क्राइम पेट्रोल

घर के बाहर खड़ी स्कूटी की चोरी में शामिल आरोपी गिरफ्तार

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस ने घर के बाहर खड़ी स्कूटी की चोरी में शामिल आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है। ये मामला तोरवा थाना का है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दीपक यादव के रूप में की है। 

 

प्रार्थी बी. श्रीनिवास राव ने हाल ही में पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि इसी साल अगस्त में घर के सामने खड़े स्कुटी को अज्ञात आरोपी ने चुरा लिया था। 

मुखबिर से मिली जानकारी के आधार पर आरोपी को रायपुर से पकड़ा गया और आरोपी के कब्जे से चोरी की गयी स्कुटी को जप्त किया।

 

 

और भी

अवैध शराब की बिक्री करने वाला गिरफ्तार

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। अवैध महुआ शराब की बिक्री करने वाले को कोरबा पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  ये मामला कोरबा कोतवाली थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस ने बताया कि अवैध शराब बेचने वाले आरोपी की पहचान मोहित कुमार के रूप में हुई है। पुलिस ने आगे बताया कि आरोपी अपने घर में ही अवैध रूप से महुआ शराब बनाकर बिक्री करता है। मुखबिर से सुचना के आधार पर आरोपी को पकड़ा गया और उसके कब्जे से  8 लीटर शराब जप्त किया। 

 
और भी

करोड़ों की ठगी करने वाली कंपनी के 4 डायरेक्टर गिरफ्तार...

 बलौदाबाजार-भाटापारा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। करोड़ों की ठगी कर फरार चिटफंड कंपनी कर 4 डायरेक्टरों को बलौदाबाजार पुलिस ने गिरफ्तार किया है। चारों आरोपियों को धौलपुर जेल राजस्थान से न्यायालयीन प्रक्रिया के तहत गिरफ्तार किया गया है। आरोपी गरिमा रियल स्टेट के नाम से कंपनी का संचालन करते थे। बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में ही इस कंपनी के खिलाफ 27 करोड़ 61 लाख 80 हजार रकम वापसी के लिए 9312 लोगों ने आवेदन दिए हैं। इसके पूर्व में भी इस चिटफंड कंपनी के 2 आरोपी डायरेक्टरों को गिरफ्तार किया जा चुका है।


आरोपियों के नाम
शिवराम पिता माधव सिंह कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी जमालपुर थाना कलौरी जिला धौलपुर राजस्थान
जितेंद्र पिता रामनाथ कुशवाहा उम्र 33 वर्ष निवासी जमालपुर थाना कलौरी जिला धौलपुर राजस्थान ।

 


बनवारी लाल पिता हरिबाबू लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी बहरावती थाना कलौरी जिला धौलपुर राजस्थान


विजेंद्र पाल पिता वीर सिंह उम्र 46 वर्ष निवासी उम्मेदीनगर पदमा राजाखेड़ा जिला धौलपुर राजस्थान

 

 

 
और भी

फेक कॉल कर ठग रहे साइबर गिरोह के 8 युवक और 14 युवतियां पकड़ाई,

 रायगढ़ (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के विभिन्न थानों में पंजीबद्ध ऑनलाइन ठगी के मामलों में अज्ञात आरोपियों की पतासाजी के लिये पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के कुशल मार्गदर्शन, एडिशनल एसपी संजय महादेवा के पर्यवेक्षण पर सायबर सेल व थाना के स्टाफ की गठित अलग-अलग पुलिस टीमें पिछले कुछ दिनों से दिल्ली, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल में दबिश   दबिश दे रही हैं।जिसमें पुलिस को थाना कोतवाली, थाना लैलूंगा एवं थाना पुसौर के मामलों में बड़ी सफलता हाथ लगी है, जिले की एक टीम अभी भी दिगर प्रांत में आरोपियों की पतासाजी पर है।

सीएसपी रायगढ़ अभिषेक उपाध्याय के नेतृत्व में गठित 15 सदस्यीय टीम द्वारा करीब एक सप्ताह से पश्चिम बंगाल के विभिन्न ठिकानों पर दबिश के क्रम में अंतर्राज्यीय साइबर ठगों गिरोह के मूल ठिकाने पर सुनियोजित तरीके से छापेमार कार्रवाई की गई है।, जिसमें पुलिस टीम के हाथ ऑनलाइन ठगी के  में शामिल आरोपित 8 युवक और 14 युवती हाथ  आईं हैं।

 

रायगढ़ की पुसौर पुलिस द्वारा एडिशनल चीफ मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोलकाता के न्यायालय से थाना पुसौर के ऑनलाइन ठगी मामले में वांछित इन 22 आरोपियों का ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी पेश किया गया जिसमें 8 आरोपी युवकों का न्यायाधीश द्वारा ट्रांजिट रिमांड दिया गया तथा 14 आरोपित युवतियों को सशर्त अंतरिम बेल का लाभ देकर ट्रांजिट रिमांड खत्म होने की अवधि के पूर्व रायगढ़ न्यायालय में उपस्थित होने क़ा आदेश दिया गया है। सभी 22 आरोपियों को पुसौर के धोखाधड़ी मामले में न्यायिक रिमांड पर पेश किया जावेगा।

थाना पुसौर का पंजीबद्ध अपराध का संक्षिप्त विवरण

जानकारी के मुताबिक थाना पुसौर के अपराध क्रमांक 357/2022 धारा 420 आईपीसी के प्रार्थी आदित्य मिश्रा निवासी ग्राम महलोई थाना पुसौर द्वारा थाना पुसौर में 8 सितंबर 2022 को एक लिखित आवेदन देकर धोखाधड़ी  की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। जिसके अनुसार उसे अगस्त माह में 3 अलग-अलग मोबाईल नंबरों से अज्ञात व्यक्ति (साइबर ठग) कॉल कर गांव में एयरटेल कंपनी का टावर लगाने के संबंध में चर्चा कर घर व प्लाट चाहिये बोला था और घर व प्लाट के एवज में प्रति माह 15,000 रूपये किराया व बोनस तौर पर 15 लाख रूपये एक साथ देने का लालच दिया था । ऐसा कहकर ठगों ने डाक्यूमेंट्स तैयार करने, इंश्युरेंस, NOC व मटेयिल के लिए रूपये जमा करना होगा कहकर कुल 1,82,460 रूपये जमा कराकर धोखाधड़ी की थी ।

पुलिस की रेड कार्रवाई

एसपी अभिषेक मीना द्वारा एडिशनल एसपी संजय महादेवा एवं सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय को मामले की सूक्ष्मता से जांच पड़ताल के निर्देश दिए गए और साइबर सेल प्रभारी एसआई कमल किशोर पटेल को पीड़ित को जिन नंबरों से कॉल कर रुपयों की ठगी की गई थी उन नंबरों को सर्विलांस में रखकर इनपुट निकालने का  काम सौंपा गया।

सीएसपी रायगढ़ अभिनव उपाध्याय केवल 6 संदिग्ध नंबर के धारकों की पतासाजी के लिए पुलिस टीम लेकर पश्चिम बंगाल रवाना हुए। टीम को पुलिस अधीक्षक मीना मार्गदर्शन कर रहे थे। उन्होंने साइबर सेल को आवश्यक जानकारियां टीम को शेयर करने कहा गया था। रायगढ़ पुलिस स्थानीय कोलकाता जोरासांकी पुलिस की मदद से जोरासांकी मेट्रो के गेट परबड़ी सूझबूझ से रेड कर आरोपी शमसूद हुसैन (19 साल) निवासी बेलगछिया रोड़ कोतकाता को हिरासत में लिया गया। आरोपी शमसूल पुलिस की कड़ी पूछताछ में बताया कि उसका ऑफिस उसी लोकेशन में संचालित है जहां तक पुलिस पहुंच रही थी और एग्जैक्ट लोकेशन नहीं मिलने से आरोपीं  पकड़ में नहीं आ रहे थे।।

आरोपियों का  वारदात करने का तऱीका 

आरोपी शमसूल हुसैन नें  बताया कि उस बिल्डिंग के दो कमरों को उनका परिचित (कॉल सेंटर के दोनों संचालक) किराए में लेकर अवैध तरीके से कॉल सेंटर चला रहे हैं । इस कॉल सेंटर में  ठगी का गिरोह चलाया जा रहा है । ये लोग पूरे भारत में लोगों को मोबाइल टावर लगाने के नाम पर कॉल कर ठगते हैं। सभी का अलग-अलग कार्य हैं, ऑफिस में मैनेजर- गोपाल कंडारऔर दीपिका मंडल तथा टीम लीडर- बीना साव उर्फ़ डाली, मधु यादव, जूली सिंह, स्नेहा पाल, पूजा राय है तथा उनके साथ – राम कुमार साव, पूजा सिंह, विशाल सेठ, पिंकी राजभर, पूजा पासवान, पूजा शर्मा, रिंकी साव, इंद्रोजीत दास, पूजा दास, अंकु गुप्ता, अनिल शाह, कामिनी पोद्दार, प्रियंका चौधरी, रोहित साव सभी लोगों को ठगी करने में माहिर हैं। ऑफिस के स्टाफ दो अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुप बनाए हैं – जिसमें एक “राधे-राधे” और दूसरा “नेवर गिव अप ग्रुप” है इनके सीनियर के कहने पर सभी आरोपीगण प्रतिदिन 250 से 300 लोगों को कॉल करते हैं और अपना-अपना डायरी मेंटेन करते हैं कि कस्टमर से कितने रुपए प्राप्त हुए किन से क्या डॉक्यूमेंट लेना है।

इन सब का जिक्र उस डायरी में होता था। सभी अलग-अलग नामों से लोगों को कॉल करते थे। आरोपी शमसूल बताया कि उसके सीनियर गूगल से सीरीज नंबर लेकर इन्हें मुहैया कराते थे और उन नंबरों पर कॉल कर लोगों को अपने झांसे में लेना होता है । ये लोग सबसे पहले कॉलर से टावर लगाने के नाम पर लुभावनी स्कीम बताते थे जिसमें उनसे पूछा जाता था कि क्या उनके पास 10X10 का जमीन है किसके अधिकार की जमीन है। उसके बाद जमीन पर टावर लगाने की फ्रॉड स्कीम बताकर प्रलोभन देते थे कि इन्हें 10 साल के लिए 15,00,000 रुपए देंगे, ₹12,000 प्रतिमाह किराया देंगे तथा घर के एक पढ़े-लिखे सदस्य को 10 से 15,000 की नौकरी भी दी जाएगी। जब कॉलर राजी हो जाता था तब उन्हें कमर्सियल लायसेंस, इंश्युरेंस, NOC आदि के नाम पर ड्क्युमेंट व रूपये मांगे जाते थे।

 

इनके पास केवल एक स्मार्टफोन मोबाइल नंबर 8902251001 है जो उनके कॉल सेंटर में रखा है। इस स्मार्टफोन का इस्तेमाल व्हाट्सएप के जरिए डॉक्यूमेंट मंगाने का होता था। कस्टमर इनके लुभावने स्कीम में आ जाने पर उन्हें अपने सीनियर कॉल सेंटर के दोनों संचालक, मधु, गोपाल, स्नेहा, बिना उर्फ डाली, दीपिका मंडल, पूजा राय आदि हैंडल करते थे। इनका कहना है कि हर 5 में से एक व्यक्ति इनके झांसे में आता है। सीएसपी पूरी जानकारी लेने के बाद एसपी मीना को अवगत कराये। एसपी मीना रेड का समय निर्धारित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया व टीम को गोपनियता बरतने की समझाईश दी । पुलिस टीम स्थानीय जोरासांकी पुलिस को लेकर 3 अलग-अलग टीमें बनाकर शमसुल हुसैन को लेकर सुभाष नगर रोड दक्षिण दमदम के एक पुराने बिल्डिंग के दो कमरों में संचालित हो रहे अवैध कॉल सेंटर के बाहर पहुंची। टीम बाहर जाने के रास्तों को ब्लॉक कर एकाएक सीएसपी अपनी टीम लेकर कमरे तक पहुंचे।

 

सबसे पहले एक कमरे को बाहर से बंद कर दौड़कर दूसरे कमरे तक पहुंचे। इतने में बंद कमरे में अंदर रहे युवक युवती मामले को भापकर स्वयं दरवाजे को अंदर से बंद कर अपने मोबाइल व कुछ सामग्रियों को खिड़की से नीचे फेंक रहे थे। तत्काल एक आरक्षक बिल्डिंग के नीचे जाकर सामानों को नाली में जाने से बचाया। तब सीएसपी दोनों कमरों में स्टाफ के साथ जाकर अपने नियंत्रण में लिये स्थानीय पुलिस की मदद से कॉल सेंटर में काम कर रहे 14 लड़की व 8 लड़कों को उनके हितबध्द्ध साथियों के काफी विरोध के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ कर आरोपियों से घटना में प्रयुक्त आफिस तथा उनके स्वयं के निज़ी  प्रयोग के 44 मोबाइल तथा सभी आरोपियों के डायरियां जप्त की गईं  है।

 

जांच में पता चला कि कॉल सेंटर के संचालक के बैंक अकाउंट में कोई रकम नहीं रखता था वह अपने परिचितों को धोखे में रखकर उनके आईडी पर बैंक अकाउंट खोल कर उनका एटीएम, चेक बुक वगैरह उपयोग कर रहा था और कस्टमर से फोन पे, गूगल पे तथा बैंक अकाउंट के माध्यम से रुपए प्राप्त करता था।

आरोपियों के जप्त मोबाइल में लगे सिम का कॉल रिकॉर्ड निकालकर साइबर सेल की टीम द्वारा उन नंबरों से किए गए कॉल की जानकारी लेने पर छत्तीसगढ़ राज्य के दुर्ग, कोरबा, खैरागढ़, धमतरी, कबीरधाम तथा मध्य प्रदेश, राजस्थान, बिहार, उत्तर प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल में आरोपियों द्वारा ठगी की जानकारी मिली है जिसमें ठगी की रकम एक करोड़ से अधिक रुपए का होना पता चला है। रायगढ़ पुलिस आरोपी के मुंबई, कोलकाता, त्रिपुरा आदि स्थानों में खोले गए 9 बैंक अकाउंट फ्रीज कराए गए हैं। पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा के दिशा निर्देशन पर संबंधित जिलों के पुलिस अधीक्षकों से संपर्क कर उन्हें पत्राचार कर मामले की जानकारी दी गई है। फरार कॉल सेंटर के संचालक की खोज में पुलिस की एक टीम लगी हुई है।

 

 

और भी

रेलवे सुरक्षा बल ने ट्रेन में चोरी करने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। ऑपरेशन "यात्री सुरक्षा" के तहत, मंडल टास्क टीम, रेसुब पोस्ट रायपुर व जीआरपी के साथ यात्री सामान की चोरी में संलिप्त 1आरोपी को गिरफ्तार किया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार 20 नवंबर को सुबह 11.30 बजे रेसुब पोस्ट रायपुर प्रभारी एम.के. मुखर्जी, मंडल टास्क टीम रेसुब प्रभारी उपनिरीक्षक सनातन थानापति, प्र आ. व्ही सी बंजारे,आ.देवेश सिंह जीआरपी रायपुर के सउनि राजेंद्र सिंह पटेल, प्रआर दीपक मिश्रा के साथ रेलवे स्टेशन रायपुर के 1ए प्लेट फार्म के सामने चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति को मोबाइल बेचने के फिराक में ग्राहक की तलाश करे संदेह के आधार पर पकड़ा। पूछताछ करने पर अपना नाम पता- अमर कुम्हार उर्फ रिंकू तंतुबाय, पिता-राजाराम कुम्हार, उम्र-26 साल, निवासी-ग्राम पोढ़ालैंड, बन्नी ब्रिज चाय बागान, थाना-अलगापुर, जिला-हैलाकंडी (असम) वर्तमान हाल पता खाल बाड़ा मंदिर के पास, थाना गुढियारी, जिला रायपुर छत्तीसगढ़ और बताया। आगे पूछताछ में उसने एक माह पूर्व सरस्वती नगर रेलवे स्टेशन और रायपुर स्टेशन के बीच खडी गाड़ी संख्या 20847 दुर्ग-उधमपुर एक्सप्रेस के स्लीपर कोच से एक महिला यात्री का हाथ में रखा मोबाइल छीन कर चोरी करना स्वीकार किया और आज बेचने के फिराक में था बताया। उसके पास से एक वन प्लस नोर्ड मोबाइल ब्लू रंग का मिला जिसका कीमती 27999/- रुपया मोबाइल का आईएमईआई मिलान करने पर जीआरपी थाना रायपुर में दर्ज अपराध क्रमांक-132/2022 धारा-379 आईपीसी दिनांक 26-10-2022 में संलग्न कर न्यायालय रायपुर के समक्ष पेश किया गया।

 

 

और भी

CG : लेडी डॉन शबाना के बेटे ने युवक को मारा चाकू, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती ...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी रायपुर में एक बार फिर से चाकूबाजी की घटना से सनसनी फ़ैल गई है। टिकरापारा थाना क्षेत्र में देर रात चाकूबाजी हुई जिससे पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई। बताया जा रहा है कि लड़के को चाकू मारने वाला आरोपी लेडी डॉन शबाना का बेटा है। लेडी डॉन शबाना के बेटे रिहान ने घर में घुसकर युवक को चाकू मार दिया है। 

घायल युवक का नाम शुभांश बताया जा रहा है। घायल युवक को गंभीर अवस्था में मेकाहारा अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। 

 
 
 

ख़बरों के मुताबिक, आरोपी के पिता को NDPS एक्ट के तहत जेल भेजा गया था जिसकी युवक ने मुखबिरी की थी। आरोपी ने युवक के पसली, कमर और पीठ में चाक़ू से वार किया है। दोनों युवक नशे के आदी बताए जा रहे हैं और घटना भी नशे में ही हुई है। 

 

 

और भी

Raipur : नाबालिग से बलात्कार और देहव्यापार मामले में आरक्षक की संलिप्पता, SSP ने किया सस्पेंड...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी रायपुर के राजेंद्र नगर थाना में पदस्थ आरक्षक की संलिप्तता देह व्यापार और बलात्कार से जुड़े मामलों में आ रही थी। इसकी शिकायत एसएसपी प्रशांत अग्रवाल तक पहुंची तो एसएसपी ने आरक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।  

आरक्षक का नाम केशव सिन्हा है। इस मामले में जमशेदपुर के थाना टेल्को में अपराध कमांक 84 / 2019 धारा दिनांक 15.06.2019 धारा 366 ए, 376, 376(3), 376 डी बी 120 बी भादवि 4.6 पॉक्सो एक्ट एवं 4,5,6,7,9 अनैतिक देह व्यापार निवारण अधिनियम दर्ज है।

और भी

देह व्यापार में शामिल विदेशी महिला सहित तीन चढे पुलिस के हत्थे, दलाल फरार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के एक नामी गिरामी होटल से पुलिस ने विदेशी महिला सहित तीन महिलाओ को देह व्यापार करने के मामले में गिरफ्तार किया है वहीँ इस देह व्यापार का संचालन करने वाला दलाल फरार है। 

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार होने वाली महिलाओ में एक ज्बेकिस्तान और दो महिला देश के पंजाब प्रांत से है। 

 
 
 

पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली थी कि एक ब्रोकर ने देह व्यापार के प्रदेश के बाहर से  वी आई पी रोड के पास अग्रसेन धाम मोड़ स्थित एक बड़े होटल में 3 लड़कियाँ बुलाकर देह व्यापार का संचालन कर रहा है। 

पुलिस ने होटल में चेकिंग के दौरान 3 अलग-अलग कमरों से इन महिलों को पकड़ा है। आरोपी महिलाओं ने पूछताछ करने पर पुलिस को बताया एक दलाल जिसकी पहचान रायपुर शहर के टिकरापारा निवासी धरम उर्फ़ राहुल ने उन्हें होटल में बुलाकर देह व्यापार करा रहा थाl 

 
 
 

पुलिस ने पीटा एक्ट के तहत मामला दर्ज करते हुए महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी दलाल गिरफ्तार करने के हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं।  इसके अलावा होटल के मैनेजर से भी छताछ की जा रही है।

 

और भी

सूने मकानों में चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

बिलासपुर  (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के सूने मकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।  ये मामला जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपियों के नाम  बबलू रजक और रवि अगरिया है।  

 

दोनों आरोपियों ने 17-18 की दरमियानी रात बगदेवा पथरापाली के 2 अलग-अलग घर मे और नवापारा लिम्हा में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए मोबाइल फ़ोन और सोने-चांदी के जेवर सहित नगद रूपए चुराए थे। पुलिस ने चोरी हुए मोबाइल फ़ोन लोकेशन के आधार पर आरोपियों को पाली थाना क्षेत्र के जंगलों से पकड़ा।  

आरोपियों ने पकडे जाने के बाद बाद पुलिस को बताया कि उन्होंने चोरी किये सामने को  भंडारखोल में छिपा कर रखा है।  जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से मोबाईल 3  मोबाइल फ़ोन, चांदी के करधन, चांदी की पायल,  4  बिछिया, सोने का लॉकेट, सोने का मंगलसुत्र, सोने का गेहूं दानाऔर 15000 रूपये नगद जप्त किया है।  

 

 

और भी

पत्नी की हत्या के आरोप में पति हुआ गिरफ्तार

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिलासपुर पुलिस ने रविवार को एक 42  वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी की हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। ये मामला शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र है। 

पुलिस ने गिरफ्तार हुए आरोपी की पहचान बिलासा के रहने वाले अजय गुप्ता के रूप में की है।

 

पुलिस को आरोपी की पत्नी मुन्नी बाई केंवट की लाश शनिवार सुबह शहर के गीतांजलि सिटी के पीछे मिली थी जिसके बाद पुलिस ने इस मामले से गुप्ता से पूछताछ शुरू की।  

आरोपी ने पुलिस की पूछताछ के दौरान हत्या करना कबूल करते हुए बताया कि वो अपनी पत्नी की चरित्र पर शंका करता था जिसके चलते आये दिन दोनों के बीच झगडे होते थे।  दोनों के बीच हुए ऐसे झगडे में आरोपी ने अपनी पत्नी का गला स्कार्फ से दबा दिया जिससे उसकी मौत हो गयी। 

और भी

कार से कर रहा था शराब की तस्करी, आरोपी को पुलिस ने पकड़ा

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। रिट्ज कार में अवैध शराब की तस्करी करने वाले आरोपी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार किया है।  ये मामला सांकरा थाना  का है। 

पुलिस के मुताबिक आरोपी का नाम हेमंत खूंटे जो की जिले के बसना क्षेत्र का निवासी है। 

 
 
 
 
 

पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली थी कि ग्राम भगत देवरी ओवर ब्रिज के नीचे आरोपी भारी मात्रा में मारुति रिट्ज कार में शराब अवैध बिक्री करने के लिए रखा है।  जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को घेरेबंदी करके पकड़ा और कार की तलाशी ली गई जिसमे गगाड़ी की डिक्की में  50 लीटर महुआ शराब मिला। 

पुलिस ने आरोपी को आबकारी एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया और आगे की कार्रवाई की। 

  

और भी

वाहन चालकों और शराबियों पर चला पुलिस का डंडा...

अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शहर में दुपहिया वाहनों के अमानक साइलेंसरो और शासकीय शराब दुकानों के आसपास सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के विरुद्ध अभियान जारी है। इस अभियान के तहत अंबिकापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल में अमानक साइलेंसर लगाने वालों का चालान काटा, तो वहीं सार्वजानिक स्थानों पर शराब पीने वालों को भी नहीं बख्शा।

अतिरिक्त पुलिस यूअधीक्षक विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक स्मृतिक राजनाला, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी (ग्रामीण) अखिलेश कौशिक के नेतृत्व मे प्रशिक्षु उप पुलिस डा. प्रशांत देवांगन एवं यातायात प्रभारी  जयराम चेरमाको, थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान द्वारा संयुक्त कार्रवाई के दौरान शहर के घड़ी चौक, गांधी चौक, चौपाटी के आसपास संयुक्त पुलिस टीम ने 14 बुलेट मोटरसाइकिल पकड़ी, जिसमें से 5 साइलेंसर अमानक पाए गए। अवैध साइलेंसरो को निकलवाकर जप्त किया गया और नियमों के आधीन सामान्य साइलेंसर लगाने के पश्चात  चालानी कार्यवाही कर सख्त हिदायत दी गई।

 

संयुक्त पुलिस टीम ने शासकीय शराब दुकानों के आसपास सार्वजनिक रूप से शराब पीने वालों के विरुद्ध 2 प्रकरण दर्ज कर 7 आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई  की।

 



कार्रवाई में प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी गांधी नगर निरीक्षक कलीम खान, यातायात प्रभारी जयराम चेरमाको, उप निरीक्षक आर. पी. साहू, सहायक उप निरीक्षक नवल किशोर दुबे, प्रधान आरक्षक विनोद बारी, आरक्षक  असलम, रिंकू गुप्ता, अनिल परिहार, उमाशंकर साह, रितेश गोस्वामी, रामजी खलखो, विजय सिंह, प्रेमचंद राजवाड़े, देवेंद्र पाठक शामिल रहे।

 

 

और भी

नंबर बदलकर बेचते थे ट्रक, शातिर गिरोह के 6 सदस्य गिरफ्तार...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दूसरे राज्यों से चोरी किए, किराए पर लिए ट्रकों के नंबर बदलकर बेचने वाले गिरोह का रायपुर पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। यह गिरोह लंबे समय से सक्रिय है, और इस गिरोह में आरटीओ एजेंट की शामिल है। आरोपियों के कब्जे से 20 ट्रक भी (कीमत 5 करोड़) बरामद किया गया है। शातिर आरोपी लीज पर लिए ट्रक या फिर चोरी किये गए ट्रकों की डेंटिंग पेंटिग और परिवहन विभाग के कर्मचारियों से फर्जी दस्तावेज तैयार कर इन ट्रकों को रायपुर सहित कई अन्य राज्यों में बेच दिया करते थे। पुलिस ने गिरोह के छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपी बिहार, रायपुर, दुर्ग, महासमुंद के रहने वाले है।

जानकारी के मुताबिक, खमतराई थाना क्षेत्र में उत्तरप्रदेश मऊ निवासी अनुज कुमार सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शिकायत में पीड़ित ने बताया कि वह ट्रांसपोर्टिंग का व्यवसाय करता है और 15 अक्टूबर को पटना बिहार निवासी ट्रांसपोर्टर नागेन्द्र कुमार सिन्हा द्वारा उसके ट्रक को 80,000 रूपये प्रतिमाह किराया पर लिया था। इसी दौरान 14 नवंबर को शाम 5.38 बजे किसी शेख मकसूद निवासी बिलासपुर का फोन आया। उसने फोन पर उसके ट्रक वाहन के संबंध में पूछा और बताया कि उसके ट्रक को ट्रांसपोर्टर एनके सिन्हा द्वारा परिचालन करना बताया गया। शेख मकसूद द्वारा प्रार्थी को बताया गया कि भनपुरी स्थित यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा उसके ट्रक को बेचने आया है। शेख मकसूद द्वारा वाहन के दस्तावेज मांगने पर यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा आनाकानी कर रहा है।

इस बात की सूचना मिलते ही ट्रक मालिक पीड़ित अनुज कुमार सिंह 16 नवंबर को रायपुर आया और भनपुरी स्थित उपेन्द्र शर्मा के यार्ड जाकर देखा तो प्रार्थी के वाहन टाटा मोटर्स क्रमांक यूपी 54 टी 9806 का डेंटिंग पेटिंग किया अजा रहा है। पीड़ित ने देखा उसके वाहन का डाला को काटकर लगभग आधा कर दिया गया और नंबर प्लेट भी बदल दिया गया।

ट्रक मालिक द्वारा अपने वाहन के संबंध मे यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा से पूछताछ की तो यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा ने ट्रक को गाड़ी को अशोक अग्रवाल, सुब्बू काजी उर्फ सोनू खान से खरीदना बताया। इस बात की जानकारी मिलने के बाद ट्रक मालिक ने अनुज कुमार सिंह, ट्रांसपोर्टर नागेन्द्र कुमार सिन्हा, भनपुरी स्थित यार्ड मालिक उपेन्द्र शर्मा, अशोक अग्रवाल, सुब्बू काजी उर्फ सोनू खान द्वारा षडयंत्र कर कूटरचित कर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कराया। थाना खमतराई में अपराध क्रमांक 988/22 धारा 406, 420, 467, 468, 471, 120बी भादवि. का अपराध पंजीबद्ध किया गया।

इधर एस मामले को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने गंभीरता से लिया और ASP अभिषेक माहेश्वरी, खमतराई थाना प्रभारी सोनल ग्वाला को आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु निर्देश दिए।

उप पुलिस अधीक्षक क्राईम के नेतृत्व मे निरीक्षक रोहित मालेकर सहित एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना खमतराई पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई। टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के संबंध में पूछताछ कर आरोपियों की पतासाजी शुरू की गई। इस बीच भनपुरी स्थित रिंग रोड 2 मे उपेद्र शर्मा और अशोक अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया। कड़ाई से पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह शाहबुद्दीन काजी उर्फ सब्बू काजी उर्फ सोनू खान एवं अन्य उनके साथीगणों के साथ मिलकर चोरी व फर्जी तरिके से दस्तावेज तैयार कर सस्ते में ट्रक को बेच देते थे। आरटीओ एजेण्ट से मिली भगत कर चोरी की ट्रकों को छत्तीसगढ़ में रजिस्ट्रेशन कराकर यहां के स्थानीय ट्रांसपोटर्स को विक्रय कर मोटा लाभ कमाते थे।

आरोपी ने पूछताछ में ये भी बताया कि इन ट्रकों को वे मुजफ्फरपुर बिहार के कुछ बड़े ट्रांसपोटर्स, एजेण्टों व दलालो के माध्यम से खरीदते थे। मुजफ्फरपुर बिहार के ट्रांसपोटर्स व दलाल के द्वारा ट्रकों को उत्तर प्रदेश व बिहार के ट्रक मालिकों से लीज पर ली जाकर एवं कुछ चोरी के ट्रको का महाराष्ट्र ,बिहार व छत्तीसगढ़ के ट्रक के चेचीस नम्बर बदलने मे माहिर व्यक्तियों के द्वारा चेचीस नम्बर बदलवाया जाता था। जिसके बाद नागालैण्ड, अरूणाचल प्रदेश, बिहार व उत्तर प्रदेश के स्थानीय आरटीओ एजेण्ट के माध्यम से ट्रक वाहनों का फर्जी दस्तावेज तैयार किया जाता था और उक्त ट्रकों को छत्तीसगढ़ व आस-पास के प्रदेशो के आर.टी.ओं. में रजिस्ट्रेशन कराकर छत्तीसगढ़ लाकर ट्रक के बाॅडी में परिवर्तन कर, डेंटिंग पेटिंग कर उसका हुलिया बदलकर तथा आर.टी.ओं. में नाम ट्रांसफर करा कर यहां के स्थानीय ट्रांसपोटर्स को बेचा जाता था। इस काम के लिये पूर्व में परिवहन विभाग में आर.टी.ओ. एजेण्ट के रूप में कार्यरत् अशोक अग्रवाल के माध्यम से पूर्ण दस्तावेज तैयार कराया जाता था।

आरोपियों के कब्जे से 20 से अधिक ट्रक (पांच करोड़ बीस लाख रूपये) से भी अधिक राशि को बरामद किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
उपेन्द्र शर्मा पिता रामनाथ शर्मा उम्र 43 साल निवासी कृषक नगर जोरा थाना तेलीबांधा जिला रायपुर।
अशोक अग्रवाल पिता हरीशचंद्र अग्रवाल उम्र 65 साल निवासी वसुंधरा नगर भिलाई थाना भिलाई 03 जिला दुर्ग।
शाहबुद्दीन अहमद काजी उर्फ सब्बू काजी उर्फ सोनू खान पिता महरूम डाॅक्टर सईउद्दीन काजी उम्र 44 साल निवासी रजा मस्जिद के सामने स्टेशन पारा वार्ड नं.13 महासमुंद जिला महासमुंद।
राजेश यदु उर्फ ओमप्रकाश पिता बलदाउ राम यदु उम्र 40 साल निवासी आजाद मार्केट, अंगोरी बार के पीछे भिलाई जिला दुर्ग।
नारायण दास रोहरा पिता टिल्लू मल रोहरा उम्र 61 साल निवासी सेक्टर 04 देवेन्द्र नगर थाना देवेन्द्र नगर जिला रायपुर।
सत्येन्द्र कुमार पिता एकनाथ सिंह उम्र 42 साल निवासी यादव नगर गली नं. 01 भगवानपुर थाना लहर जिला मुजफ्फरपुर बिहार।

और भी

पुलिस को महादेव एप के खिलाफ मिला करोडो के लेनदेन का हिसाब, दिल्ली से 16 हुए थे गिरफ्तार

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुर्ग पुलिस ने  महादेव एप से आनलाइन सट्टा खेलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 16 लोगों को दिल्ली से गिरफ्तार करके दुर्ग  ले आयी है। 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान नरेंद्र सिंह गिल, सर्वजीत सिंह, चंद्रभूषण साहू, आकाश चौधरी,नवीन कुमार बंजारे, मोनिश सोनवानी, मोह.गुलरेज, जयंत सेन, अभिषेक साहू, मोहम्मद सोहेल खान, रोशन सिंह, रविंदर सिंह, आनंद ठाकुर, राहुल मांझी, महावीर सिंह और करन धनकर के रूप में की है। 

 
 
 

 पुलिस ने बताया कि दिल्ली स्थित साकेत नगर में महादेव एप के दो दफ्तरों से इन आरोपियों को पकड़ा गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 नग लेपटॉप, 30 नग मोबाईल, 5  नग ब्रॉडबैण्ड , 2 नग एटीएम कार्ड, 13 नग सिम कार्ड, 3 नग रजिस्टर (लेखा-जोखा), 1 नग पासबुक, 5 नग चेकबुक, 1 नग टेबलेट, क्रेडिट कार्ड, 2 नग वाईफाई ब्राडबैंड जप्त किया है। पुलिस ने कहा कि विभिन्न बैंकों के 27 से अधिक खातों के माध्यम से सट्टे के करोडो रूपए का लेने-देन किया जा रहा था।

 

 

और भी

जाली नोट खपाने वाले 2 गिरफ्तार, 500-200 के नोट बरामद...

 कोंडागांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले में लगातार जाली नोट मिलने की शिकायत मिल रही थी। शिकायत के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और जाली नोट गिरोह के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों को कोंडागांव पुलिस ने ओडिशा और कांकेर से पकड़ा है। दोनों के कब्जे से 500 रुपए का 13, 200 रुपए का एक नकली नोट, 3 मोबाइल और एक बाइक जब्त की गई है। दरअसल 500 रुपए के जाली नोट मिलने पर थाना इरागांव में एफआईआर दर्ज कर पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही थी। न्यायालय के आदेश पर आरोपी असगर अली निवासी ओडिशा एवं नब्बू खान निवासी कांकेर को जेल भेजा गया।

प्रार्थी रोहित कुमार कौषिक पिता सुखनंदन कौशिक ने थाना धनोरा में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने पुलिस को बताया कि दीपावली के समय ग्राम बिंझे स्थित उसके फनीर्चर दुकान में 500 के 2 नोट नकली जैसा मिला तब वो गांव में अन्य लोगों से चर्चा किया। गांव के अनिल आंचले के किराना दुकान में 500 के 2 नोट नकली जैसा, जुनू राम मरापी के किराना दुकान में 500 के 1 नोट नकली जैसा एवं साप्ताहिक बाजारों में सब्जी बेचने का धंधा करने वाले नरसू नाग के पास 500 के 2 नोट नकली जैसा मिला। कोई अज्ञात व्यक्ति ने सामान खरीदने के बदले में असली नोट के साथ नकली नोट देकर खरीदीकर ठगी की थी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना ईरागांव में अपराध दर्ज किया गया था।

 
 
 

जिले में जाली नोट मिलने की गंभीर घटना को देखते हुए कोंडागांव पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने जाली नोट गिरोह के सदस्यों को तत्काल गिरफ्तार करने के आदेश दिए थे। एडिशनल एसपी कोंडागांव शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन व एसडीओपी केशकाल भूपत सिंह धनेश्री के पर्यवेक्षण में तत्काल टीम गठित कर आरोपियों की लगातार तलाश की जा रही थी। पतासाजी के दौरान मुखबीर ने नकली नोट के कारोबार में संलिप्त लोगों की सूचना दी, जिस पर आरोपी असगर अली पिता सज्जाद अली, कोरापुट ओडिशा एवं नब्बूखान पिता अब्दुल हाकिम खान कांकेर को गुरुवार को गिरप्तार किया गया। मौके पर दोनों आरोपियों के कब्जे से 500 और 200 रुपए का नकली नोट जब्त किया गया।

 

 

 
और भी

90 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। आबकारी विभाग  ने अवैध शराब  रखने और बेचने  वालों के खिलाफ अभियान जारी रखा हैं।    

वृत्त कांकेर के अमले ने आरोपी लीलेश जैन, पिता शिवलाल जैन ग्राम सरंगपाल के मकान की तलाशी ली। तलाशी में 50 लीटर और 40 लीटर के जरकीन में 90 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब मिली। आरोपी लीलेश जैन के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-34(2), 59(क) के तहत प्रकरण दर्ज कर रिमांड पर जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक प्रद्युमन नेताम, मुख्य आरक्षक उत्तम नाग, आरक्षक दुर्गा प्रसाद पटेल एवं नारायण कुलदीप का योगदान रहा।

 

 

और भी

युवती ने फांसी लगाकर की खुदकुशी , क्षेत्र में मची हडक़ंप

 राजनांदगांव (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के विवेकानंद स्कूल के सामने बस्ती में लिव इन रिलेशन में रहने वाली एक युवती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मूलत: बालोद के डौंडीलोहारा की रहने वाली युवती के घातक कदम उठाए जाने से मोहल्ले में हडक़ंप मच गया। युवती छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग की परीक्षा की तैयारी कर रही थी। वहीं पिछले दिनों टीईटी भी पास किया था।

खबरे और भी :- जंगल में प्रेमी जोड़े का शव मिलने से क्षेत्र फैली सनसनी

मिली जानकारी के अनुसार  रूपेश्वरी सोम नामक युवती एक साथी युवक के संग पिछले डेढ़ माह से विवेकानंद स्कूल के सामने बस्ती के एक मकान में किराए में रह रही थी। वह प्रतिभागी परीक्षाओं की तैयारी कर रही थी। आज सुबह उसे फांसी के फंदे पर झूलते देखा गया।

खबरे और भी :-युवती ने पंखे में फांसी लगाकर दी जान ,क्षेत्र में सनसनी

घटना के बाद उसके संग रहने वाले युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक दोनों लिव इन रिलेशन में रह रहे थे। इसकी जानकारी मृतका और हिरासत में लिए गए युवक के परिजनों को जानकारी थी।

खबरे और भी :-युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

बताया जा रहा है कि युवती के परिजन उसकी सगाई करने की तैयारी में थे। संभवत: दो दिन बाद सगाई होने वाली थी। माना जा रहा है कि सगाई करने वह राजी नहीं थी। जिसके चलते उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 

 

और भी

पुलिस की बड़ी कार्रवाई : सट्टा खिलाते 9 सटोरिए गिरफ्तार...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जुआ-सट्टा के खिलाफ रायपुर पुलिस का अभियान जारी है। इस अभियान एक तहत एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम ने 9 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से नगदी 5,965/- रूपये तथा सट्टा-पट्टी जप्त किया गया है। सटोरियों के विरूद्ध थाना कोतवाली, गंज, टिकरापारा, गोलबाजार एवं मुजगहन में धारा 4क जुआ एक्ट का अपराध दर्ज किया गया है।

गिरफ्तार सटोरियों के नाम
घनश्याम शर्मा पिता गुप्तेश्वर शर्मा उम्र 43 वर्ष साकिब पचपेड़ी नाका सर्वाेदय नगर थाना न्यू राजेंद्रनगर रायपुर।
राकेश कनौजे पिता दुर्याेधन कनौजे उम्र 40 वर्ष साकिन काशीराम नगर थाना तेलीबांधा रायपुर।
मुकेश सागर पिता बलवंत सागर उम्र 35 वर्ष साकिन आमानाका कुकुरबेड़ा थाना आमानाका रायपुर।
अशोक जाल पिता तरुण जाल उम्र 38 वर्ष साकिन नेहरू नगर कालीबाड़ी थाना सिटी कोतवाली रायपुर।
जय तांडी पिता स्व. सुखराम तांडी उम्र 40 साल साकिन नेहरू नगर कालीबाड़ी थाना सिटी कोतवाली रायपुर।
महेन्द्र ध्रुव पिता कार्तिक ध्रुव उम्र 32 साल निवासी साहूपारा भाला चौक के पास थाना गंज रायपुर।
मनोज बेहरा पिता रवि बेहरा उम्र 30 साल निवासी कुशालपुर संतोषी चौक थाना पुरानी बस्ती रायपुर।
होमलाल जांगड़े पिता हेमंत जांगड़े उम्र 26 साल निवासी ग्राम तूता थाना राखी रायपुर।
शिवचरण चेलक पिता सुरेश चेलक उम्र 26 साल निवासी ग्राम बनरसी थाना माना कैम्प रायपुर।

और भी