क्राइम पेट्रोल

किराए के मकान में मिला दंपत्ति का शव, जांच में जुटी पुलिस…

रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी के तरुण नगर इलाके के घर में सोमवार देर रात दंपत्ति है शव पंखे में लटका मिला है। ये पूरा मामला सिविल लाइन थाना इलाके का बताया जा रहा है। मामले में दंपत्ति की पहचान जोगेश बघेल और नीरा नायक के रूप में पहचान हुई है।

बताया जा रहा है कि दोनों ने जहां खुदखुशी की है वहां 1 महीने पहले ही किराए से कमरा लेकर रह रहे थे। सिविल लाइन पुलिस ने बताया कि, लड़की करीम नगर गुढ़ियारी की रहने वाली है और लड़का राजेंद्र नगर का रहने वाला है। दोनो पिछले एक महीने से सिविल लाइन थाना क्षेत्र तरुण नगर में शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर किराए से रह रहे थे।

कल रात जब मकान मालिक ने खिड़की से झांककर देखा तो दोनों एक ही पंखे पर लटके मिले, जिसकी सूचना मकान मालिक ने पुलिस को दी। फिलहाल फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया है। उसके बाद शव को पंचनामा के लिए भेजा जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

और भी

आइइडी विस्फोट में एक की मौत, पांच घायल…

 इंफाल (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मणिपुर के खोंगजोम के सपम मयाई लेइकाई में एक कम्युनिटी हाल के अंदर आइइडी विस्फोट में एक व्यक्ति की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। घायलों को आनन-फानन में थौबल अस्पताल ले जाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। थौबल पुलिस ने बताया कि फोरेंसिक निरीक्षण के लिए घटनास्थल वाली जगह की घेराबंदी कर मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, जांच जारी है।

 

और भी

बंगाली एक्ट्रेस का पंखे से लटका मिला शव

 कोलकाता (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बीते दिनों 21 साल की कन्नड़ टीवी अभिनेत्री चेतना राज के आकस्मिक निधन ने सभी को हैरान-परेशान कर दिया था। चेतना की मृत्यु हुए अभी कुछ ही समय बीता है कि सिनेमा इंडस्ट्री से एक और दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक बंगाली एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री की 21 वर्षीय मॉडल और एक्ट्रेस बिदिशा डे मजूमदार ने आत्महत्या कर ली है। इस खबर ने सभी को चौंका दिया है और पूरी बंगाली इंडस्ट्री सदमे में पहुंच गई है।

 
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 21 साल की बंगाली मॉडल और अभिनेत्री बिदिशा ने अपने फ्लैट में फांसी पर लटककर अपनी जान दे दी है। बुधवार को उनका शव उनके फ्लैट पर फंदे से लटका मिला, जिसके बाद पूरी बंगाली इंडस्ट्री में हड़कंप मच गया है। बता दें कि बिदिशा नगर बाजार में रेंट पर एक फ्लैट में रहती थीं। बीते दिन पुलिस को वहीं उनका शव फंदे से लटका हुआ मिला था। पुलिस दरवाजा तोड़कर फ्लैट के अंदर पहुंची क्योंकि दरवाजा अंदर से बंद था। उभरती हुई मॉडल और एक्ट्रेस का शव बरामद करने के बाद उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया है।
 
पुलिस की जांच में पता चला है कि बिदिशा ने चार महीने पहले ही नगर बाजार में रहना शुरू किया था। रिपोर्ट्स में यह भी सामने आया है कि पुलिस को फ्लैट से सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में बिदिशा ने अपने आप को कैंसर से पीड़ित बताया है।
 
अभिनेत्री के करीबी दोस्तों ने का कहना है कि ‘वह अपने बॉयफ्रेंड के कारण पिछले काफी समय से डिप्रेशन में थीं। बिदिशा का बॉयफ्रेंड अनुभाब उनको धोखा दे रहा था, बिदिशा को डेट करते-करते वह तीन और लड़कियों के साथ रिश्ते में था। वह अनुभाब को किसी और के साथ बांटने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं थीं।’ अभिनेत्री के दोस्तों का कहना यह भी है कि सुसाइड नोट में कैंसर से पीड़ित होने वाली बात एक-दम झूठी है।
और भी

हनी ट्रैप में फंसा सेना का जवान, महिला एजेंट के झांसे में आकर शेयर किये महत्वपूर्ण दस्तावेज

रायपुर (छ.ग. दर्पण)। राजस्थान के जोधपुर जिले में इंटेलिजेंस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने वाले सेना के एक आरोपी जवान को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के मुताबिक हनी ट्रैप (honey trap) का शिकार जवान भारतीय सेना की खूफिया जानकारी पाकिस्तानी एजेंसी को भेज रहा था।

आरोपी जवान का नाम प्रदीप कुमार है। पुलिस के अनुसार, कुमार तीन साल पहले भर्ती हुआ था और उसे अत्यधिक संवेदनशील जोधपुर रेजिमेंट में तैनात किया गया था। उसे इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) की एक महिला एजेंट ने हनीट्रैप में फंसा लिया। पुलिस का मानना है कि सैन्य और सामरिक महत्व की गोपनीय जानकारी पाकिस्तान को भेजी गई थी।

आरोपी जवान छह महीने पहले सोशल मीडिया के जरिए महिला के संपर्क में आया था। महिला ने उसके सामने मध्य प्रदेश की रहने वाली छदम के तौर पर अपना परिचय दिया। उसने शादी का झांसा देकर भारतीय सेना से जुड़े गोपनीय दस्तावेज मांगे। इस दौरान महिला ने प्रदीप कुमार को विश्वास दिलाया कि वह बेंगलुरु की एक कंपनी में काम करती है।

पाकिस्तानी महिला से करता था व्हाट्सएप चैट

राजस्थान इंटेलिजेंस डीजी उमेश मिश्रा ने खुलासा करते हुए बताया कि हमनें 24 साल के प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया है जो गंग नहर उत्तराखंड का रहने वाला है। प्रदीप 3 साल पहले सेना में भर्ती हुआ था जहां ट्रेनिंग के बाद प्रदीप की पहली पोस्टिंग गनर के रूप में हुई थी।

और भी

50 लाख की लूट : कुछ संदेही पुलिस की हिरासत में, जारी है पूछताछ...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में सरेराह अनाज व्यापारी से हुई 50 लाख की लूट मामले में पुलिस कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर उनसे इस घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है। आशंका है कि जल्द ही राजधानी पुलिस इस पूरे मामले का खुलासा कर मीडिया को इसकी जानकारी भी देगी।

दरसअल ये पूरी घटना सोमवार की है। पीड़ित नरेंद्र खेत्रपाल की माना थाना क्षेत्र के डूमरतराई स्थित अनाज होलसेल मार्केट में थोक अनाज की दुकान है। कारोबारी नरेंद्र को सोमवार को बैंक में 50 लाख जमा करने थे। रुपये लेकर नरेंद्र दुकान सुबह आया हुआ था, लेकिन बैंक की सरकारी छुट्टी होने के चलते वो इन रुपयों को जमा नहीं कर पाया था। रात में दुकान बंद कर अपनी स्कूटी में 50 लाख नगदी लेकर घर निकला हुआ था। इतने में रात 9 बजे के करीब देवपुरी पेट्रोल पंप स्थित मिंटू पब्लिक स्कूल के पास तीन बाइक में छह लड़के पीछे से आये और उसकी स्कूटी को जानबूझकर टक्कर मारी। इसके बाद बाइक सवार बीच रास्ते मे उसे रुकवाकर गाली गलौज करते हुए डंडे से बेदम पीटने लगे।

कारोबारों खून से लथपथ जब जमीन पर गिर पड़ा तो लुटेरे स्कूटी में रखे नगदी से भरा बैग लूटकर पचपेड़ी नाका की ओर भाग निकले। इधर इस घटना के बाद मौके पर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, क्राइम एएसपी अभिषेक माहेश्वरी, तेलीबांधा टीआई सोनल ग्वाला, माना टीआई सहित पुलिस और क्राइम की टीम पहुंची। घायल कारोबारी के सिर, हाथ और सीने में चोट आई है, जिसे उपचार के लिए अस्पताल लाया गया।

और भी

शादी के बाद पत्नी से जबरदस्ती संबंध बनाना अपराध है या नहीं ? अब सुप्रीम कोर्ट में होगा फैसला

 नई दिल्ली (छत्तीसगढ़ दर्पण)। शादी के बाद पति का पत्नी के साथ जबरदस्ती संबंध बनाना अपराध है या नहीं इसको लेकर बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस मामले पर हाईकोर्ट के जज एकमत (split Verdict) नहीं थे। दोनों जजों ने इस पर अलग-अलग राय जाहिर की।अब इस कारण इस मामले को तीन जजों की बेंच को सौंप दिया गया है। अब ये तीन जज इस मामले की सुनवाई करेंगे। इसके अलावा वैवाहिक रेप का मामला सुप्रीम कोर्ट में भी जाएगा।

जजों के विचारों में कानून के प्रावधानों को हटाने को लेकर मतभेद
वैवाहिक रेप मामले पर जस्टिस राजीव शकधर और जस्टिस हरिशंकर सुनवाई कर रहे। दोनों की राय में कानून के प्रावधानों को हटाने को लेकर डिफरेंस था। इस वजह से इस मामले को बड़ी बेंच को सौंपा गया। पीठ ने याचिकाकर्ता को अपील करने की छूट दी है। सूत्रों के मुताबिक जज राजीव रेप को अपराध की श्रेणी में रखना चाहते थे। इनका कहना था कि शादी के बाद पत्नी की बिना परमिशन के शारीरिक संबंध बनाने पर पति को सजा होनी चाहिए। लेकिन जस्टिस हरीशंकर इस पर सहमत नहीं थे और बोले की ये गैरकानूनी नहीं।

मैरिटल रेप (Marital Rape) अपराध है या नहीं इस पर दिल्ली हाईकोर्ट को 11 मई को अपना निर्णय सुनाना था। केंद्र सरकार ने इस मामले में पहले तरफदारी की लेकिन बाद में उसमें बदलाव की वकालत की। हालांकि 21 फरवरी को सभी पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ये फैसला सुरक्षित रख लिया था।

इतनी प्रतिशत महिलाओं को आज भी करना पड़ता है सामना
वैवाहिक रेप को भले ही अपराध नहीं माना जाता हो, लेकिन आज भी कई ऐसी लड़कियां, महिलाएं हैं, जिन्हें इन मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वे (NFHS-5) के अनुसार, देश में आज भी 29 फीसदी से अधिक महिलाएं अपने पति के शारीरिक या यौन हिंसा का शिकार होना पड़ता है।

महिला को न करने का है पूरा अधिकार
वैवाहिक रेप पर दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा था कि महिला शादीशुदा हो या नहीं, दोनों के सम्मान में किसी तरह का कोई फर्क नहीं होना चाहिए। इसके अलावा महिला शादीशुदा है या नहीं उसे असहमति से बनाए जाने वाले संबंध को न कहने का पूरा हक है।

और भी