क्राइम पेट्रोल

शराब माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई : 5200 किलोग्राम लहान एवं 290 लीटर महुआ शराब बरामद

 जांजगीर-चाम्पा (छत्तीसगढ़ दर्पण)।कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक विजय अग्रवाल व सहायक आयुक्त आबकारी दिनकर वासनिक द्वारा गठित विशेष संयुक्त दल द्वारा अवैध शराब बिक्री करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है। इस विशेष टीम में विशेष टीम में आबकारी विभाग के 04 अधिकारी, प्रधान आरक्षक 02 व पुलिस विभाग से निरीक्षक 02, उप निरीक्षक 01 सहायक उपनिरीक्षक 01, आरक्षक 13, महिला आरक्षक 05 शामिल है। 



आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु विशेष टीम का गठन किया गया जिसमें आबकारी विभाग व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा छापामार कर कड़ी कार्रवाई की गई। दल द्वारा आज कुल कुल 5200 किलोग्राम लहान बरामद कर उसे मौके पर उपयुक्त तरिके से नष्टीकरण किया गया। इसके साथ ही घटनास्थल से 290 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया। धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत् 02 आरोपियों के विरूद्धकार्यवाही करते हुये  न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।


अवैध शराब बिक्री करने वालों पर रोकथाम लगाने एवं कार्यवाही हेतु आज विशेष टीम का गठन कर थाना अकलतरा क्षेत्र के ग्राम कोटमीसोनार सबरिया डेरा से दो अलग-अलग स्थानो से 25ली. महुआ शराब व 3200kg महुआ लाहन तथा 45ली. महुआ शराब व 2000kg  महुआ लाहन बरामद कर छ.ग. आबकारी अधिनियम की 34(2) 34(1)च के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। इसी प्रकार थाना शिवरीनारायण क्षेत्र के ग्राम हडहा में आरोपी रामकुमार यादव के कब्जे से परिवहन करते व दुकान मे धारण किये हुए कुल 165 लीटर महुआ शराब, व देवरी सबरिया डेरा से आरोपी चंदराम गोंड से 55 लीटर महुआ शराब बरामद किया गया।

      

अभियान में आबकारी उपनिरीक्षक गौरव दुबे, महेश राठौर, दिलीप प्रजापति, घनश्याम प्रधान, अनु.अधि.पुलिस निकोलस खलखो, नि लखेश केंवट, जी एस राजपूत, उनि नागेश तिवारी व गठित दल के सभी कर्मचारियो का सराहनीय योगदान रहा।

 

और भी

पैसे के लेनदेन पर हत्या करने वाले आरोपी गिरफ्तार

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पुलिस ने शुक्रवार को पैसे के लेनदेन पर हत्या करने वाले बुजुर्ग आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि खरगहनी गांव के निवासी नंद कुमार केवट को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने कहा कि गुरूवार शाम को पैसे के लेन-देन की बात पर आरोपी ने अपने पड़ोसी मृतक लाला राम यादव की लाठी से पीटकर हत्या कर दी थी पुलिस ने हत्या मामला दर्ज किया और आगे की कार्रवाई जारी है।

और भी

राजधानी में हुई लूट का खुलासा, पीड़ित ही निकला मास्टरमाइंड...

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। राजधानी में गुरुवार देर शाम सेल्समैन के साथ हुई लूट का खुलासा हो गया है। घटना के चंद घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी और कोई नहीं बल्कि सेल्समैन ही निकला। अधिक कर्ज हो जाने के कारण उसने लूट की झूठी कहानी रच डाली। 92 हजार रूपए से भरे बैग को खुद ही गबन कर दिया और बॉस को फोन कर कहा कि 2 अज्ञात लोग आए और आंख में मिर्ची पाउडर छिड़ककर पैसे से भरे बैग को लूटकर भाग गए।


लेकिन पुलिस के सामने उसकी कोई भी चालाकी काम नहीं आई। पुलिस के सवाल जवाब के आगे वह टूट गया और हर बार अलग-अलग बयान देता रहा है। चंद घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरापी को गिरफ्तार कर सच स्वीकार ​करवा लिया। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।

प्रार्थी दीपेश कोड़वानी ने थाना न्यू राजेन्द्र नगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि रावाभांठा मेटल पार्क में उसकी बिस्किट की फैक्ट्री है। निखिल वलेचा प्रार्थी जून 2022 से सेल्समैन का कार्य कर रहा है, जो कंपनी में ग्राहकों से वसूली तथा आर्डर का काम देखता है। निखिल वलेचा कल 92 हजार रूपये वसूली किया था जिसकी जानकारी फोन पर दिया था। इसी दौरान कुछ समय बाद निखिल वलेचा ने फोन कर बताया कि एक्सप्रेस-वे फुण्डहर चौक के आगे दो अज्ञात व्यक्ति उसे रोककर मारपीट कर उसके आंख में मिर्ची का पावडर डालकर बैग में रखा नगदी 92 हजार रूपये और उसके हाथ में पहने चांदी की अंगूठी को लूट कर भाग गये। जिस पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध थाना न्यू राजेन्द्र नगर में धारा 392 के तहत मामला दर्ज किया गया।

लूट की रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद पुलिस की टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई। प्रार्थी ने पुलिस टीम को बताया कि 2 व्यक्ति पहले प्रार्थी को रोके फिर उसके साथ मारपीट कर नगदी रकम एवं चांदी की अंगूठी को लूट कर फरार हो गये थे। आसपास सी.सी.टी.व्ही. कैमरों के फुटेजों का अवलोकन किया गया, लेकिन घटनास्थल तक प्रार्थी के साथ इस प्रकार का कोई घटना होना नहीं दिख रहा था। प्रार्थी निखिल वलेचा से पूछताछ करने पर बार – बार वह अपना बयान बदल कर लगातार टीम को गुमराह करने का प्रयास कर रहा था, जिस पर टीम को प्रार्थी के उपर गहरा शक हुआ। पूछताछ करने पर प्रार्थी ज्यादा देर अपने झूठ के सामने टिक न सका और अंततः उसने योजना बनाकर लूट की झूठी घटना को कारित करना स्वीकार किया। आरोपी निखिल वलेचा ने पूछताछ में बताया कि उस पर अधिक कर्ज होने से उसने लूट की उक्त फर्जी घटना को अंजाम दिया था। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नगदी रकम 92 हजार रूपये, 1 चांदी की अंगूठी एवं घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल व 1 मोबाइल को जब्त किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी
निखिल वलेचा पिता जयराम बलेचा उम्र 25 साल निवासी माता देवालय भाटापारा जिला बलौदा बाजार।

 

 

और भी

आबकारी अमले ने 30 लीटर महुआ शराब जप्त की

 कांकेर (छत्तीसगढ़ दर्पण)।  आबकारी वृत्त चारामा के अमले द्वारा चन्द्रहास, पिता बरतू सागिया ग्राम सिरसिदा के मकान से 30 लीटर  प्लास्टिक जेरीकीन में भरी हुई अवैध हाथ भट्टी महुआ शराब जप्त की गई ।

इसके अलावा 25 लीटर एवं चार प्लास्टिक के ड्रम में भरी हुई महुआ लाहन 160 किलोग्राम और शराब निर्माण सामग्री बरामद कर आरोपी चन्द्रहास के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा-34(1) (क), 34 (1)(च), 34(2) एवं 59(क) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।उक्त कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक अजय कुमार शर्मा, मुख्य आरक्षक दयालू राम कश्यप, आरक्षक दिलीप खोब्रागढे़ एवं महिला आरक्षक सरिता मण्डावी और सरस्वती गावड़े का योगदान रहा।

 

 

और भी

विवाद के चलते की पत्नी की हत्या, 48 घंटे में आरोपी गिरफ्तार...

 अंबिकापुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। मामूली विवाद के चलते गमछे से गाला घोटकर अपनी पत्नी की  हत्या करने वाले आरोपी को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 48 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया।


जानकारी के अनुसार प्रार्थी दुर्लभ वर्मन थाना गांधीनगर उपस्थित आकर लिखित आवेदन पेश किया कि मृतिका सविता सिंह साकिम सुभाष नगर गांधीनगर सब्जी बाजार में सब्जी बेचने का कार्य करती है जो आज सब्जी बेचने नहीं आई थी। प्रार्थी सविता सिंह को खोजने उसके घर गया और उसकी पुत्री से सविता के बारे में पूछताछ की। बेटी ने अपनी मां को घर के अंदर होना बताया, जो मौके पर जाकर देखने पर सविता सिंह जमीन पर मृत अवस्था में पड़ी हुई थी, प्रार्थी की सूचना पर मर्ग कायम कर जांच किया गया जो मृतिका की मौत हत्यात्मक प्रकृति का होना पाए जाने से तत्काल सदर धारा 302 भा.द. स. का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



प्रकरण की गंभीरता को संज्ञान में लेते हुये पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  राम गोपाल गंर्ग  के सतत मार्गदर्शन मे पुलिस अधीक्षक सरगुजा श्रीमति भावना गुप्ता  के निर्देशन मे तत्काल आरोपी का पता तलाश कर शीघ्र गिरफ्तार करने हेतु दिशा निर्देश दिए गए थे, इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला, नगर पुलिस अधीक्षक श स्मृतिक राजनाला थाना प्रभारी गांधीनगर निरीक्षक कलीम खान व परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक प्रशांत देवांगन के नेतृत्व मे विशेष पुलिस टीम का गठन कर मामले की जांच कर आरोपी के शीघ्र गिरफ़्तारी हेतु सतत प्रयास किया जा रहा था।



जो दौरान विवेचना सरगुजा पुलिस को घटनास्थल के जांच पड़ताल एवं परिजनों द्वारा दिए गए बयान के आधार पर मामले के संदेही की पहचान किया जा कर पकड़ने का प्रयास किया जा रहा था, पुलिस टीम के सतत प्रयास एवं मुखबीर सुचना पर संदेही के परिचित ग्राम पिपरौल जिला बलरामपुर जाकर धरपकड़ का प्रयास किया गया जो संदेही द्वारा जंगल में लुकने छिपने का प्रयास किया जा रहा था, जो मौके पर ही संदेही कुंजलाल साकिन ककनेशा बेदरिपारा थाना बसंतपुर को पुलिस टीम के सतत प्रयास से पकड़ा गया।



मामले के आरोपी कुंजलाल से घटना के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा बताया गया कि मृतक महिला मेरी पत्नी के रूप में पिछले दो माह से रह रही थी, एवं मृतिका मोबाईल पर अपने एक अन्य परिचित से बातचीत करती थी जिस कारण अक्सर मृतिका से विवाद होता रहता था इसी कारण से मृतिका के साथ  रंजिश भी रखता था, जो आरोपी द्वारा मृतिका को गमछे से गला दबाकर हत्या कारित करना स्वीकार किया गया एवं घटना पश्चात आरोपी कुंजलाल मौक़े से भागकर पूर्व मे अपने जेल की सजा काटने के दौरान बने दोस्त के घर ग्राम पिपरौल चला गया, और जंगल में लुक छुप कर बचने का प्रयास कर रहा था, जो सरगुजा पुलिस की तत्परता से आरोपी को घटना के 48 घंटे मे पकड़कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है, आरोपी द्वारा घटना के बाद मृतक महिला का मोबाईल भी लेकर भाग गया था जिसे भी पुलिस द्वारा बरामद किया गया,आरोपी द्वारा अपराध घटित करना स्वीकार किए जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाता है।



पुलिस महानिरीक्षक सरगुजा रेंज  राम गोपाल गर्ग .द्वारा घटना के 48 घंटे के भीतर खुलासा करने वाले विशेष गठित टीम को नगद पुरस्कार दिए जाने की घोषणा की है।

संपूर्ण मामले में परिवीक्षाधीन उप पुलिस अधीक्षक डॉ प्रशांत देवांगन, थाना प्रभारी गांधी नगर निरीक्षक कलीम खान,उपनिरीक्षक विजय दुबे, सहायक उप निरीक्षक विवेक पांडे, प्रधान आरक्षक  संतोष कश्यप ,प्रधान आरक्षक सुधीर सिंह आरक्षक सत्येंद्र दुबे, बृजेश राय ,विकास मिश्रा  अरविंद उपाध्याय व बलरामपुर पुलिस के स्टाफ शामिल रहे।

 
और भी

शराब की अवैध बिक्री, परिवहन सहित 10 चखना दुकानों पर हुई कार्रवाई

 कवर्धा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कलेक्टर जनमेजय महोबे के निर्देश पर आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब परिवहन करने वालों, चखना दुकानों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् लगातार कार्यवाही की जा रही है। आबकारी विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 में माह अक्टूबर, 2021 तक 289 प्रकरणों के विरूद्ध वर्तमान वर्ष माह अक्टूबर, 2022 तक 353 प्रकरण कायम किया गया है जो कि इस वर्ष 22 प्रतिशत अधिक है। कलेक्टर ने आबकारी विभाग को निरन्तर कार्यवाही करने के कड़े निर्देश भी दिए है। जिला आबाकारी अधिकारी जी.पी.एस. दर्दी ने बताया कि आगे भी आबकारी विभाग की छापामार कार्यवाही जारी रहेगा।


जिला आबकारी अधिकारी जी.पी.एस. दर्दी ने बताया कि 23 नवंबर को वृत्त-कवर्धा के द्वारा राजनांदगांव-रायपुर बाईपास मार्ग में स्थित 10 चखना दुकानों के विरूद्ध आबकारी एक्ट के तहत् 36(सी) का प्रकरण बनाया गया तथा पूर्व में शराब पिलाने की सुविधा उपलब्ध कराने वाले चखना सेंटर व ढाबा मालिकों के खिलाफ इस वित्तीय वर्ष में अक्टूबर माह तक 60 प्रकरण बनाएं गए है, जो गत वर्ष के 46 प्रकरणों के विरूद्ध 30 प्रतिशत ज्यादा है। बिलासपुर रोड में स्थित मवेशीबाजार शराब दुकान के पीछे संचालित चखना दुकान जो शराब दुकान से 50 मीटर से अधिक दूरी पर संचालित थी, उसके विरूद्ध गत माह धारा 36(क) का प्रकरण कायम किया गया है। उन्होंने बताया कि मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर वृत्त-पण्डरिया में आबकारी विभाग के टीम के द्वारा ग्राम-अमेरा, थाना-कुकदूर के शिवकुमार मेरावी, पिता बजरी मेरावी के रिहायशी मकान से 10 लीटर कच्ची महुआ शराब जप्त कर आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत् प्रकरण कायम किया जाकर एक आरोपी को रिमांड में जेल भेजा गया है साथ ही ग्राम-बदना, थाना-कुकदूर में टलीराम कुसराम पिता अंतरा सिंह कुसराम रिहायशी मकान से 3.5 लीटर महुआ शराब जप्त कर कुल 12 प्रकरण कायम किया गया है। जिनमें कुल 13.5 लीटर महुआ शराब, 02 लीटर देशी मदिरा जप्त की गई। उक्त कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक नागेशराज श्रीवास्तव, योगेश सोनी एवं तुलेश कुमार देशलहरे तथा आबकारी आरक्षक इम्तियाज खान, अमर पिल्ले, छोटे लाल आर्मो, विद्या सिंह परमार एवं जगदीश उइके तथा वाहन चालक डायमंड साहू एवं संजय कोसले तथा नगर सैनिक राजेश धुर्वे, शेखरनाथ योगी एवं श्रीमती भूनेश्वरी धुर्वे शामिल थे।

 

 

और भी

भिक्षा मांगने की आड़ में घूम-घूमकर चोरी, 2 महिला समेत 4 अंतर्राज्यीय आरोपी गिरफ्तार

 रायपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। भिक्षा मांगने की आड़ में घूम-घूमकर चोरी करने वाले 2 महिला समेत 4 अंतर्राज्यीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के संबंध में पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली थी। इसके बाद घटना में संलिप्त सुंदरगढ़ ओडिसा निवासी राहुल मल्हार को पकड़ा गया। पूछताछ में गैंग का पर्दाफाश हुआ।

 पुलिस के मुताबिक, प्रार्थी लखपति सिंदूर ने रिपोर्ट दर्ज कराया है कि वह सुंदर विहार टीचर्स कालोनी कोटा में रहता है। 20 नवंबर को उसके घर के आलमारी में रखे 80 हजार रुपए एवं पेन कार्ड, आधार कार्ड, ड्रायविंग लाईसेंस व गाड़ियों का आरसी बुक, बैंक चेक बुक चोरी हो गया। वारदात की जानकारी 21 नवंबर को हुआ। आलमारी में सामान नहीं मिलने पर सीसीटीवी फुटेज देखा, इसमें नकदी एवं दस्तावेजों को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले जाते हुए दिखाई दिये। इस रिपोर्ट पर सरस्वती नगर थाना में अपराध दर्ज किया गया।

 
 
 
 
 
 
 

घटना को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल द्वारा गंभीरता से लेते हुये अज्ञात आरोपियों की पतासाजी कर जल्द से जल्द गिरफ्तार करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। जिस पर थाना सरस्वती नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी से विस्तृत पूछताछ कर आस पास के लोगों से भी पूछताछ कर अज्ञात आरोपी के संबंध में पतासाजी करना प्रारंभ किया गया। टीम के सदस्यों द्वारा घटना स्थल व उसके आसपास लगे सीसीसीटीवी कैमरों के फुटेजों का अवलोकन करने के साथ ही प्रकरण में मुखबिर लगाये गये। टीम के सदस्यों द्वारा हाल ही में रिहा हुए चोरी के आरोपियों के संबंध में भी पतासाजी कर उनकी गतिविधियों पर सतत् निगाह रखी जा रही थी। इसी दौरान टीम के सदस्यों को मुखबिर से आरोपी के संबंध में महत्वपूर्ण सूचना प्राप्त हुई। टीम के सदस्यों द्वारा घटना में संलिप्त सुंदरगढ़ ओडिसा निवासी राहुल मल्हार को पकड़ा गया।

 
 
 
 
 
 
 

आरोपी राहुल मल्हार को पकड़कर कड़ाई से पूछताछ करने पर उसके द्वारा अपनी पत्नी अंजू मल्हार एवं साथी रूपा मल्हार के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम देना स्वीकार किया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा पतासाजी कर अंजू मल्हार एवं रूपा मल्हार को पकड़ा गया। इसी दौरान महिलाओं के साथ एक अन्य व्यक्ति उदय मल्हार जो रूपा मल्हार का पति है को भी पकड़कर तलाशी लिया, उसके पास 1 सोने की अंगूठी, 1 जोड़ी चांदी का पायल होना पाया गया। जिस संबंध में उदय मल्हार से कड़ाई से पूछताछ करने पर चांदी का पायल एवं सोने के अंगूठी को चोरी का होना बताया गया।

 

और भी

महासमुंद में 65 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महासमुंद पुलिस ने 13 लाख रुपये मूल्य की 65  किलोग्राम जप्त  किया है और गांजा की तस्करी ओडिशा से महाराष्ट्र करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार किया गया आरोपी महाराष्ट्र निवासी मोहम्मद राजिक मंसूरी पिंजारी है। पुलिस ने मुखबिर से मिली जानकारी के अनुसार, कोमाखान थाना क्षेत्र के टेमरी नाका में चेकिंग के दौरान आरोपी के मालवाहक को रोककर तलाशी ली और मालवाहक के अंदर 13 बोरियों में गांजा रखा मिला। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने ये गांजा उड़िसा से लिया और महाराष्ट्र के नागपुर ले जा रहा है।  पुलिस ने गांजा की खेप और घटना में इस्तेमाल मालवाहक को जब्त किया और आरोपी आरोपी को गिरफ्तार किया है। 

 

और भी

लाखों रूपए का गबन करने वाला सुपरवाइजर गिरफ्तार

 बलौदाबाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते शराब दुकान के सुपरवाइजर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि गबन के प्रकरण में आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। आडिट प्रक्रिया के दौरान राशि गबन का खुलासा हुआ था। आरोपी ने शासकीय देशी मदिरा दुकान में सुपरवाइजर के पद पर कार्य करते हुए ₹5,52,120 का गबन किया था।

खबरे और भी :- महिलाओं ने आबकारी अधिकारियों पर किया हमला, वाहन को भी तोडा

 

जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते आरोपी को दबोचा है। आरोपी ने पूछताछ में अपना नाम जितेन्द्र कुमार घृतलहरे पिता मन्नू लाल घृतलहरे उम्र 29 साल साकिन गदहीडीह चौकी लवन बताया। बता दें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को अपराध पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है।
खबरे और भी :-  महासमुंद में 65 किलो गांजा के साथ आरोपी गिरफ्तार

और भी

थाने के अंदर घुसकर कांग्रेस नेता को मारा चाकू....

 बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिले के कसडोल में कल रात दो पक्षों के बीच बड़ा विवाद हो गया। इस दौरान थाने के अंदर भी जमकर बवाल हुआ। यहां पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष और जनपद सदस्य योगेश बंजारे को चाकू मार दिया गया। पूरी घटना पुलिस की आंखों के सामने पुलिस थाना में होती रही और पुलिस मूकदर्शक बनकर देखते रही। दरअसल कल कसडोल जनपद पंचायत में अध्य्क्ष पद के लिए उपचुनाव सम्पन्न कराया जा रहा था, यहां निर्दलीय प्रत्याशी सिद्धांत मिश्रा और बीजेपी से ईश्वर पटेल के लिए मतदान होना था। चुनाव का परिणाम में सिद्धान्त मिश्रा के जनपद अध्यक्ष के जीत की घोषणा की गई। इसके बाद युवा 

कांग्रेस के लोग जमकर सिद्धान्त के पक्ष में नारे बाजी करने लगे। वहां मौजूद बीजेपी गुट के लोगों ने नारेबाजी को लेकर पुलिस प्रशासन से शिकायत की। इतने में दोनों गुटों के बीच गाली गलौज और धक्का मुक्की जैसे हालात निर्मित हो गए। जैसे तैसे जनपद परिसर में पुलिस ने दोनों गुटो को शांत कराया। इधर मामले की शिकायत को लेकर बीजेपी गुट के लोगो ने घटना के तुरंत बाद थाने के सामने चक्काजाम कर दिया और विरोध प्रदर्शन करने लगे। घंटो थाने में हंगामे के बाद बलौदाबाजार एसडीओपी के समझाइश के बाद सभी थाने से चले गए। लेकिन दोनो गुटो के बीच विवाद यहां रुकने वाला नही था। देर शाम नगर पंचायत के सामने दोनो गुट के कुछ लोगो के बीच फिर से कहा सुनी हुई और मारपीट भी हुई। इसके बाद दोनों पक्ष थाने में अपनी-अपनी शिकायत दर्ज कराने पहुंचे। एक बार फिर दोनों गुटों के बीच थाने परिसर के अंदर ही जमकर मारपीट हुई और इतने में कुछ लोगो ने योगेश बंजारे के पेट पर चाकू से हमला कर दियाa

और भी

पुलिस हिरासत से भागा कबाड़ सरगना, खोजबीन जारी

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। कोरबा जिले में कबाड़ चोर गिरोह का सरगना पुलिस कस्टडी से फरार हो गया है। ये मामला शहर के सीएसईबी चौकी का है। 

पुलिस ने आरोपी सरगना राजा खान को बुधवार रात को पकड़ा था और सीएसईबी पुलिस के हवाले किया था जहाँ से वो हथकड़ी से हाथ निकालकर भागने में कामयाब रहा। 

 

उल्लेखनीय है कि बीते शनिवार रात लगभग दो दर्जन आरोपियों ने सीएसईबी पावर प्लांट में धावा बोला था और मेटल हाउस से 7 टन वजनी तांबा चोरी किया था। 

पुलिस के अनुसार, इस मामले में कुछ आरोपियों को पकड़ा था जिसके बाद कब्बड गिरोह के सरगना को भी पुलिस ने इसी मामले में हिरासत में लिया था और सीएसईबी चौकी में आरोपी से पूछताछ कर रही थी। पुलिस आरोपी के हिरासत से भाग की घटना की जांच कर रही वहीँ उसकी तलाश जारी है। 

और भी

महासमुंद जेल से कैदी फरार, प्रहरी निलंबित

 महासमुंद (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला जेल से एक कैदी फरार हो गया है। साफ-सफाई के लिए निकाला गया था। लेकिन मुख्य प्रहरी को चकमा देकर कैदी फरार हो गया।

मिली जानकारी के मुताबिक फरार कैदी नकुल उम्र 23 वर्ष निवासी पिथौरा धारा 457, 380 के जुर्म मे एक वर्ष का सजा काट रहा था. कैदी को 29 अक्टूबर को सजा मिली थी। इस घटना के बाद जेल विभाग में हड़कंप मच गया। जेलर ने मुख्य प्रहरी राणा प्रताप को निलंबित कर दिया है।

और भी

पैसा दुगना करने का लालच देकर करोडो रूपए की ठगी करने वाला गिरफ्तार

 जशपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। पैसा दुगना करने का लालच देकर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में लोगों से 4 करोड़ रुपए की ठगी करने वाले चिटफंड कंपनी के डायरेक्टर को मध्य प्रदेश से गिरफ्तार करके यहां लाया गया है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान दिनेश सैनी के रूप में हुई है। 

 

पीड़िता अरुणा लकड़ा ने 26 जून 2022 को ठगी का मामला दर्ज करवाया था कि शुष्क इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के डायरेक्टर दिनेश सैनी ने अपने 2 अन्य साथियों के साथ मिलकर कुनकुरी में उससे से 6 साल में रकम दुगना करने का वादा करके 17.50  लाख  रुपए ले लिए थे। 

पुलिस ने आरोपी को उज्जैन से गिरफ्तार किया और यहाँ लेकर आयी।  आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने अपने साथियों के साथ मिलकर मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की है। 

 

 

और भी

महिला पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

 कोरबा (छत्तीसगढ़ दर्पण)। जिला पुलिस ने महिला पर जानलेवा हमला करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। ये मामला दर्री थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस के अनुसार, आरोपियों की पहचान गोवर्धन यादव, सीपत धनुहार उर्फ  बालक और घनश्याम भारिया के रूप में की है। 

 
 
 

आरोपियों ने पिछले महीने एक रात को ग्राम केंदैखार की रहने वाली पीड़िता सुभद्रा भरिया पर जानलेवा हमला कर दिया था। घटना के बाद महिला अस्पताल में लगभग 20 दिनों तक गंभीर हालत में जिंदगी और मौत के बीच झूलती रही, जब उसकी हालत थोड़ी ठीक हुई तो उसने पुलिस इस घटना की जानकारी दी। 

पुलिस को पता चला कि आरोपी गोवर्धन, सुभद्रा से रंजिश रखता था जिसके चलते उसने घटना को अंजाम दिया। 

 

और भी

8 जुआरी चढ़े पुलिस के हत्थे

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। बिलासपुर पुलिस ने जुआ खेलते हुए 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।  ये मामला शहर के सरकंडा थाना क्षेत्र का है। 

पुलिस ने बताया कि पकडे गए आरोपियों में अभिषेक शंकर, शनि मानिकपुरी, अजीत सिंह, राजा सिंह, रामरतन,  संदीप कुमार, आशीष भारद्वाज और अनुराग हंस शामिल है। 

 
 

पुलिस ने बताया कि आरोपियों को मोपका चेक डैम के पास मुखबिर की सुचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया। 

 
और भी

पुलिस की गिरफ्त में आया महिला से छेड़खानी का आरोपी

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। महिला से छेड़खानी करने वाले आरोपी को  बिलासपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस के मुताबिक, आरोपी की पहचान विकास साहू उर्फ विक्की के रूप में हुई है। 

 

पीड़िता ने पुलिस में रिपोर्ट लिखाई थी कि वो जब अपने अधिवक्ता के घर  कानूनी सलाह लेने गयी थी तब आरोपी ने उसके साथ छेड़खानी की, और विरोध करने पर उसके बाल पकड़कर गाली दी और जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट भी की। 

पुलिस ने आरोपी को नेहरू चौक के पास से पकड़ा और पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना जुर्म काबुल कर लिया।  

 

 

और भी

ऑन-लाईन सट्टा एप के खिलाफ कार्रवाई जारी, भोपाल में 10 गिरफ्तार

 दुर्ग (छत्तीसगढ़ दर्पण)। दुर्ग पुलिस की महादेव एप, रेडूडी अन्ना और अंबानी ऑन-लाईन सट्टा एप के खिलाफ जारी अपने अभियान में बुधवार को मध्यप्रदेश में फिर 10 आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी पायी है। 


पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपियों में नीरज गुप्ता, अनिकेत कुर्रे, नीलमणी देवदास, निहाल सिंह राजपूत, अल्ताफ राजा, हिमांषु सिंह, शशांक चंद्रा, विवेक सिंह, योगेश यादव और गजेन्द्र सिंह निषाद शामिल है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी महादेव एप के 1 पैनल से सट्टे का संचालन कर रहे थे। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने  3 नग लेपटॉप, 16 नग मोबाइल और 13 नग एटीएम कार्ड बरामद किया है। 
 
और भी

नाबालिग लड़की को किया अगवा फिर किया रेप, इंस्टाग्राम में हुई थी दोस्ती

 बिलासपुर (छत्तीसगढ़ दर्पण)। प्रदेश के बिलासपुर जिले में नाबालिग लड़की के अपहरण और रेप का मामला सामने आया है। ये घटना जिले के तखतपुर थाना क्षेत्र की है। 

पुलिस ने बताया कि 16 वर्षीय पीड़िता अपनी बुआ के घर में रहकर दसवीं कक्षा में पढ़ रही थी जहाँ उसकी दोस्ती आरोपी से इंस्टाग्राम के जरिये हुई। रोज की तरह नाबालिग लड़की कल भी ल जाने निकली थी लेकिन वो दोपहर तक नहीं लौटी तो घरवालों ने उसकी खोजबीन शुरू की। आरोपी युवक पीड़िता को शाम को घर बाहर ही छोड़ के भाग गया  तब नाबालिग ने परिजनों को घटना के बारे बताया कि आरोपी ने बाइक में घुमाने के बहाने जबरदस्ती अपने रिश्तेदार के सूने घर में ले जाकर पीड़िता से रेप किया। 

 
 
 

पुलिस ने शिकायत के आधार पर अपहरण और रेप का मामला दर्ज किया है और आरोपी की तलाश जारी है।

 

 

और भी