल्वर मेडल जीतने के लिए उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था।

कॉमनवेल्थ गेम्स में शानदार रहा था प्रदर्शन
जेमिमा का सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद 44 रन का योगदान काफी अहम था। जेमिमा की पारी की बदौलत ही इंग्लैंड को हराकर भारतीय टीम फाइनल में पहुंचने में सफल रही थी। सेमीफाइनल के अलावा फाइनल में भी उन्होंने बल्ले से दमदार प्रदर्शन कर 33 रन बनाए। हालांकि, भारतीय टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल नहीं हो सकी और टीम को हार का सामना करना पड़ा।

जेमिमा ने मुंबई इंडियंस से की ये खास गुजारिश
ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ताहलिया मैकग्राथ और बल्लेबाज बेथ मूनी का नाम भी आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ के लिए शॉर्टलिस्ट के लिए किया गया है। जेमिमा इकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं जिनका नाम इस अवॉर्ड के लिए चयन किया गया है। जेमिमा ने बर्थडे विश करने वाली मुंबई इंडियंस की टीम से महिला आईपीएल के लिए अपनी टीम में चुनने का आग्रह किया, जिसे बीसीसीआई अगले साल से शुरू करने की योजना बना रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि आप लोग मुझे महिला आईपीएल के लिए बेहतर तरीके से चुनें।
और भी

एशिया कप : पाकिस्तान ने लिया हार का बदला, रिजवान-नवाब की जोड़ी ने दिलाई जीत

 दुबई/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाकर टीम को मजबूत लक्ष्य तक पहुंचाया लेकिन गेंदबाजों के लचर प्रदर्शन के कारण भारत को दुबई में रविवार को एशिया कप टी-20 में सुपर-4 के रोमांचक मैच में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में भारत से ग्रुप-ए के मैच में मिली हार का बदला भी ले लिया।


स्टार बल्लेबाज कोहली ने 44 गेंदों में 60 रनों की पारी खेली और भारत ने पाकिस्तान को 182 रनों का लक्ष्य दिया। विराट ने अपनी पारी के दौरान चार चौके और एक छक्का जड़ा। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 181 रनों का स्कोर खड़ा किया। पाकिस्तान के लिए सर्वाधिक विकेट शादाब खान ने लिए। उन्होंने 31 रन खर्च करके दो विकेट चटकाए।

जवाब में पाकिस्तान ने 19.5 ओवर में पांच विकेट पर 182 का स्कोर करके मैच अपने नाम कर लिया। मोहम्मद रिजवान ने पाकिस्तान के लिए शानदार पारी खेली। उन्होंने 51 गेंदों में 71 रनों की पारी के दौरान छह चौके और दो छक्के जड़े। उनका अच्छा साथ मोहम्मद नवाब ने दिया जिन्होंने 20 गेंदों में 42 रनों की आक्रामक पारी खेली। एक समय भारत ने पाकिस्तान के 63 रन पर दो विकेट गिराकर मैच में अपनी पकड़ बना रखी थी, लेकिन रिजवान और नवाब ने भारत की पकड़ से मैच छीन लिया। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 41 गेंदों में 73 रनों की साझेदारी करके टीम को मैच में बनाए रखा। इस बीच, नवाज और फिर 17वें ओवर में रिजवान पवेलियन लौट गए थे और भारत के पास फिर से मैच अपनी पकड़ बनाने का मौका मिल गया। लेकिन अब खराब क्षेत्ररक्षण और गेंदबाजी से टीम को मुंह की खानी पड़ी।

अर्शदीप का कैच छोड़ना पड़ा भारी :
17.3 ओवर में अर्शदीप ने बिश्नोई की गेंद पर आसिफ अली का कैच छोड़ दिया। उसके बाद भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में 19 रन दिए। आसिफ ने इस ओवर में एक छक्का और एक चौका लगाया। फिर आखिरी ओवर में पाक को मैच जीतने के लिए सात रन चाहिए थे। भारत को धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगा और पेनाल्टी के तौर पर इस ओवर में भारत को 30 यार्ड सर्कल के बाहर एक खिलाड़ी को कम रखना पड़ा। अर्शदीप ने पहली गेंद पर एक रन दिया तो आसिफ ने दूसरी गेंद पर चौका लगा दिया, लेकिन अगली गेंद पर कोई रन नहीं बना पाए। आखिरी तीन गेंदों में पाक को दो रन चाहिए थे, लेकिन अर्शदीप ने चौथी गेंद पर आसिफ को एलबीडब्ल्यू कर दिया। अब दो गेंदों में दो रन की दरकार थी, लेकिन पांचवीं गेंद पर इफ्तार ने दो रन लेकर पाक को जीत दिला दी।

दो लेग स्पिनर अंतिम एकादश में :
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टास जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारतीय टीम प्रबंधन ने इस मैच के लिए दो लेग स्पिनरों को अंतिम एकादश में जगह दी। युजवेंद्रा सिंह चहल के साथ रवि बिश्नोई को भी शामिल किया गया। इसके अलावा पाक के विरुद्ध ही अंतिम एकादश से बाहर होने वाले रिषभ पंत को भी जगह दी गई जबकि दिनेश कार्तिक को बाहर बैठा दिया गया। इसके साथ ही बल्लेबाज दीपक हुड्डा को भी शामिल किया गया जो आफ स्पिन गेंदबाजी भी करते हैं।

तेज शुरुआत :
टास हारने के बाद भारत को पाकिस्तानी टीम को बड़ा लक्ष्य देना था और इसी को देखते हुए टीम ने पावरप्ले के शुरुआती छह ओवर में आक्रामक रणनीति अपनाई। रोहित ने पारी के पहले ओवर की चौथी गेंद पर चौका लगाकर अपना खाता खोला तो छठी गेंद पर छक्का जड़कर अपने इरादे स्पष्ट कर दिए। यह ओवर नसीम शाह कर रहे थे। रोहित को देखकर राहुल ने भी अपना रंग बदला और नसीम को अपने निशाने पर लिया। उन्होंने तीसरे ओवर की पहली गेंद पर आफ ड्राइव से छक्का जड़ दिया। इसके बाद उन्होंने छठी गेंद पर भी छक्का जड़ा। दोनों बल्लेबाजों ने 26 गेंदों में भारत के 50 रन पूरे किए। इस बीच, हैरिस राउफ ने पांचवें ओवर की पहली गेंद पर रोहित को पवेलियन भेज दिया। रोहित छक्का मारने के चक्कर में खुशदिल शाह को कैच दे बैठे। रोहित ने 16 गेंदों में तीन चौके और दो छक्कों की मदद से 28 रन बनाए। इसके बाद राहुल (28) भी अगले ओवर में शादाब का शिकार बन गए। दोनों बल्लेबाजों टीम को ठोस शुरुआत दिलाकर पवेलियन लौट गए। लेकिन इन छोटी पारियों को बड़ी नहीं बदल पाए।

अच्छी गेंदबाजी के आगे नहीं चले सूर्यकुमार :
पाकिस्तानी टीम की ताकत उसकी गेंदबाजी कही जाती है और भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इस चिर प्रतिद्वंद्वी के विरुद्ध चल नहीं पा रहे हैं। सूर्य ने पिछले मैच में हांगकांग की कमजोर गेंदबाजी की जमकर धुनाई करते हुए 26 गेंदों में नाबाद 68 रनों की पारी खेली थी। लेकिन पाकिस्तान के विरुद्ध पिछले मैच में वह 18 गेंदों में 18 रन बना पाए थे। और अब इस मैच में भी वह 10 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले सूर्यकुमार ने पहली बार पाकिस्तानी गेंदबाजी का सामना इस प्रारूप में पिछले साल टी-20 विश्व कप में किया था और उस मैच में भी आठ गेंदों में वह 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए थे। भारत का मध्य क्रम अब सूर्यकुमार पर निर्भर है और अच्छी गेंदबाजी के आगे उनका बल्ला नहीं चलता है तो टीम को आगामी टी-20 विश्व कप में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। उनके आउट होने के बाद पाकिस्तान के विरुद्ध पिछले मैच में आलराउंड प्रदर्शन करने वाले हार्दिक पांड्या अपना खाता भी नहीं खोल पाए और उन्हें हसनैन ने चलता किया। इस बीच, रिषभ पंत (14) भी टीम की अपेक्षाओं पर नहीं उतर सके।

अकेले विराट :
विराट पर टीम को मजबूत स्कोर तक लेने जाने की जिम्मेदारी थी। सलामी बल्लेबाजों के पवेलियन जाने के बाद एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन विराट ने अपनी पारी को संवारा और टीम को मजबूत स्कोर तक भी पहुंचाया। वह एक छोर से एंकर की भूमिका निभाते रहे और जब आखिरी बल्लेबाजी जोड़ी बची थी तब दीपक का हौसला बढ़ाते दिखे। उन्होंने भले ही धीमी पारी खेली लेकिन एक छोर से गिरते विकेटों के बीच उनकी यह पारी काफी उपयोगी बन गई।

एक समय वह 31 गेंदों में 44 रन पर खेल रहे थे तो 36 गेंदों में छक्के के साथ अपना 32वां पचासा पूरा किया। इस बीच, दीपक हुड्डा (16) ने कुछ साहसिक शाट खेले, लेकिन वह कोहली को अकेला छोड़कर चले गए। पारी का आखिरी ओवर कर रहे राउफ की शुरुआती तीन गेंदों में कोहली कोई रन नहीं बना पाए। फिर चौथी गेंद पर वह दो रन चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए। आखिरी दो गेंदों में पाकिस्तान ने भारत को मुफ्त में चौके दे दिए। पांचवीं गेंद पर बिश्नोई ने शाट खेला और गेंद को फखर अच्छे से पकड़ नहीं पाए और गेंद चौके लिए चली गई। फिर अगली गेंद पर उन्होंने बिश्नोई का कैच छोड़ दिया और गेंद सीमा रेखा को पार कर गई।

हार के कारण

मध्य क्रम का खराब प्रदर्शन रहा जिसके कारण 15-20 रन कम बने।
हार्दिक पांड्या का आलराउंड प्रदर्शन खराब रहा। साथ में चहल ने भी खराब गेंदबाजी की।
अर्शदीप का कैच छोड़ना।
रिजवान और नवाब की शानदार बल्लेबाजी।
भारत को छठे गेंदबाज की कमी खली।

और भी

मुशफिकुर रहीम ने वनडे और टेस्ट पर ध्यान देने के लिए टी20 से संन्यास लिया

 ढाका (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बांग्लादेश के विकेटकीपर मुशफिकुर रहीम ने क्रिकेट के लंबे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए रविवार को टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा की। बांग्लादेश के 35 वर्षीय पूर्व कप्तान हालांकि फ्रेंचाइजी क्रिकेट खेलना जारी रखना चाहते हैं। मुशफिकुर ने अपने ट्विटर पर लिखा,  मैं खेल के टेस्ट और वनडे प्रारूपों पर ध्यान देने के लिए टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास की घोषणा करता हूं।

उन्होंने कहा, मौका आने पर मैं फ्रेंचाइजी लीग खेलने के लिए उपलब्ध रहूंगा। दो प्रारूपों में गर्व से अपने देश का प्रतिनिधित्व करने के लिए उत्सुक हूं। मुशफिकुर के संन्यास की घोषणा एशिया कप में टीम के निराशाजनक अभियान के बाद की। इस टूर्नामेंट में टीम एक भी मैच जीतने में नाकाम रही। खराब लय में चल रहे मुशफिकुर ने पिछले 10 टी20 अंतरराष्ट्रीय में में केवल तीन बार दोहरे अंकों में रन बनाये है। वह एशिया कप में दो मैचों में केवल पांच रन ही बना सके।

 
 
 
 
 
 
 

दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 102 टी20 अंतरराष्ट्रीय में में बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व किया है। उन्होंने इस दौरान 115.03 की स्ट्राइक रेट से 1500 रन बनाए है।

 
और भी

आज होगा महासंग्राम : दूसरी बार भिड़ेंगे भारत-पाकिस्तान...

 दुबई/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत और पाकिस्तान के बीच आज महासंग्राम होने वाला है। एशिया कप-2022 के सुपर-4 मुकाबले में दोनों टीमों के बीच हाईवोल्टेज मुकाबला देखने को मिल सकता है। दोनों टीमें इससे पहले एशिया कप के ग्रुप स्टेज में भिड़ी थीं। तब भारत ने पाकिस्तान को पांच विकेट से हराया था। अब क्रिकेट फैन्स को यह 'मार्की' मुकाबला देखने का एक और मौका मिला है। पाकिस्तान की टीम इस मैच में पिछली हार का बदला लेने उतरेगी। वहीं, भारत यह मैच जीतकर फाइनल के लिए अपना दावा मजबूत करने उतरेगा।


8 दिनों के भीतर पाक और इंडिया की ये दूसरी भिड़ंत होगी। 4 साल बाद ये पहला मौका होगा जब दोनों टीम 8 दिन के भीतर एक दूसरे के खिलाफ दूसरा मुकाबला खेलेगी। इन दोनों टीमों के मैच को दुनियाभर में सबसे ज्यादा देखे जाते है। टीवी और ओटीटी प्लेटफॉर्म की टीआरपी इंडिया पाकिस्तान के नाम से ही टॉप पे चली जाती है।

ग्रुप स्टेज में टीम इंडिया ने दोनों मैचों में जीत हासिल की थी। भारत ने पाकिस्तान के अलावा हॉन्गकॉन्ग को 40 रन से हराया था। वहीं, भारतीय टीम के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तान ने हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में जबरदस्त वापसी की थी। उन्होंने हॉन्गकॉन्ग को 155 रन के विशाल अंतर से हराकर सुपर-4 के लिए क्वालिफाई किया था। दोनों टीमें एकबार फिर दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में आमने-सामने होंगी। यह मैच शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। वहीं, टॉस शाम सात बजे होगा।

ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने हर एक डिपार्टमेंट में अपने कट्टर प्रतिद्वंदी को पीछे छोड़ दिया था और पांच विकेट से जीत दर्ज की थी। पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन भुवनेश्वर कुमार और हार्दिक पांड्या के असाधारण बॉलिंग स्पेल की बदौलत 147 रन ही बना सकी। इसके बाद हार्दिक पांड्या की बल्लेबाजी के दम पर टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी। भारतीय टीम इस मैच में भी अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखना चाहेगी।

पाक कप्तान बाबर आजम अब तक दोनों मैचों में फ्लॉप रहे हैं। वहीं, मोहम्मद रिजवान ने भारत के खिलाफ 43 रन जरूर बनाए थे, लेकिन उनकी पारी धीमी रही थी। भारत के खिलाफ पिछले मैच में पाकिस्तान का मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था। हालांकि, हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पाकिस्तान ने वापसी की। रिजवान, फखर जमान और खुशदिल ने आक्रामक बल्लेबाजी की। वहीं, गेंदबाजी में शादाब खान, नसीम शाह और मोहम्मद नवाज ने हॉन्गकॉन्ग की बैटिंग को ध्वस्त कर दिया था।

पाकिस्तान के खिलाफ हॉन्गकॉन्ग की टीम महज 38 रन पर सिमट गई थी। यह पाकिस्तान का आत्मविश्वास बढ़ा सकता है। हालांकि, तेज गेंदबाज शहनवाज दहानी चोटिल होने की वजह से एशिया कप से बाहर हो गए हैं। इससे टीम को झटका लगा। दहानी ने भारत और हॉन्गकॉन्ग दोनों के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की थी। उनकी जगह हसन अली या मोहम्मद हसैनन में से किसी एक को मौका मिल सकता है।

दूसरी तरफ भारत शानदार फॉर्म में है। टीम के हर एक सदस्य में जरूरत पड़ने पर मैच पलटने की क्षमता है। हालांकि, सभी की निगाहें एकबार फिर हार्दिक पांड्या पर होंगी। हॉन्गकॉन्ग के खिलाफ पिछले मैच में उन्हें आराम दिया गया था। हालांकि, अब वह प्लेइंग-11 में वापसी करेंगे। रवींद्र जडेजा के चोटिल होने से टीम इंडिया को झटका जरूर लगा है।

ऐसे में देखने वाली बात होगी कि उनकी जगह अक्षर पटेल को प्लेइंग-11 में मौका मिलता है या नहीं। मैच से पहले हेड कोच राहुल द्रविड़ ने तेज गेंदबाज आवेश खान को अनफिट बताया। साथ ही दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को खिलाने के संकेत भी दिए। यह देखने वाली बात होगी कि भारत तीन फास्ट बॉलर्स और तीन स्पिनर्स के साथ मैदान में उतरता है या एक गेंदबाज को बाहर कर ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक दोनों को प्लेइंग-11 में शामिल करता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11


पहली संभावना
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत/दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आर अश्विन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।

दूसरी संभावना
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल/आर अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल/रवि बिश्नोई।

पाकिस्तान:
बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), फखर जमान, इफ्तिखार अहमद, खुशदिल शाह, शादाब खान, आसिफ अली, मोहम्मद नवाज, नसीम शाह, हारिस रऊफ, हसन अली/मोहम्मद हसनैन।

 

 

और भी

कल्याण चौबे ने भूटिया को हराया, एआईएफएफ के पहले खिलाड़ी अध्यक्ष बने

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को अपने 85 साल के इतिहास में शुक्रवार को पहली बार कल्याण चौबे के रूप में पहला ऐसा अध्यक्ष मिला जो पूर्व में खिलाड़ी रह चुके हैं। चौबे ने अध्यक्ष पद के चुनाव में पूर्व दिग्गज फुटबॉलर बाइचुंग भूटिया को हराया। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर 45 वर्षीय चौबे ने 33-1 से जीत दर्ज की। उनकी जीत पहले ही तय लग रही थी क्योंकि पूर्व कप्तान भूटिया को राज्य संघों के प्रतिनिधियों के 34 सदस्यीय निर्वाचक मंडल में बहुत अधिक समर्थन हासिल नहीं था।

 
सिक्किम के रहने वाले 45 वर्षीय भूटिया का नामांकन पत्र भरते समय उनके राज्य संघ का प्रतिनिधि भी प्रस्तावक या अनुमोदक नहीं बना था। पिछले लोकसभा चुनाव में पश्चिम बंगाल के कृष्णनगर सीट से हारने वाले भाजपा के राजनीतिज्ञ चौबे कभी भारतीय सीनियर टीम से नहीं खेले हालांकि वह कुछ अवसरों पर टीम का हिस्सा रहे थे। उन्होंने हालांकि आयु वर्ग के टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व किया था। वह मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के लिए गोलकीपर के रूप में खेले हैं। भूटिया और चौबे एक समय ईस्ट बंगाल में साथी खिलाड़ी थे।
 
कर्नाटक फुटबॉल संघ के अध्यक्ष और कांग्रेस के विधायक एनए हारिस ने उपाध्यक्ष के एकमात्र पद पर जीत दर्ज की। उन्होंने राजस्थान फुटबॉल संघ के मानवेंद्र सिंह को हराया। अरुणाचल प्रदेश के किपा अजय ने आंध्र प्रदेश के गोपालकृष्णा कोसाराजू को हराकर कोषाध्यक्ष पद हासिल किया। कोसाराजू ने अध्यक्ष पद के लिए भूटिया के नाम का प्रस्ताव रखा था जबकि मानवेंद्र ने उसका समर्थन किया था। कार्यकारिणी के 14 सदस्यों के लिए इतने ही उम्मीदवारों ने नामांकन भरा था और उन्हें निर्विरोध चुना गया।
और भी

बालोद की किरण का साउथ एशियन फुटबाल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम में चयन

मुख्यमंत्री ने दी बधाई व शुभकामनाएं

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बालोद जिले की रहने वाली किरण पिस्दा को नेपाल में होने वाले साउथ एशियन फुटबाल चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम में चयन हुआ है। किरण पिस्दा स्वामी विवेकानन्द स्टेडियम रायपुर में खेल विभाग द्वारा संचालित बालिका फुटबॉल अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही थी। किरण पिस्दा भारतीय टीम की ओर से फॉरवर्ड पोजिशन में खेलेगी। भारत ग्रुप ए में है, जिसका पहला मैच पाकिस्तान के साथ होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किरण पिस्दा को नेपाल में होने वाले साउथ एशियन फुटबाल चैंपियनशिप 2022 के लिए भारतीय टीम में चयनित होने पर बधाई और शुभकामनाएं दी है। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में फुटबॉल अकादमी की शुरूआत वर्ष 2020 में की गई है। किरण पिस्दा राष्ट्रीय फुटबॉल सीनियर टीम में चयनित होने वाली छत्तीसगढ़ की पहली खिलाड़ी है।

खेल संचालनालय द्वारा अकादमी स्थापना के पूर्व भी विभागीय प्रशिक्षकों के माध्यम से लगातार खिलाड़ियों को नियमित प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है, जिसमें बालोद की रहने वाली फुटबॉल खिलाड़ी किरण पिस्दा विगत 3 वर्षों से प्रशिक्षण ले रही थीं। विभागीय फुटबॉल प्रशिक्षक श्रीमती सरिता कुजूर टोप्पो के द्वारा किरण पिस्दा को नियमित प्रशिक्षण दिया गया है। खेल संचालनालय द्वारा विभिन्न खेलों की आवासीय और गैर आवासीय खेल अकादमियों की स्थापना की जा रही है, जिसमें छत्तीसगढ़ के स्थानीय खिलाड़ियों के खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए निरंतर प्रयास किया जा रहा है।

खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा वर्तमान में बिलासपुर में खेलो इंडिया स्टेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में हॉकी बालक एवं बालिका खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। यहां खिलाड़ियों को शासन द्वारा आवास, भोजन और पढ़ाई की सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। जल्द ही बिलासपुर में एथलेटिक और तीरंदाजी की आवासीय अकादमी में खिलाड़ियों का प्रशिक्षण प्रारंभ करने जा रही है। शिवतराई बिलासपुर में भी खेल विभाग तीरंदाजी प्रशिक्षण उपकेंद्र का संचालन किया जा रहा है। साथ ही बिलासपुर में आवासीय बालिका कबड्डी अकादमी और रायपुर में आवासीय तीरंदाजी अकादमी भी प्रारंभ किया जा रहा है, जिसके लिए खिलाड़ियों का चयन ट्रायल लिया जा चुका है।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में लगातार खेल सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा रायपुर में गैर आवासीय हॉकी, तीरंदाजी, एथलेटिक एवं बालिका फुटबॉल अकादमी संचालित की जा रही है। इन खिलाड़ियों को प्रशिक्षण के साथ साथ डाइट मनी एवं स्पोर्ट्स किट आदि की सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। राज्य के सात जिलों में खेलो इंडिया लघु केंद्र स्वीकृत किए गए हैं। बिलासपुर और बीजापुर में तीरंदाजी, राजनांदगांव और जशपुर में हॉकी, सरगुजा में फुटबॉल, नारायणपुर में मलखंभ और गरियाबंद में व्हॉलीबाल की खेलो इंडिया लघु केंद्र प्रारंभ की जा रही है, जिसमें ग्रास रूट लेवल से खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा उपलब्ध होगी।

 

और भी