खेल

हॉकी के जादूगर ध्यानचंद के स्मृति में बच्चों के लिए रोचक खेलों का आयोजन

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महान खिलाड़ी "हॉकी के जादूगर" मेजर ध्यानचंद कि स्मृति में 1 सितंबर को विवेकानंद वॉर्ड क्रमांक. 34 में राजीव मितान क्लब के अध्यक्ष साथ ही सरगुजा सोशलमीडिया के संभागीय अध्यक्ष निखिल विश्वकर्मा द्वारा मोहल्ले के बच्चों के लिए जलेबी दौड़ ,कुर्सी दौड़ ,चम्मच दौड़ , खो खो का आयोजन किया गया। खेल में भाग लेनें वाले सभी नन्हें खिलाड़ियों ने अपनें  परिवार जनों के समक्ष बहुत उम्दा प्रदर्शन किया। सभी वर्गों के विजेता प्रतिभागियों को मुख्यातिथि के तौर पर आए प्रदेश उपाध्यक्ष महिला कांग्रेस मधु दीक्षित एवं जिला काँग्रेस उपाध्यक्ष मो इस्लाम खान, वार्ड के वरिष्ठ नागरिक अरुण विश्वकर्मा एवं जोन प्रभारी संजय विश्वकर्मा , विधायक प्रतिनिधि मदन जायसवाल , खेल अधिकारी देवेंद्र सिन्हा व सहायक संचालक खेल विभाग रामकुमार सिंह द्वारा नन्हें विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इसके उपरांत छोटे छोटे बच्चों के खेल के प्रति उत्साह को देखकर समस्त अतिथियों नें सहृदय प्रसंशा की तथा आने वाले समय में इस प्रकार की गतिविधियां निरन्तर करने की बात कही। समस्त खिलाड़ियों को क्रम से पुरस्कार वितरण किया गया, भाग लेने वाले समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। पुरस्कार वितरण व कार्यक्रम का संचालन "राजीव मितान क्लब की उपाध्यक्ष" श्रीमती नयनतारा विश्वकर्मा ने माँ सरस्वती की प्रतिमा में दीप प्रज्वलित कर शुरुआत की एवं समस्त अतिथियों का अभिनंदन किया | नौनिहालों के खेल कराने का जिम्मेदारी ब्लाक काँग्रेस कमेटी के प्रवक्ता दिनेश शर्मा (अधिवक्ता) , विधायक प्रतिनिधि खेल विभाग विकास शर्मा , कादिर खान , व ब्लाक काँग्रेस मीडिया प्रभारी अली सोहेल , सिकंदर खान व अब्दुल सिकंदर द्वारा सुरक्षित व सफलता पूर्वक सम्पन्न कराया | पूरे चंबोथि तालाब के आसपास लोगों द्वारा उत्साहवर्धन में तालियों गड़गड़ाहट और बच्चों की चहचहाहट गूंज रही थी।

 

 

और भी

विश्व कप के लिए क्वालीफाई करना मुश्किल लेकिन असंभव नहीं: भूटिया

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ के चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए चुनौती पेश कर रहे पूर्व भारतीय कप्तान बाईचुंग भूटिया ने कहा कि भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के विश्व कप में क्वालीफाई करने की राह काफी मुश्किल है लेकिन यह असंभव नहीं है।भूटिया ने कहा कि मौजूदा स्तर को देखते हुए भारतीय टीम के लिए विश्व कप में जगह बनाना आसान नहीं है लेकिन यह असंभव भी नहीं है।

निकट भविष्य में भारतीय टीम के विश्व कप में क्वालीफाई करने से जुड़े सवाल के जवाब में भूटिया ने कहा, ईमानदारी से कहूं तो भारतीय टीम के मौजूदा स्तर को देखते हुए यह बिलकुल भी आसान नहीं होने वाला लेकिन यह असंभव भी नहीं है। हमें अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा और इसके लिए जमीनी स्तर पर खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है।

 
 
 

उन्होंने यहां एक कार्यक्रम के दौरान कहा, हमें जमीनी स्तर पर अधिक टूर्नामेंट आयोजित करने और अधिक कोच तैयार करने की जरूरत है। राज्य संघों को वित्तीय रूप से मजबूत करना होगा जबकि संन्यास ले चुके पूर्व खिलाड़ियों को कोचिंग से जोड़ने की जरूरत है जिससे कि उनके अनुभव का फायदा उठाया जा सके। भूटिया ने साथ ही एक बार फिर दोहराया कि अगर वह एआईएफएफ चुनाव में जीत दर्ज करते हैं तो वह संस्थान को सफलतापूर्वक संचालित करने की काबिलियत रखते हैं।

 
 
 

भूटिया और पूर्व गोलकीपर कल्याण चौबे अध्यक्ष पद की दौड़ में आमने-सामने हैं। मोहन बागान और ईस्ट बंगाल के पूर्व गोलकीपर चौबे बंगाल में भारतीय जनता पार्टी के नेता हैं और उन्हें गुजरात तथा अरुणाचल प्रदेश जैसे राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण राज्यों से समर्थन मिलने के कारण प्रबल दावेदार माना जा रहा है।

भूटिया ने कहा, मैं अध्यक्ष पद के लिए सक्षम दावेदार हूं। मैं विभिन्न स्तर पर फुटबॉल से जुड़ा रहा हूं और मेरा अनुभव एआईएफएफ के काफी काम आ सकता है। मैं एआईएफएफ से पहले भी जुड़ा रहा हूं इसलिए मुझे अध्यक्ष के रूप में अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करने में कोई समस्या नहीं होगी।

और भी

विश्व सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की हुई घोषणा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सर्बिया में 10 सितंबर से होने वाली विश्व सीनियर कुश्ती चैम्पियनशिप के लिए भारतीय टीम की घोषणा कर दी गई है। 10 सदस्यीय पुरुष फ्री स्टाइल टीम का नेतृत्व राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता बजरंग पुनिया करेंगे जबकि नौ सदस्यीय महिला टीम की अगुवाई राष्ट्रमंडल खेलों में तीन बार की स्वर्ण पदक विजेता विनेश फोगाट करेंगी।

पुरुष टीम

रवि दहिया, पंकज मलिक, बजरंग पुनिया, नवीन मलिक, सागर जगलान, दीपक मिरका, दीपक पुनिया, विक्की हुड्डा, विक्की चाहर और दिनेश धनखड़।

महिला टीम

अंकुश, विनेश फोगाट, सुषमा शौकीन, सरिता मोर, मानसी अहलावत, सोनम मलिक, शैफाली, निशा दहिया, ऋतिका और प्रियंका। इन पहलवानों का चयन लखनऊ और सोनीपत में भारतीय खेल प्राधिकरण के प्रशिक्षण केंद्रों में हुए ट्रायल में किया गया। बजरंग पुनिया, रवि दहिया और दीपक पुनिया को ट्रायल से छूट दी गई थी।

 

 

और भी

SL vs BAN: डेब्यू मैच में बांग्लादेशी गेंदबाज का कहर, पहले ही ओवर में झटके दो विकेट, मैदान पर किया सैल्यूट

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप 2022 के पांचवें लीग मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ बांग्लादेशी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 183 रन बनाने में सफलता हासिल की। 184 रनों का पीछा करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत शानदार रही। पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने पहले विकेट के लिए 5.2 ओवर में 45 रन जोड़े।

निसानका और मेंडिस की धमाकेदार शुरुआत
श्रीलंका के लिए दोनों ही सलामी बल्लेबाज पथुम निसानका और कुसल मेंडिस ने जोरदार शुरुआत दिलाई। पथुम निसानका ने 20 रन बनाए, जबकि कुशल मेंडिस ने भी ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। बांग्लादेश और श्रीलंका दोनों ही अपना पहला मुकाबला अफगानिस्तान के हाथों हार चुकी है। ऐसे में इस करो या मरो के मुकाबले में इन दोनों टीमों के खिलाड़ी अपना शत प्रतिशत देने का प्रयास कर रहे हैं।

बांग्लादेश टीम ने 21 मैचों में वो किया जो कोई अन्य टीम कभी नहीं करेगी

इबादत हुसैन ने एक ओवर में झटके दो विकेट
अपना पहला मुकाबला खेल रहे इबादत हुसैन ने पहले ही ओवर में दो श्रीलंकाई खिलाड़ियों को आउट किया। पथुम निसानका और चरित असलंका को आउट कर इबादत हुसैन ने बांग्लादेश की मैच में वापसी कराई। इबादत हुसैन ने अपने स्पैल के दूसरे ओवर में दनुष्का गुणाथिलका को 11 रन पर कैच आउट कर तीसरी सफलता हासिल की। श्रीलंका के बल्लेबाज इबादत हुसैन की गेंदों को खेलते समय संघर्ष करते नजर आए।इबादत हुसैन ने विकेट हासिल करने के बाद मैदान पर सैल्यूट भी किया।

बांग्लादेश ने बनाए 183 रन
इससे पहले शाकिब अल हसन की अगुआई वाली बांग्लादेश की टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन बनाए। इस करो या मरो मुकाबले को जीतने के लिए श्रीलंका को 184 रन बनाने होंगे। मेहदी हसन मिराज ने 26 गेंदों में 38 रन बनाए। वहीं अफिफ हुसैन ने भी अंत के ओवरों में तेज तर्रार पारी खेली। उन्होंने 22 गेंदों में 39 रन बनाए। जिसकी मदद से बांग्लादेश रन बनाने में सफल रही।

यहां जानें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
बांग्लादेश की टीम- सब्बीर रहमान, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), शाकिब अल हसन (कप्तान)), अफिफ हुसैन, महमूदुल्लाह, मोसादेक हुसैन, महेदी हसन, तस्कीन अहमद, मेहदी हसन मिराज, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।

श्रीलंका की टीम-पथुम निसानका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), चरित असलंका, दनुष्का गुणाथिलका, भानुका राजपक्षे, वनिन्दु हसरंगा, दासुन शनाका (कप्तान), चमिका करुणारत्ने, महेश थीक्षाना, दिलशान मदुशंका, असिथा फर्नांडो।
और भी

राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता 3 से 6 सितम्बर तक

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर एवं जिला आयोजन समिति के अध्यक्ष श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा के मार्गदर्शन में राज्य स्तरीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन, उद्घाटन एवं समापन भिलाई विद्यालय सेक्टर 02 के प्रांगण में 03 से 06 सितम्बर तक किया जायेगा।

प्रतियोगिता के दौरान बॉक्सिंग बालक 17, 19 वर्ष, सायकल पोलो बालक/ बालिका 19 वर्ष, जुडो बालक/बालिका 14, 17, 19 वर्ष, फेसिंग बालक-बालिका 19 वर्ष, नेटबाल बालक बालिका 17, 19 वर्ष, बैडमिंटन बालक बालिका 14, 17 19 वर्ष, लॉन टेनिस बालक-बालिका 14, 17, 19 वर्ष एवं डाजबाल बालक-बालिका 19 वर्ष का आयोजन किया जायेगा। कुल 08 प्रतियोगिताओं में 05 खेल क्षेत्र मुख्यालय के संख्यानुरूप बालक 655, बालिका 535 कुल 1190 खिलाड़ी व 150 महिला/पुरूष ऑफिसियल्स सम्मिलित होंगे।

और भी

ड्यूस बॉल क्रिकेट के लिए प्रतिभागियों का किया गया चयन

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शालेय क्रीड़ा ड्यूस बॉल क्रिकेट का आयोजन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए खिलाडिय़ों का चयन जिला शिक्षा अधिकारी भुवन जैन की उपस्थिति में किया गया। 

खेल अधिकारी आबिद खान ने बताया कि इस वर्ष अलग-अलग संभागों में होने वाले राज्य स्तरीय ड्यूस बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता में बालक-बालिका 14 से 17 वर्ष एवं 19 वर्ष के प्रतिभागियों का चयन किया गया। बस्तर संभाग के सभी जिलों से लगभग 500 खिलाडिय़ों ने भाग लिया, बस्तर संभाग द्वारा आयोजन व चयन के लिए प्रभारी व्यायाम शिक्षक शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय आसना के जोगिंदर ठाकुर, प्राथमिक शाला धरमपुरा जगदलपुर के प्रधानाध्यापक राजकुमार महतो, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मर्दापाल के व्यायाम शिक्षक रविंद्र ठाकुर, शासकीय उमावि आवरी के शिक्षक राजेश ठाकुर, शासकीय उमावि मरोड़ा पखांजूर के संतोष साह, शासकीय उमावि अंतागढ़ के उपकार कुंजाम, शासकीय उमावि मूली के उमा पटेल की ओर से पंडित विष्णु प्रसाद शर्मा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कांकेर में प्रतिभागियों का चयन किया गया।

और भी

Road Safety World Series 2: सचिन तेंदुलकर बने कप्तान, दूसरे सीजन में भी खिताब जीतेगा हिंदुस्तान?

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)।: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खेल का रोमांच अगले महीने लगातार जारी रहेगा। एशिया कप 2022 का फाइनल मुकाबला 11 सितंबर को खेला जाएगा तो वहीं 10 सितंबर से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज का दूसरा सीजन शुरू होगा। यह सीरीज 2 अक्टूबर तक चलेगी। इस सीरीज में दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह समेत कई पूर्व खिलाड़ी फिर से मैदान पर छक्के-चौके लगाते नजर आएंगे। सीरीज के पहले सीजन में भी यह महान खिलाड़ी खेलते हुए नजर आए थे।

तेंदुलकर संभालेंगे कमान
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पहले सीजन में क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे। दूसरे सीजन में भी मास्टर-ब्लास्टर इंडिया लीजेंड्स की कमान संभालेंगे। सचिन के अलावा इस टीम में पूर्व ऑलराउंडर युवराज सिंह, तेज गेंदबाज इरफान पठान, यूसुफ पठान, राहुल शर्मा जैसे खिलाड़ी नजर आएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी खिलाड़ी 7 सितंबर तक लखनऊ में इकट्ठे होंगे। लखनऊ के मैदान पर 10 से 15 सितंबर के बीच शुरुआती सात मैच खेले जाएंगे।

यहां होंगे मुकाबले
रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के पांच मैच जोधपुर में, 6 मैच कटक में, लेग और नॉक आउट मुकाबले हैदराबाद में खेले जाएंगे। पिछले सीजन में जहां टूर्नामेंट में 7 टीमों के बीच जंग देखने को मिली थी तो वहीं इस बार यह और टीम जुड़ गई है। यह नई टीम न्यूजीलैंड लीजेंड्स है। इस बार रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स, ऑस्ट्रेलिया लीजेंड्स, श्रीलंका लीजेंड्स, वेस्टइंडीज लीजेंड्स, दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स, बांग्लादेश लीजेंड्स, इंग्लैंड लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स समेत कुल आठ टीमें खेलती हुई नजर आएंगे। पिछले सीजन फाइनल में इंडिया लीजेंड्स ने श्रीलंका लीजेंड्स को 14 रन से हराकर खिताब अपने नाम किया था।
और भी

IND vs HK: द किंग इज बैक- विराट कोहली का चला बल्ला, फैंस में मचा हल्ला

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पूर्वपूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने आखिरकार रनों का सूखा खत्म करते हुए अर्धशतक जड़ने का काम किया। हांगकांग के खिलाफ अर्धशतक जड़कर रन मशीन कोहली ने एक बार फिर मैदान पर अपने पुराने तेवर दिखाए। विराट कोहली ने अपनी पारी में 59 रन बनाए, इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट सिर्फ 134.09 का रहा. विराट ने अपनी पारी में 1 चौका और तीन छक्के लगाए।

लंबे समय बाद कोहली के बल्ले से आया अर्धशतक

टी 20 इंटरनेशनल में करीब छह महीने बाद अर्धशतक लगाने वाले कोहली मैदान के चारों तरफ रन बनाए। कोहली की बल्लेबाजी से भारतीय टीम को भी बड़ी राहत मिली होगी। टी-20 वर्ल्ड कप से पहले कोहली के लिए फॉर्म में आना बेहद जरूरी था। कोहली ने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ भी पारी की शुरुआत बढ़िया अंदाज में किया था, लेकिन वह उसे आगे नहीं बढ़ा पाए।

आखिरी बार वेस्टइंडीज के खिलाफ जड़ा था अर्धशतक

एशिया कप के पहले मुकाबले में कोहली ने पाकिस्तान के खिलाफ 34 गेंदों में 35 रन बनाए थे। भले ही वह लंबी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुए हों, लेकिन अपनी दमदार बल्लेबाजी से उन्होंने टीम को संभालने का काम किया। इससे पहले 18 फरवरी 2022 को ईडन गार्डन्स में वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी-20 में विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था। कोहली के बल्ले से लंबे समय बाद यह फिफ्टी निकली है।

सोशल मीडिया पर ताऱीफ कर रहे फैंस

विराट कोहली की बल्लेबाजी के बाद सोशल मीडिया पर फैंस उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं। ट्विटर पर #ViratKohli और #Suryakumar Yadav टॉप ट्रेंड कर रहे हैं। फैंस इसी हैशटैग के साथ अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दिए जा रहे हैं। बता दें कि कोहली के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी 26 गेंदों में 68 रन जड़कर सबका ध्यान एक बार फिर अपनी ओर खींचने का काम किया।

 
और भी

IND vs HKG: जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में किया खुलासा, बताया पाकिस्तान के खिलाफ पंत को क्यों नहीं मिली जगह

 
नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। एशिया कप 2022 के अपने दूसरे मुकाबले में बुधवार को भारत का सामना हांगकांग से होगा। यह मैच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 7:30 बजे शुरू होगा। इस मैच में भारत की प्लेइंग 11 में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मैच से पहले भारतीय ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। जडेजा ने बताया कि पाकिस्तान के खिलाफ ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में क्यों शामिल नहीं किया गया था।

प्रेशर तो हमेशा रहता है
प्रेस कॉन्फ्रेंस में जडेजा ने कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ स्पिनर्स ने अच्छी गेंदबाजी की, हालांकि उन्हें विकेट नहीं मिले। टी20 क्रिकेट में ऐसा होता है। तेज गेंदबाजों को बाउंसर पर विकेट मिल जाती है तो स्पिनर्स को छोटी गेंद पर। एक बॉलिंग यूनिट के रूप में सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। जब हमें विकेट की जरूरत थी तो तेज गेंदबाजों ने विकेट निकालकर दिया। स्पिनर्स ने भले ही विकेट ना लिया हो पर उन्होंने एक्सट्रा रन भी नहीं दिए। प्रेशर तो हमेशा रहता है भारत के लिए खेलने पर। आपको ऐसी परिस्थिति में बॉलिंग या बैटिंग मिलती है जहां मैच फंसा होता है।

खबर आई थी कि मैं मर गया
मैं परिस्थिति के हिसाब से खेलता हूं। टी20 में ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं होती है। आपको बस जाना है और रन करने हैं और अगर जरूरत है तो विकेट लेने हैं। मेरे बारे में कई तरह की खबरें आती रहती हैं। बीच में खबर आई थी कि मैं मर गया हूं। मैं खबरों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता हूं। नेट्स में मैं प्रैक्टिस करता हूं, अपने में सुधार करता हूं, यही चीज फील्ड पर मेरे काम आती है। हमारे पास ऐसे बल्लेबाज हैं जो सभी गेम खेल सकते हैं। लास्ट के ओवर में हर गेंदबाज प्रेशर में रहता है। हमारी कोशिश थी कि 19वें ओवर में ज्यादा से ज्यादा रन बनाए, ताकि आखिरी ओवर में ज्यादा रन ना बचें। काफी हद तक हम इसमें कामयाब भी रहे।

पंत को क्यों नहीं मिली जगह
हमारा माइंडसेट काफी पॉजिटिव था। हम अभी हांगकांग के खिलाफ खेल की तैयारी कर रहे हैं। कभी-कभी मौसम का आपके प्रदर्शन पर फर्क पड़ता है। मौसम तो सभी खिलाड़ियों के लिए एक ही रहता है। कई बार प्रेशर के कारण भी बॉडी में क्रैम्स आ जाते हैं। वहीं पहले मैच में ऋषभ पंत को प्लेइंग 11 में क्यों शामिल नहीं किया गया इस सवाल के जवाब में जडेजा ने कहा कि मुझे इस बारे में बिल्कुल भी जानकारी नहीं हैं, यह मेरी जानकारी के बाहर वाला प्रश्न है।
और भी

राष्ट्रीय खेल दिवस पर जिले के खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

 प्रशासन तथा जनप्रतिनिधियों ने फुटबाल मैच खेलकर खेल भावना का दिया परिचय*

सूरजपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला प्रशासन तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित खेल प्रतियोगिता सह-सम्मान समारोह कार्यक्रम खेलसाय सिंह विधायक प्रेमनगर के मुख्य आतिथ्य,नरेश राजवाड़े जिला पंचायत उपाध्यक्ष, संजय दोषी शहर अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,बिहारी कुलदीप सभापति जिला पंचायत,सुनील अग्रवाल एवं अजय सिंह पार्षद के विशिष्ट आतिथ्य एवं रामकृष्ण साहू पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में  हुआ। इस कार्यक्रम में जिले के सभी विकासखंडों के लगभग 150 से अधिक खिलाड़ी शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत छत्तीसगढ़ राजगीत "अरपा पैरी के धार से" हुई, तत्पश्चात् सभी अतिथियों ने स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी । इसके बाद सभी अतिथियों का जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथियों ने अपने - अपने उद्बोधन में मेजर ध्यानचंद जी के खेल जीवन के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला एवं सभी खिलाड़ियों को पूरी लगन, मेहनत व खेल भावना से उत्कृष्ट प्रदर्शन करते रहने के लिए शुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर आयोजित खेल प्रतियोगिता में बोरा दौड़ में बालिका वर्ग में प्रथम देवंती सिंह,द्वितीय लक्ष्मी सिंह, तृतीय चंद्रवती सिंह, बालक वर्ग में प्रथम निरंजन पैकरा, द्वितीय नानसाय,तृतीय देवमत,100 मीटर दौड़ में बालिका वर्ग से प्रथम कदम कुमारी, द्वितीय डिम्पल सिंह, तृतीय कामना सिंह, बालक वर्ग में प्रथम कैलाश सिंह, द्वितीय रोहन सिंह, तृतीय उदय देवांगन तथा फुगड़ी प्रतियोगिता में प्रथम चन्द्रवती सिंह, द्वितीय गायत्री सिंह, तृतीय कामना सिंह रही। सभी विजयी प्रतिभागियों को अतिथियों ने स्मृति चिन्ह से पुरस्कृत किया। इसके साथ ही जिले के खेल प्रशिक्षक प्रकाश सूर्यवंशी, सुनील साहू, दिनेश साहू, भरत देवदास, राजकुमार नायक व कुमारी श्रुति यादव तथा वर्ष 2021 - 22 में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के खिलाड़ी जयप्रकाश साहू कराटे, अशोक कुमार साहू कराटे, कर्ण कुमार एथलेटिक्स, ब्रिकेश कुमार रेसलिंग व थांग ता,रनवीर सूर्यवंशी कराटे व वुशु, अभिज्ञान यादव तीरंदाजी, लालजी यादव कराटे व वुशु, कु.निकिता यादव थांग ता व किक बॉक्सिंग, बिजेन्द्र कुमार साहू कराटे व वुशु, कु.बबीता सिंह कराटे, रूद्रांश ताईक्वांडो, शौर्य प्रताप सिंह ताईक्वांडो, कु.सौम्या सिंह ताईक्वांडो, कु.रक्षा ताईक्वांडो तथा कु.सौम्या शर्मा ताईक्वांडो को भी स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। 

कार्यक्रम में सद्भावना फुटबॉल मैच का भी आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ माननीय खेलसाय सिंह के द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में जिला प्रशासन और खेल एवं युवा कल्याण विभाग ने सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी अतिथियों और खिलाड़ियों के लिए स्वल्पाहार की व्यवस्था खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा की गई थी। इस अवसर पर कांग्रेसी नेता शक्ति ठाकुर,शांतनु डोरी, परमेश्वर राजवाड़े एवं रेहान तथा संयुक्त कलेक्टर नरेंद्र पैकरा,एसडीएम सूरजपुर रवि सिंह,एसडीएम भैयाथान सागर सिंह,अमित केरकेट्टा तहसीलदार भटगांव,डीएसपी रामश्रृंगार यादव, पुलिस विभाग से एसडीओपी सूरजपुर गीता बाघवानी, एसडीओपी प्रतापपुर अमोलक सी ढिल्लों,प्रकाश राठौर आदि अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। अतिथियों का स्वागत उद्बोधन एसडीएम रवि सिंह,आभार प्रदर्शन सबाबे हुसैन प्रभारी खेल अधिकारी एवं मंच संचालन सीमांचल त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक गौतम शर्मा, पंकज डोंगरे, दिनेश साहू, राम सुभाष राजवाड़े, राजकुमार नायक ,मंदनेश्वर रवि,जनक, शिवमनोरथ आदि ऑफिशयल का सक्रिय योगदान रहा।

और भी

जिले में धुमधाम से मनाया गया राष्ट्रीय खेल दिवस, खिलाडिय़ों ने दिखायी अपनी प्रतिभा

 जांजगीर-चांपा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। 29 अगस्त को राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के दिशा-निर्देशन में खेल व युवा कल्याण विभाग की ओर से गठित राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से जिले के समस्त ग्रामीण व नगरीय क्षेत्रों में कबड्डी खो-खो, क्रिकेट, योगा, कुश्ती, भौंरा, पि_ुल, पारंपरिक खेल फुगड़ी सहित अन्य मनोरंजनात्मक खेल का आयोजन किया गया।  

इस दौरान कलेक्टर सिन्हा ने आयोजन स्थल पर पहुंच कर महान अंतर्राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद के तैलचित्र पर पुष्पअर्पित कर खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। उन्होंने खेलों का जीवन में महत्व होने की जानकारी प्रदान करते हुए शारीरिक व मानसिक विकास के लिए खेल की गतिविधियों को आवश्यक बताया। कलेक्टर ने कहा कि खेल को खेल भावना से ही खेलना चाहिए। इसमें हार-जीत होती रहती है। हारने वाले को निराश होने के बजाय अपनी जीत की तैयारी में जुट जाना चाहिए। आज जिले में धुमधाम से खेल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष भगवान दास गढ़ेवाल, पार्षद व सभापति विवेक सिसोदिया, क्रिकेट संघ व राजीव युवा मितान क्लब के अध्यक्ष राजेश राठौर, हॉकी संघ के गोपेश्वर कहरा, मुख्य नगरपालिका अधिकारी चंदन शर्मा व विभिन्न खेल संघों के पदाधिकारी एवं खिलाड़ी उपस्थित थे।

जिले में 714 राजीव युवा मितान क्लब का गठन : 

छत्तीसगढ़ राज्य की युवा शक्ति को मुख्य धारा से जोड़कर, गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की परिकल्पना को साकार करने के उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब योजना प्रारंभ की गई। इसमें प्रदेश के प्रत्येक ग्राम पंचायत व नगरीय निकायों के वार्डों में राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया गया है। जिले में अब तक कुल 714 राजीव युवा मितान क्लबों का गठन हो चुका है। जिसमें ग्राम पंचायत में 657 एवं नगरीय निकाय में 57 राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से जिले के लगभग 21 हजार युवा जुड़े हुए है। शासन की योजना के अनुरूप प्रति क्लब 25 हजार रुपए प्रति तिमाही दिए जाने का प्रावधान है। राजीव युवा मितान क्लब से जुड़कर युवा खेल, सांस्कृतिक, सामाजिक गतिविधियों एवं जन-जागरूकता बढ़ाने का काम कर रहे हैं। राजीव गांधी युवा मितान क्लब की ओर से पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देना, समाजिक गतिविधियां जैसे - कोविड वैक्सीनेशन, वृक्षारोपण, स्वच्छता अभियान व शासन की योजनाओं का क्रियान्वयन में सहयोग करना है।

मेजर ध्यांनचंद के स्मृति में सुबह 7 बजे राजीव युवा मितान क्लब की ओर से रैली निकाली गई व विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जिनमें हॉकी, फुटबाल, बास्केट बाल, कबड्डी खो-खो, कुश्ती, भौंरा, पि_ुल, मलखम्भ, योगा, पारंपरिक खेल फुगड़ी सहित अन्य मनोरंजनात्मक खेल का आयोजन किया गया।

और भी

पुरुष वर्ग में विशाल एवं जुनियर में अर्जुन प्रथम रहे

 रायपुर(छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में  25 से 28 अगस्त  तक आयोजित "रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता (सीनियर/जुनियर)" हुयी| प्रतियोगिता के समापन अवसर पर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला थे| मंच पर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ एवं राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर के सचिव श्री विनय बैसवाड़े, छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के पदाधिकारी अरुण बावरिया उपस्थित थे|   

आज खेले गये मुकाबले में  पुरुष वर्ग में विशाल डेकाटे एवं करण मल्होत्रा, जूनियर (अंडर -19) बालक वर्ग में अर्जुन मल्होत्रा एवं विशाल डेकाट ने क्रमश: प्रथु एवं द्वितीय स्थान प्राप्त किया | 

 
 
 

प्रतियोगिता के सभी वर्गों के अंतिम परिणाम निम्नानुसार है :-सीनियर (पुरुष) वर्ग - विजेता - विशाल डेकाटे,उपविजेता - करण मल्होत्रा                                      सीनियर (महिला) वर्ग - विजेता - सुरभि हर्ष साहू ,उपविजेता -  अंचल बरेठ, जुनियर  (U-19) बालक वर्ग - विजेता - अर्जुन मल्होत्रा, उपविजेता -  विशाल डेकाटे    जुनियर (U-19) बालिका वर्ग - विजेता - अंचल बरेठ, उपविजेता -  वेन्या सेंगोडे      

 
 
 

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अभिनव शर्मा एवं सहायक निर्णायक  प्रवीण निरापुरे,  अरुण बावरिया,  एच.एन. पाण्डे थे। इस अवसर पर एन.आई.एस. कोच मिराज, आल इंडिया पावर सेक्टर के सीनियर खिलाड़ी बी. चंद्रा, रितेश मल्होत्रा, हेमराज डेकाटे,विकास मल्होत्रा, अनुप तांडी एवं अन्य सदस्यगण, खिलाडीगण, पालकगण उपस्थित थे|उपरोक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से राजधानी टेबल टेनिस संघ जिला रायपुर के सचिव विनय बैसवाड़े ने दी।

और भी

हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जीवन भावी पीढ़ी को अग्रसर रहने की प्रेरणा देता रहेगा : रंजना साहू

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मेजर ध्यानचंद भारतीय फील्ड हॉकी के मजबूत खिलाड़ी थे। हॉकी स्टिक और गेंद पर इनकी मजबूत पकड़ के कारण इन्हें हॉकी का जादूगर कहा जाता है। इन्ही के जन्मदिवस 29 अगस्त को भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस मनाया जाता है। 

इसी तारतम्य में रुद्री के खेल मैदान में धमतरी में जिला खेल विभाग, यूनिसेफ, नेहरू युवा केन्द्र, फ्रीडम फिजिकल एकैडमी के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक रंजना साहू उपस्थित हुईं, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला खेल अधिकारी राय ने किया, विधायक ने अपने संबोधन में मेजर ध्यानचंद का स्मरण करते हुए कहा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद का जीवन खेल को समर्पित रहा। ध्यानचंद जी का जीवन हमें बताता है कि सीमित संसाधनों के बावजूद भी अपने परिश्रम व समर्पण से विश्व पटल पर मां भारती का गौरव कैसे बढ़ाया जा सकता है और देश के सर्वोच्च खेल सम्मान खेल रत्न पुरस्कार को देश के महानतम खिलाड़ी मेजर ध्यान चंद के नाम पर कर देश के प्रधानमंत्री ने उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की और यह खेल जगत से जुड़े हर व्यक्ति के लिए एक गर्व का निर्णय रहा, जिसके परिणामस्वरूप कॉमन वेल्थ गेम्स में भी हमारे खिलाडिय़ों ने विश्व पटल पर भारत का मान बढ़ाकर विभिन्न खेलों में अनेकों पदक जीत भारत का परचम लहरा रहे हैं। 

जिस प्रकार मेजर ध्यानचंद जी ने इतने कम संसाधन और विपरीत समय में अपने जादुई खेल से तीन ओलंपिक मैडल जीते और लाखों लोगों को मंत्रमुग्ध किया। उनकी प्रतिभा कामयाबियां और मातृभूमि के लिए समर्पण आने वाली पीढिय़ों के लिए हमेशा प्रेरणा का स्रोत बना रहेगाएआज उनकी जयंती पर उन्हें सादर नमन करते हैं। इस आयोजन में रस्सा खींच, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, रिलेरेश दौड़, दौड़, पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित हुई। उक्त अवसर पर अपर कलेक्टर उमा रावए नेहरू युवा केंद्र भूपेंद्र मानिकपुरीए वेद प्रकाश यूनिसेफ अधिकारी, नूपुर शर्मा, शेष नारायण, गजेंद्र, आकाश, गिरी गोस्वामी, स्काउट गाइड अधिकारी नेम लाल, कुश्ती संघ सचिव धमतरी विजय यादव, कराटे संघ गोविंद,कराटे टीम व फ्रीडम फिजिकल ट्रेनिंग प्रशिक्षणार्थी, खेल विभाग धमतरी जिला की पूरी टीम उपस्थित थे।

और भी

Ind vs Pak: उर्वशी रौतेला की वजह से ट्रोल हुए ऋषभ पंत, IND vs PAK मैच में कुछ इस अंदाज में दिखीं एक्ट्रेस

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ने प्लेइंग इलेवन से ऋषभ पंत को बाहर कर सभी को हैरान कर दिया। पंत पिछले कुछ समय से तीनों ही फॉर्मेट में रन बना रहे हैं। एशिया कप के लिए टीम की पहली पसंद ऋषभ पंत को ही माना जा रहा था। लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ एक अहम मुकाबले में कप्तान रोहित शर्मा ने अपने फैसले से सभी को हैरान कर दिया।


स्टेडियम में मौजूद नजर आईं उर्वशी रौतेला

भारत-पाकिस्तान मुकाबले को देखने के लिए बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला भी दुबई पहुंचीं। उर्वशी रौतेला के स्टेडियम में मौजूद होने की तस्वीर आने के बाद से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने लगी। उर्वशी रौतेला भी स्टेडियम में मैच का लुत्फ लेती नजर आईं। उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत पिछले कुछ दिनों से अपनी बयानबाजी के कारण सुर्खियों में बने हुए थे।

उर्वशी रौतेला ने कहा था क्रिकेट से नहीं है लगाव

बता दें कि कुछ समय पहले उर्वशी से उनके किसी फैन ने इंस्टाग्राम पर भी पूछा था कि 'आपका पसंदीदा क्रिकेटर कौन है' तो इस पर रौतेला ने कहा था कि 'वो ना तो क्रिकेट देखती हैं और ना ही किसी क्रिकेटर को पर्सनली जानती हैं। इतना ही नहीं उर्वशी रौतेला के वायरल हो रहे इंटरव्यू में भी उन्होंने इस बात को माना था कि उन्हें क्रिकेट में कुछ खास दिलचस्पी नहीं है। लेकिन कई अहम मौकों पर उन्हें टीम को सपोर्ट करते देखा जाता रहा है।

इस वजह से ट्रोल हो रहे हैं पंत

पंत और उर्वशी ने पिछले कुछ दिनों में सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए थे। उर्वशी के इंटरव्यू के बाद पंत ने इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें उन्होंने अप्रत्यक्षरूप से उर्वशी पर निशाना साधते हुए लिखा कि 'कुछ लोग मीडिया की चर्चा में बने रहने के लिए कुछ भी करते हैं लेकिन झूठ की भी एक हद होती है, ईश्वर इनका भला करे।' 

बता दें कि उर्वशी रौतेला के अलावा दक्षिण फिल्मों के सुपरस्टार विजय देवरकोंडा भी इस मैच को देखने पहुंचे थे।
और भी

Ind vs Pak: पाकिस्तान के खिलाफ गोल्‍डन डक पर आउट हुए केएल राहुल, गेंदबाज ने उखाड़ फेंका स्टंप

 

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल का एशिया कप 2022 में आगाज बेहद निराशाजनक रहा। राहुल पहली ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। बड़ी बात यह है कि राहुल लंबे समय बाद भारत की जर्सी पहन मैदान पर उतरे थे, लेकिन इस मुकाबले में वह गोल्‍डन डक यानी पहली ही गेंद का शिकार बन गए। राहुल को नसीम शाह ने आउट किया।

दूसरी ही गेंद पर बोल्ड हुए राहुल

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत काफी खराब रही है। केएल राहुल पहले ओवर की दूसरी ही बॉल पर बोल्ड हो गए। चोट के बाद भारतीय टीम की वापसी उम्मीद के बिल्कुल विपरित रही। फैंस को उम्मीद थी कि राहुल पाकिस्तान के खिलाफ बड़ा स्कोर बनाएंगे, लेकिन ऐसा हो नहीं सका और राहुल बड़ी पारी तो दूर पहला रन बनाने में भी सफल नहीं हुए।

148 रनों का पीछा कर रहा है भारत

भारत को पाकिस्तान की ओर से 148 रनों का लक्ष्य दिया गया है। भारतीय टीम के लिए रोहित शर्मा के साथ केएल राहुल ओपनिंग के लिए मैदान में उतरे। रोहित ने पहली गेंद पर सिंगल लेकर केएल राहुल को स्ट्राइक दिया। लेकिन राहुल इस मौके का फायदा नहीं उठा सकें। राहुल के आउट होने के साथ ही ट्विटर पर केएल राहुल तेजी से ट्रेंड करने लगे।

पूरे 20 ओवर नहीं खेल पाई पाकिस्तान की टीम

इससे पहले पाकिस्तान पूरे 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और टीम 147 रन बनाकर आलआउट हो गई। पाकिस्तान की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने सबसे अधिक 43 रन बनाने का काम किया। इफ्तिखार अहमद ने भी टीम के लिए अहम 28 रन जोड़ने का काम किया। बता दें कि इतिहास में ये पहली बार है जब भारतीय तेज गेंदबाजों ने सभी 10 विकेट अपने नाम किए हैं।

और भी

शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या माहाविद्यालय धमतरी की छात्राओं ने जीता गोल्ड मेडल

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शासकीय नारायणराव मेघावाले कन्या माहाविद्यालय, धमतरी की छात्रा रागनी साहू, ओजल साहू, युक्ति सिन्हा, दुर्गा साहू ने राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में सभी ने गोल्ड मेडल प्राप्त कर महाविद्यालय को गौरवान्वित किया। यह आयोजन जांजगीर-चॉपा व भिलाई में आयोजित हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. डी.आर. चौधरी ने सभी खिलाडिय़ों को मनोबल बढ़ाते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिया। 

क्रीड़ा अधिकारी, डॉ. चन्द्रशेखर बांधे को भी बधाई दिया इस अवसर पर महाविद्यालय के वरिष्ठ प्राध्यापक  डॉ. आर. मरकाम, डॉ. जे.एल. पाटले, ओ.पी. चन्दे, ग्रंथपाल चन्द्रकांति वर्मा, राजेश जांगड़े, हुकेश मारकण्डेय, दानेश्वर साहू, दामिनी ठाकुर, आकाश साहू, मधु माधव देव, रामचन्द सोनी, रोली जांगड़े व कार्यालयीन स्टॉफ  ने बधाई दिया।

और भी

मानसून लीग टेटे : महिला वर्ग में सुरभि तथा जूनियर बालिका वर्ग में अंचल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी टेबल टेनिस संघ, जिला रायपुर द्वारा 25 से 28 अगस्त तक  सप्रे शाला टेबल टेनिस हाल, रायपुर में चल रही रायपुर जिला मानसून लीग टेबल टेनिस प्रतियोगिता का शनिवार को खेले गये मुकाबले में सीनियर महिला वर्ग में सुरभि हर्ष साहू तथा जुनियर (अंडर-19) बालिका  वर्ग में अंचल बरेठ ने प्रथम स्थान प्राप्त किया ।  

प्रतियोगिता का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह रविवार को दोपहर 01.30 बजे किया जायेगा जिसके मुख्य अतिथि रायपुर छत्तीसगढ़ टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष शरद शुक्ला होंगे।

अब तक खेले गए मैचो के परिणाम :

महिला वर्ग-
सुपर लीग में सुरभि मोदी ने  रेणुका सुब्बा, अंचल बरेठ एवं आरना खोटेले को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा  अंचल बरेठ  ने  रेणुका सुब्बा एवं आरना खोटेले को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जुनियर बालिका (U-19) वर्ग -
अंचल बरेठ ने वेन्या सेंगोडे, प्रियांशी पुरोहित को 3-1, आहना सिंह को ३-2 एवं चारु व्यास, आरना खोटेले को 3-0 से हराकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा वेन्या सेंगोडे ने आहना सिंह, चारु व्यास,आरना खोटेले को 3-0 से हराकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

जुनियर बालक (U-19) वर्ग -
सुपर लीग में विशाल डेकाटे ने  एंड्रयू विलियम्स को 3-0 से, यशवंत डेकाटे ने हर्षित केडिया को 3-0 से, कारन मल्होत्रा ने हर्षित केडिया को 3-0, अर्जुन मल्होत्रा ने यशवंत को 3-2 से हराया। अन्य मैच खेले जा रहे हैं।

पुरुष वर्ग-
ग्रुप A से  लोकेश जांगडे एवं अर्जुन मल्होत्रा, ग्रुप B से प्रणय चौहान एवं हर्षित केडिया, ग्रुप C से करण मल्होत्रा एवं ऋषभ नागवानी,  ग्रुप D से  विशाल डेकाटे एवं कल्पेश जादवानी ने क्रमशः प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त कर सुपर लीग में प्रवेश किया।

प्रतियोगिता के मुख्य निर्णायक अंतर्राष्ट्रीय अंपायर अभिनव शर्मा एवं सहायक निर्णायक प्रवीण निरापुरे, अरुण बावरिया, एच.एन. पाण्डे हैं।

और भी

भारत में होगा अंडर-17 महिला विश्व कप, फीफा ने हटाया एआइएफएफ पर लगा प्रतिबंध

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन भी अब भारत में ही होगा। शुक्रवार को फुटबॉल की सर्वोच्च संस्था फीफा ने अखिल भारतीय फुटबाल महासंघ (एआइएफएफ) पर लगाया प्रतिबंध हटा दिया। इस फैसले के बाद अक्टूबर में होने वाले अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन भी अब भारत में ही होगा।

फीफा की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, 'प्रशासकों की समिति (COA) को हटाने और अखिल भारतीय फुटबाल संघ (AIFF) के दैनिक कामकाज की जिम्मेदारी दोबारा उसे सौंपने की पुष्टि के बाद यह फैसला लिया गया है। फीफा और एशियाई फुटबाल परिसंघ (एएफसी) हालात पर नजर बनाए रखेंगे और एआइएफएफ (AIFF) के चुनाव समय पर कराने में सहायता करेंगे। इस फैसले के बाद अब 11 से 30 अक्टूबर तक होने वाला अंडर-17 महिला विश्व कप तय कार्यक्रम के अनुसार भारत में ही कराया जाएगा।'

फीफा परिषद ब्यूरो ने तीसरे पक्ष के अनुचित प्रभाव के कारण 16 अगस्त को एआइएफएफ को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया था। हालांकि कुछ दिनों बाद सुप्रीम कोर्ट ने सीओए को हटाने का फैसला किया था, जिसके बाद एआइएफएफ ने फीफा को पत्र लिखकर उस पर लगा प्रतिबंध हटाने की मांग की थी। मामले में सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट का कहना था कि वह फीफा द्वारा एआईएफएफ के निलंबन को रद्द करने और भारत में अंडर -17 फीफा विश्व कप आयोजित करने के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय आयोजनों में भारत की टीमों की भागीदारी की अनुमति देने के लिए आदेश पारित कर रहा है।

और भी