खेल

15 अगस्त तक देशभर में खुल जाएंगे 1000 खेलो इंडिया केंद्र : अनुराग ठाकुर

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि इस वर्ष 15 अगस्‍त तक देशभर में 1000 खेलो इंडिया केंद्र शुरू कर दिए जाएंगे। इनमें से 935 केंद्रों को मंजूरी दी जा चुकी है। श्री ठाकुर नागपुर प्रेस क्‍लब में आयोजित प्रेस से मिलिए कार्यक्रम में बोल रहे थे। बुनियादी ढांचे के विकास के बारे में श्री ठाकुर ने बताया कि इस वर्ष के बजट में पूंजी निवेश के लिए दस लाख करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। 

उन्‍होंने बताया कि रेल बजट के आवंटन में नौ गुना बढ़ोतरी की गई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 79 हजार करोड़ रुपये का बजट आवंटन किया गया है। किसानों के क्षमता निर्माण और मत्‍स्‍य पालन के लिए 20 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। खेल और युवा कार्य मंत्रालय को 3,797 करोड़ रुपये की राशि दी गई है। इससे पहले सूचना और प्रसारण मंत्रालय की मीडिया इकाइयों के अधिकारियों ने श्री अनुराग ठाकुर का स्‍वागत किया। हवाई अड्डे पर नेहरू युवा केंद्र के स्‍वयं सेवकों ने भी केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्री की अगवानी की। 

 
और भी

रोहन बोपन्ना-मैथ्यू एब्डेन ने जीता पुरुष युगल खिताब

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत के रोहन बोपन्ना और उनके ऑस्ट्रेलियाई जोड़ीदार मैथ्यू एब्डेन ने इंडियन वेल्स मास्टर्स में पुरुष युगल खिताब जीत लिया है। उन्होंने यहां रविवार को विश्व की नंबर एक जोड़ी वेस्ली कूलहोफ और नील स्कूप्सकी को फाइनल में 6-3, 2-6,10-8 से हराकर खिताब जीता। बोपन्ना और एब्डेन का एक टीम के रूप में यह पहला मास्टर्स 1000 खिताब है और एक जोड़ी के रूप में सत्र का दूसरा खिताब है।

चार मार्च को 43 वर्ष के हुए बोपन्ना मास्टर्स 1000 खिताब जीतने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं। वह 2007 में लिएंडर पेस के बाद इंडियन वेल्स मास्टर्स में युगल खिताब जीतने वाले पहले भारतीय बने हैं। बोपन्ना और एब्डेन ने यह मुकाबला एक घंटे 25 मिनट में जीता।

 

बोपन्ना अपना 10वां एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल खेल रहे थे और इस जीत के बाद उनके पास 24 टूर स्तर की ट्रॉफियां हो गयी हैं। वह युगल रैंकिंग में चार स्थान उठकर 11वें नंबर पर पहुंच गए हैं।

 

 

 

और भी

महिला मुक्केबाजी की राजधानी बन गया है भारत : क्रेमलेव

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। इंटरनेशनल बॉक्सिंग एसोसिएशन (आईबीए) के अध्यक्ष उमर क्रेमलेव ने भारत को महिला मुक्केबाजी की राजधानी बताया है, क्योंकि देश आईबीए महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप 2023 के साथ सबसे बड़ी मुक्केबाजी प्रतियोगिता के लिए तैयार है। भारतीय मुक्केबाजी महासंघ (बीएफआई) द्वारा आयोजित टूर्नामेंट भारत में तीसरी बार हो रहा है। यह चैंपियनशिप के इतिहास में किसी भी देश के लिए सबसे ज्यादा है। पिछले दो संस्करण 2006 और 2018 में नई दिल्ली में हुए थे।

क्रेमलेव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, भारत महिला मुक्केबाजी की राजधानी बन गया है और अब हम एक साथ ऐतिहासिक क्षण देख रहे हैं। आम तौर पर 250 से 260 मुक्केबाज इस तरह की चैंपियनशिप में भाग लेते हैं, लेकिन इस साल यह एक बड़ी चैंपियनशिप है। टूर्नामेंट के आगामी 13वें सीजन में खिताब के लिए प्रतिस्पर्धा करने वाले 65 देशों के 300 से अधिक मुक्केबाजों की भागीदारी के साथ-साथ 12 भार वर्गों में 20 करोड़ रुपये का बड़ा पुरस्कार होगा।

और भी

महिला उद्यमिता, जी-20 में भारत के लिए एक प्रमुख स्तंभ

 डॉ. संगीता रेड्डी और सुश्री अन्ना रॉय

रायपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत की सर्वाधिक महत्वपूर्ण विकास और समानता प्राथमिकताओं में से एक है- महिला उद्यमिता को बढ़ावा देना। यह एक शक्तिशाली माध्यम है, जो भारत की 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की यात्रा को गति दे सकता है। इसके अलावा, यह उन सबसे महत्वपूर्ण घटकों में से एक है, जो घरेलू आय बढ़ाने, गरीबी को कम करने और 2030 संयुक्त राष्ट्र सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी), विशेष रूप से लैंगिक समानता से सम्बन्धित एसडीजी-5 को हासिल करने में सहायता कर सकते हैं।

भारत में नारी शक्ति को प्रोत्साहन देने की बात, विभिन्न सरकारी पहलों में परिलक्षित होती है। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ग्रामीण महिलाओं की उद्यमशीलता को सहायता प्रदान करता है, जिसके तहत 7.5 मिलियन स्वयं-सहायता समूहों से 80 मिलियन से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। मुद्रा योजना, वित्त तक पहुंच को सक्षम बनाती है और जेम (जीईएम) पोर्टल सभी सरकारी खरीद का 3 प्रतिशत महिला उद्यमियों के लिए आरक्षित करता है।

नीति आयोग के शोध से संकेत मिलता है कि महिलाओं उद्यमिता को स्थायित्व प्रदान करने, स्वायत्त बनाने तथा औपचारिक क्षेत्र में लाने के लिए सहायता देने की आवश्यकता है। इन उद्यमों की रोजगार सृजन क्षमताओं का विभिन्न शोधपत्रों और रिपोर्टों में उल्लेख किया गया है, जो समाज एवं अर्थव्यवस्था के लिए अतिरिक्त लाभ पैदा करने में सक्षम हैं।

अपनी जी-20 अध्यक्षता के तहत, भारत ने आठ प्राथमिकता वाले क्षेत्रों की पहचान की है, जिसमें अन्य के साथ-साथ महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास और सार्वजनिक डिजिटल अवसंरचना शामिल हैं। इसके अलावा, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के नेतृत्व में महिलाओं के आर्थिक प्रतिनिधित्व के सशक्तिकरण और प्रगति के लिए जी-20 गठबंधन (जी20 एम्पॉवर) का उद्देश्य महिलाओं के विकास से सम्बन्धित नैरेटिव को महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास में परिवर्तित करना है। महिला उद्यमी इस बदलाव के केंद्र में हैं और जी-20 एम्पॉवर का नेतृत्व कर रही हैं।

हमें चुनौतियों को अवसरों में बदलना चाहिए और अधिक से अधिक महिलाओं को कार्यबल तथा महिलाओं के नेतृत्व वाली उद्यमिता में शामिल करने के लिए बदलाव को तेज करना चाहिए।

जैसा एसडीजी प्रदर्शित करते हैं, महिला-केन्द्रित दृष्टिकोण अपनाने और महिलाओं को अधिक अवसर प्रदान करने की संस्कृति के निर्माण के लिए, हमारे देश में और विश्व स्तर पर सहयोग-आधारित एवं ठोस कार्रवाई करने की आवश्यकता है।

डिजिटलीकरण एक अत्यंत प्रभावशाली माध्यम है जो महिलाओं की आर्थिक भागीदारी को मजबूत करने में काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके अलावा, ऐसे कई क्षेत्र हैं जहां अपने संस्थान के कार्यालय से काफी दूर रहकर भी सतत रूप से अपना आधिकारिक कामकाज निपटाना बिल्कुल संभव है और इसके साथ ही यह महिला श्रमबल को रोजगार प्रदान करने का व्यापक अवसर भी प्रदान करता है।

जी-20 सशक्तिकरण प्लेटफॉर्म के जो तीन प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं उनका उद्देश्य इन संवादों को निम्नलिखित दृष्टिकोणों के जरिए ठोस कदमों में परिवर्तित करना है।

पहला, महिला उद्यमिता पर ध्यान केंद्रित करें: महिलाओं के नेतृत्व वाले और महिलाओं के स्वामित्व वाले व्यवसायों को बढ़ावा देने के लिए कौशल विकास, क्षमता निर्माण, सहायक बुनियादी ढांचागत सुविधाओं और वित्त तक महिलाओं की पहुंच बढ़ाएं। दूसरा, महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के लिए साझेदारी सुनिश्चित करें जिसका उद्देश्य उनका सार्वजनिक प्रतिनिधित्व बढ़ाना, सार्वजनिक सुविधाओं तक उनकी पहुंच बनाना, और सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों के श्रमबल में उनकी भागीदारी बढ़ाना हो। तीसरा, शिक्षा की दिशा में काम करें जो निर्णय लेने वाली भूमिकाओं में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को सुविधाजनक या काफी आसान बना देती है।

महिला उद्यमिता प्लेटफॉर्म (डब्ल्यूईपी) ज्ञान की खाई को पाटने में एक अत्यंत महत्वपूर्ण माध्यम है: जिस तरह से भारतीय महिलाएं और बालिकाएं शिक्षा प्रणाली से आगे निकल कर नौकरी करने की दुनिया की ओर तेजी से कदम बढ़ा रही हैं और स्वयं के जीवन में व्यापक बदलाव ला रही हैं, उसे देखते हुए यह कहा जा सकता है कि भारत उन 55 मिलियन अतिरिक्त महिलाओं के लिए एक मजबूत उद्यमिता मार्ग बना रहा है जो वर्ष 2030 तक संबंधित श्रमबल का हिस्सा बन सकती हैं।

वैश्विक उद्यमिता शिखर सम्मेलन 2017 में घोषणा किए जाने के बाद डब्ल्यूईपी के अभिनव आइडिया को नीति आयोग में मूर्त रूप दिया गया। आज यह एक मजबूत सार्वजनिक-निजी भागीदारी का एक उत्कृष्ट उदाहरण है, जो महिला उद्यमियों को बहुक्षेत्रीय सहयोग प्रदान करता है। यह जागरूकता, प्रशिक्षण, कौशल विकास, वित्त और विपणन संबंधी आवश्यकताओं तक पहुंच के जरिए बड़ी संख्या में महिला उद्यमियों को तैयार कर रहा है।

डब्ल्यूईपी इसके साथ ही डेटा सृजित करके एक उत्कृष्ट विचारक के रूप में भी उभर कर सामने आया है जो महिलाओं के नेतृत्व और मानसिक सेहत पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित करते हुए महिलाओं की उद्यमशीलता की जरूरतों को बेहतर ढंग से समझने में मदद करता है।

इसके साथ ही यह योजना भी बनाई गई है जिसके तहत प्रौद्योगिकी और विभिन्न बाधाओं को कम करने पर विशेष जोर दिया गया है,  ताकि तेजी से प्रगति सुनिश्चित करने के लिए किसी पारंपरिक स्टोर में काम करने के दृष्टिकोण को अनिवार्य किए बिना ही महिलाएं तरह-तरह की दक्षताओं से लाभ उठा सकें। 

भारत की जी-20 अध्यक्षता वाले इस वर्ष में पूरी दुनिया विभिन्न संस्थानों, देशों, पहलों और लोगों के बीच बेहतरीन सहयोग की साक्षी बनेगी। यह भारत की अद्भुत ‘नारी शक्ति’ को भी दर्शाएगा, जिनमें से सभी समृद्ध समाजों और अर्थव्यवस्थाओं के अग्रणी के रूप में उभर कर सामने आएंगे।

संगीता रेड्डी अपोलो हॉस्पिटल्स की संयुक्त प्रबंध निदेशक, फिक्की की पूर्व अध्यक्ष, सशक्तिकरण-20 की अध्यक्ष और डब्ल्यूईपी की संचालन समिति की सह-अध्यक्ष हैं। अन्ना रॉय वरिष्ठ सलाहकार, नीति आयोग और मिशन निदेशक, डब्ल्यूईपी हैं। ये इनके निजी विचार हैं।

 

 
 
 
और भी

वन खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन

कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अखिल भारतीय 26वें वन खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पंचकुला हरियाणा में विभिन्न खेलकूद का आयोजन किया गया।

कांकेर वन मंडल अंतर्गत कोरर उप वनमंडल में लिपिक पद पर पदस्थ सालिक राम साहू ने पावर लिफ्टिंग तथा वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में 55 किलोग्राम वर्ग में 3 स्वर्ण पदक हासिल किये हैं।

वहीं वनमंडल अंतर्गत कांकेर परिक्षेत्र में कार्यरत महिला वनरक्षक निरूपा सलाम ने भी पावर लिफ्टिंग तथा वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए 63 किलो ग्राम वर्ग तथा 64 किलोग्राम वर्ग में एक स्वर्ण पदक तथा एक रजत पदक पर कब्जा किया है।

 

वहीं कुमारी मंजूलता शोरी ने 45 किलोग्राम वर्ग तथा 47 किलोग्राम वर्ग में 02 स्वर्ण पदक जीतकर वनमंडल कांकेर का ही नहीं अपितु राज्य को भी गौरवान्वित किया है।

महिला कर्मचारियों के द्वारा पावर लिफ्टिंग व वेट लिफ्टिंग प्रतियोगिता में सफल होने पर संपूर्ण वन अधिकारी व कर्मचारियों में हर्ष का माहौल है।

और भी

Ind Vs Aus : अहमदाबाद टेस्ट ड्रा, भारत ने जीती बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी

 नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेालिया को हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया है। सीरीज का चौथा व अंतिम मुकाबला सोमवार को ड्रा हो गया। दोनों कप्तानों ने 78.1 ओवर के बाद आपसी सहमति से मैच ड्रॉ कराने का फैसला किया। इस तरह भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2-1 से अपने नाम की।

दरअसल, अहमदाबाद टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 480 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने पहली पारी में 571 रन बनाकर 91 रन की बढ़त बनाई। ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 78.1 ओवर में 2 विकेट खोकर 175 रन बना लिए थे। इसके बाद मैच ड्रॉ घोषित किया गया। ऑस्ट्रेलिया ने तकनीकी रूप से 10 मिनट पहले ही मैच ड्रॉ करने का फैसला लिया।

 

द ओवल मैदान में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 

 

 

ऑस्ट्रेलिया पहले ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंच गया है। अब भारत भी टेस्ट सीरीज जीतकर फाइनल में जगह पक्की कर ली है। अब दोनों टीमों के बीच जून में फाइनल मुकाबला इंग्लैंड के द ओवल मैदान पर खेला जाएगा। न्यूजीलैंड ने रोमांचक मुकाबले में श्रीलंका को पहले टेस्ट में मात दे दी। इसके बाद ही भारत की टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की हो गई। बता दें कि भारत लगातार चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाई है।

 

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेली अच्छी पारी

सोमवार को रविचंद्रन अश्विन ने मैथ्यू  कुहनेमन (6) को जल्द ही आउट कर ऑस्ट्रे लिया को पहला झटका दिया। यहां से ट्रेविस हेड (90) और मार्नस लाबुशेन (63*) ने दूसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी (139 रन) की और भारतीय गेंदबाजों के हाथ से जीत का मौका छीन लिया। इन दोनों बल्लेसबाजों ने पहले सत्र में टीम को कोई नुकसान नहीं होने दिया।

वहीं चायकाल से पहले अक्षर पटेल ने हेड को क्लीन बोल्डे करके उन्हें शतक बनाने से रोक दिया। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने 163 गेंदों में 90 रन बनाए। इसके बाद लाबुशेन और स्टीव स्मिथ (10*) ने 22 रन की साझेदारी करके ड्रॉ की औपचारिकताएं पूरी की। भारत की तरफ से रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट झटके।

और भी

रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, Virat Kohli-Sachin के क्लब में हुए शामिल

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है।  दरअसल इस मैच में 21 रन बनाते ही रोहित शर्मा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना 17 हजार रन पूरे कर लिए हैं। ऐसा करने वाले वह भारत के 7वें बल्लेबाज बन गए हैं। 17 हजार रन पूरा करने वाले भारत के 7वें बल्लेबाज बने रोहित

रोहित शर्मा से पहले विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, सौरव गांगुली, एमएस धोनी और वीरेंद्र सहवाग ने 17 हजार रन के आंकड़े को पार करने का कारनामा किया है। वहीं इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भारत के दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है। तेंदुलकर ने इंटरनेशनल क्रिकेट में  34,357 रन बनाए हैं। वहीं इस मामले में श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुमार संगकारा का नाम आता है। संगकारा ने इंटरनेशनल क्रिकेट में  28,016 रन बनाए हैं। 

और भी

स्मृति मंधाना की आरसीबी लगातार चौथे मैच में हारी

नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  महिला प्रीमियर लीग (WPL) के आठवें मुकाबले में यूपी वॉरियर्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 10 विकेट से हरा दिया। यूपी की इस टूर्नामेंट में तीन मैचों में यह दूसरी जीत है। वहीं, आरसीबी की टीम लगातार चौथे मैच में हारी। आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। उसकी पूरी टीम 19.3 ओवर में 138 रनों पर सिमट गई।

यूपी वॉरियर्स ने 13 ओवर में बिना किसी नुकसान के 139 रन बनाकर मैच को अपने नाम कर लिया। यूपी वॉरियर्स की टीम ने 13 ओवर में ही आरसीबी से मिले 139 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया। उसने टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की है। उसके तीन मैचों में चार अंक हो गए हैं। वह तीसरे पायदान पर है। दिल्ली कैपिटल्स के भी तीन मैच में चार अंक हैं, लेकिन वह बेहतर नेट रनरेट से दूसरे पायदान पर है। मुंबई इंडियंस की टीम तीन मैच में तीन जीत के साथ शीर्ष पर है।

 

और भी

भारत की अंकिता रैना, ब्रेंडा आईटीएफ महिला ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंचीं

 बेंगलुरु (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत की अंकिता रैना और शीर्ष वरीयता प्राप्त चेक गणराज्य की ब्रेंडा फ्रुहविटोर्वा ने गुरुवार को यहां केएसएलटीए स्टेडियम में जीत के साथ आईटीएफ महिला ओपन में एकल क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

नंबर 4 सीड रैना ने बिना पसीना बहाए राउंड-ऑफ-16 के मैच में थाईलैंड की लनलाना तारारुडी को 6-2, 6-1 से मात दी। दूसरी ओर, 15 वर्षीय टेनिस सनसनी फ्रुहवितोर्वा को थाईलैंड की पीनगटार्न प्लिप्यूच के खिलाफ तीन सेट तक चले मुकाबले में 6-4, 3-6, 6-2 से जीत दर्ज करनी पड़ी।

 

मैच रैना ने मैच के बाद कहा, यह एक अच्छा मैच था क्योंकि यह सीधे सेटों में जीत थी। मुझे अपने मौके मिले और मैंने उन्हें सही से उपयोग किया। मैंने पिछले साल दिसंबर में भारत में लनलाना खेला था और वह भी सीधे सेटों में जीत थी।

 

 

 

चल रहे 40के डॉलर टूर्नामेंट की मेजबानी कर्नाटक राज्य लॉन टेनिस एसोसिएशन (केएसएलटीए) द्वारा की जाती है और यह केपीबी फैमिली ट्रस्ट द्वारा प्रायोजित है।

 

 

और भी

भारतीय पिच को लेकर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटर्स के बयान पर भड़के गावस्कर

नई दिल्ली  (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने मौजूदा भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में इस्तेमाल की जा रही पिचों पर अपनी रिपोर्ट में गलत शब्दों का प्रयोग किया है और यहां तक कि कुछ पूर्व ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों ने भी भारतीय पिचों पर बेतुके आरोप लगाए हैं। इस पर भारत के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने नाराजगी व्यक्त की है और ऑस्ट्रेलियाई फैन्स और मीडिया को चेतावनी दे डाली है। 

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर्स अब तक सीरीज में उपयोग की जाने वाली पिचों के बारे में लगातार बात करते रहे हैं और ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने हमेशा नेगेटिव रिपोर्ट पेश की है। नागपुर की पिच को 'ढोंगी' कहने से लेकर भारत पर 'पिच डॉक्टरिंग' का आरोप लगाने तक,  ऑस्ट्रेलियाई मीडिया और पूर्व क्रिकेटरों के आरोपों की फेहरिस्त लंबी है और इसने गावस्कर को काफी निराश किया है। ऐसे में गावस्कर ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया को करारा जवाब देते हुए कहा है कि वह हमारी ईमानदारी पर शक न करें।

और भी

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक में सर्वाधिक पदक व युवा उत्सव में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियो का सम्मान

कांकेर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता में सर्वाधिक पदक प्राप्त करने वाले तथा युवा उत्सव में उत्कृश्ट प्रदर्शन करने वाले जिले के 121 खिलाड़ियों को शनिवार जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह जिला पंचायत कांकेर के सभाकक्ष में आयोजित की गई। विजेता खिलाड़ियों को जिला पंचायत के अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव, नगर पालिका परिशद कांकेर के अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सुभद्रा सलाम, जनपद पंचायत कांकेर के उपाध्यक्ष रोमनाथ जैन, कलेक्टर कांकेर डॉ. प्रियंका शुक्ला द्वारा सम्मानित किया गया।

 

विजेता खिलाड़ियों के सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए जिला पंचायत  अध्यक्ष हेमन्त ध्रुव ने कहा कि हमारे लिए गर्व की बात है कि कांकेर जिले के खिलाड़ियों ने राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता में सर्वाधिक  पदक प्राप्त किया है।

 

 

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़िया खेल विलुप्त हो रहे थे, जिसे उन्होंने पुनर्जीवित किया है। गांवों मे फिर से छत्तीसढ़िया खेल शुरू हो गये हैं, भौंरा, बांटी, फुगड़ी, गिल्ली-डंडा जैसे खेलों में बच्चे, बुजुर्ग, महिलाओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया।

 

 

गांवों में खेल का माहौल बना, जिसे बनाये रखना है। महिलाओं ने पूरे कार्यक्रम में बढ़चढकऱ हिस्सा लिया। विजेता खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कहा कि कांकेर जिला खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी अग्रणी हो तथा खेल के साथ पढ़ाई में उपलब्धि हांसिल करें।

 

नगर पालिका परिशद कांकेर के अध्यक्ष सरोज जितेन्द्र ठाकुर ने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ियों ने जिले का नाम रौशन किया है, जिससे हम गौरवांन्वित हुए हैं। सभी खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उन्होंने उनके उज्जवल भविश्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी।

 

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने कहा कि कांकेर जिले ने छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक में पूरे राज्य में अव्वल स्थान प्राप्त किया है, इससे मुझे बेहद खुशी हुई है। किरण बेदी का उदाहरण देते हुए उन्होंने कहा कि वह देश की पहले महिला आईपीएस थी। वह पढ़ाई में होशियार होने के साथ-साथ उत्कृश्ट खिलाड़ी भी थीं। खेल आपको न केवल फिट रखती है, बल्कि टीम भावना भी सिखाती है।

 

जिले के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए उन्होंने कहा कि खेल के साथ-साथ पढ़ाई में भी उत्कृश्ट प्रदर्शन करें, जो भी सुविधा मिल रही है, उसका फायदा उठाते हुए अपना सर्वश्रेश्ठ प्रदर्शन करे, जहां भी रहें, अच्छा करें। आगे बढ़ना चाहते है, तो कोई भी ताकत हमें रोक नहीं सकती।

 

ऐसे काम करें कि लोग हमे याद रखें। छत्तीसढ़िया खेल मे जिले के बालिकाओं के साथ-साथ महिलाओं ने भी उत्कृश्ट प्रदर्शन किया है, जो प्रशंसनीय है।

 

उन्होंने घर-परिवार के व्यस्तम समय में भी अपना अमूल्य समय निकालकर छत्तीसगढ़िया खेल में राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसके लिए उन्हे जिला प्रशासन बधाई देती हैं।


उल्लेखनीय है कि खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा ग्राम स्तर, जोन स्तर, जनपद स्तर, जिला स्तर एवं संभाग स्तर के बाद राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक प्रतियोगिता का आयोजन 08 से 10 जनवरी तक रायपुर में किया गया था, जिसमें कांकेर जिले के प्रतिभागियों ने सर्व श्रेश्ठ प्रदर्शन करते हुए पूरे राज्य में सर्वाधिक पदक हासिल कर कांकेर जिले का नाम रौशन किया है।

 

इस प्रतियोगिता में महिला एवं पुरूश वर्ग के आधार पर तीन आयु वर्गो में बांटा गया था, जिसमें छत्तीसगढ़िया पारंपरिक 14 खेल विधाओं को शामिल किया गया था। छत्तीसगढ़िया ओलंम्पिक में कांकेर जिला पूरे राज्य में प्रथम रहा है। इसी प्रकार 28 से 30 जनवरी तक रायपुर में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में भी कांकेर जिले के प्रतिभागियों ने उत्कृश्ट प्रदर्शन किया।

 

राज्य स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ियों को जिला  प्रशासन द्वारा आज सम्मानित किया गया। खो-खो के विजेता खिलाड़ी - काजल शोरी, प्रियंका उसेण्डी, ललिता कुमेटी, लखोन्ती दर्रो, भूमिका उसेण्डी, संध्या गावड़े, अंकिता जुर्री, टीना कुंजाम, डीकेश्वरी सिवाना, तनुजा उईके, पूर्वी नेताम, वर्शा मण्डावी, ममता उसेण्डी, रश्मि शोरी, मुनिया नेताम, योगेश्वरी बढ़ाई, रितु मण्डावी, अंजली मण्डावी, कामिनी नेताम।

 

लंगडी दौड़ के खिलाड़ी- खिलेश्वरी और आरती मरकाम। फुगड़ी खिलाड़ी- गंगाबती प्रधान तथा 100 मीटर दौड़-जयंती मण्डावी एवं संखली के खिलाड़ी बसंती राणा, सलमा मरकाम, चमेलीबाई प्रधान, कौशिल्या प्रधान, सुमिता कुंजाम। कबड्डी के खिलाड़ी- रोली कोर्राम, दीपिका नेताम, मधु उईके, गीतांजली मरकाम, संजना शोरी, शालिनी सलाम, रशमिला मर्रापी, शांति कावड़े, गौरी कुंजाम। भौरा खिलाड़ी- रामदयाल सलाम तथा खो-खो के अमृत कुमार एवं दुर्गा कोड़ोपी, किशोर कुमार, रोशनलाल, वेदप्रकाश, राजकुमार, दीपक जाड़े, सुकचन्द कुमार पुड़ो। कबड्डी के खिलाड़ी रवि कावड़े, नरोत्तम बघेल, सुभाश मरकाम, छबिलाल ठाकुर, भोजराज नाग, धनेश्वर कुमार मरकाम, चन्द्रशेखर। गेड़ी दौड़-मोनिका निशाद। गिल्ली डंडा-कैलाश कुमार कुंजाम, प्रदीप यादव, रवि कुमार कावडे़, वासुदेव रजक, गुप्तेश कश्यप। लंबी कूद-खो-खो- श्यामबाई, पिट्ठूल-खो-खो शारदाबाई एवं देवबती जुर्री, खो-खो-गरिमा उसेण्डी, पुश्पा सेवता, प्रतिमा सेवता, योगिता मरकाम, हवनदेव मण्डावी, करण पटेल, तरूण कुमार, बिरेन्द्र कुमार, टंकेश्वर कुमार। फुगड़ी-खेमेश्वर कोड़ोपी। भौरा-शिवम ठाकुर। 100 मीटर दौड़-लंबीकूद-तारणिका तेता, लंगड़ी दौड़-रेखा माहली एवं हेमन्तिन जैन, 100 मीटर दौड तुशार तेता, गेड़ी दौड- नीरसिंह तुलावी, कबड्डी- प्रीमत दर्रो, नरेन्द्र नेताम, आयुब नेताम को सम्मानित किया गया।

 

इसी प्रकार राज्य स्तरीय युवा महोत्सव के विजेता खिलाड़ी फुड फेस्टीवल के प्रमिला साव, करमा नृत्य-रूपाली टांडिया, विनिता नुरेटी, टुकेश्वरी विश्वकर्मा, शालिनी शोरी, जास्मिन नायक, भुनिता उईके, राधेश्वरी कावड़े, सोनम टांडिया, यामिनी यादव, भूमिका मण्डावी, सिन्नी सलाम, कमलेश्वरी मण्डावी, रेणुका कोर्राम, प्रियंका उसेण्डी, यशोमति साहू, दिनेश कुमार सिन्हा, महेन्द्रपाल मण्डावी, महंगूराम नेताम, राधेलाल कोर्राम, दिलीप कुमार पटेल, भरतनाट्यम-पूजा नाग, खो-खो - पुश्पा जुर्री, दिलेश्वरी जुर्री अनिता जुर्री, सुहाता जैन, पलेश्वरी गावड़े, गायत्री नेताम, शिवराज विश्वकर्मा और पंकज पटेल। क्विज प्रतियोगिता - के विनोद कुमार, पुरुषोत्तम जैन। कुश्ती प्रतियोगिता - मनोज कुमार, पूरब कुमार। हारमोनियम -ओमप्रकाश चक्रधारी तथा पर्वतारोही बंसीलाल नेताम, कल्पना भास्कर, आरती कुंजाम और दसमत वट्टी को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, संयुक्त कलेक्टर ए.एस पैकरा, डिप्टी कलेक्टर विश्वास कुमार, जिला खेल अधिकारी संजय जैन सहित खिलाड़ियों के परिजन एवं विभागीय अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

 

 

और भी

ईरानी कप के लिए शेष भारत की टीम घोषित, मयंक करेंगे कप्तानी

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)।मयंक अग्रवाल 2021-22 रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश के खिलाफ 1 से 5 मार्च तक ईरानी कप में ग्वालियर में होने वाले 16 सदस्यीय शेष भारत (आरओआई) टीम का नेतृत्व करेंगे।

बीसीसीआई ने सोमवार को एक बयान में कहा, अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने 2021-22 रणजी ट्रॉफी चैंपियंस मध्य प्रदेश के खिलाफ 1 से 5 मार्च, 2023 तक कप्तान रूप सिंह स्टेडियम, ग्वालियर में खेले जाने वाले ईरानी कप के लिए शेष भारत (आरओआई) टीम का चयन किया है।

 

सरफराज खान अपनी बायीं छोटी उंगली में फ्रैक्चर के कारण चयन के लिए उपलब्ध नहीं थे। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति ने टूर्नामेंट के लिए उनकी जगह बाबा इंद्रजीत को नामित किया है।

 

आरओआई टीम : मयंक अग्रवाल (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, यश ढुल, बाबा इंद्रजीत, उपेंद्र यादव (विकेटकीपर), अतीत सेठ, सौरभ कुमार, हार्विक देसाई, नवदीप सैनी, मुकेश कुमार, चेतन सकारिया, आकाश दीप, मयंक मारकंडे, पुलकित नारंग, सुदीप कुमार घरामी।

 

 

और भी

ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने अपनी टीम की सराहना की

  केपटाउन (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  रिकॉर्ड छठी बार आईसीसी महिला टी20 विश्व कप जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लैनिंग ने बेहद विशेष प्रयास करने के लिए अपनी टीम की सराहना की।

मेग ने कहा, यह समूह की ओर से एक बहुत ही विशेष प्रयास है। सभी टीमों ने हम पर कड़ी मेहनत की। हम जानते थे कि ऐसा होने वाला था। लेकिन हमने पूरे टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया, इसलिए बहुत गर्व हुआ। हमें लगा कि यह एक अच्छा स्कोर है।

 

मैच समाप्त होने के बाद मेग ने कहा, विकेट सेमीफाइनल की तरह अच्छा नहीं था। हमें विश्वास था कि अगर हम सही लेंथ पर हिट कर सकते हैं और स्टंप्स को निशाना बना सकते हैं तो हमें दक्षिण अफ्रीका पर दबाव बनाना था।

 

 

केप टाउन में खिताबी जीत के साथ, मेग ने कप्तान के लिए रिकी पोंटिंग को सबसे बड़ी संख्या में टी20 खिताबों से भी पीछे छोड़ दिया। उन्होंने पहले 2022 राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक के अलावा 2014, 2018 और 2020 टी20 विश्व कप जीत और 2022 एकदिवसीय विश्व कप खिताब के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी की थी।

 

और भी

शास्त्री ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को बेसिक्स पर ध्यान देने की सलाह दी

  नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री का मानना है कि अनुशासन की कमी ने ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ चल रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में निराश किया है और उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को सलाह दी कि वे बुनियादी बातों पर वापस जाएं और टेस्ट श्रृंखला में वापसी करने के प्रयास में अधिक धैर्य के साथ खेलें।

भारत में पहले दो टेस्ट मैचों के दौरान भारत के गेंदबाजी आक्रमण ने ऑस्ट्रेलिया के विश्व स्तरीय बल्लेबाजी लाइन-अप को पछाड़ दिया है और 1 मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट से पहले पैट कमिंस की टीम 2-0 से पिछड़ गई है।

 

द आईसीसी रिव्यू के नवीनतम एपिसोड में, शास्त्री से पूछा गया कि ऑस्ट्रेलिया के लिए अब तक कहां गलतियां हुई हैं। शास्त्री ने कहा, मुझे लगता है कि प्लानिंग ने (उन्हें नीचा दिखाया है) किसी भी चीज से ज्यादा। अपने बचाव में विश्वास की कमी। प्लानिंग की कमी और अनुशासन की कमी अवास्तविक थी और ऑस्ट्रेलिया ने इसके लिए बड़ी कीमत चुकाई।

 

 

शास्त्री का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को अब तक अपने पतन को साबित करने वाले आक्रामक ²ष्टिकोण का उपयोग करने के बजाय शेष टेस्ट मैचों के दौरान क्रीज पर टिकना चाहिए। उन्होंने कहा- बुनियादी चीजों पर वापस जाना बहुत महत्वपूर्ण है, ड्रॉइंग बोर्ड पर वापस जाएं।

 

 

यदि आप अपने बचाव पर भरोसा नहीं करते हैं, तो आपके पास कोई मौका नहीं है क्योंकि उस समय आप मुक्त होने के विचारों का मनोरंजन करते हैं, जितना कि आपको सामान्य रूप से होना चाहिए।

 

 

 

और भी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा मैच पहली मार्च से इंदौर में खेला जाएगा

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार क्रिकेट टेस्‍ट मैचों की सीरीज का तीसरा मैच पहली मार्च से मध्यप्रदेश के इंदौर में खेला जाएगा। होल्‍कर क्रिकेट स्‍टेडियम में होने वाले इस मुकाबले के लिए दोनों ही टीमों ने तैयारी शुरू कर दी है। पहले दो टेस्‍ट मैच जीतकर मेजबान टीम के हौसले बुलंद हैं। भारतीय टीम ने तीसरे और चौथे टेस्ट के लिए टीम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन केएल राहुल को उप-कप्तान के पद से हटा दिया है। ऑस्ट्रेलिया, नागपुर में पहले टेस्ट में बिना कोई अभ्यास मैच खेलने उतरा था, लेकिन उसे पहला टेस्ट पारी और 132 रन से गवाना पडा था, जबकि मेहमान टीम दूसरा टेस्ट मैच छह विकेट से हार गई थी।

ऑस्ट्रेलिया अपने प्रमुख खिलाड़ियों मिचेल स्टार्क, कैमरून ग्रीन, जोश हेजलवुड और मिचेल स्वेप्सन की चोटों से परेशान रहा है। मेहमान टीम ने नवोदित लेफ्ट आर्म स्पिनर मैथ्यू कुहनेमान को बुलाया और डेविड वार्नर तथा हेजलवुड को हटा लिया जबकि स्वेप्सन व्‍यक्तिगत कारणों से स्वदेश लौट गए। इंदौर में होने वाले तीसरे टेस्ट से पूर्व ऑस्ट्रेलिया अपने नियमित कप्तान और अनुभवी तेज गेंदबाज पैट कमिंस के बिना है जबकि टीम प्रबंधन ने एगर को घरेलू क्रिकेट खेलने के लिए स्वदेश भेज दिया है। लम्बे अंतराल के बाद एगर की टेस्ट टीम में वापसी मैच में एक भी गेंद फेंके बिना समाप्त हो गयी।

 

 

और भी

अहम मैच में आयरलैंड को हराकर भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंची,

  महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने सेमीफाइनल में जगह हासिल कर ली। आयरलैंड के खिलाफ हुए मैच में टीम इंडिया ने डकवर्थ लुईस नियम के तहत 5 रनों से जीत दर्ज कर ली। पहले खेलते हुए भारतीय टीम ने 6 विकेट पर 155 रन बनाए। जवाब में खेलते हुए आयरलैंड ने 8.2 ओवर में 2 विकेट पर 54 रन बनाए और बारिश से खेल रोकना पड़ा। इसके बाद भारत को डकवर्थ लुईस नियम से विजेता घोषित कर दिया गया।

और भी

ICC ODI Ranking: विराट कोहली ने रोहित शर्मा को पछाड़ा, इशान किशन ने लगाई वनडे रैंकिंग में ऐतिहासिक छलांग

 

ICC ODI Ranking Virat Kohli
 
नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बांग्लादेश दौरे पर अंतिम एकदिवसीय मैच में विराट कोहली ने शतक जड़ते हुए तीन साल का सूखा समाप्त किया था। कोहली की उस पारी का फल भी उनको मिला है। ताजा आईसीसी रैंकिंग में उनको लाभ हुआ है। वह अब रैंकिंग में दो पायदान ऊपर आ गए हैं। उनके अलावा दोहरा शतक लगाने वाले इशान किशन ने एक लम्बी छलांग लगाई है। दोनों भारतीय खिलाड़ियों को जबरदस्त फायदा हुआ है।

विराट कोहली आए ऊपर
विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ चटगांव में खेले गए तीसरे वनडे मैच में 113 रनों की पारी खेली थी। इससे उनकी रैंकिंग पर असर पड़ा है। आईसीसी की ताजा रैंकिंग में वह अब नम्बर 8 पर आ गए हैं। साल 2019 के बाद से विराट कोहली का वनडे में क्रिकेट में यह पहला शतक था। उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए टी20 क्रिकेट की तरह खेला। विराट कोहली 707 अंकों के साथ आठवें स्थान पर हैं। रोहित शर्मा 705 अंकों के साथ नौवें नम्बर पर हैं। टॉप पर बाबर आज़म हैं, उनके 890 अंक हैं।

इशान किशन की लम्बी छलांग
दोहरे शतक का बड़ा फायदा इशान किशन को मिला है। वनडे रैंकिंग में इशान किशन ने 117 पायदान की छलांग लगाई और 37वें स्थान पर आ गए हैं। किशन की एकदिवसीय क्रिकेट में यह पहली शतकीय पारी थी लेकिन बड़ी पारी थी। उन्होंने वनडे इतिहास का सबसे तेज दोहरा शतक अपने नाम कर लिया। 131 गेंदों में इशान किशन ने 210 रनों की बड़ी पारी खेली। विराट कोहली के साथ मिलकर उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 290 रनों की भागीदारी भी की थी। इस धाकड़ बैटिंग के कारण उनको रैंकिंग में बड़ी बढ़त मिल गई।

गेंदबाजी रैंकिंग में भारत से कोई नाम नहीं
वनडे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में गेंदबाजों की रैंकिंग में भारत से कोई भी खिलाड़ी शामिल नहीं है। ट्रेंट बोल्ट टॉप स्थान पर मौजूद हैं। बांग्लादेश से शाकिब अल हसन और मुस्ताफिजुर रहमान का नाम शामिल है। शाहीन अफरीदी पाकिस्तान से इस लिस्ट में हैं। ऑल राउंडरों की रैंकिंग में भी भारत से एक भी खिलाड़ी का नाम शामिल नहीं है। इस कैटेगरी में शाकिब अल हसन ने टॉप स्थान हासिल किया है।
और भी

INDW vs AUSW: हरमनप्रीत कौर ने जीता टॉस, ऑस्ट्रेलिया की पहले बल्लेबाजी, जानें प्लेइंग 11

 

India Women vs Australia Women, 3rd T20

मुंबई (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच बुधवार को तीसरा टी-20 मैच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत की कोशिश ऑस्ट्रेलिया को कम से कम रनों पर रोकने की होगी। भारत ने अपना पिछला मुकाबला भी चेज करते हुए जीता था। ऐसे में टीम इस मैच में भी उसी काम को दोहराना चाहेगी।

दोनों टीमों की नजरें जीत पर

मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले को दोनों ही टीम जीतना चाहेगी। सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत को हराया था। जिसके बाद दूसरे मैच में भारतीय टीम ने दमदार वापसी की और सुपर ओवर में रोमांचक तरीके से मैच अपने नाम किया। दूसरे टी-20 मुकाबले में स्मृति मंधाना ने कमाल की बल्लेबाजी की। उन्होंने सुपर ओवर में भी ताबड़तोड़ अंदाज में खेल दिखाया और टीम को जीत दिला दी।

इस तरह देख सकते हैं मैच लाइव

भारत महिला क्रिकेट टीम और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच को आप स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव देख सकते हैं। वहीं इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी प्लस होटस्टार ऐप पर लाइव स्ट्रीमिंग की जा रही है। इसके अलावा बीसीसीआई वुमन के ट्विटर हैंडल पर भी मैच से जुड़ी सभी अपडेट पाया जा सकता है। फैंस वहां से भी मैच की जानकारी हासिल कर सकते हैं।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

भारतीय महिला टीम- शैफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), देविका वैद्य, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, राधा यादव, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़, रेणुका ठाकुर सिंह।

ऑस्ट्रेलिया महिला टीम-बेथ मूनी, एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), ताहलिया मैकग्राथ, एशले गार्डनर, एलिसे पेरी, ग्रेस हैरिस, एनाबेल सदरलैंड, निकोला केरी, अलाना किंग, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन

और भी