खेल

IND vs NZ T-20 : बारिश के कारण ड्रॉ हुआ आज का मैच, भारत ने अपने नाम की सीरीज...

 नेपियर/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया तीसरा मैच टाई घोषित कर दिया गया है। बारिश की वजह से मैच को रोक दिया गया था, जिसके बाद इसमें डकवर्थ लुईस नियम लागू किया गया। टीम इंडिया अब इस सीरीज पर 1-0 से कब्जा जमा चुकी है, तीन मैच की सीरीज में पहला मैच भी बारिश की वजह से धुल गया था।



बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 160 का स्कोर बनाया था। टीम इंडिया जब बल्लेबाजी कर रही थी, तब उसे शुरुआती झटके लगे और स्कोर 75-4 हो गया। इस बीच बारिश आई और उसने पूरा गेम पलट दिया। आईसीसी के नए नियमों के अनुसार 5-5 से अधिक ओवर होने पर डकवर्थ लुईस सिस्टम लागू होता है और ऐसा ही यहां पर हुआ है। इसी वजह से मैच रद्द न होकर टाई घोषित किया गया। मैच जब रुका था, उस वक्त DLS के चार्ट के मुताबिक भारत को 75 रन चाहिए थे और टीम इंडिया का स्कोर इतना ही था, ऐसे में मैच टाई हुआ।

डीएलएस के तहत पार स्कोर नौ ओवर में 75 रन का था, जो भारत ने बना लिए थे। ऐसे में अंपायरों ने मैच को टाई घोषित किया। बारिश की वजह से दोबारा मैच नहीं होने और डीएलएस पर टाई होने पर सुपरओवर का इस्तेमाल नहीं होता है। भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज 1-0 से अपने नाम की।

पहला मैच बारिश से पूरी तरह धुल गया था। तब टॉस भी नहीं हो सका था। वहीं, दूसरे मैच को टीम इंडिया ने 65 रन से अपने नाम किया था। तीसरा टी20 टाई रहा। टीम इंडिया की यह न्यूजीलैंड पर उसके घर में लगातार दूसरी टी20 सीरीज जीत है। इससे पहले 2020 में भारत ने विराट कोहली की कप्तानी में कीवी टीम को उसके घर में टी20 सीरीज मे 5-0 से हराया था।

 

 

और भी

जिलास्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक के दूसरे दिन संखली, फुगड़ी, बिल्लस व बाटी खेलों का हुआ आयोजन

 कोरिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलम्पिक 2022-23 के दूसरे दिन भी खिलाडिय़ों में बेहतर खेल का जज्बा दिखा। कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में विकासखंड बैकुण्ठपुर के स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खरवत में आयोजित किए जा रहे खेलों में क्लब, जोन और विकासखंड स्तरों में विजित खिलाडिय़ों में जिलास्तर पर भी जीत हासिल करने उत्साह देखने को मिल रहा है। खेल अधिकारी ने बताया कि आज संखली, फुगड़ी, बिल्लस तथा बाटी (कंचा) का आयोजन किया गया था, जिसमें महिला व पुरूष दोनों वर्ग में  0 से 18 वर्ष, 18-40 वर्ष व 40 से अधिक आयुवर्ग के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

खेलों में विजेताओं की सूची :

संखली में 0 से 18 वर्ष में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर तथा महिला वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर, 18 से 40 वर्ष में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर तथा महिला वर्ग में विकासखंड सोनहत, 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर की टीम ने जीत हासिल की। इसी प्रकार कंचा में 0 से 18 वर्ष में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर तथा महिला वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर, 18 से 40 वर्ष में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर तथा महिला वर्ग में विकासखंड सोनहत, 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर की टीम विजित रही। फुगड़ी में 0 से 18 वर्ष में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर तथा महिला वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर, 18 से 40 वर्ष में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर तथा महिला वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर, 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर तथा महिला वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर ने प्रतियोगिता जीती, इसी प्रकार बिल्लस में 0 से 18 वर्ष में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर के चरचा तथा महिला वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर, 18 से 40 वर्ष में पुरुष वर्ग में विकासखंड सोनहत तथा महिला वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर, 40 वर्ष से अधिक आयुवर्ग में पुरुष वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर तथा महिला वर्ग में विकासखंड बैकुण्ठपुर ने जीत हासिल कर प्रतियोगिता के आगे चरण के लिए नाम दर्ज कराया।

 
और भी

आईटीएफ वर्ल्ड टेनिस टूर में देश विदेश के 72 खिलाड़ी भाग ले रहे

 भिलाई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन के तत्वाधान में वर्ल्ड टेनिस टूर एम 15 भिलाई  का उद्घाटन सोमवार को मुख्य अतिथि  भिलाई इस्पात संयंत्र के एम एम गदरे  ई डी (पी एंड ए)  के कर कमलों द्वारा हुआ। उन्होंने देश विदेश से आए हुए सभी खिलाड़ियों का स्वागत करते हुऐ सभी खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ अपने खेल का उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए कहा। इस प्रतियोगिता में देश विदेश के कुल 72 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिनमे   यूएसए ,सर्बिया, यूक्रेन,चेक रिपब्लिक,जापान , रुस और भारत के  शीर्ष क्रम के खिलाड़ी शामिल है। इस प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में  निशा सोनी सीजीएमपी  (पी एंड ए)  सूरज सोनी  जीएम  (पी एंड ए)  एच शेखर जीएम  (पी एंड ए) और जैकब कुरियन  जीएम पर्सनल, सुब्रत प्रहराज , सहीराम जाखड़ (डीजीएम एस सी एंड सी ए) एवम  बीएसपी टेनिस क्लब के अध्यक्ष डॉक्टर सौरव मुखर्जी, दुर्ग टेनिस एसोसिएशन के अध्यक्ष  एस स्वामीनाथन जी उपस्थित रहे।

इस प्रतियोगिता का संचालन आईटी एफ ऑब्जर्वर अभिषेक मुखर्जी कर रहे हैं। टूर्नामेंट कॉर्डिनेटर रूपेंद्र सिंह चौहान और राजेश पाटिल, टूर्नामेंट अकाउंटेंट बि एल मौर्या, नेशनल चेयर अंपायर एंटोन डी सूजा, नेशनल चेयर अंपायर हिमांशु मालिक, नेशनल चेयर अंपायर सर्वानन पौलराज, नेशनल चेयर अंपायर व्रिटुराज बसंत, नेशनल चेयर अंपायर लवलीन रैजादा, नेशनल चेयर अंपायर भूषण जोशी, नेशनल लाइन अंपायर चिराग देशमुख  नेशनल लाइन अंपायर एस लोकेश नेशनल लाइन अंपायर एस सुमन  नेशनल लाइन अंपायर ए अखिल  चीफ फोटोग्राफर एस डी बर्मन भी ओपनिंग में शामिल थे। सोमवार  प्रतियोगिता के दूसरे राउंड के क्वालीफाइंग मैच खेले गए जिसमें रंजीत विराली इंडिया ने मधवीं कामथ इंडिया इंडिया को 6-3 ,7-6 (2) से हराया। धीरज श्रीनिवासन इंडिया ने लक्ष्य गुप्ता को 6_2,2_1 से, अजय मलिक इंडिया ने तीर्थ शशांक इंडिया को 6_3,5_7,(10&6) से,अनुराग अग्रवाल इंडिया ने मानव जैन को 6-4 7-6 (11)से, यस चौरसिया इंडिया ने ध्रुव पारा इंडिया को 2_6,6_4,(10_3) से, राघव जय सिंघानि इंडिया ने चंद्रील सूद इंडिया को 6_2, 6_2 से ,शिवांग भटनागर इंडिया ने शिवम खन्ना को 6_1,6_3 से , इवान देनीसोव रुस  ने शहबाज खान इंडिया को 6_3,6_4  से हराया। सूरज और प्रबुद्ध इंडिया ने पार्थ अग्रवाल इंडिया को 6_2,6_2 से हराया। सुशांत दबास ने लक्षित सूद को 7-5,7-6 से हराया और मनीष गणेश ने चिन्मय देव चौंहान को 6-2,6-4 से हराया।  मंगलवार को  मैच ड्रॉ के मैचेस 9.30 बजे से चालू होंगे।

 

 

और भी

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल जिला स्तरीय आयोजन में हुए शामिल

 छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में शामिल विजेताओं को सम्मानित कर किया उत्साहवर्धन, मंत्री अग्रवाल दूसरे दिन के खेल का करेंगे शुभारंभ

कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने कार्यक्रम में शामिल होकर छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग ले रहे खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया। साथ ही आज के खेल में विजेता खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। इस अवसर पर मंत्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सभी क्षेत्रों में लगातार विकास कार्य हो रहे हैं। इसी के तहत प्रदेश के पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने पूरे छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने ओलंपिक में शामिल सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए अच्छा खेल प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित किया। मंत्री अग्रवाल ने कहा कि छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के आयोजन से खिलाड़ियों के चेहरे पर मुस्कान और खुशी दिख रही है। सभी खिलाड़ी उत्साह के साथ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में भाग ले रहे हैं। उन्होंने प्रियदर्शनी स्टेडियम में 26 नवंबर तक चलने वाले जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की सफलता की शुभकामना की। इस अवसर पर महापौर राज किशोर प्रसाद, सभापति श्यामसुंदर सोनी, जनप्रतिनिधि सुरेंद्र प्रताप जायसवाल सहित नगर निगम कोरबा के पार्षदगण, एल्डरमैन एवं अन्य जनप्रतिनिधिगण मौजूद रहे।

मंत्री अग्रवाल दूसरे दिन के खेल का करेंगे शुभारंभ: राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल दूसरे दिन 22 नवंबर को जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के अंतर्गत आयोजित  खेल का शुभारंभ करेंगे। मंत्री अग्रवाल टीपी नगर स्थित प्रियदर्शनी इंदिरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे खेल के शुभारंभ कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तहत 22 नवंबर को 18 वर्ष तक बालिका वर्ग के खेल आयोजित किए जाएंगे।

 

 

और भी

जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक में रस्साकसी में विधायक पांडेय ने दिखाया दम

विजेता खिलाडिय़ों को किया गया पुरस्कार वितरण 

बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ राज्य के लोक खेलों को नई पहचान एवं मंच देने के उद्देश्य से आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढिय़ा ओलंपिक आयोजन के चौथे दिन रस्साकसी खेल का आयोजन किया गया, जिसमें बिलासपुर जिले के 4 विकासखंडों व 1 नगर निगम से सभी आयुवर्ग के प्रतिभागी सम्मिलित हुए। आयोजन के आयोजन का समपान व पुरस्कार वितरण नगर विधायक शैलेष पांडेय के मुख्य आतिथ्य में हुआ। 

विधायक शैलेष पांडेय की ओर से पुरूष वर्ग के 18-40 आयु वर्ग के फायनल मैच में खिलाडिय़ों से भेंट करने के पश्चात सिक्का उछाल कर टॉस कराया गया। टॉस जीतकर नगर निगम के दल की ओर से अपने पाले का चयन किया गया, जिसके उपरांत व्यायाम शिक्षक पिंकूराम शर्मा की ओर से रस्साकसी का खेल प्रारंभ किया गया। फायनल मैच में मस्तुरी की टीम ने नगर निगम की टीम को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। फायनल मैच के पश्चात नगर विधायक ने भी रस्साकसी में अपने दमखम का परिचय दिया, जिसमें नगर विधायक की ओर से सहायक संचालक ए. एक्का, जिला क्रीड़ा अधिकारी स्कूल शिक्षा प्रभात गुप्ते तथा अन्य व्यायाम शिक्षक तथा दूसरी ओर वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक अवधराम चन्द्राकर की टीम रही। इस मुकाबले में नगर विधायक शैलेष पांडेय की टीम विजयी रही। सभी मैच के पश्चात विधायक की ओर से खिलाडिय़ों को राज्य की लोक संस्कृति, लोक खेलों के इस मंच में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर अपनी लोक संस्कृति व खेलों को संजोकर रखने तथा नई पहचान देने के लिए प्रोत्साहित किया गया तथा विजेता खिलाडिय़ों को पुरस्कार वितरण किया गया। 

चौथे दिन के परिणाम निम्नानुसार हैं : 

रस्साकसी (समूह) - 

18 वर्ष महिला - नगर निगम बिलासपुर विरूद्ध मस्तुरी, विजेता नगर निगम बिलासपुर (2-0)

18 वर्ष पुरूष - कोटा विरूद्ध तखतपुर, विजेता तखतपुर (0-2)

 
 

18 वर्ष से 40 वर्ष महिला - तखतपुर विरूद्ध नगर निगम बिलासपुर, विजेता तखतपुर (2-0) 

 
 

18 से 40 वर्ष पुरूष - नगर निगम बिलासपुर विरूद्ध मस्तुरी, विजेता मस्तुरी (0-2) 

40 वर्ष से अधिक, महिला - विकासखंड बिल्हा (वॉकओवर)

40 वर्ष से अधिक, पुरूष - विकासखंड तखतपुर(वॉकओवर)।

इस अवसर पर सहायक संचालक खेल विभाग ए. एक्का, स्कूल शिक्षा विभाग से जिला क्रीड़ा अधिकारी प्रभात गुप्ते, खेल अधिकारी सुशील अमलेश, वरिष्ठ प्रशिक्षक दिल कुमार राठौर आदि उपस्थित थे। प्रतियोगिता कराने में स्कूल शिक्षा विभाग के व्यायाम अनुदेशकों का विशेष योगदान रहा। 22 नवंबर को संखली खेल का आयोजन राजा रघुराज सिंह स्टेडियम में सुबह 10 बजे से होगा।

 
और भी

नीरज चोपड़ा और तीन एथलीटों को मिली विदेश में ट्रेनिंग की मंजूरी

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। सरकार ने स्टार भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और तीन अन्य एथलीटों की मदद के लिए बड़ा फैसला किया है। केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्रालय ने टॉप्स (टारगेट ओलंपिक पोडियम स्कीम) के तहत इन खिलाडिय़ों को विदेश में ट्रेनिंग की मंजूरी दे दी है। नीरज चोपड़ा और तीन एथलीटों के ऊपर सरकार करीब 94 लाख रूपये खर्च करेगी। इसके लिए उसने फंड जारी कर दिया है। ये खिलाड़ी विदेश में अलग-अलग कैंपों में हिस्सा लेंगे।

नीरज इन दिनों अगले सीजन के लिए तैयारी कर रहे हैं। नीरज ने 2022 सीजन शानदार अंदाज में खत्म किया। उन्होंने सितंबर में ज्यूरिख में हुए डायमंड लीग फाइनल में 88.84 मीटर के जेवलिन थ्रो के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया। वह डायमंड लीग फाइनल ट्रॉफी जीतने वाले पहले भारतीय बन गए। नीरज ने चोट की वजह से इस साल हुए राष्ट्रमंडल खेलों में हिस्सा नहीं लिया था।

 

नीरज का लक्ष्य 90 मीटर के आंकड़े को छूना है और वह इसी की तैयारी कर रहे हैं। अगले सीजन में नीरज को 2023 में वल्र्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेना है। इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल 19 से 27 अगस्त के बीच हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट में होगा। वहीं, इसके बाद चीन के ह्वांगझू में एशियन गेम्स खेला जाना है। 2024 में होने वाले पेरिस ओलंपिक के लिए भी क्वालिफिकेशन प्रोसेस अगले साल शुरू होगा।

और भी

टी-20 सीरीज में भारत ने न्यूजीलैंड को 65 रन से हराकर बनाई बढ़त...

 माउंट मॉन्गनुई/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला भारत ने 65 रन से जीत लिया है। सीरीज का पहला मैच बारिश से धुल गया था। उस मैच में टॉस भी नहीं हो सका। ऐसे में भारत ने इस मैच को जीतकर सीरीज में 1-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए सूर्यकुमार के शतक के चलते न्यूजीलैंड के सामने 192 रन का लक्ष्य रखा। वहीं, न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने हैट्रिक ली। इसके जवाब में कीवी टीम 18.5 ओवर में 126 रन ही बना पाई और मुकाबला 65 रन से हार गई।

इस मुकाबले में भारत ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 191 रन बनाए। भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने नाबाद 111 रन बनाए। ईशान किशन ने 36 रन बनाए और हार्दिक-श्रेयस ने 13-13 रन की पारी खेली। न्यूजीलैंड के लिए टिम साउदी ने तीन और लोकी फर्ग्यूसन ने दो विकेट लिए।

192 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की शुरुआत बेहद खराब रही। पहला विकेट पारी की दूसरी गेंद पर ही गिर गया। फिन एलेन खाता खोले बिना आउट हो गए। इसके बाद कॉन्वे और विलियम्सन ने 56 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला, लेकिन सुंदर ने कॉन्वे को आउट कर कीवी टीम को दबाव में ला दिया। अगले ही ओवर में चहल ने ग्लेन फिलिप्स को आउट कर दिया और मैच में भारत की पकड़ मजबूत हो गई। इसके बाद कीवी टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती रही और अंत में 18.5 ओवर में 126 रन पर सिमट गई। कप्तान विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 61 रन बनाए और कॉन्वे ने 25 रन की पारी खेली। इन दोनों के अलावा ग्लेन फिलिप्स (12 रन) और डेरिल मिशेल (10 रन) ही दहाई का आंकड़ा छू पाए।

भारत के लिए सबसे ज्यादा चार विकेट दीपक हुड्डा ने लिए। मोहम्मद सिराज और युजवेन्द्र चहल को दो-दो विकेट लिए। भुवनेश्वर कुमार और सुंदर को एक-एक विकेट मिला। अर्शदीप एकमात्र भारतीय गेंदबाज रहे, जिसे विकेट नहीं मिला।

इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने शतक लगाया। टी20 क्रिकेट में भारत के लिए यह उनका दूसरा शतक था। पहला शतक भी उन्होंने इसी साल इंग्लैंड के खिलाफ लगाया था। वह रोहित शर्मा के बाद दूसरे भारतीय हैं, जिन्होंने एक साल के अंदर दो शतक लगाए हैं। वहीं, इस मैच में हैट्रिक लेने वाले टिम साउदी दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने, जिन्होंने टी20 में दो हैट्रिक ली हैं। उन्होंने इससे पहले पाकिस्तान के खिलाफ हैट्रिक ली थी। लसिथ मलिंगा पहले गेंदबाज हैं, जिन्होंने टी20 में दो हैट्रिक ली हैं।

और भी

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 21 से

 कोरिया (छत्तीसगढ़ दर्पण)। युवाओं को शारीरिक और मानसिक रुप से मजबूत बनाए रखने के साथ ही अपने अंचल के परंपरागत खेलों के संरक्षण के लिए छत्तीसगढ़ शासन ने छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों की शुरुआत की है और इस प्रतियोगिता में लोगों का अपार उत्साह देखने को मिल रहा है। जिले में कलेक्टर विनय कुमार लंगेह के मार्गदर्शन में क्लब, जोन और विकासखंड स्तरीय ओलंपिक के आयोजन के बाद अब 21 से 26 नवंबर जिला स्तरीय खेलों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला खेल अधिकारी ने बताया कि जिला स्तरीय आयोजन स्वामी आत्मानंद हिंदी माध्यम स्कूल खरवत में किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ओलंपिक में निर्धारित 14 विधाओं में जिला स्तर पर कुल 944 प्रतिभागी भाग लेंगे। हर विधा में लगभग 3 टीम में मुकाबला होगा। हर दिन 3 से 4 खेलों का आयोजन होगा। जिसमें विजेताओं का चयन किया जाएगा।

 

ज्ञात हो कि छत्तीसगढ़ के पारंपरिक खेल गतिविधियों को प्रोत्साहित करने और प्रतिभागियों को मंच प्रदान करने, उनमें खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाने और खेल भावना का विकास करने के लिए  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक 2022-23 का आयोजन किया जा रहा है। ’छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक’ गांव से लेकर राज्य स्तर तक 6 जनवरी  तक चलेगा।

और भी

मनिका बत्रा एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मनिका बत्रा एशियाई कप टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमी-फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी बन गई हैं। बैंकॉक में, क्‍वार्टर-फाइनल में मनिका ने चीनी ताइपे की चेन सु-यू को 4-3 से हराया। सेमी-फाइनल में मनिका का मुकाबला कोरिया की जियोन जिही और जापान की मीमा इतो के बीच होने वाले मैच के विजेता से होगा।

और भी

टी 20 विश्वकप में हार के बाद सिलेक्शन कमेटी को किया बर्खास्त, कोच द्रविड़ पर भी गिर सकती है गाज

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टी 20 विश्वकप में हुए बड़े फेलियर के बाद बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए सेलेक्टर्स पैनल के सभी सदस्यों को हटा दिया। बोर्ड ने नए सदस्यों के लिए आमंत्रण भी जारी कर दिए हैं। हमने आपको पहले बताया था कि बोर्ड रोहित शर्मा को टी20 कप्तानी से हटाएगा और नए कप्तान के रूप में हार्दिक पांड्या को नियुक्त किया जाएगा। । अब बताया जा रहा है की बीसीसीआई कोच राहुल द्रविड़ को भी टी20 कोच के रोल से हटा सकता है।

बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को टी 20 विश्वकप में करारी शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा था जिसकी वजह से भारत का विश्वकप का 15 सालों का सूखा बरकरार रह गया।

 

 

और भी

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : तीसरे दिन खोखो, बिल्लस और पिट्ठूल का आयोजन

 गौरेला पेंड्रा मरवाही (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फिजीकल कॉलेज मैदान पेंड्रा में आयोजित जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के तीसरे दिन खोखो, बिल्लस एवं पिट्ठूल खेलों का आयोजन किया गया। जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता में तीनों ब्लॉक और दोनो नगर पंचायत से चयनित 892 प्रतिभागी भाग ले रहे है। इनमें 18 वर्ष तक, 18 से 40 वर्ष एवं 40 वर्ष से उपर की आयुवर्ग के 411 महिला और 481 पुरूष प्रतिभागी शामिल है। प्रतियोगिता के तहत 21 एवं 22 नवंबर को कबड्डी एवम रस्साकसी और  23 नवंबर को फुगडी एवं रस्साकसी के फाइनल प्रतियोगिता के साथ जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का समापन होगा।

और भी

छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ़ कामर्स के बैनर तले दिसम्बर में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के युवा चेम्बर प्रभारी जय कुमार नानवानी, सहप्रभारी नीलेश मूंधड़ा, अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज, जैन जीतेन्द्र गोलछा, महामंत्री कांति पटेल, कोषाध्यक्ष रजत सिंह छाबड़ा ने बताया कि 19 नवम्बर को आयोजित बैठक हुई, जिसमें आगामी दिसम्बर माह में जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन नेताजी सुभाष स्टेडियम, रायपुर में किये जाने का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया।

युवा चेम्बरके के पदाधिकारियों ने बताया कि विगत कुछ वर्षों से कोरोना महामारी के कारण चेम्बर द्वारा किसी भी प्रकार की खेल प्रतियोगिता का आयोजन नहीं हो पाया था। इस वर्ष युवा चेम्बर द्वारा बड़े ही उत्साह से क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन होने जा रहा है। इस संबंध में जल्द से जल्द जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता की विस्तृत जानकारी दी जायेगी।

बैठक में युवा चेम्बर प्रभारी जय कुमार नानवानी, सहप्रभारी नीलेश मूंधड़ा, अध्यक्ष मनोज कुमार अग्रवाल, कार्यकारी अध्यक्ष शंकर बजाज, जैन जीतेन्द्र गोलछा, महामंत्री कांति पटेल, कोषाध्यक्ष रजत सिंह छाबड़ा,उपाध्यक्ष-अविनाश माखीजा, प्रवीण मालू, योगेश भानुशाली, जयेश पटेल, हिमांशु वर्मा, विपुल पटेल, नितिन जसवानी, मंत्री-सत्यव्रत तिवारी, प्रकाश पटेल, जयराज गुरनानी, गोल्डी लुनिया, संगठन मंत्री राजु चंदनानी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

 

 

और भी

भारतीय नौसेना की प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचे स्वामी आत्मानंद स्कूल के 2 छात्र

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय नौसेना प्रश्नोत्तरी थिंक प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ में संचालित स्वामी आत्मानंद स्कूल के दो छात्रों कोे सेमीफाइनल में जगह बनाई है। इन दोनों छात्रों की टीम को देश के शीर्ष 16 टीमों के रूप में चुना गया है। प्रतियोगिता में देशभर के 7500 स्कूलों ने भाग लिया था। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल पंप हाऊस कोरबा के दो छात्र खुशी चौहान और आदित्य साहू ने दो एलीमिनेशन राउंड और क्वार्टर फाइनल राउंड में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया। खुशी चौहान कक्षा 12 वीं में जीव विज्ञान और आदित्य साहू कक्षा-11 वीं में गणित विषय के छात्र हैं। इनका चयन कारवार में 23 नवंबर को विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर निर्धारित सेमीफाइनल के लिए शीर्ष 16 टीमों में हुआ है।



यह आयोजन छात्रों के जीवन सबसे यादगार और अनूठी घटनाओं में से एक होगा। इन विद्यार्थियों को नौसेना के जीवन के तरीकों का अनुभव करने और नौसेना नेतृत्व के साथ बातचीत करने का अनूठा अवसर भी मिलेगा। भारतीय नौसेना एक गाइड शिक्षक के साथ-साथ दोनों छात्रों के लिए यात्रा, आवास और बोर्डिंग का खर्च उठाएगी। यह दोनों विद्यार्थी 20 नवंबर को रायपुर से फ्लाईट से गोवा जाएंगे। सेमीफाइनल और फाइनल राउंड के लिए गोवा से आईएनएस विक्रमादित्य एयरक्राफ्ट के कैरियर पर यात्रा आयोजित की जाएगी। दोनों विद्यार्थी कन्नूर एयरपोर्ट से 27 नवंबर को रायपुर के लिए रवाना होंगे। इनकी सफलता के पीछे शिक्षिका श्रीमती जूही कुरैशी और दीप्ति पाण्डेय का महत्वपूर्ण योगदान है।

कोरबा कलेक्टर संजीव झा ने दोनों छात्रों की सफलता पर उन्हें बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि शासन की प्राथमिकता अनुसार स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम स्कूल में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के स्कूली छात्रों का चयन होना गौरव की बात है। चयनित दोनों विद्यार्थियों ने बताया कि इस प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए उन्होंने पहले से ही तैयारी की थी। प्रतियोगिता के पहले तीन चरण में आनलॉइन परीक्षा ली गई, जिसमें 10 मिनट में 30 सवालों के जवाब दिए।

और भी

Ind vs NZ T20: रवि शास्त्री को हार्दिक पांड्या में दिखती है कपिल देव की छवि, कहा- 'उनके जैसा कप्तान...'


स्काई स्टेडियम (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  Ravi Shastri praised Hardik Pandya (हार्दिक पांड्या): भारत और न्यूजीलैंड सीरीज का पहला टी-20 मुकाबला आज बारिश के कारण नहीं खेला जा सका। तीन मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मैच अब रविवार 20 नवंबर को खेला जाना है। आपको बता दें कि टी 20 विश्वकप मुकाबले में भारत की हुई दुर्दशा की वजह से टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ी खास करके कप्तान रोहित शर्मा लोगों के निशाने पर हैं। फिलहाल न्यूजीलैंड सीरीज पर क्रिकेट के सबसे छोटे फार्मेट की कप्तानी हार्दिक पांड्या को दी गई है और लोगों को उनमें भारत के सफलतम कप्तानों में से एक कपिल देव की छवि नजर दिखाई पड़ने लगी है।

'कपिल देव की तरह हार्दिक पांड्या जैसा कप्तान हो'
वैसे भी हार्दिक का प्रदर्शन टी20 विश्वकप में काफी कमाल का रहा है। स्काई स्टेडियम में श्रृंखला के उद्घाटन के मौके पर भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने जमकर हार्दिक की तारीफ की और कहा कि जब आपकी टीम में कपिल देव की तरह हार्दिक पांड्या जैसा कप्तान हो तो आपके टीम की मनोबल अपने आप ऊपर उठ जाता है, वो टीम के लोगों के लिए प्रेरणा बनते हैं, जिसे देखकर अन्य लोगों को भी अच्छा करने की इच्छा जागृत होती है।

'मुझे याद है जब कपिल देव कैप्टन थे..'
शास्त्री ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि 'मुझे याद है जब कपिल देव कैप्टन थे, उन्हें देखकर अपने आप में जोश बढ़ जाता था। मैं तो बेसब्री से हार्दिक की कप्तानी देखने के लिए मैच का इंतजार कर रहा हूं।'

'खिलाड़ियों का कप्तान'
तो वहीं टीम इंडिया के वेरी वेरी स्पेशल कोच यानी कि वीवीएस लक्ष्मण ने भी हार्दिक पांड्या 'खिलाड़ियों का कप्तान' कहा था। वह एक शानदार नेता है, हमने देखा है कि उन्होंने आईपीएल में क्या किया है। मैंने आयरलैंड से उनके साथ समय बिताया है।'

टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर
गौरतलब है कि टीम इंडिया न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां वो टी20 मैच और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टी20 मैच सीरीज का कैप्टन हार्दिक पांड्या को बनाया गया है तो वहीं वनडे की कप्तानी शिखर धवन को दी गई है।

वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को होगा
वहीं वनडे सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर को होगा, दूसरा वनडे 27 और तीसरा और आखिरी वनडे 30 नवंबर को खेला जाएगा। आज पहला टी 20 रद्द हो चुका है, अब दूसरा मैच T 20 मैच 20 नवंबर को होने वाला है, जिसका इंतजार क्रिकेट फैंस को बेसब्री से है।
और भी

एशियाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंची मनिका बत्रा, क्वार्टर में चीनी ताइपे की खिलाड़ी को हराया


एशियाई टेबल टेनिस (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  tournament semifinal कॉमनवेल्थ गेम्स में 2 बार की गोल्ड मेडलिस्ट रहीं भारतीय टेबल टेनिस स्टार मनिका बत्रा ने एशियाई टेबल टेनिस के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शुक्रवार को उन्होंने उन्होंने क्वार्टर फाइनल में चीनी ताइपे की चेन सु-यू को 4-3 से हरा दिया। आपको बता दें कि मनिका बत्रा एशियाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बन गई हैं।

एशियाई टेबल टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में मनिका का मुकाबला किससे होगा यह अभी तय नहीं हुआ है, क्योंकि क्वार्टरफाइनल में अभी कोरिया की जियोन जिही और जापान की मीमा इतो को आपस में भिड़ना है और जो इस मैच का विजेता होगा मनिका का मुकाबला उसी खिलाड़ी से होगा।

बता दें कि विश्व रैंकिंग में 44वें नंबर की मनिका ने अपने क्वार्टरफाइनल में महिला एकल के कड़े मुकाबले में विश्व की 23वें नंबर की चेन को 6-11, 11-6, 11-5, 11-7, 8-11, 9-11, 11-9 से पराजित किया। इस भारतीय खिलाड़ी ने इससे पहले चीन की दुनिया में सातवें नंबर की चेन जिंगटोंग को उलटफेर का शिकार बनाया था।
और भी

दक्षिण कोरिया में एशियन एयरगन प्रतियोगिता में भारत ने चार स्वर्ण पदक जीते

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोरिया के दायगू में एशियाई एयरगन चैंपियनशिप में कल दूसरे दिन भारतीय पिस्टल निशानेबाज़ों ने चार स्वर्ण पदक जीते। इसके साथ ही चैंपियनशिप में भारत के कुल 22 स्‍वर्ण पदक हो गए हैं। महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्‍टल स्पर्धा में रिदम सांगवान ने भारत की ही पलक को 16-8 से हराकर स्वर्ण पदक जीता। जूनियर वर्ग में मनु भाकर ने भारत की ही ईशा सिंह को 17-15 से हराकर स्वर्ण पदक पर कब्ज़ा किया। 

पुरुषों की दस मीटर एयर पिस्टल टीम स्‍पर्धा में सीनियर और जूनियर दोनों टीमों ने स्‍वर्ण पदक जीते। शिव नरवाल, नवीन और विजयवीर सिंधु की सीनियर पुरुष टीम ने दक्षिण कोरिया को 16-14 से हराया। सागर डांगी, सम्राट राणा और वरुण तोमर की भारतीय पुरुष जूनियर टीम ने उज्बेकिस्तान को 16-2 से मात दी। चैम्पियनशिप में भारत के 22 स्वर्ण, 8 रजत और चार कांस्य सहित कुल 34 पदक हो गये हैं। प्रतियोगिता कल समाप्त होगी।


 

और भी

शरत कमल अंतर्राष्‍ट्रीय टेबल टेनिस परिसंघ में निर्वाचित पहले भारतीय खिलाडी बने

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत के टेबल टेनिस खिलाड़ी अचंता शरथ कमल अंतर्राष्ट्रीय टेबल टेनिस महासंघ के एथलीट आयोग में चुने जाने वाले देश के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। आठ एथलीट और दो पैरा-एथलीट, एशिया, अफ्रीका, अमेरिका, यूरोप और ओशिनिया से चुने गए। इनका कार्यकाल चार वर्ष का होगा।

 


और भी

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक : जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 से

 धमतरी (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक खेलों की जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 21 से 23 नवम्बर के बीच किया जाएगा, जिसमें ब्लॉक स्तर पर विजयी टीमें अपनी खेल प्रतिभाओं का प्रदर्शन करेंगीं। 21 दिसम्बर से जिला स्तर पर शुरू होने वाले खेल आयोजनों की तैयारियों को लेकर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती प्रियंका महोबिया ने गुरुवार को खेल परिसर का मुआयना किया। उन्होंने छ.ग. ओलम्पिक के लिए निर्धारित स्थल स्थानीय डॉ. शोभाराम देवांगन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में स्थित एकलव्य खेल परिसर का अवलोकन एवं निरीक्षण कर संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए, साथ ही इसके सफल आयोजन के लिए टिप्स भी दिए। इस दौरान उन्होंने अलग-अलग खेलों के लिए निर्धारित खेल मैदान, उनके ठहरने व भोजन और पेयजल की व्यवस्था, मेडिकल टीम, परिवहन व्यवस्था आदि की जानकारी लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त विनय पोयाम सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे। बताया गया कि तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न आयुवर्ग में प्रदेश के पारम्परिक खेल कबड्डी, रस्साकसी, बिल्लस, संखली, गिल्ली-डण्डा, फुगड़ी, बांटी, भंवरा और पिटठुल खेलों पर प्रतिस्पर्धा कराई जाएगी। इसी तरह अगले दिन 22 नवंबर को खो-खो, 100 मीटर दौड़, गेड़ी दौड़, लंगड़ी दौड़ और लम्बी कूद का आयोजन किया जाएगा।

और भी