खेल

वनडे रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को हुआ नुकसान, जानिए कोहली और रोहित की रैंकिंग

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आईसीसी ने क्रिकेटरों की ताजा रैंकिंग जारी की है। इस रैंकिंग में भारतीय खिलाड़ियों को बड़ा नुकसान हुआ है। सिर्फ दो भारतीय खिलाड़ी ही आईसीसी वनडे रैंकिंग में टॉप 10 में शामिल हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं खेले। जिसका नुकसान इन दोनों बल्लेबाजों को हुआ है। 

विराट एक स्थान नीचे खिसककर 8वें पायदान पर और रोहित एक स्थान के नुकसान के साथ 9वें पायदान पर है। भारत के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाजी करने वाले न्यूजीलैंड के टॉम लाथम बड़ी छलांग लगाई है। बल्लेबाजों की रैंकिंग में 18वें स्थान पर आ गए हैं। इसी मैच में केन विलियम्सन ने 98 गेंद में नाबाद 94 रन बनाए थे और एक स्थान के फायदे के साथ वह 10वें स्थान पर आ गए हैं। 

 

भारत के लिए अर्धशतक लगाने वाले श्रेयस अय्यर 6 पायदान ऊपर 27वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं शुभमन गिल को तीन स्थान का फायदा हुआ है और वह 34वें पायदान पर आ गए हैं। लोकी फर्ग्यूसन ने भी इंडिया के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने 59 रन देकर तीन विकेट लिए थे। वह तीन स्थान के फायदे के साथ 32वें पायदान पर पहुंच गए हैं। मैट हेनरी को भी चार स्थान का फायदा हुआ है और वह 5वें स्थान पर आ गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में अफगानिस्तान के लिए शतक लगाने वाले इब्राहिम जादरान को 73 स्थान का फायदा हुआ है। वह 122वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं  उनके साथी ओपनर रहमनुल्ला गुरबाज 21 स्थान के फायदे के साथ 48वें स्थान पर पहुंच चुके हैं। रहमत शाह ने अर्धशतक के दम पर 22वें पायदान पर जगह बनाई है। वह अफगानिस्तान के सबसे बेहतर रैंकिंग वाले बल्लेबाज हैं। श्रीलंका के वनिंदु हसरंगा ऑलराउंडर रैंकिंग में 9 स्थान का फायदा हुआ है और आठवें नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

 

 

और भी

बारिश के कारण भारत-न्यूजीलैंड तीसरा वनडे मैच रद्द

 दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच  क्राइस्टचर्च के हेगले ओवल में खेला गया तीसरा वनडे मैच बारिश के कारण रद्द हो गया है।

भारत ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए  47.3 ओवर में 219 रन ही बना सकी जिसमे वॉशिंगटन सुंदर  ने 51 और श्रेयस अय्यर ने 49 रन बनाए। वहीँ न्यूजीलैंड ने इस स्कोर का पीछा करते हुए 18 ओवर में 1 विकेट के नुक्सान में 104 रन बनाये पर बारिश के काऱण  खेल को रद्द करना पड़ा। 

और भी

भारतीय क्रिकेट टीम ने संजू सैमसन को फिर किया इग्नोर...

 क्राइस्टचर्च (छत्तीसगढ़ दर्पण)। क्राइस्टचर्च में भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा और आखिरी वनडे खेला जा रहा है। इस मैच की प्लेइंग इलेवन में एक बार फिर संजू सैमसन (Sanju Samson) को शामिल नहीं किया गया है। वहीं इससे पहले उन्हें दूसरे मैच में भी मौका नहीं मिला था उनकी जगह ऋषभ पंत और दीपक हुड्डा को मौका दिया गया था। साथ ही संजू को टीम में न देख कर फैंस काफी नाराज दिखाई दे रहे हैं। जिसके बाद फैंस सोशल मीडिया पर बीसीसीआई और कप्तान शिखर धवन को लेकर अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। 

 

बता दें कि, हालांकि, हैमिल्टन में दूसरे मुकाबले के दौरान भी संजू की जगह पंत और दीपक हुड्डा को मौका मिला था। हालांकि, ये मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था। इस बार फिर निर्णायक मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में किसी तरह का कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं संजू के फैंस इस बात की उम्मीद लगाए हुए थे कि आखिरी वनडे में वो संजू सैमसन को खेलते हुए देखेंगे। लेकिन उनकी उम्मीदों पर पानी फिर गया। फैंस ने सोशल मीडिया पर कई मीम्स और अपने रिएक्शन शेयर किए हैं। गौरतलब है कि, पहले मुकाबले में संजू को मौका दिया गया था जिसमें उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था, उस दौरान उन्होंने 38 गेंदों पर 36 रन बनाए थे।

 

 

 संजू सैमसन और भारतीय क्रिकेट टीम के फैंस लगातार उन्हें टीम में लिए जाने की मांग उठा रहे हैं लेकिन अब देखना यह होगा कि आखिर क्रिकेट सेलेक्शन कमेटी इस पर विचार करती है या अगली बार फिर बिना फॉर्म वाले ऋषभ पंत को ही मौका दिया जाएगा। 

और भी

ट्रीसा-गायत्री की जोड़ी टॉप-20 में, लक्ष्य सेन छठे स्थान पर

 कुऑलालम्पुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत की युवा महिला युगल जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने दो स्थान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 में प्रवेश किया, जबकि लक्ष्य सेन बैडमिंटन वल्र्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) विश्व रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर देश के सर्वोच्च रैंक वाले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। ट्रीसा और गायत्री की जोड़ी ने पहली बार शीर्ष 20 में प्रवेश किया और उन्हें नंबर 19 पर रखा गया है, जबकि पुरुष एकल में शीर्ष 10 में प्रवेश करने वाले सेन देश के एकमात्र शटलर हैं।

पुरुष एकल रैंकिंग में लक्ष्य एक पायदान चढ़कर छठे स्थान पर पहुंच गए जबकि श्रीकांत किदांबी और एचएस प्रणय 11वें और 12वें स्थान पर बने हुए हैं। पुरुषों की एकल रैंकिंग में अन्य भारतीयों में, समीर वर्मा ने पिछले सप्ताह आस्ट्रेलियन ओपन में भाग लिया था और दूसरे दौर में हट गए थे। वह दो पायदान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर आ गए। बी साई प्रणीत एक स्थान की बढ़त के साथ 38वें, जबकि मिथुन मंजुनाथ दो स्थान के फायदे के साथ 41वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

महिला एकल में, पीवी सिंधु छठे स्थान पर बनी हुई हैं, जबकि पूर्व विश्व नंबर 1 साइना नेहवाल को एक स्थान का फायदा हुआ है। अब वह 32वें स्थान पर आ गई हैं। मालविका बंसोड़ पिछले सप्ताह 35वें स्थान पर बनी रहीं, जबकि आकाशी कश्यप दो पायदान ऊपर 36वें स्थान पर पहुंच गईं। अनुपमा उपाध्याय भारत के लिए शीर्ष लाभ पाने वालों में से थीं क्योंकि वह तीन पायदान चढ़कर 53वें स्थान पर आ गईं।

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी के साथ भारत की शीर्ष पुरुष युगल जोड़ियों की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुआ है; एमआर अर्जुन-ध्रुव कपिला 23वें स्थान पर हैं, जबकि कृष्णा प्रसाद गर्ग/विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला और इशान भटनागर/के. साई प्रतीक ने क्रमश: 35 और 42वां स्थान हासिल किया।

हालांकि, सुर्खियों में ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला युगल जोड़ी रही, क्योंकि वे विश्व रैंकिंग में दो स्थान ऊपर चढ़कर नंबर 19 पर पहुंच गईं। अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी का अनुभवी संयोजन 26वें, जबकि अश्विनी भट/शिखा गौतम 36वें स्थान पर हैं।

 

 

और भी

79वीं महंत राजा सर्वेश्व रदास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता पर अहम निर्णय

 राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर डोमन सिंह की अध्यक्षता में कलेक्टोरेट सभाकक्ष में बुधवार को स्टेडियम समिति की बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ अंत्यावसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष धनेश पाटिला, महापौर हेमा देशमुख, राजगामी संपदा न्यास के अध्यक्ष विवेक वासनिक, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। बैठक में सत्र 2022 -23 में आयोजित होने वाली 79वीं महंत राजा सर्वेश्वर दास स्मृति अखिल भारतीय हॉकी प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर समिति के सदस्यों ने आवश्यक परिचर्चा की एवं महत्वपूर्ण निर्णय लिये। बैठक में प्रतियोगिता के आयोजन के लिए जनवरी या फरवरी महीने में आयोजन को लेकर समिति द्वारा सहमति लिया गया।


बैठक में इस बात पर विशेष जोर दिया गया कि प्रस्तावित तिथि में प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में भाग लेने वाले टीम को सूचना देकर उनसे सहमति लिया जाए। कलेक्टर ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण के कारण लगभग 2 साल के बाद प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है, ऐसी स्थिति में अच्छी प्रतियोगिता का आयोजन हो और अच्छे टीम खेलने के लिए आए इस बात पर विशेष ध्यान रखा जाए। प्रतियोगिता के आयोजन के दौरान होने वाले बजट व व्यय पर विशेष चर्चा की गई। जिसमें पूरी प्रतियोगिता के दौरान होने वाले खर्च के साथ-साथ प्रतियोगिता व प्रतिभागी टीमों को पुरस्कार वितरण, आयोजन के दौरान होने वाले व्यय पर चर्चा की गई।

बैठक में बाहर से आने वाले खिलाडिय़ों और टीमों के आवास के साथ-साथ उनके ठहरने की व्यवस्था, परिवहन की व्यवस्था, टूर्नामेंट का उद्घाटन एवं समापन के दौरान अतिथियों के आगमन पर भी चर्चा की गई। कलेक्टर सिंह ने यह जानकारी दी कि प्रतियोगिता के आयोजन हेतु संचालक खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायपुर को पत्र लिखकर राशि की मांग की गई है।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान और राजगामी संपदा न्याय से भी राशि लेने की जानकारी दी गई। स्टेडियम के रखरखाव, साफ-सफाई एवं समुचित ढंग से टूर्नामेंट का आयोजन हो सके इसके लिए पूरी तैयारी और आवश्यक संसाधन, सुविधा के संबंध में बात की गई। समिति के सदस्यों ने अपने विचार और सुझाव रखे, जिस पर आवश्यकतानुसार अमल किए जाने पर निर्णय लिया गया।

बैठक में स्टेडियम समिति के अध्यक्ष एवं कलेक्टर सिंह ने कहा कि सुचारू रूप से प्रतियोगिता का आयोजन सर्वोच्च प्राथमिकता होना चाहिए। सफलतापूर्वक जिले की गौरवमयी परम्परा के अनुसार टूर्नामेंट हो सके। इसमें सबकी सहभागिता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि राजनांदगांव जिला संस्कारधानी एवं खेल नगरी के रूप में जाना जाता है, इस बात का ध्यान रखते हुए हमें गौरवमयी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु योगदान देना है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, संयुक्त कलेक्टर  खेमलाल वर्मा एवं स्टेडियम समिति के सदस्य उपस्थित थे।
 

 

और भी

कतर और ओमान में खेला जाएगा लीजेंड्स लीग क्रिकेट का तीसरा सीजन...

 कतर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का तीसरा सीजन 27 फरवरी से 8 मार्च तक कतर और ओमान में खेला जाएगा। टूर्नामेंट को एलएलसी मास्टर्स कहा जाएगा और इसमें तीन भाग लेने वाली टीमें होंगी, जिसमें इंडिया महाराजा, एशिया लायंस और वल्र्ड जायंट्स शामिल हैं।

जबकि लीजेंड्स लीग क्रिकेट के हाल ही में समाप्त हुए दूसरे सीजन में 85 लीजेंड्स के साथ चार फ्रेंचाइजी-स्वामित्व वाली टीमें थीं और भारत में खेली गई थीं।

 

ऑफ-स्पिन महान हरभजन सिंह ने कहा, मैं मणिपाल टाइगर्स के साथ एलएलसी-2 खेलकर क्रिकेट के मैदान में अच्छा समय बिताया था और आगामी एलएलसी मास्टर्स के साथ मैदान में वापस जाना बहुत अच्छा होगा। भारतीय स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में सीजन 2 की शुरुआत से पहले प्रदर्शनी मैच कोलकाता में खेला गया था।

 

भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने कहा, यह घोषणा करने के लिए उत्साहित हूं कि मैं फरवरी में लीजेंड्स लीग क्रिकेट खेलकर फिर से एक्शन में आऊंगा। और इस बार टीम इंडिया के लिए खेल रहा हूं, इसलिए मैं वास्तव में इसके लिए उत्सुक हूं।

 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व ऑलराउंडर शेन वॉटसन ने कहा, सितंबर/अक्टूबर में भीलवाड़ा किंग्स के लिए खेलना मजेदार था, और अब मैं एलएलसी मास्टर्स के लिए विश्व टीम के लिए खेलने को तैयार हूं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के अन्य क्रिकेट देशों के पूर्व क्रिकेटरों को भारत, एशिया और रेस्ट ऑफ वर्ल्ड का प्रतिनिधित्व करने वाली तीन टीमों में विभाजित किया जाएगा।

 

लीजेंड्स लीग क्रिकेट सह-संस्थापक और सीईओ रमन रहेजा ने कहा, लीजेंड्स लीग क्रिकेट-सीजन 2 के एक सुपर सफल सीजन के बाद, हमें यह घोषणा करते हुए प्रसन्नता हो रही है कि हम एलएलसी मास्टर्स के रूप में वापस आ रहे हैं। हमें कतर और ओमान से निमंत्रण मिला था, इसलिए हम सीजन को दोहा और मस्कट के 2 शहरों में विभाजित करेंगे। उन्होंने कहा, और लगभग 60 शीर्ष खिलाड़ी, अनिवार्य रूप से लीजेंड्स ऑफ क्रिकेट, आगामी सीजन में खेलेंगे, लेकिन इस बार पिछले फ्रेंचाइजी सीजन के विपरीत, अपने देशों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

 

और भी

कैमरून और सर्बिया ने 3-3 से ड्रॉ खेलकर अपनी उम्‍मीद कायम रखी

 कतर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फीफा फुटबॉल विश्वकप में ग्रुप-एच में घाना ने दक्षिण कोरिया 3-2 से हरा दिया है। दक्षिण कोरिया की ओर से चो ग्‍युसुंग ने दो गोल किये। वहीं घाना की तरफ से कुदुस मोहम्‍मद ने दो और मोहम्‍मद सेलिसू ने एक गोल किया। इससे पहले सर्बिया और कैमरून का मुकाबला तीन-तीन गोल की बराबरी पर समाप्‍त हुआ।

ग्रुप-जी के मुकाबले में सर्बिया की ओर से स्‍ट्राहिंजा पैवलोविच, सेरगेज मिलिनकोविच-सेविच और एलेक्‍सेंडर मित्रोविच ने गोल किये। कैमरून की ओर से जीन-चार्ल्‍स कैसटेलेटो, विनसेंट अबुबकर और एरिक मैक्सिम चौपो-मोटिंग ने गोल किये। ग्रुप-जी में रात साढ़े नौ बजे ब्राजील का सामना स्विट्जरलैंड से होगा। ग्रुप-एच में रात साढ़े 12 बजे पुर्तगाल और उरुग्वे की टीम आमने-सामने होंगे। 

और भी

18 वीं नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता हेतु खिलाड़ियों चयन

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला एथलेटिक संघ कांकेर के द्वारा नरहरदेव ग्राउंड में डिस्ट्रिक्ट नेशनल जूनियर एथलेटिक्स मीट पटना हेतु सिलेक्शन ट्रायल मीट को पूरा किया गया। जिससे कांकेर जिले से 12 बच्चों का चयन (सिलेक्शन) किया गया।

जिसमें 14 वर्ष में संजना 100 मीटर, मुरलीधर 100 मीटर, गोला फेंक युवराज यादव, अंजली यादव, लंबी कूद निखिल, ऊंची कूद अनुराग सलाम, 600 मीटर संजीव नेताम, 16 वर्ष में हंड्रेड मीटर दौड़ में हरीश, गोला फेक भावेश जैन, 1600 मीटर केश लाल कोमरा, 400 मीटर सूर्या कुंजाम, लंबी कूद भुवन यादव का चयन किया गया।

 

सिलेक्शन कमेटी में कांकेर एथलेटिक संघ के सदस्य प्रभा जैन, त्रिलोचन साहू, नमिता साहू, प्रद्युमन श्रीवास, डॉ मंजू शर्मा, उमेश साहू उपस्थित थे। सभी ने चयनित छात्रों की उज्जवल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी चयनित सभी छात्र पटना में होने वाली डिस्टिक नेशनल जूनियर एथलेटिक्स मीट में कांकेर जिले का प्रतिनिधित्व करेंगे।

 

 

और भी

आईपीएल 2022 का फाइनल गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बीसीसीआई सचिव जय शाह ने रविवार को ट्वीट किया कि इस साल की शुरूआत में हुए आईपीएल 2022 फाइनल ने टी20 मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति दर्ज कराने का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड बनाया। शाह ने ट्वीट किया, एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा दर्शकों की उपस्थिति के लिए गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड प्राप्त करने पर बेहद खुशी और गर्व है, जब 101,566 दर्शकों ने 29 मई 2022 को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में आईपीएल फाइनल देखा। इसे संभव बनाने के लिए हमारे प्रशंसकों का धन्यवाद।

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए फाइनल में, ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने अपने पहले आईपीएल सीजन को अपने घरेलू मैदान पर सात विकेट से जीतकर खिताब अपने नाम किया था। संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स उपविजेता रही थी।

 

बीसीसीआई ने ट्वीट किया, फाइनल का गिनीज वल्र्ड रिकॉर्ड में दर्ज होना भारत के लिए एक गर्व का क्षण है। यह हमारे सभी प्रशंसकों के लिए उनके बेजोड़ जुनून और अटूट समर्थन के लिए बधाई।

आईपीएल 2022 में टॉस हारने के बाद तीसरी बार 11 गेंद शेष रहते हुए राजस्थान के 131 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, गुजरात ने एक ऐसे सीजन का समापन किया, जहां उन्होंने प्रतियोगिता में चैंपियन बनने के लिए सभी की प्री-टूर्नामेंट उम्मीदों को पार कर लिया।

और भी

एक ओवर में 7 छक्के लगाकर ऋतुराज ने रचा इतिहास...

 मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। विजय हजारे ट्रॉफी में महाराष्ट्र के ओपनर बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया है। वे शायद पहले खिलाड़ी होंगे, जिन्होंने एक ओवर में 7 छक्के जड़ दिए। विजय हजारे ट्राफी 2022 के दूसरे क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 220 रन की पारी खेल डाली। इस पारी के दौरान उन्होंने 16 छक्के और 10 चौके लगाए जबकि 159 गेंदों का उन्होंने सामना किया। अपनी इस पारी में रितुराज गायकवाड़ ने एक ओवर में 7 छक्के लगाने का कमाल किया और इतिहास रच दिया।


रुतुराज गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के खिलाफ पहली पारी के 49वें ओवर में शिवा सिंह की गेंद पर इतिहास रचते हुए उनके एक ओवर में 7 छक्के लगा दिए। लिस्ट ए क्रिकेट में एक ओवर में 7 छक्के लगाने वाले रुतुराज गायकवाड़ दुनिया के पहले बल्लेबाज बने। इसमें से एक नो गेंद पर उन्होंने लगाया था जो ओवर की पांचवीं गेंद थी। यानी इस ओवर में उन्होंने 43 रन जुटाए और अपने-आप में एक नायाब रिकार्ड है। लिस्ट ए क्रिकेट में ये रुतुराज का अब का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। इस मैच में उन्होंने अपने पहले 100 रन 109 गेंदों पर पूरे किए जबकि अगले 50 गेंदों पर उन्होंने 120 रन बना डाले। उनकी इस पारी के दम पर महाराष्ट्र ने 50 ओवर में 5 विकेट पर 330 रन बनाए।

रुतुराज गायकवाड़ के 7 छक्के-
पहली गेंद- छक्का
दूसरी गेंद- छक्का
तीसरी गेंद- छक्का
चौथी गेंद- छक्का
पांचवीं गेंद (नो बाल)- छक्का
पांचवीं गेंद- छक्का
छठी गेंद- छक्का

लिस्ट ए क्रिकेट मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकार्ड रोहित शर्मा के नाम पर दर्ज था, लेकिन अपनी नाबाद 220 रन की पारी में 16 छक्के लगाकर रुतुराज गायकवाड़ ने रोहित शर्मा की बराबरी कर ली। लिस्ट ए क्रिकेट की एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में रुतुराज गायकवाड़ अब हिटमैन के साथ संयुक्त रूप से पहले नंबर पर आ गए।

 

 

और भी

पॉवर कंपनी फुटबाल प्रतियोगिता में कोरबा पश्चिम रही विजेता

 - मड़वा रीजन की टीम रही उपविजेता, राहुल भगत रहे प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अंतरक्षेत्रीय पॉवर कंपनीज फुटबाल प्रतियोगिता में हसदेव ताप विद्युत गृह कोरबा पश्चिम की टीम विजेता रही। साथ ही अटल बिहारी बाजपेयी ताप विद्युत संयंत्र मड़वा की टीम उपविजेता रही। पॉवर कंपनी के क्षेत्रीय क्रीड़ा एवं कला परिषद ने इस फुटबाल स्पर्धा का आयोजन किया, जिसमें प्रदेशभर के 10 क्षेत्रीय टीमों ने हिस्सा लिया। टूर्नामेंट ऑफ द प्लेयर का खिताब मड़वा क्षेत्र के टीम राहुल भगत को दिया गया।  

तीन दिन से स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में चल रही फुटबाल स्पर्धा का समापन शानदार मैच के साथ हुआ। फाइनल मैच में कोरबा पश्चिम की टीम ने मड़वा को 3-0 से शिकस्त दी। समापन समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्रीय क्रीड़ा परिषद के अध्यक्ष व कार्यपालक निदेशक (रायपुर क्षेत्र) जेएस नेताम, मुख्य अभियंता (परियोजना) राजेंद्र प्रसाद व मुख्य अभियंता (रायपुर ग्रामीण) संदीप वर्मा, अधीक्षण अभियंता मनोज वर्मा, क्रीड़ा सचिव आरके बंछोर उपस्थित थे। उन्होंने विजेता टीम के कैप्टन क्रिस्ट पॉल कुजूर व उपविजेता टीम के कैप्टन अभिषेक कुमार सिंह को ट्राफी प्रदान की। साथ ही दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को भी ट्राफी प्रदान की गई। गोलकीपर आफ द टूर्नामेंट का खिताब कोरबा पश्चिम के विपिन टोप्पो और गोल स्कोरर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब कोरबा पश्चिम के अमन केरकेट्टा को दिया गया। इस अवसर पर ऑल इंडिया फुटबाल फेडरेशन के चीफ रेफरी रफीक खान, सहायक मुख्य रेफरी अभिनव बंजारा, अमित सिंह, आदर्श वानखेड़े, एकलव्य, प्रशांत पंछे को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर केंद्रीय पर्यवेक्षक एमआर सिल्लारे, कार्यपालन अभियंता एम बिंबीसार, राजेंद्र प्रसाद, विनय चंद्राकर, अमित कुमार, एसके शर्मा व शंकर नायडू उपस्थित थे।

 

 

और भी

जिला युवा महोत्सव 30 नवंबर को, 950 प्रतिभागी लेंगे हिस्सा

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के तत्वावधान में जिले के युवाओं को सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों से जोड़ने तथा उनकी प्रतिभाओं को निखारने के उद्देश्य से  30 दिसम्बर को जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। प्रभारी खेल अधिकारी ने बताया कि स्थानीय आमातालाब के पास स्थित बाबू पंढरीराव कृदत्त इंडोर स्टेडियम में जिला स्तरीय युवा महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। इसमें विकासखण्ड स्तर की प्रतियोगिता में सफल रहे लगभग 950 कलाकार और खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद जिला स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागी संभाग स्तरीय आयोजन में शामिल होंगे।

बताया गया है कि इस वर्ष दो आयु वर्ग में युवा महोत्सव होगा। इसमें 15 से 40 और 40 से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी शामिल होंगे। इसके तहत 18 सांस्कृतिक विधाएं लोकनृत्य, लोकगीत, एकांकी, शास्त्रीय गायन (हिन्दुस्तानी,कर्नाटक), शास्त्रीय वादन (सितार, बांसुरी, तबला, वीणा, मृदंगम, हारमोनियम) गिटार, मणीपुरी, ओडिशी, भरतनाट्यम, कत्थक, कुचीपुड़ी और वक्तृत्व कला का प्रदर्शन किया जाएगा।

 
 
 

इसके अलावा सुआ, पंथी, करमा, नाचा, सरहुल नाचा, बस्तरिहा लोकनृत्य, राउत नाचा, फुगड़ी, भौंरा, गेड़ी दौड़,चाल, पारम्परिक वेशभूषा, फूड फेस्टिवल (छत्तीसगढ़ी व्यंजनों के आधार पर), चित्रकला (छत्तीसगढ़ी लोक संस्कृति के चित्रण), वाद-विवाद (तात्कालिक/समसामयिक विषय) क्विज, निबंध, कबड्डी, खो-खो प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। रॉक बैंड सीधे राज्य स्तर पर शामिल किया जाएगा। इस साल कुश्ती खेल प्रतियोगिता का भी आयोजन किया जा रहा है।

और भी

चर्चित खेल गांव पुरई में मेले जैसा माहौल, छत्तीसगढ़िया खेलों का दिलचस्प रंग हर जगह दिखा

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अपने तैराक खिलाड़ियों के लिए पूरे प्रदेश में चर्चित खेल गांव पुरई में सोमवार को जिला स्तरीय ओलंपिक खेलों का शानदार आगाज हुआ। 2400 खिलाड़ियों ने पुरई के खेल मैदान में 14 प्रकार के खेलों में हिस्सा लिया और इतिहास रच दिया। जिला स्तरीय ओलंपिक के लिए तैयार किये गये पुरई में खेलों के लिए इतना उत्साह था कि मेले जैसा माहौल वहां बन गया। ओलंपिक के पहले दिन यहां बच्चों की प्रतियोगिताएं हुईं। प्रतियोगिता की शुरूआत रस्सी खींच से हुई। इससे उत्साह काफी बढ़ गया और देर तक लोग इन खेलों को देखने उमड़ते रहे।

 


 

तालाब से शुरू कर स्विमिंग पुल के खिलाड़ियों को पीछे करने वालों का सम्मान- कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शालिनी रिवेंद्र यादव ने अपने संबोधन में कहा कि पुरई में यह खेल आयोजित किया गया है और यह पुरई के खिलाड़ियों का सम्मान भी है। यह उन खिलाड़ियों का सम्मान है जिन्होंने अपने तालाब में प्रैक्टिस की और कई प्रतियोगिताओं में स्विमिंग पुल में नियमित रूप से तैराकी का अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने कहा कि अभी नेपाल में आयोजित प्रतिस्पर्धा में भी इन खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
 


 

अपनी खेल परंपरा को सहेजने सार्थक कदम- जिला स्तरीय ओलंपिक के आगाज के अवसर पर अपने संबोधन में नगर निगम भिलाई चरौदा के महापौर निर्मल कोसरे ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार अपनी परंपराओं को सहेज रही हैं। अभी छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से खेल पंरपराओं को भी सहेजने की कोशिश की गई है। इन खेल के नियमों को भी लोग भूलते जा रहे थे। बरसों बाद लोगों ने इन्हें खेला और पुरानी सुंदर स्मृतियां लौट आईं। महापौर रिसाली शशि सिन्हा भी इस दौरान मौजूद रहीं। उन्होंने भी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
 


 

गांवों में मेले जैसा माहौल- कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा ने अपने संबोधन में कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के पहले चरण में जब ग्रामीण क्षेत्रों में यह खेल हो रहे थे तब इनमें काफी भीड़ जुट रही थी। मैंने अपने दौरों में इसे महसूस किया कि जहां ग्रामीण ओलंपिक हो रहे थे वहां मेले जैसा माहौल था। आज भी जिला स्तरीय खेल के आरंभ में जिस तरह का उत्साह दिख रहा है। उससे पता चलता है कि लोग कितने खुश हैं। राज्य सरकार की इस पहल से हमारी सुंदर खेल परंपराओं को सहेजने में मदद मिल रही है। बहुत से उम्रदराज लोगों ने अरसे बाद ग्रामीण खेलों में भाग लिया। उन्हें अपना बचपन याद आ गया। अपने स्थानीय खेलों को बढ़ाने की राज्य सरकार की पहल का बड़े उत्साह से स्वागत आम जनता ने किया है। जिला पंचायत सीईओ अश्विनी देवांगन ने खेल के इस भव्य आयोजन के लिए और सुव्यवस्थित रूप से खेल कराने के लिए प्रशासनिक अधिकारियों की प्रशंसा की। इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल एवं जिला खेल अधिकारी विलियम लकड़ा भी मौजूद रहे।
 
 

 

 

और भी

कंचा-बांटी में बालकों ने साधा निशाना, फुगड़ी में बालिकाओं ने दिखाया दम

 जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में खिलाड़ियों में दिखा अपूर्व उत्साह, जोश एवं जुनून

राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में आज खिलाड़ियों में अपूर्व उत्साह, जोश एवं जुनून रहा। शासन द्वारा पारंपरिक छत्तीसगढ़ी खेलों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहन देने का असर प्रभावी रहा है। उत्सव के माहौल में जिले में सोमवार को बिल्लस, फुगड़ी, 100 मीटर दौड़, लंबी कूद, लंगड़ी दौड़, गेड़ी दौड़, कंचा बांटी, कबड्डी, भौरा जैसे पारंपरिक खेलों का आयोजन हुआ। जिसमें 522 खिलाड़ियों ने भाग लिया। रोमांच से भरपूर खेलों में खिलाड़ियों ने अपनी खेल प्रतिभा का जौहर दिखाया। 100 मीटर दौड़ में जहां महिला प्रतिभागियों के बीच कांटे की टक्कर रही तो, वहीं फुगड़ी में बालिकाओं ने दमखम दिखाया। कंचा-बांटी में बालकों ने जमकर निशाना साधा। गेड़ी दौड़ में बच्चों की खुशी देखते ही बनी। जिलेभर से आये बच्चे, युवा, महिलाएं, बुजुर्ग सहित सभी विजेताओं ने खेलों में जमकर सहभागिता दिखाई। कलेक्टर डोमन सिंह ने शासकीय ठाकुर प्यारे लाल सिंह स्कूल मैदान में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक का निरीक्षण किया।



छुरिया विकासखंड के ग्राम जैतमुड़ा की श्रीमती इंगला बाई 100 मीटर दौड़ में विजेता रही। उन्होंने कहा कि बचपन में स्कूल के समय यह सब खेल खेलते थे। इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से बचपन की यादें ताजा हो गई है। छुरिया विकासखंड की श्रीमती केशरी बाई ने बताया कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल को लोग कहीं न कहीं भूलते जा रहे थे, लेकिन अब जागरूक हो रहे हैं। लंबी कूद में भाग लेने आई 51 वर्षीय श्रीमती खेमिन साहू ने बताया कि इस खेल प्रतियोगिता के माध्यम से स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता आई है और यह बहुत अच्छी पहल है। इस अवसर पर अपर कलेक्टर सीएल मारकण्डेय, नगर निगम आयुक्त डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, संयुक्त कलेक्टर खेमलाल वर्मा, उप संचालक जिला पंचायत धर्मेन्द्र कौशिक, जिला शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार सिंह, आयोजन के जिला स्तरीय नोडल अधिकारी ए एक्का एवं सहायक नोडल अधिकारी श्रीमती उषा चटर्जी उपस्थित थे। मंच संचालन शैलेन्द्र तिवारी, बलबीर, व्यायाम शिक्षक एवं आयोजन को सफल बनाने में सभी व्यायाम शिक्षक शामिल रहे।

और भी

फीफा फुटबॉल विश्व कप में फ्रांस अंतिम 16 में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

 कतर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फीफा फुटबॉल विश्व कप में ग्रुप सी में अर्जेंटीना ने मैक्सिको 2-0 से हरा दिया। अर्जेंटीना के लिए लियोनल मैसी ने 64वें मिनट में गोल किया, जबकि एन्‍जो फर्नांडिस ने 88वें मिनट में दूसरा गोल कर अर्जेंटीना की अंतिम 16 में पहुंचने की उम्‍मीदों को बरकरार रखा। इससे पहले दो बार की विश्‍व चैंपियन अर्जेंटीना को सउदी अरब से हार का सामना करना पड़ा था।

एक अन्‍य मैच में ग्रुप डी में फ्रांस ने डेनमार्क को 2-1 से पराजित किया। इसके साथ ही फ्रांस अंतिम 16 में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। एमबापे ने 61वें मिनट में गोल कर मौजूदा चैंपियन फ्रांस को बढ़त दिलाई। हालांकि डेनमार्क की ओर से एंड्रिस क्रिश्चिन ने 68वें मिनट में गोल कर बराबरी कर ली। इसके बाद एमबापे ने 86वें मिनट में दूसरा गोल कर फ्रांस को नॉकआउट चरण में पहुंचा दिया। अपने पहले मैच में फ्रांस ने ऑस्‍ट्रेलिया को 4-1 से पराजित किया था।

ऑस्‍ट्रेलिया और पोलैंड ने अपने-अपने मुकाबले जीते। ग्रुप डी में ऑस्‍ट्रेलिया ने ट्यूनिशिया को 1-0 से हरा दिया। ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से मिशेल ड्यूक ने 23वें मिनट में गोल किया। इस जीत के साथ ऑस्‍ट्रेलिया ने नॉकआउट में पहुंचने की अपनी उम्‍मीदों को कायम रखा है। एक अन्‍य मैच में ग्रुप सी में पोलैंड सउदी अरब को 2-0 से हराकर शीर्ष पर पहुंच गया है। पोलैंड के लिए  जेलेंस्‍की ने 39वें मिनट में पहला गोल किया, जबकि रॉबर्ट लियोनडोवोस्‍की ने दूसरे हाफ में गोल कर पोलैंड को निर्णायक जीत दिलाई।

और भी

यूक्रेन के वलादिसलाव ने जापान के मत्सुमुरा को हराया

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान मे छत्तीसगढ़ प्रदेश टेनिस संघ द्वारा बीएसपी टेनिस कॉम्प्लेक्स में आयोजित आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर M15 भिलाई 2022 में शनिवार 26 नवम्बर 2022 को प्रतियोगिता में सिंगल्स सेमीफाईनल मैच खेले गये।

डबल्स का फाईनल खेला गया। शनिवार को कुल 3 मैच खेले गये। जिसमे निकी कलियांडा पुनाचा (इंडिया) ने करण सिंह इंडिया को 7-5, 7-6, 0 से हराया। वलादिसलाव ओरलोव (यूक्रेन) ने आरयोटरो  मत्सुमुरा (जापान) को 6-1, 6-2 से हराया। डबल्स फाईनल में निकी कालियांडा पोनाचा और ऋतिक चौधरी (इंडिया) ने ऋषभ अग्रवाल और साई कार्तिक (इंडिया) को 7-5, 6-1 से हरा कर फाईनल जीता।

डबल्स के विजेताओं को डॉ सौरव मुखर्जी अध्यक्ष बीएसपी टेनिस क्लब, रवि मदान डायरेक्टर मदान कंस्ट्रक्शन, एस स्वामीनाथन अध्यक्ष दुर्ग टेनिस संघ, रूपेंद्र सिंह चौहान जॉइंट सेक्रेटरी छग टेनिस संघ, राजेश पाटिल सचिव दुर्ग टेनिस ने किया।

रविवार को सिंगल फाईनल मैच 10 बजे से होंगे। उसके बाद पुरस्कार वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि के रूप में भिलाई इस्पात संयंत्र के सीईओ अनिर्बन दास विजेताओं को पुरस्कृत करेंगे। यह जानकारी टूर्नामेंट डायरेक्टर एवम प्रदेश टेनिस संघ के महासचिव गुरुचरण सिंह होरा ने दी। 

 

 

और भी

वर्ल्ड टेनिस टूर एम-15 के विजेता पुरस्कृत

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वावधान में वर्ल्ड टेनिस टूर एम 15 भिलाई  का समापन 27 नवंबर को  मुख्य अतिथि  भिलाई इस्पात संयंत्र के तपन सूत्रधर  ई डी (माइन्स)  ने किया। उन्होंने देश विदेश से आए हुए सभी खिलाड़ियों का स्वागत किया और  विजेता यूक्रेन के व्लादिस्लाव ओरलोव एवम उपविजेता  इंडिया के निकी कालियांद्र पुनाचा को पुरस्कृत किया। इस प्रतियोगिता में देश विदेश के कुल 72 खिलाड़ी भाग लिए  जिनमे   यूएसए ,सर्बिया, यूक्रेन,चेक रिपब्लिक,जापान , रुस और भारत के  शीर्ष क्रम के खिलाड़ी शामिल थे।

इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में  बीएसपी टेनिस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर सौरव मुखर्जी ने सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुए इस प्रतियोगिता के  मेन सिंगल्स के विजेता  यूक्रेन के व्लादिस्लाव ओरलोव को बधाईयां दी और यूक्रेन और रसिया  के बीच  युद्ध विराम की कामना की। दुर्ग टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष एस स्वामीनाथन ने विजेता एवम उपविजेता को बधाई देते हुए सभी खिलाड़ियों, ऑफिशियल्स, फिजियो,प्रेस और बाल ब्वॉयज को इस प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया।

इस प्रतियोगिता का संचालन आईटी एफ ऑब्जर्वर अभिषेक मुखर्जी कर रहे  थे।इस प्रतियोगिता के समापन समारोह में बीएसपी के टेनिस कोच  राजेश पाटिल,बृजलाल मौर्य ,छग टेनिस  के सहसचिव रूपेंद्र चौहान एवम अर्जुन कुमार उपस्थित थे।इस  प्रतियोगिता के  समापन समारोह का संचालन रचना शर्मा जो  फुकेट ( थाईलैंड) में टेनिस कोच के रम में कार्यरत है ने की है।  खेले गए सिंगल्स मैच में व्लादिस्लाव ओरलोव (यूक्रेन) ने  निकी कालियांद्र पुनाचा (इंडिया) को सीधे सेटों में 6_1,6_4 से हराकर आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर M15 के विजेता बने। छग प्रदेश टेनिस संघ द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के समापन पर संघ के महासचिव एवम टूर्नामेंट डायरेक्टर ने विजेताओं एवम समस्त ऑर्गेनाइजिंग टीम को बधाई दी।

और भी

पॉवर कंपनी अंतर क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता : सोमवार को होगी खिताबी भिड़ंत

 सेमीफाइनल में अंबिकापुर और कोरबा पश्चिचम होंगे आमने सामने, मड़वा का बिलासपुर से होगा मुकाबला

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी अंतर क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का फाइनल मैच सोमवार को खेला जाएगा। इससे पहले इसी दिन सुबह दोनों ही सेमीफाइनल के मुकाबले भी होंगे। पहले सेमीफाइनल में कोरबा पश्चिम की अंबिकापुर से भिड़ंत होगी वहीं दूसरे सेमीफाइनल में  मड़वा और बिलासपुर की टीमें आमने –सामने होंगी। प्रभारी मनोज वर्मा एवं क्षेत्रीय क्रीड़ा सचिव आर.के.बंछोर ने बताया कि दूसरे दिन के लीग मुकाबलों के पूरा होने पर अंक तालिका में पूल ए और पूल बी की प्रमुख दो –दो टीमों के बीच सेमीफाइनल मैच तय हुए हैं। इससे पहले लीग मुकाबलों में रायपुर  सेन्ट्रल की दो मैचों में हार के बाद सेमीफाइनल में पहुँचने की उम्मीद समाप्त हो गई।

क्रीड़ा सचिव आर के बंछोर ने बताया कि सोमवार को सुबह सेमीफाइनल तथा दोपहर फाइनल मुकाबला होगा। प्रबंध निदेशकों के हाथों विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा पॉवर कंपनी अंतरराज्यीय फुटबाल प्रतियोगिता में टीम चयन के लिए 25 खिलाड़ियों के नाम तय किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि कंपनी की वार्षिक खेल प्रतिस्पर्धाओं के क्रम में फुटबाल प्रतियोगिता रायपुर क्षेत्र की मेजबानी में आयोजित की जा रही है।

 

 

और भी