खेल

इमरान ख्वाजा बने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद के डिप्टी चेयरमैन

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इमरान ख्वाजा को फिर से उपाध्यक्ष नियुक्त किया है। उनका कार्यकाल दो साल का होगा। मौजूदा समय में इमरान बोर्ड के एसोसिएट सदस्य निदेशक पद पर कार्यरत हैं। ख्वाजा को जुलाई 2022 में आईसीसी वार्षिक सम्मेलन में फिर से चुना गया था। वे पहली बार 2008 में ICC के लिए चुने गए थे और 2017 से डिप्टी चेयरमैन के रूप में कार्य कर रहे हैं।

इससे पहले 12 नवंबर को न्यूजीलैंड के ग्रेग बार्कले को दो साल के कार्यकाल के लिए आईसीसी के चेयरमैन के रूप में फिर से चुना गया था। जिम्बाब्वे के तवेंगवा मुकुहलानी के नाम वापस लेने के बाद बार्कले को निर्विरोध चुना गया था। उन्हें नवंबर 2020 में आईसीसी अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया था। 

 

 

और भी

आखिर कब सुधरेगा ऋषभ पंत का खेल, सोशल मीडिया पर पूछे जा रहे सवाल

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत की खराब फॉर्म वनडे क्रिकेट में भी जारी है। न्यूजीलैंड और भारत के बीच ऑकलैंड में उन्होंने एक बार फिर सबको निराश किया है। वहीं इस दौरान पंत महज 23 गेंदो पर महज 15 र cgन ही बना पाए और उन्हें लोकी फर्ग्युस ने आउट कर दिया। खराब फॉर्म के कारण उन्हें फैंस लगातार सोशल मीडिया पर खरीखोटी सुना रहे हैं। 

भारत बनाम न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे मैच में रिषभ पंत फिर से फेल हो गए। दो विकेट गिरने के बाद बैटिंग करने पहुंचे रिषभ पंत पर टीम को संभालने की जिम्मेदारी थी लेकिन वे अपना विकेट नहीं संभाल पाए और लॉकी फर्ग्यूसन की गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गए। रिषभ पंत के इस प्रदर्शन के बाद क्रिकेट फैंस का सब्र भी जवाब दे गया और सोशल मीडिया पर जमकर मीम्स शेयर किए जा रहे हैं। क्रिकेट फैंस का कहना है कि रिषभ पंत को आखिर बार-बार चांस क्यों दिया जा रहा है। रिषभ पंत ने टी20 वर्ल्डकप में कुछ खास नहीं किया था और न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में भी वे फेल रहे थे।

 

 

और भी

छत्तीसगढि़या ओलंपिक : हर वर्ग के खिलाड़ियों को भी मिल रहा मंच, विजेताओं को किया गया पुरस्कृत

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला मुख्यालय स्थित शासकीय हाई स्कूल मैदान में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय छत्तीसगढि़या ओलंपिक खेल का शनिवार को समापन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा, राजीव युवा मितान क्लब जिला समन्वयक सलीम रजा उस्मानी, अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे, संयुक्त कलेक्टर सुरेन्द्र ठाकुर, खेल अधिकारी शिवनाथ बघेल, सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद रहे। इस दौरान संविधान दिवस के अवसर पर मुख्य अतिथि द्वारा डॉ. भीमराव अम्बेडकर के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर सभी को संविधान दिवस की शपथ दिलाई। आज समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के उपस्थिति में रस्साकशी खेल का आयोजन भी किया गया जिसमें 18 से 40 वर्ग की महिलाओं ने बड़ी उत्सुकता और उत्साह के साथ खेलते नजर आए। विजेता खिलाड़ियों को मुख्य अतिथि द्वारा प्रमाण पत्र भी वितरण किया गया।

जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री तुलिका कर्मा ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री के द्वारा राजीव युवा मितान क्लब के माध्यम से पंचायत स्तर से विलुप्त खेलों को शुरू किया गया। उन्होंने अपने बचपन के अनुभव को साझा करते हुए बताया की कैसे वे अपने भाई के साथ कंचे खेलने जाती थी। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को हौसले के साथ संभाग से राज्य स्तर में परचम लहराने के लिए शुभकामनाएं दी।

 

जिला समन्वयक सलीम रजा उस्मानी ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने विलुप्त खेलों को जीवंत रखने राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया है। खेलों के माध्यम से सभी शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत हो रहे हैं। अपर कलेक्टर संजय कन्नौजे ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि आज की पीढ़ी जो पारंपरिक खेलों से अनभिज्ञ थे तकनीकी दौर में टीवी और मोबाइल में अपना समय व्यतीत करते रहे हैं। लेकिन अब छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के माध्यम से बच्चे उत्साह के साथ खेलते नजर आए। उन्होंने कहा कि यही उत्साह और एकाग्रता अपने जीवन में भी लाएं सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को संभाग स्तर और राज्य स्तर में खेल कर अपने जिले का नाम रोशन करने की शुभकामनाएं दी।

6 अक्टूबर से ग्राम स्तर से शुरू हुए इस ओलंपिक खेल में विभिन्न स्तरों में जीत हासिल करते हुए 14 विधाओं में तीन वर्गों में प्रथम श्रेणी में 18 वर्ष तक के बच्चे, द्वितीय श्रेणी में 18-40 वर्ष, तृतीय श्रेणी में 40 वर्ष से अधिक इन तीन श्रेणियों में महिला/पुरुष दोनों वर्गों ने दलीय एवं एकल श्रेणी में अपना हुनर दिखाया। दलीय खेलों में गिल्ली डंडा, पिट्टूल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकशी, बाटी (कंचा) व एकल खेल में गेड़ी दौड़, बिल्लस, फुगड़ी, भौंरा, 100 मी. दौड़, लम्बी कूद शामिल रहें जिला स्तरीय खेल में 1163 खिलाडि़यों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। अब जिला स्तर से चयनित खिलाड़ी संभाग स्तर में 05 दिसंबर से 14 दिसम्बर 2022, अपनी कला का प्रदर्शन करेंगे। और राज्य स्तर पर- 28 दिसम्बर 2022 से 06 जनवरी 2023 तक छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा छत्तीसगढ़ में पारम्परिक खेल गतिविधियों को ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में प्रोत्साहित करने के लिए पहल की गई है।

 

 

और भी

छत्तीसगढ़िया ओलम्पिक : संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में जिले के 322 खिलाड़ी दिखाएंगे हुनर

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर कुन्दन कुमार के मार्गदर्शन व जिला पंचायत सीईओ श्री विश्वदीप के नेतृत्व में 24 नवम्बर से 26 नवम्बर तक पीजी कॉलेज मैदान में जिला स्तरीय छात्तीसगढिया ओलंपिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में लगभग 2200 खिलाड़ियों ने 14 विधाओ में दमखम दिखाने के बाद करीब 322 का चयन संभाग स्तरीय प्रतियोगिया के लिए हुआ है। प्रतियोगिता के अंतिम दिन जिला पंचायत सदस्य श्रीमती राधा रवि, अपर कलेक्टर एएल ध्रुव एवं अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रस्सा कस्सी पुरुष 18 वर्ष से कम उम्र में सीतापुर विजेता, महिला में उदयपुर विजेता, 18 से 40 वर्ष पुरुष वर्ग में विजेता अम्बिकापुर, महिला वर्ग में विनीत सीतापुर, 40 वर्ष से अधिक महिला वर्ग में विनीत सीतापुर, लंगड़ी दौड़ 18 वर्ष से कम बालक एवं बालिका का विजेता उदयपुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला वर्ग में विजेता सीतापुर, कंचा बांटी 18 वर्ष से कम उम्र बालक विजेता उदयपुर, बालिका विजेता बतौली, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता सीतापुर एवं महिला वर्ग में विजेता अम्बिकापुर, सांखली में 18 वर्ष से कम उम्र बालक एवं बालिका विजेता उदयपुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला विजेता उदयपुर, गिल्ली-डंडा में 18 वर्ष से कम बालक विजेता मैनपाट एवं बालिका विजेता  उदयपुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला विजेता सीतापुर, खो-खो 18 से कम उम्र बालक एवं बालिका विजेता लुण्ड्रा, 18 वर्ष से अधिक पुरुष एवं महिला विजेता उदयपुर, भौंरा 18 से कम उम्र बालक एवं बालिका विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता अम्बिकापुर एवं महिला विजेता सीतापुर, फुगड़ी 18 से कम उम्र बालक विजेता अम्बिकापुर एवं महिला विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता उदयपुर, बिल्लस 18 वर्ष से कम बालक विजेता उदयपुर एवं महिला विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता उदयपुर, 40 वर्ष से अधिक विजेता सीतापुर, 100 मीटर दौड़ 18 वर्ष से कम बालक विजेता अम्बिकापुर एवं बालिका विजेता लखनपुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता लुण्ड्रा एवं महिला विजेता  उदयपुर, लम्बीकूद 18 वर्ष से के उम्र बालक विजेता उदयपुर एवं बालिका विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता उदयपुर एवं महिला विजेता मैनपाट, गेड़ीदौड 18 वर्ष से कम विजेता उदयपर, 18 वर्ष से अधिक विजेता मैनपाट, पिट्ठुल 18 क्रश से कम उम्र बालक विजेता उदयपुर एवं बालिका विजेता सीतापुर, 18 वर्ष से अधिक पुरुष विजेता सीतापुर एवं महिला विजेता उदयपुर रहा

अगले सप्ताह होने वाले संभाग स्तरीय छत्तीसगढिया ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में उपरोक्त पारंपरिक खेलों में संभाग के जिलों के प्रतिभागी हुनर दिखाएंगे।

और भी

विलियमसन और लाथम का कहर, 307 रन बनाने के बाद भी हार गया भारत

पहले मुकाबले में भारतीय टीम की करारी शिकस्त

 न्यूजीलैंड (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  न्यूजीलैंड ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में जीत से शानदार आगाज किया है। पहले मुकाबले में ही भारतीय टीम को 7 विकेट से करारी शिकस्त दे दी। कीवी टीम के आक्रामक बल्लेबाज विलियमसन और लाथम ने टीम इंडिया के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की। वहीं इससे पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 307 रन का बड़ा लक्ष्य खड़ा किया था, लेकिन टीम जीत दर्ज नहीं कर सकी। इस शर्मनाक हार से एक बार फिर भारतीय गेंदबाजों की कमजोरी उभरकर सामने आई है।   

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 306 रन बनाए थे। जवाब में उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 47.1 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर ही 309 रन बना लिये। मैच के हीरो टॉम लाथम मैन ऑफ द मैच रहे। 

 

टीम इंडिया की शर्मनाक हार का बड़ा कारण उसकी लचर गेंदबाजी रही है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर की जमकर धुलाई हुई। न्यूजीलैंड के स्टार बल्लेबाज टॉम लैथम ने शार्दुल के एक ही ओवर में 25 रन ठोक दिए।  शार्दुल इस मैच में असहाय नजर आये।

शार्दुल ने कीवी टीम की पारी के 40वें ओवर में यह रन लुटाए थे। इस ओवर में टॉम लैथम ने शार्दुल की गेंदों पर एक छक्का और फिर 4 चौके जमाए। इसी ओवर में लैथम ने अपना शतक भी पूरा किया था।

 इससे पहले तक न्यूजीलैंड टीम ने 39 ओवरों में 3 विकेट पर 216 रन बनाए थे। यहां से उसे जीतने के लिए 11 ओवरों में 89 रनों की जरूरत थी। ऐसे में टीम पर थोड़ा तो दबाव था। मगर शार्दुल के ओवर ने यह दबाव भी हटा दिया था।

इस ओवर के बाद न्यूजीलैंड टीम ने ऐसी रफ्तार पकड़ी, जिसने उसे आसानी से मैच जिता दिया। न्यूजीलैंड टीम ने 307 रनों के टारगेट के जवाब में 3 विकेट खोकर 47.1 ओवरों में ही 309 रन बनाते हुए मैच जीत लिया। टॉम लैथम को ही प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 104 गेंदों पर नाबाद 145 रनों की पारी खेली। 

उमरान ने 2 विकेट झटके

पहले वनडे में कप्तान शिखर धवन ने शार्दुल के अलावा 4 गेंदबाज आजमाए थे। इनमें तेज गेंदबाज उमरान मलिक 66 रन देकर सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। शार्दुल ने 9 ओवर में 63 रन देकर एक विकेट लिया। इनके अलावा किसी को भी विकेट नहीं मिला। अर्शदीप ने 8.1 ओवर में 68 रन लुटाए, जबकि युजवेंद्र चहल ने 67 रन लुटा दिए। वॉशिंगटन सुंदर ने सिर्फ 42 रन दिए।

 

 

और भी

फीफा फुटबॉल विश्‍वकप में स्‍वि‍टजरलैंड ने कैमरून को एक-शून्य से हराया

 कतर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कतर में फीफा फुटबॉल विश्‍वकप में ग्रुप-एच मे उरूग्‍वे और दक्षिण कोरिया के बीच मैच गोल रहित ड्रॉ रहा। इससे पहले ग्रुप-जी में स्‍वि‍टजरलैंड ने कैमरून को एक-शून्य से हरा दिया है। विश्व में पंद्रहवें नंबर की टीम स्‍वि‍टजरलैंड को 43वें स्थान पर मौजूद कैमरून ने जबरदस्त टक्कर दी। बेहद रोमांच से भरे इस मुकाबले में कैमरून ने आक्रामक खेल दिखाया और पहले हाफ में पांच बार गोल करने का प्रयास किया और दो दमदार टारगेट शॉट लगाए, लेकिन स्विट्जरलैंड ने सारे प्रयास विफल किए।

पहले हाफ में दोनों ही टीमें कोई गोल नहीं कर पाई। दूसरे हाफ में स्विट्जरलैंड के ब्रील एमबोलो ने 48वें मिनट में गोल कर अपनी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। फुटबॉल प्रेमियों को आज रात दो बड़े मुकाबले रात में देखने को मिलेंगे। ग्रुप-एच मे रात साढ़े नौ बजे क्रिस्टियानो रोनाल्डो की अगुवाई में पुर्तगाल का मुकाबला घाना से होंगा। ग्रुप-जी में देर रात साढ़े बारह बजे शीर्ष वरीयता प्राप्त ब्राजील की टीम का सामना सर्बिया से होगा। नेमार की अगुवाई में ब्राजील की बेहद युवा टीम मैदान पर उतरेगी।

 

 

और भी

क्रिस्टियानो रोनाल्डो पांच विश्व कप में गोल करने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बने…

 क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने अपनी आंखें बंद कीं, गहरी सांस ली और फिर वर्ल्ड कप इतिहास रच दिया। रोनाल्डो गुरुवार को 65वें मिनट में पेनल्टी लगाकर पांच विश्व कप में गोल करने वाला पहला पुरुष खिलाड़ी बन गए और घाना पर 3-2 की जीत दर्ज कर ली।

 

37 वर्षीय रोनाल्डो इस सप्ताह मैनचेस्टर यूनाइटेड में अपना अनुबंध समाप्त करने के बाद संभावित नए क्लबों में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाह रहे थे। पहले हाफ में दो अच्छे मौके गंवाने के बाद, वह घाना के डिफेंडर मोहम्मद सलीसु की पेनल्टी हासिल करने की चुनौती का सामना करने से चूक गए।

 

 

क्रिस्टियानो रोनाल्डो और उनकी पुर्तगाल की टीम ने एक रोमांचक मुकाबले में घाना को 3-2 से हराते हुए 3 पॉइंट्स के साथ विश्व कप में अपना खाता खोला लिया।

और भी

6वी सीनियर रॉकबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन

 अम्बिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। संभाग मुख्यालय अम्बिकापुर में 6वी सीनियर रॉकबॉल राष्ट्रीय प्रतियोगिता का समापन हो गया। तीन दिन तक चली इस नेशनल टूर्नामेंट में 10 राज्यों की टीम ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता का समापन गुरूवार को स्थानिय गॉधी स्टेडियम में किया गया। समापन में मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ 20 सूत्री क्रियान्वयन समिति के उपाध्यक्ष अजय अग्रवाल, नगर निगम के एमआईसी सदस्य द्वितेन्द्र मिश्रा, कांग्रेस ज़िला महामंत्री अरविंद सिंह गप्पू , मिथिलेश सिंह अधिवक्ता, सरगुजा हॉकी संघ से आशीष वर्मा ,रॉकबॉल फ़ेडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन डॉ प्रवीण रापरिया, शिक्षा विभाग के डिप्टी डायरेक्टर हेमंत उपाध्याय समेत अन्य अतिथि उपस्थित रहे।


22 नवंबर से 24 नवंबर तक स्थानिय गांधी स्टेडियम में आयोजित 6वीं रॉकबॉल सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में तीनों दिनों तक मेज़बान छत्तीसगढ़ के अलावा पंजाब , हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तरप्रदेश, विदर्भ, महाराष्ट्र, तेलंगाना , समेत 10 राज्य की टीम ने हिस्सा लिया। महिला पुरूष दोनो वर्ग में आयोजित इस नेशनल चैंपियनशिप में पुरूष वर्ग में पहले स्थान पर पंजाब दूसरे स्थान पर हिमाचल और तीसरे स्थान पर तेलंगाना की टीम रही। वहीं बालिका वर्ग में ये ख़िताब पंजाब की लड़कियों ने जीता , दूसरे स्थान पर मेज़बान छत्तीसगढ़ रही, तो वहीं तीसरे स्थान पर हरियाणा की टीम रही।

 
 
 
 
 
 
 



छत्तीसगढ़ रॉक बॉल एसोसिएशन और सरगुजा बास्केटबॉल संघ के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित मुख्य रूप से ख्वाजा अहमद, राष्ट्रीय कोच राजेश प्रताप सिंह, रजत सिंह, राजेश सिंह काकु, ए. डी दिवान, ज्ञानेश्वर, कमल किशोर निकुंज, रविन्द्र सिंह, सरगुजा जिला बास्केटबाल संघ के खिलाड़ी एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।

 

 

 

और भी

सुधा सिंह पुणे हाफ मैराथन के तीसरे सीजन के लिए बनी ब्रांड एंबेसडर

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बजाज आलियांज पुणे हाफ मैराथन का तीसरा संस्करण 27 नवंबर को होगा। पूर्व एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता और अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित सुधा सिंह को इस प्रतियोगिता का ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है। 3000 मीटर स्टीपलचेज इवेंट में दो बार ओलंपिक में शामिल होने वाली सुधा ने अपने 13 साल के अंतरराष्ट्रीय करियर में पद्मश्री पुरस्कार भी जीता है। उन्होंने भारत के लिए कई पदक जीते हैं।

कोरोना की वजह से यह इवेंट पिछेल साल नहीं हो सका था। दो साल बाद आयोजित हो रही इस प्रतियोगिता में हाफ मैराथन श्रेणी में राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने वाले पुरुष और महिलाओं को 10 लाख रुपये इनाम के रूप में दिए जाएंगे। इस प्रतियोगिता के बारे में बताते हुए एपीजी रनिंग और फिटपेज के सीईओ विकास सिंह ने कहा, बीएपीएचएम के लिए इस साल अपने ब्रांड एंबेसडर के रूप में भारत की सबसे बड़ी धावकों में से एक सुधा सिंह का होना वास्तव में एक सम्मान की बात है।

 

बीएपीएचएम एक समान अवसर की दौड़ है और हमें यकीन है कि सुधा की भागीदारी कई और महिलाओं को आगे आने और करियर के रूप में इसे चुनने के लिए प्रेरित करेगी। इससे भी बेहतर होगा अगर वह करियर बीएपीएचएम में शुरू होता है।

 

 

और भी

फीफा विश्व कप : जापानी खिलाड़ियों ने जीता मैच, दर्शकों ने जीता दुनिया का दिल...

 दोहा/नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फीफा विश्व कप 2022 में बुधवार को बड़ा उलटफेर हो गया। दोहा खलीफा इंटरनेशनल स्टेडियम में बुधवार को जापान ने ग्रुप E के मैच में जर्मनी को 2-1 से हराकर चौंका दिया। अर्जेंटीना पर सऊदी अरब की जीत के बाद कतर वर्ल्ड कप में एक और बड़ा उलटफेर है। जर्मनी ने 33वें मिनट पर पेनल्टी हासिल कर पहला गोल किया था। लेकिन दूसरे हाफ में शानदार वापसी करते हुए जापान ने पहले बराबरी की और फिर 83वें मिनट पर एक और गोल दाग कर बढ़त बना ली, जिसे उन्होंने अंतिम सिटी बजते तक कायम रखा। मैच में इलक्या गुंडोगं (Ilkay Gundogan) द्वारा स्कोरिंग की शुरुआत के बाद चार बार की चैंपियन टीम के लिए ये एक बड़ा झटका है।

इस मैच में पहले जापान के खिलाड़ियों ने अपने खेल से सभी का दिल जीता फिर जापानी फैंस ने अपनी अच्छी आदत से पूरी दुनिया को दीवाना बना दिया। यह मैच खत्म होने के बाद सभी फैंस स्टेडियम से निकल गए, लेकिन जापान के फैंस रुके रहे। उन्होंने नीले रंग के कचरे के बैग निकाले और उनमें पानी की खाली बोतलों के साथ स्टेडियम में नीचे गिरा हुआ खाना और बाकी कचरा भरने लगे। चंद मिनट के अंदर पूरा स्टेडियम फिर से चमचमा रहा था और नए मैच की मेजबानी के लिए तैयार दिख रहा था।


वहीं, जापान के खिलाड़ियों ने भी अपना ड्रेसिंग रूम पूरी तरह से साफ किया। फीफा ने इसकी फोटो अपने ट्विटर पर शेयर कर बताया कि जापान के खिलाड़ियों ने अपना ड्रेसिंग रूम पूरी तरह से साफ और व्यवस्थित करके छोड़ा।

 



जापानी फैंस की सफाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दुनियाभर में जापान के फैंस और वहां की संस्कृति की तारीफ हो रही है। फीफा विश्व कप की मेजबानी के जरिए कतर अपनी संसकृति और धर्म को दुनियाभर में दिखाना चाह रहा है और अपनी अच्छी छवि बनाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन जापान के फैंस ने कुछ मिनट की मेहनत कर अपनी संस्कृति की छाप पूरी दुनिया पर छोड़ी है।

जापान की एक महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में महिला ने कहा "हम कभी नहीं छोड़ते, जापानी कभी कचरा नहीं छोड़ते। हम जगह का सम्मान करते हैं।” यह वीडियो उमर फारूक नाम के एक व्यक्ति ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। एक अन्य व्यक्ति ने कहा कि वे लाइमलाइट हासिल करने के लिए ऐसा नहीं करते हैं। यह वीडियो शेयर करते हुए फारूक ने उरबी में लिखा "कुछ ऐसा जो आपने विश्व कप के उद्घाटन से नहीं देखा है।"

 

 

और भी

3 दिवसीय खेल प्रतियोगिताओं का आगाज, 1163 खिलाडी ले रहे हिस्सा

 दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक 2022 का जिला स्तरीय तीन दिवसीय पारम्परिक खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के खेल मैदान में शुरू हुआ। चारों विकासखण्ड के 1163 खिलाड़ी हिस्सा लेकर आपने पारम्परिक खेल प्रतिभाओं का उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगें। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित दन्तेवाड़ा विधायक श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा ने मां दन्तेश्वरी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक की शुरुआत की। विधायक श्रीमती देवती कर्मा ने सभी खिलाड़ियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी और कहा कि जिन खेलों को हम भूल चुके थे, वे छत्तीसगढ़ शासन के प्रयासों से फिर से खेले जा रहे हैं। खेल में हार जीत होता ही हैं इसे खेल भाव से खेलना चाहिए। इन खेलों में सभी वर्गों के लोगों में खेलने की उत्सुकता दिख रही है। तत्पश्चात सभी खिलाड़ियों को खेल के लिए शपथ भी दिलाया गया। विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि ने पिट्ठुल, गिल्ली-डंडा के खेल स्वयं खेल कर जिला स्तरीय खेल प्रारंभ किया।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री की मंशानुरूप विलुप्त हो रहे पारंपरिक खेलो को मंच दिया जा रहा है। जहां आज ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों से लोग उभर कर अपनी खेल में प्रतिभा दिखाने आगे आ रहे हैं। आज ग्राम स्तर से शुरू हुआ यह खेल जिला स्तर तक पहुंचा है, जहां खिलाड़ियों ने विभिन्न स्तरों में जीत हासिल कर आज जिला स्तरीय छत्तीसगढि़या ओलंपिक में अपना जौहर दिखाएंगे। जिला स्तर खेल के पहले दिन खिलाड़ियों ने प्रदेश के 14 पारंपरिक खेलों जैसे-कबड्डी, रस्साकशी, बिल्लस, संखली, गिल्ली-डंडा, फुगड़ी, बांटी, भौंरा और पिट्ठुल खेलों पर प्रतिस्पर्धा कराई जा रही है। खिलाड़ियों के बीच जीत हासिल करने का उत्साह दिख रहा है। इन खेलों में विजेता प्रतिभागी अब संभाग स्तरीय खेलों में अपना दमखम दिखाएंगे। इस दौरान विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती सुनीता भास्कर, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष श्रीमती पायल गुप्ता, अन्य जनप्रतिनिधिगण, डीआईजी कमलोचन कश्यप, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, जिला पंचायत सीईओ ललितादित्य नीलम, एसडीएम कुमार बिश्वरंजन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।

और भी

पॉवर कंपनी में अंतर क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता का आगाज 26 को

दस टीमों के बीच होंगे मुकाबले, 28 को होगा फाइनल

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनी में अंतर क्षेत्रीय फुटबाल प्रतियोगिता 26 नवंबर से शुरू हो रही है। पॉवर कंपनी की वार्षिक खेल प्रतिस्पर्धाओं के क्रम में फुटबाल प्रतियोगिता रायपुर क्षेत्र की मेजबानी में आयोजित की जा रही है।अंतरक्षेत्रीय प्रतियोगिता में प्रदेशभर की दस टीमें हिस्सा ले रही हैं। इसमें रायपुर क्षेत्र , रायपुर सेन्ट्रल , बिलासपुर , दुर्ग , जगदलपुर, अंबिकापुर, कोरबा ( पूर्व) , कोरबा ( पश्चिम), मड़वा एवं राजनांदगाँव की टीमें शामिल हैं। शनिवार को सुबह आठ बजे प्रतियोगिता प्रारंभ होगी। प्रतियोगिता के सभी मैच स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कोटा में खेले जाएंगे। 26 और 27 नवंबर को टीमों के बीच ग्रुप मुकाबले होंगे। 28 नवंबर को सेमीफाइनल तथा फाइनल मैच खेले जाएंगे।  

 

 

और भी

राजकीय गीत के साथ हुआ छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का शुभारंभ

 कलेक्टर महोबे और जिला पंचायत सीईओ अग्रवाल ने प्रतिभागियों को उत्साह बढ़ाया

कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कवर्धा के आउटडोर स्टेडियम और पीजी कॉलेज मैदान में एक दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल का आयोजन किया गया। खेल के शुभारंभ अवसर पर कलेक्टर जनमेजय महोबे, जिला पंचायत सीईओ संदीप अग्रवाल शामिल हुए और प्रतिभागियों को मनोबल बढ़ाया। छत्तीसगढ़ियां ओलंपिक खेल में राज्य के 14 लोक पारंपरिक खेल को शामिल किया गया है। राजकीय गीत अरपा पैरी के धार.. महानदी हे अपार की स्तूति के साथ एक दिवसीय खेल प्रतियोगिता का विधिवत शुभांरभ हुआ। इस प्रतियोगिता में जिले के सभी कवर्धा, बोडला, पंडरिया और सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के प्रतिभागी शामिल हुए। इस खेल प्रतियोगिता में 14 खेलो को शामिल किया गया है, सभी खेलों के प्रतिभागियों को तीन वर्गों में विभाजित किया गया हैं, जिसमें शून्य से 18 वर्ष बालक, बालिका, 18 वर्ष से 40 वर्ष युवक एवं युवती, 40 वर्ष से अधिक महिला एवं पुरूष शामिल है।

छत्तीसगढ़ में पारंपरिक खेलों को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मंशानुरूप छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आयोजन किया जा रहा है। पारंपरिक खेलों में शामिल होने को लेकर प्रतिभागियों को उत्साह देखते ही बनता है। घरेलू महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग भी इस ओलंपिक में बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में 14 खेलों को शामिल किया गया है। इसके तहत दलीय खेल में गिल्ली डंडा, पिट्टुल, संखली, लंगड़ी दौड़, कबड्डी, खो-खो, रस्साकसी, बाटी (कंचा) और एकल खेल में बिल्लस, फुगड़ी, गेड़ी दौड़, भंवरा, 100 मी. दौड़ तथा लंबी कूद की प्रतिस्पर्धाएं आयोजित की जा रही हैं। 6 चरणों में आयोजित किए जा रहे छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में लेवल-01 राजीव युवा मितान क्लब  एवं  लेवल- 02 जोन स्तर के सफल आयोजन के बाद लेवल-03 विकासखंड एवं नगरीय क्लस्टर स्तर और इसके बाद राज्य स्तर पर प्रतियोगिताएं होंगी।

 


 
लगातार 42 मीनट तक फुगड़ी खेल कर स्नेहा ने सभी को चौका दिया
छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेल में उस समय रोमांचक माहौल बन गया जब सहसपुर लोहारा विकासखण्ड के स्नेहा ने फुगड़ी प्रतियोगिता में लगातार 42 मीनट तक फुगड़ी की। स्नेहा ने 42 मीनट फुगड़ी खेल कर इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया। वही पंडरिया के ग्राम कामठी की बैगा बच्ची अंचल मेरावी ने 41 मीनट 20 सेंकड तक फुगड़ी खेल कर दूसरे स्थान प्राप्त किया। इस प्रतियोति कें इसे अलावा दो और प्रतिभागीय शामिल हुए। कलेक्टर जनमेजय महोबे ने सभी प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर संयुक्त कलेक्टर एवं प्रभारी खेल अधिकारी दिप्ती गौते, कवर्धा एसडीएम पी.सी. कोरी, जिला शिक्षा अधिकारी एम. के गुप्ता, मुख्य नगर पालिका अधिकारी नरेश वर्मा, सर्व जनपद सीईओं सहित अधिकारी, खिलाडी उपस्थित थे।

और भी

इस खिलाड़ी के बारे में सवाल पर भड़के कप्तान हार्दिक पंड्या...

 न्यूजीलैंड (छत्तीसगढ़ दर्पण)। टी 20 विश्व कप में हार के बाद भारत इस समय न्यूजीलैंड के साथ टी 20 और वनडे मैचों की सीरीज खेल रही है। इस सीरीज में बड़े खिलाड़ियों को आराम दिया गया है और हार्दिक पांड्या इस सीरीज में कप्तानी कर रहे हैं। भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन की बदौलत 1-0 से टी 20 सीरीज अपने नाम कर ली है। 

पहले और तीसरे मैच का रोमांच बारिश ने बिगाड़ दिया जसकी वजह से पहला मैच रद्द करना पड़ा और तीसरा मैच में आधी पारी के बाद मैच टाई कर दिया गया था। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में संजू सैमसन एक भी मुकाबले में प्लेइंग 11 का हिस्सा नहीं बने जिसके बाद उनके फैंस ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जताई थी। न्यूजीलैंड दौरे पर टीम इंडिया के कप्तान हार्दिक पांड्या ने अब इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

 

हार्दिक ने सीरीज जीतने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस किए और कहा, 'पहली बात तो बाहर कौन क्या बोल रहा है उससे हमारे लेवल पर कोई फर्क नहीं पड़ता। उन्होंने कहा कि ये मेरी टीम है, कोच और मुझे जो ठीक लगेगा, जो साइड हमें चाहिए होगा, हम उसके साथ मैदान पर उतरेंगे। बहुत समय है सबको मौका मिलेगा और जब मौका मिलेगा लंबा मिलेगा। अगर बड़ी सीरीज होती, ज्यादा मैच होते तो मौके ज्यादा होते, लेकिन यह छोटी सीरीज थी। भारतीय कप्तान ने कहा कि मैं ज्यादा बदलाव में विश्वास नहीं करता हूं और आगे भी नहीं करूंगा। '

 

हार्दिक ने टीम में ज्यादा गेंदबाजी के विकल्प पर बोलते हुए कहा, 'जैसे मुझे छह बॉलिंग ऑप्शन चाहिए थे और वह चीज इस टूर में आई है, जैसे दीपक हुड्डा ने गेंदबाजी की है. उन्होंने कहा कि थोड़ा-थोड़ा करके अगर ऐसे ही बल्लेबाज गेंदबाजी करेंगे तो आपके पास बहुत सारे मौके होंगे विरोधी टीम को सरप्राइज करने का.'

 

 

और भी

सॉफ्टबॉल नेशनल चैंपियनशिप में फिर दम भरेंगे बीजापुर के खिलाड़ी

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। नेशनल सब जूनियर सॉफ्टबॉल प्रतियोगिता जो कि 25 से 29 नवंबर आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले में आयोजित होगी जिसमें छत्तीसगढ़ की राज्य की टीम हिस्सा लेगी। छत्तीसगढ़ राज्य की टीम में बालक वर्ग से तेजस मोहित रायपुर, राकेश करती आशीष तेलम बीजापुर, साकेत चंद्रहास रायगढ़ से आर्यन चांपा सोनम भुवनेश्वर कबीरधाम से जयंत आयुष मुंगेली से संदीप नरेंद्र साहू बेमेतरा से एवं बालिका वर्ग में भोली रेशमा हीना यशोदा बेमेतरा से मीनू मनीषा ज्योति स्मिता बीजापुर से आनिया चंद्रकांता जांजगीर से चांदनी सुरभि कबीरधाम से और माधुरी शानू मीनाक्षी पद्मिनी रायपुर से राज्य की टीम में चयनित हुए हैं। बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी से बालक और बालिका को मिलाकर राज्य की टीम में 6 खिलाड़ियों ने अपने उत्कृष्ट  खेल के बदौलत टीम में जगह बनाई। बीजापुर स्पोर्ट्स एकेडमी के सॉफ्टबॉल खिलाड़ी राकेश करती का यह सातवां नेशनल होगा।

विधायक एवं बस्तर विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष  विक्रम शाह मंडावी एकलेक्टर राजेन्द्र कुमार कटारा, जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू और प्रभारी फागेश सिन्हा एवं हेड कोच श्रम निरीक्षक सोपान करनेवार उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए टीम को हार्दिक बधाइयां दी है।

और भी

जिला स्तरीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक का आगाज, दो दिनों तक होगी प्रतियोगिता

जिले भर से चयनित होकर 8 सौ से अधिक खिलाड़ी हुए शामिल

 बीजापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ शासन के विशेष पहल पर पारंपरिक खेलों के संरक्षण एवं संर्वधन हेतु छत्तीसढ़िया ओलंपिक का आयोजन प्रदेश भर में हो रहा है। जिला बीजापुर में 23 एवं 24 नवंबर तक दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता का आयोजन मिनी स्टैडियम में शुभारंभ हो गया है। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर राजगीत के साथ खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। प्रतियोगिता के शुभारंभ से पूर्व स्कूली छात्राओं द्वारा छत्तीसगढ़ की संस्कृति पर आधारित गीत पर नृत्य की प्रस्तुति दी तत्पश्चात खेल प्रतिस्पर्धा का शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष शंकर कुड़ियम ने प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल को छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा को जीवंत रखने के इस अभिनव पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और जिले भर से चयनित होकर आए खिलाड़ियों को खेल भावना का परिचय देते हुए निर्णायकों के दिशा.निर्देश का पालन करने की अपील की। विशिष्ट अतिथि जिला पंचायत उपाध्यक्ष कमलेश कारम, कृषक कल्याण बोर्ड एवं जिला पंचायत सदस्य बसंत राव ताटी, बस्तर विकास प्राधिकरण एवं जिला पंचायत सदस्य श्रीमती नीना रावतिया ने भी सभी खिलाड़ियों   का उत्साहवर्धन करते हुए शुभकामनाएं दी।



तत्पश्चात छत्तीसगढ़ राज्य युवा आयोग के सदस्य प्रवीण डोंगरे ने नियम अनुशासन एवं खेल भावना से खेलने के लिए सभी खिलाड़ियों को शपथ दिलाई। जिला खेल अधिकारी फागेश सिंहा ने बताया जिले भर में आयोजित होने वाली छत्तीसगढ़िया ओलंपिक जिला स्तर का आयोजन चौथे चरण पर हो रहा है। सबसे पहले राजीव युवा मितान द्वारा क्लस्टर स्तर पर उसके बाद जोन स्तर पर, फिर विकासखण्ड स्तर पर अब जिला स्तर पर आयोजन हो रहा है, जिसमें 3 वर्गों में प्रतिभागी महिला एवं पुरूष शामिल हैं, सभी स्तर पर 12 हजार से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़िया ओलंपिक में छत्तीसगढ़ राज्य के विलुप्त होते 14 प्रकार के खेलों को शामिल किया गया है। जिसमें एकल एवं सामूहिक खेल शामिल है। गिल्ली डंडा, भौरा, बाटी, बिल्लस, पिट्ठूल, गेड़ी दौड़, खो.खो, कबड्डी, रिलेरेस, लंबी दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, तवा फेंक जैसे प्रमुख खेलों को शामिल किया गया है।

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक के इस गरिमामयी आयोजन पर छत्तीसगढ़ खाद्य आयोग के सदस्य इम्तियाज खान, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती पार्वती कश्यप, जनपद अध्यक्ष श्रीमती बोधी ताती, उपाध्यक्ष सोनू पोटाम, जिला पंचायत सीईओ रवि कुमार साहू, अपर कलेक्टर पवन कुमार प्रेमी, उप संचालक पंचायत गीत कुमार सिन्हा सहित जनप्रतिनिधि, अधिकारी.कर्मचारी, मीडिया प्रतिनिधि, खेल शिक्षक, खिलाड़ियों सहित नागरिक उपस्थित थे।

 

 

और भी

छत्तीसगढ़िया ओलंपिक : जिला स्तरीय खेलों का हुआ आगाज, 1500 से अधिक प्रतिभागी ले रहे है हिस्सा

 बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। स्थानीय जिला मुख्यालय स्थित खेल स्टेडियम में आज जिला स्तरीय तीन दिवसीय छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों का आगाज़ हुआ। उक्त मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय,विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ पाठ्यपुस्तक निगम अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी, जीव जन्तु बोर्ड के अध्यक्ष विद्याभूषण शुक्ल , जिला पंचायत अध्यक्ष राकेश वर्मा, हितेन्द्र सिंह ठाकुर,रूपेश ठाकुर, कलेक्टर रजत बंसल,जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा,अपर कलेक्टर राजेन्द्र गुप्ता सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि चंद्रदेव राय ने कहा की सरकार छत्तीसगढ़िया ओलंपिक खेलों के माध्यम से हर वर्ग को राज्य की पारंपरिक खेलों से जोड़ने का प्रयास कर रही है। इसी तरह अतिथि शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रयास से आज हमारे राज्य के पारंपरिक खेलों को फिर से एक नयी पहचान मिली है। आज बच्चे हो या बुजुर्ग महिला हो या पुरूष सभी बड़े उत्साह से खेलो में हिस्सा ले रहे है।

उक्त मौके पर जनप्रतिनिधियों ने रस्सा कस्सी में जोर आजमाइश करते हुए खेलों का शुभारंभ किया। संसदीय सचिव एवं बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय सहित कलेक्टर रजत बंसल ने स्वयं गिल्ली डंडा खेलकर खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन किया। जिला पंचायत सीईओ गोपाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि 23,24 एवं 25 नवम्बर तक जिला स्तरीय छत्तीसगढ़ीया ओलम्पिक का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें 14 विभिन्न वर्गाे के लगभग 1500 से अधिक खिलाड़ी भाग ले रहे है। इस मौके पर सभी जनपद सीईओ सहित खेल अधिकारी प्रीति बंछोर भी उपस्थित रही।

 

 

और भी

फीफा फुटबॉल विश्‍व कप में अमरीका और वेल्‍स के बीच मुकाबला एक-एक गोल से ड्रॉ रहा

वाशिंगटन (छत्तीसगढ़ दर्पण)। फीफा फुटबॉल विश्‍व कप में ग्रुप-बी में अमरीका और वेल्‍स के बीच मुकाबला एक-एक गोल से ड्रॉ रहा। वहीं, नीदरलैंड ने ग्रुप ए में सेनेगल को 2-0 से और इंग्लैंड ने ग्रुप-बी में ईरान को 6-2 से हराया। प्रतियोगिता में आज चार मैच खेल जाएंगे। ग्रुप-सी में दोपहर साढे तीन बजे अर्जेंटिना का मुकाबला सऊदी अरब से और ग्रुप-डी में शाम साढ़े छह बजे डेनमार्क का सामना टिनिशिया से होगा। ग्रुप-सी में रात साढ़े नौ बजे मैक्सिको और पौलेंड तथा ग्रुप-डी में रात साढे 12 बजे फ्रांस और ऑस्‍ट्रेलिया आमने-सामने होंगे।

 

 

और भी