खेल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद बन सकते हैं बीसीसीआई चयन समिति के नए अध्यक्ष

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पूर्व भारतीय क्रिकेटर  वेंकटेश प्रसाद बीसीसीआई चयन समिति के नए अध्यक्ष बन सकते हैं।  भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड जल्द ही इसका ऐलान कर सकता है।  रिपोर्ट्स के अनुसार  बीसीसीआई चयन समिति के चयन को अंतिम रूप देनें में जुटी है।  इस महीने के अंत तक बोर्ड उनके नाम की घोषणा कर सकता है। 

 शानदार रहा है उनका  करियर

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद का करियर शानदार रहा है।  उन्होंने अपने करियर में कुल 161 वनडे मैच खेले हैं. इन मैचों में उन्होंने 196 विकेट अपने नाम किए हैं. वहीं, उन्होंने 33 टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के कप्तान भी बने थे। इस दौरान उन्होंने 96 विकेट लिए हैं। वो  भारतीय टीम के काफी प्रभावशाली गेंदबाज माने जाते हैं. फिलहाल वह क्रिकेट कमेंट्री करते नजर आ रहे हैं हालांकि बहुत जल्द वो अब बीसीसीआई चयन समिति के नए अध्यक्ष बन सकते हैं।

 

 

और भी

मार्नस लाबुशेन ने जड़ा लगातार तीसरा टेस्ट शतक, ट्विटर पर फैन्स ने कहा खतरे में डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड


कैनबरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। Marnus Labuschagne Century fans Reactions: वेस्टइंडीज के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की घरेलू सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज जमकर रन बना रहे हैं। कंगारू खिलाड़ी कैरेबियाई गेंदबाजों की धज्जियां उड़ा रहे हैं। पहले मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी और दूसरे मैच के पहले दिन भी ऐसा ही देखने को मिला। मार्नस लाबुशेन ने लगातार तीन पारियों में शतक जमा दिए हैं। दूसरे टेस्ट के पहले दिन लाबुशेन ने शतकीय पारी खेली। पिछले मैच में उन्होंने पहली पारी में दोहरा शतक जड़ने के बाद दूसरी पारी में शतक जमा दिया था।

एडिलेड में खेले जा रहे इस पिंक बॉल टेस्ट मैच में लाबुशेन पहले दिन शतकीय पारी खेलकर नाबाद रहे। टेस्ट क्रिकेट में यह उनका दसवां शतक है। पहले दिन के खेल में लाबुशेन के अलावा ट्रेविस हेड ने भी हाथ दिखाए और शतकीय पारी खेली। दोनों बल्लेबाज दिन का खेल समाप्त होने तक नाबाद लौटे। लाबुशेन की लगातार शतकीय पारियों को लेकर ट्विटर पर फैन्स की बड़ी प्रतिक्रियाएं देखने को मिली।

टेस्ट में नम्बर एक बल्लेबाज हैं लाबुशेन
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट क्रिकेट में आने के बाद लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया है और पीछे मुड़कर नहीं देखा है। उन्होंने निरंतर दमदार प्रदर्शन के बल पर टीम में स्थायी जगह बनाने के अलावा आईसीसी रैंकिंग में भी दबदबा कायम किया है। वह आईसीसी की टेस्ट रैंकिंग में पहले स्थान पर मौजूद हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ लगातार तीसरी पारी में शतक के बाद उनके रैंकिंग पॉइंट्स और भी ऊपर जाने वाले हैं।

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर
मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के खेल में ही पकड़ मजबूत कर ली। स्टंप्स तक ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 3 विकेट पर 330 रनों का बड़ा स्कोर हासिल कर लिया। उस्मान ख्वाजा ने शुरुआत में उम्दा बल्लेबाजी करते हुए 62 रनों की धाकड़ पारी खेली। उनके बाद मार्नस लाबुशेन ने नाबाद 120 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने भी शतक जड़ते हुए नाबाद 114 रन बनाए।
और भी

मीराबाई चानू ने विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2022 में जीता सिल्वर

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ओलंपिक रजत पदक विजेता मीराबाई चानू ने विश्व भारोत्तोलन चैंपियनशिप 2022 में रजत पदक जीता है। मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल को कोलंबिया में टोक्यो 2020 चैंपियन चीन की होउ झिहुआ को हराकर अपने नाम किया है। मीराबाई ने इस टूर्नामेंट में सिल्वर मेडल जीतने के लिए संयुक्त रूप से 200 किलो वजन उठाया था।

मीराबाई का यह विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप में दूसरा पदक है। इसके पहले उन्होंने 2017 में गोल्ड मेडल अपने नाम किया था। मीराबाई चानू ने सिल्वर मेडल जीतने के लिए कुल 200 किलो भार उठाया। वहीं होउ झिहुआ ने कुल 198 किग्रा वजन उठाया। इस बीच चीन के जियांग हुआहुआ ने 206 किग्रा संयुक्त भार उठाकर विश्व वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप का गोल्ड मेडल अपने नाम किया।  

और भी

बांग्लादेश ने भारत से छीनी सीरीज, दूसरे मैच में पांच रनों से दी शिकस्त

 बांग्लादेश (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय क्रिकेट टीम के लिए समय कुछ अच्छा नहीं चल रहा है। पहले एशिया कप में हार, फिर टी 20 वर्ल्ड कप में हार और अब बांग्लादेश से सीरीज भी गंवा दिया। पहले मैच में हार के बाद आज भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच ढाका में खेला गया था। इस मैच में बांग्लादेश ने टीम इंडिया को पांच रन से हराकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। 

ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेले गए मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट गंवाकर 271 रन बनाए। मेहदी हसन मिराज ने 83 गेंदों में 100 रन की नाबाद पारी खेली। इसके अलावा महमुदुल्लाह ने 77 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम 50 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 266 रन बना सकी। इस मैच की शुरुआत में रोहित शर्मा चोटिल हो गए थे। उनके बाएं अंगूठे में फील्डिंग के दौरान गंभीर चोट लगी थी। इसके बाद रोहित को अस्पताल भी ले जाया गया था।

रोहित नौवें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे और उन्होंने वहां से मैच लगभग पलट दिया था। चोटिल अंगुली के बाद भी रोहित ने 28 गेंदों में तीन चौके और पांच छक्के की मदद से नाबाद 51 रन की पारी खेली। भारत को आखिरी ओवर में 20 रन की जरूरत थी। गेंद मुस्तफिजुर रहमान के हाथों में थी और रोहित स्ट्राइक पर थे। 

आखिरी दो गेंदों पर भारत को जीत के लिए 12 रन की जरूरत थी। पांचवीं गेंद पर रोहित ने छक्का लगाया। आखिरी गेंद पर मुस्तफिजुर ने यॉर्कर बॉल फेंकी और कोई रन नहीं बना और बांग्लादेश ने जीत हासिल कर ली।

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों ने 13 मेडल जीतकर लहराया परचम

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छग वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन मास्टर एवं दत्तात्रेय मंदिर ट्रस्ट के तत्वाधान में पहली बार दत्तात्रेय मंदिर ब्रम्हपूरी में मास्टर्स वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता आयोजित किया गया। मास्टर्स वेट लिफ्टिंग एसोसिएशन छग के अध्यक्ष माणिक ताम्रकार और दत्तात्रेय मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष हरि वल्लभ अग्रवाल ने बटाया की प्रतियोगिता में 30 साल से 100 साल के महिला- पुरुष भाग लिए जिसमें गोल्ड मेडल प्राप्त की महिला में मंजू पटेल 55 किलो में, मधु यादव 71 किलो, छाया चौहान 64 किलो, आशा तिग्गा 73 किलो, पुरुष वर्ग में हरिकिसन साहू 61 किलो, नवीन रामटेके 67 किलो, 30 से 34 वर्ष  महेश पटेल 67 किलो, छग पुलिस 35 से 39 वर्ष राम नगीना 89 किलो, 55 से 59 वर्ष बीएसपी  छग पुलिस सितलेस पटेल 73 किलो, रामबहादुर सोनी 81 किलो, योमेस साहू 89 किलो, संतोष जाधव 96 किलो, बीएसपी रेल्वे के सुरेश कुमार आनंद 109 किलो से ऊपर, मध्य प्रदेश से 50 वर्ष में एस धर्मा राव ने 81 किलो में गोल्ड प्राप्त किया। 

उद्घाटन मंदिर ट्रस्ट के सचिव चेतन दंडवते और मेडम सीतूत एवं मिस्टर सीतूत के  साथ वेट लिफ्टिंग के महासचिव उदल वाल्मीकि ने किया। पुरस्कार वितरण के मुख्य अतिथि हरि वल्लभ अग्रवाल और डॉ रेवा राम यदु ने आकर्षक टी शर्ट के साथ मेडल देकर सम्मानित किया। 

 

 

और भी

विश्व कप खेलने भारत आएगी पाकिस्तान टीम, जानें केंद्रीय गृह मंत्रालय ने क्या कहा ...

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय गृह मंत्रालय ने दृष्टिबाधित टी20 विश्व कप में भाग लेने के लिए पाकिस्तानी टीम को भारत में वीजा देने की के लिए हामी भर दी है. गृह मंत्रालय से अनुमति मिलने के बाद विदेश मंत्रालय अब पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा जारी करेगा, ताकि पड़ोसी देश की टीम टूर्नामेंट में भाग लेने के लिए भारत की यात्रा कर सके. विदेश मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि गृह मंत्रालय ने नेत्रहीन क्रिकेट विश्व कप में भाग लेने के लिए 34 पाकिस्तानी खिलाड़ियों और अधिकारियों को वीजा देने की मंजूरी दे दी है.

इससे पहले पाकिस्तान ब्लाइंड क्रिकेट काउंसिल ने दावा किया था कि उसे भारतीय विदेश मंत्रालय से वीजा की मंजूरी नहीं मिली है. पीबीसीसी ने कहा, “इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना ने पाकिस्तान की दृष्टिबाधित क्रिकेट टीम को अधर में लटका दिया है.”

जानकारी के लिए बता दें कि ब्लाइंड टी20 वर्ल्ड कप 2022 का आयोजन इस बार भारत में हो रहा है, किसकी समयावधि 5 से 17 दिसंबर तक है. टूर्नामेंट का सेमीफाइनल मैच 15 दिसंबर को खेला जाएगा, जबकि फाइनल मैच 17 दिसंबर को बेंगलोर में खेला जाएगा. इस ब्लाइंड विश्व कप कप में भारत और पाकिस्तान के अलावा बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका की टीमें हिस्सा ले रही हैं. 

 

 

और भी

राजधानी रायपुर में पहला अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच, न्यूजीलैंड और भारत के बीच होगा मुकाबला, जानिए मैच का शेड्यूल

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को प्रथम अंतर्राष्ट्रीय एक दिवसीय मैच की मेजबानी सौपी है। यह मैच भारत विरुद्ध न्यूजीलैण्ड के मध्य 21 जनवरी 2023 को शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा रायपुर में खेला जाना है।

यह पहला अवसर है जब रायपुर को अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी मिली है। तीन वनडे की सीरिज का दूसरा मैच रायपुर में खेला जायेगा। इससे पूर्व में शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम परसदा में-2013 में आईपीएल के दो मैच, 2014 में टी-20 चैलेंजर ट्रॉफी के मैच, 2015 में दूसरी बार आईपीएल व 2016 से लगातार रणजी ट्रॉफी के मैच, सैय्यद मुस्ताक अली टी-20 ट्रॉफी के मैच व बीसीसीआई  के घरेलू क्रिकेट के सभी प्रारूपों के मैचों का सफलतापूर्वक आयोजन छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ करता आ रहा है। इस आधार पर भारत विरुद्ध न्यूजीलैण्ड वनडे मैच की मेजबानी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को सौपी गई है। 

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ ने बीसीसीआई सचिव जय शाह का व्यक्तिगत तौर पर आभार व्यक्त किया है। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के काफी वर्षों के अथक प्रयास के बाद सचिव जय शाह ने अर्न्तराष्ट्रीय मैच कराने की जिम्मेदारी छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ को दी है।

छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के अध्यक्ष जुबीन शाह सचिव मुकुल तिवारी एवं समस्त पदाधिकारी ने बीसीसीआई सचिव  जय शाह का दिल से आभार व्यक्त किया हैं।

 

 

और भी

झारखंड राज्य के तीरंदाजी विभाग के मुख्य कोच हरेन्द्र ने तीरंदाजी केन्द्र जशपुर का किया विजिट

 जशपुरनगर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला प्रशासन की ओर से प्रतिभावान छात्रों के खेल प्रतिभा को विकसित करने के लिए संचालित तीरंदाजी केन्द्र व एकलव्य खेल अकादमी को और अधिक विकसित करने के लिए सार्थक प्रयास किया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन की पहल पर झारखंड राज्य के तीरंदाजी विभाग के मुख्य कोच हरेन्द्र कुमार सिंह की ओर से जशपुर के तीरंदाजी केंद्र का विजिट किया गया। उनके द्वारा केंद्र के बच्चों की कला, खेल की प्रति रुचि का अवलोकन करते हुए उन्हें दी जाने वाली आहार योजना सहित अन्य सुविधाओं की पूरी जानकारी ली।

इस दौरान कोच सिंह ने कलेक्टर डॉ रवि मित्तल भेंट कर केंद्र को विकसित करने सहित अन्य जरूरतों के संबंध में विस्तार से चर्चा की। कलेक्टर की ओर से केंद्र को और अधिक विकसित करने व बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारने, उन्हें भविष्य की स्पर्धाओं के लिए तैयार करने, उनकी आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए प्रस्ताव तैयार कर प्रस्तुत करने की बात कही। उन्होंने बच्चों के खेल प्रतिभा को निखारने के लिए टाटा एकेडमी सहित अन्य खेल संस्थाओं का भ्रमण कराने व समय-समय पर विविध प्रतिस्पर्धा आयोजित करने के लिए कहा।

गौरतलब है कि अनुभवी तीरंदाजी कोच हरेंद्र सिंह दो दशकों से अधिक समय से तीरंदाजी सर्किट का हिस्सा रहे हैं। वे इंडियन आर्चरी टीम कंपाउंड टीम के 10 वर्षों तक कोच रहे है। वर्तमान में झारखंड सरकार के आर्चरी विभाग के मुख्य कोच है। साथ ही खेलो इंडिया नार्थ-ईस्ट व ईस्ट जोन के ऑब्जर्वर है। पूर्व में वे एनआईएस कोच रहे है। हरेन्द्र सिंह ने एक अंतर्राष्ट्रीय कोच के रूप में राष्ट्रीय और राज्य स्तर पर खेल प्रतिभाओं को उभारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, साथ ही जमीनी स्तर पर तीरंदाजी के विकास में भी सक्रिय रूप से शामिल रहे हैं। कोच हरेन्द्र सिंह की अगुवाई में कॉमनवेल्थ गेम्स 2010 सहित अन्य अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धाओं में भारतीय आर्चरी टीम ने स्वर्ण पदक जीता है।

कोच सिंह ने तीरंदाजी केंद्र के बच्चों को खेल की बारीकियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। जिससे बच्चों का खेल का स्तर ऊंचा हो सके। साथ ही लक्ष्य साधने के लिए एकाग्रता बनाए रखने के विशेष सुझाव दिए। साथ ही अपने अनुभव साझा किए। कोच सिंह की ओर से तीरंदाजी केंद्र के विकास के लिए अधोसंरचना निर्माण सहित केंद्र में निर्धारित सीटों का पुनर्गठन, भर्ती के लिए रुचि लेने वाले छात्रों का चयन, पृथक खेल मैदान, आवश्यक खेल सामग्री, बच्चों की आवश्यकताओं के अनुरूप प्रस्ताव तैयार कर जिला प्रशासन को उपलब्ध कराया जाएगा। जिस पर प्रशासन की ओर से केंद्र के विकास के लिए आगे की आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

और भी

ब्राजील और क्रोएशिया, फीफा विश्व कप के क्वार्टर फाइनल में पहुंचे

 कतर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कतर में फीफा फुटबॉल विश्व कप में अंतिम 16 में आज रात साढ़े आठ बजे मोरक्को का सामना स्‍पेन से और देर रात साढ़े 12 बजे पुर्तगाल का मुकाबला स्‍विट्जरलैंड से होगा। 

कल, ब्राजील और क्रोएशिया क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए। देर रात अंतिम 16 के मुकाबले में ब्राजील ने दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया। वहीं, क्रोएशिया ने जापान को पेनल्‍टी में 3-1 से पराजित किया। शुक्रवार को क्वार्टर फाइनल में ब्राजील का सामना क्रोएशिया से होगा।

और भी

मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम स्पर्धा का खिताब जीता

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भोपाल में 65वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में कल हरियाणा के मनु भाकर और सरबजोत सिंह की जोड़ी ने 10 मीटर एयर पिस्टल में मिश्रित टीम स्पर्धा का खिताब जीता। मनु और सरबजोत की जोड़ी ने फाइनल में कर्नाटक की दिव्या टीएस और इमरोज़ की जोड़ी को 16-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीता।

इस स्पर्धा के जूनियर वर्ग में स्वर्ण पदक उत्तर प्रदेश की अंजलि और सागर की जोड़ी ने जीता। उन्होंने फाइनल में उत्तराखंड की यशस्वी और अभिनव की जोड़ी को 18-16 से हराया। महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश की टीम ने कांस्य पदक हासिल किए।

और भी

संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल 12 से 14 दिसम्बर तक

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का संभाग स्तरीय खेल उत्सव 12 से 14 दिसम्बर तक स्वर्गीय बी.आर.यादव स्मृति स्टेडियम बहतराई में होगा। संभाग के अंतर्गत शामिल जिलों से लगभग 500 खिलाड़ी, प्रशिक्षक एवं अधिकारी इसमें शामिल होंगे।

संभागायुक्त डॉ.संजय अलंग ने इन खेलों के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है। स्टेडियम एवं खिलाड़ियों के आवास स्थलों की साफ-सफाई, पेयजल, टॉयलेट, मंच निर्माण, मैदान की तैयारी एवं फर्नीचर की व्यवस्था आयुक्त नगर पालिक निगम को सौंपी गई है।

आयोजन स्थल पर एम्बुलैंस सहित चिकित्सा कर्मियों की तैनाती के लिए सीएमएचओ, महिला एवं पुरूष आरक्षकों की व्यवस्था के लिए जिला पुलिस अधीक्षक, रेलवे स्टेशन से आवास स्थल एवं स्टेडियम तक आने-जाने के लिए बस व्यवस्था के लिए आरटीओ, प्रत्येक खेल के लिए निर्णायक एवं नोडल अधिकारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारी, भोजन के लिए जिला खाद्य नियंत्रक सहित लोक निर्माण विभाग, विद्युत विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग को संपूर्ण समन्वयक का दायित्व सौंपा गया है।

और भी

'पनोती के स्टेडियम में जाते ही पाकिस्तान हार गया,' मैच देखने गये शोएब अख्तर को किया गया ट्रोल

इस्लामाबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पाकिस्तानी टीम अपनी घरेलू पिच का फायदा उठाने में नाकाम रही और इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में पराजित हो गई। इंग्लिश टीम के खिलाफ रावलपिंडी में खेले गए पहले टेस्ट की पिच एकदम सपाट थी और वहां रनों की बारिश भी देखने को मिली लेकिन पाकिस्तानी टीम पांचवें दिन 74 रनों के अंतर से मुकाबला हार गई। शोएब अख्तर रावलपिंडी के रहने वाले हैं और वह मैच देखने के लिए गए थे। अख्तर ने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं टीम को सपोर्ट करने के लिए आया हूँ लेकिन हार के बाद अख्तर को ट्विटर पर जमकर ट्रोल कर दिया गया। 


शोएब अख्तर ने किया ट्वीट

पाकिस्तान की टीम जब लक्ष्य का पीछा कर रही थी उस समय अख्तर ने ट्वीट किया, उन्होंने लिखा कि अब बीएस 45 से 50 ओवरों में जीतने के लिए 175 रन चाहिए। क्या कहती है आवाम? इसके बाद अख्तर ने ग्राउंड पर जाने का निर्णय लिया। उन्होंने फिर से ट्वीट करते हुए कहा कि मैं भी लड़कों का सपोर्ट करने के लिए मेरे अपने पिंडी स्टेडियम आया हूँ। इसके बाद पाकिस्तानी टीम की स्थिति खराब होती चली गई और अंत में टीम को पराजय का सामना करना पड़ा।


फैन्स ने कर दिया ट्रोल

अख्तर के ट्वीट के नीच फैन्स ने जवाब देने शुरू कर दिया। कुछ लोगों ने कहा कि इंग्लैंड टीम पाकिस्तान के लिए बुरे सपने की तरह है। वहीँ एक फैन ऐसा भी था जिसने अख्तर को पनोती कहा। फैन ने लिखा कि अब इंग्लैंड को जीतने के लिए एक ही विकेट चाहिए। अख्तर और पाक टीम को ट्रोल इसलिए भी किया गया क्योंकि पिच में गेंदबाजों के लिए मदद नहीं थी।


बेन स्टोक्स के फैसले रहे शानदार

पहली पारी में इंग्लैंड ने पहले ही दिन 500 से ज्यादा रनों का स्कोर खड़ा कर दिया इसके बाद भी बेन स्टोक्स ने ऑल आउट होने तक खेलने का निर्णय लिया। इसके बाद दूसरी पारी में हार का जोखिम लेकर भी पाकिस्तान को 343 रनों का लक्ष्य देकर खेलने के लिए बुला लिया गया। यह निर्णय सही साबित हुआ और इंग्लैंड ने 74 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज में बढ़त बना ली।

और भी

भारतीय टीम को आईसीसी ने दी कड़ी सज़ा, सभी खिलाड़ियों को हुआ नुकसान



नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय टीम का प्रदर्शन उम्मीद के अनुरूप नहीं रहा है और किस्मत भी खराब ही चल रही है। न्यूजीलैंड में एकदिवसीय सीरीज हारने के बाद बांग्लादेश दौरे पर भी शुरुआत खराब ही रही है। टीम इंडिया को मेजबान टीम ने पहले वनडे मुकाबले में करीबी अंतर से हरा दिया। भारतीय टीम को एक विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस बीच अब टीम इंडिया पर फाइन लगने की खबर भी सामने आई है। धीमे ओवर रेट के कारण भारतीय टीम पर जुर्माना लगाया गया है।

भारतीय टीम के ऊपर भारी जुर्माना
मैच रेफरी रंजन मदुगले ने भारतीय टीम के ऊपर 80 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया है। भारतीय टीम निर्धारित समय से 4 ओवर पीछे चल रही थी। यह काफी ज्यादा पीछे कहा जा सकता है। मैदानी अंपायर माइकल गॉड और तनवीर अहमद, तीसरे अंपायर शरफुद्दौला इब्ने शाहिद और चौथे अंपायर गाजी सोहेल ने आरोप लगाए। इसके बाद मैच रेफरी रंजन मदुगले ने संज्ञान लिया। आईसीसी के न्यूनतम ओवर रेट से सम्बंधित आर्टिकल 2.22 के तहत हर ओवर के हिसाब से खिलाड़ियों पर 20 फीसदी मैच फीस का जुर्माना लगाया जाता है। टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने इसे स्वीकार कर लिया है इसलिए मामले में आगे किसी भी तरह की सुनवाई नहीं होगी।

भारतीय टीम एक विकेट से हारी थी
ढाका में खेले गए पहले एकदिवसीय मुकाबले में भारतीय टीम को 1 विकेट के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। टीम इंडिया ने 9 विकेट झटककर जीत की तरफ कदम बढाए थे लेकिन मेहदी हसन मिराज ने टिककर बल्लेबाजी की। उन्होंने मुस्ताफिजुर रहमान के साथ मिलकर अंतिम विकेट के लिए नाबाद 51 रन जोड़ अपनी टीम को जीत दिला दी। बांग्लादेश टीम अब सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल करने में सफल रही है।

दबाव भारतीय टीम पर
पहला मैच हारने के बाद अब दबाव भारतीय टीम के ऊपर रहेगा। टीम इंडिया को सीरीज जीतने के लिए अगले दोनों मैचों में जीत दर्ज करनी होगी। देखा जाए तो अब दोनों मुकाबले करो या मरो वाले हैं। वनडे सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।
और भी

PCB अध्यक्ष रमीज राजा की नई धमकी, कहा- अगर एशिया कप की मेजबानी छीनी तो पाकिस्तानी टीम नहीं खेलेगी


इस्लामाबाद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अगले साल होने वाले वनडे विश्व कप के लिए भारत नहीं जाने की लगातार धमकी देने वाले पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने अब एक नई धमकी दे दी है। दरअसल, रमीज राजा के द्वारा 2023 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करने की बात कहने के बाद से पाकिस्तान क्रिकेट पर 2023 एशिया कप की मेजबानी छीनने का खतरा मंडरा रहा है। इसी खतरे को भांपते हुए रमीज राजा ने कहा है कि अगर पाकिस्तान से एशिया कप की मेजबानी छीनती है तो फिर हम एशिया कप से हटने पर भी विचार कर सकते हैं।

क्या कहा है रमीज राजा ने?

रमीज राजा ने शुक्रवार को इंग्लैंड-पाकिस्तान टेस्ट के इतर कहा, "ऐसा नहीं है कि हमारे पास एशिया कप मेजबानी के अधिकार नहीं हैं और हम इसकी मेजबानी करने का अनुरोध कर रहे हैं, लेकिन निष्पक्ष तरीके से यह कह रहे हैं कि अगर भारत हमारे यहां नहीं आता है तो फिर हम भी 2023 विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएंगे और अगर हमसे एशिया कप की मेजबानी छीनी जाती है तो हम भी एशिया कप से बाहर होने की सोच सकते हैं।

रमीज राजा ने पहले यह दिया था बयान

आपको बता दें कि रमीज राजा 2023 विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करने की धमकी पहले ही दे चुके हैं। वो इस बात को दो बार दोहरा चुके हैं कि अगर भारत अगले साल होने वाले एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आता है तो हम भी वनडे विश्व कप के लिए भारत की यात्रा नहीं करेंगे।

जय शाह ने शुरू किया था विवाद

बता दें कि रमीज राजा का यह बयान बीसीसीआई सचिव जय शाह के बयान के बाद आया था। जय शाह ने सबसे पहले इस विवाद की शुरुआत की थी। उन्होंने कहा था कि एशिया कप 2023 के लिए भारत की टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी और उसकी जगह किसी तटस्थ स्थान पर टूर्नामेंट के मैच खेलेगी।
और भी

एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भारत की उन्‍नति हुड्डा ने क्‍वार्टर फाइनल में बनाई जगह

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। थाईलैंड में एशिया जूनियर बैडमिंटन चैम्पियनशिप के अंडर-17 वर्ग में भारत की उन्‍नति हुड्डा ने लड़कियों के सिंगल्‍स क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। प्री-क्‍वार्टर फाइनल में कल उन्‍नति ने थाईलैंड की नटचावे सित्‍तीतिरानन को 21-11, 21-19 से हराया। अंतिम आठ में आज शीर्ष वरीयता प्राप्‍त उन्‍नति का सामना दक्षिण कोरिया की मिन जी किम से होगा। अंडर-17 वर्ग में भारत की दो डबल्‍स जोडि़यों ने प्री-क्‍वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।

लड़कों के डबल्‍स में अर्श मोहम्‍मद और संस्‍कार सारस्‍वत की जोड़ी ने इंडो‍नेशिया के दानिस्‍वरा माहरिज़ल और आंद्रे मुकुन की जोड़ी को 21-12, 21-10 से पराजित किया। मिक्‍स्‍ड डबल्‍स में अरुल रवि और श्रीनिधि नारायणन की जोड़ी ने थाईलैंड के रचप्रुंग अकत और हैथीथिप मिजाद की जोड़ी को 21-14, 21-17 से मात दी। लड़कियों के डबल्‍स में नव्‍या और रक्षिता की जोड़ी को हार का सामना करना पड़ा। वेनाला और श्रीयांशी की जोड़ी भी हारकर बाहर हो गई। लड़कों के डबल्‍स में दिव्‍यम अरोड़ा और मयंक अरोड़ा की जोड़ी का सफर भी समाप्‍त हो गया।

इस बीच, लड़कियों के अंडर-15 वर्ग में तन्‍वी और दुर्गा की जोड़ी प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में तन्‍वी और दुर्गा की जोड़ी ने थाईलैंड की सुनिसा और पिमचानोक की जोड़ी को 21-18, 22-20 से शिकस्‍त दी। लड़कों के डबल्‍स में बॉर्न जेसन और अतीश श्रीनिवास की जोड़ी भी प्री-क्‍वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में बॉर्न और अतीश की जोडी ने थाईलैंड के थानिक फू और वोरानैन की जोड़ी को 18-21, 21-10, 21-16 से हराया। ईशान नेगी और सिद्धी रावत की मिक्‍स्‍ड डबल्‍स जोड़ी अपना मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई 

 

 

और भी

भारतीय टीम के बड़े स्कोर के बाद बांग्लादेश ने दिया करारा जवाब, पारी से हार का खतरा बरकरार

 

India A vs Bangladesh A (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत ए के खिलाफ पहले अनाधिकारिक टेस्ट मैच के तीसरे दिन बांग्लादेश ए की तरफ से बेहतरीन बल्लेबाजी देखने को मिली। बांग्लादेश ए ने स्टंप्स एक अपनी दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 172 रनों का स्कोर बनाया। भारतीय टीम से अभी बांग्लादेश टीम 180 रन पीछे है। जाकिर हसन 82 और नजमुल होसैन 56 रन बनाकर क्रीज पर हैं। इस मुकाबले में अब एक दिन का खेल और बचा है। भारतीय टीम ने बनाया बड़ा स्कोर 
भारतीय टीम ने पहली पारी में बांग्लादेश को 112 रनों के मामूली स्कोर पर समेटने के बाद बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। भारतीय टीम के लिए ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 145 रनों की पारी खेली। उनके अलावा दूसरे ओपनर अभिमन्यू ईस्वरन ने भी 141 रनों की पारी खेली। उपेन्द्र यादव 71 रनों की पारी खेलकर नाबाद रहे। भारत ए ने पहली पारी 5 विकेट पर 464 रन बनाकर घोषित कर ली। टीम इंडिया को बड़ी बढ़त हासिल हुई और बांग्लादेश को पारी से हराने के इरादे से भारतीय टीम की पारी घोषित कर दी।

दूसरी पारी में बांग्लादेश की मजबूत शुरुआत
दूसरी पारी में बांग्लादेश ने बेहतरीन बल्लेबाजी की। ओपनर बल्लेबाज महमुदुल हसन और जाकिर हसन ने पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े। महमुदुल 21 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद जाकिर हसन और नजमुल होसैन ने मोर्चा संभाला। दोनों ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए शतकीय भागीदारी की और दिन की अंतिम गेंद तक टिके रहे। दोनों बल्लेबाजों ने अपने-अपने अर्धशतक पूरे किये। हालांकि अभी पारी से हार नहीं टली है। बांग्लादेश ए अभी 180 रन पीछे है।

भारतीय टीम के पास जीत का मौका
मैच में अभी एक दिन का खेल बचा हुआ है। भारतीय गेंदबाजों के बाद बांग्लादेश को आउट करने का मौका है। पारी से जीत दर्ज करने का रास्ता खुला है। बांग्लादेश के बल्लेबाज हार टालने का पूरा प्रयास करेंगे। भारत के लिए पहली पारी में 4 विकेट लेने वाले सौरभ कुमार को दूसरी पारी में एक विकेट मिला है।
और भी

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शानदार आगाज...

कलेक्टर ने किया खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन

 बेमेतरा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़ के पारम्परिक खेल गतिविधियों में ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए दो दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद इंडोर स्टेडियम में 1 दिसंबर से प्रारंभ हो गया। यह खेल 2 दिसम्बर तक चलेगा। 

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में जिले के सभी विकासखण्डो और नगरीय निकायों से लगभग 300 प्रतिभागी शामिल हुए। जिला स्तरीय खेल का शुभारंभ कलेक्टर ने छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जलित कर किया। तत्पश्चात राजगीत का सामूहिक गायन किया गया। खेल अधिकारी नागेश्वर तिवारी ने स्वागत भाषण दिया।  

 

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल के शुभारंभ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर जितेन्द्र कुमार शुक्ला ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक विलुप्त होने वाले खेलों को पुनः पुनर्जीवित करने मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया जा रहा है, जो सराहनीय है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल गांव स्तर से प्रारंभ किया गया है और यह खेल राज्य स्तर तक खेला जाएगा। जिलाधीश ने खिलाड़ियों से आव्हान किया। खेल को खेल भावना से खेलें। आज खेल में खिलाड़ी बढ़चढ़ कर भाग ले रहे हैं, उन्हे अपनी बधाई ंऔर शुभकामनाएं दी। कलेक्टर ने गिल्ली डंडा खेलकर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। कलेक्टर ने गिल्ली डंडा और गेड़ी दौड़ के विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किया। खेल स्पर्धा का समापन 2 दिसम्बर को शाम 4 बजे विधायक बेमेतरा आशीष छाबड़ा के मुख्य आतिथ्य में होगा।

 

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेल में 18 वर्ष आयुवर्ग के बालक बालिका, 18 से 40 और 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के महिला पुरुष खिलाड़ियों ने भाग लिया। ज्ञात होे कि जिला स्तरीय खेल के आज पहले दिन गिल्ली-डंडा, पिट्ठुल, सांखली, लंगड़ी दौड़, 100 मीटर लंबी दौड़ व लम्बी कूद का आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों ने गिल्ली-डंडा, पीट्ठुल में हाथ भी आजमाए। आपात स्थिति से निपटने स्वास्थ्य विभाग ने मोबाईल मेडिकल यूनिट औरं एम्बूलेंस खेल मैदान तैनात किया गया था।

 

 इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी लीना कमलेश मण्डावी, अपर कलेक्टर डॉ. अनिल बाजपेयी, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बेमेतरा सुश्री सुरुचि सिंह, संयुक्त कलेक्टर उमाशंकर बंदे, सीएमओ भूपेन्द्र उपाध्याय, डीईओ अरविंद मिश्रा, बीईओ अरुण खरे उपस्थित थे।

 

 

और भी

वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, जानिए कोहली और रोहित की रैंकिंग

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आईसीसी ने क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हुआ है। सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेले। जिसका नुकसान इन दोनों बल्लेबाजों को हुआ है। 

विराट एक स्थान नीचे खिसककर 8वें पायदान पर और रोहित एक स्थान के नुकसान के साथ 9वें पायदान पर है। भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के टॉम लाथम बड़ी छलांग लगाई है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में 18वें स्थान पर आ गए हैं। इसी मैच में केन विलियम्सन ने 98 गेंद में नाबाद 94 रन बनाए थे और एक स्थान के फायदे के साथ वह 10वें स्थान पर आ गए हैं। 

 

भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर 6 पायदान ऊपर 27वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं शुभमन गिल को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह 34वें पायदान पर आ गए हैं। लोकी फर्ग्यूसन ने भी इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 59 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वह तीन स्थान के फायदे के साथ 32वें पायदान पर पहुंच गए हैं। मैट हेनरी को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह 5वें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने वाले इब्राहिम जादरान को 73 स्थान का फायदा हुआ है। वह 122वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं  उनके साथी ओपनर रहमनुल्ला गुरबाज 21 स्थान के फायदे के साथ 48वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। रहमत शाह ने अर्धशतक के दम पर 22वें पायदान पर जगह बनाई है। वह अफगानिस्तान के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ऑलराउंडर रैंकिंग में 9 स्थान का फायदा हुआ है और आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

 

 

और भी